https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 सितंबर 2018

हर एक जागरूक करने का प्रण लिए संगीता सुगढ अनूपपुर बनाने के लिए प्रयासरत



अनूपपुर। स्वच्छ व सुंदर बनाने एवं सुंदरता बनाए रखने के अभियान की सफलता सभी के साथ निरंतर प्रयास पर अवलंबित है। कलेक्टर अनुग्रह पी के नेतृत्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में समस्त अधिकारियो के साथ आम नागरिक जिले को स्वच्छ बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की छात्रा संगीता सिंह कहती हैं स्वच्छता की प्राप्ति सही मायने तभी हो सकती है जब हर एक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। न तो वे स्वयं गंदगी करे न किसी और करने दें। किसी की भी गलती से अगर गंदगी होती है तो खामियाजा पूरा समुदाय भुगतता है। जिसे लेकर सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इन प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। पर लक्ष्य पास प्रतीत तो हो रहा है, परंतु समग्र स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी को जुटना होगा और वो भी अनवरत। अनूपपुर को सुंदर और सुगढ बनाने हेतु हर एक को आगे आना पड़ेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सिडाना ने सभी नागरिकों और प्रबुद्घ जनो से इस अभियान में शामिल होकर जन जागरूकता लाने का आह्वान किया है।

अनुकंपा नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने जारी किया आयुष विभाग को नोटिस



राजेन्द्रग्राम। जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की एकल पीठ ने प्रमोद शुक्ला के अधिवक्ता बृजेन्द्र मिश्रा द्वारा दायर याचिका 20461/2018 मे सुनवाई करते हुए संबधित विभाग एवं अनावेदकों से चार सप्ताह के अंदर जवाब तलब का आदेश दिया है, जिसमे म.प्र. सरकार के अधीनस्थ आयुष मेडिकल विभाग बल्लभ भवन भोपाल, डायरेक्टर आयुष विभाग सतपुड़ा भवन भोपाल, जिला आयुष अधिकारी भिन्ड, जिला आयुष अधिकारी शहडोल एवं अनुकंपा नियुक्ती पा चुके प्रशांत शुक्ला को अपना पक्ष रखने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर मे नोटिस के माध्यम से तलब किया है। जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ निवासी प्रमोद शुक्ला अपने पिता डॉ. सुरेश शुक्ला की आकस्मिक मृत्यु पश्चात अनुकंपा नियुक्ति से असंतुष्ट थे, उन्होने लगातार आयुष विभाग से पत्राचार कर अनुकंपा नियुक्ति मे हुई अनियमितता की शिकायत करते रहे पर आयुष विभाग के जिम्मेदार अधिकारी प्रमोद शुक्ला को जब संतोष प्रद जवाब न दे सके तब मजबूर होकर प्रमोद शुक्ला न्यायालय की शरण मे गए जहां अधिवक्ता बृजेद्र मिश्रा ने प्रमोद शुक्ला की तरफ  से पिटीशन दायर किया और प्रमोद शुक्ला के लिए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई। जिसमे उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए अनावेदकों को चार सप्ताह के अंदर जवाब तलब का आदेश दिया।

