अनूपपुर। प्रदेश के मंदसौर जिले में सात वर्षीय
नाबालिक किशोरी के साथ हुई सामूहिक ज्यादती तथा जिंदगी और मौत के बीच जझ रही
किशोरी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग में रविवार 1 जुलाई की रात जिला
मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकाला। जिसमें किशोरी के
जल्द ठीक होने की कामना लिए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा उसे फांसी की सजा
दिलाने की मांग में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडल मार्च बस स्टैंड से आरम्भ
होकर कोतवाली चौराहा पार करते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा पर समाप्त हुई। इस दौरान
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ महिलाओं के प्रति
बढ़ते अपराध तथा उसपर अंकुश रखने में नाकामी पर विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन
चौराहा पर एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से कैंडल जलाकर किशोरी के
जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल,भगवती शुक्ला, गीता सिंह, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, निरंजन यादव, सिद्धार्थशिव सिंह, करतार सिंह, तेज भान सिंह,रेहाना बानो, आशीष त्रिपाठी, जयन्त राव, रियाज खान,उमेश राय, संजीव द्विवेदी,राकेश गुप्ता,योगेन्द्र राय, सुनील मिश्रा, शिवम् खेमका, संजय सोनी,राघवेंद्र पटेल व सत्येंद्र मिश्रा सहित
सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।रविवार, 1 जुलाई 2018
मंदसौर में नाबालिक के साथ हुई सामूहिक ज्यादती के विरोध व आरोपियों को फांसी की मांग कांग्रेस का कैंडल मार्च
अनूपपुर। प्रदेश के मंदसौर जिले में सात वर्षीय
नाबालिक किशोरी के साथ हुई सामूहिक ज्यादती तथा जिंदगी और मौत के बीच जझ रही
किशोरी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग में रविवार 1 जुलाई की रात जिला
मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकाला। जिसमें किशोरी के
जल्द ठीक होने की कामना लिए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा उसे फांसी की सजा
दिलाने की मांग में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडल मार्च बस स्टैंड से आरम्भ
होकर कोतवाली चौराहा पार करते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा पर समाप्त हुई। इस दौरान
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ महिलाओं के प्रति
बढ़ते अपराध तथा उसपर अंकुश रखने में नाकामी पर विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन
चौराहा पर एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से कैंडल जलाकर किशोरी के
जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल,भगवती शुक्ला, गीता सिंह, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, निरंजन यादव, सिद्धार्थशिव सिंह, करतार सिंह, तेज भान सिंह,रेहाना बानो, आशीष त्रिपाठी, जयन्त राव, रियाज खान,उमेश राय, संजीव द्विवेदी,राकेश गुप्ता,योगेन्द्र राय, सुनील मिश्रा, शिवम् खेमका, संजय सोनी,राघवेंद्र पटेल व सत्येंद्र मिश्रा सहित
सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कांग्रेस आई-टी सेल की नियुक्ति पर लोगो ने दी बधाई
अनूपपुर/बिजुरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी-सेल के प्रदेश समन्वयक
डा.धर्मेन्द्र बाजपेयी ने प्रदेश आई-टी सेल की सूची जारी कर अनूपपुर जिले का जिला
अध्यक्ष शिवम खेमका को बनाया है साथ जिले की तीनो विधानसभा में भी नियुक्ति की
जिसमें कोतमा विधान सभा विक्रमा सिंह,अनूपपुर तेजभान सिंह एवं पुष्पराजगढ़ से
अर्जुन कुमार को नियुक्ति किया गया है।
कोतमा आई टी सेल में नियुक्त पर कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल, युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष गुडडु
चौहान, जिला कांग्रेस
के महामंत्री राकेश शुक्ला जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू,बिजुरी मण्डलम अध्यक्ष मुकेश शुक्ला सेक्टर
अध्यक्ष पंकज पाण्डेय,एड.युनीस, बृजेश प्रताप सिंह,हसदेव क्षेत्र इंटक अध्यक्ष कुवॅंर सिंह, राजनगर मण्डलम अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, कोतमा मण्डलम अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह परिहार, अकबर अली, रजनीश सिंह बधेल,संतोश यादव,अजय सिंह गहरवार,पुल्लू दुबे,राजनगर इंटक नेता रामश्रय यादव, तारकेश्वर प्रसाद, जगदीश पटेल,विष्णुदेव सिंह,राजकुमार सिंह, रहीस अहमद, राजु श्रीवास्तव, धनजंय सिंह, राजेश जैन,संतोश मिश्रा,राजेश शर्मा,विकास पाण्डेय, विनय साहू,मनोहर सिंह, शिवचरण पुरी,सुनील निगम,हरीश मोटवानी, ईस्लाम अली, अरूणेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदीप सिंह,राममणी पटेल, तिलकराम विश्वकर्मा,अशोक दुबे आदि कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त
करते हुये श्री सिंह को बधाई दी।
अरंडी संगम गुफा में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में योगिराज स्वामी सीताराम दास महाराज अरंडी
संगम गुफा आश्रम अमरकंटक में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन १ जुलाई को किया
गया, शिविर में सुगर, ब्लेड प्रेसर, मिर्गी एवं दांतो का नि: शुल्क उपचार किया
गया जिसमें सुगरए एवं ब्लेड प्रेसर के 191 और मिर्गी के 77, दांतो के 99 मरीज पहुंचे। जहां इन मरीजो को योगिराज
ट्रस्ट द्वारा नि: शुल्क उपचार किया गया। जिसमे बिलासपुर के डॉक्टर योगेंद्र
परिहार, डॉक्टर रजनीश
पांडेय, डॉक्टर विवेक
