https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 जुलाई 2020

नपा बिजुरी उपाध्यक्ष के अविश्वास 7 अगस्त को पार्षदों का सम्मिलन बुलाने के आदेश जारी




अनूपपुर। नगरपालिका बिजुरी में उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 12 असंतुष्ट पार्षदों द्वारा सम्मिलन बुलाए जाने की मची घमासान में आखिरकार जिला प्रशासन ने आगामी 7 अगस्त को पार्षदों का सम्मिलन बुलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर की ओर से 27 जुलाई को पत्र जारी किया गया है। जिसमें परिषद का विशेष सम्मिलन के आयोजन की बात कही है। सम्मिलन सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। पत्र में लिखा गया है कि मप्र. नगरपालिका अधिनियमम 1961 की धारा 43(क) के अंतर्गत नगरपालिका बिजुरी परिषद के पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव की मांग की गई है। विदित हो कि इससे पूर्व प्रशासन ने 17 जुलाई को सम्मिलन बुलाने पत्र जारी किया था। लेकिन सम्मिलन दिवस से एक दिन पूर्व ही जिला प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए यह बात कहते हुए आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी थी कि त्रुटिवश इसमें बनाए गए पीठासीन अधिकारी वर्ग 2 के नियुक्त हो गए हैं। जबकि नियमानुसार वर्ग एक के अधिकारी होने चाहिए। जिसके बाद असंतुष्ट पार्षदों ने कमिश्नर सहित अन्य को पत्राचार कर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए जल्द ही सम्मिलन बुलाने की तिथि निर्धारित की मांग की थी।

अभिवादन में मालाओं का प्रयोगन करें, मैं आपका सेवक, सेवा के लिए सदैव तत्पर - बिसाहूलाल सिंह



अनूपपुर। कोरोना से लड़ाई अभी लम्बी चलेगी इस हेतु सभी नागरिक सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अभिवादन में पुष्पमाला आदि का प्रयोग न करें। सार्वजनिक स्थलों में सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग करें। जनता के सेवक हैं, आमजनो की समस्या के लिए सदैव उपलब्ध हैं। उक्त आशय का विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम छोहरी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर कहीं।
उन्होने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जरूरी एवं उपायों का पालन करें। उन्होने अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर प्रयास बताया। संक्रमण की स्थिति यहां नियंत्रण में है। अच्छी बात यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी संक्रमितों को स्वस्थ करने में सफल रहा है साथ ही शेष मरीजों का भी स्वास्थ्य स्थिर है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला बधाई का पात्र है।
छोहरी ग्राम में 3 करोड़ 39 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात

ग्राम छोहरी में 3 करोड़ 39 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन के दौरान कहा अब छोहरी का कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा। शासन द्वारा पुन: सर्वे किया जा रहा है, जिसमें अपात्रों का नाम हटाकर सभी पात्र शामिल किए जाएँगे। सभी जरूरतमंदो को राशन मिलेगा। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पात्रता पर्ची न होने पर भी जरूरतमंदो को गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत राशन उपलब्ध कराया जाएगा। वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम अंतर्गत स्थानीय निवासियों को बाहर कार्य हेतु जाने पर अन्य जिलों एवं राज्यों में भी यहां के राशन कार्ड के आधार पर पात्रतानुसार राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जल जीवन मिशन अंतर्गत 2024 तक अनूपपुर सहित प्रदेश के हर ग्राम हर घर तक नल जल कनेक्शन पहुँचाया जाएगा। अब पानी लाने हेतु माताओं,बहनो, बहू, बेटियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
खाद्य मंत्री 1 करोड़ 43 लाख लागत की आवर्धन नल जल योजना की अधारशिला रखते हुए कहा छोहरी ग्राम के 355 घरों में 6 माह के अंदर हर घर तक पहुँचेगा नल जल से पानी पहुंचेगा। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व नपा अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
1 करोड़ 8 लाख लागत के केज कल्चर का लोकार्पण
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 1 करोड़ 8 लाख की लागत से स्थापित किए गए केज कल्चर का लोकार्पण किया। इससे 36 आदिवासी परिवार प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। केज ग्राम छोहरी, दैखल एवं जमुना बस्ती (लतार डैम) में स्थापित किए गए हैं। इनका संचालन आदिवासी मछुआ सहकारी समिति जमुना बस्ती, सीता महिला स्वसहायता समूह दैखल, बजरंग महिला स्वसहायता समूह दैखल, पावनी आदिवासी मछुआ स्वसहायता समूह छोहरी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ने समिति के सदस्यों को मत्स्य जाल का भी वितरण किया गया।
उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन
खाद्य मंत्री 30 लाख लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करते हुए कहा उप स्वास्थ्य केंद्र को ग्राम तितरीपोड़ी एवं छोहरी के मध्य स्थापित किया जाएगा, ताकि दोनो ग्राम के निवासी स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।
58 लाख निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
खाद्य मंत्री ने ग्राम छोहरी में पंचायत द्वारा किए जाने वाले 58 लाख 50 हजार लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम छोहरी में 30 लाख लागत से 2 चेक डैम एवं 28 लाख 50 हजार लागत के ग्रैवल मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा।

