https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 मई 2019

विधायक के हस्ताक्षेप व कलेक्टर की फटकार के बाद नपा ने बदला निर्णय

रविवार को भी होगी नगर की सफई

अनूपपुर5 मई रविवार को नगर में सफाई नहीं हुई पूरा शहर कचरे से पटा रहा जिसका भारी विरोध सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के साथ ही कलेक्टर व अनूपपुर विधायक के सामने किया गया जिसका परिणाम हुआ की 12 मई रविवार को प्रतिदिन की भांति सभी वार्डों में सफाई की गई एवं कचरे को उठाया गया लोगों का कहना है की गंदगी से तमाम तरह की बीमारियां फैलती हैं इसलिए सफाई जरूरी है साथ ही कर्मचारियों को अवकाश भी दिया जाना जनहित में जरूरी है इसके लिए योजनाबध्य तरीके से कर्मचारियों को अवकाश दिया जाए जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में कोई अड़चन ना आए। इस समस्या के समाधान के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं करतार सिंह ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से मिलकर अवगत कराया जिसपर उन्होंने आश्वासन देते हुए समस्या का निराकरण करने की बात कहीं। वहीं दूसरी तरफ विधायक ने भी तत्काल कलेक्टर एवं नपा सीएमओ से चर्चा कर सफाई व्यवस्था यथावत रखने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि गत रविवार को नगर की सफाई नहीं होने से पूरा शहर गंदगी से पटा रहा जिसकी सर्वत्र निंदा होती रही और आने वाले नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की फजीहत सामने नजर आने लगी। जिससे कांग्रेस के नेता भी परेशान थे और वह भी अपनी अपनी ओर से कोशिश करने लगे जिसका परिणाम सार्थक हुआ। पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि शहर की सफाई बंद करना किसी भी तरह से उचित निर्णय नहीं था। उन्होंने कहा की निर्वाचित परिषद होती तो ऐसे दिन देखने को नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि किसी भी गलत निर्णय का कांग्रेस विरोध करेगी और शहर को सभी मूलभूत सुविधाएं यथावत मिलती रहेंगी। नगर के नागरिकों में रविवार को पूर्ववत हुई सफाई व्यवस्था को लेकर काफी प्रशंसा है। अगर व्यवस्था सफाई की आज ना होती तो नगर के लोग धरना आंदोलन को बाध्य होते लेकिन चारों तरफ से पड़े दबाव के कारण नगर पालिका प्रशासन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपना निर्णय बदलना पड़ा और सफाई व्यवस्था शहर की यथावत चालू रखने के निर्देश दिए गए।

शनिवार, 11 मई 2019

मवेशियो से भरा ट्रक छोड़कर भागा चालक,19 नग बरामद

अनूपपुरकोतमा थानान्तर्गत 11 मई को मुखबिर द्वारा सूचना पर एनएच43 बुढऩपुर चौराहा के पास मवेशियों से भरा लाल रंग का ट्रक गुजरने की सूचना मिलते ही एनएच 43 बुढऩपुर पर घेराबंदी देख चालक ट्रक को छोंड़कर भाग गया। यूपी73 2947 में 8 नग भैंस 11 नग पड़वो को ठूस ठूस कर भरा गया था जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। कोतमा पुलिस ने ट्रक जप्त कर मालिक एवं चालक के विरुद्ध पशु कूरता निवारण अधिनियम1960 की धारा 11घ पंजीबद्ध कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है,इस कार्यवाही में निरीक्षक आर.के.वैश्य के निर्देशन में संजय खलको कमला टांडिया,ललित खलको,दिनेश किराड़े शमिल रहे।

शुक्रवार, 10 मई 2019

दक्षिणेश्वर इच्छापूर्ति श्री हनुमान मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा संपन्न

विशाल भंडारा मे शामिल हुए हजारों लोग
अनूपपुर। अमरकंटक मार्ग में नगर के दक्षिण दिशा मे नवनिर्मित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समीप दक्षिणेश्वर इच्छापूर्ति श्री हनुमानजी की प्रतिमा मे प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.पी.श्रीवास्तव, नगर के युवा समाजसेवी बन्धु धर्मेन्द्र चौबे,पुष्पेन्द्र चौबे ने सपत्नीक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे यजमान के रुप मे सहभागिता निभाई। देर रात्रि तक सुन्दर काण्ड के पाठ के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को यथाविधि पूजन,हवन,आरती के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण करने के लिये चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारों ने हिस्सा लिया। नगर के दक्षिण दिशा मे यह पहला श्रीहनुमान मन्दिर है। अमरकंटक ,राजेन्द्रग्राम से नगर मे प्रवेश करते ही बरगद वृक्ष के नीचे मन्दिर के दर्शन होते हैं। आचार्यों ने इच्छापूर्ति श्रीहनुमान मन्दिर का नामकरण किया है।

तीन माह बाद भी नही बन सकी डेढ़ किलोमीटर सड़क,घीमे कार्य को लेकर लोगो में नराजगी

अनूपपुरअनूपपुर-जैतहरी सीसी सड़क मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही व मनमाने ढग़ से कार्य को लेकर स्थानिय निवासियों का गुस्से का गुबार कभी भी फुट सकता है,धूल के गुबार से लोगों के घर सने है सड़क के किनारे रह रहे लोग धुल खाने को मजबूर है। जिससे बिमारिया बढ़ गई है। ठेकेदार को अधिकारीयों के आदेश निर्देश को भी दर किनार कर अपनी मनमानी कर रहा है। वहीं तैयार की जा रही सड़क जहां पिछले तीन माह के दौरान भी कंपनी ने लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पा रही है। हालात तो यह कि कंपनी द्वारा तैयार की जा रही सड़क पर पानी का भी छिड़काव नहीं कराया जा रहा, जिसके कारण सीसी सड़क की डाली जा रही बेस मजबूत ढलाई से पूर्व ही धूल बनकर उधडऩे लगी है। लोगों का कहना है कि अगर कंपनी का यही रवैया रहा तो ऐसी सड़क भारी वाहनों की आवाजाही में चंद समय बाद जगह जगह से दरक जाएगी। जबकि इससे पूर्व जिला प्रशासन ने पानी की सिंचाई के साथ मजबूत सड़क बनाने के निर्देश दिए थे। लेकिन हालात यह है कि अब कंपनी औने-पौने रूप में कार्य पूर्ण मुक्ति पाना चाहती है। विदित हो कि फरवरी माह के दौरान जिला योजना समिति की बैठक में जिला प्रभारी मंत्री द्वारा तीन करोड़ की राशि स्वीकृति करते हुए सप्ताहभर में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन ठेकेदार द्वारा राशि पाने के उपरांत सप्ताहभर क्या तीन माह बाद आधी भी पूर्ण नहीं कर सकी है। जबकि किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य अब भी शेष है।  

