अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन
को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित
करने हेतु व्यवस्था दलों, निगरानी दलों आदि को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह
पी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्ट्रैट सभागार में
निर्वाचन सामग्री के रखरखाव एवं प्रबंधन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को प्रशिक्षित किया
गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक जनजातीय विभाग
महेंद्र यादव,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी एस के वाजपेयी,
डीपीसी हेमंत
खैरवाल समेत निर्वाचन सामग्री के प्रबंधन से सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित
थे।
गुरुवार, 27 सितंबर 2018
घर घर जाकर बताया जा रहा हैं मतदान का महत्व
मताधिकार के प्रयोग की मतदाता ले
रहे हैं शपथ
अनूपपुर। लोकतंत्र का वास्तविक अर्थ
शासक के चुनाव में हर एक वर्ग समूह जाति के सदस्यों की सहभागिता है। इन्हीं लोकतांत्रिक
परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण
निर्वाचन की गरिमा को अछून्य रख जाति, धर्म, समुदाय, भाषा, प्रलोभन आदि से ऊपर उठ निर्भीक
होकर निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मताधिकार के प्रयोग की अनूपपुर के मतदाताओं ने शपथ
ली। जिला प्रशासन द्वारा मत के महत्व के प्रति जागरूकता लाने एवं मताधिकार के प्रयोग
के प्रति आम जनो को प्रेरित करने हेतु विविध प्रयास किये जा रहे हैं। अनूपपुर में वोटर
आईडी के साथ सेल्फी, मेहंदी, दीवार लेखन, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान,
मतदाता शपथ
आदि के माध्यम से आमजनो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर अनुग्रह
पी ने जिले के समस्त नागरिकों से अपने मत के अधिकार को समझते हुए अनिवार्य रूप से स्वयं
एवं औरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया है।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वितरित की गयी निर्वाचक नामावली
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन
सम्पन्न कराने हेतु नियमो एवं उपबंधो से कराया गया अवगत
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया।
उक्त प्रकाशित नामावली की एक एक प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों
को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा प्रदान की गयी। उल्लेखनीय
है कि प्रकाशित निर्वाचक नामावली के अनुसार जिले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कोतमा में
कुल १५२८८६ मतदाता हैं जिसमे ७९८७७ पुरुष, ७३००४ महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के
५ मतदाता है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल १७१६३६ मतदाता हैं जिसमे
८९१५० पुरुष, ८२४८२ महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के ४ मतदाता है एवं विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजग$ढ में कुल १८८७३४ मतदाता हैं जिसमे ९४८२८ पुरुष, ९३९०३ महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर
के ३ मतदाता है। इसके अतिरिक्त जिले में २२६ सेवा मतदाता हैं। बैठक में उपस्थित समस्त
सदस्यों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१, निर्वाचन संचालन के नियम १९६१ भारत
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, भारतीय दंड संहिता के निर्वाचन सम्बंधी प्रावधानो,
अन्य निर्वाचन
सम्बंधी विधिक प्रावधानो एवं दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया।
आदर्श आचरण संहिता दी गयी जानकारी
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी
एवं अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों
को निर्वाचन की घोषणा के उपरांत आदर्श आचरण संहिता के अनुसार चुनाव प्रचार प्रसार के
दौरान, मतदान दिवस एवं मतदान के ४८ घंटे के अंतर्गत अपेक्षित व्यवहारों की पालना के सम्बंध
में अवगत कराया गया। आपने बताया नैतिक, स्वतंत्र, निर्बाध एवं निष्पक्ष निर्वाचन
प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन प्रतिबद्घ है। इसका उल्लंघन होने पर नियमानुसार
कार्यवाही की जावेगी जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी को निरर्हित भी किया जा सकता है। आपने
कहा सभी दलों अभ्यर्थियों द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाना अनिवार्य है।
आपने सभाओं, रैलियों आदि के सम्बंध में अनुमति की प्रक्रिया के बारे में बताया। आपने कहा किसी
भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न ले किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तत्काल
पुलिस एवं मैजिस्ट्रेट को सूचित करें।
बुधवार, 26 सितंबर 2018
पानी की समस्या को लेकर डोला में आमरण अनशन आरम्भ
जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव को लेकर
दूसरे दिन अनशनकारियों का धरना जारी, दो का बढ़ा रक्तचाप
अनूपपुर। २५ सितम्बर से जैतहरी में
लम्बी दूरी की एक्सप्रेस टे्रनों के ठहराव को लेकर नगर विकास मंच के सदस्यों द्वारा
किए गए जलसत्याग्रह और आमरण अनशन का सिलसिला थमा नहीं था कि जिले के अंतिम छोर के ग्राम
पंचायत डोला जनपद पंचायत अनूपपुर में पानी की समस्या सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को
लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने आमरण अनशन आरम्भ कर दिया है। आमरण अनशन में पंडित
उमा दत्त मिश्रा के नेतृत्व में सरपंच शांति देवी,उपसरपंच विकास पांडे, दिनेश सिंह सहित अन्य ने
बुधवार से फिल्टर प्लांट रामनगर डोला तिराहा के पास धरना प्रदर्शन की शुरूआत की। ग्रामीणों
व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जबतक शासन प्रशासन ग्रापं डोला की समस्याओं का निराकरण
नहीं करते, तबतक यह आमरण अनशन जारी रखा जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष
