https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 22 मई 2020

सरकारी सम्पत्ति के निजीकरण के विरोध में रेल श्रम संगठनों काला फीता बांधकर किया कार्य

अनूपपुर पूरे भारत में 22 मई को अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया गया जिसमे सभी श्रम संगठनों के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर कार्य किया। एनएफआईआर नई दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री डां. एम राघवैया एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के.एस.मूर्ति के नेतृत्व सभी रेलवे जोन के कर्मचारियों शुक्रवार को अपने कार्य के दौरान काला फीता बांधकर श्रम कानून में बदलाव, सरकारी सम्पत्ति के निजीकरण का विरोध किया, इसके साथ-साथ देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के कामगार कोयला, विद्युत, संचार व संगठित असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया बिलासपुर रेलवे जोन के तीनों मंडल में समन्यवक नियुक्त किया गया जिसमे नागपुर पीतांबर लक्ष्मीनारायण, बिलासपुर बीकृष्ण कुमार एवं रायपुर डी विजय कुमार के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारी ने काला फीता बांधकर श्रम कानून संशोधन व केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी फैसले का विरोध किया। अनूपपुर रेल्वे स्टेशन में राव के नेतृत्व में रेलकर्मीयो ने अपना विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान उन्होने वर्तमान केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की हितैषी सरकार बताते हुए कहा मेहनतकश मजदूरो के प्रति संवेदनशील व सही नीति ना होने से शोषण का शिकार होकर लोग रेल व सड़क मार्ग से हजारों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर है। सरकार के इशारे पर श्रम कानून में व्यापक परिवर्तन कर मजदूर का कानूनी अधिकार छिन रही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सरकारों ने केन्द्र सरकार श्रम कानून को बदलने का काम किया है।

इसके साथ ही नौकरी की सुरक्षा खत्म करना, काम के घंटे ज्यादा करना, मजदूरी कम करना, समाजिक सुरक्षा में कटौती, कर्मचारी संगठनों के अधिकारों का खात्मा, बोनस एक्ट खत्म करना, बंधुवा मजदूर नीति लागू करना, पूंजीवादी नीति से मजदूर के हक छीनना जैसे मजदूर विरोधी फैसले का संकेतिक विरोध किया गया।

विधिक साक्षरता शिविर में प्रवासी मजदूरों नाश्ता एवं बच्चों को दूध का किया गया वितरण

अनूपपुर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डॉ सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में प्रवासी मजदूरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। शुक्रवार को न्यायाधीशो के सहयोग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को नाश्ता एवं बच्चों को दूध का वितरण किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अब तक लगभग 4000 प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई गई। एवं राज्य प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से ऋषि पाण्डे, दीपक डेहरिया, राजेश कोल उपस्थित रहे है।


 

गुरुवार, 21 मई 2020

आवेदन जमा करने आवेदको ने सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां

