https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 जून 2020

हर घर में नल जल पहुंचाने जल की सतत आपूर्ति के लिए घरों में सोक पिट बनाना जरूरी -कलेक्टर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में कार्ययोजना पर हुआ विमर्श

अनूपपुर। जल जीवन मिशन अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में 2024 तक जिले के हर घर (ग्रामीण एवं शहरी दोनो) में नल कनेक्शन के माध्यम से पेय जल उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को कार्ययोजना पर विमर्श किया कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में वन मंडलाधिकारी अधर गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संतोष साल्वे सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

ग्राम पंचायतवार बेसलाइन डाटा एकत्रित करने ताकि वास्तविक कार्य की जानकारी के साथ जिले की भौतिक संरचना के आधार पर भूमिगत जल एवं सतही जल को योजना के क्रियान्वयन में शामिल किये जाने तथा जिला स्तर के साथ- साथ ग्राम स्तर पर भी कार्ययोजना बनाये जाने की बात कलेक्टर ने कहीं। उन्होने केंद्र एवं राज्य शासन की सम्बंधित योजनाओं का इस मिशन में समावेश कर शहरी क्षेत्रों में नल जल प्रदाय हेतु कार्ययोजना के निर्माण में नगरीय निकायों को भी शामिल किये जाने जल स्त्रोतों का प्रबंधन एवं उपयोग इस प्रकार किया जाय कि जल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित हो। इस हेतु अपने घरों में सोक पिट बनाने को भी कार्ययोजना के घटक में शामिल करने के लिए कहा है ताकि भूमिगत जल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित हो।

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संतोष साल्वे ने बताया कि बेसलाइन जानकारी एकत्रित करने हेतु ग्राम पंचायतों को कार्यान्वयन सहायता एजेंसी (आईएसए) द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। योजना में क्षेत्र की परिस्थितियों के आधार पर ग्राम वार एवं ग्रामों के समूहों हेतु समेकित कार्ययोजना बनाई जाएगी।

बिल पास कराने के नाम ब्लैकमेल करने वाले उपयंत्री पर मामला पंजीबद्ध

अमरकंटक मिनी स्मार्ट सिटी के बिल पास कराने परियोजना प्रबंधक के नाम मांग की जा रही थी राशि

अनूपपुर। नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के 15 मई 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33 करोड़ की लागत देश की पहली मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक की सौगात दी थी, जिसे 31 दिसंबर 2019 को बनकर पूरी होनी थी जिसमे आंतरिक मार्गों का निर्माण और राम घाट समेत नगर में सौंदर्यीकरण किया जाना था परियोजना के प्रारंभ होने के साथ ही बजट और विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा भी प्रारंभ हो गई। समय सीमा बीत जाने के बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब नए घटनाक्रम में एमपीयूडीसी पीआईयू के इंजीनियर शिव नारायण मिश्रा पर संविदा कार अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड मैनेजर की शिकायत के बाद ब्लैक मेलिंग व मारपीट का मामला अमरकंटक थाने में पंजीबद्ध किया गया है। परियोजना प्रबंधक एके नंदा का नाम भी इंजीनियर द्वारा लिया गया था जिसकी जांच की जा रही है।

यह था मामला

अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट मैनेजर व एमपीयूडीसी पीआईयू के इंजीनियर शिव नारायण मिश्रा के बीच हुए विवाद का मामला थाने तक पहुंचा शिवनारायण मिश्रा ने अपने साथ मारपीट की शिकायत की, जिसके बाद सुशील मिश्रा व तीन अन्य के विरुद्ध मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया गया। सुशील मिश्रा की शिकायत में इंजीनियर शिवनारायण मिश्रा ने महिंद्रा होटल बुलाकर कहा कि एके नंदा ने तुम लोगों का बिल रोक रखा है तुम लोग यदि रु.50000 दे दो तो तुम्हारा बिल पास करा दिया जाएगा जिसके बाद दोनों के बीच में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा गया। जिसपर सुशील मिश्रा ने भी गवाहों के साथ पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की।

सुशील मिश्रा की शिकायत पर इंजीनियर शिव नारायण मिश्रा के विरुद्ध सोमवार को अमरकंटक थाने में धारा 384,294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामला पंजीबद्ध ना हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों के फोन भी घनघनाते रहे इस मामले पर पर्दा डालने का पूरा प्रयास किया जा रहा था

