https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

कांग्रेस की बनाई योजनाओं पर अपनी पीठ थपथपा रहे है शिवराज-जीतू पटवारी

जन जागरण यात्रा में भाजपा पर जम कर बरसे
अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री को यात्रा करने की बीमारी है जो कि जनता के धन की बर्बादी करने के साथ सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर पार्टी प्रचार कर रहे हैं। जन आर्शीवाद यात्रा की जगह व्यापमं घोटाले में हुई मौतें, युवाओं की बेरोजगारी, महिला अपराध में बढोत्तरी, किसानों द्वारा किए गए जा रहे आत्महत्या पर जवाब देना चाहिए था। लेकिन सरकार कांग्रेस की बनाई योजनाओं पर अपनी जीत का श्रेय लेकर पीठ थपथपा रही है। यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 10 अगस्त को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुई जनजागरण यात्रा के दौरान कही। आयोजित जन जागरण यात्रा (पोल खोल यात्रा) में केन्द्र एंव प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा जिसमें अच्छे दिनो की शुरुआत के वादों पर सरकार की ढेर सारी विफलताओं का जिक्र किया। वहीं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर आदिवासी कला संस्कृति में शामिल गुदुम बजाकर लोगों का अभिवादन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीतू पटवारी सहित अन्य वक्ताओं कुणाल चौधरी, अनूपपुर पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह, फुंदेलाल सिंह ने सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान कुणाल चौधरी ने कहा पेड़ बेच देंगे, जमीन बेंच देंगे, नर्मदा मां को बेच देंगे यदि आप अब भी उठकर खड़े नहीं हुए तो देश को भी बेच देंगे। वहीं सभी कांग्रेसी नेताओं ने आगामी दिनों मे होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत प्रदाय कराने की अपील की।  


रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रयासो से 329 पदों पर जीडीसीई अधिसूचना जल्द जारी- लक्ष्मण राव



अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व कोयलांचल क्षेत्र के प्रभारी लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनूपपुर सहित पूरे बिलासपुर रेलवे जोन के रेल कर्मचारियों के हित मे रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर लगातार रेल कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष करते हुए कई महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाई है। जिनमें वर्तमान उपलब्धि जीडीसीई कोटा मे 329 पदों का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने जा रहा है। जीडीसीई का यह अधिसूचना रेलवे मजदूर कांग्रेस के लगातार मांग व प्रयास पर जीएम बिलासपुर की स्वीकृति के बाद प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर ने जीडीईसी अधिसूचना जारी करने हेतु आदेश आरआरसी, बीएसपी को भेज दी है। इस जीडीसीई अधिसूचना मे 329 खाली पदों को भरे जाएगे जिनमें एएलपी - टेक्नेसियन, गुड्स गार्ड, जेई, पारा मेडिकल आदि पर रेल कर्मचारियों को प्रमोशन योग्यता अनुसार प्राप्त कर सकते है। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन मे इकलौती मान्यता प्राप्त मजदूर संगठन के रूप चुनाव जीती तभी से जीडीसीई दिलाने की लडाई सभी मंचों मे लडी जा रही थी। जिसमें 8 जनवरी को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के बिलासपुर आगमन पर जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार व मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ तत्काल जीडीसीई की मांग उठाई,अप्रैल 2018 के विरोध सप्ताह के एसईसीआर एमसी, बीएसपी मांग पत्र मे जीडीसीई की मांग, गेट मीटिंग व सभी प्रशासनिक बैठक के मांग पत्र मे भी जीडीसीई अधिसूचना जल्द जारी करने की मांग, 1 जून को बिलासपुर मे आयोजित रेलवे मजदूर कांग्रेस की विशाल महारैली एवं ज्ञापन मे जीडीसीई की मांग जीएम बिलासपुर से की गई। मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के.एस.मूर्ति ने 13 व 14 जून को जोनल पीएनएम बैठक मे जीएम बिलासपुर एसएस सोइन से जीडीसीई मंजूर करने पर जीएम बिलासपुर ने बैठक मे जीडीसी मंजूरी की घोषणा कर दी। 14 जून को एसईसीआरएमसी, बीएसपी के साथ हुए जोनल पीएनएन बैठक मे जीएम बिलासपुर ने मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर को जीडीसीई अधिसूचना जारी करने फाइल भेजने को कहा, मुख्य कार्मिक अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही कर जीडीसीई की फाईल मंजूरी हेतु जीएम बिलासपुर को भेजा जहां 13 जुलाई को मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर पीसी नायक से रेलवे मजदूर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल के एस मूर्ति महामंत्री, बी. कृष्ण कुमार मंडल समन्वयक बिलासपुर, डी के स्वाईन ने मिलकर जीडीसीई अधिसूचना जारी होने पर चर्चा की, 24 जुलाई को जीएम बिलासपुर से रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के एस मूर्ति, बी. कृष्ण कुमार मंडल समन्वयक बिलासपुर बैठक कर जीडीसीई अधिसूचना जारी करने हेतु मंजूरी दिलाई। सीपीओ बिलासपुर ने जीडीसीई अधिसूचना जारी करने बाबत फाइल रेलवे भर्ती सेल भेजी। दो से चार दिनो के अंदर 329 पदों को भरने बाबत जीडीसीई अधिसूचना जारी होगी।