अस्थायी सहायक कर्मचारियों सपोर्ट स्टाफ पद के लिए आये लोगो ने फैलाई अव्यवस्था

अनूपपुर अस्थायी सहायक कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में २१ मई को जिला अस्पताल परिसर में जमकर शासकीय आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई। आवेदन जमा करने और आवेदन लेने सैकड़ो की तादाद में महिला और पुरूष आवेदक एक दूसरे से सोशल डिस्टेसिंग का पालन किए बिना लम्बी कतार में नजर आए। यहीं नहीं आवेदन जमा करने के लिए भी सिविल सर्जन कार्यालय भवन में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। लगभग दो सैकड़ा से अधिक आवेदकों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए २ गज की दूरी बनाई और ना ही सुरक्षा उपायों के रूप में मास्क का इस्तेमाल किया। इस दौरान सीएमएचओ सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ पदाधिकारी सिविल सर्जन कार्यालय भवन में उपस्थित रहे। यहां तक आवेदकों को आवेदन लेने स्वसहायता भवन से मिलने की बात कह और अधिक अव्यवस्था को जन्म दे दिया। हालात यह रहे कि यहां आवेदन जल्दी पाने लोगों की लम्बी कतार बन गई। यह हालात सुबह १० बजे से शाम तक बनी रही। बताया जाता है कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि २२ मई है। और आवेदन पत्र जमा करने का प्रारूप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय अनूपपुर में कार्यालयीन समय सुबह ११ बजे से शाम ५.३० बजे तक २१ मई तक प्राप्त करने की जानकारी दी गई थी। जिसे लेकर सैकड़ो आवेदकों की भीड़ अचानक २१ मई की सुबह जिला अस्पताल परिसर में उमड़ पड़ी। विभागीय जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर जिले के द्वारा अस्थायी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। अस्थायी आइसोलेशन वार्ड संचालन के लिए ३ माह के लिए कुछ अस्थायी सहायक कर्मचारियों सपोर्ट स्टाफ पद के लिए विज्ञापन १६ मई को जारी किए गए थे। लेकिन इन आवेदनों की पूर्ति प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर दी। आवेदकों से पत्र लेने चूना का गोला घेरा तक नहीं बनाया गया था और यहां तक कार्यालय में आवेदन जमा करने के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा उपायों सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन आवेदकों को हिदायत नहीं दी गई थी। सुरक्षा के लिए ना ही सुरक्षा गार्ड तैनात कराए गए थे। विभागीय कर्मचारियों का कहना था कि इस प्रकार की लापरवाही में कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण का भय का माहौल बना रहा।  

पंकज पूनिया पर समाज में विद्वेष फैलाने के विरुद्ध युवको ने कोतमा थाने में की शिकायत

अनूपपुरराजनैतिक विद्वेष तथा व्यक्तिगत कुंठा से कुछ तत्वों द्वारा हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम एवं प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और ख्यातिनाम व्यक्तियों, संस्थान के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग सोशल मीडिया में किया जा रहा है। इससे देश के बड़े वर्ग में, समाज के अन्य हिस्सों में आक्रोश है तथा सामाजिक विद्वेष फैलने की आशंका है। सरकार तथा प्रशासन को ऐसे मामलों को स्वत: संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। एैसे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से गन्दगी फैलाकर माहौल बिगाडऩे का कार्य कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस के नेता पंकज पूनिया ने अपने ट्विटर अकाऊंट में भगवान श्रीराम के लिये अत्यंत अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हिन्दू मान्यताओं एवं आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है। संघ के विरुद्ध भी निकृष्ट शब्दों से आपत्तिजनक टिप्पणी पर गुरूवार को कोतमा के युवकों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए कोतमा पुलिस को शिकायत दे कर मामला दर्ज करने एवं कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत दर्ज कराने में प्रदीप उपाध्याय, राजकमल तिवारी, पुनीत सेन,रामभुवन गौतम, सुदर्शन रैकवार,पंकज मिश्रा, अंकुर जैन,अतुल व्यवहार एवं अन्य लोगों ने शमिल रहे।

जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने एडीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही करें। पूनिया के विरुद्ध कार्यवाही ना होने पर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।


आदिवासी बच्चों को प्रवेश नहीं देने पर प्राचार्य को आयुक्त ने थमाया कारण बताओ नोटिस

