https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

दो समुदायों के बीच बने तनाव के तीसरे दिन स्थिति रही सामान्य, जगह-जगह पुलिस रही तैनात



कोतमा में सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर युवक गिरफ्तार
अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में दो समुदायों के बीच बने तनाव के तीसरे दिन 28 अगस्त नगर की सुरक्षा में पुलिस वाहनों का सायरन दिनभर गूंजता रहा। नगर के सभी चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस का विशेष पहरा रहा। शुक्रवार को जुमे की नवाज के कारण दोपहर जिला मुख्यालय की बड़ी मस्जिद के आसपास विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। वहीं बीच बीच में पुलिस की मोबाइल वाहन गश्त कर बाजार सहित नगरीय क्षेत्र का जायजा लेती रही।
हालांकि 28 अगस्त को बाजार पूर्व की भांति सामान्य रूप से खुले रहे और नगर का जनजीवन सामान्य रहा। सड़कों पर लोगों की आवाजाही बनी रही। लेकिन आगामी 30 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के जिला मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम और नगर मे बने  तनाव की स्थिति के बाद दोबारा ऐसे हालात न उपजे पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अब पुलिस इस प्रकार के विवाद में कोई चूक नहीं करना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए अन्य जिलों से बुलाए गए विशेष बलों को भी नगर की सुरक्षा में तैनात कराया गया है। फिलहाल नगर में शांति का माहौल बना हुआ है।
अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि मामले से जुड़े मुख्य आरोपी सहित १२ नामजद आरोपियों में 10 की गिरफ्तारी की गई है। दो अन्य को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जांच की सौंपी गई जिम्मेदारी में डीआईजी शहडोल जांच विवेचना में जुट गए हैं। जांच रिपोर्ट तीन दिनों में सौंपा जाना है।
कोतमा के आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
बुधवार की रात अनूपपुर के बाद गुरुवार को कोतमा के लहसुई गांव के एक युवक द्वारा धर्म विशेष पर पोस्ट शेयर कर दिया। जिसके बाद नाराज युवाओं द्वारा थाने का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ गिरफ्तारी की मांग की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक समीर मंसूरी के खिलाफ  मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पूरे मामले को लेकर 2 घंटे तक थाने का घेराव के साथ नारेबाजी होती रही। हंगामे पर जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक लोगों ने पहुंचकर समझाइश दी और रात 1 बजे मामला शांत हुआ। 28 अगस्त को आरोपी को कोतमा न्यायालय पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।

फर्जी कंपनी के प्रोपाराईटर की द्वितीय जमानत याचिका खारिज



अनूपपुर जिले के शहरी और ग्रामीण लोगों को दोगुने-तिगुने ब्याज का लालच देकर लाखों रूपए के निवेश कराने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा ने आरोपी नारायण सिंह तिलगाम की जमानत याचिका निरस्त कर दी है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से जमानत याचिका का विरोध जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी द्वारा फर्जी कम्पनी सांईराम रियलटेक लिमिटेड कंपनी की ब्रांच अनूपपुर में खोलकर खुद को कंपनी का प्रोपाईटर एवं मुख्य एजेंट बताता था। और दुगुने-तिगुने ब्याज का लालच देकर कई लाख रूपयों का निवेश अपनी कंपनी में कराया था, जिसे बाद में कंपनी बंद कर भाग गया था। अभियोजन की ओर से जमानत आवेदन का विरोध इस आधार पर किया गया कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध विशेष श्रेणी का अपराध है। उसके द्वारा कई लोगों को झूठा प्रलोभन देकर 4195090 रूपयों का निवेश अपनी कंपनी में कराया गया है। यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो उसके फरार होने एवं प्रकरण के साक्ष्यों एवं संबंधित हितग्राहियों को प्रभावित करने की पूर्ण संभावना है जो न्यायहित में नहीं होगा।