आत्मनिर्भर बनाने हेतु कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा - खाद्य मंत्री


हर व्यक्ति होगा सशक्त, सभी का होगा विकास
अनूपपुर। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत, मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की सोच को मूल रूप देने के लिए शासन प्रशासन सतत रूप से प्रयास कर रहा है। बंधवार को  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बदरा में आयोजित विभिन्न विकास कायक्रमों के भूमिपूजन लोकार्पण के दौरान कही।
उन्होनें कहा क्षेत्रीय निवासी होने के नाते वे आत्मनिर्भर संभाग एवं आत्मनिर्भर अनूपपुर हेतु कोई कसर बाकी नही रखेंगे। क्षेत्र के हर नागरिक को सशक्त किया जाएगा, हर जाति,धर्म,वर्ग,तबके के व्यक्ति का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण एवं शहरी पथ व्यवसायियों को शासन द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऋण में ब्याज अनुदान के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा वर्तमान समय की मुश्किल परिस्थितियों में पथ व्यवसायी इस वित्तीय सहयोग से अपना रोजगार सुचारु रूप से चालू रख सकेंगे।
बदरा एवं पयारी में गौशालाओं का भूमिपूजन

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बदरा एवं पयारी में 38-38 लाख की लागत से बनने वाली गौशालाओं का भूमिपूजन कर कहा गौशालाओं से न केवल बेसहारा गायों को संरक्षण मिलेगा साथ ही स्थानीय जनो को रोजगार भी उपलब्ध होगा। प्राय: सड़कों में बेसहारा गाय दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती हैं, ग्रामीण जनो की फसलों को भी नुकसान पहुँचता है। गौशालाओं के माध्यम से इन समस्याओं से निजात मिलेगी एवं आर्थिक गतिविधियाँ सृजित होंगी। इस दौरान मंत्री ने सिद्धबाबा धाम दैखल में सार्वजनिक मंगल भवन का भूमिपूजन एवं बैगान मुहल्ला बदरा में सार्वजनिक पंडाल का लोकार्पण किया।
उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ वीपीएस चौहान ने बताया कि प्रत्येक गौशाला में 100 गायों की सेवा की जाएगी। गौ उत्पादों के प्रसंस्करण की व्यवस्था के साथ पंचगव्य उत्पादों की मार्केटिंग की जाएगी, जिससे स्थानीय जनो को लाभ होगा। प्रत्येक गौशाला में 1 एकड़ में आवास एवं 4 एकड़ में चारागाह की सुविधा होगी। डॉ चौहान ने बताया कि शासन द्वारा पशुपालकों को भी अब केसीसी के माध्यम से ऋण की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है। इसके साथ ही पशुओं के नियमित टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान की गतिविधियां भी शासन के कार्यक्रम अनुसार संचालित की जा रही हैं।
धनगवाँ में आवर्धन नल जल योजना का  भूमिपूजन
खाद्य मंत्री ने धनगवाँ (पश्चिम) में आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन किया। योजना से ग्राम के समस्त 345 परिवार लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि ग्राम धनगवाँ (पश्चिम) में आवर्धन नल जल योजना का कार्य 6 माह के अंदर 1 करोड़ 27 लाख 2 हजार की लागत से पूर्ण किया जाएगा। योजना से ग्राम धनगवाँ (पश्चिम) के समस्त 345 घरों में नल जल कनेक्शन पहुँचाया जाएगा। योजनांतर्गत 03 नलकूप, उच्च स्तरीय पानी टंकी क्षमता 125 किली (40 फिट ऊँचाई), सम्पवेल क्षमता 20 किली एवं पाईप लाईन विस्तार 8755 मीटर का कार्य किया जाएगा। साथ ही 2 वर्षों तक संचालन/संधारण का कार्य भी विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात योजना संचालन का दायित्व ग्राम पंचायत को दिया जाएगा।
मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने धनगवाँ में 11 लाख 65 हज़ार लागत से बनने वाले प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगवाँ के हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

