https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 14 जून 2018

वित्तीय साक्षरता पर दिया गया समूह की महिलाओ को प्रशिक्षण

अनूपपुर। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक के मार्गदर्शन मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन स्वंय सहायता समूह भवन पुष्पराजगढ़ मे किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता एलडीएमपी.सी.पांडेय द्वारा किया गया, जहां उन्होने बताया कि वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वित्तीय प्रबंधन की बारीकियो से परिचित कराना है। विदित हो कि रिजर्व बैक ऑफ  इंडिया द्वारा 4 से 8 जून तक वित्तीय साक्षरता शिविर मनाए जाने के निर्देश जारी किए गए है। उक्त अनुक्रम मे जिले मे भी स्वसहायता समूहो के सदस्यो के साथ आमजन को वित्तीय लेनदेन अंतर्गत नगद रहित व्यवहार, एटीएम उपयोग मे सावधानी बैक मे खाता खोले जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज, विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत ऋण प्रकरणो की स्वीकृति एवं समय पर ऋण वापसी जैसे मुद्दो पर चर्चा के साथ-साथ स्व-सहायता समूहो एवं उनके संगठनो के खाते एवं उनके बचत एवं ऋण खातो के प्रबंधन पर जानकारियां प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही आधार फीडिंग, बीमा योजनाओ स्वरोजगार योजनाओ पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही है। पुष्पराजगढ विकासखंड मुख्यालय के स्वंय सहायता समूह भवन मे वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजन में एलडीएम पीसी पांडेय, जिला प्रंबधक आनंद स्वरूप शर्मा, सेन्ट्रल बैक आफ  इडिया के शाखा प्रबंधक सहित विकासखंड पुष्पराजगढ के ब्लॉक प्रबंधक मंगलेश्वर सिंह, ब्लॉक सदस्य मो. तारिक, संदीप शर्मा, अर्चना बाजपेयी, रश्मी खान, सुरेश कारपेंटर, पंकज बाबू अग्रवाल का उपस्थित रहे।

छोहरी के रोजगार सहायक को शोकॉज नोटिस

अनूपपुर। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत छोहरी के रोजगार सहायक राजेश गुप्ता को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय कार्य नहीं की जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है एवं 19 जून तक स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। अनुपस्थिति के दशा में मध्य प्रदेश पंचायराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के उपधारा 2 के तहत एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी। 

