https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 29 सितंबर 2018

कलेक्टर व कॉलरी प्रशासन समस्याओं को सुन दिया आश्वासन

 धरना प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी
अनूपपुरअनूपपुर जनपद पंचायत के डोला ग्राम पंचायत में पानी की समस्या सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर पिछले तीन दिनों से चला आ रहा आमरण अनशन शनिवार को कलेक्टर के साथ हुई बैठक के बाद समाप्त हो गया। बैठक में कलेक्टर सहित अनशनकारियों के प्रतिनिधि दल, कॉलरी प्रशासन तथा प्रशासनिक विभागीय अधिकारी शामिल हुए। जिसमें अनशनकारियों के प्रतिनिधि की ओर से रखी गई समस्याओं पर कलेक्टर ने बारी-बारी से समस्याओं को सुनते हुए कॉलरी प्रशासन से निराकरण की अपील की। समस्याओं पर कॉलरी प्रबंधन की ओर से पहुंचे अधिकारियों ने पानी, सड़क, बिजली सहित अन्य मामलों पर अपनी सुविधाओं के अनुसार व्यवस्था बनाए जाने का आश्वासन दिया। जबकि कलेक्टर ने एसईसीएल द्वारा प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली डीआरसीटी की बैठक में कॉलरी प्रभावित गांवों के पंच, सरपंच के साथ समस्याओं को भी सुनने तथा निराकरण के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों को भविष्य में कॉलरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी भी दी है। कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि शनिवार को बुलाई गई बैठक में पानी अहम समस्या रही, जिसके लिए वर्ष 2014 में कॉलरी द्वारा आवंटित कराई गई 40 लाख रूपए को पीएचई के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया पूरी कराते हुए पानी टंकी और पाईप लाईन बिछाने के लिए निर्देशित किया गया है। जबकि तत्काल पानी की सुविधा के लिए कॉलरी द्वारा पानी की टैंकर से जलापूर्ति कराने की व्यवस्था को यथावत रखा है। इसके लिए कॉलरी रोजाना कम से कम 10 पानी टैंकर की सुविधा मुहैया कराएगी। जरूरत पड़े तो अन्य टैंकर की सुविधा भी उपलब्ध कराना होगा। कुछ लोगों ने मुआवजे की राशि नहीं मिलने की शिकायत रखी, जिसमें आगामी बैठक में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। डोला ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की मांग पर कॉलरी ने माईनिंग के विस्तारित क्षेत्र के साथ डिप्लेरिंग एरिया के कारण सड़क निर्माण से मनाही कर दी है।  कॉलरी का कहना है कि खुली कोल परियोजना होने के कारण अधिकांश हिस्सा डिप्लेरिंग एरिया है। हालांकि अन्य क्षेत्रों में सड़क बनाने पर अपनी सहमति प्रदान की है। बिजली आपूर्ति के लिए फिलहाल कॉलरी पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए एमपीईबी से व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के साथ हुई बैठक के बाद अनशनकारियों के प्रतिनिधि ने भी संतुष्टि जाहिर करते हुए सेवा शर्तो पर सहमति दी। इसके साथ ही डोला में मूलभूत समस्याओं को लेकर आमरण अनशन तक छिड़ा विवाद शाम को नायब तहसीलदार आरके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक मिराज अहमद द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर समाप्त कराया गया। विदित हो कि आमरण अनशन में पंडित उमा दत्त मिश्रा के नेतृत्व में सरपंच शांति देवी, उपसरपंच विकास पांडे, जनपद सदस्य शारदा मरावी, रामबाई तथा दिनेश सिंह ने बुधवार 26 सितम्बर से फिल्टर प्लांट रामनगर डोला तिराहा के पास धरना प्रदर्शन की शुरूआत की थी। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना था कि जबतक शासन प्रशासन डोला ग्राम पंचायत की समस्याओं का निराकरण नहीं करती, तबतक यह आमरण अनशन जारी रखा जाएगा। ग्रामीणों व अनशनकारियों के विरोध को देखते हुए कोतमा एसडीएम ने उन्हें मनाने का प्रयास भी किया था। लेकिन ग्रामीणों का एक ही स्वर रहा इससे पूर्व भी ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन ने कॉलरी के समक्ष समझौता कराते हुए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के आश्वासन दिए थे। जबकि समस्याओं को लेकर कमिश्नर शहडोल से भी बार-बार अनुरोध किया गया था बावजूद सबने अनदेखी कर दी।
इनका कहना है
पानी के लिए फिलहाल रोजाना 10 पानी टैंकर की व्यवस्था रहेगी। पीएचई को पानी टंकी निर्माण और पाईपलाईन बिछाने के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुआवजे के लिए आगामी बैठक में निराकरण का आश्वासन दिया गया है। डिप्लेरिंग एरिया में सड़क नहीं बन पाएंगे, अन्य स्थानों पर निर्माण कराया जाएगा।
अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर। 

