https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 25 सितंबर 2023

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा अपनो ने ही दिखाया आक्रोश

जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं, विधायक नहीं नालायक हूं मैं..,इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ही विधायक को बताया नालायक,बढ़ा विवाद
अनूपपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज होती जा रही हैं। कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी सभी अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा रविवार की शाम जिले अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा में पहुंचने पर अपने ही लोगो के आक्रोस का समाना करना पड़ा। 

कोतमा में दो अलग-अलग स्‍थान अटल चौपाटी और ठाकुर बाबा प्रांगण में आमसभा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह कर रहे हैं। कांग्रेस के इस जन आक्रोश यात्रा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बालयोगी ने बेहुदा गाना गाकर शब्दों ही शब्दों में कोतमा कांग्रेस विधायक को  नालायक बता दिया, जिसको लेकर कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा विवादों में घिर गई है।

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा से प्रवेश की। जहां ठाकुर बाबा धाम के पास लगाए गए मंच से जनता को संबोधित करने के दौरान इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी ने विधायक कोतमा को बेहुदा गाना गाते हुए शब्दों ही शब्दों में नालायक कह दिया। उन्होंने फिल्मी गाने की तर्ज में यहां उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं विधायक नही नालयक हूं मैं।


इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के कोतमा विधायक पर किए बेहूदा गाने से कटाक्ष कों लेकर जिले में एक फिर राजनीति गरमा गई है। आपको बता की कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ का लगातार विरोध हों रहा है। अभी हाल में ही कुछ कांग्रेसियों ने खुद सड़क पर उतर कर विधायक का विरोध किया था।



कमलेश्वर पटेल ने महामंडलेश्वर को बताया भाजपा का एजेंट

इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी कोतमा विधायक को उन्होंने फिल्मी गाने की तर्ज पर जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं, विधायक नहीं नालायक हूं मैं कर जब जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्‍व कर रहें पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई महामंडलेश्वर नहीं हैं,,किसने क्‍या बोला मेरी जानकारी नहीं हैं। कोतमा का विधायक कांग्रेस का जुझारू नेता हैं कांग्रेस व जनता के विकास के लिए संर्घषरत हैं किसी के कुछ कहने से नहीं होता यह भाजपा से मिले लोग हैं जो इस तरह की खबरे प्रचारित कर रहें हैं।


कांग्रेस ने अनूपपुर से रमेश,कोतमा सुनील, पुष्पराजगढ़ से फुन्देलाल तय ? ,असंतुष्ट घोषित उम्मीदवारों की बढ़ायेंगे धड़कन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही हैं वैसे-वैसे पार्टी से उम्मीदे लेकर चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज धड़क रही हैं। एक ओर जहां भाजपा ने चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण कुछ सीटो पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर अपनी चुनावी बिसात बिछा दी हैं वहीं कांग्रेस ने भी पूरे प्रदेश में अपने-अपने ढंग से अभी से ही मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुट गई हैं। इसके लिए दोनो ही दल भाजपा और कांग्रेस चुनाव आदर्श आचरण संहिता लागू होने से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए नित नये हथकंडे अपना रहें हैं। भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर लोगों के बीच पहुंचकर 18 वर्ष की उपलब्धि के साथ मोदी सरकार की योजनाओं के माध्यम से जनता को बताने का प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा के 18 वर्षों की विफलताओं और क्रियाकलापों को लोगो के बीच जन आक्रोश यात्रा निकालकर प्रत्येक विधानसभा के मतदाताओं तक पहुंच कर अपने 15 महिने की सरकार में किये गयें कार्यो को बता रहीं हैं। इसमे मतदाता अभी दोनों ही दलों की बातों समझ और परख रहें है।

अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा सीटों में अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ सुरक्षित सीट हैं। जबकि कोतमा सामान्य सीट हैं। इस सीट को लेकर तीन जिलों अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल के दोनो ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी उम्मीदवारी के लिए ताल ठोक रहे हैं। जिले की सबसे बड़ी विधानसभा पुष्पराजगढ़ में दोनों ही दलों के उम्मीदवार तय हैं, यहा कांग्रेस से लगातार दो बार के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को की उम्मीदवारी तय हैं वहीं भाजपा ने नए चेहरो को मौका देते हुए हीरा सिंह श्‍याम को उतार कर चुनाव को रोचक बना दिया है। पुष्पराजगढ़ में कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्‍य नर्मदा सिंह भी अपनी दावेदारी के लिए पार्टी को जता दिया हैं।

