https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

अनूपपुर: हिट एंड रन के कानून के विरोध में हड़तालियों ने रोका सांसद का वाहन, थमे रहें वाहनो के पहियें

ऊपर तक पहुंचाऊंगी आपके खिलाफ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दूंगी- सांसद हिमाद्री सिंह

अनूपपुर। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दुर्घटना मामले में दोषी पाए जाने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना व 7 साल तक की सजा के प्रावधान के खिलाफ 1 जनवरी से जारी देशभर के ट्रक,बस चालकों की हड़ताल दूसरे दिन 2 जनवारी को भी जारी हैं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर अनूपपुर में ड्राइवर एकता संघ के बैनर तले ट्रक,बस चालकों ने हड़ताल कर कानून की वापसी की मांग कर रहें। इसका असर पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला जहां लोग अपने वाहनों में पेट्रोल लेने के लिए भीड़ नजर आई। कोतमा मार्ग के बदरा तिराहा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर विरोध प्रदर्शन कर रहें वाहन चालकों ने सांसद हिमाद्री सिंह के वाहन को रोक कर सांसद अपनी बात रखी जिस पर सांसद ने कहा कि आप लोग ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात लिखकर मुझे दीजिए मैं उसे ऊपर तक पहुंचाऊंगी और आपके खिलाफ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दूंगी।  

भारत सरकार के सड़क दुर्घटना संबंधी नए कानून के विरोध में ट्रकों के चालकों की हड़ताल का अनूपपुर जिले में जबरदस्त असर देखने को मिला है। 2 जनवारी को भी वाहनों का परिचालन ठप रहने से आम यात्रियों को परेशानियों का समाना करना पड़ा। जमुना कोतमा में नए परिवहन नियम के विरोध में देशभर में चालकों के समर्थन में मंगलवार को बदरा तिराहा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में विरोध प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के वाहन को रोककर चालकों ने अपनी बात कहीं। जिस पर सांसद ने कहा कि आप लोग ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात लिखकर मुझे दीजिए मैं उसे ऊपर तक पहुंचाऊंगी और आपके खिलाफ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दूंगी मैं आप की जनप्रतिनिधि हूं।

ड्राइवर एकता संघ ने भारत सरकार द्वारा नए कानून के संशोधन पर वाहन चालको के खिलाफ जो कड़ी सजा और भारी जुर्माना का प्रवधान किया गया हैं इसे वापस लेने की मांग की है। वाहन चालकों ने कहा कि काला कानून जब तक वापस नहीं होता है तब तक कोई भी वाहन चालक वाहन नहीं चलाएगा, चाहे आवश्यक सेवा हो या कोई और सेवा वाहन चालक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि भारत सरकार ने ड्राइवर के विरोध में काला कानून लाया है यह दुखदाई  देने वाला कानून है। हम लोग अपना काम धाम छोड़कर रोड पर उतरे हैं इसे हर हाल में सरकार को वापस लेना होगा हम 10 हजार तनख्वाह पाने वाले ड्राइवर 10 लाख रुपए जुर्माना कहां से भरेंगे और 10 साल की सजा कैसे कटेगा हमारा परिवार नहीं है क्या नेताओं का भी परिवार है और उनको कुछ नहीं होना है जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा हम गाड़ियां नहीं चलाएंगे। चालक वीरेंद्र दुबे ने कहां कि चालक कभी नहीं चाहते की दुर्घटना हो यह आकस्मिक दुर्घटना होती है, मोदी और अमित शाह ने यह कानून को लाकर हमको मजबूरन रोड में ला दिया है। इससे जनता परेशान होगी पेट्रोल बंद है कल हर चीज बंद हो जाएगी। इससे महंगाई चरम पर होगी। हम सब अंतिम तक एक रहेंगे और अंतिम सांस तक लड़ेंगे।

डीजल/पेट्रोल की निर्बाध आपूर्ति एवं उपलब्धता बनाए रखने पम्प संचालकों को निर्देश जारी

ड्राईवरो की हड़ताल के चलते  डीजल एवं पेट्रोल की उपलब्धता सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष वशिष्ठ ने जिला अंतर्गत संचालित समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प संचालकों को डीजल/पेट्रोल की निर्बाध आपूर्ति एवं उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पेट्रोल /डीजल पंप संचालकों को निर्देशित किया कि 2 हजार लीटर डीजल एवं 2 हजार लीटर पेट्रोल का रिजर्व स्टॉक मे रखे। रिजर्व स्टॉक का उपयोग अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न किया जाए।

तलाब में नहाने गये बुजुर्ग डूबने से मृत्‍यु, तीसरे दिन मिला शव

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के बसही गांव के तलाब में शनिवार को नहाने गये बुजुर्ग पैर फिसलने से डूबने से मृत्‍यु हो गई। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग की तलाश शुरू की मंगलवार की दोपहर बुजुर्ग का शव तालाब से निकाला गया।

राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसही के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को बुजुर्ग 55 वर्षीय इतवारी दास पनिका तालाब में नहाने गया था, जहां डूब गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिनों बुजुर्ग इतवारी दास पनिका को ढूढती रहीं। घटना के तीन दिन बाद मंगलवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

 

सोमवार, 1 जनवरी 2024

अनूपपुर: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में थमें वाहनो के पहियें, हड़तालियों ने सौंपा मांग पत्र

 


टैक्सी यूनियन ने दिया समर्थन, पुलिस वाहन रोक जताया विरोध

अनूपपुर। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत ई-टैंडर मामले में दोषी पाए जाने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना व 7 साल तक की सजा के प्रावधान के खिलाफ सोमवार 1 जनवरी को देशभर के ट्रक,बस चालक हड़ताल पर चले गए हैं। इस काले कानून को वापिस लेने की मांग कर रहें हैं। अनूपपुर में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर अनूपपुर में ड्राइवर एकता संघ के बैनर तले सैंकड़ों ट्रक,बस चालकों ने हड़ताल कर सड़क जाम करते हुए इस कानून की वापसी की मांग के नारे लगायें। इस हड़ताल में अनूपपुर टैक्सी यूनियन भी शामिल है। देर रात तक पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ नजर आई। इस दौरान चालको ने कलेक्टर मांग पत्र सौपते हुए नए कानून के संशोधन पर वाहन चालको के खिलाफ जो कड़ी सजा और भारी जुर्माना का प्रवधान किया गया है उन्हें वापस लेने की मांग की है।

