https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 जून 2024

शहडोल लोकसभा: 8 विधानसभा में 118 टेबल 2033 राउंड में होगी मतगणना

प्रेक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अनूपपुर में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

अनूपपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना हेतु शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए मतगणना स्थल में अंतिम निरीक्षण सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शांतनु पी. गोतमारे (आईएएस) तथा कुन्दन कुमार (एससीएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने किया। इस दौरान प्रेक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतगणना के लिए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

प्रेक्षकों ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। मतगणना स्थल परिसर में सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, यह करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से संचालित रहें।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 गत 19 अप्रैल को हुए मतदान की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए विधानसभावार मतगणना कक्षों में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में मतगणना की मॉक ड्रिल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 

जिले के कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों में 14-14 टेबलों में होगी। इसके लिए विधानसभावार गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर की तैनातगी रहेगी। मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए गए दायित्वों का पूर्वाभ्यास कराया गया। मतगणना कार्य हेतु लगभग 700 मतगणना कार्मिकों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गई है।    

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्रिस्तरीय चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर तैनात शासकीय सेवकों, मीडिया कार्मिकों तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किंग की पृथक-पृथक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित गेट क्रमांक 01 से मतगणना कार्मिक, मीडिया कर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। वहीं गेट क्रमांक 02 से अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता प्रवेश पा सकेंगे। सभी के पास निर्धारित प्राधिकार पत्र/परिचय पत्र होना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य स्थल पर मोबाइल व व्यसन सामग्री बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।  

शहडोल संसदीय क्षेत्र के मतगणना कार्य की विधानसभावार जानकारी 

अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के 202 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 15 राउंड में पूरी होगी। वहीं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 16 राउंड में व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के 301 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के 315 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ के 271 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 23 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के 299 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी।

शहडोल संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 2199 मतदान केन्द्रों की मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। 4 जून की सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके पश्चात् प्रातः 8ः30 बजे से ईवीएम की मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। जो अंतिम परिणाम मिलने तक लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा हस्ताक्षर के बाद इसे इनकोर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा एप पर परिणाम देख सकेगा। मीडिया सेन्टर में भी प्रत्येक चक्र के परिणाम विधानसभावार प्रदर्शित किए जाएंगे। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कक्ष तक जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। 

आयोग की वेबसाइट और एप पर मिलेंगे चुनाव परिणाम

मतगणना के प्रत्येक चक्र के परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे। सबसे पहले प्रातः 8 बजे से डाकमत पत्र की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।

मतगणना स्थल में रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रातः 08 बजे से प्रारंभ की जाएगी। जिस हेतु मतगणना में लगाये गये शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ता का प्रवेश प्रातः 06 बजे से प्रारंभ हो जायेगा।

मतगणना परिणाम प्रोजेक्टर के माध्यम से तीन स्थानों पर किए जायेंगे प्रदर्शित

मतगणना परिणाम अनूपपुर नगर में तीन स्थल इंदिरा तिराहा अनूपपुर, रेलवे स्टेशन अनूपपुर एवं बस स्टैंड अनूपपुर में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रात 7 0 बजे से दिखाया जाएगा।

रविवार, 2 जून 2024

तेज आंधी तूफान के साथ बारिश से कई स्थानों पर टूटे पेड़, क्षतिग्रस्त हुए मकान

 


बढ़ी उमस, बिजली गुल

अनूपपुर। नवतपा के अंतिम दिवस तक तपने व गर्म हवाएं और सूरज की तपती धूप के बारिश से मौसम में ठंडक घोलते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के हिस्सों में रविवार की दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ ही आधे घंटे की बारिश से कई जगहों के पेड धरासाई हुए और कई घरों को नुकशान हुआ। इससें क्षेत्र की बिजली गुल रहीं। वहीं इस बारिश ने उमश वाली गर्मी का सामना करना पड़ा।

