https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

रामनगर कॉलरी में पीडीपीटी का प्रशिक्षणार्थी निकला धोखाधड़ी एटीएम कार्ड बदल रूपये निकालने वाला आरोपित, गिरफ्तार

 

4 एटीएम कार्ड सहित 1 लाख 5 हजार जब्त, छग सहित कई अन्‍य जगहों में मामला हैं दर्ज

अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर बैंक उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी कर एटीएम से रूपये निकालने वाले एक आरोपी रामनिवास शाह निवासी ग्राम राजमिलान थाना माड़ा जिला सिंगरौली को गिरफ्तार करते हुये कब्जे से 20 हजार नगद सहित 4 एटीएम कार्ड जब्त कर धारा 379, 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ पर आरोपित ने बिजुरी थाना क्षेत्र में दो लोगों सहित मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ में भी एटीएम बदलकर धोखाधड़ी किया जाना स्वीकार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के इलाहाबाद बैंक बैढ़न जिला सिंगरौली खोले गये बैंक खाता को फ्रीज करा दिया हैं। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने पत्रकारो को बताई। साथ ही बताया कि आरोपित के फ्रीज किये गये खाते में 85 हजार रूपये जमा थे, जिसे आरोपी ने एटीएम बदलकर की गई धोखाधड़ी से प्राप्त किये गये राशि को अपने बैंक खाता में जमा करता था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन उपस्थित रहें।

यह था मामला

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू डोला हंसनगर निवासी उदयराज पथरौल पिता रामराज उम्र 23 वर्ष ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 20 अगस्त की दोपहर लगभग 4 बजे वह राजनगर भगत सिंह चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में रूपये निकाल रहा था, तभी पीछे से 23 से 24 वर्षीय अज्ञात युवक वहां आकर खड़ा हो गया और जल्दी होने की बात कहकर अचानक मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके कुछ देर बार फरियादी उदयराज के सेंट्रल बैंक के खाते से 26 हजार रूपऐ निकालने का मैसेज उसे मिला, जिस पर उसने तत्काल ही रामनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन को सूचना दी गई, जहां सूचना मिलते ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह ग्राम राजमिलान जिला सिंगरौली में कक्षा 12वीं तक पढ़ने के बाद सतना के एस.आर.के.सी.पी.एम कॉलेज से माईनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया और 24 मार्च को एसईसीएल राजनगर कॉलरी में पीडीपीटी की ट्रेनिंग कर रहा था। आरोपी ने बताया कि एटीएम बूथ पर वारदात को रोकने के लिये खड़े होकर पासवर्ड देख लेता था और उनसे बातचीत के दौरान उनका एटीएम बदल लेता था।

बिजुरी सहित छत्तीसगढ में भी धोखाधड़ी

थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत भालूगुडार निवासी उमा बाई जो कि 18 अगस्त को स्टेट बैंक बिजुरी के एटीएम में रूपये निकालते समय आरोपी ने उसका एटीएम बदलकर उसके खाते से 40 हजार, 18 सितम्बर को सिथौमी टोप्पो पिता गरीब राम उम्र 22 वर्ष के एटीएम को बदलकर 20 हजार रूपये निकालते हुये धोखाधड़ी की गई थी, जिनकी शिकायत पर बिजुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है। इतना ही नही पूछताछ के दौरान आरोपी ने 9 अगस्त को छत्तीसगढ़ के जिला एमसीबी थाना मनेन्द्रगढ़ में सेंट्रल बैंक मनेन्द्रगढ़ के एटीएम से रूपये निकाल रही रेखा पनिका पति पप्पू पनिका उम्र 38 वर्ष निवासी आमाखेरवा का भी एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 23 हजार रूपये निकालते हुये धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है।

 


नगमला घाट में अनियंत्रित बस पलटी, 13 यात्री घायल

 

अनूपपुर। जिले के करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत नगमाला घाट में गुरूवार की शाम यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि नवाब ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 52 पी 0133 जो की डिंडौरी से बेनीबारी की ओर आ रही थी, जहां नगमला घाट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना करनपठार थाने को दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया गया। बस दुर्घटना में लगभग 13 यात्रियों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है पुलिस ने बताया कि घटना में गुलाब सिंह, फूल सिंह रजनी बाई तथा पार्वती बाई को गंभीर चोट आने पर तुरंत ही चिकित्सालय में भेजा गया अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई है।


राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने तथा छात्रों एवं स्टॉफ को डराने- घमकाने पर शिक्षक निलंबित