भारत सरकार के सड़क दुर्घटना संबंधी नए कानून से डरे सहमें बसों और ट्रकों के चालकों की हड़ताल का अनूपपुर जिले में जबरदस्त असर देखने को मिल है। वाहनों का परिचालन ठप रहने से आम यात्री इस भीषण ठंड में कई तरह की परेशानियां सहने को मजबूर हो गए हैं। नए कानून का विरोध करते हुए अनूपपुर के समातपुर तालाब के पास हड़ताल पर बैठ गए। जिसके वजह से शहर में जाम की स्थिति बन गई। जिले में आज बस के भी पहिए थम गए हैं। बसों का संचालन न होने से पड़ा बस स्टैंड वीरान हैं, यात्री परेशान हैं। इस दौरान चालकों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस वाहन को भी रोक लिया। जैतहरी में स्थित मोजर बेयर पावर प्लांट में लगे निजी ट्रक ड्राइवर हड़ताल में चले गए। जिसके कारण काम प्रभावित हो रहा हैं। जैतहरी चौक में भी वाहन चालकों ने इस कानून का विरोध करते हुए हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शहर में वाहन चालकों द्वारा चक्का जाम किए जाने से बसों, ऑटो के पहिए थमने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री बस स्टैंड पर बस, ऑटो का इंतजार करते हुए बस स्टैंड पर बैठे हुए हैं। जिले में आज ऑटो का चालक भी हड़ताल पर है। जिसके कारण यात्रियों को आने-जाने में सबसे जाता मुसीबत का सामना करना पड रहा हैं।

ड्राइवर एकता संघ द्वारा कलेक्टर को एक मांग पत्र सौंपा जिसमे भारत सरकार द्वारा नए कानून के संशोधन पर वाहन चालको के खिलाफ जो कड़ी सजा और भारी जुर्माना का प्रवधान किया गया है उन्हें वापस लेने की मांग की गई है। मांगे न माने जाने पर आज ही से गाड़ि़यां न चलाने के बात करते हुए पूरे देश में पहिए रोकने की बात कहीं, सरकार द्वारा जो नया कानून लागू किया गया है इसे वापस लिया जाये। एक जनवरी 2024 से वाहन चालको द्वारा वाहन नहीं चलाया गया। इससे देश को होने वाली आर्थिक क्षति की जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इन प्रावधानों का किया जा रहा है विरोध

सरकार द्वारा जो नया कानून लागू किया गया है इसमें ड्राईवर की सजा 10 साल एवं 7 लाख रूपये जुर्माना घोषित किया गया है। एक्सीडेंट होने पर इस कानून को वापस लिए जानें बावत्। जो कानून सरकार द्वारा बनाया गया है जिसमें यदि दुर्घटना हो जाता है तो ड्राईवर को 10 साल की सजा 47 लाख का जुर्माना से दण्डित किया जाना है ऐसे में ड्राईवर जिसकी सेलरी कहीं पर तीन हजार रूपये या कही पर 7000 रूपये महीनें की सैलरी वाला जिसका कोई रहने का ठिकाना नहीं है एवं सैलरी का कोइ अता पता नहीं ऐसे में ड्राईवर सात लाख का जुर्माना कहा से दे पाएगा जिसके कार्य का कोई समय नहीं रहता और ऐसे में 10 साल की सजा हो जाती है तो ड्राईवर के परिवार का पालन पोषण कौन करेगा। पहले कानून में ड्राईवर की जमानत होना फिर वाहन की जामानत होना तय था।

थाना भालूमाडा के अंतर्गत बदरा तिराहा एनएच 43 में ड्राइवर यूनियन ने परिवहन कानून के नए निगम का किया विरोध करते हुए काला कानून वापस लेने की मांग की। सड़क पर हादसा होने पर पालको के खिलाफ होने वाली कठोर कार्यवाही के प्रस्ताव का विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने समझाएं दी।

रविवार, 31 दिसंबर 2023

3 माह की बच्‍ची के पेट में गर्म ह‍ंसिये से 51 बार दागा, उपचार के दौरान मौत


निमोनिया से पीडि़त बच्‍ची हुई अंधविश्‍वास का शिकार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताराडांड में मासूम बच्चे को दागने का मामला सामने आया है। जहां सामाजिक कुरीतियों को लेकर 3 माह की बच्ची के पेट को गर्म हंसिया की नोंक से 51 बार दागा गया है। जहां 31 दिसम्‍बर को उपचार के दौरान बच्‍ची की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम ताराडांड निवासी उषा पति मोहन सिंह की तीन माह की बालिका को निमोनिया होने पर परिजनों ने अंधविश्‍वास पुरानी रूढ़ीवादिता में बालिका के पेट में गर्म हंसिया से दगवाया गया। जिसके बाद अचानक बालिका की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने तत्‍काल बालिका को उपचार हेतु गंभीर हालत में जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बालिका की नाजुक हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

वॉयरल वीडियो : लाखों के जुआं फड़ में 9 जुआडि़यों से जब्‍त 17 हजार की कार्यवाही पर उठे सवाल


फड़ संचालक मौके से फरार पर भालूमाड़ा पुलिस संदेह के घेरे में

अनूपपुर। जिले में लगातार बढ़ अपराधों का कारण पुलिस की निष्‍क्रयता का कारण बना हुआ है, हत्‍या, लूट, चोरी, जुआं, सट्टा, कबाड़ गौवंश सहित अनेक अवैध गतिविधियां ऐसी है, जिसमे पुलिस के शामिल होने की पुष्टि ना हुई हो, इतना ही नही जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा अपराधों में की जा रही मनमानी पर अंकुश लगा पाने में जिला पुलिस अधिकारी नाकाम साबित हुए है। ऐसे ही एक मामला कोतमा अनुभाग अंतर्गत आने वाले थानों का है, जहां बीते 8 माह से अतुल मिश्रा वा सुनील पांडेय द्वारा लाखों के जुआं फड़ का खुलेआम संचालन सुर्खियों में रहा है। सोशल मीडियों में हर जगह सुर्खियां बटोरने तथा फुनगा चौकी प्रभारी की सहभागिता होने की जानकारी के बाद कोई कार्यवाही न होना कई सवाल खड़े कर रहे है। 30 दिसम्‍बर को दिखावें की कार्यवाही में पुलिस ने लाखों के जुआं फड़ में दबिश देकर 9 जुआडि़यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्‍जे से मात्र 17 हजार 400 नगद रूपये सहित तीन बाइक वा 2 मोबाइल जब्‍त कर जुआं एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कार्यवाही में फड़ संचालन करने वाले दोनो सरगना मौके से फरार हो गए। कार्यवाही के पहले जुआं फड़ के संचालन का वीडियों सोशल मीडियों में वॉयरल के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो गई।

