https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 26 मार्च 2020

जिले में घर पहुंच स्वास्थ्य अमले ने 2238 लोगो की गई जांच

अनूपपुरप्रत्येक नागरिकों को कोरोना वाइरस से सुरक्षित रखने ऐसे स्वास्थ्य अमला बुधवार से स्वास्थ्य अमला घर-घर दस्तक देकर मरीजों की जांच पड़ताल कर बाहर से आए नागरिकों के सम्बंध में जानकारी दर्ज प्राप्त करा उन्हे घर में रहने की सलाह दे रहे है। गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि जिले के चारो विकासखड़ के चिकित्सालयों में अबतक 2238 नागरिकों की जांच की जा चुकी है, लेकिन उनमें एक भी केस पॉजीटिव नहीं हैं। जिसमे कोतमा मे 206 ,पुष्पराजगढ़ में 153 जैतहरी 538 एवं सबसे ज्यादा अनूपपुर विकाशखंड़ में 1341 लोगो की जांच की गई। कलेक्टर के निर्देशो के बाद नगरपालिकाओं द्वारा फॉगिंग और घोल से सैनिटाईज का कार्य वाहनों में मशीन रखकर दवाई छिड़काव कराया गया है। जिला चिकित्सालय में वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सारी सुविधाएं रखी गई है। स्वास्थ्य कर्मियों को मौक ड्रिल कराकर आने वाले मरीजों के तत्काल जांच परीक्षण और आइसोलेशन कराने जैसी व्यवस्थाओं से ट्रेंड किया गया है।


सब्जी मंडी का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान

अनूपपुर। सोशल डिस्टन्सिंग के प्रति आमजनो को जागरूक करने हेतु कोरोना नियंत्रण के लिए अनूपपुर में आस्थाई व्यवास्था के तौर पर सब्जी मंडी का संचालन शुक्रवार से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया जाएगा। ताकि खरीदने के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग की विधिवत रूप से पालना सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपेक्षित सहयोग की बात कही है। उन्होने कहा अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर आएँ एवं एक परिवार से केवल एक सदस्य ही सामग्री क्रय करने के लिए आए। इसके साथ ही खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग (कम से कम 1 मीटर की परस्पर दूरी) मानको का अनिवार्य रूप से पालन करें।
जिले में कोरोना वायरस सम्बंधी जानकारी अब  वाटएप नम्बर में भी
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना वायरस सम्बंधी जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 एवं 181 के साथ जिला स्तर पर वाटएप के माध्यम से निदान हेतु विशेष नम्बर जारी किया गया है। जिसका नम्बर 9479752407 है। नागरिक इस नम्बर में वाटएप के माध्यम से कोरोना वायरस सम्बंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सांसद ने तीनो जिलो के लिए 3 वेंटिलेटर के लिये दिये 30 लाख

तीन जिलों के जिला चिकित्सालय में लगाए जाएगें
अनूपपुर। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने 26 मार्च को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के जिला अस्पतालों के लिये तीन वेंटिलेटर खरीदने हेतु राशि प्रदान की है। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद ने कोरोना वायरस से युद्ध के बीच बीमारों के इलाज के लिये शहडोल संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत तीनों जिलों के लिये एक एक वेंटिलेटर खरीदने 30 लाख रुपये प्रदान किये है। इस हेतु उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखा है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियोंकार्यकर्ताओं ने इस कदम का स्वागत् किया है।


इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरो ने उड़ाये डेढ़ लाख कर समान

पुष्पराजगढ़ कोरोना के भय से जहा पेरा देश बंद है वहीं चोरो ने फायदा उठाते हुए ग्राम बसनिहा बसस्टैंड में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में 25-26 मार्च की बीती रात लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये की लागत की चोरी इलेक्ट्रॉनिक के समान अज्ञात चोरो ने चुरा लिया। इसकी रिर्पोट दुकान के मालिक ने थाना राजेन्द्रग्राम में अर्ज करा दी है, पुलिस विवेचना कर अज्ञात चोरो के विरूध मामला दर्ज कर लिया है।
दुकान के मालिक बिष्णु गुप्ता के अनुसार ग्राम बसनिहा बसस्टैंड (राजेन्द्रग्राम) में दुकान में बीतीरात अज्ञात चोरो ने नेकटर से सीट को काट कर चोरी कर कीमती समान चुरा ले गये। 26 मार्च की सुबह बिष्णु गुप्ता दुकान की ओर घूमने गये तो देखा कि पीछे स्टील की शीट कटी हुई है और दुकान में समान तीतर बितर पड़ा है तो सुचना राजेन्द्रग्राम पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची जांच की कार्यवाही कर अज्ञात चोरो के विरूध मामला दर्ज कर लिया। दुकान से 32,इंच 2नग टी व्ही,1नग 24 इंच टी व्ही रिसीवर 8 नग 2नग टेप 1 नग इम्प्ली चोरो ने चुराया।

भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद,घरों में शक्ति की उपासना,दूसरे दिन भी नही खुले पट