अनूपपुर। मूल शिक्षण कार्य न करते हुए राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय धुरवासिन के प्राथमिक शिक्षक शुद्धू कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुष्पराजगढ़ नियत किया गया है।

कलेक्टर को प्राथमिक विद्यालय धुरवासिन के प्राथमिक शिक्षक शुद्धू कोल की मूल शिक्षण कार्य न करते हुए राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता की शिकायत प्राप्त होने पर 3 सदस्यीय समिति बनाकर जांच उपरांत प्राप्त प्रतिवेदन में शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर तथा 2 से 4 सितम्बर तक बगैर सूचना व बिना अवकाश के कार्य में अनुपस्थित पाए जाने तथा जुलाई से लेकर जांच दिनांक तक कक्षा 6 वीं में एक भी कालखंड नही लिए जानेविद्यालय में मनमानी करते हुए छात्रों एवं स्टॉफ को डरा धमकाकर स्वेच्छाचारिता करनेअध्यापन कार्य में रुचि न लिए जाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नही करने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने दिया धरना, प्रबंधन कहां बरसात के बाद होगा निर्माण

पार्षद विमला पटेल ने किया था अनोखा विरोध प्रदर्शन, कीचड़ युक्त गड्ढों के पानी में बैठकर जताया था विरोध

अनूपपुर। नगर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका सहित पार्षदों द्वारा गुरूवार को बिजुरी के दलदल तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष बिजुरी सहबिन पनिका सहित पार्षदों के द्वारा वार्ड क्रमांक 7 तथा 8 की ओर जाने वाली कपिलधारा तथा दलदल सड़क मार्ग निर्माण कराया जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई। साथ ही कहां कि सड़क निर्माण में हो रहे विलंब एवं मरम्मत कार्य को लेकर कालरी अधिकारियों की जा रही लापरवाही हैं टेंडर होने के बावजूद सड़क निर्माण कॉलरी प्रबंधन नहीं कराया जा रहा हैं। इसके पूर्व बुधवार को बिजुरी नगर पालिका की वार्ड न 07 की पार्षद विमला पटेल ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए गड्ढों में भरे कीचड़ युक्त पानी में बैठ गई। जिससे आवागमन घंटो बाधित रहा, वावजूद इसके प्रशासन का कोई नुमाइंदा यहां नही पहुंचा था।

अनूपपुर जिले की बिजुरी नगर पालिका प्रदेश की धनी नगर पालिकाओं में शुमार है। बावजूद इसके अपने नित नए भ्रष्‍टचार के आयाम गढ़ते रहती है। बिजुरी नगर पालिका की खस्ताहाल सड़के चर्चा का विषय है। गत वर्ष वार्ड के लोगो ने सड़क पर गड्ढों का अनोखा विरोध काते हुए भरे पानी में गोवा का बीच बनाकर स्नान किया था, इस बार वार्ड की महिला पार्षद ने गड्ढों में भरे पानी में बैठ कर विरोध जताया है।

नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद विमला पटेल, कलावती राम सिंह, गुंजन साहू, सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में दोपहर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। जहां कोयला परिवहन बंद करते हुए कॉलरी प्रबंधन के लेट लतीफी तथा लापरवाही पर विरोध जताते हुए लगभग 3 घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन तो चालू रहा लेकिन कोयला वाहनों का परिवहन पूरी तरह से बंद रहा। किए जा रहें आंदोलन से कोयला परिवहन ठप होने के पश्चात कुरजा उप क्षेत्रीय प्रबंधक जेएम साहू द्वारा मौके पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे लोगों को बताया गया कि 2 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका हैं बारिश समाप्‍त होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, साथ ही सड़क पर जो गड्ढे निर्मित हैं उनकी भरपाई कल से प्रारंभ हो जाएगी। मौके पर नायब तहसीलदार बिजुरी, पुलिस बल के साथ प्रभारी थाना प्रभारी उदित नारायण मिश्र उपस्थित रहें।

पार्षद विमला पटेल ने किया था अनोखा विरोध प्रदर्शन

पार्षद विमला पटेल ने बताया कि कई वर्षो से यहां की सड़के खस्ताहाल है और जनता इन खस्ताहल सड़को की वजह से परेशान हैं यह मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली यही एक मुख्य सड़क भी है जनप्रतिनिधियों के अलावा जनता ने भी कई बार आवागमन बाधित कर विरोध जताया ऐसा नही है की प्रशासन को इसकी जानकारी नही है मामला प्रशासन के पूरे संज्ञान में है बावजूद इसके एसईसीएल और नगर पालिका एक दूसरे के उपर इसका ढिकरा फोड़ते रहते है।

