
शुक्रवार, 24 अगस्त 2018
इंगांराजवि ने स्व.वाजपेयी की अस्थि विसर्जन कलश को श्रद्घासुमन अर्पित किए

गुरुवार, 23 अगस्त 2018
दिग्विजय की यात्रा को लेकर कांग्रेस की तैयारी बैठक सपंन्न

पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थि कलश यात्रा 24 अगस्त को
अनूपपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल
बिहारी वाजपेई की अस्थि कलश यात्रा २४ अगस्त को जिले में निकाली जाएगी इस कार्यक्रम
में अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यकर्ता के पहुंचने की अपील की। अस्थि कलश यात्रा
सुबह राजेंद्रग्राम में तथा लगभग ११:०० बजे अनूपपुर इंदिरा तिराहा में रखी जाएगी जहां
पर सभी लोगों के द्वारा श्रद्घा सुमन अर्पित कर आगे के लिए प्रस्थान होगी।
भाजपा का हर कार्यकर्ता २४ घंटे चुनाव के मूड में रहता है-अजय प्रताप सिंह

भाजपा की एक दिवसीय
कार्यशाला संपन्न
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी जिले
की एक दिवसीय कार्यशाला चचाई में संपन्न हुई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप
सिंह ने कहां की चुनाव का आगाज जन आशीर्वाद यात्रा के साथी हो गया है,भाजपा का हर कार्यकर्ता २४
घंटे चुनाव के मूड में रहता है क्योंकि समय-समय पर कोई न कोई चुनाव होता रहता है उन्होंने
कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीति में दो फर्क है कांग्रेस अंग्रेजो के द्वारा बनाई
गई नीति पर काम करती है और भाजपा राष्ट्रवाद के नीति पर काम करती है। भाजपा सरकार ने
बिजली पानी सड़क के अलावा हर क्षेत्र में कार्य किया है पार्टी की सोच हमेशा यही रही
है की अंतिम अंतिम छोर के व्यक्ति को आगे लाया जाए और उस के उत्थान के लिए काम किया
जाए होने वाला चुनाव यह केवल एक जगह का भविष्य नहीं बल्कि पूरे भारत का भविष्य तय करेगा
इस नजरिए से सभी को २०० के पार का लक्ष्य ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता
है। भाजपा जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य ने कहा कि बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता रणनीति
बनाकर कार्य करें पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क करे। इस कार्यशाला में विधायक रामलाल
रौतेल,जिला प्रभारी अरुण द्विवेदी, रामदास पुरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता,
सुदामा सिंह,
दिलीप जायसवाल,
जिला महामंत्री
अखिलेश द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह, राजेश सोनी,बृजेश गौतम के सहित जिला
मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे कार्यशाला में होने वाले विधानसभा चुनाव को
लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई।
कृष्णानंद द्विवेदी को सहकारिता का जिला सहसंयोजक बनाये जाने पर दी बधाई
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ
नेता कृष्णानंद द्विवेदी को सहकारिता विभाग का जिला सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।
इनके नियुक्ति पर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लटोरिया,
भाजपा प्रदेश
उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, आधाराम वैश्य, सुदामा सिंह सिंग्राम,दिलीप जायसवाल, अनिल गुप्ता, बृजेश गौतम, मिथलेश पयासी, मनोज कुमार द्विवेदी,
राजेश सोनी,
रामदास पुरी,
अखिलेश द्विवेदी,
भूपेंद्र सिंह,
भारत सिंह,
इंद्राणी सिंह,आशुतोष अग्रवाल, लवकुश शुक्ला, ज्ञानेंद्र सिंह परिहार,राजकिशोर तिवारी,