घरो में हो रही आदिशक्ति माता की आराधना
अनूपपुर कोरोना जैसी महामारी का असर धार्मिक अनुष्ठान पर पड़ा है। बुधवार को प्रथम स्वरूप देवी शैलपुत्री की पूजन के साथ आरम्भ हुआ। हिन्दु नववर्ष व शक्ति उपासना का महापर्व चैत नवरात्रि दूसरे दिन २६ मार्च को दूसरे स्वरूप में ब्रह्मचारिणी देवी की विशेष पूजा अर्चना  मंदिरों में शंख और घंटा-घडियाल की आवाज के साथ 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण गुजांयमान रहा। बिना भक्तों की उपस्थिति की पूजा पुजारियों द्वारा सम्पन्न कराई गई, कोरोना संक्रमण के साए के कारण सुरक्षा की दृष्टि में जिला प्रशासन ने समस्त धार्मिक स्थलों पर आगामी आदेश तक तालाबंदी करवा दी है, ताकि धार्मिक आयोजनों की आड़ में सामूहिक रूप में श्रद्धालुओं की तादाद मंदिर के अंदर नहीं पहुंच सके और दूसरे को संक्रमण से प्रभावित नहीं कर सके। जिसके कारण भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद रहेंगे। भक्तों को माता की पूजा अर्चना अपने घर में ही करनी पड़ रही है। यह सिलसिला आगामी नौ दिनों तक चलेगा। पुजारी पं.नरेन्द्र शुक्ला के अनुसार इस बार मां का आगमन नाव पर हुआ है जो समृद्धि दायक है। जबकि विदाई हाथी पर होगी जो अति वृस्ट का योग बना रहा है। नवरात्रि में मां के आगमन और विदाई का काफी महत्व है, क्योंकि इसी आधार पर फल मिलता है।

बुधवार से शुरू होकर 2 अप्रैल तक पूरे 9 दिनों की चैत्र नवरात्रि रहेगी। इस बार चैत्र नवरात्रि पर कई शुभ योग भी बन रहा है। इस बार चैत्र नवरात्रि में चार सर्वार्थ सिद्धि योग, पांच रवियोग, एक द्विपुष्कर योग, एक गुरु पुष्य योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ऐसे शुभ संयोग में नवरात्रि पर देवी उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी। यह नवरात्रि धन और धर्म की वृद्धि के लिए खास होगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिन बुधवार को चैती नवरात्र रेवती नक्षत्र एवं ब्रह्म योग में शुरू होकर दो अप्रैल गुरूवार को रामनवमीं के साथ संपन्न होगा। चैत्र नवरात्रि में मां भगवती के सभी नौ रूपों की उपासना की जाएगी। रामायण के अनुसार भगवान श्रीराम ने चैत्र नवरात्र में देवी दुर्गा की उपासना के बाद रावण का वध करके विजय हासिल किया था। जिला मुख्यालय अनूपपुर के रामजानकी मंदिर, सामतपुर तालाब, माई की मढिया मंदिर चचाई, सामतपुर त्रिमूर्ती मढिय़ा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हो रही है।
कोतमा में भी जगत जननी मां जगदम्बे की आराधना का पर्व नवरात्रि प्रारंभ हो गया है। नगर की श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिर, शारदा काली मंदिर, धर्मशाला मंदिर, ठाकुर बाबा धाम, गोहन्ड्रा मंदिर सहित अन्य मंदिरो पूजा अर्चना की जा रही है। श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिरों में अखंड ज्योति कलश भी जलाया गया है। इसी तरह जैतहरी में भी चैत नवरात्र का महापर्व मनाया जा रहा है। नगर के देवी मढिय़ा, शारदा मंदिर, छींदी माता मंदिर सिवनी, पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि देव स्थलों पर आदिशक्ति मां जगदम्बे का जलाभिषेक विधि विधान से पूजा अर्चना पंडितों द्वारा की जा रही है।
नर्मदा मंदिर में ताला,पंडितों द्वारा की जा रही विशेष पूजा अर्चना

कोरोना संक्रमण और जिला प्रशासन के लॉक डाउन आदेश में अमरकंटक में पहली बार नवरात्र के मौके पर मंदिर परिसर के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है। मंदिर पुजारी द्वारा माता नर्मदा सहित आदिशक्ति दर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। लेकिन श्रद्धालुओं की आवाजाही नहीं होने के कारण नर्मदा मंदिर सहित पूरा अमरकंटक वीरान पड़ा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर सब्जी पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए दिए निर्देश

मनरेगा में 10 से कम लोगों काम की स्वीकृति,गरीब बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था के आदेश
अनूपपुर। 21 दिनो के लॉकडाउन के दौरान जीवनोपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर सब्जी पहुंच सके इसकी व्यवस्था करने हेतु सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया है। गुरूवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने  मजदूरों की आजीविका हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा अंतर्गत व्यक्ति मूलक कार्य किए जा सकते हैं जिसमें 10 से कम लोगों की आवश्यकता हो। कार्य के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग मानको का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाय।                              भोजन के पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था
इसके साथ ही सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर उन्हें खाद्य पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। स्वयं सेवी संस्थाएँ जो इस प्रयास में सहयोग करना चाहती हैं सम्बंधित विभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) से सम्पर्क कर सकती हैं।                                                
कोरोना नियंत्रण वालंटियर्स का चयन    कलेक्टर ने अनूपपुर आपदा राहत कोष में सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवियोंआमजनो एवं शासकीय अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा सुचारू व्यवस्था एवं सोशल डिस्टन्सिंग के प्रति आमजनो को जागरूक करने हेतु कोरोना नियंत्रण वालंटियर्स का चयन किया जा रहा है शीघ्र ही उन्हें दायित्व सौंपें जाएँगे। जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक बाहर न निकलेंबाहर निकलने पर सोशल डिस्टन्सिंग मानको का अनिवार्य रूप से पालन करें।
फसल कटाई में लगे मजदूर एवं हार्वेस्टर पर प्रतिबंध नही - जिला दंडाधिकारी
कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशों के अनुक्रम में सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्यपालिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को यह निर्देश दिए हैं कि फसल कटाई कार्य में लगे मजदूरों एवं हार्वेस्टर्स को आवश्यक सुविधा प्रदान की जाये ताकि फसल कटाई प्रभावित न हों। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि 1 अप्रैल से शुरू हो रहे रबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में एसएमएस के माध्यम से ही बुलाया जाये। उपार्जन केंद्रों की स्थापना तथा मंडियों की व्यवस्था ऐसी हो जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कड़ाई से पालन हो। किसानो से निर्धारित दिवसों एवं समय पर ही उपार्जन हेतु उपार्जन केंद्र आने की अपील की है। रबी उपार्जन हेतु 1 अप्रैल से जिले के आठ उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी प्रारंभ होगीकोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाव हेतु समितियों में आवश्यक प्रबंध रखे जाएंगे।
राजेंद्रग्राम में व्यवस्था का लिया जायजा

