https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 जून 2020

युवक कांग्रेस गलवान घाटी में हुए शहीदों को किया नमन,लगे चीन मुर्दाबाद के नारे

अनूपपुर। शहीद को सलाम कार्यक्रम के अन्तर्गत गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारत मां के सपूतों को २६ जून को कोतमा में युवा कांग्रेस ने गांधी चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर चीन के खिलाफ नारे बाजी भी की गई। विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ नारे बाजी कर धरना दिया गया।

युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान ने गांधीजी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कहा कि चीन द्वारा की गई हरकत कायराना है, हम इसकी निंदा करते है और सेना के सौर्य को सलाम करते हैं तथा प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं चीन को जवाब देने व शहीद जवानों का बदला लेने के लिए चीन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जिसमे हर कदम पर भारतीय युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। चीन से सभी प्रकार के सामरिक व व्यापारिक संबंध निरस्त किए जाने की मांग करते हैं।

इस दौरान युवा कांग्रेस द्वारा प्रधान सेवक से प्रश्न पूछा   जिसमे चीनी सेना भारतीय सीमा पर कैसे घुसी व उसने ऐसा दुस्साहस कैसे किया। सेना पर जब हमला हुआ तो वह निहत्थे क्यों थे। चीन से व्यापारिक सम्बन्ध कब खत्म किए जा रहे है। कार्यक्रम में पार्षद आंकित सोनी, युवा  सनिल जैन,मंडलम अध्यक्ष शिवम सराफ, नदीम अशरफी, मंडलम अध्यक्ष आशू ताम्रकार, मिंटू अशरफी, केदार अहिरवार,संतोष सिंह, मयंक जैन, राहुल साहू, पारस अग्रवाल, आलोक जैन, आकाश सोनी, हार्दिक यादव, संजू सोनी, तौफीक खान, शाहबाज हुसैन, सिद्धार्थ पटेल सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

गुरुवार, 25 जून 2020

तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 3 की मौत 5 घायल

अनूपपुर
। थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम लखौरा 25 जून को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दुर्घटना में 3 की मौत हो गई और 5 घायल हो गये।  जानकारी के अनुसार 25 जून को शादी समारोह में शामिल होने 8 लोग चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1156 से सिंगरौली के लिए निकले थे, जहां कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया, जिससे 65 वर्षीय कुंवर सिंह पिता मंगल सिंह निवासी ग्राम सोनियामार एवं 30 वर्षीय बाबूलाल पिता सुदंर सिंह निवासी लखौरा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगो व राहगीरों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी, सूचना पर मौके में पहुंची सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान वाहन चालक 26 वर्षीय तेजपाल गोयल पिता मदन लाल ग्राम लखौरा की भी मौत हो गई। वहीं एक ही हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे तत्काल जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया है। पूरे मामले में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है।

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज

अनूपपुर
। नाबालिक लड़की को बहलाफुसला कर दुष्कर्म करने और पत्नी बनाकर रखने के अरोपी माता और पुत्र की जमानत आवेदन की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पास्को भूपेंद्र नकवाल की न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल की दलील सुनने के बाद खारिज कर दिया। दोनों आरोपी 19 जून से जेल में है।

शुक्रवार को राकेश पांडेय ने बताया कि थाना अमरकंटक के आरोपी आनंद वर्ष 2018 में नाबालिक लड़की को बहलाफुसला कर दुष्कर्म करता रहा है, वर्ष 2020 में उसे धोखा दे पत्नी बनाकर रखा रहा है, इसमे आरोपी की माँ का प्रत्यक्षय अप्रत्क्ष सहयोग देने का आरोप है।

सचिव ने सप्लायर को बनाया ग्राम पंचायत का भृत्य

सचिव ने सप्लायर को बनाया ग्राम पंचायत का भृत्य

कोतमा। ग्राम पंचायतों में सरपंच- सचिव द्वारा मिलीभगत कर पंचायत में किए गए निर्माण कार्यो में जमकर दांवपेंच खेला जा रहा है, कागजी खेल में किसी को भी किसी नाम से शासकीय राशि का भुगतान कर बंदरबांट कर रहे है। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत ऊरा का है, जहां उपसरपंच ने उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई कि पंचायत में ही करोड़ों रूपए के सप्लायर को चपरासी बनाकर पेमेंट के नाम पर सचिव ने कई बार भुगतान किया है। पंचायत द्वारा पिछले ५ वर्षो से शीलभद्र जोशी फर्म के नाम से करोड़ों रूपए की निर्माण सामग्री की खरीदी की है, वहीं पंचायत ऊरा में चपरासी भी है, जिसके वेतन का भुगतान किया जा रहा है।