शैक्षणिक सत्र १५ जून से प्रारंभ, आवश्यक तैयारियों के कलेक्टर ने दिए निर्देश

प्रार्थना के समय स्वच्छता एवं शौचालय की उपयोगिता की छात्रो को दे ५ से १० मिनट जानकारी
अनूपपुर। जिले में संचालित १५८१ प्राथमिक एवं मध्यमिक विद्यालयो में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने तथा शैक्षणिक सत्र २०१८-१९ के प्रारंभ होने पर १५ जून से स्कूल चले हम अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारंभ होने के पूर्व कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए है। जहां पहले दिन स्कूलों में प्रवेशात्सव मनाया जाएगा। जिसमें जो छात्र अप्रैल में स्कूल में प्रवेश से वंचित रह गए हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से प्रवेश दिलवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रवेशोत्सव से पूर्व आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश
कलेक्टर ने १५ जून से प्रारंभ होने वाले प्रवेशोत्सव से पूर्व जिले में संचालित ११८९ प्राथमिक एवं ३९२ माध्यमिक विद्यालयो के संकुल प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारियों, समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र एवं प्रधानाध्यापको को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिसमें मुख्य मार्गो से विद्यालय पहुंच मार्गो का सुधार, समस्त विद्यालयो एवं शौचालयो की मरम्मत, साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, शत प्रतिशत बच्चो को प्रवेशित कराने, शालाएं निर्धारित समय पर प्रारंभ किए जाने, शिक्षको एवं छात्रो की नियमित उपस्थिति, हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ समय सीमा पर बच्चो को देने के निर्देश जारी किए गए है।
प्रार्थना के बाद ५ मिनट शौचालय पर दे जानकारी
एक ओर जहां प्रवेशोत्सव के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, वहीं अब प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो में प्रार्थना के समय ५ से १० मिनट छात्रो को स्वच्छता एवं शौचालय विषय पर उसके लाभ एवं उपयोग न करने पर होने वाली हानियों के बारे में जानकारी देगे। इसके साथ ही विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक विद्यालय के शौचालय मे चलित पानी की व्यवस्था तथा बच्चो को प्रेरित किया जाए की वे अपने माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को शौचालय के निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करे जिससे स्वयं भी घर में शौचालय का उपयोग करे।
हर स्कूल में कराएं बाल सभा
शासन के जारी निर्देशो में कहा गया है कि 15 जून को अनिवार्य रूप से प्रत्येक शासकीय विद्यालय में शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक के साथ विशेष बालसभा का आयोजन किया जाए। इन सभाओं में बच्चों की नियमित उपस्थिति, दक्षता उन्नयन और पाठ्य-पुस्तकों के वितरण के संबंध में अनिवार्य रूप से चर्चा की जाए। प्रत्येक सरकारी विद्यालय में 18 जून को महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर देश के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इस दिन प्रत्येक शासकीय विद्यालय में भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों तथा सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को विद्यालय में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाए।
20 जून को पूर्व छात्रों से संवाद
स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व छात्रों को स्कूलों में बुलाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके तहत 20 जून को प्रत्येक शासकीय विद्यालय में उन पूर्व छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किए जाए, जो समाज में सक्रिय रहकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है। ऐसे व्यक्तियों और छात्रों के साथ परस्पर संवाद कायम करवाया जाए, जिससे स्कूल के छात्र प्रोत्साहित हो सकें। 22 जून को पालक सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक शासकीय विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इस सम्मेलन में विद्यार्थियों के माता-पिता को आमंत्रित किए जाए तथा सम्मेलन में ऐसे वॉलेंटियर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करे जो स्कूल शिक्षा विभाग के मिल बांचे कार्यक्रम, प्रणाम पाठशाला और अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़कर सहयोग करते हैं।
15 दिन तक चलेंगे खेल-कूद
15 से 30 जून तक जिले के प्रत्येक शासकीय विद्यालयो में कम से कम एक कालखंड में खेल-कूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए कहा गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी शाला भवन और छात्रावास में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इनमें सामुदायिक सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रदेश में पन्नी बीनने वाले, बेघर, अनाथ बच्चों के लिए संचालित सरकारी छात्रावासों में बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
शिक्षा पोर्टल पर लगेगी शिक्षकों की हाजिरी
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की एम शिक्षा मित्र पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। शिक्षण सत्र 2018-19 में समग्र शिक्षा पोर्टल में नामांकन, प्रोफाइल अपडेशन का कार्य 20 जून तक पूरा किया जाएगा। विभाग की पाठ्य-पुस्तक, छात्रवृत्ति और साईकिल वितरण योजनाओं में सामग्री का शत-प्रतिशत वितरण कर स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर उसकी प्रविष्टि के निर्देश दिए है।


पायोनियर कॉलेज बीएड कॉलेज की मान्यता खत्म

अनूपपुर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2018-19 बीएड एवं एमएड के 4 कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दिया गया है जिसमे अनूपपुर के पायोनियर कॉलेज,नेशनल बीएड कॉलेज रीवा, एमएड श्रीयुक्त महाविद्यालय गंगेव,नेशनल कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन सतना एवं एमएड टी डी शिक्षा महाविद्यालय लछमणपुर लौहा रीवा की मान्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा वापस लेने के कारण रीवा विस्वविद्यालय अपनी सम्बद्धता खत्म कर दी गई है।


