https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 13 जून 2020

पूर्व विधायक को काला झंडा दिखाने पर 10 युवा कांग्रेस पर मामला दर्ज

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत हुई कार्यवाई

अनूपपुरसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में 12 जून को पूर्व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह द्वारा दिव्यांगजनो को ट्राई साईकिल वितरण के कर स्वास्थ्य केन्द्र से बाहर निकलते ही युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाने पर शनिवार को फुनगा चौकी ने बिसाहूलाल को अपमानित करते हुए अपराधिक बल का प्रयोग करने पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के 10 लोगो पर विभिन्न धाराओं व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, महामारी 2003 की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध किया  है।

इन पर युवाओं पर मामला हुआ पंजीबद्ध

पुलिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा से पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरण कर रहे था, तभी बाहर पूर्व मंत्री को अपमानित करने व अपराधिक बल का प्रयोग करने के उद्देश्य से संजय सोनी पिता रूपेन्द्र सोनी, धमेन्द्र सोनी दोनो निवासी अनूपपुर, रंजीत सिंह पिता रोहित सिंह, संदीप पटेल पिता सुरेश पटेल, संजय प्रताप पटेल पिता सुरेश पटेल, रितेन्द्र सिंह पिता प्रवीण सिंह, आशीष राजपूत पिता मोहन सिंह राजपुत, मो. इसहाक मंसूरी पिता मो. इजराइल, मो. फिरोज मंसूरी पिता मो. लतीफ सभी निवासी फुनगा और श्याम कुमार उर्फ गुड्डू चैहान निवासी कोतमा एकजुट होकर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिसाहूलाल सिंह अपनी गाड़ी से बाहर आए तो इन लोगो उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे उन्हे रोकने के प्रयास में उन लोगो के द्वारा हल्का बल प्रयोग का प्रयास किया, यदि उनको रोका न जाता तो निश्चित ही बिसाहूलाल सिंह के ऊपर हमला कर सकते थे। जिन पर जिला दंडाधिकारी अनूपपुर के आदेश का उल्लंघन करने और वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण की सुरक्षा के प्रति लापरवाही कर जानबूझ कर प्रदर्शन किया गया। जिस फुनगा चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उप संचालक स्वास्थ्य ने किया जिला चिकित्सालय निरीक्षण,स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा

कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य तैयारियों पर व्यक्त किया संतोष

अनूपपुरउप संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ रीवा डॉ संजीव शुक्ला ने शनिवार को अनूपपुर जिला चिकित्सालय का निरिक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा। साथ ही सामान्य मरीज विभागों सहित कोरोना हेतु स्थापित पृथक ओपीडी एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर समस्त सुविधाएँ एवं व्यवस्थाएँ स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों अनुरूप रही।

डॉ संजीव शुक्ला ने जिले में मातृ मृत्यु दर की स्थिति एवं कारणो की समीक्षा कर मेटरनल हेल्थ सुविधाओं को और सशक्त एवं कारगर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं हेतु स्थापित विशेषीकृत कॉर्नर का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय,नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

गुरुवार, 11 जून 2020

दबंग के विवादास्पद भूमि में निर्माण पर तहसीलदार ने लगाई रोक

अनूपपुर/कोतमा। निजी स्वामित्व की भूमि में दबंग ने अवैध ढग़ से कब्जा कर नींव खोदकर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है मना करने पर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। जिसकी शिकायत चुनवाद प्रसाद पटेल पिता रामेश्वर पटेल निवासी गोइंदा ने तहसील न्यायालय में आवेदन देकर बताया कि उसके ग्राम गोइंदा स्थित आराजी खसरा नंबर 88/2 रकवा 0.405 हे. भूमि पर अशोक त्रिपाठी पिता राजनारायण त्रिपाठी निवासी घोड़ा दफाई भालूमाड़ा द्वारा अवैध रूप से जबरन नींव खोदकर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है मना करने पर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। शिकायत कर्ता ने बताया कि अनावेदक सक्षम व्यक्ति है तथा कभी भी कुछ भी कर सकता है। उसने हितों के संरक्षण की बात कहते हुये पुलिस अधिकारी को भेजकर तत्काल निर्माण कार्य पर यथास्थिति बनाये रखने की मांग पर तहसीलदार कोतमा ने संबंधित पटवारी को तत्काल आदेश के पालन के निर्देश दिये हैं।

 