सीएससी की आयोजित परीक्षा में मेरिट सूची के बच्चे रहे गए प्रवेश से वंचित

अनूपपुर सीएससी परीक्षा के मेरिट सूची के आधार पर बच्चों के नामांकन नहीं करने तथा संस्था के सीट रिक्त रह जाने पर आयुक्त आदिवासी विकास मप्र ने प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी तथा प्रभारी जिला शिक्षा कार्यालय अधिकारी डीएस राव को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारी से अपना स्पष्टीकरण 15 दिनों में भेजने के निर्देश देते हुए जवाब नहीं भेजने पर एक वेतनवृद्धि रोके जाने की चेतावनी दी है। आयुक्त द्वारा भेजे गए नोटिस में बताया गया है कि वर्ष 2019-20 में विभागीय विशिष्ट संस्था कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के सम्बंध में सीएससी के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराई गई। जिसमें मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश की कार्रवाई करने के लिए लिखा गया था। तथा विद्यार्थियों की मेरिट सूची भी भेजी गई थी। जिसके अनुसार अपनी संस्था की समस्त सीटों को भरना था। इसके अतिरिक्त यदि संस्था में सीट रिक्त रहने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर परीक्षा आयोजित कर आफ लाइन आवेदन प्राप्त कर मेरिट के आधार पर सीटों को भरे जाने की कार्रवाई के निर्देश भी कार्यालय को विभिन्न पत्रों के माध्यम से जारी किए गए थे। लेकिन मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार ना तो विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया और ना ही इसे कार्यालय को अवगत कराया गया। आपके द्वारा मुख्यालय के किसी भी आदेश/ निर्देश का पालन नहीं किया गया। आपकी इस लापरवाही से आदिवासी विद्यार्थी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश लेने से वंचित रहे तथा संस्था की सीट भी रिक्त रही। इस प्रकार की उदासीनता शासकीय कार्यो में लापरवाही का घोतक है। मप्र. सिविल सेवा आचरण नियम के तहत इस सम्बंध में क्यों न आपकी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका जाए। इस सम्बंध में अपना स्पष्टीकरण 15 दिनों में भिजवाए, अन्यथा आपके विरूद्ध प्रस्तावित कार्रवाई की जाएगी।


 

23 मई को रहेगा पूर्णत:कफ्र्यू,नागरिक से संबंधित अति आवश्यक सेवाएं रहेगी बन्द


आमजनो द्वारा दिए गए सुझावों पर संज्ञान लेते हुए जिलादंडाधिकारी ने लिया निर्णय

अनूपपुर जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो द्वारा नियमित रूप से दिए जा रहे सुझाव एवं कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए शनिवार 23 मई को (अध्र्दरात्रि) प्रात:1 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए सम्पूर्ण जिले अनूपपुर में कफ्र्यू दिवस घोषित किया है।

इस दौरान दो/चार पहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से संबंधित सभी प्रकार की अति आवश्यक सेवाएं बन्द रहेगी। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 से 9 बजे तक एवं जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स भी उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेगें।

जिले में स्थापित मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां (अमलाई) तथा जिले के समस्त एसईसीएल प्रबन्धन कार्य करने हेतु कफ्र्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेगें, किन्तु वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टगत रखते हुए स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंशिंग से सम्बन्धित समस्त नियमों एवं मानक प्रचालन प्रक्रियाओं का पालन करना सुनिश्चित करेगें।

सुरक्षात्मक उपायों का पालन संचालित कर सकते हैं हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर - कलेक्टर

हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर के लिये गृह मंत्रालय ने जारी की एसओपी

अनूपपुर कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर के संचालन के लिये मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी की है। मानक प्रचालन प्रक्रिया के पालन पर निर्धारित समय सीमा में हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर का संचालन किया जा सकेगा। जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने शासन द्वारा जारी निर्देश के बारे में बताया कि बुखार, जुकाम, खांसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश सैलून एवं पार्लर में निषेध होगा। सैनिटाईजर की प्रवेश द्वार पर उपलब्धता एवं उसका उपयोग किया जाना होगा। सभी केश शिल्पियों एवं सहयोगियो के लिए फेस मास्क कवर एवं एप्रॉन का उपयोग हर समय अनिवार्य होगा। प्रत्येक ग्राहक के लिए पृथक से डिस्पोजल तौलिया/पेपर उपयोग में लाया जायेगा। सभी औजारों एवं उपकरणों को एक बार उपयोग करने के उपरान्त सैनिटाईज करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक हेयर कट के उपरान्त स्टॉफ को अपने हाथों को सेनेटाईज करना होगा। सभी कॉमन एरिया, फर्श, लिफ्ट, लाउंज, सीढिय़ों एवं हैंडरेल्स का डिस्डन्फेक्शन किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु सुदृढ़ हुई स्वास्थ्य सेवाएँ

गर्भवती कोरोना संक्रमित महिलाओं हेतु स्थापित किया गया विशेषीकृत कॉर्नर

जिला चिकि. में 36 बेड पर केंद्रीकृत ऑक्सिजन  सुविधा,शीघ्र होंगे अतिरिक्त 10 आईसीयू बेड

अनूपपुरकोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन के लगातार प्रयास से विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी सशक्त किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और स्वास्थ्य टीम के सामंजस्य से विभिन्न सुविधाओं में सुधार एवं विकास हेतु सतत प्रक्रिया के फलस्वरूप जिला चिकित्सालय अनूपपुर ने कायाकल्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं राष्ट्रीय एनक्यूएएस परीक्षण हेतु चयनित किया गया है।

गुरूवार को सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निरंतर हमारी क्षमता में वृद्धि हो रही है। डॉ राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोरोना हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड में 28 बेड में ऑक्सिजन सुविधा है। कोरोना मरीजों हेतु 3 वेंटीलेटर आरक्षित हैं साथ ही क्रिटिकल मरीज हेतु 1 डिफिब्रिलेटर भी स्थापित किया जा चुका है। इसके साथ ही पृथक वार्ड में 36 बेड  पर केंद्रीकृत ऑक्सिजन सप्लाई की व्यवस्था का कार्य पूर्ण हो चुका है।

डॉक्टर ने बताया कि अगर कोई गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित हो जाती है तो सुरक्षित डिलीवरी एवं अन्य उपचार हेतु विशेषीकृत एवं पृथक कॉर्नर स्थापित किया जा चुका है। कोरोना मरीजों हेतु पृथक से 2 ऐम्ब्युलन्स (शव वाहन) की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर  द्वारा 10 आईसीयू बेड की क्षमता विस्तार, नियमित रूप से आगंतुक मरीजों एवं उनके परिजनों को जागरूक करते रहने हेतु ऑडीओ ब्रॉडकास्ट सिस्टम एवं इंटरकॉम की सुविधा हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है, जिस पर शीघ्र कार्य किया जाएगा।

नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण एवं बचाव डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को नियमित रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। वर्तमान में जिले में जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सिजन सुविधा युक्त 56 बेड कोरोना मरीजों हेतु आइसोलेशन बेड के रूप में चिह्नांकित हैं। कोरोना मरीजों हेतु समस्त शासकीय सुविधाओं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 211 आइसोलेशन बेड हैं। इसके साथ ही 7 निजी स्वास्थ्य सेवा संस्थानो का चिन्हांकन किया गया है जिनमे 89 आइसोलेशन बेड हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों हेतु 300 आइसोलेशन बेड की वर्तमान में व्यवस्था है।

नही होगी ईद एवं रमजान की अलविदा पर सामूहिक नमाज,शाम 7 बजे के बाद नही होगा आवागमन

जिला शांति समिति की बैठक में आम सहमति से लिया गया निर्णय

अब तक के सहयोग के लिए कलेक्टर ने सभी का व्यक्त किया आभार

अनूपपुर रमजान के पवित्र महीने के समापन पर सामूहिक तौर से अलविदा नमाज एवं ईद पर सामूहिक नमाज का आयोजन नही किया जाएगा। जिला शांति समिति की बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया। गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सदर अंजुमन इस्लामियाँ समिति अनूपपुर मो सलीम सहित जिला शांति समिति के अन्य सदस्य,अनुविभागीय दंडाधिकारी,एसडीओपी तथा नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में इस बात पर सहमति बनी की अलविदा नमाज एवं ईद के अवसर पर मस्जिदों, ईदगाह आदि में नियमित रूप से नमाज अदा करने वाले अधिकतम 5 व्यक्ति ही नमाज अदा कर सकेंगे। आमजनो को उक्त स्थलो में जाकर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सभी मुस्लिम जनो से अपील की गई है कि वे अलविदा एवं ईद के अवसर पर नमाज की अदायगी घर पर ही करें।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया गया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले में शाम 7 से प्रात: 7 बजे तक कफर्यू प्रभावी है। इस अवधि में किसी भी व्यक्ति का आवागमन चिकित्सकीय,अत्यावश्यक कारणों के अतिरिक्त प्रतिबंधित है। सभी धर्म के अनुयायियों को विगत लगभग 2 महीने की अवधि में आने वाले विभिन्न त्योहारों हनुमान जयंती, बैशाखी, शब-ए-बारात, रमजान, ईस्टर, गुड फ्राइडे आदि में शासन एवं प्रशासन को लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन कर सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने कहा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी उपायों को अपने आचरण में ढालकर उन्हें जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा। यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नही वरन पूरे समाज की है। इसमें हर वर्ग, हर समुदाय, हर धर्म के लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को अनुभाग स्तर एवं थाने स्तर शांति समिति की बैठक आयोजित कर उक्त निर्देशों को स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

