https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

नहाने गई महिला गहरे पानी में डूबने से मौत

 

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसेलकला में गहरे पानी में नहाने के लिए गई हुई महिला की डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने के कार्य में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेंद्र कुमार बरकड़े ने बताया कि परसेलकला में मंगलवार की सुबह महिला 22 वर्षीय पप्पीु मोगरे पति मुरारी मोगरे नहाने समीप में स्थित पत्थर के उत्खनन के बाद उसमें बारिश का पानी भर जाने से बने जल स्रोत में नहाने के लिए गई थी। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जाने की वजह से डूबने से उसकी मृत्युे हो गई। जब काफी देर तक महिला घर नहीं आई तो परिजनों ने खोज खबर लेते हुए मौके पर जाकर के उसकी तलाश शुरू की जहां कपड़े सहित अन्य समान मौके पर था लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। इसके बाद महिला के डूबने की आशंका को लेकर के पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद पानी के अंदर डूबे हुए महिला के शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर कार्यवाई की जा रहीं हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नहाने गई महिला गहरे पानी में डूबने से मौत

  अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसेलकला में गहरे पानी में नहाने के लिए गई हुई महिला की डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर प...