https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

महंगाई डायन खाए जात हैं,100 के पार पहुंचा साधारण पेट्रोल


कमजोर विपक्ष से सरकार को कोई खतरा नहीं,
मध्यवर्गीय परिवारों पर टूटा पहाड़

अनूपपुरमनमोहन सिंह की सरकार के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर फिल्मों और टीवी धारावाहिको में जमकर अलोचाएं होती रही हैं। महंगाई को लेकर कई  फिल्मी गानों बनायें गये। उस दौर में पीपली लाईव का गाना बहुत हिट हुआ जिसमे कहा सैंया तो खूबय कमात है महंगाई डायन खाए जात हैं जिसके बाद चुनाव में मनमोहन सिंह की सरकार को मुंह की खनी पड़ी थी। इसका फायदा विपक्ष में रहीं भाजपा ने जमकर उठाया। कल की स्थिति आज भी हैं किन्तु कमजोर विपक्ष सरकार के जनविरोधी फैसले का विरोध नहीं कर पा रहीं हैं। जिससे आज महंगाई अपने उच्चतम शिखर पर चढऩे को बेताब हैं।

अनूपपुर को मप्र का प्रवेश द्वार कहें या अंतिम जिला सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता आज नगर में साधारण पेट्रोल की कीमत 100 के आंकड़े को पार करते हुए 18 फरवरी को 100.30 पैसे अब तक की महंगाई का रिकॉर्ड बना चुकी है। रिकॉर्ड बनाने में डीजल भी आमादा है शहर में इसका मूल्य 90.73 पैसे पर है किंतु जल्द ही पेट्रोल की भी शतक के आंकड़े को छूती हुई नजर आएगी। इतना ही नहीं भारत का सबसे मंहगे पेट्रोलियम पदार्थों के लिए अनूपपुर जिले का नाम हैं।

लगातार बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से आमजन की जेब फट रही है किंतु सरकार अपनी जेब सिल रही हैं वोट की राजनीति से मुफ्त की योजनाएं जहां निचले स्तर कमजोर बना रही हैं तो वही इन योजनाओं से मध्यवर्गीय परिवार चक्की के दो पाटों की तरह पिस रहा है।  जिससे सरकार के प्रति गुस्सा पनप रहा हैं जिसका असर दोनों सरकारों आने वाले दिनों में दिखाई देगा।

कोरोना काल से सरकार मध्यवर्गीय परिवारों के लिए कुछ नहीं किया वहीं निचला तबका सबसे ज्यादा मजे में रहा इस दौरान सरकार ने अनाजों के भंडार खोलकर उन तक पहुंचाया इसी दौर में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ दयालू   मध्यवर्गीय परिवारों ने अपने सामर्थ्य अनुसार मदद की। उच्च वर्ग कोई परेशानी नहीं हुई सबसे ज्यादा परेशान रहा मध्यवर्गीय जो आज तक महंगाई की चक्की में पिस रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि ने सबका बजट बिगाड़ा है।

इसका विरोध विपक्षी भी ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा एक अच्छे विपक्ष की भूमिका को निभाने में असफल है जहां प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस में अपना विरोध दर्ज कराया है वहीं पूरे प्रदेश में इसका कोई असर देखने को नहीं मिला स्थानिय विपक्ष तो पूरी तरह शून्य नजर आता है ऐसा लग रहा है की पूरा विपक्ष सरकार के दबाव के आगे नतमस्तक है।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

राख बुधवार के साथ शुरू हुआ ईसाई समुदाय में 40 दिनों का उपवास काल

 


याद करेंगे प्रभु यीशु मसीह का बलिदान

अनूपपुर। ईसाई समुदाय के श्रद्धालु का 40 दिनों तक दुख भोग के दिनों के रूप में बनाएंगे प्रभु यीशु मसीह के क्रॉस पर दिए बलिदान के पवित्र दिनों की शुरुआत राख बुधवार के साथ शुरुआत हो चुकी हैं।

