https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 नवंबर 2020

असंतोषजनक प्रगति पर खाद्य और कृषि को सड़को आवारा पशु पर नपा अधिकारियों को लगी फटकार


 कलेक्टर ने  समस्त पात्रों को खाद्यान्न का वितरण माह के प्रथम 10 दिवस के अंदर पूर्ण करने के दिये निर्देश

अनूपपुर जिले में खाद्यान्न वितरण एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत सत्यापन की कार्यवाही की समीक्षा सोमवार को करते हुए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने असंतोषजनक प्रगति पाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी पात्रतापर्ची धारियों को माह के प्रथम 10 दिवस के अंदर पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें। अगर खाद्यान्न आवंटन, परिवहन व्यवस्था आदि में कोई समस्या है तो तुरंत ऐसे विषयों को रेखांकित करें ताकि समय से उनका निदान किया जा सके। सम्बंधित अधिकारी पीडीएस दुकानो में खाद्यान्न उपलब्धता एवं वितरण की अद्यतन जानकारी दैनिक रूप से भेजें।

उन्होंने मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थों में मिलावट की सक्रियता एवं नियमित रूप से जाँच करने राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सत्यापन की कार्यवाही एक सप्ताह मेें करें पूर्ण

कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत सत्यापन की कार्यवाही की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्य को पूर्ण प्राथमिकता देते हुए एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करें। उल्लेखनीय है कि उक्त योजनांतर्गत 78227 कृषकों का सत्यापन किया जाना था जिनमे से अब तक 52257 कृषकों का सत्यापन कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

कोरोना संक्रमण की सघन जाँच के दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की सघन रूप से जाँच जारी रखें। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि संक्रमण का खतरा अभी टला नही है, सभी नागरिक पूर्ण जिम्मेदारी का परिचय देते हुए समस्त सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें।

प्रगति एवं उपलब्धियों का प्रत्येक सप्ताह 5 विभाग देगें प्रेजेंटेशन

कलेक्टर ने वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सघन समीक्षा की योजना बनाई है। समस्त विभाग क्रमानुसार विभागीय लक्ष्य , प्रगति, शेष कार्यों हेतु क्रियान्वयन की योजना एवं विशेष उपलब्धियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन देंगे। इस हेतु प्रति सप्ताह समय सीमा की साप्ताहिक बैठक के दौरान चिन्हित 5 विभाग जिन्हें 10-10 मिनट का समय दिया जाएगा, प्रगति का प्रतिवेदन देंगे।

इस दौरान सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन के लम्बित प्रकरणो की समीक्षा कर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपा, कोतमा एवं राजेंद्रग्राम में कायाकल्प हेतु अधोसंरचना एवं अन्य सुधार कार्यों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

सड़को पर आवारा मवेशियों पर  नगरीय निकाय के अधिकारियों लगाई फटकार

आवारा मवेशियों के मार्गों में विचरण की समस्या पर रोष व्यक्त करते हुए नगरीय निकाय के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगरपालिका बरगवाँ गठन के प्रस्ताव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, समय सीमा में चिन्हित विषयों एवं विभिन्न अंतर्विभागीय सामंजस्य विषयों पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत मिलिंद नागदेवे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।


 

 

शनिवार, 21 नवंबर 2020

चावल के अपग्रेडेशन की जांच के बाद वेयर हाउस कोतमा के गोदाम प्रभारी निलंबित

आयशा एवं अब्दुल वाहिद राईस मिल द्वारा अपग्रेड दर्शाएं गए 4850 क्विंटल चावल मिले थे अमानक

अनूपपुर जिले के 12 मिलरों द्वारा धान की मिलिंग के बाद जमा किए चावल की जांच में 94 हजार 982 क्विंटल चावल अमानक मिलने के बाद अपग्रेडेशन के निर्देश के बाद कुछ मिलरों द्वारा 30 हजार क्विंटल अमानक चावल का अपग्रेड किए जाने का खेल वेयर हाउस शाखा प्रबंधक कोतमा द्वारा मिलीभगत कर कागजो में मिलरों को लाभ पहुंचाने की शिकायत पर संयुक्त संचालक की टीम की जांच के बाद वेयर हाउस शाखा प्रबंधक कोतमा अरविंद मिश्रा को शनिवार को निलंबित कर दिया गया।

वेयर हाउस पर मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन भोपाल के प्रबंध संचालक के आदेश में सहायक गुणवत्ता नियंत्रक एवं शाखा प्रबंधक शाखा कोतमा को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों निर्देशों की अव्हेलना करने, कार्यालयीन समय में मदिरापान करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन उपरांत

अरविंद मिश्रा सहायक गुणवत्ता नियंत्रक शाखा कोतमा का मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय रीवा नियत किया गया है।

