https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

बिजुरी में पदस्थ चिकित्सक को वापस करने की मांग को नगरवासियों कलेक्टर सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर हाल के दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में डॉक्टरों की कमी को लेकर नगरवासियों द्वारा कोतमा बंद के किए गए आह्वन तथा स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा बिजुरी में पदस्थ चिकित्सक मनोज सिंह का तत्काल स्थानांतरण बिजुरी से कोतमा किए जाने के आदेश के  विरोध में शुक्रवार ६ जुलाई को बिजुरी नगरवासियों ने नाराजगी जताते हुए कलेक्टर पी अनुग्रह को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में नगरवासियों ने बताया कि 4 जुलाई को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं म.प्र.ने बिजुरी में पदस्थ चिकित्सक मनोज सिंह को कोतमा स्थानांतरित कर दिया है उसे यथावत किया जाए। कोतमा आंदोलन में विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी के बावजूद बिजुरी से कोतमा स्थानांतरण किया जाना असंवेदनशील है। जबकि मुख्यमंत्री ने पूर्व में घोषणा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आजतक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयित नहीं हो सकी है। बिजुरी सर्वाधिक ओपीडी वाला स्वास्थ्य केन्द्र है। भवन पर्याप्त है, चिकित्सीय आवास की सुविधा है बावजूद उन्नयन में विलम्बता बरती जा रही है। ज्ञापनकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि 5 दिनों के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो बिजुरी में भी कोतमा की भांति बाजार बंद और आमरण अनशन करने नगरवासी बाध्य होंगे। हालांकि कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ से मनोज सिंह को यथावत रहने के निर्देश दिए हैं।
हिदुस्थान समाचार/राजेश

वर्षा के अभाव में तीन विकासखंडों में बुवाई से पिछड़े किसान

1 लाख 79 हजार हेक्टेयर के निर्धारित जिले के लक्ष्यों में खरीफ की फसलें होगी प्रभावित
अनूपपुर मानसूनी बरिश पर निर्भर किसान काले बादलों  को देख कर खुश हो रहे है कि वर्षा होगी खेतो में हल चले वर्षा तो 2-3 दिनो से थोड़ी-थोड़ी रोज हो रही है किन्तु अभी इतनी नही कि किसान खेतो में हल चला सके। किसानों के माथे पर पसीनों की बूंदे झलक रही है। 25 जून से आरम्भ हुई मानसून सीजन के बाद भी जिले में बारिश की मात्रा पिछले मानसून की मात्रा से इतनी अधिक नहीं हो सकी है कि किसान अपने खेतों की तैयारी कर खरीफ फसल की बुवाई कर सके। अबतक हुई मानसूनी रिमझिम में मानक सामान्य औसत वर्षा 248.1 मिमी हुई है। जबकि वर्ष 2017 के दौरान 1 जून से 6 जुलाई तक औसत 184.6 मिमी वर्षा का रिकार्ड किया। इस बीच कुल वर्षा 1492.5 मिमी दर्ज की गई।
