https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 6 जून 2021

कोरोना की लडाई में देश के विख्यात हास्य कलाकार ने भी किया सरकार से कदमताल

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण काल में लोग जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपने हाथ बढ़ा रहे हैं। कोरोना की लड़ाई में अनूपपुर के 73 वर्षीय देश के विख्यात हास्य कलाकार पवन छिब्बर ने उन व्यक्तियों को मदद पहुंचाई, जिन्हें वह जानते तक नहीं थे।

उम्र के इस नाजुक मोड़ पर भी छिब्बर साहब का जज्बा देखने लायक बनता है। वह अपने हास्य शैली के अनूठे अंदाज में टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर सरकार से कदमताल कर रहे हैं। सामाजिक मुद्दों में रुचि रखने वाले छिब्बर साहब कोरोना के कठिन दौर में वंचित परिवारों को इलाज के लिए अपनी कार से अस्पताल तक पहुंचाने में सेतु बने हुए थे। वह इन कार्यों की पब्लिसिटी से बचते हैं।

वर्ष १९५८-५९ से नाटक, हास्य व्यंग्य, उद्घोषक, किशोर कुमार, मुबारक बेगम (गायिका), संगीतकार एवं गायक रवीन्द्र जैन, अनूप जलोटा तथा तारीक नाइट हम किसी से कम नहीं,यादों की बारात फिल्म कलाकार के साथ मंच साझा करने समेत पद्मश्री, पद्मभूषण तीजन बाई, सुधीर पाण्डेय, सुधीर दलवी के साथ तथा उडि़या फिल्म अभिनेत्री डाली जेना अभिनीत फिल्म में काम करने वाले और विभिन्न फिल्म अभिनेताओं, राजनेताओं की आवाज की मीमिक्री करके नामचीन हस्तियों तक का मनोरंजन करने वाले छिब्बर साहब भले ही आज बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन उनके दिल में लोगों के लिए संवेदना बनी हुई है।

आम लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए वे अपने खास हास्य अंदाज में कोरोना टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वह कहते हैं कि वैक्सीन लगाने से शरीर में एंटीबॉडीज डेव्लप होती है। इससे कोरोना से लड़ाई लडऩे में शरीर सक्षम बना रहेगा। छिब्बर साहब स्वयं भी दोनो टीके लगवा चुके हैं। वह कहते हैं कि कोरोना से सुरक्षा के लिए टीके लगवाना बेहद जरूरी है। इसलिए जिले एवं प्रदेश के नागरिकों, नाते-रिश्तेदारों, मित्रों को टीके अवश्य लगवा लेना चाहिए। वह लोगों से आग्रह करते हैं कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, पत्रकार रामचंद्र नायडू का दुखद निधन

एक और पत्रकार को खोया अनूपपुर का मिडिया जगत

अनूपपुर। बच्चों के लिए नगर से प्रथम पत्रिका खिडक़ी का संपादन 1988 में रामचन्द्र नायडू ने प्रारभ्भ किया था जो बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रहीं। जो आज बंद हो गई। नई दुनिया के जिला ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र नायडू का 6 जून को उपचार के दौरान बिलासपुर में अंतिम सांस ली, ज्ञात हो कि नायडू कुछ दिन पूर्व कोरोना  संक्रमित हुए थे फिर ब्लैक फंगश की चपेट में आ गए जिनका ऑपरेशन बिलासपुर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में हुआ, एक अन्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद दूसरे चिकित्सालय में पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर में थे। जहां उपचार के दौरान  6 जून की सुबह दुखद निधन हो गया।

इनके निधन की खबर मिलते ही जिले भर के पत्रकार शोक में डूब गयें। लोगों ने अपने-अपने शब्दों में साथी को पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। जिले के पत्रकारों में कैलाश पांडेय, मनोज द्विवेदी, राजेश शिवहरे, शशिधर अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, अरविंद बियाणी, राजेश शुक्ला, अरविंद पांडे,चैतन्य मिश्रा,मनोज शुक्ला, अजित मिश्रा, अमित शुक्ला,राजन कुमार गुप्ता,पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, आनंद पाण्डेय, विकास पांडे,गणेश रजक,मो. अनीश तिगाला, विजय उर्मलिया,आशीष द्विवेदी,संदीप द्विवेदी, सुरेश शर्मा,भरत मिश्रा, राजेश पयाशी, आदर्श दुबे, अनुपम सिंह, किशोर सोनी, आकाश नामदेव, श्रवण उपाध्या, मुन्नु पांडेय, सुमिता शर्मा, नरेश पंजवानी, विजय जैसवाल, बीएल सिंह, संतोष चौरसिया, सुनील चौरसिया, पुष्पेंद्र रजक, आशुतोष सिंह दीक्षित, चंद्रिका चंद्रा रजक, पूरन चंदेल, अभिषेक द्विवेदी,  सहित अन्य पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