एवं दांतो के लिए जबलपुर हंसीमा हितकारिणी दंत महाविद्यालय अस्पताल के डॉक्टरों का
ने शिविर में पहुंचे मरीजो का उपचार किया गया।आगमी चुनाव की रणनीति बनाने कांग्रेस ने की चचाई में बैठक
चचाई। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चचाई रेस्ट हाउस में पूर्व कांग्रेस
मंत्री बिसाहूलाल ङ्क्षसह के मद्देनजर रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठक
किया गया। जहां बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओ से बूथ लेवल पर चर्चा एवं कांग्रेस
को मजबूर करने पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, गीता सिंह, पार्षद निरंजन यादव, राजेश पांडेय, जीतू सिंह परिहार, अतुल, रावेंद्र शुक्ला, अनवर खतरी , बंटी एवं सभी कांग्रेस पदाधिकारी व
कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सर्पदंश से तीन लोग गंभीर
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन लोगो को सर्पदंश के कारण गंभीर
हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ३०
जून को विशाल ङ्क्षसह पिता श्यामलाल उम्र ५५ वर्ष निवासी बहेराबांध, सविता बैगा पति अजय बैगा उम्र २५ वर्ष एवं
रमिया पति रोहित उम्र ३५ वर्ष निवासी चचाई को सर्पदंश से गंभीर हालत में परिजनो ने
जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो द्वारा उनका उपचार किया जा रहा
है। कोतमा पुलिस ने किए 5 वारंटी गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतमा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी
वारंट जारी होने पर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हे न्यायालय में पेश किया।
जिसमें न्यायालय से धारा 125 में आरोपी केशव
पिता बेसाहन केवट निवासी नीमटोला चापानी के द्वारा 40 माह से भरण पोषण की राशि न्यायालय में 1 लाख 60 हजार रूपए जमा नहीं किए जाने पर उसके विरूद्ध
न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वहीं दूसरे मामले में संतोष पिता मंटू
लोनी, चंद्रभान लोनी
पिता मंटे लोनी, नंद कुमार पिता
सीताराम लोनी सभी निवासी सिलपुर के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के मामले में न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट
जारी किया गया था। तीसरे मामले में मनोज साहू पिता बुल्ला साहू निवासी छुलहा के
विरूद्ध धारा 294, 506बी के विरूद्ध
न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय
में पेश किया गया। कार्यवाही में आरके मिश्रा उपनिरीक्षक संजय खलको, सहायक उपनिरीक्षक मो. सलीम, एसपी तिवारी शामिल रहे। दहेज प्रताडना को लेकर मामला पंजीबद्ध, आरोपी पति गिरफ्तार
अनूपपुर। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत केवई बैरियर
पथरौडी के पास निवास करने वाली महिला पार्वती गुप्ता उम्र 38 वर्ष ने थाना कोतमा मे 14 जून को अपने पति अजय केशरवानी के खिलाफ दहेज प्रताडना को लेकर मारपीट किए जाने की
शिकायत की गई, जहां शिकायत पर
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 498, 323, 190 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जानकारी के
अनुसार उनकी शादी 20 वर्ष पूर्व हुई
थी, जहां पति द्वारा
दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता था तथा दहेज मे मोटर साईकिल एवं सोने की चैन की
मांग को लेकर 13 जून को डंडे से
मारपीट की गई। जहां 1 जुलाई को पुलिस
ने आरोपी पति अजय केशरवानी को उसके घर केवई बेरियर से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय
में पेश किया। अव्यवस्थाओं का शिकार उप स्वास्थ्य केन्द्र खोडरी
अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर ग्राम खोडरी न.1 मे सचंालित उप स्वास्थ्य केन्द्र
अव्यवस्थाओं का शिकार बना हुआ है। जहां भवन जर्जर होने के साथ आए दिन एएनएम के ना
होने पर ताला लटका रहता है, जिससे ग्रामीण
इलाज के लिए परेशान होते देखे जाते है। जबकि उप स्वास्थ्य केन्द्र में ग्राम खोडरी, जर्राटोला, सुईडांड, कंदवाही सहित आसपास के अन्य ग्रामीण उपचार के
लिए पहुंचते तो है, लेकिन डयूटी मे
पदस्थ कर्मचारियो की उदासीनता के कारण ज्यादातर समय उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहता
है। रेलवे लाइन पार कर पहुंचते है कब्रिस्तान, मुस्लिम समुदाय ने की पक्की सड़क की मांग
कोतमा। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 में बने कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए मार्ग
नही होने े कारण होने वाली परेशानियों पर नपाध्यक्ष कोतमा से कब्रिस्तान तक पक्की
सड़क बनाए जाने की मांग की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बताया कि कोतमा नगर में
कब्रिस्तान जाने का रास्ता नहीं होने के कारण उनहे रेलवे लाइन पार कर कब्रिस्तान
पहुंचते है। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। कई बार जनप्रतिनिधि एवं
अधिकारियो द्वारा वार्ड क्रमांक 8 मगरदहाटोंला
होते हुए कब्रिस्तान के लिए पक्की सडक का निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक इस
ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। पाईप लाईन विस्तार के लिए सड़क खोद भूले, दुर्घटनाओ की बनी आशंका
कोतमा। नगर पालिका कोतमा क्षेत्र मे नलजल योजना के तहत नगरवासियो को पेयजल की
सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर के 1 से 15 वार्डो मे १८ करोड की लागत से पाईप लाईन का
विस्तार कर केवई नदी के पास बने डेम एवं फिल्टर प्लांट का निर्माण कराया गया, लेकिन पाईप लाइन विस्तार के दौरान कुछ वार्डो
मे रेलवे क्रासिंग होने के कारण रेलवे से अनुमति की कार्यवाही चल रही है, जिसके कारण बरसात के दिनो मे ठेकेदार द्वारा
