https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

गुणवत्ता विहीन संड़क निर्माण की शिकायत पर एसडीओ ने ठेकेदार से मिल जांच की खानापूर्ती



सड़क से निकले मलवे को डालकर कर करा निर्माण
अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम परसवार स्थित मुख्य मार्ग से पॉलीटेकनिक की ओर जाने वाली दर्री खेरवा मार्ग की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग 700 मीटर लंबी ९५ लाख की लागत  से कराया जा रहा है। विभागिय अधिकारीयो की अनदेखी से ठेकेदार गुणवत्ता विहीन कार्य जो निर्धारित मापदंडो का पालन नही करते गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को लेकर लोगो ने इसकी शिकायत विभागिया अधिकारियो से की।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने निर्माणधीन सड़क डामरी करण निर्धारित मापदंडो के अनुसार सीएमआर 15 सेमी. की जगह 28 सेमी. डस्ट और डब्ल्यूएमएम 22.5 के स्थान पर 9 से 10 सेमी. गिट्टी बिछाई जा रही है। इतना ही नही जैतहरी मार्ग निर्माण के दौरान चंदास नदी के किनारे फेके गये मलवे को उठाकर सड़क पर बिछाया जा रहा है। शिकायत के बाद 7 जुलाई को जांच में पहुंचे एसडीओ पीडब्लूडी दिवाकर द्विवेदी ने सड़क निर्माण के दौरान नीचे डले डस्ट की बिना जांच करते हुए डब्ल्यूएमएम की ग्रेडिंग कर ऊपर ही ऊपर जांच कर निकल ले गए। जांच के दौरान उपयंत्री व समयपाल नही दिखे। एसडीओ ने ठेकेदार के साथ आकर जांच की खानापूर्ती का दिखावा किया।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी, गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण कराया जाएगा।
अनिल मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

एक किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 15 में किराना दुकान से गांजा बेचते पुलिस ने 7 जुलाई को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र पाल ने बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बनाकर दबिश दी गई। जहां किराना दुकान के अंदर से 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दुकान संचालक 52 वर्षीय भईयालाल गुप्ता पिता राम कृपाल गुप्ता को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई है। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक मंगला दुबे, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता, विश्वनाथ द्विवेदी, आरक्षक विजय सिंह, पियूष प्रसाद नापित, रामधनी तिवारी एवं महिला आरक्षक शैफाली चतुर्वेदी शामिल रही।

रास्ता रोककर लूट करने वाले 2 नाकाबपोश गिरफ्तार, चार अब भी फरार


अनूपपुर थाना भालूमाड़ा थाना के ग्राम बरबसपुर में 31 मई को कॉलरी कर्मचारी के साथ रास्ते में दो मोटर साईकिल में सवार 6 नाकाबपोशो ने रास्ता रोक मारपीट कर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आरोपी नाबालिग है।
थाना प्रभारी भालूमाड़ा रामनाथ आर्मो ने बताया कि 31 मई को कॉलरी कर्मचारी 36 वर्षीय संजय कुमार राठौर पिता भईयालाल राठौर अपने घर ग्राम पचौहा थाना जैतहरी मोटर साईकिल से राजनगर कॉलरी ड्यिटी करने जा रहा था, ग्राम बरबसपुर के पास दो मोटर साईकिल में सवाल 6 नाकाबपोशो ने रास्ता रोक कर संजय कुमार राठौर से मारपीट करते हुए 25 हजार 300 रूपए नगद, दो मोबाईल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, खान का परिचय पत्र एवं बाइक का रजिस्टे्रशन आदि लूट कर भाग गए थे। जिसपर भालूमाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
7 जुलाई को थाना भालूमाड़ा एवं सायबर सेल की टीम ने 1 नाबालिग आरोपी सहित अरूण केवट पिता इन्द्रपाल केवट 30 वर्षीय निवासी शिकारपुर को गिरफ्तार कर है। पूछतांछ के दौरान दोनो आरोपियों ने 4 अन्य लोगो के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस दोनो आरोपी के कब्जे से 2 मोबाईल एवं दो हजार रूपए नगद जप्त किया। घटना के 4 अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में 5 से अधिक आरोपी होने पर एवं घटना के साक्ष्य नष्ट करने पर धारा 395,201 बढ़ाई गई।  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाड़ा रामनाथ आर्मो की टीम सहित सायबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार की भूमिका रही।


कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 8 जुलाई से 6 दिवसीय अनूपपुर दौरा

25 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन

अनूपपुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 6 दिवसीय दौरा 8 से 13 जुलाई तक अनूपपुर जिले में करेंगे। 13 जुलाई प्रात: 6 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान जिले में 25 करोड़ 33 लाख 56 हजार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री सिंह का 8 जुलाई शाम 5 बजे अनूपपुर आगमन होगा। जहां उच्च विश्राम गृह में आमजनो से चर्चा कर शाम 6 बजे गृह ग्राम जमुना प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम जमुना में रहेगा।