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजेंद्रग्राम (पुष्पराजगढ़) में लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया। सोशल डिस्टन्सिंग मापदंड सुनिश्चित करने हेतु प्रशासकीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया सहित तहसीलदार टीआर नागनायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी एवं शशांक शेंडे उपस्थित रहे।
बैंक कर सकेगी ग्राहकों से लेन देन
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने अब अनूपपुर जिले में बैंकिंग सुविधाओं को आमजनो की सहूलियत देने के लिए चालू करने का निर्णय लिया है। दस दौरान सम्बंधित बैंकिंग संस्थान सोशल डिस्टन्सिंग हेतु निर्धारित मानको की पूर्ति कर दोपहर 12 बजे से बजे तक बैंकिंग सेवाएँ अपने ग्राहको को प्रदान कर कर सकेंगे। बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक काउंटर पर एक समय में केवल एक ही व्यक्ति खड़ा होदो व्यक्तियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाने के लिए फर्श पर समुचित निशान लगाए गए होंएक समय में बैंक शाखा के अंदर 10 से अधिक ग्राहकों को प्रवेश न दिया जाय साथ ही सभी बैंक कर्मी मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करें। व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु सम्बंधित अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है।

बुधवार, 25 मार्च 2020

बेवजह और बिना कारण सड़क पर घूमने पर होगी एफआईआर- पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक

सड़क पर निकल स्थिति का लिया जायजा
अनूपपुर जिला प्रशासन अपनी विशेष 7 टीमों के साथ कोरोना संक्रमण से लडऩे की रणनीतियों पर पूरी तैयारी में जुटा है। पुलिस प्रशासन लोगों को घरों में शासन के आदेश के तहत सुरक्षित रखने सख्त कार्रवाई के साथ मैदान में उतरने उतार कर धारा 144 और तालाबंदी (लाकडाउन) के बाद भी बेवजह और बिना कारण सड़क पर सैकड़ों लोग घूम रहे है लोगो खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई करती नजर आएगी। हालांकि 23 मार्च से आरम्भ के बाद पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को सडड़ों पर रोकते हुए उनकी वाहनों को अभिरक्षा में लिया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हुए चेतावनी स्वरूप और कोरोना के दुष्परिणामों की जानकारी देकर 2-3 घंटे उपरांत छोड़ दिया। 25 मार्च को पुलिस सड़क पर बेवजह और बिना कारण घूमने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई के बाद की बात पर अनावश्यक सड़क पर सख्या में कमी आई है। जिसे पुलिस ने समझाईस देकर छोड़ दिया गया। बुधवार की शाम 6.45 बजे पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी क्रीति बधेल ने जिला मुख्यालय की सड़को पर निकल कर शहर की स्थिति का जायजा लिया।


पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि 25 मार्च की सुबह 6.30 से लेकर रात 9 बजे तक पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में बेरिकेट लगाकर गश्त कर रही है। सड़क पर छूट समयावधि के उपरांत नजर आने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी। वाहन चालकों के वाहन को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। 24 मार्च को भी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सुबह 6.30 बजे से ही क्षेत्र में गश्त करते हुए आम नागरिकों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए हजारों लोगों को सड़कों से वापस घर भेजा है। यह स्थिति दोपहर बाद भी अपनाई गई जब दो घंटे की छूट का समय दोपहर 2 बजे समाप्त हुआ। पुलिस वैन पर सवार अधिकारियों ने यातायात अमले के साथ चेतावनी प्रसारित करते हुए लोगों को घरों में वापस भेजने की कार्रवाई की। मंगलवार को जिलेभर में पुलिस ने लगभग 200 बाइक सवार, 25 कार/ जीप और 8 ऑटो को अभिरक्षा में लिया था। जिसे दो-तीन घंटे उपरांत समझाईश देकर छोड़ दिया गया। इस प्रक्रिया ओर आगे भी जारी रखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में तीन समय सुबह, दोपहर, और शाम को सख्त कार्रवाई के रूप में अमल करेगी।

लॉकडाउन में अब 3 घंटे की छूट,खरीददारी करते वक्त 1 मीटर की दूरी

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के पूरा जिला लॉकडाउन में है अभीतक 12 से 2 बजे तक लोगो को घर से बाहर निकलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी, किन्तु दो घंटे की सीमा में बजारो में भीड़ से लोगो के संक्रमित होने का खतरा था। जिसे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बुधवार को अनुमति सीमा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया है। कलेक्टर ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा आमजनो के बीच 1 मीटर की निर्धारित दूरी बनी रहे। उन्होने सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति आए और वह भी अत्यंत आवश्यक होने पर एक वाहन में एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति होगी। खरीददारी करते वक्त 1 मीटर की दूरी अनिवार्य रूप से बनाए रखने के निर्देश दिये है।

मूल्य नियंत्रण के लिए कलेक्टर पहुंचे बजार, दुकान पहुंच जाना भाव,सैनिटाईज करने के दिए निर्देश

