https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

खबर का असर रेत परिवहन मामले में शासकीय शिक्षक निलम्बित



विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में सलंग्र
अनूपपुर सप्ताहभर पूर्व कोतमा नदी के चगेंरी रेत खदान के पास रेत परिवहन को लेकर कथित वीडियो के वायरल पर कलेक्टर ने गम्भीरता दिखाते हुए शासकीय माध्यमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक पैरीचुआ में पदस्थ दीपक तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ नियत किया है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोतमा के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार में दीपक तिवारी माध्यमिक शिक्षक पैरीचुआ द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जाना प्रमाणित पाया गया है। शासकीय सेवक होते हुए अवैध रूप से रेत उत्खनन कर व्यवसाय किया जाना शासकीय सेवक के सेवा शर्तो एवं मप्र. सिविल आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होने से दंडनीय है। नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
विदित हो कि सप्ताहभर पूर्व वायरल हुए वीडियो में भाजपा प्रकोष्ठ सह संयोजक सहित शासकीय शिक्षक दीपक तिवारी एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य  लोगों द्वारा रेत ठेकेदार के प्रतिनिधि से विवाद करते हुए बलपूर्वक रेत से लदी ट्रैक्टर वाहन को छुड़ा ले गए थे।
इधर: लीज हुआ निरस्त
खनिज विभाग ने कोतमा स्थित ग्राम डोंगराटोला के खसरा क्रमांक 93 रकबा 1.610 हेक्टेयर निजी भूमि पर खनिज  पत्थर/ गिट्टी(क्रेशर आधारित) उत्खनित पट्टा अमीत मिनरल्स दीपेन्द्र सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 2 की लीज को  अनियमितताओं व शर्तो के उल्लंघर में निरस्त कर दिया है।  बताया जाता है कि विभाग द्वारा इस मामले में 11 अक्टूबर 2019 को नोटिस जारी किया था। जिसमें सम्बंधित पट्टेदार द्वारा 10 दिसम्बर 2019 को जवाब प्रस्तुत किया गया। लेकिन प्रस्तुत जवाब समय सीमा में नहीं दिया गया और ना ही जवाब संतोषजनक पाए गए। इसके बाद विभाग द्वारा अंतिम अवसर प्रदान किया गया, बावजूद स्वीकृत उत्खनिपट्टे की शर्तो के उल्लंघन का पट्टेदार को दोषी करार दिया और लीज निरस्त कर दी गई।

16 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



 नियमितकरण और 21 हजार मासिक वेतनमान करने की मांग
अनूपपुर नियमितीकरण और न्यूनतम वेतनमान सहित 16 बिन्दूओं की मांग लिए केन्द्रीय श्रमिक संगठन सीटू इंटक, एटक,एचएमएस, आईसीसीटीयू, आईयूटीयूसी, टीयूसीसी, यूटीयूसी के आह्वान दो दिवसीय हड़ताल में आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को भागीरथी लहरे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों को शासकीय कर्मी के रूप में नियमित करने, 21000 रुपए न्यूनतम वेतन दिए जाने सहित 16 सूत्री मांगें रखी। आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना था कि प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग में पिछले 30-35 वर्षों से कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं विभाग में शासकीय योजनाओं को लागू करने का काम कर रही है। गांव बस्तियों में शासन के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत आंगनवाड़ी कर्मी इतना महत्वपूर्ण काम करती है फिर भी उन्हें सरकार कर्मचारी का दर्जा एवं न्यूनतम वेतन तक नहीं दे रही है। वर्षों की सेवा के बाद सेवा निवृति पर आंगनवाडी कर्मियों को पेंशन तक नहीं दी जाती। 