रविवार को जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक सहित वेंकट नगर, खूटाटोला, राजनगर, बिजुरी, अमलाई, चचाई, भालूमाडा, जैतहरी सहित अन्य कई हिस्सों में प्री मानसून की दस्तक के साथ ही तेज आंधी तूफान के साथ आधे घंटे तक बारिश होने के कारण कुछ पल के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन बारिश बंद होते ही बिजली गुल होने के कारण उमस का सामना लोगों को करना पड़ा। वहीं अमरकंटक ,राजेंद्र ग्राम,जैतहरी ,वेंकट नगर, राजनगर, बिजुरी, भालूमाडा क्षेत्र में तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए जिसके कारण से आवागमन बाधित रहा। इसके साथ ही तेज आंधी तूफान की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कई मकानों के टीनसेट उड़ गए। बिजुरी में पेड टूट कर सड़क में गिरनेसे कुछ देर के लिए रास्‍ता जाम हो गया था।

आंधी तूफान की वजह से दोपहर से देर शाम तक नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इससे विद्युत तार में पेड़ के गिर जाने की वजह से यहां बिजली के खंभे भी धराशाई हो गए जहां बिजली विभाग के द्वारा मौके पर पहुंच करके सुधार कार्य कर रहा हैं।

गुरुवार, 30 मई 2024

विषेश न्यायालय का फैसला: दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 9500/-रू0 का अर्थदण्ड


लगाया 9500/-रू0 का अर्थदण्ड

अनूपपुर। विषेश न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) नरेन्द्र पटेल अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी में दर्ज अपराध की धारा 376, 376(3), 341, 506 एवं 3/4 (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) नाबालिक पीडिता से बलात्संग करने के आरोपी अजय कुमार राठौर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 9500/-रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा की।

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 23 दिसम्‍बर 2022 की शाम पीडिता स्कूल से लौट रहीं थी तभी अरोपित अजय कुमार राठौर ने रास्ता रोककर झाडियों में लें जाकर बलात्संग किया, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीडिता ने परिजनों को घटना की जानकारी दे इस आशय की रिर्पोट जैतहरी थाना में की, जिस पर धारा 376, 376(3), 341, 506 एवं 3/4 (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) का अपराध दर्ज करते हुए अरोपित को गिरफ्तार कर विवेचना उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय ने दोनो पक्षों को सुनने के पश्‍चात आरोप सही पाये जाने पर अरोपी अजय कुमार राठौर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 9500/-रू0 के की सजा सुनाई।  

मंगलवार, 28 मई 2024

नौतपा की ताप से बचने के लिए घरों में दुबके लोग, सड़कों पर पसरा संनाटा, पारा पहुंचा 45 डिग्री

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में मौसम के तीखे तेवर हैं। प्रदेश के कई जिलों मे पारा 47 डिग्री से अधिक का सितम है। ऐसे में शहरों में लॉकडाउन की तरह नजारा दिखाई दे रहा है। अनूपपुर जिले का हाल कुछ ऐसा ही है। मंगलवार को जिले का पारा दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक 44 से 45 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं धार्मिक नगरी अमरकंटक में नौतपा के चौथे दिन जमकर तपा और पारा 41 से ऊपर पहुंच गया।

नौतपा का तापमान लगातार बढ़ रहा हैं अनूपपुर में चौथे दिन का तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच गया लोग नवतपा के ताप से बचने के लिए घरों में दुबके रहें। तेज धूप और लू की वजह से अनूपपुर में सेल्फ लॉकडाउन की स्थिति है। हालात यह है कि लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। शहर की सड़कों के साथ-साथ बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा है। वहीं, ग्राहक नहीं होने के कारण भी बाजार की अधिकतर दुकानों के शटर दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक गिरे रहें, जिसकी वजह से अघोषित लॉकडाउन सा नजारा सड़कों पर देखा गया।

 