मंगलवार, 7 मई 2019

6 घंटे तक तड़प रही महिला हाथ में इंजेक्शन की टूटी निडिल को निलवाने के लिये



फिर दिखी अस्पताल की लापरवाही
अनूपपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पुष्पराजगढ़ मे स्वास्थय लाभ लेने पहुंची जुगन्ती बाई सेन पति सुरेश प्रसाद सेन 35 वर्ष निवासी राजेन्द्रग्राम के हाथों मे इंजेक्सन लगाने के दौरान निडिल टूट गई। मंगलवार की सुबह जुगन्ती बाई ने पीडि़ता अस्पताल ईलाज हेतु पहुंची पेट दर्द की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पुष्पराजगढ़ पहुंची। जहां पदस्थ डॉ. ने दवाईयां व इंजेक्सन लगाने की बात कही पदस्थ एएनएम कृष्णा सारीवान से इंजेक्सन हाथ में लगवाया और लापरवाही के कारण वह टूट गया।  इस बात की शिकायत जब अस्पताल प्रशासन से की गई तब मामले को लापरवाही से लेते हुये महिला को 6 घंटे तक दर्द से तड़पने के लिये छोंड़ दिया गया। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही का खमियाजा जुगन्ती बाई का परिवार भुगतने को मजबूर है। वहीं अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहा है। पीडि़ता के अनुसार पेट दर्द की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पुष्पराजगढ़ पहुंची। जहां पदस्थ डॉ. ने दवाईयां व इंजेक्सन लगाने की बात कही गई। इस बात की शिकायत जुगुन्ती बाई ने एएनएम से की तो उसने यह कहा ते की स्थान को ढ़ककर रखे ठीक हो जायेगा। किन्तु जुगुनती बाई दर्द से तड़पते हुये 6 घंटे तक निडिल निकलवाने के लिये इंतजार करती रही।
इनका कहना है
मुझे इस घटना की जानकारी जैसे मिली है मै तुरंत नर्स को उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया हूं। और पीडि़ता को बाहरी ईलाज हेतु जो भी मदद होगी मै करुंगा।
बीएमओ
एस के मरावी पुष्पराजगढ़
मेरा पूर्णत: सर्वसुविधा युक्त नि:शुल्क ईलाज कराया जाये। साथ ही ऐसे लापरवाह एएनएम के उपर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि मेरी तरह किसी और को बेवजह दर्द से तड़पना न पड़े।
जुगुन्ती बाई पीडि़ता

शनिवार, 4 मई 2019

भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा

ब्राह्मण समाज की बैठक में लिया फैसला
अनूपपुर जिले में आगामी 7 मई को भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाई जाएगी। अनूपपुर मे भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। पर्व की तैयारी हेतु जिला ब्राह्मण समाज की आवश्यक बैठक 4 मई,शनिवार को स्मार्ट सिटी मे आयोजित की गयी। समाज के जिलाध्यक्ष रामनारायण उर्मलिया,राजेन्द्र तिवारी,देवेन्द्र मिश्रा, मनोज द्विवेदी,चन्द्रिका द्विवेदी, चन्द्र भूषण शुक्ला, चन्द्रभूषण त्रिपाठी,राजकिशोर तिवारी,जीके तिवारी,मधुकर चतुर्वेदी, ब्रजेश शुक्ला,जगन्नाथ गौतम, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, महेन्द्र त्रिपाठी, लालमणि शुक्ला,मनोज मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, द्वारिका तिवारी, दिनेश मिश्रा, जितेन्द्र पाण्डेय, अनिल तिवारी, मनोज मिश्रा,राकेश गौतम, रामसुरेश मिश्रा, रावेन्द्र तिवारी के साथ अन्य विप्रजनों की  उपस्थिति मे सम्पन्न हुई बैठक मे यह तय किया गया कि 7 मई  की प्रात 8 बजे अटल द्वार के समीप श्री हनुमान मन्दिर मे समाज का एकत्रीकरण होगा। मन्दिर मे पूजा अर्चना उपरान्त रेलवे फाटक, बस स्टैंड, सामतपुर होकर शिवमारुति मन्दिर मे पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात् श्रीरामजानकी मन्दिर मे भगवान परशुराम की पूजा,प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम पूर्ण होगा। बैठक में समाज के सभी गणमान्य जनों से निवेदन किया गया है कि समय पर पधार कर आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश


गुरुवार, 2 मई 2019

सोशल मीडिया में पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के बाद कोतमा थाने का हुआ घेराव

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर की गिरफ्तारी की मांग
अनूपपुर थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत १ मई बुधवार को फेसबुक सोशल साइट मे प्रधानमंत्री एवं एक वर्ग विशेष के खिलाफ किए गए अपत्तिजनक पोस्ट एवं अश्लील टिप्पणी से नाराज कोतमा नगरवासी आक्रोशित होकर रात को कोतमा थाना का घेराव करते हुए हंगामा मचाने लगे। जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। लोगो ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने जानबूझ कर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया है। सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम कोतमा सहित भालूमाड़ा, रामनगर एवं फुनगा चौकी से पुलिस बल बुलाई गई। घटना को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम की शिकायत पर आरोपी शेख साजिद उर्फ राजा के खिलाफ पुलिस ने धारा 153, 295ए, 505 (2), 67 एवं आईटी एक्ट का मामला पंजीबद्घ कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर मचा बवाल
मामले की जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 7 बजे इस्लामगंज निवासी शेख साजिद ने प्रधानमंत्री के खिलाफ फेसबुक मे अभद्र टिप्पणी वाला पोस्ट करने एवं एक विशेष वर्ग को लेकर भी सामूहिक रूप से अश्लील पोस्ट डाली गई। उक्त घटना नगर मे तेजी से फैल गई जिसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ वर्ग विशेष के सैकड़ो युवको ने थाना मे पहुंच अपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपी की गिरफतारी की मांग करने लगे साथ ही थाने मे ही अपना आक्रोश प्रकट किया। बताया जाता है कि आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ता है जो कि अपने आप को विधायक का करीबी बताकर लोगो पर धौस भी जमाता रहा है। आपत्तिजनक पोस्ट के बाद थाना कोतमा मे शेख साजिद के खिलाफ अलग-अलग 4 शिकायते कोतमा थाना मे देते हुए लोगो ने कडी कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, युवा ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष हनुमान गर्ग, विधायक प्रतिनिधि के रूप मे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष मो.नईम वार्ड क्रमांक 6 के द्वारा शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी ने फेसबुक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं ब्राहमण समाज को अपशब्दो एवं अभद्र टिप्पणी का प्रयोग करने वाले पोस्ट के विरोध में भाजपा किसाना मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभय पांडेय के नेतृत्व में २ मई को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच पुलिस अधीक्षक जे.एस.राजपूत को ज्ञापन सौंप आरोपी शेख साजिद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। जल्द आरोपी गिरफ्तारी किए नही होने पर भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने वालो में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो मनोज दुबे, मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो अक्षय पांडेय, राजू दाहिया, प्रवीण मरावी, सौरभ, अजय चतुर्वेदी, अजय तिवारी, संजय द्विवेदी, मुकेश वर्मा, मिन्टू चौबे, शिवरतन वर्मा, विवेक सरावगी, कृष्ण दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत ने आरोपी को पकडऩे के लिए 5 हजार रूपए के इनाम की घोषणा करते हुए बताया की आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपए नगद इनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा। 

बिलासपुर से अनूपपुर तक आग की लपटो के बीच दौड़ती रही मालगाड़ी,स्टेशन मास्टर की सतर्कता से टली बड़ी घटना