अनूपपुर सहित जिले के सभी चर्चों में 40 दिवसीय उपवास (चालीसा)की शुरुआत राख बुधवार साथ की गई। इस दौरान समाज के लोगों ने प्रार्थना, परहेज और उपवास के साथ अपना अपना समय व्यतीत करेंगे राख बुधवार को भस्म बुधवार भी कहा जाता और आज से उपवास की शुरुआत हो चुकी हैं जो 2 अप्रैल गुड फ्राइडे तक चलेंगा। बुधवार को श्रद्धालु माथे पर क्रॉस का चिन्ह बना कर गिरजा घरों में प्रवेश कर प्रार्थना करेंगे शहर के सभी कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट चर्चों में राख बुधवार पर विशेष प्रार्थना हुई जहां श्रद्धालु प्रभु यीशु की आराधना की।

जिले पांच सीएम राइज पायलट प्रोजेक्ट की स्कूलों में प्रारभ्भ की योजना, 79 स्कूल हैं प्रस्तावित


जिला मुख्यालय सहित चारो विकासखंड की उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल शामिल
,
योजना में

अनूपपुरजिले के सीएम साइज स्कूल योजना में शामिल 79 शासकीय स्कूलों में फिलहाल पांच स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने पांच स्कूलों के नाम प्रस्तावित कर भेजा है। एक जिला स्तरीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खांडा को शामिल करते हुए शेष विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों की सूची है। इनमें विकासखंड अनूपपुर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरा, जैतहरी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोतमा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पुष्पराजगढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल को शामिल किया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि इन विद्यालयों की भूमि शासकीय स्कूल खांड़ा की 5 एकड़, बदरा की 3 एकड़ में, जैतहरी 2.5 एकड़ में तथा पुष्पराजगढ़ मॉडल स्कूल 10 एकड़ में बनी है।

एसीपी रमसा देवेश बघेल ने बताया कि जिले में लगभग 79 स्कूलों को सीएम राइज योजना में शामिल किया गया है। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं बच्चों को एक ही परिसर में शिक्षा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। लेकिन सीएम राइज योजना के तहत संचालित स्कूल परिसरों में कम से कम 1000 बच्चों की संख्या भी निर्धारित की गई है। ऐसे में शासन ने प्रथम वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकासखंड स्तर पर स्कूलों के संचालन की मंशा बनाई है। जिसमें सालभर के दौरान उसकी सफलता और असफलता के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। अगर पायलट प्रोजेक्टर में यह शिक्षा नीति सफल होती है तो जिला स्तर पर चयनित की गई समस्त स्कूलों में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। ऐसे स्कूल संस्थानों में हिंदी-अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। नर्सरी से कक्षा12 की पढ़ाई 5 किलोमीटर की परिधि में एक ही स्कूल में संचालित किया जाएगा। शासन की मंशा निजी स्कूलों की ओर अभिभावकों व बच्चों के बढ़ते रूझान को कम करने और शासकीय स्कूलों में ही निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा दिलाने की है। यह स्कूल किसी आबादी से दूर नहीं बल्कि आबादी वाले क्षेत्रों में संचालित किया जाना है, जहां बच्चे आसानी से इन स्कूल शिक्षा का लाभ उठाएंगे।

विकासखंडों में कहां कितने स्कूलों के प्रस्ताव

एपीसी देवेश सिंह बघेल ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए जिले के कुछ स्कूल संस्थानों को निजी स्कूल की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त बनाया जाना है। इनमें लगभग 79 स्कूलों को सत्यापित कर भेजा गया है। जिनमें अनूपपुर से 15 स्कूल, जैतहरी से 17 स्कूल, कोतमा से 11 स्कूल तथा पुष्पराजगढ़ से 36 स्कूलों का चयन प्रस्ताव भेजा गया है।

एक कक्षा में 100 बच्चों तक की होगी पढ़ाई

सीएम राइज स्कूल में 1000 बच्चों की क्षमता रखी गई है। नर्सरी से कक्षा 12वीं तक अलग अलग बिल्डिंग भले ही होगी, लेकिन एक प्राचार्य के अधीनस्थ स्कूल संचालित होगी। इन विद्यालयों को भविष्य में अधिकतम 100 बच्चों की आवश्यकतानुसार कक्षाएं, खेल मैदान, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब सहित अन्य आधुनिक उपकरण से सुसज्जित किया जाएगा। जिले के लिए 236 स्कूलों का प्रस्ताव शासन की ओर से आया था। लेकिन इनमें मात्र 79 स्कूल ही सीएम राइज स्कूल संचालन की योग्यता रखते हैं।