अनूपपुर विधानसभा वैसे तो कांग्रेस भाजपा दोनो को ही मौके दिये हैं वर्तमान में यहा से भाजपा के बिसाहूलाल सिंह विधायक हैं जो प्रदेश के खाद्य मंत्री हैं। 2018 के पूर्व बिसाहूलाल सिंह कांग्रेस में रहें तब तक कोई सशक्त दावेदार नहीं रहा, अचानक भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने नये उम्मीदवार जनपद पंचायत नेता विश्वनाथ सिंह को विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया, यहां कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। यही हालात आज भी कांग्रेस के लिए बने हुए हैं। हालांकि प्रशासनिक सेवा छोड़ कर राजनीति में हाथ आजमाने वर्ष 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए रमेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की बागडोर बखूबी संभाल रहें हैं। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत चुनाव में पत्नि प्रीति सिंह को उतार कर विजयी दिलाया। आज वह जिला पंचायत अध्यक्ष पर अपनी सेवायें दे रहीं हैं। कांग्रेस को एक अच्छे निर्विवाद उम्मीदवार रमेश सिंह पर टिक रही है जो भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने में सक्षम दिखाई दे रहे हैं। वहीं कंग्रेस की गुटबाजी भी कियी से छिपी नहीं हैं। जिले में तीन विधानसभा वैसे कांग्रेस भी तीन गुटो में विभक्‍त हैं।

कांग्रेस कोतमा समान्‍य सीट के लिए एक अनार सौ बिमार वाली स्थिति हैं जहां तीन जिलों अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल के दोनो ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी उम्मीदवारी के लिए ताल ठोक रहे हैं। इसके साथ शहडोल सर्व शिक्षा अभियान के प्रमुख ने भी अपनी दावेदारी ठोक रहें हैं। अधिकारी से नेता बनने की चाह इन्‍होंने शहडोल सर्व शिक्षा अभियान में रहते गले तक भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी और नेताओं को अपनी जेब में रखने वाले अधिकारी कोतमा सीट के लिए भाजपा नेताओं को अपनी भ्रष्टाचार की कमाई से खुश करने का सिलसिला चला रखा हैं। इसके साथ ही कांग्रेस से पशु विभाग से सेवानिर्वत अधिकारी भी मैदान में अपनी ताल दे रहें हैं। यहां कांग्रेस की कांग्रेस से लड़ाई चल रहीं हैं। पूर्व विधायक के नेतृत्‍व में जी 20 के असंतुष्ट नेताओं ने अपने ही विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। इस समूह में सभी ने कांग्रेस आलाकमान से अपने लिए टिकट की दावेदारी की हैं। कांग्रेस आलाकमान ने वर्तमान विधायक सुनील सराफ को अपनी तैयारी के लिए क्षेत्र में रहने के निर्देश दे चुके हैं। ऐसे में जी 20 के नेताओं की आशाओं में पानी फेर दिया हैं।

रविवार, 24 सितंबर 2023

वन विभाग ने बाइक सहित जंगली सूअर का मांस किया जब्त

 वन कर्मचारियों की लापवाहीं या मिली भगत से फरार पकड़े दोनों आरोपित फरार

अनूपपुर। कोतमा वन विभाग ने शनिवार की शाम ग्राम चपानी के बड़काटोला से दो पहिया वाहन में 2 व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जिनमें से एक व्यक्ति ने विभाग की लापरवाही का फायदा उठा कर भाग निकला। वहीं दूसरा जो वाहन चला रहा था उसे पकड़ते हुए पूछताछ करने पर नाम पुरुषोत्तम गोंड निवासी देवरी बताया। गाड़ी के निरिक्षण करने पर डिक्की से झोले में कच्चा मांस मिला जो प्रथम दृष्ट्या जंगली सुअर का मांस प्रतीत हो रहा था। इसी बीच कोतमा वन विभाग के कर्मचारियो ने फिर लापरवाही कहें या मिली भगत से दूसरा आरोपित भाग निकला। कोतमा वन विभाग की टीम हाथ मलती रही या लक्ष्‍मी की खनक की खुशी मनाती रहीं।

कोतमा वन विभाग के अनुसार घटना के बाद मौके पर फोटोग्राफ, विडियो लिए जा रहे थे। इसी दौरान दूसरा आरोपी बीट गार्ड से झूमा-झपटी कर भाग गया। मौके पर बाइक में चाबी लगी हुई मिली। डिक्की में झोले में रखा मांस और मोबाइल जब्त किया गया।

