https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

राष्ट्रपति ने भूमि सम्मान से अनूपपुर कलेक्टर एवं पुष्पराजगढ़ एसडीएम तथा डिप्टी कलेक्टर सम्मानित

अनूपपुर। भू- अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक केवी व डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख दीपक पांडेय को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के कर कमलों से मंगलवार 18 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भूमि सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया

उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) के अंतर्गत मुख्य घटकों के लिए संपूर्णता प्राप्त करने में अनूपपुर जिले द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है भूमि सम्मान योजना विश्वास और साझेदारी पर आधारित केंद्र, राज्य का एक अच्छा उदाहरण है क्योंकि भूमि अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण एवं डिजिटलीकरण की श्रेणी प्रणाली मुख्य रूप से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट और इनपुट पर आधारित होती है इससे भूमि रिकॉर्ड और पंजीकरण की डिजिटलीकरण प्रक्रिया से भूमि विवादों से जुड़े लंबित अदालती मामलों को बड़े पैमाने पर कम करने में मदद मिलेगी इससे भूमि विवादों से जुड़े मुकदमे के कारण रुकी हुई परियोजनाओं की वजह से देश की अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद से होने वाले नुकसान में भी कमी आएगी कृषि और किसान कल्याण, रसायन उर्वरक, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), पंचायती राज और वित्तीय संसाधन आदि केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के कार्यक्रमों से संबंधित विभिन्न सेवाओं और लाभो की प्रभावशीलता और दक्षता को बढ़ाने में भूमि रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी बहुत उपयोगी और प्रभावी हो सकती हैं।

सोमवार, 17 जुलाई 2023

जनजातिय समुदाय का पहला त्यौहार जिसे हरेली पर्व के रूप में मनाया जाता हैं- स्वामी हरिहरानंद महाराज

 हरियाली अमावस्या पर्व पर ग्राम पंचायत अमगवां में रोपे गये 10 हजार से अधिेक पौधे



अनूपपुर। हरियाली अमावस्या पर्व पर जिले के पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत अमगवां में हरियाली महोत्सव में पौधरोपण जन आंदोलन के बनाते हुए जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अमगवां, लपटी, ताली तथा भेलमा, बसहि, मुंडा, देवरा के ग्रामवासियों ने 10 हजार से अधिक पौधों का रोपड किया गया।

मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक के प्रमुख स्वामी हरिहरानंद महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जनजातिय समुदाय का यह पहला त्यौहार हैं जिसे हरेली पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा की जाती है तथा धरती माता का अर्चन किया जाता हैं, भारत के कई प्रांतों में ऐसी व्यवस्था है जहां जल, जंगल और जमीन के समृद्धि को देख कर के ही रिश्ते-नाते तय होते हैं, साथ ही व्यक्ति का सम्मान भी इन्हीं से निश्चित किया जाता है। यह वृक्षारोपण कार्य एक महान एवं दिव्य कार्य है। यह किसी देव यज्ञ से कम नही है।


पौधरोपड़ के पूर्व जगतगुरु श्रीरामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य माउली सरकार ने कहा की हरियाली अमावस्या पर्व एक विशेष पर्व है जिस पर वृक्षारोपण जैसे शुभ कार्य करने का वर्णन हमारे शास्त्रों में आता है, अन्य अमावस्य में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है किंतु यह पर्व एक विशिष्ट पर्व के रूप में उभर कर आता है। जनजाति समुदाय में इसका महत्व और भी ज्यादा है, इस तरह के आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता हैं। पितृपक्ष पर कौए को भोजन कराना पितृ रूप में गर्भवती कौवे के पोषण प्रदान करने की नैतिक जिम्मेदारी हमारे पूर्वजों ने समझा और इसे संस्कृति का हिस्सा बनाया। सनातन का प्रत्येक पर्व, त्यौहार एवं कर्मकांड वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है जिसे समझने की आवश्यकता है।

आयोजक हीरा सिंह श्याम ने कहा की वृक्षारोपण को जन जन तक पहुंचा कर संस्कृति एवं संस्कार का हिस्सा बनाना हमारा उद्देश्य है, प्रत्येक व्यक्ति 5 पौधे लगाने का संकल्प लें, हमारे धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल तथा पर्वतों को पुनर्जीवित करने हेतु यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

पौधरोपण कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने वृक्षारोपण प्रकल्प के अंतर्गत, वृक्षारोपण हेतु तकनीकी सहायता के साथ, स्थान चयन तथा पौधारोपण हेतु वालंटियर्स ने कार्यक्रम का सफल संयोजन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आगामी समय में इस जन आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने हेतु युवा संघ की टीम कार्य कर रही है।

शाला प्रवेश उत्सव में लायंस क्लब ने प्रवेशित बच्‍चों को शिक्षा के महत्वता पर किया जागरूक, विद्यालय में किया पौधरोपड़

 

