https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 अगस्त 2020

लापरवाही कोरोना ने कलेक्ट्रेट परिसर में दी दस्तक, दिखावा साबित हुआ मौजूद स्वास्थ्य अमला



2 दिनों के लिए आमजनो के लिए बंद,घरों में रहकर शासकीय सेवक करेंगे कार्य,11 हुए स्वस्थ 
अनूपपुरमहामारी को हल्के में लेने की सोच व कोरोना संक्रमण से बचने जिला संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्वास्थ्य अमला की कराई गई तैनाती के बाद भी 10 अगस्त को कोरोना ने कलेक्ट्रेट परिसर में दस्तक दे दी। 5 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजस्व विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल 35-40 शासकीय पदाधिकारियों में से एक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 7 अगस्त को भेजे गए रिपोर्ट में सम्बंधित व्यक्ति का रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बताया जाता है कि पिछले दो माह से भू-अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी शहडोल भू-अधीक्षक कार्यालय पुराने रिकार्डो की सूची बनाने अनूपपुर से शहडोल में तैनात कराए गए थे। 5 अगस्त का राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ था। जिसमें २१-२२ आरआई, 10-12 भू-अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी सहित अन्य शामिल हुए थे। सम्बंधित पदाधिकारी के रिपोर्ट संक्रमित होने के बाद कलेक्टे्रट कार्यालय में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में जिला प्रशासन ने प्राथमिक सम्पर्क में आए सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कार्यालयों में कार्यरत सभी शासकीय सेवकों के सैम्पल जांच के लिए निर्देश दिश है इसके बाद आगे का निर्णय लेने की बात कही। जांच रिपोर्ट आने तक एहतियात के तौर पर  सभी शासकीय सेवकों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश हैं।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर आगामी दो दिनों तक बाहरी आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित सभी कार्यालय को अत्यावश्यक कार्यों के अतिरिक्त बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी 2 दिनों तक अपने अपने घरों में रहकर कार्य करने के निर्देशित किया है। हालांकि पूर्व निर्धारित महत्वपूर्ण अत्यावश्यक बैठकें सेनिटाईजेशन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपायों के पालन आयोजित होंगी। इस दौरान कार्यालय के समस्त कक्षों को सेनेटाईजशन कराया गया, जबकि फायरब्रिगेड वाहन से परिसर के बरामदे सहित बाहरी हिस्सों को सेनेटाईज कर राहत दी गई। 
स्वास्थ्य टीम की लापरवाही
कलेक्ट्रेट परिसर में बाहरी सहित कार्यालय के कर्मचारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य टीम को तैनात कराया गया है। लेकिन अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी बाहर से कार्यालय में प्रवेश के दौरान बिना जांच कराए अपने कार्यालय में प्रवेश कर जाते हैं। जबकि नियमत: सभी लोगों को रोजाना जांच आवश्यक है। समीक्षा बैठक के दिन भी बिना जांच कराए बाहरी व स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई थी।
कोतमा में 2 एवं संजयनगर में 1 व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि
सोमवार को मिले 120 जांच रिपोर्ट में से 3 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 32 एवं 57 वर्ष के दो पुरूष एवं 24 वर्षीय एक महिला शामिल है। इपनमें 57 वर्षीय पुरूष संजयनगर निवासी है। जिन्हें खांसी की शिकायत पर फीवर क्लीनिक में सम्पर्क किया गया, उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। शेष 2 कोतमा वार्ड क्रमांक 3 के निवासी है, जो पिछले दिनों रायपुर से यात्रा करके लौटे हैं। इस प्रकार ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 6 हो गई है। एसडीएम अनूपपुर और कोतमा द्वारा वार्ड क्रमांक 3 एवं संजयनगर की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया है। 
11 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर
पूर्व में संक्रमित 11 कोरोना मरीजों की पुन: जांच पर सैम्पल निगेटिव प्राप्त होने पर मरीजों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी डिस्चार्ज व्यक्ति अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। इस प्रकार वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र 3 रह गई है। वहीं चचाई पॉवर प्लांट में पाए गए कोरोना संक्रमित के प्राथमिक सम्पर्क के 148 व्यक्तियों के सैम्पल निगेटिव प्राप्त हुए हैं। जिसे देखते हुए कलेक्टर ने प्लांट की सम्बंधित इकाई में कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। हालांकि कार्य के दौरान कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के समस्त सुरक्षा उपायों एवं दिशानिर्देशों के साथ पालन के निर्देश दिए हैं।

गठान व अगले पैरों में सूजन हैं बीमारी के लक्षण, संजीवनी हेल्पलाइन 1962 में दें सूचना