सचिव की मेहरबानी सप्लायर पर

ग्रापं ऊरा उपसरपंच नागेंद्र सिंह सहित पंचों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर बताया है कि पंचायत में किसी भी प्रकार से कार्य हो वे सब कार्य जिनमें पंच परमेश्वर मद, पुलिया निर्माण कार्य, सर्व शिक्षा अभियान पंचायत भवन में मैटेरियल की सप्लाई के करोड़ो का भुगतान शीलभद्र जोशी के नाम से किया जा गया है। जिसकी जांच की मांग की गई थी।

जांच में मिला था भ्रष्टाचार

उप सरपंच की शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारियों ने भी पाया कि निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ है, सप्लायर को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी बिल का भी भुगतान किया गया और तो और इसी सप्लायर को पंचायत में चपरासी बना उसके वेतन का भुगतान किया गया है, जिसकी जांच कर उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात जांच दल ने कही थी। लेकिन जांच के बाद किए गए भ्रष्टाचार पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई।

इनका कहना है

पिछले ५ वर्षों में शीलभद्र जोशी को लगभग करोडों का भुगतान किया जा चुका है, अब शीलभद्र जोशी को चपरासी बना फर्जी वेतन भुगतान किया गया है।

नागेंद्र सिंह, उप सरपंच ग्राम पंचायत ऊरा

इनका कहना है

शिकायत पर जांच की गई है,जहां जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को सौंप दिया गया है।

जीके मिश्रा, एसडीओ जैतहरी जनपद

युवती ने लगाई फांसी,सात वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा के फुनगा चौकी में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में ग्राम दखल में 19 वर्षीय बालिका ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दूसरी घटना के ग्राम पाली में 7 वर्षीय बालिका की बीमारी के कारण से मौत हो गई।

पुलिस की जानकारी के अनुसार ग्राम दैखल निवासी 19 वर्षीय शकुंतला रजक पिता राजू रजक अपने घर में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना 100 डायल को दी। पुलिस घटनास्थल का निरिक्षण कर शव का पोस्टमार्टम करा परिवार जनो को सौंप दिया।

दूसरी घटना में ग्राम पाली में 7 वर्षीय मासूम की मौत बिमारी के कारण हो गई। बताया जाता है कि मधु सिंह गोड़ पिता अधेर सिंह 7 वर्षीय की रात में अपने पिता के साथ सोई हुई थी सुबह लगभग 4 बजे उसे पेट में दर्द हुआ कुछ देर बाद ठीक हुआ दोबारा पुन: पेट में तेज दर्द हुआ और वह तड़पने लगी तब परिजनों ने बच्ची को लेकर फुनगा चिकित्सालय ले आये जहां इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने जांच कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।

कोरोना से बचाव हेतु 1 जुलाई से चलाया जाएगा स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता अभियान - कलेक्टर


जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में बाढ़ स्वास्थ्य एवं अन्य आपदा की स्थितियों से निपटने हुआ मंथन

अनूपपुर। जिले में कोई भी एक्टिव कोरोना संक्रमित प्रकरण नही है। सभी 29 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सभी का जिले में ही इलाज सुनिश्चित किया गया, नियमित रूप से जिले में संचालित फीवर क्लीनिक एवं समस्त संदिग्ध प्रकरणो पर सक्रिय निगरानी रखी जा रही है तथा सैंपल जाँच हेतु भेजे रहे हैं। कोरोना से निपटने हेतु जिले की क्षमता में नियमित रूप से सकारात्मक सुधार किया जा रहा है। अब ट्रू नेट मशीन के माध्यम से जिले में प्रतिदिन 40 टेस्ट किए जा सकते हैं। कोविड केयर सेंटर में एक बार में लगभग 300 कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है। आगामी चुनौतियों के लिए जिला प्रशासन तैयार हैं। जिला चिकित्सालय में कोरोना मरीज हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड में 30 बेड में ऑक्सीजन सुविधा है। 3 वेंटीलेटर सुविधा युक्त बेड एवं शीघ्र ही 10 अतिरिक्त आईसीयू बेड स्थापित हो जाएँगे। इसके अतिरिक्त ब्लाक स्तर पर सीएचसी में भी कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु तैयारी की गई है। कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों से स्वास्थ्य दलों को अवगत कराया जाता है एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। शुक्रवार को जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अब तक की गई कार्यवाहियों, आगे स्थिति से निपटने हेतु तैयारियों की जानकारी कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों को दी। बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, मनोज अग्रवाल, बृजेश गौतम, जय प्रकाश अग्रवाल सहित अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिक लगभग आ चुके हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई से स्वास्थ्य दल द्वारा घर-घर जाकर एक बार पुन: स्वास्थ्य जाँच का सघन अभियान किल कोरोना चलाया जाएगा। बैठक में मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति एवं जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं आवश्यक सुझाव प्राप्त किए गए।