यह है मामला

अपग्रेड चावल को खपाने के नाम पर उचित मूल्य की दुकानो एवं एलआरटी के माध्यम से कोतमा गोदाम से उठाकर सीधे राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस के गोदाम में पहुंचा जाने के खेल में 10 नवम्बर को नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल के उप महाप्रबंधक गुणवत्ता जी.पी. बेथरिया, क्वालिटी इंसपेक्टर सुनील कुमार गर्ग एवं नत्थू बाबू ने मनेन्द्रग्रढ़ रोड स्थित बतूल वेयर हाउस के गोदाम में अपग्रेड कर जमा किए चावल के गुणवत्ता की जांच की गई, जहां जांच में उन्होने अपग्रेड चावल को अमानक पाते हुए तीन स्टेक चावल गुणवत्ता विहीन पाते हुए रिजेक्ट कर दिया गया था।

उगते सूर्य को अध्र्य देने के साथ ही व्रतियों ने अपने व्रत का किया पारण,परिवार के सुख समृद्धि की कामना

अनूपपुर
। सुबह उगते सूर्य को अर्ध्‍य देने के साथ ही व्रतियों ने अपने व्रत का पारण किया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। शनिवार को तड़के सुबह से ही छठ घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगने लगी थी। घाटों पर मनमोहक छटा देखते ही बन रही थी। इस तरह से लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व का आज समापन हो गया।

छठ पूजा मनाने वाले व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़ी साधना कर सूर्य से अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। इससे पहले षष्ठी को यानी 20 नवम्बर की शाम को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्‍य दिया। भक्तों ने रातभर सूर्य देव के जल्दी उगने की प्रार्थना की। जिला मुख्यालय स्थित मडफ़ा तलाब (समतपुर) व तिपान नदी के तट सहित कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी, भालूमाड़ा, कोतमा, श्रमिक नगर, बदरा, राजनगर में सभी व्रतियों ने सूर्य की अराधना की। सुबह के समय घाटों पर बड़ी संख्या में व्रती अपने परिवार जनों के साथ जुट गए। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष कई लोगों ने घरों में भी लोग भगवान भास्कर के दर्शन कर अर्ध्‍य दे कर अपना व्रत संपन्न किया। अर्ध्‍य देने के बाद घाट या घर पर पारण कर श्रद्धालुओं ने अपना व्रत पूर्ण किया। इससे पहले शुक्रवार की शाम को ढलते सूर्य को अर्ध्‍य दिया गया था। इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया।

उल्लेखनीय है कि छठ महापर्व की शुरुआत नहाए खाए के दिन से होती है। इसके बाद श्रद्धालु खरना के दिन पूरे दिन व्रत रखकर शाम को खीर का प्रसाद बनाते है। तीसरे दिन ढलते सूर्य को अर्ध्‍य दिया जाता है और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्ध्‍य देने के साथ ही 36 घंटे का उपवास संपन्न हो जाता है।

सचिव व रोजगार सहायक को हटाने सांसद को सौंपा शिकायत पत्र


अनूपपुर
। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पटना के सरपंच एवं ग्रामवासियों ने सचिव व रोजगार सहायिका को हटाने की मांग का शिकायती पत्र शनिवार को सांसद हिमान्द्री सिंह को सौंपा हैं। जिस पर आरोप लगाया गया कि पटना के सचिव राजाराम पटेल व रोजगार सहायक प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीण विकास के कार्यों में कथित रूप से वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं तथा योजनाओं के अंतर्गत मेड बंधान, खेत तालाब, पीसीसी रोड निर्माण, समग्र आईडी में आम जनता से पैसा लेकर कार्य किया हैं। अपनी सास राजमती चंपारण के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाकर पैसा आहरण करने की शिकायत की हैं। जिसका उल्लेख मास्टर रोल के 91119677313666 व 8283120 नंबर पर उपस्थिति दर्ज हैं। इसके साथ ही और कई आरोप लगाए गए हैं जिसमें मस्टररोल व जॉब कार्ड में बिना बिना सरपंच के हस्ताक्षर भुगतान किया गया है। मजदूरी भुगतान की समस्या आज भी बनी हुई है। कार्य में लगे मजदूरो फर्जी हाजिरी भर अपने घर में काम करवाता है जिसके कारण कार्य प्रभावित होते हैं। इसके पूर्व ग्रमीणों ने इस आशय की शिकायत कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर की थी। जिसमें बाद इनका स्थनातंरण कर दिया गया था किन्तु न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया।

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का दौरा,दमोह,उमरिया में कार्यकर्ताओं से होगी मुलाकात,

देर रात पहुंचेंगे गृह जिला अनूपपुर

अनूपपुर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 22 नवंबर को प्रात: 6 बजे सड़क मार्ग से भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेगे।जिसमे 22 नवंबर को प्रात:10 बजे दमोह पहुंचेगें जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रात: 11 बजे दमोह से प्रस्थान कर मध्यान्ह 3 बजे उमरिया आयेगे जहां स्थानीय कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेगे। अपरान्ह 4 बजे उमरिया से प्रस्थान कर सायं 6.30 बजे अनूपपुर में गृह ग्राम जमुना पहुचेंगे। शेष कार्यक्रम आगमन के बाद पृथक से जारी किए जाएंगे।

