https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 14 मई 2018

सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी के मामलो मे लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

उपार्जन एवं  भुगतान कार्यो की हुई समीक्षा
अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा द्वारा जिले मे रबी विपणन, भावांतर भुगतान योजना के उपार्जन एवं भुगतान कार्यों की प्रगति एवं मंडी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। किसानों को आवागमन मे प्रदाय की जाने वाली सुविधा एवं उपार्जन व्यवस्था की जानकारी जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त की साथ ही सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, रेत की खदानों को पंचायतों को प्रदाय, नलजल योजना एवं हैंडपंपो की वस्तुस्थिति, पेयजल परिवहन की सुविधा के संबंध मे आवश्यक चर्चा कर सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाए रखने के निर्देश समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिए। श्री शर्मा ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी के मामलो मे लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। सेवाओं के प्रदाय एवं आवेदनो के निराकरण मे संबंधित अधिकारी समय सीमा का विशेष ध्यान रखे। समस्याओं का निराकरण नियमित रूप से एवं समाधानकारक होना चाहिए। बैठक मे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर डॉ. आर. पी. तिवारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लंबित प्रकरणों में आवश्यक जानकारी एवं कार्य निष्पादित कर भेजे अविलंब प्रतिवेदन - श्री शर्मा

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने १४ मई को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे समस्त जिला अधिकारियों से लंबित प्रकरणो के संबंध मे जानकारी, संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि प्रकरणो मे मांगी गई जानकारी एवं निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अविलंब प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करे। अगर कार्य के संपादन मे कोई वैधानिक समस्या है तो उक्त समस्या अथवा तथ्य को शामिल कर रिपोर्ट कार्यालय मे प्रस्तुत करे। इन मामलो मे लापरवाही अस्वीकार्य है। बैठक मे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर डॉ. आर. पी. तिवारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सरकार को बदलकर संविधान की रक्षा करनी होगी- राजमणि पटेल

अनूपपुर। कांग्रेस के जिला महामंत्री जयंत राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दिनों म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पिछडा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल की सत्ता बदलो संविधान बचाओ की यात्रा ग्राम दुलहरा में संपन्न हुई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष डॉ. रहीम ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजमणि पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को जागरूक करने के लिए यात्रा पर निकला हॅू। प्रदेश की भाजपा सरकार को जब तक बदलेंगे नहीं तब तक संविधान की रक्षा नहीं कर पाएगे। मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पिछडा वर्ग, आदिवासी, हरिजन सम्मेलन कर रही है, तो दूसरी ओर पिछडा वर्ग के छात्रों की बजट में कटौती भी कर रही है। यह भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र है इसलिए हम सब मिलकर इसे बदलना होगा। पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। भारत में ८०-८५ प्रतिशत पिछडा, हरिजन, आदिवासी लोग अपनी मेहनत मजदूरी से जीवन यापन कर रहे हैं। जिसे पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने इन्हें आरक्षण देकर समानता के साथ आगे बढने का अधिकार दिया है। आज भाजपा सरकार संविधान के साथ छेंड़छाड़ कर रही है। अब हम सबको जागरूक होने की जरूरत है और दोनों जगहों से सत्ता को बदल कर संविधान की रक्षा कर पायेंगे। इसके अलावा जयप्रकाश अग्रवाल, रामखेलावन राठौर, आशीष त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल, पुरूषोत्तम पटेल, नरेंद्र पटेल, सिद्धार्थ शिव सिंह, रियाज मंसूरी, यशोदा सिंह सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