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि पूर्व में रपटे में जल ऊपर से बहने के स्थलों का चिन्हांकन किया गया है एवं ऐसी स्थिति से निपटने हेतु सम्बंधित अमले को सतत रूप से सजग रहने एवं आवश्यक रोकथाम की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही ऐसे जलाशय जहाँ पर पूर्व में डूबने की घटनाएँ हुई हैं वहाँ पर चेतावनी बोर्ड लगाने की व्यवस्था के साथ रेस्क्यू टीम को तैयार रखा गया है। लैंडस्लाइड सम्भावित स्थलों में भी बचाव हेतु जिला प्रशासन मुस्तैद है। 

बारिश को दृष्टिगत रखते हुए मच्छरो पर नियंत्रण हेतु नियमित रूप से दवा के छिड़काव के निर्देश ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को दिए गए हैं। पेय जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु पेय जल स्थलों में क्लोरीन,ब्लीचिंग पाउडर आदि के छिड़काव के निर्देश दिए हैं।

1 सप्ताह में मतदान केंद्रो में का सेक्टर अधिकारी प्रस्तुत करें रिपोर्ट- जिला निर्वाचन अधिकारी


सेक्टर अधिकारियों की बैठक में तैयारियों के निर्देश

अनूपपुर। विधानसभा अनूपपुर उप निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में मानसून एवं कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधाओं (एएमएफ) के सम्बंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी के साथ सेक्टर अधिकारियों को सम्बंधित मतदान केंद्रो में भ्रमण कर आवागमन सुविधा, मतदान केंद्र भवन की मानसून के परिप्रेक्ष्य में स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्था के सम्बंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने, प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता पर मतदान केंद्रो पर सुधार कार्य किए जाने के जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए।

सभी सेक्टर अधिकारी 1 सप्ताह के अंदर सम्बंधित मतदान केंद्रो में भ्रमण कर जानकारी दे। इसके साथ ही मतदान केंद्रो के क्रिटिकल एवं वल्नरेबल क्षेत्र होने के सम्बंध में भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग के दिशानिर्देशों से सेक्टर अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा सम्बंधित टीप भी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ऐसे मतदान केंद्र जहाँ बरामदे की व्यवस्था नही है, शेड निर्माण के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित समस्त सेक्टर अधिकारी, नगरपालिका के इंजीनियर्स, ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के तकनीकि अधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 24 जून 2020

भाजपा सरकार जनता के साथ कर रही धोखाधड़ी-लक्ष्मणदास बालयोगी

पेट्रोलोलियम की मूल्यवृद्धि के खिलाफ केंद्र व प्रदेश  सरकार को जमकर कोसा

अनूपपुर। जब देश की जनता कोरोना महामारी और निहत्थे भारतीय सैनिकों पर चीन के हमले जैसे गंभीर संकट से पसोपेश में है, तब केंद्र की सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार जनता को लूटने में व्यस्त है। पिछले 15 दिनों के दौरान मोदी सरकार ने धीरे-धीरे कर के डीजल और पेट्रोल की कीमतों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है, ठगी का इससे बड़ा नमूना शायद ही कोई हो। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम जब शून्य पर आ गए थे तब भी केंद्र की निरंकुश सरकार ने इसके दाम लगातार बढ़ाये है। इतना ही नहीं पाकिस्तान जैसे छोटे देश मे पेट्रोल-डीजल भारत से 8 गुना सस्ती दरों पर बिक रहा है। भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ की जा रही धोखाधड़ी कर रही है। यह बात कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मणदास बालयोगी ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल-पेट्रोल के दामो में की जा रही वृद्धि को लेकर कर कहीं।

महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलते हुए केंद्र की भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर कोसते हुए कहा खेती का समय होने से किसानों को जुताई के कार्य में डीजल के दाम बढऩे से कृषि की लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है किसान परेशान है। कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हैं किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, सहायता करने के बजाय केन्द्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बढ़ी हुई मूल्यवृध्दि तुरंत वापस लेने की मांग की है।

बकरी चरा रहे वृध्द की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर
। थाना भालूमाड़ा के ग्राम निवासी छोहरी 60 वर्षीय गोहिला प्रसाद चौधरी पिता स्वर्गीय समारू चौधरी 22 जून को बकरी को गाली देने पर 15 वर्षीय दीपक चौधरी पिता चेतन चौधरी अपने को समझ लेने के विवाद पर टांगी से मारकर फरार हो गया। उपचार के बाद गोहिला प्रसाद की मुत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई, 24 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भालूमाड़ा पुलिस के अनुसार 22 जून को मृतक 60 वर्षीय गोहिला प्रसाद चौधरी निवासी छोहरी अपने घर से बकरी चराने फाटक के पास खेत गया था शाम 4 बजे बकरी भाग रही थी जिसे मैं गाली देते हुए वापस बुला रहा था तभी गांव के युवक 15 वर्षीय दीपक चौधरी पिता चेतन चौधरी वहां से जा रहा था गाली सुन कहने लगा कि मेरे को गाली क्यों दे रहे हो और मृतक से गाली गलौज करने लगा। मना करने पर कालर पकड़कर पटक दिया और मृतक के हाथ से टांगी को छीन कर सिर गाल व पैर पर गंभीर मार दिया घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। कुछ देर बाद मृतक की पत्नी,लड़का आए और 108 एंबुलेंस से परासी अस्पताल इलाज हेतु लेकर गये,गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर किया गया,जहां के दौरान मुत्यु हो गई। 24 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इनका कहना है

मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से हत्या की गई थी जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रामनाथ आर्मो थाना प्रभारी भालूमाड़ा


पेट्रोलोलियम के दामों में वृद्धि वापसी के लिये कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर
। जिला कांग्रेस ने देश में पेट्रोलोलियम पदार्थो के दामों में लगातर हो रही वृद्धि की वापसी के लिये मप्र.कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर 24 जून को जिला मुख्यालय में प्रर्दशन करते हुए कलेक्टेट पहुंचकर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को कलेक्टर के माध्याम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर वापस लेने की मांग की। सौंपे गये ज्ञापन को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने वाचन किया,इस दौरान पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को,सुनील सराफ एवं पदाधिकारी सहित कार्यकत्र्ता लगभग 150 से 200 के बीच रहे।

ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि महीनो कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित आम जनता की आमदनी एवं रोजगार में गिरावट आई है। आवागमन के साधन बंद होने से प्रवासी मजदूरों सहित आम जनों को अपने गंतव्य तक आने जाने में अत्याधिक पैसा व्यय करना पड़ रहा है साथ ही वर्तमान में खेती का समय होने से किसानों को जुताई के कार्य में डीजल के दाम बढऩे से कृषि की लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है किसान परेशान है। कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हैं किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, सहायता करने के बजाय केन्द्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के

बावजूद भी पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है।

1 जून को पेट्रोल 77.56 तथा डीजल 68.27 रूपये प्रति लीटर था वह अब 24 जून को पेट्रोल 89.82 तथा डीजल 81.59 रूपये प्रति लीटर हो गया है । इस प्रकार जून महीने में ही लगभग 10-11 रूपये डीजल एवं पेट्रोल के दामो में बढ़ोत्तरी हुई है। केन्द्र तथा राज्य सरकार की खुली लूट है। यह बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई जब जनता केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रहीं थी।

जितेन्द्र मिश्रा

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री कुलस्ते दो दिवसीय अनूपपुर के प्रवास पर

