https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 सितंबर 2020

प्रदेश में सबको भोजन की पुख्ता व्यवस्था - मनोज द्विवेदी


अनाथ को घोषित किया पंचायत की बेटी, ग्रापं पाली  में मनाया गया अन्न उत्सव दिया पात्रतापर्ची एवं राशन
अनूपपुर। मध्यप्रदेश की लोकप्रिय भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना लागू की गई है। अन्न उत्सव द्वारा प्रदेश के प्रत्येक हिस्से में जरुरत मन्दों को बिना भेदभाव राशन पात्रता पर्ची तथा राशन सुलभ कराया जा रहा है। जिले में 28036 नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरित की जा रही है। यह तय लक्ष्य से कई गुना अधिक है। मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा किया गया श्रम सराहनीय है। जैतहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पाली में बुधवार आयोजित को अन्न उत्सव में भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा।
उन्होनें कहा मप्र सरकार ने यह विचार किया कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। यह योजना प्रदेश भर में लागू की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रतापर्ची उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए गए एवं नियमित रूप से निगरानी की गयी। गरीबों बेसहारा लोगों का कल्याण शासन की प्राथमिकता है इस हेतु सतत रूप से कार्य जारी रहेगा। कोरोना काल में जरूरतमंदों को त्वरित सहायता के लिए जिला प्रशासन,भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे समाजसेवी संस्था की तारीफ की।
इस दौरान शेर सिंह गोंड की मृत्यु तथा मां के पहले ही खत्म हो जाने पर अनाथ नाबालिग को पंचायत की ओर से 5000 रुपये की राशि प्रदान कर विवाह होने तक उसे समूचे गांव की बेटी घोषित कर देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में सलोना बाई,तामेश्वर पनिका,आनंद सिंह उमेश साहू, चन्द्रभान सिंह, आदर्श द्विवेदी, सुन्दरिया, फूलबाई सहित 365 लोगों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची का वितरण किया गया। इस दौरान सरपंच सुशीला सिंह, अनिल द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी, सदानंद शर्मा, बैजनाथ प्रजापति, फूल सिंह,बलजीत सिंह, अशोक सिंह, धनीराम सिंह,प्रेमलाल यादव, दरबारी लाल गुप्ता, रामशरण केवट, राजेश साहू, अशोक सिंह, होरी लाल सहित अन्य उपस्थिति रहे।

शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर शासकीय अध्यापक संगठन ने आजाका मंत्री को सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर। अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन करने एवं एक पद एक कैडर की घोषणा के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर बुधवार को शासकीय अध्यापक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम आजाका मंत्री मीना सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि संविलियन के स्थान पर नई नियुक्ति कर देने से पूरा उद्देश्य ही बदल दिया गया। विकल्प भरने एवं पात्र अपात्र की प्रक्रिया से सभी लोग नवीन संवर्ग में नियुक्ति नहीं पा सके। आज भी हजारों लोग अध्यापक संवर्ग में ही कार्यरत हैं। जिन्हें कैबिनेट द्वारा स्वीकृत सांतवा वेतनमान, मकान भाड़ा, भत्ता, अल्प बचत, सह बीमा योजना, स्थानांतरण नीति अन्य लाभ से वंचित किया जा रहा है। जिन लोगों ने विकल्प भरकर नवीन संवर्ग में नियुक्ति प्राप्त की है उनकी 20 वर्ष की वरिष्ठता शून्य कर दी गई। क्रमोन्नति के लिए 20 वर्ष की सेवा अवधि में से 10 वर्ष की सेवा अवधि ही मान्य की जा रही है।
अनुकंपा नियुक्ति के लिए अध्यापक संवर्ग और नवीन संवर्ग  के लिए अलग अलग नियम लागू किए जा रहे हैं। अपनी छह बिन्दू मांगों में नवीन नियुक्तियों के स्थान पर सेवाओं की निरंतरता में शिक्षा विभाग में संविलियन तथा व्याख्याता उच्च श्रेणी शिक्षक एवं सहायक शिक्षक का पदनाम दिए जाने, सेवा निवृत्ति पर ग्रेच्युटी पेंशन परिवार पेंशन का लाभ, बीएड, डीएड, पात्रता परीक्षा एवं 3 बच्चों के नियमों को शिथिल करने, नवीन पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू, बर्खास्त किए गए 16 शिक्षकों को बहाल, 6 माह की पूर्व में प्राप्त वेतन वृद्धियां लगाने की मांग रखी।

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

संभागीय संगठन मंत्री की गोपनीय बैठकों से कार्यकर्ताओं में उत्साह, नेताओं के बढ़े रक्तचाप


