https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

अमरकंटक विश्वविद्यालय में भगवान हनुमान की मूर्ति हटाए जाने पर विश्व हिंदू परिषद करेगा आंदोलन



अनूपपुरइंदिरा गांधी आदिवासी विश्वविद्यालय अमरकंटक परिषर वर्तमान बस स्टैण्ड स्थित पुराने बरगद पेड के नीचे 7 अप्रैल को सभी छात्र-छात्राओ द्वारा भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चन की गई थी, वहीं ग्रामवासियो ने भी बताया कि जब विश्वविद्यालय यहां स्थापित नही था उसके पहले इस स्थान पर ठाकुर देव का स्थान था, जहां सभी क्षेत्रवासी पूजा अर्चन करते थे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कुलपति द्वारा भगवान हनुमान की मूर्ति वहां से हटाने के लिए निर्देशित किया गया, विश्वविद्यालय प्रशासन की इस बात पर बनवासी छात्र सहित हिंदू समाज काफी आहत है। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अनूपपुर रोशनपुरी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा धर्म के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ किए जाने तथा भगवान हनुमान की मूर्ति को खंडित या हटाए जाने पर संपूर्ण हिंदू समाज, बनवासी विद्यार्थी, हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। उन्होने कहा कि हमारे बनवासी विद्यार्थियों द्वारा भगवान हनुमान की स्थापित मूर्ति को वहां से नही हटाए जाएगी साथ ही अगर मूर्ति स्थापित करने वाले बनवासी विद्यार्थियो के साथ कोई घटना घटती है तो इसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।

कोयला उद्योग में 16 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल- हरिद्वार सिंह



अनूपपुर8 अप्रैल को कोरबा में एचएमएस, एसईसीएल के महामंत्री नाथूलाल पांडेय की अध्यक्षता में एचएमएस, बीएमएस, एटक एवं सीटू के एसईसीएल के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सर्व सम्मति से कमर्शिलयल माइनिंग के खिलाफ 16 अप्रैल को प्रस्तावित हड़ताल को शत् प्रतिशत करने का फैसला लिय गया। सभी नेताओं ने सभी क्षेत्रों को संयुक्त रूप से बैठक करने, दीवार लेखन, गेट मीटिंग, आम सभा करने के सुझाव दिए। नेताओं ने केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी चरित्र का जिक्र करते हुए केन्द्र सरकार के द्वारा श्रम कानून में बदलाव, ग्रेच्युटी 20 लाख रूपए 29 मार्च से करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कामर्शिलय माइनिंग के खिलाफ आपसी भेदभाव भुलाकर हड़ताल को कामयाब करने की बात कही। इमरजेंसी के नाम पर किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी पर नहीं जाना चाहिए। उत्पादन, उपस्थिति एवं डिस्पैच पूर्ण रूप से बंद रहना चाहिए। इंटक ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया। बैठक में एटक महामंत्री हरिद्वार सिंह, सीटू के महामंत्री जे.एस. सोढ़ी, बीएमएस कंपनी के जेसीसी सदस्य अवधराज सिंह, बजरंगी शाही एचएमएस, अजय विश्वकर्मा एटक, राजेन्द्र विश्वकर्मा बीएमएस, महेष श्रीवास्तव सीटू सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। एटक के महामंत्री हरिद्वार सिंह ने सभी क्षेत्रों के नेताओं एवं मजदूरों से आग्रह किया है कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए आगे आए।

भिक्षावृत्ति, बालश्रम, लैंगिक शेषण के शिकार बच्चो की सहायता के लिए चाइल्ड लाइन सेवा



महिला सशक्तिकरण द्वारा पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से लोगो को कर रही जागरूक
अनूपपुर। महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संरक्षण व देखरेख की आवश्यकता वाले बच्चो, विपत्ति एवं कठित परिस्थिति में जीवन यापन करने वाले बच्चो की सहायता के लिए प्रदेश शासन द्वारा चाइल्ड लाइन सेवा १०९८ प्रारंभ की गई है। जिसमें भिक्षावृत्ति में संलग्र बच्चे, गुमशुदा बच्चे, नशे में लिप्त, बाल श्रमिक, लैंगिक शोषण के शिकार आदि बच्चो की सहायता की जाएगी। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत ऐसे निराश्रित बच्चो जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है उन्हे किसी ऐसे दम्पत्ति अथवा समूह पोषण देखरखे में रखा जा सकता है, जो उनका उचित पालन पोषण करने में इच्छुक, सक्षम एवं योग्य हो इस योजना के तहत प्रतिमाह प्रति बच्चा २ हजार की आर्थिक सहयाता भी दी जाएगी। इसके लिए जिले के लोगो को जागरूक करने के लिए महिला एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा विद्यालयो, आंगनबाडी केन्द्रो सहित नगर में वॉल पेंट, पोस्टर व पंपलेट बांट कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

