अनूपपुर। कोतवाली थाना
अनूपपुर क्षेत्र के सकरा गांव के पास रविवार ५ अगस्त को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना
पर की गई घेराबंदी तथा अवैध तरीके से वाहन क्रमंाक एमपी १९ एचए ०९६६ से १८ नग मवेशियों
को उत्तरप्रदेश के बूचडख़ाने ले जाने के मामले में सोमवार को गिरफ्तार दो आरोपियों के
जमानत के लिए दी गई अर्जी पर न्यायाधीश मुख्य
न्यायायिक दंडाधिकारी राजेश सिंह ने आवेदन को खारिज करते हुए दोनों आरोपियों रामप्रसाद
पटेल पिता रामखेलावन पटेल निवासी ग्राम सकरा जिला अनूपपुर एवं शहनवाज अहमद पिता इकबाल
अहमद निवासी अकबरपुर थाना कौडिय़ार जिला इलाहाबाद उत्तरप्रदेश की जमानत आवेदन खारिज
कर जेल भेज दिया है। अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया गया कि
5 अगस्त को कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी किया तो किरर घाट
के तरफ से आ रहा ट्रक जिसपर तिरपाल ढका हुआ
था को पुलिस ने रोका। इस दौरान ट्रक के आगे सफेद रंग की वाहन बिना नंबर की ट्रक को
पायलेटिंग करते हुए आगे आ रहा था पुलिस को देखकर धनपुरी तरफ भाग दिया। ट्रक को अन्य वाहनों के सहयोग से बेड़ा
लगाकर रोका गया। रोकने पर ट्रक में मवेशी भरे हुए पाए गए। आरोपी द्वारा पूछताछ में
बताया गया कि मवेशियों को लोड कर बूचड़ खाना
लिए ले जा रहे थे।
सोमवार, 6 अगस्त 2018
जिले को स्वच्छता के शिखर में ले जाने के लिए अपनाया गया प्रतीक एवं स्वच्छता का नारा सुगढ अनूपपुर'
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह
पी के मार्गदर्शन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के
नेतृत्व में समस्त शासकीय अमला पूरे मनोयोग से जिले को खुले में शौच मुक्त एवं स्वच्छ
बनाने हेतु प्रयासरत है। इतना ही नहीं इस प्रयास को यहाँ के नागरिकों प्रबुद्घ जनो
का सहयोग भी प्राप्त होने लगा है। इस अभियान को .श्य पहचान देने हेतु जिला प्रशासन
ने सभ्भायुक्त जे के जैन एवं विधायक रामलाल रौतेल के द्वारा स्वरोजगार सम्मेलन में
आमजनो की उपस्थिति में जिले को स्वच्छ बनाने हेतु अभियान के प्रतीक (लोगो) एवं अनूपपुर
को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने हेतु प्रेरक नारा सुगढ अनूपपुर' को अपनाया। सभ्भायुक्त
ने कहा खुद स्वच्छ रहना एवं आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखना अच्छे स्वास्थ्य एवं प्र.ति
की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। आपने जिला प्रशासन को इस अभियान की सफलता के लिए
शुभकामनाएँ एवं सभी नागरिकों से आह्वान किया कि जिले को सम्मानित करने में प्रशासन
को पूरा सहयोग प्रदान करें। विधायक रामलाल ने कहा हम सब इस अभियान का हिस्सा है,जनभागीदारी
से ही यह लक्ष्य प्राप्त होगा। आपने सभी प्रबुद्घ नागरिकों से स्वच्छता को आंदोलन का
रूप देने के लिए कहा है।
कलेक्टर अनुग्रह पी ने
बताया कि यह प्रतीक चिन्ह अनूपपुर के प्रा.तिक सौंदर्य, जैव विविधता, वनस्पतियाँ, ज$डीबूटियाँ
एवं हरियाली को निरूपित करने के साथ यहाँ की आँचलिक संस्.ति को निरूपित करता है। माँ
नर्मदा की गोद में बसे इस क्षेत्र के विकास में नर्मदा नदी की महत्वपूर्ण भूमिका को
परिलक्षित करने हेतु इस प्रतीक में माँ नर्मदा भी हैं। आपने कहा क्षेत्र की पुरातन
सुंदरता को प्राप्त करने एवं वही नैसर्गिक सुंदरता बनाए रखने के लिए स्वच्छता आवश्यक
है। यह प्रतीक जिले के समस्त नागरिकों को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी कि स्मरण
कराएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि सुव्यवस्थित रहना, स्वच्छ रहना ही सभ्य मनुष्य
की पहचान है। अनूपपुर जिले की सभ्यता को सम्मान दिलाने के लिए इसका स्वच्छ होना आवश्यक
है इसीलिए हम सभी को अनूपपुर को सुग$ढ अनूपपुर बनाने के लिए एवं बनाए रखने के लिए सदैव
प्रयासरत रहना प$डेगा। कलेक्टर ने लोगो डिजाइन में सक्रिय एवं जिम्मेदार भूमिका निभाने
वाले बीजू थोमस की सराहना की है एवं सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे अनूपपुर को
उसकी पुरातन गरिमा को प्राप्त करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप्प के माध्यम से दे आवश्यक फीडबैक - डॉ सलोनी सिडाना
अनूपपुर को स्वच्छता के
शिखर में ले जाने के लिए दें आवश्यक सुझाव एवं निभाएं अपनी जिम्मेदारी
अनूपपुर। किसी समस्या के
निवारण के लिए परिस्थियों में सुधार के लिए वास्तविकता की जानकारी एवं सुझाव आवश्यक
हैं। अनूपपुर को स्वच्छता की राह में आगे ले जाकर शिखर तक पहुॅचाने के लिए आवश्यक है
कि सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारियॉ निभाएॅ। सुझाव दें, वस्तुस्थिति से अवगत कराएॅ एवं
स्थितियों के सुधार में अपनी जरूरी भागीदारी को निभाएॅ। इस एप्प को डानउलोड करने के
