https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

विज्ञान शिक्षक विहीन स्कूलों में चलित प्रयोगशाला का बच्चे ले रहे प्रायोगिक विधि का ज्ञान

अनूपपुर। विज्ञान शिक्षक विहीन स्कूलों में चलित प्रयोगशाला का प्रयोग बच्चे भरपूर कर रहे है नये नये प्रयोगो को जानने की ललक से शिक्षक भी उत्साहित है,यह अभिनव प्रयोग से बच्चो में खासा उत्साह नजर आ रहा है। जिले में विज्ञान विषयक विशेषज्ञो की कमी तथा उससे प्रभावित होने वाले बच्चों की शिक्षा में अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आयोजित होने वाली बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व चलित प्रयोगशाला का संचालन की है। जिसमें विकासखंड स्तरीय क्षेत्रों में शिक्षकों की टीम गठित कर विद्यालयों में बच्चों को विज्ञान पाठ्यक्रम की भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीवविज्ञान की प्रायोगिक सामग्री दिखाकर तथा विधि द्वारा प्रायोगिक कार्य करने की जानकारी दी जा रही है। १ से ८ फरवरी तक चलित प्रयोगशाला जिले के चारो वि.खं.अनूपपुर,कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ के लिए ६ सदस्यों की टीम गठित की गई। इसमें पुष्पराजगढ़ में डॉ.कौशलेन्द्र सिंह,ए.के.मंसूरी,राजकिशोर गुप्ता की टीम ने राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के स्कूलो में बच्चों को प्रायोगिक विज्ञान की विधि तथा प्रयोग करके विषयक जानकारी दे रहे है तो दूसरी टीम संजय कुमार मिश्रा,बृजबासी वर्मा एवं राकेश कुमार राय को वि.खं.अनूपपुर,कोतमा तथा जैतहरी के स्कूलो में प्रायोगिक विधि का ज्ञान दे रहे है। सोमवार को संजय कुमार मिश्रा टीम ने हायर सेकेंड्ररी पसला,पयारी क्र.०१ हाईस्कूल सकोला,लामाटोला में बच्चों ने चलित प्रयोगशाला में बच्चों का उत्साह दिखाया। 

महाविद्यालय की असुविधाओ पर एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर शासकीय महाविद्यालय राजनगर में शिक्षको की कमी व कमरों की उपलब्धता न होने के कारण अध्यापन कार्य में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्य शा.महाविद्यालय राजनगर को ज्ञापन सौपकर महाविद्यालय में नए शिक्षको की नियुक्ति किए जाने के साथ ही नए कमरों का निर्माण तथा कला संकाय के अलावा अन्य संकाय की कक्षाएं खोले जाने की मांग कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से की है। ज्ञापन सौपे जाने वालो में अध्यक्ष ममता नापित, यूथ कांग्रेस के लोक सभा उपाध्यक्ष हरिशंकर दुबे, एनएसयूआइ्र के नगर सह सचिव हरीश कुमार ठाकुर,आदित्य श्रीवास्तव, गोलू तिवारी, अमित सेन, जितेन्द्र पनिका, महेश यादव, संजय वर्मन, अश्विनी यादव, शुभम सिंह,शैलेन्द्र सिंह,आकश गुप्ता, राजा मसीह, नितिन तिवारी, राजा लाल हर्षित तिवारी, शुभम सोनी, संत दाहिया, शुनील गुप्ता, साहिद खान, संस्कार, भुपेन्द्र मिश्रा, शेखर शर्मा सहित एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

माध्यमिक विद्यालय पौराधार में वार्षिक उत्सव संपन्न

राजनगर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय पौराधार में सरस्वती पूजन एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपक्षेत्रीय अभियंता बी.के. राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बसंत कली ने की वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उप सरपंच विक्रमादित्य चौरासिया, जनपद सदस्य मुनी चौहान उपस्थित रहे। जिनके द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर उत्सव की शुरूआत की गई। जिसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं बाल शोषण रोकने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक के साथ-साथ एकल एवं सामूहिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी गई। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका हनी चौरसिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर शिक्षा के अलावा अन्य प्रतिभाएं भी सामने उभर कर आती है। इस अवसर पर प्राचार्य मोहन टॉडिया, शिक्षक ऋषि रजक, सुखराम सहित विद्यालय परिवार एवं अविभावक उपस्थित रहे। 

रेत के अवैध उत्खनन पर एक टै्रक्टर जब्त

अनूपपुर इन दिनो क्षेत्र के केवई नदी से रेत माफियाओ द्वारा लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा है। जिसकी लगातार शिकायत के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी रेत माफियाओ को मौन स्वीकृति दिए हुए है। जिसके बाद 4 फरवरी को थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के निर्देशन में  उपनिरीक्षक संजय खलको, सहायक उपनिरीक्षक सलीम खान तथा विवेक द्विवेदी ने पिपरनाला से रेत लोड कर आ रहे बिना नंबर के ट्रेक्टर को निगवानी तिराहे रोक चालक चंद्रकांत सिंह पिता धन सिंह निवासी निमहा टोला ने रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन चालक चन्द्रकांत सिंह तथा वाहन मालिक रामबहोर साहू के विरूद्ध खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का मामला पंजीबद्ध किया गया है।


रविवार, 4 फ़रवरी 2018

उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में चयन परीक्षा 4 मार्च को, आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी

