https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 30 मार्च 2019

सोती पत्नी को उतारा मौत घाट, स्वंम फांसी लगाकर कर जीवनलीला की समाप्त

मानसिक अस्वस्थ्य के कारण पूर्व में भी तालाब में कूदकर और फांसी लगाकर खुदकुशी करने का किया था अप्रयास
अनूपपुरजिले में शनिवार को मौत का तांडव हावी रहा। वेंकटनगर में खुद हत्यारे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना जैतहरी थाना क्षेत्र के वेंकटनगर चौकी अंतर्गत कदमसरा गांव के रानी तालाब के पास घटी, जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ्य पति लगभग 35 वर्षीय गुमान सिंह ने घर के आंगन की परछी में सो रही 32 वर्षीय पत्नी इन्द्रवती सिंह के गर्दन पर तेज धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यहीं नहीं खुद पास के कमरे में घर की छत में लगी बल्ली से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना सुबह मृतिका के भाई के पुत्र ने अपने परिजनों को और परिजनों ने वेंकटनगर पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद चचाई थाना और वेंकटनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। जबकि दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने बताया कि मृतिका इंद्रवति सिंह अपने पति के साथ मायके में ही रहती थी। आसपास मात्र तीन घरों की बसाहट है, जो सभी एक ही परिवार से सम्बंधित परिजन निवासरत है। परिजनों ने बताया कि मृतक गुमान सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य था तथा उसका उपचार चल रहा था। इससे पूर्व दो बार गुमान सिंह खुदकुशी करने का प्रयास कर चुका था। जिसमें पेड़ पर चढ़कर तालाब में कूदकर डूबने तथा पेड़ से फांसी लगाने के भी असफल प्रयास रहे हैं। परिजनों का कहना है कि मानसिक अस्वस्थ्यता (पागलपन दौरा)में वह सिर्फ अपनी पत्नी पर ही हमला कर पिटाई करता था। लेकिन अतिरिक्त पुलिस ने इस जांच में यह भी बताया कि घटना में घर के सामने का दरवाजा बंद था, जबकि घर के पीछे बना दरवाजा खुला था। पुलिस ने इसे अन्य बिन्दू से घटना को जोड़ते हुए हत्या के कारणों पर संदेह जताया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी मिलने की बात कही है। बताया जाता है कि घटना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे की बीच घटी है। रात 10 बजे तक मृतिका के साथ उसके अन्य परिजन रहे, उनके जाने के बाद इस प्रकार की घटना होने की सम्भावना जताई जा रही है।
इनका कहना है
वेंकटनगर में दोहरी हत्या में सम्भावना है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी किया होगा। पूर्व में भी पति द्वारा दो बार खुदकुशी करने के प्रयास व पत्नी के साथ मारपीट किए जाते रहे हैं। घर के मुख्य प्रवेश दरवाजा बंद पाया गया, जबकि पीछे का दरवाजा खुला था। पुलिस विभिन्न पहलूओं पर जांच कर रही है।

वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

फरवरी से आरम्भ होने वाला फ्लाईओवर का कार्य अब जून में होगा आरम्भ आचार संहिता बना बाधक

 अनूपपुर जिला मुख्यालय में रेलवे फाटक पर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण पर आखिरकार लोकसभा चुनाव की काली छाया से जिसे फरवरी माह से आरम्भ होना था अब जून माह से प्रक्रिया में आयेगा। जिसमें निर्माण के लिए नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया के साथ अधिग्रहित होने वाले आवासीय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बीच राजस्व विभाग पुल निर्माण के प्रस्तावित भू-आवंटन के तहत सम्बंधित जमीनों कहां कितना अधिग्रहित किया जाना है तो चिह्नित करने का कार्य करेगी। लेकिन चुनाव आचार संहिता तक प्रभावित भू-स्वामियों के किसी भी निर्माण को तोड़-फोड़ नहीं किया जा सकेगा।
मुआवजा 7 करोड़ 63 लाख में 6 करोड़ राशि का वितरण
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनूपपुर नदीमा शीरी के अनुसार रेलवे फ्लाईओवर निर्माण में प्रभावित 28 भू-स्वामियों के लिए शासन द्वारा 7 करोड़ 63 लाख रूपए का आवंटन कराया गया था। जिसमें अबतक लगभग 6 करोड़ मुआवजा राशि का वितरण कराया जा चुका है। इसके अलावा इनमें कुछ भू-स्वामियों ने पारिवारिक आपत्ति के साथ कम मुआवजा को लेकर भी आपत्ति जताई है। लेकिन उनके सम्बंधित रकबे के अनुसार तय मुआवजा प्रशासन के पास सुरक्षित रखी है। प्रशासन स्तर पर भी ऐसे परिवारों के बीच मामले को निपटाने के साथ शेष मुआवजा के वितरण का भी कार्य कराया जाएगा। एसडीएम का कहना है कि पुल निर्माण के लिए सम्बंधित भू अर्जन प्रक्रिया में पांच हेक्टेयर रकबा दर्शाया गया है और उसी के आधार पर मुआवजा तय की गई है। जिसमें अब पुल निगम शहडोल से 5 हेक्टेयर जमीन के सम्बंध में जानकारी मांगवाते हुए आवासों व प्रतिष्ठानों को चिह्नित कराने का कार्य कराया जाएगा। साथ ही उसके हटाने के साथ राजस्व रिकार्ड में भी दर्ज किया जाएगा। लेकिन इसके लिए पूर्व में नोटिस भेजा जाएगा। यह नोटिस अप्रैल प्रथम सप्ताह के अंदर समस्त चयनित भू-स्वामियों को भेज दी जाएगी।
निर्माण मेंलोकसभा चुनाव बना बाधक
एसडीएम अनूपपुर ने आचार संहिता का हवाला देते हुए वर्तमान में रकबे को चिह्नित करने तथा चुनाव उपरांत अतिक्रमणों को हटाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के निर्देश में प्रभावित भू-प्रभावितों के बीच फरवरी में प्रशासन द्वारा मुआवजा वितरण का कार्य आरम्भ किया गया था। जिसमें यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुआवजा राशि वितरण के उपरांत फरवरी अंत तक फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी। लेकिन प्रशासनिक लचरता में मुआवजा वितरण डेढ़ माह बाद भी सम्बंधित प्रभावित भू-स्वामियों को उनकी अधिग्रहित की गई जमीन के सम्बंध में राजस्व विभाग द्वारा नोटिस भी नहीं भेजी जा सकी और ना ही निर्माण आरम्भ कराया जा सका।
चौड़ाई 90 फीट से 73 फीट में सिमटी
वर्ष 2016 के दौरान शासन द्वारा जिला प्रशासन के प्रस्तावित मांग पर 90 फीट चौड़े फ्लाईओवर निर्माण के लिए 11 करोड़ 70 लाख की राशि आवंटित करते हुए 612 मीटर लम्बी फ्लाईओवर निर्माण के लिए अनुमति प्रदान की थी, इसमें बाद में प्रशासन ने 22 मीटर चौड़ी फ्लाईओवर निर्माण की योजना पर मंजूरी दी। जिसमें 11-11 मीटर चौड़ी पुल के साथ कुल 73 फीट जमीन निर्धारित की गई है।
इनका कहना है
पुल निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है, इसमें 5 हेक्टेयर चिह्नित की गई है। जिसमें अब सम्बंधित भू-स्वामियों को नोटिस जारी कर सम्बंधित जमीन खाली करने अपील की जाएगी। वर्तमान में आचार संहिता के कारण तोड़-फोड़ कार्य नहीं हो सकेगा,चुनाव के उपरांत अधिग्रहण के साथ निर्माण की भी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

