https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021


आज भी लगा हैं शिलालेख बखान कर रहा रीवा महाराजा का पराक्रम

अनूपपुर। अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ के समीप स्थित छुईहाई के बीहड़ जंगल में आदमखोर बाघ की दहशत से स्थानीय ग्रामीण खौफ के साए में जीवन जीने को विवश थे। आदमखोर बाघ ने जंगल के नजदीक ही बहते जल स्रोत को अपना ठिकाना बना रखा था, जहां पानी के लिए पहुंचने वाले मवेशियों का शिकार करने साथ ही कभी कभी ग्रामीणों का शिकार कर आदमखोर हो चुके बाघ ने ग्रामीणों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया था। अपने परिवार के सदस्यों को बाघ के शिकार में मरता देखकर लोग डर से अब गांव छोडक़र पलायन करने लगे थे। तब यह इलाका सोहागपुर क्षेत्र के अंतर्गत शामिल था। आदमखोर बाघ और ग्रामीणों के पलायन की जानकारी इलाकेदार के माध्यम से महाराजा रीवा रियासत वेंकट रमण सिंह के पास पहुंची और महाराजा के द्वारा आदमखोर बाघ के खौफ से मुक्ति दिलाने के लिए यहां पहुंचते हुए आदमखोर बाघ का शिकार कर लोगों को इसके भय से मुक्ति दिलाई गई।

103 वर्ष पूर्व किया था शिकार

महाराजा वेंकटरमण सिंह के द्वारा 103 वर्ष पूर्व वर्ष 1918 में 19 जून रविवार के दिन इस बाघ का शिकार किया गया था। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों को बाघ के भय से मुक्ति मिल सकी थी। बाघ के शिकार के बाद इस स्थल पर घटना से संबंधित शिलालेख भी लगाया गया है।

इसके बाद नहीं किया बाघ का शिकार

छुईहाई कैंप सीतापुर जो कि अब भोलगढ़ नाले के नाम से जाना जाता है, यहीं पर महाराजा के द्वारा अंतिम बाघ का शिकार किया गया था। इसके बाद उनके द्वारा किसी भी बाघ का शिकार नहीं किया गया। शिलालेख में इसके प्रमाण भी उत्कीर्ण हैं। उल्लेखनीय है कि आज भी भोलगढ़ के जंगल बाघ तो नहीं तेंदुए का रहवास स्थल के रूप में जाना जाता है। जंगलों की कटाई के कारण अब बाघों ने अहिरगवां या बांधवगढ़ के जंगल को अपना आश्रय स्थल बनाया है।

 

बंगाली क्लीनिक हुई सील, एसडीएम पुष्पराजगढ़ की कार्यवाही


अनूपपुर
। पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम लीलाटोला में निजी चिकित्सक का बंगाली क्लिनिक में कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन नही किए जाने की शिकायत पर 23 अप्रैल की शाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने कार्यवाई करतें हुए सील कर दिया। इस दौरान तहसीलदार टीएस नाग तथा नायब तहसीलदार शेषांक शेन्दे शामिल रहें।

एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि निजी चिकित्सक का बंगाली क्लिनिक में कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन नही किए जाने की शिकायत पर छापामार कार्यवाई की गई। कार्यवाई के दौरान चिकित्सक के यहां ग्रामीणों की भीड़ रहीं तथा क्लीनिक संचालक द्वारा किसी भी तरह के कोविड गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा था। संचालक से उसकी डिग्री की मांग की गई,किन्तु अप्रमाणिक पाई गई।

8 में से 6 उपार्जन केंद्रों में अबतक नहीं हुई बोहनी,25 मई तक होगी खरीदी


1583
किसानों ने कराया पंजीयन, 25000 क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य

अनूपपुर। जिले में 1 अप्रैल से गेहूं का उपार्जन कार्य शुरू हो चुका है लेकिन मौसम के बार-बार खराब होने से फसल की कटाई और गहाई का कार्य प्रभावित हो रहा है इस वजह से गेहूं उपार्जन तेजी से शुरू नहीं हो पा रहा है। जिले में 8 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जहां गुरूवार को दो समितियों में गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है। वहीं शुक्रवार को किसी भी केंद्र में बोहनी तक नहीं हो सकी।