ग्रमीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विधायक ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। कोतमा विधानसभा के ग्राम पंचायतो के लोग एक माह से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहें हैं जिसे लेकर 6 मई को कोतमा विधायक सुनील सराफ विद्युत मंडल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कोतमा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीध्र समस्या निराकरण की मांग की हैं।

जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के लोग एक माह से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहें हैं जिसकी शिकायत कई बार ग्रामवासियों द्वारा विधुत विभाग के अधिकारियों की गई। किन्तु समस्या का निदान न होने पर ग्रामीणों ने विधायक सुनील सराफ से बताया कि एक फेस बंद है एवं 4 से 12 सिंगल फेस व सुबह 3 से 10  फिर सिंगल फेस की विद्युत सप्लाई से परेशान है।  इस पर विधायक सुनील सराफ ने विद्युत मण्डल के अधिकारीयों से जानकारी चाही तो उन्हें बताया गया कि ऊपर से ही निर्देश हैं। जिसे लेकर विधायक ने अधिकारियों को 6 जून तक का समय देते हुए कहा ग्रामीणों को विद्युत की समस्या से निजात नहीं मिली तो कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की जनता जनता आपके मतदाता नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रो में कूलर,पंखे फ्रिज, आटा चक्की, पानी मोटर नहीं चल पा रहे है। रात में पंखे हिल्ते है चलते नहीं। इस भीषण गर्मी में ग्रामवासी विद्युत की समश्या से परेशान हैं। ग्रमीणों के साथ दोहरी नीति क्यों एक तरफ पूरे देश मे कोरोना संक्रमण से लोग जूझ रहे हैं संक्रमण के डर से घरों में लोग दुबके हुए हैं। इस भीषण गर्मी में भी गांवों में सिंगल फेस विद्युत सप्लाई कर अन्याय कर रही है। साथ ही विधायक ने मांग करते हुए कहा है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण उद्योग धंधे एवं दुकाने बंद है कम से कम उनके विद्युत बिलों में विनिमय चार्ज कम किया जाए एवं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कम से कम माह अप्रैल से जुलाई तक का बिल माफ किया जाए।


शनिवार, 5 जून 2021

कोरोना के 736 की रिपोर्ट में 7 में संक्रमण की पुष्टि,एक की हुई मौत


कोरोना के 736 की रिपोर्ट में 7 में संक्रमण की पुष्टि,एक की हुई मौत

अनूपपुर। जिले में करोना संक्रमण का प्रभाव धीरे -धीरे घट रहा शनिवार को 24 स्वास्थ्य हुए 7 में संक्रमण की पुष्टि हुई। वही एक की मौत हो गई। जिसमें अनूपपुर में 3, कोतमा 3 एवं पुष्पराजगढ़ में एक संक्रमित की की पुष्टि विभाग ने की है।

 स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राप्त 736 की रिपोर्ट में से 7 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

 उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9184 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 163 है। शनिवार को 24 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 8915 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। वहीं अब तक 106 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

कमलनाथ के पक्ष में उतरें कोतमा विधायक,अजय सिंह पर लगाया पार्टी की लुटिया डुबोने का आरोप

कमलनाथ के पक्ष में उतरें कोतमा विधायक,अजय सिंह पर लगाया पार्टी की लुटिया डुबोने का आरोप

अनूपपुरपूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को सतना में अपने ही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर तीखी टिप्पणी पर पलटवार किया था जिस पर शनिवार को कांग्रेस से कोतमा विधायक सुनील सराफ ने सोशल मीडिया में इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र में पार्टी की लुटिया डुबोने वाले,15 साल बाद मप्र में काँग्रेस सरकार बनाने वाले कमलनाथ की कार्यशैली पर टिप्पणी करे, यह अशोभनीय है।

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अघ्यक्ष कमलनाथ ने मैहर दौरे में सरकार का गिरने का दर्द बयां करते हुए ठीकरा विंध्य पर फोडा था। जिस पर गुरूवार को सतना दौरे पर आए कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ विंध्य का अपमान कर रहें हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार गिराने का आरोप कमलनाथ पर लगाया। नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी राजनीति न करें जिससे मुद्दा भाजपा को मिल जाए। इस पर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने अजय सिंह पर सोशल मीडिया में पार्टी अध्यक्ष के पक्ष में कहा कि पिछले 15 सालों से सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र में पार्टी की लुटिया डुबोने वाले,15 साल बाद मप्र में काँग्रेस सरकार बनाने वाले कमलनाथ की कार्यशैली पर टिप्पणी करे,यह अशोभनीय है। इसके बाद विधायक और अजय सिंह ने पक्ष के लोग अपने-अपने नेता के पक्ष में बयान बाजी कर रहें हैं।