ऐसा ही नाजरा पवित्र नगरी अमरकंटक में देखने को मिला जहां का पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया। जहां का मौसम सदाबहार होता था वहां भी नवतपा की तपिस ने लोगो को जमकर तपाया। जहां पर्यटक और श्रद्धालू पूरी दोपहर अपने-अपने स्थानों पर दुबके रहें, अमरकंटक के लोगोने बताया कि यह पहली बार हैं कि अमरकंटक तप रहा हैं। कारण पहले पूरे क्षेत्र में बडे-बडे पेड़ धूप से बचाते थे अब कंक्ररीट के जंगल खडे होने से तापमान में बढ़ोत्‍तरी हुई हैं। कुछ बर्ष पूर्व सालबोरर के नाम पर काटे गये करोड़ों पेड़ का नतीजा हैं यह भीषण गर्मी।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ सालों मे अनूपपुर के लोगों ने ऐसी गर्मी नहीं देखी है। नौतपा की ताप से बचने के लिए लोगों घरों में दुबक गए हैं। धूप और लू की वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी राहत की उम्मीद भी कम है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल यहां ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही प्रशासन ने भी लू बचने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। डॉ. साकेत कौशिक का कहना है कि सबसे अधिक डिहाइड्रेशन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पेय पदार्थों का इस्तेमाल ज्यादा करें। बाहर निकलने से पहले खूब पानी पीए, साथ ही जरूरी होने पर ही घरों से बाहर जाएं।

जिले में प्रचंड गर्मी और तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। तेज धूप व उमस भरी गर्मी से आमजन बेहाल हैं। चिलचिलाती धूप में तप रही सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। गर्मी से बचने लोग तरह-तरह के जतन करते देखे जा रहे हैं। गमछा व दुपट्टा बांधकर लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। सूरज की तमतमाती किरणों से जनजीवन बेहाल हो गया हैं। डॉक्टर भी हर किसी को घर से निकलने से पहले पानी लेकर चलने की सलाह दे रहे हैं। जगह-जगह तरल पेय पदार्थ व जूस के ठेले लगने लगे हैं। वहीं चिलचलाती धूप में सड़क पर लगे हरे पेड़ ही लोगों को सुकून और राहत देने का एकमात्र सहारा बने हुए हैं। दोपहर में ऑटो रिक्शा चालक, फुटकर सब्जी विक्रेता, गन्ना जूस, आइसक्रीम के ठेले सहित टोपी चश्मा व अन्य छोटी-छोटी दुकानें लगाने के लिए लोग पेड़ की छाव का सहारा ले रहे हैं। इधर शहर के कई ऐसे भी स्पॉट हैं, जहां विकास के नाम पर दर्जनों वृक्षों को काट दिया गया और दोबारा पौधरोपण नहीं किया गया। अब यहां पूरी तरह हरियाली गायब है। सड़क पूरी तरह तपी हुई हैं। मंगलवार को 44-45 डिग्री तापमान रहा।

चिकित्सकिय सलाह

कड़ी धूप क साथ हा उमस भरी गर्मी से बचने के लिए बड़ों व बजुर्गों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें, सिर व चहरे को गमछे से ढक लें, फल जूस व तरल पदार्थ का सेवन करें, खाने में खीरा, ककड़ी, तरबूज का अधिक से अधिक उपयोग करें। लू लगने पर शरीर में दर्द, बुखार, उल्टी आना जैसी दिक्कतें होती हैं। ऐसा होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह से उपचार शुरू करें।

नौतपा के पहले दिन का तापमान 25 मई 39-41 डिग्री, 26 मई 40-41 डिग्री, 27 मई 42-43 डिग्री एवं 28 मई 44-45 डिग्री रहा।

सोमवार, 27 मई 2024

श्रध्दालुओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 4 हालत गंभीर

पिकअप से रात्रि 4 बजे छग के कुदरगढ़ दर्शन करने जा रहे 25 श्रध्दालु

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजमार्ग 43 में सोमवार-मंगलवार की रात्रि पिकअप पलटने से लगभग 25 लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है वहीं 4 की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। 

जानकारी अनुसार शहडोल जिले के बुढार से छत्तीसगढ़ कुदरगढ़ देवी दर्शन करने जा रहे श्रध्‍दालुओं से भरी पिकअप अनूपपुर के कोतमा राष्‍ट्रीय राजमार्ग 43 में पैरूचुआ के पास रात लगभग 3-4 बजे बेकाबू होकर पलट गई। वाहन में 25 लोग सवार थे, जिसमें से 18 घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल 100 से कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद 4 गंभीर घायलों को जिला अनूपपुर रेफर किया गया हैं। यह सभी एक ही परिवार के लोग वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1827 में ग्राम देवरी से कुदरगढ़ दर्शन करने के लिए जा रहे थे। वहीं मौके से वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार हादसे में 65 वर्षीय राम सिंह, 60 वर्षीय राज सिंह, 22 वर्षीय प्रेमवती, 28 वर्षीय सुनीता सिंह को गंभीर चोट होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य लोगों को हल्की चोट आई है, घायलों में बच्चे भी शामिल हैं