२०१६ में इसे नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की थी, जिसमें वर्ष २०१७ में ग्राम
पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा भी प्राप्त हुआ है, बावजूद पानी सहित सड़क, बिजली, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं
के लिए ग्रामवासी तरस रहे हैं। जबकि इससे पूर्व ग्रामीणों के विरोध पर कॉलरी प्रबंधन
और प्रशासन के समझौतों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के आश्वासन दिए गए थे। वहीं
ग्रामीण समस्याओं को लेकर सम्भागायुक्त से भी बार-बार अनुरोध किया गया और समस्याओं
की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य केन्द्र एवं छूटे
हुए मकानों के मुआवजे से संबंधित प्रकरण में पूर्व में शासन के मंत्री एवं जिले के
प्रभारी मंत्री संजय पाठक से भी अपील की गई थी। लेकिन अबतक इस सम्बंध में कोई सुधी
नहीं ली। ग्रामीणों का कहना है कि 26 सितंबर को शांतिपूर्ण आमरण अनशन के साथ दूसरे
दिन कॉलरी प्रबंधन द्वारा संचालित फिल्टर प्लांट को बंद कर विरोध प्रदर्शन तथा तीसरे
दिन कॉलरी प्रबंधन के आवागमन मार्ग रोककर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस सम्बंध में सम्भागायुक्त, प्रधानमंत्री, केंद्रीय कोयला मंत्री व गृह मंत्री,
प्रदेश के मुख्यमंत्री,
गृह राज्यमंत्री,
कलेक्टर,
जिपं सीईओ,
पुलिस अधीक्षक,
एसडीएम व एसडीओपी
कोतमा, महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र तथा थाना प्रभारी रामनगर को सूचना दी गई है।
जैतहरी में अनशनकारियों का बढ़ा रक्तचाप
जैतहरी में लम्बी दूरी के एक्सप्रेस
टे्रनो के ठहराव की मांग में बुधवार को नगर विकास मंच जैतहरी का अनिश्चितकालीन हड़ताल
दूसरे दिन भी जारी रहा। जहां दूसरे दिन भी नगरवासियों का जनसमर्थन अनशनकारियों के साथ
रहा। इस दौरान नगर में छुटपुट दुकानें बंद रही, वहीं रेल रोकों अभियान को सफल बनाने
अनशनकारियों की रणनीतिया बनती रही। जबकि २५ सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे
नगरविकास मंच के पांच सदस्यी टीम में शामिल विपिन ताम्रकार, बृजेश नामदेव, अजीत सिंह, सतीश सिंह बघेल, पुरूषोत्तम सोनी में से पुरूषोत्तम
सोनी तथा अजीत सिंह का रक्तचाप मंगलवार की शाम को ही बढ़ गया। जहां जैतहरी स्वास्थ्य
केन्द्र के डॉक्टर श्याम ने नियमित जांच के दौरान दोनों सदस्यों का रक्तचाप अधिक पाया।
फिलहाल अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं।
इनका कहना है
पूर्व में पानी की समस्या को लेकर
कॉलरी प्रबधन से बातचीत कर कुछ टैंकर उपलब्ध कराए गए थे, पीएचई से पाईपलाईन व बिजली
विभाग से चर्चा कर बिजली की समस्याओं का निदान कराने का प्रयास जल्द किया जाएगा।
मिलिंद नागदेवे, एसडीएम कोतमा।
डीआरएम ने कहा यह क्षेत्र कलेक्टर
का है, इनकी मांगों को मैंने सम्बंधित अधिकारियों तक प्रेषित कर दिया है। इनकी मांगे मेरे
क्षेत्राधिकार से बाहर का है।
आर राजगोपाल, डीआरएम दपूमरे बिलासपुर।
रसाईयों की मजदूरी बढ़ाने की मांग में गोंगपा के बैनर तले किया धरना प्रदर्शन
अनूपपुर। आंगनबाड़ी
केन्द्रों, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में मध्यांन भोजन बनाने वाली महिलाओं की मजदूरी दर
से दिए जाने की मांग में बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले पांच सैकड़ा
से अधिक महिलाओं ने इंदिरा तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन
सौंपा। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के नाम जारी ज्ञापन में पार्टी सहित रसोईयों
ने अपनी दो सूत्री मांगों को भी शामिल किया। जिसमें म.प्र. मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
में कार्यरत महिला रसोईयों को कलेक्टर दर से मजदूरी भुगतान किए जाने तथा कार्यरत महिला
रसोईयों को कार्यरत स्थल पर ही नियमित किए जाने की मांग रखी। धरना प्रदर्शन की अगुवाई
कर रहे गोंगपा प्रदेश संगठन मंत्री वीरेन्द्र सिंह मरावी का कहना है कि प्रदेश में
जबसे माध्याह्न भोजन कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा आरम्भ किया गया है, तबसे भोजन बनाने व परोसने
के लिए स्कूल कार्यक्षेत्र की ही महिलाओं को ही मनोनीत कर इसकी जिम्मेदारी सौंपी। पूरे
आठ घंटे मेहनत करने के बाद भी शासन द्वारा सिर्फ 500 रूपए आंगनबाड़ी रसोईयों
को तथा 1000 रूपए प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के रसोईयों को प्रदान किया जा रहा है। जो आज की
मंहगाई की दौर में 1000-500 रूपए बहुत ही कम है। इतनी कम राशि से महिला रसोईयां अपने परिवारिक
भरण पोषण का निर्वहन बेहतर तरीके से नहंी कर पाती। जबकि एक दिनी एक व्यक्ति का न्यूनतम
से भी न्यूनतम खर्च 100-200 रूपए होता है। ऐसे में एक महीने में एक व्यक्ति न्यूनतम खर्च
3000 रूपए करता है। तो फिर शासन
किस आधार पर महिला रसोईयों को 1000-500 रूपए का मानदेय प्रदान कर रही है। सरकार को काम और कर्मचारी
चाहिए तो रसोईयों को नियमित कर दी जाए और कलेक्टर दर मजदूरी भुगतान किया जाए। इससे
पूर्व धरना प्रदर्शन के दौरान गोंगपा पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते
हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने को प्रदेश की माताओं को बहन का दर्जा देकर उसका भाई बताता
है, वहीं कम मजदूरी देकर बहनों का शोषण भी करता है। इससे पूर्व भी रसोईयों ने अपनी
मांग में अनिश्चितकालीन हड़ताल सहित धरना प्रदर्शन भी किया, जिसमें शासन द्वारा मानदेय
बनाने का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन आजतक शासन द्वारा उनके मानदेय को बढ़ाने का कोई
आदेश जारी नहीं हुआ है।
विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, बच्चों को दी पाक्सो एक्ट की जानकारी
अनूपपुर। जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा अपर जिला न्यायाधीश व सचिव अनूप कुमार त्रिपाठी एवं
जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में उत्कृष्ट स्कूल में
बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना विषय
पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव श्री त्रिपाठी ने उपस्थित
छात्र-छात्राओं को मूल अधिकार व मूल कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ
ही बच्चों से पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि लगातार बाल
अपराधों में वृद्धि हो रही है, बच्चों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और यदि कोई भी व्यक्ति
उन्हें अनावश्यक परेशान करता है तो इसका विरोध करें और अपने परिजनों, शिक्षकों को बताएं,
साथ ही पुलिस
को सूचित करें। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं
को बताया कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है कानून का पालन हम सभी को आवश्यक रूप से करना
चाहिए। श्री धुर्वे ने प्रथम सूचना रिपोर्ट, चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर, विधिक सहायता योजना,
महिलाओं से
संबंधित अपराधों, मॉब लिचिंग की बढ़ती हुई घटनाओं के संबंध में जानकारी दी। शिविर
के दौरान स्कूल के शिक्षकगण सहित छात्र-छात्राएं,जिला प्राधिकरण से केनेडी भिमटे भी
उपस्थित रहे।
निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु विभिन्न दलों को किया गया प्रशिक्षित
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन
को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी ने निर्वाचन प्रक्रिया
के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न निगरानी दलों अकाउंटिंग टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड,
स्टैटिक सर्वेलेन्स
टीम, विडीओ व्यूइंग टीम एवं विडीओ सर्वेलेन्स टीम का गठन किया है। उक्त दलों को आज कलेक्ट्रैट
सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप जिला निर्वाचन
अधिकारी डॉ आरपी तिवारी एवं निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारी एन के नर्रे द्वारा
प्रशिक्षित किया गया। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित अकाउंटिंग दल द्वारा निर्वाचन
व्यय लेखों के संधारण एवं निगरानी के दायित्वों के संदर्भ में प्रशिक्षण सत्र में विस्तार
से जानकारी दी गयी।इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु गठित एक विडीओ सर्वेलेन्स
टीम को बताया गया कि उनके द्वारा सार्वजनिक रैलियों, संवेदनशील घटनाओं का निरीक्षण एवं
रिकार्डिंग का कार्य किया जाएगा। टीम को रिपोर्टिंग एवं रिकार्डिंग के तरीकों के सम्बंध
में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार तीनो विधानसभा क्षेत्रों कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़
हेतु एक विडीओ व्यूइंग टीम का गठन किया गया है यह दल विडीओ सर्वेलेन्स टीम द्वारा प्रदान
किए गए विडिओ को देखकर व्यय से सम्बंधित एवं आचार संहिता के विषयों की रिपोर्ट देगी।
अवैध नगदी के आदान प्रदान, शराब वितरण या मतदाताओं को प्रलोभित करने हेतु अन्य कोई वस्तु,
संदेहास्पद
वस्तु, शस्त्र आदि के सम्बंध में निगरानी एवं जब्ती की कार्यवाही हेतु तीनो विधानसभा क्षेत्रों
प्रत्येक के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। हर एक विधानसभा क्षेत्र
के लिए एक रिजर्व फ्लाइंग स्क्वॉड भी गठित है। इसी प्रकार स्थानीय विधानसभा क्षेत्रों
में चेक पोस्ट बनाकर भारी मात्रा में ले जाई जाने वाली नगदी, अवैध शराब कोई संदेहास्पद
वस्तु या शस्त्रों आदि की आवाजाही पर निगरानी का कार्य अनूपपुर एवं पुष्पराजग$ढ विधानसभा क्षेत्र के लिए
३-३ एवं कोतमा के लिए गठित ४ स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक
विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिजर्व स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम भी है। उक्त समस्त दलों
को कार्य को पूरी सजगता एवं दक्षता से सम्पन्न किया जाकर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी,
निष्पक्ष रूप
से एवं नियमानुसार सम्पादित करने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१, निर्वाचन संचालन के नियम
१९६१, भारतीय दंड संहिता, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो, रिपोर्टिंग प्रपत्रों एवं
अन्य विधिक प्रावधानो से अवगत कराया गया।
पात्रता धारी हितग्रहियों को खाद्यन उपलब्ध कराने व्यवस्था में लाये कसावट-श्री स्वाई
राज्य खाद्य आयोग में बैठक कर दिये
निर्देश
अनूपपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा
अधिनियम २०१३ के तहत सभी पात्रताधारी परिवारों को खाद्यान की उपलब्धता सुनिश्चित हो
यह जिम्मेदारी प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की है। शासन स्तर से स्थानीय निकायों के
लिये निगरानी एवं सर्तकता समितियों का गठन किया है। समितियों के पदाधिकारियों को उनके
दायित्व के संबंध में ब्रोसर तथा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया ताकि खाद्यन वितरण व्यवस्था
में स्थानीय स्तर पर पहल होने से व्यवस्था में कसावट हो सकें। उक्ताशय के निर्देश मध्यप्रदेश
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष आर.के.स्वाई ने दिये आपने दो चरणों में कलेक्टे्रट सभागार
में बैठक लेकर जनप्रतिनिधियों से जन चर्चा कर सुझाव प्राप्त किये वही आपने अधिकारियों
से विभागीय योजनाओं सार्वजानिक वितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम,
पूरक पोषण आहार,
प्रधानमंत्री
मातृवंदना योजना की समीक्षा करते हुये कार्यो का मूल्यांकन किया इस अवसर पर राज्य खाद्य
आयोग के सदस्य किशोर खण्डेवाल कलेक्टर अनुग्रह पी., जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी
डॉ सलोनी सिडाना, आयोग के प्रशासनिक अधिकारी अनिल तिवारी आर.एस. शर्मा तथा जिला
आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल, महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी,नागरिक आपूर्ति निगम के आर.के.