परियोजना प्रबंधक पर अटकी सुई

मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य एमपीयूडीसी के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें परियोजना प्रबंधक के रूप में एके नंदा की नियुक्ति की गई थी। एके नंदा के विरुद्ध ठेकेदार द्वारा प्रारंभ से ही शिकायतें की रही कि उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय में नगरीय प्रशासन मंत्री से भी शिकायत की गई थी। 28 मई 2019 को कलेक्टर अनूपपुर में भी विभाग को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी के कार्यों में गति लाने के लिए लिखा था साथ ही अभी लिखा था कि संविदाकार को भुगतान नहीं होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो रहा है जिसके बाद से कोई कार्यवाही नहीं की गई एक बार फिर परियोजना प्रबंधक का नाम रुपए मांगने में आने के बाद अब पुलिस जांच का दायरा बढ़ाए जाने की बात कह रही है। इस सम्बध में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नितेश व्यास से पक्ष जानने का प्रयास किया गया किन्तु बात नही हो सकी।

इनका कहना है

मेरे साइड मैनेजर द्वारा मुझे फोन पर सूचना दी गई कि इंजीनियर शिवनारायण मिश्रा अमरकंटक आए हुए हैं परियोजना प्रबंधक एके नंदा के लिए रु.मांग रहे हैं तभी बिल पास हो पाएगा जिसकी शिकायत थाने में कराई गई

सुधीर पांडे,प्रोजेक्ट मैनेजर अमरकंटक मिनी स्मार्ट सिटी

दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है एक शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच के पश्चात मामला पंजीबद्ध किया जाएगा

किरणलता केरकट्टा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

पूर्व मंत्री संजय पाठक ने मां नर्मदा का किया दर्शन,लिया आशीर्वाद

अनूपपुर। भाजपा के उपचुनाव प्रभारी व जिले के पालक मंत्री संजय पाठक अमरकंटक में मां श्रीनर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद अमरकंटक के प्रमुख आश्रमों के संतों के दर्शन किए जिसमें कल्याण सेवा आश्रम में स्वामी हरस्वरूप स्वामी
,
धर्मानंद स्वामी, हनुमान दास, शांति कुटि आश्रम के महंत स्वामी रामभुषण दास जी महाराज, मार्कंडेय आश्रम के आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि रामकृष्णा नंदजी महाराज के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त कर प्रदेश व देश में राष्ट्रीय आपदा कोरोना से रक्षा हो ऐसा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार पाण्डेय,प्रकाश द्विवेदी, अंकित अग्रवाल, रुपेश द्विवेदी, अंजना कटारे सहित नगर परिषद के पार्षद व उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

कांग्रेस को एक और झटका रामनरेश गर्ग ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में शामिल

अनूपपुर। बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में अनूपपुर जिले में कांग्रेस कमजोर होती नजर आ रही है। पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह के कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने के बाद लाकडाउन के बाद जब अपने ग्रह नगर परासी पहुंचने पर सर्मथको ने उनके प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए उन्ही के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लगी है। अबतक 1500 लोग कांग्रेस छोड़कर लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके है। बिसाहूलाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कोतमा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जो विभिन्न पदों पर रहे रामनरेश गर्ग ने पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इसके साथ ही भाजपा की सदस्यता पूर्व मंत्री व भाजपा में उपचुनाव प्रभारी संजय पाठक, सांसद हिमांद्री सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम से ग्रहण की।

रविवार, 14 जून 2020

रमेश की उम्मीदवारी पड़ती कमजोर, उमा पर पंचायत के आर्थिक मामले करते कमजोर

विश्वनाथ पर गुट विशेष का ठप्पा, कांग्रेस को उम्मीदवार की तलाश

अनूपपुर। प्रदेश की 24 सीटो में विधानसभा मे उप चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से लगभग उम्मीदवार नाम तय है किन्तु कांग्रेस को अभी योग्य उम्मीदवार की तलाश है। इसमे अनूपपुर विधानसभा भी शमिल है जहां कांग्रेस से विधायक रहे जो बिसाहूलाल सिंह ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी और विधायकी से स्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये है। इनके लिए कांग्रेस को मजबूत उम्मीदवार देना होगा।

अनूपपुर से भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह होगे वहीं कांग्रेस से अभी उम्मीदवार का दूर-दूर पता नही ऐसे में कांग्रेस अभी मुकाबले पर नजर नही आ रही है। कांग्रेस को नये चेहरे की तलास है इसमें निलंबित डिप्टी कलेक्टर रमेश सिंह,उमाकांत उईके एवं विश्वनाथ सिंह ने अभी तक फेसबुक और अखाबरी नेता बने है। जनता के बीच अभी को नजर नही आ रहा ऐसे में कांग्रेस को सोच समझ कर उम्मीदवार का नाम तय करना पड़ेगा।