अनूपपुर। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय और विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। इन स्कूलों में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की जाएगी। कक्षा 8 में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्रा परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है। वर्ष 2018-19 के लिए 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी चयन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में 50-50 मीटर सर्वसुविधायुक्त नि:शुल्क छात्रावास भी स्वीकृत किए गए हैं। 

स्वास्थ्य शिविर में 3363 मरीजों का हुआ पंजीयन गंभीर बीमारियों के मरीज किए गए चिन्हांकित


अनूपपुर लंबे समय से गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजो को नि:शुल्क उपचार मुहैया कराने मद्देनजर राज्य शासन के निर्देशानुसार 4 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित स्वसहायता भवन एवं जिला अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 3363 मरीजों का पंजीयन हुआगंभीर बीमारियों के मरीज चिन्हांकित किए जा रहे थे। शिविर में विधायक रामलाल रौतेल मुख्य अतिथि,जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर अजय शर्मा,अनूपपुर नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौरविंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी,एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तवकार्यपालन यंत्री लोनिवि. आर.एम.सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश में कोई भी आर्थिक विपन्नता में दवाओं के अभाव में मरने नही पाएगा। शासन द्वारा इसके लिए कई स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। बडे शहरों में विषेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं तो मिल जाती हैंकिन्तु छोटे कस्बों में ऐसी सुविधाओं का अभाव रहता है। प्रदेश सरकार की पहल पर इस कमी को दूर करने के लिए जिला स्तर पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविो का आयोजन किया जा रहा हैजिसमें राष्ट्र स्तर की चिन्हित अस्पतालों के चिकित्सक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं तथा रेफरल केश तैयार कर उपयुक्त चिकित्सा देते हैं। चिकित्सा का संपूर्ण व्यय राज्य सरकार वहन करती है। कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि शिविर की सार्थकता गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को स्वस्थ करने पर निर्भर है। हमें पूरा विश्वास है कि जिले के चिकित्सक अपनी योग्यता एवं क्षमता का लाभ पीडि़त मानवता की सेवा करने में देंगे। विधायककलेक्टर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए मरीजों से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मरीजों के पंजीयन हेतु 10 काउन्टर तथा मरीजों के परीक्षण हेतु 30 काउन्टर स्वसहायता भवन प्रांगणहाल तथा जिला चिकित्सालय में बनाए गए थे। जिला चिकित्सालय में एक्स -रेसोनोग्राफी तथा पैथालाजी जांच की व्यवस्था की गई थी। शिविर में राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालेकैंसर सर्जरीकीमौथैरेपीरेडियो थैरेपी,चिन्हित गंभीररीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांटेशनकूल्हा बदलनाघुटना बदलनासिर की चोट (जिसमें ऑपरेशन की आवश्यकता है)स्पॉईनल सर्जरीरेटिनल डिटेचमेंटप्रसोवत्तर जटिलताएंहृदय सर्जरीवक्ष रोग शल्य क्रियामस्तिष्क सर्जरीन्यूरो सर्जरीप्रोलेप्स यूट्रस (बच्चेदानी का बाहर निकलना)पेसमेकरवेसलर सर्जरीकंजेन्टल मेल फार्मेषनएप्लास्टिक एनीमियाबर्न एवं पोस्टकांट्रेक्चरक्रांनिक गुर्दा की बीमारीपैरीटोनियल डायलिसिसहीमो डायलिसिसनेफ्रोटिक सिन्ड्रमबांझपन के चिन्हित किए गए। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के एपीएल एवं बीपीएल सभी कार्ड धारी बच्चों को चिन्हित बीमारी जैसे जन्मजात तंत्रिका नली दोषजन्मजात हृदय रोगजन्मजात बहरापनजन्मजात मोतियाबिंदजन्मजात कूल्हे की हड्डी का खसकनाजन्म से मुड़े हुए नाक-कान-गलाभेंगापन एवं अन्य (हार्नियाहाईड्रोसिल टंग टाईकटे ओठ एवं फटे तालू) इत्यादि बीमारियों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में जबलपुर के चिकित्सक डॉ. योगेश मालवीयडॉ. विनय दाहियानागपुर के चिकित्सक डॉ. राजेश गैब्रियलडॉ. रूपमडॉ. जुनेतडॉ. सुनील होलसरेडॉ.शिरवेलडॉ. प्रफुल्ला बोरकरडॉ. अमोल पटेलडॉ. पंकज सारडाडॉ. अमोल डोंगरेजबलपुर के डॉ. आनंद जैनडॉ. अखिल यादव,डॉ.योगेश झाडॉ.गणेश पटेल,डॉ.शिवकांत गुप्ता,डॉ.एम.सी.चक्रवर्तीडॉ. ऐलीजाबेथ,डॉ.नवसाद खुरेर्शी,भोपाल डॉ.सोनाली सिंहजबलपुर के डॉ.पुष्पराज पटेलजिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉ. संकेत कौशिकडॉ. एस.आर.पी.द्विवेदीडॉ.वीरेन्द्र खेस्सडॉ. एन.के. अग्रवालडॉ.एस.बी.चौधरीडॉ. जनक सारीवानडॉ. परस्तेडॉ. अंसारीडॉ.गुप्ताडॉ.स्वाति मिश्रा के अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टॉफरामलोचन तिवारी,लालदास साहूडीपीएम श्री विश्वकर्माप्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य सहित एएनएमआशा कार्यकर्तास्वास्थ्य रक्षक तथा पैथालॉजी जांच का तकनीकी दल अपनी सेवाएं दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन वंदन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षु एएनएम द्वारा वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं मीडिया सलाहकार साजिद खान ने किया। 





