https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 14 मार्च 2024

आपसी संघर्ष में एक भालू की मौत, दूसरा भालू भागा जंगल

 मौके पर पहुंचा वनविभाग, मृत भालू का कराया अंतिम संस्कार

अनूपपुर। अनूपपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत निगरानी बीट में बुधवार-गुरूवार की रात दो मादा भालूओं के आपसी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल चार वर्ष की एक मादा भालू की मौत हो गई, वहीं दूसरी मादा भालू जंगल में चली गई जबकि उसके दो शावक डर के कारण पेड़ में दिन भर चढ़े रहें। वन परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर कार्यवाई करते हुए भालू के शव का अंतिम संस्कार कराया।

जानकारी अनुसार अनूपपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत निगरानी बीट में बुधवार-गुरूवार की रात दो मादा भालूओं के आपसी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल चार वर्ष की एक मादा भालू की मौत हो गई, वहीं दूसरी मादा भालू जंगल में चली गई। वहीं दो शावक डर के कारण पेड़ में दिन भर चढ़े रहें। 14 मार्च की सुबह वन विभाग को जानकारी होने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बिजुरी जीतू सिंह बघेल वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों दी। मृत मादा भालू के शरीर में चोट का पशु चिकित्सक पोस्‍टमार्डम करा वन मंडलाधिकारी श्रद्धा पेंद्रे की उपस्थिति में शव का अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान दूसरी मादा भालू अपने शावकों को खोजने के लिए स्थल के पास पहुंची दोनों शावक स्वस्थ स्थिति में दिखाई दिए जो देर रात मां के साथ पुनःजंगल में जाने की संभावना है।

अस्त-व्यस्त स्थिति में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

एडीजीपी शहडोल ने घटना के संबंध में सूचना देने पर 30 हजार रुपयें ईनाम की घोषणा

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के वार्ड नंबर 5 जमुनिहाटोला में 14 मार्च की दोपहर 35 वर्षीय महिला का शव किराए के मकान में मृत स्थिति में पुलिस ने बरामद किया। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण में महिला के शरीर में चोटों की निशान होने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किये जाने की संभावना पर बताई। पुलिस ने एफएसएल विशेषज्ञ, डॉग स्कार्ट, फिंगर प्रिंट ब्यूरो आदि को बुलाते हुए घटनास्थल का परीक्षण कर मृतिका के शव के पोस्‍टमार्डम हेतु जिला चिकित्सालय रवाना कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर गांव की निवासी 35 वर्षीय से सेमबती बैगा पति स्व.मोहन बैगा विगत 8 माह से अनूपपुर के जमुनिहाटोला में रामवती कोल के यहां किराए से रहकर मजदूरी का कार्य करती थी, जो 13 मार्च की रात्रि अपने कमरे में सोई थी, 14 मार्च की सुबह मकान मालकिन द्वारा बुलाये जाने पर नहीं उठी तो जब कमरे में देखा कि सेमबती जमीन पर से मृत स्थिति में पड़ी हुई हैं, जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में घटना की सूचना दी। मौके पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पहुंचकर निरिक्षण करते हुए उच्‍चधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद शहडोल अतरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, डीआईजी सविता सुहाने, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवांर, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, एफएसएल विशेषज्ञ डॉ. रमेशचंद्र अहिरवार मौके पर पहुंचकर शव का बारीकी से परीक्षण कर डांग स्कॉट एवं फिंगर प्रिंट ब्यूरो द्वारा परीक्षण कराया गया। जिसमे मृतिका के गले में चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने मृतिका के परिजनों की खोजबीन कर घटनास्थल पर बुला कर शव की पहचान कराई।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर ने बताया कि निरिक्षण के दौरान महिला का शव अस्त-व्यस्त स्थिति में पड़ा था, प्रथम दृष्टया हत्‍या होना प्रतीत होना पाया जा रहा हैं। पोस्‍टमार्डम की रिर्पोट आने के बाद स्थिति साफ होगी, मर्ग कायम कर अरोपितों की तलास जारी हैं। एडीजीपी शहडोल ने इस सबंध में किसी प्रकार की सूचना देने वाले को 30 हजार रुपयें के ईनाम देने की घोषणा की।

 

छग उप मुख्यमंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, भांजी को विजयी बनाये की अपील