पूर्व में भी हो चुके हैं अनोखे प्रदर्शन

पूर्व मे भी वार्ड क्रमांक 7 की नाराज जनता गड्डे में मछली पालन करते हुए डीजे के धुन पर सड़क पर नाचते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था। कॉलरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण सड़क के गद्दे प्रशासन को नहीं दिखाई दिए जिसके कारण आए दिन आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का सामना भी करना पड़ रहा है।

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

भाजयुमो मंडल अध्‍यक्ष का बुजुर्ग की पिटाई करते सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

बाईक को पिकअप ने मारी थी टक्कर पर एक मृत, दूसरे ने खोई सुधबुध, भाजपा नेता ने खोया आपा

अनूपपुर। दो पहिया वाहन सवार की पिकअप की ठोकर लगने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। मृतक साथी से भाजपा ग्रामीण युवा मंडल जमुडी के अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने मृतक की जानकारी पूछी, लेकिन उसका साथी सदमे में आ जाने के कारण उसने जानकारी नहीं दी। जिससे नराज भाजपा के नेता ने सरेआम चप्पल से पिटाई करने का मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करतें हैं।

मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग में ग्राम जमुडी में राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर दो पहिया वाहन (एमपी 65 जेडए 0230) से चला रहे 57 वर्षीय बरनू पिता हिरवा सिंह गोंड निवासी ग्राम पिचरवाहीं थाना राजेंद्रग्राम एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह पिता स्व.कानू सिंह के साथ आ रहा था। तभी अनूपपुर की ओर से मुर्गी लादकर ले जा रहा पिकअप (एमपी 65 जीए 2211) की ठोकर से 60 वर्षीय वृद्ध भोमा सिंह के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। किसी ने पिटाई का विडियों बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्‍यक्ष रवि राठौर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया हैं, नोटिस जारी किया गया हैं, दोषी पायें जाने पर संगठनात्‍मक कार्यवाई की जायेगी।

कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र चेहरा उजागर हुआ हैं, किसी बुजुर्ग के साथ इस तरह से मारना जघंय अपराध हैं। इस पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहियें। सत्‍ता के नशे में पार्टी के लोग इस तरह करना इसमें भाजपा नेताओं के शह पर ही संभव हैं।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

तिपान नदी में डूबे किशोर का शव तीसरे दिन सोन नद में मिला



अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित के वार्ड क्रमांक 1 सामतपुर- हर्री मार्ग में तिपान नदी पर टूटे पुल के पास नहाने के लिए 8 किशोरो में नहाने के दौरान डूब गया था जिसे होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने 3 दिनों की खोज अभियान के बाद मंगलवार की सुबह 9.40 बजे सोन नद में किनारे से ढूढ निकाला। खोज अभियान में लगी टीम को तीसरे दिन सफलता मिली। शव को पुलिस एवं मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दी गई है। इस अभियान में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट होमगार्ड अनूपपुर जेपी उइके के निर्देशन में रेस्क्यू टीम सदस्य प्रभारी राम नरेश भवेदी प्लाटून कमांडर वालेनद, रामेश्वर, संजय सिह,सुनील, अनुज कुमार, रामपाल सिंह, मुकेश कुमार,जितेंद्र, धनसिह,जियालाल,लोकपाल एवं भूपेंद्र सिंह शामिल रहें।

होमगार्ड प्रभारी जेपी उइके ने बताया कि शनिवार की दोपहर सामतपुर अनूपपुर हर्री मार्ग में तिपान नदी पर टूटे पुल के पास नहाने के लिए 7-8 किशोर नहाने के लिए गयें थे इस दौरान ओम गुप्ता ने नदी में छलांग लगाई और बाहर नहीं आने पर दोस्‍तों ने स्थानीय लोगो ने ओम गुप्ता को खोजने का प्रयास किया नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ को जानकारी दी जिसके बाद होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने खोज प्रारंभ किया जो रविवार की रात 9 बजे तक प्रयास किया गया फिर दूसरे दिन सोमवार को तिपान व सोन नद के संगम लगभग 2 किमी तक खोज की गई जिसके बाद भी सफलता नहीं मिली। मंगलवार की सुबह एक बार फिर होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ ने सोन नद में खोज प्रारंभ करते हुए ओम गुप्ता का शव झाडियों में फंसा मिला।

 