केवई नदी के घाटो पर धधक रहे सैकडो ईट भठ्ठे चोरी के कोयले, पानी एवं मिट्टी से धधक रहे

अनूपपुर  कोतमा जल संकट को ध्यान में रखते हुए जहां न्यायालय एवं एनजीटी द्वारा नदी-तालाबों के पानी के दुरूपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गाया है। बावजूद इसके कोतमा नगर व आसपास के क्षेत्र की जीवन दायिनी केवई नदी के पानी का दुरूपयोग खुलेआम अवैध ईट भट्टा संचालक द्वारा किया जा रहा है। जिस कारण पूरे नगर पालिका क्षेत्र वासियो को पेयजल के लिए लगातार परेशान होना पड़ रहा है। ईट भठ्ठो के लिए चोरी की जा रहे पानी के कारण जहां नदी की धार भी सूखते जा रही है, वहीं इस भीषण गर्मी मे लोग पेयजल के लिए लगातार परेशान हो रहे है।
पंप लगाकर चोरी किया जा रहा पानी
एक ओर इस भीषण गर्मी में पूरे नगरवासियो  को जल संकट का सामना करना पड रहा है, वही दूसरी ओर पानी की चोरी रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही है, जिसके कारण अवैध ईट भठ्ठो का संचालक अपनी मनमानी पर उतारू है और केवई नदी में बडे-बडे पंप लगाकर पानी की चोरी की जा रही है। स्थानीय नागकरिको एवं जल बचाओ समिति ने आरोपित किया कि केवई नदी किनारे सैकडो की तादाद में धधक रहे ईट भठ्ठो के संचालको पर कार्यवाही ना होने से नदी के पानी का लगातार दुरूपयोग किया जा रहा है।
नदी के ऊपर धधक रहे सैकडो ईट भठ्ठे क्षेत्र की जीवनदायनी कही जाने वाली केवई नदी के ऊपर सैकडो की तदाद में ईट भठ्ठो का संचालन हो रहा है, वहीं इन ईट भठ्ठो के संचालको द्वारा लगातार पंप के माध्यम से पानी चोरी कर ईट बनाई जा रही है, जगह-जगह पंप लगे होने के कारण जहां केवई नदी की धार टूट चुकी है। बावजूद इसके इन अब तक किसी तरह की कार्यवाही नही की जा सकी है।
बिना अनुमति चल रहे ईट भठ्ठो
कोतमा नगर आसपास के क्षेत्र में केवई नदी के किनारे व आसपास सैकडो अवैध ईट भठ्ठो का संचालन हो रहा है, जिसकी अनुमति प्रशासन से नही ली गई है। वहीं नगर सहित आसपास के क्षेत्रो में पेयजल के साधनो का तो दुरूपयोग हो रहा है साथ ही चोरी के कोयले एवं मिट्टी का भी अवैध उत्खन्न प्रारंभ है। जिले मे इस भीषण गर्मी व जल संकट की स्थिति व लगातार जल स्तर में गिरावट आने के बावजूद पानी के दुरूपयोग पर रोक नही लगाया जा सका है।
कागजी खाना पूर्ति बनी कार्यवाही

जानकारी के अनुसार अवैध ईट भटो में प्रयोग किए जा रहे चोरी के कोयले, पानी व मिट्टी के उपयोग की लगातार शिकायत होती रही है, जिस पर प्रशासन द्वारा सिर्फ दिखावे के लिए छोटे मोटे ईट भठ्ठो पर कार्यवाही कर अपना कागजी कोरम पूरा कर लेते है। नदी तालाबो के आसपास इन भठ्ठो का संचालन खुलेआम होने पर नाममात्र की कार्यवाही की जाती है। जिससे आमजन में असंतोष व्याप्त है। 

दिखावा साबित हो रहा स्वच्छता अभियान, जगह-जगह फैली गदंगी कालरी के स्वच्छता अभियान की खुली पोल

अनूपपुर  कोतमा कालरी प्रबंधन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान की हकीकत जगह-जगह फैली गदंगी से लगाया जा सकता है। जो कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 मे साफ-सफाई नही होने के कारण कचडो का ढेर लगा हुआ है, दिखावे के लिए ठेकेदार द्वारा तो सफाई की जाती है लेकिन कॉलोनियो की सकरी गलियो मे फैली गदंगी हकीकत को सामने ला रही है। जो लोगो के लिए पेरशानी का सबब बना हुआ है। कालरी प्रबंधन द्वारा स्वच्छता अभियान के नाम से लाखो खर्च करने का दावा किया जाता है बावजूद इसके चाहुओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो कालरी प्रबंधन के दावो की पोल खोल रही है।
स्वच्छता अभियान की खुली पोल
कालरी प्रबंधन की लचर कार्य प्रणाली तथा स्वच्छता अभियान का पीटा जा रहा ढिंढोरा सिर्फ दिखाबा साबित हो रही है। वहीं कॉलोनियो सहित वार्डो मे फैली गदंगी को ठेकेदार द्वारा सप्ताह के एकाद बार ही सफाई कर अपने जिम्मदेरी से मुक्ति पा लेते है। वहीं कालरी प्रबंधन से लगातार कॉलोनी वासियो की शिकायत के बाद भी इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण कॉलोनियो में संक्रमण का खतरा अंदेशा बना हुआ है।
वार्डो मे गंदगी का आलम
एक तरफ कॉलरी प्रबंधन द्वारा स्वच्छता के नाम पर कागजो में लाखो खर्च होना दर्शाया जाता है, उसके बाद भी कालरी के दोनो वार्डो जिनमें लहसुई कैम्प एवं गोविंदा कॉलरी मे चारो ओर फैली गंदगी एवं उनसे आती दुर्गंध से आमजन परेशान है। कॉलरी श्रमिको सहित आसपास के लोगो का कहना है कि कॉलानी के हर गली एवं मोहल्ले मे गंदगी फैली हुई है, जिसके कारण आवारा सुअरो का आंतक भी फैला हुआ है।
सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति

