https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 13 सितंबर 2023

कांग्रेस की सरकारों में दिए गए अधिकारों को छीनने,योजनाओं को बंद करने का काम भाजपा सरकार ने किया हैं–डॉ.एस पी एस तिवारी

अनूपपुर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रहीं हैं। कांग्रेस मतदाओं को साधने में जुट गई है। छिंदवाड़ा से शुरू हुई वन अधिकार यात्रा जिले में मंगलवार पुष्‍पराजगढ़ विधानसभा में में बताया कि आदिवासी और गैर आदिवासी लोगों की उन्नति नहीं हो पा रही है। इस वजह से प्रदेश कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किए गए वादों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश से इस यात्रा को शुरु किया गया हैं।

वन अधिकार यात्रा बुधवार को अनूपपुर पहुंची जहां वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एसपीएस तिवारी का स्‍वागत अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष सहित कांग्रेस के लोगो ने किया।

वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एसपीएस तिवारी ने कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि वन अधिकार यात्रा छिंदवाड़ा से शुरू हुई यात्रा प्रदेश के 15 जिलों के 36 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। जिसमे सिवनी बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना सहित 15 जिलों की 36 विधानसभा क्षेत्र यात्रा का समापन चित्रकूट में 19 सितंबर को होगा। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस विभिन्न जिलों में ग्राम वन समिति के सदस्यों जैव विविधता प्रबंधन समितियां पंचायत के सदस्यों, किसानों, लघु वनोपज संग्राहकों के बीच जाकर उन्हें भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस की सरकारों में दिए गए अधिकारों को छीनने व योजनाओं को बंद करने के संबंध में जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में कांग्रेस पार्टी की केंद्र सरकार ने वन अधिकार कानून के अंतर्गत पट्टे देने का जो अधिकार दिया था जिसमें आज तक सभी पात्रों को अधिकार पत्र नहीं मिले हैं एवं प्रदेश की भाजपा सरकार इसमें रोड़े अटकाने का काम कर रही है।

वन और पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एस.पी.एस. तिवारी ने बताया कि भाजपा आदिवासी और अन्य वनवासी वर्ग के अधिकारों का हनन कर रही हैं। तेंदूपत्ता संग्राहक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं,और कूनो उद्यान में नौ चीतों की मौत से राष्ट्र की छवि धूमिल हो रही हैं। प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 30% वन क्षेत्र है। प्रदेश में 21% जनसंख्या आदिवासी समुदाय की एवं 09 % जनसंख्या अन्य वनवासी की है। इस तरह 30% जनसंख्या आदिवासी एवं अन्य वनवासी की है, जिनकी आजीविका कहीं न कही वन एवं वनोपज पर निर्भर है। वर्तमान भा.ज.पा. सरकार आदिवासी/ वनवासी भाई बहनों के हित में कोई काम न करते हुए इनके अधिकारों का हनन कर रही है। इस मौके पर यात्रा संयोजक आशिफ इकबाल खान, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष रमेश सिंह, उपाध्यक्ष वासुदेव चटर्जी सहित स्थानीय नेता उपस्थित रहें।

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

बिना क्षेत्राधिकार के स्थगन आदेश देने हाईकोर्ट ने कलेक्टर पर लगाया 25 हजार का जुर्माना



अनूपपुर। बिना क्षेत्राधिकार के स्थगन आदेश दिये जाने पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने अनूपपुर कलेक्टर पर 25 हजार रुपये की कॉस्ट लगाई है। साउथ ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) ने भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के भुगतान पर रोक लगा दी थी।

जिले के बिजुरी निवासी नीलिमा शुक्ला, अमित कुमार पांडे, अंकित पांडे व रेणुका शुक्ला सहित सात लोगों की तरफ से कलेक्टर द्वारा 15 मार्च 2019 को पारित उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उन्होंने भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के भुगतान पर रोक लगा दी थी। याचिका में कहा गया कि उनकी भूमि साउथ ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) ने अधिग्रहित की थी। अधिग्रहण के बाद कुछ लोगों ने कोतमा व्यवहार न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें स्थगन प्राप्त नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने अनूपपुर कलेक्टर के समक्ष आवेदन दिया।

कलेक्टर ने बिना किसी प्रावधान के मुआवजे के भुगतान पर रोक लगा दी। मामले में एक सितंबर 2023 को हुई सुनवाई दौरान न्यायालय ने कलेक्टर को व्यक्तिगत रूप से शपथ पत्र पर यह बताने के निर्देश दिये थे कि उन्होंने किस प्रावधान में यह स्थगन जारी किया। याचिका पर मंगलवार को सुनवाई दौरान कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ट ने शपथ पत्र में स्वीकारा कि उक्त स्थगन आदेश उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है, जिस पर न्यायालय ने उन पर 25 हजार की कॉस्ट अधिरोपित करते हुए उनका 15 मार्च 2019 का आदेश निरस्त कर दिया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विकास महावर ने पक्ष रखा।