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

दिन रात की लगातार बारिश पूरा जिला हुआ पानी पानी



बारिश का आंकड़ा 5 सेंटीमीटर बढ़ा, जनजीवन अस्त व्यस्त अनूपपुर बंगाल की खाड़ी में कम हवा के बन रहे दबाव में सावन माह के बजाय भाद माह में मानसून की झड़ी सी लग गई है। जिला मुख्यालय अनूपपुर के साथ जिले के साथ आसपस के ग्रामीण इलाकों में गुरूवार-शुक्रवार की रात से लगातार झमाझम बारिश जारी है। इससे पूर्व लगभग माहभर से थम थम कर बारिश होने का सिलसिला बना हुआ था। जिसके कारण सुखने के कगार पर पहुंच चुकी सोन, तिपान और चंदास सहित केवई, अलान, जोहिला, गोहंड्रा नदियों में पुन: लहरों के हिलोरे उठने लगी है। वहीं कई स्थानों पर नीचे बने रपटा व स्टाप डैम के उपर से पानी का बहाव होने लगा है। कोतमा के केवई नदी में बना रपटा पानी उफान में फिर बंद हो गया। सीजन में यह पहला मौका है जब सोन और तिपान नदी में पानी पूरी तरह से किनारों को छूती हुई मोटी धार में बह रही थी। जबकि बारिश में आसपास के उंची ढलान से नदी में उतरने वाला पानी झरने के सामान नदी में मिल रहा था। भू-अधीक्षक कार्यालय के गुरूवार-शुक्रवार की रात हुई बारिश में लगभग 5 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने के अनुमान लगाए गए हैं। वहीं शुक्रवार को दिनभर लगातार हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह स्कूल जाने वाले अधिकांश बच्चें भींगते हुए स्कूल पहुंचे। जबकि बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बारिश के कारण वीरांनी पसरी रही। मुख्य सड़कों सहित गलियों में जगह जगह पानी भराव होने के कारण आमलोग घरों से बाहर नहीं निकले। कृषि विभाग का कहना है कि जिले में सामान्य बारिश के आंकलनों में इस वर्ष का वर्षा-ग्राफ लगभग करीब पहुंच गया है। यहीं नहीं वर्ष 2014 के बाद बारिश 1000 मिमी बारिश से अधिक हो जाएगा। इससे पूर्व वर्ष 2014 में 1048.65 मिमी, वर्ष 2015 में वर्षा की मात्रा 637.89 मिमी, वर्ष 2016 में वर्षा की मात्रा 848 मिमी तथा वर्ष 2017 में वर्षा की मात्रा 857.5 मिमी दर्ज की गई थी। लेकिन वर्ष 2018 में अबतक सामान्य औसत वर्षा के 948.3.मिमी बारिश में 840.9 मिमी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया जा चुका है। यानि पिछले तीन सालों के वर्षा रिकार्ड को इस वर्ष का ग्राफ पार करते हुए अधिक वर्षा क्षेत्र में शामिल होगा। कृषि उपसंचालक एनडी गुप्ता के अनुसार जिले के चारों विकासखंड में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सामान्य से 130 मिमी अधिक वर्षा हुई है। जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर तक 857.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1306.5 मिमी है। इस प्रकार 1 जून से 7 सितम्बर की अवधि में जिले में 947 मिमी वर्षा हो जाना चाहिए था। एक ओर झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशियां छा गई है। हालांकि पूर्व से खेतों में नमी होने के कारण धान सहित अन्य खरीफ की फसलें इससे लाभांवित थी। लेकिन इस मोटी बारिश से खेतों में और पानी जम गया है। भू-अधीक्षक कार्यालय के अनुसार यह बारिश एक साथ पूरे जिले में बरसी। वहीं सुखती नजर में फिर से पानी लबालब होने पर जल संकट के बन रहे खतरों से भी प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत पाई। नपाध्यक्ष अनूपपुर  का कहना है कि तिपान नदी के सुखे होने के कारण फिल्टर प्लांट के संचालन पर भी संशय बन रहा था। लेकिन अब तिपान नदी में अन्य वर्षो की भांति पानी का बहाव बन आया है।

एकलव्य एवं मॉडल विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया यातायात पाठ