कालरी कॉलोनियो मे फैले कचडे एवं जाम हो चुकी नालियो के कारण जहां घरो से निकालने वाले गंदे पानी सड़को पर पहुंच रहे है, वहीं कालोनी वासियो ने बताया कि दो विभागो द्वारा सफाई के लिए कर्मचारी लगाए गए है जिसके बाद भी सफाई व्यवस्था चौपट है। जहां सफाई के नाम पर लाखो रूपए खर्च के बाद भी यहां की सफाई व्यवस्था चौपट पडी हुई है। श्रमिक व उनके परिवारो ने कालरी प्रबंधन से नियमित रूप से सफाई कराने और वार्डो मे पडे कचडे के ढेर को उठाने की मांग की गई है। 

सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न


अनूपपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में जन संवाद का सम्मिलित कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किए गए। इसी के तहत् जिले के सभी थानों अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, भालूमाड़ा, बिजुरी, करनपठार में 3 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा जनसंवाद कार्यक्रम स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि महिलाओ की सुरक्षा के लिए अनेक कानून व नियम बनाए गए है, परंतु आवश्यकता इस बात कि है कि हम जागरूक रहे व अपने सम्मान की सुरक्षा स्वयं करे। अगर महिलाओ के साथ कोई भी व्यक्ति गलत कर रहा है, और वो सहन कर रही है तो इसके लिए संबंधित व्यक्ति जितना दोषी है, उतनी ही दोषी महिला भी है। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री धुर्वे ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओ के लिए कई कानून बनाए गए है, आवश्यकता है तो बस इस बात की, कि महिला जागरूक होकर स्व-रक्षा, सम्मान एवं सुरक्षा प्राप्त करे। महिलाओ को अपनी सुरक्षा के लिए सजग एवं सतर्क रहना जरूरी है। जिससे महिलाओ को सही और गलत की पहचान हो जाती है।  महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा द्वारा बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। महिलाओं एवं बालिकाओ की समस्याओं से उपस्थित समूह से रूबरू किया एवं समस्याएॅ सुनी एवं उनका निराकरण किया। उनके द्वारा पॉक्सों एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियमों के प्रावधानों से भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर स्वसहायता समूह की महिलाएं, मेंटर, शौर्या दल के सदस्य उपस्थित रहे। 

व्यवस्तम मार्गे में खुले बिजली के तारो व ट्रांसफार्मर से बनी दुर्घटना की आंशका, विभाग उदासीन

अनूपपुर  बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र के व्यवस्तम क्षेत्र स्टेशन चौक में लगे ट्रांफार्मर हादसे को निमंत्रण दे रहा है, पिछले वर्ष इसी ट्रांसफर में बिजली क चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई थी। मकानों के ऊपर से लोगो के घरों के ऊपर से 33000 वोल्ट की बिजली खुली तारो में दौड़ रही है। वहीं प्रशासन का ध्यान इस ओर बार-आंख आकृष्ट कराने के साथ ही आसपास के लोगो ने कई बार बिजुरी नगर पालिका एवं स्थानीय बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन नगर पालिका और स्थानीय बिजला अमले द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रहे है।  इतना ही नही पूरे नगरपालिका क्षेत्र के बिजली के खुले तारो को बदल कर प्लास्टिक कोटेड तार लगाए जा चुके है। बावजूद इसके सिर्फ विभाग द्वारा 50 मीटर खुले तार को ही छोड दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। वहीं 5 जून को बिजुरी आ रहे प्रभारी मंत्री से भी मिलकर इस मामले में नगरपालिका एवं स्थानीय बिजली अमले के गैर जिम्मेदाराना रवैये से अवगत कराने की बात की जा रही है।

केंद्रीय बजट के विरोध में महासंघ ने मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापीआव्हान पर म.प्र बिजली कर्मचारी महासंघ के निर्देशानुसार केंद्रीय बजट के विरोध में अमरकंटक ताप विद्युत् गृह चचाई के मुख्य द्वार पर आमसभा कर प्रधानमंत्री के नाम मुख्य अभियन्ता आर.के.गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। आमसभा में म.प्र.विद्युत् उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामन्त्री श्रीनिवास मिश्रामहासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठीम.प्र.विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव सतेन्द्र पाटकरभारतीय ठेका मजदूर संघ के चचाई शाखा के अध्यक्ष संजय शर्मासचिव रामजी चौरसिया ने संबोधित किया। आमसभा में उपस्थितजनों का सचिव रमाकान्त मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।


सत्ता और संगठन दोनों से नाराजगी भारी पड़ी विधायक को सत्ता से दो कदम दूर फिर भी नहीं मिली सत्ता