मजदूर कांग्रेस का 20 दिन का पौंधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ, 7 वर्षों में अबतक 50 पौधे बने पेड़

मजदूर कांग्रेस का 20 दिन का पौंधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ,अबतक 50 पौधे बने पेड़

अनूपपुर। विश्व पर्यावरण दिवस रेलवे मजदूर कांग्रेस अनूपपुर द्वारा रेलवे कालोनी के फिल्टर हाउस में आवंला, नीम, गुलठमोहर पौघों का रोपड़ किया। रेलवे मजदूर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता ने बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री केएस मूर्ति,मंडल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार,सीआईसी प्रभारी व संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के निर्देश में मजदूर कांग्रेस के पंचशील कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष 05 जून से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण कर क्षेत्र को हर-भरा बनाने का संकल्प लिया हैं। शुभारंभ 05 जून को संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने पौधरोपण कर किया। इस दौरान मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर रविशंकर मोहंती, सेक्शन इंजीनियर कार्य अरविंद कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी एमएल यादव, रेल पथ निरीक्षक अमर कुमार पौधरोपण किया।       

सचिव रामदास राठौर ने बताया कि रेलवे मजदूर कांग्रेस गत 7 वर्षों से लगातार पौध रोपड़ कर लगभग 50 आंवले पेड़ लगाकर उसको संरक्षित किया हैं। रेलवे आंवला पार्क  में आंवले के वृक्ष 20 से 30 फीट के होकर फल देने लगे साथ ही रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर नीम मजदूर कांग्रेस सिर्फ वृक्षारोपण कर उसे भूलने के बजाय लगाए गए वृक्षों को लगातार बचाने का प्रयास करती है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता चेतन मिश्रा,हिमांशु बियानी, कांग्रेस नेता सत्येंद्र स्वरूप दुबे, बाबा खान, अजय अंतरा, रेलवे मजदूर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय, सहायक सचिव संजीव राव ,संतोष पनगरे, सदाशिव पांडे, सुमित सिंह,आर के साहू सहित अन्य उपस्थित रहें।

भारत स्काउट एवं गाइड पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

भारत स्काउट एवं गाइड पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

अनूपपुर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ अनूपपुर ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर संभागीय प्रशिक्षण केंद्र अमरकंटक एवं जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खांड़ा परिसर में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं जिला कमिश्नर स्काउट पीएन चतुर्वेदी के निर्देशन तथा सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) संभाग शहडोल डीपी मिश्रा के मार्गदर्शन पर सघन पौधरोपण किया। वृक्षारोपण पश्चात पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सभी उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा शपथ ली गई एवं उपस्थित सभी व्यक्तियों ने प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस पर एक-एक पौधा लगाने का प्रण लिया। इस दौरान जिला  विद्यालय के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार, प्रशिक्षण आयुक्त जेके नामदेव, जिला सचिव नरेन्द्र पटेल, जिला काउंसलर डीसी मिश्रा, जिला स्काउटर धर्मेंद्र शाक्यवार, संजय पांडेय, वेलावती सिंह,सुखलाल पटेल, मंगल पनिका सहित अन्य शामिल रहें।

अमरकंटक: माधव सरोवर बांध में बनते ही रिसाव,प्रशासन ठेकेदार को पूर्णत:प्रमाण पत्र देने की तैयारी

पहले पुष्कर अब माधव पर लीपा पोती की तैयारी

अनूपपुर। नर्मदा उद्गम अमरकंटक के 9 सरोवरों से गाद निकालने और तालाबों का गहरीकरण का कार्य मानसून से पहले कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की पहल चल रहें जीर्णोद्धार कार्य प्रशासनिक देखरेख में हो रहा हैं लेकिन बारिश को देखते हुए आनन-फानन में कार्य पूरा दर्शाया जा रहा है। पिछले वर्ष पुष्कर डैम की दीवार क्षतिग्रस्त होने से पानी का रिसाव होने लगा था अब पुष्कर डैम के आगे अरंडी संगम के पास बने माधव सरोवर के निचले हिस्से से पानी का रिसाव तेजी से होने लगा है जिससे बांध के बरसात के समय क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी बढ़ गया है।

अमरकंटक में प्रतिदिन हो रही बारिश से कार्य अधूरा रहेंगा प्रशासन इसे पूरा मान कर कार्य से इतिश्री कर पूर्ण का प्रमाण-पत्र ठेकेदार को देने की तैयारी कर ली हैं।