कोरोना के 11 नये संक्रमण की पुष्टि, 36 घर रवाना



अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 366, सक्रिय प्रकरण 160
अनूपपुर टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट जाँच से प्राप्त 196 रिपोर्ट में से 11 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 6 पुरूष, 3 महिलाएँ एवं 2 बालिकाएँ शामिल हैं। जैतहरी में 8 संक्रमितो में 5 पुरूष, 1 महिला, 2 बालिकाएँ,अनूपपुर  में 2 संक्रमित महिलाएँ तथा 1 संक्रमित पुरूष पसला का निवासी है। 36 कोरोना विजेताओं अपने घरों के लिए रवाना हो गये।
शुक्रवार को टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट जाँच से प्राप्त 196 रिपोर्ट में से 11 में संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने / होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
जिले में अब तक प्राप्त संक्रमितों की कुल संख्या 366 हो गई। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 है। अब तक 205 स्वस्थ होकरअपने घर जा चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।
36 कोरोना विजेताओं अपने घरों के लिए रवाना
कोरोना की हार लगातार जारी है। शुक्रवार को 36 कोरोना विजेताओं का नाम और जुड़ गए। अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 205 हो गई है। सभी कोरोना विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ गृह क्षेत्रों हेतु भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

कार बाईक की आमने-सामने की टक्कर में पति की मौत, पत्नि घायल



अनूपपुर जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी-वेंकटनगर मार्ग स्थित पडरिया के समीप 28 अगस्त की दोपहर 1 बजे कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार 58 वर्षीय वीरन सिंह मरपच्ची की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीय हिरोंदिया बाई मरपच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दी है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि वीरन सिंह मरपच्ची अपनी पत्नी हिरोंदिया बाई मरपच्ची के साथ बाइक क्रमांक एमपी 54 एमए 0252 से वीरसिंहपुर पाली उमरिया से ग्राम बीड़ जैतहरी वापसी कर रहे थे, वहीं छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की ओर तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 10 एडब्ल्यू 6912 ने तेजी के साथ सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही बाइक पर सवार दोनों दम्पत्ति गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया। लेकिन चंद समय बाद वीरन सिंह ने अंतिम सांसे ली। वहीं चिकित्सकों ने महिला हिरोंदिया बाई की भी हालत गम्भीर पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद कार में सवार मौके से भाग निकले। 

फेसबुक, व्हाट्सएप हमारे ज्ञान को बढ़ाता है उतना ही दुर्भावना पैदा करता है -हरिद्वार सिंह



अनूपपुरबुधवार की रात और गुरूवार को अनूपपुर में घटी छोटी घटना प्रशासन की सूझबूझ से बड़ा रूप नहीं ले पाई। छोटी जगह और हर एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं पहचानते हैं और सुख में दुख में भेदभाव से ऊपर उठकर के मदद करते हैं। ऐसे समय में किसी व्यक्ति की नासमझी से उसे समुदाय की गलती नहीं मानी जानी चाहिए और बराबरी करने में अनूपपुर के इतिहास को कलंकित करने का काम नहीं करना चाहिए। शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक राज्य सचिव एवं एटक एसईसीएल के महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ने कही।
उन्होने कहा कि अनूपपुर के विकास के बहुत सारे काम अधूरे हैं जिससे पूरा करने के लिए आपसी एकता की बहुत जरूरत है यह छोटी-मोटी घटनाओं से विचलित नहीं होना चाहिए। फेसबुक या व्हाट्सएप हमारे ज्ञान को बढ़ाता है हमारे बीच मे उतना ही दुर्भावना पैदा करता है समझदार लोगों को समझना चाहिए। समझदारी लोगों में होना चाहिए की आग से खाना बनाते हैं या किसी के घर में आग लगाने का प्रयास करते हैं एक फेसबुक की बातें दो समुदायों को हिला दे समूह को संगठित कर दे फेसबुक कि नहीं हमारे समाज की गलती है।
कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा क्या हम बरसो कि आपसी संबंधों को तीज त्योहारों को दरकिनार करके और एक दूसरे के खिलाफ हो जाएंगे। चुनाव का मौसम है और कुछ लोगों के लिए इस तरह की घटनाएं ऊर्जा दे सकती हैं चुनाव तो होते रहे हैं और आगे भी होगें लेकिन जो अनूपपुर के माथे पर एक कलंक आने वाले दशकों तक उसे मिटाया नहीं जा सकता है। राजनीति करने के बहुत सारे मुद्दे हैं लेकिन जान की कीमत पर अनूपपुर के भाईचारा को तार-तार करने के कीमत पर कभी भी राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाश ने थाना प्रभारी के सामने की हाथापाई,जान से मारने की दी धमकी