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

सत्ता की धौंस दिखाते विवादित वीडियो पर खनिज विभाग ने तीन के खिलाफ भेजा नोटिस



पक्षकारों ने दो-तीन दिन की मांगी मोहलत, पुख्ता सबूत पर होगी खनिज प्रकरण के तहत कार्रवाई
अनूपपुर मप्र.-छत्तीसगढ़ सीमा पास केवई नदी के चंगेरी घाट के पास रेत मामले को लेकर सप्ताहभर पूर्व वायरल हुए विवादित वीडियों के बाद खनिज विभाग ने मामले से जुड़े तीन लोगों को नोटिस जारी करते हुए बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला खनिज विभाग ने बुधवार को मीडिया में आए नामों में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक मनीष गोयनका और शासकीय शिक्षक प्रधानाध्यापक दीपक तिवारी के साथ चंगेरी घाट खदान ठेकेदार केजी डवलपर्स के प्रतिनिधि को भी नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिसमें तीनों ने 2-3 दिनों का समय मांगा है। वहीं खनिज विभाग अधिकारी ने बताया कि उनके बयानों में उनकी वीडियो में जारी हुई आवाज की पुष्टि सहित रात के समय वहां पहुंचने, किस कारण प्रशासन की धौंस दिखाकर विवाद करने, विवाद के मूल कारणों और ठेकेदार के प्रतिनिधि द्वारा अबतक विवाद में सम्बंधित विभाग, कंपनी या स्थानीय पुलिस थानों में शिकायत अबतक क्यों नहंी दर्ज कराने, क्या प्रतिबंध के बावजूद रात के समय चोरी छिपे रेत का अवैध कारोबार करने सम्बंधित बातों पर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा विभाग अन्य कारणों पर जांच करेगी।
खनिज अधिकारी का कहना है कि वीडियो से किसी घटना की तत्कालिकता को सही नहीं माना जा सकता, रात के समय घटित हुई घटना के कारण जगह और चेहरे भी स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। वीडियो कितना पुराना है यह बयानों के बाद सामने आ पाएगी। बयानों और जांच में पुख्ता सबूत मिलते है तो दोषियों के खिलाफ खनिज विभाग के अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे।
विदित हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चंगेरी घाट के पास रेत परिवहन को लेकर खदान ठेकेदार प्रतिनिधि और भाजपा से जुड़े व्यापारी व आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक, शासकीय शिक्षक, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोगों द्वारा रेत परिवहन को लेकर वाद विवाद किया गया। जिसमें भाजपा से सम्बंधित पदाधिकारियों ने ठेकेदार प्रतिनिधि को शासन प्रशासन का धौंस दिखाकर रेत से लदे ट्रैक्टर को ले जाते हैं। वीडियों में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा हम करेंगे अवैध काम, जो करना है कर लो की धमकी दी गई थी।
जिला खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि  वीडियों और मिडिया में आए नामों पर सम्बंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर वीडियो की पुष्टि के लिए बुलाया गया है। अगर वीडियों की पुष्टि होती है और पुख्ता सबूत मिलते हैं तो दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाएंगे।

नवागत यातायात प्रभारी ने चेंकिग अभियान में बिना मास्क व अन्य से 22 वाहनो से वसूले 45 सौ




अनूपपुर। यातायात नियमों के पालन के साथ ही लोगो सहित वाहन चालको को यातायात नियमों के पालन के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। नवागत यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक सुदामा यादव ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के अलग-अलग स्थानों जिनमें चेंकिग अभियान चलाते हुए 22 वाहनो 4500 वसूले किये।
यातायात प्रभारी ने कमान सम्हलते ही यातायात व्यवास्था को दुरूस्त करने अमरकंटक तिराहा, जेल बिल्डिंग तथा सांधा के पास चेंकिग अभियान चलाते हुए 22 वाहनो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिनमें 11 दो पहिया वाहन के चालको द्वारा बिना मास्क पहनने तथा 11 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ यातायात प्रभारी ने अपने स्टॉफ के साथ लोगो को मास्क भी वितरण कर उन्हे कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु इसे पहनने की सलाह देने के साथ यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया है।