रमेश सिंह की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस संशय में है एक प्रशासनिक व्यक्ति राजनीति में सक्रिय और आमजन के करीब नही होता इससे पार्टी को नुकसान होता है। यह बात पार्टी के विधायक ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही है। सरपंच उमाकांत उईके फेसबुक में नजर आते है इनपर सरपंची के दौरान कई आर्थिक हेराफेरी का आरोप है मामला जिला पंचायत की फाईलो में अटका है जिस पर जिला पंचायत के सीईओ ने लिंगाराम कर रखा है जिस पर शायद आरोप साबित भी हो सकता है। ऐसे में कांग्रेस इनपर अपना दांव खेले दिखई नही देता।

विश्वनाथ सिंह जिला पंचायत के सदस्य है अपने क्षेत्र के नेता है यह भी दूसरे के दम पर फेसबुक में दिखाई देते है। इनपर विशेष गुट की छाप लगी है डेढ़ वर्ष पहले के विधानसभा के मुख्य चुनाव में दावेदारी ठोक चुके है। गुट विशेष होने के कारण दावेदारी कमजोर पड़ी थी। इसबार मजबूती से पार्टी में ताल ठोंक रहे है। इसके अलावा गाहे बगाहे और नाम है किन्तु मजबूत भाजपा को टक्कर दे सके कोई नाम नही है।

कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा के उपचुनाव भाजपा के लिए करो या मरो की स्थिति है तो कांग्रेस के लिए अपनी सीट को बरकरा रखने की जद्दोजहद होगी। युवक  कांग्रेस इन दिनो अक्रमक रूख अखितियार करते हुए जगह -जगह अपने पुराने नेता का विरोध करते हुए काले झंडे दिखा रही है जिस पर पुलिस मामला भी दर्ज किया है।

भाजपा उम्मीदवार को पार्टी और अपनो का सहयोग है तो वही भाजपा के भितरघातियो से डर भी सता रहा है। जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकते है इस स्थिति में पार्टी को इनसे निपटने के लिए रणनीति बनानी होगी।

संजय पाठक आज जिले में दिनभर रहेगा बैठको का दौर

भाजपा को उपचुनाव में जीत के लिए बनेगी रणनीति 

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा के भाजपा के उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री संजय पाठक १५ जून को दो अलग-अलग बैठको हिस्सा लेगें,इसके बाद पत्रकारो को सम्बोधित करेगें। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने बताय कि संजय पाठक सोमवार को कार्यकर्तोओ की बैठक कान्हा होटल में इसके बाद सर्किट हाउस में कोर ग्रुप व अन्य पार्टीजनो से चर्चा कर आगामी उपचुनाव की रणनीति तय करेंगे। पूर्व मंत्री व्यस्त बैठको के बाद उपचुनाव संबंधी जानकारी पत्रकारो से साझा करेंगे।

वेंकटनगर स्टेशन के यात्रियों को जल्द मिलेगी फूट ओवरब्रिज की सुविधा

वेंकटनगर स्टेशन के यात्रियों को जल्द मिलेगी फूट ओवरब्रिज की सुविधा

अनूपपुर। प्रदेश व जिले का प्रवेशद्वार कहे जाने वाला ग्राम पंचायत वेंकटनगर जो अपने आप में अजूबा है जहां के रेल्वे स्टेशन में ट्रेन का इंजन छत्तीसगढ़ में होता है तो बोगिया मप्र. में यहा रेल सुविधाओं के लिए मांग उठती रही है। वेंकटनगर में लोगो को प्लेटफार्म एक से दो में जाने के लिए फुट ओवरब्रिज की मांग रही है जिसे पिछले रेल बजट में अनूपपुर जिले के कई स्टेशनो को इसकी सौगात मिली थी,जिसमे वेंकटनगर भी शामिल रहा, 14 जून को इसमें गर्डर स्थापित कर कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे शीघ्र ही यहां के निवासियो को फुट ओवरब्रिज की सुविधा मिल जायेगी।

दपूमरे के जनसंर्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ 5 घंटे का ब्लॉक लेकर अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा सजगता एवं सतर्कता से कार्य किया जिसमे 25 मीटर व 27 मीटर लंबे व क्रमश: 25 व 26 टन वजनी 02 गर्डरों को 140 टन क्षमता वाली क्रेन की सहायता से सफलता पूर्वक रखा गया। लगभग दो माह में कार्य पूरा हो जायेगा। इस निर्माण के बाद वेंकटनगर स्टेशन के यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