नदीमा शीरी, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) अनूपपुर।

शत प्रतिशत मतदाता सहभागिता के लक्ष्य की प्राप्ति का सत्त प्रयास मैराथन दौड

मतदाता जागरूकता मैराथन से जगायी गई लोकतंत्र की अलख 
अनूपपुर मतदाता जागरूकता मैराथन,मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता,चुनावी पाठशाला इन सभी आयोजनो का लक्ष्य हर मतदाता तक पहुँच स्थापित कर उन्हें मत के अनिवार्य रूप से प्रयोग के लिए प्रेरित करना है। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता मैराथन के आयोजन किया गया। प्रात: 9 बजे जिला मुख्यालय अनूपपुर में रेल्वे स्टेशन परिसर से सामतपुर तालाब तक मतदाता जागरूकता मैराथन के माध्यम से समस्त नागरिकों को  लोकतांत्रिक कर्तव्य को याद दिलाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अगुवाई में आयोजित इस दौड़ में नारों पोस्टरों एवं बैनरों के माध्यम से नागरिकों को उनके सबसे जरूरी कर्तव्य मतदान का पुन:स्मरण कराया गया।
रेलवे स्टेशन परिसर से कोतवाली तिराहे बस स्टैंड से गुजरती हुई यह मैराथन सामतपुर तालाब में आकर समाप्त हुई। यहाँ सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से भय जाति धर्म भाषा समुदाय रिश्वत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर निर्भीक होकर स्वविवेक से समस्त निर्वाचनो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने आयोजन के दौरान बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि विगत विधानसभा निर्वाचन से इस लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सहभागिता में वृद्घि हो। यह अभियान शत प्रतिशत मतदाता सहभागिता के लक्ष्य की प्राप्ति चलता रहेगा। मतदाता जागरूकता हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। सभी नागरिकों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने कहा मतदान करना हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। आज आवश्यक है कि प्रबुद्घ जन जागरूक युवा इस अभियान में शामिल होकर लोगों को प्रेरित करने के लिए आगे आएँ। लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया संस्था के द्वारा विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं और किए जाते रहेंगे। हर मतदाता तक लोकतंत्र के संदेश को पहुँचाने के अभियान में हम जिला प्रशासन के साथ हैं। प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय परमानंद तिवारी ने कहा मतदान की जिम्मेदारी युवाओं की भी है इस दायित्व के निर्वहन में कोई लापरवाही नही करें स्वयं तो वोट करें ही अपने परिवार जनो मित्रों रिश्तेदारो आदि को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने मतदान का महत्व बताते हुए नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील के साथ एक स्वर से कहा कि जिले की अलग पहचान बनाने एवं जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाने के लिए हर एक मतदाता का आगे आना जरूरी है। आगामी 29 अप्रैल को सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की। मैराथन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल. कोचले समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, लायंस क्लब के सदस्य, व्यापारी, रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, शिक्षण संस्थानो के संचालक, अधिवक्ता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं आमजन शमिल रहे।



गुरुवार, 28 मार्च 2019

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण



नाकों में जाकर मुस्तैदी से नजर रखने के दिए निर्देश
अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन को .ष्टिगत रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। निगरानी दलों को पूरी सजगता से हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक जे एस राजपूत ने विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों में किए गए सुरक्षा इंतेजामों के निरीक्षण के दौरान आपने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं शौचालय विद्युत व्यवस्था पेय जल रैम्प आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया। इस दौरान आपने अब तक की गयी कार्यवाहियों का भी मुआयना किया। अंतर्राज्यीय नाके कनवाही में जाकर सुरक्षा इंतजामों को देखा एवं पूरी सजगता से कार्य करने के निर्देश स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) को दिए। आपने एफएसटी दल से नियमित रूप से भ्रमण कर एवं प्राप्त शिकायतों पर अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने पर कलेक्टर ने थमाया 27 को नोटिस



निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने पर कलेक्टर ने थमाया 27 को नोटिस
अनूपपुर निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण होने पर कलेक्टर ने थमाया 27 अधिकारियों को नोटिस थमा जबाब मांगा है साथ ही कहां कि सथी की पुन:परीक्षा ली जाएगी परिणाम में सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों को भली भाँति समझ लें। इसलिए प्रशिक्षण सत्र के दौरान पूरी तरह सजग रहना आवश्यक है। पहले भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेताया था। 25 मार्च को पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 59 अधिकारियों कर्मचारियों को पहले ही कलेक्टर के नोटिस जारी कर तीन दिनों में जबाब मांगा है। २८ मार्च को प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले 27 को कलेक्टर ने नोटिस देकर पूँछा है आखिर क्या कारण है कि उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा। उक्त अधिकारियों की पुन:परीक्षा ली जाएगी परिणाम में सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थगित की जाएगी। कलेक्टर ने परीक्षा में पूर्णांक प्राप्त करने वाले 134 अधिकारियों की सराहना की है और पीछे रह गए लोगों से इनसे सीख ले मन लगाकर प्रशिक्षण में ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

