https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 मार्च 2023

विस की तीनो सीटें कांग्रेस की झोली में डाल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं- सीपी मित्तल

प्रदेश के सह प्रभारी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ली बैठक मेंएक साथ चलने का दिया गया मूल मंत्र अनूपपुर। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को सम्मान दे कार्यकर्ता के हि दम पर 2018 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की ओर से सौंपी गई हर जिम्मेदारी का बखूभी निर्वहन किया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए एक बार फिर 2023 के विस चुनाव में तीनो सीटें कांग्रेस की झोली में डाल कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार व मुख्यमंत्री बनाएं। पार्टी के प्रत्येक सदस्य को और अधिक सक्रिय कर साथ सबको एक साथ चलने का मूल मंत्र 19 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव व मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने अनूपपुर जिला मुख्यालय में जिले के कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं। कांग्रेस जिला प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि अब आप लोगो को बहुत अच्छा जिला अध्यक्ष मिला हैं। उन्होंने कहा कि संगठन अब मे काम करने वाले ही रहेंगे, बीएलए को मजबूत होकर असली, नकली और पसली को पहचान करनी होंगी, यहाँ रोजगार के अच्छे अवसर हैं जरुरत आन्दोलन की है, जब तक आप रोड मे नहीं उतरेंगे तब तक आप की बात सामने नहीं आएगी। जिले स्तर मे वचन पत्र तैयार कीजिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि सबको अपनी बात छोड़ कर जीत की बातें करनी पड़ेगी, मैं जीतू तभी जीते यह आवश्यक नहीं है सब जीत जाए तो हम भी जीत जाएं, यह सोचना पड़ेगा। संगठन के लिए त्याग और बलिदान देना पड़ेगा, वह समय फिर से आ गया है तो पीछे मुड़कर देखने व सोचने का समय नहीं है की कौन मेरे साथ हैं और कौन नहीं, यह कुछ करने और दिखाने का समय है हम सब साथ-साथ हैं कार्यकर्ता तपस्या के रूप में कार्य करें। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा की 2023 की चुनाव जिले की तीनो सीटों के साथ बगल के जिले शहडोल की दोनों सीटे जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाये, भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा की लोकसभा हो या विधानसभा हमें बोलने नहीं दिया जाता, सदनों के अध्यक्ष शपथ लेने के बाद भी पक्षपात करते हैं, लोकतंत्र खतरे में हैं। नागेंद्र नाथ ने मण्डल सेक्टर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की योजनाओं को गाँव गाँव तक पहुंचाने की बात कहीं। पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा की प्रदेश देश मे झूठ और सिर्फ झूठ की बात चल रही है, जनता को न रोजगार मिल रहा हैं और न ही खाद्यान, जबकि यह खाद्य मंत्री का जिला है हम कार्यकर्ताओं को जनहित के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की जरुरत है। मनोज अग्रवाल ने कहा की जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है हम जिले की तीनो सीटों को जीतकर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगें। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया की इंटक परिवार कांग्रेस का परिवार है, कांग्रेस के संविधान में कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने की बात कही हैं। कांग्रेस के नवीन कार्यालय के निर्माण की बाते भी कहीं। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, विश्वनाथ सिंह, आशीष त्रिपाठी, कांग्रेस सेवादल संयोजक मोहम्मद अहसान अली, अनूपपुर पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता सिंह, राज कुमार शुक्ला, राजेश जैन, राघवेंद्र पटेल, मनोज पटेल, धर्मेंद्र सोनी, राजू पटेल, वेदक पटेल, पुरुषोत्तम चौधरी, अजय यादव, खलील मेनन, चंदन सिंह, राजन राठौर, भगवती प्रसाद शुक्ला, सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहें।
जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक संपन्न मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव के निर्देशन पर प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस सेवादल संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठकों का आयोजन किए जा रहा हैं। इस क्रम में सेवादल के संभागीय प्रभारी प्रदेश महासचिव डॉ विमल पांडे एवं जिला प्रभारी सुरेंद्र जैन की उपस्थिति में अनूपपुर में जिला सेवादल की बैठक जिला सेवा दल कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राम सजीवन गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेवादल को जमीनी स्तर पर सक्रिय मजबूत बनाने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने पर चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई। पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल को सेवादल कार्यक्रमों की कार्य योजना से अवगत कराया।

शनिवार, 18 मार्च 2023

बंद पड़े वेयर हाउस के गोदाम के अंदर दो सैंकड़ा से अधिक कबूतर की मौत

निरीक्षण करने पहुंची पशु विभाग की टीम ने लिए नमूने, भेजा लैब
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित म.प्र. वेयर हाउसिंग लॉजिस्टक कॉर्पोरेशन शाखा अनूपपुर के वर्ष 2019-20 से बंद पड़े गोदाम के अंदर लगभग 100 से 150 कबूतर मृत मिले। जिसे लेकर आसपास के लोगो में काफी नाराजगी देखी गई और इसकी जिम्मेदार वेयर हाउस को ठहराते हुये उन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बंद पड़े गोदाम के अंदर रखी एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाईयो के कारण इतनी बड़ी संख्या में कबूतरों की जान गई है। जानकारी लगते ही पशु विभाग के उपसंचालक डॉ. ए.टी. पटेल के साथ पांच सदस्यीय डॉक्टर की टीम निरीक्षण करने वेयर हाउस पहुंची। लेकिन वेयर हाउस के जिला प्रबंधक अशोक रघुवंशी किसी कार्य हेतु भोपाल में होने के कारण गोदाम का ताला नही खुल सका है। वहीं कोतमा प्रबंधक ने शाम 7 बजे गोदाम का ताला खुलने पर बडी संख्या में मृत कबूतरों के नमूने डॉक्टरों की टीम ने एकत्र कर जांच के लिए लैब में भेजा गया हैं जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेंगी।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 2 में स्थित वेयर हाउस गोदाम जर्जर हो जाने के कारण कॉर्पोरेशन द्वारा वर्ष 2019-20 में मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा था, गोदाम के ऊपर सीट बदलते समय एक मजदूर की नीचे गिर कर उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद कॉर्पोरेशन ने मेंटनेंस का कार्य बंद कर दिया और गोदाम को बंद कर दिया गया। लेकिन इसके बाद खाद्यान्न की सुरक्षा के लिये उपयोग में लाये जाने वाले तीन पेटी कीटनाशक दवाई (सल्फास) तथा वर्ष वर्ष 2009-10 में खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में 25 बोरी गेहॅू जब्त कर वेयर हाउस को सुपुर्द किया गया था। जहां गेहूं खराब होने की स्थिति में उसे भी गोदाम के अंदर रखकर ताला लगा दिया गया था। इस बीच बारिश के दिनों में गोदाम में रखे कीटनाशक दवाई व गेहॅू दोनो खराब हो गये और कीटनाशक दवाई (सल्फास) गेहॅू में मिल गया और गेहॅू के दाने को चुगने के लिये गोदाम के ऊपर लगी टूटी सीट से अंदर आये लगभग 100 से 150 कबूतरों उन्ही गेहॅू के दाने को खाने से मौत हो गई। प्रभारी वेयर हाउस के जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा ने बताया कि बंद गोदाम के ऊपर लगी सीट टूटी हैं जिससे पक्षी अन्दंर आ कर एक्सपायरी डेट की 3 कॉटन कीटनाशक दवाई (सल्फास) व जप्त गेहॅू खाया होगा और इसके कारण मौंत हो सकती हैं। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेंगी।

राजेंद्रग्राम में शराब खरीदते छात्राओं की फोटो वायरल

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में मामा शिवराज सिंह चौहान की भान्जियाँ अब शराब दुकानों पर जाकर अपने घर-परिवार के लिए शराब खरीदने को मजबूर हैं। यह घटना अनूपपुर जिले के पूर्ण आदिवासी विकाशखण्डम पुष्पराजगढ़ का जहां शनिवार को दो छात्राओं की शराब की दुकान से शराब खरीदते की फोटो वायरल हुई हैं। जानकारी अनुसार कंपोजिट शराब दुकान पुष्पराजगढ़ (राजेंद्रग्राम) में छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में दो छात्राएं शराब दुकान से शराब खरीद रही हैं। पूर्व में भी जिला मुख्या लय में स्कूयली कपड़ों में छात्र-छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का वीडियो तथा फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। ज्ञात हो कि राजेंद्रग्राम में संचालित कंपोजिट शराब दुकान की छात्रावास परिसर के समीप होने से स्थानीय लोगों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कई बार शिकायत दर्ज कराते हुए छात्रावास परिसर से दूर इसे स्थापित करने की मांग की गई हैं। इसके बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकीं।

ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत, अवैध रेत परिवहन के दौरान हुई दुर्घटना

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी के समीप छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे हुए सरिसताल भलमुड़ी मार्ग पर वन भूमि क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर में बैठे युवक की ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी राकेश कुमार उइके को दिए गए। बताया गया कि शनिवार की सुबह सरिसताल भलमुड़ी मार्ग पर स्थित वन भूमि क्षेत्र में नाले से रेत की चोरी कर परिवहन के दौरान मजदूर का कार्य कर रहें 23 वर्षीय रामकुमार यादव निवासी मझौली की ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर कर मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से चलाने के दौरान रास्ते में गड्ढा आ जाने से वाहन अनियंत्रित होने की वजह से रामकुमार ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे उसका एक हाथ टूट गया, वही नाक व मुंह से खून आने के साथ ही सीने पर भी गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने बताया गया कि स्थानीय निवासी सूर्यभान सिंह द्वारा ट्रैक्टर में रेत का उत्खनन तथा परिवहन करने के कार्य में रामकुमार को मजदूर के रुप में लगाया गया था। जबकि यह ट्रैक्टर लल्लू केवट का बताया गया जिसे सूर्यभान ने ठेके पर ले लिया था। जहां गिरकर घायल होने पर दो पहिया वाहन से रामकुमार को चिकित्सालय ले जाने का प्रयास किया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही घटना के बाद ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी बिजुरी राकेश कुमार उइके ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सबका पंचनामा बना पोस्टरमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच की जा रही है।

आंगन पर खेल रहे 4 वर्षीय मासूम को बिजली के खम्बे में करंट आने से मौत

अनूपपुर। जिले जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम गोधन में शनिवार को आंगन पर खेल रहे 4 वर्षीय मासूम की बिजली के खम्बे में करंट लगने से मृत्यु हो गई। थाना जैतहरी की जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह बिन मौसम बरसात के कारण बिजली के खंबे बिजली के तारो के बीच सीमेंट की गिर्री टूट गई थी जिसके कारण बिजली के खंबे में करंट आने से 4 वर्षीय अंकुश राठौर पुत्र रामप्रसाद राठौर ने बिजली के खंबे को पकड़ लिया था, जिसकी जानकारी परिजनों को लगी न ही आसपास के लोगो को लगती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम मृत्यु की नींद में सो गया पुलिस मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा बनाकर शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया।