बिजली करंट से मजदूर की मौत, उच्च क्षमता की करंट में पेट का पूरा हिस्सा झुलसा

अनूपपुर नगरपालिका अनूपपुर वार्ड क्रमांक 7 स्थित मुख्य बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन मकान/ दुकान में शनिवार को २२ वर्षीय मजदूर लवकेश कुमार महरा पिता मुन्ना महरा की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना में युवक का पेट का हिस्सा सहित दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में मजदूरों ने ऑटो में लादकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि जिस समय मृतक को अस्पताल परिसर लाया गया था, उस समय भी उसके झुलसे पेट के हिस्से धुएं जैसी रेखाएं उठ रही थी, तथा पूरा कक्ष दुर्गंध से भर गया था। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की मौत उच्च क्षमता वाले बिजली की करंट से हुई है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। मृतक का भाई उमेश कुमार महरा का कहना है कि बस स्टैंड स्थित प्रेम केशरवानी के दुकान के प्रथम मंजिल और द्वितीय मंजिल में माहभर से काम चल रहा था। जिसमें शनिवार को प्रथम मंजिल पर छपाई की जा रही थी। काम के दौरान लवकेश लोहे वाली सेंटिंग प्लेट लेकर द्वितीय मंजिल पर गया था, जहां दस मिनट तक नहीं उतरने पर उमेश ने अन्य मजदूर लल्लू महरा को देखने के लिए भेजा। द्वितीय मंजिल पर पहुंचने पर लल्लू ने लवकेश को झुलसे हुए हालत में फर्श पर पड़ा पाया। बताया जाता है कि मजदूर के शव के सामने खिड़की बनी हुई है तथा उससे चंद मीटर की दूरी पर 11 केवी के झूलते तार गुजरे हुए हैं।
नोटिस के बाद भी बन रहे बहुमंजिल
नगर में उच्च क्षमता की गुजरी विद्युत लाईनों के नीचे भवन निर्माण को लेकर बिजली विभाग द्वारा पूर्व में मकान मालिकों को नोटिस जारी करते हुए निर्माण के दौरान सूचना देने की जानकारी दी गई थी, ताकि निर्माण के दौरान बिजली कट कर सुरक्षा मुहैया कराया जा सके। बावजूद भवन स्वामी ने बिना सुरक्षा नियमों के पालन किए नोटिस की अनदेखी कर भवन का निर्माण करा दिया। मृतक के भाई उमेश महरा का कहना था कि मकान मालिक को बिजली की तार से सुरक्षा के लिए कहा गया था। लेकिन मकान स्वामी ने अबतक कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।
इनका कहना है
पूर्व में ही बिजली की तारों से सटे मकान मालिकों को नोटिस जारी करते हुए निर्माण के दौरान सूचना देने की अपील की जा चुकी है, बावजूद बिना सूचना भवन का निर्माण कराया गया।

पीके गेडाम,कार्यपालनयंत्री बिजली विभाग अनूपपुर।

रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त


अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी से लगातार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद चचाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम कैल्हौरी के पास 29 सितम्बर की सुबह रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक बी.एन. प्रजापति ने बताया कि 29 सितम्बर की सुबह गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की कैल्हौरी स्थित सोन नदी से एक ट्रेक्टर रेत का अवैध उत्खनन कर ग्राम केल्हौरी की ओर बिक्री के लिए परिवहन कर आ रहा है। जहां मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 4082 को रोक कर वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की चालक से मांग की गई, जहां चालक अमरा बैगा पिता बोडे बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी केल्हौरी द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका, वहीं ट्रैक्टर बब्लू उर्फ सुरेन्द्र मिश्रा पिता विश्वनाथ मिश्रा उम्र ३५ वर्ष निवासी केल्हौरी का बताया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे थाने में खड़ा करवाते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत रैली निकाल लोगो को किया गया जागरूक



अनूपपुर। भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजिन किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका अनूपपुर के समस्त स्टॉफ एवं सफाई संरक्षक के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा में विशाल रैली का आयोजन किया गया। जहां नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया गया। जहां रैली नगर पालिका परिसर से होते हुए कोतवाली मार्ग, एसबीआई बैंक से होते हुए बस स्टैण्ड एवं सामतपुर तालाब के पास पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष शर्मा ने सभी नगरवासियों को साफ-सफाइ्र एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और स्वयं स्वच्छता का श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा मिशन की प्रेरणा देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें नगर पालिका अनूपपुर के स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, पर्यवेक्षक बृजेश मिश्रा, नोडल अधिकारी शिविका श्रीवास्तव एवं संस्था के प्रभारी नीरज पुरोहित एवं समस्त सफाई संरक्षक उपस्थित रहे।

30 सितम्बर को विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध

अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. प्रमोद गेडाम ने बताया कि म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी चचाई द्वारा 30 सितम्बर को 220 के.व्ही. उपकेन्द्र चचाई में मेंटनेंस का कार्य कराए जाने के कारण 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, चचाई, राजेन्द्रग्राम से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडर से संबधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का विद्युत प्रवाह 30 सितंबर की सुबह 9 बजें से दोपहर 2 बजें तक अवरूद्ध रहेगा। कार्य की आवश्यतानुसार समयवधि घटाई एवं बढ़ाई जा सकती है। 

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन को थमाया कारण बताओं नोटिस

अनूपपुर अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आर.पी. तिवारी ने अनिल भटनागर उपयंत्री जनपद पंचायत कोतमा, संतोष सक्सेना व्याख्याता शा.उ.मा.वि.बालक राजनगर, मनोज कुमार तिवारी प्राचार्य शा. उ.मा.विद्यालय पयारी क्रमांक-1 को स्टेटिक सर्विलेंस टीम के प्रशिक्षण में 26 सितंबर को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया था। उक्त बैठक में न तो उपस्थित हुए और न ही किसी प्रकार की सूचना प्रेषित की गई। यह कृत्य निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही की श्रेणी में आता है। अत: उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के अंदर इस कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

मांगों को लेकर अनशनकारियों के साथ प्रशासनिक अमले और कॉलरी प्रशासन के बीच हुई नोंकझोंक