पिकअप व बाइक के आमने-सामने भिड़त, दो घायल

अनूपपुरग्राम पंचायत खम्हरिया अंतर्गत अमरकंटक-शहडोल मुख्य मार्ग में 11 जून को पिकअप एवं बाइक के आमने सामने भिड़त हो गई। बाइक में दो लोगो सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार पिकअप क्रमांक यूपी 95 टी 3052 जो छत्तीसगढ़ से महोबा कटहल लेकर जा रहा था, जहां खम्हरिया ढ़ाबे के आगे मोड़ के पास अमरकंटक की ओर जा बाइक क्रमांक एमपी 18 एमजे 7880 के आमने सामने भिड़त हो गई, जिससे बाइक में सवार दो युवक जिनमें 25 वर्षीय संजय बैगा पिता लल्ला बैगा एवं 23 वर्षीय महेश बैगा पिता प्रेमदास निवासी विभौरी थाना धनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना राहगीरों सहित आसपास के लोगो तत्काल ही देवहरा चौकी को देते हुए दोनो घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं देवहरा पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर मामले की कार्यवाही करने में जुटी हुई थी।

अलग-अलग क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत

अनूपपुर फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार 11 जून की दोपहर हुई तेज बारिश आंधी तूफान की वजह से कई घरों के छप्पर उड़ गये इसके साथ पेड़ ही कई पेड़ो को भारी क्षति हुई है ग्राम दैखल निवासी धनीराम केवट पिता बंजरिया केवट के घर में भी लगे सीमेंट सीट टूट गई। इस बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग क्षेत्रो में पांच लोगो की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला के टेडगीटोला में निवासी महिला 40 वर्षीय परमिला महरा पति बाबूराम महरा तेज हवा चलने पर अपने घर के बाड़ी में लगे आम के पेड़ के नीचे आकर आम बीन रही थी, जिस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई, जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम बड़ीमौहरी में जगन्नाथ सिंह खलिहान में खड़े तीन लोग जिनमें 19 वर्षीय श्यामा बाई पति मोतीलाल उर्फ नत्थू सिंह गोड़, 10 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पिता जगन्नाथ सिंह की आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हुई महिला २१ वर्षीय पुष्पलता देवी पिता राजकुमार पनिका को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना भी ग्राम बड़ी मौहरी से लगभग 1 किमी दूर बेंचू सिंह गोड़ के खेत में खाद डाल रहे मजदूर 32 वर्षीय धनपत पिता मंधारी पाव निवासी ग्राम राजबांध केशवाही जिला शहडोल आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से घटना स्थल ही मौत हो गई। जिसकी सूचना फुनगा पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सर्पदंश से महिला की मौत

अनूपपुर फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत 11 जून को मजदूरी का काम कर घर वापस आ रही महिला को जहरीले सर्प ने काट लिया, महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला में गांव के सुखराम अगरिया एवं उसकी पत्नी ललिता अगरिया दोनो ही मजदूरी का कार्य कर वापस घर आ रहे थे, रास्ते में जहरीले सर्प ने 40 वर्षीय ललिता अगरिया को काट लिया। पति ने तत्काल उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गया, जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई।

कोरोना से जंग में जीत जारी 5 ने और जीता,आँकड़ा पहुंचा 22

वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना संक्रमितो की संख्या 4

अनूपपुरजिले में जहां एक ओर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी से सम्भावित कोरोना प्रकरणों के चिन्हांकन एवं जांच करने में सक्रिय कार्यवाई कर संक्रमण के प्रसार में नकेल कस कर रखी गई है। वहीं दूसरी तरफ संक्रमितों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ करने में स्वास्थ्य अमला भी अनवरत पूर्ण समर्पण से लगा हुआ है। इसी का नतीजा है कि ११ जून को 5 और योद्धाओं के जज्बे के सामने कोरोना ने घुटने टेक दिए।

सभी 5 विजयी योद्धाओं को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, डीन शहडोल मेडिकल कॉलेज डॉ मिलिंद शिलारकर सहित एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, सदस्य राज्य कोविड एक्स्पर्ट कमिटी एवं सहायक प्राध्यापक शहडोल मेडिकल कॉलेज डॉ आकाश रंजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, बीएमओ पुष्पराजगढ़ डॉ एसके सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अमले ने शुभकामनाओं के साथ कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से घरों के लिए रवाना किया। सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वर्तमान में कोरोना संक्रमितो की संख्या मात्र 4 रह गई हैं। अब तक प्राप्त 26 कोरोना संक्रमितो में से 22 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर भेजे जा चुके हैं। कलेक्टर ने कहा जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए, समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ सहित नगरपालिका सफाई कर्मचारियों एवं भोजन आदि व्यवस्था में लगे हुए अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है।