हर्री-बर्री फाटक में अंडरब्रिज निर्माण कार्य तय समय में होगा पूरा, शीघ्र खोला जायेगा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु 30 जून तक नियमित यात्री गाडिय़ों के परिचालन रद्द होने के कारण मिले समय का सदुपयोग करते हुये रेल्वे ने यात्री सुरक्षा व संरक्षा से संबधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रहा जो सामान्य दिनों में संभव नहीं है। 14 जून को जिले के छुलहा-अनूपपुर स्टेशनों के मध्य किमी 866/08-09 में स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-60 हर्री-बर्री फाटक को बंद करने हेतु बन रहे सीमित ऊंचाई सबवे (अंडरब्रिज) में पूर्व ढलित बॉक्सों को रेल अधिकारियों की देखरेख मे टावरकार आधुनिक मशीनों की सहायता रखा गया। जो तय समय में कार्य को पूरा कर लिया गया।

दपूमरे के जनसंर्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया इस समपार पर सीमित ऊंचाई सबवे का निर्माण पूरा होने के पश्चात फाटक पार करने हेतु इसका प्रयोग किया जाएगा। सड़क उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा समपार फाटकों में अकस्मात् होने वाली दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी।

कोरोना की हार लगातार जारी,एक और योद्धा ने दी मात

बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार

अनूपपुर। रविवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी एवं बीएमओ पुष्पराजगढ़ डॉ एसके सिंह सहित नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहायक स्टाफ द्वारा शुभकामनाओं के साथ स्वस्थ व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। डॉ सोनवानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अभी 1 सप्ताह तक व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वस्थ होकर घर जाते समय पुष्पराजगढ़ के मूल निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग, सहित जिला प्रशासन, सफाई कर्मचारी एवं समस्त सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों को उनका ध्यान रखने के लिए आभार व्यक्त किया है। अनूपपुर में वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना संक्रमितो की संख्या 4 हो गई है। अब तक प्राप्त 28 संक्रमितों में 24 व्यक्ति स्वस्थ होने पर अपने घरो के लिए रवाना हो गये।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आमजनो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों एवं सावधानियों को अपने व्यवहार में शामिल करें। अनावश्यक बाहर न निकलें, जब भी बाहर निकलें मास्क, फेस कवर गमछे आदि से चेहरे को अवश्य ढँककर रखें। मास्क का दुबारा प्रयोग करने से पूर्व उसे साफ अवश्य करें। दूसरों से 2 गज की दूरी बनाएँ रखें। नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें। आँख, नाक एवं मुँह को छूने से बचें।

जिले के पूर्व अपर कलेक्टर बीडी सिंह सेवानिवृत्त का स्वर्गवास

कलेक्टर
,
पुलिस अधीक्षक सहित राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने जताया शोक

अनूपपुरजिले के पूर्व अपर कलेक्टर बीडी सिंह का रविवार सुबह 8.30 बजे दु:खद स्वर्गवास हुआ। स्वर्गीय सिंह के निधन पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित राजस्व विभाग एवं पुलिस के समस्त अमले तथा अन्य समस्त विभागों के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है एवं परिवार जनो को इस असहनीय दु:ख को सहने हेतु शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वर्गीय सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा स्वर्गीय सिंह कर्मठ, जिम्मेदार एवं सहृदय अधिकारी थे। सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवं लगन से सम्पादित करना उनकी सदैव विशेषता रही। अपने बीच आज उनको न पाने का समाचार मिला जिस पर विश्वास करना बेहद कठिन है।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय सिंह विगत मई माह में सेवानिवृत्त हुए हैं। अपने पीछे 2 पुत्र एवं धर्मपत्नी को छोड़ गए हैं। स्वर्गीय सिंह के पुत्र दिलीप सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनो से पिताजी की तबियत सही नही थी। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया जहाँ पर रक्त में इन्फेक्शन की बात बताई गई एवं डायलिसिस की सलाह दी गई। सारी तैयारियाँ चालू थीं पर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और रविवार 14 जून की सुबह बीडी सिंह ने इस दुनिया से विदा ली। भगवान उन्हे को अपने श्री चरणो में स्थान दे।

शनिवार, 13 जून 2020

यातायात प्रभारी ने दो पहिया वाहन चालको मास्क लगा कर चलाने की दी समझाइश

अनूपपुर। जिला मुख्यालय की सड़कों को व्यवास्थित करने की जिम्मेदारी यातायात की होती है। नगर के सबसे व्यस्त मार्ग चेतना नगर के शंकर मंदिर से बस्ती मार्ग जहां  सड़कों के दोनों ओर अव्यवस्थित खड़े दो पहिया वाहनो के कारण लोगो को परेशानी होती है। जिसपर यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने चालकों को वाहनो को व्यवास्थित खड़े करने व कोरोना काल में वाहन चालकों को मास्क लगा कर वाहन चलाने की समझाइश दी।