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में द्वारा चलाये जा रहे स्कूल चले अभियान में आज सोमवार को अपनी सहभागित देते हुए लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने "स्कूल चलें हम शाला प्रवेश उत्सव में ग्राम मानपुर के स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं भविष्य के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता के विषयो के लिये प्ररित करते हुए उनके उज्‍वल भविष्‍य में आगे बढ़ने व शिक्षा के महत्वता के बारे में जागरूक भी किया।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय मानपुर में नए शिक्षण सत्र के प्रारंभ में प्रवेशित बच्चों को सम्मानित किया और स्कूल में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को कॉपी पेन पेंसिल चॉकलेट आदि का वितरण किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रकला पंत ने विद्यालय छात्रों का उत्साहवर्धन के लिए लायंस परिवार के सदस्यों अभार माना। वहीं लायंस क्लब ने विद्यालय प्रांगण में फलदार एवं फूलों के पौधों को रोपित किया। इसके पूर्व बच्चों द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय गाने के साथ कविता का पाठ प्रदर्शित किया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अमरदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन राजा बियानी,  पीएस राउतराय, अशोक शर्मा, डा.असीम मुखर्जी, रीजन चेयर पर्शन दीपक सोनी, राकेश गौतम, निरुपमा पटेल,अन्नपूर्णा शर्मा,  तृप्ति ठाकुर, पुष्पा गौतम सहित मानपुर ग्राम के ग्रामीण शामिल रहें। 

रविवार, 16 जुलाई 2023

पति की लम्बी आयु कामना लिए सुहागिन महिलाओं ने लिए पीपल वृक्ष के जिए 108 फेरे, नर्मदा सरोवर में श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

अनूपपुर। इस बार सावन का महीना बहुत खास हैं कारण इस मास में कई त्योहारों का है इसमें हरियाली अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण हैं। सनातन हिंदू परंपरा में अवश्य का विशेष महत्व है इस बार सावन में अवश्य 17 जुलाई सोमवार को पडी हैं, इसलिए इसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता हैं। ज्ञात हो कि इस वर्ष सोमवती अमावस्या पर 3 अध्याय अत्यंत शुभ योग बन रहें। सोमवती अमावस्या 16 जुलाई की रात 10:08 में प्रारंभ होगी जबकि यह 18 जुलाई की सुबह 12:01 में समाप्त होगी हालांकि उदया तिथि मान्य होने के कारण सोमवती अमावस्या का व्रत 17 जुलाई सोमवार को माना गया है ज्ञात हो कि हरियाली अमावस्या किसानों को पर्व कहलाता है इस दिन किसान खेती की उपकरणों की पूजा कर से कामना करते हैं।



श्रवण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सोमवती तथा हरियाली अमावस्या और भी खास हैं कारण पुरुषोत्तम मास की अमावस्या हैं। 17 जुलाई को साल की दूसरी सोमवती हरियाली अमावस्या है। इस रोज मां पार्वती और महादेव की पूजा करने का विधान है। इसके साथ-साथ स्नान-दान और पूजा का भी बहुत महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लम्बी आयु कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत करते हुए पीपल वृक्षों के तनों में अक्षय सूत्र के 108 परिक्रमा लगाते हुए कामना के सूत्र बांधे। इस विधि में हर फेरे में महिलाओं ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ईष्टदेव से मन्नते मांगी। महिलाओं ने पीपल की जड़ों में फल-फूल चढ़ाकर हवन-धूप भी किया। सोमवती अमावस्या का अपना ही महत्व होता है। अनूपपुर सहित जिले के कोतमा, बिजुरी, जैतहरी, अमरकंटक सहित ग्रामीण अंचलों में सोमवती अमावस्या पर सुबह से ही सुहागिन महिलाओं द्वारा मंदिरो एंव वृक्षों की परिक्रमा के साथ पूजा पाठ किया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा करने का उद्देश्य पति की लम्बी आयु के साथ परिवारिक समृद्धि की कामना होती है। वहीं सोमवार को सोमवती अमावस्या तथा पुरुषोत्तम मास के कारण अमरकंटक में श्रद्धालुओं ने नर्मदा उद्गम स्थल के पवित्र सरोवर में स्नान कर मंदिर में माता नर्मदा का विशेष पूजन अर्चन किया।

फिर मिला अश्‍वासन: दोपहर बाद काम पर लौटी नर्स, हड़ताल खत्म

अनूपपुर। नर्सिग आफिसर्स ने अपनी मांगो को लेकर अनूपपुर में 15 जुलाई को दो घंटे संकेतिक हड़ताल करते हुये 16 जुलाई को अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर चली गई थी। वहीं भोपाल में हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री के ग्रेड पे 2 देने के आश्वासन दिया, जिसके बाद स्टॉफ नर्स ने काम पर लौटने की घोषणा कर दी। नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन अनूपपुर की अध्यक्ष नीना खेस ने हड़ताल खत्म होने के उपरांत सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते को अपने कार्य पर उपस्थिति देने की सूचना दी गई।

जिलाध्यक्ष नीना खेस ने बताया कि नर्सिग ऑफिसर्स एसोसिएशन म.प्र. के प्रदेशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर 15 जुलाई को दो घंटे सांकेतिक हड़ताल एवं 16 जुलाई को पूर्ण अनिश्चित कॉलीन हड़ताल में नर्सिंग ऑफिसर्स इकाई अनूपपुर शामिल रही है। रविवार की दोपहर उपरांत प्रदेशाध्यक्ष रमेश जाट की सरकार सो संवाद एवं आश्वासन पर अपना अनिश्चितकॉलीन हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के साथ मुलाकात की। इसके बाद हड़ताल खत्म करने की औपचारिक घोषणा कर दी गई। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि राज्य वेतन आयोग से संबंधित मांगों को लेकर अनुशंसा की जाएगी। इसके अलावा नियम परिवर्तन से संबंधित मांगों को लेकर उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। गौरतलब है कि ग्रेड-पे में बढ़ोतरी समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर थी, इसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही थीं।

