https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 जून 2020

असहिष्णुता एवं अहंकार से ग्रसित है कांग्रेस - मनोज द्विवेदी

पाली में
70
से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ कमल

अनूपपुर। कांग्रेस अहंकार तथा राजनैतिक असहिष्णुता से ग्रसित से दल है जहां जनजातीय समाज के लिये कोई सम्मान और जगह नहीं है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जनजातीय समाज के वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह का अपमान और उपेक्षा की कि उन्हे स्वाभिमान बचाने के लिये कांग्रेस को तिलांजलि देकर भारतीय जनता पार्टी में आना पड़ा। गुरुवार को अनूपपुर विधानसभा के ग्राम पाली में आयोजित प्रवासी कार्यकर्ता सम्मेलन में उपरोक्त विचार 129 पोलिंग बूथ पाली के प्रवासी प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने व्यक्त किये।

पंचायत एवं बूथ प्रभारी अनिल द्विवेदी ने कहां आदिवासी अस्मिता के प्रतीक बिसाहूलाल सिंह ने स्वाभिमान की कीमत पर राजनीति ना करने का निर्णय करते हुए कांग्रेस को ठोकर मार दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने उनका तथा उनके साथ आए सभी समर्थकों का खुले मन से स्वागत् किया है। इससे पहले रामलाल रौतेल तथा बिसाहूलाल आमने सामने होते थे। आज भाजपा में उनके समाहित हो जाने से दोनो वरिष्ठ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रभारी द्वय राजेन्द्र शुक्ला, संजय पाठक, चुनाव संयोजक रामलाल रौतेल, संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन, सांसद हिमाद्री सिंह के नेतृत्व में एवं रामदास पुरी, बृजेश गौतम, सिद्धार्थ सिंह, अन्य वरिष्ठ नेताओ के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में है। भाजपा के कार्यकर्ता तथा नवागत कांग्रेस से आए मित्रों की संयुक्त ताकत बिसाहूलाल सिंह को विजयी बनाने के लिये एक साथ चुनाव मैदान में उतर रही है। भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड मतों से यह चुनाव जीतने जा रही है।

इस दौरान बिसाहूलाल के 70 समर्थन भाजपा का हिस्सा बने। जिसमे बलजीत सिंह, दिनेश द्विवेदी, रामशरण केवट, भूपेन्द्र केवट, रामनरेश गुप्ता, आरएन चौरसिया, अशोक जोगी, होरीलाल पुरी शामिल रहे और इन्होने संबोधित भी किया। बूथ संयोजक बलजीत सिंह के साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बिसाहूलाल सिंह की विजय के लिये घर घर जाकर केन्द्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की शिवराज सरकार की उपलब्धियों को पहुँचाने का संकल्प लिया।

इस दौरान जय भारत मंच के जिला उपाध्यक्ष रावेन्द्र सिंह गुड्डू ,अमित गुप्ता,लल्लू केवट,छत्रपाल सिंह, अर्पित द्विवेदी, रजनीश यादव,पुरुषोत्तम सिंह, महेश केवट,बबलू केवट, अजय सिंह, विनोद तिवारी शमिल रहे।

एक और ने हराया कोरोना को,कहा जंग जीतने में डॉक्टर्स ने दिलाया भरोसा

29 में से 4 की लड़ाई जारी

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग की सतत देखरेख एवं कोरोना मरीजों के दृढ़ मनोबल के सामने कोरोना टूटता हुआ दिखायी दे रहा है। गुरूवार को एक और कोरोना को मात देकर घर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ द्वारा शुभकामनाओं के साथ कोविड केयर सेंटर से घर के लिए रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए 36 वर्षीय व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। शेष इलाजरत 4 कोरोना संक्रमितो का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी में कोई लक्षण नही है, शीघ्र ही सभी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जाएँगे।

कोरोना को हरा स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए विजेता ने कहा समस्त डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ ने उनका विधिवत ध्यान रखा, मेरा मनोबल बढ़ाया और मुझे आश्वस्त किया कि कोरोना से यह जंग मैं निश्चित जीतूँगा और आज मैं स्वस्थ होकर जा रहा हूँ इसका पूरा श्रेय निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे चिकित्सकीय, नर्सिंग स्टाफ एवं सेवा में लगे हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को देता हूं। दिए गए समस्त निर्देशों एवं सुरक्षा उपायों का शब्दश: पालन करूँगा।