भविष्य की चुनौतियों के लिए अनूपपुर की तैयारियाँ उत्कृष्ट - डॉ शिलारकर

डीन मेडिकल कॉलेज ने कोरोना के परिप्रेक्ष्य में निरिक्षण में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सराहना की

अनूपपुरडीन शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉ मिलिंद शिलारकर ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु वर्तमान व्यवस्थाओं एवं आगामी दिवसों में सम्भावित प्रकरणो से निपटने हेतु गुरूवार को अनूपपुर जिले की तैयारियों का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे और की सराहना की। डॉ शिलारकर द्वारा कोविड केयर सेंटर अनूपपुर सहित जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड, कोविड संक्रमित गर्भवती महिला हेतु स्थापित विशेष कॉर्नर, एसएनसीयू, प्रसूति वार्ड, ब्लड बैंक, डायलिसिस सुविधाओं का निरिक्षण किया। जहाँ पर सभी व्यवस्थाएँ अपेक्षा अनुरूप पाई गई। डॉ शिलारकर ने कहा कि अनूपपुर में भविष्य में आने वाली कोरोना सम्बंधी समस्याओं से निपटने के लिए तैयार है। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त 10 आईसीयू हेतु अधोसंरचना विकास कार्य प्रगतिरत है, शीघ्र ही सुविधाओं में और विस्तार होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी ने बताया कि जलिा चिकित्सालय में पृथक फ्लू ओपीडी के साथ-साथ जिले में 26 फीवर क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं। जहाँ पर एसएआरआई,आईएलआई लक्षणो वाले व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कार्यवाई की जा रही है एवं संदिग्ध पाए जाने पर सैम्पल जाँच के लिए भेजे जा रहे हैं। डॉ सोनवानी ने बताया कि वृद्घजन, एनसीडी एवं सहरुग्णता वाले व्यक्तियों की अभियान के माध्यम से पुन: स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के सम्भावित खतरे पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। निरीक्षण के दौरान सहायक प्राध्यापक शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं सदस्य राज्य कोविड एक्स्पर्ट कमिटी डॉ आकाश रंजन, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक स्टाफ उपस्थित रहा।

चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ सम्मानित

कलेक्टर एवं डीन ने उत्कृष्ट कार्य कर रहे मेडिकल स्टाफ डॉ एसए सिड्डीकी, फार्मासिस्ट ओमकार राठोर, सीएचओ कविता राठोर, स्टाफ नर्स मेरिना दास को सम्मानित किया गया।

नारी के सम्मान के लिए व्यक्ति परिवार और समाज को सतत संवेदनषील होने की जरूरत कुलपति

महिला अधिकार विषय पर इगांराजविवि में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

अनूपपुर/अमरकटंकआज की नारी शक्ति पूर्व से कहीं आगे दिखाई देती है। शिक्षा के कारण महिलाओं को लेकर समाज की सोच में बदलाव हुए हैं। अब नारी बला को टालने वाली शक्ति है। नारी शक्ति को जब भी अवसर मिला है उसने स्वयं को साबित किया है और हर क्षेत्र में अपना परचम फहराया है। आज नारी के लिए व्यक्ति, परिवार और समाज को सतत संवेदनशील होने की जरूरत है। महिलाओं का सम्मान बेहद जरूरी है। नारी अस्मिता सुरक्षा को आदर्श स्थिति तक पहुँचाने के लिए सोच में बदलाव जरूरी है। उक्त आशय का विचार गुरूवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक की जेंडर स्टडीज सेल तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त द्वारा आयोजित जेंडर बायस, स्टीरियोटाइपिंग, जेंडर ईक्वेलिटी एण्ड वुमेन्स राइट विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने कही।

वेबिनार के उद्घाटन सत्र में गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. अर्चना ठाकुर, सह-सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य अतिथि प्रो. एंजेला गुप्ता कुलपति गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर उपस्थित रहे।

डॉ.अर्चना ठाकुर ने महिलाओं के सतत विकास और सशक्तिकरण के लिए आयोग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया सक्षम पोर्टल, लड़कियों की शिक्षा हेतु सरकार द्वारा प्रदान विभिन्न फेलोशिप तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न पीठों के विषय एवं आयोग महिलाओं से जुड़े हर विषय पर तत्काल संज्ञान लेता है और उनके सशक्तिकरण हेतु सतत प्रयासरत है।

प्रो. एंजेला गुप्ता ने कहा कि आज भी महिलाओं को एक जेंडर के रूप में देखा जाता है। महत्वपूर्ण पदों पर उनकी नियुक्ति बहुत कम है। कोशा, अपाला आदि विदुषी महिलाओं के उदाहरण के द्वारा कहा कि जब भी महिलाओं को मौका मिला उन्होंने स्वयं को साबित किया।