कॉलरी द्वारा की जा रही हैवी ब्लॉस्टिंग से वार्डवासियो के मकानो में आई दरारे




मुआवजा व रोजगार की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन
अनूपपुर एसईसीएल के भूमिगत मीरा खदान से लगातार कोयला उत्खनन के लिए किए जा रहे हैवी ब्लॉस्टिंग के कारण नपा कोतमा के वार्ड क्रमांक 10 कुदरीटोला व आसपास निवास करने वाले आधा सैकडा ग्रामीणो के मकानो मे दरारे आ गई है। जिससे नाराज होकर लोगो ने ११ अप्रैल को कोतमा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए हैवी ब्लॉस्टिंग से हुई जन हानि पर मुआवजा एवं रोजगार दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होने बताया कि वार्ड क्रमांक 10 ग्राम कुदरी टोला मे आदिवासी जन समुदाय निवास कर रहा है, यह पूरा क्षेत्र एसईसीएल द्वारा संचालित मीरा खदान के संचालन से प्रभावित है जिसके कारण खान के अंदर होने वाली ब्लॉस्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। ग्रामीणो ने बताया कि कोयला खदान संचालन एवं बारूदी धमको से जिन कृषको एवं आदिवासियो को आर्थिक रूप से क्षति पहुंची है उन्हे उचित मुआवजा दिलाया जाए, कॉलरी द्वारा कृषको के जमीनो के नीचे से कोयला निकाल लिए जाने के कारण जलस्तर नीचे चले जाने के साथ ही भूमि बंजर हो जाने के कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगो को रोजगार प्रदान किया जाने संबंधी मांगो को रखा गया। वहीं मांगे पूरी नही होने पर 23 अप्रैल को सामूहिक रूप से हडताल करने की बात कही गई। ज्ञापन सौपने वालो मे पार्षद देवशरण सिंह,  शारदा शर्मा, संजय जायसवाल, भूरा सिंह, राम सिंह, रामसहाय कोल, कमलेश कोल, गोविद प्रसाद कोल, दुर्गेश कोल, मंगल कोल सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

आईपीएल मैच में लगने लगे दांव सटोरियो ने जमाये अपने पैर



कोतमा। आईपीएल मैचो के शुरू होते ही सटोरियो अपना कारोबार चालू कर दिया है।इस खेल मे युवा,बच्चे एंव व्यापारी इसमें जम कर दांव लगा रहे है। जिला मुख्यालय सहित कोतमा,भालूमाडा मे एकबार फिर से सटोरियो ने अपनी दुकाने सजा ली है इस खेल में मोबाईल के माध्यम से दांव लगाये जाते है। मैच के समय दर तय कर दांव लगवाये जाते है। युवा वर्ग सट्टे सबसे ज्यादा इस दलदल मे फसता जा रहा है। किक्रेट का के सट्टे का पूरा कारोबार शातिर सटोरियो द्वारा सिंडीकेट बनाकर सचंालित कराया जा रहा है। सटोरियो के चंंकाचौध एंव महंगी गाडियो मे घूमने के कारण कुछ नये सटोरियो ने भी आईपीएल के साथ अगाज किया है।  पुलिस ने पूर्व मे कोतमा के वार्ड नं.८ में सट््टे के चर्चित ठिकानो पर दबिश देकर मोबाईल टीव्ही जब्त कर कई नामी सटोरियो को सलाखो के पीछे पहुचाया था जिसके बाद कुछ दिनो तक पुलिस के खौफ बना रहा। आईपीएल शुरू होते ही फिर से लगने लगे लाखो के दांव में मैचो के प्रत्येक बाल, प्रत्येक रन एवं जीत हार पर जमकर लगाए जाते हैं सट्टे के चक्कर में युवा वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और दुकान एंव घरो से चोरी कर के सटोरियो को पहुचा रहे है। नगर के व्यापारियो एंव नागरिको ने पुलिस से क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की है।