शनिवार, 15 जुलाई 2023

अनूपपुर सहित प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर राष्ट्रपति के हाथों होंगे सम्मानित

 18 जुलाई को डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन कार्यक्रम में

अनूपपुर। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्रामके अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिए अनूपपुर कलेक्टर अशीष वशिष्‍ठ सहित 15 जिलों के कलेक्टरों को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाणपत्रसे 18 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित विज्ञान भवन में सम्मानित करेंगी।

डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम में 99  प्रतिशत से अधिक उपलब्धि के लिए देश के कुल 75 जिलों के कलेक्टरों को यह सम्मान दिया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर शामिल हैं। जिन्‍हें भूमि सम्मान प्लेटिनम प्रमाणपत्रसे सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के अनूपपुर, भोपाल, उमरिया, हरदा,  खरगोन, अलीराजपुर, गुना, आगर मालवा, नीमच, टीकमगढ़, उज्जैन, इंदौर, विदिशा, सिंगरौली और सीधी जिले के कलेक्टर सम्मानित होंगे।

10 सूत्री मांगो को लेकर नर्सिग स्टॉफ 2 घंटे का सांकेतिक हड़ताल पर, रविवार से अनिश्चित कॉलीन हड़ताल

अनूपपुर। प्रदेश के नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में नर्सो द्वारा 15 जुलाई को 2 घंटे दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक संकेतिक हड़ताल पर रही है। वहीं एसोसिएशन ने इमरजेंसी सेवाएं भी रोक दी है, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ी सकती है तथा मांग पूरी नही होने पर 16 जुलाई रविवार से अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी हैं। नर्सिंग आफिसर्स एसोसिएशन अनूपपुर की जिलाध्यक्ष नीना खेस ने बताया कि नर्सिग एसोसिएशन द्वारा पूर्व में कई वर्षो से ज्ञापन देकर प्रत्यक्ष चर्चा कर मांगो के निराकरण के संबंध में निरंतर शासन व विभागो से चर्चा किया जा रहा है कि प्रदेश की नर्सिग संवर्ग की मांगो का निराकरण किया जाये परंतु मांगो का निराकरण आज तक नही किया गया। जिससे प्रदेश की नर्सिग संवर्ग में असंतोष व्याप्त है।

नर्सिंग आफिसर्स एसोसिएशन की 10 सूत्री मांगो में प्रस्तावित ग्रेड पे वेतनमान बढ़ाये जाने, रात्रिकालीन आकस्मिक चिकित्सा भत्ता स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को 500 प्रति रात्रि दिये जाता है जबकि इसके संलग्न नर्सेस एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों को भी 500 प्रति रात्रि आस्मिक चिकित्सा भत्ता दिये जाने, प्रदेश के चिकित्सा विभाग में स्वसासी अधिकारी कर्मचारियों को वर्ष 2015 के भर्ती नियमों में संसोधन किया जाने साथ ही भत्ता नियमों में संसोधन करते समय एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को सुझाव लिया जाने, ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेज में जीएनएम नर्सिग को 3 एव बीएसी नर्सिग को चार वेतन वृद्धि दी गई है, जबकि अन्य मेडिकल कॉलेजों में नही दी गई, विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया जिस पर ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेज की भांति अन्य शासकीय मेडिकल कालेज के नर्सिग आफिसर को तीन एवं चार वेतनवृद्धि दिये जाने, नर्सिग स्टूडेल्ट का स्टायफेड 300 से बदलकर 8000 किये जाये, नर्सिग संवर्ग की मांगे न्यायालय में में विचाराधीन है ऐसी स्थिति पर विभाग द्वारा पदोन्नती पद पर प्रभार के तौर पर प्रभारी बनाया जाये, नर्सिग टयूटर के पद सृजित किये जाये, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अंतर्गत संचनालय स्तर पर सहायसक संचालक का पद सृजित है जो नर्सिग का है, वर्तमान में अन्य कैडर से कराया जा रहा है जो अनुचित है सहायक संचालक के पद पर नर्सिग संवर्ग से ही कार्य कराया जाये, पुरानी पेंशन योजना पूर्व की भांति लागू की जाये, प्रदेश के चिकित्सा विभाग स्वसासी अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को सांतवा वेतनमान का लाभग जनवरी 2018 से दिया जाने संबंधी अन्य मांग हैं।

अभी-अभी: हाथियों के समूह शाम जंगल से निकल कर गांव की ओ बढ़ रहें,सुरक्षा की दृष्टि से घर कराया खाली

 बांका के जंगल में जमाया डेरा, रात में वन कर्मचारियों ने हाथी से बचाई विकलांग वृद्धा की जान