एकेडमिक सत्र में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने संबंधित विषय पर अपनी बात रखी। प्रो.शिखा सिंह, अंग्रेजी विभाग दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर उ.प्र. ने डीकंस्ट्रक्टिंग स्टीरियोटिपिकल विमन थ्रू लिटरेचर एण्ड सिनेमा विषय कहा कि किस प्रकार साहित्य और फिल्मों के द्वारा महिलाओं की छवि में बदलाव आया है।

प्रो.अलका पांडे हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा कि आज स्त्री सहना नहीं संघर्ष चाहती है। आज स्त्री नए रंग रूप, नए कलेवर में सामने आ रही है। वह अपने आर्थिक स्वावलंबन को लेकर चिंतित है।

डॉ.शीला राय जनरल सेक्रेटरी आरएसवीपी जयपुर ने इन्टेरोगेटिंग दि स्टीरियोटाइप विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी परंपरा में अर्द्धनारीश्वर की अवधारणा रही है। पुरुष और स्त्री दोनों मिलकर ही समाज का लोककल्याणकारी स्वरूप बनाते हैं। वर्तमान समय में महिलाएँ किस प्रकार विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपने दायित्वों का निर्वाह किस प्रकार कुशलतापूर्वक कर रही हैं उस पर भी अपनी बात कही।

रश्मि दीक्षित एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट ने विमेन्स राइट विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होने की जरूरत है। उन्होंने विभिन्न महिला विषयक कानून के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से वेबिनार का संयोजन प्रो.संध्या गिहर समन्वयक जेंडर स्टडीज सेल संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय द्वारा किया गया तथा सह-समन्वयक डॉ. मनीषा शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने आभार प्रदर्शन किया।

बुधवार, 10 जून 2020

नर्मदा मंदिर के पट श्रद्घालुओ के लिए खुले,सशर्त किये जा रहे दर्शन

पहले दिन विधायक सहित स्थानिय लोग ने किया दर्शन,बाहरी नही आये   

अनूपपुर कोरोना संक्रमण के बाद पूरे ढ़ाई माह बाद धार्मिक स्थल खोले जाने के आदेश के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थल खोलने का आदेश जारी किया और लोगों को धार्मिक स्थल में पालन किए जाने वाले शर्तों के बारे में भी अवगत कराया, लेकिन नर्मदा मंदिर अमरकंटक में मंदिर खोलने संबंधित कोई भी तैयारियां पूरी ना होने के कारण पट नहीं खोले गए। बुधवार को मुख्य द्वार दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। अनूपपुर शहर सहित जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में धार्मिक स्थल खोल दिए गए। मंदिर चर्च गुरुद्वारा में अब शर्तों के तहत लोग अपने आराध्य देवता की आराधना कर सकेंगे। नर्मदा मंदिर के खुलते ही स्थानिय विधायक फुंदेलाल सिंह ने दर्शन किया। हालांकि आज पहले दिन चहल- पहल कम रही कम स्थानिय ही रहे।

  

बुधवार को विश्वप्रसिद्घ अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में श्रद्घालुओं के दर्शन हेतु खोल दिया गया। यहां शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए लाल घेरा का गोला बनाया गया सोमवार तक मंदिर खोलने और दिशा- निर्देशों को लेकर कोई भी जानकारी मंदिर समिति तक नहीं पहुंची थी जिससे यहां तैयारियां नहीं की गई थी। कई लोग मंगलवार को दर्शन के लिए पहुंचे पर निराश होकर लौट गए थे।

एसडीएम विजय डहरिया द्वारा बताया गया बुधवार से यहां श्रद्घालुओं को दर्शन करने प्रारभ्भ हो गया है। 22 मार्च से नर्मदा मंदिर लोगों के दर्शन हेतु बंद है। लोग बाहर से मत्था टेक कर चले जाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जो शर्त दर्शनार्थियों के लिए रखी है उसके तहत भक्त आएंगे लेकिन घंटे की आवाज नहीं होगी, प्रसाद व माला भी नहीं चढ़ा सकेंगे, पहली बार प्रसाद का वितरण भी नहीं होगा। पुजारी भक्तों को तिलक भी नहीं लगाएंगे। प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी और 2 गज दूरी पर बने गोले में ही एक- एक श्रद्घालुओं को आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही यहां पर भक्त ज्यादा देर ना रुके के लिए सुरक्षाकर्मी भी रखे जाएंगे। अभी तय नहीं हुआ है कि कितने देर तक भक्त मंदिर में रुकेंगे और मंदिर कितने घंटे तक खुला रहेगा।