उमेश पटेल,
रामरीना रौतेल,अरूण सिंह, मनोज दुबे, व शिवरतन वर्मा के साथ अन्य
लोगों ने बधाई दी।
31 ब्राह्मणों द्वारा लगातार हो रहा अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ का पाठ
मृत्युंजय आश्रम में सावन मास चला
अभिषेक व यज्ञ

सम्बल ने शब्बीर खान को दिया सबंल

अनूपपुर। साथ जीने
का एक दूसरे की देखभाल कर जीवन के सफर को तय करने का सपना देख शब्बीर खान ने कनिसा
बेगम से निकाह किया। जीवन के सफर में एक दूसरे का सहयोग कर उनका परिवार चलने लगा। समय
गुजरा परिवार बड़ा हुआ छोटी मोटी समस्याओं का सामना कर दोनो आगे बढते रहे। शब्बीर खान
खेती करते तो कनीसा चूड़ी बेचती थीं दोनो परिवार को आगे ले जाने में सदैव प्रयासरत
रहते थे। परंतु समय का चक्र बहुत शक्तिशाली होता है। इसके सामने किसी की भी नही चलती
है। लम्बा समय साथ गुजारने के बाद जुदाई और भी दुखदायी हो जाती है। नगरपालिका अनूपपुर
के वार्ड क्र 14 के निवासी शब्बीर खान के साथ भी ऐसी ही दुखद घटना हुई। अपनी जीवनसाथी कनिसा बेगम
को खोने के बाद भविष्य में क्या करना है धुँधला सा हो गया था शब्बीर खान के लिए। शब्बीर
जब भी घर में चूडि़यों को देखते उन्हें कनीसा की याद सताती। शब्बीर खान को सम्बल योजनांतर्गत
२ लाख रुपए प्राप्त हुए। इन पैसों से दु:ख तो कम नही हुआ पर शब्बीर की आँखो के सामने
पड़ा धुँधलका जरूर हटा। शब्बीर कहते हैं इन रुपयों का प्रयोग वे चूड़ी के धंधे के लिए
घर की कुछ जरूरतों को पूरा करने में करेंगे जैसा कनीसा चाहतीं थी।
उज्जवला ने सुधरत बैगा का पोछा आँसुओं को

बुधवार, 22 अगस्त 2018
जर्जर भवन मे संचालित माध्यमिक विद्यालय पर अतिक्रमणकारियों का बना कब्जा
विद्यालय प्रबंधन बना उदासीन
विद्यालय में फैली अव्यवस्था के कारण
जहां छात्राओं की शिक्षा पर भी पड़ रहा है, वहीं प्रबंधन द्वारा जर्जर भवन,
अतिक्रमण एवं
असमाजिक तत्वो के जमावडे सहित अन्य जिम्मेदारियों एवं अपने कर्तव्यों से विमुख होकर
अब तक किसी तरह का समाधान नही किया जा रहा है।
वहीं ग्रामीणो एवं अभिभावको ने जिला प्रशासन से विद्यालय की व्यवस्थाओं मे सुधार
किए जाने की मांग की है।
दिग्विजय की पंगत में संगत कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक २९ अगस्त को
अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के
जिला अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सिद्वार्थ शिव सिंह ने
सयुक्त जानकारी में बताया कि म.प्र. कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री
दिग्विजय सिंह का २९ अगस्त को अनूपपुर आगमन हो रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं की बैठक
एवं पंगत में संगत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने
के लिए आज २३ अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में दोपहर १२ बजे कार्यक्रम
का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से अपील की
गई है कि उक्त बैठक में पहुंच कर अपना-अपना सुझाव दे।
जिले शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने बैठक के १ माह ७ दिन बाद हुआ आदेश
कब तक हो सकेगा कार्यवाही विवरण का
क्रियान्वयन
अनूपपुर। जिले की शैक्षणिक व्यवस्थाओं
में जिले की शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुदृढ
बनाने हेतु रणनीति बनाए जाने हेतु कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा १३ जुलाई को शिक्षा समिति