18 दिन बाद भी गेहूं उपार्जन केन्द्र में नही हुई बोहनी



जिले के 8 उपार्जन केन्द्रो में 1459 किसान पंजीकृत
अनूपपुर प्रदेश शासन द्वारा कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए अनेको योजनाओ के माध्यम से किसानो को लाभ दिलाने प्रयास किया जा रहा है। जिसमें इस वर्ष किसानो की गेहूं जिले में बनाए गए 8 उपार्जन केन्द्रो में 1735 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने के साथ ही कृषि विभाग से प्रति क्विंटल के हिसाब से 265 रूपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए है। लेकिन २५ मार्च से प्रारंभ हुई गेहूं खरीदी में 18 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक जिले के एक भी किसानो ने अपना गेहूं उपार्जन केन्द्रो तक नही लाया।
जिले में बनाए गए 8 उपार्जन केन्द्र
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए इस वर्ष जिले भर में 8 खरीदी केन्द्र बनाए गए है, जहां से इस वर्ष समर्थन मूल्य पर किसानो की उपार्जित गेहूं की खरीदी जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से की जाएगी। जिनमें अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, बेनीबारी, भेजरी, दुलहरा, फुनगा तथा राजेन्द्रग्राम बनाए गए है, जहां पर जिले के किसान अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उपार्जन केन्द्रो में अपनी गेहूं की फसल को बेचेगें।
1459 पंजीकृत किसान बेचेगे अपनी फसल
जिले में बनाए गए गेहूं उपार्जन केन्द्र में जिले के 1459 पंजीकृत किसान ही अपनी फसल बेच सकेगे। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया की पिछले वर्ष गेहूं की खरीदी के लिए पंजीकृत 1101 किसानो से गेहूं खरीदी की गई थी, जिसके बाद इस वर्ष 358 नए किसानो को पंजीकृति किया गया है। जहां जिले के खरीदी केन्द्रो के माध्यम से इस वर्ष 1459 किसान अपनी गेहूं को समर्थन मूल्य में बेचेगे।
खाद्य अधिकारी उदासीन
जहां इस वर्ष समर्थन मूल्य का की जा रही गेहूं खरीदी प्रारंभ होने के १८ दिन बाद भी ८ उपार्जन केन्द्र सूने पड़े हुए है, वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल प्रदेश शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के संचालन पर बिना कोई कार्ययोजना बनाए विभाग में बैठे कुर्सी तोडते नजर आते है। यह कोई नई बात नही है की जब जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अपने कर्तव्यो के प्रति कार्यो में उदासीनता दिखाते है, वहीं इनकी उदासीनता के कारण वर्ष 2015-16 में खरीफ फसल पर धान मे तीन ट्रक के गबन, वर्ष २०१४-१५ में सजहा गोदाम से चावल का गबन तथा वर्ष 2016-17 में छिल्पा उपार्जन केन्द्र में में धान गबन पर भी संलिप्ता रही है।
खरीदी केन्द्रो में अब तक नही हुई व्यवस्थाएं
खरीदी केन्द्रो में रबी फसल की खरीदी के लिए पहले से किसी तरह की व्यवस्था नही की जा सकी है। वहीं 18 दिन बीत जाने के बाद भी इन खरीदी केन्द्रो में खरीफ व रबी फसलो को बेचने के लिए किसानो को दिक्कतो का सामना करना पडता रहा है। जिसके कारण प्रदेश शासन की इन योजनाओ का पलीता लगाने खुद खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की भूमिका संदिग्ध रही है। जिसके कारण न तो इनके द्वारा अब तक किसी भी खरीदी केन्द्रो में व्यवस्थाओ के लिए निरीक्षण किया गया है और न ही किसी तरह के निर्देश देने के साथ ही किसानो को अपनी फसलो को केन्द्रो में बेचने के प्रोत्साहित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

अमरकंटकक ताप विद्युत गृह की २१० मेगावाट इकाई ने अपने स्थापना काल में पहली बार बनाया रिकार्ड

पीएलएफ में प्रदेश के सभी ताप विद्युत से आगे

अनूपपुर अमरकंटकक ताप विद्युत गृह 210 मेगावाट की इकाई ने एक दिन का 100.80 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया जो स्थापना काल 2008 से अबतक का सर्वाधिक है। वही पूरे विद्युत उत्पादन का बिरसिंहपुर 282.93 एवं अमरकंटकक ताप विद्युत गृह चचाई का 50.80 प्रतिशत रहा। इस तरह से संयंत्र पीएलएफ में उपलब्धि हासिल की। एक दिन में इस सर्वाधिक उपलब्धि पर मुख्य अभियंता आर.के.गुप्ता ने इसका श्रेय अपने सहयोगियो को दिया जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह उपलब्धि हासिल कर पाये। इसके लिये प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र है। म.प्र.विद्युत मण्डल डिप्लोमा इंजीनियर एसोशिएसन चचाई ने इस उपलब्धि पर मुख्य अभियंता को बधाई दी है। इसके साथ ही अन्य संगठनों में भी मुख्य अभियंंता की इस कुशल मार्ग दर्शन के कारण अमरकंटक ताप विद्युत गृह ने जो रिकार्ड हासिल किया है इसके लिये सभी ने उन्हें बधाई दी।