गौवंशों में आया नया वायरस जनित बीमारी, प्रशासन मुस्तैद
अनूपपुर कोरोना वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया अभिश्रापित है, वहीं अब पशुओं में एक नई बीमारी ने जन्म लेकर उसके जीवन को खतरे मे डाल दिया है। गौवंश पशुओं में नये वायरस जनित बीमारी के लक्षण सामने आया है। हाल के दिनों में जैतहरी, कोतमा एवं अनूपपुर के कुछ ग्रामों में गौवंश पशुओं में एक नई वायरस जनित बीमारी के प्रसार की घटनाएं सामने आई हैं। इस बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को पशु विभाग के अमले को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।
उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. वीपीएस चौहान ने बताया कि यह एक नई बीमारी है, जिसके लक्षण अप्रैल माह में उड़ीसा में प्राप्त बीमारी से मिलते हैं। हालांकि इस बीमारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। डॉ. चौहान ने बताया कि यह वायरस जनित बीमारी है, इसमें पशुओं गौवंश के शरीर में गठान एवं अगले पैरों में सूजन के लक्षण होते हैं।  इस बीमारी में मृत्यु दर कम है, लेकिन प्रसार संभव है। जिले में लगभग 12-14 ग्रामों में इस रोग की घटनाएं अब तक जानकारी में आ चुकी हैं। विभाग ने पशुपालकों से अपील की है कि पशुओं में संबंधित लक्षण पाए जाने पर तत्काल संजीवनी हेल्पलाइन 1962 में सूचित करें, ताकि समय से उपचार उपलब्ध कराया जा सके।  विभाग से विशेषज्ञ दल द्वारा इस रोग की निगरानी भी की जा रही है।

अपनी मांगों को लेकर विधायक से मिले बस ऑपरेटर, सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ बस ऑपरेटरों ने वर्तमान समय मे बसों का संचालन कर पाने मे असमर्थता जताते हुए सोमवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्कों से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा और ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की।
बस ऑपरेटरों ने विधायक को बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रथम लॉकडाउन 22 मार्च से आज तक सार्वजनिक परिवहन की बसें संचालित नही हो सकी है। जिले मे लगभग 200 से अधिक निजी बसो का संचलान होता रहा रहा है। लॉकडाउन के बाद बसों का संचालन पूर्णत: आज भी बंद है, संचालन नही होने से व्यवसाय से जुड़े लोगों बस मालिक, ड्राईवर, कन्डेक्टर, सहायक व टिकिट एजेंटों को आर्थिक परेशनियों का समाना करना पड़ रहा है।
विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि लॉकडाउन की अवधि माह अप्रैल से सितम्बर तक परिवहन विभाग द्वारा लगाये गये कर (टैक्स) को समाप्त किया जाये, लॉकडाउन पश्चात जिले मे सड़क परिवहन पर विभाग अपनी नीति स्पष्ट करें ताकि वाहनों के स्वामित्व धारी लोग नुकसान से बच सके, बिना प्रीमियम की राशि को बीते चार माह आगे बढ़ाया जाये। बीमा कम्पनियों को शासन सत्यापित प्रतियां उपलब्ध करायें एवं व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों हेतु विशेष सहायता योजना बनाई जाये जिससे बंद पड़े कारोबार को पुन: सुचारु ढंग से प्रारभ्भ किया जा सके। इस दौरान दिनेश कुमार अग्रवाल, सत्यपाल सिंह गहरवार, ओंकार जायसवाल, अंकुश जायसवाल, विनोद कुमार कुशवाहा, अशोक पांडे, श्याम नारायण जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक कुशवाहा,संजय भट्ट, संदीप सिंह, सुरेश सिंह मौजूद रहे।