सर्प प्रहरियों ने जुलाई में पकड़े 192 सर्प, 34 की बचाई जान, 3 की मौत



अनूपपुर जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जिले के अन्य क्षत्रो में स्वेच्छिक रूप से कार्य कर रहे सर्प प्रहरियों ने माह जुलाई में विभिन्न प्रजाति के 192 सर्पो को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ा है। सर्पो के काटने से 34 व्यक्तियों के उपचार के बाद उनके स्वस्थ्य होने तथा उपचार के दौरान 3 व्यक्तियों की मौत हुई है।
वन्यजीव संरक्षक एवं सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने अपने सहयोगी छोटेलाल यादव, लल्लूलाल कोल एवं लालदास सिंह के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलो में रहवास क्षेत्रों में जहरीले एवं जहर विहीन 192 सर्पो जिसमें सर्वाधिक जहरीले कोबरा नाग प्रजाति के 74, करैत प्रजाति के 6, रसलवाईपर 3, अजगर 8, धामन (असडि़या) 46 के साथ अद्भुत प्रजाति के सफेद करैत, अलंकृत सॉप, बैण्डेड करैत के साथ अन्य प्रजाति के सर्पो को पकड़कर स्वतंत्र विचरण के लिए जंगलों में छोड़ा है। विभिन्न प्रजाति के सर्पो के काटने से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 34 सर्प पीडि़तों को इलाज से स्वस्थ्य हुये है, वही सर्प के काटने से उपचार के दौरान 3 व्यक्तियों की मौत हुई है।
जिले के चचाई में मनोज महाडिक उर्फ बंटी, अमरकंटक में भास्कर कुमार वर्मे एवं विकास सिंह चंदेल, जैतहरी मे द्वारिका प्रसाद सेन, मेवालाल रौतेल (वनरक्षक) एवं गजेन्द्र सिंह राठौर (गोरसी) कोतमा में हरिवंश प्रसाद पटेल एवं जावेद खान द्वारा भी रहवास क्षेत्रों से सर्पो को पकड़ कर जंगल में छोडऩे का कार्य स्वैच्छिक रूप से निरंतर किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

बुधवार, 5 अगस्त 2020

बिजली सुधार करने खम्भे पर चढ़ा इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत



परिजनों ने एसईसीएल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही आरोप
अनूपपुर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में जमुना वर्कशॉप में 5 अगस्त को करंट से मौत का एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली सुधार करने खम्भे पर चढ़कर कार्य कर रहे इलेक्ट्रीशियन 55 वर्षीय रजनीश सिंह पिता डीएन सिंह निवासी जमुना कॉलरी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। लोगों ने इलाज के लिए एसईसीएल के रीजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मप्र खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया है तथा पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। तत्काल अनूपपुर पुलिस अधीक्षक और जमुना कोतमा क्षेत्र महाप्रबंधक से बात करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ  कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि जमुना वर्कशॉप में इलेक्ट्रीशियन के पद पर पदस्थ रजनीश सिंह सुबह 11 बजे जमुना कॉलोनी में ही पोल में चढ़कर लाइट का सुधार का काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक खम्भे में करंट आ गया और करंट लगने से रजनीश सिंह ऊपर पोल से नीचे जमीन पर आ गिरे। तत्काल आसपास के लोगों ने इलाज के लिए एसईसीएल के रीजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना पर परिजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए इसे घटना नहीं बल्कि प्रबंधन की बहुत बड़ी लापरवाही बताया है। जब रजनीश सिंह खम्भे पर चढ़कर काम कर रहे थे, उसी दौरान किसके कहने पर लाइट के लिए करंट चार्ज किया। साथ ही कार्य के लिए प्रबंधन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाने की बात कही। रजनीश सिंह की मौत की खबर पाकर उनके परिजन उनके रिश्तेदार साथी कॉलरी कर्मचारी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। वहीं परिजनों द्वारा पुलिस में भी जानकारी दी गई थी, जिस पर बड़ी संख्या में भालूमाड़ॉ पुलिस भी अस्पताल परिसर पहुंची। परिजनों ने इस लापरवाही पर मामला दर्ज करने एवं लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि दोपहर तक प्रबंधन की ओर से कोई बड़ा अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दोषियों के खिलाफ  दिए जांच और कार्रवाई के आदेश
लाइनमैन रजनीश सिंह की करंट लगने से मौत के बाद मप्र खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने संज्ञान लेते हुए तत्काल अनूपपुर पुलिस अधीक्षक और जमुना कोतमा क्षेत्र महाप्रबंधक से बात करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ  कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया है तथा पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लाइनमैन राजनीश सिंह सुधार कार्य के लिए खम्भे पर चढऩे गए, उनके साथी लाइन काटने की जो जानकारी दी थी वह गलत साबित हुई है। सुरक्षा के भी जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताना तथा अन्य उपकरण नहीं थे। यह भी दुर्घटना का कारण बनता है। मंत्री ने पीडि़त परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा समस्त एसईसीएल द्वारा प्रदान की जाने वाली क्षतिपूर्ति धनराशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा इस पूरे मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनको बख्शा नहीं जाएगा। पूरी घटना की जांच एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच अलग से होगी और वही पुलिस विभाग के द्वारा पूरी घटना की जांच और कार्रवाई किए जाने के निर्देश स्पष्ट रूप से मंत्री द्वारा दिए गए है।

रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण भूमिपूजन पर मंदिरो में गूंजे राम के जयकारे,फूटे पटाखे रात तक चला भंडारा



अनूपपुर अयोध्या में रामजन्म भूमि पर प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण में ५ अगस्त के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए भूमिपूजन और शिलापूजन के उपलक्ष्य में जिलेभर में खुशी का माहौल बना रहा। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, पसान, अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, रामनगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहे, धार्मिक स्थल (मंदिर) और घरों में पुरूषोत्तम पुरूष भगवान राम और हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में कीर्तन, मानस पाठ, प्रसाद वितरण और हवन का दौर जारी रहा। वहीं चौक-चौराहों पर पटाखों की धूम धड़ाके के साथ प्रसाद वितरण का सिलसिला शाम तक चलता रहा।

जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहों में शामिल अमरकंटक तिराहा, शिव मंदिर चौराहा, इंदिरा तिराहा हनुमान मंदिर चौराहा, तिपानपुल पार साई-शिव मंदिर, सामतपुर शिव मारूति मंदिर, रामन जानकी मंदिर, बूढ़ी मढिय़ा दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पिछले दो दिनों से मानस पाठ, कीर्तन और रामायण की चौपाईयां गाई जा रही है। इंदिरा तिराहा पर २१ किलोग्राम लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया, अमरकंटक तिराहा पर प्रसाद वितरण किए गए। वहीं जैतहरी में भी सभी वर्गों में उत्साह व हर्षोल्लास का माहौल रहा, शिलान्यास व भूमिपूजन के साथ ही नगर के बड़े बाबा का राममंदिर, सत्यनारायण मंदिर, देवी मढिय़ा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, शारदा मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, छिंदी माता मंदिर, सिवनी हनुमान मंदिर, धनगवां दुर्गा मंदिर, खूंटाटोला सहित चोरभट्टी व वेंकटनगर स्थित मन्दिरो में श्रीराम चालीसा, रामायण-हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ व जाप श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। जयकारों के साथ भगवान श्रीराम की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को नगर सहित ग्रामीण अंचलों के सभी देवालयों व घरों में दीपक जलाए गए।

इसी तरह राजनगर में भी भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उत्साह पूर्वक काली मंदिर प्रांगण न्यू राज नगर में दीप प्रज्वलित किया गया। काली मंदिर प्रांगण में 501 दीपक जलाकर राम जन्मभूमि के निर्माण का उत्सव मनाया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा राम के हक की लड़ाई 493 वर्षों से लड़ी जा रही थी, जो आज चरितार्थ हुई है।
वहीं बिजुरी नगर स्थित हनुमान मंदिर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंदिर में 3100 दीप जलाए गए। मंदिर में चौतरफा की गई है सजावट आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं दिनभर सुन्दर काण्ड का पाठ और प्रसाद वितरण किया गया।

लैब से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल


अनूपपुरएडकोन कंपनी चचाई के लैब में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए जाने के मामले में मंगलवार को चचाई पुलिस ने आरोपी परमोदी कोल उर्फ पोंदी निवासी ग्राम मेडि़यारास खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी चचाई आरबी द्घिवेदी ने बताया की 54 वर्षीय प्रभुदयाल द्विवेदी पिता स्व.रामदेव निवासी एमपीईबी कॉलोनी चचाई ने थाने में शिकायत करते कि एडकोन कंपनी शाखा चचाई बस्ती में गार्ड की नौकरी करता है तथा रोज की तरह ३ अगस्त की शाम 7 से सुबह 7 बजे तक के लिए ड्यिटी पर गया था। जहां लैब के पीछे की स्लाईडिंग खिड़की टूटी हुई थी, इसकी जानकारी एकाउंटेंट प्रवीण यादव को दी गई। वहीं लैब का ताला खोलकर लैब के अंदर रखे समान हिल्टी मशीन, वेट मशीन तथा गैस सिलेण्डर 5 किलो अनुमानित लागत 16 हजार नही था।  शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्घ करते हुए उसकी तलाश में जुट गई।
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मेडि़यारास में परमोदी कोल उर्फ पोंदी को रात में लोहे की रॉड लेकर मेन रोड की तरफ जाते देखा गया सूचना पर पुलिस ने उसके घर के सामने से पकड़ते हुए पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किए गए समान अपने घर में रखना बताया, जिस पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एलटी ड्रिल मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गैस सिलेण्डर व एक लोहे की रॉड को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