लाभार्थी संपर्क शक्ति वंदन सम्मेलन में नर्मदा सिंह ने थामा भाजपा का दामन

अनूपपुर। आदिवासी जिला आदिवासीयो की संस्कृतिक बनाये रखने का काम किया है, आपका हमारा दिल का रिश्ता है मेरा सौभाग्य है की आप सब लोगो के बीच उपस्थित हो माँ नर्मदा का दर्शन प्राप्त हुआ अनूपपुर जिले को 60 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदान कर गरीबो का सपनों साकार किया हैं। आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में 5 लाख की दवाई कराने की चिंता की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उज्ज्वला योजना महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया। भाजपा को वोट देकर भांजी हिमाद्री सिंह को विजयी बनाये जाने की अपील की करते हुए गुरूवार को पुष्पराजगढ़ के स्व-सहायता समूह भवन में लाभार्थी संपर्क शक्ति वंदन सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहीं। इस दौरान कांग्रेस से निष्कासित सांसद के चचेरे भाई जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति नर्मदा सिंह ने दूसरी बार उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अरुण साव के हाथों भाजपा का दामन थाम लिया।

सांसद निवास पर हुआ किसान मजदूर संगठनों से संवाद

सांसद हिमाद्री सिंह के निवास पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से किसान संगठन,  भारतीय कोयला मजदूर संघ सहित एनजीओ से संवाद करते हुए कहा कि गत 10 वर्षो में किसानों के जीवन मे परिवर्तन आया हैं, किसान सम्मान निधि के 16 किश्त मिल रहा हैं छत्तीसगढ़ की तरह ही मध्यप्रदेश में भी बोनस बढ़ा कर समान रूप से दिया जाऐगा। किसानों की फसल की उचित दाम पर खरीदी से सभी किसान खुश है। प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ावा दिया जा रहा है, गांव के देशी जैविक खाद का उपयोग किया जाय। गरीब किसान की तरक्की हुई विकास हुआ इसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को जिन्होंने सड़को की जाल बिछा दिया, मछली पालन डेयरी फार्म जैसी तमाम किसान हितैषी योजना लाकर आत्म निर्भर बनाया है। एनजीओ एवं महिलाएं के लोगो से से संवाद करते हुए कहा कि ड्रोन कैमरा दिया गया, महिलाएं दिनों दिन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है जिससे उनका सामाजिक स्तर बढ़ रहा है।

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री पत्रकारों से चर्चा के दौरान भरतीय जनता पार्टी की उपलब्धि गिनाते हुये कहा कि अबकी बार 400 पार के नारों के साथ क्षेत्र की जनता मोदी बताया की मैं पिछले 10 सालों में देश ने जो तरक्की और प्रगति की है इसलिए भारत की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहती है देश के सामने भारत का मान सम्मान गौरव बढ़ा है आज भारत देश की 5 वी अर्थव्यवस्था के पायदान में खड़ा है शिक्षा के क्षेत्र में कृषि स्वास्थ्य सड़क हवाई सेवा हर क्षेत्र में भारत दिनो दिन तरक्की कर रही है नारी शसक्तीकरण बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव देश को सुरक्षित कर रखा है अलगाववाद आतंकवाद से मुक्ति मिली है वार्ता में सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग के साथ साथ एसईसीएल का हेड क्वाटर बिलासपुर होने के कारण यहाँ के लोगो को परेशनी होती है अनूपपुर में उप कार्यालय खोले जाने की मांग की गई  नागपुर से शहडोल चल रही ट्रेन को अनूपपुर तक बढ़ाये जाने की मांग की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जनपद अध्यक्ष मिथलेश सिंह अंजना कटारे प्रकाश जगवानी रामदास पुरी अनिल गुप्ता आधाराम वैश हीरा सिंह श्याम श्याम नारायण शुक्ला धर्मेन्द्र जायसवाल नर्मदा सिंह हनुमान गर्ग चंद्रिका तिवारी ब्रजमोहन सिंह गहरवार कैलाश मरावी दरोगा सिंह सुदामा सिंह उमेश पाठक बाबूलाल गौर आशीष गुप्ता प्रमोद मरावी सहित जिले युवा मोर्चा भाजपा संगठन के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छग उपमुख्यमंत्री अरुण साव में मां नर्मदा की पूजा अर्चना

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व उपलब्धियां को किया साझा

अनूपपुरछत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव 14 मार्च को अनूपपुर जिले के प्रवास पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वतविद्यालय अमरकंटक के हैलीपैड में पहुंचे जहां उनका स्वागत सांसद हिमाद्री सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी मौजूद ने किया।

छग उपमुख्यमंत्री अरुण साव 14 मार्च को अनूपपुर जिले के प्रवास पर हैलीपैड से सीधे मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की उन्नत के लिए मंगल कामना की। इसके बाद महामृत्युंजय आश्रम एवं कल्याण सेवा आश्रम में साधु संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल

छग उपमुख्यमंत्री अरुण साव कल्याण सेवा आश्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सरकार की कार्य पद्धति एवं अन्य विचारों पर चर्चा की तथा प्रबुद्ध जनों से सुझाव लिया गया छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां को साझा करते हुए भाजपा उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने की अपील की।

