
अनूपपुर। लंबे समय से गंभीर
बीमारियों से पीडि़त मरीजो को नि:शुल्क उपचार मुहैया कराने मद्देनजर राज्य शासन के निर्देशानुसार 4
फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित स्वसहायता भवन एवं जिला अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 3363 मरीजों का पंजीयन हुआ, गंभीर बीमारियों के मरीज चिन्हांकित किए जा रहे थे। शिविर में विधायक रामलाल रौतेल मुख्य अतिथि,जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर अजय शर्मा,अनूपपुर नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी,एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोनिवि. आर.एम.सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश में कोई भी आर्थिक विपन्नता में दवाओं के अभाव में मरने नही पाएगा। शासन द्वारा इसके लिए कई स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। बडे शहरों में विषेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं तो मिल जाती हैं, किन्तु छोटे कस्बों में ऐसी सुविधाओं का अभाव रहता है। प्रदेश सरकार की पहल पर इस कमी को दूर करने के लिए जिला स्तर पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्र स्तर की चिन्हित अस्पतालों के चिकित्सक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं तथा रेफरल केश तैयार कर उपयुक्त चिकित्सा देते हैं। चिकित्सा का संपूर्ण व्यय राज्य सरकार वहन करती है। कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि शिविर की सार्थकता गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को स्वस्थ करने पर निर्भर है। हमें पूरा विश्वास है कि जिले के चिकित्सक अपनी योग्यता एवं क्षमता का लाभ पीडि़त मानवता की सेवा करने में देंगे। विधायक, कलेक्टर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए मरीजों से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मरीजों के पंजीयन हेतु 10 काउन्टर तथा मरीजों के परीक्षण हेतु 30 काउन्टर स्वसहायता भवन प्रांगण, हाल तथा जिला चिकित्सालय में बनाए गए थे। जिला चिकित्सालय में एक्स -रे, सोनोग्राफी तथा पैथालाजी जांच की व्यवस्था की गई थी। शिविर में राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले, कैंसर सर्जरी, कीमौथैरेपी, रेडियो थैरेपी,चिन्हित गंभीर, रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांटेशन, कूल्हा बदलना, घुटना बदलना, सिर की चोट (जिसमें ऑपरेशन की आवश्यकता है), स्पॉईनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, प्रसोवत्तर जटिलताएं, हृदय सर्जरी, वक्ष रोग शल्य क्रिया, मस्तिष्क सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्रोलेप्स यूट्रस (बच्चेदानी का बाहर निकलना), पेसमेकर, वेसलर सर्जरी, कंजेन्टल मेल फार्मेषन, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एवं पोस्ट, कांट्रेक्चर, क्रांनिक गुर्दा की बीमारी, पैरीटोनियल डायलिसिस, हीमो डायलिसिस, नेफ्रोटिक सिन्ड्रम, बांझपन के चिन्हित किए गए। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के एपीएल एवं बीपीएल सभी कार्ड धारी बच्चों को चिन्हित बीमारी जैसे जन्मजात तंत्रिका नली दोष, जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात बहरापन, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात कूल्हे की हड्डी का खसकना, जन्म से मुड़े हुए नाक-कान-गला, भेंगापन एवं अन्य (हार्निया, हाईड्रोसिल टंग टाई, कटे ओठ एवं फटे तालू) इत्यादि बीमारियों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में जबलपुर के चिकित्सक डॉ. योगेश मालवीय, डॉ. विनय दाहिया, नागपुर के चिकित्सक डॉ. राजेश गैब्रियल, डॉ. रूपम, डॉ. जुनेत, डॉ. सुनील होलसरे, डॉ.शिरवेल, डॉ. प्रफुल्ला बोरकर, डॉ. अमोल पटेल, डॉ. पंकज सारडा, डॉ. अमोल डोंगरे, जबलपुर के डॉ. आनंद जैन, डॉ. अखिल यादव,डॉ.योगेश झा, डॉ.गणेश पटेल,डॉ.शिवकांत गुप्ता,डॉ.एम.सी.चक्रवर्ती, डॉ. ऐलीजाबेथ,डॉ.नवसाद खुरेर्शी,भोपाल डॉ.सोनाली सिंह, जबलपुर के डॉ.पुष्पराज पटेल, जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉ. संकेत कौशिक, डॉ. एस.आर.पी.द्विवेदी, डॉ.वीरेन्द्र खेस्स, डॉ. एन.के. अग्रवाल, डॉ.एस.बी.चौधरी, डॉ. जनक सारीवान, डॉ. परस्ते, डॉ. अंसारी, डॉ.गुप्ता, डॉ.स्वाति मिश्रा के अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टॉफ, रामलोचन तिवारी,लालदास साहू, डीपीएम श्री विश्वकर्मा, प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य सहित एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य रक्षक तथा पैथालॉजी जांच का तकनीकी दल अपनी सेवाएं दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन वंदन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षु एएनएम द्वारा वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं मीडिया सलाहकार साजिद खान ने किया।