खोदे गए गड्ढो मे गिरकर घायल हो रहे है। वही कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो
चुके है। नगर के वीडियो मोड के पास से मुखर्जी चौक तक बाजार क्षेत्र मे ठेकेदार
द्वारा पाईप लाईन विस्तार के लिए पिछले 14 माह से सडक के किनारे खुदाई तो कर दी गई, लेकिन अब तक पाईप लाईन नही बिछाया गया, जिसके कारण नगरवासियों में काफी रोष है।
इनका कहना है
ठेकेदार को निर्देशित कर सडक को व्यवस्थित कराने ठेकेदार को निर्देशित किया
जाएगा।
मोहनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा
ओव्हर लोड वाहनो पर नही होती कार्यवाही,बिना परमिट एवं फिटनेस दौड रही स्कूल बस
अनूपपुर। जिले में ओव्हर लोड वाहनो को खिलाफ परिवहन
विभाग द्वारा खुली छूट दी गई है, जिसके कारण
यात्री बस, ओव्हर लोड ट्रक
व अन्य भारी वाहन अपनी निर्धारित क्षमता से दोगुना समान लोड सड़को पर फर्राटे मार
रहे है। वहीं नए शिक्ष सत्र में नगर के स्कूली बसो में नौनिहालो को क्षमता से अधिक
बैठाकर उन्हे घर से विद्यालय तक पहुंचाया जा रहा है। जमुना कॉलरी भालूमाडा से होते
हुए कोतमा के स्कूलों में बच्चें को लाने ले जाने का कार्य जारी है। जिसमें एक
बच्चे का 900 रूपए प्रतिमाह किराया स्कूल प्रबंधन द्वारा लिया जाता है, बावजूद बस में बच्चो की संख्या अधिक हो जाने
से उन्हे बस में खडे होकर जाना पड़ता है।
दुर्घटनाओं की बनी आशंका
स्कूली बसों में क्षमता से अधिक बच्चो को घर से स्कूल व स्कूल से घर तक छोडने
में लगे हुए है, वहीं कई स्कूल
बसे बिना फिटनेस, परमिट के है।
बावजूद इसके परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण इन बसो में न तो नियमित जांच होती
है और ना ही कार्यवाही। जिसके कारण जर्जर स्कूली बसो के कारण दुर्घटनाओं की आशंका
बनी हुई है।
इनका कहना है
अभियान चलाते हुए सभी स्कूल बसो के दस्तावेजो की जांच करते हुए उनके खिलाफ
कार्यवाही की जाएगी।
विजेन्द्र मिश्रा, जिला यातायात
प्रभारी अनूपपुर
१८० मीटर लम्बे पुल के आधूरे निर्माण से अबतक ६ से अधिक लोग चढ़ गए असामायिक मौत की भेंट
एक ओर पुल का निर्माण आरम्भ हुआ है। वहीं केवई नदी पर जो रपटा निर्मित है अब
वह पूरी तरह से जर्जर होने लगा है। रपटे के बीच वाले हिस्से में दरार के साथ गड्ढे
भी बन चुके हैं। जहां हल्का पानी बहने पर भी गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनती
है। वहीं रपटा पर सुरक्षा के लिए रेलिंग नहंी होने के कारण थोड़ी सी चूक में लोगों
को सुरक्षित भी नहीं बचाया जा सका है। अबतक के आंकड़ों में रपटे पर उफान के दौरान
आधा दर्जन लोग असामायिक मौत का शिकार बने हैं। इनमें वर्ष २०१० में ही तीन लोग
दरिया में बह गए। इनमें २४ जुलाई २०१० को मंजू केवट पुरानी बस्ती बुढ़ार, ३० जुलाई नितेश उर्फ निन्नी टांडिया पुलिस
कॉलोनी कोतमा, ७ नवम्बर ७
वर्षीय खेल्लु अहिरवार की मौत हो गई। जबकि अगस्त २०१३ में शिक्षक लक्ष्मण तिवारी
बह गए। वर्ष २०१४ में वाहन सहित फिरदौस की मौत की बहकर हो गई, जिसका शव आजतक उनके परिजनों को नहीं मिल सका।
इसके अलावा अन्य मौतें भी शामिल हैं।
इनका कहना है
फिलहाल पुल का निर्माण चल रहा है। जिसे देखते हुए इस वर्ष रपटे पर सुरक्षा के
लिए बेरिकेङ्क्षटग कराने के साथ स्टॉपर लगाकर लोगों की आवाजाही करने के प्रयास किए
जाएंगे। साथ ही सुरक्षा के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
अनुग्रह पी, कलेक्टर
अनूपपुर।
लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न,
अनूपपुर। वर्ष २०१८-१९ की कार्यकारिणी विस्तार के साथ नए अध्यक्ष पद पदस्थापना
के लिए ३० जून शनिवार की शाम स्थानीय होटल में लायंस क्लब अनूपपुर का शपथ ग्रहण
समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुराने सदस्यों को नए कार्यभार प्रदान कराने सहित
प्रतिवर्ष नए प्रतिनियुक्त होने वाले अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पद
और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस वर्ष २०१८-१९ के लिए लायंस क्लब की ओर से दीपक
सोनी को अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया, जबकि उपाध्यक्ष के लिए राजेन्द्र कुमार
बियानी, डॉ. शिव गुप्ता, धमेन्द्र चौबे, सचिव उमेश गुप्ता सहसचिव राजकुमार केशरवानी, कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह, पीआरओ डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, टेन ट्विस्टर साबिर अली, टेमर ला. केशव अग्रवाल, तथा चेयरमैन मेम्बरशिप दुर्गेन्द्र सिंह
भदौरिया एवं संचालक मंडल के रूप में सभी वरिष्ठ लायंस क्लब सदस्यों को पद और
गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमें शपथ अधिकारी रीजन चेयरमैन चंद्रकांत पटेल द्वारा
मुख्य अतिथि के रूप में पीडीजी राजकुमार अग्रवाल, वाईस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर जयप्रकाश अग्रवाल की
उपस्थिति में दिलाई गई। इस मौके पर संतोष अग्रवाल ने लायंस क्लब का वर्ष २०१७-१८
का लेखा-जेखा और किए गए कार्यो सहित आगामी कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। इनमें
वर्ष २०१८-१९ में नगरीय स्वच्छता के साथ पर्यावरण एवं मतदाता जागरूकता पर और अधिक
कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब द्वारा समाजसेवी वन्यप्रेमी
व सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं मीडिया से जुडे प्रतिनिधियों को प्रतीक चिह्न देकर
सम्मानित किया गया। साथ ही जिला अस्पताल की मांग पर समय समय पर रक्तदान करने वाले
कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। उनके अनुसार रक्तदान से बड़ा और कोई दान
नहीं हो सकता और लायंस क्लब समाज में विकास के साथ साथ लोगों की जान बचाने में भी
प्रशासन के साथ चलेगी। कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा एवं अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा
की गई। संबल योजनांतर्गत बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी हेतु विशेष शिविर आज
अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. प्रमोद गेदाम ने
बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के
मासिक बिलो को सरल करने हेतु सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल
उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना २०१८ के क्रियान्वयन के लिए योजनाओं से सम्बंधित
पात्र हितग्राहियो को चिन्हित करने हेतु जिले के रक्सा, कोलमी, लतार, पसान, कोठी, पिपरहा, कंचनपुर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन
०२ जुलाई को किया जायेगा। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता
बीपीएलकार्ड, बिजली बिल की
कॉपी, श्रमिक पंजीयन
की जानकारी, परिवार की
समग्रआईडी के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना नामांकन कराए।
खाना पकाते समय नवविवाहिता महिला आग से झुलसी, गम्भीर हालत में उपचार के लिए रेफर
अनूपपुर। भालूमाड़ा थानांतर्गत बम्हनी गांव में शुक्रवार की रात खाना पकाने के
दौरान २१ वर्षीय नवविवाहिता पूजा पटेल पति रब्बू पटेल आग की चपेट में आकर गम्भीर
रूप से झुलस गई। जिसे परिजनों ने गम्भीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में
भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से अन्यत्र के
लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि पूजा पटेल रात १०.३० बजे घर में पति के लिए
सब्जी बनाने की तैयारी कर रही थी। जहां चूल्हे में कैरोसिन तेल डाला तो कुछ
कैरोसिन तेल का अंश आसपास के जमीन पर भी छलक गया। इसी दौरान वह चूल्हे में आग
जलाकर चटनी पकाने टमाटर लेने चूल्हे के उलटी दिशा में धूमी। इसी दौरान चूल्हे के
आसपास गिरे कैरोसिन तेल के अंश में आग भभक गई और पूजा के साड़ी में पकड़ ली। आग के
साड़ी में लगते ही महिला चीख-पुकार मचाते परिजनों की ओर दौड़ लगाई। लेकिन तबतक आग
पूरी तरह साड़ी में लिपट गई। परिजनों ने किसी प्रकार आग को बुझाया, तबतक महिला बुरी तरह झुलस गई। गुरुवार, 28 जून 2018
मनोज द्विवेदी की लेखनी
अनूपपुर। यह भारत ही है जहाँ लोकतंत्र..सहिष्णुता.. स्वतंत्रता के नाम पर अपनी / अपनो के कपडे उतारने की असहज आजादी है। थाम्पसन राईटर फांउण्डेशन नामक किसी संस्था द्वारा कुछ लोगों के बीच सर्वे कर एक रिपोर्ट के माध्यम से दुनिया को यह बतलाने की कोशिश की गयी है कि भारत महिलाओं के लिये सुरक्षित नही है। शायद इस संस्था को यह पता नही कि दुनिया का एकमात्र देश भारत है जहां नारी को शक्ति मानकर पूजा जाता है। कन्यापूजन की परंपरा दुनिया के किसी देश मे नही है,यह सिर्फ भारत मे होती है। भाई - बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन. भारतीय पर्व है,,जहाँ सदियों से भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। भारत मे विवाह एक पवित्र संस्था है ,जिसके माध्यम से न केवल पारिवारिक संबंध बनते हैं, बेटी का हाथ किसी के हाथ मे देकर आजीवन साथ निभाने का वचन दिया- लिया जाता है। किसी संस्था के कुछ लोगों ने गिनती के लोगो के बीच कथित सर्वे किया, रिपोर्ट मे कह दिया कि भारत मे स्त्री सुरक्षित नहीं !!
२०१९ चुनाव के पहले ऐसे बहुत से प्रायोजित सर्वे होंगे ,रिपोर्ट मे भारत मे मानवाधिकार, दलित- आदिवासी, पत्रकार, नारी,किसानों की हालत खराब बतलाई जाएगी। ऐसा साबित करने की कोशिश होगी की दुनिया मे सबसे खतरनाक देश भारत है। जहाँ रोजगार, उत्पादन, व्यवसाय ,प्रगति के लिये उपयुक्त वातावरण नही है। आतंक का माहॊल है। महिलाओं का स्वतंत्रता से जीना,बाहर निकलना हराम है। असहिष्णुता बढ गयी है। हिन्दू आतंकवाद चरम पर है।
यह सब करने के लिये कथित बुद्धि जीवी पुरुस्कार वापसी करेंगे। कुछ नेता अमित्र देशॊं की गुप्त यात्रा करेगें। उनके राजदूतों से गोपनीय बैठकें भी कर सकते हैं। यह सब इसलिये नही कि उन्हे देश के हितों की चिंता है , न या कि यह कि उन्हे दुनियाभर की कोई चिन्ता है। राष्ट्रीय-- अन्तर्राष्ट्रीय साजिश के तहत यह प्रयास हो रहा है कि भारत विश्व शक्ति न बन सके। विगत कुछ वर्षों मे जिस तेजी से भारत की धमक विश्व मंच पर दिखी , बडी से बडी विश्व शक्तियों की बराबरी पर भारत जो जा खडा हुआ उसके कारण कभी कश्मीर मे मानवाधिकार के हनन की झूठी रिपोर्ट पेश होती है तो कभी स्त्री की दशा पर साज़िशन दशा खराब बतलाई जाती है।
भारत मे यदि नारी अपराध बढे हैं तो उसी तेजी से कार्यवाही भी हो रही है। लिंग परीक्षण को अपराध घोषित कर बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित किया जा रहा है। म प्र जैसे भाजपा शासित राज्यों मे लाडली योजना जैसी तमाम प्रोत्साहन योजनाएं हैं। आज घर घर से महिलाएं नॊकरी या अन्य आजीविका गतिविधियों केलिये स्वतंत्रता पूर्वक,सुरक्षित तरीके से बाहर आना जाना कर रही हैं। बडे शहरों मे ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियाँ बेटों की तरह बेखॊफ पढने,जाब के लिये पहुंच रही हैं। समाज मे आबादी के अनुरुप अलग कारणों से यदि अपराध हो रहे हैं तो उसी अनुरुप कदम उठाए जा रहे है। अब यह सब यदि सावन के अंधो या अक्ल / स्वार्थ के पूरों को दिखलाई नही पडता तो इस पर चिंता कर देश अपना दिमाग क्यो खराब करे ???