बिना जांच को मजबूर किसान कर रहें खेती,शासन से नही मिला लक्ष्य


खंडहर होते मिट्टी परीक्षण केन्द्र,कर्मचारी झेल रहे बेरोजगारी की मार

अनूपपुर किसानों के खेत की उर्वरा क्षमता पता लगा कर मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए शासन द्वारा मिट्टी परीक्षण किया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से मिट्टी परीक्षण का काम ठप पड़ा हुआ है। नया लक्ष्य ना आने से किसानों को बिना मिट्टी जांच कराए ही फसल लेनी पड़ रही है तथा नए नियमों के आने से मृदा परीक्षण केंद्र में मे ताले लटके हैं। आउट सोर्स कर्मचारी रखे गए थे वह भी अब काम बंद होने से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं

मिट्टी में जरूरी पोषक तत्व हैं या नहीं का पता लगाने के लिए मृदा परीक्षण योजना कृषि विभाग द्वारा लागू की गई है। इसके अंतर्गत खेतों की मिट्टी के नमूने लेकर जांच कर मिट्टी में जिन तत्वों की कमी निकल कर आती है उसे दूर करने के उपाय किसानों को बताए जाते हैं जिससे वे बेहतर फसल ले सकें। कृषि विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित कोतमा जैतहरी और पुष्पराजगढ़ विकासखंड में मृदा परीक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां मिट्टी की जांच प्रयोगशालाओं में किए जाते हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से सभी मिट्टी परीक्षण केंद्र बंद पड़े हुए हैं।

शासन द्वारा मिट्टी परीक्षण का हर वर्ष लक्ष्य निर्धारित किया जाता है जो अभी तक नहीं आया है। एक अप्रैल से 31 मार्च तक मिट्टी परीक्षण का लक्ष्य निर्धारित होकर पूरा किया जाता है। गेहूं की फसल किसान द्वारा ली जा रही हैं लेकिन मिट्टी परीक्षण की जो सुविधा विभाग किसानों को देता आया है वह इस वर्ष अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। पिछले वर्ष 1337 का लक्ष्य विभाग को मिला था। मिट्टी परीक्षण के कार्य में विभाग स्तर पर लगातार बदलाव किए जाने से यह व्यवस्था किसानों को पर्याप्त लाभ नहीं पहुंचा पा रही है।

पहले विभाग द्वारा पूरे जिले के किसानों का मिट्टी परीक्षण किया जाता था और यह कार्य खुद विभाग करता था। पिछले वर्ष मिट्टी परीक्षण के लिए नई व्यवस्था लागू करते हुए प्रत्येक विकासखंड में एक गांव का नमूना लिया जाने लगा जिससे लैब में कम नमूने पहुंचने लगे। हालांकि किसानों द्वारा खुद मिट्टी परीक्षण कराने शुल्क पूरी तरह से माफ रखा गया है लेकिन पहले विभाग द्वारा जिले के सभी किसानों का मिट्टी परीक्षण कराया जाता था अब उसमें कई बदलाव ला दिए गए जिससे परीक्षण का कार्य सिमट कर रह गया है।

इधर कोरोना महामारी के कारण मिट्टी जांच भी प्रभावित हो गई है और जांचने वाले कर्मचारी भी। बताया गया मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला खोले जाने के बाद आउट सोर्स कर्मचारी रखे गए जिन्हें एक मिट्टी नमूने के एवज में भुगतान किया जाता। जिले में 13 कर्मचारी विकासखंड स्तर के मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में इस कार्य हेतु रखे गए जो कि मार्च माह के बाद से मिट्टी परीक्षण का कार्य बंद होने से बिना काम के रह गए हैं, अब यह कर्मचारी दूसरे रोजगार तलाश में हैं। कर्मचारियों का कहना हैं कि निर्धारित मानदेय मासिक रूप से न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जैतहरी स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला दो वर्ष से बनकर तैयार है लेकिन यह विभाग को अभी तक हस्तांतरित नहीं किया गया जिससे भवन धीरे-धीरे खंडहर होता जा रहा है, जो चारों तरफ से झाडिय़ों से घिरा हुआ है। जिससे परीक्षण का कार्य प्रभावित है।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जैतहरी एसएल उद्दे ने बताया कि मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला अभी हमें सुपुर्द नहीं हुआ है, जो भी यहां जांच के लिए किसान आते हैं अनूपपुर से मिट्टी की जांच करा दी जाती है। नया लक्ष्य आने वाला है, आते ही क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को मिट्टी नमूने के लक्ष्य लेने हेतु निर्देशित किया जाएगा।

 

वेयरहाउस की गोदाम की छत की मरम्मत के दौरान गिरे मजदूर की इलाज के दौरान मौत


अनूपपुर
। अनूपपुर नगरपालिका वार्ड क्रमांक 2 स्थित अनूपपुर वेयरहाउस की गोदाम की छत से 9 नवम्बर की दोपहर मरम्मत कार्य में जुटे 40 वर्षीय मजदूर जगदीश राठौर पिता शुक्लू राठौर निवासी बर्री के गिरकर गम्भीर रूप से घायल होने तथा रायपुर में चल रहे इलाज के दौरान 21 नवम्बर को उसकी मौत हो गई। पिछले वर्ष मृतक का पुत्र भी सड़क हादसे में दिव्यांग हो गया था। जगदीश की मौत में लापरवाही और परिवार की स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच और परिजनों ने ठेकेदार और विभाग से क्षतिपूर्ति मुआवजा की मांग की है।

