https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 6 नवंबर 2023

पत्नी पर प्राणघातक हमला, पति को आजीवन कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर, आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 307, 325 भादवि के आरोपी 50 वर्षीय राम सिंह गोंड, निवासी खोडरी, टिकराटोला को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं पॉच हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने सोमवार को बताया कि प्रकरण 24 जून 2022 की रात ग्राम टिकरी टोली खोडरी निवासी श्याम बाई अपनी पुत्री सुनीता बाई एवं पुत्र भवर सिंह भोजन के पश्चात सुनीता बाई एवं भवर सिह सोने चले गये, तभी श्याम बाई का पति मदिरा का सेवन कर घर पर आया, तो पत्नी ने पति को मदिरा पीकर न आने की बात कहीं जिससे नराज पति राम सिंह गोंड ने जान से मारने की नियत से टंगिया उठाकर उस पर प्रहार किया, जिससे सिर जबड़े और कान के पास चोट आई तब पत्नी ने आवाज लगाई और बेहोश हो गई, आवाज सुनकर पुत्री सुनीता बाई एवं पुत्र भवर सिंह ने देखा कि मां श्याम बाई जमीन में चोट ग्रस्त पड़ी थी इसके बाद भवर सिंह ने चाचा को सूचना देते हुए मां को लेकर पुलिस चौकी वेंकटनगर पहुंचे, जहां पुत्री सुनीता बाई मां के साथ घटित घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध कायमी के पश्चात मामले को विवेचना में लेकर सबूत जप्त करते हुए आहत एवं साक्षियों के कथन लेकर आरोपित को अभिरक्षा में लेकर अनुसंधान पूर्ण होने के पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

भाजपा का प्रचार करने पर वाहन रोक तीन लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ानपुर चौराहे के पास तीन बाईक सवारों ने रास्ता रोककर भाजपा का सर्पोट करने की बात कर गाली गलौज करते हुये लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अमित त्रिपाठी, आयुष मिश्रा एवं अभिषेक सोनी उर्फ भोलू के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) के तहत मामला दर्ज किया है।

कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि 6 नवम्बर को फरियादी दयाराम चौधरी ने शिकायत में बताया कि 5 नवम्बर की शाम धनीराम चौधरी एवं अजय चौधरी को लेने ड़ोगरिया टोला बाइक से गया था। जहां तीनों लोग अपने मामा घूरनदास चौधरी ग्राम बुढ़ानपुर जा रहें थे। जहां एनएच 43 बुढ़ानपुर चौराहा पहुंचे तो मेरी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमसी 7651 के सामने अमित त्रिपाठी अपनी बाईक एमपी 65 एमएफ 1799 के सामने लगा रास्ता रोक कर अमित त्रिपाठी, आयुष मिश्रा एवं अभिषेक सोनी उर्फ भोलू ने मेरे भाई धनीराम चौधरी को पकड़ते हुये भाजपा का सपोर्ट करने की बात को कहते हुये अपशब्दो का प्रयोग कर लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे धनीराम चौधरी के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कनवाही में एसएसटी की कार्यवाही, 6 लाख के सोने-चांदी के जेवर जप्त

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव में जिले के विभिन्न अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा जांच की जा रहीं हैं। कनवाही चेकपोस्ट में टीम द्वारा जांच के दौरान छत्तीसगढ़ निवासी के पास से 7.810 कि.ग्रा. चांदी के जेवर तथा 13 ग्राम सोने के जेवर की जप्ती की गई है।

जानकारी अनुसार अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कनवाही में स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा जांच के दौरान छत्तीसगढ़ के चिरमिरी निवासी विकास सोनी पुत्र विष्णु प्रसाद सोनी के पास से 7.810 कि.ग्रा. चांदी के जेवर कीमत 5 लाख 31 हजार 80 रुपये तथा 13 ग्राम सोने के जेवर कीमत 78 हजार रुपये कुल कीमत रुपये 6 लाख 9 हजार 80 आंकी गई हैं। परिवहन कर्ता के पास वैध दस्तावेज प्राप्त नही होने पर गहनों को जप्त कर जिला कोषालय में जमा कराया गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होने पर जिले की सभी सीमाओं पर स्थापित किए गए चेकपोस्ट पर लगातार 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

