https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 6 मई 2018

स्व सहायता समूहों ने मनाया आजीविका दिवस,समस्त विकासखंडों में हुआ आयोजन



 अनूपपुर। म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन किया गया। विदित हो कि १४ अप्रैल से ५ मई तक ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ५ मई को आजीविका दिवस का आयोजन किया जाना था। जिला एवं ब्लाक स्तर पर भी बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों, स्वसहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठनों को पुरस्कृत किया गया तथा समूह की दीदियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। साथ ही आजीविका मिशन के माध्यम से विभिन्न रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार / स्वरोजगार कर रहे युवा भी अपनी सफलता की कहानियों को बताया। इसके अलावा अन्य विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर विभागीय योजनाओं के बारे में जानकाारी प्रदान की। में आयोजित कार्यक्रम स्थानीय स्व सहायता समूह भवन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति भूपेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं एडीएम आर.पी.तिवारी तथा जअप के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में मानव अधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आदर्श दुबे, चैतन्य मिश्रा शिव रतन वर्मा, रश्मि खरे एवं पार्षद प्रवीण चौरसिया उपस्थित रहे। विभागीय प्रतिनिधि के रूप में आरसेटी निदेशक जी.सी.शील,एफएलसीसी राउत राय, विमलेश दुबे, अविनाश तिवारी,एल यादव के साथ कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी विभागीय जानकारी दी।
उसमन्वय दशरथ झारिया, जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे किया गया तथा कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग आजीविका मिशन के यंग प्रोफेशनल अभय डुंगडुंग ने प्रदान किया। विकासखंड जैतहरी की ब्लाक प्रबंधक सीमा पटेल के नेतृत्व में ब्लाक टीम के सदस्य संध्या मिश्रा, दिव्या सिंह,गीतांजलि गुप्ता तथा सुषमा राव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुष्पराजगढ मे
आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ में स्वंय सहायता समूह भवन में विकास दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक पुष्पराजगढ फुन्देलाल मार्को,कृषि स्थाई समिति के सदस्य अध्यक्षता सुदामा सिह सिंग्राम एवं कार्यक्रम मे मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ राजेेन्द्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे। प्रबंधक मंगलेश्वर सिह ने आजीविका मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी। संदीप शर्मा ब्लाक सदस्य ने ३० बिन्दुओ की जानकारी दी। कौशल विकास दिवस के अवसर पर समूह से आई महिलाओ द्वारा अपने अनुभवो को साझा किया गया। दीपक मोदनवाल सहायक जिला प्रबंधक सामुदाय एंव सस्था निर्माण एंव कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समूहो के बारे मे सफल गतिविधियो की जानकारी के साथ साथ प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। विधायक फुन्देलाल मार्को ने महिलाओ मे हो रहे विकास एंव बदलाव पर चर्चा की एंव मातृत्व शक्ति पर महिलाओ को सम्मान देने की बाज कही। पूर्व विधायक सुदामा सिह ने समूह एवं ग्राम संगठन की बैठको मे उपस्थित होने, उनके सशिक्तिकरण पर जोर दिया। राजेन्द्र त्रिपाठी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ ने समूह एव महिलाओ के लिए श्रमिको के पंजीयन शौचालय निर्माण एंव चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गई। सहायता समूहो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि,उद्यान पशुपालन एंव विभिन्न विभागो के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे। समूहो द्वारा आजीविका उत्पाद का स्टाल लगाया गये कार्यक्रम में सुरेश कारपेटर,मो तारिक,संदीप शर्मा,रश्मी खान,अर्चना बाजपेयी,पंकज अग्रवाल का सहयोग रहा।