यह है मामला

8 माह से लगातार भालूमाड़ा थाना सहित फुनगा चौकी क्षेत्र में अतुल मिश्रा वा सुनील पांडेय द्वारा लाखों का जुआं फड़ का संचालन की खबर पर भालूमाड़ा पुलिस ने ग्राम बदरा के जंगल में फिल्‍टर प्‍लांट के पास चल रहे लाखों के जुआं फड़ पर दबिश दी गई। जहां फड़ संचालक अतुल मिश्रा एवं सुनील पांडेय मौके से भाग निकले, लेकिन जुआं खेल रहे 9 जुआडियों को पुलिस ने जुआं खेलते मौक से गिरफ्तार किया गया, जिनमें रामप्‍यारे पिता संतलाल सोनी निवासी ग्राम देवरी, जितेन्‍द्र कुमार पिता पुरूषोत्‍तम सोनी निवासी वार्ड 6 कोतमा, विजय तिवारी पिता शंकर तिवारी निवासी वार्ड 5 अनूपपुर, अरूण कुमार पिता सीताराम सोनी ग्राम सकोला, कमलेश गुप्‍ता पिता रमेश गुप्‍ता वार्ड 5 कोतमा, सुधीर कुमार पटेल पिता रामस्‍वरूप पटेल बदरा, राजू गुप्‍ता पिता राजेश गुप्‍ता वार्ड 6 कोतमा, उमेश गुप्‍ता पिता स्‍व. दीनदयाल वार्ड 5 कोतमा तथा महेन्‍द्र केवट पिता बच्‍चे केवट अमलाई थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार करते हुए जुआं एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई।

वीडियों वॉयरल होने के बाद पुलिस पर उठे सवाल

अतुल एवं सुनील द्वारा जिला सहित पड़ोसी राज्‍य वा पड़ोसी जिले के कोने-कोने से जुआडि़यो को एकत्रित कर भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के आसपास के जंगलों में जुआं फड़ के संचालन पर सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियों के बाद कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 9 जुआडि़यों से मात्र 17 हजार 400 रूपए जब्‍त दिखाए जाने पर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो गए और जिले में चर्चा का विषय बना रहा। हर जगह वॉयरल वीडियों में जुआडि़यों की दो दर्जन से अधिक की संख्‍या और हर जुआडि़यो को पास 50 हजार से अधिक रूपए उनके हाथ व उनके पास रखे हुए है, जो हर दांव में हजारों रूपये लगा रहे है। लेकिन पुलिस को इस कार्यवाही में मात्र 17 हजार 400 की नगद राशि जब्‍त किये।

फुनगा चौकी प्रभारी पर उठे कई सवाल

भालूमाड़ा क्षेत्र के जंगलो में बीते कई माह से सज रहे लाखों के जुआं फड़ के संचालन की सूचना दर्जनों लोगो ने पुलिस अधीक्षक जितेन्‍द्र सिंह पवॉर व अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह को मौखिक दी गई। इतना ही नही लगातार सोशल मीडियो में उक्‍त फड़ में सहमति देने वाले फुनगा चौकी प्रभारी के नाम की चर्चा वाली पोस्‍ट भी भरमार थी, जहां कई बार चौकी प्रभारी द्वारा फड़ में दबिश देने तथा जुआडि़यों को पकड़ने में अपनी असफलता की कई कहानी भी मीडिया के सामने रखकर अपने आप को पाकसाफ दिखाने की कोशिश की गई। लेकिन हर बार लगातार जंगलों में लाखों के जुआं फड़ का संचालन जारी रहा है। जन चर्चा है कि हर बार इस अवैध खेल में जुआडि़यों को पुलिस के आने की भनक लगने तथा हर बार जुआडि़यों के भाग निकलने का कारणों का तार फुनगा चौकी से जुड़ा होना बताया जा रहा था।

फोन पे पर 30 हजार क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज डाल छात्रा से हड़प लिए 72 हजार


स्कूल में टॉप करने पर मिली थी स्कूटी की राशि

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहरा पुलिस चौकी में साइबर फ्रॉड का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां साइबर फ्रॉड ने पहले तो छात्र के फोन पे पर 30000 रुपए भेजने का फर्जी मैसेज भेजा और फिर कहा कि ज्यादा पैसे डाल दिए हैं वापस करो और छात्र को डरा धमका कर 9 बार में 72000 अपने खाते में डलवा लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा थाने में दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

यह है मामला

शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार पांडे पिता सनत कुमार पांडे उम्र 46 वर्ष निवासी देवहरा द्वारा शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री शिवांगी पांडे के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि आपको भारत सरकार श्रम विभाग से पैसा मिलना है इसके बाद शिवांगी के फोन पे पर पहले तो 10000 रुपए और फिर 20000 रुपए प्राप्त होने का फर्जी मैसेज मिला। इसके बाद साइबर फ्रॉड ने कहा कि खाते में ज्यादा पैसा चला गया है इसे वापस करो इसके बाद छात्रा को डरा धमका कर 9 बार में 72000 रुपए अपने खाते में डलवाए लिए।

स्कूटी खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने दिए थे

छात्रा शिवांगी पांडे को हायर सेकेंडरी की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश सरकार से स्कूटी खरीदी के लिए 72000 प्रदान किए गए थे और यही राशि छात्रा के खाते में था जिस पर साइबर फ्रॉड के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए छात्रा के खाते से यह राशि अपने खाते में डलवा ली गई। जिसकी शिकायत देवहरा पुलिस चौकी में करते हुए पीड़ित के पिता ने इस पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

इनका कहना है

शिकायत प्राप्त होने पर आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

रंगनाथ मिश्रा, चौकी प्रभारी देवहरा

80 अपराधिक मामलों में गवाह बने मात्र 2 व्यक्ति, एक ही दिन दो जगह की कार्यवाही में रही उपस्थिति