केनरा बैंक का 13 लाख वाहन की जानकारी न देने के कारण एसएसटी ने किया जब्त



अनूपपुर पुष्पराजगढ़ में स्थापित स्थैतिक निगरानी दल ने केनरा बैंक द्वारा निजी वाहन से बैंक उपयोग हेतु ले जायी जा रही नकदी को पोड़की थाने के समीप स्थित नाके में जाँच के दौरान जब्त कर लिया। उल्लेखनीय है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बैंक की नियमित गतिविधि हेतु नकद परिवहन के मामलों में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन करें। परिवहन प्राधिकृत वाहनो में एवं समस्त दस्तावेजो के साथ किया जाना चाहिए। उक्त परिवहन की सूचना भी जिला स्तरीय निर्वाचन शाखा को अनिवार्य रूप से दिए जाने के निर्देश हैं। उक्त के विपरीत निजी वाहन में नकदी का परिवहन किया जा रहा था एसएसटी दल ने दस्तावेजो की जाँच की जो कि सही पाए गए परंतु प्राधिकृत वाहन न होने के कारण नकद को जब्त किया गया एवं बैंक प्रतिनिधियों के द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने पर उसे छोड़ दिया गया। मौके पर एसडीओपी प्रतिपाल सिंह महोदिया ने समस्त दस्तावेजों का परीक्षण किया। कलेक्टर ने बैंक प्रतिनिधियों को चेताया है कि नकदी के परिचालन में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन कर असुविधा से बचें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सम्बंधित बैंक के प्रतिनिधि जिम्मेदार होंगे एवं उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में निगरानी दल पूरी मुस्तैदी से सक्रिय हैं। वाहनो की स्थापित किए गए नाकों में नियमित रूप से जाँच की जा रही है।

बाल भारती स्कूल में यादगार प्रस्तुतियों के साथ मोंटेसरी ग्रेजुएशन समारोह सम्पन्न



अनूपपुर। हिंदुस्तान पावर परिसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी में मोंटेसरी कक्षा-२ के विद्यार्थियों के लिए जीवंत संास्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मॉन्ट-२ के बच्चे पहली कक्षा के लिए प्रोन्नत होकर औपचारिक शिक्षा की दुनिया में प्रवेश कर गये हैं। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (एचआर-एडमिन) एचपी सिंह ने मुख्य ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहां कि किसी भी बच्चे के जीवन में पहली कक्षा का विशिष्ट महत्व होता है। हमारी कामना है कि ये बच्चे दुनिया में देश का नाम रोशन करेंं। स्कूल के प्राचार्य हितेश कहा कि यह वाकई गौरव का भावुक क्षण था। ये बच्चे प्रथम कक्षा के लिए प्रोन्नत होकर औपचारिक शिक्षा में प्रवेश कर चुके हैं। इस दौरान बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया। 

सौर उर्जा से जगमगायेगा अनूपपुर रेलवे स्टेशन, बिजली गुल से मिलेगी निजात



सस्ती बिजली और समस्याओं से मिलेगी राहत
अनूपपुर बिजली की अघोषित कटौती होने पर अंधेरे के बीच प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार व आगे की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को अब रात के समय अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर अंधियारे का सामना नहीं करना पड़ेगा। आगामी अप्रैल माह से सौर उर्जा की रोशनी में जगमग होगा। सस्ती दर पर बिजली आपूर्ति कराने के साथ इको सिस्टम आधारित बिजली आपूर्ति में आईजोल पावर प्राइवेट इंडिया लिमिटेड दिल्ली की कंपनी ने रेलवे के साथ 20 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिसमें कंपनी द्वारा सारी व्यवस्थाएं बनाते हुए खुद की निगरानी में रेलवे को सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराएगी। इसके लिए प्लेटफार्म एक से लेकर चार तक बने टिन शेड पर कुल 320 सोलर प्लेट बिछाए जाएंगे। बिछाए जाने वाले 320 सोलर प्लेट से लगभग 105 किलोवाट उर्जा उत्पन्न होगी, जिससे प्लेटफार्म के साथ साथ रेलवे के संचालन में सहायक अन्य पैनल विंग कार्यालयों को भी शामिल कर रोशन किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इससे जहां बिजली की अघोषित कटौती से विभागीय कार्यो को प्रभावित होने बचाया जा सकेगा, वहीं इको सिस्टम आधारित बिजली आपूर्ति कराकर सस्ती दरों में बिजली की आपूर्ति कराई जा सकेगी। रेलवे का मानना है कि वर्तमान में स्थानीय बिजली कंपनी से महंगी दरों पर बिजली की आपूर्ति के साथ साथ व्यवस्थाओं में अधिक उर्जा खपत होती है। लेकिन सोलर एनर्जी से कम खपत में अधिक रोशनी उपलब्ध कराया जा सकेगा। हालांकि रेलवे की इस योजना में वर्तमान में अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, बिलासपुर व रायगढ़ जैसे रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि माइक्रो रिंज प्लान के तहत छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी सोलर प्लेट तकनीक के आधार पर बिजली आपूर्ति कराई जाएगी। कंपनी का कहना है कि 2/1 मीटर लम्बी सोलर प्लेट के माध्यम से अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर 31 मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तथा अप्रैल माह से अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय बिजली आपूर्ति के साथ साथ सोलर एनर्जी का भी उपयोग किया जा सकेगा। दरअसल कटनी-बिलासपुर रेल खंड पर बी गे्रड में शामिल अनूपपुर रेलवे स्टेशन मप्र-छग सीमा की अंतिम बड़ा जक्शन है। जहां से बिलासपुर तथा अम्बिकापुर को जोडने बोरीडांड जक्शन के लिए दो रेल खंड निकलती है। जिसके कारण यहां रोजाना हजारो की संख्या में रेलवे यात्री पहुंचते हैं। लेकिन लचर बिजली आपूर्ति के कारण रेलवे स्टेशन सहित अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में बार बार अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनती रहती है। इससे कभी कभी रेलवे स्टेशन परिसर में असहजता का माहौल बना रहता है तथा मुसाफिरों के सामान चोरी होता है। इसके अलावा ट्रेनों की सवारी के दौरान किसी यात्री के फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में भी गिरने का खतरा मंडराता रहता है। लेकिन अब बिजली गुल की समस्या से यात्रियों को निजात मिल जाएगी। प्रभारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर एस दास का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर सोलर प्लेट लगाने के बाद उनकी निगरानी के लिए कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहेंगे साथ ही कपंनी इसे आगामी 20 सालों तक अपनी मेंटनेंस सुविधाओं के आधार पर सौर उर्जा व्यवस्था कराएगी। बिजली बचत के साथ इको सिस्टम को भी अपनाने की पहल में इस योजनाओं को अपनाया जा रहा है। यह सुखद रहेगा कि सोलर एनर्जी का उपयोग कर वर्तमान बिजली की खपत को कम व सोलन एनर्जी से निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जा सकेगी।