3 सटोरियों को सट्टा पर्जी काटते पुलिस ने किया गिरफ्तार



अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र में लगातार सट्टा खिलाए जाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर श्याम सुंदर सेन पिता स्व. रूप लाल सेन उम्र 42 वर्ष, मोहन वासुदेव पिता हरीश वासुदेव उम्र 27 वर्ष, सुरेश पिता कन्हैया लाल लखेर उम्र 42 वर्ष सभी निवासी चचाई वार्ड क्रमांक 6 को सट्टा पर्ची काटते रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सट्टा पर्ची, मोबाइल सहित 2 हजार 88 रूपए नगद जब्त कर धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तथा आरोपी श्याम सुंदर सेन के विरूद्ध पृथक से इस्तगासा क्रमांक 66/18 धारा 41 (2)/110 के तहत मामला पंजीबद्ध कर एसडीएम न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बी.एन. प्रजापति, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी, अमर सिंह, आरक्षक विवेक मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।  

निजी सुरक्षा प्रहरियों को वापस लिए जाने कांग्रेस असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा



अनूपपुर। साऊथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड अंतर्गत संचालित निजी सुरक्षा प्रहरियों को कार्य से मुक्त किए जाने पर कांग्रेस असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष अनूपपुर अरूणेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ज्ञापन सौपा मांग की जिसमें सुरक्षा प्रहरियों को वापस काम पर बुलाए जाने हेतु पार्टी स्तर से पहल किए जाने जिससे उनका परिवार भूख व बदहाली के जीवन से उठकर सम्मान जनक जीवन जी सके। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि म.प्र. राज्य के अंतर्गत संचालित निजी सुरक्षा प्रहरियों को साऊथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड द्वारा अचानक १९ जुलाई को बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य से मुक्त कर दिया गया। जिससे म.प्र. के विभिन्न कोयला खदानों में कार्यरत लगभग २ हजार सुरक्षा प्रहरी बेरोजगार हो गए हैं तथा उनके समक्ष अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मुश्किले आ रही है। श्री सिंह ने बताया है कि पिछले 15 वर्षो से सुरक्षा प्रहरी रिटायर्ड वरिष्ठ मिलेट्री अधिकारियों द्वारा बनाई गई विभिन्न सुरक्षा कपनियों जैसे अरविंद कुमार भारद्धाज एवं कृष्ण कुमार किसानिया सुरक्षा कंपनी साऊथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड में कार्यरत रहकर कोयला खदानों की सुरक्षा का काम करते रहे हैं। कोल इंडिया द्वारा लिए गए अकस्मिक निर्णय से सुरक्षा प्रहरियों को कार्य से मुक्त कर दिया गया है। सुरक्षा प्रहरी सुरक्षा गार्ड के रूप में अपना कार्य करते हुए एक लबा समय ब्यातीत कर चुके है तथा आयु की सीमा को पार कर चुके है। जिससे उन्हे अन्य कही भी रोजगार मिलने की संभावना नही है। उन्होने बताया कि वे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित योजना के रूप में पात्र कुशल दर्जे में आते है ऐसे में उन्हे हटाया जाना मानवीय संवदेनाओं को तार-तार करने जैसा है, अचानक कार्य से मुक्त किए जाने से सुरक्षा प्रहरियों का परिवार भरण पोषण की समस्या के साथ अपने बच्चों के नए शिक्षण सत्र में शिक्षा दिलाने से भी वंचित हो चले हैं तथा उनका जीवन नरकीय व बदहाल हो रहा है। श्री सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही इस संबंध में साऊथ ईस्टर्न कोल चर्चा करेगें।  

पुलिस मुखबिरी के शक में नाबालिग का अपहरण



अपराधी के चंगुल से बच पहुंचा थाने, की शिकायत
अनूपपुर। थाना बिजुरी क्षेत्र के आदतन अपराधी द्वारा 9 अगस्त को पुलिस मुखबिरी किए जाने के शक पर 15 वर्षीय नाबालिग को बिजुरी रेल्वे फाटक के पास मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर ले गया। जिसकी सूचना नाबालिग के पिता शंकर लाल कुशवाहा ने पुलिस को दी। इस बीच नाबालिग 10 अगस्त की सुबह आरोपी के चंगुल से बच भाग निकला तथा अपने पिता के साथ थाना पहुंच जानकारी पुलिस को दी। शिकयत के बाद पुलिस ने भोल्ले सोनी उर्फ शंकर सोनी के के खिलाफ धारा 294, 323, 363, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए नाबालिग ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे रेलवे फाटक होते हुए अपने पिता के दुकाल दलदल पैसा लेकर जा रहा था। जहां फाटक बंद होने पर वह अपने भाई आशीष से मोबाईल पर बात कर रहा था इसी बीच भोल्ले सोनी उर्फ  शंकर सोनी वहा पहुंच मेरा मोबाइल छुडाते हुए मेरे साथ मारपीट कर मुझ पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नगर से दूर भवनिहा के पास स्थित जंगल में लिप्टिस के पेड पहले से खड़े व्यक्ति के हवाले कर दिया। जिससे किसी तरह बच कर सडक पर पहुंचा जहां विक्की व सावन नाम के ब्यक्ति मिले, जिन्होने मुझे वहां से बचाकर थाने लाने में मदद की।