रामनगर पुलिस का कारनामा

अनूपपुर। जिले की रामनगर पुलिस द्वारा विभिन्‍न अपराधिक मामलो में की गई कार्यवाही पर आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा प्रश्न चिन्ह खड़े करते रामनगर पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस मामले की शिकायत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है। शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह ने बतलाया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के जलेंद्र गुप्ता तथा रवि कुमार साहू को 80 से अधिक आपराधिक मामलों में गवाह के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। जिसकी जानकारी आरटीआई के माध्यम से प्राप्त करते हुए रामनगर पुलिस के द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध अधिकारियों से इस पर संज्ञान लिए जाने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है।

एक ही दिन और एक ही समय पर दो मामलो में बने गवाह

शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा उल्लिखित कर बताया गया कि थाना रामनगर में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 15 अगस्त से 18 अक्टूबर 2023 तक पुलिस के द्वारा 80 एफ आई आर में इन दोनों को गवाह बनाया गया है। एक मामला तो ऐसा है कि इसमें एक ही दिन और एक ही समय पर घटित अपराध में दोनों व्यक्तियों को गवाह दर्शाया गया है। 23 सितंबर को बरतराई में एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही दोपहर 2: 15 बजे से रात्रि 8:45 तक चली जिसमें जलेंद्रा गुप्ता और रवि कुमार साहू गवाह बनाए गए हैं उसी दिन और उसी समय पर इन दोनों को पुलिस के द्वारा रात 8:15 बजे फुलकोना जंगल के पास एक जुए के अड्डे पर छापेमारी के लिए ले गई जो बरतराई से 7.5 किलोमीटर की दूरी पर है। आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं कि जलेंद गुप्ता और रवि कुमार साहू रात 8:15 बजे एक छापे के गवाह कैसे हो सकते हैं यदि वह एक ही समय पर एक अलग अपराध स्थल पर लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर थे।

ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी हैं

शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जलेंद्र गुप्ता और रवि कुमार साहू को रामनगर पुलिस ने ग्राम रक्षा समिति का सदस्य भी बनाया है  और यह गवाह बनकर पुलिस को सहयोग भी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने शिकायत में पुलिस की कार्यवाही की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी जांच कराए जाने की मांग की है।

इनका कहना है

थाने में हर वर्ष सैकड़ो अपराध घटित होते हैं, जिनमें से सैकड़ो मामले ऐसे हैं जिनमें अन्य लोगों को गवाह बनाया गया है। पुलिस का मामला ऐसा होता है कि सामान्य व्यक्ति इसमें नहीं पढ़ना चाहता है ऐसे में यह दोनों व्यक्ति थाने के समीप ही कार्य करते हैं जिससे यह पुलिस को आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ इन्हीं को गवाह बनाया जाता है।

अरविंद कुमार जैन, थाना प्रभारी रामनगर

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

यात्री वाहनों का चेकिंग अभियान: 44 वाहनों की चालानी कार्यवाई से 31 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूला

परिवहन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाई

अनूपपुर। गुना में बस हादसे के बाद जिले की परिवहन व पुलिस विभाग सक्रिय हो गया हैं। बस, ऑटो, दो पहिया वाहनों के चालान बनाये जा रहें है। शनिवार को वाहनों की फिटनेस, बीमा, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड आदि की जांच की। जिससे पर 44 वाहनों के चालान बनाकर 31 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूला।

जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्‍द्र गौतम ने बताया कि मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर अनूपपुर के आदेश पर जिले में यात्री वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान परिवहन और पुलिस संयुक्त रूप से चलाया जा रहा हैं। इस दौरान संयुक्त टीम ने वाहनों के परमिट, बीमा, प्रदूषण, फिटनेस, अग्निशमन यंत्र, ड्राईविंग लाइसेंस, मेडिकल किट, नंबर प्लेट, आकस्मिक द्वार आदि की जांच की गई। इस दौरान टीम ने 44 वाहनों में 125 बस, 80 चार पहिया वाहन, 36 ऑटो, 7 मैजिक व 87 बाइक के कागज चेक किए। वाहनों चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई करते हुए 31 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया।


मंदिर की दीवार के गिरने से दो बच्चों की मृत्यु पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

परिक्रमा मार्ग में रेत का भंडारण करने वाले व्यक्ति पर अपराध पंजीबद्ध

अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत मंदिर के समीप खेल रहे दो बच्चों की मृत्यु पर शनिवार को बिजुरी पुलिस ने मामले में धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

ग्राम गुलीडाड में 28 दिसंबर को एक ही परिवार दो बच्चों की मृत्यु हो गई थी जिसमे 4 वर्षीय विवेक तिवारी पुत्र विनोद तिवारी, 8 वर्षीय राज तिवारी पुत्र दुर्गेश तिवारी की मंदिर की दीवार के पास खेल रहे थे। जहां दीवार ढहने से दोनों मलबे में दब गए थे। इससे दोनों की मृत्यु हो गई थी। जांच में पुलिस ने पाया कि 65 वर्षीय पूरन प्रसाद तिवारी पुत्र रामदुलारे तिवारी निवासी गुलीडाड ने अपने घर के सामने बने पुराने मंदिर की जर्जर दीवार के अंदर क्षमता से अधिक मात्रा में मृतक के परिजनों के मना करने के बाद भी रेत रखी गई थी। रेत से जर्जर बाउंड्री वॉल पर दबाव बना और दीवार गिरी। जिस पर बिजुरी पुलिस ने पूरन प्रसाद तिवारी के विरुद्ध धारा 304 ए का अपराध दर्ज किया है।

जिले को अग्रणी बनने सभी का सहयोग जरूरी, कार्यकर्ता सरकार की आंख और कान होते है - राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल

 


मूल कार्यकर्ता को मिली जिम्मेदारी से कार्यकर्ताओं में उत्साह - कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के प्रथम जिला आगमन पर जगह-जगह पर हुआ स्वागत