अनूपपुर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के संदेश के बाद सक्त हुआ प्रशासन के कारण जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए धारा 144 और पूर्ण तालाबंदी के बाद बाजारों में दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदी में लगी होड़ और बढ़े दामों की चिंता में 25 मार्च की दोपहर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ग्राहक बनकर जिला मुख्यालय एवं कोतमा बाजार पहुंच कर विभिन्न दुकानदार से विभिन्न सामानों के भाव पूछे, यहां तक सब्जी मंडी पहुंचकर सब्जियों के मूल्यों का जायजा लिया। इस दौरान दुकानों पर पहुंचने के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों से सोशल डिस्टेसिंग से बचाव 1 मीटर का फासला बनाए रखने दुकानदारों और उपभोक्ताओं से मुंह पर मास्क लगाने और हाथों को बार बार सैनिटाइज करने अपील की। दुकानदारों को दुकान खोलने और बंद करने से पूर्व अपने काउंटर को अच्छी तरह सैनिटाईज करने के निर्देश दिए। दुकानदारों को डिस्टेसिंग से बचाव करने दुकाने के सामने एक लाइन खींचने की अपील की, ताकि उपभोक्ता बारी बारी से दूरी बनाकर समान खरीदी सके। लगभग आधा घंटे तक मुख्य बाजार का भ्रमण के बाद चेतना नगर इंदिरा तिराहे के पास सड़क में सब्जी दुकानो का कीमत जानी। इस दौरान एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी सीएमओ अनूपपुर, कोतवाली पुलिस और नगरपालिका अमला शामिल रहा।
कलेक्टर कोतमा एसडीएम अमन मिश्रा, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, एसडीओपी एसएन प्रसाद, थाना प्रभारी आरके वैश्य के साथ ने कोतमा नगरपालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां नगरीय सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। बिजुरी पहुंचकर नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन और प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन जैसी व्यवस्था का जिले में पहली बार प्रयोग हुआ है, पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन नागरिकों ने काफी सहयोग प्रदान किया और समय के अनुसार दुकानों को बंद रखते हुए घरों में रहे। दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच दुकानें खुली और पुन: 2 बजे बंद हो गई। धीरे-धीरे नागरिक कोरोना के दुष्परिणामों को समझने लगे हैं। शासन के जारी आदेशों के पालन में अपना समर्थन देते हुए कोरोना को हराने में अपना मूल्य समर्थन दिया है। वहीं कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के बारे में स्थानीय जन शिकायत नहीं करें, बल्कि जो लोग बाहर से आए है उन्हें होम आईसोलेशन के रूप में रहने दें, 14 दिनों के भीतर उनमें कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो तत्काल उसे स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाने में मदद करें। बाहर से आया हरेक व्यक्ति कोरोना से प्रभावित नहीं है। इसके लिए परिवार के सदस्य भी सतर्कता बरतते हुए उसकी सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्र या हेल्पलाइन में दे सकते हैं।
कलेक्टर की अपील
कलेक्टर ने बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की कमी को देखते हुए आम नागरिकों से अपील करते हुए बताया कि आम नागरिक मास्क और सैनिटाईजर के लिए परेशान न हो। बाहर निकलते समय मुंह पर धुले रूमाल, गमछा का भी उपयोग कर कोरोना से बचाव में मदद ले सकते हैं। सैनिटाईजर न मिले तो घर मे साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक अपने हाथों को अच्छी तरह धुले। यथा सम्भव हो तो चेहरे के आसपास अपने हाथों का उपयोग कम से कम करें। पानी का अधिक सेवन करें। घर में रहे, और बार बार हाथ धुलने की विधि को अपनाए। खुद द्वारा बरती गई सावधानी है कोरोना संक्रमण बचाव का सुरक्षा कवच है।
फ्लू ओपीडी एवं आकस्मिक सेवाएं पृथक
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला चिकित्सालय में फ्लू ओपीडी एवं आकस्मिक सेवाओं के प्रवेश एवं निर्गम द्वार पृथक कर दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय के समीप स्थित स्वसहायता भवन में फ्लू ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही मरीजों में आवश्यक दूरी 1 मीटर बनाए रखने के लिए मार्किंग कर व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने समस्त आमजनों से अपील की है कि विशेष परिस्थितियों में ही अस्पताल आएं। सामान्य समस्याएं होने पर टोल फ्री नम्बर 104 पर कॉल करें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श घर बैठे ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।

गरीबों और मजदूरों की चिंता,पूर्व मंत्री ने संभाग के कलेक्टरों को यथासंभाव मदद देने के दिए निर्देश

अनूपपुर। विश्व में व्यप्त कोरोना जैसी गभ्भीर महामारी के बढ़ते वायरस से मुक्ति के लिए पूरा देश लड़ रहा है एैसे में पूरा शहडोल सभ्भाग भी पीछे नही है। प्रधानमंत्री के देश के नाम संदेश के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने प्रदेश के नागरिको से पूर्ण तालाबंदी (लाकडाउन) किया है,ताकि देश और प्रदेश के नागरिको इस महामारी से बचाव हो सके। देश भर में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस के कहर के बीच बुधवार को पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने शहडोल सभ्भाग दिहाड़ी मजदूर के बच्चों का पेट भरने की चिंता जताते हुए सभ्भागायुक्त व उमरिया, शहडोल एवं अनूपपुर जिले के कलेक्टरो को गरीबों और मजदूरों, दिहाड़ी कमाई करने वालों, ठेला-खोमचा लगाने वालों को यथासंभाव मदद देने की बात फोन से चर्चा कर निर्देशित किया है।
पूर्व मंत्री सभी कलेक्टरों एवं संभागायुक्त से चर्चा के दौरान कहा कि संभाग में जितने दिहाड़ी मजदूर गरीब लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है उन्हें ग्राम पंचायत के माध्यम से उनके घर में राशन आदि को पहुंचने की व्यवस्था की जाये। इस पर सभी कलेक्टरों ने आश्स्वत भी किया है की जब तक देश में लॉक डाउन की व्यवस्था लागू रहती है तब तक गरीब नागरिको को खानेपीने की असुविधा नहीं होगी। उन्होने आमजनो से अपील करते हुए कहा लॉक डाउन के समय अपने घर पर ही रहे। जिससे की कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके।