सोनी सहकारिता के डीआरसीएस सहित विभिन्न विभागों के जिला के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित
थे। बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक लक्षित सार्वजनिक जानकारी तथा पूरक
पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनओं
मेंं से है। जिसकी सघन मानीटरिंग जरूरी है। आयोग के सदस्य किशोर खण्डेलावाल ने विभागीय
अधिकारियों को मैदानी स्तर पर योजना क्रियान्वयन के लिये निष्ठा पूर्वक कार्य कर समस्याओं
का निदान तथा जरूरत मंद पात्रताधारी हितग्राही को हितलाभ प्रदान करने के लिये संघनता
से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिलें में संचालित गतिविधियों
के संबंध में जानकारी देते हुये योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करने
की बात कही आपने कहा कि आयोग से प्राप्त निर्देश का मार्गदर्शन के अनुरूप कार्यवाही
सुनिश्ििचत कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। जनप्रतिनिधियों से योजना क्रियान्वयन
के संबंध में जनचर्चा एवं सुझाव लिये गये इस अवसर पर विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल,
नपा अनूपपुर
अध्यक्ष रामखेलावन राठौर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आये जनपद अध्यक्ष, सरपंच आदि ने अपने सुझाव
दिये। जिसके संबंध में आयोग पदाधिकारियों ने प्राप्त शिकायत के निराकरण के संबंध में
अधिकारियों को निर्देश दिये।
सामाजिक सशक्तिकरण के लिए अंबेडकर के विचार अभी भी प्रासंगिक
इगांराजवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय
सेमीनार में डॉ. अंबेडकर के विचारों पर मंथन
अनूपपुर। इंदिरा
गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक की डॉ. अंबेडकर चेयर के तत्वावधान में
अंबेडकरवाद की प्रासंगिकता पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार बुधवार से प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने डॉ.अंबेडकर के विचारों को सामाजिक सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य
में प्रासंगिक बताते हुए समतामूलक समाज के निर्माण पर जोर दिया। मुख्य अतिथि केंद्रीय
सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के अंतर्गत डॉ.अंबेडकर फाउंडेशन के निदेशक देबेंद्र
प्रसाद माझी ने बताया कि देशभर में २१ डॉ. अंबेडकर चेयर कार्यरत हैं जिनके माध्यम से
डॉ. अंबेडकर के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने और सामाजिक न्याय के लिए विभिन्न योजनाओं
को कार्यान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश और विदेश में और
अधिक डॉ. अंबेडकर चेयर खोलने का प्रस्ताव है। मुख्य वक्ता डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा
विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र के डॉ. उमेश आर. बगाड़े ने अंबेडकरवाद की व्याख्या
करते हुए कहा कि यह मुख्य रूप से दुनिया को समझने और इसमें परिवर्तन के उपायों के बारे
में समझ को ब$ढाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने आर्थिक और सामाजिक बिंदुओं के माध्यम
से भारतीय समाज को पुन: परिभाषित करने का प्रयास किया। उनका मानना था कि भारतीय समाज
में बदलाव के लिए धर्म एक सशक्त माध्यम हो सकता है। इसके लिए उन्होंने आर्थिक,
सामाजिक और
धार्मिक शक्तियों के माध्यम से भारतीय समाज में बदलाव का खाका प्रस्तुत किया। कुलपति
प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने कहा कि विश्वविद्यालय कौशल विकास के माध्यम से समाज के आर्थिक
विकास की दिशा में कार्य कर रहा है। डॉ. अंबेडकर ने कौशल निर्माण को देश के विकास का
आधार बताते हुए इसे सामाजिक बदलाव का केंद्र्र बताया था। विश्वविद्यालय लाइवलीहुड बिजनेस
इंक्यूबेशन सेंटर, कृषि विज्ञान केंद्र और हर्बल गार्डन के माध्यम से कौशल विकास
और ज्ञान के संवर्द्धन का प्रयास कर रहा है। निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय
ने डॉ. अंबेडकर को समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि उनका
जीवन सीमित संसाधनों के बाद भी समाज में उच्चतम स्तर को पाने का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण
है। उन्होंने निरंतर उच्च शिक्षा के माध्यम से ज्ञान का अर्जन करने और कौशल निर्माण
की प्रेरणा प्रदान कर समाज को नई दिशा दी। सेमीनार संयोजक और डॉ. अंबेडकर चेयर के चेयरमैन
प्रो.किशोर गायकवाड़ ने कहा कि डॉ.अंबेडकर के संघीय सरकार, लोकतंत्र,पर्सनल लॉ,चुनाव प्रक्रिया,
पंचायती राज
आदि के संदर्भ में दिए गए विचार आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं। उन्होंने आशा प्रकट की
कि सेमीनार के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के विचारों की उपयोगिता को आम लोगों तक पहुंचाया
