https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

इंगांराजवि में डॉ. अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में डॉ.बी.आर.अंबेडकर के १२७ वीं जयंती समारोह का शनिवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाकर समरसता का भाव पैदा करने पर जोर दिया। सामाजिक न्याय दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बसवराज पी. डोनूर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर दोनों समाज के लिए आर्दश हैं। डॉ. अंबेडकर ने सभी को समान अधिकार और सम्मान देने का सपना देखा था। शांति, अहिंसा और सभी के प्रति प्यार के भाव ने उन्हें बौद्घ धर्म की तरफ आकर्षित किया। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से सभी में मानवता और करूणा की भावना उत्पन्न करने को कहा जिससे समाज में समरसता हो।
प्रो. रविंद्रनाथ मनुकोंडा ने डॉ. अंबेडकर द्वारा शिक्षा के माध्यम से महिलाओं, बच्चों और पिछ$डे वर्गों के उत्थान की परिकल्पना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ. अंबेडकर पीठ के चेयरमैन प्रो. किशोर गायकवाड़ ने डॉ. अंबेडकर की सामाजिक न्याय को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में बताया। उनका कहना था कि १८८० से १९४७ तक के बीच शोषित और शासकोंं के बीच जिस प्रकार संघर्ष हुआ उससे उद्वेलित होकर ही डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक न्याय के लिए अपनी परिकल्पना को समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वतंत्रता को मैत्री, बंधुत्व और करूणा भाव के साथ जो$डकर सभी के विकास को अपना लक्ष्य बनाया। डॉ. अंबेडकर पीठ के तत्वावधान में जयंती समारोह के अंतर्गत ११ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। इन प्रतियोगिताओं में भाषण में स्वर्णिमा सिंह बघेल (अंग्रेजी), रितेश कुमार बाजपेयी (हिंदी) में प्रथम, क्विज में रमेश पुष्म और पूर्वी मिश्रा प्रथम और निबंध प्रतियोगिता में अमन गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

एनिमिक होती नदियाँ --- प्यासे मरेगें आपके नाती‌ पोते अवैध उत्खन के दंश से रोज मर रही नदियाँ


मनोज व्दिवेदी
*** अक्सर क्षेत्र मे भ्रमण के दॊरान जब देर रात्रि घर वापस लॊटता हूं तो यह महसूस होता है कि इलाहाबाद ,कटनी ,रीवा जाने वाले मार्ग में रेत से भरे ट्रकों की संख्या काफी ज्यादा हो गयी है। फिर सवाल कॊंधता है कि रात्रि मे नदियों से रेत निकालने के लिये जो मजदूर कार्य करते हैं , क्या दिन मे वे आराम करते है ? लोगों से पूछने पर पता चला कि रेत निकालने ,ट्रकों , बडे बडे हाईवा मे रेत भरने का कार्य मजदूर नही ,मशीने कर रही हैं।
  आज अभी कुछ देर पूर्व मोबाइल का नेट आन किया तो हजारों मैसेज बिन चाही बारिश की तरह तड तड बरसने लगे। लगभग पांच सात मिनट बाद मोबाइल के स्थिर होने पर फेसबुक पर अपने पत्रकार मित्र संतोष शुक्ला द्वारा शेयर किये गये एक पोस्ट ने ध्यानाकर्षण किया। बडी बडी मशीने नर्मदा मे उत्खनन कर रही हैं। बडे बडे वाहन रेत परिवहन मे लगे दिख रहे हैं। यह भयावह है,खतरनाक है। रेत के खेल से कुछ परिवार भले ही धन्नासेठ बन जाएं,कुबेर ही बन जाएं .. आशंका यह है कि कुछ लोगो की लालच ,कुछ की करनी  का फल आने वाले वर्षों मे देश की पीढियों को भोगना होगा।
 मैं नही जानता कि रेत के खेल से होने वाली आमदनी के कितने व कॊन कॊन भागीदार हैं। या यह कि इसे न रोक पाने मे माईनिंग विभाग अक्षम होने की कितनी फीस प्रतिमाह लेता है ? या यह कि संबंधित थाना क्षेत्रों मे नियुक्त पुलिस कितना कमा लेती है ? या हमारे नेता,पत्रकार, समाजसेवी तमाम तरह के ये...वो.. टाईप अन्य लोगो कॊ न देखने का कितना मिलता होगा या नही मिलता होगा.... तो जो नदियों का सीना छलनी कर पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं ,उनकी दिलेरी किसकी सह पर है। मुझे तो आशंका है कि बेतरतीब मशीनी खुदाई से नदियों को गंभीर नुकसान हो रहा है। उनकी धमनियों- शिराओं मे रक्त सूखने लगा है। वे ऐनिमिक हो रही हैं। उनमे पानी धारण करने की क्षमता धीरे धीरे कम हो रही है। समाज सेवी संत जग्गी वासुदेव की अपील व उसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महाकॊशल प्रान्त के प्रचार प्रमुख रामकृष्ण जी की पत्रकार वार्ता के बाद नदी संरक्षण के लिये " रन फार रीवर्स  " अभियान के तहत  मैने जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राजेन्द्र तिवारी के साथ लगभग आठ दिन कोतमा की जीवन दायिनी नदी केव ई के संरक्षण जागरुकता हेतु लगभग १२ गांवों मे " रन फार केव ई " अभियान चलाया। इस दॊरान लोगों ने माना कि जिले की प्रमुख नदियों नर्मदा, सोन,जुहिला,केव ई के तट सिकुड रहे हैं। उनकी जल धारण क्षमता कम हो रही है। वह समय से पहले सूखने लगी हैं।
   यह बहुत खतरनाक ,चिन्ता का विषय है। आज ही पिपरिया के राजकुमार पटेल ने बतलाया कि पिपरिया के सभी बोर सूख गये। पांच दस मिनट चल कर वे हवा फेंक रहे है। स्थिति खराब है,पलायन के लिये लोग बाध्य हो सकते हैं। जाहिर है नदियों के अवैध मशीनी उत्खनन,तालाबों पर अवैध कब्जे, कंक्रीट सडकों के निर्माण से जल स्रोत सूख रहे हैं। अब मामला पीढी दर पीढी का न होकर दस बीस वर्ष पर आकर टिक गया है। आपके नाती पोतों की कॊन कहे.. आपके बच्चों को गंभीर जलसंकट का सामना करना पडेगा।
जरुरत इस बात की है कि प्रशासन का मुंह ताकने की जगह गांव के गांव जाग जाएं। शहरों की नींद टूट जाए । अवैध उत्खनन मे लिप्त लोगों को रोकना होगा‌ । नदी , तालाब , कुंओं को पुनर्जीवित किया जाए। अन्यथा वह दिन दूर नही जब जल संकट से चाह कर भी हम निपट न पाएं व पानी के लिये युद्ध सी स्थिति बनजाए।

