https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 6 जून 2018

वॉटर शेड के निर्माण में स्थल निरीक्षण कर जिपं उपाध्यक्ष बनाया पंचनामा

वॉटर शेड में अनियमित्ता, बिना निर्माण राशि आहरण सहित रिश्वत लेने के लगे हैं आरोप
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ विकासखंड में जल संरक्षण के लिए बनाए गए वाटर शेड प्रोग्राम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए शेडों के निर्माण में आई अनियमितता पर अब जिपं उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत पंच व सरपंच की सामूहिक टीम के साथ निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर अनियमितता सम्बंधी पंचनामा तैयार करेंगे,जहां अपने पंचनामा को प्रशासन के समक्ष पेश कर जपं सीईओ के खिलाफ कार्रवाई का बिजुल बजाएंगे। जिपं उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो ने इससे पूर्व अनियमितताओं को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज जिपं उपाध्यक्ष ने खुद ही मामले में पहल करते हुए पंचनामा बनाने की रणनीति बनाई है। बताया जाता है कि जपं पुष्पराजगढ में पदस्थ सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी पर वॉटर शेड के कार्यो में अनियमित्ता, गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य, बिना निर्माण राशि आहरण, सहित रिश्वत के आरोप लगे है।  इन आरोपों में सीईओ की वास्तविक भूमिका एवं निर्माण कार्य के मूल्यांकन की जाँच कराए जाने को लेकर जपं पुष्पराजगढ के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने तात्कालीन जिला कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन अब तक कोई जांच के लिए टीम नहीं बैठाई गई।और ना ही कार्रवाई हो सकी।  सूत्रों के अनुसार पूर्व में ये निर्माण कार्य वाटर शेड समिति के माध्यम से होते रहे हैं। लेकिन 2017-18 से वॉटर शेड का निर्माण एजेंसी समिति कि जगह जनपद को बना दिया गया।  वॉटर शेड के माध्यम से निजी एवं शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य किए गए हैं। अधिकांश निर्माण का पूर्ण हैं।
तुम्मी, सरफा, धुराधर, मिठ्ठू महुआ, लमसरई, सालरगोंदी, उफरीकला, मेढाखार, अमदरी, जरहा, अतरिया, लीलाटोला, रनई कापा, बीजापुरी न.2, चरकुमरमझौली, करनपठार, हवेली, पटना, धनपुरी, नवगंवां, चंदनिया, दुधमया, परसेलकला, लेड्डरा, मौहरी, करौंदापानी, गोंदा, नगुला, चिल्हियामार,उफरीकला, सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय एवं निजी भूमि पर स्टाफ डैम, तालाब निर्माण, चेकडैम, खेत तालाब, जल सम्बर्धन कार्य, अर्दन चेकडैम निर्माण, नवीन तालाब निर्माण के तहत कराया गया है। जिसमें लगभग 12 करोड़ 43 लाख 9 हजार रुपए का कार्य स्वीकृत हुए थे, लेकिन  इनमें लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण होना वा शेष 10 प्रतिशत कार्य का प्रगतिरत होना बताया गया है।
भौतिक परीक्षण में हुआ पहला खुलासा
जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पटना में वॉटर शेड के माध्यम से खसरा नम्बर 161/1/ख बीरन कुमार रामकुमार, आनन्द कुमार, पिता चमरू पनिका, 455/1क, रामगोपाल, एवं मंगल, पिता रामलाल पनिका, 233/2, रामबती बेवा जरहु, कैलास पिता जरहु अगरिया, 324/2, इन्द्रन बाई, पति रामचरण पनिका, 328/2, शुखदेव पिता कोलवा पनिका, 323/1/ मध्यप्रदेश शासन की भूमि को निजी भूमि बता कर निर्माण कार्य होना बताया गया है,जब पटना ग्रामपंचायत में जा कर भौतिक सत्यापन करने कि कोशिश की गई तब बीरन पिता चमरू पनिका ने बताया कि हमारे खेत(161/1/ख) मे किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हुआ है,और ना ही प्रगतिरत है। इसी प्रकार सभी खसरा नम्बरों में निर्माण कार्यों का नही होना बताया गया है। 

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी,8 मजदूर घायल

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत किररघाट के पास ग्राम खोह-बरहर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के सोल्ड भराई के दौरान मुरूम और मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खैरवा नाला के पास पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार लगभग 8 मजदूर घायल हो गए। इनमें दो घायलों को गम्भीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सभी मजदूर एक ही गांव के बताए जाते हैं। घटना मंगलवार की शाम ६ बजे की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार ग्राम खोह-बरहर मार्ग पर पीएम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया था। जहां सड़क के दोनों किनारों की भराई का कार्य किया जा रहा था। लेकिन शाम को सोल्डर भराई के दौरान मरूम ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से नीचे उतरते ही अनियंत्रित हो गई तथा नीचे खाईनुमा स्थल में पलटी मार गई। घटना की सूचना पेटी कॉन्ट्रेक्टर व ट्रैक्टर मालिक दुर्गेश साहू धिरौल को दी गई। घायलों में 58 वर्षीय समुद्री बाई पति कुसौवा कोल, 45 वर्षीय गुलबिया कोल पति लखन कोल, 55 वर्षीय गेंदिया कोल पति सिद्धू कोल, 25 वर्षीय मीना रौतेल पति पप्पू रौतेल, 40 वर्षीय नामकली पति गुड्डू कोल, 40 वर्षीय सेमवती केयर गुड्डू कोल, 28 वर्षीय पप्पू पिता मंगल रौतेल, तथा 50 वर्षीय नब्बू कोल पति चुन्नी कोल सभी निवासी धिरौल गांव के शामिल है।