जिस घर मे मरा गया था जंगली सूअर,वहां पहुंची वन विभाग की टीम

वन विभाग के अनुसार शनिवार को ग्राम चपानी मौहारटोला में ईश्वर सिंह के घर में जंगली सुअर को शिकार कर मारने और काटने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश दी गई। मौके पर घर में दरवाजा लगा था। घर पर कोई नहीं था। ग्राम पंचायत चपानी के सरपंच प्रतिनिधि को मौके से बुला घर में खोज बीन करने पर एक बोरी में खून और मांस अवशिष्ट लगा पाया गया। परछी में खून के निशान पाए गये और घर की बाड़ी में प्लास्टिक चटाई खून से सनी हुई पाई गई। बाड़ी में बने कुंए में मांस के टुकडे,आंत अतड़या भी मिली। कुंए से निकलवाकर उपरोक्त समस्त सामग्री की नियमानुसार जब्ती की गई।

घर के अन्दर के कमरे में ताले लटका होने के कारण ईश्वर सिंह की मां खेलन बाई पति टिब्बुल सिंह की उपस्थिति में कमरों के ताले खुलवाकर देखने पर कमरों के अन्दर से 2 लोहे की हसियां खून और मांस से सनी हुई,1 लकड़ी का ठीहा ,मांस पकाने की एल्यूमीनियम की कड़ाई और स्टील के कटोरे में पका हुआ मांस जब्त किया गया।

मामले में वन विभाग के रेंजर विकास सेठ ने बताया कि आरोपियों पर वन अपराध प्रकरण पंजी बद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा


लखनऊ से कवर्धा जा रही बस तुलरा घाट पर अनियंत्रित होकर पलटी 20 घायल



अनूपपुर। लखनऊ से कवर्धा जा रही बस रविवार की सुबह तुलरा घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई सिमें बैठे 20-22 यात्रियों को हल्‍की चोटे आई जिन्‍हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बेनीबारी में इलाज के लिए भेजा गया जहां इलाज के बाद सभी यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य रवाना हो गया। 
वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


थाना करनपठार प्रभारी अजय सिंह टेकाम ने बताया कि लखनऊ से चल कर छग के कवर्धा जा रही बस क्रमांक सीजी 09 जेएल 7181 शहडोल रोड तुलरा घाट के मोड़ पर पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद चीख पुकार मच गई स्‍थानिय लोगो ने इसकी सूचना 100 डायल और 108 एम्बुलेंस को दी, मौंके पर पहुंचे 108 के इएमटी हेमंत मरावी और पायलट रामसेवक ने यात्रियों को बस से निकाल कर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेनीबारी में भर्ती कराया। जिसमें 20 यात्रियों को हल्‍की चोटें आई जिसमें से 4 गंभीर चोटे बताई गई जिन्‍हें रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार अधिकतर यात्री छत्तीसगढ़ के बतायें गयें हैं।

 

 

 


शनिवार, 23 सितंबर 2023

जमीनी विवाद पर हुई युवक की हत्या: रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रख लगाया जाम

जनप्रतिनिधियों व पुलिस की समझाइश के बाद माने परिजन

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने कोतमा-अनूपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रख कर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करने का प्रयास किया। मौके पर विधायक सुनील सराफ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस की समझाइस के बाद परिजनों ने आवागमन बहाल करा।

गढ़ी गांव निवासी रामकुमार पिता परसू साहू निवासी गढ़ी 21 सितंबर को साइकिल से गांव से खेत लामाटोला गांव जा रहा था। तभी पुराने जमीन विवाद को लेकर कमलेश साहू,त्रिवेणी साहू ने रास्ते में रोक कर रामकुमार के साथ धारदार हथियार से मारपीट की। रामकुमार की उपचार के दौरान शहडोल मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

पुलिस ने शनिवार को कमलेश और त्रिवेणी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। रामकुमार के परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इस मामले में आरोपी के मां-पिता, भाई और जीजा के शामिल होने के आरोप लगाते हुए सभी के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण लगभग 3 घंटे तक शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते रहे और पुलिस से अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की।

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों की जानकारी मिलने पर विधायक सुनील सराफ मौके पर पहुंचे। जहां वह काफी समय तक उपस्थित रहे। इसके बाद जब विधायक मौके से रवाना होने लगे, तो किसी बात को लेकर विधायक से नाराज हो जाने पर ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों से मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने का कारण पूछा। लगभग आधे घंटे तक मौके पर हंगामा की स्थिति बनी रही।