माधव सरोवर बांध में जैसे-जैसे जल का स्तर बढ़ेगा वैसे-वैसे पानी का रिसाव बढ़ता जायेगा। इससे मुख्यमंत्री के मंशानुरूप वर्षा का जल का संरक्षण नहीं हो पाएगा। पिछले माह ही माधव सरोवर बांध का गहरीकरण कार्य हुआ है अभी कुछ दिन पहले ही लक्ष्मी और कबीर सरोवर का पानी माधव सरोवर बांध में छोड़ा गया है। पानी का भराव अभी पूरी तरह नहीं हो सका है, और रिसाव होने लगा डर है बारिश के पानी का दबाव माधव सरोवर बांध के नुकसान न पहुंचा दे। बांध क्षतिग्रस्त हुआ तो आगे कपिलधारा में यहां का पानी काफी नुकसान पहुंचा सकता हैं। 

बताया जाता है माधव सरोवर जिसका गहरीकरण कार्य पिछले माह हुआ उसमें जलभराव कार्य को पूरा हुए बगैर कर दिया गया। पहले तीन अन्य पुष्कर बांध, लक्ष्मी सरोवर कबीर सरोवर आते हैं। उद्गम कुंड से प्रवाहित जल पहले पुष्कर बांध में संरक्षित होता है इसके पश्चात जल में लक्ष्मी, कबीर,माधव सरोवर होते हुए कपिलधारा जलप्रपात पहुंचता है। पिछले वर्ष पुष्कर के बाद माधव सरोवर बांध का एक हिस्सा पानी रिसाव होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था तब जल संसाधन विभाग द्वारा मिट्टी डालकर मरम्मत की गई थी। स्थानीय लोगों ने अशंका जाहिर की है कि क्षतिग्रस्त कटाव वाले स्थानों का मरम्मत का ठीक तरह से नहीं हो हुआ होगा तो जल स्तर बढऩे पर माधव सरोवर के टूटने का खतरा बनेगा। पिछले वर्ष कई बांध पानी रिसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे जिनके मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च ब्यारा-न्यारा हुआ था।

गुरुवार, 3 जून 2021

कांग्रेस विधायक ने सोशल मिडिया में डाली अश्लील फोटो, कुछ ही देर में हटाया

बताया गल्ती से चला गया,मचा भूचाल

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक एवं अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह ने शहडोल जिले के एक व्हाट्सएप समूह में अश्लील फोटो पोस्ट करनें जिले सहित पूरे प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया। समूह से जुड़े  सदस्यों ने इस पर तत्काल टिप्पणी दी। हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया। ज्ञात हो कि विधायक फुंदेलाल सिंह व्यापंम के आरोपी हैं।

पुष्पराजगढ़ विधायक एवं अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह ने गुरूवार को शहडोल के एक व्हाट्सएप समूह में अश्लील फोटो पोस्ट करनें पर देखने वालों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सोशल मिडिया में अश्लील फोटो देख राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में भू चाल सा आ गय। हालांकि कुछ ही मिनटों में विधायक ने पोस्ट हटा लिया। लेकिन विधायक द्वारा सोशल मीडिया में अश्लील फोटो पोस्ट किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

विधायक की इस हरकत पर लोगो ने कहा उनकी मानसिकता और जनता की सेवा की बजाय अश्लील फोटो पोस्ट करने में व्यस्त हैं। अश्लील फोटो पोस्ट किए जाने के बाद विधायक ने बताया कि यह सब गलती से हो गया था, जिसे सुधार करते हुए कुछ ही मिनट बाद पोस्ट हटा लिया गया।

अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने प्रतिक्रिया में कहा कि इस तरह का कृत्य अनुभवी और वरिष्ठ विधायक को शोभा नहीं देता,इस पर कानून अपनी कार्यवाई तो करेंगा। राजनीति में इसे अच्छा नहीं माना जनता ने चुनकर भेंजा हैं इसका जबाब देना होगा।

शहडोल के आयुष इंडिया नाम के समूह में अडल्ट फिल्मों की कुछ अश्लील फोटो व्हाट्सएप समूह में डाली गई है। जो विधायक के मोबाइल नंबर से डाली गई है। विधायक से जुड़े लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया खुद ही चलाते है।

अनूपपुर में दम तोडऩा कोराना: 1029 में 9 में संक्रमण की पुष्टि, 36 हुए स्वस्थ, 2 ने गवाएं प्राण