मुख्य रेल प्रबंधक का औचक निरीक्षण में गंदगी देखकर भड़के

मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सहित टीम को जमकर फटकार लगाई
अनूपपुर बिलासपुर रेल मंडल के मुख्य रेल प्रबंधक आर राजगोपाल बुधवार की दोपहर औचक निरीक्षण में अनूपपुर रेलवे स्टेशन उतरे, जहां रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय सहित उनके अंदर बने बाथरूम की जांच की। जिसमें गंदगी देखकर डीआरएम भड़क गए। स्टेशन परिसर की सफाई पर डीआरएम ने असंतोष जाहिर कर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सहित टीम के अन्य पदाधिकारियों की जमकर फटकार लगाई, साथ ही चेतावनी दी कि दुबारा आने पर सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं पाई गई तो कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं फुड काउंटर ठेकेदार द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर के वाटर कुलर बंद कर अपनी ठंडी बोतलबंद पानी को उंची कीमत पर बिकवाली किए जाने की शिकायत पर इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारी को चेतावनी दी। इस मौके पर खुद मुख्य रेल प्रबंधक ने वाटरकुलर मशीन की जांच पड़ताल कर कुलर की तस्वीर ली। जांच में मुख्य रेल प्रबंधक ने वाटरकुलर मशीन को बंद पाया। बताया जाता है कि बिलासपुर जोन मुख्य रेल प्रबंधक आर राजगोपाल अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में बिलासपुर से रवाना हुए थे। जहां अनूपपुर मुख्य मार्ग से अम्बिकापुर रूट जाने के कारण बिलासपुर से प्रस्थान के उपरांत व सीधे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। मुख्य रेल प्रबंधक के अनूपपुर स्टेशन आगमन पर स्थानीय लोगों ने पूर्व रेलवे की प्रस्तावित योजनाओं सहित अन्य मांगों पर ध्यानाकर्षण करते हुए प्रस्तावित निर्माण कार्यो के शुभारम्भ की मांग की। 
इनमें रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में अबतक कोई भी कार्य आरम्भ नहीं होने, प्लेटफार्म 4 और 5 तक पहुंचने वाले दूसरी दिशा के यात्रियों के लिए टिकट विंडो भवन का निर्माण कराने, प्लेटफार्म 45 तक दिव्यांगों के पहुंच के लिए सुविधाओं की व्यवस्था कराने, जर्जर हो चुकी रेलवे पैदल ओवरब्रिज की जगह अन्य सुविधायुक्त ओवरब्रिज के निर्माण, रेलवे की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण तथा रेलवे ओवरब्रिज के टेंडर जारी उपरांत भी अबतक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किए जाने के विरोध में अनूपपुर विधायक द्वारा एक सप्ताह बाद किए जाने वाले धरना विरोध में रेलवे द्वारा समय निर्धारण की मांग जैसी बातें शामिल रही। बताया जाता है कि अनूपपुर रेलवे जक्शन पर मुख्य रेल प्रबंधक लगभग डेढ़ घंटे तक रूके, जहां शाम 4 बजे शहडोल-अम्बिकापुर सवारी गाड़ी से अम्बिकापुर के लिए रवाना हुए। सूत्रों के अनुसार मुख्य रेल प्रबंधक अपने सैलून से अनूपपुर जक्शन से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण करेंगे। वहीं 7 जून को अम्बिकापुर के निरीक्षण उपरांत 8 जून को पुन: अनूपपुर होते हुए बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। मीडिया से रूबरू होने पर मुख्य रेल प्रबंधक ने शिकायतों पर रेलवे स्टेशन सहित अन्य मामलों में मिली शिकायतों पर जांच व कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।



मंगलवार, 5 जून 2018

नव नियुक्त आरक्षक ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र पाई नौकरी