एसपी ने किया फेरबदल: 5 प्रधान आरक्षकों सहित 5 आरक्षकों का बदला थाना


अनूपपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षको का पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने प्रशासनिक दृष्टि से फेरबदल किया है। जिसमे 5 प्रधान आरक्षक एवं 5 आरक्षक शामिल हैं।

फेरबदल में प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी को थाना चचाई से थाना अमरकंटक, प्रधानक आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट जैतहरी से राजेन्द्रग्राम, प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी रामनगर से अमरकंटक, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह राजेन्द्रग्राम से चचाई, एवं प्रधान आरक्षक विमल सिंह को करनपठार से बिजुरी में पदस्थ किया गया है। वहीं आरक्षको में प्रकाश तिवारी कोतवाली अनूपपुर से अमरकंटक, आरक्षक भानू प्रताप नरवरिया कोतमा से कोतवाली अनूपपुर, आरक्षक अनुराग सिंह बिजुरी से करनपठार, आरक्षक चक्रधर तिवारी भालूमाड़ा से जैतहरी एवं आरक्षक संत कुमार मरावी को अमरकंटक से कोतमा के लिये स्थानांतरण किया गया है। 

100 डॉयल के आरक्षक के साथ अभद्रता वा मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज


अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 100 डॉयल के आरक्षक के साथ अभद्रता व मारपीट किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुये भालूमाड़ा थाना प्रभारी रामकुमार धारिया को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके बाद भालूमाड़ा थाना में आरोपित अखिलेश पांडेय निवासी जमुना कॉलरी के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 323, 506 एवं 3,2,5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर की रात 100 डॉयल को सूचना मिली थी की भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना गेट बदरा के पास कुछ लोगो द्वारा भारी वाहनों के लिये प्रतिबंधित क्षेत्र होने की बात कहकर ट्रको को रूकवा रहे थे, जिससे सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई। जहां सूचना मिलते ही 100 डॉयल वाहन के आरक्षक मकसूदन सिंह ने रात लगभग 10.30 बजे मौके पर पहुंचकर सड़को पर लगे जाम को खुलवाने मंे जुट गये। इस बीच अखिलेश पांडेय निवासी जमुना कॉलरी ने वहां पहुंचकर आरक्षक मकसूदन सिंह के साथ अभद्रता करते हुये शासकीय कार्य मंे बाधा पहुंचाने के साथ जातिगत अपशब्दो का प्रयोग करते हुये मारपीट किया गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति पुलिस के विरूद्ध अनाधिकृत वा अनर्गल दवाब बनाने के उद्देश्य से इस तरह की हरकत करेगा, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी मामले में थाना भालूमाड़ा मंे आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी विवेचना के पश्चात जो भी साक्ष्य आएगा उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

रविवार, 17 सितंबर 2023

अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता पर प्राचार्य अटैच, 5 शिक्षक निलंबित

17 शिकायतों का पर जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई

अनूपपुर। अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा रविवार को शिकायतों के निराकरण के संबंध में बैठक में देवगंवा प्रभारी प्राचार्य को अटैच करते हुए 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया हैं। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित शैक्षणिक संस्था प्रमुख व शिकायतकर्ता उपस्थित रहें।

अतिथि शिक्षक चयन प्रक्रिया में नियम विरूद्ध भर्ती एवं अनियमितता पाए जाने पर देवगंवा प्रभारी प्राचार्य को अटैच करते हुए 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया हैं। शासकीय प्राथमिक विद्यालय जरहा टोला की प्रभारी प्रधानाध्यापक रुकमणि प्रजापति तथा शा.प्राथमिक विद्यालय सरई टोला देवगवां के प्राथमिक शिक्षक श्रीकांत मिश्रा एवं शा. माध्यमिक विद्यालय जरही (कन्या) करपा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जेपी कनौजिया तथा शा. प्राथमिक विद्यालय घोघरा टोला (बिलासपुर) की प्रभारी प्रधानाध्यापक भगीरथी धुर्वे को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलम्बन अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापक रुकमणि प्रजापति तथा प्राथमिक शिक्षक श्रीकांत मिश्रा का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक जेपी कनौजिया व भगीरथी धुर्वे का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में इन सभी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

देवगंवा प्रभारी प्राचार्य अटैच

बैठक में शा.उ.मा.वि. देवगंवा मे अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में की गई अनियमितता के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वषिष्ठ शर्मा ने शा.उ.मा.वि. देवगवा के प्रभारी प्राचार्य शेख मोहम्मद शाकिर को कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर में आगामी आदेश पर्यन्त के लिए संलग्न किया है तथा अजय सिंह चौहान प्राचार्य शा.हाई स्कूल केन्द्र कोतमा को प्राचार्य शा.उ.मा.वि. देवगवा का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौपा गया है।