जा सकेगा। दो दिवसीय सेमीनार में अर्थशास्त्र और अंबेडकरवाद, विभिन्न आंदोलन और अंबेडकरवाद,अंबेडकरवाद संबंधी साहित्य
और समाज एवं शिक्षा में अंबेडकरवाद सहित कई प्रमुख मुद्दों पर देशभर के शिक्षाविद्
अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
मंगलवार, 25 सितंबर 2018
एक्सप्रेस ट्रेन नहीं तो वोट नही नगर विकास मंच का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारभ्भ
अनूपपुर।बिलासपुर-कटनी
रेल खंड के जैतहरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली आधा सैकड़ा ट्रेनों में लम्बी दूरी
के अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज जैतहरी में नहीं होने से नाराज नगर के युवाओं
ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आरम्भ करते हुए जनप्रतिनिधियों व रेल प्रबंधन
के खिलाफ नारेबाजी की। यहीं नहीं 30 सितम्बर तक उनकी मांगों में रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा
कोई कार्रवाई नहीं की गई तो 30 सितम्बर से नगर विकास मंच द्वारा रेल रोको आंदोलन भी
चलाया जाएगा। जबकि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षित रवैए से नाराज नगर विकास मंच के सदस्यों
सहित नगरवासियों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। मंगलवार
से अनशन पर बैठने वाले नगर विकास मंच के सदस्यों में विपिन ताम्रकार, बृजेश नामदेव, अजीत सिंह, सतीश सिंह बघेल, पुरूषोत्तम सोनी ने प्रथम
दिन अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन की शुरूआत की है। लोगों का कहना था कि इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों
सहित रेलवे प्रबंधन अधिकारियों से भी जैतहरी रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी के एक्सप्रेस
ट्रेनों जिसमें पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
आदि के ठहराव को लेकर चर्चा की थी। जिसमें रेलवे अधिकारियों ने ठहराव को लेकर आश्वासन
दिया था। लेकिन वर्ष 2018-19 रेल बजट के बाद भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जैतहरी के लिए
प्रस्तावित नहीं हुआ। नगरवासियों का कहना था कि जैतहरी नगर के लोग दशको से एक्सप्रेस
ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग करता आ रहा है। लेकिन रेलवे व स्थानीय राजनेताओं की अकर्मण्यता
की वजह से आज तक नगर की मांग पूरी नही हो पाई है। जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन की
अकर्मण्यता पर नगर के युवाओं ने नगर विकास
मंच का गठन किया तथा कई बार युवाओ ने रेलवे प्रबंधन से मुलाकात कर मांग रखी। विदित
हो कि इससे पूर्व 20 सितम्बर को नगर विकास मंच के सदस्यों सहित नगरवासियों ने जैतहरी
वार्ड नम्बर 4 स्थित बंजारी तालाब में प्रवेश कर कमरभर पानी में घंटों खड़ा होकर जल
सत्याग्रह किया था तथा जनप्रतिनिधियों व रेलवे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की थी। नगर
विकास मंच का कहना है कि हिन्दुस्तान पावर प्लांट सहित जैतहरी के आधा सैकड़ा से अधिक
गांव के यात्रियों को लम्बी दूरी की ट्रेन सफर के लिए अनूपपुर रेलवे स्टेशन आना पड़ता
है। यहां तक कि नागपुर उपचार के लिए भी मरीजों को गम्भीर हालत में पहले अनूपपुर से
बिलासपुर सहित अन्य मार्गो के माध्यम से नागपुर के लिए रवानगी करनी पड़ती है। इस दौरान
रात में लम्बी दूरी की ट्रेन का सफर अनूपपुर में समाप्त होने पर यात्रियों को अगली
सुबह अपने गांवों की ओर रवाना होना पड़ता है। इससे मरीजों सहित यात्रियों व परिजनों
को यात्रा के दौरान परेशानियों से जूझना पड़ता है।
एआरएम से वार्ता हुई विफल
नगर विकास मंच द्वारा किए गए जल सत्याग्रह
से हरकत में आये डीआरएम बिलासपुर ने 23 सितम्बर को एआरएम को सत्याग्रहियों से बातचीत करने का
निर्देश दिया था। जिसमें बातचीत के दौरान एआरएम ने ज्ञापन की मांग की तो सत्याग्रहियों
ने कहा कि हमने पूर्व में भी बिलासपुर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें ट्रायलबेस पर टे्रन
स्टोप का आश्वासन दिया था। लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी आजतक ना तो ट्रायल रूप में
ट्रेनों का ठहराव हुआ और ना ही कोई आदेश। एआरएम से बेनतीजा हुई बातचीत के बाद नगर विकास
मंच ने 30 सितम्बर से रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है। इसमें हिन्दुस्तान पावर प्लांट
के लिए आने वाली कोयले की ट्रेन के भी प्रभावित होने की सम्भावना जताई गई है।
चुनाव का होगा बहिष्कार
ट्रेनों की मांग में नगर विकास मंच
के साथ अब नगरवासी भी शामिल हो गए हैं, जहंा मंगलवार को नगर के व्यवसासियों
ने व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रखकर मंच की मांग का समर्थन किया। वहीं नगरवासियों ने
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ट्रेन नहीं तो मत नहीं देने की घोषणा की है। फिलहाल