होम क्वॉरंटीन किए गए व्यक्तियों ने की लापरवाही तो होगी कड़ी कार्यवाई

अनूपपुरऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया है जिसका सख्ती से पालन के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को कहा है। उन्होने कहा ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे स्वास्थ्य दल द्वारा होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किया गया है, निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। होम क्वॉरंटीन की अवधि के दौरान कोई भी स्वास्थ्य समस्या आए तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 104/181 अथवा जिला स्तरीय टेलीमेडिसिन नम्बर 07659-292131 पर सम्पर्क कर जानकारी दें।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार सभी व्यक्तियों को अनूपपुर जिले में आगमन पर सर्वप्रथम अनिवार्य रूप से नजदीकी चिकित्सालय, थाना अथवा कार्यपालिक दण्डाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर सूचना देनी होगी। जहाँ स्वास्थ्य दल द्वारा उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य जाँच उपरांत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा तय अवधि के लिए सख्त होम/संस्थागत क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया जाएगा। ऐसे सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशो का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति आईपीसी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे।

बुधवार, 20 मई 2020

प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कफ्र्यू उल्लंघन पर अनूपपुर में 8 दुकाने सील

अनूपपुर
जिला मुख्यालय में दैनिक कफ्र्यू का उल्लंघन पाए जाने पर बुधवार की शाम 7 बजे के बाद खुली पाये जाने के पर 8 दुकानो को प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 3 दिवस के लिए सील कर दिया है। कार्यवाही में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच  कफ्र्यू घोषित किया गया है। साथ ही इस अवधि में गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों का आवागमन भी प्रतिबंधित है। शाम पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त गश्त के दौरान मुख्यालय में खुली पाई गई कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की 8 दुकाने प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर खुली पायी गयीं, जिन्हें 3 दिवस के लिए सील कर दिया गया है।


प्रशासन के आदेश की अनदेखी पर कोतमा की तीन दुकाने सील

कोरोना संक्रमण से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुबह 7 बजे शाम 7 बजे तक दुकानों के संचालन में जिला प्रशासन के जारी आदेश की अनदेखी में 19 मई की रात 7.30 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतमा में सात दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। दुकानों में लगा सील आगामी तीन दिनों तक प्रभावी रहेगा। नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में संचालित एकल दुकानों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकान संचालन के आदेश जारी किए हुए हैं। यह व्यवस्था लॉकडाउन 3 से जारी है। वहीं शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रशासन द्वारा कफ्र्यू घोषित किया गया है, बावजूद दुकानें कफ्र्यू समय में संचालित हो रही थी, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए सील कराया गया है।


सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु

अनूपपुर। कोतवाली थाना से 16 किलोमीटर दूर अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मार्ग पर किररघाट के पास 19 मई की रात अज्ञात वाहन की ठोकर में 27 वर्षीय युवक प्रवीण पांडेय पिता ददुली प्रसाद पांडेय निवासी अमलाई की मौत हो गई। घटना की सूचना गुजर रहे लोगों ने तत्काल 100 डायल वाहन को दी, जहां 100 डायल वाहन ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर 20 मई को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि प्रवीण पांडे अमलाई में मोबाइल सिम का काम करता था। राजेन्द्रग्राम अपने निजी कार्य से गया हुआ था, जहां से वापस लौटते समय किरर घाटी में अनूपपुर की राजेन्द्रग्राम जा रहे किसी वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसमें प्रवीण की मौके पर मौत हो गई। वाहन चालक घटना के उपरांत मौके से वाहन सहित फरार हो गया। इस दौरान पुलिस को मौके से किसी वाहन का नम्बर प्लेट एमपी 19 एचए 1069 गिरा मिला।

अनूपपुर कांग्रेस जिला कार्यकारिणी भंग

अनूपपुर उप चुनाव के पूर्व पार्टी संगठन को चुस्त- दुरू त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर बुधवार को अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला कार्यकारिणी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए शीघ्र अनुमोदन करा नई कार्यकारिणी की घोषण की जायेगी।