 

पुलिस ने बरामद किया नवजात शिशु को, मां ने प्रसव के बाद सौंपा था स्टाफ नर्स को

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में नवजात शिशु के लापता होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने रविवार को बच्चे को बरामद करते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

जानकारी अनुसार बताया गया कि 7 सितंबर को उरतान निवासी महिला का प्रसव हुआ था। जहां विवाह के 5 महीने के बाद ही बच्चा हो जाने पर लोक लाज के डर से महिला द्वारा अपने बच्चे को सफाई कर्मचारी सीमा और स्टाफ नर्स चंदा शर्मा के सुपुर्द करने की बात बताई गई। जब महिला की सास बच्चे को देखने के लिए पहुंची तो दोनों के द्वारा बच्चा उनके पास नहीं होने की बात कही गई थी, जिसकी सूचना मिलने पर खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा द्वारा 16 सितंबर को सूचना कोतमा थाने को दी गई। जहां कोतमा पुलिस ने रविवार को नवजात शिशु को बरामद करते हुए चाइल्डलाइन अनूपपुर के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने अभी तक किसी के विरुद्ध अपराध दर्ज नहीं किया है।

थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेष सिंह मरावी ने बताया कि बच्चे को स्टाफ नर्स चंदा शर्मा से बरामद करते हुए चाइल्डलाइन अनूपपुर को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रथम दृष्टि का कोई अपराध प्रतीत नहीं हो रहा हैं क्योंकि परिजनों ने अपनी मर्जी से बच्चे को स्टाफ नर्स को सौंपा था।

नर्मदा में मिला नरदहा नदी से बही महिला का शव, तीसरे दिन डिण्डौरी के शहपुरा में


अनूपपुर। थाना करण पठार के ग्राम अधियार खोह निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नि के साथ 14 सितंबर की रात  ग्राम मोहतरा थाना गड़ासरई आते समय नरदहा नदी पुल से ऊपर पानी होने से पानी होने पर तेज बहाव में आने से दो पहिया वाहन सहित बह गयें जिसमें पति कुछ दूर जाकर बच गया है किंतु उसकी पत्नी तेज बहाव में बह गई, होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने 15-16 सितंबर को तलास करने के ढूढ़ नहीं जा सका था। 17 सितंबर की सुबह से टीम ने पुन: खोज प्रारंभ की जो दोपहर तक बिना किसी नतीजे के खोज खत्‍म हो गई। वहीं डिण्‍डौरी जिले में नर्मदा नदी में शव मिलने पर पहचान कौशल्या बाई के रूप में हो पाई।

होमगार्ड प्रभारी जेपी उइके ने बताया कि 15 सितंबर की सुबह थाना करणपठार से सूचना के बाद होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम ने 15-16 सितंबर की शाम तक तलास किया जिसमे सफलता नहीं मिली, जिसके बाद 17 सितंबर तक महिला की तलास प्रारंभ की जो दोपहर तक बिना किसी नतीजे के खत्‍म किया गया। वहीं डिण्‍डैरी जिले के शहपुरा से सूचना आई कि एक महिला का शव नर्मदा नदी में मिला हैं, इस सूचना पर परिजनों ने मौंके में पहुंचकर शव की पहचान कौशल्या बाई पति वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। होमगार्ड प्रभारी ने बताया कि आमतौर पर किसी डूबे व्‍यक्ति का शरीर 36 घंटे में पानी के उपर तैरने लगता हैं किन्‍तु इस मामले में ऐसा नहीं हैं इसलिए अशंका थी कि महिला नर्मदा नदी में बह गई होगी।

ज्ञात हो कि थाना करणपठार के ग्राम अधियार खोह निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नि 32 वर्षीय कौशल्या बाई के साथ 14 सितंबर की रात अपने ससुराल ग्राम मोहतरा थाना गड़ासरई आते समय नरदहा नदी पुल से ऊपर पानी के बहाव के बाद दो पहिया वाहन लेकर पुल पार करनक लगे पानी में तेज बहाव में आने से दो पहिया वाहन सहित बह दोनो पति-पत्नि बहाव में बह गयें पति कुछ दूर जाकर पेड़ पकडकर बच गया है किंतु पत्नी कौशल्या का पता नहीं चला रात में ग्रमीणों ने ढूढ़ने का प्रयास किया किन्‍तु नहीं मिली, इसकी सूचना थाना करणपठार में दी गई, ज‍हां से 15 सितंबर की सुबह होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने तलास प्रारंभ की वहीं अधिक बारिश होने से टीम को तलासने में परेशानियों का समाना करना पड़ा जिससे दो दिनों तक पता नहीं चल सका था।


