https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

दिन दहाड़े गाड़ी की डिक्की तोड़कर 20 हज़ार की लूट,घटना सीसीटीवी में कैद

अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर के आजाद चौक के पास 5 दिसंबर को दिन दहाडें बाइक की डिक्की से 20 हज़ार रूपए पार हो गयें। बीच बाज़ार में हुई चोरी की घटना चर्चा बनी हुई हैं। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ज्ञात हो कि कोतमा नगर में इसके पूर्व भी इस तरह की घटनायें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस चोरो को तलासने में ना कामयाब रहीं हैं। 

जानकारी अनुसार फुनगा निवासी 40 वर्षीय श्यामलाल अपनी दो पहिया वाहन की डिक्की में 20 हजार रुपए रख वाहन खड़ कर दूसरे काम में लग गया और मौका पाते ही दो युवक  गाड़ी के डिक्की तोड़ते हुए 20 हजार निकाल कर फरार हो गए। आरोपियों की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। जिस पर पीडित घटना की सूवना थाना कोतमा में दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। माना जा रहा हैं कि चोर पीडित का पहले से पीछा करते हुए नजर रखे हुए थे और मौंका पाते ही वाहन की डिक्की में 20 हजार रुपए पार कर दियें। पुलिस ने चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। पुलिस ने बदमाशों के तलाश में नगर के स्टेशन चौक बस स्टैंड सहित बाहर जाने वाले मार्गों में नाकाबंदी करते हुए पता तलाश की गई लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नहाने गई महिला गहरे पानी में डूबने से मौत

  अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसेलकला में गहरे पानी में नहाने के लिए गई हुई महिला की डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर प...