वर्षा की देरी से पिछड़े किसान
वही वर्ष 2018 में 1 जून से 6 जुलाई तक औसत 155 मिमी वर्षा का आंकड़ा दर्ज किय गया है। यानि 29.6 मिमी वर्षा कम। जबकि मौसम विभाग के आंकड़ों में इस वर्ष 97 फीसदी मानसून की बारिश की सम्भावनाएं जताई गई है। बावजूद मानसून के आंकड़े अबतक रूठे नजर आ रहे हैं। जिसमें मानसून की होने वाली बौछार की जगह गिर रही रिमझिम की फुहार में धरती की प्यास नहीं बुझ रही है। यहीं कारण है कि मानूसनी बारिश के अभाव में जिले के चार विकासखंडों में तीन विकासखंडों में खरीफ की बुवाई नहीं आरम्भ हो सकी है। वहीं जिले के लिए निर्धारित 1 लाख 79 हजार हेक्टेयर के खरीफ के लक्ष्य में मात्र 15-20 फीसदी बुवाई का अनुमान आंका गया है। आंकड़ों को देखा जाए तो वर्ष 2017 के दौरान हुई कम बारिश के आंकड़े में वर्तमान मानसून पिछड़ता जा रहा है। अगर मानसून के यही हालत रहे तो इस वर्ष भी खरीफ की पैदावार प्रभावित होगी। जबकि विलम्ब से आए मानसून के कारण किसान पहले से ही बुवाई में पिछड़ गए हैं। कृषि विभाग का मानना है कि अगर मानसून की मात्रा कम होगी तो पुष्पराजगढ़ को छोड़कर अन्य तीन विकासखंड अनूपपुर, कोतमा तथा जैतहरी खरीफ के उत्पादन में प्रभावित होगा। जबकि इस वर्ष मानसून की अच्छी बारिश की सम्भावनाओं में कृषि विभाग ने जिले में 9 हजार हेक्टेयर रकबा और अधिक बढ़ा दिया है। वर्ष 2017 में 1 लाख 70 हजार हेक्टेयर भूमि खरीफ के लिए लक्षित किया गया था।
पिछले रिकार्ड को छू नही पाई अबतक की वर्षा
भू-अधीक्षक कार्यालय की जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से 6 जुलाई तक वर्षा के दर्ज आंकड़ों में 155 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड किया गया है। जिसमें अनूपपुर में 121.5 मिमी, कोतमा में 144.3 मिमी,जैतहरी में 230.6 मिमी, पुष्पराजगढ़ में 153 मिमी, अमरकंटक में 250.4 मिमी, बिजुरी में 186.9 मिमी, वेंकटनगर में 89.9 मिमी, बेनीबारी में 64 मिमी सहित कुल वर्षा का योग 1240.6 मिमी दर्ज है। वर्ष 2017 में 1 जून से 6 जुलाई तक अनूपपुर में 82.4 मिमी, कोतमा में 179.5 मिमी, जैतहरी में 216.2 मिमी, पुष्पराजगढ़ में 252 मिमी, अमरकंटक में 290.6 मिमी, बिजुरी में 125.1 मिमी, वेंकटनगर में 147.7 मिमी, बेनीबारी में 179 मिमी सहित कुल वर्षा का योग 1492.5. मिमी दर्ज है।
कहां कितने खरीफ फसल के रकबे 