व्रतबंध की सामुहिकता से मजबूत होता ब्राह्मण समाज, संदर्भ- 4 मई, उपनयन संस्कार

नजरिया -- मनोज द्विवेदी, कोतमा
अनूपपुर।
ब्राह्मण समाज सुधार एवं सेवा समिति तथा अन्य ब्राह्मण समाज संगठनों के सहयोग से 4 म ई 2018 को विवेकानन्द स्मार्ट सिटी अनूपपुर मे आयोजित बटुकों के नि: शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार के सराहनीय आयोजन की सफलता से उत्साहित ब्राह्मणों ने अब फरवरी 2019 मे कोतमा मे ऐसा ही आयोजन करने का संकल्प लिया है। महज 6-8 माह के अन्तराल मे सामाजिक कार्यक्रम करने का संकल्प वस्तुत: कार्यक्रम की सफलता व इससे आयोजको की समाज को मजबूत बनाने के संकल्प को रेखांकित करता है। अनूपपुर जिले मे ब्राह्मणों की अच्छी खासी प्रभावी संख्या होने के बावजूद कोई विशेष तवज्जो न मिलने की पीडा समाज के लोगों को रही है। अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा,पसान,बिजुरी मे  ब्राह्मण  समाज की लगभग दो दर्जन से अधिक बैठकों को नजदीक से देखने का अवसर मुझे मिला। समाज के वरिष्ठ विप्र जनों से चर्चा मे हमेशा यह चिन्ता सामने आती रही है कि ब्राह्मण समाज मे शिक्षा, व्यवसाय, आचार व्यवहार के साथ आन्तरिक सुधार की जरुरत महसूस की गयी। छिन्न भिन्न प्रबुद्ध वर्ग को एकजुट रखना बडा चैलेन्ज हमेशा रहा है। विभिन्न मुद्दो पर मतैक्यता होने के बावजूद चार मई के सामूहिक उपनयन संस्कार मे आयोजको तथा सम्मिलित विप्रजनों मे व्यापक उत्साह देखा गया है। जहां ब्राह्मण समाज सुधार एवं सेवा समिति के साथ हम जैसे बहुत से सामान्य कार्यकर्ताओं ने महीनों पूर्व से तैयारी की तो दूसरी ओर जिले के कोने कोने से बटुकों की लक्षित संख्या से अधिक का आगमन शुभ संकेत माना गया। कार्यक्रम दिवस पर प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक विप्रजनों का सतत आगमन बना रहा। समाज के युवाओं पूरे समय सेवा भाव से मोर्चा संभाले रखा। प्रात:से बटुक, बच्चे, महिलाओं, बेटियों,युवाओं,वरिष्ठ जनों की हजारों संख्या मे आगमन आनंदित करने वाला था। 85-90 वर्ष के बहुत से बुजुर्ग पधारे तो कोतमा के लोढी,सड्डी,निगवानी,पयारी,जर्राटोला,दुलहीबांध, बेलहापयारी,दारसागर,पुष्पराजगढ के अमरकंटक,बेनीबारी ,तुलरा अनूपपुर के लगभग सभी स्थानों से बडी संख्या मे लो्ग आए,दिन भर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। परमपूज्य आचार्य गणों,पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण ,पूजा - अर्चना से समूचे वातावरण को पवित्र कर दिया। जो जहाँ जिस योग्य था,अपनी यथा शक्ति सहभागिता तय कर रहा था। देर शाम तक आयोजन चला। संतो- साध्वी जी ने आशीर्वाद प्रदान किये। समाज की एकजुटता, कल्याण के लिये समर्पित कार्यक्रम अत्यंत सफल,सराहनीय, अनुकरणीय माना गया। आयोजन की सफलता के लिये शीर्ष नेत्रत्व रामनारायण उर्मलिया की संकल्प शक्ति की जितनी सराहना की जाए कम है। कार्यक्रम के पूर्ण सफल होने के बाद इसकी समीक्षा लंबे समय तक होती रहेगी। लेकिन मेरा व्यक्ति गत मानना है कि हर सफल आयोजन हमारा मनोबल बढाता है। विगत कुछ वर्षों मे ब्राह्मणों मे असुरक्षित होने के भाव ने एकजुटता का लक्ष्य प्रदान किया है। समूचे समाज को मजबूत करने के लिये जिस स्तर पर कार्य किया जा रहा है,छोटे - मोटे विचारभिन्नता के बावजूद ब्राह्मण समाज के प्रत्येक आयुवर्ग मे गजब की चेतना प्रवाहित हुई है।
समाज ने संस्कार कार्यक्रमों मे अपव्यय रोकने, सामुहिकता-एकजुटता बढाने,विधवा विवाह, सामूहिक विवाह करने,देश-समाज को मजबूत बनाने हेतु कार्य करने,स्वच्छता प्रयास जारी रखने,संस्कारों को मजबूती से अपनाने की दिशा मे संकल्प लिया गया।