बीच शहर में घर में रखे 360 किलो विस्फोटक सामग्री की जब्त, आरोपित गिरफ्तार

 


अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 महावीर मार्ग में स्थित दुकान एवं घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री 360 किलो अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये जब्त करते हुये आरोपित 35 वर्षीय राहुल अग्रवाल पुत्र स्व. लक्ष्मी नारायण अग्रवाल उम्र 35 वर्ष के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9(ख) के तहत कार्यवाही की गई। इसके पूर्व भी रामनगर पुलिस व एफएसटी टीम ने रामनगर चेक पोस्ट में यात्री बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 की जांच के दौरान 10 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया, जिस पर आरोपित 35 वर्षीय अबुफैज अंसारी पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी मस्जिद पारा वार्ड क्रमांक 17 मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश मरावी ने गुरूवार को बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नगर के वार्ड क्रमांक 1 महावीर मार्ग व्यापारी राहुल अग्रवाल के दुकान एवं घर में दबिश दी गई। जहां मकान की तलाशी के दौरान दो टीन के डिब्बे जिसमें एक में आधा किलो तथा दूसरे से 1.5 किलो विस्फोटक सिल्वर पाउडर, 33 नग हरे रंग की सेफ्टी फ्यूज वजन 30 किलो तथा गोदाम से 9 बोरियों में काला पाउडर कुल 360 किलो कीमत 3 लाख 50 जार को जब्त करते हुये उसे सुरक्षार्थ जमुना कॉलरी के मैग्जीन स्टोर में रखवाया जाकर आरोपी राहुल अग्रवाल से पूछताछ की गई। जहां आरोपी ने बताया कि उक्त विस्फोटक पदार्थ को अपने मकान वा गोदाम में बड़ी मात्रा में रखकर उनकी बिक्री करता था।

तीन विधानसभा में 31 उम्मीदवार मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

 


विधानसभा कोतमा में 15,पुष्पराजगढ 11 एवं अनूपपुर में 5 उतरे चुनावीरण में

अनूपपुर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 39 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। नाम 02 नवम्बर को नाम वापसी के पश्‍चात विधानसभावार उम्‍मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है, एवं उम्‍मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। चुनावीरण में अब 31 उम्मीदवार हैं। विधानसभा क्षेत्र कोतमा से 15 उम्मीदवार, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर (अ.ज.जा.) से 5 अभ्यर्थी तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

वहीं पुष्पराजगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नर्मदा सिंह के मैदान में होने से कांग्रेस उम्मीदवार फुन्देलाल सिंह को नुकसान हो सकता हैं। यहां कांग्रेस से फुन्देलाल सिंह व भाजपा से हीरा सिंह उम्मीदवार हैं। यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद हैं। कोतमा विधानसभा में मौजूदा विधायक सुनील सर्राफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इनका सीधा मुकाबला भाजपा के दिलीप जयसवाल से है। अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस के रमेश सिंह का सीधा मुकाबला खाद्य मंत्री व भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह से होगा।

विधानसभा कोतमा

विधानसभा कोतमा में समाजवादी पार्टी के विनोद सिंह, कांग्रेस पार्टी से सुनील सराफ, भाजपा से दिलीप जयसवाल, निर्दलीय अभयानन्द, निर्दलीय दिनेश कुमार लहरे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरीश कुमार तिवारी, बहुजन गोंड़वाना पार्टी से कालीचरण चौधरी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) से निर्मला प्रजापति, निर्दलीय मोहम्मद अनवर, निर्दलीय अब्दुल अली, वास्तविक भारत पार्टी से मदरू चौधरी, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से सीमा, निर्दलीय सहसराम तथा विंध्य जनता पार्टी से रामपाल साहू, हीरावती महरा चुनाव में हैं।

