https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 30 नवंबर 2019

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिले का नही बल्कि सिर्फ एक विधानसभा का - सुनील सराफ

अनूपपुर। केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों एवं देश की बदहाल आर्थिक स्थिति के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन किए जाने को लेकर 30 नवम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय कांग्रेस से नियुक्त महाकौशल के समन्वयक अब्दुल हन्नान एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, विधायक कोतमा सुनील सराफ की उपस्थिति रहे। बैठक के बाद कोतमा के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने समन्वयक अब्दुल हन्नान के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कार्यक्रम के मंच पर लगे जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर में सिर्फ अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह की फोटो ही लगी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कोतमा विधायक सुनील सराफ ने पत्रकारो से कहा जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल द्वारा सिर्फ एक विधायक को तरजीब दी जाती है, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिले के अध्यक्ष नही बल्कि एक विधानसभा मात्र के अध्यक्ष है। विधायक ने कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए बताया की ये सभी मेरे कार्यकर्ता है और आज के इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा भीड़ कोतमा विधानसभा से आई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की छोटी मानसिकता के कारण ये जिले के जिलाध्यक्ष न होकर सिर्फ एक विधानसभा के अध्यक्ष बनकर रहे गए है। जिनके पास खुद विधानसभा के कार्यकर्ता उनके साथ नही है। विधायक कोतमा ने कहा हम विधायको का कार्यकाल 5 वर्षो का है, लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा 13 साल से बना हुआ है। कोतमा कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा की हमे कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पूरे जिले के लिए चाहिए ना की किसी एक विधानसभा का, जिसके लिए हमारे द्वारा इसी कार्यक्रम में समन्वयक अब्दुल हन्नान से शिकायत की है। जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल से फोन पर इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होने इस संबंध में अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...