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

मप्र कांग्रेस प्रभारी सीपी मित्तल शनिवार को अनूपपुर में

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सी पी मित्तल का शनिवार को अनूपपुर मे रहेंगे। जहां वह मण्डलम, सेक्टर, प्रभारी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकात कर जिले के मूड को भापेगें। अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश ने बताया कि प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल का 18 मार्च को अनूपपुर आगमन होगा। वह जबलपुर से सड़क मार्ग से सायं 4 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय में होगा। दूसरे दिन 19 मार्च को जिला मुख्यालय में मण्डलम, सेक्टर, प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। जिलाध्यक्ष ने सभी ब्लॉक,मंडलम, सेक्टर, बूथ के पदाधिकारीगण से अनुरोध किया है कि 18 मार्च को अनूपपुर पहुंच कर प्रदेश के सह प्रभारी को सुने।

फर्जी दस्ताकवेज बनाने का आरोप: बालयोगी लक्ष्मणदास को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल

अनूपपुर। फर्जी वसीयत बना ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के प्रयास में राजस्था न पुलिस ने बालाजी के रमेश्वारदास की शिकायत पर महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी धाम अमरकंटक को करौली जिले टोडामिल थाने की पुलिस ने गुरूवार को अमरकंटक से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, 17 मार्च को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। टोडामिल थाने के एसएचओ ने बताया कि राजस्थान के करौली जिले के ग्राम बालाजी में बर्फानी बाबा की सम्पुति के कूटरचित दस्तारवेज बनाकर हड़पने की शिकायत रमेश्वरदास ने वर्ष 2020-21 में किया था जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467,468, 471,120बीआईपीसी की धाराओं पर मामला पंजीबद्ध कर जांच की शुरुआत की गई। मामले की जांच पूरी होने के बाद टोडामील थाने की पुलिस कई बार बालयोगी लक्ष्मणदास बुलाया किन्तु उपस्थित नहीं हुए जिस पर गुरूवार को टोडामिल थाने की पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी आश्रत अमरकंटक से गिरफ्तार कर अपने साथ राजस्थान ले गई। 17 मार्च को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार अमरकंटक बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास के ऊपर राजस्थान के टोडाभीम थाने में फर्जी वसीयतनामा का केस पंजीबद्ध कर जांच प्रक्रिया पूरी होने पर मामला सामने आया कि लक्ष्मणदास द्वारा बर्फानी ट्रस्ट के निर्माता व कर्ताधर्ता बर्फानी बाबा की मृत्यु पश्चात वर्ष 2020-21 में कूट रचित तरीके से वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार कर बर्फानी ट्रस्ट के आश्रम पर अपना कब्जा जमाने लगा, जिस पर बर्फानी ट्रस्ट के सदस्य रमेश्वरदास द्वारा राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया जांच के दौरान राजस्थान पुलिस ने राजेंद्रग्राम निवासी स्टांप वेंडर से संपर्क कर कूट रचित तरीके से बनाए गए दस्तावेजों की छानबीन कर फर्जी दस्तावेज की सूची तैयार की जिसमें वसीयतनामा में लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए, राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जी वसीयतनामा और दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर अमरकंटक आई जहां गुरुवार को देर शाम लक्ष्मणदास बालयोगी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई। अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि कूट रचित कर वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार करने के अरोप में राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध था जिसे गुरूवार की शाम राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगा, राजस्व अधिकारी सोमवार से तीन दिवसीय अवकाश पर

पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित करना एवं वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग
अनूपपुर। शासन द्वारा पूर्व में की गई तीन मांगो पर अबतक विचार न किये जाने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मप्र राजस्व अधिकारी (क0प्र0से0) संघ के आहवाहन पर 17 मार्च को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप का तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/ न्यायालयीन) से विरत रहने की चेतवनी दी हैं। राजस्व अधिकारियों ने सौपे गये ज्ञापन में कहा हैं कि 14 अक्टूबर 2023 व 28 फरवरी 2023 को शासन के समक्ष अपनी मांगों राजस्व अधिकारियों पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित किया जाना एवं राजस्व अधिकारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने के संबंध में प्रांतीय संघ द्वारा अनेक निवेदन पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किये गये है। किन्तु आज तक शासन के द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है जिससे हम समस्त राजस्व अधिकारी अत्यंत व्यथित और हताश है। जिसे लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय पर हम प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) 20- 22 मार्च तक तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/ न्यायालयीन) से विरत रहने का निर्णय लिया हैं। अनूपपुर जिले के समस्त अनुभाग के समस्त अधोहस्ताक्षरी राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) प्रांतीय संघ के निर्णय अनुसार 20- 22 मार्च तक तीन दिवस सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश दिवस में हमारे द्वारा अपने कार्यालयीन डोंगल (डिजिटल साईंन), शासकीय वाहन वापस किया जा रहा हैं साथ ही हम समस्त प्रशासकीय व्हाट्स ग्रुप से पृथक रहेगे। अवकाश की अवधि में हम राजस्व अधिकारी वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी सहित समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय/कार्यपालिक/न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगें। ज्ञापन सौंपने में अनूपपुर तहसीलदार भागीरथी लहरें, तहसीलदार पुष्पकराजगढ़ टेशूराम नाग, तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रसाद प्रधान, नायब तहसीलदार नीलेश सिंह, भावना डेहरिया, दीपक कुमार तिवारी, शशांक शेंडे एवं अदित्य द्विवेदी शामिल रहें।

महू की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के पुतले जलाने को लेकर युकां -पुलिस में खींचतान

पुतला जलाने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने रोका तो हुआ विवाद
अनूपपुर। बुधवार की रात महू में आदिवासी युवती से बलात्कार के बाद हत्या से गुस्साए लोगो से पुलिस की हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की गोली से युवक की मौत हुई थी। जिसे लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में आज प्रर्दशन किया। अनूपपुर में युवा कांग्रेस जिलाध्य क्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्वय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की। पीड़ित जनों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान अनूपपुर पुलिस और युकां के लोगो के बीच पुतले को लेकर खींचतान के बाद पुतला दहन करने में सफल रहें। पुतला को लेकर पुलिस और युकां में खींचतान महू में हुए आदिवासी युवती से बलात्कार और मौत के बाद पुलिस की हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की गोली से युवक की मौत पर अब सियासी रेग चढ़ने लगा हैं। शुक्रवार को अनूपपुर में इंदिरा तिराहे पर सैकड़ों युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला जलाने पहुंचे। जहां पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने युकां को पुतला जलाने से रोका। इस दौरान दोनों के बीच पुतले को लेकर जम कर खींचतान हो गई। आखिरकार कांग्रेसी पुतला दहन करने में सफल रहे। पुलिस ने वाटर केनन से तेज बौछार मारी, फिर भी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहे।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी- सांसद

बुलावे पर सांसद हिमाद्री सिंह पहुंची थी प्रधानमंत्री से मिलने
प्रधानमंत्री ने सांसद की 3 वर्षीय पुत्री से किये सवाल- जबाब पूछ मै कहा काम करता हूं, बच्ची ने कहा पार्लियामेंट में अनूपपुर। प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर 16 मार्च को सांसद हिमाद्री सिंह को अपनी 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह के प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता के साथ रखा। सांसद ने अमरकंटक विश्वविद्यालय में घटित घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी। जिसमें न्यायचित कार्यवाही किए जाने सहित क्षेत्र की समस्यािओं व मांगो से अवगत कराया। वहीं सांसद ने दूरभाष से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली मुलाकात बताई। सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री से विपिन रावत के जयंती पर संसदीय क्षेत्र के अंदर सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की। साथ ही रेलवे से संबंधित तमाम समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जिसमें अमृत भारत योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के जोड़े गए रेलवे स्टेशनों के प्रति आभार प्रकट किया। सांसद ने प्रधानमंत्री को क्षेत्र की प्रमुख मांग से अवगत कराते हुए मांग की कि नागपुर के लिए सीधी ट्रेन को चलाए एवं रेलवे लाइन के विस्तार, ट्रेनों के ठहराव तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जनजातीय समाज के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए तमाम कार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अन्य मुद्दों को रखते हुए राजनीतिक गतिविधियों से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष इच्छा जाहिर कर सांसद हिमाद्री सिंह की 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह को मिलने के लिए बुलाया था। प्रधानमंत्री ने गिरीशा सिंह से पूछा कि मैं कहां नौकरी करता हूं तो बच्ची ने भी बिना देर किए तत्काल जवाब दिया कि आप तो पार्लियामेंट में नौकरी करते हैं। इस बात को सुनकर देश के प्रधानमंत्री गदगद हो गए और सांसद हिमाद्री सिंह की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री बच्ची के साथ काफी देर तक हंसी मजाक करते रहें। सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली मुलाकात बताई।

लंबित राजस्व प्रकरणों के आशनुरूप प्रर्दशन न होने पर कलेक्टर ने जमकर लगाई फटकार

एक वर्ष से अधिक के सभी लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें-कलेक्टर
अनूपपुर। जिले में राजस्व विभाग के लंबित 5 लाख से अधिक प्रकरणों को लेकर 16 मार्च को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ गूगल मीट के माध्यबम से सीमांकन, नामांतरण, फौती नामांतरण, नक्शार तरमीम, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों से प्रकरणवार समीक्षा करते हुए आशनुरूप प्रर्दशन न होने पर जमकर लताड लगाते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दिए गए लक्ष्य के अनुरूप 20 मार्च तक निराकरण करने को की बात कहीं। जिले में सबसे खराब कोतमा व जैतहरी अनुविभाग के एसडीएम को प्रर्दशन सुधराने के निर्देश दिये। जिले में एक वर्ष से अधिक के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करने, सीमांकन, नामांतरण, फौती नामांतरण, नक्शाक तरमीम, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों से प्रकरणवार समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दिए गए लक्ष्य के अनुरूप निराकरण करने को कहा है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन राजस्व निरीक्षक व पटवारियों के कार्यों की सघन मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित नही किया गया, तो जुर्माने की कार्यवाही की बात कहीं। कलेक्टर ने राजस्व के लंबित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की संख्या के अनुरूप निराकरण नही होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि धीमे गति से कार्य स्वीकार नही किया जाएगा। सभी राजस्व अधिकारी कार्ययोजना के अनुसार बेहतर प्रदर्शन करें। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत चिन्हांकित सभी प्रकरणों का शत-प्रतिशत लोगों को सारा एप पर प्रारूप ख की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि योजना के तहत आबादी भूमि घोषित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। पुष्पबराजगढ़ की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सबसे अधिक राजस्व प्रकरण 2 लंबित हैं इसके लिए अभियान चलाकर कार्य करें। पोटल न चलने की शिकायत पर कहा कि अतरिक्त समय में कार्य करें जब पोटल कार्य करें तभी कार्य करे ताकि समय- सीमा में प्रकरणों का निपटारा किया जा सकें। कार्य न करने वालों पर कार्यवाई करें।