शनिवार, 5 मई 2018

नोनघटी घाट उतरते समय ३० फिट खाई में गिरी बस

तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल, अप्रशिक्षित चला रहा था बस
अनूपपुर अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ५ मई शनिवार सुबह १०.३० बजे नोनघटी घाट में उतरते समय बस क्रमांक एमपी १७ पी ०१२० अनयंत्रित होकर ३० फिट गहरे खाई में गिर गई। जिसमें बस में सवार लगभग आधा सैकडा से अधिक सवारी बैठी थी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया, जहंा डॉक्टरों ने ४ गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं सामान्य घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओपी पुष्पराजगढ़ मलखान सिंह तथा अमरकंटक पुलिस पहुंच सभी घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों की सहायता से राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कृष्णा बस सर्विस जो की ग्राम महोरा से राजेन्द्रग्राम होते अनूपपुर आ रही थी, जहां बिलासपुर-खांटी मार्ग में स्थित नोनघटी घाट स्थित मोड में अनियंत्रित हो गई तथा घाट में मुड नही सकने के कारण सीधे खाई में जा गिरी। वहीं बस में बैठे सवारियो ने बताया कि बस को चालक की जगह अन्य अप्रशिक्षित व्यक्ति चला रहा था। जहां चालक उसे बस चालाने का प्रशिक्षण दे रहा था। जिसका यात्रियो द्वारा विरोध भी किया था। लेकिन चालक उलटा ही बस में बैठे सवारियो को धमकाते हुए बस से उतार देने की बात कही। वहीं घटना के दौरान चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। घायलों में उमा बाई पति मथुरा सिंह उम्र ३० वर्ष निवासी मोंहदी, बिरसिया बाई पति मुन्ना उम्र ३० वर्ष ग्राम हराई, पीयूष कुमार बंजारा पिता मथुरा सिंह बंजारा निवासी ९ वर्ष, झामु दास पिता जमादार उम्र ४५ वर्ष निवासी ग्राम महोरा, सुल्तान सिंह पिता जयसिंह उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम हराई, मंगली बाई पति फूल सिंह उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम हराई, बुद्धसेन पिता रामाधार सिंह उम्र ११ वर्ष, रत्तू सिंह पिता करिया सिंह उम्र ७० वर्ष निवासी ग्राम खांटी, दुर्गावती मार्को पति दौलत सिंह मार्को उम्र ३६ वर्ष ग्राम परसवार टिकइटोला, शिवचरण पिता महंतु सिंह उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम मोहंदी, अमरतिया बाई पति जगदेव उम्र ४५ वर्ष निवासी ग्राम खजुरवार, विशाल सिंह पिता सम्हर सिंह उम्र ७० वर्ष ग्राम खांटी, सीमा मरावी पिता रामचरण सिंह मार्को उम्र १८ वर्ष निवासी ग्राम नोनघटी, रवि सिंह धुवे पिता रामकुमार सिंह धुर्वे उम्र ३ वर्ष, कमला बाई पति लखु प्रसाद उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम हराई, मुनवा सिंह पिता रामसिंह उम्र ५० वर्ष निवासी ग्राम रगढिया टोला, बसंता बाई पति मुनवा सिंह उम्र ४० वर्ष, राजकपूर पिता प्रेम लाल उम्र ५० वर्ष निवासी ग्राम कुंवाहार, सुनील कुमार पिता ओमप्रकाश उम्र ३३ वर्ष ग्राम छाटा, सुखलाल सिंह पिता देवां सिंह उम्र ६५ वर्ष निवासी ग्राम मोहंदी, संतोषी पिता शत्रुधन सोनवानी उम्र ६ वर्ष निवासी ग्राम पलाडोंगरी शामिल हैं। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद विशाल, जनियाबाई, तथा उमा बाई सहित एक अन्य को गंभीर हालत देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
इनका कहना है
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर भेजा गया था, जहां घायलो को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

इंगांराजवि की स्नातक और डिप्लोमा कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा संपन्न

पहले चरण में 7 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, आज परा-स्नातक की प्रवेश परीक्षा
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के विभिन्न पाठ्यक्रमो के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का प्रथम चरण शनिवार को संपन्न हो गया। देशभर के 31 स्थानों पर 37 परीक्षा केन्द्रो पर प्रवेश परीक्षा के पहले दिन लगभग ७ हजार परीक्षार्थियों ने तीन पालियो में केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए भाग लिया। दूसरे चरण में रविवार को लगभग 2 हजार 500 परीक्षार्थियों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रो में आईजीएनटीयू के मुख्य परिसर में सबसे अधिक 2 हजार 700 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का केन्द्रो पर तांता लगना शुरू हो गया था। अनूपपुर व शहडोल परीक्षा केन्द्रो में लगभग 3 हजार 500 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। वहीं जबलपुर में 550 और डिंडौरी में 400, भुवनेश्वर स्थित केन्द्र पर 200 और इंफाल में 400 से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। प्रथम चरण की यह प्रवेश परीक्षा मुख्य रूप से स्नातक और फार्मेसी डिप्लोमा के कोर्सेज में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा में ओएमआर शीट पर सौ बहु-विकल्पीय प्रश्नों के उत्तर रहे। प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण में रविवार को परा-स्नातक छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर आधा घंटा पूर्व उपस्थित हो। परीक्षार्थी अपने साथ सिर्फ काला या नीला बाल प्वाइंट पैन, प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ रखे। 