कोतमा थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह मरावी ने बताया कि मृतक के परिजन हत्या के मामले में परिवार के अन्य लोगों के शामिल होने की बात को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिनके कथन दर्ज करते हुए संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। यदि उनके भी संलिप्त होने के प्रमाण मिलते हैं, तो उन पर भी अपराध दर्ज किया जाएगा।

अतरिक्‍त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि हत्‍या का मामला दर्ज किया गया हैं, दो को गिरफ्तार किया गया हैं। जांच कर कार्यवाई की जायेंगी।

 

ग्रामीणों की चुनाव का बहिष्कार की चेतवनी: बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने अनदेखी का लगाया आरोप

विकास नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, स्थानीय नेताओं को जम कर कोसा,राजनेताओं के प्रवेश पर लगाई रोक

अनूपपुर। जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव का समय करीब आ रहें हैं वैसे-वैसे मतदाता अपनी समस्‍याओं को लेकर मुखर हो रहा हैं। जहां आजादी के 7 दशक के बाद भी गांव में बुनियादी सुविधाओं से दूर हैं। जिसे अपनी मांगो के लिए चुनाव बहिष्कार का सहारा लेना पड़ रहा है। वहा ऐसे जनप्रतिनिधी हैं जिन्‍हों ने वोट लेने के बाद ग्रमीणों की समस्‍याओं को अनदेख किया हैं। जिसे लेकर अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर तख्ती बैनर में चेतावनी लिख कर गांव में प्रवेश होने वाले मुख्य मार्ग  पर बैनर लगा दिया कि नेताओं का गांव में प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास कार्य नहीं होते है ,तो वह अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें। जबकि यह कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को का विधानसभा क्षेत्र व शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह का गृहग्राम पुष्पराजगढ़ का क्षेत्र हैं।

जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दोनिया की जनसंख्या 1978 है। जहां स्कूल और पहुंच मार्ग तक जाने वाली सड़के अब तक नहीं बनी है। ना ही ग्राम के टोलो में पीने के पानी की व्यवस्था है। पीएम आवास गिने चुने और अपात्र लोगों को ही नसीब हो सका है। पात्र लोग दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है और तो और शौचालय सिर्फ ढूंढने पर ही दिखाई दे सकता है। ग्रमीणों ने बताया कि विधायक, सांसद सहित कई जनप्रतिनिधियों को मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं की मांग करते-करते इतने थक चुके है अब सभी एक मत होकर आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं देने की बात कही है। ग्रमीणों ने राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अफसरों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक मतदान के बहिष्कार पर अडिग रहेंगे।

जबकि आश्चर्य यह हैं कि यह दो बार से कांग्रेस के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को है। वहीं शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह का गृहग्राम पुष्पराजगढ़ है। इन दोनों जनप्रतिनिधियों के पुष्पराजगढ़ में रहने के बावजूद 30 किमी के क्षेत्र में ग्रामीणों मूलभूत सुविधाओं नहीं मिल पा रही है।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

विधायक की लोकप्रियता बनी स्‍थानिय नेताओं के आंखों कि किरकिरी, माननीय बनने पार्टी को दिखा रहें आंख

विरोधी विधायक का विरोध करते कहीं कर न बैठे संगठन से बगावत

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा क्षेत्र में एक मात्र समान्य विधानसभा क्षेत्र कोतमा के लिए एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति हैं, जहां कई नाम अनाम चेहरे दो बड़ी पार्टी में अपनी- अपनी दावेदारी कर रहें। इसमें सेवानिर्वत अधिकारी भी शामिल हैं। तो कोई भ्रष्टाचार का पर्याय बनने के बाद सरकारी नौकरी से त्‍यागपत्र देकर लक्ष्‍मी के कृपा कर सत्‍ता दल से टिकट के जुगाड़ में हैं। जो स्‍वंम भ्रष्टाचार को सत्‍ता के दम माननीय बनने का सपना देख रहें हैं। जिससे भ्रष्टाचार के चल रहें मामलों को दबाया जा सकें। इतना ही नहीं विपक्ष के कई नेता अपने लिए कोतमा से जगह तलास रहें हैं इसमें पूर्व रह चुके माननीय भी कई दावेदारों के साथ जोर अजमाई पर लगे हैं सफलता किये मिलती हैं यह समय बतायेंगा। वहीं इन्‍हीं के नेतृत्‍व में गत दिनों वर्तमान विधायक सुनील सराफ के विरोध में छोटी सभा कर अपनी पार्टी से बगावत कर रहें हैं। वहीं वर्तमान विधायक सुनील सराफ कि लोकप्रियता में कोई फर्क नहीं दिखाई दे रहा हैं। जिससे पार्टी के स्‍थानिय चुनिंदा नेताओं के आंखों कि किरकिरी बने हैं।