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण माह जून के पहले दिन से दम तोड़ता नजर आ रहा हैं। गुरूवार को 9 संक्रमण की चपेट में आये। वहीं स्वास्थ्य होने की संख्या 36 रहीं वहीं आज दो की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्राप्त 1029 की रिपोर्ट में 9 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9171 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 209 है। 36  व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8857 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 105 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

मुख्यमंत्री से गुणवत्ता विहीन कार्य की शिकायत पर ठेकेदारों ने दी जान से मारने की धमकी

अमरकंटक में पुष्कर सहित 8 सरोवरों की साफ-सफाई और मरम्मत में प्रशासन और ठेकेदार की मिली भगत का आरोप

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 21 जनवरी 2021 को अमरकंटक प्रवास के दौरन अमरकंटक के 9 सरोवरों की साफ-सफाई सहित मरम्मत वर्ष पूर्व कराने के निर्देश जिला प्रशासन दिये थे साथ ही हिदायत देते हुए कहा था कि यहां के लोग यह सुनिश्चित करें कि बांधों की सफाई का कार्य सही प्रकार से हो रहा है या नहीं। जिस पर प्रशासन ने कार्य प्रारभ्भ तो किया किन्तु कार्य की गुणवत्ता न होने पर नगरवासियों ने लगातार प्रशासन को बताया किन्तु सुधार न होने पर मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की जिससे नराज ठेकेदार ने समाजसेवी संजय श्रीवास को चुप रहनें की बात कहीं और जान से मारने की धमकी दी। 3 जून को नगरवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं पुलिस अधिक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर उचित कार्यवाई की मांग की।

समाजसेवी संजय श्रीवास ने बताया कि मां नर्मदा के प्रथम बांध पुष्कर बांध में भरी हुई गाद निकालने एवं गहरीकरण के लिए एक वर्ष पूर्व जन सहयोग से कार्य किया जा रहा है। जिसकी फोटोग्राफी भी करता हूं। प्रशासन द्वारा बांधों से गाद निकालने एवं गहरीकरण कराया गया हैं जिसे समाजसेवी इसका निरिक्षण किया पाया कार्य की गुणवक्ता संतोषजनक नहीं है। जिसकी जानकारी एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित संबंधित अधिकारियों को भी दी थी। जिस पर कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। इसे ठकेदार सुशील शुक्ला और अनिल शुक्ला द्वारा व्यक्तिगत मानते हुए मुझे जान से मारने, षड्यंत्र कर फंसा देने की धमकी दी जा रही है।

संजय श्रीवास ने कार्य की निष्पक्ष जांच मांग करते हुए कहा कि भविष्य में मेरे या परिवार के किसी भी सदस्य के साथ घटना या दुर्घटना होती हैं तो उसके जिम्मेदार ठेकेदार सुशील शुक्ला और अनिल शुक्ला ही होंगे। ज्ञात हो कि संजय पिछले कई वर्षों से अमरकंटक में अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर मां नर्मदा के जल संरक्षण, स्वच्छता, पौधारोपण, वनों को आग से बचाने आदि विषयों कार्य कर रहें हैं।

पटवारी से अभद्रता के विरोध में पटवारी संघ ने कोतमा थाने में दर्ज कराई शिकायत

पटवारी की अभद्रता के विरोध में पटवारी संघ कोतमा ने थाने में दर्ज शिकायत

अनूपपुर। तहसीलदार कोतमा के आदेश पर 27 मई को ग्राम चंगेरी में आराजी खसरा नंबर 19 रकबा 0.978 की शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवाने पटवार प्रज्ञाश्रुति सैंयाम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकर्ता रोकने के दौरान जगदीश तिवारी व पुत्र अमित तिवारी द्वारा महिला पटवारी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार पद की गरिमा का अपमान करतें हुए अभद्र व्यवहार किया। जिससे नराज पटवारी संघ ने गुरूवार को थाना कोतमा में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पटवारी संघ ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

पटवारी हल्का चंगेरी प्रज्ञाश्रुति सैंयाम ने थाना कोतमा में दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि तहसीलदार कोतमा द्वारा शासन की भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर तत्काल जांच कर प्रतिवेदन देने की बात कहीं जिस पर मैं एवं मेरी मित्र पटवारी सकोला के साथ जांच करने पहुंचे भूमि आराजी खसरा नंबर 19 रकबा 0.975 हे0 के अंश भाग 0.040 हे0 में ईट की पक्की जुड़ाई कर बाउंड्री दीवाल का निर्माण होना पाया गया, मौके से जगदीश तिवारी पिता नागेश्वर तिवारी एवं अमित तिवारी पिता जगदीश तिवारी 5-6 मजदूरों के साथ कार्य करवा रहे थे, तो मेरे द्वारा पूछा गया कि यह मध्यप्रदेश शासन की भूमि है निर्माण क्यों करवा रहे हैं इतने में उक्त दोनों व्यक्तियों अपशब्द बोलने लगे और जान से मारने की घमकी दी। पंचनामा बनाना चाही तो बनाने नहीं दिया गया जिससे शासकीय कार्य में बाधा पहुंची।