अनूपपुर। पांच हाथियों के समूह ने वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट के बांका गांव के जंगल में शुक्रवार – शनिवार रात्रि गोबरी पंचायत के राजामचान टोला में एक विकलांग वृद्ध महिला के घर के सामने पहुंचने पर वन कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए महिला को खाट सहित बाहर सुरक्षित गांव में निकाला उसकी जान बचाई। इस दौरान हाथियों ने ग्राम बांका एवं दुधमनिया गांव के ग्रामीण गांव से बाहर कच्चे एवं पक्के मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे हैं उनके घरों में तोड-फोड कर बाड़ियों में लगे केला,गन्ना,कटहल धान एवं अन्य तरह के फसलों एवं फलों को अपना आहार बनाया। इस बीच वन विभाग एवं पुलिस विभाग की हिदायत पर ग्रामीणों को गांव के बीच व छतों में सुरक्षित रखाया गया। वहीं शनिवार की शाम 7 बजे समाचार लिखे जाने तक बांका के जंगल से निकल कर गांव की ओ बढ़ रहें हैं जिस रास्‍ते पर हाथी चल रहें वहां पड़नेवाले मकान को पूरी तरह से खाली कर दिया गया हैं।

पांच हाथियों के समूह ने शुक्रवार – शनिवार रात्रि हाथियों का एक सदस्य गोबरी पंचायत के राजामचान टोला में विकलांग वृद्ध महिला अकेले रह गई थी जब उसके घर के सामने एक हाथी के आने के आया और वहां लगे केला खा रहा था तभी ज्ञात हुई कि वह घर पर अकेले रह गई जानकारी मिलने पर परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आरएस सिकरवार, वनरक्षक कुंदन शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों की मदद से वृद्ध महिला 56 वर्षीय मुन्नी बाई को खाट सहित घर से निकाल कर गांव में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। हाथियों का समूह दो समूहों में बट कर अलग-अलग तरह से विचरण करते हुए ग्राम बांका निवासी राम सिंह के घर की दीवाल एवं रसोई को तोड़कर बाड़ी में लगे कटहल को खाने बाद पड़ोस के जय सिंह के पक्का मकान का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखें धान को खाया, इसके बाद सुधार सिंह के घर से बोरी धान बाहर निकालकर खाए व जयपाल का दरवाजा खोलकर धान व आंगन में रखी सामग्रियों को तितर-बितर कर खते हुए सुबह वापस लौटते समय भाव सिंह की खेत में लगे धान के कराही को पैरों से कुचल व खाया। भागवत सिंह के यहां घर के अंदर रखी 4 बोरी धान को निकालकर खाए।  ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह, उपवन क्षेत्रपाल अशोक कुमार निगम, परिक्षेत्र सहायक रिचर्ड रेगी राव, संतोष श्रीवास्तव, रमेश पटेल, ग्राम पंचायत दुधमनिया सरपंच भवन सिंह, ग्राम पंचायत पगना के पूर्व सरपंच सुधार सिंह, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के साथ वन परीक्षेत्र अनूपपुर के वनरक्षक, सुरक्षाश्रमिक एवं कोतवाली पुलिस ने पूरी रात हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को दूर रखा। वहीं शनिवार की शाम 7 बजे बांका के जंगल से निकल कर गांव की ओ बढ़ रहें हैं जिस रास्‍ते पर हाथी चल रहें वहां पड़नेवाले मकान को पूरी तरह से खाली कर दिया गया हैं।



वायरल विडियो:अचानक मैमू ट्रेन के प्लेटफार्म में बदलने से यात्री परेश्‍शन, सीधे रेलवे ट्रैक पर कर पहुंचे दूसरे प्लेटफार्म में

रेल अधिकारियों की मनमानी:मरम्‍मत के नाम पर एक नंबर से चार नंबर को जाने वाले फुटओवर ब्रिज एक वर्ष से रखा हैं बंद 

अनूपपुर। शनिवार को रेलवे स्टेशन की लापरवाही से सैकडों लोगों की जान आफत में आ गई जब अनूपपुर रेलवे स्टेशन में शहडोल से अंबिकापुर जाने वाली गाड़ी संख्‍या 08749 मैमू ट्रेन की सूचना एक नंबर प्लेटफार्म के लिए हुआ, कुछ ही क्षणों बाद अचानक इस गाड़ी के प्लेटफार्म में बदलाव करते हुए तीन नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना की गई। इससे ट्रेन को इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीधे रेलवे ट्रैक को पार कर तीन नंबर प्लेटफार्म में पहुंचे शनिवार को सोशल मिडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं आई। अन्‍यथा कोई बड़े हादसा से रोक पाना मुश्किल होता। ज्ञात हो कि एक नंबर से चार नंबर को जाने वाले रेलवे का फुटओवर ब्रिज को मरम्‍मत के नाम पर एक वर्ष से रेल अधिकारियों ने बंद कर रखा है।