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्‍मीदवार दिलीप जायसवाल को चुनावी मैदान में बुरी तरह से पछाड़कर,कोतमा विधानसभा के इतिहास में सर्वाधिक मतों से जीत हासिल करने वाले सुनील सराफ ने पूरे कार्यकाल के दौरान गांव-गांव, घर-घर तक अपनी पहुंच कर लोगों के दुख और सुख में सहभागी बन यथासम्भव उनकी मदद की हैं। किन्तु राजशाही तौर पर राजनीति करने वाले चंद नेताओं को विधायक का लोगों के घर-घर पहुंचना रास नही आया। मसलन लोगों कि आवाज बनकर घर-घर तक अपनी पहुंच रखने वाले विधायक अपनी ही पार्टी के चंद लोगों में नासूर बने हैं। सुनील लोगो से सीधे पहुंच कर अपनी छवि अन्‍य नेताओं के मुकाबले बेहतर बनाया हैं। प्रदेश में भाजपा कि सरकार बनने के बाद भी लोकप्रिय के ग्राफ में कमी नहीं दिखाई देती।

कोतमा विधायक ने लोगों को यह अहसास नही होने दिया कि हम अब विपक्ष में हैं। बल्की मजबूती के साथ विधानसभा में जनता कि आवाज बनकर ना केवल दहाडे़। बल्की जनता व जनहित के लिऐ सड़कों में बैठकर आंदोलन करते हुऐ हर समस्या में उनके साथ कदमताल करते रहें हैं। नवागत नगरपरिषद डोला, डूमरकछार, बनगवां एवं बरगवां आदी स्थानों पर हुऐ जमकर फर्जी भर्तियों पर जहां भाजपा नेताओं के कण्ठ से स्वर नही फूट रहे थे। इससे अपने ही संगठन में उपेक्षाओं का दंश झेल रहें हैं। कांग्रेस कोतमा क्षेत्र में बिखरी हुई पार्टी के रूप में शुमार होकर रह गयी है।

बच्चों के कैंसर पर लायंस क्लब अनूपपुर ने लगाया जागरूकता शिविर, निबंध प्रतियोगिता आयोजित

अनूपपुर। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन द्वारा 22 सितंबर को यूथ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में बच्चों के लिए कैंसर जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमे निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने यूथ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में बच्‍चों के लिए कैंसर जागरूकता शिविर में बच्चों में होने वाले कैंसरों के लक्षण, पहचान व बचाव के तरीकों से अवगत कराया। इसके साथ ही निबंध प्रतियोगिता

आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम स्थान अंजली पटेल,द्वितीय स्थान अंशिका राठौर, तृतीय स्थान शालनी नापित ने प्राप्त जिन्हें तीनों प्रमाण पत्र और पुरुष्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष लायन अमरदीप सिंह, लायन अशोक शर्मा,रीजन चेयरपर्सन लायन दीपक सोनी, लायन मुकेश ठाकुर लायन राकेश गौतम द्वारा छात्रों को बच्चों के कैंसर और रक्तदान के विषय पर जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही सभी छात्रों को रक्तदान करने की शपथ दिलाई गई।

जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी, कोतमा से होगी शुरूआत

जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से सफल बनाने की अपील, रविवार को अनूपपुर में

अनूपपुर। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 24 सितंबर को अनूपपुर जिले में प्रवेश कर रही है, जिसे लेकर कांग्रेस में भारी उत्‍साह हैं। यात्रा को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने तैयारी पूरी कर ली है,साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने की अपील की हैं। 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 24 दिसंबर को कोतमा विधानसभा में प्रातः10 बजे सिमरिया चौक से प्रारंभ होकर देवगांव पहुंच कर सरकार की नाकामी और कांग्रेस के पक्ष में नुक्कड़ नाटक के माध्‍यम जनता को बतायेंगी। इसके बाइ कोतमा में युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा मे सम्मिलित होगी। वहां से यात्रा अनूपपुर विधानसभा के बदरा से फुनगा पहुंच कर रात्रि विश्राम होगा। सुबह अनूपपुर के बाद 25 पुष्पराजगढ़ के लिए रवाना होगी।