बच्चो के मुंह से निवाला छीन रहे है समूह,दाल के पानी से चल रहा एमडीएम

समूह को हटाने जारी हुई नोटिस
अनूपपुर माध्यान्ह भोजन के नाम पर बच्चो का निवाला नेता एवं एमडीएम माफिया मौज कर रहे है,कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदार ऑख मूंद कर बैठे है। शासन द्वारा बच्चो को शिक्षा के प्रति बढावा देने एमडीएम योजना को संचालित है, लेकिन बच्चो के निवाले ही छीना जा रहा है। जिसका पर्दाफाश जॉच मे हुआ जब स्कूल के शिक्षक एंव बच्चो के अभिभावको ने 9 अप्रैल स्कूल मे बिना मीनू एंव गुणवत्ताहीन भोजन परोसे जाने की शिकायत अधिकारियो एंव नगर पालिका को की गई। सोमवार को मामले की जानकारी सामने आने पर बीआरसी यूके तिवारी द्वारा बीके विश्वकर्मा को स्कूल निरीक्षण मे भेजे जाने पर वार्ड 7 के प्राथमिक शाला मे जमकर खामियां सामने आई। स्कूल मे पढने वाले 38 बच्चो को भोजन के नाम पर लम्बे समय से समूह  द्वारा घटिया चावल एंव दाल के नाम पर पानी परोसा जा रहा वही सब्जी को बच्चे जानते ही नही। बच्चो,शिक्षक व अभिभावको ने बयान पर कि भवानी समूह द्वारा आये दिन मनमानी की जाती है बच्चो को नियमानुसार भोजन नही दिया जाता, जिसकी शिकायत शिक्षक सूबेलाल कोल द्वारा कई बार की गई। किन्तु कुछ हासिल हुआ पिछले 5 वर्षो से संचालित है। निरीक्षण टीम द्वारा मौके में ेपंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इनका कहना है
लगातार शिकायतो के बाद निरीक्षण मे जमकर अनिमितता पाई गई। पंचानामा बनाकर समूह समाप्त करने हेतु जिला पंचायत कार्यालय भेजा गया है साथ ही उक्त समूह को नोटिस जारी किया गया।  

यू.के.तिवारी,बीआरसी कोतमा 

आरक्षण के विरोध में स्वैच्छिक बंद कर जिले ने दिखाई ताकत

जनसुनवाई में कलेक्ट्रर को पुष्पराजगढ़ में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर सुप्रिम कोर्ट द्वारा एसटीएससी एक्ट के नियमो में संशोधन कर निर्णय पारित करने के विरोध में 2 अप्रैल को अनुसूचित जाति व जनजाति द्वारा भारत बंद किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया में 10 अप्रैल को आरक्षण के विरोध में स्वैच्छिक बंद का मैसेज वायरल हुआ, जिस पर अनूपपुर जिला पूरी तरह से सफल बंद रहा।  इस दौरान बंद के समर्थन और विरोध में कोई भी राजनीतिक, संगठन और पार्टियां सड़कों पर नजर नही आई। वहीं 9 अप्रैल को कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू किए जाने के बाद लोगों का समूह सड़को पर नहीं दिखा। बंद में जिला मुख्यालय सहित पुष्पराजगढ़, जैतहरी, चचाई, वेंकटनगर क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूरी तरह से बंद रही। पुष्पराजगढ में लोग पीने का पानी भी नसीब नही हो सका। वहीं कोयलांचल के कोतमा, भालूमाड़ा, राजनगर, बिजुरी में बंद का मिलाजुला असर रहा। वहीं सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे जिला मुख्यालय सहित समस्त 10 थानों व 3 पुलिस चौकियों को अलर्ट रखा गया, जहां 50 मोबाइल वाहनों के माध्यम से क्षेत्रों की निगरानी रखी गई। जबकि नगरीय क्षेत्रों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, छोटी-बड़ी चौक चौराहों पर लॉउड स्पीकर के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी पुलिस वाहन द्वारा की जाती रही। हालांकि विभागीय कार्यालय संचालन के कारण सड़कों पर भीड़ देखी गई,लेकिन बाजार व मुख्य मार्गों पर चहल-पहल गायब रही। कुछ यात्री बसो के पहिये भी थमे रहे।
आरक्षण के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन
मंगलवार को जनसुनवाई होने एवं जिले में धारा 144 लागू होने के कारण आरक्षण के विरोध में अनूपपुर के लगभग दो सैकड़ा से अधिक लोगो ने आरक्षण नीति समाप्त करने की मांग लेकर व्यक्तिगत पहुंच अपने-अपने नामो से प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यक्तिगत तौर पर लगभग 200 से अधिक लोगा द्वारा दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की वे सरकार के जातिगत आरक्षण से दुखी हॅ, क्योकि इस आरक्षण से देश की योग्यता विदेशो में जाकर निवास कर रही है। जो लोग इस देश में है वे बेरोजगारी का दंश झेल रहे है और सामाजिक व मानसिक कुंठा के शिकार है। उन्होने बताया कि लगातार 70 वर्षो से उपेक्षा झेलते हुए सामान्य जाति के पढे लिखे योग्य युवा धीरे-धीरे समाज के मुख्य धारा से कटते जा रहे है। जातिगत आरक्षण अब इस देश के लिए समाजिक और आर्थिक अभिशाप बनता जा रहा है। जिसपर उन्होने मांग की है कि भारत देश समुचित विकास के लिए संविधान में संशोधन कर देश में एक कानून बनाया जाए जो जाति और धर्म के आधार पर न
 