की बैठक ली गई, जिसमें जिले के विभागीय एवं संबंधित अधिकारियों का कार्य विभाजन
किया गया तथा बैठक में ४३ बिन्दुओं का कार्यवाही
का जल्द विवरण बनाने आदेश दिया गया, लेकिन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी
द्वारा ४३ बिन्दुओं की कार्यवाही का आदेश बनाने १ माह ७ दिन लगा दिए। जिस पर कार्यवाही
विवरण के आदेश बनाने पर जब विभाग को १ माह से अधिक का समय लगा तो इन ४३ बिन्दुओं के
कार्यवाही विवरण के परिपालन में कितना समय लगेगा जो जिला शिक्षा अधिकारी पर प्रश्र
चिन्ह खड़ा कर रहे है। वहीं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यवाही विवरण के आदेश
में मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल एवं एकलव्य स्कूल में कक्षा ९ वीं का कट ऑफ लिस्ट
उपलब्ध कराना है साथ ही मॉडल स्कूल में दो बाहरी छात्रों के प्रवेश का विवरण उपलब्ध
कराना, मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट स्कूल कमेटी का विवरण, एसडीएम को समस्त मॉडल स्कूल,
उत्कृष्ट,
एकलव्य स्कूल
एवं समस्त छात्रावास विजिट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं. द्वारा शा. एकलव्य आवासीय उमावि
अनूपपुर के भ्रमण, सहाय आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग को प्राथमिक,
माध्यमिक एवं
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलो के विषयवार स्वीकृत भरे रिक्त पदो की जानकारी
उपलब्ध कराए जाने, सहायक आयुक्त से प्राचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, उच्च श्रेणी शिक्षक,
अध्यापक,
सहायक शिक्षक,
सहायक अध्यापक,
भृत्य का संलग्र
होने की जानकारी, सहायक आयुक्त बिना अनुमति के किसी भी कर्मचारी को स्थानांतरण
एवं संलग्रीकरण नही करने, समस्त छात्रावासो में सीसीटीवी कैमरा एवं फिंगर पिंरट लगवाए
जाने, शा. कन्य उमावि बेनीबारी के नवीन भवन में संचालन हेतु पंचनामा तैयार कर ताला तोडने
की कार्यवाही, बालिका छात्रावास में पुरूष नही रूकना चाहिए चाहे वे अधीक्षिका का पति हो,
सभी बालिका
छात्रावास में बाउंड्रीवॉल हेतु प्रस्ताव, शा. कन्या उमावि बेनीबारी के नवीन
भवन में संचालन हेतु पंचनामा तैयार कर ताला तोडने की कार्यवाही किए जाने, छात्रावास में ४५ वर्ष से
ऊपर के चौकीदार रखा जाए, मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट एकलव्य, कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर,
जैतहरी,
पुष्पराजगढ़
एवं समस्त विद्यालय में लैब संचालन किए जाने, जिले में कराए गए रमासा, आजाका, सर्व शिक्षा अभियान के सभी
कार्यो की सीसी, यूसी जारी कराए जाने, जिन स्कूलो में अतिथि शिक्षको के
द्वारा अध्यापन कराया गया एवं उनकी रिजल्ट निम्र स्तर पर है उन अतिथि शिक्षको को अध्यापन
के लिए न रखे जाने, जनजातीय कार्य विभाग के अधीक्षिका द्वारा कक्षाए नही ली जा रही
है उन पर कार्यवाही किए जाने, जिन छात्रावासों में ३ वर्ष से अधिक समय तक अधीक्षिका
का कार्यकाल हो गया है उन्हे हटाए जाने, कक्षा ९ वीं से १२ वीं हेतु पानी,
टॉयलेट,
सफाई,
कर्मचारी,
फर्नीचर,
लैब,
एवं अन्य सुविधा
की जानकारी, टीएल में समस्या बिजली, पानी को रखना, सभी कार्यालय में महिला एवं पुरूष
शौचालय होना, विकासखंड जैतहरी के बालिका छात्रावास के बगल से स्थानांतरित कर सर्व शिक्ष अभियान
के बालिका छात्रावास में स्थानंतरित किए जाने, सभी भवन का इन्फ्रा मैपिंग से भौतिक
सत्यापन कर फोटो प्रस्तुत करने, सर्व शिक्षा अभियान में ८६ भवन का कार्य अधूरा है जिसमें