बुधवार, 27 मार्च 2019

नशे के दुष्परिणामों के बारे में आदिवासी ग्रामीणों को बना रहे जागरूक

इंगांराजवि के समाज कार्य विभाग ने आठ स्थानों पर आयोजित किए कार्यक्रम
अनूपपुर जनजातीय समुदाय को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक बनाने का बीड़ा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के समाज कार्य विभाग के शिक्षकों और छात्रों ने उठाया है। इसके अंतर्गत विभिन्न गांवों में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से व्याख्यान, जागरूकता वीडियो का प्रदर्शन और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। अभी तक आठ स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इन आठ दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत बिजौरी, फेरीसीमा, पामरा, अमरकटंक, हर्राटोला, पोडकी, मैकल पहाड और बेजरी क्षेत्रों के ग्रामीणों को शराब, मादक द्रव्यों और नशीली दवाओं से होने वाले सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों पर रंगोली प्रतियोगिता और बहस एवं चर्चाएं भी आयोजित की गई। इसमें विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों,चिकित्सकों और सामुदायिक कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ अपने विचार साझा किए। जागरूकता कार्यक्रमों से प्रोत्साहित ग्रामीणों ने स्वयं नशा न करने और युवा पीढ़ी को भी इसके दुष्परिणामों से बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम, निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय और विभागाध्यक्ष प्रो.अजय वाघ के निर्देशन में डॉ.रमेश बी.और डॉ.नागालिंगम एम.ने आयोजित किए। कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने इन जागरूकता कार्यक्रमों को अन्य गांवों में आयोजित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों को प्रोत्साहित किया है।

इंगांराजवि के भूविज्ञान विभाग को मिली राष्ट्रीय स्तर पर दो सफलताएं

उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुति से सम्मानित,आईआईटी खडग़पुर में पोस्टर प्रजेंटेशन में तृतीय पुरस्कार
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के भूविज्ञान विभाग के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर दो सफलताएं अर्जित की हैं। छात्रों को उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुति और खडग़पुर में पोस्टर प्रजेंटेशन में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग ने विगत दिवस 9वीं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स सिम्पोजियम आयोजित की थी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस सिम्पोजियम में इंगांराजवि के भूविज्ञान विभाग के एम.एससी.छात्र प्रकाश तिवारी और राजवर्धन शर्मा ने सोहागपुर की खदानों में बिटुनुमस कोल के ऊपर शोधपत्र प्रस्तुत किया था। छात्रों ने यह शोध एम.एससी.के दौरान किए जाने वाले लघुशोध के लिए किया था। छात्रों ने 1.5 मीटर के 10 सैंपल एकत्रित करने के बाद उनका वैज्ञानिक शोध किया था और उसके वैज्ञानिक तथ्यों को भू वैज्ञानिकों के समक्ष प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के पैनल ने छात्रों के वैज्ञानिक अध्ययन की सराहना करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुति से पुरस्कृत किया। एक अन्य कार्यक्रम आईआईटी-खडग़पुर में आयोजित पृथ्वी 2019 में विभाग के प्रकाश तिवारी ने पोस्टर प्रजेटेंशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने छात्रों को इन सफलताओं पर बधाई देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सफलताओं से छात्रों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। विभागाध्यक्ष मेराज आलम और डॉ.विक्रम प्रताप सिंह ने विभाग के सभी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वयं की प्रतिभा का आंकलन करने के लिए प्रोत्साहित किया है।



मंगलवार, 26 मार्च 2019

2 अप्रैल को जारी होगी शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु अधिसूचना

राजनैतिक दलों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी निर्देशों की जानकारी
अनूपपुरकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में नाम निर्देशन प्रक्रिया, अपेक्षित आचरण, निर्वाचन व्यय प्रावधानो एवं आयोग के दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। शहडोल संसदीय क्षेत्र में नाम निर्देशन दाखिल करने की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने की तिथि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक प्रात:11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्ट्रैट कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में की जाएगी। रविवार 7 अप्रैल को अवकाश रहेगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया शपथ पत्र पर कोई भी प्रविष्टि खाली नही छोडें। अगर जानकारी शून्य है तो निरंक लिखें। नाम निर्देशन दाखिल करने के पूर्व अभ्यर्थी द्वारा पृथक से खाता जो सिर्फ निर्वाचन व्यय लिए होगा खोला जाना अनिवार्य है। निर्वाचन सम्बंधी समस्त व्यय इसी खाते से किया जाना चाहिए। व्यय खाते का दैनिक रूप से संधारण एवं निर्धारित तिथियों में परीक्षण अनिवार्य है। लोक सभा क्षेत्र हेतु निर्वाचन व्यय की सीमा 70 लाख रुपए है। अभ्यर्थिता एवं प्रस्तावको के सम्बंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा निर्वाचन संचालन नियम एवं आयोग के दिशा निर्देशों से विस्तार से अवगत कराया। आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन की शिकायत के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) में गठित शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की जा सकेगी। आम निर्वाचन सम्बंधी शिकायतें सीविजिल एप जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07659-222104 पुलिस कंट्रोल रूम 07659-222168-222534 पर की जा सकती हैं।
निर्वाचन कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार संसदीय क्षेत्र-१२ शहडोल में लोकसभा चुनाव-2019 का निर्वाचन चतुर्थ चरण में सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिए 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी। 9 अप्रैल को नाम निर्देशन दाखलि करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 10 अप्रैल  तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है। मतदान 29 अप्रैल को होगा तथा मतगणना की तिथि 23 मई निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 27 मई को पूर्ण हो जायेगी।
निर्वाचन संबंधी जानकारियां

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल चंद्रमोहन ठाकुर  ने बताया कि कुल 1646230 मतदाता हैं। 843476 पुरुष, 802732 महिला एवं अन्य 22 मतदाता हैं। संसदीय क्षेत्र 12 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र -84 जयसिंहनगर में 120656 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -85 जैतपुर में 118121 पुरुष, 113174 महिला एवं अन्य 10 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -86 कोतमा में 76994 पुरुष, 72391 महिला एवं अन्य 1 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -87 अनूपपुर में 85768 पुरुष, 80891 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -88 पुष्पराजगढ़ में 94291 पुरुष, 93385 महिला मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -89 बाँधवगढ़ में 108307 पुरुष, 102608 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -90 मानपुर में 118926 पुरुष, 111754 महिला मतदाता एवं विधानसभा क्षेत्र -91 बड़वारा  में 120413 पुरुष, 114668 महिला एवं अन्य 2 मतदाता हैं।  कुल 2187 मतदान केंद्र हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र-84 जयसिंहनगर में 298, विधानसभा क्षेत्र -85 जैतपुर में 315, विधानसभा क्षेत्र कोतमा-86 में कुल 199, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर-87 में 220 मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ में कुल-88 में 273 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र -89 बाँधवगढ़ में 269, विधानसभा क्षेत्र -90 मानपुर में 314 एवं विधानसभा क्षेत्र -91 बड़वारा में 299 मतदान केंद्र है।