ओएफ लाईन काट फायरबिग्रेड की मदद से घंटो मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
अनूपपुरअनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर में 2 मई गुरूवार को बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही मालवाहक ट्रेन के इंजन से चौथे नंबर की कोयले से भरे बैगन में अचानक आग लग गई, जहां कोयले से भरे बैगन में आग की लपटो सहित धुएं निकलने लगा,गाड़ी के गार्ड सूचना पर अनूपपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा आग को बुझाने फायरब्रिगेड, 100 डायल, जीआरपी, आरपीएफ और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई और सबकी मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बैगन में लगी आग को बुझने के बाद मालगाड़ी को सुबह 11.07 बजे पर कटनी की ओर रवाना किया गया। कोयले से लोड मालगाड़ी में आग सुलगने की घटना में रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, बैगन में आग की लपटो और उससे उठने वाले धुंआ को देखते हुए मालगाड़ी के गार्ड ने इसकी सूचना बिलासपुर से लेकर अनूपपुर के बीच आने वाले लगभग सभी बड़े स्टेशनों को सूचना दी थी,किन्तु सभी ने अनदेखी की खोडऱी के पास बने रेलवे ट्रनल में भी सुलगती कोयले का बैगन पार कर गई। सूचना मिलने के बाद भी अनदेखी करते हुए आग बुझाने कोई का कोई प्रयास नही किया। बिलासपुर से बैगन में लगी आग लगभग ढाई घंटा दौडती रही,गाड़ी सुबह 9.35 बजे पर अनूपपुर प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर पहुंची। बिलासपुर जोन के रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से बड़ा हादसा होते-होते टला गया। घटना की सूचना तत्काल बिलासपुर जीएम और पीआरओ बिलासपुर को दी गई, , जहां इसकी सूचना उसने सबसे पहले बिलासपुर स्टेशन मास्टर को आग लगने का मेमो लिखित में दिए जाने के साथ ही बिलासपुर से अनूपपुर के बीच हर स्टेशन में दी गई ल
जिसपर संबंधित मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई। अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर आरएस मोहंती के अनुसार मालगाड़ी के गार्ड संतोष राय ने सूचना देते हुए बताया कि इंजन से चौथे नंबर की बोगी में अचानक आग की लपटे व धुआं उठते देखा गया था
ओएफ केबल काट फायरबिग्रेड से बुझाई गई आग
गाड़ी अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले ही आग बुझाने की तैयारियों व्यवास्था कर ली गई, बैगन में लगी आग की गाड़ी को प्लेटफार्म क्रमांक 4 में खड़ा करवाते हुए सबसे पहले रेलवे ओएफ केबल की सप्लाई को काट कर अमले की मदद व फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर की सतर्कता से कोयले से लदी बैगन सुरक्षित गतव्य की ओर रवाना सभी ने राहत की सांस ली।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच कर लापरवाही पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पुलकित सिंघल, जनसंपर्क अधिकारी रेल बिलासपुर 

तकनीकि अड़चनों से अटका बाईपास निर्माण, बिगाड़ी जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था

अनूपपुर ग्राम से कस्बा और 2003 में अनूपपुर जिले का रूप लिया। इसके बाद कस्बा धीरे-धीरे शहर का स्वरूप ले रहा है जिससे शहर का आकार बढ़ रहा है,ऐसे में भारी वाहनो के लिये शहर के बाहर से सड़क का निर्माण जरूरी है। इसके लिये कृषि उपज मंडी से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक बनाई जाने वाली बाईपास मार्ग के निर्माण की रूपरेखा बनी किन्तु तकनीकि अड़चनों व प्रशासकीय उदासीनता का शिकार बनी है। 104 लाख रूपए की लागत से बननी वाली 1 किलोमीटर लम्बी डामरीयुक्त सड़क के निर्माण की टीसी पीडब्ल्यूडी विभाग ने 3 साल पूर्व अपने उच्च शाखा को भेज दी है, लेकिन सड़क निर्माण की प्रक्रिया के लिए अबतक हरी झंडी नहीं मिल सकी है। जिसके कारण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश जारी है। बायपास सड़क के अभाव में भारी वाहनों के प्रवेश से यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। आबादी वाले क्षेत्रों में भारी भरकम वाहनों के प्रवेश से हादसों की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि बायपास मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग अनूपपुर ने दो बार सर्वे भी कराया और उसके इस्टमेट भेजे। लेकिन हर बार टीसी सेक्शन में मामला अड़ा और विभाग को रिवाईज प्रक्रिया अपनानी पड़ी। अंतिम प्राक्कलन जून 2016 में की गई सर्वे प्रक्रिया के बाद दिसम्बर में भेजा गया था। लोक निर्माण विभाग की माने तो पूर्व में सड़क निर्माण के लिए प्रशासकीय स्तर पर एसओआर पर विभाग ने कार्य कराने से मना कर दिया था। इसमें विभाग का तर्क था कि आगामी निर्माण में दर पर विवाद की स्थिति बन सकती है। इसके लिए विभाग ने प्रथम भेजी गई रिपोर्ट पर नया एसओआर बनाकर विभाग को भेजने के निर्देश दिए। वर्तमान में जिला मुख्यालय के जैतहरी, कोतमा, शहडोल व अमरकंटक जैसे स्थानों पर जाने के लिए चारों दिशाओं में अलग अलग मुख्य मार्ग बने हुए हैं। इनमें सर्वप्रथम शहडोल बाया अनूपपुर से कोतमा जोडने की पहल पर सर्वे कार्य कराया गया। जिसमें 13 फीट चौड़ी व एक किलोमीटर लम्बी सड़क बनाए जाने के प्रस्ताव पर योजना बनाई गई। लेकिन अमरकंटक से कोतमा, जैतहरी से कोतमा, कोतमा से जैतहरी तथा अमरकंटक जाने वाली अन्य मुख्य मार्ग को जोडऩे के लिए बायपास सड़क योजना पर अबतक कोई कार्ययोजना तैयार नहीं किया गया है। प्रशासन का मानना है कि शहरी विकास परियोजना के अंतर्गत अनूपपुर जिला मुख्यालय विस्तृत क्षेत्र बनता जा रहा है जहां भारी वाहनों का मार्ग के अभाव में शहरी क्षेत्र में दिनरात प्रवेश हो रहा है। इससे किसी बड़े दुर्घटना के साथ सड़कों को भी नुकसान होने की सम्भावना बनी रहती है। जबकि कभी कभी वाहनों के बिगडने पर जाम स्थिति स्थिति निर्मित हो जाती है।  अनूपपुर-जैतहरी मार्ग की मुख्य नगरीय क्षेत्र का 2 किलोमीटर हिस्सा प्रतिदिन मौत के साए से खौफजादा है। नगर की अत्याधिक धनी आबादी सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ जिला अस्पताल, एक्सीलेंस स्कूल, तहसील कार्यालय, न्यायालय तथा कॉलेज जैसे संस्थान के बावजूद सैकड़ों की तदाद में कैप्सूल वाहन, कोयला लदा ट्रक,रेत और पत्थरों से लदा डम्फर तेज रफ्तार में दौड़ती नजर आती है। जहां थोड़ी सी चूक में दर्जनों जानें एक साथ खत्म हो जाएगी। इसके अलावा अनूपपुर सामतपुर चौराहा-कोतमा मार्ग भी खतरों से भरा मार्ग माना गया है।