शनिवार, 16 सितंबर 2023

नरदहा नदी पुल पार करते तेज बहाव में बही महिला, दो दिन बाद भी नहीं चला पता

होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ रविवार फिर करेंगी तलाश, तेज बारिश बनी रूकावट

अनूपपुर। थाना करण पठार के ग्राम अधियार खोह निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नि के साथ 14 सितंबर की रात  ग्राम मोहतरा थाना गड़ासरई आते समय नरदहा नदी पुल से ऊपर पानी होने से पानी होने पर तेज बहाव में आने से दो पहिया वाहन सहित बह गयें जिसमें पति कुछ दूर जाकर बच गया है किंतु उसकी पत्नी का पता नहीं चला, इसकी सूचना थाना करणपठार को दी गई जिस पर सुबह से होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने तलास करने के बाद भी आज तक महिला को नहीं ढूढ़ जा सका हैं, कल पुन: खोज की जायेंगी।

जानकारी अनुसार थाना करणपठार के ग्राम अधियार खोह निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नि 32 वर्षीय कौशल्या बाई के साथ 14 सितंबर की रात अपने ससुराल ग्राम मोहतरा थाना गड़ासरई आते समय नरदहा नदी पुल से ऊपर पानी के बहाव के बाद दो पहिया वाहन लेकर पुल पार करनक लगे पानी में तेज बहाव में आने से दो पहिया वाहन सहित बह दोनो पति-पत्नि बहाव में बह गयें पति कुछ दूर जाकर पेड़ पकडकर बच गया है किंतु पत्नी कौशल्या का पता नहीं चला रात में ग्रमीणों ने ढूढ़ने का प्रयास किया किन्‍तु नहीं मिली, इसकी सूचना थाना करणपठार में दी गई ज‍हां से 15 सितंबर की सुबह होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने तलास प्रारंभ की वहीं अधिक बारिश होने से टीम को तलासने में परेशानियों का समाना करना पड़ा जिससे शनिवार की शाम तक तलासने तक दो दिनों में तक कोई पता नहीं चल रहा हैं, तलाश दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहेंगी।

होमगार्ड प्रभारी जेपी उइके ने बताया कि करणपठार से सूचना के बाद होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम 15 सितंबर की सुबह से खोज की जा रही है दूसरे दिन 16 सितंबर की को अंधेरा होने कारण रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया हैं प्रातः रविवार को पुनः खोज किया जायेगा। 

विरोधियों ने कोतमा में लगायें विधायक सुनील सराफ के लापता होने के पोस्टर

 नाराज कांग्रेसियों ने थाने में दिया धरना, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


 
अनूपपुर। कांग्रेस नेताओं की चुनाव लड़ने की महत्‍वकांक्षा इतनी प्रबल हो गई कि अब अपने पार्टी के विधायक के विरोध में बैठक कर जनता को गुमराह करने की बात कहीं गई। विरोध गिनती के कुछ लोग ही कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के नेतृत्‍व में कोतमा विधानसभा से विधायक सुनील सराफ का विरोधकी पताका लिए हुए हैं। जनता में कहीं कुछ नहीं। विरोध इतना कि विधायक सुनील सराफ के लापता होने के पोस्टर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं कई चौराहों पर लगाये गयें हैं। जिससे नराज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने धरने पर बैठ कर पोस्टर लगाने वाले असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से सुनील सराफ के पोस्टर शहर में लगाए गए वह निंदनीय हैं।