राजेश शुक्ला /अनूपपुर प्रदेश के मंत्री मण्डल का बहुप्रतीक्षित विस्तार के पूर्व बहुत से विधायक इस आश में थे कि शिवराज मंत्री मण्डल में स्थान मिलेगा। किंतु तीन विधायकों को जातीय समीकरण के कारण स्थान दिया गया। इसमें अनूपपुर जिले के एकमात्र विधायक ने भी शिवराज मंत्रीमण्डल में स्थान पाने के लिए कोशिश में थे किंतु इस बार भी उन्हें यह स्थान नहीं मिल सका। बार-बार मंत्रीमण्डल विस्तार से दो कदम दूर पहुंचकर स्थान नहीं मिल पा रहा है और ना ही समीपी जिलों के विधायकों को मौका नहीं मिल पा रहा। जिले के एकमात्र विधायक रामलाल रौतेल को मंत्रीमण्डल में स्थान न मिलने का कारण सत्ता और संगठन की नाराजगी का एक सबसे बड़ा कारण है। जिन्होंने दोनों से अपने हितों के कारण दूरियां बना रखी हैं। जिसमें इन्होंने गत माह पूर्व सत्ता और संगठन दोनों से बैर मोल ले लेने का कारण अनूपपुर में फ्लाई ओव्हर के निर्माण को लेकर है, जब इन्होंने अपने ही सरकार के विरूद्ध अनशन, आमरण अनशन कर जनता की वाहवाही लूटने का प्रयास किया। किंतु वह भी सफल न हो सका, इससे संगठन के लोग नाराज हो गये और सत्ता पक्ष की नाराजगी झेलनी पडी। इसके बावजूद भी अभी तक प्रशासन ने फ्लाई ओव्हर निर्माण में कोई तत्परता नहीं दिखाई बल्कि अब तो ओर पेंच फसता दिखाई दे रहा है। जिसमें जिला चिकित्सालय से लेकर रेलवे फाटक तक 1962 के राजस्व रिकार्ड के अनुसार यह भूमि चिकित्सालय की है, इसमें अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर अपने भवन खडे किए हैं। अभी तक तो प्रशासन इन्हें मुआवजा देने की बात कह रहा था किंतु अब यह मामला भी ठण्डे बस्तें में जाता दिखाई दे रहा है, किंतु विधायक की परेशानी अभी तक दूर नहीं हुई। यह कर विधायक ने अपने पैरों में कुल्हाडी मारी है। भोपाल सूत्रों के अनुसार विधायक से सत्ता और संगठन दोनों ही खासे नाराज हैं, इसलिए इन्हें सत्ता की सीढ़ी चढऩे को नहीं मिली। जब तक यह दोनों की नाराजगी दूर नहीं करते तब तक इन्हें सत्ता सुख के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
तो वहीं दूसरी ओर शिवराज ने अगली पारी खेलने के लिए अपने चौसर के लिए गोटियां फिट करने प्रारंभ कर दिये हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों का प्रदर्शन खराब है वहां उन्हें समय रहते ठीक करने की ताकीद दी है। अगर समय रहते इन्होंने अपना प्रदर्शन नहीं सुधारा तो उस क्षेत्र से नये प्रत्याशी का चयन कर क्षेत्र में उतारा जायेगा। ज्ञात हो कि भाजपा के अंदरूनी सर्वे के अनुसार अनूपपुर विधानसभा में विधायक की स्थिति अच्छी नहीं है। सर्वे के अनुसार इन्हें 28 अंक मिले हैं, जो कि लाल लाईन से थोडी से ऊपर हैं जिसे अच्छा नहीं कहा जा सकता। ऐसी स्थिति में सत्ता और संगठन दोनों से नाराजगी लेना विधायक को भारी पड सकता है। मुख्यमंत्री ने मंत्रीमण्डल विस्तार के बाद यह बात जरूर कही है कि अगर विस्तार शीघ्र होगा, किंतु उस विस्तार में भी अनूपपुर का नाम नहीं होगा।


शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

परीक्षा पूर्व शिक्षा विभाग ने आरम्भ की विज्ञान शिक्षक विहीन स्कूलों में चलित प्रयोगशाला शाम तक सीखा प्रायोगिक विधि का ज्ञान

अनूपपुर जिले में विज्ञान विषयक विशेषज्ञो की कमी तथा उससे प्रभावित होने वाले बच्चों की शिक्षा में अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आयोजित होने वाली बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व मोबाईल लैब (चलित प्रयोगशाला) का संचालन की है। जिसमें विकासखंड स्तरीय क्षेत्रों में शिक्षकों की टीम गठित कर विद्यालयों में बच्चों को विज्ञान पाठ्यक्रम की भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीवविज्ञान की प्रायोगिक सामग्री दिखाकर तथा विधि द्वारा प्रायोगिक कार्य करने की जानकारी दी जा रही है। विभाग का मनाना है कि अक्सर बच्चे गेस पेपर सहित स्कूली ज्ञान पर परीक्षाओं की तैयारी कर लेते हैं,लेकिन प्रायोगिक परीक्षाओं में विधि तथा करने के ज्ञान का अभाव होने के कारण प्रायोगिक परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं, जो परीक्षा में उत्र्तीण का मुख्य हिस्सा माना जाता है। 1 से 8 फरवरी तक चलित प्रयोगशाला जिले के चारो वि.खं.अनूपपुर,कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ के लिए 6 सदस्यों की टीम गठित की गई। इसमें पुष्पराजगढ़ में डॉ.कौशलेन्द्र सिंह,ए.के.मंसूरी, राजकिशोर गुप्ता की टीम ने राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के स्कूलो में बच्चों को प्रायोगिक विज्ञान की विधि तथा प्रयोग करके विषयक जानकारी दे रहे है तो दूसरी टीम संजय कुमार मिश्रा,बृजबासी वर्मा एवं राकेश कुमार राय को वि.खं.अनूपपुर,कोतमा तथा जैतहरी के स्कूलो में प्रायोगिक विधि का ज्ञान दे रहे है। चलित प्रयोगशाला में बच्चों का उत्साह अधिक दिखा। कई स्कूलो में बच्चे शाम 5 बजे तक प्रायोगिक विधि को जानने शिक्षकों के साथ बैठे रहे। बच्चों का कहना था कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली पहली बार आमने-सामने रूबरू हो रही है अगर इसे शिक्षण सत्र से प्रारंभ हो तो  इसे समझने तथा समझाने में और आसानी हातीे। वहीं बच्चों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि शिक्षा विभाग आगामी जुलाई माह से चलित मोबाईल लैब को नियमित करने की योजना बना रही है।