जन आक्रोश यात्रा को लेकर रमेश सिंह ने कहा कि समूचे मध्यप्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट चली है। आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बच्चे, पिछड़े, नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ। आज प्रदेश के कोने-कोने से कानों में जन आक्रोश का स्वर सुनाई दे रहा है। प्रदेश की जनता की इसी आवाज़ को सुनकर कांग्रेस पार्टी जन आक्रोश यात्रा का आगाज कर रही है। प्रदेश भर में शिवराज राज के खि़लाफ़ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर कांग्रेस व कमलनाथ द्वारा 27 लाख किसानों का कर्ज माफ़, 87 प्रतिशत लोगों का बिजली का बिल 100 रुपये से कम, माफ़ियाओं पर वार, मिलावटखोरों पर प्रहार जैसे क्रांतिकारी निर्णय से आम जनता में जोश है। कांग्रेस व कमलनाथ द्वारा 500 रुपये में गैस का सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ़, 200 यूनिट तक हाफ़, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह का इंसाफ, किसानों को 5 हॉर्स पॉवर तक मोटर की बिजली मुफ़्त, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का उपहार, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, प्रदेश को जातिगत जनगणना का न्याय, किसानों का कर्ज माफ़ करने जैसे दिए गए वचनों पर आज प्रदेश की जनता में कांग्रेस व कमलनाथ के लिए जोश है।

धारदार हथियार से महिला की हत्या, फरार पति पर आशंक, जांच में पुलिस जुटी


अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां के धनपुरी गांव में गुरुवार को पति ने धारदार हथियार से घर के अंदर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मृतिका की दो बेटिया जब स्कूल से घर आई तो पता चलने बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर शाम ही मृतिका के शव का पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखवा गया। शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों की टीम ने पोस्‍टमार्डम की कार्रवाई कराते हुये परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। वहीं हत्या करने के बाद से पति फरार हैं जिसकी खोजबीन की जा रही है। वहीं पति को हत्या का आरोपित  मानते हुए अपराध दर्ज किया गया है।


जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां के ग्राम धनपुरी चटुवा गांव निवासी 45 वर्षीय लेखन बाई पति समयलाल बैगा पिछले दो माह से तबीयत खराब होने के कारण अपने मायके में बड़े पिता धनुषधारी बैगा के यहां रह रहें थे गुरुवार को मृतिका की दोनों पुत्रियां विद्यालय गई शाम को घर आने पर देखा कि खटिया में मां लेखनबाई मृत स्थिति में पड़ी शरीर में कई जगह चोट तथा खून चारों तरफ फैला है जिसकी जानकारी बच्चों ने नाना समनू बैगा को दी, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग घटना स्थल को देख सरपंच संजय गौंटिया को जानकारी दिए जाने पर सरपंच द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में थाना प्रभारी को घटना के संबंध में अवगत कराया, जिसके बाद थाना प्रभारी अनूपपुर निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस दल के साथ एवं एसडीपी अनूपपुर के पहुंचें जहां देर शाम परिजनों की उपस्थिति में मृतिका का के शव का पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखवाया गया। वहीं घटना के बाद से पति फरार रहा हैं। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे। कई बार पति ने पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

घर में मृत मिली महिला, हत्या की आशंका पुलिस पहुंची मौके पर


अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां के धनपुरी गांव में गुरुवार की दोपहर 40 वर्षीय महिला खून से सनी स्थिति में घर के अन्दर खाट में पड़ी मिली, जिसकी जानकारी मृतिका के दो पुत्रों के शाम को स्कूल पर पता चला जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

जानकारी अनुसार 21 सितम्बर को मृतिका के दोनो बच्चे स्‍कूल गयें थे मां घर पर थी शाम को बच्चे घर आने पर देखा की मां खून से सनी स्थिति में अन्दर खाट में पड़ी हैं जिसे देख बच्चों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पर रात 8.30 बजे को मौके पर पहुंचे एसडीओपी अनूपपुर सुनील केरकेट्टा, कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस ने मौंका निरीक्षण किया। शेष विवरण व कार्रवाई शुक्रवार को किए जाने की संभावना है।

 

रामनगर कॉलरी में पीडीपीटी का प्रशिक्षणार्थी निकला धोखाधड़ी एटीएम कार्ड बदल रूपये निकालने वाला आरोपित, गिरफ्तार

 