जिला खाद्य अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को जैतहरी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में 2 किसानों ने 40 क्विंटल और कोतमा समिति में एक किसान ने 20 क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य 1975 प्रति क्विंटल की दर से विक्रय किया है। वहीं 23 अप्रैल को कोई भी किसान उपार्जन केंद्र में अपनी उपज विक्रय के लिए नहीं पहुंचा हैं। 1 अप्रैल से 25 मई तक उपार्जन कार्य का समय निर्धारित किया गया है। किसानों के सामने एक माह का और समय अपनी उपज विक्रय करने के लिए रह गया है लेकिन मौसम में हो रहे बार-बार बदलाव की वजह से वह गेहूं की कटाई और गहराई जल्द पूरा नहीं कर पा रहे हैं। बारिश होने से फसल भीग रही है। जिले के 6 उपार्जन केंद्र भेजरी ,बेनीबारी, अनूपपुर ,निगवानी ,राजेंद्रग्राम, और अनूपपुर के कृषि उपज मंडी शेड में सन्नााटा पसरा हुआ है अभी यहां किसानों ने दस्तक नहीं दी है।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में इस वर्ष 25000 क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। 1583 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन कराया हुआ है। जहां सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक कोरोना गाइडलाइन के तहत खरीदी केंद्र में किसान उपज विक्रय करने आ सकेंगे जिन्हें सात दिवस में भुगतान कर दिया जाएगा। खरीदी केंद्र आने के दौरान किसानों को ऋण पुस्तिका, बैंक की पासबुक छाया प्रति, समग्र आईडी अथवा आधार कार्ड आवश्यक रूप से लाना होगा। जिले में इस वर्ष गेहूं 32.57 हेक्टेयर रकबा में बोया गया है। पिछले एक सप्ताह से हवा आंधी और बारिश की वजह से किसान फसल की कटाई और खलिहान में रखे कटी फसल की गहाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे वह उत्पादित अनाज गेहूं का विक्रय खरीदी केंद्र में करने जा नहीं पा रहे हैं।

कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन कर कारखाने में हो रहा था काम,एसडीएम की कार्यवाई में मिलें 12 मजदूर


अनूपपुर
। कोरोना संक्रमण के नियत्रंण के लिए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने 3 मई तक का पूर्ण तालाबंदी के आदेश के बाद भी 23 अप्रैल को कोतमा के हातमी ट्रेडर्स के कारखाने में मजदूर लगातार कार्य कर रहें थें। जिसकी सूचना पर एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई ने कार्यवाई करते हुए नोटिस चस्पा कर सील कर दिया।

एसडीएम कोतमा ने बताया कि कोरोना संक्रमण नियत्रंण के लिए घोषित पूर्ण तालाबंदी पर शुक्रवार को कोतमा वार्ड नम्बर 7 स्थित हातमी ट्रेडर्स प्रो.बड़े मुल्लाजी के कारखाने में छापमार कार्यवाई के दौरान 12 मजदूर कार्य करते पाए गए। जिसपर धारा 144 के उल्लंघन मानते हुए कारखाने पर नोटिस चस्पा कर आगामी आदेश तक के लिए सील करते हुए बंद कर दिया गया हैं।

7 दशक बाद भी दमगढ़ के ग्रमीण वंचित बिजली और मोबाईल नेटवर्क की सुविधा से

 


बिजली लाइन का नहीं विस्तार,
अंधेरे में जीने को विवश 300 परिवार

अनूपपुर। आजादी के 7 दशक बीतने के बाद भी आज भी जिले के कई ग्रामों के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पहाड़ों के नीचे बसे पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हर्रा टोला के ग्राम दमगढ़ में स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के लिए ना तो बिजली के खंभे पहुंच पाए और न संचार सुविधाओं के लिए मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो पाई है।

बताया जाता है कि दमगढ़ गांव में लगभग 300 की आबादी निवासरत है, जहां अभी तक विद्युत लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है। जिसके कारण शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण चिमनी के सहारे जीवन यापन करते आ रहे हैं। ग्रामीणों के बच्चे भी विद्युत व्यवस्था नहीं होने से रात्रि के समय पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। यहीं नहीं बिजली के अभाव में इलेक्ट्रोनिक उपकरण से सम्बंधित कोई भी साधन उपयोग नहीं कर पाते।

मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से आपातकालीन सेवाओं से भी वंचित

दमगढ़ में अब तक दूरसंचार सेवाओं का विस्तार नहीं हो पाया है। चारों तरफ से जंगल तथा पहाड़ों से घिरे होने के कारण आज भी यहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है। ग्राम पंचायत के पंच तथा स्थानीय ग्रामीण राम मिलन सिंह धुर्वे ने बताया कि इस वजह से आपातकालीन सेवाएं 100 डायल वाहन, 108 एंबुलेंस तथा जननी एक्सप्रेस सुविधा का भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है। नेटवर्क प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को ऊंचे पहाड़ तक चढऩा पड़ता है, तभी मोबाइल सेवा का लाभ इन्हें मिल पाता है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों के द्वारा विभागीय अधिकारियों से किए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसके लिए सांसद हिमान्द्री सिंह ने दूरसंचार विभाग सहित केंन्द्रीय मंत्री को भी ग्रमीणों की समस्याओं से अवगत करा चुकी हैं।

कार्यपालन यंत्री बीके द्विवेदी ने बताया कि विद्युतीकरण का कार्य जारी हैं फर्रीसेमर तक कार्य हो चुका हैं। दमगढ़ के लिए शासन को रिवाइज स्टीमेट भेजा गया हैं कोरोना महामारी के कारण रूका हैं जैसे स्वीकृत मिलेंगी सभी मजरें टोले में विद्युतीकरण किया जायेंगा।

कोरोना संदिग्धों की जांच घर-घर करेंगी निगरानी टीम


लेगें सदस्यों की पूरी जानकारी,7
मई तक चलेगा अभियान

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े और लगातार हो रही मौतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर संदिग्ध मरीजों की जांच का कार्य आरम्भ किया है। स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के साथ राजस्व अमला द्वारा 22 अप्रैल से 7 मई तक लगभग 15 दिनों का सर्वेक्षण अभियान चलाया हैं। इसके लिए जिलेभर में एक साथ निगरानी के लिए 111 अधिकारियों की टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम 4-5 सदस्यों के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर दस्तक दे रहें हैं जिसमे परिवार के सदस्यों से सम्बंधित जानकारी लेगें। किसी भी व्यक्ति के बाहर से आने, तापमान में बुखार दर्ज होने, सर्दी-खांसी सहित अन्य जानकारी ली जाएगी। जांच टीम के सदस्यों म एएनएम, आशा कार्यकता ,सुपरवाइजर, पचंायत सचिव सहित जरूरत के अनुसार अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। जांच टीम द्वारा परिवार के किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण होने पर इसकी जानकारी तत्काल सेक्टर डॉक्टर या बीएमओ को देगा। यहीं नहीं कोरोना संक्रमित गम्भीर मरीज की पहचान पर तत्काल उसे जिला चिकित्सालय कोविड आइसोलेशन वार्ड या कोविड केयर सेंटर भेजवाने की भी व्यवस्था बनाएगा।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि वर्तमान में जिलेभर के लिए बनाए गए 111 जांच टीम में आवश्यकता अनुसार घटाएं या बढ़ाए भी जा सकते हैं। सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। लेकिन जांच टीम के सदस्यों को जिले के 8 लाख 34 हजार की आबादी वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 7 मई तक सर्वेक्षण कार्य पूरा करना होगा। जांच टीम थर्मो स्क्रीनिंग मीटर, ऑक्सो मीटर से जांच करते हुए पूरी जानकारी अपडेट करेंगे और बीएमओ को रोजाना देंगे, जहां से रोजाना सीएमएचओ कार्यालय में उसकी समीक्षा की जाएगी।

सीएमएचओ ने बताया कि सर्वेक्षण टीम गांवों या शहरी क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से जांच कार्य करेगी और शाम 5 बजे तक जारी रखेगी। जांच में ऑक्सीजन लेबल कम होनेवाले मरीजों पर भी निगरानी रखी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण के साथ ऑक्सीजन लेबल 94 से नीचे पाया जाता है तो उसे जिला चिकित्सालय भेजा जाएगा। जबकि संक्रमण के सामान्य लक्षण मिलने पर सेक्टर मेडिकल अधिकारी या बीएमओ की सलाह पर उसे होम क्वारंटीन के लिए सलाह देते हुए दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी।