9 जुलाई प्रात: 10 बजे ग्राम परासी में जमुना-परासी-धुरवासिन मार्ग लागत 2 करोड़ 84 लाख 74 हजार एवं 99 लाख 46 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे अनूपपुर प्रस्थान एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे जैतहरी के लिए प्रस्थान कर नगरपालिका जैतहरी में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जैतहरी में सामुदायिक भवन लागत 50 लाख, बाजार कॉम्प्लेक्स निर्माण लागत 50 लाख, स्कूल भवन निर्माण लागत 20 लाख, वार्ड क्र. 4 से 12 पहुँच मार्ग पी.सी.सी. निर्माण लागत 12 लाख, कॉलेज पहुँच मार्ग लागत 5 लाख, मुक्तिधाम में पेवर ब्लॉक कार्य लागत 5 लाख, वार्ड न. 6 से 11 को जोडऩे वाली पेवर ब्लॉक निर्माण लागत 5 लाख,  वार्ड नं. 12 पीसीसी मार्ग निर्माण लागत 10 लाख, वार्ड नं. 6 में पेवर ब्लॉक निर्माण लागत 6 लाख, वार्ड नं. 3 में मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल निर्माण लागत 12 लाख एवं वार्ड नं. 9 में पानी की टंकी की बाउण्ड्रीवाल निर्माण लागत 5 लाख सहित अन्य कार्यों का भूमि पूजन करेगें। शाम 6 बजे जैतहरी से जमुना के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम होगा।

10 जुलाई प्रात: 11 बजे ग्राम छोहरी में 1 करोड़ 46 लाख 12 हजार की लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन,11.30 बजे ग्राम तितरी पौड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र लागत 30 लाख रु. का भूमि पूजन तथा 1 बजे फुनगा में हायर सेकेण्डरी भवन लागत 62 लाख का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे पसला में, दोपहर 3 बजे बिजौड़ी में एवं दोपहर 4 बजे ग्राम पोड़ी में 30-30 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 4.30 बजे जमुना के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम।

 कैबिनेट मंत्री सिंह 11 जुलाई दोपहर 12.30 बजे अनूपपुर में अनूपपुर-पिपरिया-कांसा-दुधमनिया प्रधानमंत्री सड़क लागत 9 करोड़ 7 लाख 40 हजार रू. का भूमि पूजन पश्चात दोपहर 2 बजे दुलहरा में 30 लाख लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 2.45 बजे कांसा में 1 करोड़ 60 लाख 8 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम पयारी में आवर्धन नल जल योजना लागत 1 करोड़ 11 लाख 3 हजार का भूमि पूजन कर जमुना के लिए प्रस्थान करेंगे।

12 जुलाई प्रात: 11.15 बजे ग्राम हरद में 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार लागत की एवं दोपहर 12 बजे धनगवाँ में 1 करोड़ 27 लाख की लागत की आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन मंत्री द्वारा किया जाएगा। दोपहर 1 बजे ग्राम चचाई में उप स्वास्थ्य केन्द्र चचाई लागत 30 लाख का भूमि पूजन,मौहारटोला में नल जल योजना लागत 1 करोड़ 1 लाख 81 हजार भूमि पूजन करेंगे।

दोपहर 1.45 बजे ग्राम देवरी में 1 करोड़ 18 लाख 92 हजार की लागत की आवर्धन नल जल योजना एवं ग्राम खोली में 30 लाख की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 4 बजे डोंगरा टोला में स्वास्थ्य केन्द्र लागत 30 लाख का भूमि पूजन कर आप जमुना के लिए प्रस्थान करेंगे। 13 जुलाई को सोमवार प्रात: 6 बजे जमुना से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।


 

