https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 15 जनवरी 2020

अमरकंटक में उमड़ा जन सैलाब, 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नर्मदा कुंड़ में लगाई डुबकी

जिलेभर में मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व, जगह जगह आयोजित हुआ मेला
अनूपपुर/अमरकंटक कड़ाके की पड़ रही ठंड के बावजूद 15 जनवरी को मकरसंक्रांति के मौक पर पवित्र स्नान और माता नर्मदा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। सुबह से ही संक्रांत का शुभ मुर्हूत होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ अमरकंटक दर्शन आने वाले पर्यटकों ने नर्मदा नदी-घाट पर पवित्र स्नान किया तथा हाथों में तिल-चावल लेकर सूर्यदेव को अध्र्य देकर अपर्ण किया। इस मौैके पर भिक्षुओं को तिल गुड का दान कर मां नर्मदा के दर्शन किए और परिजनों की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। स्नान के बाद पूजा अर्चना के लिए नर्मदा सहित समस्त 27 मंदिरों में दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं नर्मदा मंदिर में पूजा पाठ के लिए लोगों की लम्बी कतार लगी रही। बताया जाता है कि संक्रांत के मौके पर अमरकंटक में 22 हजार से अधिक लोगों ने स्नान किया तथा तिल और गुड का दान कर माता नर्मदा का पूजन अर्चन किया। शांति कुटी अमरकंटक महामंडलेश्वर रामभूषण दासजी महाराज ने बताया कि ग्रहों के अधिपति और आत्मा के कारक भगवान सूर्य धनु राशि की यात्रा समाप्त करके 15 जनवरी की सुबह 4.05 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश किया। इसके मकर राशि प्रवेश करते ही देवताओं का दिन और पितरों की राशि का शुभारम्भ हो गया। मकर संक्रांति के दिन से उत्तरायण का प्रारम्भ होता है जो मकर संक्रांति की महत्ता को और बढ़ाता है। संक्रांति की महत्ता को बताते हुए महामंडलेश्वर ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन खरमास समाप्त होकर सभी शुभ मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं।
मकर संक्रांति पर तीर्थ स्नान, पूजन, जप तप, आध्यात्मिक साधना और यज्ञ आदि का तो विशेष महत्व होता ही है पर इस दिन दिए गए दान का बड़ा महत्व बताया गया है, इसलिए इसे अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार खाद्य पदार्थ या वस्त्र आदि अवश्य दान करें। नर्मदा स्नान के बारे में उनका कहना है कि मां नर्मदा का महत्व माता नर्मदा केस्मरण मात्र से एक जन्म का पाप कट जाता है। नर्मदा के दर्शन मात्र से तीन जन्मों का पाप हनन होता है। और अगर प्राणी नर्मदा जल से स्नान कर लेता है तो उसके एक हजार जन्मों के पाप समन (खत्म, समाप्त) हो जाते हैं। अमरकंटक नगरपरिषद सूत्रों के अनुसार पर्यटक नदी घाटो पर पहुंच स्नान कर रहे हैं। वाहनों की भारी संख्या देखी जा रही है। गलनभरी ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में अधिक उत्साह देखा जा रहा है। बाइक के साथ कार,जीप से अधिकांश भक्तगण स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि बसों में श्रद्धालुओं की भी अपार भीड़ बन रही है। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अमरकंटक ही 250 से अधिक जवानों को तैनात किया गया था। 

वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय स्थित सोन-तिपान संगम पर सुबह से लेकर शाम तक स्नान के साथ मेला देखने वाले दर्शकों का तांता लगा रहा है। संगम पर आयोजित हुई दो दिनी मेले में 14 जनवरी को ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई। लेकिन 15 जनवरी को शुभ मुहूत्र्त पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जबकि दोपहर के समय दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का जत्था मेला देखने उमड़ पड़ा। इसी तरह राजेन्द्रग्राम, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, बिजुरी सहित अन्य क्षेत्रों से गुजरती नर्मदा, सोन, जुहिला, तिपान, केवई सहित अन्य नदियों के नदीघाटों पर लोगों ने स्नानकर इष्टदेवों की विशेष पूजा अर्चना की। मकरसंक्रात के अवसर पर जिले के अनेक स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया है। कोतमा में बसखली, केवई बैरियल, जोगीटोला, धुरवासिन, पथरौड़ी सीतामढ़ी में मेले का आयोजन हुआ। 
कोतमा में मकर संक्रांत पर मेला आयोजित
14 जनवरी को मकरसंक्रांति का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया, जबकि पत्रा के हिसाब से 15 जनवरी को इस बार मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा। कोतमा के आसपास मेले का आयोजन किया गया जिसमें बसखली, केवई, बेरियल, जोगीटोला(गोडारीनदी), धुरवासिन(लखनघाट), पथरौड़ी, सीतामणि में मेले का आयोजन किया गया। मेले में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मंदिरो में पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं जागृती मंच के द्वारा 15 जनवरी को केवई नदी के किनारे पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने किया नर्मदा माता का दर्शन
मकर संक्रांत के मौके पर केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल परिवार संग अमरकंटक पहुंचे, जहां मंदिर परिसर पहुंचकर माता नर्मदा का दर्शन कर पूजा पाठ किया। वहीं मृत्युंजय आश्रम में जलपान कर जबलपुर के लिए प्रस्थान हुए।