अधिकारियों ने राशि को पंचायत के खाते कर दिया हस्तांतरण, पंचायत ने दी सामूहिक इस्तीफे  की चेताव
अनूपपुर अनूपपुर जनपद पंचायत के डोला ग्राम पंचायत में पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का आमरण अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। अनशनकारियों की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में प्रशासन की बार बार दखल ने कॉलरी के परिवहन सेवाओं को बाधित करने की योजना पर पानी फेर दिया। हालांकि इससे पूर्व फिल्टर प्लांट के बंद कराने की चेतावनी भी बेअसर साबित हुई। लेकिन इन तीन दिनों में प्रशासन ने लगातार अनशन पर पैनी निगाहें रखते हुए अनशनकारियों को मनाने का प्रयास भी किया। जिसमें तीसरे दिन शुक्रवार को कोतमा एसडीएम मिलिन्द नागदेव, एसडीओपी एसएन प्रसाद, थाना प्रभारी रामनगर वीबी टांडिया, उपक्षेत्रिय प्रबंधक राजनगर ओसी मिराज अहमद अनशनकारियों को मनाने घरना स्थल पहुंचे। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व कॉलरी प्रशासन से मिल रहे आश्वासनों पर अनशनकारियों ने अनशन तोडऩे से इंकार कर दिया। इस दौरान मंच से अनशनकारियों की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति की गई अमर्यादित भाषा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी नाराज दिखे। जिसे लेकर अनशनकारियों व प्रशासनिक अमले के बीच नोंक-झोंक की स्थिति भी बनी। अनशनकारियों द्वारा जिन-जिन मांगो को प्रशासन के समक्ष रखा, उसमें कॉलरी प्रबंधन द्वारा पानी को आंशिक रूप से बढ़ाने की बात कहने के बाद शेष मांगों पर असमर्थता जताई। जबकि गांव में पाईपलाईन बिछाने पीएचई मद की राशि कलेक्टर द्वारा 31 मार्च को भूलवश ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने तथा आजतक पीएचई विभाग को ग्राम पंचायत द्वारा वापस नहीं किए जाने पर कलेक्टर द्वारा सरपंच को पद से पृथक करने के दिए गए पत्र पर अनशनकारियों ने नाराजगी जताते हुए पूरे पंचायत के साथ इस्तीफा देने की चेतावनी दे डाली। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा मुआवजें की मांग की गई जिसपर कॉलरी प्रशासन का कहना था कि उक्त मकान प्रबंधन द्वारा जमीन अधिग्रहित करने के बाद अवैध रूप से बनाई गई है। जिसपर एसडीएम ने जांच करने का आदेश दिया। बावजूद प्रशासन और कॉलरी की आश्वासनों से अनशनकारी संतुष्ट नहीं हुए। अनशनकारियों द्वारा अपनाए गए तेवर को देखकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त लहजे में हिदायत भी दी गई की नियम तरीके से अनशन किया जाए नहीं तो पुलिस मामला पंजीबद्ध करेगी। अनशन को लेकर अब बाजार में भी चर्चा गर्मा गया है, लोगों का कहना है कि इस अनशन में जनता का लाभ तो है ही लेकिन कुछ लोग इसी के बहाने अपना निजी स्वार्थ साधने में लगे है।
कलेक्टर के समक्ष होगी बातचीत
अनशन पर प्रशासनिक अधिकारी ने अब इसे कलेक्टर के समक्ष ही चर्चा कर सुलझाने का आश्वासन दिया है।  प्रशासनिक अधिकरी इस बात पर वापस गए कि 29 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर के समक्ष अनशनकारियों प्रतिनिधि दल, कॉलरी प्रबंधन के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक कर समस्या का हल निकाला जाएगा।