नींद से जागा चिकित्सा विभाग: कोतमा में बिना पंजीयन संचालित क्लीनिक को किया सील

 


क्लीनिक के संचालक शाहनवाज को नोटिस, दिखायें दस्तावेज

अनूपपुर। जिले भर में अवैध निजी चिकित्सालयों की भरमार है। लगातार शिकायतों के बाद जिले में बैठे चिकित्सा अधिकारियों के कानों में जू नहीं रेगती वहीं कभी कभार दिखावे के लिए कार्यवाई की जाती हैं। सोमवार को कोतमा ब्लॉक ऑफीसर आरके वर्मा ने वार्ड क्रमांक 8 में संचालित वेदांता क्लीनिक को बिना रजिस्ट्रेशन संचालित एवं अन्य दस्तावेज की खामियां पाए जाने पर सील कर दिया। साथ ही क्लीनिक के संचालक शाहनवाज को नोटिस देकर सभी दस्तावेजों को कार्यालय में लाने के साथ जिला कार्यालय में रजिस्ट्रेशन उपरांत ही क्लीनिक के संचालन के निर्देश दिए।

बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 8 विकास नगर में लंबे समय से वेदांता अस्पताल का संचालन जारी रहा। जिस पर जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा शिकायत कर कार्यवाही की मांग किए जाने पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की नीद खुली और संचालित वेदांता क्लीनिक को बिना रजिस्ट्रेशन संचालित एवं अन्य दस्तावेज की खामियां पाए जाने पर सील कर दिया। साथ ही क्लीनिक के संचालक शाहनवाज को नोटिस देकर सभी दस्तावेजों को कार्यालय में लाने के साथ जिला कार्यालय में रजिस्ट्रेशन उपरांत ही क्लीनिक के संचालन के निर्देश दिए।

बताया जाता है कि कोतमा नगर बाजार क्षेत्र, मुखर्जी चौक, जकीड़ा चौक, बनिया टोला, गोविंदा, लहसुई कैंप, विकास नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अनेक क्लीनिक एवं पैथोलॉजी संचालित हैं। जहां बिना पंजीयन एवं डिग्री के मरीज का उपचार किया जाता है।कई बार मामला बिगड़ने पर ही कार्यवाही हो पाती है विदित रहे की अभी कुछ दिनों पूर्व ही वार्ड क्रमांक 7 में संचालित एक क्लिनिक को भी मरीजों की जान से खिलवाड़ करने की शिकायत के बाद सीलिंग की कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही से नगर में फैले फर्जी अवैध क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

रविवार, 26 मई 2024

तेज गति बाईक अनियंत्रित होकर उतरी सड़क के नीचे, चालक की मौके पर ही मृत्यु


अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत शहडोल-अमरकंटक मार्ग में ग्राम पंचायत जमुडी में अनूपपुर से राजेन्दगाम जा रहे दो पहिया वाहन सवार मोड में अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से 6 फीट नीचे गिरने से 18 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। जबकि 21 वर्ष युवक रात भर घटना स्थल पर पड़े होने बाद सुबह पैदल चलकर ग्राम सजहा पहुंचकर ग्रामीणों को बताए जाने पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया है,घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है।

जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत अचंलपुर गांव के निवासी इन्द्रसिंह का 18 वर्षीय पुत्र अरेंद्र सिंह अपने साथी 21 वर्षीय लखन सिंह पुत्र प्रताप सिंह के साथ मित्र को छोड़ने रविवार की शाम घर से निकलकर अनूपपुर आया जहां देर रात अनूपपुर से लखन सिंह के साथ वापस जा रहा था तभी जमुडी के छीरापटपर एवं सजहा के बीच तेज गति से वाहल चलाने के कारण मुख्य मार्ग से नीचे उतरकर एक बड़े पत्थर से टकरा जिससे अरेंद्र सिंह की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, वही पीछे बैठा लखन सिंह रात भर घटनास्थल के पास ही पड़ा रहा जिसे रविवार की सुबह होश आने पर वह पास ही सजहा तिराहा में पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों एवं अपने घर को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस को सूचना दी जहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया। घटना की जानकारी पर अनूपपुर कोतवाली पुलिस को मिने पर मृतक के शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा करते हुए परिजनों सौंप दिया गया।