कोरोना संक्रमित के साथ दिल्ली से आए 2 परिवार भी संक्रमित,19 रिपोर्ट में 2 मिले संक्रमित

अनूपपुरआईसीएमआर जबलपुर से आज प्राप्त 19 रिपोर्ट में से 2 के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दोनो ही संक्रमित दिल्ली से ग्राम डोला अनूपपुर आए संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं। जिसमे 40 वर्षीय महिला एवं  26 वर्षीय युवती दिल्ली से 6 जून को पूर्व में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ दिल्ली से अनूपपुर आए थे। रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनो ही महिलाओं को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है एवं परिवारजनो को आइसोलेट कर दिया गया है।

शनिवार को सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया है कि दोनो ही महिलाओं का स्वास्थ्य स्थिर है एवं उनमें किसी भी प्रकार का लक्षण नही पाया गया है। उन्होने बताया कि कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में इलाजरत शेष 3 व्यक्ति भी पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब तक प्राप्त 966 रिपोर्ट में 938 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं वहीं 28 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिनमे से 23 स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 5 है।

एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि दोनो संक्रमित कंटेनमेंट जोन से ही हैं अत: कोई भी नया कंटेनमेंट जोन नही बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों अनुसार प्राथमिक सम्पर्क की जानकारी अनुसार नमूने भेजने एवं स्क्रीनिंग की कार्यवाई की जा रही है।

पुलिस को देख भागते समय हवाई फायर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर
अमरकंटक शहडोल मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगो को कट्टा दिखाकर भय फैलाने की सूचना 12 जून की रात पर चचाई पुलिस ने पकडुने के लिए घेराबंदी की पुलिस को देखते हुए मोटर साईकिल से भागते हुए 32 वर्षीय युवक ने कट्टे से हवाई फायर किया, इस दौरान नाले के मोटर साईकिल फिसल कर गिर जाने के दौरान पुलिस ने 32 वर्षीय अनिल कुमार श्रीवास्तव पिता गणेश प्रसाद निवासी क्वाटर नंबर ओबी 65 रेलवे कॉलोनी वार्ड क्रमांक 5 अमलाई जिला शहडोल को पकड़ा, जिसके पास से बिना नंबर की मोटर साईकिल और 315 बोर का देशी कट्टा सहित एक 8 एमएम की कारतूस जब्त कर आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

शनिवार को पुलिस बताया डी ओसीएम के पास शहडोल मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगो को कट्टा दिखाकर धमकाने की सूचना मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी चचाई आरबी सोनी के नेतृत्व में टीम रवाना की गई। जहां ओसीएम से देहवरा रोड के किनारे एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटर साईकिल से जंगल की तरफ भागते हुए कट्टे से हवाई फॉयर कर दिया और नाले के पास मोटर साईकिल से गिर गया और मोटर साईकिल छोड़ भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, अस्तीक खान, संजय खल्को, सहायक उपनिरीक्षक देवराज सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक सुखीनंद यादव, केशरी प्रसाद, आरक्षक सुखसेन कोल, राजेन्द्र सिंह राठौर एवं अरविंद परमार शमिल रहे।

सड़क निर्माण में लगी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत

अनूपपुरअमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केकरिया के झटातोला में ग्रेवल रोड निर्माण कार्य में लगा ट्रैक्टर शनिवार की दोपहर अचानक अनियंत्रित होकर नीचे पलट गया, जिसके इंजन के नीचे दबने से उसपर सवार चालक 21 वर्षीय सतेन्द्र सिंह पिता हेमंत सिंह निवासी गिरवाटोला पुष्पराजगढ़ की मौत हो गई। घटना के दौरान उपस्थित अन्य मजदूरों व सडक बना रही कंपनी के कर्मचारियों ने इसकी सूचना ठेकेदार को दी, जिस पर तत्काल ही जेसीबी मशीन बुलाकर ट्रैक्टर इंजन को उठाया गया, और चालक के शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक भेज दिया गया। पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि ग्रेवल सड़क निर्माण में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 0998 द्वारा बोल्डर लाद कर ले जाया जा रहा था,तभी अचानक चालक वाहन ने नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नीचे आकर पलट गई।

समूहों के उत्पादों को बाजार और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेगी सरकार- मुख्यमंत्री