तहसीलदार और नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर, कामकाज ठप्प

अनूपपुर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के अवकाश पर जाने के चलते कामकाज ठप्प हो गए हैं। तहसील में आ रहे फरियादियों को भटकना पड़ रहा है उन्हें सिर्फ तारिख मिल रही है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार 15 जून तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगें पूरी न होने से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा था। इसमें मांगों के पूरा न होने पर पहले चरण में 12 से 15 जून तक सामूहिक अवकाश लेकर काम से दूरी बनाने और फिर 25 जून से 9 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन मांगों का निराकरण न होने से 12 जून से चार दिन के सामूहिक अवकाश पर है। इससे निर्वाचन कार्य के अलावा आय-जाति, मूलनिवासी, नकल, न्यायालयीन प्रकरण आदि कामकाज प्रभावित हो रहा हैं, वहीं लोग भी परेशान हैं। छोटे से लेकर बड़ेे व जरूरी कामों के लिए तहसील आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। सीमांकन, नामांतरण और बंटवारा सहित अन्य कई कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं।


बहू की मांग को सास ने आगमन के पहले शौचालय निर्माण के लिए स्वयं उठाई कुदाल

बहू की मांग को सास ने आगमन के पहले शौचालय निर्माण के लिए स्वयं उठाई कुदाल
अनूपपुर विकास की नित नयी सीढिय़ां चढ़ रहा हमारा देश, ऐतिहासिक,प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों का धनी रहा है। इस के बावजूद आज भी यहाँ के निवासियों को जीवन की मूलभूत जरूरतों,जीवन जीने के व्यवस्थिततरीकों एवं स्वच्छता की समझ न होना एक चिंतनीय विषय है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हमारी युवा पीढ़ी स्वयं आगे आ कर सुव्यवस्थित रहने के तरीकों से सबको अवगत कराये। समाज के वरिष्ठजनो से यह अपेक्षा है कि वे यह सकारात्मक बदलाव सहर्ष स्वीकार करें।
उक्त बातों को वास्तविकता के धरातल में जनपद पुष्पराजगढ़ की यह घटना प्रदर्शित करती है। ग्राम पिपरहा की रहने वाली युवती मोहिनी का विवाह ग्राम भेजरी के हेमरज सिंह के साथ होना तय हुआ था। मोहिनी के घर में शौचालय बना हुआ है व परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा उसका उपयोग भी किया जाता है। मोहिनी के घर के सदस्यों को शौचालय के उपयोग का महत्व पता है। शादी की तैयारिया प्रारम्भ हो चुकी थी। जैसा की भारतीय शादियों में होता है दोनों पक्षों की तरफ से सभी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक संसाधन जुटा लिये गए थे। तभी मोहिनी को इस बात का पता चला कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं है। इस बात का भान होते ही मोहिनी विचलित हो गयी और उसने समझदारी दिखाते हुए अपनी होने वाली सास संता बाई को फोन किया। मोहिनी ने कहा माँजी जिस सामाजिक मर्यादा के लिए,संस्कारों के लिए इतने ससाधनों का खर्च हम विवाह में करते हैं, अगर घर में शौचालय नही रहेगा तो मर्यादा कैसे सुरक्षित रहेगी। ये सारी सुविधा एंव इस कमी के कारण बेमानी हो जाएंगी। मोहिनी की इस समझाईश को संता ने बडप्पन का परिचय देते हुए अपनी सहमतभी दी।
संता बाई ने नए मेहमान के आगमन मे स्वयं कुदाल उठाली और प्रण लिया अब शौचालय निर्माण के बाद ही मोहिनी को घर लाएँगे। संताबाई के पति और मोहिनी के ससुर हत्तू प्रसाद एवं मोहिनी के होने वाले पति हेमराज भी इस कार्य में जुट गए हैं। अगर समाज की हर माँ-बेटी,मोहिनी और संता बाई जैसी हो जाए तो स्वच्छ भारत का स्वप्न एक हकीकत बन जाएगा। समाज में सम्मान की अवधारणा को परिभाषित किया है संताबाई और मोहिनी ने। कलेक्टर अनुग्रहपी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने मोहिनी के साहस एवं संताबाई की समझ की सराहना की है और कहा है जिले के समस्त नागरिक इनका अनुकरण करें।