अनाज की फसलो में धान के लिए 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर, ज्वार 200 हेक्टेयर, मक्का१४ हजार हेक्टेयर, दलहन फसलो में अरहर 10 हजार हेक्टेयरमूंग 1 हजार हेक्टेयर, उड़द 4 हजार हेक्टेयर तथा तिलहन की फसलों में मूंगफली १ हजार हेक्टेयर, तिल 1 हजार 500 हेक्टेयर, सोयाबीन 6 हजार हेक्टेयर, रामतिल 8 हजार 500 हेक्टेयर में बोनी का लक्ष्य रखा गया है।  

प्रस्तावों के अनुरूप एजेंसी ने पॉलीटेक्निक कॉलेज निर्माण में बरती लापरवाही

मानकों के अनुरूप नहीं बनी बिल्डिंग एआईसीटीई ने मैकनिकल और इलेक्ट्रिकल कोर्स संचालन से कर दी मनाही
अनूपपुर जिला मुख्यालय अनूपपुर में अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद नई दिल्ली के तहत संचालित पॉलीटेक्निक कॉलेज में अब मैकनिकल और इलेक्ट्रिकल कोर्स की शिक्षा छात्रों को नहीं उपलब्ध हो पाएगी। इन कोर्सो को संचालित करने एआईसीटीई के तहत तय किए मानकों के अनुरूप पॉलीटेक्निकल कॉलेज का निर्माण नहीं हुआ। म.प्र.गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल परियोजना सम्भाग शहडोल द्वारा 7.10 करोड़ की लागत से बनाये गये भवन में निर्माणक एजेंसी ने लापरवाही बरती प्राक्कलन के अनुरूप वर्कशॉप, सेमीनार हॉल और कैफिट एरिया सहित दक्षिण दिशा में बनाए गए भवन में क्लास रूमों का निर्माण नहीं कराया गया, जिसे देखते हुए एआईसीटीई ने बिल्डिंग की खामियों के बाद वर्ष 2018-19 से आरम्भ होने वाले मैकनिकल और इलेक्ट्रिकल कोर्स के संचालन की अनुमति देने से ही इंकार कर दिया। जिसके कारण अब इन विषयो में शामिल होने वाले लगभग पांच सैकड़ा शिक्षार्थियों को अनूपपुर से दूर ही शिक्षा ग्रहण करनी होगी। बताया जाता है कि वर्ष 2018-19 से अनूपपुर में दो नए पाठ्यक्रमों इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कोर्स संचालन के लिए अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद में आवेदन दिए गए थे। जहां बिल्डिंग के डिजाईन और उपलब्ध व्यवस्थाओं पर एआईसीटीई ने मनाही कर दी। बताया जाता है कि चंदास नदी पार 4 एकड़ भूमि में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया था। जिसमें वर्ष 2013 से आरम्भ हुए निर्माण कार्य को चार बाद पूरा किया गया। इसमें निर्माण पूर्ण कराने दोबारा रीटेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई। बावजूद निर्माण एजेंसी की अनदेखी में ठेकेदारों ने बिल्डिंग के नक्शे ही उलट दिए। 7.10 करोड़ की लागत से बनी 34 कमरो वाली पॉलीटेक्निक कॉलेज बिल्डिंग में प्रस्तावित 200 वर्ग मीटर के 2 वर्कशॉप नहीं बनाए गए, 150 वर्ग मीटर के सेमीनार हॉल नहीं बने, जबकि 150 वर्ग मीटर के ही कैफिट एरिया का निर्माण नहीं कराया गया। वहीं प्रस्तावित नक्शे के अनुरूप भवन के दक्षिण दिशा की पूरी विंग में ही किसी क्लास रूम को नहीं बनाया गया। कॉलेज प्राचार्य के अनुसार नक्शे में जबकि एआईसीटीई के तहत बिल्डिंग के नक्शे बनाए गए थे। लेकिन निर्माण के दौरान एजेंसी ने नक्शों के उलट ही बिल्डिंग खड़ी कर दी। जिसपर अब आपत्ति जताते हुए कॉलेज प्रशासन ने उच्च शिक्षण विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी है। हालंाकि मामले में उच्च शिक्षण विभाग ने अभी चुप्पी साध रखी है। लेकिन इन चुप्पी का खामियाजा अब छात्रों को उठाना पड़ेगा।
यहां यह भी रही कमी
पॉलीटेक्निक कॉलेज में जरूरतों को देखते हुए शासन ने अब हॉस्टल तथा खेल मैदान सहित स्टाफों के परिसरों का प्रस्ताव मांगा गया है। जिसमें कॉलेज प्रशास ने 5 एकड़ की मांग करते हुए 50 सीटर गल्र्स हॉस्टल, 100 सीटर ब्याय हॉस्टल तथा स्टफ क्वार्टर को शामिल कर प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें फिलहाल 3 एकड़ जमीन भी प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर दी गई है।
1500 सीटर ऑडिटोरियाम होगा आकर्षण
बताया जाता है कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में दोनों विषयो को संचालित कराने के लिए कॉलेज प्रशासन प्रयास कर रही है। वहीं कॉलेजी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 1500 सीटर ऑडिटोरियम पर कॉलेज प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्राचार्य के अनुसार आधुनिक तकनीक पर बनी ऑडिटोरियम आकर्षण का केन्द्र बनेगी।
इनका कहना है
इस वर्ष से दो नए पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाना था। लेकिन बिल्डिंग को मानकों के अनुरूप नहीं पाते हुए एआईसीटीई ने कोर्स संचालन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

एस.के.पांडेय,प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर।

पं.शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइबे्ररी बंद होने के कगार पर