रेल वाणिज्य,सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग ने चलाया गया वाणिज्य गतिविधियों का निरीक्षण अभियान

सतर्कता हेल्पलाइन नंबर १५५२१० जारी कर इसका व्यापक प्रसार किया गया
भ्रष्टाचार से सतर्क रहें एवं इसके खिलाफ आवाज उठायें

अनूपपुर। भारतीय रेल पारदर्शी कार्यप्रणाली द्वारा रेलवे को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए प्रतिबद्घ है। अपनी इसी प्रतिबद्घता के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में वाणिज्य, सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के नामित अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों एवं गाडियों में ७२ घंटे का विशेष जांच अभियान चलाकर मंडल के सभी वाणिज्यिक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आम जनता/ यात्रियों के संपर्क में आनेवाली सभी वाणिज्यिक गतिविधियों जैसे स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय,आरक्षण कार्यालय, केटरिंग स्टाल, पाकिंग,गुड्स शेड, साइडिंग,पार्सल आफिस एवं गाडियों के पेंट्रीकार का निरीक्षण शामिल है। सभी कार्यालयों के कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं आवश्यक सुधार लाने का सफल प्रयास किया गया। सीआईसी लाइन सेक्सन के अनूपपुर, शहडोल, मनेन्द्रगढ एवं बिजुरी स्टेशनों में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन, सतर्कता निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के संयुक्त टीमों द्वारा सभी स्टेशनों बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, साईडिंग एवं पार्किंग के गतिविधियों की जांच की गई। केटरिंग स्टाल के निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की गई। मंडल के सभी स्टेशनों में टिकटिंग के समय भीड के दौरान बुकिंग कार्यालयों एवं आरक्षण कार्यालयों की व्यवस्था का विषेश जायजा लिया गया तथा कर्मचारियों को सद्भावना के साथ यात्रियों से बात करने, सही जानकारियां देने, निर्धारित किराया के साथ सही टिकट जारी करने एवं उनकी हरसंभव मदद करने की विशेष हिदायतें दी गई।

इसके अलावा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के यात्री बाहूल्य जगहों पर भ्रश्टाचार विरोधी गतिविधियों की जानकारी देने, भ्रष्टाचार की शिकायत करने संबंधी सतर्कता हेल्पलाइन नं.१५५२१०,ई मेल एड्रेस एवं ट््िवटर अकाउंट की जानकारी वाली स्टीकर चस्पा कर इसका व्यापक प्रसार किया जा रहा है। यात्रियों से आग्रह भी किया जा रहा है कि वे अनैतिक व्यवहार/अनुचित मांग/भ्रष्टाचार के विरूद्घ शिकायत दर्ज कर रेलवे को भ्रष्टाचार मुक्त करने में सहयोग दें।

पत्रकार मिलन समारोह में हॉकर हुआ सम्मानित




राजनगर/अनूपपुर विगत १७ वर्षों की भॉति १८ वें वर्ष भी राजनगर कोयलांचल के पत्रकारों द्वारा पत्रकार मिलन एवं हॉकर सम्मान समारोह का आयोजन ०२ फरवरी को अनन्या वाटिका डोला में किया गया जहॉ पर अनूपपुर एवं कोरिया जिले के पत्रकारों के अलावा अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र बबन सिंह,उप पुलिस अधीक्षक वैश्णव कुमार शर्मा, मनेन्द्रग$ढ एस.डी.एम. प्रदीप साहू, एस.डी.ओ.पी. अनुज गुप्ता, कोतमा एस.डी.ओ.पी.विजय सिंह,बिजुरी थाना प्रभारी महेन्द्र ंिसह चौहान,रामनगर थाना प्रभारी के.के.त्रिपाठी, कोतमा थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा, झगराखसंण्ड थाना प्रभारी राकेश यादव, रामनगर उप क्षेत्रीय प्रबंधक पी. मुदले, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कोतमा राजेश सोनी, सहित अन्य प्रशासनिक एवं कालरी अधिकारी तथा वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे जिनकी उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जहॉ पर सर्व प्रथम कोयलांचल के वरिष्ठ पत्रकार सुनील चौरसिया ने उक्त कार्यक्रम के रूप रेखा उद्देश्य को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जिसके पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमारे जीवन काल में प्रथम एवं काबिले तारीफ है जहॉ पर समाचार पत्र से जु$डे सबसे अन्तिम क$डी के लोगो(समाचार पत्र वितरक) को सम्मानित करने के उद्देश्य से पत्रकार एवं अधिकारी उपस्थित होते हैं जिनके लिये आयोजक मंडल बधाई का पात्र है। अधिकारियों उद्बोधन के पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर क्षेत्र के नये पत्रकारों को भी जो पत्रकारिता की जगत में नये कदम रखे हैं जिनमें सुमिता शर्मा, अमित सेन, मनोहर जैसवाल तथा लाला यादव को सम्मानित किया गया क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शतीश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया वहीं माता पिता के ऊपर गीत प्रस्तुत करने वाले छात्र शुभ चौरसिया को भी सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात समस्त अतिथियों को आयोजक मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह,मनोज द्विवेदी, अजीत मिश्रा, रामचरित द्विवेदी, मनीश रैकवार, गुरदीप अरोरा, अजीत मिश्रा, मनोज शुक्ला, संतोष मिश्रा, राजेश शिवहरे, संतोष चौरसिया, राजेश सिंह, मनोज सिंह, समर बहादुर सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, विजय जैसवाल, संजय चौरशिया, जगदीश साहू, सुरेश शर्मा, श्रीनिवास पाठक, संजीत सोनवानी, देवानंद विश्वकर्मा, विमलेश पटेल सहित अनूपपुर एवं कोरिया जिले के पत्रकार उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार समर बहादुर सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में हॉकर विमलेश पटेल को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर 4 फरवरी को