भीषण गर्मी में पनपीहा तालाब का हुआ गहरीकरण, हुई जल की प्राप्ति


प्रशासन, हिन्दुस्तान पावर सहित ग्रामीणों ने किया सहयोग भीषण गर्मी में

अनूपपुर एक ओर भीषण गर्मी में जिले का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण लोगो को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है, वहीं क्षेत्र के नदी, तालाब, कुएं एवं प्राकृतिक स्त्रोत भी सूख चुके है। जिसके लिए रोजमर्रा के लिए जल की आम जरूरतो को पूरा करना चिंता का विषय बना हुआ है। जिस पर जिला प्रशासन की पहल पर जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पपरौड़ी में जनपद सीईओ जैतहरी एस.के.वाजपेयी के नेतृत्व मे ग्रामीणो के जन सहयोग से पनपीहा तालाब के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया। कार्य मे हिन्दुस्तान पावर प्लांट ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। जहां 4 दिनो तक तालाब गहरीकरण का कार्य में 40 से 50 ग्रामीणो ने श्रमदान किया। लगातार चार दिन के मेहनत के बाद जहां सूखे तालाब में शीतल जल स्त्रोत का प्रवाह मिला। पनपीहा तालाब मे जल स्त्रोत मिलने के उत्साह पर जनपद जैतहरी सीईओ ने इसी आधार पर ग्राम पंचायत छातापटपर के जोगी टोला, ग्राम पंचायत चिल्हारी, ग्राम पंचायत लहरपुर के पोखी तालाब, ग्राम पंचायत चोलना, ग्राम पंचायत औढ़ेरा के कुधाराटोला तालाब का जन सहयोग के माध्यम से गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। 

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आज अनूपपुर में

अनूपपुर। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर व आईटी सेल प्रदेश प्रमुख शिवराज डाबी आज 6
मई रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर अनूपपुर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी उमरिया, शहडोल तथा शाम को भाजपा कार्यालय अनूपपुर  पहुंच मीडिया सेल, आईटी एवं सोशल मीडिया की विशेष बैठक लेगें। बैठक में जिले में निवासरत भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के संभागीय मीडिया प्रभारी, जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी एवं समस्त मंडलों के मीडिया प्रभारी के साथ आईटी एवं सोशल मीडिया के संभागीय प्रभारी, जिला संयोजक, सह संयोजक, जिला कार्यसमिति, मंडल संयोजक, सह संयोजकों शामिल होगे। 

ट्रेन से गिरकर ४२ वर्षीय अज्ञात की मौत

अनूपपुर जैतहरी रेलवे स्टेशन के पास ५ मई की दोपहर लगभग १२ बजे ४२ वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गईजहां मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव का निरीक्षण किया जहां युवक के जेब से पेण्ड्रा रोड से जैतहरी की रेल टिकट मिलने के साथ ही शव के बाजू में जयलाल लिखा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी भेजा गया। वहीं अब तक युवक की शिनाख्त नही हो सकी है। 

कोयला से लदे रेल बैगन में लगी आग

अनूपपुर हरद स्टेशन में 5 मई की दोपहर कोतमा से अनूपपुर की ओर कोयला लोड कर जा रही मालगाड़ी के एक बैगन में अचानक आग लग गई। जिसकी जानकारी हरद स्टेशन मास्टर द्वारा आग लगी ट्रेन की बोगी को अलग कर दिया तथा सूचना नपा पसान को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पहुंच लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद बोगी को हरद स्टेशन में निगरानी के लिए खड़ा कर दिया गया है। वहीं कोयले से लोड ट्रेन की बोगी में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। 

जिले के चारो विकासखंडों मे आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का हुआ आयोजन