अनूपपुर।डक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला यातायात विभाग द्वारा ४ से ११ सितम्बर तक यातायात जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है, जहां ७ सितम्बर को यातातात प्रभारी विजेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय मॉडल उ''तर माध्यमिक विद्यालय एवं एकलव्य आवासीय परिसर विद्यालय में पहुंच कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक के छात्र-छात्राओं को यातायात से संबंधित नियमो की जानकारी देने के साथ ही उसका पालने के लिए अपने अपने अभिभावको को भी प्रोत्साहित करने का संकल्प दिलाया गया।
जागरूकता लाने चलाया जा रहा अभियान
जिला यातायात प्रभारी विजेन्द्र कुमार मिश्रा ने शासकीय मॉडल एवं एकलव्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को यातायात के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि स$डक में पैदल चलने व वाहन चलाते समय सावधानियां बरतना आवश्यक है। जिसमें स$डक के दोनो दिशाओं को देख कर स$डक पार करने पर प्राथमिकता देना, यातायात संकेतो को पहचानना आवश्यक है। इसके साथ ही वाहन चलाते समय वाहनो के दस्तावेजो, लायसेंस के होने के साथ दो पहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट, नशे में वाहन न चलाने संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं इस जागरूकता अभियान में दोनो विद्यालयों के प्राचार्यो सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
स्वयं की सुरक्षा के लिए नियम आवश्यक
यातायात जागरूकता अभियान में यातायात प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को बताया की यातायात नियमों के पालन स्वयं की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है, जिसके लिए समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसके दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगा कर वाहन चलाने के साथ ही नशे में वाहन न चलाने की चालको को लगातार समझाईश भी दी जा रही है। इस दौरान यातायात विभाग के सहायक उपनिरीक्षक कुशल सिंह, एस.पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक राजरमन सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, संतोष मिश्रा एवं आरक्षक आकाश रिझारिया ने भी छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी दी। वहीं अभियान में एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य अनिल गुप्ता, शा. मॉडल विद्यालय के प्राचार्य ओंमकार सिंह धुर्वे, वरिष्ठ अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, संतोष परस्ते, बृजवासी वर्मा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, संतोष शुक्ला सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

शासकीय संपत्तियों पर लगे पोस्टर बैनर को प्रशासन ने हटवाया



अनूपपुर। मध्य-प्रदेश चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने शासकीय भवनो एवं संपत्ति पर लगे बैनर पोस्टर एवं लिखे गए नारे मिटाने के निर्देश पर ७ सितम्बर को नगर पालिका क्षेत्र में लगे पोस्टर बैनर को अपर कलेक्टर डॉ. आर. पी. तिवारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष शर्मा ने स्वयं पहुंचकर नपा कर्मचारियों के माध्यम से शासकीय भवनो एवं संपत्ति पर लगे बैनर पोस्टर को हटाया गया। इसके लिए नगर पालिका के दो वाहनो के माध्यम से बैनर पोस्टर हटाए गए।

नपा के १५ वार्डो की जर्जर सड़क के कारण मार्ग होता अवरूद्घ, सौपा गया ज्ञापन



अनूपपुर। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी १५ वार्डो की जर्जर मार्ग में हो चले ब$डे-ब$डे गड्ढो में बारिश का पानी भर जाने के कारण मार्ग अवरूद्घ हो जाने से वार्डवासियों को आवागमन में हो रही परेशानियों से संबंधित ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जयंत राव,नगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे, बाबा खान ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष शर्मा को सौंपा दो दिनों के अंदर उसका निराकरण किए जाने की मांग की है। जहां उन्होने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वार्ड क्रमांक १ सूर्या होटल के सामने  तक २०० मीटर लंबी कच्चा मार्ग है जिससे वार्डवासियों को आवागमन कर परेशान होना पड़ता है, वहीं वार्ड क्रमांक २ सरस्वती स्कूल के पास २१ मीटर लंबी सड़क में गड्ढे होने के कारण छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी, वार्ड क्रमांक ९ एवं ११ अटल गेट से बस्ती रोड स्थित ६०० मीटर लंबी स$डक में जगह-जगह गड्ढे होने से गड्ढो में पानी भराव, वार्ड क्रमांक १० जीएम बंगले से बस्ती तक, वार्ड क्रमांक १३,१४ खमपरिया तालाब मार्ग में हो चले गड्ढे, वार्ड क्रमांक ९ विकलांग हॉस्टल के पीछे कच्ची सड़क में  जलभराव, वार्ड क्रमांक ११ अयोध्या प्रसाद के घर से १०० मीटर कच्ची सड़क में पानी भराव होने के कारण वार्डवासियों को आवागमन में परेशान होना पड रहा है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी डीएस राव को