बुधवार, 13 मार्च 2024

गणवेश वितरण में जिपं. सीईओ एवं आजीविका के प्रबंधक की लापरवाही, सत्र समाप्त जिले के 99% बच्चे गणवेश रहे वंचित

अनूपपुर। वर्ष सत्र 2023-24 में जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण किए जाने में जमकर लापरवाही बरती गई है। जहां शिक्षण सत्र 2023-24 के समाप्ति के बाद आजीविका मिशन द्वारा जिले में संचालित 1 हजार 553 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में से मात्र 45 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए गणवेश उपलब्ध कराया गया है। इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा की कार्यप्रणाली पर भी सवाल आकर खड़े हो गये है। कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की परीक्षा समाप्त होने के बाद गणवेश प्रदान किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इतना ही नही एक सप्ताह के अंदर आदर्श आचार संहिता लगने वाली हैजिसके कारण स्व-सहायता समूह द्वारा 2500 बच्चों के लिए तैयार किए गए 5606 गणवेश का वितरण भी होना संभव नही है। जिले में हुई बड़ी लापरवाही के कारण पूरे सत्र में बच्चे गणवेश से वंचित रहे हैजबकि एक छात्र को दो गणवेश दिया जाना था।

यह है मामला

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्रों को समय-सीमा में गणवेश उपलब्ध कराए जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को दिया गया था। जहां शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रारंभ होते ही जुलाई माह में जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनतर छात्र-छात्राओं को गणवेश का वितरण कर दिया जाना था। लेकिन जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ की कार्यप्रणाली एवं म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह की लापरवाही के कारण शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जाने के बाद जिले के 1 हजार 553 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनतर लगभग 70 हजार 300 बच्चों में से मात्र 45 विद्यालयों के 2 हजार 500 बच्चों को 5 हजार 606 गणवेश उपलब्ध कराया गया है।

68 हजार छात्र गणवेश से रह गए वंचित

जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 1 हजार 162 प्राथमिक एवं 395 माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 70 हजार 300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। जिन्हे ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से गणवेश सिलाई कर उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन शिक्षण सत्र 2023-24 के समाप्ति की ओर है तथा कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा संपन्न हो चुकी हैजिसके बाद कुल 45 विद्यालयों के 2500 छात्र-छात्राओं गणवेश उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही की गई है। जिसके कारण जिले के लगभग 68 हजार बच्चे गणवेश से वंचित रहे गए है।

3 स्व सहायता समूहों ने 5606 गणवेश किए तैयार

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के समाप्ति की ओर होने तथा जिले के शासकीय शालाओं में गणवेश तैयार करने की जिम्मेदारी 3 स्व सहायता समूहों को दी गई थी। जिसमें उन्होने जिले के 4 विकासखंडों में से दो विकासखंड में संचालित 45 विद्यालयों के 2500 बच्चों के लिए कुल 5606 गणवेश की सिलाई का कार्य किया गया है। जिसमें जैतहरी विकासखंड के सपना स्व सहायता समूह ने 2400संध्या स्व सहायता समूह ने 2382 एवं कोतमा विकासखंड के वैष्णों आजीविका स्व-सहायता समूह द्वारा 814 गणवेश तैयार किए गए तथा उक्त गणवेश को वितरित किए जाने हेतु संबंधित विद्यालयों में प्रदायगी कर दी गई है। लेकिन अब भी पूरे मामले में गणवेश वितरण एसएचजी पोर्टल एवं एम-शिक्षामित्र एप में शून्य दिख रहा है।

जिपं. सईओं की कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्रचिन्ह

जिले में शिक्षा के स्तर पर सुधार लाए जाने के लिए जहां कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे है। जिससे गरीब तबके के बच्चों को शासकीय विद्यालयों में भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके। लेकिन शासन स्तर से दी गई जिम्मेदारी वा समय सीमा में बच्चों को गणवेश शैक्षणिक सत्र की समाप्ति पर उपलब्ध कराया जाना म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करती है। जिसके कारण जिला पंचायत सीईओं की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैजिन्होने जिला पंचायत भवन में संचालित म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर की लापरवाही पर चुप्पी साधते हुए जिले के 98 प्रतिशत बच्चों को गणवेश से वंचित कर दिया गया है।

जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर शशांक प्रताप सिंह का कहना है कि शासन स्तर से तीन स्व सहायता समूहों को ही गणवेश सिलाई के लिए अग्रिम राशि भेजी गई थीइसके साथ ही प्रक्रिया पूर्ण होने तक समय का अभाव होने पर अंतिम समय में 2500 बच्चों को 5606 गणवेश की प्रदायगी संबंधित विद्यालयों को कर दी गई है।



 

खुदाई में मिली फिर भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति, पूर्व में मिली थी सूर्यदेव की प्रतिमा