आजाका मंत्री 4
दिन से शहर में,मिडिया से बनाई दूरी

अनूपपुर। विधानसभा उप चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन के अचानक अनूपपुर पहुंचने के बाद विगत चार दिन से जिले के शीर्ष नेताओं के बिना सेक्टर स्तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं से सीधे रुबरु हो रहे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े रहे है। तो दूसरी ओर आजाका मंत्री मंत्री मीना सिंह 4 दिन से शहर में होने के बाद भी खबरों में नही आ पाई। इससे लगता है पार्टी में अन्दर ही अन्दर असंतोष पनप रहा है।

पार्टी सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंचीय कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल रौतेल द्वारा मंच से दूर कार्यकर्ताओं के बीच बैठने के पार्टी नेताओं ने अलग-अलग अर्थ लगा कोई खुश हो रहा तो समार्पित कार्यकर्ता इसे अच्छे संकेत नही मान रहा। कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच सबकुछ ठीक ना होने की खबरों के बीच मंत्री मीना सिंह चार दिन से अनूपपुर में हैं। लोगों का पूरा ध्यान उनके इर्द गिर्द होने के कारण संगठनात्मक गतिविधियां समाचार की सुर्खियों से दूर हैं।

वहीं प्रचार-प्रसार से दूर संभागीय संगठन मंत्री एक ओर वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मिलते जुलते देखे गये तो दूसरी ओर जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं से दूर सेक्टर स्तर पर निरंतर बैठकें कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे है तो नेताओं का रक्तचाप बढ़ रहा है।

विधानसभा अनूपपुर में पांच मंडलों मे बीस से अधिक सेक्टर बनाए गये हैं। जिनके लिये प्रभारी,सह प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा ना होने के बावजूद मंत्री बिसाहूलाल सिंह का प्रत्याशी होना लगभग तय है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह से है। विजय सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के दो से अधिक प्रवास हो चुके हैं। स्वत: मुख्यमंत्री की आम सभा संपन्न हो चुकी है। प्रभारी राजेन्द्र शुक्ला, संजय पाठक ने मोर्चा संभाल रखा है। भगवानदास सबनानी ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल को चुनाव संचालक बना कर विपक्ष की तगड़ी घेरे बन्दी की गई है। आन्तरिक चर्चा के अनुसार अतिशीघ्र बिसाहूलाल सिंह तथा रामलाल के विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त प्रवास की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है।

लेकिन उससे पूर्व संभागीय संगठन मंत्री के सेक्टरों में गोपनीय बैठकों से नेताओं में खलबली है तो कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। अनूपपुर शहर,अनूपपुर ग्रामीण, जैतहरी, फुनगा,पसान मंडल के लगभग सभी सेक्टरों मे संगठन मंत्री के गंभीर प्रयत्नो के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का यह उत्साह कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है।

 

अमरकंटक नप उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास 30 सितम्बर को, अध्यक्ष का टला



कलेक्टर ने सम्मिलन के दिए निर्देश
,
10 असंतुष्ट पार्षदों ने सौंपा था अविश्वास प्रस्ताव