बार्डर चेक पोस्ट के कर्मचारियों को कलेक्टर जमकर लगाई फटकार, कहा: आदतों में लाये सुधार, रखे पैनी नजर

विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिया गया क्रास फंक्सनल प्रशिक्षण

अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक वाहनों पर पैनी नजर रखी जाए तथा निर्धारित किए गए बार्डर चेकपोस्ट में वाहनों की चेंकिंग की जाए। किसी भी तरह की अवैध सामग्री का परिवहन न हो यह चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यिूटी है। अगर अवैध सामग्री के वाहन अगले चेकपोस्ट या जिले के बाहर संबंधित चेक पोस्ट को पार करते हुए वाहन पकड़े जाते हैं, तो चेक पोस्ट में तैनात शासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के क्रॉस फंक्सनल प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, जिले के चारों अनुभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, एसडीओपी अनूपपुर/कोतमा सहित पुलिस अधिकारी, परिवहन, आबकारी, आयकर, वाणिज्य, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों की शिकायतों पर जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग अपनी आदतो में सुधार लाये, वाहनों के चालको का ड्रेस देखने के बजाया अपने काम पर ध्‍यान दें। कार्यरत महिला आरक्षको को हिदायत देते हुए कहा कि गलत ढ़ग से वसूली पर रोक लगायें अन्‍यथा कार्यवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद कार्यों के संबंध में समीक्षा होगी, जिसमें बार्डर, चेक पोस्टवार तथा संबंधित विभागों से कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से करने की बात कहीं। इसके लिए वाणिज्य कर और आबकारी, परिवहन विभाग को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त कार्यवाही के संबंध में सभी को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सीमा क्षेत्र में बनाए गए चेक पोस्ट तथा उससे जुड़े संकीर्ण मार्गों पर पैनी नजर रखी जाए तथा प्रत्येक गतिविधि की जांच करते हुए अवैध परिवहन के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाए। सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर निर्वाचन को दृष्टिगत रख प्रभावी कार्यवाही करने एवं मोबाइल 24 घण्टे क्रियाशील रहने चाहिए।

बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। विभिन्न विभागों के क्रॉस फंक्सनल प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित विभागीय उत्तरदायित्वों के संबंध में अवगत कराया गया।

पति ने शराब के लिए मांगे रुपयें पत्नी ने जलाया आरोप, बुरी तरह झुलसा

अनूपपुर। पति ने पत्नी से 100 रुपए मांगने पर पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को ही जला दिया। फिर पत्नी ने पति को अस्पताल लेकर गई। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। वहीं पति अब अपनी पत्नी से बचाने की मांग कर रहा हैं।

मामला अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के मनहारी निवासी 32 वर्षीय अंगद प्रसाद चौधरी पुत्र चुन्नू लाल चौधरी एसईसीएल खदान में कार्यरत हैं। उसने अपनी पत्नी से 100 रुपए की मांग की। जिस पर पत्नी ने 100 रुपए देने की बजाय, उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। जिससे पति बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जारी है।

पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पति पूरे समय नशे में रहता हैं। उसने शराब पीने के लिए 100 रुपए की मांग की, जब मैं 100 रुपए नहीं दिए तो खुद पेट्रोल डालकर अपने आप को आग लगा लिया। पति पहले से ही पेट्रोल लाकर घर में रखा था।

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास

अनूपपुरद्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आर.पी.सेवेतिया अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 376(2)एन भादवि आरोपी 35 वर्षीय अमनलाल कोल पुत्र चरकू कोल को 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं पांच हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक ने मंगलवार को बताया कि मार्च वर्ष 2008 में पीडिता की फुफेरी बहन का विवाह होने पर पीडिता उससे मिलने उसके ससुराल आती-जाती थी, इसी दौरान उसी ग्रांव के अमनलाल कोल से जान-पहचान और दोनो एक-दूसरे के प्रेम में बदल गई, जिसके चलते अमनलाल कोल ने पीडिता से विवाह करने का प्रस्ताव किया, जिसके बाद आरोपित ने पीडिता के साथ 30 मार्च को शारीरिक संबंध बनाते हुए विवाह करने का विश्वास दिलाया। उसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपित ने पीडिता को अपने घर में 20 दिन पीडिता को साथ रख शारीरिक संबंध बनाया। 12 दिसम्बर 2020 को शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसके घर पर लाकर छोड दिया, जब पीडिता ने विवाह के लिये बोली तो आरोपित ने विवाह करने से इंकार करते हुए कहा कि अगर उसने रिपोर्ट की तो उसे जान से मार देगा। इस संबंध में पीडिता ने अपने परिजन को घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत थाने में की, पुलिस शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, पीडिता के कथन के आधार पर धारा 164 के तहत अरोपित को गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई। 