2 फरार वारंटियो को वेंकटनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर वेंकटनगर पुलिस ने दो वारंटियो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। मामले की जानकारी के अनुसार 26 मार्च की सुबह वर्ष 2015 से धारा 294, 323, 506 के मामले में लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी संतोष कोल पिता छोटा कोल निवासी आदर्श ग्राम सिवनी थाना जैतहरी को खैरछीठी छत्तसीगढ से आरोपी गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरे मामले में बीते 1 वर्ष से फरार वारंटी तीरथ भैना पिता गोदला भैना उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुण्डा को 25 मार्च को आरोपी के घर मुण्डा से गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए वेंकटनगर चौकी प्रभारी विरेन्द्र तिवारी ने बताया कि आरोपी तीरथ भैना के खिलाफ पूर्व में धारा 363, 366, 376(2) एवं 5, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्घ था, जब से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। वहीं दोनो वारंटियो को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह, सहायक उप निरीक्षक बी.के. तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, आरक्षक कुलदीप सिंह एवं सैनिक राजकमल तिवारी द्वारा गिफ्तार किया गया।

बाडे से जब्त 600 बोरी कोयला को पुलिस ने दिखा दिया लावारिस

अपने ही बयान में उलझे थाना प्रभारी,पुलिस अधीक्षक ने जल्द कार्यवाही की कही बात

अनूपपुर थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दलदल बस्ती में पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत के निर्देशन में 14 मार्च को राम संजीवन उर्फ गुड्डा यादव के बाडा से 600 बोरी अनुमानित कीमत 50 हजार रूपए को अवैध रूप से रखे पाए जाने पर कार्यवाही की गई। जहां पर बिजुरी थाना प्रभारी ने पूरे मामले में धारा 102 में कोयला लावारिस दिखा जब्त दिया गया। जबकि पूरे मामले की विवेचना में दौरान 600 बोरी कोयला को बकायदा बिजुरी पुलिस ने राम संजीवन उर्फ गुड्डा यादव के बाडे से जब्त किया गया था, जिसमें पुलिस को गुड्डा यादव के खिलाफ धारा 141 (1,4) 379 के तहत आरोपी बनाते हुए मामला पंजीबद्घ कर अन्य आरोपियों की तलाश करनी थी, लेकिन इस कार्यवाही में जहां बिजुरी थाना प्रभारी पर कार्यवाही में लीपापोती करने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। इस पूरे प्रकरण में जहां बिजुरी नगर में इस कार्य को संरक्षण देने के लिए बिजुरी थाने में पदस्थ एएसआई विजय सिंह, गुड्डा यादव एवं टीपू नामक व्यक्ति का नाम नगर में चर्चाओं पर रहा है। जिसमें पुलिस के संरक्षण पर आरोपियों द्वारा बकायदा अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में कोयला का अवैध स्टॉक कर उसे भारी वाहनो के माध्यम से बेचा जाता था। इन चर्चाओं के बीच जहां पूरे प्रकरण में बिजुरी थाना प्रभारी अपने बयान में गुड्डा यादव के बाडे से कोयला जब्त होने का बयान दिया गया, लेकिन पूरी कार्यवाही में 600 बोरी कोयला को लावारिस हालत में मिलना दिखाया गया। इस पूरे प्रकरण में जब पुलिस अधीक्षक जे.एस.राजपूत से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि पूरे प्रकरण में जल्द ही गुड्डा यादव के खिलाफ धारा 141 (1,4) 379 के तहत मामला पंजीबद्घ किया जाएगा साथ ही आरोपियों के फोन की कॉल डिटेल भी निकाली गई है, जिसमें कॉल डिटेल में अगर आरोपी से पुलिस के बीच संपर्क दिखता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। 

150 परीक्षकों ने 55 हजार कॉपियों में 13 हजार से अधिक का किया सप्ताह भर में मूल्यांकन

अनूपपुर माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के साथ ही  मूल्यांकन का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है। 12 मार्च से बोर्ड की आरम्भ हुई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 16 मार्च तक जमा हुई लगभग 55000 कॉपियों में परीक्षकों ने 20 मार्च से मूल्यांकन का कार्य करते हुए 26 मार्च तक लगभग 13 हजार 500 सौ कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। अनुमान है कि आगामी 5 अप्रैल तक सभी 55000 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जबकि शेष 16 मार्च से 1 अप्रैल की आयोजित परीक्षाओं व जमा कॉपियों का मूल्यांकन द्वितीय चरण में किया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग द्वारा इन कॉपियों के मूल्यांकन में 150 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई है। सम्भावनाएं है कि निर्धारित समय से पूर्व सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन दो चरणों में पूरा किया जाना है। इसमें 1 मार्च से 16 मार्च की आयोजित परीक्षाओं का मूल्यांकन 20 मार्च से 5 अप्रैल तक तथा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक के बीच की परीक्षाओं का मूल्याकंन 6 अप्रैल से पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया तक पूरा किया जाना है। वर्तमान में हाईस्कूल की लगभग 41 हजार कॉपियों व हायर सेकेंडरी स्कूल की 14 हजार कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जबकि 16 मार्च से जमा हो रही परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 6 अप्रैल से आरम्भ किया जाएगा। 10 वीं परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 100 परीक्षकों को व हायर सेकेंडरी स्कूल के मूल्यांकन के लिए 50 परीक्षकों को कार्य में लगाया गया है। विदित हो कि माशिमं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से आरम्भ हुआ था। परीक्षा के लिए जिलेभर में 60 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कक्षा 10 की परीक्षाओं में 11390 नियमित सहित 760 स्वाध्यायी कुल 12150 विद्यार्थी सम्मिलित हैं जबकि कक्षा 12 में 7426 नियमित और 802 स्वाध्यायी सहित कुल 8228 एवं व्यावसायिक परीक्षा में 13 नियमित एवं 24 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल हुए। 

संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूकता लाने विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