लिए गूगल प्ले स्टोर में जा कर २०१८ खोजे। एप्प को इंस्टाल कर सुविधानुसार भाषा का
चयन करें। इसके पश्चात् प्रदेश (मध्यप्रदेश) एवं जिले (अनूपपुर) का चयन करें। उपरोक्त
चयन के पश्चात् पूॅछे गए प्रश्नों का जवाब देकर अनूपपुर की स्वच्छ बनाने में सहयोग
करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने समय सीमा की समीक्षा
बैठक में समस्त अधिकारियों को स्वछता एप्प के माध्यम से आवश्यक फीडबैक देने के लिए
कहा। डॉ सिडाना ने कहा समस्त अधिकारीे इस मुहिम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान
दे। सभी अकिारियों ने भरोसा दिलाया कि वे पूरे मनोयोग से प्रयास करेगे एवं इस अभियान
को सफल बनाकर मूर्त रूप देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगे।
ओडीएफ गांव का सपना साकार कर समाज में लाए परिवर्तन - कलेक्टर
अनूपपुर। स्वच्छ भारत अभियान
अन्तर्गत स्वच्छ अनूपपुर सुगढ अनूपपुर के तहत सम्पूर्ण स्वच्छता स्थापित किये जाने
के सम्बन्ध में कलेक्टर अनुग्रह पी ने समय सीमा बैठक में निर्देश दिये है। कलेक्टर
ने सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को कार्यालयीन शौचालयों एवं कार्यलयीन स्वच्छता की सघन
मॉनिटरिंग सुनिश्ििचत करने को कहा है। सभी जिलाधिकारियों को स्वच्छता के लिए आधारित
ग्राम पंचायतों में खुले में शौच के कार्यो के लिए मार्निग फॉलोअप करने तथा अभियान
की गतिविधि में सक्रिय भूमिका अदा करने की बात कही है। आपने कहा है कि अच्छा प्रदर्शन
करने वाले अधिकारियों कलेक्टर ने नगर पालिका के बेहतर कार्य करने वाले सफाई कामगार
को सार्वजनिक मंच में सम्मानित किये जाने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा गांव-गांव
खुले में शौच से मुक्त कराने का अभियान उतना ही कठिन है जितना राजा राममोहन राय ने
सतीप्रथा को समाप्त कराने की मुहिम का संचालन किया और सफलता मिली यह कुप्रथा समाप्त
हो गई। आपने कहा स्वच्छता में सहयोगी प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका से इस कुप्रथा को
समाप्त करने की होनी चाहिये। ताकि खुले में शौच मुक्त गांव की परिकल्पना साकार रूप
में परिलक्षित हो सकें।
लंबित अधोसंरचना कार्यो
को त्वरित गति देने निर्देश
कलेक्टर ने जिला न्यायालय
जिला चिकिसालय ओव्हर ब्रिज,आजीविका भवन आदि के कार्यो में त्वरित गति लाने के उद्ेश्य
से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल के निर्देश दिये है। आपने कहा है कि अधोसंरचना
के निर्माण हेतु राशि आंवटन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो यह सभी संबधित जन सुनिश्चित
करें।
एक अगस्त से आगे - अजय धुप्पड़
एक अगस्त 18 को लोकतंत्र
का सम्पूर्ण चल-चित्र प्रदर्शन अनूपपुर नगर की जनता को देखने मिला,एक तरफ प्रदेश के
मुखिया की जन आशीर्वाद यात्रा,के माध्यम से अपने शासन काल मे किये गए जनहितैसी कार्यों
को आधार बना कर जनता से आशीर्वाद मांगना, यह उनका एक स्वभाविक अधिकार बनता है, दूसरी
ओर विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा प्रदेश की बदहाल आर्थिक हालात, अपराधो का बढ़ता ग्राफ,नित्य
नए घोटाले चरम पर भष्टाचार, कई अन्य मुद्दो को लेकर इस यात्रा का विरोध उनकी लोकतंत्र
मे सशक्त विपक्ष की भूमिका को दर्शाता है,कुल मिलाकर देर से ही सही पक्ष-विपक्ष दोनो
की सक्रियता अनूपपुर मे राजनैतिक माहौल मे गर्मी बढ़ा गई है,एक तरफ प्रदेश के मुखिया
के आगमन पर सत्तारूढ़ भाजपा मे उत्साह का संचार हुआ है वहीं दूसरी ओर विपक्ष के खेमे
मे बिसाहू लाल सिंह की उपस्थिति ने कांग्रेस जनो में संघर्ष की अलख जगाने का काम किया
है जिसका नजारा मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने उपरांत गिरफ्तार कांग्रेस जनो की रिहाई
हेतु किया गया प्रदर्शन है। उपरोक्त घटना क्रम से दोनों प्रमुख दलों की आत्ममुग्धता
भविष्य मे क्या रूप ले पाएगी ये समय ही बतलाएगा,किन्तु अगर वास्तविक का जायजा लिया
जाए और अनूपपुर नगर के संदर्भ मे बात की जाए तो दोनों दलों ने किसी अपनी अपनी भूमिका,अपने
अपने दायित्वों का निर्वाहन नही किया यह बात शत प्रतिशत सही है। अनगिनत समस्याओं से
ग्रसित अनूपपुर का प्रतिनिधित्व संसद में भाजपा, विधानसभा मे भी भाजपा, नगर पालिका
कांग्रेस के हाथों मे है। समय-समय पर समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया
सभी के माध्यम से जनता की आवाज को शासन तक पंहुचाने का काम सम्बन्धित लोगो द्वारा किया
गया किन्तु सार्थक परिणाम नही मिला, इस कारण जनता में एक निराशा भरा माहौल नजर आता
है। राजनैतिक नफा-नुकसान के हिसाब से अनूपपुर की समस्याओं को नजर अंदाज करना आने वाले
समय मे चुने हुए जनप्रतिनिधियों को एवम संबंधित राजनैतिक दलों को भारी पड़ेगा।
प्रदेश के मुखिया का दावा