अनूपपुर। भारत सरकार, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 27 एवं 28 जून को अनूपपुर के अल्पप्रवास पर रहेंगे। कार्यक्रम अनुसार मंत्री 27 जून दोपहर 1 बजे अनूपपुर आगमन होगा। जहां कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,  मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत अधिकारी एवं अन्य जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19 एवं अन्य महत्वपूर्ण विषय पर बैठक करेंगे। इसके बाद अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6 बजे अनूपपुर से अमरकंटक प्रस्थान करेंगे। 7.30 बजे अमरकंटक आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम अमरकंटक में रहेगा। 28 जून प्रात: 10 बजे अमरकंटक से करंजिया (डिंडोरी) हेतु प्रस्थान करेंगे।

जितेन्द्र मिश्रा

मंगलवार, 23 जून 2020

सड़क किनारे चिकनी मिट्टी चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार,अधूरा छोड़ा एप्रोच रोड के मिलान

सड़क निर्माण में ठेकेदार ने बरती लापरवाही, मामला अनूपपुर-सकरा और चचाई रोड का

अनूपपुर। म.प्र. रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा गावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को  अनूपपुर से ग्राम सकरा तक 12 किमी लंबी सीसी सड़क एवं अनूपपुर से चचाई मार्ग का निर्माण कार्य का ठेका दिया गया है, ठेकेदार द्वारा इस कार्य को सब कंट्रैक्टर एटकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया, जहां सब कंट्रैक्टर द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य न करते हुए गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है, जिसके कारण सड़क विभाग के सुपुर्द करने करने से पहले ही जगह-जगह से उखडऩा प्रारंभ हो गई है। ठेकेदार द्वारा सड़क के शोल्डर में कई जगहों पर चिकनी मिट्टी डाली गई है, जिससे आए दिन राहगीरों सहित दो पहिया वाहन चालक फिसल कर चोटिल हो रहे है। 

हार्ड शोल्डर की जगह चिकनी मिट्टी का प्रयोग

सामतपुर तिराहे से चचाई एवं अनूपपुर से सकरा सीसी सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है। निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंडों का उपयोग न कर सड़क के किनारे हार्ड शोल्डर के मानक (सीबीआर 18) से की जगह ठेकेदार द्वारा आसपास के खेतों से चिकनी और काली मिट्टी उठकार सड़क के शोल्डर में डाल दिया गया है। जिससे छोटे वाहनों सहित राहगीरों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। मेन रोड से जुडने वाले कई मार्गो का मिलान भी नही किया गया है। जिसमें रॉय पेट्रोल पंप के सामने सरस्वती स्कूल मार्ग, पीएचई तिराहा, पुलिस कॉलोनी, मंडी के एप्रोच रोड शमिल है 

दो स्थानों पर पुरानी पुलिया पर ही निर्माण

बनाई गई सीसी रोड में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया गया है, उक्त मार्ग निर्माण में ठेकेदार द्वारा दो पुरानी पुलिया पर ही मार्ग का निर्माण कर दिया गया। जिसमें  एक्सचेंज ऑफिस एवं सामतपुर तिराहे के पास बनी पुरानी पुलिया के ऊपर सीसी रोड का निर्माण कर अपने कार्यो से इतिश्री कर लिया है। जबकि दोनों स्थानों पर बड़े नाले हैं और इसमें स्लैब कल्वर्ट का निर्माण अति आवश्यक था। जिससे आए दिन दो पहिया वाहन चालकों के नाले में गिरने की संभावना बनी रहती है। 

इनका कहना है

एप्रोच रोड के मिलान के लिए निर्देशित किया जाएगा, दो पुराने पुलिया के संबंध में जांच कर कार्यवाही करने के साथ ही सड़क के शोल्डर में चिकनी मिट्टी की फिलिंग किए जाने पर मैने उन्हे हार्ड शोल्डर डालने पहले ही निर्देशित किया जा चुका है।