30 पाव अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र में लगातार शराब की अवैध बिक्री एवं होटलो में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की गई है। जिसमें उप निरीक्षक श्याम मरावी ने बताया कि 8 अगस्त को अवैध तरीके से शराब बेचने पर पटौराटोला में निवास करने वाले दुर्गा प्रसाद उर्फ छोटू पिता राम प्रसाद श्रीवास्तव के घर के पास से बेचने के लिए रखे 30 पाव अंग्रेजी शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा ३४ ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं दूसरे मामले में ९ अगस्त को सहायक उप निरीक्षक ने सब्जीमंडी स्थित होटल में अवैध तरीके से लोगो को बैठाकर शराब पिलाए जाने पर मन्नान पिता अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार करते हुए म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34, 36 के तहत कार्यवाही की गई है।

पैतृक संपत्ति के बंटवारा विवाद पर भाई ने डंडे से पीट की थी हत्या



परिजनो ने जताया था संदेह, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम कुसमहाई दुर्गा पंडाल के पास टुक्कूल बैगा पिता घोसल बैगा उम्र 45 वर्ष की डंडे से मारकर हत्या करने वाले आरोपी तेरसू प्रसाद बैगा पिता भीखम बैगा उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार करते हुए धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह ग्राम कुसमहाई में शव मिलने की सूचना पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह को दी गई, जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण कर मार्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई थी।
संपत्ति विवाद पर परिजनो ने जताई थी शंका
मामले की जांच में जहां पुलिस द्वारा परिजनो के बयान लिए गए, जहां 9 अगस्त को टुक्कूल बैगा शराब पीने बस्ती गया था, जहां से उसकी पत्नी ने उसे घर लाकर सुला दिया, वहीं सुबह उठने पर उसका शव घर के बाहर मिला, वहीं परिजनो ने हत्या का आरोप पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद पर चचेरे भाई का नाम संदेह के आधार पर लिया गया। जहां पुलिस ने 10 अगस्त को संदेह के आधार पर तेरसू बैगा पिता भीखम बैगा को पूछताछ के लिए थाने ले आई।
पैतृक संपत्ति को लेकर की हत्या
पुलिस द्वारा सख्ती के साथ तेरसू प्रसाद बैगा से हत्या के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि 9 अगस्त की रात लगभग 10 बजे वह बस्ती से अपने घर जा रहा था, जहां टुक्कूल बैगा अपने घर के बाहर खड़ा था और मुझे देखते हुए अपशब्दो का प्रयोग करने लगा, जिस पर मैने गुस्से में आकर पास में पडी लकडी से उसके पैर व सर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डंडा एवं हत्या के समय पहने हुए खून से सने कपड़े जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक श्याम मरावी ने बताया कि मृतक के परिवार में पैतृक संपत्ति का हिस्सा बंटवार नही हुआ था, जिसके कारण आए दिन संपत्ति को लेकर विवाद बना रहता है। जिसके कारण आरोपी द्वारा अपने भाई की डंडे से मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक श्याम मरावी, सहायक उप निरीक्षक पोहप सिंह बघेल, आरक्षक शेख रसीद, लाल बहादुर एवं चालक दिनेश बघैया की भूमिका सराहनीय रही।

शराब के नशे में चाकू से हमला करने वाले आरोपी भतीजा गिरफ्तार



चाचा पर हमला के लिए दौड़ा भतीजा बीच बचाव में आई चाची को ही चाकू से कर दिया था घायल
अनूपपुर। भालूमाड़ा 9 जुलाई को हरद ग्राम में 35 वर्षीय कौशल शिवहरे पिता सुंदर शिवहरे द्वारा शराब के नशे में शाम को अपने चाचा अरूण शिवहरे से शराब के लिए पैसे मांगने तथा नहीं देने पर चाकू से हमला करने की नियत से दौडाने पर बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रामवती पर कौशल ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। जिसमें पुलिस ने कौशल शिवहरे को गुरूवार 9 अगस्त की शाम को गिरफ्तार कर 10 अगस्त को न्यायालय में पेश किया। बताया जाता है कि कौशल शिवहरे 9 अगस्त की सुबह से ही शराब पीकर गांव में आने-जाने वालों के साथ मारपीट गाली-गलौज कर रहा था। जिसे लोगों ने शराब के नशे में होने के कारण नजर अंदाज करते रहे। लेकिन कौशल शिवहरे ने शाम लगभग 3 बजे गांव के ही राजकुमार देवगन से शराब के लिए पैसे की मांग की। जिसपर राजकुमार ने पैसे नहीं होने की बात कही। इससे बात से नाराज कौशल ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। वहीं 5 बजे शाम हाथ में चाकू लिए हुए वह अपने चाचा अरुण शिवहरे के घर पहुंचा और बाहर से ही जोर जोर से चिल्लाते हुए जान से मारने की घमकी देते हुए दरवाजा पीटने लगा। तभी अरुण की पत्नी रामवती बाहर निकली तो उसके साथ पहले झूमा-झटकी किया। इसी दौरान कौशल बाहर आ गया, जिसे देखते हुए कौशल ने उसे चाकू लेकर मारने दौड़ा। इसी बीच अरुण की पत्नी रामवती बीच बचाव करना चाहा तो कौशल ने रामवती को ही चाकू से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस मामले की जांच करते हुए 9 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया। 

अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर वाहन जब्त, खनिज विभाग ने की रात में कार्रवाई



अनूपपुर। चचाई थाना के ग्राम बकही में रात के समय लगातार सोननदी से रेत उत्खनन की मिल रही शिकायत पर गुरूवार 9 अगस्त की रात खनिज विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बकही मौहारटोला में दबिश देते हुए अवैध रेत परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की। चचाई पुलिस के साथ खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य तथा सुरेन्द्र पटले ने रेत से लदे दोनों वाहनों को रोकते हुए परिवहन सम्बंधी दस्तावेज मांगे। जहां वाहन चालकों द्वारा कोई ईटीपी नहीं दिखाया गया। खनिज विभाग ने वाहन क्रमांक एमपी 18 एए 8119 चालक रामचंद्र प्रजापति ग्राम बकही, तथा एमपी 18 एबी 2297 चालक यादभान महरा ग्राम बकही के वाहनों को जब्त करते हुए शासकीय अभिरक्षा में चचाई थाना में खड़ा किया गया है।

पिता से मोबाईल न मिलने पर पुत्र ने लगाई फांसी



एक दिन पूर्व ही पिता ने मोबाईल खरीदने पुत्र को दिए थे तीन हजार रूपए
अनूपपुर। बिजुरी थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 13 कुरजा गांव में महंगी मोबाईल की मांग और मजदूर पिता प्रसादी केवट द्वारा उसे खरीदकर नहीं दिए जाने से नाराज 17 वर्षीय पुत्र लवकुश केवट ने अपने ही घर में 9-10 अगस्त की दरमियानी रात अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह परिजनों द्वारा घर में पुत्र के लटके शव को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि प्रसादी केवट कुरजा कॉलरी में ठेका मजदूर के रूप में मजदूरी करता था, जहां पुत्र द्वारा कुछ माह से लगातार महंगे मोबाईल की मांग की जा रही थी। लेकिन पिता ने उसे खरीदकर लाने का आश्वासन दिया था। पिता के अनुसार कल ही उसे 3 हजार रूपए मोबाईल खरीदने के लिए दिए थे। लेकिन मोबाईल 3 हजार से अधिक महंगा होने के कारण खरीदा नहीं जा सका। इसपर पिता ने अगले माह कुछ पैसे और इंतजाम कर खरीदने की बात कही थी। लेकिन रात को ही पुत्र ने मोबाईल नहीं मिलने से नाराज होकर घर में खुदकुशी कर डाली। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

जिसकी सरकार और ना ही प्रशासन सुनता वह जनप्रतिनिधि अकर्मण्य



पत्रकार वार्ता में जीतू पटवारी विधायक और प्रभारी मंत्री पर जमकर  ली चुटकी
अनूपपुर। विधानसभा 2018 की चुनावी रणनीतियों में विधानसभा क्षेत्रों व कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने 10 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी अनूपपुर पहुंचे अपने कार्यक्रमों से पहले पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जहां सरकार व स्थानीय विधायक के साथ प्रभारी मंत्री पर जमकर चुटकी ली। उन्होंने अनूपपुर विधायक को नौटंकी करने वाला विधायक बताते हुए उन्होंने चुनौती दी। जीतू पटवारी ने कहा कि अगर सत्ता के बावजूद प्रतिनिधि अपनी मांगों में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें तो उसकी अकर्मण्यता दिखती है। यानि जनप्रतिनिधि अकर्मण्य हो गया है, जिसकी सरकार और ना ही प्रशासन सुनता है। चुनौती देते हुए उन्होंने कहा अनूपपुर विधायक ने अपनी बातों को कितनी बार सदन में रखा। क्षेत्र के विकास के लिए कितने सवाल पूछे। अगर उन्होंने पूछा भी तो कितनी दमदारी से समस्याओं को पटल पर रखा। हालात यह हैं कि दल-बदलू जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा सालभर में ही अनूपपुर की तस्वीर बदलने की बात कही थी। लेकिन हालात यह है कि पिछले पांच सालों में अनूपपुर की तस्वीर ही नहीं बदली। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के 50 वर्षो की विकासी सवालों पर चुटकी लेते हुए कहा कांग्रेस की ही 50 वर्षो की आधारशिला पर मुख्यमंत्री ने विकास की दीवार खड़ी की है। अगर कांग्रेस ने आधार ही तैयार नहीं किया होता तो आज सरकार की नीतियों से नाराज प्रदेशवासी कब का सरकार उखाड़ फेंक दी होती। इसमें शासन द्वारा लोगों को योजनाओं का लाभ दिए जाने की वाहवाही तो ली, लेकिन प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी, किसानों के फसल के वाजिब दाम, आदिवासी परिवारों तक पहुंचने वाली योजनाओं का समुचित लाभ नहीं पहुंचाया। आज प्रदेश में 50 लाख युवा बेरोजगार हैं। पिछले १४ सालों से सिर्फ लाडली लक्ष्मी योजना, नि:शुल्क शिक्षा योजना, बिल माफी की घोषणाओं को दोहरा-दोहरा कर विकास की डंका बजा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री ने आजतक व्यापमं, मंदसौर गोली कांड, मालवा में 5 हजार बच्चों पर मामला दर्ज सहित अन्य मामलों के सम्बंध में जानकारी नहीं देते। महिलाओं के प्रति आपराधिक घटनाओं में सुप्रीम कोर्ट ने तो दो टूक में कहा है कि मध्यप्रदेश में रोजाना 6 महिलाओं के साथ ज्यादती की घटनाएं हो रही है। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पांच सालों में गरीब परिवारों को पक्का आवास, बरोजगार युवाओं को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता देना भी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की होने का भी दावा किया। वार्ता के दौरान भाजपा कार्यकर्ता, नेता या प्रशासकीय विभागों में बिना रिश्वत लिए हितग्राहियों के काम नहीं किए जाने के मीडिया द्वारा क्या कांग्रेस के समय रिश्वत की व्यवस्था नहीं थी पर जीतू पटवारी ने पल्ला झाड़ते हुए इसे मानवीय परम्परा का हिस्सा कहा। उन्होंने कहा पूर्व से यह व्यवस्था व्याप्त है।