वृक्षारोपण के लिए ले जा रही मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 35 घायल 5 गभ्भीर


घायलों में एक नाबालिक भी शमिल, पुष्पराजगढ़ विधायक ने दी आर्थिक मदद
अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़ राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के उमनिया गांव स्थित हाईस्कूल के पास मोड़ पर 29 जुलाई की सुबह तेज रफ्तार की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसपर सवार 35 महिला पुरूष मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया, मजदूरों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को पलटी हुई जीप से बाहर निकाला। सभी घायलों को वहां से गुजरती वाहनों के माध्यम से उपचार के लिए राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घायलों में एक नाबालिक 16 वर्षीय रवि कुमार भी शामिल है। मौके में पुलिस व राजस्व के अधिकाररियों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया। एसडीओपी मनीष भरांडे, एसडीओ फॉरेस्ट मान सिंह मरावी,रेंजर एसआर साकेत,चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। डॉक्टरों ने पांच गम्भीर रूप से घायल हुए मजदूरों जिनके हाथ में चोट व फैक्चर था को उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार को सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार जीप क्रमांक एमपी 09 जीए 0962 में क्षमता से अधिक 35 मजदूर सवार थे, जो उमनिया से लखौरा गांव की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार की जीप उमनिया गांव के हाईस्कूल से चंद मीटर दूर मोड़ पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि जीप में कुछ मजदूर खड़े थे, जहां तेज रफ्तार की जीप मोड़ पर धुमाव के कारण एक तरफ की भार में अनियंत्रित होकर सीधे पलट गई। मजदूर पिछले एक सप्ताह से वनविभाग द्वारा ग्राम लखौरा के इमली खेरवा में कराए जा रहे वृक्षारोपण कार्य के लिए आ रहे थे। 29 जुलाई की सुबह भी आने के दौरान यह हादसा हो गया।
घायलों में 22 वर्षीय संदीप चंद्रवंशी, 20 वर्षीय गंगाधर,  19 वर्षीय सत्यम प्रसाद, 28 वर्षीय उग्रवती, 16 वर्षीय रवि कुमार, 30 वर्षीय दामोदर प्रसाद, 30 वर्षीय भीषम कुमार, 55 वर्षीय नर्मदा प्रसाद, 18 वर्षीय कृष्णपाल, 18 वर्षीय जय प्रकाश, 25 वर्षीय रंजीत सिंह, 30 वर्षीय जनकवती, 35 वर्षीय मीता भाई, 47 वर्षीय जमुना प्रसाद, 18 वर्षीय रहीश कुमार, 28 वर्षीय रेखावती, 35 वर्षीय रामाधार, 21 वर्षीय नीरज चंदेल, 20 वर्षीय रोशन महरा, 24 वर्षीय अरविंद कुमार, 45 वर्षीय बैजनाथ महरा, 40 वर्षीय बुध्देलाल, 21 वर्षीय आकाश कुमार, 26 वर्षीय विनोद प्रसाद, 23 वर्षीय रूपा बाई, 20 वर्षीय अधराज मेहरा, 25 वर्षीय दीपक कुमार, 25 वर्षीय रविंद्र कुमार,18 वर्षीय सुखदेव प्रसाद, 30 वर्षीय भोजराम, 20 वर्षीय रंजना चंद्रवंशी, 21 वर्षीय गीत कुमार एवं 30 वर्षीय यशोदाबाई जिनका उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। वहीं गम्भीरों में पूरनलाल, बुद्धेलाल, रोशन महरा सहित अन्य का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
घटना के बाद पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम पहुंच कर घायलो का हालचाल जाना और चिकित्सको को उचित इलाज की बात कहीं। विधायक ने उपचार के लिए घायलो को 2000 गंभीर घायलो को 5000 रूपए देने की घोषणा की।