सोमवार, 6 जुलाई 2020

ट्रैक्टर का रास्ता रोकने के विवाद पर डंडे से मारपीट, एक की मौत, दो घायल

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निगौरा में 5 जुलाई रविवार की रात बजे ट्रैकटर का रास्ता रोकते हुए जाने से मना करने के विवाद पर हुई लाठी-डंडे से हुई मारपीट में 25 वर्षीय ट्रैक्टर चालक के लहुलुहान होने के साथ ही 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलो को एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। उपचार के दौरान सोमवार को ट्रैक्टर चालक दलवीर सिंह पिता ननकु सिंह गोड़ की मुत्यु हो गई। दो मजदूरों 16 वर्षीय पुष्पेन्द्र सिंह गोड़ पिता रतन सिंह गोड़ एवं 17 वर्षीय कमलेश कुमार टांडिया पिता संतोष तीनो निवासी निगौरा को उपचार जारी है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार 5 जुलाई की रात दलवीर सिंह ट्रैक्टर से मजदूरों को छोडऩे ग्राम बलबहरा से निगौरा गया था, मजदूर छोडऩे के बाद ग्राम बहबहरा वापस आने के दौरान ग्राम निगौरा के बहुटाडांड में निवास करने वाले संतोष सिंह नशे की हालत में अपने घर के सामने बीच सड़क में खड़ा होकर ट्रैक्टर रूकवाते हुए यहां से ट्रैक्टर नही जाने देने की बात को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करने लगा, ट्रैक्टर चालक द्वारा मना करने पर अचानक संतोष सिंह ने डंडा से अचानक दलवीर सिंह गोड़ के सिर व जबड़े में वार कर दलवीर सिंह को ट्रैक्टर से नीचे गिरा दिया। इस बीच ट्रैक्टर में बैठे दो मजदूरों ने बीच बचाव के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगो ने तत्काल सूचना 100 डॉयल सहित एम्बुलेंस को दी। तीनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक दलवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो मजदूरों का उपचार अब भी जारी है।  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच के दौरान घायल कमलेश कुमार टांडिया, पुष्पेन्द्र सिंह व रतन सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी संतोष सिंह गोड़ पिता बजरंग सिंह गोड़ निवासी बहुटाडांड निगौरा के खिलाफ  मामला पंजीबद्घ कर आरोपी की तलाश में जुट गई।

सावन के प्रथम सोमवार इन्द्र ने किया शिव का जलाभिषेक, घरो में की शिव अराधना

कावडिय़ों व शिवभक्तों अमरकंटक और जालेश्वर धाम दर्शन के लिए उमड़े,

अनूपपुर। कोरोना काल में सावन ने प्रथम सोमवार को पहले के त्योहार की तरह फीका रहा किन्तु बीच- बीच में भक्तो ने शिव के जयकारो के साथ अमरकंटक हर-हर महादेव जयघोष से गुंजायमान हो गया। सुबह से कावडिय़ों व शिवभक्तों का जत्था अमरकंटक और जालेश्वर धाम पहुंचकर दर्शन के लिए उमड़ा।सावन मास के प्रथम दिन प्रथम सोमवार होने पर इन्द्रदेव ने भी महादेव को बारिश के रूप में वर्षा कर जलाभिषेक किया। सुबह से बारिश का सिलसिला दिनभर जारी रहा। वहीं लोगो ने बारिश के बीच घरो में शिव अराधना किया।

हालांकि ५ जुलाई को ही गुरू पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरू के आशीवार्द प्राप्त करने आए बाहरी शिष्यों और शिवभक्तों ने प्रथम सोमवार में माता नर्मदा का दर्शन और पूजन अर्चन किया। वहीं स्थानीय और बाहर से आए कांवडिय़ों का जत्था कवर्धा छत्तीसगढ़ से अमरकंटक पहुंचा। कावडिय़ों व शिवभक्तों ने नर्मदा स्नान कर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की, और नर्मदा जल भरकर जालेश्वर धाम पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक किया। मान्यता है कि श्रावण मास में सोमवार को नर्मदा में स्नान कर गीले वस्त्र में ही किसी हाथ में जल पात्र में नर्मदा जल लेकर पैदल जालेश्वर महादेव जाकर फूल व बेलपत्र के साथ जलाभिषेक करें तो महादेव भक्त पर प्रसन्न होते हैं, साथ ही अगर भक्त जालेश्वर के उपरांत लोढेश्वर महादेव व कोटेश्वर महादेव का भी दर्शन करें तो उससे उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर दोनों ही धार्मिक स्थानों पर कांवडिय़ों व श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में पूजन अर्चन किया। वहीं जालेश्वर में जल चढ़ाकर कावडि़ए पुन: अमरकंटक नर्मदा मंदिर पहुंचेंगे, जहां से जलभर कर कर्वधा स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर के लिए रवाना होंगे। 

प्रथम सोमवार पर जिला मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, दुर्गा माता मढिय़ा मंदिर, तिपाननदी शिवमंदिर, बस्ती मार्ग स्थित शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों पर शिव भक्तों खासकर महिलाओं ने विशेष पूजा अर्चना की। इसके अलावा जैतहरी, पसान, बदरा, कोतमा, बिजुरी, रामनगर सहित अन्य स्थानों पर शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा जल चढाने एंव भोले शंकर को मनाने की होड़ लगी रही।

शनिवार, 4 जुलाई 2020

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी, जिले परिणम 64.66 प्रतिशत रहा

मंदाकिनी, ओम,चंद्र, अंकिता, संजना, आफरीन एवं राधिका ने बनाई जिले की प्रावीण्य सूची में जगह