विधानसभा अनूपपुर

विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) में कांग्रेस से रमेश कुमार सिंह,भाजपा से‍ बिसाहूलाल सिंह बहुजन समाज पार्टी के सुदामा, निर्दलीय गुन्जान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजेन्द्र प्रसाद कोल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी चुनाव में हैं।

विधानसभा पुष्पराजगढ़

विधानसभा पुष्पराजगढ़ से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अमित कुमार पड़वार, भाजपा से हीरा सिंह श्‍याम, कांग्रेस फुन्देलाल सिंह, नर्मदा सिंह निर्दलीय, निर्दलीय छोटे, विंध्य जनता पार्टी से अमृत लाल सोनवानी, रमेंश सीपीआईएम, ललित कुमार संत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अनिल धुर्वे, लंम्मू सिंह निर्दलीय, निर्दलीय अभिजीत सिंह मरावी चुनाव में हैं।

बुधवार, 1 नवंबर 2023

ट्रेन से कट कर भालू मादा सहित दो शावको की मौत


अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया बीट अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य जरेली गांव के नजदीक गुरुवार की सुबह विचरण कर जंगल जा रहें मादा भालू एवं उसके दो शावक की मालगाड़ी से कटने से मौत हो गई। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर बेंकटनगर द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग का मैदानी अमला के साथ जिले के अनूपपुर वन मंडलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मृत तीनों भालुओं के शवों को अभिरक्षा में ले अग्रिम कार्यवाही हेतु वन डिपो जैतहरी में पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्डम के बाद वन अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस,के,प्रजापति,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर राम सुरेश शर्मा,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर,यस,सिकरवार,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, कार्यवाहक वनपाल ज्ञानचंद नागेश, वबेसाहन सिंह आर्मो, वनरक्षक मनीष कोर्राम के साथ सुरक्षाश्रमिक मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया, वेंकटनगर, धनगवां, लपटा, बीड़ सहित अनेको बीटों में भालू की संख्या अधिक है जो देर शाम-रात होने पर भोजन की तलाश में आसपास निकलकर विचरण करते हैं तथा सुबह होते ही जंगल में चले जाते हैं।

बुधवार- गुरूवार की रात मादा भालू अपने दो शावको के साथ विचरण करने बाद रेल लाइन पारकर जरेली गांव के आसपास भोजन की तलाश में खाने बाद सुबह होने पर जंगल वापस जा रहें थे तभी वेंकटनगर की ओर से आ रहीं अज्ञात मालगाडी से टकराने पर तीनों की मौत हो गई। इसके पूर्व भी इसी स्थल के आस-पास एक भालू की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो चुकी हैं। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र भालू के विचरण का होने एवं अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य तीन रेल लाइन होने के कारण अक्सर वन्यप्राणियों की ट्रेनों की चपेट में आकर मौत हो जाती है।

 

बस में मिले विस्फोटक के तार कोतमा नगर तक पहुंचे, बारूद विक्रेता के घर छापामारी, गिरफ्तार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार नजर रख रहीं हैं। साथ ही कोतमा शहर में विस्फोटक रखने वालो पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दबिस देते हुए आठ बोरी विस्फोटक पदार्थ जप्त किया है, कार्यवाई जारी हैं।

जानकारी अनुसार कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक एक गांधी चौक निवासी राहुल अग्रवाल रिहायसी क्षेत्र में बारूद तथा पटाखे से संबंधित कारोबार किया जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि सुबह बस में दो बैग विस्फोटक पदार्थ के तार कोतमा से जुड़ने की बात कहीं जा रहीं थी, इसके बाद प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त टीम में एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीओपी कोतमा, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी कोतमा सहित पुलिस बल कोतमा के रिहायसी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा कारोबारी के निवास में छापामार कार्यवाई की गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र छावनी में बदल गया,मौके पर संचालक राहुल अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए थाना ले गई। तथा घर के अंदर बने गोदाम की जांच रात जारी हैं। पड़ोसियों ने बताया कि लंबे समय से पटाखे का कारोबार राहुल अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा था।

ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से विस्फोटक से भरे दो बैग पुलिस व एसएसबी स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जप्त किया था, जप्त विस्फोटक सामग्री की जांच में 04 पैकेट में 10-12 किग्रा.(सफेद पाउडर एवं डार्क ग्रे पाउडर) विस्फोटक पाउडर, सुतली एवं विस्फोटक बनाने में उपयोग किया जाने वाला तार बरामद हुआ। जिस पर थाना रामनगर में धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस अधिक्षक अनूपपुर जितेन्‍द्र पवॉर ने बताया कि बस में मिले विस्फोटक सामग्री से जुडे लोगों की जानकारी जुटाई जा रहीं हैं कार्यवाई अभी जारी हैं।

शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से दो बैग में 12 किलो विस्फोटक जप्त, अज्ञात पर मामला दर्ज

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की सीमाओं पर पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार नजर रख रहीं हैं। थाना रामनगर अंतगर्त मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से विस्फोटक से भरे दो बैग पुलिस व एसएसबी स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जप्त किया है। जप्त विस्फोटक सामग्री की जांच एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर, पुलिस अधिक्षक जितेन्‍द्र पवॉर एवं अतरिक्‍त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह की उपस्थिति में बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई।

जानकारी अनुसार शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही नफीस ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 मप्र-छग सीमा के डोला चेक पोस्ट पर बुधवार को पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को चेकिंग के दौरान लावारिस बैग जप्त किया, जिसमें 10 किलो बारूद और रस्सी मिली है। बस के चालक ने बताया कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कई यात्री चढ़ते उतरते हैं। यह बैग किसने रखा मुझे इसकी कोई जानकारी है। जिसकी तलाश जारी है। बस में 36 यात्री सवार थे। वहीं विस्फोटक सामग्री की जांच एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर की उपस्थिति में बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई। जिसमें 04 पैकेट में 10-12 किग्रा.(सफेद पाउडर एवं डार्क ग्रे पाउडर) विस्फोटक पाउडर, सुतली एवं विस्फोटक बनाने में उपयोग किया जाने वाला तार बरामद हुआ। जिस पर थाना रामनगर में धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्तशुदा पदार्थों को जॉच उपरांत अन्य कार्यवाही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर द्वारा समस्त चेकिंग नाका टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की हैं।

एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने बताया कि कि शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही नफीस ट्रैवल्स बस दो बैगों में 10-12 किलो विस्फोटक सामग्री मिली हैं जिसकी जांच बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई। जिसमें दो तरह की तार, सुतली सहित विस्फोटक सामग्री मिली हैं, जिसकी जांच सभी पहेलुओं पर कराई जा रहीं हैं।   

प्रदेश मे कांग्रेस जीती तो सारी योजनायें कमलनाथ कर देगे बन्द - शिवराज सिंह चौहान

पुष्पराजगढ़ विधानसभा के लीलाटोला में मुख्यमंत्री ने भाजपा के लिए मांगा वोट, कहा: हीरा को लायें हैं,चमक रखें बरकरार