भालू का शिकार कर निकाले दांत और नाखून, शिकारियों की तलाश प्रारंभ



अनूपपुर वन परिक्षेत्र जैतहरी के बीट उमरिया अंतर्गत ग्राम निगौरा पीएफ 312, आरएफ 312 से 100 मीटर दूर 28 सितम्बर को मृत मादा भालू की सूचना ग्रामीणो द्वारा दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच वन मंडलाधिकारी जाम सिंह भार्गव एवं एसडीओं श्रीकांत शर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर ङ्क्षसह, सर्प प्रहरी शशि धर अग्रवाल ने मौके पर पहुच भालू के शव का परिक्षण किया गया, जहां भालू के शरीर से दांत, नाखून नही मिले। जिस पर मृत भालू का पंचनामा तैयार कर भालू के शव को वनडिपो जैतहरी लाया गया जहां शव परीक्षण के उपरांत अधिकारियों के निर्देशन पर मादा भालू के अंगो को निकाल कर ले जाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इंटरनेट के माध्यम से दवा की बिक्री के विरोध में दवा विक्रेताओं ने सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर इंटरनेट के माध्यम से दवा की बिक्री के विरोध में ई फार्मेसी को नियमित करने हेतु ड्रग्स और और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 (नियम परिवर्तन) करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन जीएसआर 817,२८ अगस्त 2018 के विरोध में 28 सितम्बर को जिले भर के लगभग आधा सैकडा दवा विक्रेताओं ने अपनी अपनी दवा दुकाने बंद कर संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अनूपपुर नादिमा शीरि को ज्ञापन सौंपा गया। जहां ज्ञापन के माध्यम से दवा विक्रता संघ के सचिव राजेश जैन ने बताया कि कुछ व्यावसायिक आईटी का उपयोग कर इंटरनेट एवं बेव पोर्टल के माध्यम से दवाओं की बिक्री कर रहे है जो सीधे मरीजो या उपभोक्ताओं के लिए किसी भी प्रारूप में दवाओं की बिक्री का यह प्रयास ड्रग्स और प्रसाधन सामग्री अधिनियम का उल्लघंन और अनदेखी है। जिसके विरोध में पूर्व में भी संगठन द्वारा ज्ञापन सौपा गया था। संस्था द्वारा बहुत से उदाहरणो सहित डीजीसीआई कार्यालय और राज्य ड्रग कंट्रोलर, आयुक्तो एवं अन्य को इस बात की पुष्टि भी की गई कि इंटरनेट या वेब पोर्टल का उपयोग कर दवाओं की बिक्री अवैध है, बावजूद इसके स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना प्रकाशित की जिसके द्वारा ड्रग एवं कॉस्मेटिक अधिनियम के नियमों में संशोधन को प्रस्तावित किया गया है जिसका विरोध हमारे संगठन द्वारा किया जा रहा है। अखिल भारतीय केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एशोसिएशन की संयुक्त समन्वय समिति की मुबंई में 5 सितम्बर को आयोजित बैठक में इस नोटिफिकेशन पर वृहद चर्चा एवं विवेचना की गई एवं कॉस्मेटिक अधिनियम, नियम 1945 के नियमो में प्रस्तावित संशोधनो तथा इनकम टैक्स एक्ट 2000 में संशोधन को, जो की इंटनरनेट पर दवा बिक्री का विनियमित करने का प्रयास है का पूर्ण विरोध का निर्णय लिया गया है।  इंटरनेट के माध्यम से भारत में दवा की बिक्री की अनुमति देना न केवट 8.50 लाख दवा विक्रेताओं को पंगु बना देगा बल्कि बडे पैमाने पर आम जनता के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनोद शर्मा, संगठन सचिव दीपक कुमार सोनी सहित लगभग जिले के आधा दर्जन दवा विक्रेता उपस्थित रहे।


निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न



अनूपपुर। स्वतंत्र, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई। अनुग्रह पी ने निर्वाचन सम्बंधी सभी नियमो, उपबंधो, दिशानिर्देशो आदि की अनिवार्य पालना करने के सम्बंध में निर्देश दिए। आपने बताया मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। अनुग्रह पी ने प्रतिनिधियों को सुविधा वेबपोर्टल, बअपहपस एप के बारे में बताया। आपने कहा बिना प्राधि.त अनुमति के कोई सभा रैली या जुलूस आदि न निकालें। निर्वाचन व्यय, प्रचार अभियान के सम्बंध में सभी नियमो को अनिवार्य रूप से पालन कर निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को राजनैतिक दलों/ अभ्यर्थियों से आचार संहिता के दौरान रैली, जुलूस, आमसभा आदि के सम्बंध में अपेक्षित आचरण, निर्वाचन प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक अनुमति लेने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। निर्वाचन व्यय लेखों के संधारण, निर्वाचन व्यय निगरानी दलों, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१, निर्वाचन संचालन के नियम १९६१, भारतीय दंड संहिता, विज्ञापन के प्रमाणन एवं निर्वाचन सम्बंधी अन्य विधिक प्रावधानो एवं दिशा निर्देशो से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक में स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों ने निर्वाचन में प्रचार प्रसार के सम्बंध में अपने संशय एवं सुझाव बैठक में रखे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संशयों का समाधान कर एवं सुझावों को संज्ञान में लेकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु आश्वासित किया गया। बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने, सोशल मीडिया में साइबर ऐक्ट के अंतर्गत अनुरूप आचरण सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र करें पूर्ण



अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया है। उक्त गतिविधियों में मतदान केंद्रों के भौगोलिक स्थिति के निर्देशांको, अक्षांश (लैटीट्यूड) एवं देशांश (लोंगीट्यूड) को भी सत्यापित करने हेतु कहा गया है।

मेहंदी रचा लोकतंत्र का महिलाएँ दे रही है मतदान का संदेश



अनूपपुर। सभी नागरिकों का मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना ही प्रजातंत्र की पहचान है। इस पहचान को बनाए रखने के लिए आवश्यक है सभी मतदाता वोट दें। इस हेतु समस्त नागरिकों को जागरूक कर मतदान का महत्व बताने हेतु अनूपपुर की महिलाएँ हाथों में मेहंदी से लोकतंत्र के रंग रचाकर मतदान के महत्व को बता रही हैं एवं मताधिकार के प्रयोग करने का संदेश दे रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.सलोनी सिडाना के नेतृत्व में नागरिकों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत बूथ चलो मतदाता जागरुकता रैली, हस्ताक्षर अभियान,स्वीप शुभंकर वोटमती द्वारा संदेश देकर, कलश यात्रा, सेल्फी विद एपिक आदि के माध्यम से मतदान के महत्व एवं हर एक नागरिक को अनिवार्य रूप से मतदान कर अपने दायित्व के निर्वहन का संदेश दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न



अनूपपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला में पत्रकार साथियों को राष्ट्र्रीय पोषण माह हर घर पोषण का त्योहार थीम पर आधारित 1 सितंबर से 30 सितम्बर सभी आंगनवाड़ी केंद्रो में पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु की गयी विविध गतिविधियों से अवगत कराया। आपने बताया इसके अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रदर्शनी आदि  के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य विद्यालयों, पंचायतों, कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पोषण अनुदान देने  परिवार में प्रथम प्रसव के लिए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति, गर्भावस्था के दौरान अच्छे खान पान एवं सुरक्षित प्रसव के लिए योजनांतर्गत 5000 रुपए तीन किस्त में दिए जाने का प्रावधान है। आपने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भावस्था के पंजीयन के तत्काल बाद फार्म में आवेदन करने पर प्रथम किश्त 1000 रुपए, प्रथम प्रसव पूर्व जाँच होने एवं गर्भावस्था के 6 माह पश्चात आवेदन पर द्वितीय किश्त के रूप में 2000 रुपए तथा शिशु जन्म का पंजीकरण होने पर एवं प्रथम टीकाकरण पश्चात आवेदन देने पर तृतीय किश्त 2000 रुपए प्रदान की जाएगी। आपने मीडिया साथियों से पोषण के प्रति जागरूकता एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के प्रति आम जनो को जागरूक करने कि अनुरोध किया है। बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी मंजुषा शर्मा समेत सुपरवाईजर उपस्थित थे।

अंधे कत्ल के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुरन्यायाधीश वारीन्द्र कुमार तिवारी के न्यायालय द्वारा आरोपी सोभनाथ राठौर पिता बोधी राठौर निवासी ग्राम बर्री वार्ड क्रमांक 9 को धारा 302, २०१ अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3 (2) व्ही का सिद्ध पाते हुए आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास एवं 25 हजार रूपए के जुर्माने एवं धारा 201 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपए के जुर्माने एवं धारा 3 (2) व्ही अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में सश्रम कारावास एवं 25 हजार रूपए के अर्थदंड के दंडादेश सें दंडित किया है। मामले की जानकारी देते हुए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि 13 नवम्बर 2017 को स्टेशन मास्टर ने कोतवाली अनूपपुर में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि किलोमीटर 1872/03 के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना पर थाना कोतवाली ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया। जहां उसकी पहचान गोपी बैगा के रूप में की गई। मृतक के गर्दन के पीछे धारदार हथियार से चोट के निशान पाए जाने पर हत्या की आशंका पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना एसडीओपी उमेश गर्ग द्वारा प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पता चला की घटना दिनांक को शोभनाथ राठौर द्वारा गोपी बैगा को शराब पिलाया और उसके बाद कुल्हाडी से मारकर उसकी हत्या कर लाश को रेलवे लाईन पर रख दिया और कुल्हाडी वहीं पर फेंक दिया। जहां रेलवे स्टॉफ द्वारा रेलवे ट्रेक पर शव पड़े होने की सूचना कोतवाली अनूपपुर को दी। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी द्वारा मामले में शासन की ओर से पैरवी की गई जिसमें उन्होने उपरोक्त आपराधिक प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए राज्य शासन ने जघन्य अपराध के रूप में चिन्हित कर प्रकरण को सिद्ध करने दिए तर्क पर न्यायालय द्वारा सहमति जताते हुए आरोपी को सिद्ध दोष पर उपरोक्त दंड से दंडित किया गया है। 

रजहा हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत रजहा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 28 सितम्बर को एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चांदी का मुकुट सहित अन्य चांदी के श्रृंगार सामग्री जब्त की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि 23 सितम्बर को हनुमान मंदिर के पुजारी लल्ला राम पिता विशेषर द्विवेदी ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि 22 सितम्बर की शाम को वह मंदिर की पूजा करके अपने घर चला गया और 23 सितम्बर की सुबह जब मंदिर पहुंचा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था, वहीं भगवान हनुमान की प्रतिमा में चांदी का मुकुट एवं अन्य चांदी के श्रृंगार की सामग्री वजन 150 ग्राम किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले की विवेचना के दौरान दीप नारायण विश्वकर्मा पिता दयाराम विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती को संदेह के आधार पर थाने लाकर सख्ती के पूछताछ की गई, जहां आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीप नारायण के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हनुमान मंदिर में हुई के खुलासे पर सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे सहित आरक्षक शेख रसीद का प्रयास सराहनीय रहा। 

बिजुरी एवं मनेन्द्रगढ़ मे रेलवे मजदूर ने सफाई, श्रमदान एवं वृक्षारोपण का किया कार्यक्रम

अनूपपुर। साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार, सीआईसी प्रभारी व संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, बिलासपुर मंडल रनिंग शाखा के अध्यक्ष आर.के. यादव, अनुपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर, मनेन्द्रगढ़ शाखा सचिव राजेश खोपरागडे, वरीष्ठ मजदूर नेता शंकर राव, बिजुरी युवा नेता अरूण दास, अजय जयसवाल, कल्पना ने सयुंक्त रूप से 26 सितम्बर को बिजुरी एवं मनेन्द्रगढ़ मे स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम के तहत सफाई, श्रमदान एवं वृक्षा रोपण किया गया। जिसके बाद उपरोक्त स्टेशन के रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने हेतु मनेन्द्रगढ़ डीएन कृष्ण कुमार झा से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने रनिंग कर्मचारियों के समस्याओं जानने बिजुरी स्टेशन मे स्थिति लॉबी का दौरा किया, रनिंग कर्मचारियों ने मजदुर कांग्रेस के नेताओं को अपनी समस्याओं का विस्तार से जानकारी दी। रनिंग शाखा के नेता आर.के.यादव ने कहा हमारे मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार के सक्रिय नेतृत्व मे रनिंग समस्याओं का जल्द निराकरण करेगे।