दिल्ली से आए 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित,76 रिपोर्ट में 2 की पुष्टि

ग्रापं गोड़ारू एवं डोला की सीमा को एसडीएम ने बनाया कंटेनमेंट जोन

अनूपपुर आईसीएमआर जबलपुर से बुधवार शाम प्राप्त हुई 43 रिपोर्ट में से 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 10 जून को कुल प्राप्त 76 रिपोर्ट में से सिर्फ 2 में कोरोना संक्रमण पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी ने बताया है कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनो ही संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेजा गया है। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं उनमें कोई भी लक्षण नही है।

एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि दोनो ही व्यक्ति जिनमे कोरोना संक्रमण पाया गया है वे दिल्ली से आए हैं। 36 वर्षीय ग्राम पंचायत गोड़ारू का निवासी है, 1 जून को दिल्ली से अनूपपुर आया तथा दूसरा व्यक्ति 30 वर्षीय निवासी डोला, राजनगर 6 जून को दिल्ली से वापस आया था।

दोनो ही व्यक्ति स्वास्थ्य जाँच में स्वस्थ पाए जाने पर होम क्वॉरंटीन हेतु निर्देशित किए गए थे। हॉटस्पॉट से आने के कारण अन्य नागरिकों के साथ उक्त दोनो व्यक्तियों के सैम्पल एहतियातन जाँच हेतु भेजे गए। रिपोर्ट प्राप्त होते ही सम्बंधित व्यक्तियों के परिवार जनो को आइसोलेट कर दिया गया है एवं दोनो व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेज दिया गया है।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत गोड़ारू एवं डोला की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग एवं समस्त प्राथमिक सम्पर्क के नमूने जाँच हेतु भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

अनूपपुर जिले में अब तक प्राप्त 925 रिपोर्ट में से 899 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं, वहीं 26 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमित जिनमे से 17 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 9 है।


अधजली महिला के शव मामले मे आरोपी को गिरफ्तार, मामला प्रेम प्रसंग का

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम जीलंग के जंगल में अधजली व गली महिला का शव के मामले में पुलिस ने 9 जून को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा किया। 10 जून को न्यायलय में प्रस्तुत किया जहा से जेल भेज दिया गया।घटना 30 मई की अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला का गला दबा कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी, मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 5 जून को प्रकरण दर्ज कर जांच आरम्भ किया था। मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम जीलंग निवासी शिव कुमार पिता गणेश सिंह गोड़ के यहां कुछ दिन पहले बाहरी महिला रह रही थी। पुलिस ने 9 जून को शिव कुमार को उसके घर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ प्रारंभ की। पूछताछ में आरोपी शिव कुमार ने हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी ने बताया कि वह दूसरे राज्य मजदूरी करने गया हुआ था, जहां उसकी पहचान एक महिला 35 वर्षीय किरन कोल पति कुन्नू कोल निवासी ग्राम मझगवां कोतवाली अनूपपुर से हुई थी। एक साथ काम करने के दौरान दोनों में प्रेम हो गया था। काम से वापस आने पर महिला जबरन शादी करने तथा पत्नी बनाकर रखने का दवाब डालने लगी और उसके ही घर आ गई। जिससे परेशान होकर 24 मई की सुबह 11 बजे महिला को अपने साथ लकड़ी लेने जंगल ले गया। जंगल में बरगद के पेड़ के नीचे महिला का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया और उसके बाद उसके शव में आग कर वहां से भाग गया। इस अंधी हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रों, उपनिरीक्षक डीएम मरावी, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह पाटले, आरक्षक राजेन्द्र यादव, मोतीलाल सिंह, तिलकराज सिंह एवं महिला आरक्षक शिवकुमारी शामिल रही।