शनिवार को अनूपपुर रेलवे स्टेशन में शहडोल से अंबिकापुर जाने वाली 08749 मैमू ट्रेन की सूचना एक नंबर प्लेटफार्म के लिए हुआ। इस दौरान प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्री ट्रेन के इंताजार में थे। आउटर पर खड़ी ट्रेन को जैसे ही स्टेशन पर आने का सिग्नल मिला, तो प्लेटफॉर्म में दोबारा सूचना एक नंबर प्लेटफार्म में आ रही ट्रेन को अचानक तीन नंबर प्लेटफार्म में आने की बात कही गई। इस दौरान ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों के बीच काफी भगदड़ भी देखने को मिली। यात्री ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में पटरियों को पार करते हुए दिखे। इस दौरान लोगों को रोकने के लिए स्टेशन पर रेलवे पुलिस भी वहां मौजूद नहीं थी।



पटवारी भर्ती परीक्षा एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले के विरोध अब कांग्रेस का विद्यार्थी संगठन एनएसयूआई ने प्रर्दशन शुरू किया हैं। परीक्षा में व्यापक रूप से गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच सीबीआई जांच करा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर शनिवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू के नेतृत्‍व में राज्यपाल के नाम तहसीलदार अनूपपुर आदित्य द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रफी अहमद एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने ज्ञापन के माध्‍यम से बताया कि मध्यप्रदेश में परीक्षार्थियों के साथ सरकार द्वारा लगातार अन्याय किया जा रहा हैं। छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की गई, जिसमें टॉप 10 छात्रों में 7 ग्वालियर एनआरआई कॉलेज के छात्र हैं वहीं 9000 अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित पद पर अभ्यर्थी इसी परीक्षा केंद्र के के हैं। जिसमें साफ तौर पर जालसाजी नजर आ रही हैं, यही नहीं टॉपर के अधिकतर हस्ताक्षर हिंदी में है और एक ही परीक्षा केंद्र में इतनी संख्या में टॉपर आना जांच का विषय है।

संयुक्त परीक्षा में अन्य परीक्षा केंद्रों में जहां अभ्यर्थियों को 140 नंबर भी प्राप्त नहीं हो पाए वही एनआरआई कॉलेज ग्वालियर परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों ने 188 अंक हासिल किए जो कि एक बड़ा घोटाला साबित करता है। एनएसयूआई ने प्रदेश में हुए इस पटवारी भर्ती घोटाले पर विरोध दर्ज कराते हुए राज्यपाल से सीबीआई जांच कराने व दोषी जनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

शिवराज के सम्मान मे महिला मोर्चा मैदान में के नारों के साथ भाजपा महिला मोर्चा ने लोक गायिका नेहा राठौर का फूका पुतला

 मुख्यमंत्री को कहा कंस व शकुनी मामा कहने पर जताया विरोध,नदारात रहीं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि खरे

अनूपपुर। उत्तर प्रदेश की लोक गायिका नेहा राठौर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंस व शकुनी मामा जैसे शब्द बोल कर पूरे प्रदेश को अपमानित किया हैं उसके विरोध में आज प्रदेश की भाजपा महिला मोर्चा सहित अनूपपुर महिला मोर्चा ने सड़कों पर उतर कर विरोध करते हुए मुर्दाबाद का नारा लगा पुतला दहन किया।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया के निर्देश पर जिला अध्यक्ष रश्मि खरे के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के सभी मंडलों में महिला मोर्चा ने नेहा राठौर का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाई बताते हुए शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद, नेहा राठौर मुर्दाबाद का नारा लगाया।

महिला मोर्चा संभाग प्रभारियों ने प्रभार के जिले में 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तख्तियों पर नारे लिख कर प्रदर्शन किया। शिवराज जी के सम्मान मे महिला मोर्चा मैदान मे ऐसे लिखवाकर विरोध प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष सीता तिवारी ने कहा कि नेहा राठौर ने हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंश मामा और शकुनी मामा कहकर उनका अपमान किया हैं। जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिसके विरोध में अनूपपुर जिले के सभी मंडलों में महिला मोर्चा ने नेहा राठौर का विरोध करते हुए प्रर्दशन किया।

वहीं जिला मुख्‍यालय अनूपपुर में नगर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीता तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय के सामने मोर्चा की 4 महिलाओं ने नेहा राठौर का पुतला दहन कर शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा मिडिया प्रभारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के बताया गया कि जिला अध्यक्ष रश्मि खरे के नेतृत्व जबकि जिला अध्यक्ष रश्मि खरे दिखाई नहीं दी।

अनूपपुर में भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीता तिवारी के साथ ममता कोरी, विमला सिंह, सविता सिंह, सुभद्रा चौधरी,भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी कोषा अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, बृजेश चतुर्वेदी दिखाई दिये।

हाथियों ने घर की दीवार तोड़ रखें अनाज व फसल को बनाया अहार, जमाया बांका के जंगल में डेरा

 एक बार फिर उसी घर को निशाना बनाते कई घंटें रहें, सांसद पहुंची हाथी पीडितों के घर, बंधाया ढ़ाढ़स