अनूपपुर तीन साल पूर्व अमरकंटक में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में विजयी हुई अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा व उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी के खिलाफ 23 जुलाई को 10 असंतुष्ट पार्षदों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव में अब कलेक्टर ने उपाध्यक्ष के लिए पार्षदों का सम्मिलन बुलाया है। यह सम्मिलन 30 सितम्बर की सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा। इसके लिए नगरपरिषद पार्षद सहित उपाध्यक्ष और सीएमओ को निर्देश पत्र भेज दिए गए हैं। वहीं अब नगरपरिषद अध्यक्ष के लिए यह सम्मिलन आयोजित नहीं हो सकेगा। कोरम के अभाव में कलेक्टर ने अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को रोक दिया है।
कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश पत्र में स्पष्ट बताया गया है कि नगरपरिषद अमरकंटक के 10 पार्षदों ने सामूहिक रूप से अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास लाया गया था। मप्र नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 47(5) के वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत 3/4 सदस्यों(पार्षदों)के हस्ताक्षर प्रस्ताव में होना आवश्यक है। लेकिन प्रस्तुत प्रस्ताव पर 15 पार्षद में 10 सदस्यों के ही हस्ताक्षर पाए गए हैं। जिससे कोरम की पूर्ति नहीं हो सकी है। यहां कोरम के लिए कम से 12 पार्षदों का होना अनिवार्य है। जिसके कारण अध्यक्ष नगरपरिषद अमरकंटक के विरूद्ध अविश्वास की कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि अगर पार्षदगण कोरम के आधार पर पुन: रिकॉल करते हैं तो उनके पत्र को शासन और निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। लेकिन वर्तमान में उनके द्वारा सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव में कम सदस्यों के कारण यह कार्रवाई पूरी नहीं की जा सकती।
विदित हो कि 23 जुलाई को कलेक्टर को सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव पत्र में नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा परिषद में विश्वास खोने का आरोप लगाकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों का सम्मिलन बुलाने की अपील की गई थी। नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अमरकंटक के 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इससे पूर्व ये सभी असंतुष्ट पार्षदों ने शहडोल सम्भागायुक्त को भी अविश्वास प्रस्ताव सम्बंधी पत्र सौंपा था। जिसमें जल्द ही नगर परिषद का अविश्वास प्रस्ताव में पार्षदों का सम्मिलन बुलाने की मांग रखी थी। 
कहां कौन पार्षद
अमरकंटक नगरपरिषद अंतर्गत 15 वार्ड हैं। जिसमें भाजपा समर्थित 11 पार्षद, कांग्रेस समर्थित 3 और निर्दलीय से 1 पार्षद चयनित है। इनमें वार्ड क्रमांक 01 समीर मानिकपुरी भाजपा, 02 रोशन पनाडिय़ा भाजपा, 03 सुनिधि सिंह भाजपा, 04 राज कुमार भाजपा, 05 लोकेश्वर सिंह भाजपा, 06 मालती बाई कांग्रेस, 07 श्यामकली परस्ते कांग्रेस, 08 सुरूचि सिंह भाजपा, 09 कृष्ण कुमार महोबिया भाजपा, 10 वंदना मिश्रा भाजपा, 11 संत हनुमान दास निर्दलीय, 12. रामगोपाल द्विवेदी भाजपा, 13. उमाशांति द्विवेदी कांग्रेस, 141. रेखा द्विवेदी भाजपा, 15. अंजना कटारे भाजपा है।

सोमवार, 14 सितंबर 2020

हथियारबंद दर्जन युवाओं ने 20 के लिए दुकान में की मारपीट व लूटपाट, जान से मारने दी धमकी



स्थानीय लोगों ने एक को पकड़ पुलिस के किया हवाले, अबतक दो की गिरफ्तारी
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक के डेयरी दुकान में 13 सितम्बर की शाम 9 बजे दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर कर्मचारी, ग्राहक के साथ मारपीट करते हुए दुकान मालिक लक्ष्मीचंद्र जैन को कट्टा अड़ा गल्ले से १६ हजार रूपए की लूटपाट की। लगभग 15 मिनट की घटना में बदमाशों ने दुकान में सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद बाइक पर सवार होकर आए युवक भाग निकले। लेकिन इसी दौरान घटना की सूचना पर स्थानीय नगर के युवाओं ने बाइक से खदेड़कर एक बदमाश को धर्मपानी में पकड़ा, जहां उसे अमरकंटक पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्थल अमरकंटक थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है तथा मुख्य नर्मदा मंदिर मार्ग पर स्थित है। वहीं इस घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल बन गया है।

लोगों का कहना है कि आजतक इस प्रकार की घटना इस नगर में नहीं घटी, जिसमें बाहर के बदमाश आकर स्थानीय व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पुरानी लेन देने का मामला है, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अभी तक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों की धड़-पकड़ की जा रही है।
थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना 20 रूपए की लेनदेन के कारण हुआ है। जिसमें बदमाशों ने दुकान से पानी की बोतल खरीदने के उपरांत उसके पैसे नहीं दिए। जिसपर कुछ विवाद हुआ, और बाद में रात के समय बाइक पर सवार होकर दुकान पहुंचे 8-10 बदमाशों ने दुकान में घुसकर कर्मचारी की पिटाई की और शिकायत के अनुसार गल्ले से 16 हजार रूपए लूट ले गए हैं। रविवार पकड़े गए एक युवक की पूछताछ उपरांत 14 सितम्बर को गौरेला में  अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार इनमें शामिल अधिकांश युवा नशा करने के आदि है, पुलिस की कार्रवाई में अभी सभी फरार है। उनके अनुसार बदमाश पुलिस कार्रवाई की डर से बिलासपुर की ओर भाग निकले हैं।
थाने में की गई शिकायत में लक्ष्मीचंद्र जैन ने बताया कि दोपहर कार में सवार कुछ लोग आए थे, जिन्होंने 450 रूपए की सामान खरीदारी की थी। कर्मचारी ने पैसे की मांग की तो 300 रूपए फेंक दिए। और पैसे की मांग पर देख लेने की धमकी दी। इसके कुछ घंटे बाद शाम को बाइक पर सवार बदमाशों ने चाकू, कट्टा, बेसबॉल बल्ला, डंडा लेकर दुकान में घुस आए और मारपीट करते हुए गल्ला में रखे पैसे लूट लिए। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