जिले के कोतमा विधानसभा से विधायक सुनील सराफ के लापता होने के पोस्टर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं कई चौराहों पर लगे हैं। पोस्टर को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। विधायक के लापता होने के पोस्टर से नाराज सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से सुनील सराफ के पोस्टर शहर में लगाए गए वह निंदनीय हैं। ऐसे असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए। थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत में बताया कि कोतमा के विधायक सुनील सराफ का निरंतर क्षेत्र में जनताओं की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करते हैं। कुछ व्यक्तिगत कार्यों से कोतमा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ बाहर है। जिस पर कुछ असामाजिक तत्वों एवं विरोधियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं कई चौराहों पर उनके लापता होने का पोस्टर चिपकाया गया जो बेहद निंदनीय हैं। विधायक के मान-सम्मान की क्षति एवं क्षेत्र की जनता का अपमान किया गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं कई चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए। जिससे असामाजिक और आपराधिक तत्व और पोस्टर चिपकाने वालों पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन कर ऐसे ही विरोध जताते रहेंगे। मामले में एसडीओपी कोतमा वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि लापता विधायक संबंधित पोस्टर की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विधायक सुनील सराफ ने कहा कि राजनीति में विरोध जरूरी हैं पार्टी से टिकट मांगने का हक सब को हैं किन्‍तु राजनीति स्वस्थ होनी चाहिए। मैं कोतमा में जब भी रहता हूं तो क्षेत्र में ही रहता हूं यह विरोध कुछ लोग द्वारा प्रायोजित है।

अनूपपुर में सांतरागाछी -जबलपुर- सांतरागाछी, जैतहरी में सारनाथ और भोपाल- बिलासपुर का होगा ठहराव, आदेश जारी


अनूपपुर। कोरोना काल के बाद रेलवे प्रशासन के द्वारा कई स्टेशनों में यात्री गाडियो का ठहराव बंद कर दिया था जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडा हैं इसके लिए कई जगहो पर आन्‍दोलन भी किये गयें। जिसके बाद रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 27 एक्सप्रेस गाड़ियो का 27 स्टेशनों में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा अगले आदेश दी हैं। जिसमें अनूपपुर में
सांतरागाछी -जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस एवं जिले के जैतहरी में सारनाथ और भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव का आदेश दिया हैं। 
जबकि यह सभी गाडिया मार्च से इन स्‍टेशनों में रूक रहीं हैं जो 6 माह का प्रयोगिक ठहराव था अब इसे आगे बढ़ाते हुए आज जारी आदेश में अगामी आदेश तक किया गया हैं। 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी अंतर्गत अनूपपुर में सांतरागाछी -जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस, जैतहरी में सारनाथ एक्सप्रेस और भोपाल- बिलासपुर- बिलासपुर एक्सप्रेस,चंदिया रोड में उत्‍कल एक्सप्रेस एवं बिलासपुर-इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, उमरिया में भोपाल- बिलासपुर- बिलासपुर एवं सारनाथ एक्सप्रेस, बिरसिंहपुर में भोपाल- बिलासपुर- बिलासपुर एवं बुढ़ार में विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस का ठहराव आगामी आदेश तक के लिए दिया गया हैं।     

संशोधित आदेश: बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर 3 दिन एवं कटनी-चिरमिरी-कटनी 4 दिन रहेंगी बंद

अनूपपुर। पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के नई कटनी जंक्शन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अनूपपुर से होकर गुजरने वाली कुल 9 जोड़ी यात्री गाड़ियों को 15 दिनों के जिए निरस्त किया गया था। जिसे संशोधित कर यात्रियों को कुछ राहत देते हुए बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर को 3 दिन व कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल को 4 दिनों के लिए बंद किया गया हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू ने शनिवार को जारी आदेश पर बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में संरक्षा से संबन्धित कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर स्‍टेशन से होकर चलने वाली 2 जोडी यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें 16 से 18 सितम्बर तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 18 से 20 सितम्बर तक (केवल 03 दिन) गाडी संख्या 18235 भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह से 16 से 19 सितम्बर तक (केवल 04 दिन) कटनी से चलने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल एवं 17 से 20 सितम्बरतक बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया हैं।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

तेज रफ्तार जीप ने दो पहिया वाहन को मारी टक्‍कर एक मृत्यु, एक घायल

 


अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजमार्ग 43 में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार जीप ने दो पहिया वाहन में सवार दो लोगों को जोरदार ठोकर मारी दी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दूसरे की हालत गंभीर हैं। जिसका इलाज कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं। वहीं बोलेरो सवार मौके से फरार हो गया हैं।

जानकारी के अनुसार दो पहिया में सवार दो व्यक्ति मनेद्रगढ़ की तरफ जा रहे थे। वहीं अनूपपुर की तरफ आ रही जीप वाहन संख्या सीजी 10 एफ 6156 ने सिंह ढाबे के पास दो पहिया सवार को टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति बेहोशी की हालत में है। जिसका इलाज कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल फुनगा पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया हैं।