अनूपपुर। जिले मे सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मे वित्तीय व प्रशासनिक प्रभार छिनने के बाद से पीएन चतुर्वेदी लापता है जिसके बाद कलेक्टर ने स्थानीय व्यवस्था पर उप कलेक्टर ऋषि कुमार सिघंई को प्रभारी बनाया गया। जिस पर शासन ने अपने आदेश पर डी एस राव को अपने कार्य के साथ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी है। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने अपने आदेश मे कहा कि पी एन चतुर्वेदी के लगातार कार्य मे अनुपस्थिति रहने के कारण डी एस राव को आस्थाई प्रभार दिया जाता है।

नपा बिजुरी के ४३ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का हुआ विनियमतिकरण



बिजुरी। नगर पालिका बिजुरी के ४३ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों का नियमितीकरण किए जाने पर ६ सितम्बर गुरुवार को मई २००७ तक के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शासन के आदेशानुसार नियमितीकरण कर दिया गया है। जिनमें सफाई कर्मी और जलशाखा के कर्मचारी शामिल हैं जिन्हे विनियमितीकरण के आदेश बांटे गए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अजय शुक्ला, नपाध्यक्ष पुरषोत्तम ङ्क्षसह, नपा उपाध्यक्षा नीलम सचिन जैन, मुख्य नपाधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी द्वारा कर्मचारियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।  आयोजन में पूर्व पार्षद राजेश रजक, पूर्व पार्षद बृजेश साहनी, वार्ड २ के पार्षद संतोषी ङ्क्षसह, वार्ड १२ के लक्ष्मी शुक्ला, वार्ड ३ की पार्षद साहबिन पनिका, वार्ड ४ के पार्षद सतीश द्विवेदी, वार्ड १३ के पार्षद कलावती, वार्ड ८ के पार्षद संजय कोल, अहमद जावेद, संजीव पांडेय, दीपक गुप्ता, माखन चंद्रा, हेमू द्विवेदी, हकीम अहमद, जमील अहमद, मोहम्मद असलम, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अर्चना मिश्रा, मधु ङ्क्षसह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।

सशक्त वहिनी योजना अंतर्गत महिलाओं को किया जा रहा है प्रशिक्षित



अनूपपुर। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजुषा शर्मा ने बताया कि सशक्त वहिनी योजनांतर्गत महिलाओं की पुलिस बल में संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से अनूपपुर में प्लाटून कमांडर रामनरेश द्विवेदी द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं अभ्यास कराने के साथ आवेदक युवतियों/ महिलाओं को सामान्य ज्ञान की शिक्षा दी जा रही है। शारीरिक अभ्यास अंतर्गत ८०० मीटर दौड़, गोला फेंक एवं शारीरिक क्षमता संवर्धन हेतु व्यायाम कराए जा रहे हैं।

हाट बाजारों में मतदाताओं को किया जा रहा है ईवीएम एवं वीवीपीएटी से जागरूक



अनूपपुर। जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से अवगत कराने हेतु जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में हाट बाजारों में जाकर मास्टर ट्रेनर एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन एवं मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में फुनगा, खूँटाटोला में आज हाट बाजार के दिन मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से अवगत कराकर छद्म मतदान भी कराया गया।

छात्रों को बताया मतदान का महत्व
जिले में चल  रहे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय कॉलेज कोतमा में विवेक पटेल द्वारा छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व बताने के साथ ईवीएम एवं वीवीपीएटी से अवगत कराया गया। सभी छात्रों ने मतदान करने का प्रण भी लिया।

ईवीएम एवं वीवीपैट के व्यापक प्रदर्शन हेतु दिया गया प्रशिक्षण



अनूपपुर। जिले के हर विकासखंड में मतदाता जागरूकता के साथ ईवीएम एवं वीवीपैट का व्यापक प्रदर्शन करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मास्टर ट्रेनर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला मास्टर ट्रेनर कौशलेन्द्र सिंह एवं अजय कुमार जैन द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के बीआरसी, बीएसी एवं जनशिक्षको को ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। ये सभी प्रशिक्षित जन अब मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार गाँव गाँव जाकर हाट बाजारों में शासकीय विद्यालयों में एवं कार्यालयों में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन करेंगे।