जिले में कोरोना के नए 12 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 564



अनूपपुर। इंदौर टेस्टिंग लैब से रविवार की रात मिले 151 रिपोर्ट में से 12 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 11 पुरूष, 1 बालक शामिल हैं। इनमें से 3 संक्रमित पुरूष बिजुरी, 2 संक्रमित पुरूष अनूपपुर, 2 संक्रमित पुरूष दैखल, 1 संक्रमित बालक वेंकटनगर तथा 1-1 संक्रमित पुरूष पसान, पौराधार, श्रमिक नगर एवं खम्मरोध के निवासी हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक जिले से 12846 सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 564 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 72 है। 14 सितम्बर की सुबह 4 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 486 कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं तथा 3 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलो में टेस्टिंग पर कोरोना पॉजि़टिव पाए गए जिले के 3 निवासियों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिले से कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

हितानंद शर्मा को सह संगठन मंत्री बनाया जाना स्वागत् योग्य कदम - मनोज द्विवेदी



भाजपा संगठन के कार्यों को मिलेगी गति
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्यप्रांत के वरिष्ठ प्रचारक हितानंद शर्मा को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का सह सगंठन मंत्री बनाये जाने पर 14 सितम्बर को भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इसे अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि शर्मा को इस दायित्व पर लाए जाने से प्रदेश मे पार्टी के कार्यों को और भी विस्तार मिलेगा।
उन्होने बताया कि अतुल राय इस पद पर कार्य करने वाले उर्जावान और मिलनसार सह संगठन मंत्री रहे हैं। 2018 विधानसभा चुनाव मे सरकार ना बना पाने के बाद उन्हे मध्य प्रान्त के लिये जिम्मेदारी देने के बाद से यह पद रिक्त था। शर्मा के आने से प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा तथा संगठन महामंत्री सुहास भगत का कार्य थोड़ा आसान होगा।
भाजपा उपचुनाव के बीच है। प्रदेश संगठन का विस्तार तथा निगम मंडलों में नियुक्तियों का कार्य शेष है। महाकौशल प्रांत तथा विंध्य प्रांत में जहाँ चुनौतियां अधिक हैं,उम्मीद है कि शर्मा को यहाँ का कार्य सौंपा जा सकता है।
इसके पूर्व शर्मा शिवपुरी,विदिशा में संघ के विभाग प्रचारक, विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री रहे हैं। सह संगठन मंत्री के पद पर नियुक्ति से प्रदेश में भाजपा और भी मजबूत होगी।

हासें की सभी विषयों की पूरक परीक्षा का हुआ सम्पन्न, 10वीं की मंगलवार को



कोरोना संक्रमण सुरक्षा उपायों के साथ कक्ष में दिया प्रवेश
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 14 सितम्बर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कक्षा 12वीं के लिए पूरक परीक्षा जिसमें समस्त विषयों के परीक्षार्थियों की सम्मिलित एक पाली में परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में दर्ज 1538 परीक्षार्थियों में से 1355 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 183 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए।

सोमवार को सम्पन्न हुई परीक्षा में एक भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय द्वारा जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजन की व्यवस्था बनाई गई थी। जिसमें  उत्कृष्ठ विद्यालय अनूपपुर, कोतमा और राजेन्द्रग्राम, मॉडल स्कूल अनूपपुर शामिल है।
15 सितम्बर से कक्षा 10 वीं हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी व्यवसायिक के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन आरम्भ होगा। जिसमें प्रथम दिन संस्कृत विषयक की परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए भी जिला शिक्षा विभाग द्वारा 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रभारी उत्कृष्ठ विद्यालय अनूपपुर धनराज बंसतपुरे ने बताया कि बोर्ड कक्षा 10वीं हाईस्कूल पूरक परीक्षा 15 से 22 सितम्बर तक आयोजित होगी। जिसे सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे सम्पन्न कराया जाएगा। हायर सेंकेडरी की व्यवसायिक परीक्षा का भी आयोजन होगा।
पीएससी की तर्ज पर सुरक्षा उपाय व आइसोलेशन कक्ष 
धनराज बंसतपुरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों को पूर्व आयोजित पीएससी परीक्षा की भांति ही सुरक्षा उपायों के बीच परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कराया गया। परीक्षा से पूर्व कक्षाओं व डेस्क सहित पूरे स्कूल परिसर का नगरपालिका द्वारा सेनेटाइजेशन कराया गया था। शिक्षकों व बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉस सेनेटाइजेशन कराया गया। वहीं परीक्षा के दौरान को बच्चे में संक्रमण का संदिग्ध पाए जाने पर अलग से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आइसोलेशन परीक्षा कक्ष बनाए गए थे, ताकि बच्चों का परीक्षा न अवरूद्ध हो। लेकिन इस दौरान चारो विकासखंड पर आयोजित हुए परीक्षा में कोई छात्र संदिग्ध नहीं पाया गया। 