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ मेरे मन में बसता है और इसके विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा, मेरी जिंदगी का लक्ष्य आपकी जिंदगी बदलना है मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, आप सब मेरा परिवार हैं" बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लीलाटोला गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनवाया। ज्ञात हो कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा से भाजपा ने हीरा सिंह श्याम को उम्मीदवार बनाया हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पर कहा कि बहुत ढूंढ ढ़ाण के हीरा को लायें हैं, हीरे की चमक बरकरार रखें। मुख्यमंत्री ने योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने कभी पैसे डाले थे क्या। शिवराज सिंह अपने बहनों का भाई है। सरकारी कर्मचारियों की तरह हर महीने की तरह बहनों के खाते में पैसा देता रहूंगा। बहनों को छोटी-छोटी जरूरत के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। हमारा संकल्प है हर महीने तीन हजार देने का। चुनाव के बाद छूटे हुए बहनों के नाम फिर से जोड़े जाएंगे। बहनों को पैसा मिलने के बाद घर में सम्मान बढ़ा है। कमलनाथ हमेशा पैसे के लिए रोते रहते थे। हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद जिन्होंने घर-घर राशन और पानी की व्यवस्था की। जिन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला वह परेशान ना हो, मैं मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना लाया हूं। बहनों को लखपती बनायेंगे दस हजार होगी महीनें में बहनों की आमदनी। प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सीएमराईज स्कूल बनवा रहा हूं। कमलनाथ लेपटाप, साईकिल के पैसे खा गये। इंजीनियरिंग,आईटीआई, डाक्टर जैसे उच्च शिक्षा के सभी का फीस मामा देंगा। तेंदू का पत्ता अब सरकार नहीं तोड़ेगी बल्की ग्राम सभा के माध्यम से तोड़े जायेंगे।

प्रियंका वार्डरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तुम क्या जानो नंगे पैर चलने वालों का दर्द। उन्‍होंने कहा कि मेरी जिन्दगी लक्ष्य आपकी जिन्दगी बदलना। हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीरथ करवाने का योजना बनाऊंगा। अगर प्रदेश मे कांग्रेस जीती तो सारी योजना बन्द कर देगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी मेरा श्राद्ध कर रहे हैं शायद उन्हें पता नहीं कि मैं राख के ढेर से भी जिंदा हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हमने हीरा खोज कर निकाला है हीरा जीतेगा तो भाजपा की सरकार बनेगी, यदि कांग्रेस जीती तो सभी योजनाएं बंद कर देगी जैसे कि पूर्व में कमलनाथ की सरकार ने किया था अनेक योजनाओं को बंद करके जनता के साथ विश्वास घात किया।

मुख्यमंत्री ने पुष्पराजगढ़ के जोहिला नदी से लिफ्टिंग के माध्यम से पानी लाने का योजना बनाने, लीलाटोला और सरई हाईस्कूल के साथ-साथ महाविद्यालय खोला जायेगा। फुटबाल एकेडमिक बनाया जायेगा। इसलिए पुष्पराजगढ़ से हीरा को विजयी बनाये।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

जंगली सुअर के अवैध शिकारी पर तीन आरोपित गिरफ्तार, एक फरार, भेजे गये जेल

अनूपपुर। वन परीक्षेत जैतहरी के खोडरी बीट अंतर्गत सुलखारी के जंगल में शिकारियों द्वारा तार का फंदा लगाकर जंगली सुअर का शिकार करने के बाद मांस को पका कर उपयोग करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग द्वारा शिकारी के घर से मृत जंगली सुअर का कच्चा एवं पक्का मांस 73 नग बांस की खूटी एवं कांच की शीशी के साथ 2 किलो तार जप्त कर किया गया। इस दौरान दौरान प्रमुख आरोपित मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया, जिसकी तलास की जा रही है। वहीं तीन आरोपितों को मंगलवार को अनूपपुर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