भालू के हमले से वृध्द गंभीर घायल



अनूपपुर। वन परिक्षेत्र बिजुरी के ग्राम ठोडहा में 6 सितम्बर की सुबह टहलने गए 60 वर्षीय वृद्वा सोहन चौधरी पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां परिजनो ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया,जहां घायल का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम चंगेरी छ.ग. निवासी सोहन पिता सहदेव चौधरी अपने ससुराल ग्राम ठोडहा आया हुआ था, जहां ६ सितम्बर की वृद्वा गांव से आधा किमी दूर तक टहलने चले गए, जहां वापस आते समय अपने दो बच्चो के साथ घुम रही मादा भालू ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। जहां सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल को कोतमा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

नाराज छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला दोपहर बाद अतिथि शिक्षक ने खुलवाई कक्षाएं



रोजाना दोपहर खुल रहा स्कूल
अनूपपुर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत सेमरा के शासकीय हाई स्कूल में शिक्षकों की मनमानी में 7 सितम्बर स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की अनुपस्थिति में कक्षा में ताला जड़ दिया। स्कूल में ताला लगने की सूचना में आनन फानन में दोपहर १२ बजे पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को फटकार लगाकर कक्षाएं खुलवाई। लेकिन इस दौरान स्कूल में प्राचार्य सहित तीन अन्य अतिथि शिक्षक गायब नजर आए। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक रोजाना ही दोपहर को स्कूल पहुंचते हैं और प्राचार्य कभी स्कूल ही नहीं आते। जिसके कारण स्कूल में पढ़ाई भगवान भरोसे चलता है। विद्यार्थियों का कहना था कि ताला रोजाना सुबह स्कूली बच्चों द्वारा ही खोला जाता है और साफ -सफाई भी छात्र छात्राओं से करवाई जाती है। स्कूल में सुरक्षा का अभाव है स्कूल का मुख्य गेट टूटा हुआ है। स्कूल में गणित विषय के शिक्षक नहीं होने के कारण गणित विषय की पढ़ाई ही नहीं होती है। जबकि विषय की जानकारी के अभाव में गलत जबाव पर कुछ शिक्षकों के द्वारा उनके बाल पकड़ पिटाई भी की जाती है कर उनके साथ मारपीट तक की जाती है। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल सेमरा में 1 प्राचार्य सहित 5 अतिथि शिक्षक है, जहां लगभग 124 बच्चे अध्ययरनरत है। लेकिन आश्चर्य हाईस्कूल के बाद भी दोपहर को कक्षाएं संचालित की जा रही है।
इनका कहना है
जानकारी मिली है इसके जांच के लिये बीईओ आदेशित किया गया है।
ऋषि कुमार सिघंई, प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग

छत्तीसगढ़ की जंगल से पोंडी पहुंचा वायसन, ग्रामीणों ने भय का माहौल



अनूपपुर वनपरिक्षेत्र कोतमा के लतार अंतर्गत कक्ष क्रमांक 446 बडका पतेरा ग्राम पोंडी-चौंडी में गुरूवार की सुबह पिछले दो माह से अनूपपुर जिले में विचरण कर रहा पांच वर्षीय नर वायसन देखा गया। जो क्षेत्र में 8-10 किलोमीटर भ्रमण करने बाद शाम केवई नदी के किनारे जंगल में चला गया। वायसन को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों को आशंका है कि जंगली भैसा कहीं किसी ग्रामीण पर हमला न कर दे। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर वनपरिक्षेत्र कोतमा रेंजर आरएस त्रिपाठी, डिप्टी रेंजर रामनरेश शर्मा, शिवचरण पुरी के साथ वनअमला स्थल पर पहुंचकर वायसन की निगरानी कर रही है। विदित हो कि दो माह पूर्व यह वायसन छत्तीसगढ़ के जंगल से जैतहरी, राजेन्द्रग्राम का भ्रमण करते हुए अब कोतमा क्षेत्र के भालूमाड़ा की ओर पहुंचा है। ग्रामीणों ने वनविभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों व वन्यजीव की सुरक्षा मददेनजर तत्काल पकड़ उसे वन अभ्यारण भेजे जाने की अपील की है।