अनूपपुर। जिले के कोतमा विधानसभा से किसी नेता को पहली बार मंत्रिमंडल में स्‍थान मिला है जिसे लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र सहित अनूपपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिलीप जायसवाल को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने के बाद दिलीप जायसवाल का 29 दिसंबर को प्रथम अनूपपुर जिला आगमन पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने अपने स्वागत से अभिभूत होते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट हुए कहा कि हम सबको मिलकर जिला, संभाग, प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो सपना देखते हैं उसे पूरा करते हैं, प्रधानमंत्री की अपेक्षा है 2047 तक विकसित भारत के रूप में देखना है, जहां सड़क, पानी, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का पूरी तरह से निदान हो सकें और हर हाथ को कम मिल सकें। उन्‍होंने अनूपपुर जिले की एक विधानसभा में हुई हर पर दुख व्यक्त करते हुए कहा की हीरा सिंह श्याम हार के बाद भी मंत्री के बराबर है। पूरी कसावट के साथ गुणवत्ता युक्त कार्य हो इसकी चिंता करेंगे। अनूपपुर जिला कैसे अग्रणी बने हम सब मिलकर तय करेंगे। पार्टी ने जो निर्णय लिया है उसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है, हम कार्यकर्ता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। सरकार की आंख और कान कार्यकर्ता होता है, कार्यकर्ताओं से चर्चा कर अधिकारियों से बात करेंगे और कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

अनूपपुर पहुंचने पर जिले की सीमा से शुरू हुआ चचाई, परसवार, अनूपपुर प्रवेश में इसके बाद कोल प्रधिकरण अध्‍यक्ष (कैबिनेट मंत्री) दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल के निवास में दिलीप जायसवाल का कोल प्रधिकरण अध्‍यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए आतिशबाजी की। भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी सहित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

मूल कार्यकर्ता को मिली जिम्मेदारी से कार्यकर्ताओं में उत्साह - रामलाल रौतेल

कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां रामलाल रौतेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मूल कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का दायित्‍व दिया है, जिससे भाजपा के सभी मूल कार्यकर्ताओं में उत्सह का वातावरण है। 

जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से मंत्री का पद प्रदेश सरकार में प्राप्त हुआ है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है और इस निर्णय से सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का वातावरण निर्मित है।

बदरा, कोतमा, बिजुरी में हुआ स्वागत

अनूपपुर में स्वागत के पश्चात बदरा पहुंचे राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल स्वागत नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह, नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी,  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बदरा तिराहे में भव्य स्वागत किया गया। कोतमा पहुंचने पर नगर पालिका तथा भारतीय जनता पार्टी मंडल कोतमा नगर में जमकर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। देर रात गृहग्राम बिजुरी पहुंचने पर भाजपा के जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्‍व में पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

6 नग मवेशियों से भरा पिकअप वाहन जब्त, दो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत निगवानी चौराहे के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप वाहन से 6 नग मवेशी जब्त  करते हुए चालक 28 वर्षीय बसंत कुमार पुत्र सुभेलाल पटेल निवासी पूर्वा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना एवं वाहन मालिक दीपक कुशवाहा निवासी बीरनई थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960  की धारा 11 एवं मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रे श मरावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 5973 में अवैध रूप से मवेशी पड़ा लोड कर ग्राम गोडारू की तरफ से निगवानी की ओर जाने वाला है। जहां सूचना मिलते ही निगवानी चौराहा के पास घेराबंदी की गई, जहां उक्त  पिकअप वाहन सारंगगढ़ रोड की तरफ से आते दिखा, जिसे रोक गया। जहां पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक 6 नग पड़ा लोड़ था, जिसके बाद वाहन सहित मवेशी को जब्ति करते हुए मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस गोविंदा कोतमा में रखवाया गया तथा पिकअप वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन चालक वा मालिक के खिलाफ कार्यवाही की गई।

श्रमिक की मौत पर आमाड़ाड कोयला खदान के तीन अधिकारियों सहित 2 अन्‍य के विरुद्ध मामला दर्ज


क्रेन से पाइप उतारते समय सिर पर पाइप गिरने से हुई थी कर्मचारी की मौत

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाड़ाड कोयला खदान में क्रेन से पाइप उतारते समय लापरवाही से हुई दुर्घटना में कर्मचारी की मौत के मामले में रामनगर पुलिस ने एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाड़ाड कोयला खदान के तीन अधिकारियों सहित दो अन्य के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

यह है मामला

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाड़ाड कोयला खदान में 6 अगस्त को मृतक बाल करण पिता चितैया नापित जोकि सीनियर फोरमैन के रूप में कार्यरत था। जिसकी ड्यूटी क्रेन मशीन से ट्रक में पाइप उतारने के लिए उनके साथ ड्यूटी में राजेश शर्मा फोरमैन, शिवकुमार टेंडलमैन तथा प्रीतम दास चौधरी क्रेन ऑपरेटर ड्यूटी पर थे। पाइप उतारने के दौरान पाइप फिसल कर मृतक बालकरण के ऊपर जा गिरा जिसके सर पर गंभीर चोट होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही थी।

तीन अधिकारियों के साथ ही पांच के विरुद्ध अपराध दर्ज

मामले में रामनगर पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान खान सुरक्षा महानिदेशक कार्यालय धनबाद से पत्राचार करते हुए विभागीय जांच की रिपोर्ट मांगी गई। जांच में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई। जिसके आधार पर रामनगर पुलिस द्वारा आमाड़ाड कोयला खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार, खान प्रबंधक अनवर सुहैल अंसारी, उपयंत्री विद्युत एवं यांत्रिकी एस बाबू शंकर, फोरमैन राजेश शर्मा एवं क्रेन ऑपरेटर प्रीतम दास चौधरी के लापरवाही पाए जाने पर धारा 304 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जिला पुलिस का दोहरा चरित्र, एक दंड तो दूसरे को अभयदान



कोतमा थाना के गांजा प्रकरण में वॉयरल ऑडियों की कार्यवाही पर उठे सवाल

अनूपपुर। कोतमा थाना में 24 नवम्बर को बाइक से बरामद किये गये 2 किलो गांजा के प्रकरण में वॉयरल ऑडियों के बाद जहां पुलिस महकमें में खलबली मच गई थी, पूरे मामले की जांच एसडीओपी कोतमा विरेन्‍द्र प्रताप सिंह द्वारा करते हुए कोतमा थाना मे पदस्‍थ दो सहायक उपनिरीक्षको का आचरण संदिग्‍ध पाया गया था। एसडीओपी कोतमा के जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्‍द्र सिंह पवॉर ने 8 दिसम्‍बर को सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार अहिरवार थाना कोतमा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के विधिक शाखा में आगामी आदेश तक ड्यूटी लगाई गई। वहीं सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय के संदिग्‍ध आचारण पाये जाने के बाद भी अभयदान दे दिया गया है।