बिजली चोरी की सूचना देने वाले को मिलेगी बिल की १० प्रतिशत राशि - प्रमोद गेडाम



अनूपपुर। कार्यपालन यंत्री मप्रपूक्षेविविकालि प्रमोद गेडाम ने बताया  है कि बिजली चारी की सूचना देने वालों को बिलिंग राशि की १० प्रतिशत अधिकतम पाँच हजार रूपये तक की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जावेगी। आपने बताया कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार चोरी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। श्री गेडाम ने बताया है कि आम नागरिकों से दूरभाष, ईमेल, व्हाट्एप, काल सेंंटर अथवा लिखित में प्राप्त होने वाली बिजली चोरी से संबंधित सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। बिजली चारी की सूचना का प्राप्त होने पर उस क्षेत्र के अधिकारी द्वारा सूचना का परीक्षण कराया जायेगा। कम्पनी को बिलिंग निर्धारण राशि प्राप्त होते ही सूचनाधारी को १० प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। कार्यपालन अभियंता द्वारा आवश्यक अनुमोदन के पश्चात् बिजली चारी की सूचना देने वालों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा।

१४ अप्रैल को होंगी विशेष ग्राम सभायें,बाल विवाह को रोकने के लिए ली जाएगी शपथ



अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि १४ अप्रैल को ग्राम पंचायतों विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची को अपग्रेड करने, निर्माणधीन आवासों को शीघ्र पूरा कराने तथा पंचायत में चलाए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभाओं में पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रस्तावित कार्यों के नवीन दिशा-निर्देशों तथा एप से सदस्यों को अवगत कराया जायेगा। ग्राम को खुले में शौंच मुक्त घोषित करने की रणनीति तथा अवधि का निर्धारण किया जाएगा। खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके ग्रामों को ''कच$डा मुक्त-कीच$ड मुक्तÓÓ ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति निर्धारित की जाएगी। ग्राम सभा में अनिवार्य करों के करा-रोपण एवं वसूली की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन वितरण और आंगनवा$िडयों में बच्चों के पोषण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा होगी। जिन ग्रामों में सभी पात्र महिलाएं स्व-सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, उनकी पूर्ण जानकारी ग्राम सभा में रखी जाएगी। साथ ही बाल विवाह को रोकने के लिए शपथ ली जाएगी।
करौंधी, जरही, उमनिहाँ,बांकुर और बेलगवाँ मे आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम
कलेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि जिले में पुष्पराजग$ढ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहाँ,बांकुर और बेलगवाँ मे ग्राम स्वराज अभियान १४ अप्रैल से ५ मई तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत निर्धारित तिथियों पर विशिष्ट आयोजन करने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व्यवस्थाएं जिला, जनपद, ग्राम स्तर पर करेंगे। आपने बताया कि १४ अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये सामाजिक न्याय विभाग नोडल विभाग रहेगा। स्वच्छ भारत के कार्यक्रम के लिये १८ अप्रैल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। उज्जवला दिवस २० अप्रैल के कार्यक्रम के लिये खाद्य विभाग नोडल विभाग रहेगा। राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम के लिये २४ अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। ग्राम स्वराज दिवस के दिन २८ अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सौभाग्य योजना के लिये सहयोगी ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे। आयुष्मान भारत दिवस ३० अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नोडल विभाग रहेगा। किसान कल्याण दिवस २ मई के कार्यक्रमों के लिये .षि विभाग नोडल विभाग रहेगा एवं आजीविका दिवस ५ मई के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा।
 बाल विवाह अपराध, सेवा प्रदाता भी हैं सजा के भागीदार
कलेक्टर अजय शर्मा ने १८ अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं उस दिन बहुतायत मे होने वाले विवाहों का संज्ञान लेते हुए, तहसीलदारों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवश्यक निगरानी के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि बाल विवाह रोकना एवं इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानूनप्रिय व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि कहीं आप १८ वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिदंगी अनजाने जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं। आपने अक्षय तृतीया एवं विशेष तिथियों मे जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटरर, बैंडवाला, घो$डीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से कहा है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन का सहयोग करें। आपने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में दड प्रावधान के अंतर्गत बालिका की आयु १८ वर्ष और बालक की आयु २१ वर्ष से कम नहीं होना चाहिये। अधिनियम अनुसार ऐसे विवाह में शामिल प्रत्येक व्यक्ति सजा का भागीदार होता है चाहे वह विवाह में सेवा देने वाले सेवा प्रदाता ही क्यों न हों। बाल विवाह कराने पर २ वर्ष की सजा व १ लाख तक का जुर्माना या इससे भी अधिक हो सकता है।