गर्भवती महिलाओं पर भी रहेगी निगरानी

कोरोना संक्रमण में बच्चों के उपर भी बन रहे प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं पर भी जांच के दौरान पूरी जानकारी भरने के निर्देश टीम को दिए गए हैं। इसमें गर्भवती महिला में सांस की समस्या, सर्दी-खांसी या अन्य समस्या पाए जाने पर पूरी जांच के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा संदिग्ध मरीजों की तत्काल कोरोना जांच के लिए भी अस्पताल भेजने की सलाह देने की बात टीम सदस्यों से कही गई है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस सर्वेक्षण अभियान में अधिक से अनभिज्ञ मरीज सामने आ सकते हैं।

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 187 ने कोरोना को दी मात,90 नये संक्रमितों की पुष्टि


अनूपपुर
। जिले में 187 ने जीती कोरोना से जंग जीत कर अपने घरों में सुरक्षित पहुंच गयें हैं। गुरूवार को 90 नये संक्रमित मिलें हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्राप्त 330 रिपोर्ट में 90 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 4221 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 187 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 891 है। अब तक 3307 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 25 की मृत्यु हो चुकी हैं।

कोरोना से जंग जारी: नवीन आदेश में मिडिया,रेल्वे सहित कई विभागों के कर्मीयों को मिली छूट


जिलेभर में कोरोना कफ्र्यू के दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में जिला प्रशासन द्वारा 20 अप्रैल की शात से 3 मई की सुबह 6 बजे तक लगाए गए कोरोना कफ्र्यू का जिलेभर गुरूवार को भी इसका व्यापक असर रहा। साथ ही गुरूवार को जारी नवीन आदेश में कई मिडिया रेल्वे सहित कई विभागों को कार्य करनें की मैदानी अमले सहित छूट दी गई हैं। नगरीय क्षेत्र अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, पसान, अमरकंटक, राजनगर, डोला, डूमरकछार सहित तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही। जिलेवासी घरों में कैद रहें। लोगों की चहल पहल ना के बराबर थी, सडक़ों पर सन्नाटा पसरा था। स्थानीय प्रशासनिक सहित पुलिस अमला द्वारा आवाजाही कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए वापस लौटा रहा था। इस दौरान पुलिस भी नगरीय क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवरोध कर आवाजाही करने वाले नागरिकों पर निगरानी बनाए हुई रही। जबकि प्रशासनिक निर्देश में आवश्यक सेवाओं के लिए प्रतिबंध से दी गई छूट में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रेलवे अंडरब्रिज के पास सब्जी थोक बाजार संचालित की गई। वहीं सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक फेरी के माध्यम से सब्जी, फल बेचने वाले व्यापारियों ने घरों तक सब्जियां पहुंचाई। इसी तरह सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानों से होम डिलीवरी के रूप में राशन पहुंचाने की राहत मिली। दोपहर 12 बजे बाद मुख्य सडक़ें भी वीरान नजर आने लगी।


कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को संसोधित आदेश जारी किया हैं जिसमे दूरसंचार कार्यालय मैदानी अमला, बैंक कर्मी, एटीएम में कार्य करने वालें, रेल्वे,मिडिया के सभी लोग, पशु चिकित्सा के अधिकारी कर्मचारी,उपार्जन से संबंधित सभी विभाग,घरेलू गैस से  संबंधित जन शाम 5 बजे तक कार्य करेगे। साथ ही स्वास्थ्य, सडक़, विद्युत के मैदानी अमला पूरी तरह कार्य करेंगे।

कलेक्टर ने जिले में लॉकडाउन का नागरिकों ने पालन किया और प्रशासन ने समयावधि में दुकानों को खुलवाने के साथ बंद कराने में भी सफलता पाई। कुछ स्थानों पर लोग घर से बाहर निकले। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें समझाते हुए वापस लौटाया गया है। यह व्यवस्था आगामी 3 मई की सुबह 6 बजे तक जारी रहेंगी। कलेक्टर ने बाजार आने वाले ग्राहकों को भी एक दूसरे से दूरी बनाकर सामान खरीदी की व्यवस्था में 1 मीटर की दूरी बनाने की अपील की है।