शनिवार, 25 मई 2024

नवतपा के पहले दिन का असर: वनरक्षक भर्ती में शारीरिक परीक्षण दौड़ में अभ्यर्थी और पुलिस जवान हुए बेहोश

अनूपपुर। नवतपा के पहले ही दिन ही जीना मुहाल हैं बढ़ती गर्मी से लोग घरो में दुबके रहें। वहीं शनिवार को भीषण गर्मी में दो अलग-अलग घटनाओं में वनरक्षक भर्ती के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर में शारीरिक परीक्षण के दौरान एक अभ्यर्थी अचानक बेहोश हो गया, वहीं ड्यूटी से वापस लौटते समय पुलिस जवान तेज बुखार होने की वजह से बेहोश हो गए। दोनो को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

वन विभाग में वनरक्षक भर्ती के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर में शारीरिक परीक्षण था। इसमें वनरक्षक दौड़ समातपुर तिराहा से पसला ढाबा तक लगभग 22 किलोमीटर की अप डाउन दौड़ था। इसमें वनरक्षक दौड़ में सिद्धांत पटेल 22 किलोमीटर दौड़ने के बाद बेहोश हो गए। जिसका प्राथमिक उपचार सीएचसी बरबसपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी सोनी ने किए। सिद्धांत पटेल को ड्रिप डॉक्टर ने लगाकर प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के उपरांत एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय उपचार भिजवाए। जहां उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस लाइन अनूपपुर में पदस्थ 28 वर्षीय आरक्षक इंद्रप्रताप बागड़ी जो शनिवार को अपनी ड्यूटी करने बाद दोपहर पुलिस लाइन स्थित अपने शासकीय कमरे में जा रहा था। इस दौरान तेज बुखार होने की वजह से बेहोश हो गए। जिसे रक्षित निरीक्षक के शासकीय वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर भर्ती कराया गया। इस दौरान डॉक्टर एमपी. माझी ने आरक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार प्रारंभ किए। जिससे कुछ घंटे बाद से आरक्षक की हालत खतरे से बाहर होना बताया गया है।

गुरुवार, 23 मई 2024

मां की शिकायत पर 8 माह की बच्ची को बेरहमी से पीटने वाला पिता गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां आठ माह की बच्ची को उसके पिता ने बेरहमी से पीटा था। पिता की पिटाई से बच्ची के दोनों हाथ टूट गए था। पैर और कमर की हड्डियां भी टूट गई थी। बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गए था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मां ने बताया था कि 8 माह की बच्ची और उसके पिता घर में मौजूद थे। मां दोपहर में लकड़ी लेने जंगल चली गई थी। जब वह वापस आई तो बच्ची रो रही थी। मां ने जब अपने पति से पूछा तो उसने कहा कि बच्ची खाट से गिर गई है। बच्ची को जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के दोनों हाथ, पैर और कमर की हड्डी टूटी गई हैं। डॉक्टर का कहना था कि इतनी चोट खाट से गिरने से नहीं आ सकती हैं। मां खुशबू मेहरा ने आरोप लगाया था की पति ने बच्ची को बेरहमी से पीटा है। बच्ची की मां ने कहा कि हमारा प्रेम विवाह हुआ था। पति शराब पीकर मारपीट करता था। पति मुझे और मेरी बेटी को जान से मार देने की धमकी देता था। बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल अनूपपुर से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। वहीं अस्पताल पुलिस चौकी ने मां का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए जनकारी चचाई थाना भेज दिए था।

चचाई थाना प्रभारी एसपी शुक्‍ला ने बताया कि जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने मां का बयान चचाई थाना में भेजने के बाद गुरुवार को आरोपी पिता के खिलाफ धारा 325,294,523 के तहत मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया। 

बुधवार, 22 मई 2024

बच्ची की मॉ ने लगाया आरोप: हैवान बना पिता 8 माह की बच्ची के तोड़े हाथ-पैर, टूटीकमर की हड्डियां भी , जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही मासूम


अनूपपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेरहम पिता ने 8 माह की बच्ची की हाथ पैर तोड़ दिए। आरोपी अब एक मनगढंत कहानी रचते हुए बच्ची को बिस्तर से गिरने पर हाथ पैर टूट जाने की बात कह रहा है। जबकि इसके पीछे की कहानी कुछ और है। दरअसल, बेरहम पिता बच्ची और अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता है। जिससे वह इस तरह की हरकतें कर रहा है। फिलहाल, चचाई पुलिस इस पूरे मामले की जांच जुट गई है।

जिले के अमलाई निवासी खुशबू महरा ने बताया कि सुभाष महरा से प्रेम विवाह कर साथ में चचाई थाना क्षेत्र के विवेक नगर रहती है। लेकिन कुछ दिनों से पति सुभाष से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है। जिससे पति- पत्नी और अपनी 8 माह की बच्ची श्री से पीछा छुड़ाना चाहता है। वह उनके साथ नहीं रहना चाहता, जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहा है।

पत्नी खुशबू बुधवार को अपनी 8 माह के बच्ची को पति के हवाले छोड़कर लकडी बीनने गई थी और जब घर वापस लौटी तो देखा कि बच्ची बेतहासा रो रही थी। पूछने पर पिता ने कहा कि बच्ची खाट से गिर गई है। उसे जिला अस्पताल के कर आई तो पता चला की उसके दोनों हाथ, एक पैर और कमर की हड्डियां टूट गई है। पूरे मामले में 8 माह की मासूम का दर्द के मारे बुरा हाल है जिसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज शहडोल रेफर किया गया है।

पिता ने खुद को बताया निर्दोष

घायल बच्ची की मां खुशुब महरा की माने तो उसकी इस हालत के लिए उसके पिता जिम्मेदार है। उसी ने 8 माह के बच्ची को इस बेरहमी से पिटाई की है। इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई की पति सुभाष उससे व बेटी से पीछा छुड़ाना चाहता है। इसलिए उसने ऐसा घिनौना कृत्य किया है। वहीं घायल बच्ची के पिता सुभाष की माने तो वो निर्दोष है। उसका पत्नी के साथ प्रेम विवाह हुआ था। ये मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हरपाल सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस सहायता केंद्र जिला चिकित्सालय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि घायल बच्ची के मां का बयान लेकर घटनास्थल की जांच के लिए तहरीर भेज दी है। अब इस पूरे मामले की बड़ी ही बारीकी से चचाई पुलिस जांच कर बच्ची के साथ इस घिनौने कृत्य का पर्दाफाश कर आरोपी कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी।

दामाद के घर आया ससुर का शव मिला खेत के किनारे, 5 दिन से तलास कर रहें थे परिजन


अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत चोलना गांव के गुट्टीटोला में बुधवार की सुबह 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से की जानकारी ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल पुलिस के साथ जैतहरी थाना को दिए जाने पर पुलिस मौके में पहुंचकर कार्यवाही कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा हैं।

जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाशचन्द्र कोल ने बताया कि चोलना गांव के गुट्टीटोला में खेत में बुधवार की सुबह वीरन केवट के परिजनों ने अज्ञात वृद्ध का शव मिलने की सूचना हंड्रेड डायल को दी, पुलिस घटना स्थल पर स्थिति का जायजा हुए जैतहरी पुलिस जानकारी दी, पुलिस ग्राम पंचायत सरपंच एवं पदाधिकारियो के साथ मौके निरिक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान छग के ग्राम मसूरीखार थाना पेन्ड्रा निवासी धरम सिंह गोड़ मानसिक रूप से विक्षप्त था जो अपने बेटी- दमाद के घर ग्राम लपटा आया था शुक्रवार की शाम दामाद के कपडे पहन कर बिना बतायें निकल गया जिसकी तलास में बेटी- दामाद ने कई स्थारनों में पूछतांछ करने पर नहीं पता चला, जिसके बाद मंगलवार की शाम विरन केवट अपने खेतों में खाद डालने गया तो देखा कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हैं जिसकी सूचना ग्राम के सरपंच को दी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का निरिक्षण किया। जिससे ज्ञात हुआ कि ग्राम लपटा बेटी- दामाद के घर आया था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