वरिष्ठ पत्रकार की कलम को भला कौन चैलेन्ज कर सकता है ? पत्रकारिता के छात्रों के लिये चलती फिरती युनिवर्सिटी का प्रतीक किसी पत्रकार की लेखनी व्यवस्था के विरुद्ध चलती है या सरकार के विरुद्ध ...यह तय करना प्रबुद्ध पाठकों का कार्य है। लेकिन महज किसी सर्वे ,या किसी आंकड़े की कसौटी पर देश को आंकते है तो अन्य बहुत सी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए । विगत कुछ वर्षों मे महिला आरक्षण के बाद नॊकरी,आजीविका, राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों मे महिलाओं के लिये अवसर बढे हैं । वे तेजी से अधिक आत्मनिर्भर, सशक्त हुई हैं। उनमे आत्मविश्वास बढा है ,समाज मे सम्मान भी।सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा/ अपराध रोकने के लिये कडे कानून बनाए हैं। पुलिसिंग बेहतर हुई है,शिकायतें दर्ज कराना सरल हुआ है। आन लाईन शिकायते दर्ज होने से किसी भी थाने के लिये किसी भी घटना को दर्ज करने की अनिवार्यता होने से ऐसा लगने लगा कि अपराध बढे हैं। जबकि मामले दर्ज होने पर कार्यवाही पर निगरानी चुस्त हुई है,आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हो रही है।
ऐसे मे भारत को महिलाओं केतब गब लिये खतरनाक बतलाना सर्वेक्षण की मंशा,उसके तरीके को संदिग्ध बनाते हैं।
अनूपपुर। यह भारत ही है जहाँ लोकतंत्र..सहिष्णुता.. स्वतंत्रता के नाम पर अपनी / अपनो के कपडे उतारने की असहज आजादी है। थाम्पसन राईटर फांउण्डेशन नामक किसी संस्था द्वारा कुछ लोगों के बीच सर्वे कर एक रिपोर्ट के माध्यम से दुनिया को यह बतलाने की कोशिश की गयी है कि भारत महिलाओं के लिये सुरक्षित नही है। शायद इस संस्था को यह पता नही कि दुनिया का एकमात्र देश भारत है जहां नारी को शक्ति मानकर पूजा जाता है। कन्यापूजन की परंपरा दुनिया के किसी देश मे नही है,यह सिर्फ भारत मे होती है। भाई - बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन. भारतीय पर्व है,,जहाँ सदियों से भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। भारत मे विवाह एक पवित्र संस्था है ,जिसके माध्यम से न केवल पारिवारिक संबंध बनते हैं, बेटी का हाथ किसी के हाथ मे देकर आजीवन साथ निभाने का वचन दिया- लिया जाता है। किसी संस्था के कुछ लोगों ने गिनती के लोगो के बीच कथित सर्वे किया, रिपोर्ट मे कह दिया कि भारत मे स्त्री सुरक्षित नहीं !!
२०१९ चुनाव के पहले ऐसे बहुत से प्रायोजित सर्वे होंगे ,रिपोर्ट मे भारत मे मानवाधिकार, दलित- आदिवासी, पत्रकार, नारी,किसानों की हालत खराब बतलाई जाएगी। ऐसा साबित करने की कोशिश होगी की दुनिया मे सबसे खतरनाक देश भारत है। जहाँ रोजगार, उत्पादन, व्यवसाय ,प्रगति के लिये उपयुक्त वातावरण नही है। आतंक का माहॊल है। महिलाओं का स्वतंत्रता से जीना,बाहर निकलना हराम है। असहिष्णुता बढ गयी है। हिन्दू आतंकवाद चरम पर है।
यह सब करने के लिये कथित बुद्धि जीवी पुरुस्कार वापसी करेंगे। कुछ नेता अमित्र देशॊं की गुप्त यात्रा करेगें। उनके राजदूतों से गोपनीय बैठकें भी कर सकते हैं। यह सब इसलिये नही कि उन्हे देश के हितों की चिंता है , न या कि यह कि उन्हे दुनियाभर की कोई चिन्ता है। राष्ट्रीय-- अन्तर्राष्ट्रीय साजिश के तहत यह प्रयास हो रहा है कि भारत विश्व शक्ति न बन सके। विगत कुछ वर्षों मे जिस तेजी से भारत की धमक विश्व मंच पर दिखी , बडी से बडी विश्व शक्तियों की बराबरी पर भारत जो जा खडा हुआ उसके कारण कभी कश्मीर मे मानवाधिकार के हनन की झूठी रिपोर्ट पेश होती है तो कभी स्त्री की दशा पर साज़िशन दशा खराब बतलाई जाती है।
भारत मे यदि नारी अपराध बढे हैं तो उसी तेजी से कार्यवाही भी हो रही है। लिंग परीक्षण को अपराध घोषित कर बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित किया जा रहा है। म प्र जैसे भाजपा शासित राज्यों मे लाडली योजना जैसी तमाम प्रोत्साहन योजनाएं हैं। आज घर घर से महिलाएं नॊकरी या अन्य आजीविका गतिविधियों केलिये स्वतंत्रता पूर्वक,सुरक्षित तरीके से बाहर आना जाना कर रही हैं। बडे शहरों मे ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियाँ बेटों की तरह बेखॊफ पढने,जाब के लिये पहुंच रही हैं। समाज मे आबादी के अनुरुप अलग कारणों से यदि अपराध हो रहे हैं तो उसी अनुरुप कदम उठाए जा रहे है। अब यह सब यदि सावन के अंधो या अक्ल / स्वार्थ के पूरों को दिखलाई नही पडता तो इस पर चिंता कर देश अपना दिमाग क्यो खराब करे ???
