https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 दिसंबर 2024

एसईसीएल की बंद पड़ी खुली खदान में भरे पानी में डूबने से ग्रमीण की मौत

लकड़ी बीनने गया था युवक जहां पैर फिसलने से पानी में गिरा 

अनूपपुर। पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दैखल निवासी 42 वर्षीय पूरन  प्रजापति घर में जलाने के लिए बंद पड़ी कोयला खदान के आसपास लकड़ी लेने गया था। ज्ञात हो कि खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा था वहीं खदान में  पैर फिसलने से डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर कार्यवाई कर रहीं हैं।

चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 15  दिसंबर को राजवती बाई पति पूरन प्रजापति निवासी दैखल ने चौकी में बताया कि कि 14 दिसबंर को पति पूरन प्रजापति जंगल से सूखी लकड़ी लेने/बीनने गया था जो आज तक वापस घर नहीं आया है,जिसकी तलाश गाँव वालों के साथ मिलकर शनिवार शाम से कर रहे हैं कोई जानकारी नही निल रही है। जंगल के अंदर पूर्व की खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा है उसके पास पूरन का झोला, गमछा पड़ा है। खाई के पास में ही पैर फिसलने का निशान भी है आशंका हैं कि पानी में गिर कर डूब गया हो। इस पर एसडीआरएफ की गोताखोरो की टीम को पानी में उतारा गया जहां मृतक पूरन प्रजापति पिता शिवदयाल प्रजापति निवासी दैखल का शव गहरे पानीमें झाडि़यों में फसा मिला जिसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्यवाई कर रहीं हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...