नेशनल रीडिंग डे 19 जून को मनाया जाएगा, पाठ्यपुस्तक की कहानियों पर होगा क्विज

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की होगी सहभागिता,विजेताओं को किया जाएगा पुरुष्कृत

अनूपपुर। पुस्तकालय आंदोलन के केरल निवासी पिता स्व. पीएन पणिक्कर की पुण्यतिथि 19 जून के सम्मान में मनाया जाने वाला नेशनल रीडिंग डे मनाया जाता है।

डीपीसी हेमंत खैरवार ने जानकारी दी है कि नेशनल रीडिंग डे के अवसर पर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों हेतु पाठ्यपुस्तक की चिन्हित कहानियों पर क्विज का आयोजन किया जाएगा। जो 18 जून को 2019-20 की पढऩे वाली कक्षा अनुसार समस्त बच्चो को हिंदी की पुस्तक से राज्य द्वारा निर्धारित कहानी पढऩे के लिए बोली जाएगी। इस कार्य हेतु शिक्षक समस्त बच्चो को फोन करेंगे और घर-घर संपर्क कर बताने जाएंगे।

नेशनल रीडिंग डे 19 जून को 11 बजे रेडियो प्रसारण के माध्यम से सभी बच्चों द्वारा नियमित रूप से कहानी, कविता आदि विधाओं के नियमित रूप से पाठन की शपथ लेने की कार्यवाही शिक्षको द्वारा कराई जाएगी। शपथ उपरांत संबंधित कहानी पर प्रश्न रेडियो एवम व्हाट्सएप समूह पर लिंक के माध्यम से आएंगे। जिन बच्चों के पास उपरोक्त सुविधा नहीं है,उनको शिक्षक घर-घर जाकर लिंक से प्रश्न देंगे। बच्चे प्रश्न के उत्तर एक कोरे कागज पर अपना नाम, कक्षा, शाला,संकुल, मोबाइल नंबर लिखेंगे। जिसे व्हाट्सप्प के माध्यम से अथवा जहाँ सुविधा उपलब्ध नही है, वहाँ शिक्षक घर भ्रमण कर 19 जून की शाम तक उत्तरों को संग्रहित करेंगे।

शिक्षक समस्त बच्चो के उत्तर को 20 जून को कक्षावार संग्रहित कर जन शिक्षा केन्द्र में जनशिक्षक को जमा करेंगे। उत्तर की जांच का कार्य 1 जुलाई को होगा। समस्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होने बताया कि सत्र 2019-20 के शासकीय शाला में दर्ज समस्त बच्चो की सहभागिता अनिवार्य है। पाठ्यपुस्तक की चयनित कहानियाँ पर आधारित होंगे प्रश्न।

बुधवार, 17 जून 2020

भारतीय सेना पर आक्रमण और सीमा पर अतिक्रमण के विरोध में युकां ने चीन का राष्ट्रपति फुका पुतला

अनूपपुर
। भारतीय सेना पर आक्रमण और एवं भारतीय सीमा पर अतिक्रमण के विरोध में बुधवार की शाम युवक कांग्रेस पसान में विस अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा।

युवक कांग्रेस के 15 जून की आधी रात को चीन के सैनिको द्वारा भारतीय सेना के साथ हाथापाई करने के दौरान भारतीय सेना के 20 जवान शहीद होने और भारतीय सीमा में जबरन घुस कर अतिक्रमण के विरोध में युवक कांग्रेस पसान में विस अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा।

युकां आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस विषम परिस्थिति में हम भारत सरकार के साथ हैं यदि कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। शहीद सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिन्ट का मौन रखज्ञ। इस दौरान युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, जिला महासचिव राजीव सिंह, एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी, जिला अध्यक्ष रफी अहमद, कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा, विनय कांत प्रजापति, कृष्णा राठौर, हेमराज सिंह परस्ते,अमित सिंह, बिलाल हुसैन,अकरम सिद्दीकी, सैफी सैम खान, शिवम, मिंटू, रफीइकरार बॉक्स, समीर पयासी, रोशन,एहसानउल, सूरज, पिंटू, आरिफ, आशुतोष ताम्रकार, राहुल साहू, अनिल जैन, शिवम, मयंक जैन, केदार अधिकार, समीर पयासी अंकित सोनी, चेतन यादव सहित युकां कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


नूतन सिंह नारी सशक्तिकरण संघ महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत

अनूपपुर। महिलाएं किसी भी स्तर पर कम नहीं होती समाज में हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर आगे बढ़ कर कार्य कर रही हैं जरूरत है महिलाओं को शिक्षित कर उन्हें अवसर देने की। महिलाए  इच्छा शक्ति व  लगन से सामाजिक स्तर पर किए जा रहे प्रयास सकारात्मक परिवर्तन आ रहा हैं। जब महिलाओं का सम्मान होता है तो सारी नारी जगत गर्व महसूस करती है।

नारी सशक्तिकरण संघ महिला इकाई की नूतन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

नूतन सिंह ने समय-समय पर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए  प्रेरित करती रही है इस को लगन को देखते हुए नारी सशक्तिकरण संघ महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। संघ से राजकुमार धाकड़ ने बधाई देते हुए नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने के लिए महिलाओं को पे्ररित करने की बात कही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर शांति गुप्ता, अनीता गुप्ता, शोभा रत्नम, जया खरे , पूनम रस्तोगी, सपना त्रिपाठी, सपना ऊर्जा, पुष्पा द्विवेद, रश्मि श्रीवास्तव, विनीता पिपरसानिया, प्रीति मिश्रा, सरोज तिवारी,आशा सिंह, अनीता अरोरा एवं नीलम चतुर्वेदी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

थाना रामनगर की कार्यवाई 16 घंटे के अंदर पकडय़ा पम्प चोर

अनूपपुर
। थाना रामनगर ने शिकायत के 16 घंटे के अंदर पम्प चोरी के आरोपी गया सिंह पाव पिता भारत सिंह पाव को सामान सहित गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।

घटना के सम्बंध में थाना रामनगर प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को राजू मिश्रा पिता रामदास मिश्रा निवासी छलका टोला,फुलकोना ने घर से पानी का पम्प पाईप सहित चोरी की शिकायत की जिसपर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूध कार्यवाही करते हुए 20 वर्षीय गया सिंह पाव पिता भारत सिंह पाव निवासी फुलकोना को गांव से बुधवार को 16 घंटे के अंदर चोरी के समान सहित गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में रामनगर थाना प्रभारी सहित सउनि रामभुवन शर्मा, प्रआर 84 विपिन बिहारी राय,आर अमित पटेल,मदन पाटिल,विनोद मरावी, आरचा रिंकू गोले शामिल रहे।

हूटर, सायरन, ढोल एवं फायर ब्रिगेड के माध्यम से टिड्डी दल को किया सीमा से बाहर

प्रशासन,पुलिस अमले ने तेज आवाज एवं कीटनाशक का किया छिड़काव

अनूपपुर। पड़ोसी जिले डिंडोरी में टिड्डी दल के होने की सूचना प्राप्त होते ही अनूपपुर जिले में प्रशासन, पुलिस, कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग अमला पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा की सुरक्षा में विगत 2 दिनो से लगा हुआ है। बुधवार को टिड्डी दल का मूवमेंट जिले में होते ही प्रशासन, पुलिस, कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त दल ने हूटर, सायरन, ढोल आदि के माध्यम से तेज आवाज करके एवं फायर ब्रिगेड के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डी दल को सीमा से बाहर खदेड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि यह दल विगत दिवस ग्राम इटौर की सीमा में देखा गया था,बुधवार को यह ग्राम हर्री, अमदरी, तरंग होता हुआ पयारी पहुंचा जहां पर प्रशासन, पुलिस के संयुक्त दल एवं स्थानीय जनो के संयुक्त प्रयास से जिले के बाहर भेज दिया गया है। उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि टिड्डी दल में बिखराव हो गया है और वह छोटे-छोटे समूहों में बँटकर सीमा से बाहर चला गया है। हालाँकि किसी भी सम्भावित वापसी को दृष्टिगत रखते हुए अब भी नजर बनाकर रखे है।

इंगांराजविवि में कार्यरत्त जनजाति समाज के लोगों ने दिया धरना,कुलपति ने मानी मांगे

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में कार्य कर रहे अपनी लम्बित मांगो को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में बुधवार को धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति प्रकाशमणि त्रिपाठी से मिलकर समस्याओ पर चर्चा किया जिसपर कुलपति ने कुछ मांगो पर तत्काल अमल की बात कही।

मांगो में विश्वविद्यालय की स्थापना क्षेत्रीय लोगों की शिक्षा में 95 प्रतिशत था अब 5 से 10 प्रतिशत रह गया है। जनजातीयो के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। विश्वविद्यालय में पदस्थ या व जुड़े अन्य समाज के लोग जनजातीय समाज के लड़कियों को बहला फुसला के शादी कर के उनके नाम से यहां के भोले भाले लोगो गुमराह कर रहे। जनजातीय समाज के नाम से आने वाले करोड़ो रूपये के बजट का समाज को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जनजातीय समाज के लोगो को नियुक्तियों,व्यापार व शिक्षा में आरक्षण देने की मांग प्रमुख है।