किसान मित्रों ने बहाली के लिये मंत्री से लगाई गुहार



कांग्रेस ने भाजपाई बता कर किया था बर्खास्त
अनूपपुर। जिले के लगभग डेढ़ सौ किसान मित्रों ने सोमवार को आजाका मंत्री मीना सिंह से भेंट कर सभी पुराने किसान मित्रों की बहाली करने की मांग की। किसान मित्र जिलाध्यक्ष कुंवर प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकडों बर्खास्त किसान मित्रों ने कलेक्ट्रेट सभागार मे मंत्री मीना सिंह से भेंट कर बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपाई बता कर बर्खास्त किये गये किसान मित्रों को पुन: बहाल किया जाए। पंचायतों से प्रति वर्ष प्रस्ताव लेने की जगह पुराने किसान मित्रों को अवसर देने तथा मानदेय में वृद्धि की जाए। मंत्री ने किसान मित्रों की मांग सरकार तक पहुंचाने तथा गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के साथ अभय तिवारी, अरुण द्विवेदी, शंकर लाल राठौर, मनोज मिश्रा, लालजी सोनी,अशोक पटेल, दीपक शुक्ला, सीता राठौर, शोभना पटेल ,बुद्धराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रोजगार को लेकर युवाओं ने मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष को सौंपा पत्र



अनूपपुर। कोरोना के संकट काल में बेरोजगारों की समस्याओं है। इसे लेकर जिले के युवाओं ने सोमवार को अनूपपुर में मंत्री मीना सिंह, कलेक्टर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल को मांग पत्र सौंप कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की है।
जिला मुख्यालय में युवाओं ने अलग - अलग पत्रों के माध्यम से अपनी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील करते हुए मंत्री मीना सिंह, कलेक्टर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल को मांग पत्र सौंप। जिसमे कहा कि बहुत से योग्य शिक्षित- प्रशिक्षित युवा बेरोजगार हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार चलाने मे दिक्कत जा रही है। जिले में कई प्रतिष्ठान, संस्थान ऐसे हैं जहाँ रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। योग्यता के अनुरुप रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर मनोज द्विवेदी के साथ विपिन पाठक, राहुल परौहा, शिवम मिश्रा, अंशुमन बल,विनय पाण्डेय, रमाकांत यादव,शुभम निगम, तामेश्वर कोल, अरमान तिवारी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

भारतीय किसान सभा ने अध्यादेश को किसान विरोधी बताते हुए सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा ने 14 सितम्बर को किसानों के लिए बनाए गए कानून, अध्यादेश में संशोधन का विरोध करते हुए संशोधन की मांग लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें विभिन्न 6 बिन्दूओं पर किसानों के लिए शासन द्वारा लाए गए कानून और अध्यादेश को दर्शाते हुए इससे किसानों के हित का विरोधी बताया और संशोधन की मांग की।
ज्ञापनकर्ताओं का कहना था कि सरकार किसानों के हित की बात करते हुए उद्योगपतियों को इसका लाभ पहुंचाना चाहती है। जबकि किसानों के लिए बनाए अध्यादेश में किसानों का लाभ कम नुकसान अधिक हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से कृषि सेवा अध्यादेश को वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, बिजली कानून संशोधन बिल में बिजली मूल्य की बढोत्तरी से बाहर रखने, आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ में संशोधन को वापस लेने की मांग शामिल की है।