बालिकाएँ 67.20, बालक 61.57 प्रतिशत हुए सफल

अनूपपुर। मध्यप्रदेश हाई स्कूल परीक्षा परिणामों में हर बार की तरह इस वर्ष भी बालिकाओं ने बालकों को पीछे छोड़ दिया। शनिवार 4 जुलाई को घोषित परिणामों में अनूपपुर जिले का परीक्षा परिणाम 64.66 प्रतिशत रहा। जबकि गत वर्ष 2018-19 में परीक्षा परिणाम 59.20 प्रतिशत रहा था, इस वर्ष 5.46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रदेश में अनूपपुर जिला 25 वें स्थान पर रहा। इस वर्ष प्रदेश की सूची में जिले को स्थान नही मिल सका।

अनूपपुर जिले की प्रथम तीन की प्रावीण्य सूची में 7 विद्यार्थीयो ने जगह बनाई। जिले में प्रथम स्थान 4 विद्यार्थीयो में मंदाकिनी पटेल (392/400), ओम् साहू (294/300),चंद्रप्रकाश प्रजापति (294/300) एवं अंकिता प्रजापति (294/300) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर संजना कुशवाहा (391/400) एवं आफरीन खातून (391/400) रहीं। तृतीय स्थान पर राधिका केवट (390/400) रहीं। इस प्रकार प्रथम तीन स्थानो पर भी बालिकाओं का बोलबाला रहा, प्रथम 3 में शामिल 7 विद्यार्थियों में से 5 स्थान बालिकाओं ने हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।

घोषित परीक्षा परिणाम में इस वर्ष जिले में 67.20 प्रतिशत बालिकाओं ने एवं 61.57 प्रतिशत बालकों को परीक्षा में सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि हाई स्कूल परीक्षा में जिले में 9343 नियमित विद्यार्थी जिसमे 4251 बालक एवं 5092 बालिकाएँ पंजीकृत थे। जिनमे से 9188 विद्यार्थी बालक 4145 एवं 5043 बालिकाएँ सम्मिलित हुए। मंडल द्वारा घोषित परिणामों में 2549 बालक में 1249 प्रथम श्रेणी, 1273 द्वितीय श्रेणी, 27 तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए वहीं 3385 बालिकाओं 1691 प्रथम श्रेणी, 1663 द्वितीय श्रेणी, 31 तृतीय श्रेणी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार 5934 विद्यार्थी 2940 प्रथम श्रेणी, 2936 द्वितीय श्रेणी, 58 तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए।

जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान में 4 छात्र रहे जिसमे सरस्वती हांसे स्कूल चचाई की छात्रा मंदकनी पटेल ने अपनी महनेत का श्रेय विद्यालय के शिक्षको के साथ अपने माता पिता को दिया। मंदकनी ने भविष्य को लेकर बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय वायु सेना में जाकर दुश्मनो से मुकाबला करना चाहती है।

प्रवीण सूची में प्रथम स्थान भारत ज्योति स्कूल अनूपपुर के दो छात्र ओम साहू एवं चन्द्रप्रताप प्रजापति है। ओम साहू पिता रवि साहू ने परिक्षा के लिए 7 घंटे की पढ़ाई कर और शिक्षको के साथ अपने माता पिता के साथ बहन के सहयोग से यह परिणाम हासिल किया, आगे की पढ़ई के बाद इंजिनियरिग या पुलिस में जाकर देश के लिए कुछ करने की बात कही। चन्द्रप्रताप प्रजापति पिता बाल गोपाल प्रजापति ने सिविल सेवा में जाकर देया सेवा करने की बात कहीं 6 घंटे की पढ़ाई कर प्रथम स्थान तक पहुंचा है जिसका श्रेय परिवार के साथ शिक्षको का रहा।

जैतहरी स्थित नोवल पब्लिक विद्यालय की छात्रा अंकिता   पिता राम धनी प्रजापति ने 98.6 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। यद्यपि वह विज्ञान में मिले अंक से खुश नहीं है। अंकिता ने बताया कि आगे आर्ट विषय से पढ़ाई करेगी और कलेक्टर बनकर अपने माता पिता विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन करना चाहती है।

जिले की सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं में संजना कुशवाहा पिता चन्द्रभूषण कुशवाहा सरस्वती हांसे स्कूल बिजुरी एवं अफरीन खातून पिता मिनाज अंसारी शा.हाई स्कूल जमुना कालरी एवं तीसरे स्थान में राधिका केवट पिता प्रहलाद केवट सरस्वती हांसे स्कूल बिजुरी का रहा।