हिदुस्थान समाचार/राजेश

उद्यान विभाग के 40 वर्ष पुराना चंदन का कीमती पेड काट ले गए अज्ञात चोर

अनूपपुर पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित कार्यालय अधीक्षक शासकीय उद्यान में बीते 40 वर्ष पुरान चंदन के कीमती पेड को तस्करो द्वारा काट कर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 से 30 लाख रूपए आंकी गई है। मामले में जहां 15 से 20 दिन पहले तस्करो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया, वहीं उद्यान विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी ही नही  थी और न ही अमरकंटक थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई गई।  इस संबंध में शासकीय उद्यान अमरकंटक के प्रभारी ने बताया कि चंदन का पेड चोरी हो गया है जिसकी सूचना हमने थाने में दे दी है, लेकिन जब अमरकंटक थाने में चंदन के पेड चोरी हो जाने की शिकायत के संबंध में पूछा गया तो उन्होन इसकी सूचना 12 जून की दोपहर तक मिली थी। जानकारी के अनुसार डाक बंगला के सामने संचालित शासकीय उद्यान के सामने सड़क से मात्र 8 मीटर की दूरी पर लगा था, जिसे तस्करो द्वारा बकायदा आरा मशीन के माध्यम से काट का ले जाया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। वहीं थाने में की गई शिकायत में उद्यान प्रभारी रामलाल पाठक ने 40 वर्ष पुराने चंदन के पेड को 20 वर्ष पुराना बता 8 जून को किसी अज्ञात द्वारा काट लिए जाने की सूचना देते हुए अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लिए है। वहीं 15 से 20 वर्ष पुरान चंदन की पेड में खुशबू आने के बाद उसकी कीमत 1 हजार रूपए प्रति किलो की दर से बिकता है। 

संयुक्त कलेक्ट्रेट कक्ष में कुत्तो का जमघट, छज्जे में फंसे कुत्तो को रस्सी बांध उतारा गया नीचे

अनूपपुर संयुक्त कलेक्ट्रेट हाल में इन दिनो कुत्तो का जमघट लगा हुआ है, जहां जिला प्रशासन की साफ उदासीनता कलेक्ट्रेट परिसर में झलकती रहती है। 14 जून बुधवार को जहां  एक कुत्ता कलेक्ट्रेट के दूसरी मंजिल में म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय के सामने बनी खिडकी से निकल छज्जे में पहुंच फंस गया, जहां निकलने का कोई रास्ता नही होने के कारण चिल्लाता रहा। लेकिन आसापास संचालित

कई विभाग ने कुत्तो को निकालने के लिए किसी तरह की जहमत नही उठाई। जिसके पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने इसकी सूचना नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन को दी गई। जहां  तत्काल ही नपाध्यक्ष द्वारा हाईड्रोलिक वाहन भेज नपा कर्मचारियो द्वारा कुत्तो को रस्सी से बांध कर नीचे उतारा गया। इतना ही नही एक ओर जहां संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कई कार्यालयो के जिला प्रमुख जहां कलेक्ट्रेट हाल से होकर अपने कार्यालय पहुंचते है वहीं हाल में बैठे कुत्तो के जमघट को हटाने किसी ओर प्रयास नही किया जाता है। जिसके कारण जिले से आने वाले लोगो व आवेदको की कुत्तो की जमघट से परेशान होना पड़ता है। वहीं जब कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही इस तरह की व्यवस्था फैली हुई है तो जिले के अन्य विभाग का क्या हाल होगा यह तो लोगो की समझा से परे है। 