रविवार, 13 सितंबर 2020

सरकार बचाना हम सबकी जवाबदारी - मीना सिंह



बहन-भाई मिलकर करेंगे अनूपपुर जिले का विकास
अनूपपुर उपचुनाव काफी कठिन होता है और इसे जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। हमारे पास विजन है, लेकिन कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं है। इसलिए हमे इस चुनाव में जनता के बीच भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियों को लेकर जाने की आवश्यकता है कमलनाथ सरकार के दौरान सभी काम बंद हो गए थे, इसे बताने की जरूरत है। इस चुनाव को जीतना होगा, तभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बरकरार रहेगा। सरकार बचाना हम सबकी जवाबदारी है। किसी के मन में कोई बात हो तो उसे दूर करके चुनाव में लग जाना चाहिए। उन्होने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में भी कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस बात का आभास कराया कि संघर्ष के बाद किस तरह से सफलता हासिल होती है। यह बात रविवार को प्रदेश की आजाका मंत्री मीना सिंह ने भाजपा कोर समिति की बैठक में कही। 
मीना सिंह ने कहा कि आज जो सरकार मप्र से लेकर केंद्र में कारिज है उसके पीछे कार्यकर्ताओं कीभूमिका है। जिसके दम पर आज इतना बड़ा संगठन कार्य कर रहा है। अनूपपुर के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री बिसाहूलाल सिंह को  भाई बताते हुए कहा हम दोनो भाई-बहन मिलकर विकास के लिए काम करेंगे।  बिसाहूलाल सिंह विकास के लिए काम कर रहे है, लेकिन उनकी बहन भी अनूपपुर जिले के विकास के लिए पीछे नहीं रहेगी। हम शहडोल, उमरिया, अनूपपुर को भाई-भाई ही मानते हैं। तीनो जिले हमारे लिए एक समान हैं।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल,सुदामा सिंह, आधाराम वैश्य,सिद्घार्थ शिव सिंह, रामअवध सिंह, भूपेन्द्र सिंह सेंगर सहित अन्य पदाधिकारियों उपस्थिति रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपचुनाव को लेकर संगठन की चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी चुनाव मैदान में है और हर कार्यकर्ता पदाधिकारी को कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करने की आवश्यकता है। सभी की जिम्मेदारियों बूथ स्तर से लेकर सेक्टर तक की तय कर दी गई है। कांग्रेस वेल्टीनेटर पर है और उनके पास चुनाव में लडऩे का कोई आधार नहीं है।

नेताओं के चाल, चरित्र से भाजपा का चेहरा खतरे में फूट डालो - माल कमाओ की दुष्नीति पर चल रहे शीर्ष नेता