30 दिन छग में बिताने के बाद फिर लौटा पांच हाथियों का समूह, कोतमा वन परीक्षेत्र में, विभाग लगा निगरानी में

अनूपपुर छत्तीसगढ़ के वन परीक्षेत्र मरवाही में उत्‍पाद मचाने व दो लोगो की जान लेने के बाद 30 दिनों बाद मंगलवार की सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा वन परीक्षेत्र के पोड़ी गांव से लगे भेड़वा नाला से लगे जंगल में पहुंच गये हैं, जहां विश्राम कर रहें हैंहाथियों के समूह के आने पर वन विभाग का अमला मुस्तैदी से लगा हुआ है वही ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोका जा रहा है। जानकारी अनुसार 41 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान वन परीक्षेंत्र में विचरण कर रहा है जिसके मरवाही जिले से होकर अनूपपुर जिले में आने की संभावना बन रही है।

जानकारी अनुसार 4 जुलाई एवं 13 अगस्त को अलग-अलग पांच हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परीक्षेत्र से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परीक्षेत्र के चोलना गांव से प्रवेश करता हुआ जैतहरी,अनूपपुर एवं कोतमा तहसीलों के विभिन्न ग्रामीण अंचल के ग्रामीण के घरों को तोड़फोड़ कर खेत खलिहानों लगे गन्ना,केला,कटहल एवं अन्य तरह की फसलों के साथ खेतों में लगी धान एवं अन्य तरह की फसलो को अपना आहार बनाते हुए निरंतर विचारण करते हुए 13 अगस्त को वन परीक्षेंत्र कोतमा के पोडी बीट के गांवो से मरवाही वन परीक्षेंत्र में निरंतर 30 दिनों तक विचरण करते हुए एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सीमा में पांच हाथियों का समूह मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ के अनूपपुर जिले के वन परीक्षेंत्र कोतमा के पोडी के जंगल में पहुंच कर विश्राम कर रहें हैं। हाथियों का यह समूह देर अब किस ओर रुख करेगा यह रात को पता चल सकेगा।

वन विभाग का हमला हाथियों के समूह पर निगरानी रखते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र खासकर गांव एवं गांव से बाहर जंगल के किनारे खेतों एवं अन्य स्थानों में कच्चे एवं पक्के मकान बना कर रह रहे ग्रामीणों को देर शाम तक ऐसे स्थानों मे परिवार सहित निकलकर गांव के बीच या पक्के मकान की में सुरक्षित रहने की सलाह मुनादी करा कराई गई हैं। विश्राम कर रहें हाथियों के समूह के नजदीक जाने से वन विभाग के मैदानी अमला ग्रामीणों को रोक रहा है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण ने बताया कि विगत तीन-चार दिनों से पांच हाथियों का यह समूह उत्तेजित हो जाता है जो बीच-बीच में अपनी सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों की भीड़ को भगाने के लिए दौड़ते है,वही सबसे बड़ा 41 हाथियों का समूह जिसमें छोटे,बड़े नर-मादा का समूह हैं छग के कटघोरा जिला से एक सप्ताह से कोरबा जिले के पसान वन परीक्षेत्र में निरंतर विचरण कर रहा है। भविष्य में मध्यप्रदेश के सीमा में अनूपपुर जिले में प्रवेश करने की संभावना बन रही है।

सोमवार, 11 सितंबर 2023

चेक पोस्‍ट व उड़ान दस्ता प्रभारी से परेशान वाहन मालिक एवं चालक,अवैध वसूली पर 6 घंटे तक रहा खड़ा

दस्तावेज के बाद भी पैसे की होती हैं मांग नहीं देने पर निजी व्यक्ति करते हैं मारपीट


अनूपपुर। रामनगर एवं खूंटाटोला चेक पोस्ट एवं परिवहन विभाग सहित उड़न दस्ते पर निजी कर्मचारी के अवैध वसूली की लगातार शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्यवाई न होने से हौसले बुलंद हैं। जिजसे आये दिन मारपीट की नौबत आ रहीं हैं। सोमवार को एक बार फिर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के सांधा मोड़ पर ट्रक ड्राइवर को रोककर मारपीट करते हुए गाड़ी को 6 घंटे तक खड़ा रखा। इसका विरोध करते हुए ट्रक ड्राइवर ने अपने मालिक को इसकी सूचना दी। और इसके विरोध में कई वाहन चालकों ने उड़ान दस्ता गाड़ी के सामने ही धरना बैठ गयें, और उड़न दस्ता प्रभारी को मौके पर बुलाने की मांग की। जिसके बाद चेक पोस्ट प्रभारी आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ।