इंगांराजविवि में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन



अनूपपुर/अमरकटंकइन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के जनजातीय अध्ययन संकाय, लुप्तप्राय भाषा केंद्र तथा राजभाषा अनुभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मूल निवासी दिवस पर रविवार को राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन में कोविड-19 तथा मूल निवासियों की वैमनस्यता विषय रखी गई। जिसमे प्रो.एस.एन.मुंडा, कुलपति, डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची तथा प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, कुलपति, एच. एन. बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर शमिल रहे।
वेबिनार में इंगांराजविवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी कहा कि आदिवासी संस्कृति के संरक्षक, संचालक और सृजक है। यह लोग संतोषी, सहज, सौम्य, लोभरहित, अहंकार रहित होते है। सद्जीवन और सहज जीवन इनकी विषेशता है। विश्व भर में लगभग 5000 आदिवासी संस्कृतियॉ है जो 90 से अधिक देशों में विद्यमान है। भारत में लगभग 645 प्रकार की जनजातियां है। इनकी कला एवं संस्कृति अद्भुत है जनजातीय समुदायों के रहन-सहन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उनकी प्रतिरोधक क्षमता एवं दीर्घजीवी होने का कारण उनके प्रकृति के समीप होने तथा कंदमूल का सेवन करने को बताया। वर्तमान परिस्थिति में हमारा समाज जनजातीय जीवनशैली से प्रेरित हो सकता है। यह सदैव प्रकृति और परिवेश को समद्घ रखने वाले लोग है। इनकी वंदना तो स्वयं भगवान राम ने की थी। राम के आदर्शो का अनुकरण कर हम समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर चले और एक आदर्ष, सामाजिक रूप से समरस और सशक्त भारत का निर्माण करें।   
लुप्तप्राय भाषा केंद्र के निदेशक प्रो. दिलीप ङ्क्षसह कहा इंगाँराजविवि तथा उसके परिवेश में निवास करने वाले जनजातीय समूहों के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुए उनकी जीवनशैली पर कोविड-19 के प्रभाव का परिचय दिया।

उम्मीदवार की घोषण न होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गिरता मनोबल

पार्टी में रमेश को उम्मीदवार बनाये जाने की मांग
अनूपपुर जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव को लेकर समय करीब आ रहा है वैसे ही वैसे भाजपा का अक्रमाक रूप से जनता के बीच प्रचार अभियान की शुरूआत कर चुके है। मंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने बिसाहूलाल सिंह का प्रत्याशी बनाना लगभग तय कर दिया है। कांग्रेस के दावेदारो ने गांव गांव जाकर अपना प्रचार अभियान प्रारंभ कर चुके हैं। कांग्रेस संगठन अभी यह तय नही कर सका की अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार कौन होगा। इसी उहापोह की स्थिति में कार्यकर्ताओं का मनोबल निरंतर गिर रहा है, और अतिंम समय की घोषण से स्थिति को अपने पक्ष में करना मुश्किल होगा।
कार्यकर्ताओं की माने तो उम्मीदवार का चयन समय रहते होना चाहिए जिससे मतदाओं के बीच पहुंचकर अपना पक्ष रख सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की माने तो पार्टी के प्रदेश के मुखिया अपना अंतरिक सर्वे करा कर उम्मीदवार की घोषण उपचुनाव की घोषण के बाद होगी। पार्टी सूत्रो की माने तो पार्टी के अंदुरूनी सर्वे में हुए दो नामो में जिसमे विश्वनाथ सिंह की अपेक्षा रामेश कुमार सिंह की उम्मीदवारी उभर कर सामने आई है। जिसपर कार्यकर्ताओं ने रामेश सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग।
इन दिनों अनूपपुर विधानसभा के हर गली, मोहल्ले, चौराहे पर कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हो रही है। जिसमें रमेश सिंह को लेकर जनमानस में काफी उत्सुकता है। बावजूद इसके कांग्रेस तमाम सर्वे रिपोर्ट के बाद भी एक उम्मीदवार को हरी झंडी नहीं दे पा रही। उसके पीछे जो भी कारण हो लेकिन कांग्रेस को अपनी पैठ बनानी है तो समय रहते कार्यकार्ताओं व मतदातआों की पंसद को ध्यान रख  उम्मीदवार की घोषण करनी चाहिए। गुटो में विभाजित कांग्रेस को योग्य उम्मीदवार जो पार्टी का हो न की किसी समूह या गुट का हो इससे जनता में अच्छा संदेश जायेगा।  कांग्रेस के तमाम प्रत्याशी झंडे बैनर शहर से गांव तक लगा लगा कर अपने प्रचार अभियान को तीव्रता देने का काम कर रहे हैं जो निश्चित ही कांग्रेस के लिए नुकसान ही है। देखना है आने वाले समय में कांग्रेस क्या फैसला लेती है।
कार्यकार्ताओं ने बताया कि रमेश कुमार सिंह एक प्रशासनिक अधिकारी हैं जो जनसेवा के लिए नौकरी त्याग कर जनसेवा का कार्य कांग्रेस के साथ मिलकर करना चाहते है। उम्मीदवार घोषित होने पर गांव-गांव में मतदाताओं के पास पहुंच कर कांग्रेस के प्रति सर्मपण भाव से जुट जाएंगे।

रविवार, 9 अगस्त 2020

समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बस आपरेटरो ने सांसद को सौपा ज्ञापन