हर व्यक्ति को न्याय मिले, सभी को कानून एवं संविधान की जानकारी अनिवार्य
अनूपपुर 'सभी को कानून एवं संविधान की जानकारी हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले, कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रहे और देश व समाज के उत्थान में भागीदार हो। इसे सुनिश्चित करने अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 26 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 ज्योति राजपूत एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 राकेश सनोडिय़ा की उपस्थिति में युवा इंस्टीट्यूट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश ज्योति राजपूत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एफआईआर, गिरफ्तारी वारंट, महिलाओं एवं बच्च्यिों के लिए संविधान में किए गए संशोधनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यदि किसी महिला को कोई व्यक्ति परेशान कर रहा है तो उसकी शिकायत अपने परिजनों व थाने को तत्काल दें, यदि हम शांत रहेंगे तो परेशान करने वाले की हिम्मत बढ़ती जाएगी। व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा ने बताया कि हमें यदि अधिकार प्रदान किए गए हैं तो उसके साथ कर्तव्यों को भी समाहित किया गया है। हमें अपने संविधान, राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज, शहीदों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि आपके साथ कुछ गलत होता है तो आप उसका विरोध करें। महिलाओं के लिए घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाए गए हैं।  किसी भी प्रकार की हिंसा होती है तो उसका विरोध करें। शिविर के दौरान उपस्थित छात्राओं ने कानून से संबंधित प्रश्न न्यायाधीशगणों से कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। शिविर का संचालन पीएलवी आयुष सोनी ने किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर अमरदीप सिंह, जिला प्राधिकरण से ऋषि पांडेय, दीपक डेहरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सोमवार, 25 मार्च 2019

मीसाबन्दी बेनी प्रसाद पटेल का निधन जिले के लिये अपूरणीय क्षति- रामलाल रौतेल

अनूपपूर। सोमवार की सुबह 7 बजे जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा मीसा बंदी बेनी प्रसाद पटेल का आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 85 वर्ष के थे। उनके ग्रह ग्राम मौहरी में अंत्येष्टि अवसर पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए। पटेल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा है कि यह जिले के लिये अपूरणीय क्षति है। सादा जीवन उच्च विचार के दर्शन के साथ जीवन यापन करते थे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता, रामदास पुरी,मनोज द्विवेदी, चंद्रिका द्विवेदी,प्रेमनाथ पटेल, मथुरा पटेल, कृष्णानंद द्विवेदी, राजकुमार पटेल, राजेश पटेल, सुनील पटेल के साथ सैकडों लोग उपस्थित थे। बेनी पटेल जनपद उपाध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के गठन से पूर्व वे जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे हैं। उनका निधन क्षेत्र के लिये अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे उनके निज निवास स्थान ग्राम बरटोला (सकरा) में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम,हिमाद्री सिंह,नरेन्द्र मरावी,ब्रजेन्द्र पंत,भूपेन्द्र सिंह,गजेन्द्र सिंह, के पी सिंह, अरुण सिंह, शिवरतन वमा,शशिधर अग्रवाल, विजय शुक्ला, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, उमेश पटेल, मनोज दुबे, आर के गौतम के साथ सभी भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

अनूपपुर-वेंकटनगर सड़क निर्माण की लचर कार्यप्रणाली पर लोक निमाण विभाग पर बरसे कलेक्टर

दिन में दो बार दें कार्य प्रगति की रिपोर्टकार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो होगी दंडात्मक कार्रवाई
अनूपपुर अनूपपुर-वेंकटनगर सड़क निर्माण की बदहाली और आमजनों को हो रही परेशानी पर सोमवार को कलेक्टर की समय सीमा बैठक में छाया रहा,जहां सड़क की लचर निर्माण कार्यशैली पर कलेक्टर ने जमकर लोक निमाण विभाग अधिकारी को फटकार लगाई और दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। यहीं नहीं कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यपालन यंत्री से प्रतिदिन दो बार कार्य प्रगति की रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष पेश करने को कहा। इसके अलावा आगामी दिन होने वाले निर्माण कार्य की कार्ययोजनाओं को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विभागीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को जैसे ही समय सीमा की बैठक आरम्भ हुई। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नाराजगी जताते हुए अनूपपुर वेंकटनगर सड़क कार्य की लचर प्रगति को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनिल कुमार मिश्रा को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए। कार्य की दैनिक प्रगति एवं अगले दिवस की कार्ययोजना से दैनिक रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए। ठेकेदार की लापरवाही में आमजनों को हो रही असुविधा का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने कहा अगर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो दंडात्मक कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे। उनका कहना था कि 14 फरवरी को पूर्व 3 करोड़ करोड़ की बकाया राशियां की प्रभारी मंत्री की स्वीकृति के बाद भी ठेकेदार ने कार्य आरम्भ नहीं किया। डेढ़ माह के समय गुजर जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य पूर्ववत की भांति जहां था वहीं बना हुआ है। जबकि कंपनी की कार्यप्रणालियों पर खुद विधायक ने भी अल्टीमेंटम जारी करते हुए राशि आवंटन के साथ निर्माण कार्य शीध्र पूर्ण कराने की चेतावनी दी थी। लेकिन ठेकेदार के उपर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का जोर नहीं चला। वहीं विभाग विभाग ने प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी करते हुए रही सही कसर पूरी कर दी।
तीर्थयात्रियों के साथ स्थानिय जानों ने जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
24 मार्च की सुबह लगभग 10 घंटे की जाम से नाराज पुरी से रीवा-सीधी के लिए जा रहे दो सैकड़ा से अधिक तीर्थयात्रियों तहसील कार्यालय अनूपपुर के सामने शासन-प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। तीर्थयात्रियों का बस इसी निर्माणाधीन सड़क पर भारी वाहनों के गड्ढे में धंसे होने के कारण जाम में फंस गया था। जिसमें रात 2 बजे से जाम में फंसे यात्रियों ने दोपहर 12 बजे बाद मुक्ति पाई थी।   

तालाब में डूबे बच्चे की तीसरे दिन मिला शव

अनूपपुर देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम पटना के हुलहा तालाब में 25 मार्च को तीसरे दिन 14 वर्षीय कमलेश बैगा पिता रामखेलावन बैगा का शव तालाब से खोज कर बाहर निकाला गया। वहीं बच्चे के शव को बाहर निकलने में जहां तीन दिनो तक चचाई पुलिस, होमगार्ड अनूपपुर एवं शहडोल, ब्यौहारी से आए मछुआरे एवं ग्रामीणो की मेहनत से तालाब में गोता लगाकर शव को तलाश कर तालाब से बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि तालाब के बीच में गोताखोरो द्वारा गोता लगाया गया, जहां उनके हाथ में जींस पकड में आई जिसके बाद शव को बाहर निकाला जा सका है, वहीं बच्चे के डूबने के कारणो पर अनुमान लगाते हुए बताया कि बच्चा जींस पेंट पहना हुआ था, जिसके बेल्ट में जलकुंभी बुरी तरह से फंस गई थी और बच्चा बाहर नही निकल पाया था, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पंचनाम तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है।