मंगलवार, 24 मार्च 2020

शिवराज का पुन:मुख्यमंत्री बनना प्रदेश के लिए शुभ संकेत- सांसद

बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्य बनाया भाजपा - जिलाध्यक्ष
अनूपपुरमध्यप्रदेश की बागडोर फिर से भाजपा और  शिवराज सिंह चौहान के हाथों में आना प्रदेश के लिए शुभ संकेत है हर वर्ग के लोग मौजूदा सरकार से परेशान थे और आशा भरी निगाहों से भाजपा की ओर देख रहे थे जिस तरह से कमलनाथ की सरकार ने प्रदेश को गर्त में ले जाने का काम किया उसको कोई भूल नहीं सकता है जनता ने जो गलती की थी अब वह गलती शायद कभी नहीं होगी। पुन: शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने से मध्य प्रदेश विकास के पथ पर फिर से अग्रसर होगास जनता और सभी कार्यकर्ताओं को अपने चहेते मुख्यमंत्री पर पूर्ण रुप से विश्वास है। मंगलवार को सांसद हिमाद्री सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने संयुक्त बयान जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा।
नेता द्वय ने कहा कि 15 सालो के अपने सुशासन में भाजपा और शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्य की और तेजी से बढ़ाया था, लेकिन मात्र 15 महीनों के कुशासन में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया था। किसान,युवा, छात्र, मजदूर ,व्यापारी सभी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की कमान फिर संभाल लेने से प्रदेश फिर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा अभी तक केंद्र से लाई गई तमाम योजनाओं को कमलनाथ सरकार रोक लगाती थी और उसे होने नहीं देती थी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम योजनाएं मध्यप्रदेश में आकर फाइलों में दब जाती थी लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने से विकास के सभी कार्य तेज गति से होंगे जिससे जनता का भला होगा सरकार के साथ हम सभी सांसद कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। कमलनाथ की सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं था वह तो केवल ट्रांसफर उद्योग और अन्य माध्यमों से अपने स्वार्थ सिद्घि में लगी रही।

सोमवार, 23 मार्च 2020

जिलेभर में तालाबंदी का रहा असर, दोपहर खरीदी के लिए उमड़ी भीड़

व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने बाजार समयावधि में हो सकती है छूट
अनूपपुर। नोवेला कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और श्रृखंला को तोडऩे जिले में 23 मार्च से आगामी 31 मार्च लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके प्रथम दिन जिलेभर में मिलजुला असर दिखने को मिला। जिला मुख्यालय की मुख्य सड़कों और बाजार को छोड़ दिया जाए तो जैतहरी, पसान, चचाई, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक और राजेन्द्रग्राम में लॉकडाउन का व्यापाक असर दिखा। यहां व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही और नगरवासी घरों में कैद रहे। सड़कों पर लोगों की चहल पहल ना के बराबर थी, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। स्थानीय पुलिस थाना अमला द्वारा आवाजाही कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए वापस लौटाया जा रहा था। जबकि २२ मार्च को जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के साथ ही अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में भी इसकी व्यापाक सूचना प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से घर में ही रहने तथा दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आवाश्यक वस्तुओं के दुकान खुले रहने की सूचना दी गई थी। बावजूद जिला मुख्यालय मुख्य सब्जी मंडी में सुबह से ही किसानों के साथ साथ नगर के उपभोक्ता सब्जी खरीदी करने बाजार पहुंच गए। जहां लोगों की भीड़ उमड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस ने सब्जी बाजार पहुंचकर दुकानदारों से बाजार बंद करने तथा ग्राहकों से वापस घर लौटने की चेतावनी दी। साथ ही दोपहर बाजार खोले जाने की बात कही। पुलिस कार्रवाई के चंद समय बाद भी सब्जी बाजार वीरान पड़ गया। इस दौरान पुलिस चौकसी बरतते हुए सड़कों पर आवाजाही कर रहे लोगों को समझाते हुए वापस घर लौटाने का प्रयास किया।
हालांकि चंद समय बाद मुख्य सड़कें भी वीरान नजर आने लगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि जिले में लॉकडाउन का नागरिकों ने पालन किया और प्रशासन ने समयावधि में दुकानों को खुलवाने के साथ बंद कराने में भी सफलता पाई। प्रथम दिन होने के कारण कुछ स्थानों पर लोग घर से बाहर निकले। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें समझाते हुए वापस लौटाया गया है। यह व्यवस्था आगामी 31 मार्च तक इसी प्रकार बनाए रखे जाएंगे। पहला दिन होने के कारण लॉकडाउन उल्लंधन करने वाले के खिलाफ जानकारी के अभाव में कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन जरूरत पड़ी तो पुलिस बल का भी सहारा लिया जाएगा। वहीं कलेक्टर ने बाजार आने वाले ग्राहकों को भी एक दूसरे से दूरी बनाकर सामान खरीदी की व्यवस्था में 1 मीटर या 3 फीट की दूरी बनाने की अपील करते हुए नगरीय प्रशासकों को कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहना है कि अगर समयावधि में आसान तरीके से खरीदी की जा सके, आज की रिपोर्टिंग के उपरांत आगामी दिनों समय में छूट दिए जाने का विचार किया जा सकता है। 