मजदूर व उघोग विरोधी सरकार के खिलाफ १६ को कोल संगठन करेगे हड़ताल



गेवरा सम्मेलन में सभी संगठनो ने एक स्वर से किया समर्थन

बिजुरी। भारत सरकार की मजदूर विरोधी व उघोग विरोधी नीतियों को लागू करने के प्रयास किया है इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संजीवा रेडडी ने श्रम संघो को एक साथ लाकर मजदूरो के साथ सड़को पर उतरे। आज कोयला उघोग में मजदूर व उघोग को कुचलने के लिये  सरकार कामर्शियल माईनिंग के रास्ते मजदूर पर कुठारा घात करना चाह रही है । उक्त उदगार इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव पीके राय ने गेवरा (छ.ग.) में इंटक आरकेकेएस के कार्यकत्ताओं सम्बोधन में करते हुये व्यक्त किया। श्री राय ने कहा कि अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में और इण्डियन माईन्स फेडरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह व महामन्त्री एस.क्यु. जामा के मार्गदर्शन में इंटक कार्यकत्र्ता पुरे एसईसीएल .कम्पनी में १६ अप्रैल २०१८ को सभी श्रम स्ंाघों के साथ सामजंस्य बना कर हडताल को सफल बनायेगें। श्रीराय ने इंटक जनों को बताया कि सरकार युजी खदाने बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपुर्ण है । इससे कोयला क्षेत्र में अपने उज्जवल भविष्य बनाने वाले नवजवानों के सपनों  पर सरकार पलिता लगाने का काम करने जा रही है। हम इसका पुरजोर विरोध करते है। इंटक नेता राम अवतार अलगमकर ने कहा कि सरकार २० लाख ग्रेज्युटी का भुगतान एक जुलाई २०१६ से कोयला क्षेत्र में करने की मांग रखी ंइंटक हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कुँवर सिंह ने सभी शाखा के इंटक जनों को १६ अप्रैल को एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।

अग्रेंजी शाराब दुकान में २९ कार्टून में मिली ७२ हजार २१० रूपेए देशी



पुलिस ने किया मामला दर्ज
अनूपपुर थाना जैतहरी अंतर्गत संचालित विदेशी शराब दुकान में अवैध रूप से देशी शराब का विक्रय किए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान की जांच कर कुल २३९ लीटर ४०० एमएल कीतम लगभग ७२ हजार ४१० रूपए को जप्त करते हुए शराब ठेकेदार एवं दो सेल्समैनो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतहरी में दुर्गादास राठौर चौंक के समीप संचालित विदेशी शराब दुकान जैतहरी में अवैध रूप से देशी शराब का विक्रय किए जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में जैतहरी पुलिस टीम दुकान पहुंची जहां दुकान की जांच में २८ कार्टून में ७५९ पाव, मात्रा २३९ लीटर ४०० एमएल शराब जप्त करते हुए सेल्समैन द्वारा दुकान में देशी शराब रखे जाने का लायसेंस की मांग की गई। जिसे सैल्समैन द्वारा मौके पर प्रस्तुत न करने पर ठेकेदार सहित सेल्समैन सुनील कुमार राजपूत, राजेन्द्र जायसवाल के विरूद्ध धारा ३४ (१), ३४ (२), ३९ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वही इस कार्यवाही में परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक रावेन जैन, उप निरीक्षक के.एन. बंजारे, सहायक उप निरीक्षक व्ही.के. तिवारी, आरक्षक प्रदीप पांडेय, वीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