विदित हो कि वेयरहाउस गोदाम की मरम्मती का कार्य विभागीय स्तर पर कराया जा रहा था, जहां दोपहर छत पर चढ़कर मजदूर सीमेंट की चादर को बदल रहे थे। तभी अचानक सीमेंट का चादर टूटकर नीचे गिर गया, जिसके उपर बैठा मजदूर भी लगभग 30-35 फीट नीचे फर्श पर जा गिरा। घटना में जगदीश को गम्भीर चोटे आई थी और वह बहोश हो गया था। घटना की सूचना पर वेयरहाउस प्रबंधक अनूपपुर प्रीति शर्मा ने परिजनों को इलाज के लिए तत्काल 25 हजार रूपए की सहायता राशि दी थी।

गांव के ही 6 लोगों ने मिलकर दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला


अनूपपुर
। थाना अमरकंटक अंतर्गत ग्राम बहपुर में 20 नवम्बर की रात ग्राम बहपुर के 6 लोगों ने मिलकर अपने ही ग्राम के दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया है। घायल ग्रामीण 30 वर्षीय पप्पू प्रसाद चंद्रवंशी पिता जगत राम निवासी वेलगंवा, 28 वर्षीय मधुबन चंद्रवंशी पिता जगत राम ग्राम बहपुर  हैं। दोनों की शिकायत पर अमरकंटक पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में बताया गया है कि 20 नवम्बर की रात के करीब 10 बजे हम दोनों को ग्राम बहपुर के पुष्पेंद्र चंद्रवंशी ने मधुबन के मोबाइल से फोन करके भूषण आटा चक्की के पास बुलाया था। वहां पर पुष्पेंद्र चंद्रवंशी, कृष्णपाल चंद्रवंशी, शिवसागर, मोटू, राम, ननदउआ खड़े थे। तब पुष्पेंद्र चंद्रवंशी ने गाली देते हुए अपने कोट से चाकू निकालकर मधुबन पर वार किया। मैं बीच-बचाव करने गया तो मुझे कृष्णपाल द्वारा पकड़ लिया गया तथा पुष्पेंद्र ने मुझ पर भी चाकू से हमला कर दिया। यहीं नहीं साथ में खड़े चार अन्य लोगों ने लाठी डंडे से हम दोनों को बुरी तरह से मारपीट किए। शोर मचाने पर हमें घायल करके भाग गए। चाकू से किए गए हमले में पप्पू चंद्रवंशी के पसली हाथ एवं जांघ में गंभीर जख्म बने हैं। तथा मधुबन चंद्रवंशी के कूल्हे एवं दोनों जांघों में पीछे तरफ गंभीर चोटें आई है। बताया जाता है कि आरोपी पुष्पेंद्र चंद्रवंशी 302 जैसी धारा का सजायाफ्ता आरोपी है। 

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

अभाविप ने महाराष्ट्र सरकार का फूंका पुतला


अनूपपुर
। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रमुख अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने बिना समन की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका।

जिला सह संयोजक जय गणेश ने कहा महाराष्ट्र सरकार सत्ता के नशे में काम कर रही है। अर्नब को दबाने के लिए ये अमर्यादित हरकत की गई। देश की जनता गंभीरता से देख रही है, जनता जवाब देगी। यह लड़ाई अर्नब की नहीं है अपुति पूरे देश की लड़ाई है। फ्रीडम ऑफ स्पीच पर अटैक किया गया है। इसे प्रेस पर हमला बताया।  


इस दौरान नीतीश सिंह,सत्यम पांडेय,प्रियम शुक्ला,नितिन मिश्रा, रवि पटेल, बबलू नापित, हेमंत, करन, सूरज, सुरेंद्र, आशीष,उपस्थित रहे।


 

सोमवार, 2 नवंबर 2020

उम्मीदवारों ने घर-घर दी दस्तक, भाग्य का फैसला मंगलवार को ईवीएम में होगा कैद


अनूपपुर
। प्रदेश के अनूपपुर विधानसभा सहित 28 जिलों में आगामी 3 नवम्बर को सम्पन्न होने वाले उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा विपक्षी पार्टी कांग्रेस दोनों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है। उपचुनावी मतदान प्रक्रिया प्रारभ्भ हो चुकी हैं 1 नवम्बर की शाम 6 बजे प्रचार समाप्ति के बाद 2 नवबंर को उम्मीदवारों ने मतदाताओं के घरों में दस्तक देकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। 3 नवम्बर की सुबह 7 बजे से शाम ६ बजे तक 251 बूथों पर मतदान सम्पन्न कराए जाएंगे।

उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। लेकिन अबतक हुए चुनाव के प्रचार प्रसार और मतदाताओं की खामोशी में इनके चेहरो पर चिंता की लकीर खींच दी है। हर उम्मीदवार अपनी जीत के लिए दांव पेंच आजमा चुकें है। रविवार 1 नवम्बर को चुनावी प्रचार प्रसार थमने के बाद सोमवार को उम्मीदवारों ने मतदाताओं घर-घर पहुंच हाथ जोड़ कर अपनी जीत को अश्वस्त किया। कोविड गाइडलाइन अनुसार उम्मीदवार अपने लाव लाश्कर लेकर नहीं बल्कि छोटे-छोटे समूहों में जनसम्पर्क अभियान में चलाया।

अनूपपुर विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा सीट हैं जहां उपचुनावी मैदान में पूर्व की भांति दो मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों में भाजपा के बिसाहूलाल सिंह और कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह कुजांम के बीच है। जहां विश्वनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बिसाहूलाल सिंह के लिये विधानसभा का यह नौवां चुनाव है। बिसाहूलाल 5 बार विधायक रह चुके हैं। दिग्विजय शासन काल में 10 साल तक कैबनेट मंत्री रहे। कमलानाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज बिसाहूलाल स्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये। फिलहाल वे शिवराज सरकार में प्रदेश के खाद्य मंत्री हैं। वहीं कांग्रेस ने अनूपपुर सीट से नया चेहरा विश्वनाथ सिंह कुंजाम को उम्मीदवार बनाया है। यहा आदिवासी मतदाताओं की संख्या करीब 55 हजार 782 है।

वर्ष 2018 के चुनाव में बिसाहूलाल को 62770 मत मिले थे, जबकि भाजाप के रामलाल रौतेल को 51209 प्राप्त हुए थे, 2013 के चुनावों में रामलाल रौतेल को 57438 मत बिसाहूलाल को 45693 मत मिले थे, वर्ष 2008 में बिसाहुलाल को 39814 मत रामलाल रौतेल को 38665 मत प्राप्त हुए थे वहीं 2003 में रामलाल रौतेल को 47926 बिसाहूलाल को 43079 मत हासिल हुए थे। वर्ष 2018 में कुल आठ उम्मीदवारों में कांग्रेस भाजपा के बीच ही जंग थी। नोटा में 2730 मत मिले थे, लेकिन बाकी किसी दल के उम्मीदवारों को दो हजार मत भी नहीं मिले थे. यहां तक कि इस आदिवासी गढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वीरेंद्र सिंह मरावी भी महज 1721 मत हासिल कर पाए थे।

उपचुनाव 2020 में भाजपा, कांग्रेस के अलावा सीपीआई सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी दावेदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चुनावी मैदान में भाजपा से बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ  इंडिया से का. समर शाह सिंह एवं बहुजन समाज पार्टी से सुशील सिंह परस्ते, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता पनिका, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश रौतेल, दलित विकास पार्टी भारत से चंद्रवती कोल एवं सपाक्स पार्टी से जयप्रकाश पनिका, निर्दलीय से गुंजान, एड. दीपा सिंह, पप्पू सिंह गोंड़, एवं लालमन पनिका हैं।

अनूपपुर उपनिर्वाचन : 251 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना,76 दल रिर्जव

 


170392 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

अनूपपुर. विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मतदान दल सामग्री वितरण केंद्र शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज अनूपपुर से सोमवार को सम्बंधित मतदान केंद्रों के लिए 251 मतदान केंद्रों के लिए दल अपने केंद्रों में पहुंच गये। 76 दल को रिर्जव में रखा गया है। उल्लेखनीय है वर्तमान विधानसभा उपनिर्वाचन में निर्वाचन सम्बंधी सामग्रियों सहित मतदान दलों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल किट भी दिया किया है। सोमवार प्रात: 6 बजे से मतदान दलों को सामग्री वितरण केंद्र में व्यवस्था सुगमता पूर्वक सामग्री का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु सेक्टर अनुसार बैठक एवं वापसी व्यवस्था की गयी है। जिसकी वजह से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति में सुलभता हुई। इसके साथ ही मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों के वाहन में जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था की गयी है। जिससे उनके मूवमेंट पर निगरानी दल नजर बनी रहे हैं। मतदान दलों के मूवमेंट हेतु रूट का निर्धारण किया गया है।


रिजर्व मतदान दल सहित कुल 1308 मतदान दल कर्मचारी (पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3) सम्बंधित मतदान केंद्रों, रिजर्व दलों हेतु चिन्हित स्थलों हेतु रवाना हुए। सभी मतदान दल आज शाम तक सम्बंधित मतदान केंद्रों/चिन्हित स्थलों में पहुँच जाएँगे। विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस बल, सीएपीएफ एवं होमगार्ड के 818 जवानो द्वारा सघन निगरानी की जाएगी। मतदान केंद्रों में निगरानी हेतु 481, पुलिस पैट्रोलिंग में 90, सेक्टर पुलिस मोबाइल में 60, एसएसटी/एफ़एसटी में 94, नाकों में 18, क्यूआरटी में 25, जोनल पुलिस मोबाइल में 50 पुलिस बल, सीएपीएफ एवं होमगार्ड द्वारा सघन निगरानी की जाएगी।