अनूपपुर। जिले के कोतमा तहसील के ग्राम पंचायत छुल्हा के ग्राम पकरिहा के लोहारीटोला निवासी हीरालाल यादव के खेत मे 11 मार्च को प्राप्त 10वीं शताब्दी की सूर्यदेव की प्रतिमा मिली थी। 13 मार्च को फिर खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति प्राप्‍त हुई

कलेक्टर निर्देशानुसार तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान के आदेश पर हल्का पटवारी शिवकुमार सिंह, ग्राम पंचायत छुल्हा सरपंच राजेश सिंह की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से यूकेलिप्टस के जड़ों की खुदाई की जिसमें पूर्व में एकत्रित कर रखे गए मिट्टी के मलवे के बीच दसवीं शताब्दी की भगवान विष्णु की मूर्ति तीन हिस्सों में खंडित अवस्था में प्राप्त हुई है। खोज बीन दौरान खंडित मिली मूर्ति का एक हिस्सा नहीं मिला।

अनूपपुर जिला पर्यटन एवं पुरातत्व संघ सदस्य शशिधर अग्रवाल ने बताया कि खुदाई स्थल पर हीरालाल यादव के खेत से प्राप्त दोनों मूर्तियों के अलावा स्थल के आसपास किसी पुरातात्विक मंदिर का अवशेष होना अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। आज प्राप्त विष्णु भगवान की तीन हिस्सों में मिली मूर्ति को सुरक्षित रखा गया है। 


699 बूथों में भाजपा बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरूआत, 10 दिन 2 घंटे का समय प्रतिदिन देंगे कार्यकर्ता

13 से 22 मार्च तक 10 दिन 2 घंटे का समय प्रतिदिन देंगे कार्यकर्ता

अनूपपुर। जिले के अंतर्गत आने वाले लगभग 699 बूथों पर 13 से 22 मार्च तक बूथ विजय संकल्प अभियान का कार्यक्रम चलेगा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने पत्रवार्ता में बताया कि जिले का बूथ प्रबंधन जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में जिले भर में आयोजित होगा। इस दौरान जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी एवं जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह की उपस्थिति रहें।

कार्यकर्ताओं को बूथ पर भेजा जाएगा

इस अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सभी बूथों पर भेजा जाएगा। वो इस‌ अभियान को सम्पन्न करेंगें। जिन‌ कार्यकर्ताओं की संबंधित बूथों पर‌ ड्यूटी लगाई जाएगी। वह 10 दिनों तक प्रतिदिन 2 घंटे‌ बूथ पर‌ समय दान करेंगे। साथ ही सौंपे गए निर्धारित कार्यों को सम्पन्न करेंगें।

370 वोट वृध्दि का लक्ष्य रखा

जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पूर्व में प्राप्त मतों से 370 वोट वृध्दि का लक्ष्य है, यह पूरी तरह चुनावी कार्यक्रम है जिससे प्रत्येक बूथ पर‌ अपने मत प्रतिशत में वृद्धि करना पार्टी का लक्ष्य है। पूरे देश में 400 से अधिक सीटों को प्राप्त करना तथा मोदी‌‌जी को पुनः देश‌ का प्रधानमंत्री बनाने के लिये‌ भारतीय जनता पार्टी का ये महा अभियान है।

पार्टी ने जारी किए दिशा-निर्देश

इस अभियान में कुछ विशेष दिशा-निर्देश पार्टी ने जारी किए हैं। इसके अंतर्गत जो कार्यकर्ता बूथ विजय‌ संकल्प अभियान में बूथों पर जाएंगे उनको वो कार्यक्रम सम्पन्न करने होंगे। इसके अंतर्गत बूथों पर निवासरत समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता, बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों की बैठक करना है। बूथ पर निवासरत समस्त वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करके‌ इस अभियान में सहभागी बनाना है। अनुसूचित जाति और जनजाति बस्ती में सम्पर्क करना शामिल है। इसके अतिरिक्त बूथों पर पन्ना प्रमुखों की बैठक, युवा सम्पर्क, लाभार्थी सम्पर्क, महिला सम्पर्क, धार्मिक स्थल और संस्थाओं से सम्पर्क, आंगनवाड़ी एवं उषा कार्यकर्ताओं से सम्पर्क, किसानों की चौपाल करना और व्यापारिक एवं पेशेवर लोगों से सम्पर्क करना इस अभियान में शामिल हैं। बूथों पर अपने कार्यकर्ताओं को नमो एप के बारे में जागरूक करना तथा एप से संबंधित समस्याओं का समाधान करना भी इस अभियान का हिस्सा रहेगा।

मंगलवार, 12 मार्च 2024

अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत को चरितार्थ करता अनूपपुर का बनकर तैयार हुआ डाईट भवन

 