वर्ष 2019 में अभियोजन द्वारा जिले में 18 आरोपियों को दिलवायी गई आजीवन कारावास की सज

अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम  न्यायालयों में वर्ष 2019 में 13 प्रकरणों के 18 आरोपियों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, वहीं अन्य 13 प्रकरणों के 20 आरोपियों को 10 वर्ष अधिक का कारावास तथा 11 प्रकरणों के 16 आरोपियों को 05 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा दिलाने में जिला अभियोजन अनूपपुर ने सफलता प्राप्त की है।   
बुधवार को जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले में वर्ष २०१९ में निराकृत प्रकरणों के आंकड़ों की स्थित जिला न्यायालय और तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम में स्थित अपर सत्र न्यायाधीश के न्ययालयों द्वारा गत वर्ष हत्या,बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में 18 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस वर्ष का सबसे चर्चित मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला अनूपपुर ने २९नवम्बर २०१९ को निर्णित हुआ जिसमें सभी चार आरोपियों दुर्योधन उर्फ नन्दउआ केवट, रामखेलावन उर्फ दउआ केवट, वीरेन्द्र लाल उर्फ लल्लू केवट तथा दिनेश कुमार उर्फ नानभईया केवट सभी निवासी ग्राम चपानी कोतमा को आजीवन करावास की सजा सुनाई गई। प्रकरण थाना भालूमाड़ा का सनसनीखेज प्रकरण में 18 जून 2017 को मृतक लाला सिंह गोंड़,बबलू महरा के साथ कोतमा बाजार से ग्राम लतार जा रहे थे, लगभग 04 बजे कुशियरा फाटक पार करने के बाद अभियुक्तगण रामलखन एवं वीरेन्द्रलाल मोटरसायकल से आये और मृतक की साईकिल में टक्कर मारने से मृतक गिर गया तब अभियुक्तगण लाठी, डंडा से मारपीट करने लगे,तब पीछे से अभियुक्तगण दुर्योधन एवं दिनेश भी मारपीट करने लगे और बबलू महरा के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये और मृतक की लाश को हत्या करने के बाद रेल्वे ट्रेक पर डाल दिये।        
जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी का कहना था कि अभियोजन अधिकारियों पर नियंत्रण तथा पर्यवेक्षण हेतु प्रॉसीक्यूशन एप्प नामक एक नया सिस्टम विकसित किया है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन प्रत्येक अभियोजन अधिकारी को प्रतिदिन न्यायालयों में किये गए कार्यों का विवरण देना होता है, जिसके आधार पर संचालक द्वारा प्रतिदिन अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जाती है, इससे सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में सजायाबी के प्रतिशत में वृद्घि हुई है। इस आधार पर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश राज्य से सर्वश्रेष्ठ ०३ लोक अभियोजक और प्रत्येक जिले में 10 लोक अभियोजक को जिले का सर्वश्रेष्ठ लोक अभियोजक घोषित किया जाता है।  
वर्ष,मृत्युदण्ड, आजी.कारा.,10 वर्ष,  5 वर्ष या अधिक
२०१७   -       14              9        5           
 २०१८  -       18          12        7             

 २०१९  -       18          20       16   

जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय- पंचायत मंत्री

गोंड़वाना के 18वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए पंचायत मंत्री
अनूपपुर जल, जंगल, जमीन के साथ ही वन सम्पदा के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय है। आज भी पुरातन संस्कृति को सहेजकर रखने वाला आदिवासी समाज अपनी परम्पराओं के लिए जाना जाता है। प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के साथ ही आदिवासी समाज के विकास के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन कर उन्हें हितलाभ प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। देवी-देवताओं के स्थानों को संरक्षित कर सुव्यवस्थित करने सरकार कार्य कर रही है। उक्ताशय का विचार बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट मूल निवासी समाज के मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित 18वें वर्ष के मेला सम्मेलन अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।  मंत्री ने कहा कि गोंड़वाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम के जयंती अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से गोंड़ी संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्य समाज को नई दिशा देंगे तथा समाज अपनी परम्पराओं को कायम रखते हुए प्रदेश व देश की उन्नति में सहायक होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गोंड़वाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम के 78 वें जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट ने पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसपर मंत्री ने प्रदेश के मुखिया के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कही।

विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि हीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में समाज को जगाने का कार्य किया गया है। जल, जंगल, जमीन का अधिकार आदिवासी समाज को है। उन्हें याचक बनने की जरूरत नहीं है। समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्घ रहकर सतत् सक्रिय है। उन्होंने बताया कि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने दूरभाष पर जानकारी दी कि एक करोड़ की लागत से अमरकंटक क्षेत्र में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगों के लिए सम्पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। विधायक कोतमा सुनील सराफ ने कहा कि वन सम्पदा को संरक्षित करने में मूल निवासी समाज का ब$डा योगदान है। उनका जंगलों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। समाज के द्वारा जल, जंगल और जमीन के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उनकी प्रत्येक समस्याओं के निदान के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।
नर्मदा मंदिर में पंचायत मंत्री ने की पूजा अर्चना