जीप वाहन संख्या सीजी 10 एफ 6156 में सवार वीरेंद्र कुमार बैगा निवासी जिला सीधी निवासी को पुलिस ने थाने में बैठाया। जिसने बताया कि वह अनूपपुर जिले के राजनगर अपने रिश्तेदार के घर आया था। फिलहाल पुलिस से पूछताछ कर रही हैं।

अनूपपुर से गुजरने वाली 8 ट्रेने शुक्रवार से, 19 सितंबर से 9 जोड़ी ट्रेनों के के थमेंगे पहियें

झाँसी रेलवे स्टेशन और नई कटनी में हो रहा कार्य,15 दिनो का लगा ब्रेक

अनूपपुर। उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का कार्य के कारण अनूपपुर से गुजरने वाली 4 जोडी ट्रेनो का संचालन 16-30 सितम्बर तक बंद रहेगा। ज्ञात हो कि पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के नई कटनी जंक्शन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अनूपपुर से होकर गुजरने वाली कुल 9 जोड़ी यात्री गाड़ियों को पहले ही निरस्त किया गया है। इसके बाद अब 4 जोडी यानी 8 ट्रेनों के पहियें शुक्रवार से ही थम जायेंगे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जनसम्पर्क अधिकारी रामलाल मीना ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का कार्य के कारण 16 सितम्बर से अर्थात 35 दिनो तक वाशबले अप्रोन का कार्य किया जाएगा। जिस कारण अनूपपुर से गुजरने वाली 6 जोडी ट्रेनो का संचालन 16-30 सितम्बर तक बंद किया गया हैं। जिसमे रद्द होने वाली गाड़ियों में 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28  सितम्बर को 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितम्बर को 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,19 एवं 26 सितम्बर को 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 एवं 28 सितम्बर 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस,19, 22 एवं 26 सितम्बर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 20, 23 एवं 27 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 20 एवं 27 सितम्बर को 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस एवं 21 एवं 28 सितम्बर को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अमरकंटक में नर्मदा उद्गम मंदिर में पटवारियों ने मां नर्मदा के चरणों में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

19 दिनों से कलमबंद हड़ताल से राजस्व संबंधी कार्य न होने से आम जन परेशान

अनूपपुर। अपनी मांगो को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर जिले के पटवारियों ने 19 दिनों से कलमबंद हड़ताल पर हैंइसका असर दिखई देने लगा हैं राजस्व संबंधी कार्य न होने से आम जन परेशान हैं वहीं इस कार्य का पूरा भार बाबुओं के हवाले हो गए हैं। भूस्वामियों को दस्तावेजों के लिए भटकना ही पड़ रहा है। पटवारियों के हड़ताल से भूमि संबंधी जैसे रिपोर्ट, दस्तावेज, नकल आदि मिलना भी मुश्किल हो गया है। जिले की चारों तहसीलों में हजारों राजस्व प्रकरण लंबित हैं वहीं शुक्रवार को पटवारियों ने अमरकंटक में नर्मदा उद्गम मंदिर स्थल मां नर्मदा के चरणों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अमरकंटक में मां नर्मदा को सौंपा ज्ञापन

शुक्रवार को पटवारियों ने अमरकंटक में नर्मदा उद्गम मंदिर स्थल पर पूजन अर्चन कर मां नर्मदा को चुनरी ओढ़ाई एवं नर्मदा मंदिर पुजारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिले में पटवारियों ने अपनी मांगो को लेकर 19 दिनों से अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर हैं। कलमबंद हड़ताल का असर अब दिखाई देने लगा हैं।

मध्यप्रदेश पटवारी संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष ने बताया की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे। आज अमरकंटक पहुंचकर मां नर्मदा जी के चरणो में ज्ञापन अर्पण कर मुख्यमंत्री को संदेश देना चाहते है कि हमारी मांगो के संबंध में विचार कर जल्द से जल्द निराकरण करें और महा पंचायत बुलाया जाय।

पटवारी संघ  ने मां नर्मदा मंदिर के पुजारी पंडित राहुल द्विवेदी के माध्‍यम से ज्ञापन मां के चरणों में अर्पित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चेतन सिंह मरावी, जिला सचिव वीरेंद्र सिंह मरावी, जिला कोषाध्यक्ष रूप नारायण प्रजापति, तहसील अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ तीरथ प्रजापति, तहसील अध्यक्ष अनूपपुर प्रतिभा मिश्रा, तहसील अध्यक्ष जैतहरी मूलचंद आर्मो, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, राजीव परिहार सहित जिले के समस्त पटवारी उपस्थित रहें।

श्रवण उपाध्याय-अमरकंटक  

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...