शपथ पत्र दे अपनी असली जाति का किया खुलासा, एसपी ने नियुक्त समाप्त कर दिए एफआईआर के निर्देश
अनूपपुर व्यापंम के तहत वर्ष 2017-18 में एसटी कोटे से निकली पुलिस विभाग के आरक्षक (चालक) पद भर्ती प्रक्रिया में 30 वर्षीय युवक राहुल जाट पिता भागचंद्र जाट निवासी सनवाद जिला खरगौन को अनूपपुर जिला आवंटित किया गया। जहंा पुलिस अधीक्षक ने 2 जून को आरक्षक के पद पर युवक का चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया और युवक ने नियुक्त प्रमाण पत्र के माध्यम से 2 जून को ही आरक्षक पद पर पदभार ग्रहण कर लिया और 4 जून को आरक्षक राहुल जाट ने फर्जी पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शपथ पत्र के माध्यम से अपनी जाति एसटी न होकर एससी होना तथा वर्ष 2011 में बनी जाति प्रमाण पत्र फर्जी होना बताया। जिस आधार पर पुलिस अधीक्षक ने 5 जून को कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने निर्देश दिए।
दूसरे दिन ही एसपी ने की नियुक्त समाप्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राहुल जाट द्वारा वर्ष 2017 में एसटी कोटे से व्यापंम परीक्षा में आवेदन देकर परीक्षा उत्तीर्ण की। जहां उसने एसटी का प्रमाण-पत्र लगाकर भील जाति का होना बताया जिसके आधार पर उसे अनूपपुर जिला आवंटित हुआ एवं जिले में गठित चयन टीम ने राहुल जाट के आवेदन के संपूर्ण दस्तावेजो की जांच कर रिर्पोट पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार को सौंपी, जिस आधार पर पुलिस अधीक्षक ने राहुल का चयन करते हुए उसकी नियुक्त कर दी। वहीं आरक्षक ने अपनी ज्वाइनिंग के दूसरे दिन 4 जून को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के समक्ष उपस्थित होकर अपनी जाति एसटी होना बताते हुए शपथ पत्र दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5 जून को नव नियुक्त आरक्षक की नियुक्त तत्काल समाप्त कर सूचना पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजते हुए कोतवाली अनूपपुर में 5 जून को आरोपी राहुल जाट के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किए जाने की बात कही गई।
पूर्व में भी फर्जी भर्ती पर हो चुकी एफआईआर
जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में 10 वीं की फर्जी अंकसूची लगाकर आरक्षक बने पंकज चौधरी निवासी उमरिया के खिलाफ भी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने कोतमा थाने में एफआईआर की गई थी। मामले में आरक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया में पंकज चौधरी द्वारा लगाए गए 10 वीं की अंकसूची की जांच कराई गई, जांच में अंक सूची फर्जी पाया गया तथा 30 जून 2017 को पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक पंकज चौधरी की सेवा समाप्त करते हुए 1 जुलाई 2017 को कोतमा थाने में धारा 420, 467, 468 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई। जहां पुलिस ने अब तक आरोपी पंकज चौधरी की गिरफ्तारी नही कर पाई है।
इनका कहना है
एसटी कोटे में आरक्षक की नियुक्त हुई थी, जिस पर आरक्षक स्वयं मेरे पास उपस्थित शपथ पत्र देते हुए अपनी जाति एससी बताया, जिसके बाद उसकी नियुक्त तत्काल समाप्त कर एफआईआर के निर्देश दिए गए।

सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

संसाधनो के अभाव एवं भृत्य के भरोसे पाठक होते परेशान


अपने अस्तित्व की लडाई लड रही जिले की एक मात्र लाईब्रेरी 
अनूपपुर जिला मुख्यालय में नपा अनूपपुर की देखरेख में संचालित पं. शंभूनाथ पब्लिक लाइब्रेरी बिना मूलभूत संसाधन के अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड रहा है। जहां पाठकों के लिए रोजगार संबंधित पत्र-पत्रिकाएं एवं अखबार वाचन करने के लिए पाठकों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं नपा की उदासीनता के कारण लाइब्रेरी भृत्य के भरोसे है। जहां जिम्मेदार व्यक्ति के न होने से पाठकों को असुविधाओ के बीच परेशान होना पड़ता है।
अध्ययन कक्ष छोटा
नपा ने वर्ष 1984 में पं. शंभूनाथ लाइब्रेरी का संचालन किया गया था, जहां लोगो को नि:शुल्क पत्र-पत्रिकाओं का पाठन करते है। लेकिन नपा की लगातार उदासीनता के कारण लाइब्रेरी के विस्तार पर कोई ध्यान नही दिया गया। जिसके कारण आज लाइब्रेरी अपनी अस्तित्व की लडाई लड रहा है। जानकारी के अनुसार इस लाइब्रेरी में दर्जनों से ज्यादा लोग नियमित पाठक हैं। वहीं युवा वर्ग इस वाचनालय में ज्यादातर पहुंचते हैं। लेकिन लाइब्रेरी का स्थान छोटा होने के कारण यहां पाठकों के बैठने, पत्र-पत्रिकाएं रखने जगह की समस्या बनी हुई है।
८ माह पहले सेवानिवृत्त हो चुके लाइब्रेरियन
नगरपालिका के कर्मचारी रामनारायण पांडेय ने इस लाइब्रेरी में गं्रथपाल के पद पर थे, जो बीते ८ माह पहले सेवा निवृत्त हो गए तब से लाइब्रेरी में ग्रंथपाल का पद रिक्त पड़ा हुआ है। नगरपालिका द्वारा लाइब्रेरी के बेहतर संचालन के लिए स्थाई रूप से ग्रंथपाल का प्रभार वर्तमान में नपा के भृत्य संतोष तिवारी को सौंपा गया है, जो दिन के समय नपा के आवक-जावक सहित अन्य कार्यो को करते है तथा समय पर लाइब्रेरी नही पहुंचने पर भृत्य राममिलन को भेज दिया जाता है।
मूलभूत सुविधाएं नदारद, पाठक होते वंचित
इस पब्लिक लाइब्रेरी में नगरपरिषद् द्वारा पाठकों की सुविधा के  लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया हैं। यहां बैठने के साथ ही पानी, शौचालय सहित अन्य संसाधन अव्यवस्थित है। इसके साथ ही पब्लिक लाइब्रेरी के नीचे नपा की 6 दुकानें है, जिसे किराए पर दी गई हैं। इस लाइब्रेरी में पाठकों सहित किराएदारों की सुविधा के लिए प्रसाधन कक्ष भी नही बनवाया गया।
इनका कहना है
ग्रंथपाल की नियुक्ति नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा की जाएगा साथ लाइब्रेरी का मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है इसलिए पाठकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा होगा। कर्मचारी कम होने से सायंकाल लाइब्रेरी खोलने के लिए भृत्य नियुक्त किए गए हैं ताकि व्यवस्थाएं प्रभावित न हों।