मनरेगा के माध्यम से सतत रूप से ग्रामीणों को उपलब्ध हो रहे आजीविका के अवसर

2490 कार्यों में आज 38673 श्रमिको को हुआ फायदा

अनूपपुर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रम मूलक कार्यों को चिह्नांकित कर अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले की समस्त जनपदों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के श्रम मूलक कार्यों को प्राथमिकता के साथ प्रारम्भ के आदेश दिया। बुधवार को मनरेगा के तहत 2490 कार्यों में 38673 श्रमिकों ने कार्य कर आजीविका का अर्जन किया। यह कार्य कोरोना संकट के दौर में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का सहारा बन रहा है।

755 कृषकों से हो चुकी है 15607 क्विंटल खाद्यान्न की खरीदी


1 करोड़ से अधिक की राशि का हो चुका है भुगतान,एसडीएम ने किया उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण

अनूपपुर रबी उपार्जन हेतु जिले में 8 उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस से संरक्षण हेतु अन्य उपायों के साथ उपार्जन कार्य सम्पादित किया जा रहा है। अब तक 755 कृषकों से 15607 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया जा चुका है, जो कि विगत वर्ष इस तिथि तक किए गए उपार्जन से लगभग 25 फीसदी अधिक है। जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि विगत वर्ष इस तिथि तक कुल 12473 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया गया था। साथ ही विगत रबी वर्ष में उपार्जित कुल खाद्यान्न की मात्रा 19654 क्विंटल थी। अब तक उपार्जित 15607 क्विंटल खाद्यान्न में से 12461 क्विंटल (79.84 प्रतिशत) खाद्यान्न का परिवहन किया जा चुका है। साथ ही कृषकों को 1 करोड़ 8 लाख 6 हजार 857 रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रो में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने एवं कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु अन्य उपायों के पालन के निर्देश का अवलोकन एसडीएम अनूपपुर ने उपार्जन केंद्र अनूपपुर एवं दुलहरा का निरीक्षण आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे भी उपस्थित रहे।

मजदूर कांग्रेस ने रेल कर्मचारियों को बाल शिक्षा भत्ता में दिलाई राहत- लक्ष्मण राव

अनूपपुर कोरोना महामारी ने आम आदमी की जीवनचर्या को बदलने को मजबूर कर दिया। शासकीय कार्यों में बदलाव के नये रास्ते खोजे जा रहे हैं, रेलवे विभाग के कर्मचारियों के बच्चों को वार्षिक शैक्षणिक भत्ता लेने हेतु स्कूल कालेज से बच्चों के सालाना फीस प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य था, पंरतु लाकडाउन के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण बच्चों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र मिलने में मुश्किल हो रही थी, इसे रेलवे मजदूर कांग्रेस की पहल पर नया आदेश जारी कराकर प्रमाण की अनिवार्यता को समाप्त कराकर शैक्षणिक भत्ता को आसान कर दिया।

बुधवार को रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने मजदूर कांग्रेस की चरणबद्ध पहल की जानकारी देते हुए बताया की बाल शिक्षा भत्ता के लिए रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्यवक बी कृष्ण कुमार ने रेल प्रशासन से वर्ष 2020 के लिए स्कूल कालेज से प्रमाणीकरण में छूट प्रदान कर रेलवे कर्मचारियों को राहत देने की मांग पर रेल प्रशासन ने नये आदेश जारीकर बाल शिक्षा भत्ता पर स्कूल कालेज के प्रमाणीकरण में छूट प्रदान स्वीकार कर लिया है। जारी आदेश में कार्मिक विभाग बिलासपुर के मंडल कार्मिक अधिकारी एव्हि एस नेहरू ने इस आदेश में एकल मान्यता प्राप्त यूनियन रेलवे मजदूर कांग्रेस के उल्लेख करते हुए मांग को स्वीकार की है। स्वमं प्रमाण पत्र के आधार रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को 2020 का शैक्षणिक भत्ता दिया जाएगा। रेलवे मजदूर कांग्रेस के इस प्रयास को रेलवे कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद किया।