 

पंजीयन केन्द्रों के साथ लोक सेवा केन्द्र एवं मंड़ी में होगा किसानों का पंजीयन


अनूपपुर
। जिला अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में गेहूँ खरीदी के लिए जिले में आठ किसान पंजीयन केन्द्र राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा बनाये गये है। साथ ही गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से अपनी उपज का पंजीयन करा सकेंगे।

जिला आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के सदस्य एक फरवरी से विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने पर लोकसेवा केन्द्र अनूपपुर, कोतमा जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम) तथा कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा में पंजीयन कराने की सुविधा दी गई हैं। ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर इन पंजीयन केन्द्रों में 20 फरवरी  तक गेहूँ एवं चना मसूर सरसों का पंजीयन 25 फरवरी तक किया जायेगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने कृषक बधुओं से अनुरोध किया गया है कि नियत समयावधि में समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/ लोकसेवा केन्द्र अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजग$ढ (राजेन्द्रग्राम) तथा कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा कार्यालय के माध्यम से अपना पंजीयन करवा लें। पंजीयन की तिथि में वृद्घि होने की सम्भावना नहीं है।

खाद्य मंत्री ने अमरकंटक में मंदिर परिसर में नर्मदा जन्मोत्सव व मुख्यमंत्री के आगवन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


अनूपपुर
। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बुधवार को अमरकंटक में नर्मदा जन्मोत्सव व मुख्यमंत्री के आगवन की तैयारियों संबंध में नर्मदा मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गुरूवार से होने वाले 3 दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों का निरिक्षण बुधवार को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में होने कन्या भोज का पूर्वभ्यास किया गया। साथ ही मां नर्मदा आरती स्थल सहित अन्य स्थानों का निरिक्षण का आवश्यक दिश निर्देश दिये।

इस दौरान कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पराजगढ अभिषेक चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

अमरकंटक में नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार को आयेंगे मुख्यमंत्री


अनूपपुर
। नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को अमरकंटक आयेंगे। इसके पूर्व चौहान 17 फरवरी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का अमरकंटक आगवन हो चुका हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को जबलपुर से विषेश हैलीकप्टर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय पोडक़ी में 3.10 बजे आयेंगे। शाम 7 बजे मंदिर परिसर में नर्मदा महाआरती आरती में शामिल होगें। इसके बाद संतो का सम्मान और अमरकंटक आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे। दूसरे दिन 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे विषेश पूजन, कन्या पूजन और भोग में शमिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। 2.45 बजे आगे के लिए रवाना होंगे।

जैतहरी में पूर्व की भांति ट्रेनो के ठहराव दिए जाने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। कोरोना काल के बाद प्रारभ्भ ट्रेनों का ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन में न होने पर बुधवार को जिला कांग्रेस  अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को जैतहरी रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति ट्रेनो की स्टॉपेज किए जाने का ज्ञापन सौपा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे स्टेशन जैतहरी व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण स्टेशन है। जिसे देखते हुए रेलवे द्वारा बिलासपुर-इंदौरा, इंदौरा-बिलासपुर, दुर्ग-अंबिकापुर, अंबिकापुर-दुर्ग, पुरी-हरिद्घार, हरिद्घार-पुरी ट्रेनो का जैतहरी में ठहराव लगाकार कई वर्षो रहा हैं, जिससे जैतहरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों यात्री प्रतिदिन अपने कार्यो हेतु सफर करते थे किन्तु कोविड-19 के कारण पूरे देश में रेल सेवा बंद होने एवं उसके बाद कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा वर्तमान में चालू किया गया है, जिनका जैतहरी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन में ठहराव नही दिए जाने से व्यापारी, कर्मचारी एवं मरीज, छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा जो ट्रेने इस खंड में चलाई जा रही है उनमें जैतहरी से भी छोट-छोटे स्टेशनों में ठहराव देने से जैतहरीवासी रेलवे से स्वयं को ठगा महसूस कर रहे है। जिस पर कांग्रेस ने संचालित ट्रेनो जो पूर्व में जैतहरी रेलवे स्टेशन में रूकती थी उनका पूर्ववत स्टॉपेज प्रारंभ किए जाने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि जैतहरी क्षेत्र के नागरिको के हित में मजबूर होकर रेलवे के सौतेले व्यवहार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री 18 को होगें शामिल,16 को आएंगे मंत्री बिसाहूलाल सिंह


नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री 18
को होगें शामिल,16 को आएंगे मंत्री बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर। नर्मदा जन्म उत्साव में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को अमरकंटक आयेंगे। इसके पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 16 फरवरी को नर्मदा एक्सप्रेस प्रात: 10.30 बजे अनूपपुर आगमन होगा। 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के गृह प्रवेशम् वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होगे। 11.30 बजे जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद बजे ग्राम फुनगा एवं छोहरी में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 4.30 बजे खूंटाटोला में आदिवासी मेला में सम्मिलित होकर गृह ग्राम परासी में विश्राम। 17 फरवरी को भोलगढ़ में 10 लाख की लागत से  विधायक निधि बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास के बाद अमरकंटक में नर्मदा जयंती के संबंध में जिला प्रशासन अधिकारी जनप्रतिनिधियों से चर्चा, कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण रात्रि विश्राम करेंगे। 18 फरवरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मां नर्मदा जयंती उत्सव अमरकंटक के कार्यक्रम में साथ रहेंगे। 19 फरवरी मुख्यमंत्री के प्रस्थान के पश्चात परासी में रात्रि विश्राम।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

कलेक्टर,एडीएम सहित 239 को लगा कोरोना टीका


टीकाकरण की तिथि अब
17
फरवरी, शेष 346

अनूपपुर कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण 13 फरवरी को कलेक्टर एडीएम सहित 237 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका लगा। जिले के पांच स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण प्रभारी एसबी चौधरी ने बताया कि शनिवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने कोरोना टीका लगवाया। साथ ही 315 के लक्ष्य में 241 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर ट्रामा सेंटर में 92,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी पर 20, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बने केन्द्र ए में 34 और बी पर 47 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में 48 वर्करों को टीका लगाए गए हैं।

टीकाकरण के बाद कलेक्टर ने चायनित अधिकारी कर्मचारियों से अपील की कि कोरोना वैक्सिन पूर्णत: सुरक्षित हैं इसके कोई सार्ठड इफेक्ट नहीं हैं। अपने बारी आते ही कोरोना टीका लगवाएं।

सेवानिर्वत पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरपी श्रीवास्तव ने कहा मैनें भी टीका लगवाया हैं जिसमे किसी तरह की कोई समस्या नहीं हैं।

डां चौधौरी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की तिथि अब 17 फरवरी की गई हैं जिसमे 1759 में 1413 को टीका लगाया जा चुका हैं। शेष 346 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया जाना हैं। टीकाकरण में लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेंगा।

जमीनी विवाद पर छोटे भाई की मौत के बाद फरार पांच आरोपित गिरफ्तार

जमीनी विवाद पर छोटे भाई की मौत के बाद फरार पांच आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर
। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुलकारी में जमीनी विवाद को लेकर भाईयों के बीच हुए झगड़े व मारपीट से गंभीर रूप से घायल हुए छोटे भाई 42 वर्षीय जनक लाल केवट पिता परेवा केवट की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने 13 फरवरी को पांच आरोपितों जिनमें शिव प्रसाद, पत्नी अनसुइया केवट, पुत्र परमानंद केवट, पप्पू केवट पिता तुलसीदास केवट व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम छुलकारी में 8 फरवरी को 42 वर्षीय जनक लाल केवट पिता परेवा केवट जो कि अपनी बाड़ी बना रहा था, जिस पर बड़ा भाई शिव प्रसाद केवट से विवाद हो गया, जिस पर शिव प्रसाद, पत्नी अनसुइया केवट, पुत्र परमानंद केवट, पप्पू केवट पिता तुलसीदास केवट व सबसे छोटा नाबालिग पुत्र ने श्याम नारायण के साथ मारपीट करने लगे। जहां विवाद होता देख शिव प्रसाद केवट का छोटा भाई जनक लाल केवट बीच-बचाव करने लगा, इसी बीच सभी ने जनक लाल पर लाठी-डंडे व फावड़ा से हमला कर दिए थे, इसमें जनक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने उसकी हालत गंभीर पाते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। जहां 11 फरवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