मंगलवार 3 नवम्बर की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया चालू होगी एवं समापन शाम 6 बजे होगा। मॉक पोल की प्रक्रिया मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पूर्व अर्थात प्रात: 5.30 से प्रारम्भ की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 220 मतदान केंद्र एवं कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आयोग के निर्देशानुसार 31 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल 170392 मतदाता हैं। इनमे से महिला मतदाता 83064, पुरूष मतदाता 87324 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है।

रविवार, 1 नवंबर 2020

मतदान पूर्व दो दर्जन से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों ने मंत्री के हाथों ली भाजपा की सदस्यता

 


अनूपपुर
। चुनावी शोर-गुल के बीच मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर अस्था व्यक्त करते हुए रविवार को दो दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

मतदान के ठीक पहले भालूमाड़ा के मुस्लिम समाज के लोगों को खाद्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के प्रति निष्ठा जताते हुए व नपा अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता के प्रयास से कांग्रेस को झटका देते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों ने बिसाहूलाल सिंह के हाथो भाजपा में शामिल हुए।

रविवार की शाम जमुना कॉलरी भाजपा चुनाव कार्यालय मे खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह सेक्टर प्रभारी अशोक लाल उदय प्रताप सिंह नवल सराफ राजू गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह की उपस्थिति में मुस्लिम समाज के लोगों को भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा परिवार में सभी शामिल स्वागत किया।

इसमें एएम अजीज पूर्व पार्षद तथा मकसूद, सगीर अहमद ,मोहम्मद हनीफ, गुलाम अहमद, इजहार शेख ,इस्लाम ,शेख गुलशेर ,शोएब ,मोहम्मद हलीम,मोहम्मद इसहाक ,मोहम्मद हकीम, अब्दुल रफीक,मुमताज अहमद,मोहम्मद फैजान,इमरान खान,सोहेल, मोहम्मद अनीश, मोहम्मद जहीर ,मोहम्मद सफीक, वकील अहमद,मोहम्मद सदाक ने सहित अन्य ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

थमा चुनावी शोर-गुल,उम्मीदवार घर-घर देगें दस्क


12 उम्मीदवार मैदान में,उल्टी गिनती शुरु

अनूपपुर प्रदेश के अनूपपुर विधानसभा सहित 28 जिलों में आगामी 3 नवम्बर को सम्पन्न होने वाले उपचुनावी मतदान प्रक्रिया में अब उलटी गिनती आरम्भ हो गई है। 1 नवम्बर की शाम 6 बजे प्रचार समाप्ति के बाद मतदान के अब 48 घंटे शेष बचे हैं, जिसमें 3 नवम्बर की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अनूपपुर विधानसभा के 251 बूथों पर मतदान सम्पन्न कराए जाएंगे। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशी उतरे हैं। लेकिन अबतक हुए चुनाव के प्रचार प्रसार और मतदाताओं की खामोशी में इनके चेहरो पर चिंता की लकीर खींच दी है। हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए दांव पेंच आजमा रहा है।

रविवार 1 नवम्बर को दिनभर चले भोंपू और लाउस्पीकर संग उम्मीदवारों का चुनावी प्रचार प्रसार शाम 6 बजते ही ही थम गया। जिसके बाद अब उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं को रिझाने एक दिन का मौका शेष बचा है, जहां उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर अपनी जीत के लिए अपील करेंगे। लेकिन यहां कोविड गाइडलाइन अनुसार लाव लाश्कर लेकर नहीं बल्कि प्रत्याशी सहित कुल 5 लोग ही जनसम्पर्क अभियान में शामिल हो सकेंगे। जनसम्पर्क में मास्क, सोशल डिस्टेङ्क्षसग का पालन अनिवार्य होगा। इस दौरान प्रत्याशी या उनके समर्थक कोई चौपाल या सभा जैसे कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेंगे।

अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनावी मैदान में पूर्व की भांति दो मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। लेकिन इस बार पार्टी समीकरण कुछ बदला हुआ है। इनमें भाजपा, कांग्रेस के अलावा सीपीआई सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी दावेदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चुनावी मैदान में भाजपा से बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ  इंडिया से का. समर शाह सिंह एवं बहुजन समाज पार्टी से सुशील सिंह परस्ते, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता पनिका, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश रौतेल, दलित विकास पार्टी भारत से चंद्रवती कोल एवं सपाक्स पार्टी से जयप्रकाश पनिका, निर्दलीय से गुंजान, एड. दीपा सिंह, पप्पू सिंह गोंड़, एवं लालमन पनिका हैं।

पूर्व नपा अध्यक्ष त्रिपाठी का बिसाहूलाल को मिला आशीर्वाद, बना चर्चा का विषय


लोगों ने अपने-अपने जरह से लगा रहे हैं कायास

अनूपपुर अनूपपुर में संस्कार और संस्कृति का रंग, राजनीतिक कटुता पर उस वक्त भारी पडता हैं,एक समय था जब कांग्रेस की गोपनीय बैंठके जिसमे बिसाहूलाल सिंह कांग्रेसी नेता तथा पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी के निवास पर होती थी। समय बदला आज बिसाहूलाल सिंह भाजपा उम्मीदवार है किन्तु अपने पुराने मित्रों से सम्बध आज भी हैं।


चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह नगर में प्रचार के दौरान दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तथा पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी के निवास पहुंचे। जहां प्रेमकुमार त्रिपाठी व धर्मपत्नी ऊषा त्रिपाठी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान  जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम,नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी के साथ अन्य लोग साथ रहें। इस मुलाकात की चर्चा पूरे नगर में लोग अपने-अपने तरह से आंकलन कर रहें हैं।

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

कोरोना को मात दे बुराई का प्रतीक रावण जला धूं-धूं कर, हर्षोल्लास के साथ मना विजयादशमी का पर्व

अस्थायी कुंड में विसर्जित हुई मां की प्रतिमाएं

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बीच शारदेय नवरात्रि के अंतिम 10वें दिन बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म तथा अहंकार पर निरहंकार का प्रतीक व रावण वध के साथ आदिशक्ति दुर्गा द्वारा महिषासुर की मर्दना के रूप में मनाए जाने वाला विजयदशमी का त्यौहार 26 अक्टूबर को शांति एवं सौहार्द में सम्पन्न हुआ। इस दौरान आदिशक्ति माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन के साथ रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का सामूहिक दहन किया गया। वहीं जिला प्रशासन व जनभागीदारी व्यवस्था में स्थायी कुंडों में माता की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। अस्था में कोरोना को मात देते भक्तिभाव में डूबे श्राध्दालु कोरोना नियमों का पालन नही हो सका।

अनूपपुर मुख्यालय से लगभग छोटी-बड़ी प्रतिमाएं झांकी के साथ निकाली गई,जिसकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने सभी प्रतिमाओं को निर्माणाधीन बस स्टैंड परिसर स्थित अस्थायी कुंड में विसर्जित कराया। इस दौरान शहर के साथ अन्य विकासखंडो में भी दशहरा का पर्व शांति एवं सौहार्द के बीच सम्पन्न हुुआ। शहर में चली आ रही नवरात्रा के बाद दशमी को विजय दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका ने उत्कृष्ठ विद्यालय के मैदान में सोमवार को शाम 7 बजे रावण दहन व राम के राज्याभिषेक संस्करण का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में 35 फुट उंचे रावण का दहन किया गया। रावण दहन में मंच पर पधारे राम-लक्ष्मण व वशिष्ठ गुरू की अगुवाई में रावण को तीर मार कर उसका वध किया गया। इस मौके पर रामलीला कीर्तन का मंचन भी किया गया। विजयदशमी पर्व पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी कीर्ति सिंह बधेल सहित पुलिस स्टाफों ने विधि विधान के साथ कालका माता की पूजा कर शस्त्र पूजा की।


इस मौके पर कोतमा में भी विजयादशमी का त्यौहार बड़े ही शांतिपूर्ण एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। शारदा मंदिर टॉकीज से सभी दुर्गा प्रतिमाओं की झांकिया चल समारोह में यात्रा सेन्ट्रल बैंक, रेलवे फाटक तिराहा, पंचायती मंदिर, पुराना अस्पताल रोड, सब्जी मंडी रोड, स्टेट बैंक चौक, गांधी चौक, आजाद चौक, महावीर मार्ग, स्टेशन चौक, मुखर्जी चौक होते हुए ठाकुर बाबा धाम पहुंची। विजयादशमी पर्व पर नगर के जवारे के साथ काली नृत्य का चल समारोह में नृत्य लोगो के विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा। जूलूस में खप्पर ले कर काली नृत्य करती हुई पूरे नगर भ्रमण करने के बाद विसर्जन के लिए रवाना हुई। नगर पालिका द्वारा बनाए गए अस्थायी कुंड मे सभी दुर्गा प्रतिमाओं का आरती पूजन कर विसर्जन किया गया। 

बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का किया जा रहा वितरण


28 अक्टूबर के पूर्व वितरण पूर्ण किये जाने के हैं निर्देश, 170392 मतदाता करेंगे मतदान

अनूपपुर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची वितरण करने का कार्य रविवार से प्रारभ्भ कर चुके हैं। इस दौरान मतदाताओं को भय, लोभ, लालच के बिना धर्म, जाति, वर्ग से अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर 3 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 3 नवम्बर को मतदाता प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे।

सभी मतदाताओं का मतदान केंद्र में स्वास्थ्य दल द्वारा तापमान लिया जाएगा। मानक तापमान से अधिक तापमान होने पर ऐसे मतदाताओं का 10 मिनट पश्चात पुन: तापमान लिया जाएगा। पुन: जाँच पर भी तापमान अधिक आने पार ऐसे मतदाताओं को टोकन नम्बर दिया जाएगा और वे मतदान के आखिरी घंटे अर्थात शाम 5 से 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे। शेष मतदाता प्रात: 7 से शाम 6 बजे के मध्य किसी भी समय आकर मतदान कर सकेंगे। हर मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्लव्ज, मास्क, सैनिटाईजर आदि व्यवस्थाएँ रहेंगीं। मतदाताओं की कतार में भी सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

