https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

उपचार के दौरान 17 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा


डॉक्टर पर अप्रशिक्षित व्यक्ति से उपचार का लगा आरोप, परिजनों ने ज्ञापन सौंप की जांच की मांग
अनूपपुर बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार की रात 8 बजे उपचार के दौरान 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र में जमकर हंगाम मचाया। जहां घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात हो गए तथा परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर हंगामा करते रहे, जहंा पुन: पुलिस द्वारा समझाने पर शांत हुए। रात की घटना पर गम्भीरता दिखाते हुए शुक्रवार की सुबह कोतमा तहसीलदार टीआर नाग व नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय दिलाने ज्ञापन सौंपा। साथ किशोर का पीएम डॉक्टरों की टीम गठित कर कराने की अपील की। बताया जाता है कि गुरूवार की रात करीब 8 बजे 17 वर्षीय आकाश बंसल पिता जगदेव बंसल के पेट में अचानक दर्द होने पर परिजनों ने बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। आपातकालीन सेवा में डॉ. अनित त्रिपाठी थे। लेकिन भर्ती के दौरान मौके पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जहां परिजनों ने फोन के माध्यम से संर्पक कर जानकारी दी। जिसपर डॉ. अनित त्रिपाठी ने अपने निजी कर्मचारी रिंकु को उस किशोर का ईलाज करने का आदेश दिया। रिंकू ने कुछ दवाईयां दी, लेकिन कुछ ही देर में आकाश बंसल की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जब शासकीय स्तर पर डॉक्टर की तैनाती आपातकालीन सेवा के दौरान थी तो डॉक्टर ने निजी कर्मचारी से ईलाज का आदेश कैसे दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही में अप्रशिक्षित कर्मचारी के उपचार में उसके पुत्र की मौत हो गई। सुबह मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश में डॉक्टरों की गठित टीम ने पीएम किया। वहीं पुलिस मामले में परिजनों सहित अन्य के बयान दर्ज कर रही है। 
इनका कहना है
किशोर को बेहोशी की हालत में लाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसकी जांच निरीक्षण कर उपचार आरम्भ किया। लेकिन किशोर को बचाया नहीं जा सका। परिजनों की मांग पर टीम गठित कर पीएम कराया गया है।
डॉ.आरपी श्रीवास्तव, सीएमएचओ अनूपपुर। 

लंबित मांगों को लेकर म.प्र. शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

अनूपपुर म.प्र. शिक्षक संघ की बैठक 20 सितम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार में संभागीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार बाधवा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष करते हुऐ गया कहा कि जिलास्तरीय लंबित मांगों को लेकर जल्द ही विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल ने समस्त विकास खंड एवं तहसील इकाई के पदाधिकारियों से लंबित मांगों, समस्याओं की सूची तैयार कर जिला इकाई को सौंपने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज भी जिला पंचायत में अध्यापक संवर्ग के 6 वें वेतन निर्धारण की जांच लंबित है, इसके कारण अधिकतर अध्यापकों को 6 वें वेतन के एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षिका अंजली सिंह को म.प्र. शिक्षक संघ द्वारा सम्मान पत्र देते हुए शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। बैठक में जिला अंतर्गत आने वाले समस्त विकास खंड एवं तहसील के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें अमिता मरकाम, मनोज सोनी, रामनारायण तिवारी, प्यारेलाल साहू, धर्मेन्द्र कुमार शाक्यवार, सुनील कुमार पटेल, हेतराम साहू, शंकर सिंह राठौड़, पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय, बृंदावन पटेल, सुनील कुमार व्योहार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

अंगारो पर चलकर किया हुसैन को याद, बाबा हुजूर ने दी दुआएं



जिले भर में मातमी पर्व मोहर्रम आपसी सौहार्द के संपन्न
अनूपपुर दस दिनों से चली आ रही पैगम्बर साहब के नवासे इमाम हसन हुसैन के शहदत का मातमी पर्व मोहर्रम शुक्रवार को जिलेभर में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ सम्पन्न हो गया। शुक्रवार को मोहर्रम के नवासे में अनूपपुर समेत जैतहरी, वैंकटनगर, अमलाई, चचाई, कोतमा, भालूमाड़ा, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम तथा राजनगर व वैंकटनगर के विभिन्न ताजिया समितियों द्वारा 20 ताजिए निकाले गए, जहां दोपहर के समय मुस्लिम समुदाय ने स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा कर मोहर्रम का ताजिया निकाला। इससे पूर्व मुस्लिम समुदाय ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के दोनों इमामबाड़ा तथा बड़ी मस्जिद में नमाज अदा की। मातमी पर्व मोहर्रम की बीते 9 दिनों से चली आ रही तकरीरें गुरूवार को समाप्त हो गया तथा शुक्रवार को दसवें रोजे के दिन सुबह से ही मातमी गीत मुस्लिम कमेटियों द्वारा बजाए गए। दोपहर से पांच बजे नगर भ्रमण करने के बाद जुलूस बस स्टैंड पहुंचा, जहां विभिन्न कमेटियों द्वारा मोहर्रम के पर्व को व्यापक रूप देने की तैयारियां की गई थी, यहां पर लगाए गए अलाव के अंगारों पर बाबा हुजूर ने चल कर सबको अचंभित किया। ताजिए जुलूस के दौरान हजारों लोंगों ने शिरकत कर सिन्नी आदि चढ़ाई। इसके साथ ही बाबा हुजूर के सामने अपनी समस्याएं तथा मन्नतें मांगी। मौके पर बाबा हुजूर ने खाली झोलियां प्रसाद से भर कर उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही जायरीन भी बाबा हुजूर से मुरादें लेने पहुंचे। बस स्टैंड में दहकते शोलो पर हुसैन के मुरीदो ने दौड़कर अपनी आस्था व्यक्त की। इस दौरान अखाड़ो में छोटे बच्चों ने भी जमकर अपने हाथ आमजाएं। मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय पुलिस थाना तथा चौकी प्रशासन चाक चौबंद रहे। सुरक्षा मॉनीटरिंग के लिए स्वंय पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमान सम्भालें हुए रहें।
भालूमाड़ा में ताजियां रख लोगो ने किया इबादत
भालूमाड़ा में भी मोहर्रम का पर्व शांति एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। भालूमाड़ा दफाई नम्बर 3 बड़ी मस्जिद में बीती शाम को ही ताजिए रखकर लोगों ने इबादत कर हुसैन की याद में अमन चैन की दुआएं मांगी। शुक्रवार की सुबह 10 बजे ही ताजिए का जुलूस निकाला गया। जिमसें छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोग शामिल हुए। ढोल नगाड़ों के साथ ताजिए 03 नम्बर दफाई के साथ पीली दफाई, अमनचौक, हालो ब्लॉक, लाईन दफाई होते हुए संतोषी दफाई, गेट दफाई होते हुए डबलस्टोरी के कर्बला में सम्पन्न हुई। इस दौरान नगर के अनेक स्थानों पर लंगर का आयोजन किया गया। वहीं जुलूस में शांति आयोजन की तैयारी में पुलिस बल तैनात रही। 