जानकारी अनुसार सोमवार को दो ट्रक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से अनूपपुर जिले के जमुना कोतमा एसईसीएल खदान कोयला लेने जा रहे थे। सांधा मोड़ पर ट्रक ड्राइवर को रोककर दस्‍तावेजों की मांग की जिस पर चालक ने समस्‍त दस्‍तावेज दिखया फिर उससे पैसे की मांग की। इसके साथ ही दो अन्य निजी व्यक्तियों जो परिवहन विभाग के साथ ही थे। उन्होंने उसके साथ अभद्रता करते हुए चालक से मारपीट की, चालक ने इसकी सूचना अपने वाहन मालिक को दी। परिवहन विभाग के अवैध वसूली से परेशान लगभग दर्जनों ट्रक मालिक घटनास्थल पर पहुंचे और उड़ान दस्ता गाड़ी के सामने ही धरने पर बैठ कर उड़न दस्ता प्रभारी को मौके पर बुलाने की मांग की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी को घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार परिवहन विभाग के निजी व्यक्तियों द्वारा चालको के साथ मारपीट कर अवैध वसूली करते हैं। जिस पर प्रभारी ने कार्रवाई के आश्वासन के बाद ट्रक मालिकों ने धरना खत्म किए। वहीं चालक ने बताया कि उसके पास सभी दस्तावेज मौजूद थे। इसके बाद भी पैसे की मांग की गई नहीं देने पर निजी व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई। वहीं जब वाहन मालिकों ने प्रभारी मीनाक्षी गोखले से बात करनी चाहिए तो प्रभारी ने बात करते हुए कहा कि 25 मर्द यहीं खड़े हैं, ज्यादा बहस किया तो फिर एफआईआर कर दूंगी।

ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले की रामनगर एवं खूंटाटोला में स्थित चेक पोस्ट एवं परिवहन विभाग सहित उड़न दस्ते पर कई बार अवैध वसूली का आरोप लगे हैं। जिसकी शिकायतें हुई उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती।

वहीं मारपीट व अवैध वसूली पर प्रभारी मीनाक्षी गोखले बताया कि इन आरोपो को गलत बताते हुए कहां कि मै महिला हो कर मारपीट नहीं कर सकती।

भाजपा में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राज परिवार के कोख में तय नहीं होता है- हितेश वाजपेई

जन आशीर्वाद यात्रा 12 सितंबर को अनूपपुर पहुंचेगी पत्रकार वार्ता में दी गई जानकारी

अनूपपुर। भाजपा पांच जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से निकली गई है। यह यात्रा 10 हजार किमी की होगी जिसका समापन 22 सितंबर को भोपाल में किया होगा। जिसके समापन में लगभग 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा को भारी जन समर्थन मिल रहा है। हमारा उद्देश्य गरीब का कल्याण करना और हम कर रहें हैं। अनूपपुर जिले में 12 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा पहुंच रही हैं। इस पर 11 सितंबर को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेई पत्रकार को संबोधित किया। उन्‍होंने इसके स्वागत करने के लिए अपील पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आम जनमानस से की। इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी डॉ.राजेश मिश्रा,जिला अध्यक्ष रामदासपुरी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थिति रहें।

प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेई ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है हमारा उद्देश्य गरीबों का कल्याण करना है कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह की कार्यशैली पर कहा कि यह चुनाव कांग्रेस देश और समाज के लिए नहीं लड़ रही है बल्कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने पुत्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लड़ रहे हैं। भाजपा में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राज परिवार के कोख में तय नहीं होता है लेकिन कांग्रेस की यह परिपाटी चली जा रही है और इस परिपाटी को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुनाव में दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की दिशा तय है और उसी दिशा में देश प्रदेश एवं समाज का विकास हो रहा हैं। आज हमारे देश की अर्थव्यंवस्था सर्वोच्च स्तर पर है। जी-20 के सभी देश भारत का नेतृत्व स्वीकार कर चुके हैं और अब भारत का नेतृत्व स्थापित हो चुका है ।

इंडिया से भारत तक का सफर भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम बंगले की राजनीति नहीं करते हैं जनता के बीच रहकर उनके दुख दर्द को दूर करने की राजनीति करते हैं।जिससे कांग्रेसी बगले झाकते हैं। इंडिया से भारत तक का सफर भाजपा ने पूरा किया। उन्‍होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री अंग्रेजों ने चुना था कोई जनता ने नहीं चुना था इसलिए उसका परिणाम सभी ने भोगा है। हम इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे और समाधान भी करेंगे।

रविवार, 10 सितंबर 2023

लुटेरों पूरी बरामदगी नही होने से नाराज फरियादी ने परिवार सहित थाना में दिया धरना

पुलिस ने 24 घंटे में किया था लूट का खुलासा, अब लग रहे आरोप, कहां पूरा समान बरामद नहीं हुआ