बिना बजट व पद स्वीकृति, तीन वर्षो बाद भी नही हो पाया संचालन

बिना पद के शिक्षक का किया गया पदांकन, 8 माह से पड़े वेतन लाले

अनूपपुर। प्राथमिक एवं माध्यमिक की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अनूपपुर के कार्यालय भवन वर्ष 2021 में 2 करोड़ 2 लाख की लागत से स्वीकृत हुआ और वर्ष 2022 में पीआईयू विभाग द्वारा भवन सर्व शिक्षा अभियान को हस्तांतरित कर दिया गया है। लेकिन डाइट भवन निर्माण के 3 वर्षो बाद भी आज दिनांक तक पद की स्वीकृति नही हो सका है और ना ही संस्थान को अनूपपुर में संचालन किए जाने के कोई निर्देश नही मिलने तथा वर्तमान में संस्थान के संचालित नही होने के बावजूद शिक्षक की पदस्थापना कर दी गई है, जहां बीते 1 वर्ष से उक्त माध्यमिक शिक्षक के वेतन नही मिल रहा है। उक्त संस्थान के भवन में शिक्षा पर शोध, शिक्षकों का प्रशिक्षण सहित शिक्षा प्रशिक्षण के लिए छात्रों की बुनियादी प्रशिक्षण को छोडक़र सिर्फ चुनावी कार्यो सहित अन्य प्रशासनिक विभागों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई हुई है, जहां वर्तमान में आज पटवारियों का प्रशिक्षण चल रहा है।

बिना पद स्वीकृति के हुआ पदस्थापना

वर्ष 2022 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अनूपपुर का भवन निर्माण के 3 वर्षो बाद भी अब तक कोई पद स्वीकृति नही हुई, लेकिन बना पद स्वीकृति के ही 28 जुलाई 2023 को म.प्र. के राज्यपाल के आदेशानुसार, मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के उप सचिव ने अपने पत्र के माध्यम से शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सगौनी जिला सतना की माध्यमिक शिक्षक रजनी चंद्रा की पदस्थापना काफ्ट शिक्षक डाईट अनूपपुर के लिए कर दी गई। अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा केन्द्र अनोखा आदेश जारी कर अपना पल्ला झाड़ लेते है।

शिक्षिका को पदस्थापना से नही मिल रहा वेतन

म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अनूपपुर के बिना पद स्वीकृति तथा बिना संस्थान के संचालन पर माध्यमिक शिक्षक रजनी चंद्रा की पदस्थापना करते हुए वेतन व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है, जहां 1 अगस्त 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी सतना द्वारा माध्यमिक शिक्षक रजनी चंद्रा को उनके वर्तमान पदस्थापना से नवीन पदस्थापना के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया, जिसके बाद शिक्षक रजनी चंद्रा ने 2 अगस्त 2023 को जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन 9 माह बाद भी उनको वेतन नही मिल सका है। जबकि इस मामले में 4 सितम्बर 2023 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के संचालक धनराजू एस ने अपने पत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक स्थानांतरण से पदस्थ हुए लोकसेवकों की वेतन व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को उद्योग शिक्षकों की पदस्थाना होने के बाद संस्थान में पद स्वीकृत नही होने पर आगामी आदेश तक उद्योग शिक्षक की संस्था से रिक्त व्याख्याता के पद से वेतन आहरण व्यवस्था करने की कार्यवाही करने के आदेश दिए है। लेकिन अनूपपुर डाईट में उद्योग शिक्षक पदस्थापना और वेतन के संबंध में उन्होने जानकारी नही होने का बहाना बना दिया गया।

बिना संस्थान संचालन किया गया अनोखा आदेश

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अनूपपुर को बिना संचालित किए गए राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा बिना पद स्वीकृति, बिना बजट के माध्यमिक शिक्षिका रजनी चंद्रा की पदस्थापना उद्योग शिक्षक के रूप में कर दी गई। जिसके बाद अगस्त माह को शिक्षक ने अपनी उपस्थिति जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय अनूपपुर में अपनी उपस्थति दर्ज कराई। जहां जिला परियोजना समन्वयक ने उक्त शिक्षिका को अपने कार्यालय में अन्य कार्यालयीन कार्य तो सौंप दिया गया, लेकिन बजट के अभाव में उनके वेतन आहरण में आ रही समस्याओं वा डाईट के संचालन में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है।

पत्राचार के बाद भी लोक शिक्षण संचालनालय ने नही दिया मार्गदर्शन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अनूपपुर में माध्यमिक शिक्षक (विज्ञान) रजनी चंद्रा की नवीन पदस्थापना उपरांत वेतन व्यवस्था के संबंध में 14 सितम्बर 2023 को जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर को पत्र लिखकर वेतन व्यवस्था जिले के किसी विद्यालय के रिक्त पद से किए जाने के निर्देश प्राप्त होने के संबंध में मार्गदर्शन चाहा गया था, उक्त संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर द्वारा 18 सितम्बर 2023 को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से पत्राचार कर मार्गदर्शन चाहा गया था, लेकिन उक्त पत्राचार पर अब तक लोक शिक्षण संचानालय से अब तक किसी भी तरह का मार्गदर्शन प्राप्त नही हुआ है।