2121 हितग्राहियों को वितरित किए गए 87.47 लाख के हितलाभ

जिले के चारो विकासखंडो में आयोजित हुए संबल योजना कार्यक्रम
अनूपपुर। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत अत्येष्ठी, अनुग्रह, प्रसूति सहायता के हितग्राहियों को 87.47 लाख के हितलाभ का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में महिला बाल विकास, महिला सशक्तिकरण विभाग की मात्रवंदना, लाडली लक्ष्मी, योजना का लाभ राजस्व विभाग द्वारा पट्टे का वितरण, खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना का लाभ तथा वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका,कुप्पी, साडी प्रदाय की गई। जनपद पंचायत अनूपपुर के 178 हितग्राहीनगरपालिका अनूपपुर के 40, नगरपालिका पसान के 292, जनपद  जैतहरी के 771 नगर पंचायत जैतहरी के 40, जनपद पंचायत कोतमा के 195, नगर पालिका कोतमा के 111, नगरपालिका बिजुरी के 291, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 188, नगरपंचायत अमरकंटक के 15 हितग्राहियों को लाभान्वित किा गया है। इस अवसर पर प्रत्येक जनपद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।  विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के माध्यम से समाज के पिछडेआर्थिक रूप से कमजोर असंगठित श्रमिकों


नागरिकों को सेंवा देना हर शासकीय सेवक का कर्तव्य-कलेक्टर

कलेक्टर अनुग्रह पी. नें जैतहरी में आयोजित संबल योजना अन्तर्गत असंगठित श्रमिक सम्मेलन में कहा जन्म के समय हमारे पास क्या है उस पर हमारा नियंत्रण नहीं परन्तु उसके पश्चात हम अपनी मेहनत से उद्ययम से जो अर्जित करते है उस पर हमारा वश है। शासन द्वारा क्रियान्वित यह योजना असंगठित श्रमिको को उनके शारीरिक, बौद्धिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास में हर कदम पर सहयोग प्रदान कर उन्हे सशक्त करेगी। आपने कहा योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन से सम्पर्क करें। नागरिकों को सेवा प्रदान करना हर शासकीय सेवक की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है। 

बुधवार, 13 जून 2018

इंगांराजवि में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार

फुटबाल, बॉस्केटबाल, वॉलीबाल का ग्राउंड तैयार, क्रिकेट के चार पैवेलियने बनेगे
4.95 करोड रूपये की लागत से तैयार होगा अत्याधुनिक स्विमिंग पूल
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों को खेलों की आधुनिक सुविधाएं भी मिलनी प्रारंभ हो जाएंगी। विश्वविद्यालय का इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और आउटडोर ग्राउंड का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिसके बाद विश्वविद्यालय में खेलों की कई सारी नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के लिए स्विमिंग पूल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है जिसके बाद छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सकेगा।
विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने का सपना लंबे अर्से से लंबित चल रहा था। यह सपना अब जुलाई में नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के साथ ही नए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से पूरा हो जाएगा। इस कॉम्पलेक्स में प्रमुख खेलों की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिनमें क्रिकेट के दीवानों के लिए चार पैवेलियन बनाए गए हैं इनमें 1600 दर्शक क्रिकेट के रोमांच का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा यहां बास्केटबॉल मैदान, फुटबाल मैदान, वॉलीबाल और थ्रो बॉल का मैदान भी उपलब्ध होगा। इंडोर स्टेडियम में 700 दर्शक विभिन्न खेलों का लुत्फ ले सकेंगे।
कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने कहा है कि विश्वविद्यालय का प्रारंभ से ही प्रयास रहा है कि छात्रों को खेलों की आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएं। सभी छात्रों में विशेषकर जनजातीय समुदाय के छात्रों में खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन की असीम संभवानाएं मौजूद हैं। इन्हीं संभावनाओं को सफलता में बदलने के लिए विश्वविद्यालय ने स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण किया है। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बन जाने के बाद अब छात्र प$ढाई के साथ ही खेलों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
दूसरी ओर एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने आईजीएनटीयू में स्विमिंग पूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 4.95 करोड रूपये की लागत से बनाए जाने वाले इस स्विमिंग पूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हाल ही में संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उत्तर और मध्य भारत के शैक्षणिक संस्थानों में आईजीएनटीयू के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। यह स्विमिंग पूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत तैयार किया जाएगा। प्रो. कटटीमनी ने प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने के लिए मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।