संदिग्‍ध आचरण फिर भी पुलिस अधिकारियों की चुप्‍पी

वॉयरल ऑडियों में गांजा के प्रकरण को रफादफा करने, अरोपित की पत्नी से पुलिस वाहन के निजी चालक के माध्‍यम 1 लाख 10 हजार रूपये में मामला सेटलमेंट करने जैसे आरोप तथा सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय का आचरण संदिग्‍ध पाये जाने के बाद भी पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा अभयदान से जिले में पुलिस की छवि के साथ उनकी कार्यशैली पर कई सवाल उठ खड़े हो रहे है। इतना कुछ होने के बाद भी सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय के खिलाफ अब तक कार्यवाही ना होना पुलिस अधिकारियों के कार्यो की निष्क्रियताओं को दर्शा रहा है।

कोतमा मे इनके क्रियाकलापो की है चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय के क्रियाकलापों की चर्चा कोतमा क्षेत्र में सुर्खियों बटोरे हुए है। जहां लोगो ने दबी जुबान में बताया कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में इनका श्रेय व भूमिका सबसे आगे रही है। जिसके कारण जनता में पुलिस के प्रति प्रतिशोधात्‍मक भावना को जागृत पैदा हो रही है और समाज पुलिस के प्रति असहयोगात्‍मक तरीका अपना चुकी है। एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन मामलों के साथ ही कई शिकायतों के बावजूद पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों की सह पर कई वर्षो से कोतमा अनुभाग में जमें हुए है, जिससे इनकी कार्यशैली से लॉयन आर्डर की स्थिति निर्मित हो सकती है।

इनका कहना है

जांच रिपोर्ट आ गई है, शीघ्र ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी

शिव कुमार सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

हाथी के हमले से महिला घायल, उपचार जारी


अनूपपुर। जिले में 14 दिनों से निरंतर विचरण कर रहा एक नर हाथी से ग्रमीणों के रतजगा कर अपने जानमाल की सुरक्षा में लगे हैं। गुरुवार की शाम वन परिक्षेत्र जैतरी के गोवरी बीट के ठेंगरहा जंगल से विचरण करते हुए शुक्रवार की प्रात: 3:30 बजे तिपान नदी के किनारे बने घर में हाथी को देख मां एवं पुत्री घर से भागने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान हाथी ने मां फूलबाई को पकड़ कर जमीन में पटक दिया घायल महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

जानकारी अनुसार एक हाथी गुरुवार की शाम वन परिक्षेत्र जैतरी के गोवरी बीट के ठेंगरहा जंगल से विचरण करते हुए शुक्रवार की प्रात: 3:30 बजे छुलहा स्टेशन के पास सेन्दुरी गांव के निवासी तिपान नदी के किनारे स्थित खेत में बने घर में 36 वर्षीय फूलबाई पति स्व.कामता प्रसाद राठौर पर अचानक अपनी पुत्री रोषनी के साथ सो रही थी तभी हाथी की आहट पाकर मां एवं पुत्री घर से भागने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान फूलबाई को पकड कर हाथी ने जमीन में पटक दिया, जिससे फूलबाई घ्‍धयल हो गई, वन विभाग के रात्रि गश्ती दल के राजबली साकेत, पंकज सिंह, राकेश रौतेल, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ग्राम पंचायत सेंदुरी उप सरपंच मोहन राठौर, ग्राम पंचायत छुल्हा के पप्पू रौतेल मौके पर पहुंचकर हाथी के हमले से घायल महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कर जहां चिकित्साको द्वारा उपचार प्रारंभ किया गया। ज्ञात हो कि फूलबाई के पति की वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई हैं।

शशिधर अग्रवाल

अपडेट: मंदिर की दीवार गिरने पर दो बच्चों की दबने से मौत पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने घटना पर व्यक्त किया शोक


पुलिस एवं प्रशासन को हर संभव मदद व जांच के दिए निर्देश

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत गुल्लीडाड गांव में 28 दिसंबर की दोपहर अचानक एक मंदिर की दीवार गिरने से पास में खेल रहे दो मासूमो की दबने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची बिजुरी पुलिस ने निरिक्षण कर कार्यवाही कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुलिस एवं प्रशासन को हर संभव मदद व जांच की बात कहीं हैं।

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम गुलीडांड में मंदिर के पास खेल दो बच्चे के उपर मंदिर की परिक्रमा की वाली दीवार ढह गई। इसकी चपेट में आये दो बच्चे 4 वर्षीय विवेक तिवारी पुत्र विनोद तिवारी एवं 8 वर्षीय राज तिवारी पुत्र दुर्गेश तिवारी निवासी गुलीडांड की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर टीम मौजूद है। बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उइके ने बताया कि मंदिर की दीवार से लगाकर पूरन लाल तिवारी ने रेत रखवाई थी। मामले की जांच कर रहे हैं।

थाना बिजुरी अंतर्गत ग्राम गुलीडांड में मंदिर के पास खेल रहे दो बालकों की दीवार अचानक गिरने से हुई आकस्मिक मृत्यु पर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतक बालकों के पिता विनोद तिवारी एवं दुर्गेश तिवारी से दूरभाष पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढढांस बधांया हैं। वहीं पुलिस एवं प्रशासन को घटना की जांच व मृतक के परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दूरभाष पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए।

कलेक्टर न्यारयालय के आदेश के बाद भी पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी



मामला ओपेन कैप पयारी में 700 बोरी शासकीय धान की कालाबाजारी का

अनूपपुर। एमपीडब्ल्यूएलसी के ओपेन कैंप पयारी के तत्कालीन प्रभारी पुष्पराज सिंह बघेल कनिष्ठ सहायक द्वारा शासकीय धान की अफरा-तफरी व कालाबाजारी किए जाना प्रमाणित पाते हुए कलेक्‍टर न्‍यायालय द्वारा 30 मई 2023 को कनिष्ठ सहायक पुष्‍पराज सिंह बघेल के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने तथा जप्तसुदा धान की नीलामी कर राशि शासकीय कोष में जमा कराना लेख किया गया है। लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक भालूमाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज नही हो सकी है। जबकि उक्‍त मामले में ओपेन कैप पयारी में जब्‍त 700 बोरी वजन 268.66 क्विंटल धान अब पूरी तरह से खराब होने के कगार पर पहुंच गया है। पूरे मामले में पुलिस विभाग द्वारा कलेक्‍टर न्‍यायालय के आदेश को दरकिनार कर दिया गया है।