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली में लूट की वारदात के बाद 24 घंटे के अंदर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लुटे हुए सोने चांदी के जेवरात को जब्त किया गया। लुटेरो को पकड़ने के बाद अनूपपुर पुलिस ने जमकर अपनी पीठ थपथपाई, लेकिन दूसरे ही दिन पुलिस की पोल जब लुटेरो से जब्त सोने-चांदी के जेवरात में गोलमाल करने का आरोप स्‍वंम फरियादी ने पुलिस पर हेराफेरी के आरोप लगाते हुए कोतमा थाना परिसर में धरने पर बैठे गयें। और पुलिस पर आरोप लगाया कि लूट की घटना के बाद पुलिस 1 लाख से अधिक के जेवरात लिखवाने पर रिपोर्ट लिखने से तक मना कर दिया गया था। जिससे पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितो से पूछतांछ जारी हैं पूरा समान बरामद नहीं हुआ हैं।

जब्त जेवरातों में पुलिस पर हेराफेरी के आरोप

फरियादी बरकत अंसारी पिता मकसूद अंसारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि पुलिस ने लुटेरो से जब्त किये गये सोने-चांदी के जेवरातों में हेरफेर कर दी है। 10 सितम्बर को पुलिस ने उन्हे जब्त किये जेवरात की शिनाख्ती के लिये बुलाया, जिसमें पुलिस उन्हे चांदी के जेवरात दिखा रही है। वहीं जो सोने का हार दिखा रही है वह भी उनका नही है। फरियादी ने बताया कि लुटेरो द्वारा लूट कर ले गये जेवरातों में उनका सोने का हार एक नग, अंगूठी तीन नग, 1 नग कान का झुमका, सोने का 1 नग नथ, नाक की कील सोने 3 नग नही है। जिसमें मामले में दो उप निरीक्षकों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। फरियादी पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लूट की घटना के बाद पुलिस 1 लाख से अधिक के जेवरात लिखवाने पर रिपोर्ट लिखने से तक मना कर दिया गया था।

धरने में बैठे परिवार सहिम फरियादी

लुटेरो से जब्त हुये सोने-चांदी के जेवरातों में पुलिस पर हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए फरियादी व उसके परिवारजनों ने कोतमा थाना परिसर में धरने पर बैठे गयें। जिसमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद सहित अन्य लोग शामिल हो गयें। उन्होने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आश्वास्त किया था कि लुट में गये छोटा सा छोटा सामान आप लोगो को मिल जायेगा। फिर आज शिनाख्ती के समय सिर्फ चांदी के जेवरात दिखाकर क्यो शिनाख्ती करने का जबरन दवाब डाला जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार धरने से उठ गये। उन्होने बताया लुटेरो के तीन दिन तक रिमांड में होने के दौरान लूट का अन्य सामान भी बरामद किया जाएगा। लुटेरो को बिजुरी थाना क्षेत्र से पकड़ने के दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह सहित एसडीओपी कोतमा बीरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा की उपस्थिति में पूरा सामान बरामद किया गया है। रिमांड के दौरान लुटेरो से पूछताछ के दौरान अन्य सामान की बरामदगी की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि इसके लिए वरिष्‍ठ अधिकारियों के नेतृत्‍व में टीम बनाई गई हैं, आरोपितो से पूछतांछ जारी हैं पूरा समान बरामद नहीं हुआ हैं। ऐसे में आरोप ठीक नहीं हैं।   

एक माह के लिए रद्द गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से पुन: चालू

 

अनूपपुर। अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग हेतु एनआई का कार्य के कारण गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक रद्द की गई थी। जिसे पुन: परिवर्तित मार्ग प्रारंभ किया गया हैं।

बिलासपुर रेलवे मंडल के जनसम्‍पर्क अधिकारी ने बताया कि लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग का कार्य के कारण क माह के लिए बंद गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग पुन: प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया हैं। उन्‍होंने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर से गुजरने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक तथा 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक रद्द की गई थी। जिसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दोनों गाड़ियों को रिस्टोर करते हुये परिवर्तित मार्ग व्हाया प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पाटलीपुत्र-हाजीपुर स्टेशनों के रास्ते चलाई जाएगी। अतः यह गाडियाँ इस अवधि में रद्द नहीं रहेगी।

शनिवार, 9 सितंबर 2023

बच्चों की मजबूरी शिक्षा हैं जरुरी: भवनविहीन विद्यालयों के शिक्षक दो वर्षो से अपने घर में लगा रहें स्कूल

पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत फरहदा के प्राथमिक विद्यालय कानूटोला एवं माझेटोला