मंगलवार, 12 जून 2018

बिना अपराध बताए जमानत के नाम पर कोतवाली पुलिस ने मांगे 10 हजार

एसपी से हुई शिकायत,  विवेचक को हटाने एसपी ने निर्देश  

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर का एक एैसा मामला सामने आया जहां अपराधिक मामले में नाम जोडने व हटाने व बिना अपराध की जानकारी दिए जमानत करवाने के नाम थाना बुला 10 हजार रूपए की मांग किए जाने की षिकायत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन से की गई है। जिसके बाद 12 जून को प्रार्थी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के पास पहुंच बिना अपराध बताए जमानत करवाने के नाम पर थाना अनूपपुर बुलाया गया तथा जब किए गए अपराध के संबंध में जानकारी की गई तो पुलिस द्वारा अभद्रता की गई। मामले में प्रार्थी लालदास राठौर ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को मौखिक शिकायत कर बताया कि कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई पोषक सिंह बघेल ने 11 जून को फोन कर अपने साथ संजय पटेल एवं अमर सिंह पटेल की जमानत करवाने थाना बुलाया गया तथा मामले में संजय पटेल को मैनेज किए जाने पर छोडे दिए जाने की बात कही गई। जहां 12 जून की सुबह लगभग 11 बजे कोतवाली अनूपपुर पहुंचे लालदास पटेल पिता स्वण् मोहन पटेल ने एएसआई से किए गए अपराधो की जानकारी चाही गई। जिस पर एएसआई ने उपनिरीक्षक एण्पीण् सूर्यवंषी के पास ले गए। जहां प्रार्थी के साथ अभ्रदता व अपषब्दो का प्रयोग किए जाने की षिकायत की गई।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम दुलहरा में 22 मई की रात लगभग 9 बजे हुए हंगामे में संजीव कुमार पटेल की पत्नी की षिकायत पर संजीव पटेल के खिलाफ पुलिस ने धारा 294ए 323, 506, 452 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। वहीं मामले में गांव के लोगो में लालदास पटेल, संजय पटेल एवं अमर सिंह को गवाह बनाया गया। जिसके बाद मामले में पुलिस ने तीनो के बयान के लिए जहां 12 जून को बुलाया जाना था। वहीं एएसआई पोषक सिंह ने लालदास पटेल को फोन कर तीनो को जमानत करवाने का नाम लेकर थाना बुलाया गया जहां उन्होने जमानत करने के पहले किए गए अपराधो की जानकारी चाही गई। लेकिन बिना कुछ बताए उपनिरीक्षक एण्पीण् सूर्यवंषी ने अपषब्दो का प्रयोग कर पूरे गांव को मामले में फंसा देने की बात कही गई।
पहले भी ले चुके 10 हजार
लालदास पटेल ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को शिकायत में बताया कि इस मामले में कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक ए.पी. सूर्यवंशी  द्वारा मुझे मामले में फंसा देने के नाम पर 10 हजार रूपए ले चुके है। वहीं फिर से मुझे और संजय पटेल एवं अमर सिंह पटेल तीनो को जमानत के नाम पर थाना बुलाए थे। जहां मैने जमानत किए जाने का कारण पूछा जिस पर पुलिस ने मुझे कोई जानकारी नही उल्टे ही अभद्रता करते हुए पूरे गांव को फंसाने के साथ ही छोडे जाने के नाम पर 10 हजार रूपए की मांग की गई है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने तत्काल कोतवाली वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया  को फोन कर मामले की जानकारी चाही गई। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने मामले में अनभिज्ञता जताते तथा लालदासए, संजय पटेल एवं अमर सिंह के बयान लेने की बात कही गई। जहां पुलिस अधीक्षक ने तत्काल विवेचक से केस का प्रकरण अपने हाथ में लेने के निर्देश दिए।