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

प्रदेश के अंतिम वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में यात्री टिकट पाने परेशान

प्रदेश के अंतिम वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में यात्री टिकट पाने परेशान
 अनूपपुर जिले व प्रदेश के अंतिम रेलवे स्टेशन वेंकटनगर वही रेल्वे स्टेशन जहां ट्रेन का इंजन छत्तीसगढ़ में और बोगिया म.प्र.में खड़ी होती है। जहां टिकट काउंटर से यात्रियों को यात्रा के लिए टिकट न मिल पाने के कारण टिकट के लिए यात्रियो को परेशान होना पड़ता है। वहीं यात्रियों को टिकट न मिलने पर मजबूरी में उन्हे बिना टिकट के यात्रा करना पड़ रहा है, जिसके कारण उन्हे जुर्माना का सामना भी करना पड़ता है। वहीं वेंकटनगर स्टेशन के टिकट कांउटर से टिकट ने मिलने के संबंध में स्टेशन मास्टर से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि वेंकटनगर स्टेशन में यात्रा टिकट की सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा ठेका दिया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा बीते 8 माह से अपने कार्यो में किसी तरह की रूचि नही दिखाते हुए लगातार अनुपस्थित है। जिसके बाद रेल यात्रियो को यात्रा टिकट के लिए वेंकटनगर स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समय निकाल यात्रियो को टिकट तो देते है लेकिन स्टेशन में ट्रेन पहुंचते ही वें अपने कार्यो में लग जाते है। जिसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक द्वारा लगातार अपने वरिष्ठ कार्यालय से की गई है, लेकिन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा ठेकेदार पर अब तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिसके कारण वेंकटनगर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट के ही मजबूरन में सफर करना पड़ता है और जुर्माना देने मजबूर होना पड़ता है।

महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव



घर के अंदर धरदार हथियार से महिला के हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम भेलमा में 5 सितम्बर की दरम्यिानी रात 58 वर्षीय महिला का धरदार हथियार से हत्या कर शव को घर के पीछे फेके जाने की सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रविकांत शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना स्थल व मृतिका के घर का निरीक्षण किया जहां घर के अंदर खून के छींटे मिले, जिस पर अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी द्वारा पहले महिला को घर में अंदर हथियार में हत्या कर शव को घर के बाहर लाकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। मामले में ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए बताया की 5 सितम्बर की रात मुन्नीबाई राठौर पति जगदीश राठौर अपने घर में अकेली थी, वहीं मृतिका के पति पीएम आवास के तहत स्वीकृत घर के निर्माण सामग्री खरीदने जैतहरी गए हुए थे। जहां आरोपी द्वारा घर के पीछे की दीवार कूदकर घर में प्रवेश कर महिला की हत्या कर दी गई है। वहीं ६ सितम्बर की सुबह मृतिका के पति व पुत्र के घर वापस आने पर मुन्नी बाई को घर पर न पाते हुए उसकी तलाश आसपास की गई जहां ग्रामीणो ने महिला को मृत अवस्था मे देख इसकी सूचना परिजनो को दी गई। वहीं चौकी प्रभारी ने घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह को जानकारी दी जहां जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी उमेश गर्ग मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना करते हुए चौकी प्रभारी रविकांत शर्मा को पूरे मामले में सूक्ष्मता के साथ जांच करने के निर्देश दिए। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए शहडोल से डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलवाया गया है।

इनका कहना है
जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ सभी बिंदुओं की सूक्ष्मता के साथ जांच की जा रही है।
रविकांत शर्मा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर

शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नहीं होते-ऋषि कुमार सिंघई

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
अनूपपुर। जिला शिक्षा अधिकारी उदित कुमार बघेल के निर्देश पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जिले के डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ऋषि कुमार सिंघई, विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना समन्वयक हेमंत कुमार खैरवार एवं अध्यक्षता अनूपपुर नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने किया। जिले के ५५ सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान तिलक, माल्यार्पण, शाल एवं श्रीफल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। जिनमें २००७ में सम्मानित विद्याधर शर्मा,२०१० में सम्मानित नरेंद्र पटेल तथा २०१४ में सम्मानित पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डेय शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र पटेल एवं आभार प्रदर्शन पुरुषोंत्तम पटेल ने किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सिंघई ने शिक्षा विभाग की हर समस्या के समाधान की बात कही गई। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होते हैं। समाज में शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि होता है। जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार ने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा देने वाले होते हैं। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले होते हैं। नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है। विद्याधर शर्मा एवं नरेन्द्र पटेल के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में इस जिले की शिक्षिका अंजली सिंह को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। सम्मान प्राप्त करने वाले सेवा निवृत्त शिक्षकों में बात। बृजभूषण शुक्ल,एम एम खान,शरीफ मंसूरी शावित्री तिवारी मीता दास, राम गोपाल सिंह सहित ५५ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संजय निगम, सी.आर. रविदास,सोना सिंह, राम नारायण तिवारी,मनोज कुमार सोनी ,प्यारेलाल साहू,अमिता मरकाम, बृंदावन पटेल,संतोष पटेल, विनोद द्विवेदी, सुनील कुमार पटेल, हेतराम साहू, अहिवरन सिंह, सीताशरण शर्मा,संजय रस्तोगी, हीरालाल नायक, राजभान मिश्रा के साथ भारी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

आदिवासीयो भी बंद के रहे समर्थक

आदिवासीयो भी बंद के रहे समर्थक
अनूपपुर। एससीएसटी एक्ट में सवर्णो के बंद आह्वन में गुरूवार को पुष्पराजगढ़ विकासखंड के भेजरी गांव में आदिवासी युवाओं ने भी बंद का समर्थन किया। जिसमें ग्राम के सरपंच दिलराज पेंद्रो के नेतृत्व में सैकड़ा से अधिक युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुतला दहन किया। इसमें युवाओं ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में भी नारेबाजी की।

एससीएसटी एक्ट के विरोध में जिला बंद, सवर्ण संगठनों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

व्यापारी वर्गो ने बंद रखे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानें, हरद में समर्थकों ने रोका रखा रेल
अनूपपुर। एससीएसटी एक्ट के संशोधित प्रारूप के विरोध में देश व्यापी बंद के आह्वन पर गुरूवार ६ सितम्बर को अनूपपुर जिले में भी बंद का व्यापक असर दिखा। जिला मुख्यालय सहित कोतमा, चचाई,बिजुरी, जैतहरी, रामनगर, अमरकंटक,राजेन्द्रग्राम में बाजारें पूरी तरह बंद रहे। बसों का परिचालन भी बंद रहा। ११ बजे तक जिले के समस्त पेट्रोल पम्प तक बंद हो गए। इसके साथ ही हरद रेलवे स्टेशन में संगठनो द्वारा शहडोल-अम्बिकापुर यात्री ट्रेन को १० मिनट तक स्टेशन में ही रोककर अपना विरोध जताया। वहीं बंद को सफल बनाने अनूपपुर के साथ-साथ कोतमा, राजेन्द्रग्राम सहित अन्य क्षेत्रो से आए सवर्ण संगठनों की हजारो की संख्या में लोग जिला मुख्यालय पहुंच इंदिरा तिराहा में एकत्रित होकर विशाल रैली निकाली, जो कोतवाली चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा।  
५ सूत्री मांगो का सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में सपाक्स सहित अन्य संगठनों ने ५ सूत्री मांगों को शामिल करते हुए भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ कर बहुसंख्यक समाज का उपेक्षित कर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय व दिशा निर्देशों का उल्लघंन कर भारतीय संसद द्वारा मनमाने तरीके से एट्रोसिटीज एक्ट को वापस लेने की अपील की साथ ही पांच बिन्दुओं जिसमें एट्रोसिटीज एक्ट को सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार लागू करने, सुको की गरिमा को किसी भी प्रकार से राजनैतिक दलों के द्वारा मनमाने तौर पर कानून बनाकर प्रभावित नहीं किए जाने, अन्य पिछड़ा वर्ग की भांति आरक्षण में अनुसूचित जनजाति के लिए भी क्रीमीलेयर लागू करने, पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने तथा आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की बात शामिल की।