उपचुनाव घोषण पूर्व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का संयुक्त भ्रमण

आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दिए निर्देश

अनूपपुर। उपचुनाव के तिथी की घोषण पूर्व जिले में निर्वाचन की तैयारी प्रारभ्भ हो चुकी है। जिले के अनूपपुर विधानसभा के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बुधवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रो में भारत निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुसार व्यवस्थाओं का निरिक्षण कर आवश्यक सुधार एवं सुविधाओं के निर्देश दिए। दोनो अधिकारियो ने मतदान केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 बकही, 3,4 एवं 5 बरगवां, 6 देवरी,7 डोंगरिया टोला, 8 एवं 9 अमलाई स्टेशन,10, 11, 12, 13 एवं 14 अमलाई देवहरा, 15, 16, 17 एवं 18 संजयनगर, 20, 21,22 डोंगराटोला, तुम्मीवार एवं पटनाकला, 26 बरहा टोला, 31 जमुड़ी, 33 सकरा, 36 खम्हरिया, 37 एवं 38 धिरोल का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे नायब तहसीलदार दीपक तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि अनूपपुर की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर (अ.ज.जा) के रिक्त पद पर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 सम्पन्न कराया जाना है। जिसके लिए मतदान केन्द्रों की संख्या (220 मतदान केन्द्र) के 200 प्रतिशत ईवीएम एवं वीवीपैट की एफएलसी का कार्य 22 जून प्रात: 9 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में किया जाना है।

मंगलवार, 16 जून 2020

जिले के 15 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

अनूपपुर मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा के अंदर निराकरण न करने पर जिले के 15 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी (लोक सेवा) ऋषि सिंघई ने जारी किया हैं। जिसमे जनपद पंचायत कोतमा के 3 पुष्पराजगढ़ 2 अनूपपुर एवं जैतहरी के 5-5 शमिल है। जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठाडांड़, खमरौध, सारंगगढ़,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत दमेहड़ी, कछराटोला, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी, रेउंदा, डूमरकछार, दारसागर, छोहरी,जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरवार, भेलमा, बरबसपुर, पसला, केल्हौरी के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि इसका जवाब 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें, जवाब प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की बात कही है।


हर नागरिक सुरक्षा उपायों को अपना निभाए जिम्मेदारी- कलेक्ट

जिले की उचित मूल्य की दुकानो में जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया कोरोना से लड़ाई का समान 

अनूपपुर जैसे-जैसे लॉकडाउन के प्रतिबंध कम होने के साथ कोरोना सेकगमितो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हैं, आजीविका के लिए आर्थिक गतिविधियों होना जरूरी है कोरोना संकट अभी तक विद्यमान है और सूझबूझ व सुरक्षा उपायों का अपनाया जाना जरूरी है।

विभिन्न गतिविधियां सुरक्षा के साथ कैसे चालू हों इसका एक उदाहरण जिला प्रशासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करके आमजनो के समक्ष रखा गया है। अनूपपुर जिले की समस्त 312 शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में सैनिटाईजर, मास्क एवं साबुन दिए गए हैं। उद्देश्य है कि आम जनो के समक्ष सुरक्षा उपायों के उपयोग का प्रदर्शन। लक्ष्य है कि लोग समझें अब जीवन में कैसे सुरक्षित रूप से आगे बढऩा है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से अपील की है कि शासन एवं प्रशासन सतत रूप से आमजनो की सुरक्षा करने एवं संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के प्रयास में लगा हुआ है, पर यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों को अपनाकर शासन प्रशासन एवं कोरोना योद्धाओं को सहयोग करें। सावधानी सतर्कता और सुरक्षा अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ।

सॉप काटने से महिला की मौत,युवक घायल

अनूपपुर
। कोतवाली थाना अनूपपुर से 6 किमी दूर ग्राम परसवार में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि खेत में बने कच्चे मकान के अन्दर परिवार के साथ जमीन में सो रही 28 वर्षीय हेमा कोल पति रामदीन कोल को सांप काटने पर

उपचार दौरान महिला की मृत्यु हो गई। दूसरी घटना ग्राम परासी थाना भालूमाड़ा निवासी 21 वर्षीय विनोद पिता शिवदास चौधरी को सोते सांप के काटने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां अब खतरे से बाहर है।