अनूपपुर। आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के अवसर पर विकासखंड अनूपपुर में सामुदायिक भवन बदरा में, जैतहरी मे स्वसहायता भवन अनूपपुर, कोतमा मे स्वसहायता भवन एवं पुष्पराजगढ के स्वसहायता भवन में 5 मई को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जारी स्व-सहायता समूह के 30 बिन्दु एवं 12 सूत्रों का वाचन, कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण एवं नियोजन, रोजगार मेला की विस्तृत जानकारी, मिशन अंतर्गत रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमो के लाभांवितो की सफलता की कहानियों के बारे मे उपस्थित जनो को जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में शासन के अन्य विभागों द्वारा संचालित की जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आवेदन भी प्राप्त किए गए। कार्यक्रम में जिला व्यापार उद्योग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,आदिवासी विकास,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग,उद्यानिकी, आरसेटी, सबल, आई.एल एण्ड एफएस द्वारा विभागीय योजनाओं एवं सफलता की कहानियों के स्टॉल लगाकर ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।

पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी भोपाल मे हुई सम्मानित

अनूपपुर। ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत आजीविका दिवस पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत गठित पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी को उनके बेहतर कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्ष सुशीला को आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एम. बेलवाल द्वारा पुरूस्कृत किया गया। पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी अंतर्गत कुल 45 ग्रामों मे 38 ग्राम संगठन एवं 488 स्व सहायता समूह शामिल है तथा संकुल स्तरीय संगठन की कुल निधि 1 करोड़ 46 लाख रूपए तथा वार्षिक टर्न ओव्हर 3 से 4 करोड़ रूपए है। अभी तक यह संकुल स्तरीय संगठन कुल 14 लाख 50 हजार रूपए शुद्ध लाभ अर्जित कर चुका है तथा पवित्र संकुल संगठन द्वारा बेनीबारी में ही सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन भी किया जा रहा है, जिसमें गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 56 प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन हो चुका है जिसमें 1420 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, प्रशिक्षण केन्द्र को कुल 24 लाख रूपए का लाभ प्राप्त हुआ है।

धर्मान्तरण कानून का उल्लंघन पर विवाह कराने वाले अधिकारियो के विरूद्ध सौंपा गया ज्ञापन

अनूपपुर विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य हिन्दू वादी संगठन अनूपपुर द्वारा मंडला में संपन्न आदि उत्सव में धर्मान्तरण कानून का उल्लंघन करते हुए कराए गए अवैध विवाह तथा अपने पदीय दायित्वो का दुरूपयोग, कदाचरण करने वाले अधिकारियो को तत्काल हटाए जाने पर ४ मई को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं आयुक्त राजस्व शहडोल संभाग के नाम एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह को ५ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। जहां ज्ञापन के माध्यम से उन्होने बताया कि मंडला जिले के रामनगर में 24 से 26 अप्रैल तक आदिवासी समाज की संस्कृति, संरक्षण, संवर्धन एवं उत्साह हेतु आदि उत्सव का आयोजन शासन द्वारा किया गया था। इस आयोजन में एक मुस्लिम युवक तथा अनुसूचित जनजाति की युवती का विवाह कराया गया नियमानुसार यह धर्मान्तरण कराए बगैर निकाह कराया गया। इसलिए यह विवाह कराने के लिए प्रशासन दोषी है। 26 अप्रैल को इसी सम्मेलन में हिन्दू युवक मुस्लिम महिला के साथ निकाह कराया गया। हिन्दू युवक ने जब मुस्लिम धर्म स्वीकार नहीं किया तो किस आधार पर निकाह कराया गया। धर्मांतरण से संबंधित म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अधिनियम का संधारण कलेक्टर के पास होता है। पूरी जानकारी के बाद कलेक्टर मंडला द्वारा इस अवैध निकाह की अनुमती देना गंभीर विषय है। हिन्दू संगठन ने मांग रखी कि 7 दिनों के अंदर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला, कलेक्टर मंडला और सीएमओ नगरपालिका परिषद मंडला को हटाया जाए ऐसा न होने पर निर्धारित अवधि के बाद कलेक्ट्रेट के समक्ष क्रमिक धरना दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालो में विश्व हिन्दू परिषद (बजरंगदल) अनूपपुर के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रकांत तिवारी, जिला मंत्री रोशन पुरी, जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख पंकज मिश्रा, सत्संग प्रमुख ललित दुबे, सह संयोजक अंशु केशरवानी, प्रीतम तिवारी, राज बहोर ङ्क्षसह, बाल्मीक जयसवाल, सुरभि जयसवाल, आशीष मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