8 नागरिकों का हुआ जांच परीक्षण, मिले निगेटिव
23 मार्च को भालूमाड़ा थाना अंतर्गत लगभग 10 लोगों की जानकारी मिली थी, जो लोग बाहर से आए हुए थे। उनमें से एक युवक सऊदी अरब से वापस आया था। वहीं कुछ लोग मुंबई, पुणे व अन्य स्थानों से दूसरे प्रदेशों से वापस यहां अपने घर आए हुए थे। जिनकी सूचना मिलने पर भालूमाड़ा पुलिस ने 8 लोगों को कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल जांच के लिए भेजा, जांच के उपरांत उन्हें घर जाने दिया गया है। जांच में किसी भी प्रकार से संक्रमण की शिकायत नहीं पाई गई। भालूमाड़ा थाना प्रभारी ने निर्देशित किया है कि जो लोग भी बाहर से आते हैं उनकी जानकारी तत्काल थाने में दी जाए। इसके बाद भी कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बाहर से आने वाले अपनों वह अपने रिश्तेदारों की जानकारी छुपा रहे हैं पूरी जानकारी प्रशासन को मुहैया नहीं करा रहे।
घर घर जाकर मरीजों की होगी जांच

कलेक्टर की जानकारी के अनुसार एक जनवरी के बाद बाहर से आने वाले नागरिकों की स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था बनाई है। जिसमें स्वास्थ्य अमला नगर के समस्त घरों में पहुंचकर उनके मरीजों की जांच परीक्षण और सलाह देगा। कलेक्टर ने बताया कि गम्भीर मामले में ही जिला अस्पताल का रूख करें, अन्यथा स्वास्थ्य टीम और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर स्वास्थ्य लाभ घर पर लिया जा सकता है।

झमाझम बारिश अमरकंटक के तापमान में गिरावट के साथ सर्द का बना माहौल

अनूपपुर के आसमान में छाए काले बादल, बारिश की सम्भावना
अनूपपुर मौसम में बार बार आ रही तब्दीली से बारिश का सिलसिला टूटता नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण मार्च माह की निकट समाप्ति के बाद भी मौसम में ठंडक बरकरार है। 23 मार्च की दोपहर अमरकंटक में लगभग आधा घंटा झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं वातावरण में ठंडक सा माहौल बन आया है। लोगों का कहना है कि मौसम का यही स्थिति बनी रही तो अप्रैल माह में भी गर्मी की जगह बारिश सा माहौल बना रहेगा और ठंडक बरकरार रहेगी। एक ओर जहां अमरकंटक सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई, वहीं अनूपपुर के आसमान में काले बादलों की उमड़ घूमड़ बनी हुई है। हल्की तेज हवाओं से मौसम में ठंड सा वातावरण बन आया है। सम्भावना जताई जा रही है कि रात के समय बारिश होगी। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग अधिकारी एसएस मिश्रा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने दवाब के कारण अभी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। अनूपपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम 17 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

कोरोना से लड़ाई हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, सक्रिय निगरानी एवं नियंत्रण के लिए 7 विशेष टीमों गठन

कंट्रोल रूम 24x7 रहेगा सक्रिय, डॉ.आरपी श्रीवास्तव नोडल मेडिकल ऑफिसर नियुक्त
अनूपपुरविश्व के 184 देशों के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंघ्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी कोरोना महामारी के संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहे है। प्रदेश के जबलपुर जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकरण पाये पर जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान स्थिति एवं गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने 7 विशेषीकृत टीमों का गठन किया गया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के संयोजन में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन समिति कोरोना वायरस के संक्रमण, नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम पर जिले की समस्त गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाये रखेगी। महामारी के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विकासखंड स्तर पर हेल्थ रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा जिले में विदेश,आस पड़ोस के राज्यों से आये हुये यात्रियों,निवासियों की स्क्रीनिंग एवं परीक्षण किया जावेगा तथा आवश्यकतानुसार उन्हे नि:शुल्क उपचार,होम आईसोलेन, चिकित्सालय  आईसोलेशन की सलाह दी जावेगी तथा प्रतिदिवस जिला कार्यालय एवं कंट्रोल रूम को प्रतिवेदन दिया जाएगा।
कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस से बचाव/नियंत्रण संबंधित समस्त कार्यवाही किये जाने हेतु डॉ आर.पी. श्रीवास्तव (मो.नं 9425184337) संविदा चिकित्सा अधिकारी, एन.एच.एम., जिला चिकित्सालय अनूपपुर को नोडल मेडिकल अधिकारी नियुक्त किया है। डॉ श्रीवास्तव कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित समस्त कार्यो के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समकक्ष अधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे।
जिला मीडिया सेल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन जागरूकता, विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारियों का प्रचार-प्रसार, हेल्पलाईन एवं कंट्रोल रुम तथा अलग से फेसबुक पेज का निर्माण एवं उसके संचालन व अन्य प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त दायित्वों का निर्वहन किया जावेगा। कंट्रोल रूम शासन के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 तथा स्वास्थ्य हेल्पलाईन नंबर 104 के साथ-साथ, कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम 24x7 प्रति दिवस में शिफ्ट अनुसार संचालन किया जावेगा।

कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी इस सम्बंध में सभी खाद्य अधिकारी एवं नगरपालिका अधिकारियों को प्रतिदिन सब्जी, फल, अनाज एवं दूध के बाजार में प्रचलित कीमत की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। अनुविभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी न की जा रही हो। प्रतिदिन प्रचलित कीमत की रिपोर्ट सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी को सौंपी जाएगी।