नगरवासियों के सहयोग से नगर विकास मंच के सदस्यों ने आज से आमरण अनशन आरम्भ कर दी है।
रेल विभाग ने संरक्षा एवं हिन्दी तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन
अनूपपुर। मंडल संरक्षा
विभाग द्वारा संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में सजगता एवं संरक्षा के साथ कार्य के प्रति
जागरूकता लाने संरक्षा संगोष्ठी एवं राजभाशा विभाग द्वारा कर्मचारियों को राजभाशा हिन्दी
में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु हिन्दी तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार
को अनूपपुर स्टेशन में सहा. मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाडे एवं राजभाषा अधिकारी प्रमोद
सोनी एवं संरक्षा सलाहकारों की उपस्थिति में किया गया। इस संगोश्ठी में स्टे्रान मास्टर,
चालक,
परिचालक,
गार्ड,
फिटर,
एसएसई,
जेई,डीटीआई, पाइंटमैन ,गेटमैन सहित १२० रेल कर्मचारियों
ने भाग लिया।
संरक्षा संगोष्ठी में सिग्नल एवं
पाइंट्स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कत्र्तव्य, शंटिंग के दौरान तथा पाइंट इन/आउट
के समय पाइंट को क्लेम्प एवं पैडलॉक करना, ट्रेन स्टाफ एवं ट्रेन पासिंग स्टाफ
के मध्य सिग्नल का आदान प्रदान करना, इंटरलॉक तथा नान-इंटरलॉक प्वाइंट
पर षंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, गेटमेन का कत्र्तव्य, हॉट एक्सल, फ्लैट टायर एवं डोर की सुरक्षा
का अवलोकन, इंजीनियरिंग ब्लॉक के दौरान मशीनों की र्वेकग,रेल फेक्चर की स्थिति में ट्रेक की
सुरक्षा,एसपीएडी से बचाव के तरीकों जैसे अनेक गहन मुद्दों पर चर्चा की गई। संगोश्ठी में
सहा. मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाडे ने कहा कि हमेशा संरक्षा नियमों का पालन करें।
साथ ही अपने कार्यो का निष्पादन सर्तकता एवं सजगता के साथ करें ताकि दुर्घटना की संभावना
ही ना हो। हिन्दी तकनीकी संगोष्ठी में प्रमोद सोनी, राजभाषा अधिकारी द्वारा राजभाषा नीति-नियम
एवं संवैधानिक उपबंधों की जानकारियां दी गई। इसके अलावा उन्होंने राजभाषा में कार्य
करने वालों को राजभाषा विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन पुरस्कारों के बारे में
भी बताया। साथ ही हिंदी प्रशासनिक शब्दावली ज्ञान से संबंधित पुरस्कार प्रतियोगिता
का आयोजन भी किया गया।
ग्रामीणों को लोन का झांसा देकर ठग रहे बैंक एजेंट
बैंक ने झाड़ा पल्ला गोरखधंधे से अंजान प्रशासन
अनूपपुर। चिटफंड
कंपनी की आड़ में करोड़ों की ठगी करने के मामले में हाल के दिनों में दर्जनों आरोपियों
के गिर$फ्तार का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि मंगलवार की दोपहर जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर बैरीबांध की
दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने लोन के नाम पर नामी-गिरामी बैंक तथा उनके उपक्रम में शामिल
फायनेंस कम्पनियों द्वारा लाखों की राशि खाते से गायब होने शिकायत लेकर कलेक्टर से
की। जिसमें महिलाओं ने आईडीबीआई की सहयोग माईक्रो फायनेंस, उत्कर्ष माइक्रो फायनेंस
प्रा. लिमिटेड जैसे संस्थानों के एजेंट द्वारा अबतक लोन के पैसे जमा लेने के उपरांत
उसे बैंकों में अबतक नहीं जमा करने की शिकायत की। महिलाओं का कहना था कि बैंक के एजेंट
गांव आते हैं, जहां गांव की समूह की महिलाओं को बुलाकर पैसे लेकर ऋण वितरण पुस्तिका में जमा जमा
होना दर्शाते हैं, लेकिन जब बैंक में उन खातों पर पैसे की जानकारी मांगी जाती है
तो बैंक प्रबंधक कोई भी पैसा जमा नहीं होने की बात कहते हैं। कलेक्टर ने मामले को गम्भीरत
से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। वहंी महिलाओं के पास उपलब्ध बैंक के ऋण पुस्तिकाओं
में एजेंट के साथ साथ बैंक अधिकारियों के फर्जीवाड़े देखने में सामने आए हैं,
जहां बैंक द्वारा
जारी किए गए ऋण पुस्तिका विवरण सहित अन्य प्रमाण पत्रों में आधे- अधूरे नामों के साथ
साथ प्रमाण पत्रों में कहीं तिथि तो कहीं बिना समक्ष अधिकारी के हस्ताक्षर के सील लगाकर
हितग्राहियों को थमा दिया है। महिलाओं की शिकायत के बाद अब सम्बंधित बैंक अधिकारियों
ने अपने इस प्रकार की एजेंट कारनामों से पल्ला झाड़ लिया है। विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्रों
में महिलाओं के समूह को कम ब्याज दर पर महिलाओं को लोन प्रदान करने फायनेंस कम्पनियों
द्वारा ऋण उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें अधिकांश फायनेंस कम्पनियां बैंकों की उपक्रम
के रूप में रही। उपक्रम फायनेंस कंपनियों ने लोन के बाद हितग्राहियों से किस्तों के
आधार पर राशियां जमा कराई, जिसमें वितरण के साथ कंपनी के ऋण वितरण पुस्तिका पर राशियां
भी दर्ज कराई, लेकिन जब बैंकों में खातों पर जमा राशियां का कुल जोड़ मांगा गया तो बैंक अधिकारियों