प्रदेश की मैरिट सूची में हाई स्कूल के २ छात्र ने मारी बाजी

हाईस्कूल में 67.59 एवं हासे में 64.52 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 14 मई को हाई व हायर सेकेण्ड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम वर्ष 2017 की आपेक्षाकृत कम रहा। जिसमें हाई स्कूल में जिले के 8 हजार 366 परीक्षार्थियो में से 8 हजार 248 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 3 हजार 676 छात्र तथा 4 हजार 450 छात्राएं रही। जिनमें दो परीक्षार्थी प्रदेश स्तर में तीसरा एवं आठवां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई। वहीं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 5 हजार 603 परीक्षार्थियो में 5 हजार 554 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें 2 हजार 493 छात्र तथा 3 हजार 057 छात्राएं रही। जिले का एक भी छात्र प्रदेश के टॉप टेन सूची में स्थान नही बना पाया।
अनूपपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित होते ही परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम जानने उत्सुक देखे गए। वहीं हाईस्कूल में पलक पिता ओम प्रकाश गौतम सरस्वती उ.मा. विद्यालय कोतमा की छात्रा ने 493 अंक प्राप्त कर प्रदेश की वरिष्ठता सूची में तीसरा एवं अरिमर्दन सिंह परिहार पिता राजेश सिंह 8 वां स्थान प्राप्त किया, इस बार हायर सेकेण्ड्री में प्रदेश की सूची में कोई भी परीक्षार्थी स्थान बनाने में सफल नही हो सका। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में स्थान पाने वाले परीक्षार्थी पलक गौतम एवं अरिमर्दन सिंह परिहार को भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है।
जिले के टॉप 3 में 6 ने पाया स्थान
हाईस्कूल के परिक्षा परिणामो में इस बार निजी स्कूलो को पछाड़े हुऐ सरकारी स्कूलो का दबदबा रहा, वही निजी स्कूल के दो छात्र विकाश सिंह राठौर पिता ब्रजनाथ सिंह राठौर सरस्वती हाई सकेण्ड्री स्कूल जैतहरी ने 484 अंक तथा इसी स्कूल के छात्र पुस्कर राठौर पिता रामगोपाल राठौर ने 484 अंक लाकर दोनो ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान में हर्षिता यादव पिता गोकरन यादव शा.कन्या बिजुरी, अमित कुमार पनिका पिता सुनिल कुमार पनिका शा.हा.से.अमलाई कालरी एवं पुष्पांजलि शर्मा पिता बनारसी शा.कन्या बदरा तीनो ने 481 अंक प्राप्त किया वहीं शा.हा.से. स्कूल पौराधार की छात्रा सुप्रिया त्रिपाठी पिता रामेश कुमार त्रिपाठी ने 480 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जिले में हासे के टॉप 3 में 8 ने मारी बाजी
हायर सेकेण्ड्री के परीक्षा परिणाम में 8 छात्रो ने जिले की टॉप 3 में अपना स्थाना बनाया, जिनमें कला संकाय में छात्रा शांति देवी गोड़ पिता वंश बहादुर शा. हायर सेकेण्ड्री जमुना कॉलरी ने 427 अंक लाकर पहला एवं अशोक कुमार केवट पिता सुदामा प्रसाद शा. हा. से. पसला ने 419 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान समूह में प्रथम शा. हायर सेकेण्ड्री बालक कोतमा के छात्र अरविंद कुमार पिता राजन प्रसाद पटेल ने 475 अंक, अनमोल गुप्ता पिता राजकुमार सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर हायर सेकेण्ड्री जैतहरी ने 464 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व तीसरे स्थान में सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर हायर सेकेण्ड्री स्कूल कोतमा की निशा साकेत पिता विश्वनाथ 460 अंक प्राप्त किया। वहीं कॉमर्स संकाय में शुभम कुमार गोयंका पिता राकेश रोशन गोयंका सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर हायर सेकेण्ड्री स्कूल बिजुरी ने 457 अंक के साथ प्रथम स्थान व सत्यम कुमार पिता रामकुमार वर्मन शा.हा.से.स्कूल अमरकंटक ने 446 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कृषि संकाय में शा.हा.से. चोलना के गाजेन्द्र प्रसाद केवट पिता लखनलाल ने 448 अंक लेकर जिले की वरियता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पलक ने एयरफोर्स में जाने का बताया सपना
सरस्वती शिशु मंदिर कोतमा के हाई स्कूल की छात्रा पलक गौतम ने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करते हुए प्रदेश की मैरिट सूची मे तीसरा नाम दर्ज कराते हुए जिले का नाम रोशन किया।  जहां सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया। पलक से चर्चा के दौरान उसने बताया कि उसका सपना एयरफोर्स मे जाने का है। वहीं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित शिक्षको को दिया।
अरिमर्दन ने बताया कलेक्टर बनने का सपना

प्रदेश की टॉप में 8 में हाई स्कूल का छात्र अरिर्मदन सिंह ने बताया कि उनकी सफलता के लिए उनके माता-पिता सहित शिक्षको का है। जिनमें मार्गदर्शन पर वे इस मुकाम पर पहुंचे है। चर्चा के दौरान अरिर्मदन सिंह ने बताया कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहता है, जिसके लिए वे आगे भी लगातार मेहनत करने में लगे हुआ है। 