आकाशीय बिजली गिरने से 13 जानवरो की मौत



अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मिट्ठू महुआ के ग्राम टिटही जैतहरी में 28 जुलाई की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 13 पालतू जानवर मौत हो गई। इनमें 2 बैल, 1 गाय, 10 बकरा व बकरियां शामिल हैं। बताया जाता है कि राजेन्द्रग्राम में पिछले कुछ दिनों से दोपहर बाद लगातार तेज बारिश हो रही है। इसी जरह 28 जुलाई की शाम को बारिश आरम्भ हुई, जहां पास के खेतों में चर रहे जानवर बारिश से बचने पेड़ के नीचे जा छिपे, तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर पेड़ के नीचे छिपे सभी 13 मवेशियों की मौत हो गई।

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त, चालक, मालिक पर मामला पंजीबद्घ



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटुआ के पास बुधवार को पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जब्त खिलाफ धारा खनिज अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि बुधवार को देहात भ्रमण के दौरान ग्राम चटुआ स्थित क्रेशर के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3309 रेत का परिवहन करते देखा गया, जिसे रोकते हुए ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की चालक से मांग की गई, लेकिन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त करते हुए कोतवाली अनूपपुर में खड़ा कराते हुए चालक बृजभान को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

7 वर्ष की बालिका सहित 12 ने दी कोरोना को मात पहुंचे घर, 172 में 2 संक्रमित की पुष्टि



ऐक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 24
अनूपपुर 7 वर्ष की बालिका सहित 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर अपने घरों पहुंच गये। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कुल 71 संक्रमितों में 47 स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं। शेष 24 का स्वास्थ्य स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज किए गए सभी मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। सोमवार देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में 2 को संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो ही संक्रमित ग्राम गोंदा के पूर्व में संक्रमित परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो का स्वास्थ्य स्थिर है।
मंगलवार को 7 वर्ष की बालिका सहित 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर अपने घरों पहुंच गये। एक ओर जिले के लिए यह अच्छी खबर है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला अपने त्याग, समर्पण, सेवाभाव एवं योग्यता से कोरोना संक्रमित स्वस्थ कर पा रहा है। वहीं यह भी स्पष्ट है कि संकट अभी टला नही है, सावधानी ही बचाव है। जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपेक्षा करता है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए समस्त दिशानिर्देशों, एवं उपायों का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें।
सोमवार देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में  29 वर्षीय महिला एवं 13 वर्षीय बालिका संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो संक्रमित ग्राम गोंदा के पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो का स्वास्थ्य स्थिर है। उल्लेखनीय है कि कल प्राप्त 172 रिपोर्ट 2 में कोरोना संक्रमण पाया गया। अब तक प्राप्त कुल 3013 रिपोर्ट में 71 में संक्रमण पाया गया, 2942 रिपोर्ट निगेटिव रही हैं। जिनमे 47 कोरोना को हरा घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 है।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि ग्राम गोंदा पूर्व से ही कंटेनमेंट क्षेत्र है,कोई नया कंटेनमेंट क्षेत्र नही बना है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही सक्रमितों को उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेजा गया है।

जिला न्यायाधीश ने पंच ज के संरक्षण में किया पौधरोपण


अनूपपुरजिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा ने मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया कर उसकी सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड की व्यवस्था करवाई। मप्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देषित पंच ज के तहत जन, जानवर, जल, जंगल, जमीन के संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये फल व छायादार पौधरोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत एक माह से लगातार पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है और अब तक लगभग ३०० पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान जिला प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, जिला प्राधिकरण के योगेन्द्र श्रीवास्तव, ऋशि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, राजेश कुमार कोल, अंकित रिछारिया, संदीप गौतम ने पौधरोपण किया।

धार्मिक स्थलों में एक समय में 5 से ज्यादा लोग नही रहेंगे उपस्थित,नही होगी जुलूस रैली की अनुमति