महिला के साथ छेड-छाड व परिजनों से मारपीट पर 4 आरोपियों को कारावास की सजा

अनूपपुर। प्रथम श्रेणी न्यायालय अनूपपुर रामअवतार पटेल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 354, 294, 323, 506 भाग-2 भादवि के आरोपियों 54 वर्षीय बहादुर भैना पुत्र कतकू, 28 वर्षीय भगवानदीन पुत्र बहादुर भैना, 45 वर्षीय बृजकुमारी पति बहादुर सिंह एवं 26 वर्षीय पुरूषोत्तम पुत्र बहादुर सिंह सभी निवासी ग्राम पपरौडी को दोषी पाते हुए आरोपी बहादुर भैना को 01 वर्ष का सश्रम कारावास तथा शेष आरोपियों को एक-एक माह का सश्रम कारावास व 1800 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि 01 जुलाई 2016 की देर रात पीडिता खाना खाकर घर के बाहर सामने पानी फेंकने गयी थी, तभी आरोपित बहादुर भैना आया और बुरी नियत से पीडिता का हाथ पकडकर बोला चलो घर, मैं तुमसे प्यार करता हूं, तब हल्ला गुहार करने पर पीडिता के परिजन आये और बोले कि क्यों पकडे हो, उसी समय भगवानदीन, सोनू भैना एवं बृजकुमारी पीडिता को मां-बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे और डण्डों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैतहरी में अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपितों के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्वेगषण उपरान्तच आरोपितों के विरूद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां न्यायालय ने आरोपितों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

बुधवार, 15 मार्च 2023

अफीम की खेती करते 3 किसान गिरफ्तार, 49 हजार अफीम के पौधे जप्त

जप्त पौधों से 16 लाख रुपए की अफीम व डोडा प्राप्त की जा सकती हैं, सरई चौकी में तीन प्रकरण दर्ज
अनूपपुर। जिले के अंतिम थाना करणपठार के सरई चौकी के दो ग्रामों में अफीम की खेती करने की सूचना पर पुलिस ने मौके से 48,962 नग अफीम के हरे पौधे जप्त करते हुए 3 व्यक्तियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं। वहीं जप्त पौधों से 16 लाख रुपए की अफीम व डोडा प्राप्त की जा सकती थी। इस कार्यवाई पर एडीजीपी शहडोल ने डी.सी.सागर कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मीसों को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवॉर ने गुरूवार को बताया कि बुधवार 15 मार्च की शाम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के मार्गदर्शन में थाना करणपठार प्रभारी सोने सिंह परस्ते को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरई चौकी के दो ग्रामों में दो किसानों ने गोरा टोला के बाहरी क्षेत्र एवं ग्राम चटुआ में अफीम की अवैध खेती की जा रही हैं। जिस पर थाना प्रभारी करण पठार मौके का निरीक्षण करने पर अवैध अफीम की खेती करना पाए जाने पर अफीम की फसल के 13810 पौधो को जप्त कर आरोपित इंद्रपाल सिंह से पूछताछ पर अफीम की फसल की खेती किया जाना स्वीकार किया। वहीं ग्रामीणों से पुष्टि करने इंद्रपाल द्वारा अफीम की खेती करने की बात कहीं। दूसरे प्रकरण में इसी ग्राम में से लगभग 2 किलोमीटर दूर पहाड़ी की तराई में स्थानीय रहवासी सम्मल सिंह की कृषि भूमि में अवैध अफीम की फसल करना पाया गया। जिस पर अफीम की फसल के 35 हजार पौधो को जप्त करते हुए भूस्वामी सम्मल सिंह के विरुद्ध अफीम की अवैध खेती करना पाया जाने पर अपराध कायम किया। तीसरे प्रकरण में चौकी सरई के ही ग्राम चटूआ में अफीम की खेती होने की सूचना पर चिन्हित स्थल पर दूब सिंह पुत्र भान सिंह द्वारा कृषि भूमि पर 152 अवैध अफीम की फसल करना पाया गया तथा अफीम के पौधों से अफीम के डोडे इकट्ठा कर रखे होना भी पाया गया। अफीम की फसल एवं टूटे डोडे को जप्त होने पर आरोपित दूब सिंह को गिरफ्तार कर थाना करण पठार में तीन आरोपितों पर धारा 8/18 C पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। तीनों प्रकरणों में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अफीम/ पोस्ता के कुल 48,962 छोटे बड़े हरे पौधे व छोटे - बड़े डोडे सहित पौधे जप्त किए गए। डोडे के पक जाने पर अनुमानित लगभग 16 लाख रुपए मूल्य की अफीम एवं डोडा चूरा प्राप्त किया जा सकता था। कार्यवाही में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाल, थाना प्रभारी करण पठार सोने सिंह परस्ते व चौकी प्रभारी सरई बीएल परस्ते के साथ थाना राजेंद्रग्राम, थाना करण पठार एवं चौकी सरई तथा पुलिस लाईन पुलिस कर्मियों ने मादक पदार्थों के उत्पादन के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई हैं।

मॉडलर एजुकेशन किट व मध्यान भोजन नहीं मिलने पर डीपीसी एवं बीआरसीसी के निलंबन के दिए निर्देश

जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में पहुंचकर कलेक्टर ने लगाई चौपाल, पेयजल सहित अन्य कार्यो का लिया जायजा
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 15 मार्च को पूरे लावलस्कर के साथ अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती विभिन्न ग्रामो में जन चौपाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। इस दौरान निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी में अध्यनरत छात्रों की शिकायत व अव्यवस्था देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर ही पुष्पराजगढ़ के विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) को तत्काल निलंबित करने व सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मिश्रा, तहसीलदार टीआर नाग, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके त्रिपाठी, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री दीपक साहू, नीलिमा सिंह सहित सर्व संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खमरोध के ग्राम कातुरदोना के टिकराभांवर टोला में जन चौपाल लगाकर पेयजल समस्या तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने पानी की दिक्कत के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि पानी के लिए ग्रीष्म ऋतु में ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। गांव में ट्रांसफार्मर के खराब होने, खाद्यान्न का लाभ दिलाने व गांव में ही खाद्यान्न का वितरण गांव में ही कराने,बैगा आहार अनुदान, तथा ग्राम खमरोध पहुंच मार्ग जो 12 किलोमीटर हैं उसके पहुंच मार्ग हेतु शॉर्टकट मार्ग जो लगभग 3.50 किमी है उसे बनवाए जाने की मांगे रखी। जिसके समाधान के लिए कलेक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रा.वि.गुड़ाडोंगरी मे मिली कमियां, बीआरसीसी और डीपीसी के निलंबन का आदेश कलेक्टर ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामों के भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी का अवलोकन किया, जहां बच्चों के पेयजल हेतु बनाए गए प्लेटफार्म टूटा हुआ और खराब हालत में मिला जिसके कारण बच्चों को पेयजल की उपलब्धता सुलभ नहीं है, अध्यनरत छात्रों ने बताया कि उन्हें मॉडलर एजुकेशन किट का वितरण भी नहीं किया गया है, मध्यान भोजन भी नहीं दिया गया हैं। जिससे अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर बीआरसी से पूछताछ करने वह डीपीसी से जानकारी लेने पर लापरवाही पाई गई, जिस पर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के पुष्पराजगढ़ के विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) हर प्रसाद तिवारी को तत्काल निलंबित करने व सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए। मुर्गी पालन गतिविधि का जाएगा पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्रामों के भ्रमण के दौरान जनजातीय समुदाय की महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए आजीविका आधारित मुर्गी पालन की गतिविधि का अवलोकन किया गया तथा हितग्राहियों से बात कर उन्हें हो रहे लाभ तथा अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें मुर्गी पालन के प्रति लाट से कम से कम 3 हजार रुपए की आमदनी हो जाती हैं। मिट्ठू महुआ ग्राम में ग्रामीणों से पेयजल के संबंध में ली जानकारी ग्राम पंचायत मिट्ठू महुआ के ग्राम दोनों मे पहुंचकर कलेक्टर ने पेयजल उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली, जिस पर स्थानीय ग्रामीणों व पंच डूबा सिंह ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बोर का उत्खनन किया गया था जो वर्तमान में मोटर खराब होने से बंद पड़ा था जिसमें विभाग द्वारा नई मोटर डाले जाने से अब हमारे गांव की पेयजल समस्या का निराकरण हो गया हैं। पेयजल स्रोत में पहुंचकर कलेक्टर ने उसके संचालन के संबंध में अधिकारियों से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्म काल में अगर आवश्यकता पड़ी तो बोर में और पाइप डालकर उसे ग्रीष्म काल में भी संचालित रखा जाएगा जिससे ग्राम वासियों को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े। लाडली बहना योजना के ईकेवाईसी कार्य का लिया जायजा ग्राम पंचायत मिट्ठू महुआ में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन की तैयारियों के संबंध में महिलाओं के ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए लगाए गए शिविर का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में जानकारी दी।

नाबालिक से जबरजस्ती दुष्कर्म करने के आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। द्वितीय सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 363, 376(3) भादवि एवं धारा 3,4 पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)(5), 3(1)(डब्ल्यू)(II) एससी एसटी एक्ट के आरोपी 30 वर्षीय नवीन उर्फ गोलू ठाकुर पुत्र राजकुमार ठाकुर निवासी ग्राम बरबसपुर को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा 5 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सोा)/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 10 मार्च 2020 की शाम के 16 वर्षीय पीडिता अपने घर की छत थी तभी आरोपी गोलू ठाकुर आया और पीडिता से माचिस मांगा, पीडिता नीचे आकर माचिस नहीं है बोलकर वापस जाने लगी तभी आरोपी फरियादिया को जबरजस्तीे पकड़कर उसके घर के पास सूने मकान में ले गया तथा पीडिता के साथ गलत काम (बलात्कार) किया, जिसके संबंध में पीडिता ने घर आकर अपने परिजन को जानकारी दी। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लेते हुए आरोपित द्वारा पीड़िता के साथ अपराध करना पाए जाने पर आरोपित को गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर उसके विरूद्ध अभियोग पत्र विचारण हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आशा और उषा पर्यवेक्षक ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