पुष्पराजगढ़ के 5 गांव होगे घुंआ मुक्त,उज्जवला योजना का किया विस्तार

अनूपपुर भारत पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री की महत्वाकंाक्षी योजना उज्जवला योजना को और अधिक विस्तारित रूप देते हुए जिले में महिलाओं को धुंऐ से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने अब उन गरीब परिवारों को भी शामिल किया है जो अबतक इससे वंचित थे। जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के अलावा अब वनपट्टा अधिकार, एससीएसटी परिवार, पीएम आवास योजना से लाभांवित होने वाले परिवार, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार सहित कर्मकार मंडल में शामिल परिवारों को भी इस योजना से जोड़ते हुए अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की रणनीति बनाई है। यह बात जिला नोडल अधिकारी उज्जवला योजना अनूपपुर अखिलेश शुक्ला ने जिला मुख्यालय में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जिले में 12 गैस वितरण एजेंसियां है जिससे माध्यम से जिले के 85 हजार परिवारों को लाभांवित किया जाना प्रस्तावित था। लेकिन इस दौरान अबतक 51 हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें संस्था द्वारा ४१ हजार परिवारों को लाभ पहुंचाया गया। जबकि आगामी 14 अप्रैल से 5 मई तक उज्जवला विस्तारित योजना के तहत पुष्पराजगढ़ के 5 गांवों को धुआरहित बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें जरही, करौंदी, उमनिया, बहपुर तथा बेलगांव को शामिल किया गया है। वहीं मीडिया द्वारा पात्र हितग्राहियों में मात्र 3 फीसदी ही परिवारों द्वारा रीफिलिंग कराने को लेकर पूछे गए सवाल में नोडल अधिकारी ने कम संख्या को असंतोषजनक बताते हुए इस सम्बंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने इस समस्या को रखने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

दीर्घ अवधि के लक्ष्य तय कर प्राप्त करने का प्रयास करें करे इंगांराजवि में छात्रों के साथ संवाद में पुलिस अधीक्षक



अनूपपुर युवा आईपीएस अधिकारी एवं अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हीतेश चौधरी ने कहा है कि छात्रों को स्वयं के दीर्घ अवधि के लक्ष्यों को निर्धारित कर इन्हें प्राप्त करने की दिशा में अभी से प्रयास करने होंगे तभी वे सफल करियर बना सकेंगे। श्री चौधरी गुरुवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सफल व्यक्ति के लक्ष्य समय के साथ निरंतर बदलते रहते हैं। ऐसे में पांच से 15 वर्ष तक की अवधि के लक्ष्यों को निर्धारित कर यह सोचना चाहिए कि छात्र जीवन में क्या करना चाहते हैं और समाज के विकास में क्या योगदान देना चाहते हैं। सभी क्षेत्रों में प्रतिस्पर्द्धा निरंतर ब$ढ रही है ऐसे में स्वयं के अंदर मेहनत से कौशल का विकास करना आवश्यक हो गया है।
भारत फार्मा, कंप्यूटर साइंस, अंतरिक्ष विज्ञान आदि के क्षेत्र में विकसित राष्ट्रों के साथ है क्योंकि तत्कालीन युवाओं ने इस करियर को चुनौती के रूप में स्वीकार करके निरंतर मेहनत की। अब युवाओं को आने वाले समय में उपयोगी विषयों की जानकारी प्राप्त कर उसी के अनुरूप अपना करियर बनाना होगा जिससे भारत निरंतर प्रगति करता रहे। उन्होंने छात्रों से स्वयं की क्षमता को पहचानने और इसी के अनुरूप अपना करियर बनाने को कहा। पुलिस की कार्यप्रणाली संबंधी छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग निरंतर उत्कृष्ठता को प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है। कार्यप्रणाली से लेकर आम लोगों से व्यवहार तक में बदलाव महसूस किया जा सकता है, अपराधियों के प्रति कार्रवाई हो रही है और नई तकनीक का उपयोग भी किया जा रहा है जिससे भविष्य में अपराधिक कार्रवाइयों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने श्री चौधरी को युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की।

संयुक्त टीम ने पकडा शातिर चोर 1 लाख 50 हजार का सामान जप्त

अनूपपुर रेल्वे पुलिस व रिर्जव पुलिस बल ने टे्रनो में हो रही चोरियों से परेशान रही आये दिन को चोरी की घटना से रेल्वे के सुरक्ष में तैनात बल को शिकायत मिलती रही शुक्रवार 12 अप्रैल शाम जीआरपी और आर पी एफ की संयुक्त टीम को बडी सफलता मिली कई चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर राजेश कोचर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजेश के कब्जे से लगभग डेढ़ लाख मूल्य का सामान जप्त किया है पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। पुलिस ने बताया कि राजेश की तलाश काफी समय से थी। इसके कब्जे से 10 मोबाइल 1 लेपटॉप एक सोने का मंगलसूत्र कई बैग कपडे और लगभग 30 हजार मूल्य के आर्टिफिशियल जेव्लरी जप्त करने में सफलता मिली। आरोपी की माने तो उसने गरीबी से तंग आकर ट्रेनों में चोरी करने का काम शुरू किया लगभग 10 से 12 चोरियां किया था ये अक्सर भोपाल बिलासपुर और रीवा चिरमारी ट्रेनों में ही चोरी करता था अब वह कान पकड़ कर चोरी ना करने की बात कर रहा है। लगातार हो रही चोरियों से जीआरपी और आर पी एफ काफी परेशान रही इस शातिर चोर के गिरफ्तारी से अब शायद कुछ राहत की सांस ले सके।