कोरोना से बचाव के उपायों का कड़ाई से होगा पालन जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में निर्णय
अनूपपुरकोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गृह विभाग के निर्देशानुसार किसी भी धार्मिक आयोजनों का सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन नहीं किया जा सकता है, न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि स्थापित करने की अनुमति होगी। सभी से अपेक्षा कि गई की पूजा/उपासना अपने-अपने घरों में करें। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि आगामी त्यौहार 1 अगस्त को ईदुज्जुहा, 3 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीडी सोनवानी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर ने बताया कि धार्मिक/उपासना स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्देश हैं जिसमे एक समय में 5 से अधिक लोंग जमा न हों। उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना किया जाए। शांति समिति के सभी सदस्यों ने वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए उपायों की उपयुक्तता पर सहमति जताई एवं कोरोना से बचाव हेतु उपायों के पालन के लिए आमजनो से अपील की है।

अध्यापक संवर्ग एवं राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारियों को 3 माह से वेतन न मिलने पर सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर अध्यापक संवर्ग एवं राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारियों को विगत 3 माह से वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक स्थित का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर अध्यापकों सहित सभी ने अपनी 8 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा।
सौंपे गये ज्ञापन के संबंध में श्रीनिवास तिवारी एवं संतोष मिश्रा ने बताया कि अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु बंटन किये जाने,राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त कर्मचारी जिनका कोषालय  एम्पलाई कोड जारी हो गया है उनका वेतन भुगतान बजट शीर्ष 3491, 4396 एवं 0581 से होना है अबिलब आवंटन जारी करने, राज्य शिक्षा सेवा के ऐसे कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी नहीं हुआ उनका वेतन भुगतान पूर्व प्रक्रिया अनुसार जारी करने,राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त ऐसे कर्मचारी जिनका कोषालय एम्पलाई कोड जारी है उनके एम्पलाई कोड जारी किए जाएं, वेतन से कटौती कि गई अंशदान की राशि शासन के अंशदान सहित उनके प्रान खातों में उसी माह जमा कराई जाये,छंटवे वेतनमान के एरियर्स की तीसरी किस्त्त की राशि का भुगतान कराते हुए कटौती करने के निर्देश जारी किए जाएं,अध्यापक संवर्ग के कर्मचरियों को भी सांतवे वेतनमान अल्प बचत सह बीमा योजना तथा ग्रहभाड़ा भत्ता का लाभ देने एवं जनजातीय विभाग के कर्मचारियों को मकान भाड़ा भत्ता का भुगतान के लिए आवंटन जारी करने की मांग की है।

विद्युत एवं परिवहन महासंघ ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन



अनूपपुर सरकार जगाओ सप्ताह अन्तर्गत श्रमिकों, विद्युत एवं परिवहन उद्योग की समस्याओं के सम्बन्ध में  भारतीय मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मांगो के समर्थन में 24 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह का आव्हान करते हुए संपूर्ण देश में जिला स्तर पर उद्योग सह धरना, प्रदर्शन एवं रैली कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय प्रदेश संयोजक विद्युत एवं परिवहन महासंघ किशोरीलाल रैकवार के आव्हान के पर 28 जुलाई को संपूर्ण देश के साथ अनूपपुर में भारतीय  मजदूर संघ के धरना,प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश में विद्युत एवं परिवहन महासंघ प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में असंगठित एवं प्रवासी मजदूरों की आर्थिक एवं रोजगार संबंधी समस्याओं के समाधान,लॉकडाउन अवधि में लंबित मजदूरी वा पारिश्रमिक वेतन भत्ते आदि का भुगतान,श्रम कानूनों का निलंबन और कई राज्यों में काम के घंटे का बढ़ाया जाना वापस,सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करने एवं नए रोजगार सृजित करने की मांग है।
इसके साथ विद्युत कर्मियों की मांगों में विद्युत बिल 2020 के माध्यम से वितरण में निजी क्षेत्र को प्रवेश बंद करेनें, विद्युत सुधार कानून 2003 की वर्तमान स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने,स्थाई कार्य में कुशल कर्मी नियुक्त कर आउटसोर्सिंग ठेका कर्मियों को लेने  पर तुरंत रोक,तथा वर्तमान में कार्यरत संविदा एवं ठेका श्रमिकों को नियमित करने संपूर्ण देश में एक देश एक ग्रिड एक टैरिफ एक वेतन सेवा शर्तों को लागू किया करने के साथ अन्य कई मांगे है। ज्ञापन सौंपने में ताराचंद,रामभद्र त्रिपाठी,श्रीनिवास मिश्रा,अशोक माली, सतेन्द्र पाटकर, रमाकांत मिश्रा, वीरेन्द्र हुमनेकर,राजकुमार वर्मन,पुष्पेन्द्र पाल, लक्ष्मी चंद माहुले, शिवराज ओझा,नीतेश मेश्राम, संतलाल कांगले,संदीप जलतारे, रामनरेश पटेल, सरमन ताम्रकार, विनोद शुक्ला, ब्रजभान केवट,सहित पदाधिकारीयों और सदस्य उपस्थित रहे।