आबकारी विभाग की देखरेख में होमगार्ड के जवान बेचेंगे शराब

जिले में 21 शराब दुकानें 11 का लाइसेंस निरस्त 3 के संचालन की मिली अनुमति

अनूपपुरजिले में देशी और विदेशी शराब की 21 दुकानें हैं, जिसमें 11 दुकानो की अनुमति निरस्त कर दी गई है जिसमे मात्र 3 दुकानों का विभागीय स्तर पर संचालन करने की अनुमति मिली है। इसमें राजनगर, कोतमा और बिजुरी शराब की दुकान शामिल है। दो दुकाने चचाई और राजेन्द्रग्राम ठेकेदार द्वारा संचालित है शेष अन्य दुकानों को भी विभाग द्वारा खोलने की तैयारी की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई ने बताया कि अभी दो दुकानों के टेंडर निरस्त नहीं हुए हैं, जिसमें अनूपपुर और बरगवां शराब की दुकान शामिल हैं। किन्तु दोनो ही दुकान के ठेकेदारो ने दुकाने खाली कर दी है लेकिन विभाग को सौंपा नही जिससे अभी भी यह दोनो दुकाने ठेकेदार के पास है। निरस्त हुए शराब दुकानों पर अब आबकारी विभाग की निगरानी में होमगार्ड के जवानों द्वारा शराब विक्रय का कार्य किया जाएगा। जिसमें निर्धारित समय के अनुसार ही दुकानों का संचालन होगा।

दुकाने व क्षेत्र की बिक्री के आधार पर शराब दुकानों पर 2 से 5 होमगार्ड जवानों की उपस्थिति में दुकान का संचालन कार्य किया जाएगा। अब तक जारी आदेश में होमगार्ड जवान के नहीं मिलने के कारण 10 जून को दुकान का संचालन नहीं हो सका है शाम तक होमगार्ड के जवान उन्हें उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिसके बाद आगे से नियमित दुकानों का संचालन किया जाएगा।

पहले थर्मल स्क्रीनिंग और हाथो में सेनेटांइजर फिर परिक्षा कक्ष में प्रवेश

दूसरे दिन की परिक्षा में प्रथम पाली में
773 एवं दूसरे में 29 परिक्षार्थी हुए शमिल

अनूपपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल हायर सेकंडरी की शेष बची परीक्षाओं के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में 804 विद्यार्थियों में से 773 बुक कीपिंग एवं अकाउंटन्सी की परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं दूसरी पाली में 32 में 29 परिक्षार्थी शमिल रहे।

परीक्षा में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपायो का पालन किया गया। समस्त छात्रों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की गई एवं बैठक व्यवस्था में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया। सभी छात्रों द्वारा फेस कवर का प्रयोग किया गया।

नामांतरण एवं बँटवारा प्रकरणों का अभियान के तौर पर करें निराकरण- कलेक्टर

राजस्व अधिकारियों की बैठक में बँटवारा नामांतरण प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश

अनूपपुर राज्य शासन द्वारा प्रदेश के नागरिकों को राजस्व विभाग अंतर्गत राजस्व न्यायालय के मध्यम मे सुगम, सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान करने हेतु ऐसे कृषक/ खातेदार जो कियोस्क अथवा कार्यालय आने में असमर्थ हैं। उनके आवेदन उनके आवास से लेकर राजस्व प्रकरणों को अभियान के तौर पर पर निराकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को राज्य शासन के निर्देशों के अनुक्रम में राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बंटवारे, नामांतरण सम्बंधी प्रकरणों के आवेदन प्राप्त करने तथा उनका निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेे।

कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों को नामांतरण एवं बँटवारा प्रकरण में चिन्हित कर पंजीकृत किया जाए। पंजीकृत प्रकरणों का निराकरण म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 एवं लोक सेवा गारण्टी अधिनियम में उल्लेखित निर्धारित समय सीमा अविवादित नामांतरण हेतु 30 दिन, विवादित नामान्तरण प्रकरण 180 दिन, अविवादित बंटवारा प्रकरण का निराकरण 90 दिवस की सीमा में किया जाना सुनिश्चित किया जाय। अभियान के अन्तर्गत हल्का स्तर पर हल्का पटवारी अपने क्षेत्रान्तर्गत आवेदन एकत्र कर आर सी.एम.एस. पोर्टल पर प्रकरण दर्ज कराएगे। ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव अपने क्षेत्रान्तर्गत आवेदन एकत्र कर आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर प्रकरण दर्ज कराएंगे। आवेदक स्वयं भी इस अभियान के दौरान लोक सेवा केन्द्र, एम.पी. ऑनलाईन या ऑनलाईन भी सीधे आरसीएमएस पोर्टल पर आवेदन सकते हैं। इन आवेदनों को भी अभियान में शामिल कर निराकरण किया जायेगा। बँटवारा नामांतरण प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त कार्यवाही तत्संबंधी क्षेत्राधिकार के राजस्व न्यायालय में ही सम्पादित की जायेगी। इस हेतु पृथक से कोई अन्य व्यवस्था नहीं की जाना हैं। पक्षकारों हेतु न्यायालय में जन सुविधाएँ यथा प्रतीक्षा करने का स्थान, पीने का पानी आदि की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