है कि प्रदेश मे सड़के अमेरिका की सड़कों से अच्छी है, हमे अमेरिका के बारे मे सोचने
पर मजबूर करता है व्यर्थ ही हमने अपने जहन मे अमेरिका की सड़कों की छवि चमचमाती सपाट
सड़कों की बना रखी है। नगर मे समस्याओं का ऐसा अम्बार उस पर शासन प्रशाशन, नेताओं की
ऐसी अकर्मण्यता,अब जरूरत है जन चेतना की नेताओं की शोच मे राजनैतिक नफा नुकसान है किंतु
जनता की शोच मे हमने क्या खोया क्या पाया होना चाहिए,जनमानस आप मे बहुत बडी ताकत है,तमाम
पूर्वाग्रह छोड़ कर खुले मन से विचार करे, जागरूक बने लोकतंत्र मे समय समय पर अपनी
ताकत का अहसास कराए। चुनाव का समय आने वाला है चुनाव एक सिस्टम है जिसमे हम सबकी भागीदारी
महत्वपूर्ण है परंतु उससे पहले जो हम सबको करना है वह है चयन आप सभी से अनुरोध है समस्त
मापदंडो की कसौटी पर परखे और उचित चयन करें,अन्यथा नगर विकाश का सपना एक मृगतृष्र्णा
ही साबित होगा।
रविवार, 5 अगस्त 2018
सिध्दार्थ बने जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, लोगो ने दी बधाई

सिध्दार्थ शिव सिंह के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह,प्रदेश सचिव हिमाद्री सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, भाईलाल पटेल, शंकर प्रसाद शर्मा, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, नपाध्यक्ष पसान सुमन राजू गुप्ता, रेलवे कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सराफ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह, जिला पंचायत सदस्य यशोदा सिंह, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव, भगवती शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, एडवोकेट संतोष अग्रवाल, अनूपपुर सेक्टर अध्यक्ष उमेश राय, सामतपुर सेक्टर अध्यक्ष रियाज अहमद, मंडलम् अध्यक्ष अनूपपुर राकेश गुप्ता, डॉ. राज तिवारी, संजीव द्विवेदी, बाबा खान, सुजीत मिश्रा, अनिल राठौर, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, योगेन्द्र राय, रेहाना बानो, दीपक शुक्ला, पंकज अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, चंद्रभान ङ्क्षसह, रामनरेश गर्ग, गीता सिंह, अवधेश अग्रवाल, संतोष पांडेय, निरजंन यादव, वासूदेव चटर्जी, राजेश द्विवेदी, पुरूषोत्तम चौधरी, चंद्रकांत पटेल, करतार ङ्क्षसह, राजू गुप्ता, तेजभान सिंह, धर्मेन्द्र सोनी संदीप पटेल, चंद्रभान सिंह, रामजीवन पटेल, छविलाल राठौर, धन्नू लाल पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, मोहित पटेल, बहादुर पटेल, संतलाल यादव, डॉ. गणेश चटर्जी, भद्दू ङ्क्षसह, लक्ष्मीकांत शुक्ला, रामनरेश गर्ग, अनिस मोटवानी, संतोष यादव, साधना गुप्ता, रामाधार बैगा, बृजेश शिवहरे, राघवेन्द्र पटेल, वेदक पटेल, जीतू परिहार, अजय सिंह, अजय यादव, छोटे लाल प्रजापति, पूर्व सरपंच बकेली राम खेलावन सिंह, कमला सिंह, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, संजय सोनी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकानाएं दी है।
18 नग पशुओ की तस्करी करते हुए ट्रक जब्त

यह है मामला
मामले की जानकारी देते
हुए सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि 5 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे ग्राम पंचायत सकरा के
पास ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 0966 में 4 नग पड़वा, 12 नग भैस जिसे क्रूरता पूर्वक
लोड कर त्रिपाल लगाकर बूचड़ खाने उत्तर प्रदेश ले जाने की सूचना पर घेराबंदी कर ट्रक
को रोका गया, जहां ट्रक में 18 नग भैस को अवैध तरीके लोड कर परिवहन किए जाने पर मौके
दो आरोपियों जिनमें वाहन चालक शहन
वाज अहमद पिता इकबाल अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी अकबरपुर एवं राम प्रसाद पिता रामखेलावन उम्र 25 वर्ष निवासी सकरा को मौके से गिरफ्तार करते हुए पशुओ को शोभा सिंह बंजारा को सुपुर्द करते हुए ट्रक को कोतवाली में खड़ा कराया गया है।
8 आरोपी हुए फरार
पुलिस ने जानकारी देते
हुए बताया कि पशुओ की तस्करी में ट्रक के आगे-आगे पॉयलेटिंग करने के साथ पशु व्यापारियों
एवं वाहन स्वामी सहित 8 आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनमें पप्पू मुसलमान, पिंटू मुसलमान
निवासी धनपुरी, अशोक नायक, शेरा नायक निवासी सकरा, शहजाद मुसलमान, आयुब मुसलमान निवासी इलाहाबाद, भोला नायक उर्फ सरवन निवासी सकरा
के खिलाफ म.प्र. पशु परीक्षण अधिनियम 1969 की धारा 6, 6क, 9, 10,11 घ, पशु क्रूरता
निवारण अधिनियम 1960 तथा वाहन स्वामी को भी 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही
की गई। वहीं इस कार्यवाही में एएसआई मंगला दुबे, पी.डी. अंधवान का प्रयास सराहनीय रहा।
पत्नी और भाभी को गोली मार की हत्या, थाने पहुंच हत्या स्वीकार