मंगलवार, 21 मई 2024

कलेक्टर ने दिखलाई संवेदना, सड़क दुर्घटना में घायल बाईक सवारों को पहुंचाया चिकित्सालय

शहडोल से गृह ग्राम जा रहा था बईक सवार, जिला चिकित्सालय के लिए रेफर

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के भ्रमण से वापस जिला मुख्यालय अनूपपुर आ रहें कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने  ग्राम पोंडकी के पास 21 मई की शाम बस से बाईक सवार की टक्‍कर हो जाने पर सड़क पर घायल पड़ा देख उन्होंने वाहन रुकवा और घायल को त्वरित चिकित्सा हेतु अपने वाहन से राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय भेजने की कोशिश की। इस दौरन लेकिन जब घायल को वाहन में ले जाने में असुविधा होने लगी तो तत्काल एंबुलेंस बुला कर स्वयं घायल को लेकर अस्पताल पहुंच गये। इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ तब तक रूके रहें जब तक घायल व्यक्ति की चिकित्सा सुनिश्चित नहीं हुई।

जानकारी अनुसार मंगलवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के भ्रमण पर थे। इस दौरान पूरे दिन कड़ी धूप में विभिन्न कार्यो का अवलोकन कर विभिन्न आवश्यक बैठकों में शामिल होकर वह सीईओ जिला पंचायत के साथ अमरकंटक से अनूपपुर की ओर वापस आ रहे थे। तभी पोंडकी के पास देर शाम बस से टकरा कर बाईक सवार को सड़क पर घायल पड़ा देख उन्होंने वाहन रुकवाया। घायल को अपने वाहन से राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय भेजने की कोशिश की। लेकिन उनके वाहन में यह व्यवस्था सुगम ना होता देख उन्होंने एंबुलेंस बुलवाया और स्वयं उन्हे लेकर राजेन्द्रग्राम पहुंच गये, और अपने सामने घायल व्यक्ति की समुचित चिकित्सा के बाद अनूपपुर रवाना हुए। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की संवेदनशीलता और उत्कृष्ट मानवीय गुणों की सर्वत्र सराहना हो रही है।

पुष्पराजगढ़ पुलिस ने बताया कि नरेन्‍द्र कुमार पटले शहडोल से दो पहिया वाहन से अपने गृह ग्राम फर्रीसेमर (पुष्पराजगढ़) जा रहा था तभी पोंड़की के पास 7.30 बजे बस से टकराया और वहीं गिर गया, इसी दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ क्षेत्र भ्रमण से वापस लौट रहें थे तो उन्‍होंने अपने वाहन को रूकवाकर कर घायल नरेन्‍द्र कुमार को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय लेकर पहुंचने पर त्वरित चिकित्सा कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया हैं।


सोमवार, 20 मई 2024

घर की बाड़ी में लगे अवैध गांजा के 244 पौधे जप्‍त, दो अरोपित भेजे गये जेल

अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम बहपुर मे अवैध रूप से गांजे के पौधे घर के पीछे 244 लगे पाये गये जिस पर पुलिस ने सभी पौधों का जप्‍त किया जिसका वजन 32 किला ग्राम की कीमत 16.4 हजार रु. आकी गई है। वहीं मकर महरा पुत्र भूरवल महरा एवं अनुपशाह महरा पुत्र मकर महरा निवासी ग्राम बहपुर को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

उपनिरिक्षक बी.एल. गोलिया ने बताया कि रविवार को ग्राम बहपुर मे मकर महरा पुत्र भूरवल महरा एवं अनूपशाह महरा पुत्र मकर महरा के घर के पीछे बनी बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगे होने की सूचना मुखबिर से मिने पर इससे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार, अति.पुलिस अधीक्षक मो.इसरार अंसारी को अवगत कराते हुए एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरकटंक साथ में उपनिरिक्षक बी.एल.गोलिया के नेतृत्‍व में घेराबंदी करते हुए छापामार की कार्यवाही करते हुए घर की बाड़ी में लगे गांजा के 244 पौधे मिले, जिसका वजन 32 किलो 800 ग्राम कीमत 16,400 रु. आंकी गई। जिस पर अपराध की धारा 8/20 NDPS एक्ट की कार्यवाई करते हुए सोमवार को दोनो अरोपितो को राजेंद्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया, जहांसे जेल भेज दिया गया।