अनूपपुर। जिले के बस संचालको ने रविवार को सांसद हिमाद्री सिंह के निवास में अपनी समस्याओं के निराकरण  का मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बस आपरेटरों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मप्र.में बस संचालन 23 मार्च से पूर्ण रूप से बंद है। इस लॉकडाउन के कारण  पूरे जिले में लगभग 200 से अधिक निजी बसों का संचालन बंद है। इससे व्यवसाय से जुड़े लोगों के आय के स्रोत समाप्त हो गये है। बस मालिक, कंडक्टर, ड्राइवर सहित अन्य की आजीविका के समाप्त होने से आर्थिक स्थिति का समाना करना पड़ रह है।  बस आपरेटरों ने सांसद से कहा लॉकडाउन अवधि का परिवहन विभाग के कर (टैक्स) को समाप्त किया जाए। अब आगे जिले में सड़क परिवहन कैसे प्रारभ्भ किया जाये मध्य प्रदेश सड़क परिवहन विभाग नीति स्पष्ट करें ताकि वाहन स्वामी को नुकसान न उठाना पड़े। लॉकडाउन अवधि की पूर्ण जमा बीमा प्रीमियम राशि की अवधि को चार माह आगे बढ़ाए जाने हेतु शासन सत्यापन कर बीमा कंपनी को भेजें व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों हेतु विशेष सहायता प्रदाय हेतु आवश्यक योजना बनाई जाए। इस दौरान अशोक पांडे, दिनेश कुमार अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, छत्रपाल सिंह गहरवार,ओमकार जयसवाल, अंकुश जयसवाल, विनोद कुशवाहा, श्याम नारायण जायसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता ,संजय भट्ट, संदीप सिंह, सुरेश सिंह उपस्थित रहे।

पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा हलषष्ठी व्रत, विधि विधान से की पूजा अर्चना



अनूपपुर पुत्र की दीर्घायु के साथ उसकी सुख-समृद्धि की कामनाओं वाला भाद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाला व्रत हरषष्ठी छठ निर्जला व्रत रविवार को कोरोना संक्रमण के बीच श्रद्धाभाव के साथ जिलेभर में मनाया गया।
भाद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाले इस व्रत को माताओं ने विधि-विधान के साथ अपने ईष्टदेव के विशेष पूजन अर्चन उपरांत शाम को पसही के चावल और दही के सेवन के साथ समाप्त किया। मान्यताओं के अनुसार माताएं इसे अपने पुत्र की लम्बी आयु के साथ उसकी समृद्धिओं की प्रार्थनाओं के लिए करती है। जबकि धार्मिक ग्रंथ स्कंद पुराण में वर्णित है कि हरछठ देव धर्म स्वरूप नंदी बैल का पूजन कर भगवान शिव की सवारी नंदी बैल को धर्म का स्वरूप मान जिसकी पूजा कर माताएं अपने पुत्र के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं।
इस व्रत में मिट्टी से भगवान की मूर्ति का निर्माण कर बांस की लकडी, छुईला के पत्ते, कांस एवं महुआ के पत्ता को सजा कर विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए अपने संतान की लंबी उम्र और उनकी सुख समृद्धि की ईश्वर से की।
बताया जाता है कि हरछठ पूजा में पांच वृक्षों जिसे पंच वृक्ष कहा जाता है के पांच वृक्षों के तना को मिलाकर जिसे छूला डांडी, छूलजारी के नाम से भी जाना जाता है में महुआ, छूला, बेर की टहनी, कांश, बांस वृक्ष को घर के आंगन में बावली या तालाब नुमा स्थान बनाकर स्थापित कर सप्त धान जिसे सतनजा या सतदाना भी कहते हैं धान, चना, गेहूं, ज्वार, मक्का, जौ, बाजरा का प्रसाद बनाया जाता है। अन्य पूजन सामग्री के साथ-साथ घरों में कई प्रकार से प्रसाद बनाकर बांस की टोकरी मिट्टी के छोटे-छोटे कुल्हड़ में पूजन सामग्री को रख कर पूजन किया जाता है। जिसमें विशेष रूप से वरुण देव पंचव्रछ एवं सप्त धान का विशेष महत्व होता है, जिनसे यह पूजा संपन्न होती है। पूजा के बाद माताएं पसही चावल जो बिना हल के उगे चावल बना कर भैस के दही या दही का सेवन प्रसाद के रूप में करती है। हालांकि यह क्षेत्रीय विधाओं के आधार पर अलग अलग होते हैं।