गांवों में भी पसरा रहा सन्नाट

जिले में पूर्व में नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसमें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक तथा शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लगभग 60 घंटे निर्धारित थी। इसमें ग्रामीण अंचलों को राहत दी गई थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की बढ़ती तादाद में प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों को शामिल करते हुए पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा लॉकडाउन के पालन में घरों में ही अपना समय व्यतीत किया।

शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से कोविड मरीजों की हुई मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण - हरिद्वार सिंह


अनूपपुर
। गत वर्ष कोरोना संक्रमण भारत में फैला था तो पूरे देश में हाहाकार मचा और कितनों की जाने चली गई। तब कोरोना से अनजान थे। सरकार की भी कोई तैयारी नहीं थी। अब देश में कोरोना वायरस के एक वर्ष हो रहे हैं। इस एक वर्ष में सरकार की क्या तैयारी रही है यह सभी जानते हैं। गतदिनों शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 कोरोना संक्रमित असमय काल के ग्रास बने जिन्हें श्रद्धांजली अर्पित करते हुए गुरूवार को मप्र राज्य एटक के अध्यक्ष एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश के सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहीं।

उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को अमानवीय बताते हुए कहा मध्यप्रदेश का जो चिकित्सा बजट था,इस वर्ष उसमें कटौती कर दिया। जबकि सरकार को अच्छी तरह से मालूम था कि कोरोना संक्रमण पूरे प्रदेश में फैल चुका है। इससे लडऩे के लिए बजट को बढ़ाने के बजाय बजट को कम कर दिया।यह प्रदेश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोरोना से लडऩे के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं।

हरिद्वार सिंह ने कहा कि आलम यह है कि शहडोल मेडिकल कालेज में बीते शनिवार की रात 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से असमय मृत्यु हो गई। इससे सरकार की उदासीनता का पता चलता है। पिछले एक वर्ष में कोविड-19 को लेकर सरकार की तैयारी शून्य रही है। समय रहतें तैयारी की होती तो आज लोग ऑक्सीजन की कमी से नहीं मर रहे होते। सरकार सिर्फ अपने सत्ता एवं ताकत के बल पर मौत के वजहों को बदलवाना जानती है। कोविड-19 वैश्विक महामारी बन चुकी है। इसकी चपेट में आ गया है। सरकार को सत्ता के लोभ से बाहर आकर इनके बचाव एवं नियंत्रण के लिए बेहतर इंतजाम करे।

औद्योगिक सिलिंडर को मेडिकल ऑक्सिजन सिलिंडर में परिवर्तित कर संक्रमितों का होगा ईलाज


पेसो द्वारा जारी एसओपी के आधार पर किया जाएगा परिवर्तन का कार्य,
जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

अनूपपुर। पूरे देश में कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सिजन की कमी से समय से इलाज न मिलने पर हालत गभ्भीर बनी हुई हैं। जिले में ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने के लिए स्थापित औद्योगिक संस्थानों के सहयोंग से पूरा करने का प्रयास होगा। जिससे जिले के कोरोना संक्रमितों को समय पर इलाज में सहयोग मिल सकें। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को जारी आदेश में जिले में संचालित समस्त उद्योग प्रबंधन एमबी पॉवर प्लांट, जैतहरी , ओरियंट पेपर मिल,कास्टिक सोडा फैक्ट्री अमलाई, अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र पावर प्लांट चचाई, समस्त एसईसीएल प्रबंधन, जिले में संचालित समस्त स्टोन क्रेशर,वेल्डिंग वर्कशॉप सहित अन्य ऐसे औद्योगिक संस्थान, जिनके पास औद्योगिक सिलेण्डर उपलब्ध हैं, समस्त प्रबंधनों को औद्योगिक सिलेण्डर से मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर में परिवर्तित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर को तत्काल सौंपे जाने का आदेश दिया है। पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो), भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एसओपी के आधार पर औद्योगिक सिलेंडर को मेडिकल सिलेंडर में परिवर्तित करने का कार्य किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु ऑक्सिजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु यह निर्णय लिया गया है। पेसो के सर्क्यूलर में औद्योगिक ऑक्सिजन सिलेंडर और नॉन टॉक्सिक एवं अज्वलनशील गैसों (नाइट्रोजन, ऑर्गन एवं हीलियम) के औद्योगिक सिलेंडर का परिवर्तन आपात स्थिति में मेडिकल ऑक्सिजन सिलेंडर में परिवर्तन की जाने की एसओपी दी गयी है। भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा उक्त हेतु पेसो से सुझाव माँगा गया था।

कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों के औद्योगिक सिलेण्डरों को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कराकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर को सुपुर्द कराने के आदेश दिए हैं।

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

अनूपपुर 204 ने जीती कोरोना से जंग,147 नये संक्रमितों की पुष्टि


अनूपपुर। जिले में 204
ने जीती कोरोना से जंग जीत कर अपने घरों में सुरक्षित पहुंच गयें हैं। बुधवार को 147 नये संक्रमित मिलें हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 485 रिपोर्ट में 147 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 4131 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 204 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 988 है। अब तक 3120 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 25 की मृत्यु हो चुकी हैं।

कोरोना संक्रमण से मुक्ती के लिए भगवान राम का जन्मोंत्सव मना मांगा आशीर्वाद


कोरोना के साये दूसरे वर्ष भी मना राम जन्मोत्सव उत्सव,
घरो में हुई विषेश पूजा अर्चना

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना ने धार्मिक नगरी अमरकंटक सहित पूरे जिले में ग्रहण सा नजारा दिखा, आज राम नवमी होने पर भगवान राम की मंदिर सूने दिखाई दियें। घरों में ही भगवान राम का पूजन किया गया। रामनवमी के साथ ही चैत्र नवरात्रि का समापन हो गया है।

चैत्र मास की नवमी पर भगवान राम के जन्म होने का दिन माना गया है। राम मंदिर सहित सभी मंदिर सूने पड़े हुए थे। मंदिर में पुजारियों द्वारा पूजन अभिषेक किया गया उसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिया गया। हिंदू संप्रदाय के लोगों द्वारा घरों में भी रामनवमी का पूजन कर कोरोना संक्रमण से मुक्ती के लिए भगवान राम का जन्मोंत्सव मना कर आशीर्वाद मांगा। चैत्र नवरात्रि का समापन बुधवार को हो गया।


जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कलेक्टर ने मंगलवार से 15 दिनों के लिए पूर्ण तालाबंदी से वर्ष प्रदिपदा व चैत नवरात्रि का त्योहार लोगो ने घर में रह कर माता की पूजा अर्चना कर अनुष्ठान कर अष्ठमी का उपवास के साथ कन्याभोज के आयोजन में भी कोरोन का साया रहा। चैत नवरात्रि के अंतिम दिन राम नवमी का महोत्सव में मंदिरो में धूमधाम से नही मन सका, पुजारी के अलावा दो-चार लोग ही राम जन्मोत्सव मनाया। राम जन्मोत्सव न मना पाने का मलाल लोगो में रहा तो वहीं कोरोना को लेकर मन में था कि भीड़ होने से कोरोना चैन टूट सकती है जिससे जिले के लोगो ने घरो में रह कर मां की अराधना की। कोरोना का असर रहा कि भंडारा का प्रसाद भी नही मिला। बुधवार को जिला मुख्यालय की प्रसिद्घ रामजानकी मंदिर में राम जन्मोत्सव का आयोजन पूरी तरह फीका रहा, मंदिर में पुजारी के अलावा दो-चार लोगो ने ही विधिवत विषेश पूजा अर्चना की।

कोरोना से निपटने में संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी- बिसाहूलाल सिंह

 


मंत्री ने वरिष्ठ चिकित्सकों से लिया कोरोना पर फीडबैक

अनूपपुर। कोरोना के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही। लोग संक्रमण से बचाव करें तथा बीमारी के लक्षण आने पर धैर्य बनाए रख कर बिना डरे चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को आईसोलेट करें। बुधवार को प्रदेश के खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सीएमएचओ डा एससी राय, वरिष्ठ चिकित्सक द्वय डा आरपी श्रीवास्तव, डा एसआरपी द्विवेदी के साथ बैठक कर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा संक्रमितों के इलाज पर से चर्चा के दौरान कहीं।

कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण जरुर करवाएं - डां. एससी राय


अनूपपुर
। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सरकार टीकाकरण अभियान चला रही है। जिला मुख्यालय के साथ सभी विकासखंडों में टीकाकरण कार्य चल रहा है। कोरोना से बचने के लिये टीकाकरण अवश्य करवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एससी राय तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डा एसबी चौधरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अनूपपुर जिले में टीकाकरण के 40 केंद्र बनाये गयें हैं। जिनके माध्यम से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अनूपपुर विकासखंड में 9 स्थानों पर, जैतहरी में 6, कोतमा में 11 एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड के 14 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। को - वेक्सिन के दूसरे डोज भी देना शुरू कर दिया गया है। जिन लोगों को को -वैक्सीन के प्रथम डोज लग चुके हैं,वह अपना दूसरा डोज अनूपपुर उत्कृष्ट विद्यालय में आकर लगवा सकते हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। लोगों को अपने से टीकाकरण कार्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

जिलें में कोरोना से 94 ने जीती जंग,182 नये संक्रमितों की पुष्टि


अनूपपुर
जिले में कोरोना से 94 लोगों ने जेग जीत कर अपने घरों में पहुंच गयें हैं। मंगलवार को 182 नये संक्रमित मिलें हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राप्त 611 रिपोर्ट में 182 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 3985 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 94 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 1046 है। अब तक 2916 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 25 की मृत्यु हो चुकी हैं।


 

संभागायुक्त ने पवित्र नगरी में चल रहें कार्यो का किया निरिक्षण,समय से पूरा करनें के दियें निर्देश


संभागायुक्त ने पवित्र नगरी में चल रहें कार्यो का किया निरिक्षण
,
समय से पूरा करनें के दियें निर्देश

अनूपपुर। नवागत संभागायुक्त राजीव शर्मा ने मंगलवार को पवित्र नगरी अमरकंटक का दौरा मां नर्मदा का दर्शन कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

संभागायुक्त शर्मा ने मंदिर दर्शन पश्चात पैदल चलकर  अमरकंटक नगरी का निरीक्षण करतें हुए पुष्कर सरोवर चल रहे कार्य समझा और इसे समय से पूरा करने के निर्देश  दिये। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि अभी मैं समझ रहा हूं और चल रहें कार्यो का अवलोकन कर समय सीमा में करने के निर्देश दिये गयें हैं। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित विभागिय अमला मौजूद रहा।         

कोविड केयर सेंन्टर में अब 100 ऑक्सीजन बिस्तर के साथ 400 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था


ऑक्सीजन की कमी से निटपने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी

अनूपपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक भी आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। संक्रमितों को जीवन देने कन्या शिक्षा परिसर में 100 ऑक्सीजन की सुविधायुक्त बिस्तर के साथ 400 अतिरिक्त सामान्य बिस्तर बनाने की तैयारी आरम्भ है। इस प्रकार अब सिर्फ कन्या शिक्षा परिसर में 500 बिस्तरों की व्यवस्था होगी, जबकि जिला चिकित्सालय कोविड आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ गम्भीर मरीजों का इलाज होगा। इसी तरह जिले के सभी 7 सीएचसी सेंटरों पर भी ऑक्सीजन सुविधायुक्त 10-15 बिस्तरों को भी तैयार रखा गया है। जबकि जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड सहित जरूरी वार्ड के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने परिसर में ही नए प्लांट स्थापना की योजना बनाई गई है, ताकि विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन परिवहन की दुविधा से बचते हुए प्लांट से सीधे ऑक्सीजन सुविधा मुहैया कराया जा सके। विदित हो कि वर्तमान में सम्भाग स्तर पर जैतहरी में ही निजी कंपनी का ऑक्सीजन प्लांट है, जिसके माध्यम से अनूपपुर, शहडोल और उमरिया सहित आसपास के जिलों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि पूर्व में कन्या शिक्षा परिसर में 50 ऑक्सीजन सुविधायुक्त बिस्तर तैयार करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जिस तरह से गम्भीर मरीजों के साथ सक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे हैं इसे देखते हुए अब प्रशासन ने 400 अतिरिक्त सामान्य बिस्तर और 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन सुविधायुक्त बिस्तर के निर्देश दिए हैं। इस प्रकार कोरोना सेन्टर में सामान्य मरीजों को रखा जाएगा, जरूरत पड़ी तो ऑक्सीजन लेबल कम गम्भीर मरीजों को यहां रखते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। यहां लगभग 500 मरीजों को रखा जा सकेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में गम्भीर 80 मरीजों को रखने की सुविधा तैयार रखी गई है। विदित हो कि जिले में वर्तमान में 637 एक्टिव संक्रमित मरीज है तथा 30 से अधिक गम्भीर मरीज हैं।