उपवन मंडलाधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री ने बताया कि जैतहरी वन परिक्षेत्र के खोडरी बीट के जंगल में अवैध शिकार की सूचना पर वन विभाग को मिली, जिस पर उपवन मंडलाधिकारी नेतृत्व में टीम गठित कर परिक्षेंत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आरएस सिकरवार एवं बीट गार्ड खोड़री विनय अहिरवार मौके पर पहुंचकर शिकार में सम्मिलित खोडरी निवासी 30 वर्ष्‍ीय रमेश उर्फ ननभईया पुत्र रामजीत कोल, 32 वर्षीय नत्थू पुत्र समयलाल अगरिया एवं 37 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र पंचम सिंह गोंड सभी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान मौके से 6 किलो के जंगली सुअर का पक्का एवं कटा हुआ कच्चा मांस, 73 नाग लकड़ी की खूटी तथा कांच की सीसी के साथ 2 किलो वजन का तार जप्त किया गया। वहीं घटना का मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। तीनों शिकारी को के विरुद्ध वन अपराध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किए जाने पर न्यायालय के निर्देशानुसार तीनों आरोपियों को जेल भेजते हुए जप्त किए गए कच्चे एवं पक्के मांस को न्यायालय की अनुमति पर वन डिपो जैतहरी में नस्टीकरण की कार्यवाही की गई।

तीन विधानसभा में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 2 के नामांकन रद्द, 37 अभ्यर्थी मैदान में

विधानसभा कोतमा में 19,पुष्पराजगढ 13 एवं अनूपपुर में 5 नाम निर्देशन पत्र      

अनूपपुर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 39 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की 31 अक्टूबर को संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद विधानसभावार विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 37 हो गई हैं। विधानसभा कोतमा में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. व्हीपीएस चौहान का नामांकन खारिज हो गया, जिसके बाद अब 19 अभ्यर्थी शेष हैं। विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) में निर्दलीय उम्मीदवार उमाकांत सिंह का नामांकन में शपथ पत्र नहीं जमा करने पर आवेदन खारिज हो गया, जिसके बाद अब 5 अभ्यर्थी शेष हैं। विधानसभा पुष्पराजगढ़ में 13 अभ्यर्थी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी 2 नवम्बर की दोपहर 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस करने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

विधानसभा कोतमा डॉ. व्हीपीएस चौहान निर्दलीय,

विधानसभा कोतमा में 1 अभ्यर्थी डॉ. व्हीपीएस चौहान निर्दलीय का होने से अब समाजवादी पार्टी से सम्बद्ध विनोद सिंह, कांग्रेस पार्टी से सुनील सराफ, भाजपा से दिलीप जयसवाल, निर्दलीय अभयानन्द, निर्दलीय दिनेश कुमार लहरे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरीश कुमार तिवारी, बहुजन गोंड़वाना पार्टी से कालीचरण चौधरी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया(डेमोक्रेटिक) से निर्मला प्रजापति, निर्दलीय मोहम्मद अनवर, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से दुर्गावती, निर्दलीय अब्दुल अली, वास्तविक भारत पार्टी से मदरू चौधरी, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से सीमा, निर्दलीय विजय कुमार गुप्ता, निर्दलीय सहसराम तथा विंध्य जनता पार्टी से मोहन लाल, सुधाकर प्रसाद द्विवेदी निर्दलीय, रामपाल साहू, हीरावती महरा चुनाव में हैं।

विधानसभा अनूपपुर

विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) में निर्दलीय उम्मीदवार उमाकांत सिंह का नामांकन में शपथ पत्र नहीं जमा करने पर आवेदन खारिज हो गया। जहां अब कांग्रेस से रमेश कुमार सिंह,भाजपा से‍ बिसाहूलाल सिंह बहुजन समाज पार्टी के सुदामा, निर्दलीय गुन्जान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजेन्द्र प्रसाद कोल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी चुनाव में हैं।

विधानसभा पुष्पराजगढ़

विधानसभा पुष्पराजगढ़ से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अमित कुमार पड़वार, भाजपा से हीरा सिंह श्‍याम, कांग्रेस फुन्देलाल सिंह, नर्मदा सिंह निर्दलीय, निर्दलीय छोटे, विंध्य जनता पार्टी से अमृत लाल सोनवानी, नवोदय जनतांत्रिक पार्टी से हुबलाल, रमेंश सीपीआईएम, बाबूलाल मार्को ललित कुमार संत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अनिल धुर्वे, लंम्मू सिंह निर्दलीय, निर्दलीय अभिजीत सिंह मरावी चुनाव में हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से नराज प्रदेश महामंत्री ने दिया त्यागपत्र, पार्टी नेताओ पर टिकिट बेचने का लगाया आरोप