वरिष्ठ पत्रकार की कलम को भला कौन चैलेन्ज कर सकता है ? पत्रकारिता के छात्रों के लिये चलती फिरती युनिवर्सिटी का प्रतीक किसी पत्रकार की लेखनी व्यवस्था के विरुद्ध चलती है या सरकार के विरुद्ध ...यह तय करना प्रबुद्ध पाठकों का कार्य है। लेकिन महज किसी सर्वे ,या किसी आंकड़े की कसौटी पर देश को आंकते है तो अन्य बहुत सी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए । विगत कुछ वर्षों मे महिला आरक्षण के बाद नॊकरी,आजीविका, राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों मे महिलाओं के लिये अवसर बढे हैं । वे तेजी से अधिक आत्मनिर्भर, सशक्त हुई हैं। उनमे आत्मविश्वास बढा है ,समाज मे सम्मान भी।सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा/ अपराध रोकने के लिये कडे कानून बनाए हैं। पुलिसिंग बेहतर हुई है,शिकायतें दर्ज कराना सरल हुआ है। आन लाईन शिकायते दर्ज होने से किसी भी थाने के लिये किसी भी घटना को दर्ज करने की अनिवार्यता होने से ऐसा लगने लगा कि अपराध बढे हैं। जबकि मामले दर्ज होने पर कार्यवाही पर निगरानी चुस्त हुई है,आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हो रही है।
ऐसे मे भारत को महिलाओं केतब गब लिये खतरनाक बतलाना सर्वेक्षण की मंशा,उसके तरीके को संदिग्ध बनाते हैं।
रविवार, 24 जून 2018
इंदिरा तिराहे के जाम पर 3 लोगो सहित 20 अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध
अनूपपुर। अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर 23 जून की रात इंदिरा तिराहे में भारी वाहनों के जाम लग जाने तथा जाम से परेशान नगर के लोगो ने भारी वाहनो के प्रवेश को रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बंद किए जाने का विरोध किया गया, जिस पर मार्ग के दोनो ओर भारी वाहनो की लंबी कतार लग गई तथा सूचना पर पुलिस प्रषासन ने मौके पर पहुंच लोगो को समझाईश दी। वहीं घंटो लगे जाम को खुलवाने व लोगो का लगातार विरोध किए जाने पर पुलिस ने जाम खुलवाते हुए तीन लोगो के खिलाफ मामला नामजद एवं 15 से 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 341, 34 के तहत कार्यवाही की गई।
एसडीएम का दिखाया आदेश
भारी वाहनो के जाम की स्थिति के बाद नगर के लोगो ने एसडीएम अनूपपुर के आदेश को जिसमें सुबह 4 बजे से रात 10 बजे से तक भारी वाहनो के प्रवेश नही किए जाने का आदेष दिखाते हुए निर्धारित समय से पहले वाहन मार्ग में प्रवेष किए जाने का विरोध जताया। जिसके बाद पुलिस ने नगरवासियों को समझाईष देते हुए 25 जून से वाहन रात 10 बजे के बाद प्रवेश किए जाने आ आष्वासन दिया गया। जिसके बाद मार्ग को जाम से खुलवाया गया।
धूल के गुबार से आमजन परेशान
नगर के लोगो द्वारा पहले भी कलेक्टर से कई बार लिखित षिकायत करते हुए अमरकंटक तिराहे से वेंकटनगर निर्माणाधीन मार्ग की धीमी गति के कारण जहां नगर के दोनो ओर बनाई जा रही नालियों की खुदाई व उससे निकलने वाले मिट्टी को सड़क पर रख दिए जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित किए जाने तथा भारी वाहनो के चलने पर आसपास के घरो में धुल के गुबार तथा आवागमन करने वाले वाहन चालको को परेषान होना पड़ रहा था। जिसके कारण नगर के लोगो ने इस मार्ग को नो इंट्री जोन बनाए जाने की मांग भी लगातार की जा रही है।
तीन लोगो सहित 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने तीन युवकों को वाहनों को अवैध तरीके से रोकने के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसमें राजेन्द्र प्रसाद, राजाराम पटेल, गुलशन पटेल सभी पिपरिया गांव सहित 15 से 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 341, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं पुलिस वाहनों को रोकने के मामले में अन्य अज्ञात लोगों की तलाश में जुटी है।
एसडीएम का दिखाया आदेश
भारी वाहनो के जाम की स्थिति के बाद नगर के लोगो ने एसडीएम अनूपपुर के आदेश को जिसमें सुबह 4 बजे से रात 10 बजे से तक भारी वाहनो के प्रवेश नही किए जाने का आदेष दिखाते हुए निर्धारित समय से पहले वाहन मार्ग में प्रवेष किए जाने का विरोध जताया। जिसके बाद पुलिस ने नगरवासियों को समझाईष देते हुए 25 जून से वाहन रात 10 बजे के बाद प्रवेश किए जाने आ आष्वासन दिया गया। जिसके बाद मार्ग को जाम से खुलवाया गया।
धूल के गुबार से आमजन परेशान
नगर के लोगो द्वारा पहले भी कलेक्टर से कई बार लिखित षिकायत करते हुए अमरकंटक तिराहे से वेंकटनगर निर्माणाधीन मार्ग की धीमी गति के कारण जहां नगर के दोनो ओर बनाई जा रही नालियों की खुदाई व उससे निकलने वाले मिट्टी को सड़क पर रख दिए जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित किए जाने तथा भारी वाहनो के चलने पर आसपास के घरो में धुल के गुबार तथा आवागमन करने वाले वाहन चालको को परेषान होना पड़ रहा था। जिसके कारण नगर के लोगो ने इस मार्ग को नो इंट्री जोन बनाए जाने की मांग भी लगातार की जा रही है।
तीन लोगो सहित 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने तीन युवकों को वाहनों को अवैध तरीके से रोकने के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसमें राजेन्द्र प्रसाद, राजाराम पटेल, गुलशन पटेल सभी पिपरिया गांव सहित 15 से 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 341, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं पुलिस वाहनों को रोकने के मामले में अन्य अज्ञात लोगों की तलाश में जुटी है।
शनिवार, 23 जून 2018
अकाशीय बिजली गिरने से होमगार्ड की मौत