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

25 टन कोयले के अवैध भंडारण के साथ आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर बिजुरी में अवैध कोयले से जुड़े कारोबार की सूचना पर बिजुरी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नगर के समीप परसापानी के सूनसान स्थल पर भंडारित लगभग 25 टन कोयला जब्त करने के साथ मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए कोयले की कीमत लगभग 87 हजार रूपए बताई गई है। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ एक बाइक और मोबाईल भी जब्त किया। आरोपियों ने बताया कि कोयला की चोरी कर उसे बाहर भेजा जाना था। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बताया जाता है कि बिजुरी में लगातार कोयले के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस को सूचना मिल रही थी। इसी कड़ी में बुधवार की रात बिजुरी थाना प्रभारी राधिका प्रसाद द्विवेदी ने धरपकड़ की योजना बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर परसापानी के पास कोयला के लगभग 25 टन से अधिक का भंडारण होना पाया। कोयले की सुरक्षा में दो लोग टीपू मुसलमान उर्फ आफताब आलम निवासी बिजुरी वार्ड क्रमांक 12 अपने साथी खीदो कोल पिता नानकुली कोल निवासी परसापानी बाइक के साथ पाया गया। जिसे पुलिस ने धर दबोच कर दोनों को गिरफ्तार किया साथ ही बाइक व मोबाइल को भी जब्त की। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा था, वहीं मामले में अब पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध मानी गई है। जानकारी के अनुसार टीपू मुसलमान पिछले कई वर्षो से पुलिस की सांठगांव में अवैध कोयले के व्यापार में संलिप्त है, जो छत्तीसगढ़ तक अपना कोयला  भेजता है। पूर्व में भी राजनगर थाना अंतर्गत आमाडांड ओसीपी से कोयला चोरी करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने टीपू मुसलमान के वाहन को रंगे हाथ पकड़ा था। जिसपर राज नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए टीपू मुसलमान को जेल भेजने की कार्रवाई की थी।
इनका कहना है
रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग 25 टन कोयला जब्त किया गया है। कोयला टीपू मुसलमान का है जिसके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।
राधिका प्रसाद द्विवेदी, थाना प्रभारी बिजुरी

चोर के कब्जे से 2 विद्युत मोटर को पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिजुरी पुलिस ने चोरी गए दो विद्युत मोटर कीमत 55 हजार की तलाश करते हुए उसे जब्त में करने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि पूर्व में चोरी हुए दो विद्युत मोटर की शिकायत थाना में दर्ज की गई थी, जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजय यादव के पास से दो विद्युत मोटर पाया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने आरोपी संजय यादव के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राधिका प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक रामनरेश चौबे, वर्मा एवं प्रधान आरक्षक अग्नहोत्री, आरक्षक कमलेश तिवारी, सर्वजीत को भेज आरोपी को गिरफ्तार किया।


ट्रेनों के ठहराव के लिये जैतहरी में लोगो ने किया जल सत्याग्रह

कमर तक पानी में घंटों खड़ा होकर किया आन्दोलन
अनूपपुर बिलासपुर-कटनी रेल खंड के जैतहरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली आधा सैकड़ा लगभग ट्रेनों में लम्बी दूरी के अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से नाराज नगर के युवाओं ने बुधवार की सुबह तालाब में जल सत्याग्रह आंदोलन कर जनप्रतिनिधियों व रेलवे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। लगभग सवा सैकड़ा लोगों ने जैतहरी वार्ड नम्बर 4 स्थित बंजारी तालाब में प्रवेश कर कमरभर पानी में घंटों खड़ा होकर जल सत्याग्रह किया। नगर विकास मंच के बैनर तले नगर के युवाओं के समर्थन में नगरवासियों सहित महिलाओं ने भी अपनी सहमति प्रदान की। लोगों का कहना था कि इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित रेलवे प्रबंधन अधिकारियों से भी जैतहरी रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेेनों जिसमे पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस आदि के ठहराव को लेकर चर्चा की थी। जिसमें रेलवे अधिकारियों ने ठहराव को लेकर आश्वासन दिया था। लेकिन वर्ष 2018-19 रेल बजट के बाद भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जैतहरी के लिए प्रस्तावित नहीं हुआ। नगरवासियों का कहना था कि जैतहरी नगर के लोग दशको से एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग करता आ रहा है। लेकिन रेलवे व स्थानीय राजनेताओं की अकर्मण्यता की वजह से आज तक नगर की मांग पूरी नही हो पाई है। रेलवे प्रशासन की अकर्मण्यता की वजह से नगर के युवाओं ने नगर विकास मंच का गठन किया तथा कई बार युवाओ ने रेलवे प्रबंधन से मुलाकात कर मांग रखी। वहीं अबतक रेलवे ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जल सत्याग्रह की सूचना पर सुरक्षा के लिए मौके पर जैतहरी पुलिस पहुंची। जहां युवाओं सहित नगरवासियों को मनाने का प्रयास करती रही। नगर विकास मंच का कहना था कि अगर प्रशासन हमारी मांगों पर कोई पहल नहीं करती तो आगे भी जल सत्याग्रह जैसे आंदोलन संचालित किए जाएंगे। विदित हो कि हिन्दुस्तान पावर प्लांट सहित जैतहरी के आधा सैकड़ा से अधिक गांव के यात्रियों को लम्बी दूरी की ट्रेन सफर के लिए अनूपपुर रेलवे स्टेशन आना पड़ता है। यहां तक कि नागपुर उपचार के लिए भी मरीजों को गम्भीर हालत में पहले अनूपपुर रेलवे स्टेशन आकर फिर बिलासपुर सहित अन्य मार्गो के माध्यम से नागपुर के लिए रवानी भरनी पड़ती है। इस दौरान रात में लम्बी दूरी की ट्रेन का सफर अनूपपुर में समाप्त होने पर यात्रियों को अगली सुबह अपने गांवों की ओर रवाना होना पड़ता है। इससे मरीजों सहित यात्रियों व परिजनों को यात्रा के दौरान परेशानियों से जूझना पड़ता है। 