अनूपपुर। वेतन बढ़ाये जाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल के सामने बुधवार से जिले की लगभग 200 आशा, उषा पर्यवेक्षक बेमियादी हड़ताल पर है। इनके हड़ताल पर चले जाने से जिले के सभी आंगनबाड़ियों एवं गर्भवती महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आशा, उषा पर्यवेक्षक ने सीएमएचओ को ज्ञापन देकर वेतन बढ़ाने की मांग हैं। आशा और उषा पर्यवेक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया हैं कि लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद प्रदेश की आशा एवं पर्यवेक्षक को न्याय पूर्ण वेतन दिए जाने की मांग को लेकर सरकार का अन्याय पूर्ण रवैया जारी हैं। प्रदेश के अधिकांश आशा कार्यकर्ता केवल 2 हजार मासिक अल्प वेतन में काम करना पड़ रहा हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान होने के कारण अन्य राज्य वर्षों से आशा, उषा एवं पर्यवेक्षकों को अपनी ओर से अतिरिक्त वेतन दे रहे हैं। आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार 8 हजार रुपए अपनी ओर से मिलाकर आशाओं को 10 हजार मासिक वेतन दिया जा रहा हैं, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार पिछले 16 वर्षों से आशाओं को कुछ भी नहीं दे रही है। प्रदेश सरकार जिन 7 कामों की राशि को दोगुना करने का आदेश जारी किए थे। इसका भुगतान नहीं हो रहा है और अधिकांश आशाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं। विधानसभा के अंतिम बजट के दौरान 15 मार्च अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। आशा, ऊषा, आशा सहयोगियों संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री से 4 जून 2021 को आंदोलन के दौरान मिशन संचालक, एनएचएम मध्य प्रदेश द्वारा दिए गए निर्णय को लागू कर आशाओं को 10 हजार एवं पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए वेतन दिये जाने की मांग की।

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में होगा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव 25 मार्च से

अमरकंटक में 20 वर्ष में तैयार हुआ भगवान आदिनाथ का 170 फीट ऊंचा मंदिर
अनूपपुर। जिले के मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक तीर्थक्षेत्र में 170 फीट ऊंचे जैन मंदिर का निर्माण कर विश्व की सबसे वजनी भगवान आदिनाथ जी की प्रतिमा स्थापित कराई गई है। जैन समाज ने 20 वर्ष में भव्य मंदिर तैयार कराया है। यह जैन मंदिर ओडिशी स्थापत्य कला का बिंब होगा। भूकंपरोधी होने के साथ-साथ इस मंदिर में सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है। मंदिर का शुभारंभ कराने के लिए 25 मार्च से दो अप्रैल तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव होगा। इस बड़े आयोजन में शामिल होने देश-विदेश से जैन समाज के लोग अमरकंटक पहुंचेंगे। मंदिर की यह हैं विशेषताएं समुद्र सतह से लगभग 3500 फीट की ऊंचाई पर मैकल पर्वतमाला के शिखर अमरकंटक में मंदिर का निर्माण की आधारशिला 6 नवंबर 2003 को तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत ने आचार्य श्री विद्यासागर के साथ रखी थी। मंदिर निर्माण में सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया। पत्थरों को तराशकर गुड़ के मिश्रण से तराशे गए पत्थरों को चिपकाया गया है। दीवारों, मंडप व स्तंभों में आकर्षक मूर्तियां बनाई गई हैं। 1994 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इस मूर्ति को ढाला गया था। अष्टधातु से ढली आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा विश्व में सबसे वजनी 24 टन की है, जो अष्टधातु के 28 टन वजनी कमल पर विराजमान है। प्रतिमा और कमल का कुल वजन 52 टन है। राजस्थान के बंसी पहाड़ के गुलाबी पत्थरों से ओडिशी शैली में मंदिर बनाया गया है। भूकंप के प्रभाव से यह मंदिर पूर्णत: सुरक्षित है। 25 से पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव जिनालय में स्थापित भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव 25 मार्च से आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में होगा। 20 मार्च से पहले आचार्यश्री अमरकंटक पहुंच जाएंगे। डा. सुनील जैन, संरक्षक सदस्य, तीर्थ क्षेत्र अमरकंटक ने बताया कि जैन समाज ने इस तीर्थ क्षेत्र के निर्माण में तन-मन-धन से सहयोग किया है। यह मंदिर 170 फीट ऊंचा है। भगवान आदिनाथ जी की विश्व में सबसे वजनी प्रतिमा इसी मंदिर में विराजमान की गई है। गजरथ महोत्सव में देश-विदेश से जैन समाज के लोग शामिल होने पहुंचेंगे।

मंगलवार, 14 मार्च 2023

महिला को डायन कह घर में घुस हत्या करने वाले आरोपियों को सश्रम कारावास

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र ग्राम अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना करनपठार के अपराध की धारा 302, 452, 323, 147, 149 भादवि के 4 आरोपियों में 26 वर्षीय महत्तम सिंह गोंड पुत्र स्वा. रामसिंह मरावी, 46 वर्षीय हिंरदिया बाई पति स्व . रामसिंह गोंड, 24 वर्षीय विजय सिंह पुत्र भुवनेश्वर सिंह गोंड एवं 46 वर्षीय भुवनेश्वर सिंह पुत्र मसनू सिंह गोंड सभी निवासी ग्राम बीजापुरी स्कू्लटोल को दोषी पाते हुए सभी को अपराध धारा 452 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये जुर्माना, धारा 323 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 300 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 304 भाग-01 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नारेन्द्र दास महरा द्वारा की गई। सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 05 जून 2019 को थाना करपठार के ग्राम बीजापुरी न0-1 लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर पुलिस ने सूचनाकर्ता होबलाल से इस आशय की मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी पत्नी हरियारोबाई अपने घर में थी और उसके छोटे भाई रामसिंह के घर चौथ बरात आयी थी, इसलिये वह रामसिंह के बारात के स्वागत के लिये अपने घर से पानी लेकर निकल रहा था, उसी समय रामसिंह को अचानक चक्कर आ गया और गिर गया व उसकी वहीं पर मृत्यु हो गयी, तब महत्तम सिंह, भुनेश्वर सिंह, विजय सिंह, हिरंदियाबाई एवं अन्य लोगों ने एक जुट होकर उसकी पत्नी हरियारोबाई को डायन कहते हुये घर में घुस आये और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे और उसकी पत्नी के बाल पकड़कर अपने घर ले गये। बीच बचाव करने पर महत्तम सिंह डण्डा से मारने लगा, तब वहां से भाग गया। थोड़ी देर बाद आकर देखा तो उसकी पत्नी हरियारोबाई की मृत्यु हो चुकी थी। मृतिका के पति की शिकायत पर थाना करनपठार में मामला दर्ज कर समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायायल ने अपराध प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई।

नपा व पंचायत चुनाव में निष्कासित 6कांग्रेसियों का निलंबन समाप्त

अनूपपुर। त्रिस्तारीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने पार्टी से बगावत करते हुए अपने- अपने क्षेत्रों में चुनाव लड़ा। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए इन नेताओं कार्यकर्ताओं पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। वहीं इन नेताओं ने कांग्रेस उम्मीनदवार के हराते हुए खुद भी पराजय का मुहं देखा। वहीं कांग्रेस के नये जिलाध्यनक्ष ने पार्टी को एक जुट करने के लिए सभी का निष्कासन समाप्त करने प्रदेश नेतृत्व पर लगातार दबाव बनाते हुए सोमवार को 6 नेताओ का निष्कासन समाप्त करने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से आदेश जारी हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि जिले कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी का साथ जरूरी हैं। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व से लगातार बात रखी और बताया कि इन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित करने वाले लोगो को पार्टी से बाहर रखना सही नहीं हैं जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार 14 मार्चा को निष्कासन को समाप्त करने का आदेश जारी किया। जिसमें कोमता के पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू अनूपपुर से पूर्व नपा उपाध्यक्ष द्व जीवेन्द्र सिंह एवं धीरेन्द्र सिंह सहित वरिष्ठव कांग्रेस नेता व पूर्व महामंत्री भगवती प्रसाद शुक्ला, पार्षद वार्ड नं 03 मो. रियाज एवं संजीव द्विवेदी शामिल हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इनके पार्टी से निष्कासन समाप्ति पर कांग्रेस को बल मिलेगा और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साकह होगा।

बारातियों से भरी तेज रफ्तार मैजिक पलटी, 14 लोगों को आई चोट,परिचालक फरार

वाहन में 20 बाराती वापस लौट रहे थे गांव
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र के निगौरा से केकरपानी वापस जा रही एक मैजिक वाहन ग्राम खेड़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 20 लोगों में से 14 को चोट आई हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में इलाज के लिए भर्ती किया है। सभी लोग फिलहाल स्वस्थ बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने ने वाहन चालक पर धारा 279 एवं 337 ता.हि. के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर विवेचना की जा रही हैं। अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के छोटेलाल गोंड के बेटे की शादी से बारातियों से भरी मैजिक वापस निगौरा आ रही थी। ग्राम ठेही गौरेला के पास राजेन्द्रग्राम जैतहरी पहुंच मार्ग में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार होने से बेकाबू होकर पलट गई। लगभग 20 बाराती सवार होकर ग्राम केकरपानी से निगौरा लौट रहे थे, जिसमें लगभग 14 बारातियों को हाथ-पैर सिर व कमर सहित अन्य शरीर के अंगों में चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों व सूचना मार्ग से गुजरने वाले 100 डायल को दी। सूचना मिलते ही 100 डायल में पदस्थ आरक्षक सुभाष कुमार, परिचालक अशोक राठौर ने घटना स्थल पर पहुंचने के साथ सभी घायलों को 100 डॉयल वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद से मैजिक वाहन का परिचालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों में 50 वर्षीय महेन्द्र सिंह गोड पुत्र पनीरसाय गोड. उम निः ग्राम ग्राम पडौर, 15 वर्षीय भुजवल सिंह पुत्र गया सिंह,14 वर्षीय भरतलाल पनिका पुत्र बृजलाल, 40 वर्षीय सेवन सिंह गोड़ पुत्र मोहर सिंह, 18 वर्षीय राजन कुमार गोड पुत्र लाल जी गोड़, 17 वर्षीय कुमान सिंह गोड, पुत्र महेश सिंह गोड़, 17 वर्षीय अजय कुमार पनिका पुत्र तीरथ पनिका, 17 वर्षीय जितेन्द्र सिंह गोड़, पुत्र रमेश सिंह गोड़, 50 वर्षीय छोटेलाल चौधरी पुत्र बधुलिया चौधरी, 53 वर्षीय ननकू सिंह गोड़ पुत्र छोड़ सिंह, 17 वर्षीय कंचन लाल मार्को पिता मान सिंह, 10 वर्षीय देवेन्द्र सिंह गोड़ पुत्र मेनू सिंह, 42 वर्षीय गंगोली सिंह पुत्र गोरे सिंह वर्षीय 45 वर्षीय दुलन सिंह गोड़ पुत्र बाबूलाल सभी निवासी ग्राम निगौरा घायल हुए हैं।