मुख्यालय से सटे गांव परसवार में 15-16 जून की मध्य रात्रि हेमा कोल अपने परिवार के साथ जमीन में सो रही थी तभी बॉये हॉथ में सॉप के काटने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया किन्तु मंगलवार को उपचार दौरान महिला की मृत्यु हो गई।

मुत्यु की सूचना पर नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम परासी निवासी 21 वर्षीय विनोद पिता शिवदास चौधरी के सोते समय घुटने में सांप के काटने के बाद जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के बाद युवक खतरे से बाहर है।


भूमि के अभाव में एक वर्ष से लटका करपा चिकित्सा स्टाफ आवास और हो गया 96 लाख का टेंडर

अनूपपुर। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने एक वर्ष पूर्व पुष्पराजगढ़ विकाशखड़ के ग्राम करपा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा स्टाफ के लिए 6 आवास 96 लाख की मंजूर किये जाने के बाद भवन बनाने का टेंडर भी हो गया लेकिन अबतक आवास के लिए भूमि का चयन नहीं किया गया जिससे यह कार्य बीते एक वर्ष से अधर में लटका हुआ है। चिकित्सक कर्मचारियों के लिए रहने के लिए आवास नही है।

करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा स्टाफ के लिए 6 क्वार्टर संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा मंजूर किए गए। भवन बनाने का टेंडर भी हो गया लेकिनभूमि का चयन नहीं किया गया जिससे यह कार्य बीते एक वर्ष से अधर में लटका हुआ है। चिकित्सक कर्मचारियों के लिए रहने की समस्या आवास न होने के कारण बनी हुई है। जिला प्रशासन भी आवास निर्माण के लिए भूमि का चयन किये जाने में देरी से स्वास्थ्य कर्मियों को सुविधा नहीं मिल पा रही। आवास के साथ ही करपा सीएचसी में स्टाफ की भी कमी व्याप्त है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

करपा चिकित्सालय में स्वास्थ विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में 96 लाख की लागत से 6 क्वार्टर निर्माण स्वीकृत किया जिसका टेंडर भी हो गया है लेकिन समस्या यहां भूमि की समस्या बनी हुई है, भूमि न होने के कारण आवास नहीं बन पा रहे हैं। चिकित्सालय के समीप दो आवास बनाने की जगह मिली उसे ठेकेदार द्वारा बनाना शुरू किया गया लेकिन यह कार्य कई माह से पड़ा है। चार अन्य क्वार्टर बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन स्तर पर भूमि नहीं खोजी जा सकी। जबकि भूमि की समस्या का मामला जिला और तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के राजस्व अधिकारियों के संज्ञान में कई माह पहले आ चुका है पर इस दिशा में न तो प्रशासन स्तर पर और न ही जनप्रतिनिधि कोई ध्यान दे रहे हैं जिससे यहां के स्वास्थ्य कर्मचारियों अधिकारियों को आवास की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सालय के समीप दो आवास बनाने का काम ठेकेदार ने शुरू किया था,किन्तु शासन स्तर से भुगतान प्राप्त न होने के कारण आर्थिक समस्या का हवाला देकर कार्य को रोक दिया है। बताया गया चिकित्सालय परिसर में डॉक्टर और स्टाफ कर्मचारियों के लिए आवास बनाया जाना तय किया गया है किंतु भूमि न होने के कारण यह भवन नहीं बन पा रहे हैं। लोग अपनी भूमि देने के लिए तैयार नहीं जिससे मामला फंसा हुआ है। वहीं राजस्व विभाग नजदीक कोई अतिरिक्त भूमि नहीं तलाश रहा।

एक ओर जहां आवास की समस्या बनी हुई है वही करपा चिकित्सालय में एक डॉक्टर, चार स्टाफ नर्स कार्यरत हैं लेकिन इनके रहने की व्यवस्था नहीं है। जानकारी के अनुसार करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां एक डॉक्टर पिछले 4 साल से अकेले सेवाएं दे रहे हैं जबकि 4 डॉक्टर नियुक्त होना चाहिए, 8 की जगह 4 स्टाफ नर्स हैं। ड्रेसर का पद रिक्त है। एक्सरे की सुविधा नहीं है। करपा के अंतर्गत आठ उप स्वास्थ्य केंद्र आते हैं बड़ी जनसंख्या वाले इस उप स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त चिकित्सक व अन्य कर्मचारी न रहने के कारण अक्सर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से नहीं मिल पाती।