मकर संक्रांत के मौके पर मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अमरकंटक पहुंचकर मां नर्मदा उद्गम स्थली पहुंचकर मां नर्मदा का दर्शन किया तथा पूजा पाठ कर प्रदेश की खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की। इस मौके पर नर्मदा उद्गम स्थल पर स्थित सभी मंदिरों का दर्शन किया।

संस्कारित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के मेरूदंड हैं - कुलपति

संस्कृति,परम्पराओं की शिक्षा मिले तो विश्वविद्यालयों से अराजकता के समाचार बन्द हो जाएंगे-डॉ.त्रिपाठी
अनूपपुर इं.गा.रा.ज.वि.अमरकंटक में संचालित मॉडल ट्राइबल स्कूल का वार्षिक समारोह बुधवार को विश्वविद्यालय के लक्ष्मण हावनूर सभागार में नन्हें मुन्हें बच्चों की शानदार सजेधजे परिधान में नन्हें मुन्हें बच्चों ने अभूतपूर्व प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध किया। समारोह में कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य एवं शिक्षाविद् डॉ.दिनेश मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।
इस दौरान कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी ने कहा संस्कारित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के मेरूदंड होते हैं। प्रतिभावान बच्चे आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। नौनिहालों की प्रतिभा को देखकर विश्वास हो गया है कि यह विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श विद्यालय की पहचान अवश्य बनाएगा। उन्होने कहा विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों की संख्या में वृद्घि होने से दूरस्थ आदिवासी अंचल के अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला सकेगें।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य डॉ.दिनेश मणि त्रिपाठी ने आदिवासी बच्चों द्वारा सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों को स्पर्श करते हुए दी गई प्रस्तुतियों को देखकर कहा कि विद्यालय का नाम मॉडल ट्राइबल स्कूल नहीं बल्कि मॉडल स्कूल ऑफ इंडिया होना चाहिए। उन्होने कहा यदि बचपन से देश की संस्कृति,मूल्य और परम्पराओं के अनुरूप शिक्षा दी जाय तो विश्वविद्यालयों से अराजकता के समाचार मिलने बन्द हो जाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजनारायण ओझा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की।   


मंगलवार, 14 जनवरी 2020

कलेक्टर ने चहेते को बनाया जिला शिक्षाधिकारी, वित्त का प्रभार अपर कलेक्टर को

सहायक आयुक्त कार्यालय में तालाबंदी के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में
अनूपपुर। कलेक्टर ने 13 जनवरी को अपने आदेश से जिला शिक्षा अधिकारी का वित्तिया प्रभार अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह एवं प्रशासनिक प्राचार्य दयाशंकर राव को कार्यभार दिया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा दिया गया यह पहला मौका नही जब कलेक्टर और विभाग की कृपा डी.एस.राव पर बरसी है,वरिष्ठता की सूची में दर्जनों अन्य प्राचार्य भले ही कतार में खड़े हो, लेकिन शार्टकट के रास्ते से लक्ष्य तक पहुंचने का हुनर रखने वाले राव इससे पहले भी जिला शिक्षा केन्द्र के मुखिया (डीपीसी) के पद पर रह चुके है,यही नही इसी शार्टकट के रास्ते से राव ने बीते माहों में सहायक आयुक्त के पद को भी नवाजा था, राव के सहायक आयुक्त रहने के दौरान ही जिले में कलेक्टर ने प्रदेश का पहला प्रयोग करते हुए करीब 5 करोड़ रूपए छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए बनाई गई योजना को लागू किया था।
डीएम के विशेषाधिकार
अनूपपुर जिले के इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब कलेक्टर ने अपने अधिकारो का उपयोग खुल कर किया हो, कहने को तो उन्होने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और आदिवासी जिले के ग्रामीण अंचलों से होनहार छात्रों को निखारने के लिए यह पूरा कार्य किया, लेकिन कलेक्टर पर मनमर्जी करने के आरोप लगते रहे है, यह अलग बात है कि अपने सर्विस रिकार्ड के फिक्र के कारण जिला शिक्षा केन्द्र, आदिवासी विकास विभाग और जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ प्राचार्य खुलकर कभी भी सामने नही आये, लेकिन जिस तरह 18 अक्टूबर 2019 को कलेक्टर ने चार प्राचार्यो को शिक्षा विभाग से आदिवासी विकास विभाग का प्रभार सौंपा और उसके बाद खफा प्राचार्यो ने संभागायुक्त से इस मामले में स्थगन लिया, लेकिन अक्टूबर से जनवरी आते-आते उन्हे इस हिमाकत के कारण निलंबन की मार तक झेलनी पड़ी,भले ही कागजों में आरोप जो भी लगाये गये हो, लेकिन वर्तमान में कोचिंग के फेर में जिले में जो चल रहा है वह वर्तमान से पहले शायद ही कभी चला हो।
तो क्या कोचिंग के फेर में नपे ओंकार
शिक्षा विभाग में बीते सत्र तक सब कुछ शांत चल रहा था, जिला शिक्षा केन्द्र सहित सहायक आयुक्त कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभी अपने कार्यो में लगे हुए थे, लेकिन कोचिंग की व्यवस्था वाले प्रयोग के नतीजे से भविष्य में जो आये, लेकिन यह माना जा रहा है कि इसी फेर में ओंकार सिंह धुर्वे को मॉडल अनूपपुर से खांडा एवं मुलायम सिंह परिवहार को खांडा से मॉडल अनूपपुर और पी.के.लारिया को अनूपपुर कन्या से मेडिय़ारास व दिव्या श्रीवास्तव को मेडियारास से कन्या अनूपपुर भेजा गया था। 18 अक्टूबर को जारी आदेश के बाद धुर्वे ने संभागायुक्त का दरवाजा खटखटाया और कलेक्टर के आदेेश के ठीक एक माह बाद 18 नवंबर को कमिश्नर आर.बी.प्रजापति ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालक से लिखित सुझाव लेने के बाद मूलत: शिक्षा विभाग के कर्मचारी रहे धुर्वे का आदिवासी विकास में किया गया स्थानांतरण रद्द कर दिया गया। कमिश्नर के इस आदेश पर लोक शिक्षण विभाग की आयुक्त जयश्री कियावत ने भी मुहर लगाते हुए 21 नवंबर को खांडा में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया, तभी से कलेक्टर और प्राचार्य के बीच शीत युद्व शिक्षा विभाग के गलियारो में नजर आने लगा।
कलेक्टर का नोटिस, कमिश्नर की राहत
शिक्षा विभाग में वापस आने और मॉडल विद्यालय का प्रभार लेने के बाद छिड़ा शीत युद्व शांत नही हुआ, ऐसा माना जा रहा है कि इसी फेर में ही 17 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय द्वारा पुन: मॉडल विद्यालय के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे को लेशन प्लान, समय सारणी, बोर्ड परीक्षा की परिणाम सुधारना तथा संचालित नि:शुल्क कोचिंग में योगदान न देने के कारण नोटिस दिया गया, इस बार भी धर्वु ने कलेक्टर के पत्र और आरोपो को चुनौति दी और संभागायुक्त की शरण ली। पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद 10 जनवरी को संभागायुक्त ने कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओं सूचना पत्र को बिना किसी दण्ड़ व कार्यवाही के समाप्त करने के आदेश दिये।
इधर राहत, उधर निलंबन