इंगांराजविवि में तृतीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति ऑनलाइन बैठक का आयोजन



अनूपपुर/अमरकंटक कृषि विज्ञान केंद्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से तृतीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक मंगलवार को आयोजन की गई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी की।
कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कुलपति ने कहां परीक्षण, प्रशिक्षण पुन: निरीक्षण पुनर निरीक्षण जैसे एक सिद्घांत पर कार्य करें तथा अपने अपने जिले में कंदमूल, फल फसलों को बढ़ावा देने के कार्यों पर योजना के अनुसार कार्य करें। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत किसानों वनवासी आदिवासियों एवं अन्य उत्पादक कर्मकारों के बीच क्षेत्रों में प्रचलित फसलों, उत्पादों को बढ़ावा देकर बाजार उपलब्ध कराने में कृषि विज्ञान केन्द्रों को सक्रिय सहभागिता निभाने की सलाह दी।
बैठक में निदेशक विस्तार सेवाएं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर डॉ.ओम गुप्ता, प्रधान वैज्ञानिक आईसीएआर अटारी जबलपुर डॉ.एसआरके सिंह, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी, व्हीडी नायर, सहायक संचालक मछली पालन विभाग एस परिहार,क्षेत्रीय प्रबंधक नाबार्ड एवं आकाशवाणी प्रतिनिधि प्रकाश कुमार,वैज्ञानिक कृषि वानिकी योगेश कुमार एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. एसके पाण्डेय ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक के उद्देश्यों व रूपरेखा से अवगत कराया। वस्तु विषय विशेषज्ञ संदीप चौहान ने रबी 2019-20 का प्रगति प्रतिवेदन व आगामी कार्ययोजना खरीफ २०२० का प्रस्तुतीकरण पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया।
डॉ.ओम गुप्ता ने मशरूम उत्पादन समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन कर उसके व्यापार को बढ़ावा देने की बात कहीं। डॉ.एसआरके सिंह ने प्रवासी मजदूरों पर प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना तैयार करने की बात कहीं।

धार्मिक आयोजनों पर गृह मंत्रालय की रोक,भूमिपूजन और लोकार्पण छूट पर कांग्रेस ने उठाये सवाल



अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी सरकार में शासन एवं प्रशासन के भेदभाव पूर्ण आदेश आपत्तिजनक है। पूरे भारत में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है,प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं करोना संक्रमित पाए गए हैं। धार्मिक आयोजनों पर गृह मंत्रालय ने रोक लगाई है। ऐसे में खाद्य मंत्री के पांच दिवसीय आयोजन पर कोई रोक नहीं है। यह आरोप अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जारी प्रेस जारी कर सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है।
जिला अध्यक्ष ने कहां कि जहां पांच से ज्यादा व्यक्तियो के शामिल होने पर रोक लगी है, हिंदू मुस्लिम के त्यौहार सामने आ रहे हैं जिसे करोना संकट इस पर भी रोक लगाई गई है। कांग्रेस इसका स्वागत करती है। लेकिन गृह मंत्रालय के आदेश को दरकिनार कर जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के खाद्य मंत्री का तीन दिवसीय कार्यक्रम में भूमि पूजन और लोकार्पण बुधवार से कर रही है ,इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। करोना संकट सभी के लिए है और इसमें सभी को सहभागिता निभाते हुए भीड़-भाड़ से बचना चाहिए। लेकिन चुनाव को देखते हुए मंत्रियों के कार्यक्रम आयोजित किया जाना उचित नहीं है कांग्रेस इसकी भर्तसना करती है।