खरी-खरी

अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव की दुंदुभि बज चुकी है। दो प्रमुख राजनैतिक दलों भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस के प्रत्याशियों के चेहरे स्पष्ट हो चुके हैं। एक ओर मप्र. में पन्द्रह साल पुरानी,भाजपा सरकार को पराजित कर सत्ता मे काबिज कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को उखाड फेंकने वाले,वरिष्ठ नेता और आज की भाजपा सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने पुराने कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य विश्वनाथ सिंह पर भरोसा जताया है।
लगता ऐसा है कि इतिहास एक बार फिर सामने आ खड़ा हुआ है। 2003 के तब के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर को जिला बनवाकर लोकप्रियता की लहर पर सवार चुनाव मैदान मे थे। उनके सामने भाजपा से जिला पंचायत सदस्य रामलाल रौतेल थे। तब कांग्रेस संगठन में स्थापित कद्दावर नेताओं की खींचतान, कुटिलता, स्वार्थ वैसे ही चरम पर थी,जैसे आज 2020 में भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित कुछ कद्दावर नेताओं का दिख रहा है।
चाल-चरित्र, चेहरे पर भारी
पार्टी के कुछ नेताओं के चाल,चरित्र ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के चेहरे को खतरे में डाल दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सात सितंबर को अनूपपुर आगमन के पहले तथा उसके बाद कुछ नेताओं की कुटिल राजनीतिक चाल को प्रदेश भाजपा, स्वत: मुख्यमंत्री, कार्यकर्ताओं, मीडिया, राजनैतिक विश्लेषकों तथा जिले की प्रबुद्ध जनता ने भांप लिया है।  बिसाहूलाल को भी यह अहसास हो गया है कि सुबह से देर रात तक उनके इर्द गिर्द घेरा बना कर जमे रहने वाले कुछ नेताओं की खराब छवि उन्हे चुनाव हरवा सकती है। ये नेता पूर्व विधायक तथा मंत्री के बीच गहरी खाई खोदने की साजिश पर काम कर रहे हैं।  दिन-रात पूर्व विधायक के विरुद्ध मंत्री से बुराई कर उनके के विरुद्ध कार्य करने जैसी झूठी बातें फैलाना इसमें शामिल है। वर्तमान जिलाध्यक्ष और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  बिसाहूलाल को रामलाल से अलग रख कर चुनाव को अपने अनुकूल संचालित करना चाहते हैं।  इसके चलते यह चुनाव भाजपा हार भी सकती है। चुनाव में मोटी राशि खुर्द- बुर्द करने, चुनाव जीतने पर श्रेय स्वयं लूटने , हारने पर ठीकरा पूर्व विधायक के सिर पर फोडऩे की बड़ी योजना पर कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष के विरुद्ध अनुशासन हीनता
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से रौतेल को बाहर रखना इसी योजना का हिस्सा था। पूर्व विधायक भाजपा के मूल नेताओं तथा अपनी उपेक्षा से इतने नाराज थे कि कार्यकर्ताओं के बीच जा बैठे। यहाँ पार्टी में विरोधी खेमा बिसाहूलाल से अलग रखने में सफल तो रहा लेकिन कार्यकर्ताओं,जनता में नाराजगी फैल गई। पूर्व विधायक समर्थकों की बड़ी संख्या है,कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज के साथ है। बिसाहूलाल से लड़वाने,उन्हे अलग रखने में ही कुछ नेताओं का हित सध सकता है। किन्तु अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव में बिसाहूलाल तथा रामलाल की एक जुटता से जीता आसान हो सकती है। भाजपा के अनुशासन तथा नैतिकता की तब धज्जियां उड़ीं जब मुख्यमंत्री के वापस जाते ही पूर्व नपा अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के विरुद्ध पत्रकार वार्ता कर उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
जिलाध्यक्ष बचा लो या विधानसभा
जिलाध्यक्ष के संदिग्ध आचरण ,उनके चरित्र, कार्यप्रणाली के विरुद्ध नौ मंडल अध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख कर उन्हे तत्काल हटाने की मांग की है। इस मांग पर वे आज भी अड़े हुए हैं। दो महामंत्रियों ने शिकायत की है कि जिलाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष ने चेक से भुगतान ना करके लाखों रुपये अपने नाम पर नकद निकाल कर वित्तीय अनियमितता की है। जिलाध्यक्ष पर तमाम अवैध कार्यों मे लिप्त होने, पार्टी में गुटबाजी को फूट की हद तक ले जाने, प्रदेश उपाध्यक्ष को निरन्तर अपमानित करने के संगीन आरोप हैं। 12 सितम्बर को संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन की नगर में उपस्थिति के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित 28 पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग करते हुए सामूहिक स्तीफा दे दिया।
अश्लीलता से हतप्रभ कार्यकर्ता
मंडल अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल होने की खबर दबी भी नहीं थी कि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल गुप्ता पर अपनी अश्लील तस्वीरे व्हाट्सएप समूह में शेयर करने के आरोप लग गये। समूह संचालक की शिकायत पर बिजुरी थाने में गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। इनका किसी महिला से अश्लील बातों का आडियो पहले ही चर्चा में रहा है।
चाल,चरित्र, चेहरे वाली भाजपा को तब अधिक शर्मिन्दगी हुई जब अनिल गुप्ता के कृत्यों की आलोचना करने,मौन रहने की जगह जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, ओमप्रकाश द्विवेदी सहित दो पूर्व जिलाध्यक्षों ने उनके पक्ष में बयान जारी कर अपनी ही सरकार और पुलिस के विरुद्ध मोर्चा खोल कर पार्टी की भद्द पिटवा दी। जनता इन नेताओं की साजिश, इनके भ्रष्ट आचरण,इनकी अनुशासन हीनता से हतप्रभ है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व या तो जिलाध्यक्ष को बचा ले या अनुशासनहीन नेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करके चुनाव बचा ले।
अंत में खराब छवि से हारते - हराते रहे चुनाव
चिंता स्वत: प्रत्याशी को भी करना होगा। उन्हे समझना होगा कि दो नगरपालिका चुनाव हारने वाला यह नेता 2013 मे भाजपा प्रत्याशी रामलाल रौतेल का जब विरोध करता है तो 11000 मतों से चुनाव जीतते हैं। लेकिन जब यही नेता 2018 के चुनाव में साथ खड़ा दिखता है तो 15000 मतों से चुनाव हार जाते हैं। जाहिर है कि इनकी स्वयं की छवि इतनी खराब है कि जनता इन्हे बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। यदि ये दोनों नेता मंत्री से ऐसे ही चिपके रहे तो इनका तो भला हो जाएगा लेकिन मंत्री की जीत खतरे में जरुर पड़ जाएगी। ऐसे में अनूपपुर यदि 2003 का इतिहास दोहरा दे तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा।