बुधवार, 19 सितंबर 2018

साहित्यिक चोरी या शोध की पुनरावृत्ति की रोकथाम के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



अनूपपुर शोधार्थियों को ई-रिर्सोसेज और प्लेगरिज्म (साहित्यिक चोरी या शोध की पुनरावृत्ति रोकने) के बारे में जानकारी के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में शोधार्थियों से विभिन्न संसाधनों का प्रयोग कर शोध को नई दिशा देने का आह्वान किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीन प्रो. रविंद्रनाथ मनुकोंडा ने ई-रिर्सोसेज की उपयोगिता, प्लेगरिज्म और रेफरेंस टूल्स के बारे में शोधार्थियों को जानकारी प्रदान की। उनका कहना था कि केंद्र्रीय ग्रंथालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रयोग कर शोधार्थी स्वयं के शोध को नई दिशा दे सकते हैं। आवश्यकता इन संसाधनों के अधिकतम प्रयोग की होती है। कार्यशाला में तकनीकी सत्रों में केंद्र्रीय ग्रंथालय में उपलब्ध ई-संसाधनों, प्लेगरिज्म को रोकने के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर, यूजीसी के नवीनतम प्लेगरिज्म नियमों और रेफरेंस मैनेजमेंट टूल मेंडले के बारे में विभिन्न विशेषज्ञों ने जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में 22 शोधार्थियों ने भाग लिया।

२० कृषकों के दल को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अनूपपुर। परियोजना संचालक आत्मा एवं उप संचालक कृषि एन डी गुप्ता ने बताया कि आत्मा परियोजना अंतर्गत उन्नत कृैषि तकनीकि को सीखने हेतु अनूपपुर से २० कृषकों का समूह ५ दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हेतु ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सरकंडा बिलासपुर भेजा गया है। यह दल बटन मशरूम उत्पादन विषय पर वैज्ञानिकों से मार्गदर्शन एवं सलाह प्राप्त करेगा। उक्त दल को कलेक्टर अनुग्रह पी ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजनान्तर्गत राज्य के बाहर ३० कृषकों का दल करेगा अध्ययन भ्रमण



अनूपपुर। मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजनान्तर्गत चयनित १५-१५ कृषकों के दो दल राज्य के बाहर १० दिवसीय कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण के तहत १९ से २८ सितंबर तक राज्य के बाहर भ्रमण पर रहेगे। १० दिवसीय कृषक भ्रमण दल के आरक्षित वाहन को कलेक्टर अनुग्रह पी ने कलेक्टे्रट परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मुख्यमंत्री खेत तीर्थयोजनान्तर्गत चयनित दल के सदस्य १६०५ किलोमीटर की यात्रा कर कृषि विज्ञान केन्द्र, शासकीय कृषि प्रक्षेत्र कृषक प्रशिक्षण केन्द्र कुठुलिया रीवा, इलाहाबाद कृषि संस्थान, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय कानपुर, दलहन अनुसंधान केन्द्र कल्याणपुर, भारतीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ, भारतीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेडा लखनऊ, नरेन्द्र देव कृषि प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज एवं प्रो एग्रो सीड्स फार्म फैजाबाद, सब्जी अनुसंधान संस्थान केन्द्र एवं जीन्स बैंक चुनार, सुरभि शीघ्र संस्थान (जैविक) डगमगपुर (मिर्जारपुर) का अध्ययन भ्रमण एवं कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा करेगे।

शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक में २० सितम्बर को

अनूपपुर। शिक्षक संघ अनूपपुर के तहसील, ब्लॉक एवं नगर इकाईयों के पदाधिकारियों की बैठक २० सितम्बर को आयोजित की गई है,कोषाध्यक्ष संजय निगम ने बताया की प्रांतीय एवं संभागीय इकाई के निर्देशानुसार २० सितम्बर को जिला अंतर्गत समस्त तहसील, ब्लॉक एवं नगर इकाई के समस्त पदाधिकारियों की बैठक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद कक्ष में दोपहर २ बजे से आयोजित किया गया है। बैठक में साश्वत जीवन मूल्य तथा सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक संवर्ग के १२ वर्ष, २४ वर्ष एवं ३० वर्ष पूर्ण होने पर क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान पर कार्य योजना एवं अध्यापक संवर्ग के छठवें एवं शिक्षक संवर्ग के सातवें वेतनमान के एरियर राशि के भुगतान न होने पर विशेष चर्चा किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों को उपस्थित होना है। 

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में 4 ट्रैक्टर वाहन जब्त

अनूपपुरजैतहरी थाना क्षेत्र के चोलना गांव स्थित सोननदी से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में जैतहरी पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चार ट्रैक्टर वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें तीन ट्रैक्टर वाहनों पर नम्बर ही नहीं लगे थे, जबकि एक नम्बर वाला ट्रैक्टर एमपी 18 एच 2455 नम्बर को जब्त किया गया है। खनिज विभाग निरीक्षक सुरेन्द्र पटले के अनुसार क्षेत्र निरीक्षण के दौरान सोननदी के पास रेत का उत्खनन और परिवहन करते चार ट्रैक्टर वाहनों को रोका गया, जहां परिवहन सम्बंधी दस्तावेज मांगे गए। चारों वाहन चालकों ने किसी प्रकार के कोई भी पास पर्ची नहीं दिखाई। जिसके बाद सभी वाहनों को जब्त कर जैतहरी थाना को सुपुर्द किया गया है। जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। 

कोल डस्ट को लेकर कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ लोगो में फूटा आक्रोश