शनिवार, 8 अगस्त 2020

सात जगहो से मिले 10 कोरोना संक्रमित, जेल भी आया संक्रमण, एक बंदी संक्रमित



6 पुरूष, 3 महिलाए एवं 1 बालिका में पुष्टि
अनूपपुर। जिले में 8 अगस्त को कोरोना संक्रमितों की अधिक तादाद में पुष्टि हुई है। शहडोल मेडिकल कॉलेज से 7 अगस्त की रात मिले 129 रिपोर्ट में 9 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 21, 28, 38, 40 एवं 42 वर्ष, 32 के 6 पुरूष, 19, 29 एवं 58 वर्ष की 3 महिलाए, तथा 15 वर्षीय बालिका शामिल हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। वहीं इन संक्रमितों में जिला जेल 30 जुलाई को रामनगर थाना से आए बंदी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जेल परिसर से प्राथमिक सम्पर्क के लोगों का सैम्पल लिया है। इस प्रकार अब तक कु़ल 83 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिनमें से 71 स्वस्थ होने के बाद अपने घरों के लिए जा चुके हैं। शेष 12 का कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है। एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी कमलेश पुरी ने बताया कि 8 संक्रमितों में से 4 महाराष्ट्र से आए हैं, जबकि 4 स्थानीय निवासी हैं। इनमें से 2 मौहरी छिल्पा, 2 भालूमाड़ा, 1 राजनगर, 1 पोड़ी, 1 बेलिया एवं 1 जिला जेल में पाए गए हैं। मौहरी छिल्पा, भालूमाड़ा, राजनगर, पोड़ी एवं बेलिया में सम्बंधित व्यक्तियों के निवास स्थलों को चिह्नांकित कर व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही सम्पर्क में आने वालो के नमूने लेने एवं स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं 8 अगस्त की देर शाम प्राप्त 219 रिपोर्ट में 2 कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमे एक महिला उम्र 29 वर्ष मुंबई से राजनगर आई थी जहां पर ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जहां एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही संदर्भित महिला के निवास एवं व्यावहारिक सीमा में कंटेनमेंट ज़ोन बनाने, कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट किए जाने का कार्य प्रगतिरत है। दूसरा व्यक्ति उम्र 32 वर्ष नगुला पुष्पराजगढ़ का निवासी है। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि संदर्भित व्यक्ति पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक कांटैक्ट में था, अत: सैम्पल जांच हेतु भेजा गया था। कोरोना की पुष्टि होते ही संबंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजने एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
23 वर्षीय युवक ने हराया कोरोना, घर हुआ रवाना
शनिवार को एक और सफलता प्राप्त हुई जब 23 वर्षीय युवक ने कोरोना से विजय प्राप्त कर अपने घर के लिए प्रस्थान किया। युवक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों डॉक्टर, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं दी गयी सलाह अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन के पालन की बात कही गयी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा युवक को स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर से शुभकामनाओं के साथ डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार इलाजरत कोरोना संक्रमितो की संख्या 11 हो गयी है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।

अमित मिनरल्स एवं सिटी इंटरप्राईजेज की क्रेशर मशीन हुई जप्त

खनिज विभाग ने दो स्वीकृत पत्थर खदानो को किया निरस्त
अनूपपुर कोतमा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरियाकला के एक एवं ग्राम पैरीचुओं के एक स्वीकृत पत्थर खदानो की लीज को कलेक्टर के निर्देश में 7 अगस्त को खनिज विभाग ने निरस्त करते हुए 8 अगस्त को मेसर्स सिटी इंटरप्राईजेज श्वेता गोयनका तथा मेमर्स अमित मिनरल्स प्रो. दीपेन्द्र सिंह की क्रेशर मशीनो को भी सीज कर दिया गया है।
खनिज विभाग ने दो क्रेशर मशीन को किया सीज
मेमर्स अनुज्ञाप्तिधारी मेमर्स अमित मिनरल्स प्रो. डोंगराटोला तहसील कोतमा आराजी खसरा क्रमांक 97 रकवा 0.405 हेक्टेयर क्षेत्र में 12 दिसम्बर 2021 तक कलावधि के लिए खनिज पत्थर, गिट्टी, स्टोन डस्ट के भंडारण विक्रय हेतु खनिज व्यापारिक अनुज्ञप्ति की शर्तो के उल्लंघन एवं कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार भंडारण स्थल पर शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन कर क्रेशर संचालन किए जाने एवं अनियमितताओं के संबंध में कारण बताओं नोटिस का कोई भी जवाब प्रस्तुत नही किए जाने तथा मेसर्स सिटी इंटरप्राईजेज प्रो. श्वेता गोयनका निवासी कोतमा की ग्राम पैरीचुआ आराजी खसरा नंबर 445, 446, 208 रकवा 1.748 हेक्टेयर निजी भूमि पर 3 अप्रैल 2025 तक की कालावधि के लिए खनिज पत्थर, गिट्टी, स्टोन डस्ट के भंडारण विक्रय हेतु खनिज व्यापारिक अनुज्ञप्ति म.प्र. खनिज नियम 2008 में विहित प्रावधानो की शर्तो का उल्लंघन एवं कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार भंडारण स्थल पर शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन कर क्रेशर संचालन किए जाने एवं अनियमिततायों के संबंध में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नही किए जाने पर खनिज विभाग ने दोनो ही क्रेशर मशीनों को नियम 2008 के नियम 17 (2) में विहित प्रावधानो के तहत तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उनकी जमा की गई प्रतिभूति निक्षेप की राशि को शासन के पक्ष में राजसात तथा नियम 18 (2) के तहत भंडारण स्थल पर स्थापित क्रेशर मशीन को जब्त कर सील कर दिया गया है।