शिक्षकों व पालकों को करना होगा अतिरिक्त प्रयास-कलेक्टर 

सफल छात्रों को दी शुभकामनाएँ,परिणामों में सकारात्मक वृद्धि पर शिक्षकों की सराहना

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रावीण्य सूची में आए 7 विद्यार्थियों सहित सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी,साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो किन्ही कारणवश सफल नही हो पाए उन्हें निराश न होकर दोगुने उत्साह के साथ प्रयास करने के लिए कहा है। उन्होने कहा  जीवन बहुत लम्बा है, ऐसा कोई नही है जिसने कभी अपने जीवन के किसी पड़ाव में असफलता का सामना न किया हो, परंतु यह भी सत्य है कि इतिहास वही लिखते हैं जो गिरने के बाद उठने के लिए प्रयास करते हैं, इसलिए घबराएँ नहीं और पूरी ऊर्जा के साथ प्रयास में लग जाएँ। इसके साथ ही आपने शिक्षक समुदाय की परिणामो में सकारात्मक वृद्धि हेतु सराहना की है, परंतु यह भी कहा है कि मंजिल अभी भी दूर है, प्रयास जारी रखें। वर्तमान शैक्षणिक वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से और भी चुनौती पूर्ण है। इस वर्ष शिक्षकों के साथ पालकों अभिभावकों को भी अतिरिक्त प्रयास करना होगा।

सजहा वेयर हाउस में भंडारित गेहूं चावल के बाद चना, उड़द तथा मसूर भी हुआ खराब

खराब खाद्यान्न वितरण पर लगा प्रतिबंध

अनूपपुर। भंडारित खाद्यान्न गेहूं,चावल के बाद चना, मसूर, उडद को भी बिना देखरेख व समय पर कीटोपचार न होने पर खराब हो गया, जो वितरण योग्य नही है। एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन का खाद्यान्न खराब हो जाना विंध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस के संचालक पर कई प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। म.प्र. वेयर हाउस कॉर्पोरेशन अनूपपुर की शाखा प्रबंधक प्रीति शर्मा, नागरिक आपूर्ति जैतहरी के केन्द्र एस.के.गर्ग से सजहा वेयर हाउस के संचालक पंकज तिवारी ने मिलीभगत कर फ्यूमीगेशन और अपग्रेडेशन का खेल खेलते हुए जमा और भुगतान का कार्य कराया जा रहा है। सजहा वेयर हाउस में भंडारित खाद्यान्नों में 19 हजार 860 क्विंटल 38 किलो गेहूं, 870 क्विंटल चावल सहित 1 हजार 132 क्विंटल चना, 1 हजार 172 क्विंटल मसूर, 6 क्विंटल उडद पूरी तरह से खराब हो चुके है। 

विंध्या इरेक्टर्स प्रा.लि.सजहा निजी गोदाम क्षमता 10 हजार मैट्रिक टन को म.प्र. वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन अनूपपुर द्वारा संयुक्त भागीदारी योजना के तहत अनुबंधित किया गया है, जिसमें एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर द्वारा पीडीएस एवं उपार्जित खाद्यान्न का भंडारण कराया गया है। सजहा गोदाम में भंडारित खाद्यान्न गेहूं, चावल, चना, मसूर तथा उडद का संचालक द्वारा समय-समय पर कीटोपचार नही किए जाने के कारण गरीबों का खाद्यान्न खराब होने पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है। वहीं कोरोना काल में इतनी बड़ी लापरवाही और लगातार भोपाल सहित उच्चाधिकारियों के निर्देश की अव्हेलना करते हुए सजहा वेयर हाउस में जमा और भुगतान के कार्यो को जारी रखा गया है। गोदाम में भंडारित गेहूं आटा फॉरमेशन में बदल गया है, वहीं चावल ब्रुकस कीट से इंफेक्टेड होकर खराब हो गया है।

भंडारण शुल्क से होगी वसूली

समय-समय पर कीटोपचार नही किए जान के कारण गोदाम में भंडारित खाद्यान्न के खराब हो जाने की स्थिति पर खाद्यान्न की कीमत की वसूली गोदाम के भंडारण शुल्क से किए जाने का प्रवधान है, जहां पर अब तक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किसी तरह के निर्देश नही दिए गए है। 22 जून को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी द्वारा की गई जांच में सजहा वेयर हाउस के संचालक द्वारा समय पर कीटोपचार न कराए जाने से गेहूं खराब होना पाया गया, जिस पर मेमर्स विंध्या इरेक्टर्स प्रा.लि. के संचालक व वेयर हाउस शाखा प्रबंधक द्वारा म.प्र. वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक कॉपोर्रेशन भोपाल द्वारा जारी संयुक्त भागीदारी योजना 2020-21में 14 फरवरी  की कंडिका 8.3, 9.59.6 का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया है,जिसपर प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु कलेक्टर को भेजा गया है।