इनका कहना है

डाईट कार्यालय अनूपपुर वर्तमान में संचालित नही है और ना ही पद स्वीकृत हुए है। जिसके कारण वेतन दिया जाना संभव नही है।

आर.एस. धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर

 

इनका कहना है

इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है और ना ही इस संबंध में कुछ बता पाऊंगा।

धनराजू एस, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल

 

प्रधानमंत्री ने अनूपपुर-कटनी तीसरी लाईन परियोजना के अमलाई-लोरहा लाईन का किया लोकार्पण

अनूपपुर। भारतीय रेल अधोसंरचना के उन्नयन हेतु भारतीय रेल प्रबंधन द्वारा किए गए कार्यों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पण व अनेक रेल सुविधा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 10 वंदे भारत ट्रेन एवं 4 विस्तारित वंदे भारत ट्रेन सेवाओं सहित अन्य नई ट्रेन सेवाओं का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। अनूपपुर रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण को देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। अनूपपुर स्टेशन में अनूपपुर सहित शहडोलबुढ़ार व बिश्रामपुर के एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल तथा अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत अमलाई-लोरहा नवनिर्मित तीसरी लाइन का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य को 15143 करोड़ रुपये व छत्तीसगढ़ राज्य को 6896 करोड़ रुपये का आवंटन प्रदान किया है। देश में रेल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कड़ी आज जुड़ गईजब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एक स्टेषन एक उत्पाद स्टालोंप्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों तथा तीसरी व चौथी लाईन से संबंधित कार्यों का षिलान्यासउद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पण किया गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में अनूपपुर सहित शहडोलबुढ़ार व विश्रामपुर रेलवे स्टेशनों पर स्थापित एक स्टेशनएक उत्पाद स्टालों तथा अनूपपुर-कटनी तीसरी लाईन परियोजना के तहत अमलाई-लोरहा तीसरी लाईन का राष्ट्र को समर्पण हुआ।

इस अवसर पर रामदास पुरी ने हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के संकल्पना की सिद्धी के लिए चौतरफा कार्य कर रहे हैं। जहां एक ओर अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं। वहीं लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। रेलवे अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल के संचालन से स्थानीय लघुकारकारीगरोंहस्तशिल्पों की आय में वृद्धि होगी तथा स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भी मदद मिलेगी साथ ही यात्रियों को स्थानीय स्वदेशी सामान की खरीदी करने का सुअवसर प्राप्त होगा।

स्थानीय कार्यक्रम में रामदास पुरीअनिल गुप्तारेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गजेन्द्र सिंहलोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाललक्ष्मण रावजयन्तोदास गुप्तापार्षद संजय चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिरेलवे प्रबंधन के अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित रहें।



पृथ्वी एवं स्वास्थ्य संरक्षण का संदेश लेकर साईकिल से निकले भारत भ्रमण पर, असम के युवा अनुपम दास

18 माह में पूरा करेंगे यात्रा, 7 माह मे 11 राज्योंदक्षिण भारत की यात्रा का अनुभव रहा कटु  

अनूपपुर। पृथ्वी बचाओ संरक्षण एवं स्वास्थ्य संवर्धन का संदेश लेकर साईकिल से भारत भ्रमण के लिए असम से 18 वर्षीय युवा अपनी यात्रा 1 अगस्त 2023 से शुरू करते हुए दक्षिण राज्यों  से होते हुए सोमवार को छत्तीसगढ़ से अमरकंटक पहुंचेइस दौरान 7 माह मे 11 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। अमरकंटक के लोगों ने उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की। जो मंगलवार को अपनी अगली यात्रा के लिए आगे बढ़ गयें।