बिना परमिट दौड रही बस को आरटीओ ने किया जब्त

अनूपपुर कोतमा क्षेत्र मे बिना परमिट एवं फिटनेस के कई बसो के दौडने की लगातार खबरो के बाद परिवहन कार्यालय उडनदस्ता प्रभारी एस. के. डबारिया के नेतृत्व मे टीम ने 14 मई को जांच अभियान चलाते हुए रेलवे ब्रिज के पास बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के सड़को मे दौड रही बस को पकडते हुए कार्यवाही की गई। जिनमें जैतहरी से कोतमा की ओर आ रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0310 की जांच में अनेको खामियां पाते हुए बस को जब्त करते हुए कोतमा थाना मे खडा कराया गया। बिना फिटनेस सहित चालक एवं परिचालक बिना लायसेंस व बिना वर्दी पहने हुए थे। वहीं बस मे किराया सूची चस्पा नही होने, 30 सीटर बस मे 17 सवारी अधिक बैठे होना पाया।


शनिवार, 12 मई 2018

खेत में लगी आग से करही तथा पैरा जलकर खाक

अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत जमुड़ी गांव में शनिवार की शाम ४.३० बजे सूरत सिंह गोंड पिता सरजू सिंह गोंड तथा रामबाबू गोंड पिता चरण सिंह गोंड के खलिहान में रखी गेहूं की करही एवं पैरा में अचानक आग लग गई। जहां गर्मी से गर्म करही और पैरा देखते ही देखते आग की चपेट में आकर उंची लपटों में तब्दील हो गया। आग की लपट देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना खेत मालिक को देते हुए खुद ही आग को बुझाने में जुट गए। लोगों ने नपा अनूपपुर फायरब्रिगेड को सूचना दी। जिसपर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड वाहन ने आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने में सफलता पाई। बताया जाता है कि इस अगजनी की घटना में खेत में लगी करही तथा हजारो रूपए की पैरा जलकर खाक हो गई। फायरब्रिगेड चालक शिवमोहन सिंह के अनुसार गर्मी व गर्म हवाओं के कारण आग बेकाबू हो रहा था। अगजनी से सटे ही ग्रामीणों के मकान भी थे, जो बाल बाल बच गए। हालंाकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन पैरा पूरी तरह जल गया।

अलग अलग कारणों में छह ने खाया जहर, एक की मौत

पांच अन्य गम्भीर, मृतक ने धतूरा बीज के साथ शराब का किया था सेवन
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार की दोपहर से रात १२ बजे तक अलग अलग थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में छह लोगों को जहर खाए गम्भीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य की हालत गम्भीर बताई जाती है। इन पांच गम्भीरों में सभी महिलाएं हैं। जिसमें एक युवती ने भी धतूरे बीज का सेवन किया है। बताया जाता है कि बिजुरी थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय बब्लू कोल पिता स्व. ललूआ कोल ने धूतरे के बीज के साथ शराब का अत्याधिक मात्रा में सेवन कर लिया था। जिसके कारण उसकी हालत अधिक गम्भीर हो गई थी। परिजनों ने उपचार के लिए बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरो ने बब्लू की हालत गम्भीर पाते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। लेकिन शुक्रवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मृतक के बिस्तर पर ही धतूरे का बीज पाया गया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शनिवार की सुबह पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं अन्य मामलों में गम्भीर रूप से भर्ती महिलाओं में 18 वर्षीय युवती रेखा गुप्ता पिता लल्लू गुप्ता रामपुर निवासी ने भी परिवारिक कारणों में धतूरे बीज का अत्याधिक मात्रा में सेवन कर लिया। गम्भीर हालत में युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह कोतवाली थानांतर्गत धनपुरी गांव निवासी 45 वर्षीय महिला नानमुनि पटेल पति विश्वकांत पटेल ने अपने ही घर में कीटनाशी दवाई पी ली। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए शुक्रवार की दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिवारिक कारणों में 22 वर्षीय महिला विमला सिंह पति मनीष सिंह निवासी विचारपुर जैतहरी ने भी अपने घर में जहर खा लिया। जिसे परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शाम ६ बजे महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चचाई थानांतर्गत मेडियारास गांव निवासी 18 वर्षीय पूजा कोल पिता रामदास कोल ने भी शुक्रवार की शाम अपने घर में जहर का सेवन कर लिया। जहां युवती की तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने रात 12 बजे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि राजेन्द्रग्राम थाना उमनिया गांव निवासी 36 वर्षीय महिला जमुना बाई पति राजेन्द्र प्रसाद ने भी परिवारिक कारणों में अपने घर में जहर खा लिया। डॉक्टरों के अनुसार इनमें सभी महिलाओं की हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जिला अस्पताल में इस प्रकार की पहली घटना है जब पिछले 12 घंटे में 5 महिलाओं को जहर के गम्भीर मामले में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं सभी जहर खाने के मामलों में परिजनों ने जहर खाने के कारण अज्ञात बताए हैं।    