मंगलवार, 19 मई 2020

श्रम कानूनों एवं विद्युत अधिनियम में बदलाव के विरोध में महासंघ 20 मई को सौंपेगा ज्ञापन

अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय आव्हान पर मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ संपूर्ण प्रदेश में श्रम कानूनों में सुधार  तथा  विद्युत सुधार अधिनियम 2020  के विरोध में 20 मई को भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी व विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के सचिव सतेन्द्र पाटकर ने बुधवार को 12 बजे राष्ट्रपति के नाम भारतीय मजदूर संघ जिला की इकाई से समन्वय कर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के उल्लंघन पर बिजुरी में 7 दुकाने सील

अनूपपुर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने तथा दुकानों मे अनावश्यक भीड़ पाए जाने पर बिजुरी नगर पालिका की 7 दुकानो को 3 दिवस के सील कर दिया गया है। मंगलवार को नायब तहसीलदार बिजुरी आरके सिंह, नपा बिजुरी सीएमओ कमला कोल तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान जवाहर लाल नर्वद किराना दुकान,दुर्गा किराना दुकान, शौकत अली बकरा एवं मुर्गा दुकान,निसार अहमद मछली एवं मुर्गा दुकान, जगदीश प्रसाद बर्मन मछली एवं मुर्गा दुकान, फिरदोस आलम मीट शाप तथा मो. अख़्तर चिकन शाप को तीन दिवस अवधि के लिये सील किया गया। इस दौरान दल द्वारा सभी दुकानदारों, विक्रेताओं को कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु प्रतिबंधात्मक निर्देशों की शर्तों की स्वेच्छा से पालन की समझाईश दी गई।

प्रवासी मजदूरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं सहायता केंन्द्र की गई स्थापना

अनूपपुरराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर ने मंगलवार को बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं सहायता केंन्द्र स्थापित किया। शिविर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा स्थानीय न्यायाधीश राकेश सनोडिया के सहयोग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को नाश्ता एवं बच्चों को दूध का वितरण किया गया साथ ही जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को चप्पल का वितरण भी किया गया। प्रवासी मजदूरों को राज्य प्राधिकरण के टोल-फ्री नंबर 15100 की जानकारी देते हुए बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी राज्य में किसी प्रकार की परेशानी होने पर इस नम्बर पर फोन करके सहायता मांग सकते है। शिविर में जिला न्यायाधीष डॉ.सुभाष कुमार जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दीपक डेहरिया, राजेश कोल उपस्थित रहे।

साइबर सेल टीम ने 6.65 लाख के 54 मोबाइल किए बरामद

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मोबाइल धारकों को किया सुपुर्द

अनूपपुरजिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाईल गुमने की दर्ज कराई गई सूचनाओं और धारको को लम्बे समय बाद भी नहीं मिल पाने बाद पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा एवं आरक्षक पंकज मिश्रा की टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया। जिसमें थाना से मोबाईल गुमने की शिकायतों के आधार पर सायबर सेल द्वारा गुम मोबाईलों की पतासाजी आरम्भ की। साथ ही ट्रैस होने पर मौके पर पहुंचने के साथ ही फोन के माध्यम से समझाईश देकर गुम मोबाईलों को प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से बरामद किया। टीम द्वारा अलग अलग मामलों में कुल 54 मोबाईल कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार रूपए के बरामद किए गए है। बरामद किए गए मोबाईलों में से 21 मोबाईलों की कीमत लगभग 2 लाख 62 हजार रूपए पाई गई। १९ मई को पुलिस अधीक्षक ने सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए मोबाइल धारको को 61 मोबाईल वापस किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा एवं आरक्षक पंकज मिश्रा सहित मोबाईल धारक उपस्थित रहे।

पुट्टपार्थी से सकुशल वापस आए बच्चे,स्वास्थ्य जाँच उपरांत किया गया होमक्वॉरंटीन


बच्चों सहित परिजनों को दी गयी होम क्वॉरंटीन के पालन की समझाइश,बच्चो ने जताया आभार