इंगाराजवि में छात्रों के बीच मारपीट के मामले में तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित

भाजपा जिला महामंत्री ने एकतरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में सुरक्षकर्मी और केरल के छात्रों के साथ मारपीट मामले में तीन सुरक्षा गार्डों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है। भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम का कहना है कि बिना जांच के एकतरफा कार्रवाई की गई है। इसका हम विरोध करते हैं। ज्ञात हो कि 10 मार्च को विश्वविद्यालय में बनी पानी की टंकी के में चढ़कर फोटो खींचने को लेकर छात्रों का सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया था, जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया। इस घटना में चार छात्र और एक सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों की शिकायत पर सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन समेत वहां के 5 सांसदों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री व कुलपति से निष्पक्ष जांच कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही स्थानीय कांग्रेस विधायक ने भी मामले को लेकर कुलपति से चर्चा कर निष्पमक्ष जांच की मांग दोहराई हैं। इस मामले में एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा हैं। कांग्रेस ने कहा था कि विश्वविद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत चार छात्रों के साथ विगत दिवस गार्डों द्वारा बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई है। जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजना पड़ा। घटना में जिस तरीके छात्रों को पीटा गया उससे किसी छात्र की जान भी जा सकती थी। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई बर्बरतापूर्वक मारपीट अपराध की श्रेणी में आता है। जिसकी हम निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि घटना में 7 दिवस के अंदर निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम विश्वविद्याल के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

सोमवार, 13 मार्च 2023

लोकायुक्त टीम फिर पहुंची बिजुरी नपा प्रारंभ की विवेचना

31 लोगों के विरुद्ध दर्ज अपराध पर कार्यवाही करने पहुंची पुलिस
अनूपपुर। सोमवार को लोकायुक्त कार्यालय रीवा की 3 सदस्यीय टीम बिजुरी नगर पालिका पहुंची। नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारियों से पूछताछ करने के पश्चात संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण करने के साथ ही टीम के द्वारा बिजुरी थाने पहुंचकर संबंधित अपराध के संबंध में थाना प्रभारी से चर्चा की। लोकायुक्त रीवा द्वारा 7 करोड़ 29 लाख रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में 31 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर अपराध दर्ज किया हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी लोकायुक्त कर रहा हैं। लोकायुक्त टीम बिजुरी नगर पहुंचकर कई आरोपियों की तलाश भी की,लेकिन अभी तक कोई भी पुलिस की पहुंच में नहीं आ पाया है। विवेचना में यदि साक्षी मिले तो अन्य लोगों पर भी अपराध दर्ज होंगे। लोकायुक्त रीवा निरीक्षक जिया उल हक ने बताया कि यदि साक्ष्य में अन्य व्यक्तियों के संलिप्त होना प्रमाणित पाया जाता है तो उनके विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे यदि इसमें अन्य लोगों के नाम सामने आते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

ईगांराजवि की घटना पर कुलपति ने 5 सदस्यी बनाई समीति,घटना में दोषियों पर होगी विधी सम्मत कार्यवाई

विधायक कुलपति से मिल निष्पक्ष जांच की मांग, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 10 मार्च की सायं छात्रावास के चार लड़के विश्वविद्यालय स्थित पानी की टंकी में चढ़कर वीडियो बनाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को 5 सदस्यों की समीति बना कर घटना की पूरी जांच के निर्देश दिये हैं। कमेटी दोनो ही पक्षों से घटना संबंधित जानकारी लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपेगी। पुष्पराजगढ़ विधायक ने क घटना निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरूध कार्यवाई की मांग की हैं। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, सांसद राहुल गांधी सहित केरल के 5 सांसदो ने विश्वविद्यालय पर केरल के छात्रों पर क्षेत्र विशेष एवं समुदाय पर इनको टारगेट कर हमला होना बताते हुए सुरक्षाकर्मीयों के विरूध कार्यवाई की मांग की थी। जबकि कुलपति का स्पष्ट कहा हैं कि जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि 10 मार्च की घटना में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति ने सोमवार को 5 सदस्यी समीति प्रों.नवीन शर्मा की अध्य्क्षता में गठित की हैं जिसमें भूमिनाथ त्रिपाठी, तरूण ठाकुर, नारायण मूर्ती एवं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सेलुनाथन को सदस्य बनाया गया हैं। समीति शीघ्र ही दोनों पक्षों से मिलकर उनसे बात कर जांच के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन को यह बतायेगी कि इस घटनाक्रम में दोषी कौन हैं इसके बाद विधी सम्मत कार्यवाई की जायेगी। वहीं दूसरी ओर घटना के विरोध में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरूध कार्यवाई की मांग की हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने घटना के विरोध में विश्वविद्यालय प्रशासन सहित एसडीएम, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौंपा कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कहा कि संगठन छात्रों के साथ खड़ा है जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता हम शांत नहीं रहने वाले हैं यदि छात्रों को उचित न्याय नहीं मिलता तो हम विश्वविद्यालय घेराव के लिए बाध्य होंगे। छोटी सी घटना को जिस तरह राजनैतिक रंग देने का प्रयास राजनैतिक दलों के नेताओं ने किया हैं जिसमें केरल प्रदेश के नेताओं का असली चेहरा सामने आया हैं। जो बिना सोचे समझे तिल को ताड़ बनाने का प्रयास किया हैं जैसे केरल भारत से बाहर हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने कहा कि बच्चोंा का प्रांत के हिसाब से वर्गीकृत नहीं करते, वह किस विचारधारा और कहां से हैं इससे फर्क नहीं पड़ता सब बच्चेत हमारे है।

बालिका से छेड़-छाड़ पर आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 323, 354, 354(घ) भादवि एवं 7/8 पॉक्सोि एक्टय के आरोपी 29 वर्षीय रामकलेश राठौर पुत्र लखनलाल राठौर निवासी पटौराटोला, अनूपपुर को दोषी पाते हुए पॉक्सोए एक्टा की धारा सहित 03 अलग-अलग धाराओं में 03-03 वर्ष का कारावास अधिकतम 03 वर्ष का सश्रम कारावास तथा कुल 4 हजार रूपये अर्थदण्डह की सजा सुनाई हैं। वहीं न्यायालय ने पीडिता को 4 लाख रूपये प्रतिकर दिए जाने का आदेश दिया। पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो्)/सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी अनूपपुर ने सोमवार को बताया कि अवस्यिक पीडिता के स्कूील आते-जाते समय आरोपित रामकलेश राठौर बुरी नियत से पी‍छा करता था और 02 दिसम्बर 2019 की सुबह पीडिता स्कूाल जा रही थी तभी रास्ते में बुरी नियत से उसका हाथ पकड लिया, जिसके संबंध में उसने अपने परिजन को घटना की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज करायी। पीडिता की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्र.सू.रि. लेखबद्ध करते हुए आरोपित द्वारा पीड़िता के साथ अपराध किये जाने की परिस्थिति पाए जाने पर गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर अरोपित के विरूद्ध अभियोग पत्र विचारण हेतु न्या यालय के समक्ष प्रस्तुित किया जहां न्यापयालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

रविवार, 12 मार्च 2023

अमरकंटक विश्वविद्यालय प्रकरण में विश्वविद्यालय ने राहुल गांधी सहित 5 सांसदों व मुख्यमंत्री के अरोपो को नकारा

