अनूपपुर।
खाद्य, नागरिक
आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन,बिसाहूलाल सिंह 22 जुलाई से 5 दिवसीय
दौरे रहेंगे। इस दौरान 10 करोड़ 52 लाख 45 हजार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का
भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। 22 जुलाई को ग्राम छोहरी में आवर्धन नल जल योजना
लागत 1 करोड़ 47 लाख लागत का भूमिपूजन,
दोपहर 1 बजे ग्राम धनगवां में 1 करोड़ 27
लागत की आवर्धन नल जल योजना एवं 11 लाख 85 हजार लागत के प्राथमिक शाला भवन का
भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे चचाई मौहार टोला में 1 करोड़ 1 लाख 81 हज़ार लागत की
आवर्धन नल जल योजना, केल्होरी
में 30 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पीसीसी सड़कों कुल लागत 8 लाख 50 हजार
तथा यात्री प्रतीक्षालय चचाई बसस्टैंड लागत 3 लाख का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 4.30 बजे
ग्राम देवरी में 1 करोड़ 18 लाख 52 हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना एवं पीसीसी सड़कों
कुल लागत 15 लाख 72 हजार का भूमिपूजन तथा यात्री प्रतीक्षालय लागत 3 लाख एवं
पीसीसी मार्ग लागत 2 लाख 90 हजार का लोकार्पण करेंगे। शाम 5.10 बजे ग्राम खोली में
30 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करेंगे। ।
23
जुलाई को प्रात: 11.30 बजे ग्राम पटनाकला में 29 लाख लागत की गौशाला, पीसीसी सड़क लागत 3 लाख
7 हजार एवं चेक डैम लागत 29 लाख 88 हजार का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 12.30 बजे
ग्राम डोंगराटोला में 30 लाख लागत के उपस्वास्थ्य केंद्र, चेक डैम लागत 15 लाख
एवं पीसीसी सड़कों लागत 16 लाख 81 हजार का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम
सोनमौहरी में 51 लाख लागत की नर्सरी का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे ग्राम बीड़
में आवर्धन नल जल योजना लागत 1 करोड़ 34 लाख 79 हज़ार का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 4.30
बजे ग्राम जरियारी में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करेंगे। शाम 6.30 बजे
ग्राम कुकरगोड़ा में 29 लाख लागत की ग़ौशाला एवं 30 लाख लागत के चेक डैमों का
भूमिपूजन करेंगे। 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे भालूमाड़ा में वार्ड क्र. 16 में 9 लाख
55 हजार लागत के सांस्कृतिक मंच, वार्ड
9 पुरानी नगरपालिका में 4 लाख 35 हजार लागत के आरओ एवं वार्ड 12 में सड़क डामरीकरण
कार्य लागत 24 लाख का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3.15 बजे बदरा में गौशाला लागत 29
लाख का भूमिपूजन करेंगे।
25
जुलाई को कलेक्ट्रैट कार्यालय में प्रात: 11 बजे विभिन्न विभागीय अधिकारियों की
समीक्षा बैठक करेगे। दोपहर 4 बजे जमुना (ग्राम-परासी) के लिए प्रस्थान करेंगे। 26
जुलाई प्रात: 5 बजे जमुना (ग्राम-परासी) से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।