दहेज की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट

भालूमाडा। थाना भालूमाडा क्षेत्र अतंर्गत ४ मई को ग्राम दैवगंवा मे निवास करने वाली २५ वर्षीय महिला गीता भरिया पति मानसिंह भरिया ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति मान सिंह द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडित करने सहित मारपीट करते है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ  धारा 498ए, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। 

अपर कमिश्रर ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

पक्षकारो से अवैध वसूली पर अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

कोतमा। 5 मई को तहसील कार्यालय कोतमा मे संभाग के अपर कमिश्रर अमर सिंह बघेल द्वारा तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया तथा लंबित प्रकरणो के बारे मे जानकारी लेते हुए रिकार्डो के अवलोकलन सहित व्यवस्थाओ के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यालीन निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ द्वारा तहसील कार्यालय मे मनमानी एवं व्याप्त समस्याओ को लेकर ज्ञापन अपर कमिश्रर को दिया गया, जिसमे तहसील एवं एसडीएम कार्यालय मे बीते 3 वर्ष से ज्यादा समय से डटे समस्त कर्मचारियो को नियमानुसार स्थानातंरण किए जाने, पक्षकारो को नकल प्राप्त करने मे कर्मचारियो द्वारा मोटी रकम की मांग की जाती है, जिससे ग्रामीण एवं किसानो को परेशान होना पड़ता है साथ ही वर्षो से लंबित प्रकरणो को जल्द निराकरण कर पक्षकारो को न्याय दिलाने संबंधी मांग की गई। वहीं तहसील परिसर के निरीक्षण दौरान ग्राम पचखुरा क्षेत्र के ग्रामीणो द्वारा गांव मे नलजल योजना के प्रारंभ किए जाने, क्षेत्र मे हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्यवाही किए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने वालो में जसवीर सिंह, इस्तयाक अहमद, संजीव जायसवाल, घनश्याम मिश्रा, सीएल त्यागी सहित अन्य लोग उपास्थित रहे। 

पूर्व में हुई चोरी के मामले में दो से पूछताछ

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामलो में पूछताछ के लिए पुलिस ने लगातार निगरानीशुदा बदमाशो सहित अन्य अपराध पर संलग्र अपराधियो की पतासाजी कर उनसे क्षेत्र में हुई चोरियो की पूछताछ की जा रही है। जिसमें 5 मई को कोतवाली थाना प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने दो अपराधियो जिनमें शहजादे खान उम्र २७ वर्ष निवासी शांतिनगर एवं राहुल सोनी निवासी जैतहरी को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया तथा क्षेत्र में बीते हुए चोरी व अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ करने में लगी हुई है। 

शुक्रवार, 4 मई 2018

121 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार संपन्न

 जिले भर के ब्राम्हणो ने निकाली शोभा यात्रा
अनूपपुर ब्राम्हण समाज की एकजुटता करने का परिचायक जिला मुख्यालय में देखने को मिला। जहां 4 मई को विवेकानंद स्मार्ट सिटी मे 121 बटुकों का नि: शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार किया गया। आयोजन मे जिले सहित अन्य स्थानो के विप्रजनों ने हजारो की संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जहां आचार्य पूजन कार्यक्रम सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ। सामुहिक उपनयन संस्कार जिले में लगातार तिसरी बार आयोजित की गई। जिसमें सबसे पहले जिले में आर्यावर्त समाज द्वारा वर्ष 2012 में एक बटुको का उपनयन संस्कार से शुरूआत की गई थी, जिसके बाद दुर्गा मढिया मंदिर में 31 बटुको, बिजुरी नगर में 51 बटुको का आयोजन किया जा चुका है।
121 बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार
जिले भर से आए 121 बटुकों का नि:शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक चलता रहा। जहां उपनयन संस्कार मे बटुक के माता-पिता सहित परिजनों के साथ विप्रजनो ने आचार्यो के मार्गदर्शन मे विधि विधान से जनेऊ धारण कराया। जिसके बाद बटुकों को विप्रजनों के साथ भोजन कराया गया। उपनयन संस्कार के बाद जिले के प्रतिभाशाली ब्राम्हण छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
धुमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

शाम 6 बजे से बटुकों को मंदिर दर्शन हेतु कार्यक्रम स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जहां हजारों विप्रजनों की उपस्थिति मे अमरकंटक तिराहा, शंकर मंदिर चौक, राम जानकी मंदिर, माई की मढिया, शीतलामाता मंदिर, सामतपुर शिव मारूति मंदिर होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने जिले के सभी विप्रजनो ने परोक्ष व अपरोक्ष रूप से कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगो का आभार जताया।