फुटपाथ पर सब्जी बेंचने वाले गोपाल की माता - पिता को बड़ी श्रद्धांजलि


 श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर हेतु दिये एक लाख ग्यारह हजार रुपये

अनूपपुर श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर तीर्थ निर्माण के लिये श्रीराम जन्मभूमि संपर्क महा अभियान न्यास द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संपर्क महाअभियान चलाया जा रहा है। अनूपपुर जिले में भी श्रीराम जन्मभूमि संपर्क महा अभियान टोली के लोग गांव - गांव, घर-घर जा कर परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। इस महाअभियान में लगे रामसेवकों को समर्पण के नित नये अनुभव हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना जिले के जैतहरी में देखने को मिली जब सब्जी विक्रता ने अपने स्वर्गीय माता - पिता की राम भक्ति को याद करके एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की बड़ी राशि रामसेवकों को श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिये समर्पित कर दी। जनजातीय बहुल अनूपपुर जिले में जैतहरी जैसे छोटा नगर में बहुत संपन्नता नहीं है। इसके बावजूद लोग दस रुपये से लेकर अपनी क्षमतानुसार समर्पण कर रहे हैं। दूसरी ओर कई अवसरों पर गांव,मोहल्ले के छोटे, गैर - नामचीन लोगों का बड़ा समर्पण बरबस ही ध्यानाकर्षण करता रहा है।

जैतहरी निवासी गोपाल राठौर के आह्वान पर रामसेवकों की एक छोटी टोली शनिवार को उनके निवास पर पहुँची। टोली के राकेश शुक्ला, विवेक बियाणी, हरिशंकर वर्मा के साथ अन्य लोगों को रामसेवकों के रुप में अपने घर पर आया देख गोपाल ने उनका स्वागत् पुरोहित से भगवान श्रीराम की छोटी सी पूजा का आयोजन कर रामसेवकों के हाथों में अपने पिता महंत स्व.रघुवर दास एवं माता स्व सियावती की याद में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि भगवान श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिये समर्पित कर दिया।

गोपाल दास ने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि मेरे पिता वर्षों पहले भगवान श्री राम की शरण में अयोध्याजी जाकर सन्यासी हो गये थे। उनके भक्ति ,उनके सद्गुणों तथा समर्पण भाव को देखकर लोगों ने उन्हे महन्त की उपाधि दी थी। 2016 में अयोध्या में उन्होंने देह त्याग दिया था। उनका कण- कण भगवान श्री राम को समर्पित था। मैं भी उन्हीं का अंश हूँ। मेरा जीवन, मेरा सब कुछ भगवान श्री राम का है, मेरे पूज्य स्वर्गीय माता - पिता का आशीर्वाद है। ऐसे में अब जब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर बनने तथा उसके लिये रामसेवकों द्वारा निधि समर्पण हेतु संपर्क महाअभियान की जानकारी मुझे मिली तो मैं उनकी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा था। जब रामसेवक मेरे घर तक नहीं पहुँचे तो मैंने स्वयं स्थानीय रामसेवकों से संपर्क किया और माता - पिता के नाम पर श्री राम मन्दिर निर्माण के लिये यह छोटा सा समर्पण किया है।

गोपाल दास के एक पुत्र, दो पुत्रियाँ हैं। सभी का अपना परिवार है। गोपाल सब्जी बेंचने का कार्य भी करते हैं। सब्जी बेंचने वाले एक छोटे से कृषक का श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के लिये निधि समर्पण का यह बड़ा भाव वहाँ उपस्थित सभी रामसेवकों की आंखे नम कर गया। यह एक संस्कारी पुत्र द्वारा अपने संत स्वरुप स्वर्गीय माता - पिता के नाम पर किया गया भावपूर्ण निधिसमर्पण माना जा रहा है।जिसकी मिसाल सालों - साल तक आने वाली पीढिय़ों के समक्ष दी जाती रहेगी।

नर्मदा परिक्रमा करते अमरकंटक पहुंची मुख्यमंत्री की मां


अनूपपुर
। नर्मदा परिक्रमा उत्तर तट से पंच धारा, कपिलधारा होते हुए शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मां अमरकंटक पहुंची। जहां रात्रि विश्राम मृत्युंजय आश्रम में किया। दूसरे दिन मंदिरों के दर्शन पूजा अर्चना कर आगें की परिक्रमा पर निकल गई।