फुनगा चौकी के सामने बिक रही अवैध शराब पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

60 पाव अंग्रेजी व देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत फुनगा में आरोपी द्वारा अपने ही घर से अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री किए जाने पर आबकारी विभाग ने 12 जून को छापामार कार्यवाही करते हुए 32 पाव अंग्रेजी शराब एवं 28 पाव देशी शराब को जब्त कर आरोपी लालदास पिता बहोरीलाल यादव उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए धारा 34 (1) क के तहत कार्यवाही की गई। मामले में जिला आबकारी अधिकारी ताराचंद धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया की फुनगा चौकी के सामने निवास करने वाला लालदास यादव अपने घर से अवैध तरीके से अंग्रेजी व देशी शराब बेचे जाने की शिकायत सीएम हेल्पलाई में की गई थी। सीएम हेल्पलाईन की शिकायत के आधार पर आबकारी अधिकारी ताराचंद धुर्वे ने प्रधान आरक्षक संजीव सिंह परस्ते एवं आरक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी के साथ फुनगा पहुंच लालदास यादव के घर में दबिश देते हुए 60 पाव शराब जब्त कर आरोपी लालदास को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। 

सदर विवाद को लेकर दो पक्षो में चली लाठियां, दोनो पक्षो मामला पंजीबद्घ

अनूपपुर कोतमा नगर के बाजार मस्जिद मे नए सदर की घोषणा के बाद से लगातार दो गुटो के विवाद की स्थिति बनी हुई थी। जहां 11 जून की शाम को एकबार फिर दोनो पक्षो द्वारा कोतमा थाना पहुंच मारपीट कर अपशब्दो का प्रयोग किए जाने की शिकातय दर्ज कराई गई। जानकारी के अनुसार कमरुद्ीन पिता सिद्ीक बच्चन उम्र 50 वर्ष ने कोतमा थाना पहुंच शिकायत कर बताया की वह सोमवार की शाम को अपने घर के बाहर रोजा खोलकर बैठा था तभी आरोपी षफीक खान, निजाम खान, दिलशाद ने मस्जिद का चार्ज देने की बात को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले मे शाफीक, निजाम, दिलशाद, अकबरी बेगम एवं 1 अन्य के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्व किया। वही दूसरे पक्ष में निजाम खान ने शिकायत कर बताया वह अपने भाईयो के साथ मस्जिद के पास कमरुद्ीन, जाकिर, नदीम एवं निहाल द्वारा विवाद करते हुए लाठियो से प्रहार कर मारपीट की गई। निजाम की शिकायत एवं मेडिकल उपरांत पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्घ कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। 

सूने घर मे अज्ञात चोरो ने ताला तोड किया हाथ साफ

कोतमा। थाना कोतमा अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक ७ बनियाटोला मे किराए के मकान मे निवास करने वाली पार्वती गुप्ता के सूने घर मे ११ जून की दरमियानी रात अज्ञात चोरो के द्वारा ताला तोडते हुए घर में रखे १४ हजार नगद सहित २ जोडी चांदी की पायल, बिछिया, सोने की कील सहित अन्य समान की चोरी की गई। घर का ताला टूटा हुआ पाए जाने पर सूचना रामजी सराफ द्वारा पार्वती गुप्ता को दी। सूचना पर पार्वती गुप्ता ने पर कमरे के अंदर गई जहां पूरा समान अस्त व्यस्त पडा रहा एवं नगदी सहित अन्य समान चोरी हो गए थे। जिसके बाद उसने शिकायत कोतमा थाने में की जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा ४५७, ३८० के तहत मामला पंजीबद्घ किया गया।  