अनूपपुर 23 जून 18। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील में प्रेम सिंह धुर्वे पिता विष्णु सिंह धुर्वे होमगार्ड सैनिक बेच नम्बर 108 SDOP कार्यालय पुष्पराजगढ़ कि आकाशीय बिजिलि गिरने से घटना स्थल में हुई मौत प्रेम सिंह धुर्वे संचरा ग्राम पंचायत बिजोरा का रहनेवाला था कुछ दिनों से छुट्टी में होने से वह अपने ग्रह ग्राम संचरा गया हुआ था वँहा अपने खेत पर कृषिकार्य हेतु गया तभी आकास्मिक रूप से आकाशीय बिजली प्रेम सिंह पर आ गिरी,और प्रेम सिंग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
अशुतोष सिंह पुष्पराजगढ़
अशुतोष सिंह पुष्पराजगढ़
मंगलवार, 19 जून 2018
सडक निर्माण से पहले पेडॊं की होगी शिफ्टिंग
सभ्भागायुक्त के आदेश का सर्वत्र हुआ स्वागत्
अनूपपुर। अमरकंटक ति
राहे से तिपान पुल तक निर्माणाधीन सडक के आसपास लगे वर्षों पुराने पेडों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसे लेकर सभ्भागायुक्त श्री जे के जैन ने अधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी किये हैं।पर्यावरण व हरियाली की रक्षा के लिये सभ्भागायुक्त जे.के.जैन की पहल का सर्वत्र स्वागत् किया गया है। भाजपा नेता व पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने सभ्भागायुक्त श्री जैन की पेडों को शिफ्ट करने के आदेश को जिले के इतिहास मे अद्वितीय बतलाते हुए पहल का स्वागत् किया है।
दर असल जिला मुख्यालय मे मार्ग निर्माण के दॊरान वर्षों पुराने पीपल,बरगद,आम व कुछ अन्य पेडों को बचाने के लिये निलय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे,श्रीमती शकुन्तला देवी ताम्रकार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला,अजीत मिश्रा, अजय मिश्रा, मनोज शुक्ला सहित कुछ अन्य समाजसेवियों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए मांग की थी कि पेडो को काटा न जाए बल्कि इन्हे सुरक्षित अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया जाए। यह मांग कमिश्नर श्री जे के जैन से की गयी तो उन्होंने इसे संग्यान मे लेते हुए विभाग के अधिकारियों को ऐसा करने के निर्देश दिये हैं।
अब उम्मीद की जा रही है कि पुराने पेडों का आंकलन करके इन्हे सुरक्षित शिफ्ट किया जाएगा।कमिश्नर की इस पहल का समाज के प्रत्येक वर्ग ने मुक्त कंठ से स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया है।
अनूपपुर। अमरकंटक ति
राहे से तिपान पुल तक निर्माणाधीन सडक के आसपास लगे वर्षों पुराने पेडों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसे लेकर सभ्भागायुक्त श्री जे के जैन ने अधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी किये हैं।पर्यावरण व हरियाली की रक्षा के लिये सभ्भागायुक्त जे.के.जैन की पहल का सर्वत्र स्वागत् किया गया है। भाजपा नेता व पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने सभ्भागायुक्त श्री जैन की पेडों को शिफ्ट करने के आदेश को जिले के इतिहास मे अद्वितीय बतलाते हुए पहल का स्वागत् किया है।
दर असल जिला मुख्यालय मे मार्ग निर्माण के दॊरान वर्षों पुराने पीपल,बरगद,आम व कुछ अन्य पेडों को बचाने के लिये निलय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे,श्रीमती शकुन्तला देवी ताम्रकार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला,अजीत मिश्रा, अजय मिश्रा, मनोज शुक्ला सहित कुछ अन्य समाजसेवियों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए मांग की थी कि पेडो को काटा न जाए बल्कि इन्हे सुरक्षित अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया जाए। यह मांग कमिश्नर श्री जे के जैन से की गयी तो उन्होंने इसे संग्यान मे लेते हुए विभाग के अधिकारियों को ऐसा करने के निर्देश दिये हैं।
अब उम्मीद की जा रही है कि पुराने पेडों का आंकलन करके इन्हे सुरक्षित शिफ्ट किया जाएगा।कमिश्नर की इस पहल का समाज के प्रत्येक वर्ग ने मुक्त कंठ से स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया है।
महिला के साथ दुष्कर्म, मामला पंजीबद्ध
अनूपपुर। थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत 18 जून को ग्राम
थान गांव में निवास करने वाली 20 वर्षीय महिला ने थाने पहुंच विक्की उर्फ उमाशंकर यादव निवासी थानगांव एवं
सागर मिश्रा पिता जमुना मिश्रा निवासी ग्राम मौहरी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत
दर्ज कराई गई। जहां शिकायत पर महिला ने बताया कि वह मायके ग्राम बेनीबहरा आई हुई
थी, जहां अपने
ससुराल ग्राम बदरा जाते समय मोटर साईकिल से सागर मिश्रा एवं विक्की यादव आए और
मुझसे पीने के लिए पानी मांगा, चूंकि मै दोनो
को जानती थी इसलिए पानी दे दिया और दोनो पानी पीने के बाद मुझे जबरन मेरा हाथ
पकडते हुए मेरा मुंह दबा मुझे मोटर साईकिल में बैठाकर मनेन्द्रगढ़ ले गए जहां एक
ने मेरे साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद मुझे
विक्की यादव द्वारा सिंकदराबाद ले जाया गया, जहां मुझसे लगातार 5 से 6 दिनो तक
दुष्कर्म किया गया, जहां से मैने
किसी तरह मौका पाकर भाग निकली और अपने घर पहुंची। वहीं महिला की शिकायत के बाद
पुलिस ने सागर मिश्रा पिता जमुना मिश्रा
निवासी मौहरी तथा विक्की उर्फ उमाशंकर यादव निवासी थानगांव के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 342, 506, 34 तथा 3,2,5 एवं 3, 2, 5 (ए) के तहत
मामला पंजीबद्ध किया गया।सिकल सेल दिवस पर ६ जिलों के अभियान का संभागयुक्त ने से किया शुभारंभ
अनूपपुर। विश्व सिकल सेल दिवस 2018 के अवसर पर सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट का
म.प्र. के पूर्वी क्षेत्र के ६ जिलों का शुभारभ जिला पंचायत सभागार में आयोजित
कार्यक्रम में समारोह पूर्वक संभागायुक्त जे.के. जैन के मुख्य अतिथ्यि में तथा
अनूपपुर विधायक व नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, स्वास्थ्य सेवाएं उपसंचालक भोपाल डॉ. अर्चना
मिश्रा, क्षेत्रीय
संचालक डॉ. एस.के. सालम, अपर कलेक्टर डॉ.