तापमान बढऩे के साथ पानी के लिये मचा हा हा कार

आदेशों के बाद भी नही सुधार,विभागीय आनाकानी
अनूपपुर जैसे-जैसे भास्कर अपना रौद रूप दिखा रहे वैसे-वैसे जिले के शहर और गांव में जल संकट गहराता जा रहा है। प्रशासन बैठको में बार-बार इन्हे समय से पहले दुरूस्त करने की बात सम्बधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया बजूद इसके विभागीय आनाकानी से भीषण गर्मी में जलसंकट से प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति का अभाव दिख रहा है। शासन और प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश हवा-हवाई हो गए है। जिले में जलसंकट प्रभावित गांवों के सर्वेक्षण के साथ जलापूर्ति की व्यवस्थाओं का शत प्रतिशत उपाय नहीं किए गए हैं। जिले के चारों विकासखंडों में 10 नलजल योजना सहित 150 से अधिक हैंडपम्प रखरखाव के अभाव में बंद पड़े है। हालांकि पीएचई विभाग खुद गर्मी के दिनों में गिरने वाली जलस्तर में 10 नलजल योजनाओं से अधिक सहित लगभग 200 हैंडपम्पों को बंद होने की बात मान रहा है। अनूपपुर जिले के अधिकांश ग्रामीण अचंल जलसंकट की समस्या से जूझ रहे है। अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी तथा पुष्पराजगढ़ के पठारी क्षेत्र में निवासरत लोग बूंद-बूंद पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। ग्रामीण पानी के अभाव में तालाब, झिरिया, नाला सहित दूर-दराज के जलस्त्रोत से पानी लाकर अपनी दैनिक जरूरतें पूरी कर रहे हैं। इनमें अनूपपुर के पड़ौर, भाद, भालूमाड़ा, पयारी, लतार, क्योंटार, आमाडांड क्षेत्र, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी ग्रामीण अंचल सहित पुष्पराजगढ़ के बड़ी तुम्मी सहित पड़मनिया, गिरारी,तथा छोटी तुम्मी जैसे सुदूर ग्राम पानी के लिए हा हा कार मचा हैं। जिला प्रशासन ने जलसंकट से प्रभावित गांवों का न तो सर्वे कराया गया है और ना ही बंद पड़े नलजल योजनाओं को चालू कराने की पहल की जा रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के दो विकासखंड जैतहरी और कोतमा में ठेकेदारी व्यवस्था के तहत हैंडपम्प और नलजल योजनाओं का कार्य कराया जाता है। लेकिन अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ में ठेकेदारी व्यवस्था नहीं अपनाई गई है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में उपयंत्रियों की मदद से ही बोर और सुधार कार्य कराए जाते हैं। आंकड़ों में देखा जाए तो जिले में 9569 हैंडपम्प और 177 नलजल योजनाएं लगाई गई है। जिसमें लगभग दो सैकड़ा हैंडपम्प बंद तथा 10 से अधिक नलजल योजनाएं विभिन्न कारणों से बंद पड़ी है। यह समस्या जिले में प्रत्येक वर्ष बनती है, जिनमें पुष्पराजगढ़ विकासखंड सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र माना गया है। दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीण व्यवस्थाएं बनी होने के कारण ऐसे स्थानों पर तकनीकि कर्मियों के अभाव में पानी की समस्या से लोगों को सालों पर जूझना पड़ता है।
10 नलजल 150 से अधिक हैंडपम्प बंद
विभागीय जानकारी के अनुसार अनूपपुर विकासखंड में 2124 हैंडपम्प हैं, जिनमें 2100 चालू तथा 24 बंद हैं, जबकि जैतहरी विकासखंड में 3148 हैंडपम्प है इनमें चालू 3110 तथा 38 बंद है। इसी तरह कोतमा में कुल 1509 हैंडपम्प जिनमें चालू 1493 तथा बंद 16 और पुष्पराजगढ़ में कुल 2788 हैंडपम्पों में 2741 चालू तथा 47 बंद हैं। जबकि नलजल योजनाओं में अनूपपुर में कुल 50 नलजल योजनाओं में 48 चालू और 2 बंद हैं। जैतहरी विकासखंड में स्थापित 48 नलजल योजनाओं में 47 चालू और 1 बंद हैं। इसी तरह कोतमा में कुल 24 नलजल योजनाओं में 23 चालू और 1 बंद हैं। वहीं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 55 नलजल योजनाओ में 49 चालू और 6 बंद हैं। विभाग का मानना है कि गर्मी के दिनों में जलस्तर कम होने के कारण ऊंचे स्थानों मेंं नलजल योजनाओं तथा हैंडपम्पों में पानी ऊपर आने में समस्या बनती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

44 डिग्री सेल्सियस तापमान भी मतदातओं के उत्साह को नही कर सका कम,जिले के मतदान प्रतिशत में 11.42 फीसदी वृद्धि

मतदान दलों का फूलमाला एवं नींबूपानी से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत
अनूपपुर जिले में 29 अप्रैल की सुबह 7 बजने से पहले ही मतदाताओं की कतारें लगने लगी कतारों का यह सिलसिला शाम तक लगातार जारी रहा। परिणाम यह रहा कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के 62.38 प्रतिशत मतदान सहभागिता से 11.42 फीसद आगे निकल मतदान सहभागिता 73.80 प्रतिशत रही। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। रविवार की देर शाम सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराकर वापस लौटने वाले दलों का मतदान सामग्री वापसी केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अनूपपुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 40 चकेठी का मतदान दल सामग्री वापसी केंद्र पहुँचा। जहाँ दल के सभी सदस्यों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर एवं रिटर्निंग अधिकारी शहडोल लोकसभा क्षेत्र चंद्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जगत सिंह राजपूत ने माला पहनाकर स्वागत किया।
सभी दलों हेतु नींबू शरबत की व्यवस्था भी की गयी थी। इससे पहले बढ़ी हुई गर्मी का सामनाकर मतदाताओं ने लोकतंत्र के महात्योहार को पूरे उत्साह से मनाने में कोई कसर बाकी नही रखी। सुबह ही मतदाताओ का ताँता लगा रहा। 44 डिग्री सेल्सियस तापमान भी मतदातओं के उत्साह को कम नही कर सका। जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों में शीतल जल की व्यवस्था, छांव हेतु टेंट की सुविधा, दिव्यांग जनो गर्भवती महिलाओं एवं वृद्ध जनो हेतु सुगम्य पास के माध्यम से कतार में प्राथमिकता, व्हील चेयर, रैम्प की सुविधा, सहायक एवं वालंटियर्स की व्यवस्था की गयी थी। इन सभी व्यवस्थाओं के फलस्वरूप मतदान प्रक्रिया सहज रही एवं मतदान का अनुभव कर्तव्य निर्वहन के गर्व के साथ सुखमय भी रहा। जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, सेक्टर अधिकारियों बीएलओ समेत, महिला बाल विकास विभाग की आँगनवाड़ी एवं सहायिका दीदियों, आजीविका स्वसहायता समूह के सदस्यों, नगरपालिका एवं जनपद स्तर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में की गई गतिविधियों को मीडिया की सक्रिय सहभागिता, प्रबुद्ध जनो एवं जागरूक नागरिकों के सहयोग ने और सशक्त कर दिया इसी का परिणाम मतदाताओ की बढ़ी सहभागिता में देखने को मिला। जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हुई। कोतमा विधानसभा में जहाँ 2014 में 59.57 प्रतिशत मतदान हुआ था वह बढ़कर 72.17 प्रतिशत रहा इसी प्रकार विधानसभा अनूपपुर में 60.08 से बढ़कर 74.04 प्रतिशत रही तथा तीनो विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पुष्पराजगढ़ में 66.72 प्रतिशत से बढ़कर 74.88 प्रतिशत रहा। जिले के कुल 507443 मतदाताओं में से 374510 मतदाताओं (73.80 प्रतिशत) ने मतदान किया। जिसमें 194670 पुरूष मतदाताओं (75.24 प्रतिशत) ने एवं 179838 महिला मतदाताओं (72.31 प्रतिशत) ने मतदान किया। 6 अन्य में से 2 मतदाताओं ने मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्वाचन प्रक्रिया में जुड़े हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतत लगन एवं परिश्रम की सराहना की है। मीडिया प्रतिनिधियों की मतदाता जागरूकता से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा मतदान की बढ़ी सहभागिता हेतु सभी मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) प्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं। अनूपपुर जिले समेत शहडोल संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को जिन्होंने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया है उन सभी मतदाताओं को जिला प्रशासन की तरफ से धन्यवाद देते हुए कलेक्टर अनूपपुर एवं रिटर्निंग अधिकारी शहडोल संसदीय क्षेत्र चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा हर मतदाता तक जागृति लाने के अभियान में सतत रूप से अपनी भागीदारी निभाएँ जो मतदाता किन्हीं कारणो से मतदान नही कर पाए वे भी अपनी जिम्मेदारी समझें और आगामी निर्वाचनो में शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
मतदान के समय 1 प्रतिशत से भी कम मशीनो में आयी शिकायत,ईवीएम वीवीपैट की समस्या रही नगण्य
मतदान के समय इस बार ईवीएम एवं वीवीपैट की समस्या नगण्य रही। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के समय 1 ईवीएम (बीयू और सीयू) तथा 4 वीवीपैट में समस्या आयी, अनूपपुर में 1 ईवीएम तथा 2 वीवीपैट में समस्या आयी जिन्हें तुरंत बदल दिया गया। पुष्पराजगढ़ में मतदान के समय किसी भी मशीन में समस्या नही प्राप्त हुई। मॉक पोल के समय कोतमा में 3 बीयू 5 वीवीपैट, अनूपपुर में 2 बीयू 3 सीयू 9 वीवीपैट तथा पुष्पराजगढ़ में 1 बीयू 1 सीयू तथा 7 वीवीपैट में समस्या आई जिनका त्वरित निदान कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश



रविवार, 28 अप्रैल 2019

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया भालूमाड़ा और कोतमा क्षेत्र का निरीक्षण

अनूपपुर 29 अप्रैल को होने वाले शहडोल लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस से पूर्व रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर व रिटर्निंग अधिकारी शहडोल चंद्रमोहन ठाकुर तथा पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत सुरक्षा व्यवस्थाओं के निरीक्षण में रविवार की शाम भालूमाड़ा थाना पहुंचे, जहां थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए आसपास मतदान केन्द्रों की जानकारी तथा वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि मतदान केन्द्रों के लिए दलों को रवाना कर दिया गया है। 29 अप्रैल को मतदान के मद्देनजर व्यवस्थाओं का निरीक्षण तथा क्षेत्रों के भ्रमण के लिए कोतमा और भालूमाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। अभी तक सभी स्थानों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक नजर आई है। सुरक्षा के लिए विशेष बल के साथ स्थानीय पुलिस बलों को भी तैनात करते हुए संदेही लोगों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

धारा 144 का उल्लंघन कांग्रेस प्रत्याशी रिटर्निंग पर एफआईआर दर्ज करने दिए निर्देश

कोतमा और भालूमाड़ा में जुलूस निकाल किया जनसम्‍पर्क , भाजपा ने दर्ज कराई थी शिकायत

अनूपपुर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतमा और भालूमाड़ा में जुलूस के रूप में जनसम्पर्क करने की भाजपा की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर एवं रिटर्निंग अधिकारी शहडोल चंद्रमोहन ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कोतमा थाना में कांग्रेसी प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि भालूमाड़ा थाना में भी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि 27 अप्रैल की शाम से अनूपपुर जिले में धारा 144 लागू है जिसमें समूह रूप में लोगों के बाहर सड़क पर निकलना प्रतिबंधित है। लेकिन शाम को कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया गया। इस सम्बंध में शिकायत मिली थी, जिसपर तत्काल फ्लाईंग स्क्वार्ड को मौके पर भेजते हुए सत्यता जांच के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा मौके पर पहुंच शिकायत को सही बताए जाने की सूचना पर इसे धारा 144 का उल्लंधन मानते हुए तत्काल कोतमा और भालूमाड़ा थाना में सम्बंधित प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह रविवार को कोतमा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर दस्तक मतदाता सम्पर्क प्रक्रिया में पहुंची थी। जहां बिजुरी सहित अन्य क्षेत्रों में सम्पर्क अभियान के बाद शाम 4.30बजे से 5.30 बजे के बीच भालूमाड़ा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रही थी। इस दौरान अधिक संख्या में रैली रूप में जनसम्पर्क करने तथा नारेबाजी करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पसान अजय द्विवेदी ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत भालूमाड़ा थाना में दर्ज कराई थी। 

एसएसटी ने जब्त किए 2 लाख 20 हजार रूपए

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत पटना गांव के बने चेक पोस्ट पर टीम प्रभारी सुमेद सिंह व अमला ने रविवार की शाम 4 बजे बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही माल परिवहन वाहन के जांच पड़ताल के दौरान एसएसटी टीम ने वाहन से 2 लाख 20 हजार रूपए जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान 19 वर्षीय चालक अनुराग पिता रामजी पाल निवासी घोरहट इलाहाबाद से पैसा सम्बंधित मांगी गई जानकारी पर चालक ने पैसे के सम्बंध में कोई भी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया। जिसके बाद एसएसटी ने 2.20 लाख रूपए को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

कांग्रेस एवं भाजपा को दो अन्य दल के समर्थन पर रिटर्निंग ऑफिसर ने 24 घंटे में मांगा जवाब

अनूपपुर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय क्षेत्र शहडोल ने २५ अप्रैल को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार  कमला प्रसाद बैगा को भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को समर्थन देने एवं गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार विमल सिंह मार्को द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह को समर्थन देने की घोषणा किए जाने पर कलेक्टर ने दोनो ही उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है, जहां समयावधि में जवाब प्राप्त नही होने पर विधि सम्मत कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

शा.दुकान के विक्रेता सहित किराना व्यावसाई पर 5 क्विंटल चने की कालाबाजारी मामले में आरोपी सिद्घ

खाद्य विभाग ने कार्यवाही हेतु एसडीएम को भेजा प्रतिवेदन

अनूपपुरजनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम सेमरवार के ग्रामीणो ने सार्वजनिक वितरण मूल्य की दुकान से वितरित किए वाले चना 11 बोरी वजन 5 क्विंटर २१ किलो गांव के एक घर में रखे पाए जाने पर अंदेशा जताते हुए उचित मूल्य की दुकान सेमरवार के दुकान विक्रेता राजेन्द्र पाठक पर आरोप लगाते हुए खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत 23 अप्रैल को एसडीएम जैतहरी एवं खाद्य विभाग से की थी, जिसके बाद 24 अप्रैल को जांच में पहुंच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने ग्राम सेमरवार पहुंच ग्रामीणो से पूछताछ की गई जहां 11 बोरी वजन 5 क्विंटल 21 किलो चना ददन सिंह के घर मे रखा होना तथा शिकायत के बाद सरपंच द्वारा चने को पंचायत में तथा पंचायत से चने को असुरक्षित महसूस करते हुए पंच सुधार सिंह के घर में रखे होने की जानकारी बताई। जिसके बाद पूछताछ में ददन सिंह ने चना ग्राम झांईताल के किराना व्यापारी राकेश गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता का होना बताया। जिसे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जब्त करते हुए पंचायत सचिव के पास सुरक्षित रखे जाने सुपुर्द किया गया जिसके बाद शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेमरवार पहुंच दुकान के खाद्यान्न के स्टॉक की जांच की गई। जहां जांच में उक्त दुकान की पीओएस मशीन में माह अप्रैल के चने का आवंटन 16.87 क्विंटल के विरूद्घ माह अप्रैल में 16.31 क्विंटल चना का ऑनलाईन वितरण दर्ज किया गया है व शेष स्टॉक 0.4 क्विंटल दर्शाया गया। जहां जांच एवं ग्रामीणो के बयान के आधार पर विक्रेता द्वारा फर्जी बिक्री दर्ज किया जाना पाया गया जिसकी अपयोजन राशि 14 हजार 81 रूपए विक्रेता राजेन्द्र पाठक से राजस्व वसूली किए जाने के साथ ही उचित मूल्य की दुकान सेमरवार के विक्रेता राजेन्द्र पाठक व व्यापारी राजेश गुप्ता निवासी झांईताल द्वारा किए गए उक्त कृत्य पर म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 11 (1, 9), 13 (2) एवं दुकान आबंटन प्राधिकार पत्र की शर्त क्रमांक 9, 10, 26 व 29 का स्पष्ट उल्लघंन किए जाने पर नियंत्रण आदेश की कंडिका 16 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय पाते हुए प्रतिवेदन एसडीएम जैतहरी को प्रेषित किया गया है।

रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर पुलिस ने किए जब्त

अनूपपुर चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकही में २५ अप्रैल को रेत का अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गइ । मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह परि.उप निरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक अरविंद परमार द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम बकही में बिना नंबर के तीन ट्रैक्टरो को रोकते हुए ट्रैक्टर चालक लक्ष्मण केवट पिता राम मनोहर केवट उम्र 45 वर्ष निवासी झगरहा थाना अमलाई, प्रताप सिंह पिता सम्हारू सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम ढोलकू थाना बुढार एवं राजकुमार यादव पिता श्रीरामाधारा यादव उम्र 30 वर्ष निवासी इंन्द्रानगर अमलाई से ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां मौके पर चालको द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सके। जिसके बाद पुलिस ने तीनो ट्रैक्टरो को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 18 (1),18 (5) म.प्र. खनिज खनन भंडारण एवं परिवहन निवारण नियम 2006 के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए कार्यवाही की गई।

आरबीएन इन्फ्रास्ट्रेक्चर चिटफंड कंपनी के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने उ.प्र. से किया गिरफ्तार

कंपनी के 15 खातो की मिली जानकारी,भिंड जेल में बंद मुख्य आरोपी को न्यायिक रिमांड लेने मांगी जा रही अनुमति
अनूपपुरआरबीएन इन्फ्रास्ट्रेक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी ग्वालियर द्वारा  हितग्राहियों को कम समय में दोगुना रूपए देने का लालच देकर धोखाधडी करने के मामले में कोतवाली अनूपपुर में 2 अक्टूबर 2016 को हितग्राहियों की शिकायत पर मामला पंजीबद्घ करते हुए कंपनी के मुख्य एजेंट पंचूलाल प्रजापति, त्रिवेणी प्रजापति, राकेश, रामपाल महरा तथा कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार कुंवर दिल्ली की गिरफ्तारी पूर्व में किए जाने की बाद कंपनी के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, जहां पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत के निर्देशन एवं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अभय राज सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता एवं आरक्षक अनूप पुशाम की टीम गठित कर उ.प्र. के जिला जालौन एवं मप्र. के भिंड से 22 अप्रैल को कोतवाली भिण्ड पहुंचकर प्रकरण में कंपनी के सीएमडी मुख्य आरोपी राम निवास पाल पिता अंगद पाल उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम विजयगढ़ थाना पवई जिला भिण्ड के संबंध में जानकारी ली गई,जहां उन्हे आरोपी रामनिवास पाल को धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के मामले में 19 मार्च को कोतवाली भिण्ड द्वारा गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजे जाने की सूचना मिली थी। उप निरीक्षक अभयराज सिंह ने बताया की आरबीएन कंपनी के सीएमडी को धोखाधड़ी के मामले में जेल होने की जानकारी लगने के बाद न्यायालय से अनुमति प्राप्त सीएमडी रामनिवास पाल से जेल भिण्ड में जाकर पूछताछ की गई। जहां अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर स्थानीय लोगो को विश्वास में लेते हुए रविकांत पाल, मनोज भदौरिया एवं शिवानंद सिंह राजपूत की पतासाजी की गई।धोखाधड़ी के मामले में रविकांत पाल अपने अन्य आपराधिक साथियों के साथ जिला जलौन उ.प्र. कोतवाली उर्रई जिला जालौन के मामले में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के मामले में उर्रई जेल में है। दोनो प्रकरणों की अनुसंधान क्राइम ब्रांच उर्रई के द्वारा किया जा रहा है। दो अन्य आरोपियों की तलाश कर किया गया गिरफ्तार पूरे मामले में जहां दो अन्य आरोपियों जिनमें मनोज कुमार भदौरिया एवं शिवानंद सिंह राजपूत की तलाश की गई, मनोज कुमार भदौरिया का एफआईआर में उल्लेखित पता ग्वालियर गलत होना तथा उसका नाम मनोज भदौरिया पिता निर्भय सिंह भदौरिया निवासी एम.जे.एस कॉलेज के पीछे विनोद नगर वार्ड नंबर 26 भिंड होना पता चला वहीं आरोपी शिवानंद सिंह ग्वालियर का सही नाम शिवानंद सिंह उर्फ हरेन्द्र सिंह पिता स्व. राम अवतार सिंह नरवरिया निवासी ग्रामपुर थाना देहात भिंड होना सुनिश्चित हुआ जिस पर जालौन से वापस पुन: पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहायोग से दोनो आरोपीगणो को का भिंड से 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया का मुख्य संचालन राम निवास पाल, अशोक पाल तथा रविकांत पाल एवं उनके सहयोगी हरिओमशरण राय भोपाल का होना बताया जिसे आरबीएन कंपनी का मुख्य कार्यालय 402 नंदिनी अपार्टमेंट माल रोड मुरार ग्वालियर में संचालित होना तथा कंपनी से संबंधित 15 खातो की जानकारी जिनमें एसबीआई बैंक ग्वालियर,एचडीएफसी बैंक दिल्ली,एचडीएफसी बैंक भोपाल, एचडीएफसी बैंक कटनी, शाखा रीवा में कंपनी के नाम से, शाखा ग्वालियार एवं एचडीएफसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक दिल्ली, आईडीबीआई बैंक दिल्ली, आईसीआईसीआई बैंक भोपाल, आईसीआईसीआई बैंक मंडला, एक्सिस बैंक झांसी में,एक्सिस बैंक दिल्ली,एसबीआई बैंक ग्वालियर है तथा कंपनी के शाखा अनूपपुर के निवेशको की राशि मंडला,भोपाल, दिल्ली के खाते में भेजना बताया। आरोपियों ने बताया की कंपनी का मुख्य कार्यालय नंदनी अपार्टमेंट माल रोड मुरार ग्वालियर में संचालित था, जिसकी शाखा के रूप में अनूपपुर जिला सहित मंडला, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, शिवनी, छिंदवाडा, बैतूल, रीवा, सुरजा, नई दिल्ली, नोयडा के साथ ही उ.प्र. आगरा, झांसी, छत्तीसगढ में बिलासपुर के साथ उर्रई, उज्जैन, गुजरात में अहमदाबा, सुन्नारदेव मथुरा, भिंड, इटावा, मुरैना में संचालित होना बताया तथा उक्त प्रकरण में कंपनी का मुख्य डायरेक्टर राम निवास पाल के साथ दोनो आरोपी कंपनी में पदाधिकारी के रूम में अपनी अपराधिक संबद्घता स्वीकार की। जिसके बाद दोनो आरोपियों मनोज कुमार भदौरिया एवं शिवानंद सिंह राजपूत के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी एवं निपेक्षको के संरक्षण अधिनियम की धारा छ के अंतर्गत मामला पंजीबद्घ कर गिरफ्तारी की गई। उक्त प्रकरण में अशोक पाल भिंड के विरूद्घ थाना भिंड, गुना एवं जलौन जिले की पुलिस भी उक्त मामलो में तलाश की जा रही है। वहीं कंपनी के मुख्य आरोपी रामनिवास पाल को भिंड जेल एवं आरोपी रविकांत पाल उर्रई जेल से न्यायिक रिमांड में लिए जाने के लिए न्यायालय से अनुमति लिए जाने की कार्यवाही में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।