नवागत रेल पथ निरीक्षक ने किया पदभार ग्रहण, रेलवे कांग्रेस ने किया अभिनंदन

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर में नवागत रेल पथ निरीक्षक इंचार्ज श्री देवांगन के अभिनदंन समारोह एवं पूर्व रेल पथ निरीक्षक इंचार्ज अनूपपुर आलोक कामथन व सेक्सनल रेल पथ निरीक्षक अनूपपुर बी.पी. पटेरिया का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनूपपुर के सभी यूनिट इंचार्ज जिसमें प्रमुख रूप से आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव, जीआरपी प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा, सिग्नल विभाग के.पी. के जायसवालआईओ डब्लू अनूपपुर दशरथ महतो, कमर्शियल इंचार्ज दिलखुश मीणा ट्रैकमैन एसोसिएशन के सचिव राम मित्र राठौर के साथ काफी मात्रा में रेल कर्मचारी बंधु अपनी अपनी सहभागिता दिखाई। समारोह पर शाखा के सभी पदाधिकारियों के साथ चेतन मिश्रा एवं नगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे भी शामिल हुए। आयोजन के लिए हमारे सीआईसी प्रभारी संयुक्त महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस लक्ष्मण राव व अनूपपुर शाखा सचिव राम दास राठौर, उपाध्यक्ष सिराज अहमद, अब्दुल सफीक, सहसचिव संजीव राव, कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, दयानंद डीक्सेना, भोलाराम साहू , राम मित्र राठौर, शंकर राठौर, रवि शंकर दुबे समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।

एसडीओपी की कार्यवाही से माफियाओ मे खलबली

अवैध बोल्डर से लोड वाहन को पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर कोतमा क्षेत्र मे खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद 11 जून को एसडीओपी कोतमा एस.एस. प्रसाद के भ्रमण के दौरान बेलिया फाटक के पास अवैध रुप से बोल्डर लदे वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1327 के चालक शिवपूजन कोल निवासी हंसनगर डोला को रोकते हुए वाहन में लोड बोल्डर से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन एवं मालिक विक्रम सिंह निवासी डोला के खिलाफ खनिज अधिनियम 2006 की धारा 18 (1-5) के तहत कार्यवाही एवं वाहन के दस्तावेज नही होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन को जब्त किया गया। 

युवा संकल्प यात्रा अभियान के चचाई में बैठक संपन्न

चचाई। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अनूपपुर ग्रामीण मंडल की बैठक अमलाई में  मंडल अध्यक्ष राज कमल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी होने वाले संकल्प यात्रा के लिए बताया गया जहां भाजपा के ४ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम किया गया व उनकी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री युवा मोर्चा के यदु राज पनिका वा भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला मंत्री गणेश पयासी व रामनारायण उमर्लिया एवं विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा कि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीना तनवर, जिला महामंत्री ज्योति शर्मा, चचाई की अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल रुकमणि यादव, जिला उपाध्यक्ष रमा मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा दीपक वर्मा व लक्ष्मी नारायण द्विवेदी एवं रजाश्वनी शर्मा, अशोक गौतम, रजनीश साहू, प्रभात सिंह एवं चचाई नगर के समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए व कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष राजकमल गुप्ता द्वारा किया गया दी है।

सिद्ध श्री सिंह को पी.एच.डी. की उपाधि

अमलाई। सिद्धश्री सिंह को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा म.प्र. से समाजशास्त्र विषय में महिलाओं के विरूद्ध घरेलू हिंसा का हक समाजशास्त्रीय अध्ययन सीधी जिले के संदर्भ में अपना शोध कार्य डॉ. सुषमा श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी म.प्र. के मार्गदर्श में पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। ज्ञात हो कि मेंडिकल स्टोर्स अमलाई के संचालक अखिलेश सिंह की धर्मपत्नी है। इस उपलब्धि पर विलास सिंह, रमा सिंह, शकुन्तला, गोविन्द नारायण सिंह, मोहिनी, पंकज सिंह, उमेंश सिंह, ऋषभ सिंह, अम्मुदम सिंह, भूमि सिंह, कुमुद सिंह, सीमा सिंह, पुष्पराज सिंह, प्रदीप सिंह ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...