आर.पी. तिवारी आदि की उपस्थिति मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
संभागायुक्त जे. के. जैन ने कहा कि सिकल सेल बीमारी से रक्ताल्पता के कारण पीडि़त
व्यक्ति को संक्रमण होता है जिससे बिमारी का स्वरूप गंभीर हो जाता है। खून की कमी
से शरीर का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास रूक जाता है। विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि
जिले भर में अल्परक्तता से पीडि़त रोगी बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे है। सिकल
सेल एनीमिया अभियान से इस संक्रमण से लडऩें में सभी कामयाब हो ऐसी मेरी शुभकामनाएं
है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय संचालक डॉ. एस. के. सालम ने कहा कि स्वास्थ्य
विभाग जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी तथा सृजन संस्था के सहयोग से सिकल सेल एनीमिया
की बीमारी को समाप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने का भरोसा दिलाया। मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, जनस्वास्थ सहयोग गनियारी के डॉ. योगेश जैन, सृजन संस्था के राहुल पहड़वा ने सिकल सेल
एनीमिया प्रोजेक्ट की कार्य योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस
अवसर पर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, मंडला एवं सीधी के मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, आरबीएस के चिकित्सक, एएनएम, पैरामेडिकल स्टॉफ तथा सिकल सेल से चिन्हित पीडित 102 रोगी
अभिभावक सहित उपस्थित रहे।
१२ कंपनियो ने १६९४ पंजीकृत युवाओ मे ७८३ को दिया रोजगार
कौशल एवं रोजगार मेले में युवाओं को मिला रोजगार
अनूपपुर। युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय
अनूपपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहां रोजगार मेले में आईएलएफएस स्किल
डेवलपमेन्ट कॉर्पो. लिमि. अनूपपुर 160, श्रीराम लाइफ इंशोरेंस शहडोल 88, एसआईएस परसवार अनूपपुर 61, खुशहाल किसान प्रायवेट लिमि. बिलासपुर 61, नव किसान प्रायवेट लिमि. जबलपुर 33, मारूति सुजुकी गुजरात 34, एलएनटी मुम्बई 75, आदित्या विरला इंशोरेंस 8, आरसेटी सेन्ट्रल बैंक 120, शिवशक्ति बायो प्लांट लिमि. 65, वर्धमान यार्नस मंडीदीप 50 कुल 12 कंपनियों
द्वारा अनूपपुर पहुंच रोजगार मेले के दौरान अनूपपुर के युवाओं को उक्त कंपनियों
द्वारा लेटर ऑफ इंन्टेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त शहडोल जे. के. जैन ने रोजगार मेले के माध्यम से
नियोजित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा अपने हुनर एवं काबलियत के बल पर विकास
के लिए सदैव प्रयासरत रहे एवं उपस्थित कंपनियों को नियोजित युवाओं को नियोजन शर्ते
व्यवस्थाएं, वेतन एवं भत्ते
के संबंध में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ताइकोंडा समर कैंप का आयोजन संपन्न
कोतमा। मार्शल आर्ट खेल एवं कला एकेडमी सेल्फ
डिफेंस ताइकोन्डा समर कैंप का समापन 18 जून को जनपद पंचायत के सामुदायिक
भवन मे नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा की उपस्थित मे किया गया। विदित हो कि समर
कैंप का शुभारंभ 1 अप्रैल को नपाध्यक्ष मोहिनी वर्मा ने महिलाओ पर हो रहे अत्याचार
को ध्यान मे रखते हुए महिला शक्तिीकरण के लिए आयोजन करवाया था, जिसमे ज्यादातर बेटियो को प्रशिक्षण दिया
गया। मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद देवशरण सिंह एवं
प्रशिक्षको के द्वारा दिया जा रहा था। कैम्प मे लगभग 80 बच्चे एवं बच्चियों ने
हिस्सा लेते हुए मार्शल आर्ट के गुण सीखे। नपाध्यक्ष मोहिनी वर्मा द्वारा समर कैंप
मे हिस्सा ले रहे बच्चे एवं बच्चियों को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार भेट किया।
कार्यक्रम में मोहिनी वर्मा, राजेश जैन, हामिद अली, राजेश शर्मा, हनुमान गर्ग, देवशरण सिंह, रोशन वारसी सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक
उपस्थित रहे। खुले मे शौच से मुक्त करने चलाया अभियान
कोतमा। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगवां मे स्वच्छ भारत
अभियान के अंतर्गत खुले मे शौच मुक्त अभियान की शुरूआत निगरानी टीम की उपस्थित में
की गई। टीम द्वारा खुले मे शौच के लिए जा रहे लोगो रोक कर खुले मे शौच न करने तथा
उससे होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देते हुए घर में शौचालय के उपयोग किए जाने
के लिए प्रेरित किया गया। वहीं अभियान राजनगर स्टेडियम काली बस्ती नर्सरी सेक्टर
सी मोड के पास चलाया गया और प्रतिदिन सुबह चला कर लोगो को शौचालय के उपयोग करने
प्रेरित किए जाने की बात कही गई। स्वच्छ भारत अभियान के निगरानी समिति मे लोक
स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के एसडीओ एसपी द्विवेदी,, सरिता पटेल, उर्मिला मंडल, अश्वनी कुमार, गिरधारी लाल प्रजापति, श्यामलाल डागौर, पंच गोपाल चौधरी, सिमला चौधरी, दीपक पांडेय, धर्मेन्द्र केशरवानी सहित सामाजिक
कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।
6 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भालूमाडा। भालूमाडा पुलिस ने १८ जून को वर्ष 2013 से फरार स्थाई वारंटी नरेश
सिंह पिता नंदू ङ्क्षसह उम्र ३२ वर्ष निवासी दफाई नं. ३ भालूमाडा को बडी मस्जिद के
पास से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी भालूमाडा
आर.के.वैश्य ने बताया कि कोतमा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 971/14 धारा 392, 411 मे स्थाई वारंटी पर नरेश सिंह को
गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपी काफी
समय से फरार चल रहा था।कुएं में गिरने से युवक की मौत
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 10 में 18 जून की रात को
कुएं में गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भरत राठौर पिता गणेश प्रसाद
राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 10 जो की अपने बाडी में स्थित कुए में गिर गया, जहां परिजनो को कुएं में किसी के गिरने की
आवाज आई। जिसके बाद परिजनो द्वारा कुएं के पास पहुंच कुएं के अंदर देखा जहां पानी
की हलचल हो रही थी, जिसके बाद
परिजनो ने रस्सी में कांटा फंसाकर कुएं में डाला जहां मृतक का शर्ट कांटा में फंस
गया जिसे कुएं के बाहर निकाला गया। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। वहीं मौके
पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए
भेजा गया, जहां पीएम
उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं डॉक्टरो ने बताया की युवक के कुएं में
गिरते समय उसके सर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मर्ग
कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...