जिले की चंपा सिंह ने मुख्यमंत्री से किया सीधा संवाद

अनूपपुर आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूहों के सदस्यों से वर्तमान दौर में कोरोनो से बचाव हेतु जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु समूह सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के विडियो कांफ्रेस माध्यम से चर्चा कर जिम्मेदारी से निभाने का आग्रह किया।

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड से आजीविका समूह सदस्य चंपा सिंह से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद करते हुए जिले में समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। चंपा सिंह ने मुख्यमंत्री को समूह सदस्यों द्वारा कोरोना से बचाव हेतु बनाये गए 2.30 लाख मास्क, साबुन, हैंडवाश आदि की जानकारी से अवगत कराने के साथ साथ कोरोना से बचाव हेतु समूह सदस्यों को मोबाईल ऐप के माध्यम से सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों व समूह सदस्यों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की बात बताई इसके साथ ही समूह से जुडऩे के उपरांत स्वयं की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में आये सकारात्मक बदलावों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने समूह सदस्यों की आय बढ़ाने हेतु शासन द्वारा किये जाने वाले सहयोग, जैसे-छात्र छात्राओं के लिए गणवेश सिलाई, टेक होम राशन उत्पादन व वितरण, मनरेगा एवं उद्यानिकी विभाग से समन्वय कर नर्सरी प्रबंधन ,फलदार वृक्षारोपण, मुर्गी पालन और सब्जी उत्पादन, पुलिस विभाग के लिए पीपीई किट, सेनेटरी नैपकिन निर्माण आदि गतिविधियों से समूह की बहनों को अवगत कराया तथा यह भी आग्रह किया दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली समस्त सामग्रियों के निर्माण समूह सदस्यों द्वारा किया जाए, हम आत्मनिर्भर बनें और माननीय प्रधानमंत्री जी के देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।

सीधे संवाद कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरोधन सिंह एवं जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के साथ समूह सदस्य चंपा सिंह, राधा सिंह, सिलोचना गुप्ता, नीतू रजक एवं सभी विकासखंड के चयनित समूह सदस्यो ने भाग लिया तथा वेब कास्ट के माध्यम से हजारों समूह सदस्यों ने मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम को देखा और सुना।

पूर्व विधायक को काला झंडा दिखाने पर 10 युवा कांग्रेस पर मामला दर्ज

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत हुई कार्यवाई

अनूपपुरसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में 12 जून को पूर्व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह द्वारा दिव्यांगजनो को ट्राई साईकिल वितरण के कर स्वास्थ्य केन्द्र से बाहर निकलते ही युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाने पर शनिवार को फुनगा चौकी ने बिसाहूलाल को अपमानित करते हुए अपराधिक बल का प्रयोग करने पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के 10 लोगो पर विभिन्न धाराओं व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, महामारी 2003 की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध किया  है।

इन पर युवाओं पर मामला हुआ पंजीबद्ध

पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा से पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरण कर रहे था, तभी बाहर पूर्व मंत्री को अपमानित करने व अपराधिक बल का प्रयोग करने के उद्देश्य से संजय सोनी पिता रूपेन्द्र सोनी, धमेन्द्र सोनी दोनो निवासी अनूपपुर, रंजीत सिंह पिता रोहित सिंह, संदीप पटेल पिता सुरेश पटेल, संजय प्रताप पटेल पिता सुरेश पटेल, रितेन्द्र सिंह पिता प्रवीण सिंह, आशीष राजपूत पिता मोहन सिंह राजपुत, मो. इसहाक मंसूरी पिता मो. इजराइल, मो. फिरोज मंसूरी पिता मो. लतीफ सभी निवासी फुनगा और श्याम कुमार उर्फ गुड्डू चैहान निवासी कोतमा एकजुट होकर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिसाहूलाल सिंह अपनी गाड़ी से बाहर आए तो इन लोगो उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे उन्हे रोकने के प्रयास में उन लोगो के द्वारा हल्का बल प्रयोग का प्रयास किया, यदि उनको रोका न जाता तो निश्चित ही बिसाहूलाल सिंह के ऊपर हमला कर सकते थे। जिन पर जिला दंडाधिकारी अनूपपुर के आदेश का उल्लंघन करने और वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण की सुरक्षा के प्रति लापरवाही कर जानबूझ कर प्रदर्शन किया गया। जिस फुनगा चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उप संचालक स्वास्थ्य ने किया जिला चिकित्सालय निरीक्षण,स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा

कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य तैयारियों पर व्यक्त किया संतोष