यह था मामला

ओपेन कैंप पयारी में वर्ष 2020-21 व वर्ष 2021-22 की उपार्जित धान का भण्डारन कराया गया है, जहां से कैम्प प्रभारी श्री बघेल द्वारा 8 जून 2022 को एक ट्रक शासकीय धान चोरी कराये जाने संबंधी शिकायत की जांच 14 जून 2022 को वेयर हाउस अनूपपुर के जिला प्रबंधक अशोक रघुवंशी एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला प्रबंधक ए के. रावत द्वारा की गई। जिसमें 234 बोरी पुरानी धान स्टॉक में कम पाए प्रबंधक संचालक एमपीडब्‍ल्‍यूएलसी द्वारा 21 जून 2022 को कैप प्रभारी श्री बघेल को निलंबित कर दिया गया,  द्वारा 24 जून 2022 तक उक्त कैम्प में धान के जमा भुगतान का कार्य कराकर अभिलेख का संधारण किया गया। कैंप में भण्डारित धान के स्टाक का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें 700 बोरी नई धान वर्ष 2021-22 कैंप में भण्डारित पाई गई है जबकि आनलाइन व आफलाइन स्टाक पंजी में नई धान वर्ष 2021-22 का स्टाक निरंक दर्ज पाया गया। 28 जून 2022 को उक्त भण्डारण स्थल के कैंप सी-19 में भण्डारित नई धान वर्ष 2021-22 का सत्यापन किया गया, जिसमें वर्ष 2021-22 में उपाति धान 700 बोरी भण्डारित पाई गई, जिनमें समस्त बोरियों पर नीले रंग के धागे डबल सिलाई होना तथा सभी बोरियों में म.प्र. स्टेट सप्लाइज कार्पोरेशन जिला अनूपपुर, सरस्वती स्व सहायता समूह छिलपा समिति खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 लिखा होना पाया गया।

शासकीय धान की कालाबाजारी हुई प्रमाणित

प्रकरण में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन 22 जुलाई 2022 में कनिष्ठ सहायक पुष्पराजसिंह बघेल द्वारा राइसमिलर्स के साथ सांठ-गांठ कर शासकीय धान की अफरा-तफरी वा कालाबाजारी किया जाना पाया गया तथा धान का स्टॉक निरंक बताकर शासन को 5 लाख 21 हजार 200 रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। जिस पर पुष्‍पराज सिंह ने उक्‍त धान अनुभवहीनता व सम्पूर्ण ज्ञान नहीं होने के कारण स्टाक पंजी में निरंक करना बताया गया था।

7 माह बाद भी थाना में धूल खा रही कलेक्‍टर न्‍यायालय का आदेश

शासकीय धान की हेराफेरी वा कालाबजारी प्रमाणित होने के बाद कलेक्‍टर न्‍यायालय अनूपपुर द्वारा एमपीडब्ल्यूएलसी के ओपेन कैंप पयारी के तत्कालीन प्रभारी पुष्पराज सिंह बघेल के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता के तत्कालीन प्रभारी श्री पुष्पराज प्रावधानों के तहत पुलिस में अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर को निर्देशित किया गया था। जिसके बाद खाद्य विभाग द्वारा भालूमाड़ा थाना में प्रकरण से संबंधित संपूर्ण फाइल, जांच रिर्पोट के साथ ओपेन कैप पयारी से जब्‍त 700 बोरी धान से संबंधित सभी दस्‍तावेज उपलब्‍ध करा दिया गया, लेकिन बावजूद इसके कलेक्‍टर न्‍यायालय द्वारा पारित आदेश थाना में धूल खा रही है।

खराब होने के कगार पर पहुंचा 700 बोरी चावल

शासकीय धान के अफरा तफरी वा कालाबाजारी में जब्‍त 700 बोरी वजन 268.66 क्विटल धान खुले आसमान में पड़े होने के कारण खराब होने के कगार पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में पयारी कैंप के सी-19 में खुले आसमान के नीचे पड़ी है। जहां पुलिस विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मानमानी वा अपने हठधार्मिता के कारण आज लगभग लाखों की धान खराब हो रही है। एक तरफ पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी द्वारा कलेक्‍टर न्‍यायालय के पारित आदेश का उल्‍लंघन कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ खुले आसमान में जब्‍त पड़ी लाखों की धान की नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही पूर्ण नही की जा सकी है। जबकि कलेक्‍टर ने एक माह के भीतर ही उक्‍त शासकीय धान की नीलामी कराकर उससे प्राप्त राशि को शासन के खजाने में जमा कराए जाने के आदेश है।

इनका कहना है

मामला मेरे संज्ञान में नही है, जानकारी लेकर कार्यवाही करवाई जाएगी।

तन्‍मय वशिष्‍ठ शर्मा, प्रभारी कलेक्‍टर अनूपपुर

इनका कहना है

पूरे मामले में थाना भालूमाड़ा प्रभारी से चर्चा करते हुए कार्यवाही करवाई जाएगी।

शिव कुमार सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक

अनूपपुर: मंदिर की दीवार गिरने से पास में खेल रहे दो बच्चों की दबने से मौत

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत गुल्लीडाड गांव में 28 दिसंबर की दोपहर अचानक एक मंदिर की दीवार गिरने से पास में खेल रहे दो मासूमो की दबने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची बिजुरी पुलिस ने निरिक्षण कर कार्यवाही कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम गुलीडांड में मंदिर के पास खेल दो बच्चे के उपर मंदिर की परिक्रमा की वाली दीवार ढह गई। इसकी चपेट में आये दो बच्चे 4 वर्षीय विवेक तिवारी पुत्र विनोद तिवारी एवं 8 वर्षीय राज तिवारी पुत्र दुर्गेश तिवारी निवासी गुलीडांड की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर टीम मौजूद है।

बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उइके ने बताया कि मंदिर की दीवार से लगाकर पूरन लाल तिवारी ने रेत रखवाई थी। मामले की जांच कर रहे हैं।