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घुसी सूने घर में

सावन उत्सव कार्यक्रम में हुए अनेको आयोजन, महिलाओं को सावन सुदंरी का दिया गया आवार्ड
राजनगर। राजनगर हसदेव क्षेत्र
में लेडीज क्लब द्वारा मधुवन क्लब राजनगर में सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में राजनगर आरओ एवं राजनगर ओसीएम एवं जेकेडी माइनस की तरफ से कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता
मृदुला उदैनिया, मुख्यअतिथि सीमा सिंह व संगीता अग्रवाल, अन्नपूर्णा साहू, अनीता सक्सेना,
दीपका हाजरा, पल्लवीनाम जोशी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में चारों महिला मंडल अध्यक्ष
ने रंगारंग आयोजन की प्रस्तुति दी। जिसमें राजनगर आरओ की तरफ से सावन सुदंरी संयुक्ता
नायक को बनाया गया। कर्यक्रम में नलनी गायत्री को बेस्ट लेडी के रूप में चयनित किया
गया। वहीं राजनगर ओसीएम की तरफ से मुसरत जबी को सावन क्वीन बनाया गया और सुजाता पंडित
और कृष्णा शर्मा को बेस्ट लेडी में चयनित किया गया वहीं झगराखांड की ओर से सोमा हलधर
को सावन सुंदरी एवं गीता और रेखा को बेस्ट लेडी से सम्मानित किया गया इसके साथ ही रामनगर
की ओर से अंतरा को सावन सुंदरी एवं नंदनी एवं संध्या शर्मा को बेस्ट लेडी से सममानित
किया गया। मंच का संचालन मीरा ङ्क्षसह एवं हरदा सिंह द्वारा किया गया एवं संयुक्ता
नायक द्वारा सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया वहीं अध्यक्ष मृदुला द्वारा कार्यक्रम
को सराहा गया। वहीं आयोजन में राजनगर ओसीएम की तरफ से स्वागत गीत, कजरी नृत्य, आरओ
की ओर से शिव आराधना एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य,रामनगर की ओर राजस्थानी एवं कजरी नृत्य,
जेकेडी की ओर से नाटक एवं पंजाबी नृत्य एवं एचओडी की तरफ से नृत्य किया गया।
ट्रैक्टर से गिर कर पहिया के नीचे आने से महिला की मौत
अनूपपुर।
थाना करनपठार अंतर्गत सरई चौकी के ग्राम छीरपानी में 4 जुलाई शनिवार ट्रैक्टर पर सवार
महिला गिरिजा बाई पति भगवान दास सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष निवासी खरसौल की अचानक सड़क
पर गिर कर ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे पहिए से सर कुचल जाने के कारण महिला की मौके पर
ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में में गांव की के आधा दर्जन लोगो
ने पीडीएस के माध्यम से मिलने वाले राशन को लेने छीरपानी जा रही थी, जहां शराब के नशे
में ट्रैक्टर पर बैठी महिला छीरपानी तालाब मोड के पास अचानक सड़क पर जा गिरी, जिसके
सर ऊपर से ट्रॉली का पहिया गुजर गया। पुलिस ने ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 54 ए 3368
के चालक बलवीर सिंह के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
राज्य कराते प्रतियोगिता अमलाई के खिलाड़ी हुए रवाना

शनिवार, 4 अगस्त 2018
राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार में अपात्र शिक्षक का किया चयन, जिला चयन समिति पर उठे सवाल
पिछले वर्ष भी राज्य स्तरीय
शिक्षक सम्मान में भी अपात्र का दिलाया गया था पुरूस्कार

विवादो एवं सुर्खियो में
अमित का नाम सूची मे पहला
जिला स्तरीय चयन समिति
द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार के लिए चयनित पहला नाम अमित प्रताप की योग्यता पर
ही प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है, जिसमें शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनीबारी
में पदस्थ अध्यापक संवर्ग अमित प्रताप सिंह को छात्रो को ट्यूशन पढ़ाने के आरोप में ४ अप्रैल २०१४ को निलंबित कर
विभागीय जांच के आदेश हुए बाद में अमित प्रताप को बहाल करते हुए ग्रामीण अंचल से हटाकर
शहरी क्षेत्र में अटैच किया गया, इसके साथ ही एकलव्य विद्यालय में अतिथि शिक्षक अरूण
कुमार तिवारी के साथ अध्यायपन कार्य के दौरान कक्षा में पहुंच अपशब्दो का प्रयोग कर
मारपीट की गई, जिसमें अतिथि शिक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अमित प्रताप ङ्क्षसह
के खिलाफ २९४, ३२३, ५०६ के तहत कार्यवाही भी की गई थी। ऐसे में राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार
में अमित प्रताप सिंह निष्कलंक से अछूते नही है बावजूद चयन समिति सब कुछ जानते हुए
भी सूची में पहला नाम दिया गया।
मापदंडो और योग्यता को
किया गया दर किनार
राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार
के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए योग्यता एवं मापदंडो को आधार मानते हुए
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा ११ बिन्दु के पालन कर जिले से शिक्षको को चयनित
किया जाना था, लेकिन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा ऑन लाईन आवेदको के द्वारा उन बिन्दुओ