भूमि का चयन हो चुका है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी बीडी सोनवानी ने बताया कि करपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक स्टाफ में भूमि का चयन चिकित्सालय से थोड़ी दूर पर हो चुका है। शीध्र ही निर्माण कार्य प्रारभ्भ कराने का प्रयाश किया जायेगा और बंद पड़े निर्माण का कार्य चालू कराया जायेगा।

सोमवार, 15 जून 2020

दिल्ली से आए पूर्व में संक्रमित परिवार के 5 वर्षीय बच्चे में कोरोना की पुष्टि ,स्वास्थ्य स्थिर

अनूपपुर। आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में दिल्ली से आए 5 वर्षीय बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है यह बच्चा पूर्व में संक्रमित आए ग्राम डोला के परिवार का सदस्य है। जिले में अब कोरोना संक्रमितो  की संख्या 5 है।

सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि सोमवार की देर रात प्राप्त कोरोना जांच रिर्पोट में 5 वर्षीय बच्चे में संक्रमण की पुष्टि होने बाद बच्चे को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। उन्होने बताया बच्चे सहित शेष 4 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी में भी लक्षण दिखई नही दे रहे है,शीघ्र ही सभी स्वस्थ होकर घरों के लिए रवाना किए जाएँगे।

ज्ञात हो कि अब तक प्राप्त 991 रिपोर्ट में से 962 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। 29 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जिनमे से 24 को स्वस्थ होने अपने घरो के लिए जा चुका है।

पुष्पराजगढ़ के इटौर ग्राम में आया दो किमी लंबा टिड्डी

प्रशासन एवं कृषि अमला मौके पर

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ईटौर ग्राम में मंगलवार की सुबह डिंडौरी जिले के कारोपानी ग्राम की तरफ से टिड्डी दल का प्रवेश हुआ है। दल की लंबाई दो किलोमीटर तक है।

टिड्डी दल के नर्मदा नदी के इस पार प्रवेश रात्रि में ग्राम ईटौर के समीप विश्राम करने की जानकारी के बाद प्रशासन एवं कृषि विभाग मौके में पहुंच कर उपचार के लिए प्रयाश चालू कर दिये है। मौके पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता एवं सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एमपी सिंह सहित प्रशासनिक एवं कृषि अमला टिड्डी दल से फसलो को बचाने के प्रयास में लगा हुआ है।

सरकार को बने रहना है तो बिसाहूलाल को जितना होगा- संजय पाठक

आदिवासी विधायको ने कमलनाथ की सरकार बनाई दरकिनार करने के पर गिरी- बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर। जब विधानसभा का परिणाम आया था तब  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में लगड़ी सरकार नहीं बनाऊंगा प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार देख ले आजादी के पहले की पार्टी कांग्रेस पार्टी थी उस समय केवल एक ही दुकान थी लेकिन अब देश का क्या  हाल है, सभी के सामने हैं मंच तीन नेता कांग्रेस से भाजपा में आये है। कांग्रेस सरकार दुर्भावना से काम करती है, सरकार के समय भाजपा के हर कार्यकर्ता को परेशान किया गया इतना ही नही अपने विधायक का भी सम्मान नही किया। वरिष्ठ आदिवासी नेता बिसाहूलाल सिंह को मजबूर किया गया और उन्होने स्वभिमान के लिए भाजपा में शमिल हुए। सोमवार को विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा की कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कही।

उन्होने कहा भाजपा पैसे का लेनदेन नही करती बिसाहूलाल सिंह को कांग्रेसियो ने अपमानित किया साथ ही कई विधायकों को अपमान का घूट पीना पड़ा। क्षेत्र के कोई काम नहीं होते थे। विधायक क्षेत्र का डाकिया होता है जो क्षेत्र का काम भोपाल में कराते हैं लेकिन उन्होंने अपने ही विधायकों को दर किनार कमलनाथ ने किया। कांग्रेस पैसे के लेने देन का आरोप लगा कर भाजपा में आये लोगो को अपमानित कर रही है। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता  मिल के काम करे अगर सरकार को बने रहना है तो बिसाहूलाल को जितना है। कार्यकर्ता उम्मीदवार है। चुनाव प्रभारी होने के नाते मैं आप की पीड़ा सुनने आया हूँ। 127 बूथ प्रभारियों से कहा कि आप का एक दिन का सर्वे ही पूरा चुनाव है प्रदेश की 24 विधानसभा उप चुनाव में सबसे ज्यादा वोटो से अनूपपुर में चुनाव जीतना है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कार्यकर्ता मेहनत कर देश प्रदेश में सरकार बनाई है, बिसाहूलाल सिंह के सामने गिट्टी रेत बेचने वालों की कोई औकात नहीं वो इनसे लड़ पाएंगे। किसी  आदिवासी नेता में इतना दम नहीं था जो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को तमाचा दिखा दे लेकिन बिसाहुलाल सिंह ने कर दिखाया कार्यकर्ता जोश के साथ भारतीय जनता पार्टी का काम करे।