रेडियो शाखा के चालक आरक्षक के साथ 100 डॉयल के चालक व आरक्षक ने की मारपीट

अनूपपुरशहडोल संसदीय चुनाव के मद्देनजर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पोलिंग बुथ में मोबाइल नेटवर्किंग जांच करने 24 मार्च को अमरकंटक क्षेत्र गए रेडियो शाखा अनूपपुर की टीम के वाहन चालक आरक्षक निर्मल पनवार के साथ 100 डॉयल राजेन्द्रग्राम के चालक प्रमोद तिवारी एवं राजेन्द्रग्राम में पदस्थ आरक्षक पूरन मरावी द्वारा जमकर मारपीट की गई। जहां रेडियो शाखा के प्रभारी संजय सिंह एवं उप निरीक्षक अनमोल कुजूर द्वारा बीच बचाव किया गया। मामले की जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में रेडियो शाखा के प्रभारी संजय सिंह एवं उप निरीक्षक अनमोल कुजूर द्वारा पोलिंग बूथो में मोबाइल नेटवर्किंग की जांच करने अमरकंटक गए हुए थे, जहां से दमगढ़, करनपठार होते हुए राजेन्द्रग्राम वापस पहुंचे तथा राजेन्द्रग्राम में 100 डॉयल वाहन की जांच के लिए रूके थे। जहां पर रेडियो शाखा के वाहन चालक आरक्षक निर्मल पनवार ने 100 डॉयल वाहन के चालक प्रमोद तिवारी से मजाक में वाहन अच्छे से चलाने की बात कहीं गई, जहां कुछ देर पर ही राजेन्द्रग्राम थाने में पदस्थ आरक्षक पूरन मरावी द्वारा वहां पहुंच कर रेडियो शाखा वाहन के आरक्षक निर्मल पनवार के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना की सूचना के बाद राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने आरक्षक निर्मल पनवार का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम मेडिकल भी कराया गया। जब इस संबंध में आरक्षक निर्मल पनवार ने बताया कि इस मारपीट में दूसरे पक्ष का मेडिकल नही कराए जाने का आरोप लगाया है। वहीं आरक्षक निर्मल पनवार ने बताया कि 25 मार्च को वे थाने में शिकायत करने भी पहुंचे लेकिन राजेन्द्रग्राम थाने में उसकी शिकायत ही नही ली गई।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में है, जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जे.एस. राजपूत, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

जुलाई से संचालित होगा उत्कृष्ठ विद्यालय में केन्द्रीय विद्यालय

2022 में तक स्वंम का भवन में संचालित होगा
अनूपपुर जिला मुख्यालय में केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक पाठशाला नए सत्र से आरम्भ हो जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आगामी शैक्षणिक सत्र से अनूपपुर में केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए औपचारिकताओं की पूर्ति करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 से 5 तक की प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से किया जाएगा। हालांकि नए सत्र का शुभारम्भ जुलाई माह से आरम्भ होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रारम्भिक सत्र के कारण बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया ऑफ लाईन  के आधार पर करेगी। जबकि आगामी वर्ष से आरम्भ होने वाले नामांकन सत्र में सभी नामांकन ऑन लाईन किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार इसके लिए जिला प्रशासन व विधायक ने जिला मुख्यालय स्थित तीन मुख्य स्कूलों का केन्द्रीय विद्यालय की प्रावधानों के अनुसार व्यवस्थाओं के अनुरूप निरीक्षण किया। जिसमें एक्सीलेंस स्कूल अनूपपुर, शासकीय आवासीय एकलव्य आर्दश स्कूल तथा शासकीय मॉडल स्कूल शामिल किए गए। लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण इंदिरा तिराहा स्थित शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय को अंतत: चयनित कर इनमें प्राथमिक कक्षाओं के संचालन पर सहमति प्रदान की गई है। इससे पूर्व शासकीय मॉडल स्कूल की बिल्डिंग को प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के लिए तैयार किया गया था। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सम्भवत: उत्कृष्ठ विद्यालय के नए भवन या उसके पीछे बने पुराने भवन को भी बेहतर कायाकल्प कर प्राथमिक कक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। हालांकि अभी जुलाई माह में तीन माह का और समय है प्रशासन द्वारा नए सिरे से कक्षाओं के संचालन पर रणनीति तैयार किया जा सकता है। फिलहाल वर्षो से लम्बित केन्द्रीय विद्यालय की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 5 मार्च 2019 को केन्द्रीय कैबिनेट की आयोजित बैठक में देश के 50 जिलों में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए मध्यप्रदेश के 5 प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालयों में अनूपपुर जिले के केन्द्रीय विद्यालय की भी मंजूरी प्रदान की थी। पांचों केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 1500 करोड़ की लागत स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्ष 2022 तक परियोजना को पूर्ण करने आदेश जारी किए हैं। इसमें अनूपपुर मे ग्राम पंचायत संदुरी में आवंटित 10 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ की लगात से परिसर का निर्माण कराया जाएगा। विदित हो कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने वर्ष 2017 के जून माह में ही आदिवासी विकास विभाग को प्राथमिक कक्षाओं के संचालन का दिलासा दिया था। अनुमति के अभाव में पिछले दो वर्ष से केन्द्रीय विद्यालय की भवन निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो सका है।  
2022 में अपने भवन में संचालित होगा केन्द्रीय विद्यालय
अनूपपुर जिले में केन्द्रीय विद्यालय संचालन के लिए केवीएस की टीम ने सकरिया गांव के साथ मानपुर को सुरक्षा कारणों में मनाही कर दी थी। जिसके बाद पुन: तीसरी बार जैतहरी मार्ग स्थित सेंदुरी ग्राम पंचायत में 10 एकड़ रकबा नम्बर 1168/1 पर केवीएस ने अपनी मंजूरी प्रदान की। जहां अब 2022 तक बिल्डिंग बनाकर स्कूल का संचालन किया जाएगा।



रविवार, 24 मार्च 2019

संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव, शव के पास पाई गई कच्ची शराब

संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव, शव के पास पाई गई कच्ची शराब

अनूपपुर कोतमा थाना क्षेत्र वार्ड क्र्रमांक 4 दर्रीटोला में 24 मार्च की सुबह 20 वर्षीय युवक शिवभांशु त्रिपाठी निवासी वार्ड क्रमांक 8 का शव सदिग्धावस्था में पाया गया। सुबह वार्डवासियों ने उसे बाइक पर पड़ा देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि युवक शिवाभांशु त्रिपाठी शराब पीने का आदी था। शव के पास भी कच्ची महुआ शराब पाई गई है। जिसके बाद युवक की मौत जहरीली शराब से होने को लेकर चर्चाएं बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार मृतक शिवभांशु को कई बार शराब पीने दर्रीटोला आता देखा गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात परिजनों को सौंप दिया। वार्डवासियों ने बताया कि शनिवार की शाम को शिवभांश शराब पीने के लिए दर्री टोला अड्डे पर गया था, जहां सुबह युवक की लाश पाई गई। परिजनो के अनुसार भी मौत का कारण जहरीली शराब को लेकर संभावना जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर मे किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। कमर में शराब की बोतल पाई गई है। पुलिस ने पीएम उपरांत बिसरा एंव जब्त शराब को भी फोरेंसिक लैब परीक्षण में भेजा है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