अनूपपुर नगर पालिका अनूपपुर द्वारा वर्ष 1984 में विंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्व. पं. शंभूनाथ शुक्ल के नाम से पब्लिक लाइब्रेरी का संचालन कर नगर के लोगो में जागरूकता लाने, युवाओ की शिक्षा स्तर में वृद्घि करने के उद्देश्य से एक ही छत के नीचे समाचार पत्र - पत्रिकाओं, पुस्तको एवं रोजगार से संबंधित पत्रिकाओं को पाठको तक पहुंचाते हुए लाइब्रेरी का संचालन किया था। जहां लाइब्रेरी का संचालन सामुदायिक भवन में अलग से बनाएं कक्ष मे प्रारंभ की गई। और नगर पालिका द्वारा लाइबे्ररी के स्वयं का भवन बनवाकर लाइब्रेरी का संचालन प्रारंभ कराया। इस लाइब्रेरी में वर्ष 1988 में ग्रंथपाल के रूप में रामनारायण पांडेय को पं. शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइब्रेरी के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके कुछ दिनो बाद नगर पालिका उनसे अन्य कार्यालयीन कार्य भी लेने लगी, बावजूद इसके लाईब्रेरी निरंतर प्रगति पर रही। जहां नियमित पाठक की संख्या लगभग 250 से 300 होते थे और इनके द्वारा आए दिन विभिन्न विचार गोष्ठी, कवि-सम्मेलन भी लाइब्रेरी में आयोजित होते थे। वही लाईब्रेरी में पाठको के लिए विभिन्न पुस्तको व पत्र-पत्रिकाओं का संग्रह रहता था। लेकिन दिन प्रतिदिन लाइब्रेरी में बढती गई अव्यवस्थाओं के कारण पाठको को असुविधा होने लगी और अक्टूबर 17 को ग्रंथपाल रामनारायण पांडेय के सेवानिवृत्त होने के बाद लाइब्रेरी का कार्य नपा ने एक भृत्य के हाथो में सौप दिया गया और व्यवस्था चौपट होती गई। जानकारी के अनुसार पूर्व ग्रंथपाल ने जिला पंचायत से पब्लिक लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं के लिए लगभग 4 लाख रूपए स्वीकृत कराए थे जो उनके सेवानिवृत्त के बाद राशि की बंदरबांट हो गई। वहीं आज व्यवस्थाओं के नाम पर लाइब्रेरी में पुराने किताबे, टूटी कुर्सियां सहित रिकार्डो के संधारण की उचित व्यवस्था नही होने पर सभी पुस्तके व पत्र-पत्रिकाएं रद्दी के रूप तब्दील हो गए है। इतना ही नही पाठको के लिए न तो पेयजल की व्यवस्था है ना ही प्रसाधान की व्यवस्था बस टूटी अलमारियों में पुस्तके जो देखरेख के अभाव में रद्दी होती जा रही है।

पत्नी के सर पर लोहे के रॉड से वार कर पति ने किया हत्या का प्रयास

बिलासपुर भागते समय पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत 23 जून की शाम लगभग 7 बजे पति-पत्नी के बीच हुए विवाद पर पति मैकू उर्फ रामनिवास पनिका ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी रामकली पनिका के सर पर लोहे के रॉड से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं परिजनो ने घायल महिला रामकली को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति मैकू पनिका के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्घ कर मामले की विवेचना में जुट गई। जहां मामले में हत्या किए जाने के प्रयास, साक्ष्य एवं मेडिकल रिर्पोट के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 बढ़ाई गई। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था जो कि 2 जनवरी को केन्द्रीय जेल रीवा से अपनी सजा काट कर घर वापस आया था। मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी ने बताया कि 23 जून को मेहरबाबा मंदिर चचाई के पास निवास करने वाली रामकली पनिका ने अपने पति मैकू पनिका को बार-बार काम धंधा नही करने को लेकर तंज कसती थी और दोनो के बीच इस बात को लेकर कई बार कहासुनी हुई। जिस बात को लेकर पति मैकू पनिका की नाराजगी बढती गई और मौका पार मैकू ने अपनी रामकली के सर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या करने का प्रयास किया।
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

23 जून से लगातार फरार चले रहे आरोपी मैकू पनिका को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 जुलाई चचाई बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैकू कोल चचाई बस स्टैण्ड में बिलासपुर छ.ग.भागने के फिराक में था। जहां सूचना प्रधान आरक्षक रावेंद्र तिवारी, आरक्षक अशोक, विवेक मिश्रा ने तत्काल चचाई बस स्टैंड पहुंच मैकू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसने सुथना पुल के पास से लोहे की रॉड बरामद करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

कलेक्टर ने आध दर्जन को थमाया कारण बताओं नोटिस

लोक सेवा गारण्टी मे विलंब को लेकर

अनूपपुर कलेक्टर अनुग्रह पी ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर मुख्य नपा अधिकारी अनूपपुर अशीष शर्मा, प्रभारी तहसीलदार अनूपपुर मुन्नीलाल पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा मिलिंद नागदेवे, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ.के.एल.दीवान,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर नदिमा शिरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पी.एन. चतुर्वेदी को शोकॉज नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने उक्त संबंध में कारण का स्पष्टीकरण ३ दिवस के भीतर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये है।