कार्य नहीं वेतन नहीं के सिद्वान्त पर कार्य न करने वाले 40 शा.सेवको का वेतन रूका

एसडीएम पुष्पराजगढ़ सहित कई जिला अधिकारी शामिल
अनूपपुर सीएम हेल्प लाईन में कार्य नहीं वेतन नहीं के सिद्वान्त पर कार्य न करने वाले 40 शासकीय सेवकों का आगामी आदेश तक वेतन रोकने के आदेश अपर कलेक्टर बीएल कोचले ने  आगामी आदेश तक दिये है। जिसमें अग्रणी वेतन शाखा प्रबंधक सेन्टल बैंक अनूपपुर, कार्यपालन यंत्री म.प्र.पू.क्षेत्रविविलिमि कंपनी अनूपपुर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, सिविल सर्जन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी अनूपपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर, बिजुरी,पसान, कोतमा, जैतहरी, अभय सिंह प्रभारी उपायुक्त सहकारिता, तहसीलदार अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, बालागुरू के. अनुविभगीय अधिकारी पुष्पराजगढ़, सतीश कुमार जैन एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतहरी, नीरज सिंह एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पराजगढ, नलिनी आठिया एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी अनूपपुर, अशोक कुमार विनोदिया कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अनूपपुर, रामजी मिश्रा मत्स निरिक्षक, सीमा सिंह कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी कोतमा, एलएस उददे कृषि विकास अधिकारी पुष्पराजगढ, देवान सिंह मरकाम अनुविभगीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अजय सिंह सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक कोतमा,अभय सिंह प्रभारी उपायुक्त सहकारिता अनूपपुर, हर प्रसाद तिवारी बीआरसी पुष्पराजगढ, चित्रांशु प्रबंधक म.प्र.जल निगममर्यादित अनूपपुर, सुरेश प्रसाद शर्मा कार्यालय अधिक्षक, केएल दीवान विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपी शुक्ला विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी, सुरेन्द्र सिंह विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ का अप्रैल माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी अनूपपुर, जैतहरी, भालूमाड़ा, बिजुरी, अनूपपुर (आजाक), रामनगर, एव करनपठार पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु लिखा हैं। पीओ डूड़ा को सीएमओ जैतहरी, बिजुरी, कोतमा, अमरकंटक पर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया हैं।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

पूर्व सांसद के परिजनों ने प्रचार में पिता की तस्वीर लगाने पर जताई आपत्ति, रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पोस्टर बैनर एवं पम्पलेट से फोटो हटाने की मांग

अनूपपुर हाल के दिनों में भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह द्वारा अपने पिता स्व. दलवीर सिंह की फोटो का कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनावी प्रचार में किए जा रहे इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए हटाने की मांग की थी, वहीं अब भाजपा से शहडोल के पूर्व सांसद रहे स्व.दलपत सिंह परस्ते की पुत्री कमलाबाई परस्ते ने बुधवार 24 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अपने पिता स्व. दलपत सिंह परस्ते की फोटो भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह द्वारा नहीं उपयोग किए जाने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कमलाबाई परस्ते ने उल्लेख किया है कि हमारे पिता स्व. दलपत सिंह परस्ते(पूर्व सांसद शहडोल क्र.12 की फोटो वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी हिमांद्री सिंह द्वारा अपने लोकसभा चुनाव में उपयोग किया जा रहा है। बिना हमारे परिवारिक सहमति के तथा साथ ही एक ही पोस्टर में अपने माता-पिता स्व. दलवीर सिंह व राजेश नंदिनी की भी फोटो सम्मिलित है, जो कि वे अपने जीवन पर्यन्त कांग्रेस के नेतृत्व करते रहे। उनका कहना था कि उनके पिता अपने जीवन पर्यन्त भाजपा पार्टी में रहकर स्व. दलवीर सिंह और स्व. राजेश नंदिनी सिंह के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहते हुए निर्वाचित हुए थे। आर्दश आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रत्याशी पर उचित कार्रवाई कर हमारे पिता स्व. दलपत सिंह परस्ते की फोटो प्रत्याशी के माता पिता के फोटो से अलग किया जाए।

शहडोल संसदीय प्रचार-प्रसार में भाजपा आगे कांग्रेस का धीमा,मतदाता मौन खिलेगा कमल य पड़ेगा पंजा

प्रशासन कर रहा अधिक मतदान की अपील

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र का मतदान 29 अप्रैल को संपन्न होना है चुनाव प्रचार को अब लगभग 4 दिन ही शेष है। गर्मी अपने पूरे सवाब पर है मतदाता मौन है। वही शहर प्रचार-प्रसार नही दिखाई दे रहा है। अभी के प्रचार-प्रसार में भाजपा आगे दिखाई दे रही है, कांग्रेस का प्रचार-प्रसार में पीछे दिख रही है। प्रशासन मतदान की अपील गांव-गांव, गली-गली व शहर-शहर विभिन्न तरीकों से कर रहा है की सर्वाधिक मतदान संसदीय क्षेत्र में हो। मैदान में 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें सर्वाधिक उम्मीदवार अनूपपुर जिले से है। अनूपपुर जिले से6 , शहडोल, उमरिया जिले से 3-3 एवं कटनी जिले से मात्र 1 उम्मीदवार है। वहीं अनूपपुर जिले में एक ही स्थान जिसका नाम खमरौघ है वहां से सर्वाधिक चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें  भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं 3 निर्दलीय उम्मीदवार है। ऐसा लग रहा है कि यहां के लोग सर्वाधिक जागरूक हैं अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत एक अपेक्षित ग्राम ही कहां जा सकता है जिससे यहां के लोग दिल्ली पहुंचने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 16 लाख 46 हजार 190 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें थर्ड जेण्डर के 22 मतदाता एवं पुरुष मतदाता की संख्या 849436 एवं महिला मतदाता की संख्या 802732 है। संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में वही सबसे कम मतदाता कोतमा विधानसभा क्षेत्र में है। संसदीय के चार जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्र समाहित है जिसमें 84 जयसिंहनगर, 85 जैतपुर, 86 कोतमा, 87 अनूपपुर, 88 पुष्पराजगढ, 89 बांधवगढ, 90 मानपुर, 91 बडवारा, शामिल है। इस बार चुनाव में जहां राष्ट्रीय पार्टियों में भाजपा कांग्रेस के साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, बहुजन समाज पार्टी,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, छत्तीसगढ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी,पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ ही पांच निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे है। चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंचने ही वाला है लेकिन शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में प्रचार प्रसार राम भरोसे चल रहा है। लोगों को पता है कि 29 अप्रैल को मतदान करना है उस दिन काम पर नहीं जाना है शासन ने अवकाश घोषित कर दिया है लेकिन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार हर जगह पहुंच पाए यह संभव नजर नहीं आ रहा। कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनावी समीकरण सभी पार्टिया करा रही है कहीं कार्यकर्ता सक्रिय दिख रहे हैं तो कहीं कार्यकर्ता नाराज नजर चल रहे हैं। यह किसी एक पार्टी की बात नहीं सभी पार्टियों में ऐसा ही कुछ चल रहा है। आज तक किसी भी पार्टी प्रत्याशी ने अलग-अलग जिलों में पत्रकार वार्ता करना उचित नहीं समझा अपनी योजनाओं को जग जाहिर नहीं किया अब मतदाता अपने मन से अपने दिल की आवाज को सुनकर मतदान करने के मूड में है। वैसे निर्वाचन आयोग के जो रिकॉर्ड है चुनाव जीतने के उसमें देखा जा रहा है की दिल्ली की संसद में भाजपा ने सर्वाधिक रिकॉर्ड कायम किया है शहडोल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार सुबह से देर रात भूखे प्यासे दौरा करने में व्यस्त हैं गर्मी का शबाब उन पर नजर नहीं आ रहा। अब मतदान का प्रतिशत ही अवगत कराएगा कि विजय श्री का खिताब किस ओर जा रहा है। अभी से कुछ कहना न्याय संगत ना होगा। जबसे निर्वाचन आयोग ने कानून को मजबूत कर दिया पेड न्यूज का मामला सामने आ गया जब से प्रचार-प्रसार का नजराना भी बंद हो गया। चुनाव का बिगुल तो बज चुका है लेकिन चुनाव का शोरगुल पूरी तरह से शांत है पहले जिस तरह चीख-पुकार होती थी लोगों के कान पक जाते थे अब कान में सुनाई नहीं देता कि कौन सा प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हमारा दुख दर्द दिल्ली तक पहुंचाएगा। किसी तरह 29 अप्रैल को चुनाव तो संपन्न हो जाएंगे फिर लोगों को बेसब्री से 23 मई का इंतजार रहेगा जब तक तरह-तरह की चर्चाएं होटलों में पान दुकान में,चाय ठेलों में, सैलून की दुकान में एवं नेताओं की महफिल में सुनाई देगी। सभी अपनी अपनी जीत का दावा करेंगे लेकिन 23 मई का दिन होगा जब किसी एक पक्ष का दावा सही साबित होगा। अब 4 दिन में राजनीतिक दल क्या भूचाल ला रहे हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र का यह चुनाव इस बार अन्य वर्षो की अपेक्षा कुछ ज्यादा रोचक नजर आ रहा जो शायद पूरे भारत में अपना अलग स्थान रखेगा क्योंकि प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस एवं भाजपा ने दल बदल कर आने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है जहां प्रमिला सिंह भाजपा से कांग्रेस में आई है वहीं हिमाद्री सिंह कांग्रेस से भाजपा में गई है।