संचालक ने खाद्यान्न की सुरक्षा के लिए निरंतर अंतराल पर न तो दवा का प्रयोग किया गया और न ही फ्यूमीगेशन व कीटोपचार किया गया। जिसके कारण गोदाम क्रमांक 15 डी के स्टेक नंबर 2, 3, 9 सहित अन्य स्थानों पर भंडारित 19 हजार 860 क्विंटल 38 किलो गेहूं आटा फॉरमेशन में बदल गया। गोदाम संचालक को खराब गेहूं की याद आते ही उसका कीटोपचार करना प्रारंभ कर दिया गया है। जबकि नियमानुसार गेहूं के आटा फॉरमेशन होने के पश्चात उस पर लगे कीटो पर दवाईयों का कोई असर नही पड़ता है। लेकिन इस मामले में म.प्र. वेयर हाउस कॉर्पोरेशन अनूपपुर शाखा प्रबंधक प्रीति शर्मा एवं सजहा वेयर हाउस के संचालक सहित नागरिक आपूर्ति जैतहरी के केन्द्र एस.के. गर्ग द्वारा मिलीभगत कर जिले के अधिकारियों को गलत एवं भ्रामक जानकारी देते हुए खराब हो चुके खाद्यान्न को पीडीएस में भेजकर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की योजना बना रखे है।

भंडारित खाद्यान्न के वितरण पर लगा प्रतिबंध

जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर जिला प्रबंधक ने सजहा गोदाम नंबर 15 में भंडारित खाद्यान्न के वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया। उपमहाप्रबंधक गु.नि. भोपाल के निर्देशन पर नॉन अनूपपुर के जिला प्रबंधक ने म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कार्पो. अनूपपुर के शाखा प्रबंधक प्रीति शर्मा को पत्र लिख निर्देश दिए गया है कि सजहा गोदाम क्रमांक 15 में भंडारित वर्ष 2019-20 का गेहूं कीटग्रस्त हो जाने के कारण उचित मूल्य की दुकान से शिकायत प्राप्त होने के पर भंडारित गेहूं के स्टेक क्रमांक 15बी3, 15बी4, 15बी5, 15बी6, 15बी7, 15बी8, 15बी9, 15बी10, 15बी11, 15बी12 एवं 15सी7, 15सी8, 15डी3,92,15 12 को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया है। जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कीटग्रस्त स्कंध का वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दंडनीय है।   

इनका कहना है

सजहा वेयर हाउस में भंडारित खाद्यान्न की जांच खाद्य एवं औषधि विभाग से करवाई जाएगी, जांच में दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

नरेश पाल, संभागायुक्त शहडोल

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

कोतमा 20 रसूकदार जुआरियों से 2 लाख 90 हजार जप्त

छुड़ाने के लिए रातभर घनघनाते रहे सत्ता दल के नेताओं के फोन

अनूपपुर। कोतमा में बड़े रसूकदार का जुआ चलता है किन्तु पुलिस इन पर कभी हाथ नही डाला किन्तु अचानक हरकत में आई कोतमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 - 3 जुलाई की रात जुआ फंड में छापामार कार्यवाई करते हुए सत्ता और विपक्ष के सफेदपोशो सहित तथाकथित पत्रकार, व्यापारी शामिल रहे। जिसके लिए रातभर पुलिस पर दबाव के लिए सत्ता दल के नेताओं के फोन घनघनाते रहे।

कोतमा में जुआ के चल रहे अवैध कारोबार पर 2-3 जुलाई की रात 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 2 लाख 90 हजार रूपए की नगदी सहित कुल 5 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री जब्त की। बताया जाता है कि हाल के दिनों में अनूपपुर पदस्थ हुए नवागत पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने कोतमा सहित जिले के सभी थाने का निरीक्षण कर अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि 2-3 जुलाई की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोतमा के वार्ड नंबर 7 अरशद के बाड़ा में कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार वैस के नेतृत्व में जुआ पर छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस कार्रवाई में मौके से 20 जुआरी गिरफ्तार हुए। जिनके पास से 2.90 लाख रूपए नगद, 3 बाइक अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपए 12 मोबाईल अनुमानित कीमत 1 लाख रूपए सहित कुल 5 लाख 10 हजार रुपए नगदी और सामग्री के रूप में जब्त हुए। गिरफ्तार आरोपियों में रामजी ताम्रकार, विनोज कुमार साहू, मोहन लाल पटेल, राजेश पटेल, सुनील पांडेय, मनोज कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, दीनदयाल यादव, जीतेन्द्र सोनी, शिवा बंशकार, बलराम सिंह बरगाही, ग्लैडविन, अरशद अली, उदय कुमार शर्मा, विजय सोनी, दीपक गुप्ता, नीलेश खरे, तुलसी प्रसाद,राहुल जैन शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना में जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।  पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश कुमार बैस, उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक  रामेश्वर बैस, आरक्षक कृपाल सिंह, अजय शर्मा, संजय द्विवेदी, सत्यभान सिंह, नत्थूलाल, भानूप्रताप, चक्रधर तिवारी, शुभम तिवारी, जितेन्द्र मंडलोई शामिल।

9 जुलाई तक कर सकते हैं दावा आपत्ति, 4 अगस्त को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

नगरपालिका एवं पंचायत निर्वाचन हेतु फ़ोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के सम्बंध में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक संपन्न

अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरपालिका एवं पंचायत निर्वाचन हेतु 1 जनवरी 2020 के अनुसार तिथी के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में आयोजित स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी एवं सदस्यों द्वारा विषयों पर शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अपर कलेक्टर ने बताया कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानो पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जा चुका है। दावा आपत्ति केंद्र पर नागरिक सम्बंधित बीएलओ (प्राधिकृत अधिकारी) को नाम जोडऩे, हटाने आदि दावा आपत्तियाँ 9 जुलाई 2020 अपरान्ह 3 बजे तक (रविवार) को छोड़कर दे सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अगस्त को नगरपालिका, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानो में किया जाएगा।

नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत के वार्डों एवं मतदान केंद्र सम्बंधी जानकारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर जिले में 7 नगरीय निकायों में निर्वाचन होगा। जिनमे वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 107676 है। नगरीय निकाय अनूपपुर में 15 वार्ड, 20 मतदान केंद्र एवं 17462 मतदाता हैं, नगरीय निकाय कोतमा में 15 वार्ड, 25 मतदान केंद्र एवं 21470 मतदाता हैं, नगरीय निकाय बिजुरी में 15 वार्ड, 25 मतदान केंद्र एवं 21224 मतदाता हैं, नगरीय निकाय पसान में 18 वार्ड, 22 मतदान केंद्र एवं 19020 मतदाता हैं, नगरीय निकाय जैतहरी में 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र एवं 6701 मतदाता हैं, नगरीय निकाय अमरकंटक में 15 वार्ड, 16 मतदान केंद्र एवं 5994 मतदाता हैं तथा नगरीय निकाय बनगवाँ (राजनगर) में 15 वार्ड, 15 मतदान केंद्र एवं 15805 मतदाता हैं।

अनूपपुर जिले की चारों जनपद पंचायतों (283 ग्राम पंचायत) में वर्तमान में कुल 457021 मतदाता हैं। जनपद पंचायत अनूपपुर में 51 ग्राम पंचायत, 158 मतदान केंद्र एवं 92960 मतदाता हैं, जनपद पंचायत कोतमा में 31 ग्राम पंचायत, 78 मतदान केंद्र एवं 44580 मतदाता हैं, जनपद पंचायत जैतहरी में 82 ग्राम पंचायत, 279 मतदान केंद्र एवं 155480 मतदाता हैं तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 119 ग्राम पंचायत, 319 मतदान केंद्र एवं 164001 मतदाता हैं।

कलेक्टर एवं वनमंडलाधिकारी ने की वनाधिकार दावों पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा

अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं वनमंडलाधिकारी अधर गुप्ता ने शुक्रवार को पुष्पराजगढ़ के ग्राम पिपरहा एवं पोड़की में वनाधिकार दावों के सम्बंध में की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा की। इस दौरान सम्बंधित ग्रामीणो से चर्चा कर किसी भी प्रकार की असुविधा के सम्बंध में पूँछतांछ कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि वनाधिकार दावों को निरस्त करने से पूर्व सम्बंधित अधिकारी पहले पूर्ण रूप से संतुष्ट हों एवं मौका मुआयना अनिवार्य रूप से करें। सम्बंधित ग्रामों के 80 वनाधिकार दावों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, एसडीओ वन एमएस मरावी, तहसीलदार टीआर नाग, नायब तहसीलदार शशांक शेंडे सहित सम्बंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। 

शीघ्र और सुलभ न्याय दिलाने के लिए संवेदनशीलता व तत्परता से कार्य करें - कृष्णकांत शर्मा

जिला न्यायाधीश ने किया पदभार ग्रहण,ऑनलाइन लोक अदालत के लिए दिये आवश्यक निर्देश

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा ने  शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होने प्राधिकरण के सचिव भू भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे तथा न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा लोगों को शीघ्र और सुलभ न्याय दिलाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी संवेदनशीलता व तत्परता से कार्य करें। लोगों के बीच प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने की दृष्टि से 25 जुलाई को ऑनलाइन लोक अदालत आयोजित कराने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कोविड 19 के संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्याय प्रदान करने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने ऑनलाइन लोक अदालत कराने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाईन लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकार जैसे लड़ाई झगड़ा के छोटे मोटे मामले, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत चोरी के मामले, पैसा लेन-देन और चैक से संबंधित विवाद रखे जा सकते हैं, जिसमें पक्षकार अपने घर बैठे ऑनलाइन राजीनामा कर सकते हैं अथवा पक्षकार अपने अधिवक्ता के माध्यम से भी राजीनामा कर सकते हैं। लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय अनूपपुर के साथ ही सिविल कोर्ट कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में भी आयोजित किया जायेगा।

जिला न्यायाधीश ने कहा ऑनलाइन लोक अदालत आयोजित होने के पश्चात अवार्ड की नि:शुल्क प्रतिलिपि राजीनामा करने वाले सभी पक्षकारों को दिया जाए, इसके लिए पक्षकारों को अनावश्यक रूप से भटकने नहीं दें।