हो और आर्थिक रूप से पिछडे और कमजोर वर्ग को जो किसी भी जाति या धर्म का हो उन्हे प्राथमिकता पूर्वक आर्थिक आरक्षण प्रदान कर देश में समरसता एवं शांति का वातावरण निर्माण करने में भूमिका निभा सके।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल थी तैनात

स्वैच्छिक भारत बंद पर जिले में सुरक्षा और शांति बनाए रखने तथा आसामजिक तत्वो व अपराधिक प्रवृत्ति पर नजर रखे जाने को लेकर जिलेभर में लगभग 350 पुलिस बल  तैनात किए गए थे, जिसमें 59 पुलिस बल को शहडोल से तथा 35 बल फॉरेस्ट के थे। वहीं जिले भर में 40 वाहनो चार पहिया वाहनो के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग कर नजर रखी गई थी। इसके अलावा जिले के थाना क्षेत्रो में फ्लैग मार्च, प्वाइंट ड्यूटी के साथ ही जिला मुख्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूप द्वारा नजर रखी जा रही थी। वहीं जिले में सफलता पूर्वक सफल तरीके से बंद होने के साथ ही जिले की जनता द्वारा आपसी सौहार्द दिखाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने सभी जिलेवासियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर ग्राम पंचायत वेंकटनगर के ग्राम कदमसरा स्थित तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन की लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने बिना नंबर की दो ट्रैक्टर जब्त करते हुए उसे वेंकटनगर चौकी में खड़ा कराया है। जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल की दोपहर कदमसरा मार्ग पर रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को वेंकटनगर पुलिस ने रोका तथा टै्रक्टर चालक से रेत संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दोनो वाहन को वेंकटनगर चौकी में खड़ा कराया गया। वहीं वाहन चालक ने वाहन अशीष सिंह निवासी कल्यापुर की बताई है जो कदमसरा स्थित तिपान नदी से रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन करते हुए उसे कल्याणपुर की ओर ले जाया जा रहा था। वहीं इस कार्यवाही में वेंकटनगर चौकी प्रभारी रविकांत शर्मा, एएसआई सुशील शुक्ला तथा प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी शामिल रहे। 

प्रधानाध्यापक ने 10 वर्षीय छात्र की टीसी में लिखा चरित्रहीन

मामला प्राथमिक विद्यालय जुनहाटोला क्योंटार का, कलेक्टर से हुई शिकायत
अनूपपुर जैतहरी जनपद अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्याप नागेन्द्र सिंह द्वारा अपने अधिकारो को दुरूपयोग करते हुए वर्ष 2013 से विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा ५ वीं के 10 वर्षीय छात्र दीनदयाल राठौर की टीसी में उसके अचारण पर सवाल खड़ा कर दिया। जिससे प्रधानाध्यापक स्वयं ही संदेह के घेरे में है की आखिर 10 वर्षीय बच्चे का एैसा कौन सा आचरण  खराब है, जिसके काररण प्रधानाध्यापक को छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर ही उसके चरित्र पर उंगली उठा दी और अब छात्र के दूसरे विद्यालय में प्रवेश नही मिल पाने के कारण उसका भविष्य अंधकारमय करना पड़ा। जिसके बाद छात्र के पिता तीरथ राठौर पिता मंगल राठौर ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत 10 अप्रैल को कलेक्टर से की। वहीं लिखित शिकायत में बताया प्राथमिक विद्वालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह का विद्यालय में अनियमित रहने, दादागिरी किए जाने व बच्चो के साथ मारपीट जाने की शिकायत २४ जनवरी को थाना जैतहरी एवं 7 फरवरी को संभागायुक्त से की गई थी। जिसके बाद से प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह छात्र व उसके पिता से रंजिश रखता था तथा छात्र के कक्षा ५ वीं उत्तीर्ण करने के बाद उसके पिता ने छात्र के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन किया गया। जिस पर प्रधानाध्यापक ने स्थानांतरण प्रमाण पत्र क्रमांक 04 शाला प्रवेशांक 693 जारी करते हुए आचरण के संबंध में अच्छा नही है का लेख किया गया। छात्र के पिता ने बताया की उसका पुत्र मात्र 10 वर्ष का है और प्रधानाध्यापक ने छात्र व उसके पिता से रंजिश रख छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर निकाला है। जिस पर तीरथ राठौर ने कलेक्टर से मांग की है कि प्रधानाध्यापक द्वारा जारी स्थानांतरण प्रमाण पत्र में आचरण अच्छा नही है को सुधार करवाया जाकर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर ने पूरे मामले की निष्पक्षा जांच सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक को सौंपी है।