अयोध्याधाम मंदिर निर्माण के लिए स्वामी हरिहरानंदजी ने सौंपी मां नर्मदा मंदिर की जल व मिट्टी

अनूपपुर/अमरकंटक। अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि पर 5 अगस्त को हो रहे भव्य मंदिर शिलान्यास व भूमिपूजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही मिट्टी, जल सहित अन्य सामग्रियों में अनूपपुर के अमरकंटक से मां नर्मदा के उद्गम कुंड का जल और मंदिर की मिट्टी भी शामिल होगी। मां नर्मदा का जल व मां नर्मदा मंदिर की मिट्टी अयोध्याधाम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सोमवार को  प्रस्थान किया गया। पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जगतजननी मां नर्मदा के उद्गम का जल व मंदिर की मिट्टी को मंदिर के पुजारियों तथा भाजपा पदाधिकारियों द्वारा विधिवत पूजन कर अयोध्या भेजा है। जहां मंगलवार की शाम 4 बजे अयोध्या में श्रीश्री 108 श्री महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंदजी महाराज द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां नर्मदा का जल व मिट्टी राम जन्मभूमि निर्माण कार्य के लिए सौंप दी गई।
ज्ञात हो कि श्री राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र से  श्रीश्री 108 श्री महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंदजी महाराज को मिले आमंत्रण पत्र में कहा गया कि ५ अगस्त को प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमी मंदिर निर्माण प्रारभ्भ किये जाने वाले ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का निवेदन किया है।
इस दौरान राहुल पांडेय, पुजारी सुनील द्विवेदी, उत्तम द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, धर्मेन्द्र द्विवेदी, प्रकाश द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन साहू व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

स्नेह व प्रेम का प्रतीक कजलिया पर्व मना हर्षोल्लास से



अनूपपुरहरियाली, शांति, सुख-समृद्धि, स्नेह व प्रेम का प्रतीक कजलिया पर्व सावन पूर्णमासी के दूसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद उसे पास के नदियों में विसर्जित करने की परम्परा निभाई गई। दोने में उगी गेहूं की खुटक को निकालकर घर घर बांटकर सुख-समृद्धि की कामना दी। इस मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक व राजेन्द्रग्राम सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ महिलाओं व बच्चों ने पर्व का समापन किया। माना जाता है कि कजलियां मूलत: बधेलखंड और बुंदेलखंड की एक परंपरा है जो लोक परम्परा व विश्वास का पर्व माना जाता है। हरे कोमल बिरवों को आदर और सम्मान के साथ भेंट करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यह त्योहार खेती-किसानी से जुडा हुआ त्योहार है। पूर्व में कजलिया देखकर किसान अनुमान लगाते है कि इस बार फसल कैसी होगी। इस त्योहार में विशेष रूप से घर-मोहल्ले की औरतें हिस्सा लेती हैं। सावन के महीना की नौवी तिथि से इसका अनुष्ठान शुरू हो जाता है। नाग पंचमी के दूसरे दिन अलग अलग खेतों से लाई गई मिट्टी को बर्तनों में भरकर उसमें गेहूं के बीज बो दिए जाते है। सप्ताहभर बाद एकादशी की शाम को बीजों से तैयार कजलियों की पूजा की जाती है। इसके बाद दूसरे दिन द्वादशी को किसी जलाशय के पास ले जाकर उन्हें मिट्टी से खुटक शेष दोने को पानी में विसर्जित कर दिया जाता है।