कमर्शियल माइनिंग के विरोध में कोल खानों में तीन दिवसीय हड़ताल दूसरे दिन उत्पादन रहा ठप

जिले की 18 खदानों में उत्पादन रहा प्रभावित,करोड़ों का नुकसान

अनूपपुर। भारत सरकार द्वारा कमर्शियल माइनिंग की आड़ में कोल ब्लॉकों को निजी हाथो में सौंपने, काम के घंटे बढ़ाए जाने, तथा सीएमपीडीआई के विलयीकरण के विरोध में पांचों श्रमिक संगठनों ने 2 जुलाई से सामूहिक तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन 3 जुलाई को अनूपपुर जिले के 18 कोल खदानों पर व्यापक असर पड़ा है। पांचो श्रमिक संगठनों एचएमएस, सीटू, एटक, इंटक, बीएमएसएच के पदाधिकारियों ने पहले दिन सभी खदानों के प्रवेश द्वार पर मोर्चा सम्भालते हुए आने वाले श्रमिकों से कामर्शियल माइनिंग से होने वाले नुकसान को बताते हुए काम पर नहीं जाने की अपील के बाद मजदूर वापस लौट गए। जिससे आंशिक उत्पाद के साथ खदानों पर उत्पादन शून्य दर्ज की गई।

महामंत्री एटक एसईसीएल हरिद्वार सिंह ने कोल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा दूसरे दिन भी हड़ताल शत प्रतिशत सफल है एसईसीएल के अंदर कोयला मजदूरों की एकता के साथ खदान को पूरी तरह से ठप्प है। प्रबंधन अपनी साख बचाने के लिए झूठ का सहारा लेकर फर्जी डिस्पैच और उत्पादन दिखाकर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहा हैं। सच्चाई यह है कि जब मजदूर काम पर गया ही नहीं तो कोयला उत्पादन कहा से होगा। रखे हुए कोयले के भंडार को ही उत्पादन बता कर के और बयान बाजी कर रहे हैं।

एटक एसईसीएल के महामंत्री ने कहा कि यह हड़ताल ऐतिहासिक सफल हड़ताल है और मजदूर अपनी बातों को मनवा करके ही दम लेगा। सार्वजनिक क्षेत्र का लाभ मजदूरों के साथ अधिकारियों को भी भरपूर मिलता है। सभी चाहते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण ना हो कोल ब्लॉक का निजी कंपनियों को बिक्री ना हो लेकिन बिवस हैं। सरकार 3 दिन के जबरदस्त हड़ताल के बाद भी होश में नहीं आया तो हम कोयला उद्योग को बचाने के लिए अगली रणनीति पर विचार होगा।

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के 8 कोल खदानों सहित हसदेव क्षेत्र की 10 खदानों के लगभग सभी खदानों से कोयला उत्पादन का कार्य बंद रहा। कॉलरी सूत्रों के अनुसार पांचों श्रमिक संगठनों के तीन दिनी हड़ताल में जिले के समस्त कोयला खदानों में उत्पादन नहीं होने से सरकार को लगभग 400 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कॉलरी सूत्रों का कहना है कि कॉलरी में ऐसे ही कर्मचारी कायर्रत है, जिनकी जरूरत खदानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी है। इसके अलावा उत्पादन से सम्बंधित समस्त श्रमिक और कर्मचारी हड़ताल में शामिल है। जिसके कारण दूसरे दिन 3 जुलाई को श्रमिकों की लगभग 100 फीसदी हड़ताल सफल साबित हुई।

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली 9/10 बंद होने के कारण यहां उत्पादन बंद है, जबकि मीरा खदान, आमाडांड भूमि खदान, आमाडांड ओसीएम, जमुना 1/2, जमुना कॉलरी वर्कशॉप, जमुना कोतमा 7/8 खदान , गोंविदा खदान में सुबह से कोई उत्पादन कार्य नहीं हुए। इसी तरह हसदेव क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 10 खदानों में बिजुरी, बहेराबांध, कपिलधारा, कुरजा भूमिगत खदान, राजनगर आरओ, राजनगर ओसीएम, झिरिया खदान, बेस्ट जेकडी, तथा हल्दीबाड़ी खदानों में भी उत्पादन नहीं हुआ। कपिलधारा में मात्र 150 टन उत्पादन दर्ज किया गया है। जबकि बिजुरी खदान की क्षमता 600 टन, बेहराबांध में 1600 टन, कपिलधारा 600 टन, कुरजा भूमिगत खदान 800 टन, राजनगर के दो खदानों में 1000 टन, झिरिया खदान 400 टन, बेस्ट जेकड़ी 400, हल्दीबाड़ी 1600 टन प्रतिदिन क्षमता है।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...