चार पहिया व दो पहिया वाहन में आमने-सामने भिड़त

अनूपपुर थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम बीड में चार पहिया एवं मोटर साईकिल की आमने सामने भिड़त हो गई। जहां बाइक चालक कीर्तन राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कीर्तन राठौर पिता रामदास राठौर उम्र 50 वर्ष जो कि अपने मोटरसाईकिल से जा रहा था जहां विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां आसपास के लोगो सहित राहगीरो मदद से 108 एम्बुलेंस की मदद उसे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

जनसुनवाई में आवेदको की सुनी गई समस्याएं

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने 10 अप्रैल मंगलवार को जनसुनवाई के माध्यम से जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम वेंकटनगर बिमला गर्ग ने पेंशन संबंधित आवेदन, ग्राम फुनगा की रम्पत गुप्ता पिता बेनी प्रसाद ने पट्टे की जांच संबंधी आवेदन, ग्राम कोलमी के रामाधीन पिता स्व. सिरधारी पाव ने जमीनी संबंधी आवेदन, रामनगर (डोला)  निवासी दीपक यादव ने खाद्य पात्रता पर्ची दिलाए जाने संबंधी आवेदन दिए है। 

नपा अनूपपुर वार्डो में विभाजित, वाडों के प्रस्ताव के संबंध में आपत्ति वा सुझाव 16 तक

अनूपपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नगरपालिका परिषद अनूपपुर को 15 वार्डो में विभाजित किया गया है जो क्रमश: वार्ड क्रमांक १ पं. जवाहर लालनेहरू, 2 महात्मा गॉधी, 3 इंदिरा गांधी, 4 तिलक वार्ड, 5 विवेकानंद वार्ड, 6 लालबहादुर शास्त्री वार्ड, 7 सुुभाषचंद्र बोस, 8 मौलाना अबुल कलाम वार्ड, 9 भगत सिहं वार्ड, 10 भीमराव अंबेडकर, 11 डॉ. राधाकृष्णन, 12 डॉ. राजेन्द्रप्रसाद, 13 डॉ. राममानोहर लोहिया, 14 पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं वार्ड क्रमांक 15 पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के नाम से रखा गया है। विभाजित किए गए प्रत्येक वार्ड की सीमा संबंधी प्रस्ताव तैयार किए गए है। उक्त प्रस्ताव अनूपपुर नगरपालिका परिषद में कार्यालीन समय में निरीक्ष्ण के लिए उपलब्ध है प्रस्तावों के संबंध में कोई आपत्ति वा सुझाव सूचना की तारीख सें 16 अप्रैल तक लिखित रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुुत की जा सकती है।

किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज

अनूपपुर थाना बिजुरी क्षेत्र अतंर्गत अलग-अलग मामलो मे 2 किशोरियो के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमें परिजनो द्वारा थाने पहुंच इसकी शिकायत की गई। जिस पर पुलिस ने दोनो ही शिकायतो पर अज्ञात आरोपियो को 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को अपने पिता कि साथ बिजुरी बाजार  घुमने आई 16 वर्षीय नाबालिग पिता के दुकान से समान लेने के दौरान कपडे सिलवाने गई और वापस नही आई। जिसकी परिजनो द्वारा बाजार एवं आसपडोस मे तलाश की गई। वहीं दूसरे मामले में ग्राम मैनटोला मे मजदूरी करने वाले शिवप्रसाद की नाबालिग पुत्री जो अपने घर से बाहर घुमने निकली और वापस नही आई। परिजनो ने मोहल्ले सहित अन्य संभावित जगहो मे तलाश की गई लेकिन किशोरी का कही पता नही चलने पर रविवार को थाना बिजुरी मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया। 

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रवेश व्दार के थाने का किया औचक निरीक्षण


अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर मे पुलिस की सक्रियता को परखने पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी का बीती रात्रि रामनगर थाना में अचानक पहुंच कर थाने का निरीक्षण किया।साथ ही 10 अप्रैल को भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के लिए तथा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रामनगर थाना प्रभारी को निर्देशित किया।यह क्षेत्र शांतिप्रिय है मैं सभी लोगों से अपेक्षा करता हूं कि 10 तारीख को भी शांति व्यवस्था बनाएं रखेंगे और पुलिस को सहयोग करेंगे इस बीच कानून का उल्लंघन करने वाले या शांति व्यवस्था भंग करने वाले या जिनसे शांति व्यवस्था भंग होने का संदेह होगा वैसे असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधित करवाइए किया जाएगा जिन्हें SDM के यहां से 1 से 3 वर्ष की सजा या सजा और एक लाख तक का अर्थदंड दोनों दिया जा सकता है  ऐसे संदेहियों की लिस्ट बनाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है वही रामनगर थाना प्रभारी के के त्रिपाठी की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया किस थाना में मुझे मौके पर परअधिकतम  पुलिस बल  मिला सभी पुलिसकर्मी वर्दी में मिले साफ सफाई की व्यवस्था अच्छा मिला थाना प्रभारी भी कस्बा क्षेत्र में भ्रमण में मिले वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस भी समाज से ही निकल कर आते हैं और उनका प्रमुख कार्य समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना है उन्होंने बताया कि बालक व बालिका  महिलाएं वृध्द  और गरीब लोगों को के प्रति पुलिस सबसे पहले तत्परता से सहयोग करेगी जरूरतमंदों के लिए जितना पुलिस तत्पर रहेगी उतना ही असामाजिक तत्वों के लिए गंभीर रहेगी शांति व्यवस्था भंग करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा

आश्रम पर दो घंटे तक पथराव, कार सहित अन्य सामग्रियां हुई क्षतिग्रस्त

आश्रम संचालक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, जांच में पुलिस
अनूपपुर राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक मार्ग पर उमनिया गांव स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम पर शनिवार की रात अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थरबाजी कर आश्रम परिसर में लगी कार सहित सोलर प्लेट व अन्य सामग्रियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जहां घटना की सूचना आश्रम प्रबंधक ने राजेन्द्रग्राम थाने को दी। पुलिस ने प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि शनिवार 7 अप्रैल की रात 11 बजे के आसपास बाइक पर सवार कुछ लोगों ने आश्रम पर पत्थरबाजी करते हुए आसपास के चीजों को नुकसान पहुंचाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। आश्रम में रहने वाले ५८ वर्षीय अवधूत राजेश राम बाबा पिता अवधूत भगवान राम  ने 100 डायल वाहन को सूचना दी। 100 डायल वाहन के कुछ देर पर पहुंचने से पूर्व अज्ञात शरारती तत्व मौके से भाग निकले। बताया जाता है कि बाबा अवधूत राजेश राम उमनिया में पिछले15 वर्षो से आश्रम में रह रहे है। इस आश्रम में परिक्रमा वासियों का भी आना जाना लगा रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


भारत बंद पर अशांति फैलाने वाले ८ को चिन्हित कर किया गिरफ्तार

अनूपपुर। 10 अप्रैल को प्रस्तावित भारत बंद को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन पर बिजुरी थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, जिनमें लवकुश शुक्ला उम्र 24 वर्ष निवासी क्वाटर नंबर 814 कपिलधारा कालोनी बिजुरी, गुड्डा उर्फ  दीपेन्द्र उरमलिया उम्र 30 वर्ष निवासी गुलाब ग्राउण्ड के पास बिजुरी द्वारा अशांति फैलाने की सूचना एवं निशांत त्रिपाठी पिता कमलेश त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 गुलाब ग्राउंड के पास म.प्र. के द्वारा सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर लोक शांति भंग होने की प्रबल आशंका पर उपरोक्त अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107, 116(3) के तहत की गई, वहीं राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम द्वारा थाना क्षेत्र में विनोद यादव पिता मथुरा यादव उम्र 30 वर्ष, दीपक यादव पिता मथुरा यादव उम्र 28 वर्ष निवासी गिरारी द्वारा अशांति फैलाने की सूचना शांति भंग होने की प्रबल आशंका पर उपरोक्त अनावेदकों के विरूद्ध 8 अप्रैल को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107, 116(3) जाफौ के तहत की गई, जिसमें न्यायालय द्वारा अनावेदकगणों को 20-20 हजार रूपये के बंध पत्र से 6-6 माह के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया है। वहीं 9 अप्रैल को अनावेदक नरेश प्रसाद पिता सरजू महरा उम्र 48 वर्ष निवासी उमरिया, सरोज प्रसाद पिता जनक उम्र 48 वर्ष निवासी बेलगवां एवं महेश नायक पिता बेचा नायक उम्र 23 वर्ष निवासी भमरहा द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने की सूचना शांति भंग होने की आशंका पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107, 116(3) के तहत की गई, जिसमें न्यायालय द्वारा अनावेदकगणों को 1-1 लाख रूपए के बंध पत्र से 6-6 माह के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया है। यदि अनावेदकगणों द्वारा बाउण्ड ओव्हर 9 अप्रैल से आगामी 6 माह की अवधि में कोई भी विधि विरूद्ध कार्य किए जाते है तो उनके बंध पत्र की 1 लाख रूपए की राशि न्यायालय द्वारा उनके चल-अचल संपत्ति से जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी तथा अशांति फैलाने के दिनांक से बाउण्ड ओव्हर दिनांक तक जेल भेज दिया जाएगा।