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

प्रदेश में स्थानीय पर्यटन सर्किट विकसित करने की आवश्यकता-कुलपति

इंगांराजवि में विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम, विजेता पुरस्कृत
अनूपपुरइंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पर्यटन प्राबंधन (टूरिज्म मैनेजमेंट) विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थानीय पर्यटन सर्किट विकसित करने का आह्वान करते हुए शिक्षकों और छात्रों से इस दिशा में सघन प्रयास करने को कहा। प्रो.कटटीमनी का कहना था कि पर्यटन एक पुरातन कला है जिसमें विभिन्न कलाओं और संस्कृति को गुलदस्ते की भांति पिरोकर पर्यटकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता है। भारत में और विशेषकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की कलाओं और प्राचीन महत्व के स्थान प्रचुर संख्या में उपलब्ध हैं। छात्रों को प्रयास करना चाहिए कि किस प्रकार आदिवासी पर्यटन सर्किट, खानपान और कला एवं संस्कृति का पर्यटन सर्किट विकसित कर उसकी देश-विदेश के पर्यटकों के सम्मुख मार्केटिंग की जा सके। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर का कहना था कि विश्व को या तो किताबों के माध्यम से या घूमकर समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटक छात्रों के पास घूमने के पर्याप्त संसाधन होंगे ऐसे में उन्हें यह समझना होगा कि वे सिर्फ स्वयं का ही नहीं बल्कि देश का पर्यटकों के सम्मुख प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें पर्यटकों से खुली विचारधारा के साथ मेलजोल करना होगा और उन्हें भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से स्वयं के साथ जो$डना होगा। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। साथ ही पर्यटन छात्रों का कर्तव्य पर्यटकों को घूमाना ही नहीं बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना और स्थानीय संस्कृति को संजो कर रखना भी है। कॉमर्स और मैनेजमेंट के डीन प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने पर्यटन छात्रों का आह्वान किया कि वे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराए जिसे बाद में विस्तार देते हुए बाहरी पर्यटकों को भी उपलब्ध कराया जा सके। इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा ने विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ.ज्ञानेंद्र बी.एस.जौहरी ने विश्व पर्यटन में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में बताया। डॉ.अंकथी रघु ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने विभाग का प्लेसमेंट ब्रोशर का विमोचन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।


बरसात में सीमेंट के रखरखाव की प्रिज्म ने दी जानकारी


अनूपपुर। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड कंपनी के द्वारा 27 सितंबर को ग्राम झीक बिजुरी में राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों का सम्मेलन किया गया जिसमें झीक बिजुरी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए हुए,मिस्त्री एवं ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के कंपनी के तकनीकी अधिकारी आकाश सिंह तिवारी ने प्रिज्म चैंपियन प्लस एवं ड्यूराटेक के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सीमेंट का रखरखाव कैसे करें, इसके उपरांत सभी राजमिस्त्री एवं ठेकेदार बंधुओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रिज्म सीमेंट के एरिया मैनेजर पीयूष राय विपणन अधिकारी अर्पित अग्रवाल सेल्स प्रमोटर प्रकाश रस्तोगी डीलर प्रभात गोयंका रिटेलर मनोज वर्मा,राजा भैया एवं कोतमा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संरक्षा कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन रहेगा प्रभावित



अनूपपुरबिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर के बीच में आवश्यक संरक्षा कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
29 सितम्बर को 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
28 सितम्बर को 51605 कटनी मुड़वारा-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।
29 सितम्बर को 51606 चिरमिरी-कटनी मु?वारा पैसेंजर रद्द रहेगी।
29 सितम्बर को 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
29 सितम्बर को 58221/58222 चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
29 सितम्बर को 58220 चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी।





यातायात एवं परिवहन की संयुक्त कार्यवाही, 7 वाहन हुए जब्त

16 वाहनो पर कार्यवाही कर वसूले 27 हजार 785 का सम्मन शुक्ल
अनूपपुर जिला यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा 27 सितम्बर को चचाई रोड के पास संयुक्त अभियान चलाते हुए 16 वाहनो पर कार्यवाही करते हुए 27 हजार 785 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई, वहीं 7 वाहनो को जब्त कर कोतवाली अनूपपुर भेजा गया। वहीं एक वाहन का नंबर प्लेट नियम के विपरीत पाए जाने पर मौके में ही खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही ओव्हर लोड वाहनो, स्कूली बसो, यात्री बसो सहित अन्य वाहनो की जांच की गई। जहां 7 वाहनो में किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही पाए जाने पर उन्हे थाने में खड़ा करवाया गया।
स्कूली बसो एवं यात्री बसो की हुई जांच
परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग की संयुक्त कार्यवाही में जहां स्कूली बसो का निरीक्षण किया गया, जहां कई स्कूली बसो की जांच के दौरान उनके फिटनेस, परमीट, स्पीड गर्वनर, लायसेंस की जांच की गई। वहीं यात्री बसो की जांच की गई जिनमें 2 बसो के ऊपर ओव्हर हाइट समान लोड किए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई, इसके साथ ही स्कूल बसो में बैठे बच्चो को छोडते समय सुरक्षित वाहन चलाने के निर्देश दिए गए।
१६ वाहनो पर हुई कार्यवाही

संयुक्त रूप से चलाए गए इस अभियान में जहां यात्री बसो, स्कूली बसो, भारी वाहनो की जांच के दौरान 16 वाहनो में दस्तावेज की कमी पाए जाने के साथ ही कार्यवाही की गई। जिसमें उनसे 27 हजार 785 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही 7 वाहनो पर दस्तावेजो की कमी पाए जाने पर उन्हे जब्त करते हुए थाने के सुपुर्द खड़ा कराया गया। 