कहा: कुलपति पूरे विश्वविद्यालय के अभिभावक हैं, यह एक भ्रामक जानकारी हैं
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 10 मार्च की सायं छात्रावास के चार लड़के विश्वविद्यालय स्थित पानी की टंकी में अपना वीडियो बनाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10:40 बजे,प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राहुल गांधी सहित केरल के 5 सांसदो के अरोपो को नकारते हुए वास्तविक घटनाक्रम के बारे में मिनट टू मिनट सहित बताया। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की घटना पर केरल के राहुल गांधी सहित केरल के 5 सांसदो एवं मुख्यरमंत्री केरल पिनाराई विजयन ने विश्वविद्यालय पर केरल के छात्रों पर क्षेत्र विशेष एवं समुदाय पर इनको टारगेट कर हमला होना बताते हुए सुरक्षाकर्मीयों के विरूध कार्यवाई की मांग की थी। पबकि कुलपति का स्पष्ट कहा हैं कि जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि 10 मार्च शाम 6 बजे विश्वविद्यालय के रिस्ट्रिक्टेड water tank जो कि मेन गेट से 100 मीटर की दूरी पर है, ऊपर जाकर वीडियोग्राफी और फोटो शूट करते हैं.(सुरक्षा कर्मी के अनुसार वो नशीले। पदार्थ का सेवन कर रहे थे)। लगभग 6:20 PM विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंचे और वीडियो बनाने छात्र जो पानी की टंकी के ऊपर चढ़े हुए थे उनको नीचे बुलाए। लगभग 6:30 सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा उन छात्रों का आई.डी कार्ड मांगा गया, और पूछताछ की गई। छात्रों का कहना था कि उनके पास आई.डी कार्ड नहीं है हॉस्टल में है, आप हॉस्टल में चल कर देख लीजिए। फिर वहां से छात्र भाग कर विश्वविद्यालय के मेन गेट की तरफ चले गए जो कि टैंक से 100 मीटर आगे है, वहां सिक्योरिटी गार्ड कॉल कर कर पहले ही घटना की जानकारी दे देते है। बाहर ना जाने के चक्कर में सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत कर वाद विवाद होने लगा, छात्रों ने अपने कुछ और अन्य केरला के साथियों के वहां बुला लिया। लगभग 7:00pm जब छात्रों ने अपने और छात्रों को बुलाया तब विश्वविद्यालय के मेन गेट में सिक्योरिटी गार्ड ने भी सुरक्षा की दृष्टि से अन्य और गार्ड्स को बुलाया 7-8 गार्ड और आ गए। केरल के छात्र मेन गेट से बाहर की ओर जाने लगे जब उनको बाहर नहीं जाने दिया गया। तब मेन गेट से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एडमिनिस्ट्रेशन के सामने तिलकामांझी सर्कल पर सिक्योरिटी गार्ड्स आ गए और इन छात्रों को रोककर इनका आई.डी कार्ड मांगा वहां पर इनके पास आई.डी कार्ड नहीं था, सुरक्षा कर्मियों से वाद विवाद हुआ, और उनसे हाथापाई की गई, गायब यह झपट में बदल गया, जिसमें इन छात्रों को और और सिक्योरिटी गार्ड को भी चोट आई। वहां से केरला के छात्र विश्वविद्यालय में उपस्थित डिस्पेंसरी गए 7:30 डिस्पेंसरी पहुंचे, जहां से इनको डिस्टिक हॉस्पिटल रेफर किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. विजय कुमार दीक्षित के अनुसार जिला हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद, mlt report बनाकर पूरे देश में यह दिखाया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्र विशेष एवं समुदाय पर इनको टारगेट कर हमला किया गया। यह एक भ्रामक जानकारी है कि छात्रों को क्षेत्र विशेष के आधार पर देखा जाता है जबकि ऐसा नहीं है कुलपति पूरे विश्वविद्यालय के अभिभावक हैं इस वि.वि. में देश के कोने कोने से छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच प्रक्रिया जारी है। कुलपति का स्पष्ट निर्देश है कि जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इगाराजवि अमरकंटक में छात्रों के साथ घटित घटना में पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक प्रकरण में रविवार की रात 10 बजे अनूपपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि छात्रों के कथनों के आधार पर थाना अमरकंटक में अपराध की धारा 294,323,506, 34 ताहि, सुरक्षा गार्ड रामेश्वर मांझी, सुरक्षा सुपरवाइजर छविलाल मेहरा एवं वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 10 मार्च की सायं छात्रावास के चार लड़के विश्वविद्यालय स्थित पानी की टंकी में अपना वीडियो बनाने के लिए चढ़े थे। जिन्हें देखकर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड के द्वारा नीचे उतरने के लिए कहा गया। जिस पर टंकी पर चढ़े चारों छात्र नीचे उतर आए। सुरक्षा गार्ड के द्वारा चारों लड़कों से अपने आईडी कार्ड प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, जिस पर छात्रों ने अपना आईडी कार्ड प्रस्तुत नहीं किया। इसी बात पर दोनों पक्षों के मध्य वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई एवं छात्रों तथा सुरक्षा गार्ड रामेश्वर मांझी सुरक्षा सुपरवाइजर वीरेंद्र सिंह एवं छविलाल मेहरा के मध्य धक्का-मुक्की मारपीट एवम गाली गलौज की घटना घटित हुई। एसपी अनूपपुर जितेंन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि पुलिस ने घटना के उपरांत चारों छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जो सामान्य है, चारों छात्र का स्वास्थ्य सामान्य होकर अभी विश्वविद्यालय छात्रावास में स्वस्थ हैं। छात्रों के मेडिकल परीक्षण एवं कथनों के आधार पर थाना अमरकंटक में अपराध की धारा 294,323,506, 34 ताहि, सुरक्षा गार्ड रामेश्वर मांझी, सुरक्षा सुपरवाइजर छविलाल मेहरा एवं वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आवेदक छात्रों की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए समुचित वैधानिक कार्यवाही की गई है।

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केरल के छात्रों पर हुए हमले को क्रूर बताते हुए त्वरित और निष्पक्ष जांच की कहीं बात

अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में मामले में केरल के 5 सांसदों के बाद अब केरल के वायनाट से सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट आया हैं जिसमें पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ केरल के चार छात्रों पर हुए क्रूर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। यह शर्मनाक और पूरी तरह अस्वीकार्य बताया हैं। अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय का विवाद में नया आता जा रहा हैं इसे केरल के सांसदों राष्ट्रीय स्तर का विवाद बनाने में तुले हैं। शनिवार को केरल के दो लोकसभा एवं तीन राज्य सभा सांसदों कुलपति को लिखा पत्र सुरक्षाकर्मियों पर कार्यवाई की मांग की थी, रविवार को इस विवाद में केरल के वायनाट से सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यकक्ष राहुल गांधी का ट्वीट आया हैं जिसमें उन्हों ने लिखा हैं कि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में कथित रूप से विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा केरल के चार छात्रों पर हुए क्रूर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। यह शर्मनाक और पूरी तरह अस्वीकार्य है। मैं विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दोषियों को न्याय दिलाने के लिए इस घटना की त्वरित और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ज्ञात हो कि अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। विवाद 10 मार्च का बताया जा रहा हैं। विवि के चार छात्र नसील, अभिषेक, अदनान, आदिल यहां पानी की टंकी पर चढ़े थे। इससे विवि के हॉस्टल में पानी सप्लाई किया जाता है। गार्ड रामेश्वर ने युवकों को उतारकर उनसे आई कार्ड व नाम पूछा। छात्रों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। आईडी ना दे कर भागने की कोशिश करने लगे। पीने के पानी की टंकी में कोई जहरीला केमिकल मिलाने की आशंका को लेकर जब गार्ड ने सख्ती से पूछताछ की। जिस पर मारपीट हुई दोनो पक्षों के लोग घायल हुए।

काम मुझे लेना है मेरे स्तर से होगा, मामला: नियम विरूद्ध कनिष्ठ उपयंत्रियों व नरेगा उपयंत्री को बनाया गया सहायक उपयंत्री

नूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ के वरिष्ठ उपयंत्रियों को सहायक उपयंत्री को प्रभार देने के स्थान पर जिला पंचायत द्वारा तीन कनिष्ठ उपयंत्रियों को नियम विरूद्ध तरीके से सहायक उपयंत्री का प्रभार सौंपा गया है। जिसका खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी के तहत हुआ। जिसके बाद नियम विरूद्ध तरीके से किये गये इस आदेश पर संबंधित विभाग के कई अधिकारियों से बात किये जाने पर नियमों विरूद्ध तरीके से की गई नियुक्ति पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने की बात कह चुप्पी साध ली तथा मौके पर दिये गये निर्देश पर नोटशीट चला देने का जवाब दिया गया। इस पूरे मामले में पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों सहित जिला पंचायत अनूपपुर के स्थापना शाखा के समस्त कर्मचारियों द्वारा इस आदेश को नियम विरूद्ध बताया है। वहीं जिला पंचायत सीईओं का हिटलर शाही जबाब वरिष्ठ उपयंत्रियों द्वारा कोई काम नही किये जाने तथा समक्ष अधिकारी होने के नाते उक्त आदेश किया गया है, काम मुझे लेना है तो मेरे स्तर से होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जनपद पंचायतों में सहायक यंत्री के पदो की पूर्ति के लिये जिले में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों को उनकी वरिष्ठता के अनुसार सहायक यंत्रियों के रिक्त पद का अस्थाई प्रभार देकर पदों की पूर्ति किये जाने का आदेश था। इस आदेश के मद्देनजर जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा जनपद पंचायत अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ के तीन वरिष्ठ उपयंत्रियों के स्थान पर तीन कनिष्ठ उपयंत्रियों को नियम विरूद्ध तरीके से प्रभार दे दिया गया है। इस आदेश के बाद जहां हर अधिकारी - कर्मचारी नियम विरूद्ध तरीके से हुई भर्ती को स्वीकार तो कर रहे है। लेकिन उसके आगे कुछ भी कह पाने में अपनी असमर्थता जता दी। जबकि वरिष्ठ उपयंत्री एस.एम. शर्मा, इंद्रजीत तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी सुंगध प्रताप सिंह के जिले में ना रहने तथा कार्य ना किये जाने की बात जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई। जबकि इस संबंध में इन वरिष्ठ उपयंत्रियों को ना तो आज दिनांक तक कोई नोटिस जारी नही की गई और ना ही इनके खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही की गई। तीन कनिष्ठ उपयंत्री को सहायक यंत्री का प्रभार आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश अनुसार जिले के वरिष्ठ उपयंत्रियों के स्थान पर दिसम्बर 2016 में नियुक्त हुये कनिष्ठ उपयंत्री अमन डेहरिया, कनिष्ठ उपयंत्री विपिन कुमार श्रीवास तथा वर्ष 2008 के नरेगा संविदा उपयंत्री अभिषेक श्रीवास्तव को सहायक उपयंत्री का प्रभार सौंपा गया है। जबकि एस.एम. शर्मा वरिष्ठ उपयंत्री जनपद अनूपपुर को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग अनूपपुर के दायित्वों से, वरिष्ठ उपयंत्री इंद्रजीत तिवारी को जनपद पुष्पराजगढ़ को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर में चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंत्रिकी सेवा उपसंभाग अनूपपुर को अपने कार्य के साथ-साथ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग में चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण हेतु आदेशित किया गया है। उपयंत्री की वरिष्ठता सूची को किया गया दरकिनार पूरे मामले में जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के आदेशानुसार आदेश जारी करने के पूर्व जिले मंे पदस्थ उपयंत्रियों की वरिष्ठता कार्यपालन यंत्री द्वारा वरिष्ठता सूची के आधार पर सुनिश्चित करने तथा जिले में वरिष्ठतम उपयंत्रियों की कमी की स्थिति में सहायक यंत्री की रिक्तियों को अवगत कराकर निकटतम जिले से वरिष्ठ उपयंत्री को सहायक यंत्री का प्रभार देकर पूर्ति करने के साथ ही कार्यापालन यंत्री को प्रस्ताव तैयार कर जिला पंचायत सीईओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाना था। लेकिन कनिष्ठ उपयंत्रियों को सहायक उपयंत्री बनाये जाने के पूर्व ना तो कार्यपालन यंत्री से किसी तरह का प्रस्ताव लिया गया और ना ही जिले के वरिष्ठ उपयंत्री की सूची मांगी गई। नरेगा के उपयंत्रियों को मिला सहायक उपयंत्री का प्रभार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार परिशिष्ठ अ के कॉलम 8 में उल्लेखित किया गया था कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभागों के उपयंत्रियों की ही नियुक्ति की जानी थी। जिला पंचायत द्वारा इस आदेश मंे राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (नरेगा) के दो कनिष्ठ उपयंत्री का सहायक यंत्री का प्रभार सौंपते हुये आदेश जारी किया गया है। आखिर आदेश के विपरित जाकर इस तरह के आदेश पर कई सवाल खड़े हो रहे है। इस आदेश के लिये बनाये गये नोटशीट मंे जिला पंचायत अनूपपुर के परियोजना अधिकारी उमेश द्विवेदी के हस्ताक्षर भी नही है। जिसके बाद वर्ग 3 के लिपिक पुष्पराज सिंह द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मौखिक आदेश पर बिना हस्ताक्षर किये हुये नोट शीट को आगे बढ़ा दिया गया, जिसके बाद नियम विरूद्ध तरीके से उक्त आदेश को जारी कर दिया गया। जिला पंचायत सीईओं अभय सिंह ओहरिया ने कहा कि वरिष्ठ उपयंत्रियों द्वारा कोई काम नही किये जाने तथा समक्ष अधिकारी होने के नाते उक्त आदेश किया गया है, काम मुझे लेना है तो मेरे स्तर से होगा।