आक्रोशित लोगो ने २ घंटे लगाया जाम, मौके पर पहुंचा कॉलरी प्रशासन
अनूपपुर नगर पालिका कोतमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक १० से १५ के रहवासियो एवं छात्र-छात्राओं को लगातार कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही से परेशान हो रही है। कोल डस्ट (जहरीले धूल के गुबार) से पीडित नागरिको का आक्रोश बुधवार को कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ फूट गया और कॉलेज तिराहे वार्ड क्रमांक १० के पास वार्ड पार्षद देवशरण सिंह एवंश्शैलू के नेतृत्व मे नागरिको द्वारा कोल डस्ट से परेशान होकर कोयला परिवहन मे लगे वाहनो को रोकते हुए चक्काजाम कर दिया। दोपहर १२ बजे लगे जाम एवं कोयला परिवहन से जुडे भारी वाहनो को रोके जाने की खबर से कॉलरी प्रबंधन एवं प्रशासन के कान खडे हो गए। सूचना पाते ही स्थल पर तहसीलदार टीआर नांग, नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला, डिप्टी जीएम अजित कुमार सोढा, थाना प्रभारी राकेश वैश्य, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश सोनी, बृजेश गौतम, प्रभात मिश्रा, धर्मेन्द्र वर्मा, मुनेश्वर पांडेय, सबएरिया धनराज आखरे, मैनेजर गोविंदा कॉलरी टीसी स्वर्णकार,एपीएम शरद मलिक, आरके सिंह प्रभारी एसओ सिविल, मैनेजर मीरा खदान एस.के. बोहरे सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।
आक्रोश देख तत्काल उठाया मलबा
जनता के आक्रोश पर प्रशासन द्वारा तत्काल कॉलरी प्रबंधन के अधिकारियों को बुलाया गया, जिसके बाद कॉलरी प्रबंधन ने तत्काल सड़क में फैले कोयले के डस्ट एवं जगह-जगह पडे मलबे को हटाने के साथ पानी का छिडकाव कराया किया साथ ही प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो के सामने ओवरलोड वाहनो को ना चलाने, कोयला परिवहन मे लगे सभी वाहनो मे तिरपाल ढकने, दिन मे दो बार पानी का छिडकाव करने का आश्वासन दिया गया। जहां आश्वासन के बाद ही वाहनो को जाने दिया गया।
नपा ने भी सौपा ज्ञापन
कॉलरी प्रबंधन की तानाशाही से नगर पालिका जनता को राहत पहुंचाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा मोहनी वर्मा एवं परिषद ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ एवं कोयला परिवहन से हो रहे प्रदूषण रोकने को लेकर कार्यवाही की मांग के संबंध में ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेख किया कि एसईसीएम प्रबंधन द्वारा नगर की आबादी वाले क्षेत्र

मे भारी वाहनो मे ओवरलोड कर कोयले का परिवहन किया जाता है जिससे नगर पालिका के वार्ड क्रमांक ६ की जनता को असुविधा हो रही है।
इनका कहना है
कोयले से लदे वाहनो पर तिरपाल ढंककर खदान के बाहर निकालने सहित ओवरलोडिंग बंद करते हुए समय पर पानी का छिडकाप किया जाएगा।
अजित कुमार सोढा, डिप्टी जीएम
इनका कहना है
कोयला परिवहन के खिलाफ ज्ञापन सौपा गया हैं, कॉलरी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है,उल्लघंन किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

टीआर नांग, तहसीलदार कोतमा

सायबर क्राईम की कार्यशाला में शामिल होंगे एडीपीओ राजगौरव तिवारी

अनूपपुर। कोतमा तहसील में पदस्थ वरिष्ठ एडीपीओ राजगौरव तिवारी आगामी 22 एवं 23 सितम्बर को आयोजित होने वाली सायबर क्राईम की कार्यशाला में शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पान्डेय ने बताया कि कार्यशाला उच्च न्यायालय जबलपुर के आधीन राज्य न्यायिक अकादमी में आयोजित की जाएगी। लोक अभियोजन संचालनालय म.प्र. की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए जिले से एडीपीओ कोतमा को नामांकित किया गया है। यह कार्यशाला मुख्य रूप से सायबर क्राईम विषय पर आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में म.प्र. के न्यायिक अधिकारी, अभियोजन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि अभियोजन संचालनालय भोपाल म.प्र. द्वारा वर्ष 2018 को प्रशिक्षण वर्ष घोषित किया गया है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक जिले में पदस्थ एक-एक अभियोजन अधिकारियों को किसी एक विषय पर विशेषज्ञता प्रदान करना है। जिले में पदस्थ वरिष्ठ एडीपीओ राजगौरव तिवारी को सायबर क्राईम के विषय में विशेषज्ञता प्रदान करने इस आयोजन में उनका नाम नामांकित किया गया है। 

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी नायकों के योगदान को रेखांकित करने की आवश्यकता-प्रो.टी.वी. कटटीमनी

अनूपपुर प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले महाकौशल के नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर इतिहासकारों का आह्वान किया गया कि वे आदिवासी नायकों के इतिहास में अमूल्य योगदान को प्रभावी रूप से रेखांकित करें। इस अवसर पर पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक ने आदिवासी नायकों के जीवन वृतांत को आमजन तक पहुंचाने के लिए संयुक्त प्रयास करने की घोषणा की। पं.शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी ने ने कहा कि महाकौशल क्षेत्र के आदिमानव काल से लेकर आधुनिक काल तक की अवधि में दिए गए योगदान का उल्लेख किया और कहा कि यहीं से देश के अन्य हिस्सों में मानव का पलायन हुआ। यह क्षेत्र इतिहास में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में तिथि के आधार पर इतिहास लिखने की परंपरा भले ही न रही हो मगर वेद, शास्त्र और प्राचीन ग्रंथ भारतीय इतिहास का ही भाग हैं जिनके माध्यम से सार तत्व को जनमानस के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आदिवासी नायकों के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को अमूल्य बताते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों से इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने को कहा। इंगांराजवि के कुलपति प्रो.टी.वी. कटटीमनी ने आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास के पुर्नलेखन की आवश्यकता है दोनों विश्वविद्यालय इस संबंध में मिलकर कई नए कदम उठा सकते हैं। लुप्तप्राय: भाषा केंद्र के निदेशक प्रो. दिलीप सिंह ने जानकारी दी की राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह पर आधारित पुस्तक प्रकाशित की जा रही है जिसे रानी दुर्गावती और अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पुस्तकों की श्रृंखला के रूप में आगे ब$ढाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह ने दोनों आदिवासी नायकों के योगदान को सुरूचिपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया। संचालन डॉ.संतोष सोनकर व धन्यवाद कुलसचिव पी.सिलुवैनाथन ने दिया।