जिला मुख्यालय सहित चचाई एवं राजेन्द्रग्राम में मिले 3 नये कोरोना संक्रमित


सीमाओं को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
अनूपपुर। जिला मुख्यालय सहित जैतहरी के साथ राजेन्द्रग्राम में तीन नये कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है। कोरोना जाँच रिपोर्ट में 3 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद राजेंद्रग्राम के ग्राम नगुला,अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 2 पटौराटोला तथा चचाई एनसी ब्लॉक की व्यावहारिक सीमा को एसडीएम अनूपपुर एवं पुरूपराजगढ़ द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक कांटैक्ट्स के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
मंगलवार को प्राप्त जांच रिर्पोट में 30 वर्षीय बिहार से 21 जुलाई को अनूपपुर चचाई आया था, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर 29 जुलाई को सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया था। दो संक्रमितों में 38 एवं 27 वर्षीय में की जानकारी शहडोल एवं सीधी से प्राप्त हुई। दोनो नमूने संदर्भित जिलों से जाँच हेतु भेजे गए थे। जाँच रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त होते ही दोनो व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनो व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है।
अनूपपुर जिले में अब तक प्राप्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हो गई। जिनमे से 69 स्वस्थ हो कर अपने घरो के लिए जा चुके हैं, वर्तमान में जिले में इलाजरत कोरोना संक्रमित की संख्या 6 है।

जीवन का मूल उद्देश्य लोगों को तनाव मुक्त करना एवं चेहरे पर मुस्कुराहट लाना -पवन छिब्बर

अनूपपुरमध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र में आर्केस्ट्रा में अपनी कलाकारी से लोगो के बीच पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर का जन्मदिन 4 अगस्त को रेलवे इंस्टीट्यूट रेल क्लब अनूपपुर में शुभचिंतकों द्वारा केक काटकर मनाया गया।
अपने ही जन्मदिन पर कलाकार पवन छिब्बर ने कहा मुझे अपने जीवन में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के लोगों का भरपूर प्यार मिला मेरे जीवन की शुरुआत रायपुर संगीत कला निकेतन आर्केस्ट्रा से प्रारंभ होकर महाराष्ट्र नागपुर के कादर व के के नायर जैसे बड़े आर्केस्ट्रा समूह में काम करने का सौभाग्य मिला, मेरे जीवन का मूल उद्देश्य लोगों को तनाव मुक्त करना एवं हर चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरा संकल्प है, रेल क्लब के द्वारा मुझे जो सम्मानित कर मेरा जन्मदिन मनाया जिसका आभार व्यक्त करता हूँ, साथ ही उन्होने कहा जन्मदिन पर घोषणा करता हूं लावारिस लाशों को दाह संस्कार का जिम्मा होगा। जन्मदिन के अवसर पर अनूपपुर रेलवे क्लब को एक कैरम बोर्ड का उपहार में दिया।
मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर रवि शंकर मोहंती ने कलाकार पवन छिब्बर का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,चैतन्य मिश्र, मनोज शुक्ला, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर, कमर्शियल विभाग केसीएस दिलखुश मीणा, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक रेलवे विभाग के एल्विन पीटर, सीटीआई सुरेश कोरी, कमर्शियल विभाग के विवेक कुमार राय, सदाशिव पांडे, बीएस जोशी, आर के साहू, शंकर राव, उमेश कोरी,गंगा प्रसाद बैगा, गंगाराम बैगा, पुत्र मनीष छिब्बर, रितेश मून्नू अग्रवाल, समाजिक कार्यकर्ता जी सुर्या राव, अजय चौधरी सहित अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

सोमवार, 3 अगस्त 2020

शिव के अभिषेक के साथ बहन ने भाई की कलाई में बांधी राखी,भाई ने दिया रक्षा का संकल्प



अनूपपुर सावन के अंतिम सोमवार के साथ भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। घर-घर में भगवान शिव का विषेश अभिषेक किया गया। सावन मास की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को पूरे जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर चंदन तिलक के साथ कलाई पर रेशम की पवित्र डोर को बांध अपनी रक्षा का वचन लिया। पूर्णिमासी व रक्षा बंधन के कारण मंदिरों में पूजा पाठ कर बहनों ने राखी से सजाया हुआ थाल भाईयों के समक्ष रखें, तथा तिलक लगाकर उसे यशस्वी होने की दुआएं देते हुए उनकी बलाओं को अपने हाथों में समेट मिलया। वहीं भाई भी रेशम की डोर की लाज निभाने बहन की अस्मिता की रक्षा का संकल्प लिया।