अनूपपुर। आजादी के 76 साल बाद भी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में शिक्षा विभाग की कड़वी सच्चाई सामने आई है, शिक्षा के स्तर की तस्वीर देखकर शर्मिंदगी से सर झुकाने को मजबूर कर देगी। मामला जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत फरहदा के कानूटोला, माझेटोला की प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र परसेलकला का है। जहां दोनो ही प्राथमिक विद्यालय का भवन खंडहर में तब्दील हो जाने के बाद इन दोनो स्कूलों का संचालन वर्ष 2019 से शिक्षको द्वारा अपने स्वयं के मकान में करा रहे है। जिसके कारण बच्चे 2 किमी कीचड़युक्त पगड़डी रास्तों का सफर तय कर शिक्षक के घर पहुंच शिक्षा प्राप्त कर रहे है।

शिक्षकों ने घर को ही बनाया स्कूल

जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 से भवन विहीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय कानूटोला में 42 बच्चे अध्ययनरत है, शिक्षिका गीता आर्मो ने बताया कि स्कूल भवन नही होने के कारण बच्चों को 2 किमी दूर ग्राम फरहदा बुलाना पड़ता है। कानूटोला के आसपास भी उन्हे स्कूल संचालन के लिये कोई जगह नही मिली, जिसके बाद मजबूरन विद्यालय का संचालन शिक्षिका अपने घर के एक कमरे में ही कर रही है। वहीं प्राथमिक विद्यालय माझेटोला में 15 बच्चे अध्ययनरत है। जिसका भवन भी खंडहर हो जाने से वर्ष 2021 से शिक्षक डीलन सिंह मरावी ने स्कूल का संचालन अपने स्वयं के घर में कर रहें है।

पेड़ की छांव में आंगनबाड़ी के बच्चे

पुष्पराजगढ़ के दो शासकीय प्राथमिक विद्यालयों के बाद भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्र परसेलकला का मामला भी सामने आया, जिसमें बारिश के दिनों में आंगनबाड़ी के बच्चों को माध्यमिक शाला में स्थित अतिरिक्त भवन के बरामदे में तो गर्मी व ठंड के दिनों में पेड़ों की छांव में पढ़ाई करते है। भवन विहीन आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय के संचालन के लिये शिक्षा विभाग ने बीते कई वर्षो से कोई दूसरा वैकल्पिक व्यवस्था की तरफ भी ध्यान नही दिया गया।

शिक्षा के स्तर को बयां करती तस्वीर

शासकीय शालाओं के भवन ना होने तथा शिक्षको द्वारा लगातार तीन वर्षो अपने वरिष्ठ कार्यालयों से पत्राचार करने के बाद कोई समाधान नही निकलने पर माझेटोला एवं कानूटोला विद्यालय के शिक्षको ने इसे मजबूरी की पाठशाला का नाम देते हुये अपने ही घर के एक कमरों शासकीय विद्यालयों का संचालन किया गया है। इन विद्यालयों के संचालन के बाद शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इन विद्यालयों की सुध लेने ही भूल गये।

कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ का कहना हैं कि पूरे मामले की सबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। उक्त दोनो विद्यालय भवन को स्वीकृत कराया जाएगा। 

घर में घुस डकैत: चाकू की नोक पर लाखों की लूट, 24 घंटे में आरोपित गिरफ्तार

एडीजीपी ने की थी अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपयें की इनाम की घोषणा

अनूपपुर। जिले में लगातार हो रहे अपराधों से लोग दहशत में है, अपराधी पुलिस को सीधी चुनौती दे रहें है। 8 सितम्बर की शाम 3 कोतमा थाना क्षेत्रांतर्गत के ग्राम बसखली स्थित बरकत अंसारी के घर में महिलाओं को अकेला पाकर तीन युवक घर में घुस कर चाकू की नोंक में महिलाओं का फोन छीन कर अमलमारी तोड़ते हुये उसमें रखे लगभग 4 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात को लूट कर मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने 9 सितम्बर को तीनों आरोपितों 20 वर्षीय छोटू सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी कठोतिया थाना मनेन्द्रगढ़ छ.ग. हाल निवासी ग्राम भालमुड़ी थाना बिजुरी, 22 वर्षीय रोशन गोंड़ पुत्र रमेश गोड़ निवासी कोरकू मोहल्ला रामनगर एवं 25 वर्षीय गणेश सिंह पुत्र गजाधर सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 धनपुरी जिला शहडोल को बिजुरी थाना क्षेत्र से हिरासत में लेते हुये उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं फरियादी ने बताया कि 4 से 5 लाख की लूट में पुलिस ने1  लाख रूपये का आंकलन कर मामला दर्ज किया गया हैं।