राजस्व मामलों के निराकरण मे अनूपपुर देश में दूसरे स्थान पर कमियाँ दूर कर बने अव्वल-कलेक्टर

अनूपपुर। जनता को प्रदान की जा रही सेवाओं को और सहूलियत से प्रदाय करने के लिए शासन नई तकनीकि एवं व्यवस्था के विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है। नागरिकों को बहुतसी सुविधाए घर बैठे प्राप्त होर ही है, इसके साथ ही नागरिकों के फीडबैक एवं समस्याओं के निराकरण के लिए भी नवीन व्यवस्थाए की गयी है। सीएम हेल्प लाइन, जनसुनवाई, लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिन, एम पी ऑनलाइन किओस्क आदि के माध्यम से सरकार जनता के बेहद करीब पहुँच चुकी है। इसी क्रम में सुविधाओं के विकास में वृद्घि के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की संकल्पना भी की गयी है। सेवाओं के प्रदाय के संबंध में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं जिलो को चिन्हित कर पुरुष्कृत भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में राजस्व मामलो के निराकरण में विभिन्न जिलो के प्रदर्शन को दर्शाने वाली रैंकिंग राजस्व विभाग द्वारा जारी की गयी है। इस सूची में राजस्व मामलों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप अनूपपुर ५७६.५२ के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है। दमोह ५९२.०१ अंक के साथ प्रथम स्थान पर है। यह रैंकिंग आर सी एम एस, लोक सेवा गारंटी, सीएम हेल्प लाइन, राजस्व वसूली, विधानसभा प्रश्न, सीएमटीएस एवं भूअभिलेख  में जिलों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गयी है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत, लगन एवं समर्पण से जिले को राजस्व मामलों के निराकरण मे यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इससे पहले भी इंडिया टूडेे समूह की स्टेट ऑफस्टेट कॉनक्लेव मे नागरिकों को सेवा प्रदाय मे उत्कृष्ट सुधार के लिए सम्मानित किया जा चुका है। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अपनी कमियों को दूर कर प्रथम स्थान पर काबिज होने के लिए प्रयासरत रहे एवं कार्य में ऐसी ही उत्कृष्टता बनाए रखे।



स्वरोजगार सम्मेलन मे ११८ हितग्राहियों का हुआ पंजीयन

अनूपपुर। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा जनपद पंचायत कोतमा में एक दिवसीय स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर मे जिला व्यापार उद्योग केंद्र, अन्तव्यवसायी विभाग,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोतमा, पिछडा वर्ग अल्पसंख्यकएनआरएलएम के अधिकारियों के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, आर्थिक कल्याण विकास, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजना, आचार्य विद्यासागर गोसंवर्धन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई। एक दिवसीय शिविर में जिव्याउ के ४१, अत्याव्यवसायी के १२, पिछडा एवं अल्प संख्यक विभाग के २०, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोतमा के ४५, हितग्राहियों के पंजीयन किये गयें। 

जमुना-कोतमा क्षेत्र के गोविंदा टाउनशिप में गहराया जलसंकट, पानी की नहीं वैकल्पिक व्यवस्था