केंद्रीय विद्यालय अमरकटंक की छात्रा सुभद्रा का इसरो के युविका कार्यक्रम में चयन

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक स्थित केंद्रीय विद्यालय अमरकटंक की छात्रा सुभद्रा सिंह चौहान का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रतिष्ठित युवा वैज्ञानिक (युविका) कार्यक्रम में चयन हुआ है। मध्यप्रदेश के तीन छात्र-छात्राओं को यह गौरव प्राप्त हुआ है जिसमें सुभद्रा भी शामिल है। इसरो प्रत्येक वर्ष युवा छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों का प्रशिक्षण देने के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम आयोजित करता है जिससे युवा छात्रों की अंतरिक्ष के रहस्यों में रूचि पैदा की जा सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक राज्य से मेरिट के आधार पर तीन छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है जिन्हें इसरो के चार सेंटर में से किसी एक सेंटर पर अंतरिक्ष विज्ञान संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर उपयोगी जानकारियां प्रदान की जाती हैं साथ ही छात्रों की अंतरिक्ष संबंधी जिज्ञासाओं को शांत किया जाता है। इस अनूठे कार्यक्रम के लिए इस वर्ष मध्यप्रदेश के तीन छात्र-छात्राओं का चुनाव किया गया है जिनमें केंद्रीय विद्यालय अमरकटंक की सुभद्रा भी शामिल हैं। इनके अलावा इंदौर के तुहिन भुनिया और जौरा के निशांत शर्मा का भी इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। इन सभी का चुनाव आठवी कक्षा में प्राप्तांक, वैज्ञानिक क्लब की सदस्यता, विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। सुभद्रा विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर अभिलाषा सिंह की सुपुत्री हैं। सुभद्रा स्कूल की प्रतिभावान छात्रों में शामिल हैं और उन्होंने कई जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रो.अभिलाषा ने बताया कि उन्हें बंगलौर में मई माह में प्रशिक्षण के लिए इसरो का पत्र मिल गया है। कुलपति प्रो.टी.वी. कटटीमनी ने केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि अन्य छात्र भी केंद्र सरकार और केंद्रीय संगठनों के विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने करियर को और अधिक ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया है कि वे भी सुभद्रा से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं की पहचान स्थापित करें।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

अधीक्षण अभियंता ने दो कनिष्ठ अभियंता को थमाया नोटिस, लाईनमैंन को किया निलंबित

अनूपपुरकार्यपालन अभियंता (संचा/संधा.)म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.अनूपपुर प्रमोद गेडाम ने बताया कि जिले में विद्युत व्यवास्था सुचारू रूप से कंपनी प्रंबधन के निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्रामीणों व आम जनों को समुचित विद्युत प्रदाय के उदेश्य से अधीक्षण अभियंता एम.एल.विश्वकर्मा ने सहायक,कनिष्ठ अभियंताओं,समस्त लाइन कर्मचारी तथा ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिये है कि अकारण विद्युत बाधित न की जाये तथा पूरी मुस्तैदी के साथ गुणवत्ता पूर्ण विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया जाये। अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता जिले के समस्त उपकेन्द्रों व विद्युत लाइनों का निरीक्षण अभियान जारी कर रखा है। निरिक्षण के दौरान विद्युत कार्य में भी लापरवाही व शिथिलता बरती जाने के कारण राजेन्द्रग्राम में लाईन मैंन वेनू रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है,एवं 2 कनिष्ठ अभियंता विजय धुर्वे एवं नरेन्द्र मसकोले को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। अधीक्षण अभियंता ने चेतावनी दी है कि कोई भी कर्मचारी/अधिकारी उपभोक्ताओं से अभ्रदता से पेश न आये एवं उनकी समस्याओं को शालीनता से सुने तथा नियमानुसार उनका निराकरण करें।

पत्नी की की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलीड़ांड के मौहार में 21 अप्रैल की रात महुआ बीनने को लेकर पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या तथा बीच बचाव करने पहुंचे भतीजे पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत के निर्देशन व थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन में आरोपी पति रामधनी साहू पिता कोदू साहू उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसकी पत्नी के बिना बताए मायके जाने तथा उसकी बातों को हमेशा अनसुना करने पर गुस्से में आकर हत्या करने की बात कबूली साथ ही आरोपी ने बताया कि पत्नी कुसुम साहू द्वारा कोई भी बात नही मामले के कारण भी आए दिन विवाद व झगड़ा बना रहता था। विवेचक एसआई सुमित कौशिक ने बताया कि पति-पत्नी के बीचे मे हमेशा विवाद बने रहने और पत्नी कुसुम के आए दिन मायके जाने से आरोपी रामधनी साहू नाराज रहता था। 21 अप्रैल की रात महुआ बीनने के दौरान जंगल में विवाद बढ गया, जिस पर आरोपी पति ने कुल्हाडी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान पास ही महुआ बीन रहे भतीजा लोकेश ने बीच-बचाव किया जहां रामधनी साहू ने उसपर भी कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए कुल्हाड़ी एंव खून से सने कपड़ो को भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ भागने के पूर्व कैल्हारी के पास मझौली गांव से गिरफ्तार किया गया। जिसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय पेश किया गया,जहां जेल भेज दिया गया है।
इनका कहना है
आरोपी रामधनी को गांव छोड़कर भागने के पूर्व गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण लगातार विवाद होने को बताया जा रहा है।

सुमित कौशिक, उप निरीक्षक थाना बिजुरी

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...