समर्शिबल पंप चोरी मामले में एक गिरफ्तार, चार फरार

अनूपपुरकोतवाली थाना अंतर्गत 27 सितम्बर को ग्राम सोन मौहरी निवासी बहादुर ङ्क्षसह पिता धनीराम के खेत से 26 सितम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा 2 एचपी का समर्शिबल पंप, वायर एवं रस्सी चोरी कर लिए जाने की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने 27 सितम्बर को चोरी के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्यवाही करते हुए 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 एचपी का समर्शिबल पंप, वॉयर एवं रस्सी जब्त किया गया, वहीं चार आरोपी मौके से फरार हो गए है। सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर विवेचना के दौरान पांच आरोपी जिनमें संजय पिता रामप्रसाद राठौर, रामस्वरूप वादी पिता रामगोपाल वादी, दुर्गेश उर्फ बोग्गो कोल, दादूराम राठौर पिता ठाकुरदीन सभी निवासी ग्राम अमगवां की पतासाजी की जा रही है। 

गिट्टी का अवैध परिवहन करते दो डंफर जब्त

अनूपपुरथाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनिज पदार्थो का दोहन में लगे वाहनो पर खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया है। खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने जानकारी दे हुए बताया कि 27 सितम्बर को गिट्टी के अवैध परिवहन में लगे दो डंफर वाहन क्रमांक सीजी 162545 एवं एमपी 18 जीए 1897 को रोक कर वाहन में लोड गिट्टी से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाए जाने पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दोनो वाहन को राजेन्द्रग्राम थाने के सुपुर्द खड़ा करवाया गया।

दवा व्यापारियों का भारत बंद, कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन

अनूपपुर ई-फार्मेसी दवा बिक्री की नियमित करने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध करते हुए जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा आज 28 सितम्बर को दवा व्यापारियों का भारत बंद का आह्वान किया है, जहां वे अपनी मांगो को लेकर अपनी-अपनी दवा दुकाने बंद कर संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगे। वहीं दवा विक्रेता संघ के संगठन सचिव दीपक कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाईन दवा व्यापार के विरोध, स्वास्थ्य से खिलवाड़ पर रोकथाम, युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने, दवाओं के अभाव को रोकने, दवा विक्रेताओं की आजीविका की सुरक्षा, फार्मासिस्ट से पेसेंट  कॉसिलिंग को जारी रखने, अनैसर्गिक प्रतिस्पर्धा के विरोध पर आज 28 सितम्बर को दवा विक्रेता संघ द्वारा दवा दुकान बंद कर विरोध करते हुए ज्ञापन सौंप अपनी मांगो को रखेगे। 

अनशनकारियों को मनाने पहुंचे कोतमा एसडीएम लौटे खाली हाथ, अनशनकारियों ने बात करने से किया इंकार

सुविधाओं की मांग में आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी:
अनूपपुर अनूपपुर जनपद पंचायत के डोला ग्राम पंचायत में पानी की समस्या सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के आमरण अनशन आज दूसरे भी जारी रहा। हालांकि ग्रामीणों की अनशन की खबर पर बुधवार की रात अनशनकारियों को मनाने पहुंचे कोतमा एसडीएम बैरंग खाली हाथ लौट आए। रात 9 बजे गांव की समस्याओं के सम्बंध में बातचीत कर निदान के आश्वासन को लेकर पहुंचे एसडीएम सहित अन्य से अनशनकारियों ने बात करने से इंकार कर दिया। अनशनकारियों का कहना था कि पूर्व में भी कोतमा एसडीएम ने कॉलरी प्रबंधन तथा ग्रामीणों के बीच समझौता कराते हुए अनशन को समाप्त कराया था। और खुद एसडीएम ने डोला ग्राम पंचायत में पाईपलाईन बिछाने सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के आश्वासन दिए थे। लेकिन आजतक न तो पाईपलाईन बिछाया जा सका और ना ही स्वास्थ्य सहित सड़क और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि अनशनकारियों की बात से इंकार पर कोतमा एसडीएम तथा अनशनकारियों के बीच कुछ विवाद की भी स्थिति बनी, लेकिन एसडीएम बिना अनशनकारियों को मनाए वापस लौटने को मजबूर हुए। वहीं अनशनकारियों ने आशंका जताई है कि प्रशासन बलपूर्वक उनका अनशन तुड़वाने के प्रयास में जुटा है। गुरूवार को अनशनकारियों ने अल्पकालिक फिल्टर प्लांट को बंद कर कॉलरी की जलापूर्ति को भी प्रभावित किया। आमरण अनशन में पंडित उमा दत्त मिश्रा के नेतृत्व में सरपंच शांति देवी, उपसरपंच विकास पांडे, जनपद सदस्य शारदा मरावी, रामबाई तथा दिनेश सिंह ने बुधवार से फिल्टर प्लंाट रामनगर डोला तिराहा के पास धरना प्रदर्शन की शुरूआत की है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जबतक शासन प्रशासन डोला ग्राम पंचायत की समस्याओं का निराकरण नहीं करती, तबतक यह आमरण अनशन जारी रखा जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016 में इसे नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की थी, जिसमें वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा भी प्राप्त हुआ है, बावजूद पानी सहित सड़क, बिजली, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामवासी तरस रहे हैं। आमरण अनशन के तीसरे दिन कॉलरी प्रबंधन के आवागमन मार्ग रोककर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने अबतक कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इधर, जैतहरी में लम्बी दूरी के ट्रेनों के जैतहरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग में नगर विकास मंच का तीसरा दिन अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहा। धरने पर बैठे अनशनकारियों के स्वास्थ्य गिरता नजर आने लगा है। वहीं अनशनकारियों की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