राज्य शासन के निर्देशानुसार नामान्तरण एवं बंटवारा हेतु आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही 8 जून से 22 जून तक।  प्रकरणों में आदेश के पूर्व तक की समस्त कार्यवाही पूर्ण करना यथा-नोटिस, सुनवाई, स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन आदि 8 जून से 9 जुलाई तक। पंजीयन दिनांक से निर्धारित समयावधि में प्रकरणों में अंतिम आदेश जारी करना होगा। अंतिम आदेश की तिथि से 3 दिवस की अवधि में पारित आदेशों पर अमल करना सुनिश्चित करने की बात कही।

प्रशिक्षण कार्यक्रम कमिट में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अनूपपुर जिला पुरुस्कृत

प्रदेश में द्वितीय जिला ई-गवर्नन्स सोसायटी को पुरुस्कार में मिली 40 हजार रुपए की राशि

अनूपपुरप्रशिक्षण कार्यक्रम कमिट वर्ष 2019-20 में अनूपपुर जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा है। द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 40 हजार रुपए की राशि जिला ई गवर्नन्स सोसायटी अनूपपुर को प्रदान की गई है। पुरस्कार स्वरूप दी जा रही राशि का उपयोग ई-गवर्नन्स सोसायटी अनूपपुर में होने वाले कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधाओं को विकसित करने हेतु किया जा सकेगा।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला प्रबंधक ई-गवर्नन्स विकास सिंह, लीड ट्रेनर ई-दक्ष केंद्र अनूपपुर आनंद मोहन मिश्रा सहित समस्त सहयोगी स्टाफ की सराहना करते हुए, कार्यों में इसी तरह उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 में प्रशिक्षण कार्यक्रम कमिट(कॉम्प्रिहेन्सिव ऑनलाइन मॉडिफाइड मॉड्यूल्स फॉर इंडक्शन ट्रेनिंग) आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित किये जा रहा था। वर्ष 2019-20 में जिलों में लक्ष्य प्राप्ति के आधार पर अकादमी द्वारा पुरस्कार योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत जिले में 363 प्रतिभागी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 358 प्रतिभागियों ने सभी ई-मॉड्यूल्स पूर्ण किए हैं।

इंगांराजविवि में आदिवासी जननायक बिरसामुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई

अनूपपुर/अमरकटंक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आदिवासी जननायक बिरसामुंडा की पुण्यतिथि पर कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्घांजलि दी। इस अवसर पर कुलपति ने जननायक बिरसा मुण्डा को नमन करते हुए कहा 1857 में छोटा नागपुर में सुगना नामक संत आदिवासी के परिवार में पैदा हुए बिरसा मुण्डा मात्र पच्चीस वर्ष की उम्र में ही अपने कार्यो और समूह के उन्नयन की गतिविधियों के कारण नौजवान से महामानव के रूप में प्रसिद्घ हो गये। उन्होंने जल, जंगल, जमीन और जानवर को बचाने अपना उत्सर्ग कर दिया। सन् 1882 में अंग्रजों ने फारेस्ट एक्ट पारित कर आदिवासियों से जंगल छीनने का प्रयास किया तो इसका सर्वप्रथम विरोध बिरसा मुण्डा ने किया। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन प्रारंभ किया। आदिवासी अस्मिता के लिए, देश की स्वाधीनता तथा आदिवासी अंचल की स्वायत्ता के लिए आदिवासी युवाओं के साथ मिलकर अभियान चलाने लगे और सम्पूर्ण भारत में जागृति उत्पन्न की। इस अवसर पर प्रो. तीर्थेष्वर सिंह, कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन, सहायक कुलसचिव डॉ. सजीव सिंह, प्राचार्य ट्रायवल मॉडल स्कूल आर.एन. ओझा, एनएसएस सन्वयक डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा, सिस्टम एनालिस्ट अरविंद गौतम एवं विश्वविद्यालय के, शिक्षक, अधिकारी, और कर्मचारी उपस्थित रहें। 


मंगलवार, 9 जून 2020

जैतहरी तहसील में अधिवक्ता एवं पक्षकार भवन उद्धाटित

अनूपपुर।
जैतहरी तहसील कार्यालय परिसर में अधिवक्ता एवं पक्षकार भवन का उदधाटन विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने मंगलवार को किया। ज्ञात हो कि पूर्व में अनिल गुप्ता ने ही विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहते हुए इस भवन के लिए राशि स्वीकृत करवाई एवं भूमि पूजन किया था। दौरान एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भावना डेहरिया,कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मरावी, आनंद अग्रवाल,शिव कुमार सराफ,जफर खान, एडवोकेट ज्ञानेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह राठौर,उपाध्यक्ष सुफल यादव,सचिव रामावतार गुप्ता,सहसचिव भूषण राठौर,कोषाध्यक्ष लोक सिंह, गोरेलाल राठौर, राकेश सोनी, होरिल यादव सहित अन्य जन  उपस्थित रहे।