परिजनों ने किया अपनी पुत्रियों का अंतिम संस्कार, पुलिस सुरक्षा में हुई अंत्येष्ठि



3 वर्षीय पुत्र ने दी दोनों माताओं को एक साथ मुखाग्नि, एक ही चिता पर जली जेठानी-देवरानी
अनूपपुर। कहते है पति के दरवाजे से निकली पत्नी की अर्थी को पति के हाथों मुखाग्नि मिल जाती है तो पत्नी मोक्ष प्राप्ति होती है। लेकिन भालूमाड़ा में हाल के दिनों में अपनी पत्नी के साथ निर्मम हत्या के साथ अपनी भाभी को भी गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी को आज अपनी कुकृत के कारण अंतिम दर्शन से भी वंचित कर दिया गया। यहीं नहीं आरोपी के साथ साथ उसके परिजनों को भी श्मसान घाट से दूर रखते हुए आरोपी की पत्नी के साथ साथ भाभी के शव को आरोपी के तीन वर्षीय पुत्र ने एक साथ एक ही चिता पर मुखाग्नि देकर अपने पुत्र धर्म का निर्वहन करा दिया। कुछ ऐसा ही नजारा भालूमाड़ा में देखने को मिला, जहां थाना के जमुना कॉलोनी वार्ड क्रमांक 1 में 5 अगस्त की शाम परिवारिक अंर्तकलह में पति निर्मल झा द्वारा अपनी 25 वर्षीय पत्नी मधु झा और 27 वर्षीय भाभी अर्चना झा को गोली मार की गई हत्या में पांचवें दिन गुरूवार 9 अगस्त को दोनों मृतिकाओं के परिजन पुत्रियों के अंतिम संस्कार में जमुना कॉलोनी पहुंचे।  सुबह परिजनों ने अस्पताल के मर्चुरी में रखे शव को लेने से इंकार करते हुए इस दोहरी हत्या में आरोपी के बड़े भाई शीतल झा, पिता भ्रमरकांत झा सहित मां सुचिता देवी पर भी मामला दर्ज करने के उपरांत शवों के अंतिम संस्कार की बात कही। परिजनों का कहना था कि इस हत्या में आरोपी के साथ साथ उनके माता पिता की भी उतनी ही भागीदारी है। साजिशपूर्ण हत्या में माता पिता ने जानबूझ कर दिल्ली जाने का बहाना लेकर अपने पुत्र से दोनों की हत्या करवा दी। परिजनों का कहना था कि भ्रमरकांत के दोनों पुत्रों द्वारा शादी के बाद से ही दोनों बहुओं के साथ मारपीट कर उसे प्रताडि़त करता था। जिसमें लड़की पक्ष की नाराजगी पर दोनों परिवारों के बीच गांव में ही आपसी समझौता हुआ था, इसमें लड़का पक्ष ने आगे से अपनी पत्नियों के साथ मारपीट नहीं किए जाने तथा शांतिपूर्ण रखने के शपथ पत्र दिए थे। लेकिन बाद में पुन: पतियों द्वारा अपनी पत्नियों के साथ मारपीट की गई और पुत्रियां वापस मायके लौट आई थी। हालांकि मामले में पुलिस व स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराते हुए परिजनों से शव के अंतिम संस्कार के लिए अपील की। लेकिन इस मौके पर परिजनों ने पुलिस व स्थानीय लोगों से एक शर्त रखी। जिसमें दोनों पुत्रियों के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में ससुराल पक्षवालों को कार्यक्रम में शामिल होने से वंचित कर दिया। परिजनों का कहना था कि उनकी दोनों बेटियों के अंतिम संस्कार में आरोपी के परिजन शामिल नहीं होंगे। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में भालूमाड़ा केवईनदी घाट पर शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार में तीन वर्षीय पुत्र मारूति ने एक ही चिता पर दोनों माताओं (मां और चाची)को मुखाग्नि देकर पुत्र धर्म का निर्वहन किया। कार्यक्रम के उपरांत थाने में सभी मायके पक्ष को उनके बयान के लिए बुलाया गया है, वहीं अर्चना के पिता मुन्नालाल झा ने एक शपथ पत्र देकर अपने बेटी मधु व अर्चना के हत्या के लिए पति शीतल झा ससुर भवर कांत सास सुचिता देवी पर नियोजित पूर्वक निर्मल झा द्वारा हत्या कराया गया है की शिकायत दर्ज कराई है।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय से सात किमी दूरी स्थित ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम कुसमहाई दुर्गा पंडाल के पास टुक्कूल बैगा पिता घोसल बैगा 45 वर्षीय का शव देखा गया। जिसकी सूचना मृतक के पुत्र प्रीतम बैगा द्वारा थाने में दी गई। जहां मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय सहित टीम पहुंच घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण किया गया जहां मृतक के सर एवं चेहरे पर गंभीर चोट के निशान देखे गए। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