प्रभारी ने खुद के बचाव में मुंशी को सूचना देने लिखवा दी रपट,गिरफ्त से बाहर
अनूपपुर रामनगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश द्वारा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ थाना प्रभारी की उपस्थिति में गाली गलौच करते हुए हाथापाई की घटना को अंजाम दिया है। यहंी नहीं बदमाश ने जाते जाते आरक्षक को जान से मारने तक की धमकी दे डाली। घटना भगत सिंह चौक पर २८ अगस्त की है। सम्बंधित बदमाश थाना की सूची में नगर का गुंडा लिस्ट में शामिल है। बावजूद घटना स्थल पर थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं घटना के बाद आरक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि भगत सिंह चौक पर 28 अगस्त की रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक के लिए आरक्षक कपिलदेव चक्रवर्ती और नारेन्द्र की प्वाईंट ड्यूटी लगी थी। जहां रात 1 बजे बाइक से प्रकाश सिंह अपने एक अन्य साथी रवि सिंह के साथ वहां पहुंचे। प्रकाश सिंह ने बाइक रोकते हुए कपिलदेव चक्रवर्ती से यहां से कोई बाइक गुजरने की जानकारी पूछी, जिसपर कपिलदेव ने अभी तक किसी के नहीं दिखे जाने की बात कही। इस पर प्रकाश सिंह ने कपिलदेव चक्रवर्ती के साथ अभद्रता में बात करते हैं कहा तू यहां कर क्या रहा है। इस बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। कपिल ने इस घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी बीएन प्रजापति को दी। जिसपर थाना प्रभारी तीन आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन प्रकाश सिंह यहां भी कपिल के साथ विवाद करते हुए गाली-गलौच करते हुए उसके साथ हाथापाई करने लगा। विवाद को बढ़ता देखकर दो आरक्षकों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया।
प्रभारी ने खुद के बचाव में मुंशी को सूचना देने लिखवा दी रपट
इस घटना में यह हैरानी बात सामने आई कि जिस प्रभारी के समक्ष पूरा घटनाक्रम घटित हुआ। और घटना होने की सूचना आरक्षक ने प्रभारी को दी, वहीं प्रभारी ने इस घटना में खुद का बचाव करते हुए रोजनामचा में मुंशी को सूचना देने की रपट लिखवा दी। रपट में बताया कि आरक्षक ने घटना की सूचना मुंशी को दी थी। फिलहाल थाना प्रभारी के समक्ष आरक्षक के साथ बदमाश द्वारा की गई अभद्रता और हाथापाई ने कर्मचारियों को सकते में डाल दिया है।
पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था, जिसे तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था। मामला थाने में दर्ज है, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को रेल्वे ओवरब्रिज सहित 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन


200 बेड क्षमता के जिला चिकित्सालय,आडिटोरियम सहित112.74 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मार्ग सहित 184.74 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
अनूपपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार 30 अगस्त को अनूपपुर आगमन होगा। इस दौरान 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमे जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने जिला चिकित्सालय भवन में 17.29 करोड़ लागत से 200 बेड क्षमता के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। अनूपपुर शहर में 12.01 करोड़ की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज एवं 1.09 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त ऑडिटोरीयम निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री,फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, म.प्र. शासन बिसाहूलाल सिंह,सांसद हिमाद्रि सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही 12 ग्रामों में 12.1 करोड़ की लागत से बनने वाली आवर्धन नल जल योजना की सौगात देगें। जिसमे  बीड़, बकही,धिरोल, चोलना, पड़रिया, फुनगा, पटनाकला, दैखल, कुशियारा, कदमटोला, छिल्पा, बेंदी के ग्रामीण को शुद्ध जल की प्राप्ति होगी। सिंचाई सुविधा में विस्तार हेतु धनपुरी एवं चोलना में 20 करोड़ 59 लाख लागत की सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। ग्राम कुकरगोड़ा एवं हर्री में गौशाला भवन, सोनमौहरी में नर्सरी निर्माण के कार्यों के साथ-साथ 48 करोड़ 39 लाख लागत से एमआरएल05-एनएच 43 से बम्हनी तथा जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना सड़क निर्माण कार्य की शिला पूजन होगी।
मुख्यमंत्री अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर लम्बाई 40.60 किमी लागत 68.04 करोड़, कोतमा जैतहरी राजेंद्रग्राम मार्ग लम्बाई 52.20 किमी लागत 115.25 करोड़, बाल सम्प्रेषण गृह अनूपपुर लागत 0.91 करोड़ तथा 54 लाख लागत से ग्राम कोलमी एवं बकेली में निर्मित गौशालाओं कुल 184.74 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री रविवार 30 अगस्त की दोपहर 1 बजे अनूपपुर आएँगे। जहां शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर प्रांगण में उक्त 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