४० रिकवरी कोश है जिसे जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक यंत्री सर्व शिक्षा अभियान,
सीईओ जिला पंचायतके
पास प्रस्तुत करने, मध्यान्ह भोजन कहा-कहां संचालित नही है की जानकारी, सोसाइटी से खाद्यान्न का
उठाव रेउंदा एवं बैरीबांध ग्राम पंचायत में चावल नही मिलने, स्व-सहायता समूह को हटाए
जाने की कार्यवाही एसडीएम द्वारा किए जाने, युक्ति-युक्तकरण स्कूलो का करना,
नए एवं पुराने
स्व-सहायता समूह के बारे में चर्चा समूह में कार्य नही करना है बदले जाने, सीडब्लूएसएन छात्रावास में
बालक-बालिका का भवन अलग-अलग करना एवं महिला वार्डन नियुक्त करना, प्रोफाइन अपडेशन १०० प्रतिशत
होना, स्वीकृत भरे रिक्त पद, ३ वर्षो से अधिक वार्डन की सूची, हॉस्टल में क्षमता सेअधिक
सीट भरे होने की जानकारी, गुरूजी प्रकरण को समय सीमा में पूर्ण करना, जनशिक्षक की नियुक्त कब से
है की सूची, जनशिक्षक का संकुलवार कब से पदस्थ संबंधी कार्यवाही का विवरण का परिपालन का आदेश
दिया गया। लेकिन इस कार्यवाही की बैठक के १ माह से अधिक समय के बाद यह आदेश पारित हुआ
है जिससे इन कार्यवाही विवरण का परिपालन में कितना समय लगेगा यह तो समय पर ही पता चलेगा।
गरीबी के कारण पिता पढ़ाई छोडऩे का दबाव
अनूपपुर। अपनी पढ़ाई
के लिये पुष्पराजगढ़ विकासखंड के चिल्हियामार ग्राम निवासी १३ वर्षीय प्रीति पनिका
पिता ज्ञानचंद्र पनिका ने अपनी कक्षा नौवी में नामांकन के लिए प्रवेश दिलाने कलेक्टर
व डिप्टी कलेक्टर से अपील की। पहले डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिघंाई से मिलकर स्कूल में प्रवेश
दिलाने के लिये अनुरोध किया किन्तु जब यहा बात नही बनी तो सीधे कलेक्टर से मिली जहां
से तत्काल ही प्रीति के स्कूल में नामांकन कराने के साथ छात्रावास की व्यवस्था बनाने
के निर्देश शिक्षा अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए। प्रीति ने अपने माता पिता की आर्थिक
स्थितियों का हवाला देते हुए बताया कि उसके पिता ज्ञानचंद्र पनिका रिक्शा चलाकर परिवार
की परिवार का भरण पोषण करते हैं। मैंने कक्षा ९वीं के लिए एकलव्य स्कूल में प्रवेश
परीक्षा दी थी, लेकिन मेरा चयन नहीं हो सका। मैं आगे पढऩा चाहती हूं। लेकिन
मेरे पिता गरीबी के कारण मेरी पढ़ाई छुड़वाकर घर में रहने का दबाव बना रहे हैं। कुछ
दस्तावेजी व्यवस्थाओं में पूर्व निर्धारित तिथि में मैं अन्य स्कूलों में नामांकन से
वंचित हो गई हूं। मुझे स्कूल में नामांकन के साथ रहने व खाने के लिए छात्रावास की भी
व्यवस्था करवा दी जाए, ताकि मैं परिवार पर भार बनने से बच आगे की पढ़ाई कर सकू। हालांकि
शुरूआत में शिक्षा विभाग ने आनाकानी करने की कोशिश की, लेकिन बाद में कलेक्टर के
पास पहुंचे आवेदन में कलेक्टर अनुग्रह पी का कहना था लड़की खुद पढ़ाई जारी रखना चाहती
है तो गरीबी के कारण उसकी पढ़ाई बीच में कैसे बाधित होगी।
अवैध गिट्टी परिवहन करते पकड़े तीन हाईवा, मप्र छग सीमा से कर रहे थे परिवहन
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम
में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की लगातार मिल रही सूचना पर मंगलवार की रात खनिज निरीक्षक
सुरेन्द्र पटेल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान म.प्र.-छत्तीसगढ़ सीमा के बिजौरी व गौरेला
गांव के पास अवैध गिट्टी के परिवहन करते तीन हाईवा वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई
की। जिसमें वाहन चालकों से परिवहन सम्बंधी कागजात की मांग पर चालकों द्वारा कोई भी
दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। खनिज निरीक्षक ने सभी वाहनों एमपी 65 जीए 1447, एमपी 65 जीए 1194 तथा सीजी 16 सीएच 9877 को जब्त करते हुए राजेन्द्रग्राम
थाने को सुपुर्द किया। खनिज निरीक्षक का कहना है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान तीनों वाहनों
को एक साथ अवैध गिट्टी परिवहन करते पकड़ा गया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर न्यायालय
में प्रस्तुत किया जाएगा।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कुर्बानी का पर्व बकरीद ,

मंगलवार, 21 अगस्त 2018
तालाब के बीच संचालित खनिज एवं नापतौल कार्यालय
बरसात के बाद इस गड्डे में होता है
मूर्ती विसर्जन
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में वर्ष 2014 से खनिज विभाग एवं नापतौल विभाग के कार्यालय का भवन
निर्माण के बाद से इन दोनो जिला कार्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं
को तरस रहा है, जहां 20 अगस्त की शाम हुई जोरदार बारिश में दोनो कार्यालयो के
परिसर पानी से भरकर तालाबनुमा हो गया है, जहां विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों
को कार्यालय पहुंचने से पहले पानी से भरे तलाबनुमा गड्डो को पार कर पहुंचना पड़ रहा
है। वहीं जिला स्वच्छ व सुगढ बनाने की परिकल्पला
वाले इस जिले में तालाब के बीच संचालित दोनो कार्यालयो का नजारा लोगो के लिए अकार्षण
का केन्द्र बना है। इतना ही नही बरसात के बाद इस गड्डे में मूर्ती विसर्जन भी किया जाता है।
नापतौल प्रयोगशाला सह कार्यालय २५ लाख २४ हजार की लागत से बना

पानी से भरे तलाबनुमा गड्डो तक पहुंचते
लोग
संयुक्त कलेक्ट्रेट के बगल से संचालित
खनिज भवन एवं नापतौल विभाग का परिसर 20 अगस्त की शाम से लगातार हुई बारिश के कारण पानी से पूरी
तरह भर गया है, एक तरफ नापतौल विभाग का कार्यालय मार्ग विहीन है वहीं दूसरी
तरफ पानी की निकासी नही होने के कारण दोनो कार्यालयो के बीच गड्डो में पानी भर जाने
के बाद कार्यालय तक पहुंच गया है, जहां तालाब के बीच में दोनो कार्यालयो का दृश्य लोगो
को अचंभित कर रहा है। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही
दिया जा रहा।
मार्ग विहीन कार्यालय
जिला नापतौल विभाग एवं खनिज विभाग
कार्यालय का भवन निर्माण और उसके संचालन के बाद से यहां तक पहुंचने के लिए अब तक मार्ग
की व्यवस्था नही होने से परेशानी बनी हुई है, कार्यालय के सामने बड़े-बड़े गड्ढो
के साथ ही मूर्तियों के विसर्जन के लिए अस्थाई कुंड बने होने के कारण सड़क निर्माण
की व्यवस्था नही हो पाई है, प्रारंभ में माप तौल कार्यालय में आने जाने के लिए संयुक्त कलेक्ट्रेट
परिसर के बाउंड्रीवॉल के बीच से रास्ता भी छोड गया गया था। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा
भी संयुक्त कलेक्ट्रेट की सुरक्षा को देखते हुए भी बाउंड्रीवॉल को बंद करा दिया गया।
जिसके अब जिला नापतौल तक पहुंचने के लिए मार्ग नही होने के कारण भी अधिकारियों और कर्मचारियों
सहित कार्यालय पहुंचने वाले लोगो एवं व्यापारियों के लिए परेशानी बनी हुई है।
बाउंड्रीवॉल और पानी की समस्या
9 वर्ष तक किराए के भवन में संचालन के बाद नापतौल विभाग
वर्ष 28 जुलाई 2014 को स्वयं के भवन स्थानातरित किया गया, लेकिन इस कार्यालय के चारो ओर न तो
बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया और न ही पानी की किसी भी प्रकार की व्यवस्था की गई