ट्रेन से कटकर युवती की मौत

अनूपपुर जैतहरी थाना अंतर्गत बेलिया फाटक से रेलवे स्टेशन जैतहरी के बीच 20 वर्षीय युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 4 मई की दोपहर सोनू उर्फ रानी पिता कुंवर सिंह गोड़ निवासी क्योटार जो की रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के सामने कूद आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने थाने मे उपलब्ध कराई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जैतहरी अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

दो बाईक की आपसी भिड़त में चार गंभीर घायल

भालूमाड़ाभालूमाड़ा थाना अंतर्गत कदमटोला में 3 मई को दो मोटरसाईकिल की आमने-सामने भिड़त में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गणेश वर्मन एवं अर्जुन कोल जो की भालूमाडा बाजार से घर वापसी कर रहे थे जहां सामने से आ रही मोटर साईकिल के साथ जोरदार भिड़त हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगो ने चारो घायलो जिनमें गणेश वर्मन पिता बाबूलाल उम्र 27 वर्ष, अर्जुन कोल पिता नत्थू कोल उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी कदमटोला, भुनेश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष एवं जीवन ङ्क्षसह गोड निवासी निगवानी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। 

बरात से लौट रही पिकअप वाहन पलटी,6 गंभीर

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सजहा स्थित किरर घाट के पास ग्राम अतरिया से बरात लेकर ग्राम पटपरहा लौट बिना नंबर की पिकअप वाहन के आगे अचानक गाय के आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में २२ लोग सवार थे। वहीं दुर्घटना में 6 लोगो को गंभीर चोटे आई है। जिनमें वंदना पति विजयडालू प्रसाद पिता मूलचंदअमन पिता मूलचंद सभी निवासी पेंड्रा रोड तथा राम मिलन पिता राम गरीबमोहन लाल पिता लालू प्रसाद  ग्राम बसनिहा है। वहीं दुर्घटना की सूचना आसपास के लोगो ने तत्काल 108 एम्बुलेंस वाहन को दी गई। लेकिन 108 वाहन के खराब होने की बात कह ऑपरेटर ने फोन काट दिया। वहीं राहगीरो सहित अन्य लोगो ने सभी घायलो को निजी वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने सभी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। 

रेल टिकट को अवैध रूप से बेचते एक गिरफ्तार

अनूपपुर रेलवे स्टेशन जैतहरी में टिकट काउंटर से टिकट लेकर अवैध रूप से यात्रियो को बेचे जाने पर आरपीएफ एवं सीआईबी अनूपपुर ने ३७ वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार ३ मार्च की सुबह लगभग 10 बजे मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ एवं सीआईबी अनूपपुर की संयुक्त टीम ने जैतहरी रेलवे स्टेशन पहुंच टिकट काउंटर के पास से गणेश देववानी पिता तीरथ प्रसाद देववानी उम्र 37 वर्ष निवासी जैतहरी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दो रेल टिकट जब्त कर उसके खिलाफ 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

तालाब मे डूबने से महिला की मौत

अनूपपुर कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पैरीचुआ में निवास करने वाली महिला फिरदौस जीबा पति मो. इब्राहिम उम्र 28 वर्ष की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 4 मई की सुबह गांव के बडका तालाब मे नहाने गई थी, जहा गहरे पानी मे चले जाने से महिला की डूबने लगी, जिसे डूबते देख अन्य लोगो ने महिला को बचाने हल्ला मचाने लगे। जिसके बाद ग्रामीणो द्वारा तालाब से महिला को निकाल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे भर्ती कराया गया। जहां महिला की प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पतालीय तहरीर पर सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

नाबालिग के अपहरण का मामला पंजीबद्ध

भालूमाडा। भालूमाडा थाना अंतर्गत 2 मई को ग्राम बदरा मे निवास करने वाली 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण की शिकायत थाने में परिजनो द्वारा दर्ज कराई गई। वहीं परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने 3 मई गुरूवार को आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुटी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की नाबालिग का मूल निवास ग्राम पचखुरा है जो कि इन दिनो अपने परिजनो के साथ बदरा मे रह रही थी। 