4 एटीएम कार्ड सहित 1 लाख 5 हजार जब्त, छग सहित कई अन्‍य जगहों में मामला हैं दर्ज

अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर बैंक उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी कर एटीएम से रूपये निकालने वाले एक आरोपी रामनिवास शाह निवासी ग्राम राजमिलान थाना माड़ा जिला सिंगरौली को गिरफ्तार करते हुये कब्जे से 20 हजार नगद सहित 4 एटीएम कार्ड जब्त कर धारा 379, 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ पर आरोपित ने बिजुरी थाना क्षेत्र में दो लोगों सहित मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ में भी एटीएम बदलकर धोखाधड़ी किया जाना स्वीकार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के इलाहाबाद बैंक बैढ़न जिला सिंगरौली खोले गये बैंक खाता को फ्रीज करा दिया हैं। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने पत्रकारो को बताई। साथ ही बताया कि आरोपित के फ्रीज किये गये खाते में 85 हजार रूपये जमा थे, जिसे आरोपी ने एटीएम बदलकर की गई धोखाधड़ी से प्राप्त किये गये राशि को अपने बैंक खाता में जमा करता था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन उपस्थित रहें।

यह था मामला

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू डोला हंसनगर निवासी उदयराज पथरौल पिता रामराज उम्र 23 वर्ष ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 20 अगस्त की दोपहर लगभग 4 बजे वह राजनगर भगत सिंह चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में रूपये निकाल रहा था, तभी पीछे से 23 से 24 वर्षीय अज्ञात युवक वहां आकर खड़ा हो गया और जल्दी होने की बात कहकर अचानक मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके कुछ देर बार फरियादी उदयराज के सेंट्रल बैंक के खाते से 26 हजार रूपऐ निकालने का मैसेज उसे मिला, जिस पर उसने तत्काल ही रामनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन को सूचना दी गई, जहां सूचना मिलते ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह ग्राम राजमिलान जिला सिंगरौली में कक्षा 12वीं तक पढ़ने के बाद सतना के एस.आर.के.सी.पी.एम कॉलेज से माईनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया और 24 मार्च को एसईसीएल राजनगर कॉलरी में पीडीपीटी की ट्रेनिंग कर रहा था। आरोपी ने बताया कि एटीएम बूथ पर वारदात को रोकने के लिये खड़े होकर पासवर्ड देख लेता था और उनसे बातचीत के दौरान उनका एटीएम बदल लेता था।

बिजुरी सहित छत्तीसगढ में भी धोखाधड़ी

थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत भालूगुडार निवासी उमा बाई जो कि 18 अगस्त को स्टेट बैंक बिजुरी के एटीएम में रूपये निकालते समय आरोपी ने उसका एटीएम बदलकर उसके खाते से 40 हजार, 18 सितम्बर को सिथौमी टोप्पो पिता गरीब राम उम्र 22 वर्ष के एटीएम को बदलकर 20 हजार रूपये निकालते हुये धोखाधड़ी की गई थी, जिनकी शिकायत पर बिजुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है। इतना ही नही पूछताछ के दौरान आरोपी ने 9 अगस्त को छत्तीसगढ़ के जिला एमसीबी थाना मनेन्द्रगढ़ में सेंट्रल बैंक मनेन्द्रगढ़ के एटीएम से रूपये निकाल रही रेखा पनिका पति पप्पू पनिका उम्र 38 वर्ष निवासी आमाखेरवा का भी एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 23 हजार रूपये निकालते हुये धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है।

 


नगमला घाट में अनियंत्रित बस पलटी, 13 यात्री घायल

 

अनूपपुर। जिले के करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत नगमाला घाट में गुरूवार की शाम यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि नवाब ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 52 पी 0133 जो की डिंडौरी से बेनीबारी की ओर आ रही थी, जहां नगमला घाट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना करनपठार थाने को दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया गया। बस दुर्घटना में लगभग 13 यात्रियों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है पुलिस ने बताया कि घटना में गुलाब सिंह, फूल सिंह रजनी बाई तथा पार्वती बाई को गंभीर चोट आने पर तुरंत ही चिकित्सालय में भेजा गया अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई है।


राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने तथा छात्रों एवं स्टॉफ को डराने- घमकाने पर शिक्षक निलंबित

अनूपपुर। मूल शिक्षण कार्य न करते हुए राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय धुरवासिन के प्राथमिक शिक्षक शुद्धू कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुष्पराजगढ़ नियत किया गया है।