पर पोर्ट फोलियो के माध्यम से अपलोड किए गए आवश्यक दस्तावेज, शिक्षको के चरित्र निष्कलंग,
विभागीय एवं अपराधिक कार्यवाही प्रचलन में न होने, जनभागीदारी के लिए किए गए कार्यो,
व्यक्तिगत साहित्य का प्रकाशन, विद्यालय के तीन वर्षो के दौरान शिक्षक की वार्षिक गतिविधि
सहित मादंडो का दर किनारे कर शिक्षको का चयन किया गया है।
जिला चयन समिति पर भी उठे
सवाल
राष्ट्रीय शिक्षक पुरूकार
में जिले के तीन शिक्षको का नाम भेजा जाना था, जिसमें जिला चयन समिति में कलेक्टर द्वारा नामांकित शिक्षा विद् जिला पंचायत
सीईओ सलोनी सिड़ाना, अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल द्वारा एपीसी देवेश सिंह
बघेल को उक्त कार्य को संपादित करने प्रभारी बनाया गया था। जिसमें देवेश ङ्क्षसह बघेल
द्वारा शिक्षको के चयन मेंं विषंगति पूर्ण कार्यवाही की गई तथा अध्यापक द्वारा ऑनलाईन
आवेदन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने का कोई अभिलेख अपलोड किए गुणानुक्रम
में सूची में वरीयता अध्यापक अमित प्रताप को मनमानी ढग़ से चयनित कर पहला स्थान दिया
गया है।
जिला चयन समिति की विषंगतियों
पर म.प्र. शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
म.प्र.शिक्षक संघ द्वारा
राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार वर्ष २०१७-१८ में जिला चयन समिति द्वारा की गई विषंगति
पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आयुक्त को ४ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में
जिला चयन समिति द्वारा शिक्षक एवं अध्यापको के मूल्यांकन हेतु ऑनलाईन संलग्रक ने दर्शित
कटेगिरी ए और बी के अनुसार बिन्दुवार मूल्यांकन नही करने और न ही आवेदको द्वारा दी
गई जानकारी का भौतिक सत्यापन परीक्षण किया गया, जिला चयन समिति द्वारा निर्देशानुसार
कार्यवाही विवरण पंजी संधारित नही किए जाने, अपात्र अध्यापको को प्रथम स्थान में दर्शाया
जाना, संबंधित अध्यापक की प्रथम नियुक्ति तिथि ५ अप्रैल २००७ है जो अपने निर्धारित
शैक्षणिक सेवा अवधि पूर्ण नही होने, जिला चयन समिति के अध्यक्ष यू.के. बघेल जिला शिक्षा
अधिकारी द्वारा स्वयं न करते हुए उनके स्थान पर एपीसी देवेश सिंह बघेल द्वारा कलेक्टर
अनुग्रह पी एवं जिला पंचायत सीईओं सलोनी सिडाना के समक्ष जानकारी छिपाते हुए अमित प्रताप
सिंह का नाम बिना शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने का कोई भी अभिलेख पोर्ट
फोलियों में अपलोड नही होने के बावजूद पहला नाम अमित प्रातप का नाम दिए जाने का आरोप
लगाए है।
इनका कहना है
मुझे जानकारी मिली है,
मामले की जांच करवाई जा रही है।
डॉ. सलोनी सिडाना, जिला
पंचायत सीईओ
रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी ने ली बैठक
अनूपपुर। आगामी विधान सभा
२०१८ की चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार
में 4 अगस्त को तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना एवं
चौकी प्रभारियों, रक्षित निरीक्षक, चुनाव सेल प्रभारी की पुलिस बैठक ली गई। जिसमें
चुनाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमें मतदान केन्द्रो की संख्या, क्रिटिकल
मतदान केन्द्रो की जानकारी, शहरी एवं ग्रामीण मतदान केन्द्रो की जानकारी, नए मतदान
केन्द्रो की संख्या, जिले के बाहर से आने वाले मार्गो की जानकारी, आवश्यक बल की जानकारी,
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक सामाग्री, पूर्व के चुनावों के समय घटित
घटनाओं की जानकारी एवं उनको रोकने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा समय-समय
पर म.प्र. निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गई जानकारियों को तत्काल तैयार कर पुलिस अधीक्षक
कार्यालय में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।
जर्जर भवन में २ शिक्षको के भरोसे ७६ छात्र-छात्राएं अध्ययन पाने मजबूर
अनूपपुर।
जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत ऊरा के प्राथमिक पाठशाला जमुडी भवन जर्जर हो चली
है। जहां बारिश के दौरान कक्ष में पानी टपकने के कारण छात्र-छात्राओं के अध्यापन कार्य
में दिक्कते आ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक पाठशला का भवन छप्पर वाला है,
जो कि काफी पुराना है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। बताया जाता है
कि प्राथमिक पाठशाला के भवन में मात्र दो कमरे ही हैं। जिसमें से एक कक्ष कार्यालीन
है तथा एक कक्ष में 76 छात्रो को एक साथ बैठाकर 2 शिक्षको द्वारा अध्यापन कार्य कराया
जाता है। वहीं दो शिक्षको में एक शिक्षक कार्यालयीन कार्य करते है वहीं एक शिक्षक के
भरोसे पढाई का जिम्मा है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलने
पर प्रश्रचिन्ह खड़ा हो रहा। शिक्षकों द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार
भी किया गया बावजूद इसके इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा।
सपाक्स की जिला स्तरीय बैठक आज

स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाकर युवा सफल उद्यमी बनें- विधायक श्री रौतेल
अनूपपुर। जिला स्तरीय हितग्राही
सम्मेलन का आयोजन विधायक रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में आईटीआई भवन में आयोजित किया
गया। कार्यक्रम में संभागायुक्त जे.के.जैन, कलेक्टर अनुग्रह पी.,जिला पंचायत की मुख्य
कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी सहित विभिन्न विभागों
के जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यालय प्रमुख पत्रकार बड़ी संख्या में हितग्राही तथा युवा
उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा
विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बडी संख्या में पात्रताधारी लाभान्वित
होकर हितलाभ प्राप्त कर रहे है। आपने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनायें प्रारंभ की
है। जिससे ब$डी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जरूरत है कि लोग हितलाभ लेने
के लिये योजनाओं को जाने तथा पात्रता अनुसार लाभ प्राप्त करें। आपने इस अवसर पर कहा
कि कौसल विकास के तहत युवाओ को हुनरमंद बनाकर रोजगार व स्वरोजगार से जोडने की पहल की
जा रही है, जिसका लाभ युवाओं केा उठाना चाहिये। आपने सभी उपस्थित हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य की कामना
की।
इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रह
पी.ने स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाकर युवाओं उद्यम स्थापित करने को प्रेरित किया।
आपने कहा कि जिले में स्वरोजगार स्थापना की बडी संभावनायें हैं।
सम्मेलन में बंटे हितलाभ
जिला स्तरीय स्वरोजगार
सम्मेलन में जिला व्यापार एवं उधोग केन्द्र के 124 मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबंल) योजना
के ४८, जिला अंत्यावसायी सहारी विकास समिति के 58, जनजाति कल्याण विभाग के २३०, घुमक्कड
जाति के ३, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के ४३, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के
१५२, खादी ग्रामोद्योग के ३२, हथकरघा के १९, माटी कला बोर्ड के २, आजीविका मिशन के
११०, पशुपालन विभाग के १८०, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ८ के साथ ही लाडली लक्ष्मी
योजना तथा शहरी आजीविका परियोजना, संबंल योजना के अनुग्रह सहायता राशि के हितलाभ वितरित
किये गये। अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से योजनानुसार २-२ हितग्राहियों को मंच
से हितलाभ प्रदान किये गये।
स्वच्छ सर्वेक्षण एप का
लोकार्पण
स्वरोजगार सम्मेलन में
स्वच्छ अनूपपुर सुघड़ अनूपपुर को दृष्टिगत रख गांव-गांव तथा गांव-गांव चलाये जा रहे
स्वच्छ भारत अभियान के तहत अनूपपुर की पहचान स्थापित करने जिले का स्वच्छता लोगो तथा
एप का लोकार्पण मंचासीन अतिथियो द्वारा किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप्स जिले
के नागरिक अपलोड कर एप्स के माध्यम से स्वच्छता संबंधी फीडबैक प्रदान कर सकते हैं।
एप में दिये गये फीडबैक के आधार पर स्वच्छ अनूपपुर की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक खाद्य उपभोक्तओं के हित में लिये गये निर्णय
अनूपपुर। जिला स्तरीय खाद्य
सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक अध्यक्ष व विधायक रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में
आयोजित की गयी। बैठक में बैठक मे समिति की सचिव व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी
डॉ.सलोनी सिडाना, सदस्य राहुल पाण्डेय,जिला आपूर्ती अधिकारी, डी.आर.सी.एस., नागरिक
आपूर्ती निगम के अधिकारी,एम.डी.एम की प्रभारी अधिकारी पूनम सिंह सहित खद्य विभाग के
अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में खाद्यान्न हितग्राहियों के लिये लागू की गयी पीओएस मशीन
में अंगूठा लगाने के बाद राशन उठाओ करने संबंधी प्राप्त दिशा निर्देश पर चर्चा की गयी
जिस पर निर्णय लिया गया कि सभी खाद्यान्न हितग्राहियों को प्रचार-प्रसार कर जानकारी
उपलब्ध करायी जाये ताकि वह विभागीय प्रक्रिया से अवगत होकर पीओएस मशीन में खाद्यान्न
उठाओ के लिये अंगूठा लगा सके। जिला आपूर्ती अधिकारी ने बैठक में बताया कि ९५ राशन दुकानो
में आधार से खाधान्न वितरण किया जा रहा है। आधार बायोमेट्रिक जरूरी किया गया है। फिर
भी वर्तमान में आधार बायोमेट्रिक नहीं होने पर समग्र से राशन का उठाव किया जा रहा है।
आपने कहा कि जल्द से जल्द आधार वेरिफिकेशन के कार्य को जिले में पूर्ण करने की कार्यवाही