राजभवन के घेराव के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भोपाल रवाना

अनूपपुर। भाजपा सरकार की गलत नीतियों व वादा खिलाफी के विरोध में 13 मार्च को राजभवन के घेराव के लिए अनूपपुर जिले से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता रविवार 12 मार्च को सड़क, व रेल मार्ग से भोपाल रवाना हुए। कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 13 मार्च को भोपाल में "राजभवन का घेराव- विशाल मार्च का आयोजन किया गया हैं। उन्होंजने भाजपा सरकार की अड़ानी के पक्ष में क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराये आर्थिक संकट जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में हैं, देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान किसानों, बेरोजगारों की आवाज को उठाने के लिए "राजभवन का घेराव किया जाएगा। जिसमे अ.भा. कांग्रेस के म.प्र. प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति में सोमवार को की दोपहर 12 बजे भोपाल में जवाहर चौक पर सभी कांग्रेस जन एकत्रित होकर राजभवन घेराव के लिए कूच करेंगे।

अमरकंटक जनजाति विवि में मारपीट मामले में केरल के 5 सांसदो ने जताया ऐतरात, कुलपति को पत्र लिख गार्डों पर कार्रवाई की मांग

मामला: पानी की टंकी में छात्रों के चढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों की पूछतांछ पर कुछ न बताने पर हुआ विवाद
अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। उन्हें रात में ही जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण छात्रों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं इस मामले में केरल दो लोकसभा एवं तीन राज्यकसभा के सांसादो ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिख कर सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। विवाद 10 मार्च का बताया जा रहा हैं। विवि के चार छात्र नसील, अभिषेक, अदनान, आदिल यहां पानी की टंकी पर चढ़े थे। इससे विवि के हॉस्टल में पानी सप्लाई किया जाता है। गार्ड रामेश्वर ने युवकों को उतारकर उनसे आई कार्ड व नाम पूछा। छात्रों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। आईडी ना दे कर भागने की कोशिश करने लगे। पीने के पानी की टंकी में कोई जहरीला केमिकल मिलाने की आशंका को लेकर जब गार्ड ने सख्ती से पूछताछ की। इस पर छात्रों ने गार्ड को पीटना शुरू कर दिया। गार्ड रामेश्वर ने भी अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। पूछताछ करने पर छात्रों ने गार्ड को पीटा जब अन्य गार्डों ने छात्रों से पूछताछ करने पर चारों ने अपनी पहचान नहीं बताई। सिर्फ इतना बताया कि वह फोटो खींचने के लिए गए थे। गार्ड ने कहा कि इस टंकी पर चढ़ने और फोटो खींचने पर रोक है। इस पर चारों विवाद करने लगे। गार्डो ने मिलकर चारों की पिटाई कर दी। इस हाथापाई में चारों छात्र व गार्ड रामेश्वर भी घायल हो गया। रामेश्वर के सिर और पैर में चोट आई है। छात्रों के भी पैर, कान, पीठ में चोट आई है। मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अमरकंटक थाने में छात्रों के खिलाफ शिकायत की है। छात्रों को दावा- गार्डों ने पीटा केरल के रहने वाले छात्र नसील, अभिषेक, अदनान और आदिल यहां पढ़ाई कर रहे हैं। नसील MSW, आदिल BA, अभिषेक MA और अदनान M.Sc. Zoology का छात्र है। नसील ने बताया कि वे मुख्य गेट के पास बनी पानी की टंकी पर तस्वीरें लेने गए थे। हम उतर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने टैंक से उतरते समय छात्रों की तस्वीरें ली। टैंक पर जाने पर रोक है, इसकी हमें जानकारी नहीं थी। सुरक्षा कर्मचारियों ने हमसे उनकी जानकारी मांगी। जब छात्रावास की ओर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया। एक सुरक्षा वाहन उनके पास आया, उसमें से उतरे लोगों ने चिल्लाना और पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के कारण नसील, अभिषेक, अदनान, आहिल इन छात्रों को मारपीट के कारण चोट आई है। दो लोकसभा एवं तीन राज्य सभा सांसदों कुलपति को लिखा पत्र इस मामले में केरल दो लोकसभा एवं तीन राज्युसभा के सांसदो ने राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिख कर सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। केरल के लोकसभा सदस्य पूर्व शिक्षा मंत्री ईटी मोहम्मद बशीर ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिखा कर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मोहम्मद बाशीर के पत्र में उल्लेख है कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई है जिस पर कुलपति का ध्यान आकर्षित करते हुए सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें। घायल छात्रों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएं। सांसद शशि थरूर ने ट्विटर कर विश्वविद्यालय प्रशासन को ट्वीट कर कार्यवाई की मांग तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को ट्वीट किया है कि अपने ही विश्वविद्यालय परिसर के भीतर अनजाने और मामूली अपराध के लिए छात्रों के खिलाफ इस तरह की क्रूरता के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। मैं जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता पर खड़ा हूं और उन लोगों से पूरी जवाबदेही की मांग करता हूं जिन्होंने प्रशासन की मिलीभगत से ऐसा राक्षसी व्यवहार किया। जल्द से जल्द अनुकूल कार्रवाई की बात- सांसद एलामारम करीम राज्यससभा के सांसद एलामारम करीम ने पत्र में लिखा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले केरल राज्य के चार छात्रों पर विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने पिछले दिनों (10 मार्च) बेरहमी से हमला किया और पीटा। छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि इन छात्रों को कैंपस के अंदर लगातार भेदभाव और तरह-तरह के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को उनकी क्षेत्रीय, भाषाई और जातीय पृष्ठभूमि के लिए लक्षित किए जाने की घटनाएं भी हुईं। इसके बावजूद संस्था ने दोषियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के अंदर शांतिपूर्ण और छात्रों के अनुकूल माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी IGNTU के प्रशासन और केंद्र सरकार की है। कैंपस के अंदर काम कर रहे छात्रों को अटैच करने वाले अपराधियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं इस गंभीर मुद्दे पर आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं। आप इग्नू प्रशासन को मामले की जांच करने और सुरक्षा कर्मचारियों के अंदर अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दे सकते हैं। मैं परिसर के अंदर सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने के उपायों को अपनाने के लिए आपके हस्तक्षेप का भी अनुरोध करता हूं। जल्द से जल्द अनुकूल कार्रवाई की उम्मीद है। केरली छात्रों के खिलाफ ठोस हमले-तत्काल हस्तक्षेप की मांग- सांसद जॉन ब्रिटास राज्य सभा सांसद जॉन ब्रिटास ने पत्र में कहा हैं कि अत्यंत पीड़ा के साथ है कि मैं यह पत्र आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रहा हूं कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश के परिसर में 10.03.2023 की शाम को केरल के चार छात्रों के खिलाफ बेहद निंदनीय हमला हुआ। परिसर के अंदर एक पानी की टंकी के ऊपर से सेल्फी लेने के मामूली मुद्दे पर इन चार असहाय छात्रों को विश्वविद्यालय के तथाकथित सुरक्षा गार्डों द्वारा बेरहमी से पीटा जाना सीखा गया था। छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे यह समझा दिया गया है कि केरल के छात्रों के साथ हुई भयानक हिंसा वास्तव में एक संयोग घटना के बजाय एक पूर्व नियोजित योजना का परिणाम थी। यह भी पता चला है कि केरल के छात्रों के खिलाफ यह नवीनतम शातिर हमला केरल के छात्रों के खिलाफ शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों की एक और स्पष्ट कड़ी है, जिन्हें उनकी क्षेत्रीय, भाषाई और जातीय पृष्ठभूमि के लिए लक्षित किया जा रहा है। आतंकित केरल के छात्रों की बिरादरी दहशत में है। यह अनुमान लगाया गया है कि IGNTU में केरल के छात्र बिरादरी के खिलाफ उत्पीड़न के कई उदाहरण थे और अपराधी कैंपस में खुलेआम घूमते थे जैसे कि उन्हें दंड से मुक्ति का आश्वासन दिया गया हो। इन चिंताजनक परिस्थितियों में, अत्यावश्यकता को देखते हुए, मैं आपसे अनुरोध कर सकता हूं कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ अनुकरणीय दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए तत्काल निर्देश दें। इस जघन्य अपराध को जल्द से जल्द और परिसर में केरल के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के की बात कहीं। दोषियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई हो- सांसद डॉ.वी.शिवदासन राज्योसभा सांसद डॉ.वी.शिवदासन ने अपने पत्र में लिखा कि आपका ध्यान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश में छात्रों पर हुए हमले की ओर दिलाना चाहता हूं। बताया गया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के चार छात्रों पर विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने बेरहमी से हमला किया और पीटा। छात्र गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। छात्रों ने बताया है कि उन्हें कैंपस के अंदर लगातार भेदभाव और तरह-तरह के हमलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सूचित किया है कि छात्रों को उनकी क्षेत्रीय, भाषाई और जातीय पृष्ठभूमि के लिए निशाना बनाए जाने की घटनाएं भी हुई हैं। इसके बावजूद संस्था ने दोषियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के भीतर इसकी उत्कृष्टता के लिए शांतिपूर्ण और छात्रों के अनुकूल माहौल बनाए रखना महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालयों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग कार्यरत नहीं होने चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए मामले की जांच करें और परिसर के अंदर सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने के उपाय अपनाएं। इस संबंध में आपकी जल्द से जल्द कार्रवाई की अत्यधिक मांग हैं।