थाना प्रभारीओं ने प्राप्त किया सी.एम.हेल्पलाईन का एक दिवसीय प्रशिक्षण

अनूपपुर। जिले के सभी थाना प्रभारियों को गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार (ई-दक्ष) में सी.एम.हेल्पलाईन का प्रशिक्षण जिला प्रबंधक लोक सेवा सोनू सिंह राजपूत, द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सी.एम.हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिकारक एवं लंबित शिकायतों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। तथा समाधान ऑनलाईन में चयनित विषय व ३०० दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण में अजाक-थाना अनूपपुर टी.पी.मिश्रा, एवं सहायक आरक्षक राकेश शर्मा, निरीक्षक खेम सिंह पेट्रों, आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक संनत द्विवेदी,आरक्षक जितेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक आर. सी.महोबिया एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक उपस्थित थे। 

स्वरोजगार योजना के प्रकरणों का निराकरण ३० जुलाई के पूर्व करे

प्रमुख सचिव उद्योग ने की स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा
अनूपपुर। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन के लियें विभागी अधिकारी तथा बैंकर्स संमन्वय बना कर स्वरोजगारी आवेदकों को हितलाभ दिलाना सुनिश्ििचत करें केन्द्र एवं राज्य शासन की प्रवर्तित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर लक्ष्य को प्राप्त करना सभी का उद्ेश्य होना चाहियें ताकि युवाओं को उद्योग, धंधे के माध्यम सें स्वाबलंबी बनाया जा सकें। उक्ताशय के विचार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव वी.एल. कान्ताराव ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों तथा बैंकर्स के बैठक में दियें इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रह पी जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक,एलडीएमपी.सी.पाण्डेय सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालक करने वाले विभागीय अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थें।
प्रमुख सचिव ने की उद्यमियों से चर्चा
बैठक के पूर्व प्रमुख  सचिव ने जिलें में उद्योग स्थापना के इच्छुक के व्यवसाईयों के साथ बैठक कर चर्चा की तथा उनके प्रश्नों के समाधान कारक जवाब दियें आपने उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लियें प्रेरित किया।
औद्योगिक क्षेत्र तथा नवनिर्मित उद्योग कार्यालय का किया अवलोकन

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव बी.एल.कांताराव ने गुरूवार  को एक दिवसीय जिला प्रवास के दौरान आरक्षित औद्योगिक क्षेत्र स्थल का मौका मुआयना किया साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें। इस दौरान कलेक्टर अनुग्रह पी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कैशबैक व इनाम का लालच कर पेटीएम से की धोखाधड़ी

,सायबर के प्रयासो से वापस राशि हुई वापस

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले मयंक अग्रवाल ने 30 जून को एसपी कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत करते हुए २३ जून को मेरे मोबाइल नंबर में किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जिसने अपने आपको को पेटीएम ऑनलाईन शॉपिंग सेंटर का बताते हुए पेटीएम से ऑनलाईन शॉपिंग पर कैस बैक व ईनाम देने का लालच दिया और लालच में आकर मैने 4 हजार 68 रूपए का समान आर्डर कर उसके बताए पेटीएम खाते में रूपए ट्रांसफर कर दिया।  जिसके बाद न तो मुझे कोई कैश बैक आया और न ही मुझे कोई समान मिला तथा 23 जून से मेरे द्वारा लगातार उस नंबर पर कॉल करने पर वह नंबर भी बंद बता रहा है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल के माध्यम से जांच कराई गई। जांच में प्रार्थी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर का लोकेशन उत्तरप्रदेश बताया तथा उक्त राशि को विभिन्न ऑनलाईन ट्रांजेक्शनो के माध्यम से राशि ट्रांसफर करते हुए एसबीआई शाखा कोलकाता में जमा कराई गई। जिसके बाद एसबीआई अनूपपुर के साथ सामाजस्य बनाते हुए उक्त खाते में होल्ड कराया गया तथा प्रभारी सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार की मेहनत, लगन एवं सूझबूझ से कार्य करते हुए प्रार्थी मयंक को उसका पूरा पैसा 6 जुलाई को वापस दिलाया गया। 

ट्रेन में कटने से युवक ही मौत

अनूपपुर रेल्वे स्टेशन कोतमा के प्लेटफार्म क्रमांक 3 में ट्रेन से कटने पर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी  के अनुसार 6 जुलाई को युवक अशोक पिता लक्ष्मण साहू निवासी लाईन दफाई भालूमाडा का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ होने की सूचना स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौप दिया गया। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक भाटापारा से भालूमाडा दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से आ रहा था। 