की जायेगी। समिति के सदस्य ने राशन दुकानो का संचालन बाजार दिवस में करने का प्रस्ताव
रखा जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में वेयरहाउस का समय-समय पर निरीक्षण
करने तथा खाद्यान्न के गुणवत्ता की जांच करने का भी निर्णय लिया गया। जिला पंचायत की
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने माह में एक दिन सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में खाद्य सुरक्षा
सतर्कता समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में नगर पंचायत अमरकंटक के
पात्रता पर्ची संबंधी शिकायतो के निराकरण के लिये अमरकंटक में शिविर लगाकर समस्याओं
का निराकरण करने का निर्णय लिया गया।
एएसआई सुरेश एवं अरविंद को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरूस्कृत


शुक्रवार, 3 अगस्त 2018
खुले में कचरा फेंकने वालों की अब खैर नहीं- सीएमओ

400 रूप्ए के विवाद पर भाई ने की अपने बडे भाई की हत्या
अनूपपुर।
करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में 31 जुलाई की रात दो सगे भाईयों के बीच पैसो
को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई गोविंद सिंह उम्र ४९ वर्ष ने बडे भाई पती सिंह के सर
पर डंडे से मारकर हत्या कर 1 अगस्त को थाना पहुंच अपने भाई की मृत्यु हो जाने की सूचना
दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव निरीक्षण किया, जहां मृतक के चेहरे में चोट
के निशान पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर
मामले की जांच प्रारंभ की। जांच में सूचनाकर्ता छोटा भाई गोविंद ही अपने बडे भाई के
हत्या का आरोपी निकला। जिसके बाद पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ पर हत्या करना
स्वीकारा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गोविंद सिंह पिता भोग सिंह के खिलाफ धारा 302,201,117,193,203
के तहत मामला पंजीबद्घ कर 3 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
400 रूपए के विवाद में
हुई हत्या
करनपठार थाना प्रभारी अरविंद
साहू ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक के सर पर मिले चोट के निशान मिलने पर हत्या
की आशंका हुई, जिसके बाद जांच में 31 जुलाई की रात पती सिंह एवं गोविंद सिंह दोनो गांव
से कुछ दूर शराब पीने गए हुए थे, जहां घर वापस आते समय रास्ते में छोटा भाई गोविंद
ने पत्थर तोडने का 400 रूपए अपने ब$डे भाई से मांग की, जिस पर पती सिंह ने गोविंद के
सर पर पत्थर से मार दिया, जिससे वे लहुलुहान हो गया तथा गुस्से में आकर गोविंद ने अपने
बडे भाई के सर पर डंडे से मारकर घायल कर दिया और उसे अपने साथ घर ले जाकर घायल अवस्था
में ही सुला दिया, जहां रात लगभग 1 बजे उसकी मौत हो गई।
भाई को नही मारना चाहता
था जान से
आरोपी गोविंद सिंह ने बताया
कि वह अपने भाई को जान से नही मारना चाहता था, उसने बताया कि घटना के समय उसने गर्मी
के समय पत्थर तोडा था जिसे उसके भाई ने ही खरीदा था, जिसका 400 रूपए भाई ने नही दिया
था, जहां उसने अपने भाई से अपना रूपए मांगा, जिस पर भाई गुस्से में आकर मेरे सर पर
पत्थर मार दिया जिसके कारण मेरे सर से खून निकलने लगा और मैने गुस्से में आकर अपने
भाई के सर पर डंडा मार दिया और घायल अवस्था में उसे ले जाकर उसके घर छोड दिया, जहां
कुछ समय भाई के घर से रात लगभग १ बजे रोने की आवाज आई जहां मैने जाकर देखा तो भाई की
मौत हो गई। जानकारी लगी और सूचना मेरे द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं मामले की जांच में
सूचनाकर्ता ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से घटना की बात किसी को नही बताई।
वित्तीय अनियमितता मामले में सचिव फूलचंद के खिलाफ मामला पंजीबद्घ
अनूपपुर।
जनपद पंचातय पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत किरगी के तत्कालीन सचिव फुलचंद सिंह मरावी
को 1 करोड 37 लाख 22 हजार 451 रूपए की शासकीय राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता किए जाने
की पुष्टि होने पर 8 जून को जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने पद से पृथक करते
हुए जनपद सीईओ पुष्पराजगढ राजेन्द्र त्रिपाठी को एफआईआर करने के निर्देश दिए थे। जिसके
बाद 2 अगस्त को राजेन्द्रग्राम थाने में सचिव फूलचंद मरावी के खिलाफ धारा 409,420 के
तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। वहीं पंचायत राज
संचालनालय म.प्र. के संचालक ने 2 अगस्त को सचिव फूलचंद मरावी को अपने पदीय कर्तव्यो
के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने के कारण दो वेतन वृद्घि असंचयी प्रभाव से रोकने
का दंड दिया जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को आदेश क्रमांक 1903/जिप./पं.