कलेक्टर को प्राथमिक विद्यालय धुरवासिन के प्राथमिक शिक्षक शुद्धू कोल की मूल शिक्षण कार्य न करते हुए राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता की शिकायत प्राप्त होने पर 3 सदस्यीय समिति बनाकर जांच उपरांत प्राप्त प्रतिवेदन में शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर तथा 2 से 4 सितम्बर तक बगैर सूचना व बिना अवकाश के कार्य में अनुपस्थित पाए जाने तथा जुलाई से लेकर जांच दिनांक तक कक्षा 6 वीं में एक भी कालखंड नही लिए जानेविद्यालय में मनमानी करते हुए छात्रों एवं स्टॉफ को डरा धमकाकर स्वेच्छाचारिता करनेअध्यापन कार्य में रुचि न लिए जाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नही करने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने दिया धरना, प्रबंधन कहां बरसात के बाद होगा निर्माण

पार्षद विमला पटेल ने किया था अनोखा विरोध प्रदर्शन, कीचड़ युक्त गड्ढों के पानी में बैठकर जताया था विरोध

अनूपपुर। नगर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका सहित पार्षदों द्वारा गुरूवार को बिजुरी के दलदल तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष बिजुरी सहबिन पनिका सहित पार्षदों के द्वारा वार्ड क्रमांक 7 तथा 8 की ओर जाने वाली कपिलधारा तथा दलदल सड़क मार्ग निर्माण कराया जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई। साथ ही कहां कि सड़क निर्माण में हो रहे विलंब एवं मरम्मत कार्य को लेकर कालरी अधिकारियों की जा रही लापरवाही हैं टेंडर होने के बावजूद सड़क निर्माण कॉलरी प्रबंधन नहीं कराया जा रहा हैं। इसके पूर्व बुधवार को बिजुरी नगर पालिका की वार्ड न 07 की पार्षद विमला पटेल ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए गड्ढों में भरे कीचड़ युक्त पानी में बैठ गई। जिससे आवागमन घंटो बाधित रहा, वावजूद इसके प्रशासन का कोई नुमाइंदा यहां नही पहुंचा था।

अनूपपुर जिले की बिजुरी नगर पालिका प्रदेश की धनी नगर पालिकाओं में शुमार है। बावजूद इसके अपने नित नए भ्रष्‍टचार के आयाम गढ़ते रहती है। बिजुरी नगर पालिका की खस्ताहाल सड़के चर्चा का विषय है। गत वर्ष वार्ड के लोगो ने सड़क पर गड्ढों का अनोखा विरोध काते हुए भरे पानी में गोवा का बीच बनाकर स्नान किया था, इस बार वार्ड की महिला पार्षद ने गड्ढों में भरे पानी में बैठ कर विरोध जताया है।

नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद विमला पटेल, कलावती राम सिंह, गुंजन साहू, सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में दोपहर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। जहां कोयला परिवहन बंद करते हुए कॉलरी प्रबंधन के लेट लतीफी तथा लापरवाही पर विरोध जताते हुए लगभग 3 घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन तो चालू रहा लेकिन कोयला वाहनों का परिवहन पूरी तरह से बंद रहा। किए जा रहें आंदोलन से कोयला परिवहन ठप होने के पश्चात कुरजा उप क्षेत्रीय प्रबंधक जेएम साहू द्वारा मौके पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे लोगों को बताया गया कि 2 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका हैं बारिश समाप्‍त होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, साथ ही सड़क पर जो गड्ढे निर्मित हैं उनकी भरपाई कल से प्रारंभ हो जाएगी। मौके पर नायब तहसीलदार बिजुरी, पुलिस बल के साथ प्रभारी थाना प्रभारी उदित नारायण मिश्र उपस्थित रहें।

पार्षद विमला पटेल ने किया था अनोखा विरोध प्रदर्शन

पार्षद विमला पटेल ने बताया कि कई वर्षो से यहां की सड़के खस्ताहाल है और जनता इन खस्ताहल सड़को की वजह से परेशान हैं यह मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली यही एक मुख्य सड़क भी है जनप्रतिनिधियों के अलावा जनता ने भी कई बार आवागमन बाधित कर विरोध जताया ऐसा नही है की प्रशासन को इसकी जानकारी नही है मामला प्रशासन के पूरे संज्ञान में है बावजूद इसके एसईसीएल और नगर पालिका एक दूसरे के उपर इसका ढिकरा फोड़ते रहते है।

पूर्व में भी हो चुके हैं अनोखे प्रदर्शन

पूर्व मे भी वार्ड क्रमांक 7 की नाराज जनता गड्डे में मछली पालन करते हुए डीजे के धुन पर सड़क पर नाचते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था। कॉलरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण सड़क के गद्दे प्रशासन को नहीं दिखाई दिए जिसके कारण आए दिन आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का सामना भी करना पड़ रहा है।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...