एन.के. बार्बे, ई एमपीआरडीसी शहडोल

एसडीएम का विंध्या इरेक्टर्स वेयर हाउस सजहा में छापामार कार्यवाही

संचालक की लापरवाही से
16
हजार 305 क्विंटल गेहूं में लगा कीड़ा

अनूपपुर। सड़े व कीड़े लगे गेहूं को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीबों की थाली तक पहुंचाने के मामले हिन्दुस्थान समाचार में समाचार प्रकाशन के बाद विंध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस के मामले को संज्ञान में लेते हुए   सभ्भायुक्त ने जांच के निर्देश दिए।  22 जून को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने पहुंचकर सजहा गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गोदाम के ब्लॉक बी में 8 स्टैक 12750 क्विंटल गेहूं मे कीड़े लग जाने से उन स्टैक को फ्यूमिगेशन ट्रीटमेंट कर अंडर कवर किया गया था, इसके अलावा ब्लॉक डी में 3 अधूरे गेहॅू के स्टैक की जांच की गई जिसमें गेहूं में घुन लगे होने के कारण खराब पाया गया, जिसका सैम्पल लेकर मौके पर पंचनामा बनाया गया है। वेयर हाउस अनूपपुर शाखा प्रबंधक को 23 जून को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें मंगलवार के बयान में वेयर हाउस प्रबंधक अनूपपुर प्रीति शर्मा ने विंध्या इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस में कुल 62 हजार 926 क्विंटल गेहूं भंडारित है, जिसमें 17555 क्विंटल पुराना गेहूं है, 16 हजार 305 क्विंटल गेहूं कीड़ायुक्त होने पर 12750 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया गया है तथा 3555 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया जाना शेष बताया।

एसडीएम कमलेश पुरी ने गोदाम में रखे गेहॅंू के मात्रा की जांच जहां वेयर हाउस अनूपपुर शाखा प्रबंधक प्रीति शर्मा ने गोदाम में भंडारित गेहूं की जानकारी दी, जिसमें गोदाम में 17500 क्विंटल पुराना तथा 45295 क्विंटल नया गेहूं भंडारित होने की जानकारी उपलब्ध कराई गई। विन्ध्या इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक से गोदाम में रखे खाद्यान्न की जानकारी उपलब्ध नही करा सके। जांच में स्टॉक पंजी संधारित नही मिली।

16 हजार 305 क्विंटल गेहूं कीड़ायुक्त

सजहा के वेयर हाउस में उपलब्ध खाद्यान्न की विधिवत स्टैक वॉर नए व पुराने गेहूं की जानकारी देने के लिए 23 जून के बयान में वेयर हाउस प्रबंधक अनूपपुर प्रीति शर्मा ने विंध्या इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस में कुल 62 हजार 926 क्विंटल गेहूं भंडारित है, जिसमें 17555 क्विंटल पुराना गेहूं है, 16 हजार 305 क्विंटल गेहूं कीड़ायुक्त होने पर 12750 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया गया है तथा 3555 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया जाना शेष है। वहीं फ्यूमिगेशन ट्रीटमेंट कर अंडर कवर किया गेहूं को 27 जून को खोला जाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वेयर हाउस प्रबंधक ने बयान पर बताया कि विंध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस के प्रबंधक की लापरवाही से गेहूं खराब हुआ है, प्रबंधक द्वारा समय-समय पर गोदाम में भंडारित गेहूं का कीटोपचार नही किया गया है।

कब तक चलेगा ट्रीटमेंट का खेल

कीडेयुक्त खाद्यान्न के खराब हो जाने पर उन खाद्यान्नों को अपग्रेड करने का खेल कबतक खेला जायेगा, इसके पूर्व भी चावल के अपग्रेड का खेल जिले में जमकर खेला गया और गुणवत्ता विहीन चावल की खेप को उचित मूल्य की दुकान में भेज कर गरीबो की थाली में पहुंचाया दिया गया था। अब गेहूं के ट्रीटमेंट के नाम पर कीड़ायुक्त खराब गेहूं के 5 से 10 बोरी को अच्छे गेहूं के बोरियों के साथ मिलाकर उचित मूल्य की दुकान भेज दिया जाता है। इस माह में लगभग 7 से 8 दुकानों में कीडेयुक्त खराब गेहूं पहुंचने पुन: कीड़ेयुक्त गेहूं को वापस सजहा वेयर हाउस भेजा जा चुका है। अब भी कई दुकानों में खराब गेहूं वापस आने के लिए रखा है।

अंडर कवर गेहूं की होगी जांच

सड़ा व कीड़ायुक्त गेहूं की जांच में वेयर हाउस सजहा पहुंचे एसडीएम ने जांच में पाया कि ब्लॉक बी मे रखे 8 स्टैक गेहूं में कीड़े लग जाने से फ्यूमिगेशन ट्रीटमेंट कर अंडर कवर किया गया था। जहां फ्यूमिगेशन ट्रीटमेंट पर अंडर कवर हटाना उचित नही होने के कारण इन 8 स्टैक गेहूं की एक सप्ताह बाद गेहूं के स्टैक से अंडर कवर हटाए जाने के एक सप्ताह बाद उन स्टेक की पुन:जांच की जाएगी।