प्रको/धारा 40/92/2018 दिनांक 8/062018 द्वारा दीर्घशास्ति स्वरूप पद से पृथक किए जाने
का आदेश निरस्त करते हुए अपीलांट फूलचंद मरावी को सेवा में बहाल कर ग्राम पंचायत धीरूटोला
जनपद पुष्पराजगढ में पदस्थ किए जाने का आदेश जारी किया गया। लेकिन आदेश के कुछ समय
पहले ही सचिव फूलचंद के खिलाफ मामला पंजीबद्घ हो चुका था। मामले की जानकारी देते हुए
राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो ने बताया कि जनपद पुष्पराजग$ढ के खंड पंचायत
अधिकारी जागृत सिंह द्वारा 26 जुलाई को सचिव फूलचंद मरावी के खिलाफ 1 करोड 37 लाख 22
हजार 451 रूपए की शासकीय राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता की 11 बिन्दुओ की शिकायत की
गई थी, जिसमें हरिजन बस्ती विकास मद पीसीसी सडक निर्माण मोहन चौधरी के घर से आयोध्या
प्रसाद के घर तमक ग्राम किरगी में 1 लाख 84 हजार 300 रूपए के दुरूपयोग, म.प्र. पंचायत
राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 सहपठित म.प्र. पंचायत नियम १८४९ के नियम 5 (1234)
के विपरित नजूल भूमि में बिना सक्षम प्रधिकारी के अनुमति व तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृत
प्राप्त किए 44 लोगो से 53 लाख 95 हजार ऊपर ही ऊपर अधूरे निर्मित दुकानो को आवंटित
करते हुए प्राप्त राशि को पंचायत के खाते में जमा न कर नियम विरूद्घ स्वयं व्यय करना,
कन्या मैट्रीक छात्रावास राजेन्द्रग्राम में 2 अतिरिक्त कक्ष के लिए प्राप्त राशि में
से बिना कार्य पूर्ण कराए १ लाख 50 हजार अधिक राशि आहरित करने, सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र में निर्मित किचेन शेड की दिवाल को जोडकर बिना तकनीकि व प्रशासकीय स्वीकृत
प्राप्त किए 2 दुकान बनाकर 2 लोगो से 3 लाख रूपए नियम विरूद्घ आवंटित करना व प्राप्त
राशि पंचायत के खाते में जमा नही करने, तहसील परिसर के सामने 8 दुकानो की नीलामी के
दौरान 360 नग आवेदन पत्र विक्रय से प्राप्त 3 लाख 60 हजार रूपए एवं 2 लाख रूपए के मान
से प्राप्त अमानत राशि 1 लाख 60 हजार रूपए एवं २ लाख रूपए के मान से प्राप्त अमानत
राशि 16 लाख 60 हजार रूपए कुल मिलाकर 1 लाख 96 हजार के विरूद्घ ग्राम पंचायत किरगी
के बैंक खाते में मात्र 7 लाख 80 हजार जमा किया गया, शेष राशि 1 लाख 18 हजार का दुरूपयोग
किया जाना, पंचायत परिसर किरगी के सामने निमार्णाधीन 9 दुकानो को आरक्षण नियम का पालन
किए बिना मनमाने ढग से लोगो को आवंटित करना, वर्ष 2011-12 में मनरेगा से ग्राम किरगी
में शांतिधाम निर्माण कार्य में 3 लाख रूपए आहरित कर व्यय करना कार्य आज पर अधूरा होने,
आईएपी मद से ग्राम किरगी से राजेन्द्रग्राम तक 237 मीटर नाली निर्माण कार्य के विरूद्घ
मूल्यांकित राशि 2 लाख 608 से अधिक 5 लाख रूपए आहरित कर रूपए 2लाख 99 हजार 392 का दुरूपयोग
करने, अपने स्वयं के मरावी ट्रैवल्स एवं मरावी हार्डवेयर के बिल लगाकर ग्राम पंचायत
किरगी से स्वयं 53 लाख 56 हजार 525 नियम विरूद्घ आहरित करने, पंकज दुबे पिता सुखनिधान
दुबे ग्राम किरगी मेट के नाम 63 लाख 66 हजार 60 रूपए नियम विरूद्घ आहरण करने कुल 1
करोड 36 लाख 85 हजार 131 रूपए अपव्यय कर धोखाधडी कर गबन की शिकायत पर सचिव फूलचंद मरावी
के खिलाफ मामला पंजीबद्घ करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई है।
बैंक अधिकारी बन की धोखाधड़ी, निकाले 40 हजार
अनूपपुर।
बैंक अधिकारी बनकर बैंकिंग उपभोक्ताओं से खाता बंद या एटीएम एकाउंट होल्ड की बातें
बताकर उपभोक्ताओं से एटीएम अंक और पासवर्ड के माध्यम से पैसे उड़ाने के मामले में एसपी
के मार्गदर्शन में सायबर सेल अनूपपुर ने एक बार फिर पीडि़त खातेदार के खाते में २१
हजार से अधिक की राशि वापस दिलाने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि 23 जून को बिजुरी
निवासी मो. याहिया अंसारी पिता स्व. कासिम बल्स ने थाना उपस्थित होकर शिकायत की थी
कि 20 जून को मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात नम्बर से फोन कर बोला कि मैं स्टेट बैंक सेवा
केन्द्र का मैनेजर दीपक शुक्ला बोल रहा हूं। आपका खाता बंद हो गया है, अगर पुन: चालू
करना है तो आप अपना एटीएम के आगे लिखे 16 अंक एवं एटीएम के पीछे के 3 अंक मुझे बता
दें तो मैं अभी आपका खाता चालू कर दूंगा। मैं समझ नहीं पाया और सभी जानकारी के साथ-साथ
मो. में आए ओटीपी नम्बर को भी बता दिया। उसके बाद मेरे मो. में एक मैसेज आया जिससे
मुझे पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति धोखाधडी कर मेरे खाते से ४४ हजार रूपए निकाल लिया
है। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने गंभीरता से सायबर सेल अनूपपुर को जांच के लिए निर्देशित
किया। जिसके बाद सायबर सेल ने तकनीकी माध्यम से ट्रांजेक्शन रोककर फरियादी की धोखाधड़ी
से गई राशि में से 21,999 रूपए पुन: उसके खाते में जमा कराया। सायबर सेल के अनुसार
शेष राशियों को वापस दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए एसपी ने प्रभारी
सायबर सेल राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और पंकज मिश्रा को उत्साहवर्धन के लिए 500-500
रूपए के नगद इनाम से पुरूष्कृत किया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...