बैंक के सामने डिक्की से पार हुये 1.70 लाख रूपये

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक,सीसीटीव्ही ढूढ़ रही सुराग
अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मार्ग मे सेंट्रल बैंक के सामतपुर ब्रांच के सामने से गुरूवार की शाम 1.70 लाख रूपये अज्ञात चोर ने पार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को शाम लगभग 4.30 बजे जैतहरी के चोरभठी निवासी विजय सिंह पिता बोधराम सिंह बुढ़ार से 2 लाख रूपये लेकर आया जिसे वह गाडी की डिक्की मे रखा हुआ था। आदर्श मार्ग अनूपपुर मे सेंट्रल बैंक के सामतपुर ब्रांच के सामने अपनी दोपहिया वाहन से उक्त पैसे मे से उसने 30 हजार निकालकर बाकी पैसे उसी डिक्की मे रखते हुये वह बैंक मे 30 रूपये तथा जेब से 500 रूपये मिलाकर 30500 रूपये जमा करने चला गया, जबकि बाकी 1.70 लाख रूपये उसे जैतहरी मे किसी को देना था, लेकिन चोरी के ताक मे बैठे चोर ने मौका देखते ही उसने डिक्की तोड़कर उसमे रखे 1 लाख 70 हजार रूपये पार कर दिया। विजय सिंह जब बैंक से पैसा जमा कर वापस अपने गाड़ी के पास आया तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई। चोरी गये पैसो का विजय सिंह द्वारा तलाश के बाद नही मिलने पर उसने बैंक कर्मी सहित आसपास के लोगो को बताया। इस दौरान लोगो चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, कोतवाली निरीक्षक विभेन्दु्र वेंकट टांडिया सहित पुलिस अमला पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुये पतासाजी मे जुट गई। पुलिस ने बैंक परिसर मे लगे सीसीटीव्ही से फुटेज भी खंगाल रही है जिसमे एक व्यक्ति उक्त गाड़ी के डिक्की को छेड़छाड़ करते हुये दिखा। उक्त संदेही व्यक्ति की खबर लिखे जाने तक पुलिस खोजबीन मे जुटी हुई थी। 
इनका कहना है
सभी पहलुओ की जांच की जा रही है, जल्द ही चोर पकडा जायेगा।
हितेश चौधरी,प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर



त्याग करने पर मिलता है सब कुछ - स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी


भागवत कथा बयार
अमरकंटक। जिसने कुछ छोडा- उसे कुछ मिला, जिसने कुछ कुछ छोडा-उसे कुछ कुछ मिला, जिसने बहुत कुछ छोडा - उसे बहुत कुछ मिला तथा जिसने सब कुछ छोड दिया- उसे सबकुछ मिल गया। जो त्याग करता है, वही वन्दनीय होता है। श्री नर्मदे हर सेवा न्यास बराती धाम अमरकंटक मे 10 अप्रैल से प्रारंभ श्री मद् भागवत कथा के प्रसंग मे श्री श्री 108 श्री युवराज स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने उपरोक्त प्रवचन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं। प्रमुख यजमान भगवत शरण माथुर, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रोतेल, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल प्रभा पनाडिया, रामगोपाल द्विवेदी, राहुल पाण्डेय, सतीश तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, मनोज द्विवेदी, हरिशंकर वर्मा,रमेश तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, प्रभात मिश्रा साथ सैकडों श्रद्धालुओं ने गुरुवार,12 अप्रैल को श्री मद् भागवत का श्रवण किया।महाराज जी ने कहा कि शास्त्र संबंधी प्रश्नों का उत्तर गीता, उपनिषद, ब्रम्हसूत्र मे मिलता है। प्रभु से सभी दुख से मुक्ति व सुख की कामना करते हैं। रन्तिदेव व कुन्ति दो ऐसे लोग हैं जिनकी यह कामना नही रही। सुख के लिये दिन भर लोग कर्म करते हैं, लेकिन मिलता नही है। सुख व दुख हर मनुष्य के कर्म का फल है। यह कोई किसी को देता लेता नही है। इससे कोई बच नही सकता। कर्म की गति बहुत गहन है। बछडा जैसे गाय के पास पहुंच जाता है,वैसे ही कर्म पहुंच जाता है। 10 से 16 अप्रेल तक चलने वाले श्री मद् भागवत पुराण पाठ के बाद हवन, भण्डारा 17 अप्रैल को होगा।