एडवोकेट प्रोटेक्सन एक्ट अधिनियम में संसोधन के विरोध में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

कोतमा। सोमवार को नगर के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्सन एक्ट अधिनियम में संसोधन के विरोध में अपर सत्र न्यायाधीश को मुख्य न्यायाधीश के नाम एवं एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अधिनियम की धारा ३० एवं ३४ में उच्च न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप कर अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है जो उचित नही है। धारा ३४ अधिवक्ता अधिनियम करने, जजेस एकाउन्ट बिल्टी बिल तुरंत लाया जाए पूर्र्व कैप्टन हरीश उत्पल का प्रकरण व कामकार का प्रकरण म.प्र.उच्च न्यायालय कि निर्णीत प्रकरण प्रवीण पाण्डेय के प्रकरण पर पुर्नविचार करने हेतु संविधान पीठ बनाई जाकर उक्त प्रकरणो को पुर्नविलोपित किया जाए। हायर एजुकेसन बिल ना लाया जाए न ही लागू किया जाए। न्यायाधिपतियों के चयन में उच्च न्यायालय के लिए राज्य अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी एवं उच्चतम न्यायालय के लिए विधिक परिषद पदाधिकारियों की राय मंगाई जाए,व उनकी राय पर विचार किया जाए। एडवोकट प्रोटेक्सन एक्ट केन्द्रीय अधिनियम के रूप में बनाया जाए एवं अगले सत्र में लागू किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष राजेश सोनी, उपाध्यक्ष मो.इस्तियाक,जसवीर सिंह, शिव कुमार विश्वकर्मा, मुकेश षुक्ला,त्रिवेणी शंकर तिवारी, गोरे लाल नामदेंव, संजीव जायसवाल, सहित अधिवक्तागण शामिल थे।






हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाता जागरूकता

अनूपपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु बूथ चलेंगे हम रैली एवं हम मतदान करेंगे हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूकता लाने के निर्देश समस्त सेक्टर अधिकारियों को दिए हैं। डॉ सिडाना ने समस्त अधिकारियों यह भी कहा है कि रैली में समाज के हर वर्ग पुरुष महिलाओं आदि को शामिल कर मतदान के महत्व उसकी ताकत एवं जिम्मेदारियों से आम जनो को अवगत कराए। आपने बताया कि उक्त गतिविधियों की दैनिक विवरणी सम्बंधित सेक्टर अधिकारी अनिवार्य रूप से देंगे।

उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

अनूपपुर। आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम सीतापुर निवासी ने उषा सिंह अध्यापक एवं महेन्द्र सिंह के द्वारा गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी के संबंध में,ग्राम बिजौड़ी निवासी लालाराम यादव ने सीमांकन प्रकरण उपलब्ध कराये जाने के संबंध में, ग्राम बुढानपुर निवासी सुग्रीव यादव ने विवाह सहायता की राशि भुगतान न होने के संबंध में, बिजुरी निवासी ममता राजे ने मुख्य पदस्थापना स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में वापिसी करने के संबंध में,ग्राम रेउसा विकास खण्ड कोतमा निवासी सुखमंती बैगा ने मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासी महिलाओं को आर्थिक कल्याण की राशि १००० रू० प्रति माह न मिलने कें संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रैली निकालकर दिया मताधिकार के प्रयोग का संदेश

अनूपपुर। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। एक सफल एवं जीवंत प्रजातांत्रिक व्यवस्था का मूल है प्रगति की राह एवं माध्यमों के चयन में आमजनो की सहभागिता। मताधिकार की शक्ति से आम जन इस व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। अनूपपुर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजग$ढ में आम जनो को मतदान के महत्व एवं उसकी शक्ति से अवगत कराकर मतदान कर अपने  दायित्व के निर्वहन की समझाइश रैली के माध्यम से दी जा रही है। रैली में बच्चे, महिलाएँ पुरुष सभी शामिल होकर जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं।

बच्चों को सिखाए सफाई के तरीके एवं साफ रहने का महत्व

अनूपपुर। बचपन में ही अगर अच्छी आदतो से नौनिहालों को अवगत कराकर ढाला जाए तो वह आगे चलकर एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक जैतहरी की छात्रा खुशबू राठौर एवं सविता राठौर ने अनूपपुर के  वार्ड नंबर ११ की आंगनवाडी में आंगनवा$डी कार्यकर्ता के साथ, बच्चों  को साफ रहने का महत्व एवं स्वच्छ आदतों के बारे में विस्तार से बताया। सभी बच्चों के अच्छे से हाथ धुलाकर शपथ दिलाई कि भोजन के पहले एवं शौच के बाद सभी बच्चे प्रतिदिन साबुन से हाथ धोएंगे। सभी बच्चों ने दीदियों का कहना मानने की बात कही।

ईवीएम एवं वीवीपैट से नागरिकों को कराया जा रहा है अवगत

अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना के नेतृत्व में जिले में नागरिकों को ईवीएम एवं मतदाताओं के दोहरे सत्यापन हेतु प्रयोग होने वाली वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। स्वीप प्लान के अनुसार समस्त विकासखंडो में हाट बाजारों में शासकीय कार्यालयों में ऐसे स्थानो में जहाँ आम तौर पर नागरिक एकत्रित होते हैं। मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा नागरिकों से दिखावटी मतदान कराकर प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। वीवीपैट में ७ सेकंड तक प्रदर्शित पर्ची में मतदाता ने जिस अभ्यर्थी को वोट दिया है उसकी क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह देखकर दोहरा सत्यापन कर सकेंगे। वीवीपैट के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता और भी बढेगी।

सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत पुष्पराजगढ़ में की गयी कार्यवाही

अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देशानुसार सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत व्यापक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में तहसीलदार पुष्पराजगढ़ पंकज नयन तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही कर सार्वजनिक स्थानो में लगे हुए पोस्टर,बैनर आदि को हटाने की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक सम्पत्ति के विरूपण के सम्बंध में सखत रूख अपनाया हुआ है।