प्रशासनिक कार्य के लिए एक-एक कर खुलेंगे बैंक

नही जा सकेंगे आमजन,एटीएम में सावधानियाँ करनी होगी सुनिश्चित
धारा 144 में हुआ आंशिक संशोधन एलपीजी सेवा रहेगी चालू
अनूपपुर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए धारा 144 अंतर्गत रविवार को जारी आदेश में कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए सोमवार २३ मार्च को बैंक एवं एलपीजी सेवाओं को प्रतिबंध से राहत दी है। नये आदेश में जिले की समस्त बैंक शाखाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी तथा बैंक कर्मी कार्यालय में अल्टरनेट दिवसों में बैठकर अपने कार्य संपादित करेंगे। ग्राहकों से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं प्रतिबंधित किया है। एटीएम मशीन में नकद राशि जमा करने की कार्यवाही कर सकेंगे। साथ ही समस्त बैंक शाखा प्रबंधक की यह जवाबदारी होगी कि एटीएम में सैनेटाईजर की उपलब्धता रखें तथा एटीएम के अंदर 01 से अधिक व्यक्ति एक ही समय में न हों। जिले में एलपीजी सप्लाई करने का कार्य प्रतिबंध से मुक्त रहेगा तथा संबंधित डीलर सप्लाई का कार्य ऑनलाईन बुकिंग के माध्यम से कर उपभोक्ताओं के घर में गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। कार्यालय में अनावश्यक भीड़ इकठ्ठा नहीं होने देंगे। कलेक्टर ने अति आवश्यक वस्तुएं एवं खादय सामग्री की दुकानों को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक खोले जाने हेतु पूर्व में ही आदेश जारी किये जा चुके है। सभी दुकानदार,विक्रेता यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी दुकानों में आने वाले ग्राहकों में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखेंगे।

रविवार, 22 मार्च 2020

जिले की सीमाएं हुई सील, कलेक्टर ने लॉकडाउन के जारी किए आदेश

धारा 144 के तहत 22 की रात से 31 मार्च तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी
अनूपपुर। जबलपुर में कोरोना संक्रमण के चार मरीजों पॉजीटिव मिलने के बाद अनूपपुर कलेक्टर ने जिले को तत्काल प्रभाव से पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। साथ ही जिले की सीमाओं को आगामी ३१ मार्च की रात १२ बजे तक सील कर दिया है। जिला लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

वहीं सड़क व रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा पूर्ण लॉकडाउन में अतिआवश्यक दुकानो के अलावा जिले के समस्त शासकीय और अद्र्धशासकीय कार्यालय, व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेगी। वहीं अति आवश्यक सेवाएं जिनमें राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, पेट्रोल तथा डीजल पंप, दूरसंचार, नगर पालिका, पंचायत आदि इससे मुक्त रहेंगे। अन्य सभी कार्यालय तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जो व्यक्ति 1 जनवरी के बाद अनूपपुर जिले की सीमा में आए हों तथा जिन्हें सर्दी, खांसी अथवा बुखार जैसे लक्षण का आभास हो रहा हो वे अपने निकटतम शासकीय अस्पताल अथवा थाना, तहसील को सूचित करें। यदि अन्य स्त्रोतों से ऐसी सूचना प्राप्त होती है और जांच करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा जानबूझकर जिले की सीमा से बाहर से आने के बारे में जानकारी छिपाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिन व्यक्तियों को मेडिकल जांच उपरांत होम क्वरेन्टाइन घर में 14 दिवस तक रहने के लिए निर्देशित किया जाता ह उन्हें किसी भी परिस्थिति में 14 दिन तक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

अति आवश्यक वस्तु की दुकानें दो घंटे खुलेंगी
इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से पूर्ण लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इन कर्मचारियों को अपने साथ शासकीय पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विके्रता सुबह 6 बजे से 9 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। जबकि अति आवश्यक वस्तुएं जैसे खादय सामग्री, राशन, पीडीएस दुकान, सब्जी की दुकाने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खुली रहेंगी। इन आवश्यक सामग्रियों की खरीदी के लिए आम जनता को प्रतिदिन इन दो घंटों में छुट प्रदाय की जाएगी। यह छूट होम क्वरेन्टाइन में रखे गए व्यक्तियों पर लागू नहीं होगी।
जनता कफ्र्यू रहा प्रभावी, बाजार व सड़के रहीं सूनी

नोवेला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उसके संक्रमण श्रृंखला को तोडऩे २२ मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू का जिलेभर में व्यापक असर रहा, जिला मुख्यालय अनूपपुर से लेकर जैतहरी, पसान, बदरा, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, चचाई, अमरकंटक, रामनगर, राजेन्द्रग्राम की बाजारें वीरान पड़ी रही, जबकि जिलेभर की समस्त मुख्य सड़कों से लेकर नगर की गलियों व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें सूनी पड़ी रही। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का कहीं अता पता नहंी था। नगर से लेेकर गांव के घरों में आम नागरिक दुबके रहे, जो सामूहिक रूप में संक्रमण को मात देने और कफ्र्यू को सफल करने दिनभर अपने परिजनों के साथ कमरे में बंद रहे। वहीं शाम 5 बजे जिलेवासियों ने थाली बजाकर, शंखनाद कर, और तालियों से अभियान को सफल बनाने वाले वॉरियर्स को सम्मानित कर रहे थे। शाम को मानों धरती और गगन शंखनाद और थाली के साथ ताली की ध्वनि से गुजायमान हो गई थी। इस दौरान जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ जिलेभर की हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखे रहें। हालांकि जिला प्रशासन ने 22 मार्च की शाम जिले को लॉकडाउन घोषित कर दिया। बावजूद जनता कफ्र्य को आम नागरिकों ने काफी सराहा की। 
ट्रेन से पहुंचे यात्रियों की स्वास्थ्य टीम ने की जांच