ऑक्सीजन प्लांट से वार्डो की जरूरत होगी पूरी

डॉ. राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा जल्द समाप्त नहीं होने वाला है, इस आपदा से निपटने अब अस्पतालों को विशेष रूप से तैयार रहने के निर्देश हैं। जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होना स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में मील का पत्थर साबित होगा। यहां कोविड आइसोलेशन वार्ड, मेटरनिटी बिल्डिंग, एसएनसीयू वार्ड, ऑपरेशन थियेटर तथा सामान्य वार्ड में भी बने ऑक्सीजन सुविधायुक्त बिस्तर बने हैं। इनकी जरूरतों को पूरा करने सिलेंडर की मांग बनी रहती है। लेकिन प्लांट स्थापित होने हम बाहरी सेवाओं के भरोसे से मुक्त रहेंगे। इसके लिए 18 अप्रैल को ही प्लांट स्थापित करने इंजीनियरों का विशेष दल अनूपपुर निरीक्षण के लिए पहुंचा है। जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक के दिशा निर्देश में आगे कार्य करेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के अनुसार अब सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में 500 क्षमत बिस्तर की सुविधा बनाई जा रही है। जबकि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।

 

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

कोरोना का महाविस्फोट जिलें में 400 नये संक्रमितों की पुष्टि, अनूपपुर में 151


कोरोना का महाविस्फोट जिलें में 400 नये संक्रमितों की पुष्टि , अनूपपुर में 151

अनूपपुर जिले में प्रतिदिन बढ़ रहें संक्रमितों की संख्या में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। जहां एक दिन में 400 संक्रमितो में सर्वाधिक अनूपपुर विकाशखड़ में 151 की पुष्टि हुई है। कोतमा में 95,जैतहरी में 45,पुष्पराजगढ़ में 106 एवं अन्य जिले के 3 संक्रमित मिलें हैं। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 996 रिपोर्ट में 400 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 3803 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 78 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 958 है। अब तक 2822 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 25 की मृत्यु हो चुकी हैं।

 

संक्रमित व्यक्ति दुकान में सामान बेचते पाए जाने पर एसडीएम ने 6 दिन के लिए किया सील


अनूपपुर
। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकनें अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी जैतहरी विजय डेहरिया ने जैतहरी ने मुख्य बाजार में सोमवार को जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों सहित लोगों को संक्रमण से बचने के लिए की समझाइश देते हुए दुकानदारों तथा आमजन से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

इस दौरान मुख्य बाजार में गुप्ता किराना स्टोर के परिवार में कोरोना संक्रमित निकलने के बावजूद दुकान खोलकर सामान बेचते पाए जाने पर तत्काल एसडीएम ने दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई। जो 25 अप्रैल तक सील रहेगी।

एसडीएम जैतहरी नगर भ्रमण कर घूम-घूम कर समझाईश दी। जहां लोगो को मास्क का उपयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बिना आवश्यकता के घर से बाहर न निकले की समझाईश दी। इस कदौरान पटवारी हल्का जैतहरी डमरु पटेल, उपनिरीक्षक थाना जैतहरी एसके तिवारी, किरण लता मिश्रा, प्रधान आरक्षक चोखे लाल मलैया, प्रदीप अग्निहोत्री, रवि गुप्ता तथा आरक्षक शैलेंद्र भट्ट तथा नगर परिषद जैतहरी से कुलदीप मिश्रा, संजीव राठौर तथा अमितेश तिवारी साथ रहे।


चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...