गुमशुदा हुई 12 वर्षीय नाबालिग ने देह व्यापार का किया खुलासा


अनूपपुर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन में ग्राम पंचायत फुनगा के ग्राम पाली नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग में तीन से चार जगहो पर चल रहे देह व्यापार का अमरकंटक पुलिस ने खुलासा किया। जहां पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 363, 366, 668, 370(4), 376 (2)एन, 376 (2) आई, 34 आईपीसी तथा 3, 4 पॉस्को एक्ट तथा एसटीएससी की धारा 3, 2, 5 के तहत मामला कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार मामला का खुलासा 3 जनवरी को गुमशुदा हुई 12 वर्षीय आदिवासी नाबालिग से हुआ। जहां नाबालिग ने अपने देह व्यापार में फंसे होने के साथ पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया।
अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बरातीदादर में निवास करने वाली 12 वर्षीय नाबालिग के गुमशुदगी की शिकायत परिजनो द्वारा 3 जनवरी को थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर नाबालिग की तलाश में जुट गई। जहां मुखबिर की सूचना पर अमरकंटक पुलिस ने 9 अप्रैल को ग्राम पंचायत फुनगा के ग्राम पाली से नाबालिग को अपने सुपुर्द में ली। जहां देह व्यापार में फंसी नाबालिग ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया। जिस पर पुलिस ने 6 आरोपी जिनमें मंजू गोड़ पति मनीष गुप्तानवल गोड़ पिता कुंवर ङ्क्षसह गोंड, रामबाई पति रज्जू केवट, मंजली जोगी पति अशोक कुमार जोगी, मनीष गुप्ता एवं ललिता गोंड को गिरफ्तार किया गया। जो की ग्राम पाली के आसपास देह व्यापार में संलिप्त रहे।
10 वर्षो से चल रहा था खेल
जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व मंजू गोड निवासी सरई थाना करनपठार जो कि अपने घर से भागकर ग्राम पाली निवासी मनीष गुप्ता से मिली, जहां उसने मनीष गुप्ता से शादी की तथा अपनी बहन ललिता गोंड को बहला फुसला कर अपने साथ ग्राम पाली ले आई और देह व्यापार कराने लगी। वहीं ललिता के परिजनो ने शिकायत थाना करनपठार में की गई, जिसके बाद पुलिस ने ललिता को मनीष एवं मंजू के पास अपने में सुपुर्द में लेते हुए दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं जेल से छुटने के बाद मंजू ने फिर से अपने ही गांव की उर्मिला गोंड, राखी यादव तथा पूजा पनिका को लाकर देह व्यापार किया गया जिसकी शिकायत पर भी थाना करनपठार ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
12 वर्षीय नाबालिग से कराया देह व्यापार
जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बरातीदादर के पास निवासी करने वाली १२ वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनो द्वारा 3 जनवरी को थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने 8 अप्रैल को फुनगा ग्राम पंचायत के ग्राम पाली से अपने सुपुर्द में लिया, जहां नाबालिग ने बताया कि उसकी पडोस में रहने वाली ललिता गोंड ने उसे बहला-फुसला कर उसे अपनी बहन मंजू गोंड को फोन कर बुलाया। जहां पर 22 दिसम्बर 2017 को मंजू, मनीष, लाला केवट एवं नवल सिंह गोंड सफेद रंग की कार से पहुंचे तथा उसे अपने साथ ग्राम पाली ले आए तथा मनीष गुप्ता, नवल ङ्क्षसह गोंड तथा लाला केवट द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया और कुछ दिनो बाद बाहर से लडके बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराते रहे।
मुखबिर से मिली थी सूचना
अमरकंटक थाने में दर्ज गुमशुदगी पर 12 वर्षी नाबालिग की पतासाजी में लगी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अमरकंटक पुलिस की टीम गठित कर नाबालिग को अपने सुपुर्द में लेते हुए 6 आरोपी मंजू गोड़, मनीष गुप्ता, नवल गोड़, रामबाई, मंजली जोगी एवं ललिता गोंड को गिरफ्तार कर नाबालिग से बयान लिए गए जिसके बाद सभी 6 आरोपियो के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए उन्हे जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है
पूरे मामले में 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की विवेचना की जा रही है, विवेचना के बाद और भी लोगो पर मामला दर्ज हो सकते है।

वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...