शिक्षा के जीर्णोद्वार के नतीजे चाहे जो आये, लेकिन इस फेर में कलेक्टर ने विभाग में पदस्थ प्राचार्यो के बीच दो फाड अवश्य कर दिये। एक तरफ डीएस राव जैसे प्राचार्य है, जिन पर कलेक्टर की कृपा इस तरह बरसी की कभी डीपीसी रहे राव सहायक आयुक्त और अब जिला शिक्षाधिकारी के पद को सुशोभित कर रहे है वही ओंकार सिंह धुर्वे जैसे भी प्राचार्य है जिनके ऊपर मनमानी के आरोपों के बाद संभागायुक्त ने प्राप्त जवाबो को संतोषप्रद बताते हुए कार्यवाही बिना किसी दण्ड के समाप्त कर राहत दे दी, वहीं जब यह आरोप लोक शिक्षण कार्यालय भोपाल पहुंचे तो आयुक्त ने धुर्वे पर निलंबन की गाज गिरा दी।

138 नग नशीली दवाइयों के साथ एक गिरफ्तार

अनूपपुरअनूपपुर प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार की सुबह गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर भागने लगा जिसे पकड़ कर समान की जांच करने पर 138 नग ऑनरेक्स और आरसी कफ सिरप मिली जिसकी कीमत 16560 रुपए बताई गई। इसमें प्रभारी अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर एवं जीआरपी चौकी प्रभारी अनूपपुर की सयुक्त बल सदस्यों के साथ मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 बाधामुडा थाना गौरेला जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी इरशाद कुरैशी उर्फ बड़े पुत्र नौशाद कुरेशी 21 वर्ष ट्राली बैग लेकर भागने का प्रयास किया जिसे पकड़ कर तलासी लेने पर 138 नग ऑनरेक्स और आरसी कफ सिरप प्रत्येक शीशी का वजन करीब 100 मिली.कुल कीमत 16560 रुपए पाया गया। आरोपी ने बताया बुढ़ार से खरीद कर इन दवाइयों का व्यापार करता है। जीआरपी चौकी अनूपपुर में उसके पास से 138 नग नशीली दवाइयों की शीशी को जप्त कर उसके विरुद्ध अपराध कायम किया गया। विवेचना जीआरपी चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही है। कार्यवाही निरीक्षक आरपी सिंह, आरक्षक पीके मिश्रा, अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर उप निरीक्षक डीके सिंह,चौकी प्रभारी जीआरपी अनूपपुर आरक्षक विजय,जितेंद्र,संदीप रहे।

घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

अनूपपुरआरोपी श्रवण कुमार सिंह उर्फ श्याम पिता सुंदर सिंह 20 वर्ष निवासी जोगी टोला थाना कोतमा द्वारा अपने रिहाई के लिए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ए.के.सोंदिया कोतमा की न्यायालय में लगाए गए आवेदन का विरोध सहा. जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी द्वारा करने पर न्यायाधीश ने खारिज करते हुए यथावत जेल में रहने का आदेश दिया। आरोपी को 08 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था तब से आरोपी जेल में है।

मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीडि़ता 18 वर्ष से कम आयु की है उसके घर में आरोपी अवैध रूप से घुसकर बुरी नियत से उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने के प्रयास का गंभीर आरोप है।

दिल्ली में आशी परीक्षा पे चर्चा प्राधनमंत्री से करेगी मुलाकात

अनूपपुर जिले की बेटी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 20 जनवरी को मुलाकात करेगी। परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम में देशभर के चुने हुए छात्र-छात्राएं इस का हिस्सा बनेगे। वहीं प्रदेश के 22 जिलो के 50 चुने हुए बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल होगे। जिले के कोतमा नगर की आशी जैन 20 जनवरी को दिल्ली में प्राधनमंत्री से मुलाकात करने का मौका मिला है,जिसे लेकर वह उत्साहित है। प्राधनमंत्री मोदी छात्रों को परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने की बात करेगें। कलेक्टर चन्दमोहन ठाकुर ने आशी जैन को फोन कर दी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कोतमा नगर के वार्ड क्र. 08 में रहने वाले हार्डवेयर व्यवासई प्रमोद जैन माता घरेलू महिला है। होनहार बेटी आशी जैन निजी स्कूल कोतमा में कक्षा 12वीं कामर्स की पढ़ाई कर रही है। जिला शिक्षा अधिकारी यू.के.बघेल ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त पत्र के अनुसार परीक्षा पे चर्चा के लिए जिले से आशी जैन का चयन हुआ है। इस सम्बध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा

आशी के परिजनों एवं विद्यालय को जानकारी दी गई वैसे ही उनके माता पिता व शिक्षकों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना न रहा और नगर के लोगो ने आशी जैन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परीक्षा पे चर्चा का तीसरा संस्करण 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे प्राधनमंत्री कुछ खास टिप्स विद्यार्थियों का तनाव दूर करने के लिए उनकी सहायता करेंगे।

19 जनवरी से चलाया जाएगा सघन पल्स पोलियो अभियान

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कार्ययोजना पर हुई चर्चा
अनूपपुर शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को सामंजस्य सुनिश्चित कर सौंपें गए दायित्वों का प्राथमिकता के साथ निर्वहन करने के निर्देश जिले में 19 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाय जाने के लिए मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए। बैठक के माध्याम से अभिभावकों से अनिवार्य रूप से अपने नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाने का आह्वान किया है।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.डी.सोनवानी ने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना से विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 114300 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की'' पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के सफल संचालन हेतु जिले में कुल 986 बूथ बनाए गए हैं। ए टाईप बूथों की संख्या 4, बी टाईप बूथों की संख्या 625 तथा सी टाईप टीमों की संख्या 321 बनाई गई है। अतिसंवेदनशील जगहों में ईंट-भट्टे, निर्माण स्थल, झुग्गी झोपड़ी, घुमक्कड़ आबाद स्थल मेले हेतु 22 ट्रांजिट टीम बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड हेतु 14 मोबाइल टीम बनाए गए हैं। वैक्सीनेटरों की संख्या 1984 है। पल्स पोलियो अभियान हेतु जिले में 809 एएनएम, आशा कार्यकर्ता, एलएचव्ही, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर, आशा सहयोगी एवं 1175 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की तैनाती की जाएगी।

विधायक निवास पर मंत्री ने आमजनों से की भेंट

अनूपपुर प्रदेश की सरकार ने विकास के लिए अनेक कार्य एक वर्ष में किए हैं। आगे गति के साथ कार्य करने के लिए प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वचनबद्घ है। हमने जो कहा है उसके प्रति हम सजग रह कर एक-एक वचनों को पूरा करने कार्य कर रहे हैं। जनहित के कार्यों को गति दी जाएगी। उक्ताशय के विचार मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को के निवास पर कहीं।
मंत्री ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 सामुदायिक केन्द्र बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि हितग्राहीमूलक योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होना चाहिए। ग्राम की समस्या ग्राम में जनपद स्तर की जनपद में व जिले की जिले की जिला में निराकृत होना चाहिए। प्रदेश के साथ ही अनूपपुर जिले में विकास कार्यों को गति दी जा रही है,आगे और बेहतर कार्य होंगे। विधायक ने मंत्री जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने 31 जनवरी, 10 फरवरी, 02 फरवरी को अमरकंटक में आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी व उपस्थित जनों को महोत्सव के कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए कार्यक्रम विवरण वितरण कराया। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, जयप्रकाश अग्रवाल,सुखलाल पटेल,शोभाराम पटेल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह सहित पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, आदि उपस्थित रहे।