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण रक्षा बंधन का बाजार फीका रहा, बाजार की बजाय घरों में पर्व की विशेष चहल पहल बनी रही। हालांकि स्थानीय बाजारों में राखियों व मिठाईयों की कुछ दुकानें खुली रही। उपहार के लिए भी दुकानों पर इक्का दुक्का लोगों की भीड़ बनी रही। लेकिन अधिकांश बहनों ने अपने भाईयों को कोरोना संक्रमण से बचाव में घरों में तैयार मिठाई और राखी का उपयोग किया। अन्य वर्षो की भांति बहनों का भाईयों से मिलने उनके घर जाने की यात्रा भी सड़कों पर कम ही नजर आई। इसका मुख्य कारण परिवहन सुविधा का अभाव और लोगों में जागरूकता रही। जबकि प्रशासन ने भी बाजार की गलियों में सुरक्षा की व्यवस्था बनाई रखी।
रक्षाबंधन का पर्व जिले के कोतमा, बदरा, भालूमाड़ा, राजनगर, बिजुरी, अमरकंटक, जैतहरी, सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गया। कोतमा में भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन पारंपरिक रूप से मनाया गया। 3 अगस्त सोमवार को सुबह से शाम तक बहनों के द्वारा अपने भाईयों को राखी बांधने का दौर शुभ मुहुर्त में चलता रहा। रांखी बांधकर जहां बहनो ने अपने भाई की सलामती एंव लम्बी उम्र की कामना की, वही भाईयों के द्वारा भी रक्षा करने का संकल्प लिया गया। 

जेल में बंद भाईयों की बहनों ने फोन के माध्यम से हरी बलाएं
जिला जेल अनूपपुर में बंद भाईयों के  लिए कोरोना इस वर्ष भाई-बहन के प्रेम और स्नेह में बाधा बन गई। अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष अनूपपुर जेल में बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी नहीं बांध सकी। शासन के आदेश में पूर्व ही परिजनों को इसके लिए सूचित करते हुए 3 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर फोन के माध्यम से भाई-बहनों को संदेश मिलाप कराया गया। जेल में बंद 290 बंदियों में 32 भाईयों ने अपनी बहन को फोन के माध्यम से बातचीत कर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। इसके लिए जिला जेल में सुबह मुलाकात समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से 1.30 बजे तक फोन के माध्यम से बहनों से बात कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