विपक्ष सदन को बंधन बना कर रखना चाहता है-अजय प्रताप सिंह

लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ अभियान की शुरूआत

अनूपपुर हाल के दिनों में भारतीय संसद में सत्र के दौरान अपनी बातों को मनाने में सत्ता और विपक्ष पार्टियों के बीच बने गतिरोध और बिना किसी कार्य के समाप्त हुए संसदीय सत्र से नाराज भाजपा अब कांग्रेस की कार्यशैलियों को उजागर करने की नियत से 12 अप्रैल से देश व्यापी 'लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ अभियान का शुरूआत की। जिसमें राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह ने अनूपपुर जिला मुख्यालय में विधायक रामलाल रौतेल के आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने बताया कि अनूपपुर में धारा 144 लगे होने के कारण यहां भाजपा कार्यकर्ताओं व सांसद द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। जबकि अन्य जिले में भाजपा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पाॢटयों द्वारा अपनाए जा रहे हथकंडों को आम लोगों को जानकारी देते हुए बताएंगे कि संसद क्यों नहीं चल रही है? प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया से अपनी नियुक्ति उपरांत संसदीय सत्र के तीन दिनों का तकलीफ को भी सांझा किया। जिसमें उन्होंंने नाराजगी जताते हुए बताया कि कांग्रेस से संसद को बंधक बना रखा है। जहां कांग्रेस की आड़ में अन्य विपक्षी राजनीतिक पार्टियां अपना वर्चस्व स्थापित करने कांग्रेस के साथ सही गलत का बिना अनुशरण किए सदन पटल स्थल तक पहुंच जाते हैं, जहां अमर्यादित आचरणों में शोर-गुल करते हुए संसद को हाईजैक करते हैं। जबकि संसद में उपस्थित कुछ वरिष्ठ सांसदों के आचरण नवनियुक्त सांसदों के लिए प्रेरणादायक नहीं है। वरिष्ठ सांसद नवनियुक्त बिना विभाग आवंटन के सांसदों के अधिकारों को भी कटघरों में रख उनके विशेषाधिकार के हनन करने का प्रयास करते हैं। इस मौके पर सांसद ने कवेरी जल बंटवारा विवाद का जिक्र करते हुए वरिष्ठ सांसदों की कार्यशैली को प्रस्तुत किया। वहीं अजय प्रताप सिंह ने कहा अगर भारतीय लोकतंत्र में संासदों की यही वैचारिक स्थिति रही तो यह स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए घातक होगा। बार बार संसद का सदन स्थगित करना लोकतंत्र के प्रति भारतीय जनमानस में अविश्वास पैदा करने के बराबर होगा। इससे संसद की गरिमा धूमिल होने के साथ साथ राजनीतिक अराजकता का स्थल भी बन जाएगी। संसदीय काम में गतिरोध तो पैदा होता ही है, सम्बंधित मुद्दों पर आम चर्चा भी नहीं हो पाता। जबकि संसद निर्वाचित होकर आए सांसदों व विधायकों के आम चर्चा और आमसहमति पर विकास की बुनियाद गढने का स्थल होता है। मीडिया द्वारा 2 अप्रैल और 10 अप्रैल के देशव्यापी बंद तथा आरक्षण नीति पर उन्होंने भाजपा के ही दो नेताओं द्वारा आरक्षण देने नहीं देने के सवाल पर उन्होंने तुष्टीकरण नीति अपनाते हुए दोनों का साथ देने की बात कहने के साथ आरक्षण नीति को रिव्यू होने पर भी अपनी सहमति जताई। अजय प्रताप सिंह ने बतलाया कि भाजपा ने यह घोषणा की है कि संसद में यदि हमने कार्य नहीं किए है तो हर भाजपाई सांसद वेतन नहीं लेगे। सभी सांसदो ने एक माह का वेतन भत्ता नैतिक आधार पर छोड दिया।  

12 वर्षीय नाबालिग की सोन नदी डैम में डूबने से मौत

भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम कोटमी स्थित सोन नदी डैम में 12 वर्षीय विनोद यादव पिता बलिराम यादव की दोपहर 2 बजे डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नाबालिग साइकिल लेकर डैम नहाने गया था, जहां बहुत देर तक घर वापस नही आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तथा कहीं पर विनोद का पता नही चलने पर परिजन द्वारा डैम के पास पहुंचे जहां विनोद यादव का कपडा तथा साईकिल खड़ी मिली, जिसे देख कर आसपास के लोगो ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकालते हुए निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।


जिले में उज्जवला योजना ने तोड़ा दम, गरीबी के कारण 3 प्रतिशत हितग्राही ही करा रहे गैस रिफलिंग

लक्ष्य से अब भी 50 प्रतिशत कम वितरित हुए कनेक्शन, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी उदासीन
 अनूपपुर जिले में गरीब महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त वितरित करने के लिए 1 मई 2016 से प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना की शुरूआत की गई। इस योजना की शुरूआती दौर में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर ८६ हजार कनेक्शन नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अब तक जिले में 41 हजार 812 नि:शुल्क गैस कनेक्शन तो वितरति किए गए। लेकिन गरीबी के कारण 97 प्रतिशत पात्र लोग गैस रिफलिंग नही करा पा रहे है, जिसके कारण जिले में उज्जवला योजना पूरी तरह से दम तोड दी है।