रामखेलावन राठौर अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर 

डीवीएम पब्लिक स्कूल को परिजनों ने घेरा, फीस वापस करने की मांग

12 वीं में 33 विद्यार्थियो में मात्र 6 उत्र्तीण
अनूपपुर जिला मुख्यालय में संचालित डीव्हीएम पब्लिक स्कूल में वर्ष 2017-18 सीबीएसई के कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के 33 विद्यार्थियो में मात्र ६ बच्चे ही पास हुए है। जिनमें वाणिज्य संकाय में 8 विद्यार्थियो में सभी अनुत्तीर्ण, गणित संकाय में 15 विद्यार्थियो में 12 अनुत्तीर्ण एवं विज्ञान संकाय में 10 में 8 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। जहां परिजनो ने अपने बच्चो के फेल होने जाने पर 4 जून को विद्यालय पहुंच हंगामा करते हुए फीस वापस किए जाने की मांग करने लगे। परिजनो ने बताया कि डीव्हीएम विद्यालय के संचालक द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के नाम पर बिल्डिंग बनवाने के नाम पर 5 हजार, डेवलपमेंट फीस 5 हजार, सुरक्षा निधि 5 हजार, कम्प्यूटर फीस प्रत्येक माह 1 हजार 500, आवागमन सुविधा के लिए 350 विषयवार पढाई के नाम 2 हजार 500 से लेकर 2 हजार 700 तक रजिस्ट्रेसन फीस के साथ प्रवेश के लिए अलग व परीक्षा फीस के अलावा अन्य अतिरिक्त राशि भी वसूली गई है।
विद्यालय में नही है शिक्षक
वर्ष २०१७-१८ के शैक्षिणिक सत्र के दौरान विद्यालय में कई विषय विशेषज्ञ के शिक्षक ही नही थे, इतना ही नही बच्चों ने बताया कि बॉयोलॉजी का सिर्फ एक माह कक्षा प्रारंभ किया गया, उसके बाद शिक्षको द्वारा कुछ पढाया ही नही गया यही हाल अन्य विषयों का रहा है, जिसमें 10-10 चैप्टर अधूरे रहे। वही स्कूल में न तो कोई सुविधाएं है और न ही कभी कक्षाएं संचालित होती है।
व्यापार बना शिक्षा

परिजनो ने आरोप लगाए कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के साथ ही बड़े-बड़े वादे करने वाला यह स्कूल सिर्फ परिजनो से मोटी रकम फीस के नाम वर्ष भर वसूल की जाती रही। जहां वर्ष भर फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी अभिभावको के लिए मुसीबत बन रही है। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा कभी बैग, जूतों, पकडो के मनमाने दाम लगा कर अभिभावकों से ज्यादा फीस वसूलते रहे है। अधिकतर स्कूल किताबों के लिए दुकान तय करते हैं। इतना ही नही स्कूल इवेंट्स के नाम पर बार-बार वसूली की जाती रही है।  

नपा अनूपपुर हेतु वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 8 जून को

अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया है कि जिले की नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वर्ष 2017-18 में होने वाले निर्वाचन के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 8 जून को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। 

जनसुनवाई में सुनी गई आवेदको की समस्याएं

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट में ५ जून मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पहुंचे आवेदको की समस्याओ को सुना गया। जिसमें जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम कदमटोला पयारी क्रमांक -1 के समस्त ग्रामवासियों ने विद्युत समस्या का निदान करने के लिए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, ग्राम क्योटार निवासी कुंती बाई ने चिकित्सीय लागत दिलवाए जाने के संबंध में आवेदन, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के लालपुर सरपंच कलावती ने रोड़ निर्माण संबंधी आवेदन, अनूपपुर बस्ती निवासी रामवत्तु वंशकार ने परिवार सहायता दिलवाए जाने के संबंध में आवेदन, कोतमा तहसील अंतर्गत बिजुरी के गलैयाटोला निवासी राधा कोल पिता स्व. ललई कोल ने जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने के संबंध में आवेदन, ग्राम पोड़ी निवासी साहब सिंह पिता बेसा सिंह ने भूमि सबंधी आवेदन, दरशिला निवासी लखपति पिता दीनदयाल जायसवाल ने सेवा सहकारी समिति निगवानी में धान बेचने का पैसा व बोनस न मिलने के संबंध में आवेदन दिया।