प्रदेश समिति के सदस्य दिलीप जायसवाल ने कहा कि  बिसाहूलाल सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर विश्वास किया और भाजपा में आये,15 महीने से पहले जो सरकार बनेगी सरकार बनी थी झूठ की सरकार बनी थी कई योजनाओं को बंद कर दिया गया किसानों को छोड़कर अन्य लोगो कर्ज माफ किया गया है आज हमारी  जिम्मेदारी बढ़ गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि 127  इकाइयां बनाई गई है प्रत्येक इकाइयों के लिए प्रभारी बनाए गए हैं उन प्रभारियों को 14 बिंदुओं का कार्य दिया गया। अब कार्यकर्ताओं को हर बूथों में कड़ी मेहनत करनी है वोटरों की नब्ज को टटोलना है। हम चुनाव जीतने के लिए काम नही करेंगे बल्कि रिकार्ड बनाने के लिए काम करेंगे।

बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस अनूपपुर में नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में भी नहीं रह गई है मैं इंदिराजी को अमरकंटक लाया ताकि आदिवासियों को देखे वो आदिवासी से प्यार करती थी लेकिन अब कांग्रेसियों में आदिवासी के प्रति प्यार नहीं रह गया। 31 आदिवासी विधायको ने कमलनाथ सरकार को बनाया था,दरकिनार करने के कारण ही कमलनाथ सरकार गिर गई। उन्होने कहा आदिवासी की चिंता नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कह दिया की हम नहीं तो तुम नहीं आज हमने उनको रास्ते में ला दिया। दिग्विजय सिंह नेता है और कमलनाथ भोले बाबा सरकार अपने कर्मों से गई है।

उन्होने कहा कांग्रेस प्रचार करती है कि बिसाहूलाल पैसे में बिक गया है,उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसके लिए युवक कांग्रेस के कुणाल चौधरी व जीतू के कहने पर यहाँ के नेता दो चार युवा कांग्रेस के नेता लोग पहुंच कर कार्यक्रर्म को प्रभावित करने जाते है। दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि आ जाओ अनूपपुर मैं बताऊंगा कि लोग क्यों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।  जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तब शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो मंत्रियों को भेज कर मेरा इलाज करवाया जबकि मैं इस पार्टी में नहीं था। बैठक में सांसद हिमांद्री सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह,शहडोल जिला अध्यक्ष अवस्थी, नरेंद मरावी, आधाराम वैश्य,रामदास पुरी, सिद्धार्थ शिव सिंह, मनोज द्विवेदी,रामअवध सिंह, अनिल पटेल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम,मनीष गोयनका,प्रभात मिश्र, अनूपपुर मण्डल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, कोतमा मण्डल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, जितेंद भट्ट, अक्षय पांडे सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

संयुक्त ट्रेड यूनियन 18 जून को मनाया जायेगा विरोध दिवस

2 से जुलाई को कोल इंडिया में होगी तीन दिवसीय हड़ताल

अनूपपुर। केंद्रीय श्रम संगठनों एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू एवं इंटक यूनियन की सोमवार को संपन्न हुई फेडरेशन स्तर की बैठक में भारत सरकार के उद्योग विरोधी एवं मजदूर विरोधी फैसलों कोयला उद्योग का निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने व अन्य  के खिलाफ 18 जून को देशव्यापी विरोध दिवस मनाने एवं 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।

यूनियन की एसईसीएल स्तर की जूम एप्प के जरिए  बैठक में एचएमएस के महामंत्री नाथूलाल पांडेय, बीएमएस के प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, एटक के महामंत्री का. हरिद्वार सिंह,सीटू के महामंत्री जेएस सोढ़ी,इंटक के महामंत्री पीके राय उपस्थित रहे। जिसमें 2 जुलाई से 4 जुलाई तक प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की योजना पर निर्णय लिए गए। 16 जून के प्रथम पाली से ही गेट मीटिंग, नारेबाजी, सभी खदानों में सभी पालियो में की जाएगी। 18 जून को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में पांचो यूनियन के शीर्ष नेताओ की उपस्थिति में हड़ताल का नोटिस दिया जायेगा।