युवक के साथ मारपीट के विरोध में दूसरे पक्ष ने थाना का किया घेराव, खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर 19 नवम्बर 1990 के बाद अनूपपुर नगर में एक बार फिर अतिसंवेदशील के रूप में नजर आया, जहां पुलिस के आला और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती ने दो समुदायों के बीच भय की दीवार खड़ी कर दी। हालात यह बने कि २६ अगस्त की देर रात एक पक्ष द्वारा युवक के साथ की गई मारपीट के विरोध में दूसरे पक्ष ने थाना परिसर का घेराव कर दिया, और कार्रवाई की मांग करते हुए देर रात तक बबाल किया। हालांकि पुलिस ने तत्पर्यरता से तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए माहौल को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन युवाओं व नगरवासियों द्वारा सभी दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, मारपीट करने वालो के 12 अन्य पर मामला दर्ज करते हुए 9 लोगो को गिरफ्तार लिया गया है, शेष 3 को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

शहर का माहौल बदलता देखकर 7 बजे से आरम्भ घटनाक्रम में रात 11.15 बजे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर कोतवाली थाना पहुंचे जहां 12 दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए मामाले को शांत कराया। लेकिन 27 अगस्त की सुबह शहर का माहौल फिर बदला और स्थानीय हिन्दू संगठनों के आह्वान पर स्थानीय नगर के व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर विरोध जताया। इसके बाद नगर के बाजार सहित व्यापारिक प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे। वहीं घटना से आक्रोश संगठन के कुछ युवाओं ने नगर के कुछ दुकानों में तोडफ़ोड़ की। जिसपर पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। इसके बाद नगर का माहौल और खराब हो गया। घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रदेश खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह तक पहुंची। जिसके बाद तत्काल जिले के सभी थानों से सुरक्षा बल सहित सभी अनुविभाग के एसडीएम अनूपपुर पहुंचे, जहां वाहन काफिले के साथ नगर का भ्रमण किया और भीड़ को तितर बितर किया। वहीं प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने एडीजी शहडोल को जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
क्या है मामला:
बताया जाता है कि 26 अगस्त को युवक पुष्पक गुप्ता ने फेसबुक पर मुस्लिम धर्म के सम्बंध में एक पोस्ट शेयर किया था। जिससे समुदाय के कुछ नाराज युवाओं ने युवक को उसके घर से पकड़कर पीटते हुए 300 मीटर दूर थाना परिसर पहुंचे थे। इस पिटाई में युवक को गम्भीर चोंटे आई, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और पुलिस ने युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। इस घटना की सूचना पर दूसरे पक्ष के युवाओं ने नाराजगी जताते हुए कोतवाली थाना परिसर का घेराव किया। यहीं नहीं युवाओं की भीड़ बाजार में बबाल करने भी पहुंची, जहां पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए भीड़ को हटाया। लेकिन यहां से भीड़ हटकर थाना परिसर पहुंच गई।

तीन दिन में एडीजी जांच कर सौंपेगे रिर्पोट
युवक के साथ हुई मारपीट मामले से सैकड़ो आक्रोशित युवा दोपहर विरोध प्रदर्शन करते नवीन र्सिर्कट हाउस पहुंचे। जहां आगामी दिनों जिले में प्रदेश मुख्यमंत्री के आगमन की हो रही तैयारियों में आयोजित बैठक के दौरान परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आरम्भ कर दी। जिसके बाद प्रदेश खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री बिसाहूलाल सिंह बैठक से उठकर बाहर आए। युवाओं की मांग पर शहडोल एडीजी को जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी। युवाओं को आश्वास्त किया कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिक्षक एमएल सोलंकी ने बताया कि सोशल मिडिया में कुछ आपत्तिजनक पोस्ट के बाद एक वर्ग के लोगो ने पुष्पक गुप्ता से मारपीट कर थाने में लाकर शिकायत दर्ज कराई। दोनो पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है। 9 की गिरफ्तारी हो गई 3 अन्य को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
कांग्रेस ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष को हटाया
इस घटना में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष नजीर अहमद का नाम आने के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैसी ने नियुक्ति रद्द कर दी है।