अनूपपुर: 22 नये कोरोना संक्रमित,13 स्वस्थ होकर रवाना



अबतक प्राप्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 552, सक्रिय 64
अनूपपुर इंदौर टेस्टिंग लैब से शनिवार रात्रि प्राप्त 129 रिपोर्ट में से 22 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 16 पुरूष, 6 महिलाएँ शामिल हैं। उक्त में से 5 संक्रमित (4 पुरुष, 1 महिला) कोतमा, 3 (2 पुरूष, 1 महिला) जमुना, 3 (2 पुरूष, 1 महिला) अनूपपुर, 3 संक्रमित (2 महिला,1 पुरुष) बेलियाबड़ी, 2 (1 महिला, 1 पुरुष) फ़ुनगा तथा 1-1 संक्रमित पुरूष क्रमश: मनटोलिया, चचाई,बम्हनी, श्रमिक नगर बिजुरी एवं किरगी के निवासी हैं। जबकि रविवार को 13 स्वस्थ होकरअपने घरो के लिए रवाना हो गयें।
22 में संक्रमण की पुष्टि होते ही संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार कोविड केयर सेंटर भेजने े/होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया गया,साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्को  के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अब तक ज़िले से 12741 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं। जिनमे से अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 552 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 है।
रविवार को 13 व्यक्ति स्वस्थ होने पर अपने घरो के लिए रवाना किया गया। अब तक 482 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं तथा 3 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलो में टेस्टिंग पर कोरोना संक्रमित पाए गए जिले के 3 निवासियों की मृत्यु हो चुकी है।

नीट स्पेशल गाड़ी अनूपपुर-भोपाल में तीन जिलों से 373 छात्र पहुंचे भोपाल



अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के नीट के परीक्षा में शामिल होने जबलपुर, भोपाल जाने वाले छात्रों के विशेष सुविधा हेतु अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल गाड़ी का परिचालन में शनिवार रात अनूपपुर से शाम 07.30 बजे रवाना हुई। इसमें अनूपपुर से 100, शहडोल से 266 तथा उमरिया से 07 सहित मंडल के तीनों स्टेशनों से कुल 373 यात्री सवार होकर रविवार की सुबह भोपाल पहुंच गई।

इस दौरान स्टेशन में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी व्यवस्था रेलवे प्रशासन द्वारा किया गया था। सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ टिकट चेकिंग तथा थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त स्टेशन में प्रवेश दिया गया।  सभी ने खुशनुमा माहौल में अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान छात्रों की मदद के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। आरक्षण नहीं करा पाए छात्रों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी विशेष सहयोग करते हुए रेलवे नियमानुसार व्यवस्था की गई।

दुष्कार्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, भेजा जेल



अनूपपुर। जिला एवं सत्र न्यातयाधीश कृष्णकांत शर्मा की न्यायालय ने विशेष प्रकरण में दुष्कार्म के आरोपी की सुनवाई करते हुए आरोपी मोनू ऊर्फ सूरज साहू की जमानत याचिका जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि के विरोध के निरस्त् कर जेल भेज दिया। आरोपी के विरूद्ध थाना चचाई में धारा 376, 376(2), 342, 368, 323, 506 भादवि एवं धारा 5/6 पॉक्सों एक्ट तथा धारा 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।
मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया की पीडि़ता घर से बाहर दुकान पर सामान लेने गई थी रास्ते में आरोपी मिला और उसका हाथ पकड़कर जंगल तरफ जबरन प्रकरण के सह अभियुक्तथ के घर ले जाकर रखा और उसके साथ जबरन बार-बार दुष्कार्म किया, अगले दिन पीडि़ता को अपने घर ले गया एवं उसे कमरे में बंद कर रहा था पीडि़ता ने विरोध के बाद भी घर जाने नही दे रहा था। पीडि़ता की मां को गांव के लोगो ने बताया कि आरोपी मोनू ने पीडि़ता को अपने घर में बंद कर रखा है तब उसकी मां गांव के अन्यं व्यनक्तियों के साथ पीडि़ता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने के लिए उसके घर पहुची तो आरोपी नही ले जाने दे रहा था। 
आरोपी ने अपने जमानत आवेदन पर कहा अपने परिवार का अकेला कमाने वाला व्ययक्ति है, उसी की आय से उसके परिवार का पालन पोषण होता है। उसके परिवार के सामने भूख मरने की स्थिति निर्मित हो जायेगी। जिस पर
जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा विरोध किया कि आरोपी को जमानत का लाभ दिये जाने पर साक्षियों को बदलने के लिए धन-बल का प्रयोग कर सकता है, साक्षियों के साथ आपराधिक कृत्य कर फरार हो सकता है। जमानत दिए जाने पर समाज में गलत संदेश जाएगा। तर्को को सुनने के बाद न्यायालय सहमत होते हुए आरोपी की जमानत याचिका निरस्त कर दी।

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...