वृक्षारोपण कर दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अनूपपुर। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर में स्थित सामतपुर तालाब में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सोन शिव सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, सोन शिव सेवा संस्थान के कार्यकर्ता रमेश द्विवेदी, दिलीप शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरण दिवस के दिन पूरे जिले में नवांकुर समिति, प्रस्फुटन समिति एवं बीएसडब्लु के छात्रों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाया गया। खुले में शौच से मुक्ति, पालीथीन मुक्ति एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।

आराधना, दुर्गा एवं सरोजिनी ने बढ़ाया अनूपपुर का मान

अनूपपुर शासकीय शिक्षण संस्थानो मे गुणवत्ता के प्रश्न का शासकीय एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दुर्गा, सरोजिनी एवं आराधना ने उत्कृष्ट जवाब दिया है। प्राचार्य शा.उ.मा.वि. पी.एस. पट्टावी ने बताया कि विद्यालय की तीन छात्राओ दुर्गा सिंह पिता रामलखन सिंह, सरोजिनी रौतेल पिता मोतीराम रौतेल, आराधना रौतेल पिता सुरतान रौतेल का चयन नीट परीक्षा मे हुआ है। आराधना को 135 अंक के साथ 20205 रैंक, दुर्गा को 120 अंक के साथ 23502 रैंक, सरोजिनी को 115 अंक के साथ 24979 रैंक प्राप्त हुई है। एकलव्य शासकीय विद्यालय क्षेत्र मे अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए सदैव चर्चा मे रहा है। 

लोकतंत्र सेनानियों का ताम्रपत्र देकर किया गया सम्मानित

अनूपपुर। लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए अनुकरणीय त्याण और बलिदान के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर लोकतंत्र के दीप को जलाए रखा है। लोकतंत्र की अलख जगाने के लिए समाज आपका आभारी है। श्री रौतेल ने लोकतंत्र सेनानियों से आग्रह किया कि आपके अनुभव और सुझाव निरंतर शासन और प्रषासन कों प्र्रदान करते रहें जिससे लोकतंत्र की जड़े मजबूत होंगी। इस अवसर पर कलेक्टर ने लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानी लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में समाज को मार्गदर्शन दे। लोकतंत्र सेनानियों को नए पीढ़ी का प्रेरणास्त्रोत निरूपित किया।  इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी अग्रवाल अनूपपुर, चन्द्रशेखर चतुर्वेदी कोतमा, घनश्यामदास गुप्ता अनूपपुर, बेनी प्रसाद पटेल सकरा के को तथा स्व. चन्द्रभान सिंह अनूपपुर की धर्मपत्नी निर्मला सिंह को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली निकाल पोलिथीन मुक्त जीवन शैली अपनाने का दिया संदेश

अनूपपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि एवं सफाई संरक्षकों के द्वारा विश्व पर्यावरण की रैली निकाली गई। जागरूकता रैली नगरपालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर, थाना तिराहा मार्ग से रेल्वे स्टेशन, रामजानकी मन्दिर, सब्जी मंडी, वार्ड क्रमांक 3 मस्जिद मोहल्ले से  बस स्टैण्ड तक जाकर मेनरोड नगर पालिका प्रांगण में समाप्त हुई। इस रैली में नारों के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और आहवान किया कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। साथ ही पोलीथीन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे मे जनमानस को अवगत कराकर पोलिथीन की जगह कपड़े  या कागज के थैलों के उपयोग करने की सलाह दी गयी।  सभी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण की शपथ ली कि हम लोग पोलीथीन का स्तेमाल नहीं करेंगे। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष रामखिलावन राठोर, मु0न0पा0 अधिकारी, उपयंत्री शिविका श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी), स्वच्छता निरीक्षक डीएन. मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, बृजेश मिश्रा संस्था के प्रभारी नीरज पुरोहित एवं शंकर सिंह उपस्थित रहे।  

प्री-मानसून मेन्टीनेन्स पर आज और कल सुबह 6 से 10 तक विद्युत सप्लाई रहेगी अवरूद्ध

अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता ;संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. प्रमोद गेडाम बताया है कि चचाई विद्युत वितरण केन्द्र प्री-मानसून मेन्टीनेन्स का कार्य आज 6 जून एवं 7 जून को किया जाना है, जिसमें एन.सी. फीडर एवं डी.डी. फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह ६ बजे से सुबह १० बजे तक बंद रहेगी, उन फीडरो से संबंधित कालोनी की विद्युत सप्लाई बंद रहने से उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

संविलियन केडर नही स्वीकार्य, शासकीय अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन अनूपपुर ने 4 जून को अध्यापको को संविलियन पश्चात सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता पद नाम प्रदान किए जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर बीडी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जहां जिलाध्यक्ष अनूपपुर श्रीनिवास तिवारी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अध्यापको को स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन पश्चात सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता पदनाम न देकर नए केडर का निर्माण किया जा रहा है जो घोर आपत्तिजनक है। यह अध्यापक संवर्ग के दीर्घकालीन संघर्ष का अपमान है एवं अन्याय पूर्ण है। बार-बार नए नाम प्रदान किया जाना भी मानसिक प्रताड़तना प्रदान करता है। जिस पर मुख्यमंत्री अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए अध्यापको का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्यता पद पर ही करे अन्य किसी भी प्रकार का केडर किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही होगा।

तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप दुर्घटना ग्रस्त

भालूमाडा। मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे पिकअप कोतमा की ओर से तेज रफ्तार आ रही पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1684 अनियंत्रित होकर भालूमाडा बघेल पेट्रोल पंप के पास पलट गई। जिससे किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नही मिली है।

एसडीएम व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 5 वाहनों को किया जब्त

अनूपपुर चचाई थानांतर्गत बकही ग्राम पंचायत में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन में अनूपपुर एसडीएम ने खनिज विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग स्थानों से 5 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की। इसमें एसडीएम अनूपपुर नदीमा शिरी द्वारा बकही ग्राम पंचायत के बटुरा के पास सोननदी से रेत का उत्खनन परिवहन कर रहे 3 वाहनों को जब्त किया। जिसमें चालक से परिवहन सम्बंधी कागजात की मांग पर चालकों द्वारा कोई भी कागजात नहीं पेश किए। जिसपर एसडीएम ने तीनों वाहनों को जब्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा करवाया। वहीं 5 जून को खनिज विभाग निरीक्षक राहुल शांडिल्य व अनिल पाटले द्वारा मानपुर और चंदासनदी तट अमरकंटक मार्ग पर कार्रवाई करते हुए दो वाहनों जिसमें एक में रेत तथा दूसरा गिट्टी लोड वाहन को जब्त किया। जब्त किए गए वाहनों में सीजी 10 जी 8843, एमपी 18 जीए 4389, एमपी 18 जीए 4494, एमपी 18 जीए 0503 तथा एमपी१८ जीए 1805 शामिल है। खजिन विभाग ने सभी वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट कलेक्टर न्यायालय में पेश कर दी है।


सोमवार, 4 जून 2018

इंगांराजवि की सांस्कृतिक विशेषताओं को जाना ७ राज्यों के ५०० एनसीसी कैडेट्स ने

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विशेषकर अमरकटंक क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को समझने और सांस्कृतिक विशेषताओं को जानने के उद्देश्य से नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के ७ राज्यों के लगभग ५०० ऑफिसर और कैडेट्स ने सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में जाना और यहां उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया। डिप्टी कैंप कमाडेंट कर्नल बी. रामनी के निर्देशन में पहुंचे कैडेट्स में दिल्ली, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कैडेट्स शामिल रहे। सभी ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। इसके पश्चात उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रमों और यहां उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कुलसचिव प्रो. किशोर गायकवाड़ ने सभी कैडेट्स का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मापदंडों के बारे में जानकारी प्रदान की। कर्नल रामनी ने भारतीय संस्कृति को सहेजने में विश्वविद्यालय द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना की। इस अवसर पर कैडेट्स ने विश्वविद्यालय के वातावरण को अनूंठा बताते हुए यहां शिक्षा प्राप्त करने में रूचि प्रदर्शित की। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।

डीटीएम मुख्यालय मौहरी जाने के प्रस्ताव पर ट्रेक मैन एवं की मैनो ने दिया आवेदन

अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे में (डीटीएम १) डायरेक्ट ट्रेक मेंटेन का कार्यक्षेत्र बढ़ाते हुए डीटीएम का मुख्यालय ग्राम मौहरी में बनाने के प्रस्ताव पर होने वाली समस्याओ को लेकर ३ जून की शाम को की मैन एवं ट्रेक मैनो ने रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में शाखा सचिव रामदास राठौर को अवगत करा रेलवे मजदूर कांग्रेस कार्यालय में बैठक कर संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव को समस्याओ का संयुक्त रूप समस्याओ आवेदन दिया गया। जहां रेलवे मजदूर कांग्रेस की ओर से लक्ष्मण राव ने सभी को आश्वासन करते हुए जल्द ही रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में डीआरएम बिलासपुर से चर्चा कर डीटीएम १ का मुख्यालय अनूपपुर स्टेशन में कराया जाने की बात कही। इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सहायक सचिव संजीव राव, दयानंद डिक्सेना, संतोष मिश्रा एवं डीटीएम 1 के रेल कर्मचारी विजय सिंह टेंगवार, नरेश कुमार, सूरज प्रसाद, चूड़ामणि राठौर, जुगल किशोर, संतोष राठौर, लक्ष्मीदास राठौर, राम सिंह राठौर, बद्री प्रसाद राठौर, अमित कुमार सिंह, कमल, दीनदयाल महरा, रवि शंकर दुबे, मनीष कुमार, प्रेमचंद प्रसाद, विजय शंकर कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार चौधरी, दशरथ यादव, श्रवण कुमार सहित अन्य ने संयुक्त आवेदन देकर अपनी उपस्थिति बनाई। 