जिसके कारण यहां पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को पेयजल के लिए संयुक्त कलेक्ट्रेट
में जाना पड़ता है जहां पर भी पेयजल की व्यवस्था हितग्राही एवं आवेदक के लिए पहले से
बनी हुई है। वहीं पानी की व्यवस्था न होने कारण ाी कार्यालय में साफ-सफाई का अभाव बना
हुआ है साथ ही पानी की समस्या के कारण यहां बने शौचालय का उपयोग अधिकारी कर्मचारी नही
पा रहे है।
दोनो कार्यालयो तक पहुंचने भटकते
लोग
जिले के चारो विकासखंड से पहुंचने
वाले व्यापारी अपने कांटा, बांट का सत्यापन करने के लिए जिला नापतौल विभाग कार्यालय के
पास तो पहुंच जाते है, लेकिन नापतौल कार्यालय का रास्ता नही मिलने के कारण उन्हे परेशान
होना पड़ता है और वे कार्यालय के सामने बड़े-बड़े गड्ढो को पार कर जद्दोजहद करनी पड़
रही है, वहीं जिला प्रशासन ने प्रारंभिक समय में इस कार्यालय के लिए रास्ता न होने के कारण
संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर की बाउंड्रीवॉल में जगह छोड कर मापतौल कार्यालय तक पहुंचने
के लिए अस्थाई व्यवस्था की गई, लेकिन अब संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा को देखते
हुए भी बिना मार्ग के वैकल्पिक व्यवस्था किए मार्ग बंद करा दिया गया था, तब से नापतौल विभाग मार्ग
विहीन हो गया है।
जिला अभियोजन कार्यालय सहित जिले भर में दिलाई गईसद्भावना की शपथ

सट्टा खिलाते तीन सटोरियो से 3870 रूपए नगद जब्त

कलेक्ट्रर की कार्यवाही से नाराज सहायक आयुक्त हुऐ लापता,
अनूपपुर। वित्तीय अनियमितता
एवं कार्यो में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर ने 7 अगस्त सहायक आयुक्त आदिवासी
विकास विभाग पी.एन.चतुर्वेदी से वित्तीय अधिकार से हटाते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ.
सलोनी सिडाना को प्रभार एवं पी.एन.चतुर्वेदी को प्रशासकीय कार्य संपादित किए जाने के
आदेश दिए थे। जिसके बाद वित्तीय अधिकार छिनने के बाद सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी
ने 10 अगस्त को आदेश क्रमांक/2888/समा.स्था./ज. का.वि/2018 जारी करते हुए सहायक आयुक्त
जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर का प्रभार सहायक संचालक शिक्षा महेन्द्र यादव को सौंप
कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहे। जहां महेन्द्र यादव ने पत्र के माध्यम से इस आदेश
न्याय संगत नही होने पर आदेश निरस्त करने सहायक आयुक्त को पत्र लिखा गया। जिसके बाद
पूरा मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर सहायक आयुक्त पी.एन.चतुर्वेदी को अपने स्तर
से बिना सक्षम स्वीकृति/अनुमोदन प्राप्त किए बिना कार्यालय से लगातार अनुपस्थित होने
तथा शासकीय कार्य प्रभावित होने पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर का प्रशासकीय
प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई को आगामी आदेश तक सौंपा है। जहां डिप्टी कलेक्टर
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशन में पदीय दायितवो का निवर्हन करेगे।
जहां 21 अगस्त को डिप्टी कलेक्टर ने सहायक आयुक्त का प्रभार लिया।
नियम विरूद्ध तरीके से सहायक आयुक्त
ने सहायक संचालक को दिया प्रभार
जिसके बाद सहायक संचालक महेन्द्र
यादव जनजातीय कार्य विभाग ने 13 अगस्त को सहायक आयुक्त को 3 बिन्दुओं का पत्र क्रमांक/2894/सा.स्था./ज.का.वि/2018 के माध्यम से बताया की शासन