इनका कहना है

निरीक्षण में 16 हजार 305 क्विंटल कीड़ायुक्त गेहूं मिला है, जिसका प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा।

कमलेश पुरी, एसडीएम अनूपपुर

राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक मार्ग रपटा में चढ़ा पानी,मार्ग रहा अवरूध

निर्माणाधीन पुलिया में बना डायर्वसन भी पानी के बहाव में बहा

अनूपपुर। बारिश के कारण २३ जून को पुष्पराजगढ़ विकासखंड से बहने वाली जोहिला नदी में उफान आ गई। जिसके सम्पर्क से जुड़ी क्षेत्र के नालों पर बनी रपटों पर भी पानी उफान मारते भर आया। उफान की चपेट में आने से राजेन्द्रग्राम-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर राजेन्द्रग्राम मुख्यालय से चंद मीटर की दूरी गायत्री मंदिर के पास बने रपटा भी पानी में डूब गया। राजेन्द्रग्राम-दमहेड़ी मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के लिए बनाए गए डायर्वसन मार्ग भी पानी के बहाव में मिट्टी कटकर बह गई। जिसके कारण दोनों स्थानों पर दोनों दिशाओं से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, शाम तक सपाट दिखने वाले नालों में सुबह अचानक बाढ़ जैसी तस्वीर कैसे सामने आ गई। लोग बाढ़ आने की बात कह आश्चर्यचकित हो गए।

घटना की सूचना एसडीएम पुष्पराजगढ़ को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम विजय कुमार डहेरिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन चालकों व स्थानीय लोगों से पानी उतरने के बाद ही रपटा पार करने की समझाईश दी। हालांकि पानी उतरने में समय लगा,  सुबह से लगातार उफानमार रहा पानी धीरे-धीरे कम हो गया। गायत्री मंदिर के पास दोपहर बाद पानी उतरा और फिर रपटा आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।

वहीं राजेन्द्रग्राम-दमहेड़ी मार्ग पर डायवर्सन के बह जाने तथा पुलिया बन चुके होने पर एसडीएम ने पुलिया को यातायात के लिए खुलवा दिया। बताया जाता है कि पुलिया का कार्य लगभग पूरा हो चुका था, लेकिन उसके नीचे डायवर्सन के लिए बनाए गए अस्थायी मार्ग से लगातार पानी अवरूद्ध हो गई थी, जो अचानक जोर मारते हुए उपर से बहने लगी। अब दोनों स्थानों पर यातायात सामान्य रूप संचालित हो रही है। लेकिन अचानक बाढ जैसी हालात देखकर ग्रामीणों के मन में अब भी भय का माहौल बना हुआ है।

कार्य में लापरवाही पर दो ग्रापं सचिव को कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जबाब

अनूपपुर
। मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा के अंदर निराकरण न करने पर दो ग्राम पंचायत  को अपर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनो में जबाब देने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी (लोक सेवा) सरोधन सिंह ने ग्राम पंचायत बलबहरा एवं खांड़ा के सचिवों को समय-सीमा के अंदर कार्य निराकरण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होने सचिवों को निर्देश दिया हैं कि नोटिस का जवाब 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें, अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी। 

चिकित्सक परीक्षण करने से मना किया तो दाण्डिक अपराध दर्ज होगा- उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी

अनूपपुर
। महिला से संबंधित अपराध और पॉक्सो अधिनियम के मामले में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया जाना चाहिए। पीडि़त को प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रतिलिपि व अभियोग पत्र की प्रतिलिपि नि:शुल्क दी जानी चाहिए। अनुसंधान के दौरान गिरफ्तारी प्रक्रिया, चिकित्सकीय परीक्षण की अनिवार्यता के बारे में बताया कि पीडि़त को तत्काल चिकित्सक के पास ले जाकर परीक्षण कराना है। यदि किसी चिकित्सक द्वारा परीक्षण करने से मना किया जाये तो उनके विरूद्घ भी दाण्डिक अपराध दर्ज किया जा सकता है। पीडि़त महिला के साथ पुलिस को उदारता एवं मित्रवत व्यवहार करना चाहिए, जिससे वह बिना डरे अपराध के संबंध में जानकारी दे सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा २३ जून को महिलाओं एवं बालकों से संबंधित अपराध के अनुसंधान की कमियों को दूर करने तथा पीडि़त व्यक्तियों के प्रति सजग एवं संवेदनशीलता से कार्य करने को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी भू-भास्कर यादव ने कहीं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में महिलाओं की सहायता के लिये स्थापित हेल्प डेस्क के बारे में भी बताया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन तथा महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूशा शर्मा ने जिले के अनुसंधानकर्ता अधिकारियों को कानूनी जानकारी दी।