322 मरीजो का शिविर में किया गया नि:शुल्क उपचार


अनूपपुर योगीराज स्वामी सीताराम ट्रस्ट अरंडी संगम गुफा आश्रम अमरकंटक द्वारा 1 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर एवं हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर, चंद्राचार्य धर्माथ चिकित्सालय अमरकंटक के सहयोग से शिविर में पहुंचे डाइबिटीज एवं ब्लड प्रेसर के 166 मरीज, मिर्गी के 66 एवं दांत के 90 मरीजो का नि:शुल्क उपचार कर दवा वितरित किए गए। इसके साथ ही दांत के 41 मरीजों का इलाज हितकारिणी दंत चिकित्सालय जबलपुर में निशुल्क किया जाएगा। इनके द्वारा महीने के प्रथम रविवार को दांतों की नि:शुल्क चिकित्सा अमरकंटक में आगे भी की जाएगी। मरीजो के जाने आने एवं भोजन का खर्च ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। मोबाइल डेंटल वेन में दांतो की सफाई एवं इलाज किया गया। शिविर में डॉ. योगेन्द्र परिहार, डॉ. एस के धर, डॉ. रजनीश पांडेय, डॉ. विवेक, डॉ. अर्चित बिलासपुर, डॉ. होशिना दरयानी एवं इनके साथ 6 डेंटल चिकित्सक जबलपुर की टीम ने शिविर में मरीजो नि:शुल्क उपचार किया।

शौचालय निर्माण की गति न्यूनतम होने पर तीन सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी

अनूपपुर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा में शौचालय निर्माण कार्य की गति न्यूनतम पाए जाने पर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी सचिव रामस्वरूप प्रजापति, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योटार सचिव रमाकांत तिवारी तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पिपरखुटा सचिव पार्वती सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने, मनमानी व अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन नही किए जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम के विपरीत होने पर एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिसमें संबधित सचिवों को 5 जून को जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष उपस्थित हो कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

समय-सीमा प्रकरणों पर अद्यतन कार्यवाही ऑनलाईन दर्ज करने दिए गए निर्देश

अनूपपुर। साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते विभागवार अधिकारियों से वस्तुस्थिति पर जबाव दर्ज कराने सहित सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाईन के साथ ही अन्य प्रकरण पर समय पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने, उपार्जन असंगठित श्रमिक पंजीयन सत्यापन तथा खंड एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला के संबंध में अधिकारियों के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि असंगठित श्रमिकों के लंबित आवेदनों का सत्यापन कर अत्येष्टि, अनुग्रह, प्रसूति सहायता के आवदेनों पर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर दर्ज करने व पात्र हितग्रहियों को सहायता स्वीकृत करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। आगामी 13 जून को अंसगठित श्रमिकों के विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में पट्टा एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को हितलाभों का वितरण सुनिश्चित करनें आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, 19 जून को जिला स्तरीय रोजगार मेला तथा विकासखंड वार रोजगार मेला 8 जून बदरा, 9 जून जैतहरी, 11 जून कोतमा, 12 जून पुष्पराजगढ़ के संबंध में आवश्यक तैयारियंा तथा अधिक से अधिक युवक-युवतियों को लभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने अमले के माध्यम से रोजगार मेला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, सभी जनपदों को मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को युवाओं के आवेदन संग्रहण हेतु कांउटर खोलने के निर्देश दिए। जहां देश की प्रतिष्ठित कंपनियो द्वारा रोजगार मेले में पहुंच कर युवाओं को कांउसलिंग एवं साक्षात्कार के माध्यम सेे रोजगार मुहैया कराया जाएगा। 

लापरवाही बरतने पर तहसीदार अनूपपुर को नोटिस जारी

अनूपपुर समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदान की गांरटी अधिनियम 2010 कें अंतर्गत अधिसूचित सेवा के तहत तहसील कार्यालय अनूपपुर से उसी दिवस सत्य प्रतिलिपि प्रदाय नही होने पर अपर कलेक्टर डॉ. आर पी तिवारी ने तहसीलदार अनूपपुर को नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। तहसीलदार अनूपपुर ईवश्वर प्रधान को समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के विपरीत 12 से 25 जून तक कुल 38 प्रदाय के नकल लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्राधिकृत अधिकारी को उसी दिवस उपलब्ध नही कराए जाने पर आदेशों की अव्हेलना एवं शासकीय कार्यो में लापरवाही का द्योतक होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम-3 के प्रतिकूल होने पर नोटिस जारी किया है।

आसामजिक तत्वो के दुव्र्यवहार से परेशान डॉक्टर व स्टॉफ, सेवाएं देने से कतरा रहे डॉक्टर

मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा का,

अनूपपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में डॉक्टर के साथ रात्रि कॉलीन ड्यूटी के दौरान अपशब्दो का प्रयोग कर शासकीय कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट किए जाने के प्रयास किया गया। जिस पर 4 जून को खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा के.एल. दीवान ने प्रेस विज्ञाप्ति कर बताया कि 2 जून को डॉ. पुष्पराज सिंह, नर्सिंग सहायक स्टॉफ के साथ 1 जून की रात 11 बजे ओंमकार वाकरे निवासी धुम्मा आदि का सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर उपचार किया जा रहा था। जिस दौरान दीपक शुक्ला पिता रामनाथ शुक्ला एवं रूद्ध प्रताप सिंह पिता स्व.जितेन्द्र सिंह  दोनो निवासी बदरा द्वारा आपातकालीन चिकित्सा कार्य के दौरान अपशब्दो का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य को बाधित कर मारपीट किए जाने का प्रयास किया गया।  जबकि दीपक शुक्ला एवं रूद्ध प्रताप ङ्क्षसह के परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में उपचाररत नही था। जिसके बाद २ जून को डॉ. पुष्पराज ङ्क्षसह सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में पदस्थ सभी चिकित्सको के साथ उक्त अपराधियो के विरूद्ध थाना कोतमा में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 294, 353, 34 एवं मध्यप्रदेश चिकित्सक या चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियो की सुरक्षा अधिनियम 2008 की धारा 3/4 के तहत कार्यवाही की गई। खंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा ने बताया कि प्राय: अपराधी प्रवृत्ति के लोग, मरीज के साथ अस्पताल पहुंचते है और चिकित्सक एवं सहायक स्टॉफ के साथ अपशब्दो का प्रयोग करते है, जिसमें कई बार मारपीट का प्रयास भी किया गया। एैसी स्थिति में चिकित्स कार्य करना कठिन होता जा रहा है। उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में अपराधी एवं तथाकथित जनप्रतिनिधियो के दुव्र्यवहार के कारण बीते 10 वर्षो में 12 चिकित्सक/विशेषज्ञो द्वारा शासकीय सेवा से इस्तीफा दिया जा चुका है एवं वर्तमान में कोई भी चिकित्सक कोतमा नही आना चाहता तथा जो यहां पदस्थ है वह भी कोतमा छोडकर जाने के लिए तैयार है। विज्ञाप्ति में बताया गया कि कोतमा नगर के मूल निवासी एमबीबीएस चिकित्सक एवं विशेषज्ञों की संख्या 30 के ऊपर है लेकिन कोई भी डॉक्टर कोतमा अस्पताल में सेवाएं क्यो नही देना चाह रहे है जो विचारणीय है। 

रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग बनी उदासीन

शिकायत पर सिर्फ अवैध परिवहन की कार्यवाही, खनन माफियाओ की दी छूट
कोतमा। एक तरफ प्रदेश शासन द्वारा नदियो के सरंक्षण एवं उसके वास्तविक स्वरूप को बचाए रखने के लिए रेत के अवैध खनन पर सख्ती के साथ प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर कोतमा एवं आसपास क्षेत्र की जीवन दायनी केवई नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन व उसका परिवहन माफियाओ द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण नदी की जलधारा टूटने के साथ ही नदी प्रदूषित होकर अपने अस्तित्व को खोती जा रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जमुडी घाट, इमली घाट, चंगेरी घाट, दारसागर घाट सहित अन्य घाटो मे पिछले कई माह से दिन रात सैकडो ट्राली रेता की बीच नदी से निकाल परिवहन किया जा रहा है। जिसकी कई शिकायते खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग से की गई। लेकिन इस ओर अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी।
उत्खनन छोड सिर्फ परिवहन पर कार्यवाही
खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा जहां लगातार शिकायत के बाद अपना कागजी कोरम पूरा करने के लिए रेत का परिवहन कर रहे वाहनो पर कार्यवाही कर अपने कर्तव्यो से इतिश्री कर लेते है।  जबकि नदियो व नालो से हो रहे रेत उत्खनन पर संबंधित विभागो द्वारा माफियाओ को खुल्ला संरक्षण दिया गया है। जहां आंकडो के हिसाब से खनिज व राजस्व विभाग ने खनन पर कितनी कार्यवाही की गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
यहां होता अवैध उत्खनन
कोतमा सहित आसपास के क्षेत्र में पंपघाट, पयारी घाट, दारसागर, जमुडी घाट, इमली घाट, सन्यासी घाट, चंगेरी, पैरीचूहा, पथरौडी, केवई बैरियर घाट, लतार, धुरवासिन, बिछियाडांड के घाटो सेे दिनरात दर्जनो वाहनो से रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन जारी है। जहां दिन के उजाले मे खुलेआम हो रही रेता चोरी के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती।
जलधारा टूटी, संकट में नदी
कोतमा नगर की जनता एवं आसपास के क्षेत्र के लोगो की पिछले कई वर्षो से प्यास बुझाने वाली केवई नदी मे रात दिन हो रहे खनन के कारण जहां आसपास के नदी, नालो व प्राकृतिक स्त्रोत सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। जिसके कारण क्षेत्र का जल स्तर नीचे चला गया है। वहीं कोतमा नगर सहित आसपास के क्षेत्र लोग जल संकट से जूझ रहे है। वहीं शिकायत पर खनिज अधिकारी प्रकाश पेन्द्रे जहां अपना मोबाइल उठाना मुनासिब नही समझते जिसके बाद कार्यालय पहुंच जब उनसे बात की गई तो उनका कहना है कि लोगो द्वारा फोन में परेशान किया जाता है जिसके कारण मै किसी का फोन ही नही उठाता।
इनका कहना है
हमारे द्वारा आए दिन अवैध रेत के ट्रैक्टर को पकड कर कार्यवाही की जा रही है, आगे भी संयुक्त टीम बना कर कार्यवाही की जाएगी।

सच्चिदानंद प्रसाद, एसडीओपी कोतमा

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...