18 वर्षीय ब्राह्मण अनुपम दास ने बताया कि भारत भ्रमण का उद्देश्य धरती बचाओपर्यावरण संरक्षणवृक्ष लगाने और अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए स्वस्थ रहने का संदेश हैं। अनुपम दास की यह यात्रा 18 माह की हैं। असम से निकल पर दक्षिण भारत की यात्रा का अनुभव बताते हुए कहा कि भारत यात्रा की यात्रा में अच्छा अनुभव नहीं रहाजहां उनके सामान की चोरी हो गया। यात्रा के दौरान आने वाले खर्च जन सहयोग एवं परिजनों से मिलता है उनके परिवार में मां भाई एवं बहन हैं पिताजी अलग रहते हैं। दसवीं तक शिक्षा ग्रहण किया हैं। अब तक 11 राज्यों की यात्रा 7 माह मे कर चुके हैं। मंगलवार को अमरकंटक से निकल कर डिंडौरीजबलपुर सहित मप्र के अन्यय शहरो से होते हुए उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डबिहार के साथ भारत के अन्य राज्यों की यात्रा 18 माह में पूरी कर अपने राज्य असम जायेंगे। अमरकंटक में लोगों का भरपूर सहयोग और स्नेह से अभीभूत अनुपम दास ने कहा कि यहां के सभी लोग नेक दिल अच्छे हैं। अमरकंटक में भ्रमण के दौरान धरती बचाओपर्यावरण संरक्षणवृक्ष लगाने और अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया।



खेत में यूके लिपटिस की जड़ को हटाते समय 10वीं शताब्दी की मिली प्रतिमा, पूजा-अर्चना करने इकट्ठा हुए लोग


पकरिया गांव में कल्चुरी कालीन सूर्य देव की प्रतिमा

अनूपपुर। जिले के कोतमा तहसील एवं जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत छुल्हा अंतर्गत पकरिया गांव में सोमवार की शाम खेत में खुदाई के दौरान सूर्य देव की प्राचीन प्रतिमा निकली। हीरालाल यादव निवासी पकरिया के खेत में जेसीबी से यूके लिपटिस की जड़ को हटाते समय दसवीं शताब्दी की सूर्य देव की प्राचीन प्रतिमा प्राप्त हुई है।

सूचना प्राप्त होने पर कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधानकोतमा थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंहग्राम पंचायत छुल्हा सरपंच राजेश सिंहजिला पर्यटन एवं पुरातत्व समिति अनूपपुर सदस्य शशिघर अग्रवाल ने देर रात मौके पर पहुंचे। यहां प्राप्त पुरातत्व महत्व की मूर्ति का परीक्षणअवलोकन करते हुए अपने अभिरक्षा में देकर जप्ती एवं सुपुर्दगी की कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से थाना कोतमा मे सुरक्षित रखा गया है। पुरातत्व के जानकार बताते हैं कि यह मूर्ति दसवीं ईसवीकल्चुरी कालीन समय की है जो सूर्य भगवान की है।

ग्रामीणों के भीड़ हुई जमापूजा-अर्चना करने तथा दर्शन करने लोगों की लगी भीड़

पकरिया गांव में हीरालाल यादव के खेत में जेसीबी से यूके लिप्टिस के जड़ की खुदाई दौरान प्राप्त पुरातत्व महत्व की दसवीं शताब्दी के सूर्य भगवान की तीन फीट ऊंची डेढ़ फीट चौड़ी एवं 4.5 सेंटीमीटर मोटी कड़े पत्थर से बनी मूर्ति मिलने की जानकारी ग्रामीणों को प्राप्त होने पर हीरालाल के घर में आसपास के कई गांव के ग्रामीण मूर्ति को देखने तथा पूजा अर्चना करने के लिए इकट्ठे हो गए। जिनके द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ ही मूर्ति के दर्शन किए गए।

मूर्ति को कोतमा थाने में रखा सुरक्षा में

तहसीलदार एवं थाना प्रभारी कोतमाग्राम पंचायत सरपंचग्रामीण एवं जिला पर्यटन एवं पुरातत्व समिति सदस्य की उपस्थिति में प्राप्त मूर्ति का अवलोकन करते हुए मौका पंचनामा की कार्रवाई कर थानाप्रभारी कोतमा को मूर्ति सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्द किया गया तथा पूरे धार्मिक आस्थापूजा-अर्चना कर कोतमा थाना के शासकीय वाहन से मूर्ति को कोतमा थाने में लाकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।



नदी संरक्षण के लिए नर्मदा यात्रा: 4 हजार किमी की यात्रा का पड़ाव 3 महीने में पहुंची अमरकंटक

3122 किमी की यात्रा में हर घाट पर सुनाते थे शिव कथा, 878 किमी की यात्रा शेष

अनूपपुर। सागर के संत केशव गिरी महाराज नदी संरक्षण के लिए यात्रा 4 हजार किमी की यात्रा में निकले जिसमे  3122 किलोमीटर की यात्रा कर सोमवार को अमरकंटक पहुंच गए। 878 किमी की यात्रा और करेंगे। इस दौरान अबतक 3 महीने की यात्रा पर हर घाट पर लोगों को कथा सुनाते हुए यात्रा कर रहे हैं। इस बीच 215 घाटों की साफ-सफाई करते हुए जल और नदी संरक्षण का संदेश दिया।  