जानकारी अनुसार कर उत्तर तट से पंच धारा, कपिलधारा होते हुए नर्मदा परिक्रमा करतें हुए शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मां अमरकंटक पहुंची। जहां रात्रि विश्राम मृत्युंजय आश्रम में किया। शनिवार को माई की बगिया दर्शन लाभ के बाइ मंदिरों में पूजा-पाठ कर आगे की परिक्रमा के लिए आगे निकल गई। उनके साथ परिवार के कुछ सदस्य के अलावा अन्य लोग साथ में परिक्रमा कर रहे है।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

पंप चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


आरोपियों से जब्त किए चोरी के तीन पंप

अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी होने की शिकायत के बाद पुलिस ने 12 फरवरी को चोरी के तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन आरोपियों जिनमें रामजी राठौर उर्फ झब्लु पिता ललन राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 9 पुरानी बस्ती,35 वर्षीय नान उर्फ रामसेवक पिता नत्थू कोल एवं 24वर्षीय गोलू उर्फ लोधे पिता धनीराम कोल दोनो निवासी निवासी ग्राम सकरिया को गिरफ्तार करते हुए तीनों के कब्जे से मोटर पंप जब्त करते हुए कार्यवाही की गई है।

कोतवाली निरीक्षक खेमचंद्र पेद्रो ने बताया कि वार्ड क्रमांक 15 पुरानी बस्ती में निवासी जगदीश गुप्ता पिता दशरथ गुप्ता ,संदीप सिंह पिता स्व.पूरन सिंह निवासी ग्राम बैरीबांध एवं राजेश पाल पिता स्व. मोहन पाल निवासी पुरानी बस्त वार्ड क्रमांक 13 ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि खेत से अज्ञात चोरो द्वारा सिंचाई पंप को चोरी कर लिया गया। उक्त तीनों मामलो की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 फरवरी को अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन संदेहियों जिनमें रामजी राठौर उर्फ झब्लु, नान उर्फ रामसेवक कोल एवं गोलू उर्फ लोधे कोल को पकड़कर पूछताछ की गई, तीनो आरोपियों ने पंप चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने पम्प जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे 12 फरवरी को न्यायालय में पेश किया। आरोपियों को पकडऩे व पंप जब्त करने में उपनिरीक्षक अजय बैगा, प्रआ राजेश तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा,सेफाली चतुर्वेदी शामिल रहीं।

भाईयों के बीच हुए जमीनी विवाद, घायल छोटे भाई की उपचार के दौरान मौत


पुलिस ने पांच के खिलाफ किया मामला पंजीबद्ध

अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुलकारी में जमीनी विवाद को लेकर भाईयों के बीच हुए झगड़े व मारपीट से गंभीर रूप से घायल हुए छोटे भाई की मौत हो गई थी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगो जिनमें 48 वर्षीय शिव प्रसाद केवट,19 वर्षीय परमानंद केवट, 37 वर्षीय पप्पू केवट, 45 वर्षीय अनसुईयां केवट एवं एक नाबालिग के खिलाफ शुक्रवार को धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को 42 वर्षीय जनक लाल केवट पिता परेवा केवट जो कि अपनी बाड़ी बना रहा था, जिस पर बड़ा भाई शिव प्रसाद केवट से विवाद हो गया, जिस पर शिव प्रसाद, पत्नी अनसुइया केवट, नबालिक पुत्र परमानंद केवट, पप्पू केवट पिता तुलसीदास केवट उम्र 37 व सबसे छोटा नाबालिग पुत्र ने श्याम नारायण के साथ मारपीट की गई। जिस पर छोटा भाई जनक लाल केवट बीच बचाव किया गया, इसी बीच सभी ने जनक लाल पर हमला कर दिया, इसमें जनक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने गंभीर हालतपाते जबलपुर रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया, वहीं उपचार के दौरान 11 फरवरी को जनक केवट की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने 12 फरवरी को पांचो आरोपियों के खिलाफ धारा 302 बढ़ाते हुए सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