ट्रक की ठोकर में पलटा स्कूली बच्चो से भरी वैन, पांच घायल एक गम्भीर

वैन में अन्य तीन यात्री भी थे सवार



अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बैरीबांध गांव पोट्टानटोला के पास गुरूवार की सुबह स्कूली बच्चों व सवारियों से भरी निजी वैन डम्फर वाहन के ओवरटेक के समय टकराकर सड़क किनारे पलट गई। गिरने के साथ ही वैन के अंदर से बच्चों की चीख-पुकार सुनकर घर से भागकर आए ग्रामीणों ने वैन के अंदर से सभी बच्चों को बाहर निकाला तथा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें 5 बच्चे जख्मी हो गए। अन्य को भी हल्की चोटे आई। वहीं घायलों में एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। बताया जाता है कि वैन में १६ स्कूली बच्चे व २ महिलाओं सहित 3 अन्य सवारियां भी बैठी थी, जिसमें दोनों महिलाओं को भी चोटे आई। निजी वाहन में सवार स्कूली बच्चे ताराडांड से जिला मुख्यालय स्थित भारत ज्योति स्कूल आ रहे थे, जहां पीछे से आ रहे डम्फर ने साईड लेते हुए ओवरटेक किया। इसी दौरान वैन का अगला हिस्सा डम्फर के पिछले हिस्से से जा टकराया और अनियंत्रित होकर पलट गई। 8 वर्षीय किंग तिग्गा पिता जगदीश तिग्गा कक्षा केजी 2 के छात्र की हालत गम्भीर बनी हुई है। किंग के सिर में गहरा जख्म बना तथा खून भी अधिक स्त्रावित हुआ। वहीं अन्य घायलों में विकास लकड़ा पिता राजनारायण लकड़ा कक्षा 5वीं, श्यानसी तिर्की पिता आनंत तिर्की कक्षा-२, अलपोष टोप्पो पिता आनंद बुलकंद टोप्पो कक्षा 5वीं तथा आनितेश मिंज पिता विन्जु मिज कक्षा-3 का छात्र शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद स्कूल के ओर से पहुंचे कर्मचारियों ने निजी वाहन की बात कहते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया। विदित हो कि जिला मुख्यालय अंतर्गत संचालित भारत ज्योति स्कूल की ओर से किसी भी प्रकार की परिवहन सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है। जिसके कारण पांच सैकड़ा से अधिक बच्चे रोजाना निजी ऑटो और वैन जैसी वाहनों से असुरक्षित घर से स्कूल आवाजाही करते हैं। इन ऑटो और वैन में निर्धारित क्षमता से अधिक संख्या में बच्चों का परिवहन कराया जाता है, बावजूद स्कूल प्रबंधन ने आजतक इस सम्बंध में न तो परिवहन सम्बंधी कोई दिशा-निर्देश जारी किए और ना ही वैन और ऑटो चालकों की जानकारी स्कूल सूचना पट पर शामिल किया। वहीं घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। 

राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

अनूपपुर। राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को सम्भावित न्यायादर्श पद्घति द्वारा फसल कटाई प्रयोगों तथा अन्य सांख्यकीय योजनाओं के सम्बंध में राजस्व एवं कृषि अधिकारियों कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत तहसील इकाई एवं पटवारी हल्का इकाई के सम्बंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उपजिलाध्यक्ष ऋषि सिंघई एवं अमन मिश्रा, अधीक्षक भू अभिलेख शिवशंकर मिश्रा समेत जिले के राजस्व भू अभिलेख सांख्यिकी अधिकारी,बैंक प्रतिनिधि, राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक मंडल के मुख्यालयीन पटवारी, जिला मुख्यालय तहसील के पटवारी, तहसील कानूनगो, कृषि मजदूरी भाव के प्रतिवेदक पटवारियों समेत कृषि विभाग के एसडीओ कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारीएवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उन्नत बीजों के प्रयोग से विपुल की दी जानकारी

आयोजित राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में उपसंचालक कृषि एन डी गुप्ता ने उन्नत किस्म के बीजों से विपुल उत्पादन प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया। आपने बताया कि उन्नत किस्म के बीजों एवं अत्याधुनिक तकनीकि के उपयोग से कम लागत में अधिक उत्पादन किया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजनांतर्गत ९० कृषको का दल भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु रवाना

अनूपपुर। उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता ने ९० कृषकों के प्रथम समूह को कृषि विज्ञान केंद्रो का भ्रमण एवं कृषि वैज्ञानिकों से परिचर्चा कर आधुनिक एवं उन्नत तकनीकि सीखने हेतु रवाना किया। यह समूह ५ दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र लालपुर, कृषि विज्ञान केंद्र एवं कोदो कुटकी अनुसंधान केंद्र डिंडोरी, कृषि विज्ञान केंद्र जबलपुर, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं शहडोल में भ्रमण कर वहाँ कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा कर आधुनिक तकनीकि के प्रयोग एवं काम लागत में अधिक उत्पादन, कीट व्याधि से नियंत्रण, जल प्रबंधन आदि विषयों में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि वर्षा समेत कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...