दो स्वीकृत पत्थर खदाने भी हुई निरस्त
खनिज अधिकारी पी.पी. राय ने बताया की कोतमा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरियाकला के खसरा क्रमांक 451/1 रकवा 1.000 हेक्टेयर शासकीय भूमि क्षेत्र पर मेमर्स सिटी इंटरप्राइजेज श्वेता गोयनका 22 सितम्बर 2027 तक स्वीकृत पत्थर खदान के संबंध में म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के नियम 30 (26) के तहत पाई गई अनियमितताओं अथवा शर्तो का उल्लंघन पर कारण बताओं नोटिस का जवाब प्रस्तुत नही किया गया जिस पर संबंधित पट्टेदार द्वारा वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 का अनिवार्य भाटक आज तक जमा नही किए जाने के कारण स्वीकृत खदान ग्राम डोंगरियाकला को एवं ग्राम पैरचुआ तहसील कोतमा के खसरा क्रमांक 335/1 रकवा 1.011 हेक्टेयर शासकीय भूमि क्षेत्र पर मेसर्स सिटी इंटर प्राइजेज श्वेता गोयनका की 13 जून 2029 तक स्वीकृत दूसरी खदान खसरा क्रमांक 335/1  रकबा 1.011 हेक्टेयर पर पत्थर खदान के संबंध में म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के नियम 30 (26) के तहत पाई गई अनियमितताओं अथवा शर्तो का उल्लंघन जवाब प्रस्तुत नही किए जाने पर संबंधित पट्टेदार द्वारा वर्ष 2019 एवं 2020 का कर निर्धारण आदि कमियों की पूर्ति आज दिनांक तक नही किए जान पर कार्यवाही करते हुए खदान निरस्त कर दिया गया है।

129 रिपोर्ट में 8 संक्रमित 12 का इलाजरत्त, 81 पहुंची कोरोना संक्रमितो की संख्या



5 स्थानो पर 5 पुरूष, 2 महिलाए एवं 1 बालिका की पुिष्ट
अनूपपुर शुक्रवार देर रात्रि प्राप्त 129 रिपोर्ट में 8 की कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में रख इलाज जारी है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। वहीं जिला जेल में रामनगर थाना से आये आरोपी कैदी में संक्रमित की पुष्टि हुई है।
प्राप्त रिर्पोट में 8 कोरोना संक्रमितों में 5 पुरूष में 21, 28, 38, 40 एवं 42 वर्ष, 2 महिलाओं में 19 एवं 58 वर्ष तथा 15 वर्षीय बालिका शामिल है। जिले में अबतक प्राप्त कुल 3496 रिपोर्ट में से 81 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 2 कोरोना संक्रमित की जाँच अन्य जिलों में हुई थी, यात्रा के दौरान अनूपपुर में पाए गए। इस प्रकार अनूपपुर में अब तक कुल 83 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिनमे से 71 स्वस्थ होने के बाद अपने घरों के लिए जा चुके हैं। शेष 12 का कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।
एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी कमलेश पुरी ने बताया कि 8 संक्रमितों में से 4 महाराष्ट्र से आए हैं जबकि 4 स्थानीय निवासी हैं। इनमे से 2 मौहरी छिल्पा, 2 भालूमाड़ा, 1 राजनगर, 1 पोड़ी, 1 बेलिया एवं 1 जिला जेल में पाए गए हैं। जिसें बाद मौहरी छिल्पा, भालूमाड़ा, राजनगर, पोड़ी एवं बेलिया में संदर्भित व्यक्तियों के निवास स्थलों को चिह्नांकित कर व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने, सम्पर्क में आने वालो के नमूने लेने एवं स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है।

जिले में अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही के खाद्य मंत्री कलेक्टर को निर्देश दिए