एक देश एक कानून की मांग
ज्ञापनकर्ताओं का कहना था कि देश में एक देश एक कानून बनाया जाए एवं भारत सरकार द्वारा वर्ष १९८९ मेंं निर्मित अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बनाए गए कानून का विगत कुछ वर्षो से सभी राजनीतिक दलों द्वारा वोट की राजनीतिक की खातिर एवं शासन द्वारा दिए जा रहे मुआवजे को लेकर इस एक्ट का दुरूपयोग  किया जा रहा है। इस सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए आजाक वर्ग के किसी व्यक्ति के द्वारा शिकायत किए जाने पर पहले सबंधित शिकायत की जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि आरोपी व्यक्ति अग्रिम जमानत का लाभ भी प्राप्त कर सकता है। लेकिन बाद में राजनीतिक दलों द्वारा सुको के निर्देशों को ही दरकिनार एट्रोसिटीज एक्ट में संविधान के आधारभूत सिद्धांत के विपरीत निर्देश पारित कर दिए।
 शांति व्यवस्था कायम रखने किया प्रशंसीय कार्य
६ सितम्बर भारत बंद के आह्वान की सूचना पर पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह द्वारा व्यापक तैयारी पहले से कर रखी थी, जहां बालवा ड्रील की सामग्री की तैयारी, व्यवस्थापको से बातचीत एवं सोशल मीडिया पर नजर, यातायात सुरक्षा, मोबाइल पेट्रोलिंग पर नजर बनाए हुए थे। जहां जिले के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल मौजूद रही। वहीं सवर्ण संगठनो द्वारा भी अपना विरोध प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौप अपनी मांग रखी। 





बुधवार, 5 सितंबर 2018

काली पट्टी बांध अध्यापक संगठन ने शिक्षक दिवस पर जताया विरोध



बाइक रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप 21 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन तथा एक पद एक कैडर में संशोधन के साथ ६ सूत्री मांग को लेकर ५ सितम्बर शिक्षक दिवस के मौके पर म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन ने विरोध दिवस मनाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सुबह से ही अध्यापक संगठन के सदस्यों ने बाजू पर काली पट्टी बांध स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया। वहीं शाम को उत्कृष्ट स्कूल परिसर में सामूहिक सभा आयोजित कर बाइक रैली निकाली। बाइक रैली इंदिरा तिराह से कोतवाली चौराहा होते कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर डॉ.आरपी तिवारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं अध्यापक संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 16 सितम्बर से स्कूलों में तालाबंदी कर वृहत रूप में प्रदर्शन करेंगे। म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अध्यापकों का वर्षो से जारी शोषण का अंत करने के लिए अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी। जिसमें शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक, गुरूजी की बर्षो की एक सूत्री मांग शिक्षक संवर्ग के मूल पदो पर संविलियन की ही रही है। इसमें मुख्यमंत्री ने आज से सब शिक्षक होंगे एक ही कैडर होगा की बात कह अब तीन अलग अलग कैडर बना दिया। तीन कैडर की आपसी वरिष्ठता, प्रतिस्पर्धा, पृथक पृथक सेवा शर्ते, लाभ एवं सुविधाओं से आपसी मनमुटाव का विपरीत प्रभाव प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था पर पडऩे की पूर्ण आशंका है। अध्यापक संघ ने मांग की है कि राजपत्र में संशोधन कर अध्यापकों का स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो यथा शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर संविलियन किया जाए। इसके साथ ही अध्यापक संघ ने अपनी 6 सूत्री मांगों को भी शामिल कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, धरमदास शुक्ला, यूएस परिहार, पारस यादव, राजेश शुक्ला, सीपी तिवारी, अवधराज सौंलकी, रामराधव विश्वकर्मा, भागवेन्द्र सिंह, सरोज शुक्ला, श्वेता चौबे, शीला तिवारी, रेखा मिश्रा, पिताम्बर यादव सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...