बुधवार, 2 जून 2021

अनूपपुर में कोरोना का गिरता ग्राफ 577 में 5 में संक्रमण की पुष्टि,48 हुए स्वस्थ, 238 सक्रिय


अनूपपुर में कोरोना का गिरता ग्राफ 577 में 5 में संक्रमण की पुष्टि,48 हुए स्वस्थ, 238 सक्रिय

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 577 की रिपोर्ट में से 5 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीयहै कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 9162 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 238 है। बुधवार को 48 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 8821 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। वही अब तक 103 ने अपने प्राण गवाएं।

कोल अवांटन न होने से वेलस्पन एनर्जी का नहीं खुला बिजली घर

भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की बंद हुई सुविधाएं

अनूपपुर। कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उमरदा में स्थापित किए जाने वाले वेलस्पन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से प्रभावित किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक ओर कंपनी जहां भू-अर्जन कर प्लांट का संचालन नहीं कर पाई है। वहीं भू अधिग्रहित से प्रभावित किसानों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि वर्ष 2012 में यहां से लगे 5 गांव के 243 किसानों से 935 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। कंपनी के द्वारा यह अधिग्रहण यहां स्थापित होने वाली 1320 मेगा वाट की विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए किया गया था। लेकिन पिछले 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक प्लांट आरम्भ नहीं हो पाया है। वहीं स्थानीय कृषकों के लिए कंपनी के द्वारा जो सुविधाएं प्रारंभ की गई थी उसे भी कंपनी के द्वारा बंद कर दिया गया है।

दो माह से नहीं मिला भत्ता

प्रभावित किसानों के द्वारा बताया गया कि रोजगार न मिलने तक कंपनी के द्वारा प्रत्येक माह काश्तकारों को 3800 रुपए भत्ते के रूप में दिया जाता था। जिससे किसानों को कुछ सहायता मिल जाया करती थी। लेकिन पिछले 2 महीनों से यह भत्ता भी कंपनी के द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे किसान परेशान हैं। वहीं 31 मई सोमवार की शाम इस समस्या को लेकर स्थानीय किसानों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह बात सामने आई कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा काश्तकारों का फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। और ना ही कभी वह किसानों की सुध लेने के लिए गांव पहुंच रहे हैं। जिस पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराए जाने का निर्णय किसानों द्वारा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार कंपनी भूमि मिलने के बाद आज तक कोल माइंस का आवंटन नहीं होने से पावर प्लांट समस से नहीं लग सका। अगर सरकार कोल अवंटित करें तो बिजली खरीदनें का समझौता (पावर परचेंज एग्रीमेंट) करें और कंपनी प्रति डबाव डाल कर कुछ उत्तम परिणम आ सकता है। वहीं कंपनी के समझौते के कंडिका 10 के अनुसार किसानों को पांच वर्ष तक ही भत्ता देना तय हुआ था। 

एसडीएम कोमता ऋषि सिधंई ने कहा कि मामला संज्ञान में आया हैं इसे दिखवाता हूं।

51 दिनों बाद खुला मां नर्मदा मंदिर का द्वार, एक बार में 4 श्रद्धालुओं कर सकेंगे दर्शन

 51 दिनों बाद खुला मां नर्मदा मंदिर का द्वार, एक बार में 4 श्रद्धालुओं कर सकेंगे दर्शन

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाएं गए लाकडाउन में धार्मिक स्थान भी प्रभवित हुए। इससे पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। जिसे बुधवार को फिर से खोल दिया गया। करीब 51 दिन बाद अब यहां फिर से नर्मदे हर-हर की गूंज सुनाई दी। मंदिर के कपाट अभी केवल पूजा के समय खुला करते थे अब श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए भी खोले जा रहे हैं।

शर्तों के साथ 4 को रहेगी छूट

नर्मदा दर्शन की छूट नियम शर्तों के साथ दी गई है। इससे श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। पिछले डेढ़ माह से पवित्र नगरी अमरकंटक में सन्नाटा पसरा हुआ था। संक्रमण की दर कम होने से चहल- पहल शुरू हो गई है। नर्मदा उदगम स्थल तथा पर्यावरण के आकर्षण से देश के विभिन्न प्रांतों से लोग हर रोज बड़ी संख्या में आया करते हैं। परंतु कोरोना संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए। 16 अप्रैल के बाद से अमरकंटक में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। अब मां नर्मदा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। मंदिर में दर्शन के लिए सिर्फ चार श्रद्धालुओं को एक समय में प्रवेश दिया जा रहा है। उनके दर्शन उपरांत ही फिर चार दूसरे श्रद्धालुओं को अवसर मिलेंगा।