अनूपपुर। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 4 फरवरी को स्वसहायता भवन अनूपपुर में मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। जिला स्तर पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चे एवं राज्य बीमारी सहायता योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गंभीर बीमारी से पी$िडत हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लाभान्वित किया जावेगा।
शिविर में प्रदेश के चिन्हांकित स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से मरीजों को लाभान्वित किया जायेगा। इस शिविर में जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल, शैलबी हॉस्पिटल, आशीष हॉस्पिटल, स्वास्तिक हॉस्पिटल, जामदार हॉस्पिटल में हृदय रोग, कीमोथेरेपी, स्पाईनल सर्जरी, न्यूरोसर्जरी से पीडित मरीजों को चिन्हांकित किया जायेगा। नागपुर के कुनाल हॉस्पिटल में हृदय रोग, गुर्दा रोग, कैंसर रोग, पोस्ट बर्न कान्ट्रेक्चर, बांझपन से पी$िडत मरीजों को चिन्हांकन कर इलाज प्रदान किया जायेगा। सतना के रसेन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल, रीवा से श्यामशाह मेडिकल कॉलेज (नाक, कान, गला रोग के लिये), भोपाल के लोहाटी हॉस्पिटल,भोपाल टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर (बांझपन के लिये), बैतूल से पाढर हॉस्पिटल, इस शिविर में उपस्थित होकर गंभीर बीमारी से पी$िडत मरीजों का चिन्हांकन करेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में ग्राम स्तर में चिन्हांकित मरीजों को लाकर बाहर से आये हुये चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उचित इलाज शासन की योजना अनुसार प्रदान किया जायेगा। चिन्हांकित किये गये अस्पतालों में गंभीर रोग से पी$िडत मरीजों को भेजकर उचित इलाज प्रदान किया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन किया जायेगा।

समाधान एक दिन तत्काल सेवा का शुभ्भारभ ५फर.को

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन,लोक सेवा प्रबंधन विभाग समाधान एक दिन तत्काल सेवा का क्रियान्वयन ५ फरवरी सोमवार से जिले के चारो तहसील परिसर में संचालित लोक सेवा केन्द्रों में शुरू किया जाना है। उक्त व्यवस्था हेतु तहसील अनूपपुर के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी के.पी.रजौरिया सी.ई.ओ. अनूपपुर एवं लिंक अधिकारी के रूप में दीपक पाण्डेय बी.आर. सी.अनूपपुर,तहसील कोतमा के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी शक्ति कुंज वि.खं.अधिकारी,जं.पं. कोतमा एवं लिंक अधिकारी के रूप में अमित कुमार तिवारी सी.एम.ओ. बिजुरी,तहसील जैतहरी के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी शिरीष श्रीवास्तव वि.खं.शि.अधि. जैतहरी एवं लिंक अधिकारी के रूप में डी.आर.बांधव बी.आर.सी. जैतहरी, तहसील पुष्पराजग$ढ के लोक सेवा केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी आनन्द मिश्रा परियोजना प्रशासक,एकीकृत आदिवासी परियोजना पुष्पराजग$ढ एवं लिंक अधिकारी के रूप में हर प्रसाद तिवारी बी.आर.सी पुष्पराजग$, को कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मामला पंजीबद्ध

कोतमा। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेउला में 2 फरवरी को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही कामता पनिका द्वारा घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास  किया गया। जिसके बाद युवती के हल्ला मचाने पर आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला, जिसके बाद नाबालिग युवती न पूरी घटना अपने परिजनो के बताई तथा परिजनो के साथ थाने में पहुंच शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने युवती के शिकायत पर आरोपी कामता पनिका के खिलाफ धारा ४५६, ३५४, ३५४ ए (१) एवं लैगिंक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा ७, ८ का प्रकरण दर्ज किया गया। 

भालूओ के शिकारी अब तक पकड़ से दूर, वन विभाग बना उदासीन

कोतमा। वन परिक्षेत्र बिजुरी एवं कोतमा में इन दिनो अधिकारियो एवं कर्मचारियो की उदासीनता के कारण जहां वन्य प्राणियो के शिकार सहित हरे भरे वृक्षो को काटने के साथ वन भूमि में खनिज पदार्थो का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बीते दिवस बिजुरी रेंज के डोला बीट मे शिकारियो द्वारा भालू का शिकार कर उसके कीमती अंगो की तस्करी की गई। जिसमें वन विभाग के उच्चाधिकारियो के सामक्ष भालू का पीएम कर अंतिम संस्कार तो कर दिया गया, लेकिन एक माह बाद भी शिकारी वन विभाग की पकड से दूर है।
इनका कहना है
शिकारियो की तलाश की जा जारी ह,ै छत्तीसगढ मे भी दबिश दी जा रही है। वन सीमा से रेत के उत्खनन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