खेल मैदान पर अतिक्रमण के अतिक्रमण के विरोध में ग्रमीणो ने हाईवे को जाम कर किया धरना प्रदर्शन



अनूपपुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अनूपपुर-कोतमा मार्ग पर ग्राम पसला के पास 27 अगस्त को दर्जनों ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में हाईवे को जाम कर धरना प्रदर्शन आरम्भ कर दिया। इसमें महिलाएं व पुरूष दोनों शामिल रहें। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद दोनों दिशाओं से आने वाली वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए खेल मैदान पर बाहरी लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए खेल मैदान पर लोगों ने अतिक्रमण करते हुए झुग्गी झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत वर्ष 2018-19 में नायब तहसीलदार से की गई थी, जो आज भी विचाराधीन है। ग्राम पंचायत द्वारा इस भूमि पर चारो ओर पौधारोपण भी कराया जा रहा है। लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा बाधा उत्पन्न कर पौधारोपण नहीं करने दिया जा रहा है और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभ्रदता कर मारपीट की धमकी दी जा रही है।
इस सम्बंध में प्रदेश मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भी शिकायत दी जा चुकी है। बावजूद आजतक प्रशासन की ओर से कार्रवाई के लिए कोई नहीं पहुंचे। वहीं घटना की सूचना पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों से चर्चा कर कार्रवाई के प्रति आश्वस्त कराया। साथ ही कहा कि मामला तहसील न्यायालय में चल रही है, जल्द ही उसके आदेश आते ही कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर के आश्वासन पर ग्र्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। अपर कलेक्टर ने बताया कि जमीनी मामला है, न्यायालय में मामला चल रहा है। क्षेत्र का निरीक्षण किया है। तहसील न्यायालय से कार्रवाई उपरांत सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

शहर जलता रहा...नेता घरों में दुबके रहे

अनूपपुर‌ कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल.
अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युवक को पूरे बाजार मे बुरी तरह मारते हुए थाने लाने का वीडियो सामने आने के बाद बुधवार की रात लगभग आठ बजे सैकडों आक्रोशित लोगों की भीड ने कोतवाली को घेर लिया। जम कर नारेबाजी कर रही भीड इतनी आक्रोशित थी कि वह कोतवाली के अन्दर घुस जाने को उतारु थी। भीड़ का रौद्र रुप देख कर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गये थे।
      नाराज भीड के साथ किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का ना होना भी बड़ी समस्या थी। लोग दोषी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज द्विवेदी के साथ महामंत्री भूपेन्द्र सिंह,मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, सत्यनारायण सोनी ,रोशन पुरी भीड को समझाने, पुलिस पर त्वरित कार्यवाही का दबाव बनाते देखे गये। एसडीओपी कीर्ति सिंह तथा नगर निरीक्षक नरेन्द्र पाल के साथ कोतवाली की पुलिस भीड को रोकने की घंटो मशक्कत करते रहे।
स्थिति बिगडते देख पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, एडिशनल एसपी अभिषेक राजन स्वयं कोतवाली पहुंच गये। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीन लोगों को मस्जिद मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश की कार्यवाही चल रही है। घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती है,जहाँ उसकी दशा अच्छी नहीं है।
 समूचे मामले का शर्मनाक पक्ष यह भी देखा गया कि भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह के साथ अनूपपुर नगर, चचाई मंडल अध्यक्षों के अतिरिक्त सत्तारुढ दल , विपक्षी कांग्रेस , वामदल सहित किसी भी राजनीति दल का कोई जिलाध्यक्ष, तथाकथित कद्दावर नेता सामने नहीं आया। जब अनूपपुर मे उप चुनाव होना है तो ऐसे में सभी दलों का वोट बैंक की चिंता के चलते नगर को सुलगता छोड देना नेताओं ,सामाजिक संगठनों की अगुवाई कर रहे लोगों के आचरण पर गंभीर सवाल है। मौके पर उपस्थित मीडिया , पुलिस के लोग , सामान्य लोगों ने इसे नोटिस किया तथा जिले की बिगड़ती दशा पर जिम्मेदार लोगों के गैर जिम्मेदार आचरण पर सवाल भी खडे किये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधीक्षक कोतवाली मे दल बल के साथ डेरा डाले हुए हैं। अनहोनी की आशंका को रोकने के लिये पुलिस निरंतर गस्त कर रही है।
विस्तृत खबर का इंतजार करे। 

सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित के बाद कार्यालय 48 घंटे के लिए सील



12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि,5 हुए रवाना
अनूपपुर स्वास्थ्य अधिकारी और एक अन्य महिला कर्मी के जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय को बुधवार को सेनेटाइज करते हुए 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कार्यालय के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर संचालित भंडार केन्द्र सहित अन्य को भी सुरक्षा उपायों के साथ संचालित करने निर्देशित किया गया है। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट कॉलोनी कोतमा मार्ग में भी कोरोना ने दस्तक दी है। जिसमें यहां निवासरत तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमितों की संख्या तीन सौ को पार करते हुए 348 हो गई है।
विदित हो कि स्वास्थ्य अधिकारी की जांच 25 अगस्त को जिला चिकित्सालय के ट्रू नॉट मशीन से किए जाने पर संक्रमित पाये गये थे। जिसके बाद अधिकारी को होम आइसोलेट कर दिया गया। जबकि महिला कर्मी की रिपोर्ट बुधवार को संक्रमित पाई गई। वहीं इंदौर टेस्टिंग लैब से २६ अगस्त की शाम प्राप्त 440 रिपोर्ट में से 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही जिला अस्पताल के ट्रू नाट मशीन में कोरोना जांच में 3 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है। संक्रमितों में 12 पुरूष एवं 3 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 4 संक्रमित 2 पुरूष और 2 महिला बिजुरी, 3 संक्रमित सभी पुरूष जैतहरी, 3 संक्रमित सभी पुरूष कोतमा, 3 संक्रमित 2 पुरूष एवं 1 महिला अनूपपुर, 1 संक्रमित पुरूष बँधवाटोला तथा 1 संक्रमित पुरूष पचख़ुरा निवासी है।
जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 348 हो गई है। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 196 है। जबकि 151 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।

सैनिक स्कूल तथा अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर सांसद ने लिखा केंन्द्रीय मंत्री को पत्र



अनूपपुर संसदीय क्षेत्र में जन सुविधओं को बढ़ाने के लिए सांसद हिमाद्री सिंह ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखे पत्र में मांग की है कि राष्ट्र की सेवा के लिए आतुर आदिवासी युवाओं के क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल संचालित कराया जाए। उन्होने कहा कि यह लोकसभा क्षेत्र जनजाजीय बाहुल्य क्षेत्र है तथा चार जिलों की आठ विधानसभा क्षेत्र है जिनमे शहडोल, उमरिया, अनूपपुर व कटनी हैं। क्षेत्र की जनजाति आबादी के युवा सेना में अपनी सेवा देना चाहते है, किन्तु उपयुक्त सुविधाओं के न होने के कारण सेना में नहीं जा पाते है। सैनिक स्कूल खुलने से युवाओं को एक अच्छा अवसर प्राप्त होगा और उनके भविष्य का भी नव निर्माण होगा।
सांसद ने रेल महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत कल्याणपुर तहसील जैतहरी में रेलवे फाटक बंद किए जाने के बाद आ रही समस्याओं के समाधान की बात कहीं है। जैतहरी रेल्वे फाटक (समपार) बंद कर यातायात हेतु लिमिटेड हाईट सब वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जा रहा है। जो सिंगल बाक्स का है। जिससे यातायात सम्भव नही है। जैतहरी में निर्माणधीन एल.एच.एस.बाक्स को डबल लगवाने या आर.ओ.बी.का निर्माण कराया जाये।
जनजातीय कार्यमंत्री अर्जुन मुंडा को लिखे पत्र सांसद ने मांग किया है कि संसदीय क्षेत्र जनजाति बाहुल्य है, जो मंडला लोकसभा क्षेत्र के जिला डिंडौरी से लगा हुआ है। यह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम है, जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्या है इस क्षेत्र में सिंकल सेल रोग का दुष्प्रभाव व्यापक पैमाने पर है। खासकर अनुसूचित जनजाति व पिछडे वर्ग के लोग काफी संख्या में इस रोग से पीडि़त है। इस रोग के कारण इलाज के अभाव में बच्चों की असामयिक मृत्यु हो जाती है। क्षेत्र में जनजाति कल्याण केंन्द्र महाकौशल संस्था जो विगत २०-२५ वर्षो से समग्र विकास का कार्य कर रही है, जिसमें चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी सम्मिलित है,  सिकल सेल एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के निराकरण के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया हैं, सांसद के द्वारा प्रस्ताव भी भेजा गया है और उस प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग की है।