खरगोश व तोता का शिकारी वन विभाग की पकड़ में

अनूपपुर ग्राम जमुडी के घोघरा टोला निवासी भंवर सिंह पिता बेसाहन सिंह गोंड के घर वन्यप्राणियों को जंगल से पकडकर रखने की सूचना मुख्य वन संरक्षक को दिये जाने पर वन परिक्षेत्र अनूपपुर द्वारा भंवर सिंह के घर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आकस्मिक निरीक्षण कर घर के अंदर रखे दो नग जंगली खरागोश एवं दो नग टुईची प्रजाति के तोतो को अपनी अभिरक्षा में लेकर मौका पंचनामा तैयार कर वन्यप्राणियों को स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोडा गया। इस कार्यवाही में ए.के.निगम परि.अधिकारी, जयकरण प्रसाद साहू प.सहा.,रिचर्ड रेगीराव प.सहा.किरर, शशिधर अग्रवाल वन्यप्राणी प्रेमी,भद्दू सिंह सरपंच ग्रा.पं.जमुडी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय शुक्ला रहे हैं।  

१९ सूत्रीय मांगो को लेकर वन कर्मचारी संघ ४ मई से अनिश्चितकालीन हडताल पर

कर्मचारियों ने वन परिक्षेत्र में सौंपे अपने बस्ते

अनूपपुर मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल के आहवान पर वन मण्डल अनूपपुर में पदस्थ परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक, वन रक्षक सहित विभिन्न पदों में पदस्थ २०० से अधिक कर्मचारियों ने पांच मई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गये हैं इस संबंध में जिलाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह एवं उपाध्यक्ष ए.के. निगम ने बताया कि संगठन के निर्देश पर वन कर्मचारियों के १९ सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण हेतु शासन को ज्ञापन देकर समय प्रदान किया गया था। लेकिन निश्चित समय पर मांगों निराकरण न हो पाने की स्थिति में मजबूर होकर पांच मईसे अनिश्चिकालीन हडताल का निर्णय लिये जाने पर हडताल की जा रही है। उन्होंने हडताल अवधि के दौरान वनोंं एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं उन्हें होने वाली किसी भी तरह की क्षति के लिए शासन को जवाबदार माना है। प्रांताध्यक्ष के निर्देश पर 4 मई की अपरान्ह वनमण्डल के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने अभिलेख संबंधित वन परिक्षेत्र कार्यालयों में जमा कराकर विभाग,प्रशासन एवं पुलिस विभाग को जानकारी दी। 

जनजातीय समुदाय को वेक्टर बोर्न डिजिज से बचाने की आवश्यकता

इंगांराजवि में आयोजित हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार
                                 अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के फार्मे
सी विभाग के तत्वावधान में 'इंडियन ट्राइबल मेडिसिनल प्लांट्स रिसर्च-चैलेंजेज एंड प्रोसपेक्ट्स विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने जनजातीय समुदाय के पास प्रचुर मात्रा में उपलब्ध औषधीय ज्ञान को संरक्षित करते हुए इसे आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनजातीय समुदाय में वेक्टर बोर्न डिजिज की ब$ढती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए व्यापक रूपरेखा बनाने पर जोर दिया गया। सेमीनार का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्राइबल हैल्थ जबलपुर के निदेशक डॉ.ए.दास ने जनजातीय समुदाय में वेक्टर बोर्न डिजिज पर व्यापक प्रकाश डालते हुए प्रमुख रूप से मलेरिया के बारे में चर्चा की। उनका कहना था कि मलेरिया की रोकथाम के लिए पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध है जिनके बारे में जागरूकता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। डिवीजन ऑफ सोशल साइंसेज एंड एथनोमेडिसिन, आईसीएमआर जबलपुर के वैज्ञानिक डॉ.निशांत सक्सेना ने एथनोमेडिसिन और जनजातीय समुदाय के बारे में जानकारी प्रदान की। डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के डॉ.हेमंत कुमार शर्मा ने जनजातीय समुदाय के पास उपलब्ध औषधीय ज्ञान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो.किशोर गायकवा$, परीक्षा नियंत्रक प्रो.बसवराज पी.डोनूर, डीन प्रो.एन.एस.हरीनारायण मूर्ति,वित्त अधिकारी सीएमए ए. जेना आदि ने भाग लिया। दो दिवसीय सेमीनार में डॉ.ई.मनीवनान, देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर, प्रो.नवीन कुमार शर्मा, डीन (साइंस) आईजीएनटीयू, डॉ. टी.नरेंद्र, सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ, डॉ.चारू अरो$डा,गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर,डॉ. टी.श्रीनिवासन, आईजीएनटीयू आदि ने भी विचार व्यक्त किए।



दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...