भालूमाडा। जमुना-कोतमा क्षेत्र के गोविंदा टाउनशिप में पिछले माह से जलसंकट गहराया हुआ है। जल आपूर्ति बाधित है। पिछले माह से मात्र 4 घंटे ही पानी फिल्टर प्लांट से दिया जा रहा था। अब तो यह स्थिति हो गई कि पिछले तीन-चार दिनों से सिर्फ डेढ़ घंटे ही जलापूर्ति कराई जा रही है। जिसके कारण कंपनी आवास परिसर में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि जमुना-कोतमा क्षेत्र को आवश्यक जल केवई नदी से प्राप्त होता आ रहा है। जहां केवई नदी में एक जल संधारण के लिए छोटा डैम का निर्माण कोतमा नपा क्षेत्र को पर्याप्त पानी सुविधा प्रदाय के उद्देश्य से वर्तमान में निर्माणाधीन है। जिसमें डैम की जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ती गई, केवई नदी का पानी बहाव थमता गया। जहां डैम बनाया जा रहा है वहां से लगभग 500 मीटर कि दूरी पर आगे कि ओर एसईसीएल ने अपना मोटर पंप जमुना और गोविंदा में जल-आपूर्ति के लिए लगाया हुआ है। अब परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि गर्मी के दिनों डैम सेपानी रोके जाने से नाम मात्र का भी पानी नदी से बहकर नहीं आ रहा है। जबकि इससे पूर्व स्थानीय श्रमिक संगठनों ने क्षेत्र के प्रबंधन से लिखित और मौखिक रूप में जल संकट से निपटने की तैयारी के लिए ध्यानाकर्षण कराया था। बावजूद कॉलरी प्रशासन द्वारा अनसुना कर दिया गया। लोगों का कहना है कि पसान नपा के द्वारा समस्त जमुना और भालूमाड़ा में जल आपूर्ति कि समुचित व्यवस्था है, लेकिन गोविंदा कॉलोनी में कोतमा नगर पालिका द्वारा ऐसा कोई प्रबंध नहीं किया गया है। जबकि डैम निर्माण के पूर्व ही ऐसी व्यवस्था का प्रबंध नगरपालिका द्वारा कर देना चाहिए था।  

नशा से मुक्ति दिलाने पांच दिवसीय नशामुक्ति सद्भावना जनजागरण परिवर्तन यात्रा

भमाकसं केन्द्रीय महासचिव ने कहां 20 लाख लोगों को नशामुक्त से दूर रखने कही बात


अनूपपुर'हर पिता नशे के आदी होने के बावजूद अपने बच्चों को नशा से दूर रखने का प्रयास करता, लेकिन खुद इस नशा से अपने को मुक्त नहीं कर पाता। क्योंकि उसमें इच्छाशक्ति की कमी है। उसमें खुद की जानकारी का अभाव तथा जागरूकता की कमी है। यह कमी सबसे ज्यादा कम पढ़े लिखे लोगों खासकर आदिवासी परिवारों में बनी है, जहां नशे के हालत में ऐसे लोग सड़क हादसे का शिकार, घर में कलह का कारण तथा सभ्य समाज में बुराईयों की पहचान बनते हैं। इसे सिर्फ और सिर्फ हृदय परिवर्तन तथा संकल्प से ही दूर किया जा सकता है। यह बात भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव अजय अवस्थी ने शनिवार को स्थानीय प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया जबतक मानव अपने हृदय का परिवर्तन नहीं करेगा तबतक नशामुक्त भारत का संकल्प अधूरा रहेगा। इसके लिए ही भगवती मानव कल्याण संगठन गांव-गांव घूम लोगों के बीच उन्हें नशा से दूर रखने जनजागरूकता पैदा करने का कार्य करती है। जिसमें ग्रामीणों के बीच नशा से होने वाले नुकसान को बताते हुए उन्हें नशा से दूर रखने का प्रयास किया जाता है। अभी तक संगठन द्वारा देश के 165 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। मप्र. में भी 30-32 जिलों में यह अभियान चल रहा है। इसी क्रम में जनजागरूकता को फैलाने शहडोल सम्भाग के अनूपपुर, डिंडौरी तथा शहडोल में पांच दिवसीय जनजागरूकता परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 16 मई से ब्यौहारी से यात्रा आरम्भ होकर 17 मई की शाम को अमरकंटक पहुंचेगी तथा 18 मई की शाम अनूपपुर में विश्राम करेगी। अजय अवस्थी के अनुसार इस अभियान में 20 लाख लोगों को नशा से मुक्त कराया गया है की बात भी कही।