ने शून्य बता दिया। जिससे परेशान महिलाओं ने मंगलवार को जनुसनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट
कार्यालय का दरवाजा खटखटाया।
सालभर बाद की चढ़ा दी तारीख
उत्कर्ष माइक्रो फायनेंस प्रा.लिमिटेड
से वर्ष 2015 में बैरीबांध निवासी महिला उमा पति रामावतार ने 15 हजार ऋण 9 सितम्बर 2015 को ली थी, जिसमें महिला को २९ किस्त
में राशियां चुकानी थी। लेकिन महिला को दिए गए ऋण वितरण पुस्तिका प्रमाण में शाखा प्रबंधक
अधिकारी ने 17 सितम्बर 2019 की तिथि लिख दी। जबकि सहयोग माईक्रो फायनेंस प्रा. लिमिटेड प्रकरण में बैंक अधिकारी
ने हितग्राहियों से कोई भी राशि वसूल नहीं करने की बात कही है। उनका कहना है कि जब
उपक्रम के रूप में शामिल कंपनी हितग्राहियों के पैसे बैंक को जमा करेगी हितग्राहियो
के खातों में पैसे को डाल दिया जाएगा।
इनका कहना है
जब उत्कर्ष माइक्रो फायनेंस प्रायवेट
लिमिटेड कम्पनी रही होगी उस दौरान अधिकारी ने हस्ताक्षर कर तारीख दर्शाई है। लेकिन
तिथि पर ओवरराईट किया हुआ है। इस सम्बंध में मैं कुछ नहीं कह सकता। महिला को शाखा आकर
शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी।
देवमणि शर्मा, प्रबंधक उत्कर्ष फायनेंस
लिमिटेड अनूपपुर।
हमने अबतक किसी भी हितग्राही से लोन
राशि वापसी के लिए कोई दबाव नहीं डाला है। सहयोग माईक्रो फायनेंस लिमिटेड के खिलाफ
कंपनी ने मामला दर्ज कराया था, जो न्यायालय में लम्बित है। सहयोग माईक्रो फायनेंस द्वारा
पैसा वापस होता है तो हम उसे हितग्राहियों के खाते में डाल देंगे।
प्रशांत सिंह, प्रबंधक आईडीबीआई अनूपपुर।
अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त
अनूपपुर। चचाई थाना
अंतर्गत ग्राम बकही में चचाई पुलिस ने 25 सितम्बर को रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर
जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक
बी.एन प्रजापति ने बताया कि एसडीओपी उमेश गर्ग के निर्देशन में 25 सितम्बर को ग्राम बकही के
पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 1836 एवं एक बिना नंबर की टैक्टर को रोक कर वाहन में लोड रेत से
संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जहां वाहन चालक सूरज पिता समय लाल सिंह उम्र 18 वर्ष एवं मथुरा महरा पिता
गंगाराम महरा उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बकही ने मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज
नही दिखाया गया, जहां पुलिस ने दोनो वाहनो को थाने में खड़ा कराते हुए खनिज एक्ट
की धारा 18 (1), 18 (5) म.प्र. खनिज भंडारण एवं परिवहन निवारण नियम 2006 के तहत कार्यवाही की गई।
चचाई में पुलिस की सह पर चल रहा अंक गणित का खेल,सैलून की दुकान बनी केंद्र
अनूपपुर। चचाई थाना
अंतर्गत इन दिनो अवैध खेलो के संचालन अवैध पर रोक नही लग पा रही है, जहां चचाई बाजार में संचालित
सैलून में इन दिनो सट्टा पट्टी का खेल खिलवाया जा रहा है, जिसकी जानकारी चचाई पुलिस
को होने के बाद भी इस अवैध खेल को रोकने पुलिस उदासीनता बरत रही है। जिसके कारण चचाई
नगर व आसपास के ग्रामीण इस 1 के 80 खेल में अपनी जमा पूंजी गवां रहे है। जहां पुलिस की संलिप्ता
चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं आसपास के लोगो की लगातार शिकायत के बाद भी क्षेत्र
में चल रहे सट्टे के काराबोर को लगाम कसने में बरती जा रही उदासीनता को देखते हुए जहां
लोगो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं सटोरियों द्वारा बिना किसी भय के खुले आम सट्टा काटते देखे जा रहे है।
मतदाता जागरूकता के लिये जिलें में संचालित की जा रही है विभिन्न गतिविधियॉ
अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन २०१८
को दृष्टिगत रखतें हुये जिलें में मतदाता जनजागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियॉ
संचालित की जा रही है। जिसके तहत ईवीएम एवं वीवीपैड का प्रदर्शन हार्ट बाजार,
आईटीआई,
महाविद्यालय
स्तर तथा मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है। इसी तरह मतदाता जागरूकता रैली,
मतदान करेंगें
हम हस्ताक्षर अभियान, रंगोली दिवार लेखन, साईकिल रैली, सेल्फी विद ईपिक,मतदाता जागरूकता लोकगीत प्रदर्शन
किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत मतदान केन्द्र स्तरीय जागरूकता गु्रप का गठन किया
गया है।
समय पर एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदाय की कलेक्टर ने दिलाई शपथ
अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने आज
लोक सेवा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रैट सभागार में समय पर, उचित एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदाय
करने की शपथ दिलाई। सभागार में उपस्थित विभिन्न विभागों के प्राधिकृत अधिकारियों ने