दो वाहनो से 100 लीटर डीजल चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में खड़े दो वाहन से 100 लीटर डीजल चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई मंगला दुबे ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह अनुपम सिंह पिता हीरा सिंह ठाकुर ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि उसकी डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 1932 एवं 709 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 0797 की डीजल टंकी तोड 100 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन एवं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के मार्गदशन में सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे एवं प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता द्वारा चंद घंटो में मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर विजय गोड पिता मंगल गोड़ उम्र 28 वर्ष, अभिनाश उर्फ गोलू पिता विनोद नेताम उम्र 22 वर्ष तथा आकाश गोड पिता श्यामलाल गोड़ उम्र 23 वर्ष तीनो निवासी चंदासटोला को पकडते हुए पूछताछ की गई। जिसपर तीनो आरोपियों ने ग्राम बरबसपुर से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से 5 केन में 100 लीटर डीजल कीमत 7 हजार 400 रूपए जप्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा ३७९ के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

धोखाधडी के मामले में सांई राम रियलटेक चिटफंड कंपनी के तीन लोग गिरफ्तार



लंबित तीन चिटफंड पर भी एसपी ने दिए कार्यवाही के निर्देश
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में वर्ष 2016 में चिटफड़ कंपनियों द्वारा ढाई गुना का लालच देकर हितग्राहियो के साथ धोखाधडी करने की लगातार शिकायतो के बाद पुलिस ने चार कंपनियों के दस्तावेजो को जब्त कर संबंधित कंपनियों के मैनेजर अभिलाष पटेल एवं मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया, जिसके बाद से वर्ष 2016 से प्रकरण लंबित पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने इन लंबित प्रकरणो का जल्द निराकरण करने के निर्देश कोतवाली निरीक्षक को दिए। जहां कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के निर्देशन में उप निरीक्षक अभय राज सिंह ने चिटफंड कंपनियों के जप्त दस्तावेजों का अवलोकन कर पीडि़त हितग्राहियों की तलाश करते हुए 8 अगस्त को सांई राम रियलटेक कंपनी के तीन लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ पूर्व की धाराओं को बढाकर धारा 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं चिटफंड कंपनी का संचालन विनय सक्सेना निवासी गाजियाबाद की पतासाजी की जा रही है।
यह है मामला
मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक अभय राज ङ्क्षसह ने बताया कि 15 मार्च 2016 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सांई राम रियलटेक कंपनी के दस्तावेजो एवं जिल के हितग्राहियो की सूची जब्त करते हुए समितियों के खिलाफ धारा 420, निक्षेपको के हितग्राही का संरक्षण अधिनियम धारा छ के तहत कार्यवाही कर प्रकरण लंबित रहा। जहां प्रकरण में उक्त शाखा से जब्त दस्तावेजों का अध्ययन कर हितग्राही हीरा सिंह मार्को ग्राम कंचनपुर थाना करनपठार, अमर ङ्क्षसह परस्ते निवासी पमरा थाना अमरकंटक एवं सोहन सिंह परस्ते ग्राम बसनिहा की तलाश की गई।
दो गुना लाभ दे हितग्राहियो से करते धोखाधडी
विवेचना के दौरान पीडित हितग्राही सोहन सिंह ने बताया कि शेर सिंह एवं नारायण तेलगाम द्वारा दो गुना लाभ का लालच दिया जिस पर मैने सेंट्रल बैंक राजेन्द्रग्राम से 5 लाख रूपए निकाल 3 जनवरी 2015 को 5 लाख रूपए दिया जिसके बदले शेर सिंह एवं नारायण तेलगाम द्वारा मुझे पॉलसी रसीद क्रमांक 23473 देते हुए 7 वर्ष 9 माह बाद 30 जुलाई 2022 तक 12 लाख 50 हजार रूपए दिए जाने की पॉलसी दी और मेरी राशि 5 लाख रूपए धोखाधडी कर हड़प ली गई।
ज्वाइंट खाता बना करते थे लेनदेन
विवेचना के दौरान सांई राम रियलटेक कंपनी के मालिक विनय सक्सेना गाजियाबाद एवं डायरेक्टर अजय विश्वकर्मा, फील्ड ऑफीसर संतोष कुर्रे का एक ज्वाइंट खाता क्रमांक 144705000696 था, जिसके माध्यम से हितग्राहियों की रकम का लेन-देन का कार्य किया जाता रहा, जिसमें कई हितग्राहियों की राशि को डिप्टी डायरेक्टर शेर सिंह आयाम को कंपनी की ओर से ग्राम मनमारी पटवारी हल्का गोहण्ड्रा में कोतमा-मनेन्द्रगढ़ मार्ग में भूमि नंबर 618/1/ग/1 रकवा 0.535 हेक्टेयर एवं इससे लगी भूमि 618/2 रकवा 1.890 हेक्टेयर कुल 6 एकड़ रोड के किनारे से लगी भूमि डिप्टी डायरेक्टर के नाम कंपनी की ओर से खरीद एवं रजिस्ट्री कराया गया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
मामले की विवेचना के दौरान 8 अगस्त को उपनिरीक्षक अभय राज सिंह एवं प्रधान आरक्षक सुखदेव रामभगत द्वारा तीन आरोपियों जिनमें डॉयरेक्टर अजय विश्वकर्मा पिता राम स्वरूप उम्र 39 वर्ष निवासी बलपुरावा शहडोल, डिप्टी डायरेक्टर शेर सिंह पिता चंदन सिंह आयाम उम्र 35 वर्ष निवासी भरनी थाना अमरकंटक तथा फील्ड ऑफिसर संतोष कुर्रे पिता रामदरस उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कोहका थाना शिवरी नारायण छ.ग. को गिरफ्तार कर पूर्व की धारा बढाते हुए धारा 467, 468, 471, 120 बी के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं कंपनी के मालिक विनय सक्सेना निवासी गाजियाबाद को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही गई।
लंबित पड़े अन्य कंपनियो पर जल्द होगी गिरफ्तारी
उप निरीक्षक अभय राज सिंह ने बताया की जिला मुख्यालय में संचालित अन्य चिटफंड कंपनियों के खिलाफ वर्ष 2016 से लगातार लंबित पड़े मामले में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देश के बाद कोतवाली निरीक्षक द्वारा सनराइज लिमिटेड कंपनी ग्वालियर से संबंधित अपराध क्रमांक 381/16, आरबीएन कंपनी के खिलाफ अपराध क्रमांक 382/16 तथा ग्लोबल इंडियन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ अपराध क्रमांक 99/16 की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें जल्द ही हितग्राहियों से धोखाधडी पर आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी किए जाने की बात कही गई।