नर्मदा मंदिर प्रांगण के अंदर 22 मंदिर हैं जिस पर भी एक समय में चार श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाकर दर्शन कर सकेंगे। कोविड-19 नियमानुसार मुंह पर मास्क, शारीरिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग,सैनिटाजेशन के के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति प्राप्त होगी मंदिर के बाहर वृत आकार गोला बना हुआ है। श्रद्धालु एक -एक कर मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे। नारियल ,प्रसाद, चुनरी सहित अन्य सामग्री ले जाना फिलहाल वर्जित है। मंदिर के द्वार पर ही पूजा सामग्री चढ़ाने व नारियल फोने का आदेश है।

गांधी कुंड बंद रहेगा

मंदिर के पुजारी किसी भी प्रकार से रक्षा सूत्र बंधन व तिलक नहीं करेंगे। श्रद्धालु धार्मिक ग्रंथ, मूर्ति स्पर्श नहीं करेंगे। किसी भी प्रकार का जल आचमन, प्रसाद, चावल, फल- फूल, बेल पत्री इत्यादि का छिडक़ाव मंदिर में नहीं करेंगे मूर्तियों पर नगद चढ़ाना मना है। चढ़ोत्तरी डिजिटल पेमेंट या दान पेटी में दान कर सकेंगे। आष्टा कढ़ाई प्रसाद हेतु टिकट घर से टिकट लेकर प्रसाद वितरण समय अनुसार शारीरिक दूरियों का पालन करते हुए प्रसाद ले सकेंगे। धार्मिक स्थान में घंटी बजाना रेलिंग स्पर्श करना मना है साथ ही अधिक भीड़ बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। स्नान हेतु गांधी कुंड अभी फिलहाल बंद रखा गया है।

मंगलवार, 1 जून 2021

अनूपपुर: कोराना संक्रमण से 69 ने जीती जंग,13 नये की पुष्टि, दो ने गवाएं प्राण

अनूपपुर: कोराना संक्रमण से 69 ने जीती जंग,13 नये की पुष्टि, दो ने गवाएं प्राण

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण माह जून के पहले दिन दो ने अपनी जान गंवाई राहत वहीं स्वास्थ्य होने की संख्या 69 रहीं,संक्रमण की चपेट में 13 आये। वहीं कोरोना से मरने वालों की सुख्या तीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राप्त 792 की रिपोर्ट में 13 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित कर सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आये लोगों के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले के 9144 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 281 है। 69 व्यक्ति स्वस्थ हो जंग जीती। अब तक 8704 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रवाना हुए। वहीं अबतक 103 लोग ने अपने प्राण गवाएं।

अमरकंटक में आवास योजना की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने नपा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। आवास योजना की समस्याओं को लेकर मंगलवार को युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में युवक कांग्रेस अमरकंटक ने नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते को ज्ञापन सौंपा।

युवक कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा हैं कि अमरकंटक में वर्षों से निवासरत लोगों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा गया है, प्रशासन ऐसे हितग्राहियों की जांच करा कर अनिवार्य रूप से इस योजना का लाभ दिया जानें की मांग की हैं।

प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा ने अमरकंटक रहवासियो को जल्द आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अमरकंटक में 1000 से अधिक परिवार विगत 20 वर्षों से शासकीय भूमि पर काबिज हैं, जिन्हें आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। ऐसे परिवार बराती, बांधा, हिंडलको, जमुनदादर, कपिलासंगम, सहित वार्डो में निवासरत है। जो पात्र होते हुए भी इस योजना से वंचित हैं। इस दौरान युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष वीरू तम्बोली, प्रकाश द्विवेदी,अखिलेश दिवेदी, विनायक दिवेदी, आदित्य जायसवाल, राहुल तोमर, राजेश नागवंशी, रामनरेश पंडित सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थिति रहें।

शिकायत के बाद संयुक्त टीम अतिक्रमण स्थल का किया मौंका निरिक्षण,15 दिन में मांगा जबाब