कलेक्टर ने राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम बना कार्यवाही के निर्देश
अनूपपुरखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह ने विगत दिनो जिले में रेत के अवैध उत्खनन की खबरों पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि उक्त प्रकरणों पर जाँच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
निर्देश के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने, संयुक्त रूप से जाँच करने एवं विसंगतियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने मानसून अवधि में रेत का उत्खनन प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए थे। इस दौरान लीजधारियों के रेत स्टॉक की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं।

माँ और नाबालिग के साथ गलत काम करने वाले कि तीसरी बार भी जमानत याचिका निरस्त



अनूपपुर विशेष न्यायालय (पॉक्सो) रवीन्द्र कुमार शर्मा की न्यायालय ने शुक्रवार को माँ और नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम करने वाले आरोपी 26 वर्षीय प्रदीप कुमार दीवान पिता रामाधार दीवान निवासी वार्ड नं 4 माईनस कालोनी बिजुरी कि जमानत याचिका तीसरी बार भी निरस्त कर दी।
मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने अभियोजन अधिकारी ने बताया कि थाना बिजुरी धारा 450, 376, 323, 506, 354, भादवि 7/08 04/18 पोक्सो एक्ट से सम्बंधित घर में घुसकर माँ और पुत्री के साथ मारपीट करने व धमकी देकर गलत काम करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को अपराध के सम्बन्ध में तीसरी बार जमानत याचिका पर अभियोग पत्र प्रस्तुत होने और धारा 161164 के कथनों में विरोधाभास है उसे पुलिस व फरियादी द्वारा झूठा फसाया गया है। जिस पर विशेष लोक अभियोजन राजगौरव तिवारी ने जमानत आवेदन पत्र का का विरोध करते हुए कहा नाबालिग व उसकी माँ के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट कर धमकी देकर गलात काम करने जैसा गंभीर अपराध किया गया है चालान प्रस्तुत होने के बाद स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है इसके पूर्व भी इस न्यायालय व उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका निरस्त कि जा चुकी है। जमानत दिए जाने पर वह साक्षी को प्रभावित कर सकता है। दोनो पक्षों को सुनने के पश्चात  न्यायालय ने अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दिया।

रेत का अवैध व्यवसाय पार्टी को कर रहे बदनाम चिंता का विषय - मनोज द्विवेदी



कलेक्टर, एसपी से की सख्त कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। जिले के विभिन्न हिस्सों से रेत के अवैध कारोबार तथा इसकी खबरें मीडिया में प्रकाशित होने के बाद हडकंप मच गया है। एक के बाद एक वीडियो वायरल होने, नेता- अधिकारी- मीडिया के नापाक गठजोड से ईमानदार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों की भारी किरकिरी हो रही है। नाराज वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने शनिवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर तथा पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी से मांग की है कि अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण से जुड़े लोगों के विरुद्ध बिना भेदभाव सख्त कार्यवाही करें।
भाजापा नेता ने कहा है कि जिले की विभिन्न नदियों, नालों में जिला प्रशासन एवं एनजीटी की रोक के बावजूद धड़ल्ले से मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन, भंडारण की शिकायतें क्षेत्र से तथा मीडिया में आ रही है। कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं। यह गंभीर विषय है कि कुछ संगठनों के पदाधिकारी, उनके समर्थकों के नाम भी इस अवैध कृत्य में आ रहे हैं। बारिश में रेत का अवैध उत्खनन जिला प्रशासन तथा एनजीटी के निर्देशों की खुली अवहेलना है। इसका असर मप्र. सरकार, भारतीय जनता पार्टी की छवि तथा मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विरुद्ध पड़ता दिख रहा है। यह चिंता का विषय है। उन्होने अवैध रेत के इस खेल में शामिल (चाहे वो किसी भी संगठन से क्यों ना हो) सभी दोषियों के विरुद्ध नियमत: सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
उल्लेखनीय है कि रेत के अवैध कार्यों से नाराज मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी इसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर तथा एसपी को दिये हैं। आने वाले कुछ माह में उप चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार, भाजपा, मंत्री की छवि खराब करने की किसी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। विधानसभा अनूपपुर उप चुनाव मीडिया प्रभारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से करने की बात कही है।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव समर्थन चार विरोध में पड़े 12 मत पड़े