अनूपपुर। पांच हाथियों के समूह ने बांका के जंगल से देर रात निकल कर केकरपानी गांव के तीन ग्रामीणों के घरों की तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे अनाज एवं बाड़ी में लगे फलों को अपना आहार बनाते हुए शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी दबे पांव वापस बांका के जंगल में आकर विश्राम कर रहें हैं। ग्रामीणों द्वारा हाथियों के समूह से उत्पन्न समस्या के स्वयं निदान करने के उद्देश्य से हाथियों को घेरकर असापसा के जंगल व गांव से अन्य स्थान पर भगाने का भरसक प्रयास कर रहें हैं। वहीं 15 जुलाई को हाथियों द्वारा प्रभावित ग्राम गोबरी के पीड़ितों सांसद हिमान्‍द्री सिंह ने मिलकर हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं।



ज्ञात हो कि पांच हाथियों का समूह विगत 14 दिनों से अनूपपुर जिले में निरंतर विचरण करते हुए 3 दिनों से वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत बांका गांव के वन क्षेत्र में दिनभर विश्राम के बाद शाम होते ही जंगल के समीप स्थित केकरपानी गांव के ग्रामीणों जो गांव के बाहर खेतों में कच्चे एवं पक्के घर बनाकर रह रहे हैं वहां खाने की तलाश में ग्रमीणों पर हमला कर रहें हैं। गुरुवार की रात चतुर सिंह के कच्चे मकान जिसमें एक दिन पूर्व भी हाथियों ने हमला किया था वहां यहां पुनः घुसकर घर के आगे एवं पीछे की दीवार तोड़ कर घर में रखें अनाज को बाहर निकालकर एवं बाड़ी में लगे केला एवं कटहल के फलों को निरंतर 4 घंटे तक खाते रहें। इस बीच ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर रास्ते में खेतों में लगे धान के थरहा को खाते हुए वेवा महिला सुरजिया बाई पति स्व. मानसिंह के मकान का दरवाजा तोड़ा व बाड़ी में लगा केला खाने बाद कोमल सिंह के मकान में तोड़फोड़ कर अंदर रखें आवाज को खाया,बाड़ी में लगे केला एवं कटहल के फलों को अपना आहार बनाया बनाते हुए निरंतर चार घंटों तक घर को घेरा रखा, इस बीच हाथियों का दल बीच-बीच में दो-तीन भागों में बटता रहा है जो ग्रामीणों की गांव से बाहर निकालने के निरंतर प्रयास के बाद भी दबे पांव सुबह होते ही वापस बांका गांव के जंगल में जाकर विश्राम कर रहें हैं। इस बीच हाथियों के समूह ने कई बार ग्रामीणों को दौड़ाने का प्रयास भी किया।


ग्राम पंचायत दुधमनिया के सरपंच भवन सिंह एवं ग्राम पंचायत पगना के पूर्व सरपंच सुधार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से हाथियों के समूह को आबादी क्षेत्र से बाहर भेजे जाने की मांग किए जाने के बाद भी वन विभाग एवं अन्य प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का उपाय न कर पाने के कारण ग्रामीण स्वयं खतरा मोल देकर हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने का प्रयास किया जिसने अबतक सफल नहीं हो सकें। इस बीच दुधमनिया, केकरपानी,बांका खोलईया आदि गांव के ग्रामीण भयभीत स्थिति में पूरी रात अड़ोस-पड़ोस के पक्के मकानों की छतों में चढ़कर अपनी जान की सुरक्षा करने में लगे हुए हैं। शुक्रवार की शाम हाथियों का रुख किस और होगा पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी हाथियों के समूह पर नजर बनाए रखते हुए हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित पक्के मकानों की छतों में रहने की सलाह मुनादी कर दी गई। हाथियों द्वारा किये जा रहे नुकसान मकान,फसल का निरंतर ग्राम पटवारी द्वारा कर सर्वेक्षण कर क्षतिपूर्ति प्रकरण बनाने की कार्यवाही की जा रहीं हैं।

दल का सबसे छोटा सदस्य करता है कमाल

पांच हाथियों के समूह में दूसरे नंबर का कबरा कान वाला हाथी अक्सर आक्रमण करने की स्थिति में रहता है जो ग्रामीणों की भीड़ को नजदीक आते देख कर डराने के लिए दौड़ का हमला करने का प्रयास करता है। वहीं दल का सबसे छोटा आठ फीट के लगभग ऊंचाई का हाथी विगत 14 दिनों से निरंतर अलग-अलग तरह की का कमाल करता दिखाएं देता है जो अक्सर बड़े हाथियों द्वारा ग्रामीणों के कच्चे मकानों एवं पक्के मकानों के दरवाजे तोड़ने पर घरों के अंदर घुस कर घर के अंदर रखें अनाजों की बोरियों को सूढ से बाहर फेंक कर अपने अन्य साथियों को खाने के लिए देता है तथा शेष बचे अनाज की बोरियां फाड़कर स्वयं देर तक अकेले खाता रहता है जिससे वह अन्य चार हाथियों की आगे निकल जाने के आधे घंटे बाद बाहर निकल कर चुपके से चला जाता हैं। वन विभाग व ग्रामीण जन इन दोनों हाथियों पर अक्सर नजर बनाए रखते हैं जिससे कि किसी भी तरह की घटना ना हो सके।