कांग्रेस की पोल खोलो जन जागरण यात्रा का करें स्वागत - मयंक त्रिपाठी

अनूपपुर युवा कांग्रेस लोकसभा शहडोल संसदीय क्षेत्र के जिला उपाध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी भाजपा की भ्रष्ट महा घोटालेबाज सरकार के खिलाफ जन जागरण यात्रा लेकर अनूपपुर जिले में आ रहे हैं जिनका भव्य स्वागत समस्त कांग्रेस जन करें उन्होंने बताया कि जन जागरण यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की पोल खोली जाएगी कोतमा मैं 10ः00 बजे , अनूपपुर में 12ः00 बजे राजेंद्र ग्राम में 2ः00 बजे विशाल जनसभा को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी संबोधित कर भाजपा सरकार व उनके मुख्यमंत्री की करनी व कथनी की पोल खोलेंगे युवा नेता मयंक त्रिपाठी ने कहा कि मध्य प्रदेश पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं, आदिवासियों ,दलितों, किसानों, युवाओं ,अधिकारियों-कर्मचारियों ,पत्रकारों ,व्यापारियों, अधिवक्ताओं, कमजोर वर्ग तथा आम जनता के साथ अत्याचार शोषण अन्याय और अत्याचार से मुक्त कराने के लिए जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि व्यापम जैसा महाघोटाला प्रदेश में हुआ और मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा लेकर सड़क सड़क घूम रहे हैं जबकि उनको अपने कार्यकाल की पश्चाताप यात्रा करनी चाहिए थी युवा कांग्रेस नेता मयंक त्रिपाठी ने कहा कि जनता जनार्दन को जागरूक करने के लिए कांग्रेस पोल खोलो यात्रा निकाल कर जन-जन को भाजपा की करनी और कथनी बताने जा रही है उन्होंने जिले भर के कांग्रेस जनों से अपील की है कि वह अनूपपुर जिले में में आयोजित विशाल आम सभा में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