शिक्षा परिवार, समाज एवं राष्ट्र की रीढ़ है- रमेश पोखरियाल 'निशंक'


क्रेंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण क्रेंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री ने किया
अनूपपुर/अमरकंटक शिक्षा किसी भी परिवार समाज एवं राष्ट्र की रीढ़ होती है यदि यह मजबूत नहीं होगी तो परिवार समाज एवं राष्ट्र का विकास नहीं हो पाएगा। हमारी परंपरा 'वसुधैव कुटुंबकम'की है, 'सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे भवंतु निरामया:'की है। हमें अपने पुराने वैभव पुरातन ज्ञान परंपरा को आधुनिकता के साथ समन्वित कर देश को ज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। इस जनजाति क्षेत्र में जो प्राकृतिक संपदा है उन पर शोध एवं अनुसंधान कैसे हो सकता है उस पर विचार कर, प्राथमिक से लेकर अनुसंधान स्तर तक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करना होगा। विश्वास है कि कुलपति के नेतृत्व एवं मेंटरशिप में यह कार्यक्रम सुचारु रुप से चलेगा एवं यहां के विद्यार्थी देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। यह बात बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर अमरकंटक में केंन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन लोकार्पण के दौरान केंन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहीं। लोकार्पण में शिक्षा केंन्द्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे एवं कुलपति, प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी शामिल रहे।
क्रेंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय जनजातीय बहुल क्षेत्र में शिक्षा के सर्वांगीण विकास का कार्य कर रहा है। जो कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा की सार्थकता तभी है जब वह विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने नई शिक्षा नीति पर कहा कि नए भारत की नीवं रखने के लिए यह नीति अत्यंत उपयोगी साबित होगी और एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करेगी।
इसके पूर्व डॉ मुकुल ईश्वर लाल शाह, कुलाधिपति इगांराजवि ने विश्वविद्यालय परिवार को विद्यालय के नवनिमत भवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवनिर्मित भवन प्रयोगशाला, खेल प्रांगण तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। यह विद्यालय रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक सिद्घ होगा।
कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि 2007 में स्थापित एवं 2008 से संचालित इस क्रेंद्रीय विद्यालय का प्रमुख लक्ष्य जनजातीय अंचल में निवासरत बच्चों को ज्ञान के क्षेत्र में प्रबुद्घ अवसर उपलब्ध कराना है। वर्तमान में यहाँ 574 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। परिसर में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा की व्यवस्था है। कोविड-19 के कठिन दौर में भी शिक्षा के प्राथमिक स्तर से लेकर अनुसंधान स्तर तक अपना कार्य संचालित कर रहा है। कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह एवं आयुक्त क्रेंद्रीय विद्यालय निधि पांडेय ऑनलाइन उपस्थित रही।

शनिवार, 22 अगस्त 2020

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार पहुंचा दो सौ के पार



4 पुरूष एवं 1 महिला में संक्रमण की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 96, अब तक 113 हुए स्वस्थ
अनूपपुरजिले में कोरोना का आंकड़ा दो सौ के पार हो गया है। शनिवार को प्राप्त 130 रिपोर्ट में 5 में संक्रमण की पुष्टि होने पर कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। संक्रमितों में 4 पुरूष 47, 53, 55 एवं 56 वर्ष एवं एक 40 वर्षीय महिला शामिल है। अब तक प्राप्त 7499 रिपोर्ट में से 7292 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। वहीं 207 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, 2 व्यक्ति अन्य जिलों की टेस्टिंग में संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज अनूपपुर में किया गया था।
अब तक प्राप्त संक्रमितों की संख्या 209 हो गई जिसमे 113 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोविड केयर सेंटर में अपना ईलाज करा रहे कोरोना संक्रमितो की संख्या 96 है। 5 संक्रमितों में 1 व्यक्ति अनूपपुर वार्ड क्र 4, और  एक व्यक्ति वार्ड क्र.1, ग्राम निपनिया 1 व्यक्ति, 1 व्यक्ति थानगाँव एवं संदर्भित महिला डोंगरियाकला की निवासी हैं। सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्वास्थ्य जाँच एवं सम्पर्को के स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है।