अपराधो पर अंकुश लगाने पुलिस महानिरीक्षक ने ली बैठक

 थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में ५ जुलाई को पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्रेष्ठ द्वारा जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। जिसमें सर्वप्रथम नवागत पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह का जिले में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी, जिसके बाद आगामी आने वाले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बढते हुए महिला अपराधों के संबंध में विशेष जोर देते हुए कहा गया कि स्कूल कॉलेजों के प्रभारी अधिकारियोंं से सामाजस्य बनाकर परिसर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं स्कूली बसों में महिला कंडेक्टर सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस मोबाईल पार्टी के सुचारू रूप  से संचालित कर स्कूल एवं कालेजों के आपपास नियमित रूप से भ्रमण कर आसपास घुम रहे आवारा तत्वो को पकडकर उनके परिवारजनों के समझ ले जाकर समझाईस देते हुए सख्त कार्यवाही किया जाए। स्कूलों के आसपास के स्वच्छ दृश्य स्थलों पर थाना एवं बीट प्रभारियों के मोबाइल नंबर लेख किया जाए। इसके साथ-साथ अपने अपने थाना क्षेत्रों में मुख्यस्थानों पर सम्पर्ण बल एवं सुरक्षा इंतजाम के साथ रात्रि गस्त डियूटी पर तैनात किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखतें हुए उनका विडियों रिकार्डिंग करेंगें व अपने थाना क्षेत्र में त्यौहारों के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरूद्घ कार्यवाही करने, तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्घ कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री, सट्टा, जुआ एवं गांज, पशु तस्करी  पर प्रभावी कार्यवाही करें। इसके अलावा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगें एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था जिसके अंतर्गत स्कूलों की चेकिंग, सीसीटीव्ही कैमरों को चालू करवाए।  वहीं वर्षा ऋतु को मद्देनजर किसी भी आपदा से निपटने हेतु जनता को जागरूक करें की किसी थी नदी नाले/रपटा के पास न जाने साथ साथ इनसे निपटने हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सोशाल मीडिया व जनसमुदाय द्वारा झूठी बच्चा चोर गिरोह का अपवाह फेलाया जाकर निर्दोश लोगों के साथ अपने निजी स्वार्थ को लेकर मारपीट की लगातार शिकायत आ रही है ऐसे लोगों के विरूद्घ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गया। किसी भी कार्यक्रम में टेन्ट नियमानुसार नही लगाया जाता है साथ ही डीजे प्रचलन के नियमो का पालन किए जाने आसामाजिक संगठनों पर भी विशेष नजर रखा जाए। एटीएम बदली करके, आनलाईन ट्रांजेक्शन, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, झूठे प्रलोभन देकर आमजनों के साथ ठगी की जा रही है। उससे बचे हेतु लोगो को जागरूक करे तथा अपने खाते व बैंक संबंधी कोई भी जानकारी फोन के माध्यम से किसी को न दिए जाने की बात कही गई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक प्रीतम दास उईके, नवागत पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा एसएन प्रसाद, पुष्पराजगढ मलखान सिंह, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते सहित समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।



एक रात में तीन दुकान के टूटे ताले



कोतमा। नगर के वार्ड क्रमांक १२ मे ५ जुलाई की दरम्यिानी रात ३ दुकानो के ताले तोड अज्ञात चोरो ने दुकान में रखे नगदी एवं समानो की चोरी कर भाग निकले। वहीं चोरी की शिकायत ६ जुलाई की सुबह दुकान संचालको द्वारा थाने मे की गई। जिसके बाद पुलिस जॉच कर रही है। गोविंदा कॉलरी के बाजार मे राहुल औषधालय एवं जनरल स्टोर, सोनू स्टेशनरी, जलरल स्टोर मे अज्ञात चोरो द्वारा ५ जुलाई की दरम्यिानी रात दुकान की शीट तोडते हुए लगभग ४२ हजार ५०० रूपए नगद तथा अन्य समानो की चोरी की गई है। जानकारी के अनुसार कॉलरी क्षेत्र के गोविंदा कॉलरी एवं लहसुई कैम्प मे पिछले कुछ दिनो में १ दर्जन से ज्यादा चोरियो हो चुकी है, जो पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी है। वहीं क्षेत्र में लगातार चोरियो से व्यापारियो एवं नागरिको मे भारी आक्रोश देखा जाने लगा है। कोतमा थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने बताया कि चोरी को लेकर संदेहियो की तलाश की जा रही है जल्द ही चोरियो का खुलासा किया जाएगा।

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...