फोटो शशिधर अग्रवाल

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

लापरवाही पर बालक छात्रावास चोलना के अधीक्षक सतनू राठौर पद से पृथक


फर्जी बिल आहरण करने, रसोई व शौचालय की साफ-सफाई नही होने की थी शिकायत

अनूपपुरशासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास चोलना के छात्रो को भरपेट भोजन नही देने तथा भोजन में रोटी नही देने तथा मांगने पर घर चले जाने की धमकी दिए जाने के साथ ही 50 बच्चोो की उपस्थिति लगाकर फर्जी बिल आहरण करने, रसोई व शौचालय की साफ-सफाई नही होने की शिकायत पर शासकीय उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य के प्रतिवेदन पर सहायक आयुक्त ने सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास अधीक्षक सतनू राठौर को पद से पृथक करते हुए शासकीय उमा. विद्यालय चोलना में शैक्षणिक कार्य किए जाने हेतु आदेशित किया है।

जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बार को जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी एवं सहायक आयुक्तए जनजातीय विभाग अनूपपुर द्वारा संयुक्त् रूप से आदिवासी बालक छात्रावास चोलना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 50 छात्र ऑनबोर्ड पाये गए किन्तु 18 छात्र ही उपस्थित रहें। छात्रो से चर्चा करने पर बताया कि हमेशा पूरे छात्र उपस्थित नही रहते है मात्र 18-19 छात्र ही उपस्थित रहते है। भोजन मीनू अनुसार नही दिया जाता है। दाल, चावल सब्जी मात्र हर रोज दिया जाता है, रोटी के साथ विशेष भोजन नही दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास में कोई भी व्यवस्थाएं नही है और ना ही अधीक्षक छात्रावास में निवास करते है। अधीक्षक द्वारा छात्रावास की व्यवस्थाओं में कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। शासन के निर्देशों का पालन न किया जाना एवं पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही पाई गई। जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग अनूपपुर ने सतनू राठौर माध्यमिक शिक्षक (अधीक्षक) को आदिवासी बालक छात्रावास चोलना के अधीक्षक पद से पृथक करते हुये शा.उ.मा.वि.बालक चोलना में शैक्षणिक कार्य किये जाने हेतु आदेश दियाहैं। तथा छात्रावास संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षक,शासकीय माध्यमिक विद्यालय चोई गीतराम केवट को छात्रावास चोलना के अधीक्षक का प्रभार दिया गया है।

रात के अंधेरे में नदियों से हो रहा अवैध उत्‍खन्‍न, स्‍थानिय पुलिस की भूमिका संदिग्ध

 



10 घाटों से प्रतिदिन लाखो की रेत हो रही चोरी, रेत चोरी गिरोह सक्रिय, प्रशासन मौन

अनूपपुर। जिले में खनिज माफिया द्वारा सोन, तिपान, केवई, गोडरू, बकान, अलान सहित अन्य नदियों से रोजाना रात के समय रेत का अवैध उत्खन्न कर दर्जनों डंफर वा ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है। जिले भर में हो रही रेत की इस चोरी पर खनिज विभाग सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी तरह से मौन है। जिसके चलते खनिज माफिया सक्रिेय होकर अपना गिरोह बनाकर रेत चोरी की घटना को अंजमा देते हुए विवाद की स्थिति निर्मित करते है। जिससे कारण शासन को राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है। जिले के कोतवाली अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी एवं भालूमाड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस इन रेत चोरो पर कार्यवाही करने से परहेज कर रहे है। 

10 अवैध घाटों से प्रतिदिन चोरी हो रही रेत 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पांच थाना क्षेत्र में 10 अवैध घाट जिनमें कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत सीतापुर घाट, मानपुर घाट, कन्या शिक्षा परिसर के पास स्थित कचरा घाट, जेल बिल्डिंग के आगे चिल्हाहरी घाट, कोतमा थाना अंतर्गत निगवानी घाट, बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठी घाट एवं कटकोना घाट, भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के भालूमाड़ा घाट, जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलिया फाटक के अंदर से एवं तिपान नदी स्थित बलबहरा खदान जैतहरी से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में रेत चोरी की जा रही है। लेकिन इन थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी द्वारा इन अवैध रेत चोरी करने वालो पर लगाम कस पाने में अपनी असमर्थता व्यक्त करते नजर आ रहे है।

आधा दर्जन नदियों का बिगाड़ रहे अस्तित्वा

जिले की जीवनदायनी कही जाने वाले आधा दर्जन प्रमुख नदियों का अस्तित्व  संकट में है, जहां रेत चोरी करने वाले गिरोह अवैध तरीके से घाट बनाकर सूरज ढलते ही अपने-अपने वाहन को नदियों में उतार कर रेत का अवैध उत्खनन करते आसानी से देखे जा सकते है। लेकिन इन गिरोह को ना तो पुलिस का भय है और ना ही खनिज विभाग का डर है। जिनके द्वारा चोरी के रेत लोड़ कर सड़को में वाहन फर्राटा मारते नजर आ जाते है। लेकिन इन रेत लोड़ वाहनों की जांच करने जिला प्रशासन वा पुलिस विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा जहमत नही उठाई जा रही है। जिसके कारण रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश नही लग पा रहा है।

कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टरों का हो रहा उपयोग

कोतमा, भालूमाड़ा सहित बिजुरी थाना क्षेत्र में कृषि कार्य के नाम पर परिवहन विभाग में ट्रैक्टर ट्रॉली पंजीकृत कर उनका उपयोग व्यावसायिक रूप से अवैध रेत के परिवहन में उपयोग करते नजर आ रहे हैं। जबकि नियमानुसार परिवहन विभाग में ट्रैक्टर इंजन वा ट्रॉली को कमर्शियल पंजीकृत करने पर ट्रैक्टर इंजन वा ट्रॉली की कीमत का 10 प्रतिशत टैक्स शासन को जमा करना अनिवार्य होता है, लेकिन अधिकतर ट्रैक्टर इंजन वा ट्रॉली के मालिक द्वारा टैक्स बचाने के चक्कर में वाहन को कृषि कार्य हेतु पंजीकृत कराए हुए है। जानकारी के अनुसार परिवहन कार्यालय अनूपपुर में एक भी ट्रैक्टर इंजन वा ट्रॉली का पंजीयन कमर्शियल रूप में नही हुआ है। जो कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्ट र इंजन वा ट्रॉली का रेत चोरी करने में किया जा रहा है।

इनका कहना है

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, खनिज विभाग एवं पुलिस की संयुक्ति टीम बनाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

शिव कुमार सिंह, अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...