अनूपपुरउप संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ रीवा डॉ संजीव शुक्ला ने शनिवार को अनूपपुर जिला चिकित्सालय का निरिक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा। साथ ही सामान्य मरीज विभागों सहित कोरोना हेतु स्थापित पृथक ओपीडी एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर समस्त सुविधाएँ एवं व्यवस्थाएँ स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों अनुरूप रही।

डॉ संजीव शुक्ला ने जिले में मातृ मृत्यु दर की स्थिति एवं कारणो की समीक्षा कर मेटरनल हेल्थ सुविधाओं को और सशक्त एवं कारगर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं हेतु स्थापित विशेषीकृत कॉर्नर का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय,नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

गुरुवार, 11 जून 2020

दबंग के विवादास्पद भूमि में निर्माण पर तहसीलदार ने लगाई रोक

अनूपपुर/कोतमा। निजी स्वामित्व की भूमि में दबंग ने अवैध ढग़ से कब्जा कर नींव खोदकर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है मना करने पर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। जिसकी शिकायत चुनवाद प्रसाद पटेल पिता रामेश्वर पटेल निवासी गोइंदा ने तहसील न्यायालय में आवेदन देकर बताया कि उसके ग्राम गोइंदा स्थित आराजी खसरा नंबर 88/2 रकवा 0.405 हे. भूमि पर अशोक त्रिपाठी पिता राजनारायण त्रिपाठी निवासी घोड़ा दफाई भालूमाड़ा द्वारा अवैध रूप से जबरन नींव खोदकर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है मना करने पर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। शिकायत कर्ता ने बताया कि अनावेदक सक्षम व्यक्ति है तथा कभी भी कुछ भी कर सकता है। उसने हितों के संरक्षण की बात कहते हुये पुलिस अधिकारी को भेजकर तत्काल निर्माण कार्य पर यथास्थिति बनाये रखने की मांग पर तहसीलदार कोतमा ने संबंधित पटवारी को तत्काल आदेश के पालन के निर्देश दिये हैं।

 

पिकअप व बाइक के आमने-सामने भिड़त, दो घायल

अनूपपुरग्राम पंचायत खम्हरिया अंतर्गत अमरकंटक-शहडोल मुख्य मार्ग में 11 जून को पिकअप एवं बाइक के आमने सामने भिड़त हो गई। बाइक में दो लोगो सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार पिकअप क्रमांक यूपी 95 टी 3052 जो छत्तीसगढ़ से महोबा कटहल लेकर जा रहा था, जहां खम्हरिया ढ़ाबे के आगे मोड़ के पास अमरकंटक की ओर जा बाइक क्रमांक एमपी 18 एमजे 7880 के आमने सामने भिड़त हो गई, जिससे बाइक में सवार दो युवक जिनमें 25 वर्षीय संजय बैगा पिता लल्ला बैगा एवं 23 वर्षीय महेश बैगा पिता प्रेमदास निवासी विभौरी थाना धनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना राहगीरों सहित आसपास के लोगो तत्काल ही देवहरा चौकी को देते हुए दोनो घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं देवहरा पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर मामले की कार्यवाही करने में जुटी हुई थी।

अलग-अलग क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत

अनूपपुर फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार 11 जून की दोपहर हुई तेज बारिश आंधी तूफान की वजह से कई घरों के छप्पर उड़ गये इसके साथ पेड़ ही कई पेड़ो को भारी क्षति हुई है ग्राम दैखल निवासी धनीराम केवट पिता बंजरिया केवट के घर में भी लगे सीमेंट सीट टूट गई। इस बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग क्षेत्रो में पांच लोगो की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला के टेडगीटोला में निवासी महिला 40 वर्षीय परमिला महरा पति बाबूराम महरा तेज हवा चलने पर अपने घर के बाड़ी में लगे आम के पेड़ के नीचे आकर आम बीन रही थी, जिस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई, जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम बड़ीमौहरी में जगन्नाथ सिंह खलिहान में खड़े तीन लोग जिनमें 19 वर्षीय श्यामा बाई पति मोतीलाल उर्फ नत्थू सिंह गोड़, 10 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पिता जगन्नाथ सिंह की आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हुई महिला २१ वर्षीय पुष्पलता देवी पिता राजकुमार पनिका को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना भी ग्राम बड़ी मौहरी से लगभग 1 किमी दूर बेंचू सिंह गोड़ के खेत में खाद डाल रहे मजदूर 32 वर्षीय धनपत पिता मंधारी पाव निवासी ग्राम राजबांध केशवाही जिला शहडोल आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से घटना स्थल ही मौत हो गई। जिसकी सूचना फुनगा पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सर्पदंश से महिला की मौत