यह था मामला

फरियादी बरकत अंसारी ने बताया कि 8 सितम्बर की दोपहर अनूपपुर गया था तथा घर में मेरी मॉ और पत्नी थी। शाम को घर पहुंचने पर पत्नी ने बताया कि तीन लोग बाइक में आये जिसमें एक व्यक्ति बाइक के पास ही खड़ा था तथा दो लोग अपने आपको पुलिस बताते हुये जबरजस्ती घर के अंदर घुस गये और अचानक अमलमारी के पास पहुंचते ही दोनो लोगो ने चाकू निकाल कर दोनो महिलाओं का मोबाइल छीन लिये और अमलमारी का ताला तोड़ते हुये घर में रखे सोने चांदी के जेवरात अनुमानित कीमत लगभग 4 से 5 लाख की लूट कर बाइक से बिजुरी की ओर भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने जबरन लूट के जेवरातों जिनमें एक सोने का हार, एक नग झुमका, दो नग सोने की कंगन, नथ एवं एक मंगलसूत्र की कीमत घटा कर 1 लाख रूपये का आंकलन कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सायबर की मदद से आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार लुटेरों द्वारा दोनो महिलाओं से छीना गया मोबाइल को ट्रैश किया गया, जिसका लोकेशन बिजुरी के आसपास देखा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने तत्काल बिजुरी पुलिस को तत्काल पतासाजी करने के निर्देश दिये। बिजुरी पुलिस ने लूट के तीनों आरोपित छोटू सिंह, रोशन गोंड़ एवं गणेश सिंह को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से लूट किये गये जेवरात को जब्त कर लिया गया है। वहीं आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच कर तीनों आरोपितों पूछताछ की जा रही है।

नेशनल लोक अदालत में 501 प्रकरणों का हुआ निराकरण, राशि 1.88 लाख से अधिक का अवार्ड पारित

कुटुम्ब न्यायालय में मां-पुत्र व पति- पत्नी के बीच विवाद का हुआ पटाक्षेप,राजीखुशी घर रवाना 
अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 09 सितम्बर को जिला मुख्यालय अनूपपुर,  तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम सिविल न्यायालयों सहित 12 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। अनूपपुर में प्रधान जिला न्यायाधीश एस.एस.परमार ने प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। जहां 1979 प्रकरणों को रेफर किया गया, जिनमे से 501 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 3273 प्रकरणों में 223 का निराकरण हुआ। लोक अदालत में कुल राशि 18847630 अवार्ड पारित किया गया। वहीं कुटुम्ब न्यायालय के लंबित प्रकरण में मां और पुत्र को द्वारा समझाईश के बाद राजीनामा हुआ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को अनूपपुर जिला न्यायालय सहित तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम सिविल न्यायालयों सहित गठित 12 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ। प्रधान जिला न्यायाधीश एस.एस. परमार ने दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार उइके, न्यायिक मजिस्ट्रेट रामअवतार पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजली शाह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह सहित अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण, नगरपालिका, विद्युत, बैंक के अधिकारी, पक्षकार उपस्थित रहें।

लोक अदालत में राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से सम्बधीत प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में 1979 प्रकरणों लंबित प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया, जिनमे कुल 501 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 3273 प्रकरणों में 223 प्रकरणों का निराकरण हुआ। लोक अदालत में कुल राशि 18847630 अवार्ड पारित किया गया।

कुटुम्ब न्यायालय में मां-पुत्र व पति- पत्नी के बीच विवाद का हुआ पटाक्षेप

कुटुम्ब न्यायालय में मां ने आरोप लगाया था कि उसके पति की मृत्यु उपरांत पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी। पुत्र ने नियुक्ति के दौरान कहा था कि वह मां सहित सभी भाई-बहनों की देखभाल करेगा, किन्तु अनुकम्पा नियुक्ति मिलने के बाद उसने मां की देखभाल व भरण पोषण करना बंद कर दिया। लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.एस. परमार द्वारा मां और बेटे को समझाईश दिये जाने पर पुत्र ने मां को साथ रखने एवं उनका भरण पोषण करने की सहमति दी और दोनों के मध्य आपसी सहमति से राजीनामा हुआ।

इस प्रकार एक अन्य प्रकरण में पुत्री के जन्म होने के बाद से पति का व्यवहार पत्नी के प्रति अच्छा नहीं था, पत्नी को उलाहना देना मारपीट करना, भरण पोषण नहीं देना जैसे आरोप के साथ पत्नी ने पति से भरण पोषण पाने के लिये न्यायालय की शरण ली थी। जहां लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.एस.परमार द्वारा समझाईश दिये जाने पर पति ने अपनी पत्नी को साथ रखने और उसका भरण पोषण करने पर सहमति देते हुए न्यायालय से दोनों राजीखुशी घर के लिये रवाना हुये।

 

 

 

चिकित्सकों की लंबित मांग डीएसीपी पर राज्य मंत्रिमंडल की लगी मोहर, माना अभार,मनाई खुशी