प्रीयांशी सिंह राठौर, डीएफ ओ अनूपपुर 

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

आवारा सुअरो से परेशान वार्डवासी, नपा बनी उदासीन

कोतमा। नगर पालिका क्षेत्र मे अवारा घुम रहे सुअरो के कारण वार्डो मे गंदगी के साथ बीमारी फैल रही है, लेकिन नपा द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहे है। बताया जाता है कि नगर के वार्ड क्रमांक 2, 3, 5, 6, 7, 9 एवं अन्य वार्डो मे सुबह से लेकर रात तक आवारा सुअरो का डेरा जमा रहता है, जिससे वार्ड के लोग खासे परेशान है। नागरिको के अनुसार बाजार, रेलवे कालोनी, बस्ती के धर्मस्थल सहित गलियो मे झुंड बनाकर घुमते रहते है कई बार तो खाने के लालच मे घरो के अंदर भी आ जाते है। जिसकी सूचना कई बार नगर पालिका के अधिकारियो दी गई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कदम नही उठाया जा सका, जिसके कारण वार्डवासी लगातार परेशान है। नागरिको ने नगर पालिका से वार्डो मे आवारा घुम रहे सुअरो से निजात दिलाने की मंाग की गई है। 
इनका कहना है
सुअर पालको को कई बार नोटिस दी जा चुकी है साथ ही मुनादी भी कराया गया है, जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

मोहनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा

बीते एक माह से दीनदायाल रसोई योजना पडी बंद गरीब, असहायो तथा श्रमिक को नही मिल रही पांच रूपए थाली भोजन

अनूपपुर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका अनूपपुर द्वारा बस स्टैण्ड अनूपपुर में दीनदयाल रसोई रसाई योजना का प्रारंभ 7 अप्रैल 2017 को प्रारंभ किया गया, जहां पर इस योजना के माध्यम से गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग के लोगो को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 5 रूपए थाली की कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन बीते एक माह से बंद पडी है। जिसका लाभ गरीब, असहाय व श्रमिको को नही मिल पा रहा है।
गायब हुई 5 रूपए थाली भरपेट भोजन
शासन द्वारा हर वर्ग के व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने व नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवं श्रम कार्य करने वाले गरीबों को आवास व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की समुचित व्यवस्था के मद्देनजर दीनदयाल रसोई योजना के माध्यम से पांच रूपए प्रति थाली भरपेट भोजन दिया जाना था, जिसमें थाली में चार रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी। लेकिन जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण यह योजना मुख्यालय में बीते एक माह से गायब हो गई।
कॉर्पोरेट के सहयोग नही होने से बंद

जिला मुख्यालय में वर्ष 2017 में संचालित की गई दीनदयाल रसोई योजना में जहां कॉर्पोरेट सहित अन्य लोगो के अनुदान नही दिए जाने के साथ ही सहयोग नही किए जाने पर यह योजना बंद पडी है। वहीं नपा सीएमओ आशीष शर्मा ने बताया कि नगर पालिका में ऐसी कोई मद नही है जिसके कारण इस योजना का संचालन किया जाए। इस योजना को संचालित करने मदो के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। जब तक मार्गदर्शन प्राप्त नही होता तब तक योजना बंद रहेगी।

ग्राम हर्राटोला में क्रेशर स्थापित किए जाने के विरोध में ग्रामीणो ने एसडीएम से की शिकायत

अनूपपुरपुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित ग्राम हर्रा टोला में संचालित छोटा क्रेशर को उखाड़कर बड़ा क्रेशर लगाए जाने के विरोध में सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित दर्जनों भर ग्रामीणो ने एसडीएम कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत एसडीएम पुष्पराजगढ़ बाला गुरु के को दिया गया, जिसमें बड़ा क्रेशर लगाने पर रोक लगाने की मांग ग्रमीणों द्वारा की गई है। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत हर्रा टोला में संचालित छोटे क्रेशर को जय प्रकाश उर्फ जेठू जेठनी निवासी गौरेल्ला छ.ग. द्वारा उखाड़कर बड़ा क्रेशर लगाया जा रहा है, पूर्व में संचालित क्रेशर के कारण जहां ग्रामीणो को डस्ट से फसलो को नुकसान हो रहा है तथा क्रेशर के आसपास की उपजाऊ जमीन बंजर हो रही है तथा क्रेशर के आसपास रहवासी मकानों में रहना मुश्किल हो रहा है वहीं पीने के पानी व घर के अंदर डस्ट आने से ग्रामीणो को गंभीर को गंभीर बीमारियो से परेशान होना पड़ा है। इसके साथ ही ग्राम में संचालित क्रेशर से मिट्टी ढुलाई का कार्य जयपुर जेठानी द्वारा वाहन से किया जा रहा है, जहां 8 टन क्षमता वाली इस सड़क पर 25 से 30 टन गिट्टी लोड कर परिवहन किया जा रहा है, जिसके कारण पूरी सड़को में जगह-जगह गड्ढे हो गए है। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त क्रेशर के संचालक द्वारा शासकीय तथा पट्टे की भूमि पर जगह-जगह अवैध उत्खनन कराया जा रहा है पत्थर निकालकर क्रेशर में खपाया जा रहा है तथा नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। जिस पर रोक लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...