अनूपपुर नगरपालिका बिजुरी में पिछले माहभर से उपाध्यक्ष के खिलाफ असंतुष्ट पार्षदों द्वारा छेड़ी गई अविश्वास प्रस्ताव व पार्षदों के सम्मिलन बुलाने की जंग में 7 अगस्त को सम्मिलन बुलाने की प्रक्रिया पूरी कराई गई। जिसमें अध्यक्ष सहित सभी वार्डो के पार्षद उपस्थित हुए। पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने सम्मिलन की प्रक्रिया पूरी कराई।
पार्षदो के सम्मिलन में सम्पन्न हुए मतदान प्रक्रिया में अविश्वास 12 मतों से पारित हो गया। उपाध्यक्ष के समर्थन में मात्र ४ मत तथा विरोध में 12 आए पड़े। इसके साथ ही असंतुष्ट पार्षदों की जीत के साथ नपा बिजुरी में उपाध्यक्ष पद आगामी चयन प्रक्रिया तक रिक्त हो गया है। पीठासीन अधिकारी व अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि असंतुष्ट पार्षदों ने उपाध्यक्ष नीलम सचिन जैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मिलन बुलाया था। जिसमें प्रस्तावित 7 अगस्त की तारीख में परिषद का सम्मिलन बुलाया गया। पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कराकर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी, जिसमें शासन को रिपोर्ट भेजकर वहां से प्राप्त आगामी आदेश में उपाध्यक्ष पद के लिए पुन: चयन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। फिलहाल नगरपालिका बिजुरी में असंतुष्ट पार्षदों को जीत हासिल हुई।
विदित हो कि नीलम सचिन जैन ने निर्दलीय से नपा बिजुरी में वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद के रूप में चयनित हुई थी। लेकिन बाद में भाजपा का समर्थन प्राप्त कर लिया था। इनके खिलाफ 27 मई  को बिजुरी के 15 पार्षदों में 12 असंतुष्ट पार्षदों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ विरोध का बिगुल बजाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच अविश्वास पत्र सौंपा था। जिसमें आरोप लगाया था कि उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी की कार्यप्रणाली से परिषद सदस्य/ पार्षदगण असंतुष्ट हैं। उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी में अपना विश्वास खो चुकी हैं।
पूर्व में प्रस्तावित तिथि पर टला था प्रक्रिया
उपाध्यक्ष के खिलाफ प्रशासन द्वारा 17 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। लेकिन 17 जुलाई से पूर्व प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए इसमें वर्ग 1 की जगह वर्ग 2 के अधिकारी के पीठासीन अधिकारी बनाए जाने पर त्रुटि बताते हुए सम्मिलन आगामी तिथि तक स्थगित कर दी थी। 
कहां किनके पार्षद
बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत कुल 15 वार्ड है। इनमें सीता राम यादव वार्ड क्रमांक-1 भाजपा, संतोषी सिंह वार्ड क्रमांक 2 निर्दलीय, सहेबिन पनिका वार्ड क्रमांक 3 भाजपा,  सतीश द्विवेदी वार्ड क्रमांक 4 भाजपा, अन्नू देवी रजक वार्ड क्रमांक 5 निर्दलीय, रफअत जावेद अहमद वार्ड क्रमांक 6 बसपा, पिन्टू आशा रजक वार्ड क्रमांक 7 निर्दलीय, संजय कोल वार्ड क्रमांक 8 भाजपा, नीलम सचिन जैन वार्ड क्रमांक 9 निर्दलीय, पूनम केशकुमार चौधरी वार्ड क्रमांक 10 भाजपा, मुकेश जैन वार्ड क्रमांक 11 भाजपा, लक्ष्मी मुकेश शुक्ला वार्ड क्रमांक 12 कांग्रेस, कलावती राम सिंह वार्ड क्रमांक 13 भाजपा,  बीके बंसल वार्ड क्रमांक 14 निर्दलीय, देवकी साहू  वार्ड क्रमांक 15 कांग्रेस समर्थित पार्षद हैं।

बिजुरी निवासी महिला कोरोना संक्रमित,जबलपुर में इलाजरत



कपिलधारा कॉलोनी को बनाया कंटेंमेंट जोन
अनूपपुर। बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 कपिलधारा श्रमिक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय महिला जिसका इलाज वर्तमान में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूचना के बाद कोतमा एसडीएम ने कपिलधारा कॉलोनी को कंटेंमेंट जोन बनाते हुए एरिया को सील कर दिया है।
एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक सम्पर्क में ६-७ लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। और जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कपिलधारा कॉलरी कर्मचारी की ४५ वर्षीय पत्नी को बुखार आने पर उसे परिजनों ने इलाज के लिए केन्द्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ ले गए थे। तीन दिनों तक इलाज के बाद भी सुधार नहीं होने पर परिजन डिस्चार्ज कर जबलपुर ले गए। जहां उपचार के दौरान जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला जबलपुर में ही इलाजरत हैं।

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...