हाथियों द्वारा प्रभावित ग्राम गोबरी के पीड़ितों से मिली सांसद, बंधाया ढाढास

अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी के जंगल में 5 हाथियों के विचरण से ग्राम गोबरी मे किए गए नुकसान से प्रभावित परिवारों से आज सांसद हिमाद्री सिंह मिली तथा हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं। उन्होंने ग्राम गोबरी के प्रभावित परिवार कामता प्रसाद राठौर,धनीराम सिंह गोड़, कलावती गोड, नान बाबू सिंह, फूलमती, दिलीप कोल,महेश राठौर,कुसुम राठौर, मुन्नालाल कोल एवं राम चरण राठौर घर पहुंचकर जंगली हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, अनुविभागीय दंडाधिकारी जैतहरी अंजलि द्विवेदी, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीएम मिश्रा, विजय सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी ने सांसद को अवगत कि जंगली हाथियों के विचरण की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल ही मौके पर राजस्व, वन, पुलिस तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले द्वारा जायजा लिया जा रहा हैं तथा प्रभावितों को राहत राशि प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई हैं। प्रशासन द्वारा आसपास के ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जंगल में हाथियों के विचरण पर वन विभाग द्वारा मुनादी कराने के साथ ही जंगली हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। प्रभावित क्षेत्र के आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने तथा अलर्ट रहकर चौकसी बरतने की समझाइश दी गई हैं। सांसद हिमाद्री सिंह ने जंगली हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए ग्रामीणों से विशेष सतर्कता रखने की अपील की।

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

‍जिले में सिर उठाने लगा सूदखोरी का धंधा, सूदखोर ने 20 हजार के वसूले 1 लाख ममला दर्ज

 

अनूपपुर। जिले में पुन: सूदखोरी का धंधा पैर पसारने लगा हैं, ग्रमीणों के भोलेपन का फायदा 20 हजार का 1 लाख वसूलने की शिकायत गुरूवार को थाना बिजुरी में दर्ज की गई। पुलिस ने सूदखोरी के मामले पर कार्यवाही करते हुए आदिवासी युवक की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार थाना कोतमा के 43 वर्षीय धर्मजीत कोल पुत्र सोनसाय निवासी बिचारपुर ने बताया कि रुपए की आवश्यकता पड़ने पर अपने जान पहचान के युवक मोतीलाल साहू पुत्र ईश्वर दिन साहू निवासी ऊर्जानगर से 1 वर्ष पूर्व 20 हजार रुपए 10 प्रतिशत मासिक ब्याज पर लिया था। जिसमें अमानत के तौर पर एटीएम एवं चेक बुक मोतीलाल द्वारा रख लिया गया था। रकम लेने के अगले माह ही ब्याज सहित धर्मजीत के द्वारा मोतीलाल को 22 हजार रुपए लौटा दिए गए। जिसके बाद धर्मजीत ने अपना एटीएम तथा चेक बुक वापस मांगा लेकिन व्यस्त होने की बात कहते हुए बाद में लौटा देने की बात कहकर मोतीलाल ने इसे वापस नहीं किया। जिसके पश्चात मोतीलाल के द्वारा अगले महीने से उसके खाते से एटीएम द्वारा 10 से 15 हजार रुपए निकालने लगा। जिस पर धर्मजीत के द्वारा अपना एटीएम ब्लॉक करवा दिया गया। जुलाई 2023 में धर्मजीत को वेतन के रूप में 58 हजार 77रुपए प्राप्त हुए जहां मोतीलाल साहू द्वारा चेक के माध्यम से 55 हजार रुपए आहरित कर लिया गए। जिसके बाद धर्मजीत ने मोतीलाल से अपना एटीएम और चेक बुक मांगा तो उसने जान से खत्म कर देने की धमकी पीड़ित को दी। जिसकी शिकायत प्राथमिक विद्यालय झीरोखा में शिक्षक के रूप में पदस्थ धर्मजीत द्वारा बिजुरी थाने में दर्ज कराई गई। शिकायत पर थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके ने कार्यवाही करते हुए आरोपित मोतीलाल साहू निवासी ऊर्जानगर के विरुद्ध धारा 420 506 एवं मध्य प्रदेश श्रेणियों के संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3,4 एवं एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी में जिले से दो छात्रों का चयन, 15 जुलाई को भोपाल में होगे शामिल

अनूपपुर। अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के दो छात्रों को सम्मिलित होने का मौंका मिला हैं। चयनित दोनो छात्र-छात्रा 15 जुलाई को होटल कोर्टयार्ड मैरियट भोपाल पहुंच कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होगें।

जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. आर्मो ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशासनुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कक्षा 8वीं से 10वीं तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता की अवधाराणों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय क्विज का अगला दौर राज्य स्तर पर 15 जुलाई को आयोजित होगा। जहां ब्लॉक तथा जिला स्तर पर आयोजित क्विज क्विज प्रतियोगिता में दो छात्रों का चयन हुआ हैं। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी में अध्ययनरत कक्षा 10वीं की की छात्रा रिया तिवारी एवं छात्र आदित्य कुमार गुप्ता चयनित हुए हैं दोनो इसी विद्यालय के छात्र हैं। जो राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु 14 जुलाई को भोपाल के लिये रवाना होगें।

बुधवार, 12 जुलाई 2023

हाथियों का समूह नौवें दिन पहुंचा अनूपपुर वन परीक्षेत्र के बांका जंगल, जनहानि रोकने प्रयास जारी