नर्सेज मिस फ्लोरेंस की याद में आज मनाया जायेगा वल्र्ड नर्सेज डे

अनूपपुर। 'कहते हैं मां ही दुनिया की पहली नर्स है। ये विचार विश्व की पहली नर्स मिस फ्लोरेंस नाइट एंगल के हैं। विश्व में हर साल 12 मई को इनके जन्म दिवस को वल्र्ड नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है। इन्होंने ही संसार में मरीजों की देखभाल के आधुनिक तरीकों की खोज की थी। 12 मई को विश्व के करोड़ों नर्सेज मिस फ्लोरेंस को याद करते हुए उस शपथ को दोहराते हैं, जो मिस फ्लोरेंस ने 13 अगस्त 1910 को कीनिया में हो रहे युद्ध के दौरान बनाई पहली नर्सेज टीम को दिलाई थी। शनिवार १२ मई को जिला अस्पताल अनूपपुर में भी अस्पताल की समस्त स्टाफ नर्सो ने नर्स मिस फ्लोरेंस नाइट एंगल की याद में केक काट जन्मदिन के रूप में मनाया तथा मरीजों के बीच फल वितरण किया। इस दौरान सभी स्टाफ नर्सो ने अस्पताल आए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने का संकल्प भी लिया। इस दौरान जिला अस्पताल आरएमओ डॉ. एसआरपी द्विवेदी, अस्पताल की मैंटर्नस, स्टाफ नर्स, सपोर्टिंग स्टाफ सहित अन्य लोग शामिल हुए।

अज्ञात वाहन की ठोकर में बाइक सवार घायल, मंडप कार्यक्रम से घर लौट रहा था

अनूपपुर राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत हवेली गांव निवासी 23 वर्षीय कृष्णा सिंह पिता फूलचंद सिंह शुक्रवार की रात 11 बजे घर वापसी के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर में गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बताया जाता है कि कृष्णा सिंह अपने रिश्तेदार के पुत्री के मंडप कार्यक्रम में शामिल होने धरमदास गांव गया था। जहां से रात 11 बजे आपसी कर रहा था। बाइक के पीछे कुछ अन्य वाहनें भी चली आ रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने कृष्णा सिंह की बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें कृष्णा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

घर में लगी आग से जला युवक इलाज के दौरान तोड़ो दम , 80 फीसदी झुलसा था


अनूपपुर छिलपा गांव में 11 मई की शाम को घर में अज्ञात कारणों में लगी आग तथा उसमें झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हुए 16 वर्षीय राकेश बैगा पिता रामरत्तू बैगा की आखिरकार उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। चिकित्सालय की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना में किशोर राकेश बैगा लगभग 70-80 फीसदी झुलस गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के तौर पर शुक्रवार की शाम 7 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। लेकिन रात के दौरान उसकी मौत हो गई। विदित हो कि फुनगा चौकी अंतर्गत छिलपा गांव निवासी रामरत्तु बैगा के घर में अचानक आग लग गई थी। जहां छानी के नीचे सो रहा१६ वर्षीय पुत्र राकेश बैगा गम्भीर रूप से आग की चपेट में आकर झुलस गया था। घर के सदस्य पास ही ईंट पथाई के काम में गए थे। शाम को अचानक घर में लगी आग में जबतक राकेश कुछ समझ पाता, आग उसके पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले ली थी। वहंी अगजनी की घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया।  

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन में जिला प्रदेश में प्रथम



अनूपपुर शासन की जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए  जिला प्रशासन प्रतिबद्घ है  कलेक्टर अजय शर्मा के नेतृत्व में सेवा प्रदाय में नित नयी उत्कृष्टता  को अनूपपुर प्राप्त कर रहा है। असंगठित श्रमिकों के  पंजीयन हेतु उपलब्ध कुल आवेदन जिनमे नियोजन की जानकारी उपलब्ध है कुल २५६०५३ में से ९६ : आवेदनों कुल  २४६२८९  का सत्यापन उपरांत पंजीयन कर अनूपपुर असंगठित श्रमिकों के पंजीयन में प्रदेश मे प्रथम स्थान पर है। कलेक्टर ने पंजीयन कार्य मे लगे हुए समस्त जनपद, नगरपालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ इस कार्य के क्रियान्वयन मे तकनीकि सहायता देने हेतु जिला एनआईसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि  कोई भी पात्र पंजीयन से वंचित न रहे ऐसा प्रयास करते रहे।