औचक निरिक्षण से जिला चिकित्सालय की खुली पोल

जिपं सीईओ जांच के दरौन डॉक्टर रहे नदारत,जताई नराजगी

अनूपपुर जिला चिकित्सालय की लगातार बिगड़ती अव्यवस्थाओं की शिकायत पर मंगलवार की दोपहर 12 बजे निरीक्षण करने पहुंची जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना नाखुश नजर आई। सफाई के साथ साथ मरीजों के दी जा रही सुविधाओं में संसाधनों का अभाव सहित व्यवस्थाओं को
 
बनाने में भी लापरवाही पाई। निरीक्षण के लिए पहुंचते ही सबसे पहले जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टरों की उपस्थिति पंजियक की जांच की। जिसमें मंगलवार की सुबह ड्यूटी के समय तैनात डॉक्टरों की उपस्थिति सूची में ३० प्रतिशत डॉक्टर को नदारद पाये गये। जिपं सीईओ ने डॉक्टरों की उपस्थिति पंजियन से डॉक्टरों की पूरी सूची तैयार कर डॉक्टरों के कक्ष का बारी बारी से निरीक्षण किया तथा उनकी उपस्थिति और अनपुस्थिति के सम्बंध में कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान पूछताछ में यह बात सामने आई कि कुछ डॉक्टर सुबह उपस्थित हुए, लेकिन चंद समय बाद चले गए। जबकि कुछ निर्धारित समय १ बजे से पूर्व ही अस्पताल परिसर छोड़ दिया। जिसके कारण अस्पताल में कुछ डॉक्टर कक्ष के बाहर मरीजों को डॉक्टर के इंतजार में बैठे पाया गया, कक्ष के भीतर डॉक्टरो की कुर्सी खाली पाई गई। जबकि मानसूनी सीजन के पिकआवर के शुरूआती रूझानों में कुछ मरीजों का उपचार मुख्य बरामदें पर ही गद्दे पर लेटा कराते पाया। यहीं नहीं जिपं सीईओ ने खुद मरीज बनकर स्टाफ नर्स से ब्लड प्रेशर और प्लस की जांच कराई। जिसमें प्रशिक्षु स्टाफ नर्स द्वारा जांच में बरती गई अपरिपक्वता पर चिंता जताई। जिपं सीईओ से इसे सामान्य निरीक्षण प्रक्रिया बताते हुए निरीक्षण के बाद व्यवस्थाओं को सुधार करने की बात कही। इस दौरान सामान्य वार्ड सहित डॉक्टरों के कक्ष और प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर वहां की अव्यवस्थाओं को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार की। जबकि प्रसव वार्ड से रेफरल केस सहित चाईल्ड डेथ केस सीट की जानकारी के लिए रजिस्टर अपने साथ ले गई। जिपं सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना का कहना है कि जिला अस्पताल के नाम के अनुसार व्यवस्थाएं नहीं है। संसाधनों का अभाव है। स्टाफ की कमी है। मरीजों के अनुसार जगह भी कम पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा आज की जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। जिसपर एक कमेटी गठित कर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की नियमित मॉनीटरिंग के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिपं सीईओ के अनुसार जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रखने अभी बहुत कार्य कराने की आवश्यकता है। 

अभियोजन कार्यालय कोतमा का हुआ वार्षिक निरीक्षण

अनूपपुर। न्याय के सजग प्रहरियों को और अधिक सजग करने के लिए उपसंचालक अभियोजन, जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी द्वारा 15 सितम्बर को कोतमा अभियोजन कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें तहसील मुख्यालय में संधारित पंजी एवं कोर्ट मोहर्रिर द्वारा संधारित की जाने वाली पंजियों का निरीक्षण किया गया। साथ ही अभियोजन अधिकारियों की दैनंदिनी पंजी व स्कू्रटनी पंजी व अपली व रिवीजन का अवलोकन किया गया। जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाए गए कमियों व सुधार के साथ-साथ आने वाली कठिनाईयों को भी दूर करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर कोतमा कार्यालय के प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी, वृंदा चौहान, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी व एपीसीडी रामपाल पटेल,कोर्ट मोहर्रिर रघुराज सिंह, ध्यान सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं आलम हुसैन कादरी उपस्थित रहे। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश शासन ने सम्पूर्ण जिले में आपराधिक प्रशासन में कुशल अभियोजन का संचालन का अंतिम उत्तरदायित्व उपसंचालक अभियोजन को सौंपी है, इसी कड़ी में अभियोजन प्रशासन में कसावट लाने निरीक्षण किया गया।  

एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर की आड़ में मरीजों को ठगने वाला सेंटर शिकायत के बाद सील