अनूपपुर। विगत 9 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे पांच हाथियों का समूह बुधवार की सुबह अनूपपुर वन परिक्षेत्र के दुधमनिया बीट के ग्राम बांका के बांस प्लांटेशन में विश्राम कर रहा हैं। हाथी दल गत रात्रि दो ग्रामीणों के घरों को तोड़फोड़ कर एवं खेत-बाडियों में लगे फल एवं अनाज को अपना आहार बनाया। ठेगरहा गांव एवं उससे लगे मोहल्लो के साथ वन विभाग की टीम द्वारा मंगलवार की शाम हाथियों के दल को बीच गांव में ना पहुंचे इस हेतु सैकड़ों की संख्या में मसाल ले कर हो-हल्ला कर रोकने का प्रयास किया गया।

ज्ञातव्य है कि पांच हाथियों का समूह 9 दिनों से अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ से प्रवेश कर जैतहरी वन परीक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों, जंगलों के साथ पांच दिनों से गोबरी के जंगल में दिन मे विश्राम करने बाद देर शाम रात को गोबरी,ठेगरहा गांव के विभिन्न टोले-मोहल्ला में घूमते हुए ग्रामीणों के कच्चे एवं पक्के मकानों जिसमें विभिन्न तरह के अनाज रखे रहे के साथ खेत-बाड़ियों में लगे गन्ना,केला,कटहल एवं अन्य तरह के पेड़,पौधों,फलों को अपना आहार बनाया है। मंगलवार की रात जंगल से निकलकर गोबरी से पगना की ओर जाने वाली सड़क के मुख्य मार्ग को पार करते हुए देर रात ठेगरहा गांव के गौठियान टोला एवं डोगराटोला आदि मे पहुंचकर दो भागों में बट गए जो खेतों एवं बाड़ियों में लगे अनाज को खाते रहें। इसके पूर्व वन परीक्षेत्र जैतहरी के वन परीक्षेत्र अधिकारी विवेक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक आरएस शर्मा, आरएस सिकर‌‌वार,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, ग्राम पंचायत गोबरी के सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल कोल एवं ग्रामीणों के साथ वन परीक्षेत्र के वनरक्षकों, सुरक्षा श्रमिकों द्वारा हाथियों के समूह को गांव की बस्ती में घुसने से रोकने हेतु सैकड़ों मसाल के साथ हो-हल्ला किया जिसके फलस्‍वरूप हाथियों का समूह बीच गांव में पहुंचने के बाद भी नुकसान नहीं किया। इस बीच पांच हाथियों का समूह दो अलग-अलग समूह में बट कर पूरी रात विचरण करते रहें। देर रात में हाथियों द्वारा ठेगरहा के गौठियानटोला निवासी शिवनारायण सिंह के घर की दीवाल तोडकर एवं ग्राम बांका में शंभू पिता भीखू सिंह गोड़ के दीवाल गिराते हुए घर के अंदर रखे धान एवं अन्य तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया और बुधवार की सुबह अनूपपुर वन परीक्षेत्र के बीट दुधमनिया के बांस प्लांटेशन ग्राम पंचायत पगना में है। जहां दिनभर विश्राम कर रहे है।

हाथियों के आने की सूचना पर वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह ने वन अमले के साथ ग्राम बांका एवं उससे लगे गांव के ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने एवं गांव व जंगल से दूर बसे कच्चे मकानों में रात में ना ठहरने जैसे आवश्यक जानकारियां दे ग्रामीणों को सचेत किया। हाथियों का समूह बुधवार की देर शाम किस ओर रुख करेगा इसके लिए वन विभाग का अमला तैयारी में जुटा हुआ है।

एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी ने बताया कि हाथियों द्वारा हो रहे नुकसान के लिए सर्वेक्षण टीम लगी हुई हैं कुछ ग्रामों में पूर्ण कर लिया गया हैं। प्रशासन नजर बनायें हुए हैं।

भाजपा के विधायक सत्ता के नशे में कुछ भी कर सकते हैं – मार्को

सीधी पेशाब कांड के विरोध में सर पर खुमरी (टोपी) और कंबल ओढ़ विधानसभा पहुंचे विधायक 

अनूपपुर। मानसून सत्र के दूसरे दिन सीधी पेशाब कांड पर अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सर पर खुमरी लगा कर आदिवासी ढ़ग से कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे।

बुधवार को विधानसभा की बैठक के दौरान सीधी पेशाब कांड पर अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के आदिवासी विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सर पर खुमरी लगा कर आदिवासी ढ़ग से कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि सत्ता की मद में चूर भाजपा कुछ भी कर सकती हैं। वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर विधानसभा में जा रहे हैं। अगर उनके ऊपर भी कोई पेशाब करता हैं तो खुमरी और कंबल बचा लेगी। अब भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

ऑपरेशन मुस्कान 88 परिवारो की लौटाई खुशिया: पुलिस ने जिले से गुम नाबालिको को घर पहुंचाने का बनाया रिकार्ड

6 माह में 16 बालक एवं 72 बालिकों को उनके परिजनों से मिलाकर लाई चेहरों में मुस्कान अनूपपुर। जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में दर्ज ...