नागपुर, प्रयागराज होते हुए दिल्ली की नई गाड़ी की जनप्रतिनिधियों ने की मांग


दपूमरे महाप्रबंधक का अम्बिकापुर-अनूपपुर खंड का किया वार्षिक निरीक्षण

अनूपपुर जोनल महाप्रबंधकों द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले सभी मंडलों में चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं का जायजा, उनकी प्रगति, कर्मचारियों के कल्याण आदि की जानकारी एवं अवलोकन हेतु वार्षिक निरीक्षण रेल जोन बिलासपुर महाप्रबंधक गौतम बनर्जी 12 फरवरी को बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर-अनूपपुर सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण बिजुरी स्टेशन में उन्होंने स्टेशन परिसर, व रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया तथा रेलवे कालोनी में नवनिर्मित बाल उद्यान का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान बिजुरी स्टेशन में कोतमा विधायक सुनील सराफ व मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल सहित जनप्रतिनिधियों, अन्य संगठनों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा।


रेल जोन बिलासपुर महाप्रबंधक गौतम बनर्जी शुक्रवार को बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर-अनूपपुर सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण पर बिजुरी स्टेशन पहुंचे जहां विधायक सुनील सराफ व मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल,रेल सहित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र सिंह ने सासंद हिमान्द्री सिंह का मांग पत्र सौंपा। जिसमें चंदिया, नौरोजाबाद सहित अन्य स्टेशन में गाडिय़ो के ठहराव की बात कहीं गई हैं।

उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र सिंह ने अपने ज्ञापन में साप्ताहिक हाबीबगंज सांतरागछी का अनूपपुर में ठहराव,कटनी से नागपुर वाया अनूपपुर नई गाड़ी प्रारंभ करने,अनूपपुर में बहु-प्रतिक्षित ओंवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीध्र प्रारंभ करने, मंगलभवन, रैंप का निर्माण, बिलासपुर -रीवा - चिरमिरी ट्रेनों को अभिलंब प्रारभ्भ करने की मांग सहित अन्य मांगो के सम्बध में चर्चा की।

मनेन्द्रगढ़ विधायक ने अम्बिकापुर दुर्ग को नागपुर बढ़ाने, अम्बिकापुर से दिल्ली वाया प्रयागराज नई गाड़ी की मांग के साथ सभी लोकल गाडिय़ा चलाये जाने की बात रखी।  विधायक ने कहा कि अगर मांगे पूरी नही होती तो हम पटरी में बैंठकर रेल रोंको की बात कहीं।

इस दौरान बिजुरी स्टेशन में रेल जोन बिलासपुर महाप्रबंधक स्टेशन परिसर, व रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया तथा रेलवे कालोनी में नवनिर्मित बाल उद्यान का शुभारंभ किया।

जिले में अबतक 161 किसानों ने रबी विपणन के लिए कराया पंजीयन


किसानों से अविलंब पंजीयन करने का आग्रह

अनूपपुर गेहूं, चना, मसूर, सरसों का समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जिले में बने पंजीयन केंद्रों पर अविलंब पंजीयन करने का किसानों से आग्रह किया गया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव ने बताया कि अनूपपुर जिला अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीदी के लिए 8 पंजीयन केंद्र बनायें गये हैं। जिसमे राजेंद्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा शामिल हैं। वहीं हड़ताल से रबी उपार्जन पंजीयन में हो रही देरी पर दो और पंजीयन केंद्र मंडी अनूपपुर और कोतमा का प्रस्ताव भेंजा गया हैं। उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल है। सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के अनिश्च्तिकालीन हड़ताल पर होने के कारण शासन द्वारा किसान पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर/ लोक सेवा केंद्र पर गिरदावरी किसान एप के माध्यम से किसान पंजीयन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अबतक पंजीयन

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलें में 12 फरवरी  चार विकासखंड़ों में अबतक तक 161 पंजीयन हुआ हैं। जिसमे अनूपपुर में 80, पुष्पराजगढ़ 37, जैतहरी 33 एवं कोतमा में 11 किसानों ने पंजीयन कराया हैं। सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के अनिश्च्तिकालीन हड़ताल के कारण पंजीयन घीमी गति से हो रहें हैं।

लोकायुक्त कार्यवाई के बाद यातायात प्रभारी और आरक्षक निलबिंत,किया लाईन हाजिर


अनूपपुर
लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई के बाद देर रात पुलिस अधिक्षक एमएल सोलंकी ने मुख्य आरोपी जिला यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा तथा सह आरोपी आरक्षक अब्दुल कलीम को निलबिंत करते हुए लाईन हाजिर कर दिया हैं।