सोमवार, 13 जनवरी 2020

किसानो की शिकायत पर धान खरीदी केन्द्र पहुंचे विधायक अनूपपुर

फैली अव्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने दिए गए निर्देश
अनूपपुर धान उपार्जन के लिए जिले में बनाए गए 20 धान खरीदी केन्द्रो में फैली अव्यवस्थाओं के कारण धान खरीदी के मात्र 7 दिन अंतिम बचे होने के कारण किसान परेशान है। किसानो की परेशानियों को देखते हुए 13 जनवरी को विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमलाई पयारी नं.1 में बने केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। खरीदी केन्द्र में धान का परिवहन नही होने के कारण अपनी धान बेचने आए किसानो को जगह नही मिल पा रही है। वहीं किसानो ने विधायक से शिकायत करते हुए बताया की केन्द्र में 8 तौलकांटा है जिनमें ६ तौलकांटा खराब पड़े हुए है। किसानो को जगह अभाव होने के साथ ही तौलकांटा भी उपलब्ध नही कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी उपस्थित रहे। एसडीएम ने समस्याओ का जल्द समाधान करने की बात कहते हुए तत्काल नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य आपूर्ति प्रबंधक को समस्यां दूर करने के निर्देश दिए गए।
अंतिम 7 दिन बचे होने से किसान परेशान

जानकारी के अनुसार जिले में बनाए गए 20 खरीदी केन्द्रो में पंजीकृत 10704 किसानो में से अब तक 5 हजार 585 किसानो की 2 लाख 64 हजार 343 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। अमलाई पयारी नं. 1 खरीदी केन्द्र में पंजीकृत 422 किसानो में अब तक 217 किसानो की 11 हजार 17 क्विंटल धान खरीद जा चुकी है, जिसमें अब केन्द्र में 2 हजार 668 क्विंटल धान का परिवहन नही होने के कारण केन्द्र के परिसर धान से भरा पड़ा है। वहीं किसानो की धान खरीदने की पर्याप्त स्थान नही होने के कारण किसानो स्थान खाली होने के इंतजार में अपनी धान लिए खरीदी केन्द्र में बैठे हुए है।

विद्यर्थियों को शिक्षण के साथ सामाजिक कार्य करना चाहिए- प्राचार्य

जिलास्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सम्पन्न
अनूपपुर विद्यर्थियों को शिक्षण के साथ सम्पूर्ण सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहकर कार्य करना चाहिए। ताकि राष्ट्रीय एकता अखण्डता और मजबूत लोकतंत्र के भागीदार बन सके। इस हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिलास्तरीय समारोह प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त आशय का विचार सोमवार को जिलास्तरीय मतदाता जागरूकता के शुभारंभ पर शा.तुलसी महा.अनूपपुर के प्राचार्य प्रो.परमानंद तिवारी ने व्यक्त किये। डॉ. आर. आर. सिंह ने कहा मतदान हमारे लोकतंत्र की जान है मतदान के बिना लोक तंत्र संभव नही है इसी तथ्य को ध्यान रखते हुए, भारत का निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने अधिकाधिक जागरूकता अभियान चला रहा है। डॉ.जे.के.संत तथा आकांक्षा राठौर ने अपने विचार रखें। पुष्पराजगढ़ महा.कृष्ण कुमार चन्द्रवंशी,कोतमा शैली अग्रवाल, जैतहरी राजकुमार सिंह,राजनगर डॉ.माया पारस शमिल हुए। इस दौरान वाद विवाद,निबंध,स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजय छात्र-छात्राओं को पुरूष्कार दिया गया। वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम नीलम राठौर शा.तुलसी महा.अनूपपुर,द्वितीय अवनीश सिंह शा.महा.जैतहरी। विपक्ष प्रथम शालिनी पटेल शा.तुलसी महा. अनूपपुर, द्वितीय शिवम अग्रवाल जैतहरी।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी गुप्ता, द्वितीय मीनाक्षी पाण्डेय एवं तृतीय तनीषा केशरवानी अनूपपुर।                                                                      निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रचना पोद्दार कोतमा,द्वितीय आरजू खान एवं तृतीय साक्षी पाण्डेय अनूपपुर।          

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम संजना शर्मा,आरजू खान द्वितीय बिन्दु राठौर अनूपपुर, सुशीला लोनी राजनगर एवं तृतीय गरिमा शर्मा कोतमा रही।