स्तर आप स्वयं पदस्थ है तथा कार्यालय के प्रभारी अधिकारी है तथा आयुक्त जनजातीय कार्य
विभाग म.प्र. के आदेश क्रमांक/ शि.स्था. 1/821/2018/6466 भोपाल दिनांक 16 फरवरी के द्वारा मेरी पदस्थापना
सहायक संचालक शिक्षा के पद पर की गई है। मेरे द्वारा शासन के निर्देशानुसार कर्तव्यों
का निर्वहन किया जा रहा है, जहां तक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पद पर पदस्थापना एवं
कार्य व्यवस्था का प्रश्र है तो इस संबंध में यह कार्यवाही शासन एवं सक्षम प्राधिकारी
स्तर से की जाती है आपके आदेश के माध्यम से स्वयं ही सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर
कार्यालय के प्रभार व्यवस्था विषयक आदेश जारी करते हुए कार्यालय का प्रभार मुझे सौंपा
जाना नियम संगत प्रतीत नही है, जिस पर आदेश निरस्त किए जाने की मांग की गई।
वित्तीय अनियमितता मामले में हटाए
गए थे सहायक संचालक
7 अगस्त को कलेक्टर ने वर्ष 2015-16, 2016-17 में छात्रावास आश्रमो
के लिए सामग्री प्रतिपूर्ति मद से उपलब्ध कराए गए बजट आवंटन 692.17 लाख रूपए बिना क्रय
समिति गठित कराए राशि छात्रावास आश्रमों के पालक शिक्षक संघ के खाते में नियम विरूद्ध
तरीके से प्रदाय किए जाने के कारण तथा बिना कोई सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय
एवं साप्ताहिक समय-सीमा बैठको में प्रय: अनुपस्थित रहने, जिले में जनजातीय कार्य विभाग
अंतर्गत बैगा महिलाओं को पोषण आहार सहायता की राशि समय पर प्रदाय एवं सर्वेक्षण नही
कराए जाने एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों का तत्परतापूर्वक समय-सीमा
में क्रियान्वयन नही कराए जाने के कारण सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पी.एन. चतुर्वेदी,
जनजातीय कर्य
विभाग अनूपपुर के वित्तीय अधिकार को स्थगित कर म.प्र. वित्तीय अधिकार पुस्तिका
2012 भाग एक, खंड एक के क्रमांक 1.11 में प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय
कार्य विभाग अनूपपुर एवं सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अनूपपुर
का वित्तीय अधिकार, आहरण संवितरण अधिकार एवं प्रशासकीय अधिकार जिला पंचायत की मुख्य
कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना को सौंपा गया।
मारपीट और शराब मामले में आरोपियों को मिली कारावास व अर्थदंड की सजा
अनूपपुर। कोतमा न्यायालय ने दो अलग
अलग मामलों में चार आरोपियों को दोषी पाते हुए तीन हजार से अधिक के जुर्माने की सजा
सुनाई है। मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय के अनुसार अभियोजन अधिकारी कोतमा राजगौरव तिवारी
ने बताया कि बिजुरी थाना क्षेत्र निवासी रामदास, लखन और रामनाथ द्वारा ग्राम सरिस्ताल
बिजुरी में मंत्रीबाई के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी
दी थी। जिसकी सूचना कोतमा थाने में दर्ज कराई। अनुसंधान के बाद मामला न्यायालय में
प्रस्तुत किया, जहां अभियोजन अधिकारी के तर्को के उपरांत न्यायालय ने तीनों
आरोपियों को कारावास के साथ ७००-७०० कुल २१०० रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं न्यायालय
द्वारा जयमंत्रीबाई को अपील अवधि बाद १ हजार ५०० रूपए बतौर प्रतिकर दिए जाने का आदेश
दिया। जबकि एक अन्य मामले में भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब रखे पकड़े गए आरोपी
जीतेन्द्र के खिलाफ न्यायालय ने एक हजार रूपए का अर्थदंड की सजा सुनाई।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...