जैतहरी पावर प्लांट से राखड़ भरी वाहनों के गुजारने के एवज में जिला यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा द्वारा मांगी गई 50 हजार रिश्वत की शिकायत में लोकायुक्त की टीम ने 11 फरवरी को यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को 40 हजार राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा था।

पुलिस अधिक्षक ने शुक्रवार को बताया कि लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई के बाद देर रात दोनों को निलबिंत कर पुलिस लाईन भेंजा गया हैं।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने यातायात आरक्षक को पकड़ा रंगे हाथो

 


बल्कर ट्रक मालिक से यातायात प्रभारी ने मांगी 50
हजार की इंट्री

अनूपपुर लोकायुक्त रीवा की टीम ने गुरुवार की शाम आठ बजें अनूपपुर यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में शिकायतकर्ता योगेंद्र शर्मा सतना की शिकायत पर अनूपपुर यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा के विरुद्ध ट्रेप कार्रवाही की गई। शिकायतकर्ता के पास 29 बल्कर ट्रक संचालित हैं जो जैतहरी से राखड़ लेकर अनूपपुर से निकलते हैं जिसके एवज में जिला यातायात प्रभारी 50,000 रु. हजार की रिश्वत  की मांग की गई थी। वार्तालाप के दौरान 10,000 रुपए यातायात प्रभारी द्वारा ले लिए गए थे। बाकी की राशि 11 फरवरी लेनें की बात कहीं गई थी जिसे लेनें यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को शिकायतकर्ता से प्राप्त करने के लिए फोन पर कहे जाने पर आरक्षक के द्वारा रिश्वत की रकम 40,000 शिकायतकर्ता से प्राप्त की गई मौके पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा गया। इस कार्यवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक डोमन सिंह मरावी सहित 20 सदस्यीय दल शामिल रहें। कार्रवाही अभी जारी है।


 

एसडीएम कोतमा सहित 314 राजस्व,पुलिस एवं फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया टीका

 


अनूपपुरकोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण 11 फरवरी को एसडीएम कोतमा ऋषि सिघंई स्वास्थ्य सेंटरों कोतमा में कोरोना टीका लगाया। इसके साथ ही 314 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका लगा। जिले के पांच स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण प्रभारी एसबी चौधरी ने बताया कि गुरूवार को एसडीएम कोतमा को टीका लगाया गया। साथ ही 593 के लक्ष्य में 314 राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लगाया गया। जिला चिकित्सालय अनूपपुर ट्रामा सेंटर में 104, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी पर 29, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बने केन्द्र ए पर 60 और बी पर 66 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में 60 वर्करों को टीका लगाए गए हैं। इस प्रकार पिछले तीन दिनों में अबतक लक्ष्य के अनुरूप सोमवार को 702 में 202,बुधवार को 595 में 315 तथा गुरूवार को 513 में 315 बेनेफेशरी को टीका लगाया जा चुका है।


 

दपूमरे महाप्रबंधक का अम्बिकापुर-अनूपपुर खंड का वार्षिक निरीक्षण शुक्रवार को


अनूपपुर
। रेल जोन बिलासपुर महाप्रबंधक 12 फरवरी को बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर-अनूपपुर सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। वार्षिक निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक महाप्रबंधक गौतम बनर्जी 12 फरवरी को अम्बिकापुर-अनूपपुर खंड के अम्बिकापुर स्टेशन, यार्ड, कालोनी, सुरजपुर एवं बिजुरी स्टेशन रनिंग रूम का निरीक्षण तथा इस खण्ड के विभिन्न स्थानों पर स्थित कर्व, ब्रिज,  यार्ड, पाईंट एवं क्रासिंग, गैंग एवं ट्रेक मशीन, फाटक, सुरक्षा उपकरणो आदि का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कोतमा - मौहरी स्टेशनों के मध्य गति परीक्षण किया जायेगा। इस दौरान महाप्रबंधक विभिन्न स्टेशनों में जनप्रतिनिधियों, स्थानीय संगठनों, व्यापारिक संगठनों से मिलेंगे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय, मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...