किरणलता केरकेट्टा ने पुलिस अधिकारियों को पीडि़त के प्रति संवेदनशीलता,निर्भीकता तथा निष्पक्षता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया पॉक्सो अधिनियम के संबंध में अनुसंधान करने वाले पुलिस अधिकारियों को आवश्यक तकनीकि कम्प्यूटर कैमरा आदि दिया जा रहा है।

जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि आर्थिक रूप से निर्योग व्यक्ति, महिला, बच्चे, बंदी, अनुसूचित जाति,जनजाति के व्यक्तियो को विधिक सहायता से नि:शुल्क अधिवक्ता दिलाया जायेगा। मंजूशा शर्मा ने महिलाओं से संबंधित सुविधा और योजनाओं की जानकारी दी। अभिषेक राजन ने कार्यशाला का संचालन व आभार व्यक्त किया।

अनूपपुर हुआ कोरोना मुक्त, 5 वर्ष के बच्चे सहित चार ने जीती कोरोना जंग

विभागो की सक्रियता पर कलेक्टर की मिली सराहना

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना ने अनूपपुर जिले के 29 लोगो को अपनी चपेट में लिया और कोरोना संक्रमितो ने इसे हराते हुये अपने घरो के लिए रवाना हो गये। मंगलवार को कोरोना को साहस, समर्पण, अनुशासन एवं सेवाभाव के सामने हारना पड़ा। आखिरी बचे 4 संक्रमित जिसमे 5 वर्षीय बालक अपने माता, पिता सहित कोरोना को हराने में कामयाब रहा।

जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि जिले के समस्त कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो कर अपने घरो को जा चुके है। 23 जून को कोविड केयर सेंटर से 5 वर्षीय बालक सहित 4 मरीजों को स्वस्थ होने घर भेज दिया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने चारों स्वस्थ हुए मरीजों को शुभकामनाओं के साथ घर के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीडी सोनवानी,सिविल सर्जन डॉ.एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव सहित चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ उपस्थित रहा।

इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएँ देते हुये कहा जिले में सतत रूप से संदिग्धों की जाँच की जा रही है, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सैम्पल लेने में प्रोऐक्टिव अप्रोच पर कार्यवाही करे। स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पुलिस एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की कोविड से लड़ाई में सक्रिय सहयोग हेतु सराहना की है। कलेक्टर ने बताया कोरोना से लड़ाई हेतु निरंतर स्वास्थ्य क्षमताओं में वृद्धि हेतु कार्य किए जा रहे हैं। आगामी दिवसों में स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं। आमजनो से अपील है कि खतरा अभी टला नही है, सावधानी एवं सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना बहुत महत्वपूर्ण हैं। सभी नागरिक अपना दायित्व निभा शासन प्रशासन को इस लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।

संक्रमित बच्चे के पिता एवं माँ ने कहा जब उन्हें पता चला उनके साथ उनके बच्चे को भी कोरोना है तो वह बहुत घबरा गए थे परंतु जब कोविड केयर सेंटर में पहुँचे तो यहाँ पर समस्त स्टाफ विशेषकर डॉ सिद्दीकी, डॉ इरफान एवं डॉ आदर्श द्वारा हमारा आत्मविश्वास बढ़ाया गया। हमारे साथ हमारा छोटा बच्चा भी था, उसकी छोटी छोटी जरूरतों का भी ध्यान रखा गया, यह बहुत खास था। यहाँ आने के बाद से ही हम निश्चिन्त हो गए कि, अब हमारा ख्याल पूरी तरह से जिम्मेदार लोगों द्वारा रखा जा रहा है। पूरे परिवार ने जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ एवं सहायक सभी कर्मचारियों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...