मामला अमरकंटक वन भूमि में अतिक्रमण का

अनूपपुर अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 06 गुम्माघाटी में अज्ञात द्वारा 10 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर उक्त भूमि में बिजली के तार की फेंसिंग करने तथा उसमें करंट लगाकर जगली जानवरों को करेंट लगाकर जान से मारने की साजिश की गई है। जिसकी शिकायत नगरवासियों ने नपा प्रशासन से की गई। जिस पर 1 मई को वन परिक्षेत्राधिकारी अमरकंटक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक शिकायत का मौंका निरीक्षण करनें  दौरान पाया गया कि शंभूधारा बैरियर स्थल के पास बने मैग्जीन हाउस बीट अमरकंटक के कक्ष क्रमांक आरएफ 230 की सीमा पर बना है। संयुक्त निरीक्षण के दौरान मैग्जीन हाउस का पश्चिम दिश में मुनारा क्रमांक 176 एवं 177 के मध्य सीमा लाईन से लगे हुए क्षेत्र में अवैध निर्माण करना पाया गया, जिस पर अधिकारियों ने मौका पंचनामा बनाते हुए शैलेन्द्र गिरी महाराज को उक्त अवैध निर्माण को हटवाने तथा 15 जून के पूर्व उक्त निर्माण संबंधी समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में उक्त निर्माण को हटा दिया जाएगा।

दो अलग-अलग स्थानो में कब्जा

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वार्ड क्रमांक 1 में स्थित शैलेन्द्र गिरी महराज द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर &0 बाई &0 में मकान बना हुआ एवं अतिरिक्त भूमि पर फेंसिंग का कार्य लगभग & एकड़ पर किया गया। जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी व वन विभाग की टीम ने पंचनामा तैयार करते हुए अतिक्रमणकारी को हिदायत देते हुए 15 जून तक गुम्मा घाटी वार्ड क्रमांक 6 एवं वार्ड क्रमांक 1 के समस्त रिकार्ड व दस्तावेज कार्यालय नगर परिषद् अमरकंटक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

वन्य प्राणियों को था विचरण स्थल

नगर वासियों ने बताया कि उक्त 10 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर भविष्य में व्यापार करने का प्लान है। इस स्थल पर जंगली जानवरों के आने जाने का मार्ग है। साथ ही पालतू पशुओं के लिए चारागाह व एक खुला मैदान था। जिसे अतिक्रमण किए जाने से अमरकंटक की प्राकृतिक संरचना पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। गुम्माघाटी के पास ही शंभूधरा जलप्रपात और सरोवर है, जहां वन्य प्राणी हिरण, भालू, पानी पीने आते हैं। गुम्माघाटी की इस 10 एकड़ कब्जा की गई भूमि इन वन्यप्राणियों का विचरण स्थल है।

टीकाकरण नहीं करानें पर 23 दुकानों को कराया गया बंद

कलेक्टर तथा एसपी ने नगर का भ्रमण कर नो मास्क,नो सर्विस एवं टीकाकरण की दी समझाईश

अनूपपुर। अनलाक के पहले दिन मंगलवार 1 जून को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए दुकानदारों को जागरूक करने और प्रतिबंधात्मक आदेश के दिशानिर्देशों का पालन हेतु नवागत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधिक्षक एमएल सोलंकी ने पूरे अमले के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर दुकानदारों को नो मास्क नो सर्विस एवं टीकाकरण कराने की समझाईश दी। इस दौरान निर्धारित मापदण्डों के विपरीत खुली दुकानों को 23 दुकानों को बंद कराया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी  हरिओम वर्मा समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने दुकानदारों से कहा कि दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर ही सामान की बिक्री की जाए। जिस ग्राहक ने चेहरे पर मास्क नहीं पहन रखा हो, उसको कोई सामान विक्रय न करें। दुकानदार स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। यदि कोई दुकानदार नो मास्क नो सर्विस के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसकी दुकान को सील कर दी जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से टीकाकरण करवाकर कोरोना से बचाव एवं संक्रमण काल में सुरक्षित ढंग से व्यवसाय करने के लिए दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने और निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही दुकानें खोलने की समझाईश दी और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सामतपुर तिराहे क्षेत्र के बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बाजार, चेतना नगर स्थित बाजारों का भ्रमण कर प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करने की दुकानदारों को समझाईश दी।

उधर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने बिजुरी, पसान एवं कोतमा क्षेत्र में बाजारों का भ्रमण कर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार खुली दुकानों को देखा। निर्धारित मापदण्ड के विपरीत खुली दुकानों को बंद कराया। दुकानदारों को मास्क लगाए रखने तथा मास्क लगाए ग्राहकों को ही सामान की बिक्री करने की समझाईश दी। दुकानदारों को सचेत किया कि मापदण्डों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम कमलेश पुरी ने चचाई,अमलाई एवं बरगवां क्षेत्र का दौरा कर लोगों को टीकाकरण करानें की समझाईस दी और टीकाकरण न कराने वाली दुकानों को बंद कराया।

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...