कार्यकत्ताओं के निधन पर खाद्य मंत्री ने जताया दुख



परिवारो को १-१ लाख देने की घोषणा
अनूपपुर। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने दो कार्यकर्ता अजिमुद्दीन और लालू सोनी के निधन पर गहरा अधात बताया है। शनिवार को दोनो परिवारों को लिखे शोकपत्र में कहा कि मुझे यह जानकर यह दुख हुआ कि आज मेरे परम सहयोगी लालू सोनी का कोरोना बिमारी से आकिस्मक निधन हो गया है। इसके पूर्व मेरे सहयोगी घोंचू (अजिमुद्दीन) का निधन हो चुका है। दोनो के निधन पर मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से एक-एक लाख देने की घोषणा की है।
मंत्री ने कहा है लालू सोनी और घोंचू मेरे परम सहयोगी रहे है। मेरे सुख-दुख के साथी कार्यो को छोड़कर मेरे निर्देशो का पालन किये मुझे इन दिनों के निधन से गहरा आघात पहुंचा है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवगंत आत्मा को शान्ति प्रदान करे एवं इस अपूर्णीय क्षति की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दु:ख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करे। मंत्री द्वारा नाजरा बानों, पति स्व. अजिमुद्दीन एवं मीना पति स्व. लालू सोनी के परिवार को मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से एक-एक लाख देने की घोषणा की है।

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

राष्ट्रीय वृद्घजन दिवस पर जिला विधिक सेवा ने जेल में बंद वृद्घो को कराय विडियो काल


अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर ने राष्ट्रीय वृद्घजन दिवस के अवसर पर वृद्घजनों अपने बच्चों, परिजनों से बात होने का दर्द समझा शुक्रवार को जिला जेल में बंद वृद्घ माता-पिता एवं परिजनों से मोबाईल के माध्याम से बात कराई गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीष कृष्णकांत शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय वृद्घजन दिवस के अवसर पर जिले के वृद्घजनों को जेल में बंद उनके परिजनों से बात कराने का सार्थक पहल की। जिला जेल में बंद वृद्घ माता-पिता एवं परिजनों से सम्पर्क नही होता था उन्हे विडियो काल व अन्य संचार माध्यम से बात करा  बात कराई गई। अपने बच्चों, परिजनों से बात कर वृद्घजनों का मन प्रफुल्लित हो गया। कुछ वृद्घों से जब जिला प्राधिकरण के द्वारा प्रतिक्रिया ली तो उन्होने बताया कि उम्र अधिक होने तथा कोरोना महामारी के कारण अपने बच्चों से मिलने जेल नहीं जा पा रहे हैं और न ही उनकी कोई खबर मिल रही थी। आज बात करके उन्हें बच्चों का हालचाल मिल गया, जिससे वे खुश हैं। कुछ बंदियों ने माता-पिता से बात करके बताया कि उनको परिवार की, खेती-बाड़ी की एवं प्रकरण में जमानत संबंधी जानकारी नहीं मिल रही थी। जिससे वे काफी चिंतित थे। जिला प्राधिकरण विधिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ, अन्य कार्यकमों के आयोजन से सहायता की जा रही है।
पटौरा टोला के वृद्घ बाबूलाल ने पुत्र आकाश से, कोलारी टोला के कमला प्रसाद कोल ने पुत्र राजे कोल से, अमगंवा के बजरूसिंह ने पुत्र नंद किशोर से बात कर प्रशंता जाहिर की। बंदियों को उनकी पत्नी, बच्चों के बारे में जानकारी दी। बातचीत के दौरान कई बार भावुक होकर वृद्घजन रोने लग गये। इसी प्रकार वटुरा के वृद्घ राजू वासदेव ने पुत्र अरूण से बात कर बताया कि कोरोना के कारण वह लंबे समय से पुत्र से नहीं मिल पाया था, आज बात करने के बाद उसे अच्छा लग रहा है। अलग-अलग गांव के वृद्घजनों ने जेल में निरूद्घ अपने परिजनों से बातकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को साधूवाद कहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला 

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...