आमजनो की सेवा करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम २०१० के क्रियान्वयन
के पश्चात हर वर्ष २५ सितंबर लोक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोक सेवा दिवस
मनाने का उद्देश्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उत्कृष्ट क्रियान्वयन सुनिश्चित करना
एवं नागरिकों तक इस अधिनियम अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की जानकारी पहुँचाना
है। जिला लोक सेवा प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि २५ सितम्बर से २ अक्टूबर के
मध्य लोक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत लोक सेवा अधिनियम अंतर्गत प्रदान की
जाने वाली सेवाओं एवं प्रक्रियाओं के सम्बंध में जागरूकता लायी जाएगी।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने किया आवेदकों की समस्याओं का निदान
अनूपपुर। जनसुनवाई में कलेक्टर अनुग्रह
पी ने आवेदकों की समस्याओं को सुना सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण का प्रयास
किया। जनसुनवाई में ग्राम कोदैली पों० बरबसपुर निवासी मोहन लाल यादव पिता चिंता प्रसाद
यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मजदूरी राशि एवं शौचालय की एक भी किस्त न मिलने
के संबंध में, ग्राम जमुनिहा टोला वार्ड नं. ०५ अनूपपुर निवासी कृष्णा बसोर ने अनुदान राशि दिलवाये
जाने के संबंध में,ग्राम लोढी ग्राम पंचायत सड्डी कोतमा लाला बैगा ने नाम पर वनाधिकार
पट्टे में बैगा की जगह भरिया जाति लिखा गया है उसे सम्पूर्ण रूप से सुधरवाये जाने के
संबंध में, ग्राम दुलहरा जमुना प्रसाद साहू ने भूमि खतौनी एवं खसरा की नकल वर्ष १९५८-५९ निकलवाये
जाने के संबंध में, तथा अन्य विषयक आवेदकों से आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में
विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने आवेदकों की समस्याओं के निराकरण
की आवश्यक पहल की।
आयुष्मान भारत के सपने को साकार करने में फार्मेसी छात्रों की अहम भूमिका
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में वल्र्ड फार्मेसिस्ट
डे पर रैली निकालकर सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख
शिक्षाविदों का कहना था कि स्वस्थ और आयुष्मान भारत के सपने को साकार करने में फार्मेसी
छात्र अहम भूमिका निभा सकते हैं। फार्मेसी विभाग के द्वारा में आयोजित कार्यक्रमों
की में शिक्षकों और छात्रों ने कैंम्पस में रैली निकालकर स्वास्थ्य के प्रति सभी को
सचेत किया। इस दौरान डीन प्रो.एन.एस.हरी नारायण मूर्ति ने फार्मेसी के छात्रों से आम
लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का आह्वान किया। कि आदिवासी समुदाय अभी भी प्राथमिक
चिकित्सा सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहा है इस दूरी को कम करने में विश्वविद्यालय के
फार्मेसी छात्र अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र शीघ्र ही ग्रामीण
क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय
ने प्राचीन भारतीय ग्रंथों अथर्ववेद, चरक संहिता और शुश्रुतू संहिता में
उपलब्ध औषधीय पौधों की जानकारी का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी भी आदिवासी समुदाय इस
प्राचीन ज्ञान का उपयोग स्वयं की बीमारियों को दूर करने में करता है। उन्होंने फार्मेसी
छात्रों का आह्वान किया कि वे इस ज्ञान को अपनी लैब में वैज्ञानिक ढंग से सिद्घ कर
इसका पेटेंट हासिल करें। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर ने फार्मेसी छात्रों
की राह को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि फार्मेसी शपथ पर चलते हुए सभी को स्वास्थ्य
के प्रति जागरूक बनाना ही छात्रों का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं
में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। डॉ.सब्यासैची मैती ने धन्यवाद दिया। संचालन
डॉ.ऋषि पालीवाल ने किया। डॉ.सुनीता मिंज, डॉ.के.श्रीनिवास राव, डॉ.कुंजबिहारी, डॉ.सी. कार्तिकेयन सहित बड़ी
संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।
सोमवार, 24 सितंबर 2018
पुलिस ने गुम किशोर को भोपाल से खोज किया परिजनों को सुपुर्द
अनूपपुर। भालूमाड़ा थानांतर्गत
फुनगा चौकी के गांव रक्शा से लापता हुए 16 वर्षीय किशोर कन्हैयालाल जोगी पिता प्रदीप जोगी को भालूमाड़ा
पुलिस ने आखिरकार भोपाल से ढूढऩे में सफलता पाई है। किशोर के गुमशुदगी पर परिजनों ने
थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर पुलिस ने अपराध क्रमांक 358/18 की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया
था। जिसे सोमवार की सुबह भालूमाड़ा थाना प्रभारी ने परिजनों को बुलाकर किशोर को उनके
सुपुर्द किया। किशोर को पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...