30 घंटे बाद भी रेस्क्यू टीम के हाथ नहीं आया किशोर का शव, शहडोल की टीम का लेंगे सहारा

शनिवार की दोपहर तालाब पार करने के दौरान तालाब में डूब

अनूपपुर चचाई थानांतर्गत देवहरा चौकी के ग्राम पटना स्थित हुल्लहा तालाब में शनिवार की दोपहर डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत के 30 घंटा बाद भी पुलिस व रेस्क्यू टीम शव को बाहर नहीं मिल सकी। जिला होमगार्ड सेनानी रेस्क्यू टीम अब शहडोल की रेस्क्यू टीम की मदद लेगी। पुलिस का कहना है कि तालाब बड़ी होने के साथ साथ गहरी और जलकुंभी से भरी हुई है। सम्भावना है कि शव इन्हीं जलकुम्भियों के नीचे फुलकर दब गया होगा। हालांकि गोताखोर लगातार तालाब में घटना स्थल के आसपास गोता लगाकार खोजबीन कर रहे हैं। लेकिन अबतक सफलता नहीं मिल सकी है।
अनुमान है कि शनिवार की दोपहर घटना के समय नहाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर कमलेश बैगा पिता रामखेलावन बैगा जलकुंभी में उलझ गया होगा और तैर नहीं पाने के कारण डूबने से मौत हो गई होगी। फिलहाल पुलिस व गोताखोर सहित ग्रामीण शव ढूढने में जुटे हुए हैं। विदित हो कि शनिवार को दो दोस्तों के बीच तालाब में नहाने के दौरान उसे पार करने की शर्त लगी थी। जिसमें कमलेश व अन्य 10 वर्षीय किशोर रूकलू बैगा पिता श्यामलाल बैगा तालाब पार करने तैरना आरम्भ किए थे। लेकिन बीच तालाब में आते आते कमलेश बैगा डूब गया। जबकि रूकलू बैगा तैरकर बाहर निकल आ गया। किशोर ने तालाब से बाहर निकलकर वहां मौजूद दो-तीन ग्रामीणों को कमलेश बैगा के बीच तालाब में डूबने की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए शव तालाश के प्रयास किए।  

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने आर्किटेक्चर एवं इंजीनियरों को किया सम्मानित

अनूपपुर प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड कंपनी ने शहडोल एवं अनूपपुर में टेक्नोकैट मीट का आयोजन 24 मार्च को किया जिसमें अनूपपुर एवं शहडोल जिले के आर्किटेक्चर(वस्तुकला विशेषज्ञ) एवं इंजीनियर(अभियंता)को सम्मानित किया गया। अभियंताओं का सिविल कंस्ट्रक्शन पर विशेष वाद विवाद की प्रतियोगिता के आयोजन में बढ़ चल के हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रीजनल हेड मार्केटिंग हितेंद्र मिश्र ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया, इस दौरान रीजनल हेड टेक्निकल सिद्धार्थ कोटिया ब्रांच मैनेजर अक्षुण राजअभियंता  आकाश सिंह तिवारी के द्वारा कंपनी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे सेल्स अधिकारी अजितेश मिश्र, अर्पित अग्रवाल, सेल्स प्रमोटर प्रकाश रस्तोगी,दीपक बजाज, राजेश चौबे,संतोष लोहानी, श्रियंम बाजोरियासोहब खान,धर्मेन्द्र चौबे,एच.के.अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव,सुशील केशरवानी शामिल रहे।




शनिवार, 23 मार्च 2019

तालाब पार करते 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, 8 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी नही मिल सका शव

तालाब पार करते 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, 8 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी नही मिल सका शव

अनूपपुर देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम पटना स्थित हुलहा तालाब में 23 मार्च की दोपहर लगभग 12.30 बजे नहाने गए दो बच्चो ने नहाते नहाते अचानक दोनो में तालाब पार करने की शर्त लगी, जिसमें तलाब पार करते समय 14 वर्षीय बच्चा अचानक बीच तालाब में डूब गया। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि पटना स्थित हुलहा तालाब में नहाने गए कमलेश बैगा पिता राम खेलावन बैगा उम्र 14 वर्ष एवं रूकलू बैग पिता श्यामलाल बैगा उम्र 10 वर्ष निवासी पटना ने नहाते नहाते दोनो में तालाब पार करने की शर्त लगी, जिसके बाद दोनो तालाब पार करने लगे, जहां बीच तालाब में कमलेश बैगा अचानक डूबने लगा, जहां रूकलू बैगा द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कमलेश को बचाने में असफल के बाद बच्चे ने चिल्लाते हुए कमलेश की डूबने की सूचना दी, जहां तालाब में नहा रहे एक व्यक्ति ने तत्काल ही तालाब में तैर कर बच्चे को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके पहुंचते-पहुंचते बच्चा डूब गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंच चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू, देवहरा चौकी प्रभारी आर.एन. तिवारी सहित अन्य पुलिस बल द्वारा ग्रामीणो की मदद से कमलेश का शव ढूढने का घंटो प्रयास किया गया, लेकिन शव नही मिलने पर जिला होमगार्ड सेनानी के रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। जहां दोपहर लगभग 4.30 बजे पहुंचे रेस्क्यू टीम के प्लाटून कमांडर वी.के.मिश्रा,राम नरेश सहित गोताखोर व तैराक ने नाव एवं तालाब में चार कांटे डाल कर शव ढूढने का प्रयास किया गया। लेकिन शाम 7 बजे तक रेस्क्यू टीम द्वारा भी बच्चे का शव नही ढूंढा जा सका है। वहीं चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया की ग्राम पटना का हुलहा तालाब बहुत बडे होने के साथ ही बच्चे के डूबने व रूकलू बैगा की स्थित डूबे हुए जगह का लोकेशन सही बता नही पाने के कारण समय लग रहा है। वहीं रेस्क्यू टीम व ग्रामीणो की मदद से लगातार कमलेश का शव बाहर निकालने लगातार प्रयासरत है। इस बीच डूबते हुए बच्चे को दूसरा बच्चा निकालने का प्रयास किया लेकिन उसे बाहर निकालने में असफल रहा। जिसके बाद उसने तत्काल तालाब के बाहर बैठे तीन लोगो को बच्चे की डूबने की जानकारी दी गई।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...