घर में लगी आग से ७० प्रतिशत जला युवक, इलाज जिला चिकित्सक जारी

अनूपपुर  भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम छील्पा में घर में आग लगने से एक 16 साल का युवक बुरी तरह से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार को ग्राम छील्पा निवासी राकेश बैगा पिता राम रतु बैगा उम्र 16 साल अपने घर में अकेला सोया था तभी अचानक उसके घर में आग लग गई जिस से घबराए हुए राकेश ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें वह स्वयं भी झुलस गया उसके बाद धुआं उठते देख आस पड़ोस के लोग भी पहुंचे गांव के सरपंच ने पुलिस को व फायर ब्रिगेड को सूचना दी जहां से अनूपपुर से फायर ब्रिगेड पसान नगर पालिका से फायर बिग्रेड भेजा गया और आग पर काबू पाया गया वहीं सरपंच की सूचना पर 100 डायल पहुंची जो घायल राकेश को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया बताया जाता है कि राकेश बैगा लगभग 70 फ़ीसदी जल गया है आग लगने का कारण घर में चूल्हे से होना संभावित है घटना की सूचना पर एसडीओपी कोतमा एस एन प्रसाद फुनगा एसआई आर.बी.शर्मा मौके पर पहुंचकर सुरक्षा कारणों का जायजा लिया वही फुनगा चौकी में मामला पंजीबद्ध करते हुए अग्रिम जांच कार्यवाही की जा रही है।



शुक्रवार, 11 मई 2018

नही रुक रही नदी की जल चोरी,दबंगों के आगे नतमस्तक प्रशासन

अनूपपुर  भीषण गर्मी शुरू होते ही गांव सहित नदी, तालाबों पर जल संकट गहराया हुआ है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। किंतु प्रशासन के उदासीन रवैए के कारण कुछ दबंगों द्वारा धड़ल्ले से पानी की चोरी की जा रही है। जिस पर प्रशासन व ग्राम पंचायत लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रहा है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम कोदैली स्थित कठना नदी के मोतीदहरा से एक व्यक्ति द्वारा मनमाने तरीके से मोटर पंप लगाकर पानी की चोरी की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार समझाइश देने के बावजूद भी उस व्यक्ति द्वारा मोटर पंप न निकालकर ग्रामीणों से लड़ाई-झगड़े पर उतारू है। जबकि जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित है जिसके बाद भी उस व्यक्ति द्वारा 12 माह नदी में मोटर पंप लगाकर सब्जी की सिंचाई व फसल उगा रहा है। जिसकी वजह से नदी में स्थित जल सतह काफी नीचे चला गया है।
मोतीदहरा में नहीं आती अन्य धार
बताया गया मोतीदहरा का पानी स्थाई रूप से एक ही स्थान पर है। इस जगह कोई अन्य धार भी नहीं आती जिसके कारण पानी का सतह बना रहे। वहीं शादी जैसे अन्य समारोह में ग्रामीणों के द्वारा बैलगाड़ी व टैंकर के माध्यम से इसी स्थान से पानी की कमी पूरी हो पाती है पर अब यहां भी जल संकट की समस्या मंडराने लगी है।
15 दिन में सूख सकता है मोतीदहरा
अगर यही हाल रहा तो मोतीदहरा का पानी 15 दिन के भीतर सूख जाएगा। यही कारण है कि अब मवेशियों को पानी पीने के लिए भी पत्थरों के बीच जाकर कठिनाइयों में अपनी प्यास बुझानी पडती हैं। आने वाले माह में गर्मी का तापमान और ज्यादा जा सकता है जिसके कारण पूरी तरह जल स्तर सूख सकता है। जिससे वहां के ग्रामीणों के साथ-साथ मवेशियों को भी पानी की किल्लत से जूझना पड सकता है।
इनका कहना है
पूर्व में पंप हटाने के लिए कहा गया किंतु वह व्यक्ति बात नहीं मान रहा। मैं जनप्रतिनिधि हूं इस नाते ज्यादा दबाव नहीं डाल सकती।