तीन साल से बिना शिक्षक संचालित हाईस्कूल

अधूरी तैयारियों में बोर्ड परीक्षार्थी,विधायक के निर्देश बेअसर
अनूपपुर पसान नगर के एकमात्र शासकीय हाई स्कूल भालूमाड़ा क्रमांक 1 का उन्नयन हुए 3 वर्ष बीत गए हैं। इसके बाद भी स्कूल में छात्रों के पढ़ाई के लिए शिक्षकों की व्यवस्था जिला प्रशासन नहीं करा पाया है। पिछले 3 वर्षों से शासन स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से 2 सालों से छात्रों का भविष्य खराब होता रहा है। जिले में पिछले सत्र बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सबसे न्यूनतम केवल हाई स्कूल भालूमाड़ा का रहा है। वही इस वर्ष भी आधी-अधूरी तैयारियों के साथ स्कूल के बच्चे बोर्ड परीक्षा से खौफजदा बने हुए हैं। हाल के दिनों में अभिभावकों, समाजसेवियों ने अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह से स्कूल में शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया था, जिसमें तत्कालीन आदिवासी विकास प्रभारी डीएस राव ने 24 सितम्बर 2019 को आदेश जारी करते हुए शिक्षक की व्यवस्था होने तक शिक्षक निर्भय सिंह सहायक अध्यापक गणित शासकीय प्राथमिक विद्यालय बीमा ग्राम व शिक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी अध्यापक हिंदी जनशिक्षक भाद के शिक्षकों को शासकीय हाई स्कूल भालूमाड़ा में शैक्षणिक व्यवस्था के तहत कार्य के लिए निर्देशित किया था। लेकिन इसी विभाग से तीन माह बाद 31 दिसम्बर को नए आदेश में शिक्षक निर्भय सिंह को भालूमाड़ा से हटाकर बीमा ग्राम भेज दिया गया।  आश्चर्य की बात है जिस एसी कार्यालय से शिक्षकों की बहाली की गई, उसी कार्यालय से प्रभारी अधिकारी के बदलने के बाद शिक्षक को वापसी का आदेश जारी किया जाता है। जबकि वर्तमान में हाईस्कूल की दोनों कक्षाएं 9वीं व 10वीं के लिए 100 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। शिक्षको के अभाव में दिनभर कक्षाएं खाली रह जाती है। यहां तक कि कक्षाओं के अंतर्गत आने वाले विषयवार पाठ्यक्रमों की तैयारी भी अधूरी है। जबकि आगामी मार्च माह के दौरान माशिमं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें एक बार फिर भालूमाड़ा शासकीय हाईस्कूल क्रमांक 1 के बच्चे बिना पाठ्यक्रम की तैयारियों के बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। अभिभावकों का कहना है कि अब विभागीय अधिकारियों में विधायक के निर्देश और खुद विभाग के जारी आदेशों के विपरीत कार्य का खौफ नहीं है। विधायक ने बिना शिक्षक संचालित हाई स्कूल पर तत्काली आदिवासी विकास विभाग अधिकारी को फटकार भी लगाई थी और तत्काल ही बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आने तथा पाठ्यक्रमों की तैयारियों के लिए ही शिक्षकों की व्यवस्था के निर्देश दिए थे। लेकिन आश्चर्य विभाग विधायक के आदेश को ही दरकिनार करते हुए अपने कार्यालय द्वारा जारी आदेश को धता बता दिया।
विभाग को दी जा रही गलत जानकारी
विभागीय सूत्रों के अनुसार जब नवागत आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने सम्बंधित स्कूल से शिक्षकों को मूल स्कूल भेजने के आदेश जारी तो इस सम्बंध में पूर्व आदेश को विभागीय कर्मचारी ने अधिकारी के समक्ष जानकारी नहीं प्रस्तुत की। ऐसे में पूर्व आदेश में मात्र तीन माह ही शिक्षक आगामी शिक्षक व्यवस्था बनाए जाने के जारी आदेश में कार्य कर सके। वहीं अब विभागीय अधिकारियों ने मामले में जानकारी नहीं होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया है।


रविवार, 12 जनवरी 2020

राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 2.5 हजार हुए शमिल

अनूपपुरराज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 परीक्षा रविवार 12 जनवरी को आयोजित की गई। जिसमें  परीक्षा के लिए 9 परीक्षा बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक ओएमआर आधारित विधि से आयोजित की गई। जिसमें सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षा केन्द्रों की ओर पहुंचना आरम्भ हो गया था। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा का संचालन किया गया। जिसमें प्रवेश के दौरान पुलिस और अधिकारियों द्वारा परीक्षा के लिए कक्ष में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की बारीकि से जांच पड़ताल की गई। आयोजित परीक्षा में अनूपपुर के सभी 9 केन्द्रों पर कुल 2996 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जहां प्रथम पाली में 2732 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, वहीं 264 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में परीक्षा के लिए मात्र 228 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए, 532 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अपर कलेक्टर बीडी सिंह के अनुसार 9 परीक्षा केन्द्रों में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि अनूपपुर, सरस्वती उमावि अनूपपुर, भारत ज्योति उमावि अनूपपुर, शासकीय मॉडल उमावि अनूपपुर, शासकीय कन्या उमावि अनूपपुर, शासकीय बालक उमावि अनूपपुर, शासकीय आईटीआई अनूपपुर, एवं शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर शामिल थे।

सीएए के समर्थन में सांसद सहित हजारों लोगों ने निकाली जागरुकता महारैली

28 से अधिक सामाजिक संगठनों ने जताया समर्थन
अनूपपुर विवेकानन्द जयंती के दिन 28 से अधिक सामाजिक संगठनों के हजारों लोगों ने बिना भाषण -बिना नारे बाजी के शान्तिपूर्ण,अनुशासित महारैली निकाल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में प्रदर्शन किया। अनूपपुर जिला मुख्यालय में रविवार को लोगों ने भाजपा सहित सामाजिक संगठनों के लोगों ने जागरुकता महारैली का आयोजन किया। जिले के कोने-कोने से आये समर्थको की सख्या देख आजतक नही देखी गई। अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, पसान, जैतहरी, चचाई, संजयनगर, राजेन्द्रग्राम,अमरकंटक,बेनीबारी, वेंकटनगर से आए हजारों लोगों ने आम जनता को नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े तथ्यों से अवगत कराने के लिये रैली निकाल कर जागरुकता अभियान चलाया।