मतदाताओं को पहचान हेतु फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ अपना एपिक (ईपीआईसी) पहचान पात्र अथवा आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान पत्रों में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। मतदाता की पहचान हेतु एपिक कार्ड के अतिरिक्त पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी/पीएसयू/ शासन द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी एनपीआर स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनांतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसदों/ विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र को मतदाता पहचान हेतू मान्यता प्रदान की गयी है।

मतदाताओं की जानकारी

170392 मतदाता करेंगे मतदान

विधानसभा अनूपपुर में कुल 170392 मतदाता हैं। इनमे से महिला मतदाता 83064, पुरूष मतदाता 87324 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। उक्त मे से 18-19 आयु वर्ग में कुल 3720 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 2125, महिला मतदाता 1594 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। 20-29 आयु वर्ग में कुल 43227 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 22299, महिला मतदाता 20926 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। 30-39 आयु वर्ग में कुल 46177 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 24390, महिला मतदाता 21786 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। 40-49 आयु वर्ग में कुल मतदाता 34412 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 17085 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 17327 है। 50-59 आयु वर्ग में कुल मतदाता 23547 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 12094 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 11453 है। 60-69 आयु वर्ग में कुल मतदाता 12584 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 6331 एवं महिला मतदाता मतदाताओं की संख्या 6253 है। 70-79 आयु वर्ग में कुल मतदाता 5362 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 2429 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 2933 है। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल मतदाता 1363 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 571 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 792 है।

 

मुख्यमंत्री भाजापा उम्मीदवार के पक्ष में खूंटाटोला और फुनगा आमसभा को करेंगे संबोधित



दो दिवसीय चुनावी दौरे में
27 अक्टूबर को पहुंचेगें अनूपपुर

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अक्टूबर को जैतहरी के खूंटाटोला मे शाम 4 बजे एवं दूसरे दिन फुनगा में आमसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतत्व में मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री मीना सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी,वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता, रामदास पुरी के अलावा सभी मंडल अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बूथ स्तर से लेकर जिले के पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होगे।

जिला अध्यक्ष के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात्रि विश्राम अनूपपुर में करेंगे। दूसरे दिन 28 अक्टूबर को फुनगा में आमसभा को सम्बोंधित करेंगे।

गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

आवश्यकता है समाज को सत्ता से जोडऩे का जिससे हमारा विकास हो सके- बुद्धसेन पटेल


 पटेल समाज की आवाज को कुचलने और दबाने का कृत्य किया कांग्रेस - राजेंद्र शुक्ला

अनूपपुरविधानसभा उपचुनाव लोगों के भविष्य बनाने का चुनाव है बिसाहूलाल सिंह ने प्रदेश के भविष्य को बचाने के लिए बहुत बड़ा त्याग करके भाजपा का साथ दिया है हम सभी का कर्तव्य बनता है कि उन्हें किसी कीमत पर भारी बहुमत के साथ विजय देकर प्रदेश और अनूपपुर जिले का का भविष्य सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा पटेल समाज की चिंता केवल भाजपा ने किया अन्य ने तो हमेशा समाज के लोगों को दूर करने का प्रयास किया,कांग्रेस ने वर्षों से पटेल समाज की आवाज को कुचलने और दबाने का कृत्य किया है ऐसी स्थिति में भाजपा का साथ देने के साथ पटेल समाज सत्ता का भागीदार बने इस बात की चिंता समाज के हर व्यक्ति को करने की आवश्यकता है।

आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पटेल समाज का तिरस्कार किया है भाजपा ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति बनाकर विश्व को बता दिया कि दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति के साथ ही पटेल समाज की क्या भागीदारी है,शिवराज सिंह चौहान ने भी निशुल्क दवा वितरण का योजना पूरे प्रदेश में चलाई है आज आवश्यकता है समाज को सत्ता से जोडऩे का जिससे हमारा विकास हो सके पटेल समाज को जो भी कुछ दिया है तो केवल भाजपा ने दिया है। गुरुवार को पूर्व विधायक बुद्धसेन पटेल ने पटेल समाज की बैठक के दौरान कही।

भाजपा उपचुनाव के प्रभारी पूर्व राजेंद्र शुक्ला ने कहा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी है हर क्षेत्र में विकास हो रहा है सुशासन और कुशासन में अब लोग अंतर समझने लगे हैं कि भाजपा सुशासन का नाम है और कांग्रेस तथा अन्य दल कुशासन के श्रेणी में पहुंच चुके हैं कुशासन की श्रेणी में आने वाले तमाम राजनीतिक अपराधियों को सजा देने का इससे अच्छा अवसर जनता को नहीं मिल सकता है। भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने साहस का काम किया है जिसके कारण आज प्रदेश में भाजपा की सत्ता बनी है इसे बनाए रखने में उनका साथ सभी लोगों को देने की आवश्यकता है जिससे कि प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके।




दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...