चैतीबाई सरपंच ग्राम पंचायत बकेली 

टैंक न होने हितग्राही शौचालय उपयोग से वंचित

शौचालय में लकड़ी-कंडे व पैरा रखने का बना साधन
अनूपपुर जिले को शौचमुक्त बनाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर तमाम कोशिशें जारी हैं जिसके बाद भी शौचालय निर्माण में हितग्राही रूचि नहीं दिखा रहे हैं। शासन शौचालय निर्माण के पश्चात हितग्राहियों को 12 हजार रुपए की अनुदान राशि भी दे रही है, फिर भी हितग्राही शौचालय बनाने के बाद इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण अब भी शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। वहीं प्रशासनिक दबाव के कारण कई हितग्राही जल्दबाजी में शौचालय का निर्माण तो कर लिए हैं पर उसका उपयोग नहीं किए। उसकी जगह शौचालय में लकड़ी-कंडे व पैरा रखने का साधन बनाए हुए हैं। कई स्थानों में शौचालय तो कागजों में पूर्ण हो गया किंतु अब तक गड्ढों की स्थिति दयनीय है। सेप्टिक टैंक न होने के कारण भी कई हितग्राही शौचालय उपयोग से वंचित हैं। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 का है जहां शौचालय तो बनाए गए किंतु शौचालय का उपयोग मात्र कुछ हितग्राही ही कर रहे हैं और बाकी शौचालय अधर में पड़े हैं।
गड्ढे तक नहीं पर निकल गई पूरी राशि
पयारी क्रमांक 1 में पंचायत द्वारा आबादी के अनुसार लगभग 300 शौचालय पूर्ण किए गए थे और उम्मीद थी कि अगले सत्र में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी पर शौचालय निर्माण पूर्ण नहीं हो सका। निर्माण हुए शौचालयों में आधे परित्यक्त हो गए। वहीं आधे शौचालयों में गड्ढे भी पूर्ण नहीं हो सके हैं। गड्ढे तो बनाए गए पर उसमें मानक के अनुसार ढलाई आदि प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है और राशि की निकासी हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के वार्ड क्रमांक 5 सहित सभी वार्डो में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण ग्रामीण आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं। इस पर पंचायत को ध्यान देना चाहिए था किंतु पंचायत की उदासीनता व संबंधित रोजगार सहायक द्वारा बिना गड्ढे की स्थिति देखे ही फोटो अपलोड किया गया जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों ने मनमाने तरीके से कराया निर्माण
शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को बार-बार कहा गया जिसके बाद भी ग्रामीण शौचालय का निर्माण मनमाने तरीके से किए, जिसके कारण शौचालय गुणवत्ताविहीन व अनुपयोगी होता जा रहा है। कई जगह शौचालय के दरवाजे टूटे हैं तो कई जगह सेप्टिक टैंक का निर्माण न किए जाने से ग्रामीण उसका उपयोग लकड़ी-कंडे तथा पैरा व अन्य सामग्री रखने के लिए कर रहे हैं। पानी की समस्या के कारण भी ग्रामीण शौचालय पूर्ण होने के बाद भी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। वहीं शौचालय निर्माण के बाद प्रथम व द्वितीय किश्त के द्वारा प्राप्त 12 हजार रुपए की राशि का भी ग्रामीण सदउपयोग नहीं कर सके। जिस वजह से शौचालय की आधी-अधूरी स्थिति बनी हुई है।
समूह द्वारा कराए गए निर्माण भी गुणवत्ताहीन
शौचालय निर्माण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराए एवं जो हितग्राही आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हे शौचालय निर्माण कराए जाने के लिए ग्राम पंचायत में संचालित स्वसहायता समूह को भी इस कार्य में लगाया गया था। किंतु संबंधित स्वसहायता समूह द्वारा घटिया शौचालय निर्माण कराया गया जहां प्राप्त राशि को बचाने के चक्कर में समूह संचालक द्वारा गुणवत्ताहीन शौचालय बनाया गया। जहां कई जगह गड्ढे पूर्ण नहीं हुए तो कई जगह दीवार की छपाई व पानी टंकी का भी निर्माण नहीं कराया गया। वहीं कई शौचालय में टायलेट सीट को भी नहीं बैठाया गया दिखावे के लिए उस स्थान पर रख दिया गया है एवं सीमेंट में भी रेत की मात्रा ज्यादा होने से छपाई के बाद परत भी निकलने लगे हैं जिसके कारण आज भी स्थिति लोटाप्रथा की स्थिति बनी हुई है।
इनका कहना है
हितग्राहियों के बताए अनुसार ही शौचालय निर्माण कराए गए हैं। जनपद पंचायत द्वारा फोटो देखने के बाद ही शौचालय निर्माण का अनुदान हितग्राही के खाते में भेजे गए हैं। सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हैं। यह हितग्राहियों की मानसिकता है कि वह शौचालय का उपयोग न कर सामग्री रखने का कार्य कर रहे है।

के.पी.रजौरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर 

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...