 इस अभियान में सांसद हिमाद्री सिंह, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम , जय भारत मंचभारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह,संयोजक विवेक बियाणी, किराना संघ अध्यक्ष राकेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी,आधाराम वैश्य,अजय शुक्ला, लवकुश शुक्ला, नपा अमरकंटक अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा, जनपद उपाध्यक्ष रीना रोतेल, बिजुरी नपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, कोतमा नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,रामनारायण उर्मलिया, वीरेन्द्र सिंह,रोशन पुरी,आशुतोष तिवारी, रामगोपाल द्विवेदी,जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ हीरा सिंह श्याम, अभय पाण्डेय, शिवरतन वर्मा, हनुमान गर्ग के साथ हजारों की संख्या में आम नागरिक,छात्र छात्राएं, व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक, समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के अन्त में संतों ,वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में विवेक बियाणी ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र का वाचन कर एसडीएम कमलेश पुरी को पत्र सौंपा। 

युवाओं का आदर्श माने जाते हैं स्वामी विवेकानंद - सांसद

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया अनावरण

कोतमा। नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 में पार्क पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद हिमाद्री सिंह ने पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण किया गया। जहां शहडोल संसाद हिमाद्री सिंह ने कहा की स्वामी विवेकानंद हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं, और युवाओं को स्वामी विवेकानंद से सीख लेनी चाहिए। वहीं युवाओं को हमेशा सत्य की राह पर ही चलना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, नपाध्यक्ष कोतमा मोहनी धर्मेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल, लवकुश शुक्ला, धर्मेंद्र वर्मा, अजय शुक्ला, नरेंद्र मरावी हनुमान गर्ग सहित समस्त वार्डो के पार्षद उपस्थित रहे। 

रेलवे मजदूर व आमजन विरोधी नीति को लेकर रेल बचाओ संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की एनएफआई आर के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. एम. राघवैया, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति के निर्देश पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर कार्यायल में 11 जनवरी की शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक रेल बचाओ संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के जानकारी देते संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण ने बताया की वर्तमान केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, निजीकरण, लाखों पदों की कटौती, रेलवे बोर्ड व्यवस्था को खत्म करने के विरोध में रेलवे की मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशन एनएफआईआर एवं एआईआरएफ के आहृवान पर पूरे भारतीय रेलवे में, रेल बचाओ संगोष्ठी आयोजित कर रेलवे कर्मचारियों को जागृत कर संघर्ष के लिए तैयार किया जा रहा। सरकार की साजिश है निजीकरण, 50 पदों को खत्म करना , सरकारी नौकरी बंद करना, यात्री संरक्षा सुरक्षा को दांव में लगाना, रेलवे बोर्ड खत्म करना, नया पेंशन चालू रखना, रेलवे को नीजी हाथों में आमजनता को मंहगा रेल यात्रा देना, मजदूर संगठन इन मजदूर विरोधी व आम जनता विरोधी निर्णय के विरोध में रेल बचाओ संगोष्ठी पूरे भारत में आयोजित कर रही है। 11 जनवरी को ही बिलासपुर मंडल में मंडल समन्यवक बी. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जोनल रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय बिलासपुर में भी महामंत्री मूर्ति, वरीष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर उदय कुमार भारतीय, अनूसूचित जाति जनजाति रेलवे एसोसिएशन महामंत्री प्रभात पासवान के मौजूदगी रेल बचाओ संगोष्ठी रेल कर्मचारियों की भारी उपस्थित में किया गया। रेल बचाओ संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अनूपपुर के आर.एस. मोहंती मुख्य स्टेशन अधीक्षक, दशरथ महतो सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य, पीडब्लूआई अमृत लाल, नगेन्द्र कुमार राय, जेई कैरज विभाग, दिलखुश मीणा सीएस, कमर्शियल विभाग ने संगोष्ठी में पक्ष रखा। संगोष्ठी को सफल करने में विशेष योगदान रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी जयंतो दास गुप्ता, सिराज मंसूरी, अब्दूल शफीक, विवेक राय, संजीव राव, संतोष पनगरे, सदाशिव पांडेय, शंकर राठौर, दयानंद डिक्सैना आदि रहे है। 

कलाकारों से भरी मेटाडोर पलटी २५ घायल

अनूपपुरपुष्पराजगढ़ विधायक कप के समापन कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री सहित अन्य गणमान्यों के स्वागत के लिए मझगवां से शैला नृत्य की प्रस्तुति देने आ रहे बैगा आदिवासी ग्रामीणों से लदी मेटाडोर बघर्रा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसपर सवार लगभग 25 ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ ग्रामीणों को गम्भीर चोंटे आई है। 

प्रभारी मंत्री के काफिलों को रोक नगरवासियों ने नाली की मांग

अनूपपुररविवार को सर्किट हाउस लोकार्पण के उपरांत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के लिए जा रहे प्रभारी मंत्री के काफिलों को न्यायालय परिसर के समीप नगरवासियों ने रूकवा लिया, जहां प्रबद्धजनों ने नाली का अभाव बताते हुए बारिश के दिनों में होने वाले परेशानियों से अवगत कराया साथ ही वर्तमान में हो रहे सड़क निर्माण में इसे तत्काल व्यवस्था बनाते हुए नाली निर्माण की अपील। जिसपर प्रभारी मंत्री ने नाली संबंधी जानकारी अधिकारियों से ली और नगरवासियों को निर्माण कराने आश्वस्त किया।  तब जाकर काफिला आगे बढ़ा।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...