रसायन विज्ञान में 3572 एवं भूगोल 1400 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा,1 नकल प्रकरण दर्ज

कोरोना से बचाव हेतु सुनिश्चित की गयी आवश्यक व्यवस्थाएँ

अनूपपुर कोरोना वायरस के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल हायर सेकंडरी की शेष परीक्षाएं मंगलवार से प्रारम्भ हो गई। प्रथम पाली में 54 परीक्षा केंद्रो में 3672 विद्यार्थियों में से 3572 विद्यार्थी रसायन विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं दूसरी पाली भूगोल में 37 परीक्षा केंद्रो 1400 में से 1360 परिक्षार्थी शमिल हुए।

इस दौरान परीक्षा केन्द्रो में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपायो के साथ नियमो का पालन करते हुए समस्त छात्रों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की गई एवं बैठक व्यवस्था में शरीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया। सभी छात्रों द्वारा फेस कवर का प्रयोग किया गया। परीक्षा के दौरान शासकीय मॉडल उमा विद्यालय में एक नकल प्रकरण भी दर्ज किया गया है। हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाओं हेतु जिले के 54 केंद्र केंद्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु परीक्षा पूर्व सैनिटाईज किया गया था।

मैदानी अमला घर पहुंच सेवा से करे समस्याओं का निराकरण एवं सेवाओं का प्रदाय - कलेक्टर

नियमित रूप से होगी साप्ताहिक समीक्षा, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु 2 चरणो में होगी बैठक

अनूपपुर कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि मैदानी अमला यह प्रयास करे कि आमजनो की समस्याओं का निदान उनके घर में ही कर दिया जाय। आमजनो को कार्यालयों में कम से कम आना पड़े इस हेतु सम्बंधित विभाग जिला प्रमुख अधिकारी मैदानी अमलों के क्षेत्रों में भ्रमण का रोस्टर तैयार कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएँ ताकि सेवाएँ सुनिश्चित करने के साथ-साथ कार्यालयों में भीड़ भाड़ को रोका जा सके। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में शासकीय सेवकों सहित आगंतुकों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जाय। स्वस्थ पाए जाने पर ही शासकीय सेवक, आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति दी जाय। जिनमे लक्षण पाए जाएँ उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजने की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा उपायों मास्क का प्रयोग किया जाये, हैंडवाश एवं सैनिटाईजर की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता होनी चाहिए। कार्यालयों में नियमित रूप से सैनिटाईज करने एवं आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करें। शासकीय सेवकों की शतप्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए।

कलेक्टर ने कहा अब नियमित रूप से विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जाएगी। सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु बैठक का आयोजन 2 चरणो में किया जाएगा। प्रथम चरण में राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकायो के कार्यों की समीक्षा होगी। द्वितीय चरण में अन्य समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

समस्त निर्माण एजेंसियां शासन से स्वीकृति कार्य तुरंत चालू किया जाय। विशेष रूप से नवीन जिला चिकित्सालय भवन, रेल्वे ओवर ब्रिज, एफओबी, धनपुरी एवं चोलना जलाशय योजना, सामतपुर तालाब का सौंदर्यीकरण, पीडबल्यूडी को अनुमति प्राप्त सड़क निर्माण कार्य आदि पर शीघ्र गतिविधि के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा आगामी दिवसों में विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यों में प्राथमिकता के साथ गतिविधियाँ चालू की जाय ताकि विकास कार्य कम से कम प्रभावित हों। कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु समस्त उपायों का पालन अनिवार्य है।

सीएमहेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अंतर्गत सेवाओं के प्रदाय एवं प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रवासी श्रमिकों एवं नियोक्ताओं के रोजगार सेतु पोर्टल में पंजीयन की समीक्षा कर सम्बंधित निर्माण एजेंसियों, ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकायों को एम्प्लॉयर (नियोक्ता), ठेकेदार, व्यावसायिक प्रतिष्ठानो की जानकारी पोर्टल में शीघ्र दर्ज कराने,पंजीयन कार्य प्राथमिकता के साथ करे ताकि कोई भी पात्र हितलाभ से वंचित न हो। शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना अंतर्गत अब तक किए गए पंजीयन की समीक्षा की गई एवं सम्बंधित नगरीय निकायों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...