जिसमें प्रमुख मांगे कोयला खानों का निजीकरण एवं वाणिज्यिक खनन हेतु प्रस्तावित नीलामी रोकना, सीआईएल से सीएमपीडी आइएल को अलग करने के प्रस्ताव को वापस लेना,ठेकेदारी श्रमिकों को एचपीसी मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करना,एनसीडब्ल्यूए-6 के अनुसार 9.4.0 के तहत मेडिकल अनफिट कामगारों के आश्रित को नौकरी दिये की बात है।

ठेकेदार ने श्रमिकों को किया बाहर,वापस लेने की मांग

ठेका मजदूर संघ ने दी आन्दोलन की चेतवनी

चचाई। अमरकंटक ताप विद्युत गृह में दिनों दिन ठेकेदारों की मनमानी के आगे प्रबंधन बौना नजर आ रहा हैं, कार्य से निकाले गये श्रमिकों ने आत्महत्या की चेतावनी के बाद भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई ने दी आंदोलन की चेतावनी दी है। ठेकेदार और अधिकारीयों की मिलीभगत से श्रमिकों की मजदूरी से आधा हिस्सा वापस लिया जा रहा हैं और न देने पर कार्य से निकाला जा रहा हैं। मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार रामकृष्ण सोनी ने मार्च माह में संचालन तीन कार्य मिलने पर सभी श्रमिकों से डीलिंग कर मजदूरी वापस लेने की बात की और जो वर्षों से वहाँ कार्यरत श्रमिकों ने जैसे दीपक यादव,सन्तोष कोरी,मोहन रजक ने कहा कि हम अपनी मजदूरी में से हिस्सा नही लौटायेंगे तो ठेकेदार ने उन्हें कार्य से बाहर कर दिया।

जबकि श्रमायुक्त के आदेश में वैश्विक महामारी के काल मे किसी भी श्रमिक को कार्य से न निकाला जाये, इस आदेश का असर नही हुआ। इस बात की शिकायत उक्त प्रबंधन एवं जिले के उच्च अधिकारियों से की तब भी कोई सकारात्मक निर्णय नही निकला। श्रमिकों के परिवार को भूखे मरने की नोबत आ गई। इससे मजबूर होकर श्रमिकों ने प्रमुख सचिव ऊर्जा,प्रबन्ध संचालक म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कंपनी,कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सूचना देकर 20 जून को पॉवर हाऊस के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी हैं। जिसपर भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह प्रबंधन और जिला दंडाधिकारी को पत्र लिख तीनों श्रमिकों को कार्य पर रखवाने का आग्रह किया हैं,और यदि श्रमिकों को कार्य पर नही रखा गया तो 18जून से काम बंद आंदोलन करने की बात कही हैं।

जिले में 8 फीवर क्लिनिक में अब तक 9137 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जाँच,415 किए गये होम आइसोलेट

सर्दी,खाँसी,बुखार,गले में दर्द एवं श्वांस लेने में तकलीफ है फीवर क्लीनिक में करें सम्पर्क

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है तथा एहतियात के तौर पर संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों की जाँच हेतु पृथक से फीवर क्लिनिक संचालित हैं। ताकि सामान्य मरीजों से बुखार, खांसी, गले में दर्द, श्वांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी वाले व्यक्तियों का सम्पर्क न हो।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 8 फीवर क्लिनिक संचालित हैं। जिनमे बुखार, खांसी, गले में दर्द, श्वांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी वाले मरीजों का पृथक से इलाज किया जाता है। जिसमे अब तक फीवर क्लिनिक में 9137 मरीजों का इलाज किया गया है एवं स्वास्थ्य जाँच में संदिग्ध पाए जाने पर 415 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन एवं 161 व्यक्तियों के सैम्पल जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।

इसके साथ ही उक्त व्यक्तियों में से डायबिटीज की समस्या वाले 533 व्यक्तियों, उच्च रक्तचाप की शिकायत वाले 402 व्यक्तियों, साँस लेने में तकलीफ वाले 30 व्यक्तियों, हृदय सम्बंधी व्याधि वाले 16 व्यक्तियों एवं 655 गर्भवती महिलाओं का चिह्नांकन किया गया है एवं नियमित रूप से फॉलोअप लिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनो से अपील की है कि उन्हें अगर बुखार, खांसी, गले में दर्द, श्वांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित फीवर क्लीनिक पर सम्पर्क कर अपनी स्वास्थ्य जाँच करवाएँ।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...