86 हजार लक्ष्य में 43 हजार कनेक्शन हुए वितरित
जिले में प्रधानमंत्री उज्जवलया योजना अंतर्गत 86 हजार नि: शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमे अब तक जिले के 41 हजार 812 कनेक्शन ही वितरित किए गए। जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 50 हजार 719 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 44 हजार 299 आवेदन स्वीकृत, तथा 43 हजार 789 आवेदन के दस्तावेज तैयार हो पाए।
जिले में उज्जवला योजना ने तोड़ा दम
जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने पूरी तरह से दम तोड दिया है, जिसमें  सर्वे के अनुसार से अब तक पात्र हितग्राहियो को नि:शुल्क बांटे गए 41 हजार 812 कनेक्शन के बाद भी गरीबी की मार झेल रहे इन हितग्राहियो के पास गैस सिलेण्डर को रिफलिंग कराने तक के पैसे नही है। जिसके कारण अब तक जिले में मात्र 3 प्रतिशत महिलाएं ही उज्जवला योजना अंतर्गत रिफलिंग करा रही है, बाकी 97 प्रतिशत हितग्राही गरीबी के कारण गैस रिफलिंग ही नही करा पा रहे।
उज्जवला योजना का 1 अप्रैल से हुआ विस्तार
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत जहां केन्द्र सरकार ने गरीबो को 1600 रूपए लोन देकर नि:शुल्क गैस कनेक्शन तो बांटे गए तथा लोन के 1600 रूपए उन्हे सबसीडी न देकर वसूला जा रहा है। इतना ही नही इस योजना का विस्तार 1 अप्रैल से तो कर दिया गा और चुनावी समय में अब इस सबसीडी को 6 माह तक के लिए उन्हे छुट दी गई है। वहीं योजना के विस्तारीकरण में अंत्योदय, एसटीएससी, अतिगरीब, वनाधिकार पट्टाधारी, पीएम आवास वाले पात्र हितग्राहियो को अब केन्द्र सरकार द्वारा बिना पात्रता पर्ची में जारी 23 अंको के टीन नंबर के बीना ही नि: शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया जाएगा।
खाद्य अधिकारी ने किया गुमराह

जानकारी के अनुसार जहां प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रचार-प्रसार में खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल की उदासीनता के कारण नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो के पात्र हितग्राहियो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। वहीं खाद्य अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को इस योजना के सही क्रियान्वयन में अपनी कार्यो के प्रति उत्तरदायित्व का निवर्हन सही ढग़ से न कर प्रशासन को गुमराह भी किया जा रहा है। जिसके कारण अब भी जिला लक्ष्य के अनुरूप 50 प्रतिशत नि:शुल्क कनेक्शन वितरित करने में असफल है। 

बूचड खाने ले जाते २८ नग बैलो को ट्रक सहित पुलिस ने किया जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली पुलिस द्वारा 12 अप्रैल को सांधा तिराहे के पास बूचड खाने ले जाते ट्रक में लोड 28 नग बैल व बछड़ा को घेराबंदी कर रोक गया तथा ट्रक सहित पशुओ को जब्त करते हुए मौके से 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली प्रभारी बिभेन्दु वेंकट टांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 0317 में अवैध तरीके से पशुओ का परिवहन कर शहडोल की ओर से आ रही है, जिसे बूचड खाने ले जाया जा रहा है। जिसके बाद एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के निर्देशन में डीएसपी सहित कोतवाली प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने  गठित पुलिस टीम के साथ सांधा तिराहा पहुंच घेराबंदी की गई, जहां ट्रक चालक द्वारा पुलिस को देख भागने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस ने ट्रक को रोकने एक वाहन उसके आगे खड़ा कर ट्रक रोका गया, जिसके बाद ट्रक में बैठे सभी आरोपी भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उनका पीछा कर सभी पांच आरोपी जिनमें चालक सीता राम राठौर पिता कोदूलाल उम्र 23 वर्ष, राजेश कुमार राठौर पिता लालमन राठौर दोनो निवासी ग्राम पसला, आशीष कपाडिया पिता गुलाम कपाडिया, विक्रम कपाडिया पिता भूरन कपाडिया निवासी सलैया नागौद जिला सतना सहित विक्रम वासूदेव पिता घनश्याम वसूदेव उम्र 23 वर्ष निवासी बीरमपुर थाना बक्सवाही को गिरफ्तार किया गया। वहीं निरीक्षण में ट्रक के अंदर 28 नग बैल व बछडे को ठूस-ठूस कर भरे थे। पुलिस ने वाहन चालक सीताराम राठौर से पशुओ के परिवहन के संबंध में अधिकार पत्र संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जिस पर वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाने पर सभी पांचो आरोपियो के खिलाफ म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 6, पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धाना 6/9 के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही ट्रक चालक द्वारा मौके पर सिर्फ वाहन के रजिस्ट्रेशन एवं लायसेंस देने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 146/196, 132/177, 66/192 ए एवं 81/177 के तहत कार्यवाही करते हुए सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। वहीं ट्रक में क्रूरता पूर्वक लोड किए सभी 28 नग बैलो को ग्राम जमुडी के कांजी हाउस में रखा गया है। वहीं इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया सहित एसआई श्याम लाल मरावी, एएसआई देवराज ङ्क्षसह, प्रधान आरक्षक अजीत, आरक्षक शैलेन्द्र दुबे, शेख रसीद, राजेश कवंर का कार्य सराहनीय रहा। 