रविवार, 19 मई 2024

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक चालक की मृत्यु, एक घायल

 

बाईक से कोरबा जा रहें थे दोनो युवक

अनूपपुर। अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग से सोमवार की सुबह दो पहिया वाहन से रामपुर से कोरबा जा रहे दो युवकों का छुलहा एवं बेलिया फाटक के बीच अज्ञात वाहन से ठोकर से एक युवक की जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर घायल का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भेजा। वहीं वाहन चालक वाहन सहित फरार है पुलिस तलास में जुटी है।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले से लगे शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर गांव के निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार साहू पुत्र अशोक कुमार साहू कार्य में अवकाश होने पर अपने गांव आया जहां सोमवार की सुबह 4 बजे दो पहिया वाहन क्र,एमपी 65 एमडी 4548 से गांव के पूर्व सरपंच झोले बैगा के 25 वर्षीय पुत्र सूरज बैगा के साथ छग के कोरबा के समीप स्थित कुशमुंडा कोयला खदान में जा रहे थे जहां वह पदस्थ है। अनूपपुर-जैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर छुलहा एवं बेलिया फाटक के बीच जैतहरी की ओर से आ रहे अज्ञात बड़े वाहन द्वारा ठोकर मारने पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना अनूपपुर पुलिस घटनास्थल से दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्‍सक ने परीक्षण में अशोक कुमार साहू की जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु होना बताया। परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा की कार्यवाही कर शव के पोस्‍टमार्डम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर पुलिस प्रारंभिक जांच में जुट गई। वहीं घटना में घायल 26 वर्षीय सूरज बैगा को का उपचार पारी हैं।

कार ने भारी वाहन को पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत, एक घायल

 


अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतमा-मनेन्द्रगढ़ राष्‍ट्रीय राजमार्ग में केवई पुल के पास अज्ञात भारी वाहन के पीछे से तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे चार पहिया वाहन चालक सूरज गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 19 मई की सुबह बिजुरी से कोतमा आ रहीं कार क्रमांक एमपी 20 टी 8054 का चालक तेज रफ्तार वाहन को चलाते हुए उसके आगे चल रहें अज्ञात भारी वाहन के पीछे ठोकर मार दी, दुर्घटना में चार पहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक सूरज गुप्ता की मौके पर मृत्‍यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बेटू नामक व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

झाड़-फूंक के बहाने युवती से अश्लील हरकत करने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 


अनूपपुर। झाड़- फूंक के बहाने 23 वर्षीय युवती से अश्लील हरकत करने पर नादिर अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी वार्ड नंबर 2 पटोरटोला अनूपपुर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया हैं।

कोतवाली नगर निरिक्षक अरविंद जैन ने बताया कि शनिवार की शाम अनूपपुर निवासी 23 वर्षीय युवती अपनी माता- पिता के साथ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत कुछ दिनों से पेट में दर्द होने से पिता के झाड़-फूंक से इलाज के लिए 49 वर्षीय नादिर अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी वार्ड नंबर 2 पटोरटोला अनूपपुर को घर लाये थे, जहां झाड़-फूंक के बहाने नादिर कमरे में कपड़े हटाकर पेट एवं सीने में हाथ लगाकर अश्लील हरकत की गई, जिससे परेशान युवती ने इसकी जानकारी माता-पिता को दी। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध की धारा 354 भारतीय दंड विधान एवं 3(2) (va) एस.सी. एस.टी. एक्ट पंजीबद्ध करते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एस.डी.ओ.पी.अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में नादिर अली को गिरफ्तार किया गया।  रविवार को न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। कार्यवाई में कोतवाली नगर निरिक्षक अरविंद जैन, महिला उपनिरीक्षक दयावती मरावी, महिला प्रधान आरक्षक जया, महिला आरक्षक ज्योति धारवे, प्रधान आरक्षक राजेश, रशीद शामिल रहें।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...