अनूपपुर विख.पुष्पराजगढ़ के 17 बच्चों को नायब तहसीलदार शशांक शेंडे की अगुवाई में पुट्टपार्थी आँध्रप्रदेश से वापस लाने गया दल मंगलवार की शाम सकुशल राजेंद्रग्राम पहुँच गए। सभी बच्चों की स्वास्थ्य जाँच उपरांत उन्हें होम क्वॉरंटीन हेतु परिजनों/ अभिभावको को सौंप दिया गया। इस दौरान अभिभावकों को होम क्वॉरंटीन की समस्त शर्तों की जानकारी दी गई। साथ ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या आने पर तुरंत सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए।

कक्षा 2 में अध्ययन कर रही 7 वर्षीय छात्रा चाँदनी की आँखों में एक अलग ही चमक दिख रही थी। अपने माता पिता से मिलकर उसकी खुशी प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

कक्षा 9 में अध्ययन कर रहे तरुण ने बताया उन्हें वापस लाने के लिए गए सभी अधिकारियों ने पूरे रास्ते पर उनका ध्यान रखा। उनके खाने आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी। तरुण ने कहा उन्हें यह कभी नही लगा कि वे इन अधिकारियों से पहली बार मिले हैं। 14 वर्षीय तरुण दल के सभी सदस्यों, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्यमंत्री को उनकी सहृदयता के लिए सभी 17 बच्चों की तरफ से धन्यवाद दिया है।

मंडला के क्षितिज पटेल ने बच्चों को खिलाई मिठाई एवं लस्सी

दल प्रमुख नायब तहसीलदार शशांक शेंडे ने इस दौरान जन सहयोग का भी एक उद्धरण बताया। उन्होने बताया जब मंडला पहुँचे तो जयहिंद डेरी के संचालक क्षितिज पटेल ने जब बच्चों को देखा तो उन्होंने स्वेच्छा से बच्चों को मिठाई एवं लस्सी नि:शुल्क प्रदान की। इस पुनीत कार्य में वे भी अपना सहयोग सुनिश्चित करना चाहते हैं। नि:संदेह जब तक ऐसे समाजसेवी जागरूक नागरिक इस देश में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। किसी भी समस्या का हल निकालना सम्भव होगा। सभी 17 बच्चे आंध्रप्रदेश के पुट्टपार्थी में सत्य साई बाल विकास स्कूल में अध्ययन कर रहे थे। जहाँ सत्र समाप्त होने के बाद भी वह लॉकडाउन की वजह से वापस नही आ पा रहे थे। अत: कलेक्टर द्वारा दल का गठन कर उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की गई है। दल में एएसआई मणिराज सिंह, पटवारी प्रेमलाल पटेल,सरपंच जरही रामसिंह उरैती शामिल थे।

सोमवार, 18 मई 2020

सामाजिक दूरी का पालन न करने पर एसडीएम कोतमा ने की 3 दुकाने सील

नूपपुर सामाजिक दूरी (2 ग्राहकों के बीच न्यूनतम 2 गज की दूरी) सुनिश्चित न करने पर सोमवार को एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने 3 दुकानो 3 दिनों के लिए सील कर दिया। एसडीएम ने बताया कि कोतमा नगर में कई दिनो से शिकायत आ रही थी कि दुकानदारों द्वारा सामुदायिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है चेहरे में मास्क हाथ में ग्लब्स का उपयोग नही किया जा रहा है,दुकानों में भीड़ इकठ्ठे रहती है। जिसपर 18 मई को सचिन ट्रेडर्स, चंद्रलोक वस्त्रालय एवं एक आटा चक्की दुकान को 3 दिवस के लिए सील कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार एकल स्थायी दुकानो को सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की शर्त पर निर्धारित समय सीमा में संचालन की अनुमति है। उक्त शर्तों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित दुकानदारों को आवश्यक व्यवस्थाएँ- चूने से निशान लगाना, विक्रय के समय अपना चेहरा (नाक एवं मुँह) ढँककर रखना अनिवार्य है। साथ ही अपनी दुकान में एक समय में 5 से ज्यादा लोगों एकत्रित न हो, इस हेतु ग्राहकों को प्रेरित करते रहना एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ करना शामिल हैं।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...