दहेज की मांग पर पुलिस ने पति सहित अन्य पर किया मामला पंजीबद्ध

भालूमाडा। भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम मुडधवा में निवास करने वाली ज्योति उर्फ  रोशनी केवट पिता श्रवण राम केवट ने थाने 11 अप्रैल को थाने पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी ग्राम पोडी निवासी लखन लाल केवट के साथ हुई थी। जहां वर्ष 2015 से लगातार उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करने के साथ ही प्रताडित करते थे। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी पति लखन केवट, सांस कुसुम एवं लेखराज निवासी लंभरी टोला पोडी के खिलाफ धारा 498ए, 294, 506, 34 आईपीसी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटे हुए है।  

अवैध कबाड से लदा पीकअप वाहन सहित तीन अरोपी गिरफ्तार

भालूमाडा भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 अप्रैल को अवैध कबाड से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने बदरा तिराहे के पास से पकडते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी कोतमा विजय सिंह परिहार के निर्देशन मे भालूमाडा पुलिस ने बदरा तिराहा के पास घेराबंदी कर वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1060 जो कि बिजुरी से अनूपपुर की ओर आ रही थी रोका गया तथा पीकअप वाहन में कालरी के पाईप सहित अन्य लोहे का समान भरा था जिसे जब्त करते हुए आरोपी सागर पिता जमुना प्रसाद, शिवप्रसाद पिता मुन्ना सिंह, राहुल पिता मणिराम कोल एवं उमाशंकर पिता लाला यादव सभी निवासी मौहरी थाना बिजुरी के खिलाफ धारा 41 (1-4) सीआरपी एवं 379 का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। 

न्याय यात्रा की तैयारी पर यात्रा प्रभारी लेगे बैठक -मयंक त्रिपाठी

अनूपपुरमहिलाओ के सम्मान के लिए  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष द्वारा न्याय यात्रा की शुरूआत उदयपुर से भोपाल तक प्रथम चरण में की गई है। जो यात्रा अनूपपुर जिला पहुंचने वाली है, वहीं यात्रा की तैयारी के संबंध में न्याय यात्रा के प्रभारी राकेश रत्न सिंह के पहुंचने व बैठक १४ मई शनिवार को मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में सुबह ११ बजे पहुंचे, बैठक में विधायक, पूर्वमंत्री, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सेवादल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सभी प्रकोष्ठो के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे। युवक कांग्रेस कमेटी लोकसभा क्षेत्र शहडोल के महासचिव मयंक त्रिपाठी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा न्याय यात्रा की शुरूआत उदयपुर से भोपाल तक प्रथम चरण में की गई है। लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह की बहु की संदिग्ध शव मिलने पर ससुराल पक्ष द्वारा न्याय की मांग म.प्र. नेता प्रतिपक्ष से की गई। परिवार जनो को इंसाफ दिलाने उदयपुर से भोपाल तक न्याय यात्रा को प्रदेश के नागरिको एवं सरकार से पीडित महिलाओ द्वारा खुला समर्थन दिया गया। जिस प्रकार प्रदेश की मुखिया द्वारा बेटियो एवं महिलाओ सम्मान की हमेशा बात की जाती है, मामा कहलाने वाले मुख्यमंत्री के मंत्रियो के घर में ही महिलाओ, बहु बेटियो के साथ हैवानियत की जाती है। मुख्यमंत्री कार्यवाही करने जगह अपने मंत्रियो को बचाने की कोशिश हमेशा करते आए है। मंत्री रामपाल सिंह पर कोई कार्यवाही न करने भांजी प्रीति रघुवंशी के साथ अन्याय कर रहे है। मुख्यमंत्री ने २००७ में लाडली लक्ष्मी योजना बनाई ताकि बेटी बोझ न बन सके। लेकिन अब बेटी पैदा होकर बडी होकर बहु बनकर आत्महत्या का शिकार हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष के सामने प्रीति के परिजनो के बेटे गिरिजेश एवं परिजनो पर यह आरोप लगाया कि जानबुझकर मंत्री एवं बेटी के दवाब में आकर प्रीति ने आत्महत्या की है। परिजनो ने न्याय की गुहार नेता प्रतिपक्ष के सामने लगाई है। 

यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही,२२ वाहनो से वसूले ५ हजार ५०० रूपए

कोतमा। यातायात विभाग द्वारा ११ अप्रैल को केशवाही तिराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 22 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही कर 5 हजार ५०० रूपए का सम्मन शुल्क वसूले गए। अभियान में यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने सभी वाहन चालको को यातायात के साथ ही उनकी सुरक्षा के प्रति उन्हे जागरूक किया गया। जिसमें विशेषतौर पर हेलमेट का उपयोग आवश्य करने हेतु लोगो को प्रेरित किया। 

सडक दुर्घटना मे युवक गंभीर घायल

कोतमा। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपारिया के पास 11 अप्रैल को बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 16 9004 के चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए साईकिल सवार अरुण पिता रोहन दास चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी पिपारिया को ठोकर मारते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा थाना प्रभारी आरके मिश्रा सहित 100 डॉयल को दी। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...