मार्ग निर्माण में शासकीय राशि के दुरुपयोग से ग्रामीण नाराज



पूर्व विधायक को सौंपा मांग पत्र.
अनूपपुर। जनपद अनूपपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लतार में एक ही मार्ग के निर्माण में साल भर के अन्दर दो बार शासकीय राशि व्यय करने की शिकायत ग्रामीणों ने सीईओ ,कलेक्टर एवं संभागायुक्त से किये जाने के के बाद भी  कार्यवाही ना होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को पत्र सौंप कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को इसकी शिकायत करने की तैयारी भी की गई है।
दिये गये पत्र अनुसार लतार पंचायत के वार्ड क्रमांक 17-18 में जेठूलाल यादव के घर से पुरुषोत्तम कोल के घर तक 150 मीटर पीसीसी रोड निर्माण के एवज मे एक वर्ष पूर्व राशि का आहरण किया गया। जबकि रोड निर्माण करवाया ही नहीं गया। इसकी शिकायत उसी वक्त अधिकारियों को की गई। जिसकी जांच आजतक नहीं हो सकी। जांच के डर से पंचायत के खाते से 1 लाख 90 हजार रु निकाल कर एक बार फिर इस मार्ग के निर्माण की तैयारी की गई है। एक साल के भीतर बिना मार्ग निर्माण किये एक ही मार्ग के लिये दो बार राशि आहरण की सूचना जनपद पंचायत अनूपपुर के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को करने के बावजूद कोई कार्यवाही ना करना भ्रष्टाचार को अधिकारियों द्वारा बढ़ावा दिये जाने के आरोपों को बल देता है।

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

नियमों की अनदेखी यातायात ने 30 वाहन चालको से 10 हजार से अधिक का वसूला समन शुल्क



वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने व कोरोना से बचाव की दी जानकारी
अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम और ओवरलोडिंग को लेकर सघन चेकिंग अभियान यातायात पुलिस चला रही है। लगातार हो रही चेकिंग में ऑटो चालकों के लाइसेंस,परमिट,बीमा एवं फिटनेस आदि चेक करने के साथ वैश्वि महामारी कोरोना से बचाव के लिए यातायात पुलिस लोगों को जागरूक कर रहीं है।
शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर चेकिंग लगा चार पहिया वाहनो एवं दो पहिया वाहनो चालको 10 हजार से अधिक का समन शुल्क वसूल किया गया। 
जिला यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि लगातार चल रहे चेकिंग अभियान में 30 वाहनो चालको से 10 हजार 7 सौ 50 रुपए का समन शुक्ल वसूला गया। इस दौरान चार पहिया वाहनो के दस्तावेज, सीट बेल्ट आदि का निरिक्षण किया गया, दो पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस गाड़ी, बीमा के साथ बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड में बाइक न चलाने की समझाईस दी गई। नबालिकों वाहन चलाने के अभिभावकों को हिदायत दी गई।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर लोगो को बार-बार समझाइश देने के बाद भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिला यातायात प्रभारी ने अपील की है कि आप अकेले नहीं हैं आपके साथ आपका परिवार है उसके लिए आप लोग नियमो का पालन अवश्य करें।

कोतमा पुलिस ने घर में छिपाकर रखे 58 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


अनूपपुर कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ी में मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को पुलिस ने एक घर में छिपाकर अवैध रूप से रखे 7 कार्टून में 58 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया।
कोतमा थाना प्रभारी आरके बैस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम गढ़ी में 25 वर्षीय पूरन साहू उर्फ बल्ला पिता गंगू साहू के घर में अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब रखने की सूचना पर पुलिस ने घर में दबिश दी, घर की तलाशी में 7 कार्टून में 241 पाव अंग्रेजी शराब एवं 23 बॉटल बियर कुल 58 लीटर कीमत 50 हजार 615 रूपए की शराब मिली मौके पर वैध दस्तावेजों की मांग पर नही दिखाए जाने के बाद शराब जब्त कर आरोपी पूरन साहू को गिरफ्तार किया गया जिसपर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाई में उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते ,सहायक उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला,अश्वनी मिश्रा, आरक्षक दिनेश क्रिराडे शामिल रहे।


लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...