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के शासकीय चिकित्सकों के लिए आज का दिन खुशियों भरा दिन रहा। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चिकित्सकों की वर्षों पुरानी लंबित मांग डीएसीपी का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे लेकर अनूपपुर में शनिवार को शासकीय चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री का अभार मानते हुए अपनी खुशिया मनाई। ज्ञात हो कि 3 मई को अपनी मांगों को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी का रोप लगा काम बंद कर प्रदेश भर के शासकीय चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जनक सारीवान ने बताया कि प्रदेश सरकार दिया गया आश्वासन आज शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल की बैठक में चिकित्सकों की वर्षों पुरानी लंबित मांग डीएसीपी का प्रस्ताव पारित किया गया। हाल ही में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में आयोजित चिकित्सा पंचायत में इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। उसे पर कैबिनेट ने आज मंजूरी की मोहर लगाते हुए डीएसीपी सहित अन्य मांगों के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूर होने की खबर मिलते ही शासकीय चिकित्सकों ने पूरे प्रदेश में जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री का अभार माना। अनूपपुर में जिला चिकित्सलय के सामने चिकित्सकों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्‍यवाद कहां।

जिलाध्यक्ष जनक सारीवान ने कहा कि इससे अब चिकित्सकों को परेशान नहींहोना पड़ेगा। सभी तरह की सुविधा समयानुसार मिलती रहेंगी। जिससे चिकित्सकों के कार्यमें तेजी आयेंगी।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

मानसिक विक्षिप्त किशोर से दो लड़कों ने किया अप्राकृतिक कृत्य, मामला दर्ज

अनूपपुर। मानसिक विक्षिप्त नाबालिक लड़के के साथ दो नाबालिक लड़कों ने साथ अप्राकृतिक घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।

कोतवाली थाना अनूपपुर दो लड़कों ने मिलकर एक लड़के के साथ अप्राकृतिक घटना को अंजाम दिया है। आश्चर्य की बात है कि जिस लड़के के साथ यह कृत्य किया गया, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त और नाबालिक भी है। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपित 11वीं एवं 12वीं में पढ़ाई करते हैं। इसके साथ ही एक आरोपी नाबालिक भी है। 

पीड़ित के पिता ने बताया की दोपहर में ग्राम धनगवा गया था। मेरी बड़ी लड़की ने मुझे मेरे मोबाइल पर बताया कि भाई घर आकर बताया कि मैं और मेरे साथी सक्षम तिवारी पुत्र सुनील तिवारी और उसका नाबालिक साथी दोनों निवासी जमुडी के साथ जमुडी स्कूल के पीछे साइकिल से और सक्षम तिवारी व उसका नाबालिक साथी पैदल गए थे। स्कूल के पीछे सक्षम तिवारी जंगल में ले जाकर अनीस तिवारी अपना पैन्ट खोलकर अप्राकृतिक कृत्य करने लगा। उसके साथी ने भी उसके साथ गलत कृत्य को करने लगा। पीड़ित के पिता की घटना की जानकारी के बाद वह घर पहुंचे और घर से पीड़ित को कोतवाली अनूपपुर लेकर आए। जहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने सुनील तिवारी एवं उसके नाबालिक साथी के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी हैं। 

सीईओ जिपं ने माध्यमिक विद्यालय हर्राटोला का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित सहायक शिक्षक निलंबित

अनूपपुर। विकाशखण्‍ड पुष्पराजगढ में गत दिनों जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय हर्राटोला का औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बिना सूचना एवं अवकाश के अनुपस्थित सहायक शिक्षक दलबीर सिंह को शासकीय कार्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने गत दिनों विकाशखण्‍ड पुष्पराजगढ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय हर्राटोला का औचक निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक दलबीर सिंह अनुपस्थिति से शैक्षणिक गतिविधियों एवं अकादमिक कार्य प्रभावित होने पर दलबीर सिंह के इस कृत्य को पदीय दायित्यों के प्रतिकूल एवं म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (3) के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आने कारण म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम (9) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दलबीर सिंह का मुख्यालय कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

  

युवती ने लगाई फांसी,कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कोलमी गांव में 22 वर्षीय युवती ने गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की। युवती के फांसी लगाने का कारण प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है।

जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर स्थित ग्राम कोलमी में गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि परिवार सदस्यों के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने बाद अपनी मां एवं बहन के साथ कमरे में सोई रही हैं परिजनों के सुबह उठ कर देखने पर ज्योति के ना दिखने पर आस-पास तलाशते हुए घर के तीसरे नंबर के कमरे में देखा कि ज्योति गले में साड़ी को गर्दन में बांधकर फांसी लगी स्थिति में मृत लटकी हुई थी, जिसकी सूचना दिए जाने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान लेकर पोस्‍टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ज्योति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

 

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...