अनूपपुर फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत 11 जून को मजदूरी का काम कर घर वापस आ रही महिला को जहरीले सर्प ने काट लिया, महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला में गांव के सुखराम अगरिया एवं उसकी पत्नी ललिता अगरिया दोनो ही मजदूरी का कार्य कर वापस घर आ रहे थे, रास्ते में जहरीले सर्प ने 40 वर्षीय ललिता अगरिया को काट लिया। पति ने तत्काल उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गया, जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई।

कोरोना से जंग में जीत जारी 5 ने और जीता,आँकड़ा पहुंचा 22

वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना संक्रमितो की संख्या 4

अनूपपुरजिले में जहां एक ओर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी से सम्भावित कोरोना प्रकरणों के चिन्हांकन एवं जांच करने में सक्रिय कार्यवाई कर संक्रमण के प्रसार में नकेल कस कर रखी गई है। वहीं दूसरी तरफ संक्रमितों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ करने में स्वास्थ्य अमला भी अनवरत पूर्ण समर्पण से लगा हुआ है। इसी का नतीजा है कि ११ जून को 5 और योद्धाओं के जज्बे के सामने कोरोना ने घुटने टेक दिए।

सभी 5 विजयी योद्धाओं को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, डीन शहडोल मेडिकल कॉलेज डॉ मिलिंद शिलारकर सहित एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, सदस्य राज्य कोविड एक्स्पर्ट कमिटी एवं सहायक प्राध्यापक शहडोल मेडिकल कॉलेज डॉ आकाश रंजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, बीएमओ पुष्पराजगढ़ डॉ एसके सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अमले ने शुभकामनाओं के साथ कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से घरों के लिए रवाना किया। सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वर्तमान में कोरोना संक्रमितो की संख्या मात्र 4 रह गई हैं। अब तक प्राप्त 26 कोरोना संक्रमितो में से 22 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर भेजे जा चुके हैं। कलेक्टर ने कहा जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए, समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ सहित नगरपालिका सफाई कर्मचारियों एवं भोजन आदि व्यवस्था में लगे हुए अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है।

भविष्य की चुनौतियों के लिए अनूपपुर की तैयारियाँ उत्कृष्ट - डॉ शिलारकर

डीन मेडिकल कॉलेज ने कोरोना के परिप्रेक्ष्य में निरिक्षण में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सराहना की

अनूपपुरडीन शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉ मिलिंद शिलारकर ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु वर्तमान व्यवस्थाओं एवं आगामी दिवसों में सम्भावित प्रकरणो से निपटने हेतु गुरूवार को अनूपपुर जिले की तैयारियों का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे और की सराहना की। डॉ शिलारकर द्वारा कोविड केयर सेंटर अनूपपुर सहित जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड, कोविड संक्रमित गर्भवती महिला हेतु स्थापित विशेष कॉर्नर, एसएनसीयू, प्रसूति वार्ड, ब्लड बैंक, डायलिसिस सुविधाओं का निरिक्षण किया। जहाँ पर सभी व्यवस्थाएँ अपेक्षा अनुरूप पाई गई। डॉ शिलारकर ने कहा कि अनूपपुर में भविष्य में आने वाली कोरोना सम्बंधी समस्याओं से निपटने के लिए तैयार है। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त 10 आईसीयू हेतु अधोसंरचना विकास कार्य प्रगतिरत है, शीघ्र ही सुविधाओं में और विस्तार होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी ने बताया कि जलिा चिकित्सालय में पृथक फ्लू ओपीडी के साथ-साथ जिले में 26 फीवर क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं। जहाँ पर एसएआरआई,आईएलआई लक्षणो वाले व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कार्यवाई की जा रही है एवं संदिग्ध पाए जाने पर सैम्पल जाँच के लिए भेजे जा रहे हैं। डॉ सोनवानी ने बताया कि वृद्घजन, एनसीडी एवं सहरुग्णता वाले व्यक्तियों की अभियान के माध्यम से पुन: स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के सम्भावित खतरे पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। निरीक्षण के दौरान सहायक प्राध्यापक शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं सदस्य राज्य कोविड एक्स्पर्ट कमिटी डॉ आकाश रंजन, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक स्टाफ उपस्थित रहा।

चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ सम्मानित

कलेक्टर एवं डीन ने उत्कृष्ट कार्य कर रहे मेडिकल स्टाफ डॉ एसए सिड्डीकी, फार्मासिस्ट ओमकार राठोर, सीएचओ कविता राठोर, स्टाफ नर्स मेरिना दास को सम्मानित किया गया।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...