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया दुखद,कहां पार्टी को कोई फक्र नहीं पडेगा

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। अनूपपुर के कांग्रेस से वर्ष 2020 उपचुनाव उम्मीदवार एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विश्वनाथ सिंह अनूपपुर विधानसभा का कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से नराज मंगलवार को अनूपपुर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार खाद्य मंत्री एवं बिसाहूलाल सिंह के हाथों भाजपा में शामिल हो गयें। इसके साथ ही कांग्रेस के तीन युवा नेता जितेंद्र सोनी जिला अध्यक्ष सेवादल यूथ ब्रिगेड, मंडलम सकरा अध्यक्ष मानसिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल अनूपपुर आनंद मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ली। 17 नवंबर को मप्र में चुनाव होंगे है इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ 16 दिन बचे है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासत भी तेज होते जा रही है। अनूपपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अनूपपुर के कांग्रेस से वर्ष 2020 उपचुनाव उम्मीदवार एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विश्वनाथ सिंह अनूपपुर विधानसभा का कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से नराज थे जिस पर प्रदेश कांग्रेस ने नाराजगी दूर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस का महामंत्री बनाया गया था। लेकिन नराजगी दूर नहीं हो सकीं। मंगलवार को खाद्य मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा सदस्यता दिलाई। विश्वनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में अब किसी की पूछ परख नहीं बची है। मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता हूं पर मैनें अपने राजनीतिक जीवन के 35 साल में से 20 साल कांग्रेस को दिए। उन्होंने कहा मुझसे जुड़े कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस ने निराश किया हैं। अनूपपुर की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने का पत्र प्रेषित कर दिया। साथ ही पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सभी पदों से इस्तीफा दिए जाने की बात कही। उनके साथ ही कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने भी कांग्रेस से इस्तीफा पूर्व में देने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने की बात कही। दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा के किसी बड़े नेता के आने पर 500 कांग्रेस के लोग बिसाहूलाल सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेजे त्यागपत्र में विश्वनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से निरन्तर कांग्रेस संगठन में रहकर अपने पद अनुरूप पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से संगठन के दायित्वों का निर्वहन करता रहा हूँपिछले तीन वर्षो में निरन्तर मेरे द्वारा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हुए अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस के संगठन को मजबूत किया। कांग्रेस पर अरो लगाया कि उप-चुनाव में प्रत्याशी रहें लगभग सभी उम्मीदवारो को 2023 के आम चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, और आज जब पूरे मध्यप्रदेश में आम चुनाव है, और कांग्रेस का वातावरण मीडिया के माध्यम से दिखाई पड़ रहा हैं। कांग्रेस का नारा कांग्रेस का हाथ गरीबो के साथ मात्र छलावा है। कांग्रेस का हाथ अमीरो के साथ है मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के इतिहास में पहली बार रूपये लेकर टिकट बेचने के आरोप लगे है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस गरीब आदिवासियों का सिर्फ और सिर्फ शोषण करती है, कभी उनको आगे नहीं बढ़ाना चाहती है, जिससे व्यथित होकर मैं कांग्रेस के सभी पदो एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ सिंह के इस्तीफा देने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं अनूपपुर विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुखद हैं पार्टीने उन्‍हें सब कुछ दिया, उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया जिसमें वह अपने वार्ड से हार गये थे। मैने उनके चुनाव में प्रचार किया था इस बार मैने कहा था कि मेरा साथ दे। उनके चले जाने से पार्टी को कोई फक्र नहीं पडेगा।

 

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...