कोरोना काल से अबतक सांसद की सक्रियता लोगो की हो सकी घर वापसी सहित अन्य सहयोग


अनूपपुरप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के बाद लाकडाऊन के बाद विपरीत परिस्थितियों में भी सांसद हिमाद्री सिंह ने आम जनता के सुख दुख में निरंतर भागीदार रहते हुए सहयोग का हर संभव प्रयास किया है। कोरोना संक्रमण काल देश के अन्य हिस्सों की तरह शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिये चुनौतियों भरा रहा है। सांसद, विधायक, जिला प्रशासन, मीडिया के बन्धुओं ने अपने अपने स्तर पर बढ़ चढ़ कर जन सहयोग की भावना बनाए रखते हुए कार्य किया। सांसद ने लाकडाऊन से पहले समय रहते दिल्ली से वापस आकर क्षेत्र में मोर्चा संभाला। जो आज तक लोगो के बीच सतत जारी है।
जिला प्रशासन शहडोल, अनूपपुर, उमरिया सहित कटनी के समन्वित प्रयासों का नतीजा था कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश में फंसे से क्षेत्र के लोगों की सूचना मिलते ही उनकी घर वापसी सुलभ करने का हर संभव प्रयास किया। जिससे सभी की सुरक्षित घर वापसी हुई।
सांसद हिमाद्री सिंह ने अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं एसईसीएल जमुना कोतमा के सहयोग से अति गरीबों को संरक्षित योजना वी केयर के तहत हजारों स्पेशल किट का वितरण किया। इस किट में दैनिक जरुरतों को पूरा करने की बड़ी समस्या की पूर्ती हो सकी, सरकार ने चावल/ गेहूँ, राशि, गैस सिलेंडर तो मुफ्त दिया लेकिन अन्य जरुरी वस्तुओं की जरुरत सांसद ने महसूस की। यह उनकी मानवीय संवेदनशीलता का परिचायक है। लाकडाऊन के समय विभिन्न राज्यों से आने - जाने वाले हजारों लोगों के भोजन, राशन, सीमाओं तक पहुंचाने के लिये वाहनों की व्यवस्था के लिये सांसद एवं उनके पति नरेन्द्र मरावी को सुबह से देर रात तक महीनों काम करते देखा गया है। बाहर से आने वाले श्रमिकों के कोरोना संक्रमित आने पर विभिन्न जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कालेज में उनके इलाज,परीक्षण की पूरी चिंता सांसद करती रहीं।
यह कम ही लोगों को पता है कि बमुश्किल एक वर्ष, पूर्व एक बेटी की मां बनने वाली सांसद हिमाद्री सिंह बिना कोरोना संक्रमण के खतरे की परवाह किये सोशल डिस्टेशिंग के उल्लंघन के खतरों के बीच अलग अलग कार्यक्रमों, बैठकों में शामिल होती रहीं। इस बीच उन्होंने अमरकंटक, बेनीबारी, करपा,राजेन्द्रग्राम,जैतहरी, अनूपपुर, चचाई, कोतमा, पसान, बुढ़ार, शहडोल, जयसिंहनगर, पाली, उमरिया का प्रवास किया। उनके निवास पर सुबह से देर रात तक क्षेत्र से मिलने आने वालों का तांता लगा रहता है। यह मानवीय संवेदना, सतर्कता, सावधानी का विषय है कि एक साल की छोटी बेटी को घर पर छोड़ कर वे सतत एक वर्ष से लोगों की सेवा में जुटी हुई हैं। कुछ लोगों को उनमें व्याप्त सरलता, विनम्रता के गुण, उनकी माता स्व.राजेश नन्दिनी सिंह की तरह दिखते हैं, तो उनकी बारीक समझ, सतत सक्रियता, साहस मे उनके पिता स्व. दलवीर सिंह की झलक मिलती है। उनके कार्यकाल का एक साल उनके सतत संपर्क, सक्रियता, सहजता, सुलभता के नाम रहा है। उनकी निर्विवाद,निश्चछल कार्यशैली की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

रविवार, 2 अगस्त 2020

मंत्री के साथ फोटो को सोशल मिडिया में वायरल होने पर कांग्रेस ने किया निष्कासित



अनूपपुर जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री संदीप पुरी एवं बरगवां इकाई के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा की भाजपा शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ फोटो प्राप्त होने एवं देवहरा एवं बरगवां मण्डलम् से प्राप्त शिकायतों पर अनुशासनहीनता मानते हुए रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने प्राथमिक सदस्यता से 6वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला कांग्रेस पूर्व महामंत्री संदीप पुरी एवं बरगवां इकाई के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा की लगातार पार्टी विरोधी कृत्य व भाजपा शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ कार्यक्रमों की फोटो प्राप्त होने एवं देवहरा एवं बरगवां मण्डलम् से प्राप्त शिकायतों तथा व्हॉटसएप में लगातार आ रही फोटो का आधार एवं इस संबंध में कोई खण्डन भी नहीं किया जाना दोनो व्यक्तियों का कृत्य पार्टी विरोधी एवं अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। जिसपर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं उपचुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति की सहमति से संदीप पुरी अमलाई एवं राजेश मिश्रा बरगवां को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया।

2 और कोरोना संक्रमित ने जीती जंग,पहुंचे घर


संख्या घटकर हुई 3, सभी का स्वास्थ्य स्थिर
अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट और सुखद खबरों का सिलसिला जारी है। रविवार को 2 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर  शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। दोनो व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अमले एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित कर दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बात कही। 2 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर अपने घरो पहुंच गये। जिले में अब क 72 कोरोना संक्रमित में 69 स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 है, सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। शीघ्र ही वे भी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जाएँगे।

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...