चौथी बार एसईसीएल डेढ़ शतक के पार,150 मिलियन टन के पार पहुँचा एसईसीएल का कोयला उत्पादन

केवल 2 कोल कम्पनियाँ ही इस क्लब में
अनूपपुर। एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में 150 मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति से 3 हफ्ते पूर्व ही इस महत्वपूर्ण माईल स्टोन को हासिल कर लेने से अधिकारी-कर्मचारियों में उत्साह हैं। एसईसीएल की नजर अब तक के सर्वाधिक कोयला उत्पादन के कीर्तिमान हैं। कम्पनी ने गत वर्ष समान अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हैं। सीएमडी एसईसीएल डा. प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में लगातार चौथी बार 150 मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लिया है। जो एसईसीएल की नजर अब तक के सर्वाधिक कोयला उत्पादन के कीर्तिमान हैं। कम्पनी ने गत वर्ष समान अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हैं। एसईसीएल ने पिछले 5 वर्षों के एसईसीएल के कोयला उत्पादन पर नजर डालें तो एसईसीएल ने वर्ष 2021-22 में 142.52 मिलियन टन, वर्ष 2020-21 में 150.61 मिलियन टन, 2019-20 में 150.55 मिलियन टन, 2018-19 में 157.35 मिलियन टन तथा 2017-18 में 144.71 मिलियन टन का कोयला उत्पादन दर्ज किया है। इस प्रकार एसईसीएल ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक चौथी बार 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आँकड़ा पार किया है। उत्पादित 150 मिलियन टन कोयले में से लगभग 130 मिलियन टन कोयला पावर संयंत्रों को प्रेषित किया गया है जो कि गत वर्ष समान अवधि की तुलना में लगभग 10 मिलियन टन अधिक है। ज्ञात हो कि आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत संयंत्रों तक अधिकाधिक कोयला प्रेषित किया जा रहा है। कम्पनी ने कोयले के प्रेषण में गत वर्ष की तुलना में लगभग ढाई प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल डा. प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मण्डल ने एसईसीएल टीम को बधाई दी है। एसईसीएल के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्रा ने बताया कि कोयला निष्कासन से पूर्व की प्रक्रिया ओबीआर में एसईसीएल ने इस वर्ष ऐतिहासिक नतीजे दिए हैं, तथा गत वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ स्थापना से अब तक के सर्वाधिक वार्षिक ओबीआर की तरफ कम्पनी बढ़ रही हैं।

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाई में 4 प्रकरण पंजीबद्ध

अनूपपुर। आबकारी विभाग द्वारा वृत्त राजनगर के थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 13 बोतल बीयर एवं लगभग 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। जिस पर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं 36 (ग) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा ने रविवार को बताया कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के मार्गदर्शन में शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा वृत्त राजनगर के थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए 6 स्थानों दबिश देकर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं 36 (ग) के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में 13 बोतल बीयर एवं लगभग 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। 2 स्थानों खाली तलाशी की कार्यवाही की गई। वहीं वृत अनूपपुर में एक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए ग्राम बिरौली में बेला बाई प्रजापति के कब्जे से 3 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। कार्यवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा सहित उपनिरीक्षक केके उईके, मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान उपस्थित रहें।

शनिवार, 11 मार्च 2023

ग्रापं सचिव का कारनामा: स्वयं का बीपीएल कार्ड बनवाकर ले रहा था शासकीय योजनाओं का लाभ

अनूपपुर। ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव स्वयं को दस्तावेजों मे गरीब बताकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का मामला सामने आया हैं। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बहेराबांध सचिव दिलीप कुमार शर्मा पिता स्व. रामप्रसाद शर्मा जिनका नाम बीपीएल कार्ड में दर्ज था। जो पिछले कई वर्षो से बीपीएल राशन कार्ड की योजनाओं का लाभ लेते हुये अपने आप को पात्र बता रहा है। राज्य सरकार के मध्य प्रदेश स्टेट फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटाडाड (क्योटार) निवासी सचिव दिलीप कुमार शर्मा पिता स्व. रामप्रसाद शर्मा का नाम बीपीएल कार्ड में दर्ज था। राशन मित्र पोर्टल पर परिवार आईडी क्र. 23966123 है। उक्त बीपीएल कार्ड सूची में 6 सदस्यो के नाम जिसमें एक सदस्य स्वयं सचिव दिलीप कुमार शर्मा भी है। जिनकी समग्र आईडी क्रमांक 180232605 दर्ज है। सचिव दिलीप कुमार शर्मा पंचायत सचिव के रूप में अनूपपुर जिले के कई ग्राम पंचायतों में कार्य कर चुका हैं और आज वर्तमान में ग्राम पंचायत बहेरबांध में पदस्थ है। वर्तमान में उसे राज्य सरकार द्वारा हजारों रुपए वेतन भी मिल रहा है। इसके बावजूद भी वह कई वर्षो से लगातार पंचायत सचिव होने के साथ बीपीएल राशन कार्ड धारक बनकर शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोकते हुए एक बड़े भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। मृत व्यक्तियों के नाम पर लिया गया पीएमकेजीवाई योजना का लाभ मामले में भ्रष्टाचार की हद तब हो गई, जब उक्त बीपीएल कार्ड में प्रदर्शित 8 सदस्यो में जिनके नाम से हर महीने सरकारी राशन दुकान से राशन लिया जा रहा था, उनमें से 2 सदस्यो जिनमें स्व. रामप्रसाद शर्मा जिसका समग्र आईडी क्रमांक 116100486 तथा स्व. देवमुनि शर्मा जिसका समग्र आईडी क्रमांक 116102503 की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी थी। बावजूद दोनों मृत सदस्यो के नाम पर माह दिसम्बर 2022 तक उनके हिस्से का राशन लिया गया था। माह जनवरी 2023 में दोनो मृतकों का नाम काटने के बाद भी सचिव द्वारा मुफ्त राशन योजना के तहत माह जनवरी-फरवरी 2023 का अपने हिस्से का मुफ्त राशन प्राप्त किया गया है, जो कि कदाचरण की श्रेणी में आता है। शिकायत के बाद समग्र से अलग कराया गया नाम मामले की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से होने के बाद सचिव दिलीप शर्मा द्वारा अपना नाम समग्र आईडी तथा बीपीएल कार्ड से पृथक करा लिया गया। किंतु इससे पहले बीपीएल कार्ड का लाभ लेते फरवरी 2023 तक सरकारी राशन प्राप्त करते हुए सचिव दिलीप शर्मा द्वारा जिस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। वहीं अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाई की बात कहीं है।

डीएसपी के खिलाफ चालक आरक्षक ने कोतमा में दर्ज की शिकायत

अनूपपुर। महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ अनूपपुर के डीएसपी के खिलाफ चालक आरक्षक ने कोतमा थाना में अपशब्दो का प्रयोग करने तथा मारपीट किये जाने की लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की हैं। शिकायत में चालक आरक्षक ने बताया कि वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार चालक आरक्षक प्रदीप वारेला ने कोतमा थाना में शिकायत में बताया कि वह महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ के डीएसपी मान सिंह टेकाम की शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 2557 का चालक हैं। 9 मार्च की रात लगभग 11.20 बजे डीएसपी मान सिंह टेकाम का खाना होटल के रूम में रखकर खाना खाने चला गया। जहां खाना खाते समय डीएसपी सर का फोन पर उन्होने ड्यूटी में जाने की बात कहीं। जिसके बाद तत्काल अपने वाहन के पास पहुंचा, जहां डीएसपी मान सिंह टेकाम ने आरक्षक चालक की ड्यूटी के बारे में पता नही हैं कहते हुये अपशब्दो का प्रयोग करने लगे। जिस पर अपशब्दो का प्रयोग करने पर एसपी अनूपपुर से शिकायत करने की बात कह दी, जिस पर डीएसपी ने वाहन में बैठे-बैठे ही उस पर अपना स्वयं का मोबाइल फेंक कर मार दिया, जिससे आंखों के नीचे लगा और खून बहने लगा। जिसके बाद वहां से भागकर कोतमा थाना पहुंच इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरक्षक ने बताया कि डीएसपी ने मेरी टोपी और बेल्ट अपने वाहन से फेंक दिया। जिसे होलट जैनम के मैनेजर ने उठाकर अपने पास रख लिया और बाद में मुझे दिये। आरक्षक ने डीएसपी मान सिंह टेकाम के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। वहीं जब कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा से इस संबंध में पूछा गया है तो उन्होने कहा की शिकायत प्राप्त हुई है, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

मोबाइल में बात करते ट्रैक पर चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवा के समीप रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से बात करते जा रहें 21 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। पुलिस की जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह धनपुरी निवासी 21 वर्षीय सत्येंद्र बैगा पुत्र श्यामसुंदर बैगा ग्राम कल्याणपुर अपने किसी परिवार के यहां मोबाइल से बात करते-करते ट्रैक पर चल रहा था। ट्रेन की आवाज न सुन पाने के कारण ट्रेन की चपेट में आ जाने से सत्येंद्र की हादसे में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जैतहरी पुलिस और रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

ग्रामीणों ने अवैध शराब ले जा रहें दो युवकों को पकड़ किया पुलिस के हवाले, तस्करों से 57 हजार रुपए की शराब जब्त,गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन करते शराब से भरे एक जीप को जब्त करते हुए दो आरोपितों से 29 पेटी बियर में जिसकी कीमत 57 हजार 384 रुपए की बरामद किया हैं।
पुलिस की जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों को एक जीप को शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ग्रामीणों ने राजेंद्रग्राम बस स्टैंड के पास वाहन को रोककर तलाशी ली। जिसमें शराब होने पर सूचना पुलिस को दी। इस बीच वाहन में सवार लोगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और शराब तस्करों के बीच हुई झड़प को शांत कराते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की जीप में अवैध रूप से ले जा रहे हैं, शराब तस्करों से 29 पेटी बियर को जब्त किया। जिसमें 226 लीटर बीयर मौजूद थी। जिसकी कीमत 57 हजार 384 रुपए आंकी गई हैं। वहीं 8 लाख की बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया हैं। पुलिस ने शराब तस्करी में संलिप्त आरोपित 33 वर्षीय दीपेंद्र कुमार द्विवेदी पुत्र रामपाल द्विवेदी निवासी तिलक नगर जिला रीवा एवं 36 वर्षीय बद्रीनाथ तिवारी पुत्र त्रिवेणी प्रसाद तिवारी ग्राम भभेट ,चित्रकूट, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। शराब राजेंद्रग्राम शराब दुकान से तस्करी के लिए अमलाई ले जाया जा रहा था।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...