अनूपपुर कोतमा के इस्लामगंज में संचालित एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर के नाम की आड़ में उपचार के नाम पर मोटी रकम लिए जाने की शिकायत पर मंगलवार 18 सितम्बर को कोतमा तहसीलदार मनीष शर्मा के नेतृत्व में बीएमओ केएल दीवान तथा थाना प्रभारी आरके वैश्य ने मीडिया की उपस्थित में छापामार कार्रवाई की। जहां दस्तावेजों की जांच में अनियनिमतता पाते हुए उसे सील कर दिया। वहीं सेंटर में मिले दस्तावेजों को प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया। बताया जाता है कि एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर की आड़ में मरीजों को उपचार के नाम पर ठगने तथा उपचार बेहतर नहीं करने की शिकायत कोतमा नपा पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनी ने बीएमओ कोतमा तथा तहसीलदार कोतमा से की गई थी। जिसमें पूर्व नपा अध्यक्ष ने बताया कि बरेली से आए लकवा के मरीज आरएएन खन्ना जो पिछले 12 दिन से भर्ती थे तथा सेंटर संचालक 500 रूपए प्रतिदिन बेड चार्ज सहित 1 हजार रूपए चेकअप के नाम सहित और इलाज के 25000 रूपए भुगतान करवा लिया था, जिसमें उपचार के बाद भी मरीज को कोई राहत महसूस नहीं हुआ। इसकी शिकायत आरएएन खन्ना ने राजेश सोनी से की थी। पूर्व नपा अध्यक्ष की शिकायतों पर गम्भीरता दिखाते हुए मंगलवार की दोपहर प्रशासनिक अमला सहित बीएमओ ने पुलिस के साथ सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार सेंटर मालिक अब्दुल शमीम अत्तारी निवासी बिजुरी एवं पुत्र इलियास अत्तारी द्वारा कोतमा में पिछले दो वर्षों से क्लीनिक डालकर एक्यूप्रेशर मशीनों के द्वारा इलाज करना बताया। साथ ही वार्ड नम्बर 8 गुप्ता के बाड़ा में मकान हॉल लेकर पेशेंट भी एडमिट करने लगा था। इसमें बिहार, नेपाल, हैदराबाद सहित अन्य स्थानों से मरीज आने लगे थे। जिसमें कई मरीजों से 80 से 90 हजार रूपए तक इलाज के नाम पर लिया जाने की जानकारी प्राप्त हुई। यहीं नहीं अब्दुल शमीम अत्तारी द्वारा अपने क्लीनिक में लगे पोस्टर में अपने नाम के पीछे डॉ. लिखवाया था। पुत्र के भी कई डिग्री उपाधियां लिखी पाई गई। जबकि घर की महिलाओं के नाम को चिकित्सकों की उपाधि के साथ जोड़ चस्पा कर दिया था। गुप्ता बाड़ा में एडमिट मरीजों से बात में सबने एडवांस पैसा जमा करना बताया गया। जांच में कोई भी लीगल पेपर बिल बाउचर सही नहीं पाए गए। सारे दस्तावेज जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया है। साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इनका कहना है
पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा शिकायत की गई थी, जिसकी जांच की गई है कोई भी दस्तावेज सही नहीं पाए गए। सभी दस्तावेजों को जब्त कर सेंटर को सील कर दिया गया है। 
केएल दीवान, बीएमओ कोतमा।

पूर्व नपा अध्यक्ष की शिकायत मिली थी, जिसपर जांच की गई। प्रथम दृष्टया में क्लीनिक और दस्तावेज अनियमितता पूर्ण पाए गए। इसलिए क्लीनिक को सील कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
मनीष शर्मा, तहसीलदार कोतमा।  

अनुमति पाने फाईलों में बंद केन्द्रीय विद्यालय व भवन का नक्शा,केवीएस में अटका

केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाएं नही हो सकी संचालित
अनूपपुर। जिले में केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं के लिए भी नगरवासियों को पिछले दो सालों से इंतजार की आस लगी है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने वर्ष 2017 के जून माह में ही आदिवासी विकास विभाग को भले ही भवन का निर्माण बाद में प्राथमिक कक्षाओं के संचालन का दिलासा दिया था। लेकिन देखते ही देखते केवीएस द्वारा अबतक प्राथमिक कक्षा की अनुमति तो क्या भवन निर्माण की भी अनुमति नहीं प्रदान की है। जिसके कारण पिछले एक वर्ष से केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए बने प्रस्ताव के बाद भी भवन निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो सका है। आलम यह है कि आदिवासी विभाग ने यह संकेत दिए हैं कि इस वर्ष प्राथमिक कक्षाओं का संचालन भी नहीं हो पाएगा। जबकि दूसरी ओर वर्षो से जिला मुख्याल में कन्या शिक्षा परिसर के लिए भवन का अभाव बना हुआ है। मुख्यालय में संचालित कन्या शिक्षा परिसर की एक से आठवीं तक संचालित कक्षा आवासीय बालक एकलव्य विद्यालय में लगाई जा रही है, जो 50 बिस्तरों वाला बालक आवासीय परिसर का हिस्सा है। लेकिन आश्चर्य संसाधन विहीन भवन में अब भी 200 किशोरियां रहने के साथ पढऩे को भी विवश है। इसके बाद भी न तो प्रशासन और ना ही विभाग इस ओर ध्यान दे रही है। बताया जाता है कि केन्द्रीय विद्यालय के संचालन के लिए वर्ष 2016 में जिपं सामान्य सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सीईओं ने भी केन्द्रीय विद्यालय की मांग का समर्थन कर प्रस्ताव तैयार कर उच्च विभाग को भेजने के निर्देश दिए थे। जिसमें संयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने केन्द्रीय विद्यालय का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय कार्यालय रायपुर भेजा। जहां से अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए आदिवासी विभाग अनूपपुर से फाईल को नई दिल्ली भेजे जाने की बात कही। इस परिस्थति में फाईल वापस अनूपपुर आई। जहां से फिर रायपुर तथा उसके बाद नई दिल्ली भेजी गई। मामले में केवीएस नई दिल्ली ने जमीनों के दस्तावेज पुन: 2017 के मार्च तक मंगवाए, जिसके बाद अनूपपुर जिले में केन्द्रीय विद्यालय संचालन के लिए चयनित पैनल में डाला। इसके बाद केवीएस ने 31 मई 2017 को आदिवासी विभाग को पत्राचार करते हुए जमीनी मामले को सही पाते हुए 31 जुलाई तक केन्द्रीय विद्यालय के संचालन के प्रस्ताव पर अपनी अनुमति प्रदान करने की बात कही। लेकिन 31 जुलाई के बाद आजतक केवीएस ने इस सम्बंध में कोई जबाव नहीं दिया। आदिवासी विभाग अनूपपुर का कहना था कि प्रदेश के 51 जिलो में अब भी 36 जिलों में केन्द्रीय विद्यालय संचालन किया जाना है, जिसमें अबतक केवीएस द्वारा 36 जिलों में शामिल किसी भी जिले के लिए अनुमति नहीं प्रदान की है। आदिवासी विभाग ने सम्भावना जताई है कि अगर केवीएस द्वारा अनुमति प्रदान की जाएगी तो अनूपपुर को अवश्य इसकी सौगात मिलेगी।
दूसरी बार जमीन हुआ पास
केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए रायपुर से आई टीम ने सकरिया के पास लभगग 13 एकड़ भूमि देखा। जहां भूमि देखने के बाद टीम ने भवन निर्माण के प्रस्ताव से इंकार कर दिया। टीम का कहना था कि विद्यालय भवन के आसपास वनीय क्षेत्र, नाला भी है, अन्य नॉम्स में जमीन असुरक्षित लगी। इसके बाद आदिवासी विभाग ने मुख्यालय से सटे मानपुर गांव के पास 6 एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हुए टीम से भवन निर्माण की अनुमति मांगी। वहीं आदिवासी विभाग ने प्रायोगिक तौर पर प्राथमिक कक्षाओं के संचालन में जबतक भवन का निर्माण नहीं हो जाता, विभाग मॉडल स्कूल के प्रथम तल पर कक्षा 1 से छह तक प्राथमिक कक्षा के रूप में संचालित करने की योजना बनाई थी। लेकिन इसके लिए भी केवीएस द्वारा कोई अनुमति नहीं प्रदान की गई।
इनका कहना है
अभी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव दिल्ली के लिए भेजी गई है। जमीन मानपुर के पास आवंटित है। लेकिन अबतक कक्षा संचालन सहित भवन निर्माण के लिए कोई अनुमति पत्र नहीं प्राप्त हुए हैं। इसके लिए फिर से पत्राचार कर अनुमति मांगी जाएगी।

सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अनूपपुर।

नियमो को तांक में रख छात्राओं की सुरक्षा में विभाग कर रहा खिलवाड़

चपरासी के भरोसे सैकड़ा भर छात्राऐ 
अनूपपुर म.प्र. शासन अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अधीनस्थ भारतीय खेल प्राधिकरण से सम्बंध प्रदेश के चुनिदा स्थानों में एक जिले के पवित्र नगरीय अमरकंटक आवासीय बालक-बालिका क्रीडा परिसर में शासकीय आदेशों के विपरीत सुरक्षा व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। जहां पढऩे वाले दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से विभाग खिलवाड़ कर रहा है। लगभग 100-100 की संख्या में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा तथा परिसर की व्यवस्थाओं के लिए कोई भी जिम्मेदार उपलब्ध नहीं है। दोनों ही छात्रावास को उनमें पदस्थ चपरासी के भरोसे संचालित कराई जा रही है। जबकि शासन के आदेशों में बालक-बालिका छात्रावास में वार्डन की उपस्थिति की अनिवार्यता के बावजूद दोनों छात्रावास में कोई भी अधीक्षक दिन हो या रात नहीं ठहर रहे। छात्र-छात्राओं का कहना है कि वार्डन दिन के समय एक चक्कर लगाकर चले जाते हैं। वार्डन को आजतक छात्र-छात्राओं ने नहीं देखा। छात्रावास की सारी जिम्मेदारी चपरासी के कंधो संचालित की जाती है। यही कारण है कि पिछले 4-5 दिनों से बालक क्रीड़ा परिसर में जलापूर्ति के लिए बोर मशीन खराब पड़ी है, जिसे सुधारने के लिए अधीक्षक तक सुध नहीं ली है। हालात यह है कि बालक छात्रावास के बच्चे सुबह से शाम बाल्टी, गंजा सहित अन्य बर्तनों से बालिका परिसर में बिना अनुमति प्रवेश कर पानी भर-भरकर ला रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अगर पानी नहीं भरेंगे तो भोजना मिलना मुश्किल हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर बालिका छात्रावास में बालको के प्रवेश से वार्डन बेखबर हैं। छात्राओं का कहना है कि यहां चपरासी के अलावा कोई नहीं रहता है। जबकि नियमानुसार बालिका छात्रावास परिसर में जिला स्तरीय सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश वर्चित है, बावजूद प्रतिदिन सुबह से शाम 25-30 बाल छात्रों का पानी के लिए बालिका परिसर में प्रवेश जारी है।
छात्राओं की सुरक्षा से बेखबर प्रशासन

शिक्षा विभाग द्वारा बालक और बालिका क्रीडा परिसर के लिए अलग अलग वार्डन नियुक्त किया गया है। लेकिन छात्र-छात्राओं को रात्रिकालीन सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। इससे कभी भी अप्रिय घटना सामने आ सकती है। बताया जाता है कि वर्तमान में बालक छात्रावास के बच्चे बालिका परिसर के 500 मीटर तक भीतर प्रवेश कर रहे हैं। जहां से पानी भरकर वे आसानी से आवाजाही करते हैं। छात्रों का कहना है कि बालिका छात्रावास में हमलोग पानी भरने जाते हैं तब वहां छात्राएं रहती हैं। हमें वहां आवाजाही से कोई नहीं रोकता है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अजाकवि) अमरकंटक के प्राचार्य के अधीन बालक एवं बालिका क्रीड़ा परिसर छात्रावास संचालित है। उनका कहना है कि यह सही है कि कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास में अधीक्षक-अधीक्षिका नहीं रहते है। गम्भीर घटना की सूचना प्राप्त होने पर हमलोग तत्काल पहुंच जाएंगे। बालक छात्रावास का बोरिंग सम्भवत: खराब है, इसलिए बालकगण बालिका छात्रावास से पानी भरकर लाते हैं। 

सोमवार, 17 सितंबर 2018

इंगांराजवि में छात्रों ने प्रदर्शित की केरल की समृद्घ संस्कृति

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में पढ़ रहे केरल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक संध्या आयोजित कर प्रदेश की समृद्घ सांस्कृतिक विरासत से अन्य छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राएं ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। अम्मू, अकीला, सेरीन, अंजू, विद्या ने नृत्य के माध्यम से तो साहिल, अमीर, वैय्श्नव और वैश्यक ने केरल के नादानपट्टू लोकगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। ऐश्वर्या, मुबारक, दनीशा, मयूर, राशिद, ब्लैसी, अबू, अर्जुन, नियास, कावेरी, जीशाना, सुधीना और श्रेयस्मा ने केरल के शादी समारोह में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न परिधानों का परिचय अन्य छात्र-छात्राओं से करवाया। केरल की लोकप्रिय मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का प्रदर्शन अर्जुन, शबीब, नियास, अमीन और इमाद ने किया। ब्लेसी, एग्नीज, श्रेयस्मा और गायत्री ने फ्यूजन डांस और अकीला ने एकल गीत प्रस्तुत कर सभी की प्रशंसा पाई। कार्यक्रम के अंत में मयूरी, श्रुति, श्रीकुट्टी, सेरीन, अकीला और अम्मू ने जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कुलसचिव (कार्य.) प्रो.पी.के.सामल, प्रो.सरित के. चौधरी, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्राहालय, भोपाल और चाल्र्स वर्गीज सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।


एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...