जनता कफ्र्यू के बाद भी लंबी दूरी से चलने वाली रीवा बिलासपुर, हरिद्वार-पुरी(उत्कल), शालीमार-भुज, इंदौर-बिलासपुर, पुरी-हरिद्वार (उत्कल), विशाखपत्तन- भगत की कोठी, रात बारह बजे हीराकुंड का परिचालन हुआ। इन ट्रेनो में 22 मार्च की शाम तक लगभग 200 यात्रियों के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में उतरने पर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही रोककर उनकी जानकारी लेने के साथ ही स्वास्थ्य टीम को सूचना देकर यात्रियों की जांच परीक्षण कराकर उन्हें चिह्नित किया गया और वाहन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई।
सुरक्षा व्यवस्थाओं में पुलिस रही अलर्ट
जनता कफ्र्यू को सफल बनाने में पुलिस की भूमिका 21 मार्च की रात से ही सक्रिय रही, जो 22 मार्च की देर रात शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनी रही। थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ यातायात पुलिस अमला भी सड़कों पर उतरकर आम नागरिकों को जनता कफ्र्यू के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए घरों के अंदर रहने की लगातार अपील करते नजर आई। सड़को पर नजर आने वाले यात्रियों को अनावश्यक रूप में बाहर नहीं निकलने, मास्क का उपयोग करने की भी सलाह देती रही। 22 मार्च को पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी थाना क्षेत्रों की जानकारी लेते रहें और पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता के साथ सुरक्षा के लिए भी निर्देशित किया। अनूपपुर जिला मुख्यालय में कोतवाली प्रभारी प्र$फुल्ल राय, कोतमा में आरके वैस, बिजुरी में संजय पाठक, रामनगर में बीएन प्रजापति, भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरएन आर्मो, फुनगा चौकी प्रभारी विशाखा उर्वेदी, अमरकंटक भानू प्रताप सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्थाओं में मुस्तैद नजर आए।
शराब दुकानें खुलीं, प्रशासन ने कराया बंद

प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कफ्र्यू के समर्थन में जहां चाय-पान के ठेले सहित बाजार के छोटे-बड़े व्यापारिक सभी प्रतिष्ठान बंद रहें। वहीं इसका असर जिलभर की शराब दुकानों में देखने को नहीं मिला। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की शराब दुकानें सुबह से ही खुली रहीं। जिसकी सूचना  स्थानीय और मीडिया द्वारा प्रशासन को दिए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल सभी दुकानों को बंद कराया। इस दौरान जिले भर के समस्त देशी एवं विदेशी शराब दुकानो को पुलिस ने पहुंच कर बंद कराई। 
31 तक बंद रहेंगे शासकीय कार्यालय
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन ने समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अमले को अस्थायी रूप से 31 मार्च तक अपना कार्यालयीन कार्य अपने निवास स्थान से सम्पादित करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 23 से 31 मार्च तक की अवधि को समस्त प्रयोजनों के लिए कर्तव्य अवधि माना जाएगा। यह आदेश उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा अथवा उस सीमा तक लागू नहीं होगा जो इस अवधि में अथवा इसके किसी अंशभाग के लिए किसी भी स्वरूप के पूर्व से अवकाश पर है। उक्त अवधि का उपयोग अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालयीन कार्य निवास से सम्पादित करने के लिए किया जाएगा। किसी भी तात्कालिक आवश्यकता की स्थिति में अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके निवास से कार्यालय में शासकीय कार्य के लिए आहूत किया जा सकेगा। इसके लिए शासकीय सेवकों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपना मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर एवं निवास का पता कार्यालय में तथा कार्यालय संस्था प्रमुख को तत्काल प्रदान करेंगे। यह आदेश प्रदेश की किसी भी अत्यावश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, पुलिस, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई से जुडा अमला, अग्निशमन सेवाएं, दूरसंचार सेवाएं पर लागू नहीं होगा।  इस तिथि के बाद तत्समय की परिस्थितियों के आधार पर पुन: परीक्षण कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
व्यवधान करने वालों को होगी 3 माह की जेल

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने म0प्र0 पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में प्रावधानित ऐसे समस्त अधिकार जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षकों को प्रदत्त किये गये हैंजन स्वास्थ्य एवं लोकहित में आवश्यकतानुसार म0प्र0 पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में निहित शक्तियों का उपयोग कर कोरोना संक्रमण वायरस से बचाय हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि म0प्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के प्रावधानों का उल्लंघन होने पर तीन माह की सजा एवं जुर्माना भी किया जा सकता है। इसके साथ ही आपने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु क्वॉरंटीन/ आइसोलेट किये गये व्यक्ति अथवा चिकित्सा जांच/परामर्श के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर अविलंब कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पुलिस एवं प्रशासन से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

जंगल में ले जाकर महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर एवं सांधा के बीच स्थित जंगल में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी 22 वर्षीय ऋषि राम केवट पिता मौसम केवट बहेराटोला चोड़ी-पोंडी थाना भालूमाड़ा को पुलिस ने 21 मार्च को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया की 20 जनवरी को 35 वर्षीय महिला ने कोतवाली पहुंच शिकायत दर्ज कराई की 20 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे अपने घर जाने के लिए बस स्टैण्ड अनूपपर में बस का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान उसके परिचय का ऋषि राम केवट मोटर साईकिल में वहां पहुंचा और उसे घर छोडऩे की बात कही, जहां महिला उसके साथ मोटर साईकिल में बैठ गई, जहां युवक ने महिला को बरबसपुर एवं सांधा के बीच जंगल मे ले गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म करते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऋषि राम केवट के खिलाफ धारा 376, 506 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश की गई। इस बीच आरोपी हैदराबाद भाग गया। जहां हैदराबाद से घर आने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली, जहां सूचना पर पुलिस ने 21 मार्च को आरोपी के घर में दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक शिवशंकर प्रजापति एवं निर्मल प्रजापति रहे। 

21 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

अनूपपुरकरनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय करपा परिसर के अंदर लगे कटहल के पेड़ में 22 मार्च की सुबह 21 वर्षीय युवक अंकुश सोनकर पिता छेद्दे सोनकर निवासी करपा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस की पूछताछ परिजनो ने बताया की 21 मार्च को मृतक खाना खाकर घर में सो गया था, इस बीच वह रात में कितने समय घर से निकल गया, उन्हे इसकी जानकारी नही लगी। सुबह उनके उठाने पर गांव वालो ने अंकुश सोनकर के फांसी लगाने की जानकारी दी गई।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...