सागर में राम दरबार मंदिर के महंत नदी और जल संरक्षण के लिए 4 हजार किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। यहयात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। नदी और जल संरक्षण के साथ राष्ट्र कल्याण की भावना को लेकर संतों की टोली के साथ यात्रा की जा रही है। पिछले महीने से केशव गिरी महाराज नर्मदा के हर घाट की सफाई कर रहें हैं और लोगों को शिव कथा सुना रहे हैं। 3122 किलोमीटर की यात्रा तय कर मंगलवार को अमरकंटक पहुंच गई हैं। यहां ॐ नमः शिवाय पंचाक्षर महामंत्र का अखंड जाप माई की बगिया में किया जा रहा हैं।

गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज ने बताया कि ब्रम्हलीन दद्दा जी व शिव इच्छा से नर्मदा परिक्रमा सफलतापूर्वक अपने अंतिम पड़ाव पर चल रही है। यात्रा के दौरान करीब 215 छोटे-बड़े घाटों पर शिव भक्तों के सहयोग से साफ-सफाई की गई. इस दौरान वहां आदिवासी क्षेत्रों के महिला-पुरुष व बच्चों को गायत्री मंत्र उच्चारण कराकर सनातन धर्म से जोड़ने का प्रयास किया गया।

अमरकंटक के पहले 5 घरों में जाकर उन्होंने भिक्षा मांगीउसमें जो अन्न शिव इच्छा से मिला उससे अपने साथ चल रही संतों की टोली को स्वयं खाना बनाकर खिलाया गया। उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान भिक्षावृत्ति करना शास्त्रों में वर्णित है। ऐसा करने से परिक्रमा पद पर चल रहे व्यक्ति का पदमानप्रतिष्ठा व अहंकार खत्म हो जाता है।

उन्होंने बताया कि वट वृक्ष का फल बहुत छोटा सा होता है और उसका बीज भी बहुत सूक्ष्म होता है। लेकिन उसी बीज में विशाल वटवृक्ष सूक्ष्म रूप से समाहित रहता है। यह यात्रा कुछ इसी प्रकार की है।

संत केशव गिरी ने बताया कि आगे की यात्रा अब 878 किलोमीटर की यात्रा शेष रह गई है। जो अमरकंटक से कुकरा मठ में प्रसिद्ध ऋण मुक्तेश्वर महादेव के दर्शन करके डिंडोरी चाबी गांव व बरगी बांध को घेरते हुए जबलपुर के आगे के घाटों पर साफ-सफाई व पूजन पाठ करते हुए संतों की टोली बरमान घाट पहुंचेगी।



रविवार, 10 मार्च 2024

खड़े ट्रक पर ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, सड़क पर खडे चालक की मृत्यु, अपराध दर्ज

अनूपपुर। रामनगर थाना अंतर्गत सड़क पर खड़े वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे सड़क पर खडे ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

जानकारी अनुसार खड़े ट्रक को पीछे से आ रहें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे एक ट्रक चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। रामनगर थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर कर्बला के समीप ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 15 ईए 1259 का चालक 41 वर्षीय मनोज कुमार पिता रामस्वरूप पनिका निवासी लीलाडेवा थाना बिजपुर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश सड़क पर वाहन खड़ा कर ट्रक के बाहर खड़ा था तभी पीछे आ रहें पार्सल वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन के 7571 के चालक दुष्यंत सिंह ने वाहन चालक मनोज कुमार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चालक मनोज कुमार की मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना पर 108 वाहन ट्रक चालक मनोज कुमार को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाय जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पार्सल वाहन को जप्त करते हुए चालक चालक दुष्यंत सिंह के विरुद्ध धारा 304 का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

 


दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर मलगा ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

अनूपपुर। शासकीय कार्य के दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा अनुशासनहीनता पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत मलगा के ग्राम रोजगार सहायक दीपक धनवार को ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक करते हुए तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्ति के आदेश दिया हैं। उल्लेखित है कि ग्राम रोजगार सहायक दीपक धनवार द्वारा ग्राम पंचायत मलगा में महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य नही किया जा रहा है।

 

ग्राम रोजगार सहायक दीपक धनवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के मस्टर रोल जनरेट नही कराए जाने तथा अन्य योजना के कार्यों के क्रियान्वयन में भी किसी प्रकार की रुचि नही ली जा रही है। जनपद पंचायत कार्यालय अनूपपुर से अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दूरभाष पर जब दीपक धनवार से सम्पर्क किया जाता हैतब उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया जाता है। जिससे योजना की प्रगति से संबंधित ग्राम पंचायत मलगा की जानकारी प्राप्त नही हो रहीं थी। इस संबंध में कई बार दीपक धनवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गयाकिन्तु उनके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नही किया गया। यह कृत्य शासकीय कार्य के दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक होने तथा गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने दीपक धनवार को ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक करते हुए संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की।



बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...