उच्च शिक्षण संस्थानों को समाज से जुडऩे की आवश्यकता-प्रो. वेद प्रकाश



इंगांराजवि में विश्व जनजातीय दिवस पर यूजीसी के पूर्व चेयरमैन को सम्मानित किया गया
अनूपपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व चेयरमैन प्रो.वेद प्रकाश ने उच्च शिक्षण संस्थानों का आह्वान किया कि वे अध्ययन-अध्यापन के साथ स्वयं को समाज के साथ जोडकर सामाजिक मूल्यों और पिछड़े वर्गों के आर्थिक स्तर में गुणात्मक परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाएं। प्रो. वेद प्रकाश इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक  के तत्वावधान में आयोजित विश्व जनजातीय दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को वैज्ञानिक शोध और अनुसंधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे जिससे उत्पादन में योगदान देने वाले छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सके। पिछले 800 वर्षों से भारत में नालंदा, तक्षशिला जैसे उच्च शिक्षण संस्थान और विश्व के अनेक विश्वविद्यालय ज्ञान और बुद्घिमता के प्रमुख केंद्र रहे हैं। जिनमें विभिन्न विषयों का संयुक्त अध्ययन करके समाज को एक नई दिशा प्रदान की गई। उन्होंने जनजातीय ज्ञान को आधुनिक ज्ञान के साथ जो$डने में विश्वविद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान बताया। उनका कहना था कि भारत में अद्भुत प्राकृतिक संपदा उपलब्ध है जिसे वैज्ञानिक शोध के विभिन्न पैमानों पर संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से जीवनभर नया सीखने, किताबों में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने और नित नए सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कुलपति प्रो. टी.वी.कटटीमनी ने जनजातीय विकास के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उठाए जा रहे कदमों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर को बढाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इससे पूर्व प्रो. कटटीमनी ने प्रो. वेद प्रकाश और डॉ. शिमला का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मान किया। डीन प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने धन्यवाद दिया। डॉ. संतोष सोनकर के निर्देशन में पलाश थियेटर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रो. आलोक श्रोत्रिय, कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन, प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल, प्रो. तीथेश्वर सिंह, डॉ.तरूण ठाकुर, डॉ.पूनम शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। संचालन पूजा तिवारी ने किया।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

संपर्क क्रांति ट्रेन में शराब ले जाने वाले अटेंडर से ५ बोतल शराब की जब्त, हुई कार्यवाही



अनूपपुर। जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अगस्त को हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच क्रमांक बी के अटेंडर ललित कुमार सिन्हा पिता प्यारेलाल सिन्हा उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम बिरेझर थाना बोरी जिला दुर्ग .. अवैध रूप से ट्रेन में शराब रखकर ले जा रहा है, सूचना पर सीआईबीअनूपपुर के प्रभारी आर.पी. सिंह, रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के प्रभारी ओमप्रकाश यादव के साथ जीआरपी चौकी प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा की संयुक्त टीम ने ट्रेन के प्लेटफार्म क्रमांक में आने पर बी कोच को चेक किया जहां अटेंडर ललित कुमार मिला, जिससे पूछताछ पर उसके द्वारा कंबल रखने वाला आलमारी में नग शराब की बोतल ले जाना बताया, जिससे शराब ले जाने के लिए लायसेंस की मांग की गई लेकिन कोई भी दस्तावेज नही दिखाने पर उसके कब्जे से बोतल .७५ लीटर शराब जब्त कीमत ३३४० रूपए को जब्त कर धारा ३४ () आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जीआरपी चौकी लाया गया। जहां आरोपी को मुचलके जामनत पर छोड दिया गया। 

जीआरपी व आरपीएफ की सयुंक्त कार्यवाही दो महिला चोर को किया गिरफ्तार



20 हजार रूपए नगद सहित अन्य सामग्रियां हुई जब्त
ट्रेन यात्री के पर्स चुराने के मामले में
अनूपपुर। 8 अगस्त को चिरमिरी-चंदिया सवारी गाड़ी से अनूपपुर आ रहे मनेन्द्रगढ़ निवासी दम्पत्ति के अनूपपुर आने के दौरान हुई पर्स चोरी के मामले में अनूपपुर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के संदेह में दो महिलाओं को पकड़ा, जहां पूछताछ में दोनों महिलाओं ने पर्स उडाने की बात कहते हुए चोरी किए गए 20 हजार 25 रूपए पुलिस को सुपुर्द किए। पुलिस ने 20 हजार 25 रूपए के साथ साथ अन्य जरूरी दस्तावेज को जब्त करते हुए दोनों महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनूपपुर न्यायलय पेश किया। जीआरपी चौकी अनूपपुर प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा के अनुसार 8 अगस्त को ही रंजी वंगीश मैथ्यू निवासी महेन्द्रगढ़ ने पर्स सहित अन्य जरूरी दस्तावेज के चोरी सम्बंधित शिकायत चौकी में दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 58221 चिरमिरी-चंदिया से अनूपपुर आ रहे थे, जहां सुबह 11.25 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर में घुस रही ट्रेन में वह अपना सामान लेकर उतरने के लिए तैयार थी। तभी दो संदिग्ध महिलाओं ने अन्नू रंजी मैथ्यू की लेडिज पर्स जिसमें 20 हजार रूपए तथा कुछ चिल्लर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे चोरी कर लिए। रंजी वंगीश मैथ्यू ने संदेह के आधार पर दोनों महिलाओं का नाम पता पूछा तो दोनों ने अपना नाम 30 वर्षीय आशा बसोर पति राजू बसोर निवासी गोदरीपारा घुटरी दफाई चिरमिरी तथा दूसरी 35 वर्षीय ललिता बसोर पति पवन बसोर निवासी सलखा जिला सिंगरौली हाल मुकाम गोदरीपारा जिला कोरिया बताया। शिकायत के आधार पर जीआरपी निरीक्षक बृजेन्द्र मिश्रा सहित आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह के नेतृत्व में दल गठित कर दोनों महिलाओं को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से ही खोजबीन कर पूछताछ के लिए चौकी ले आई। जहां महिला द्वारा चोरी करने की बात कबूल करते हुए चुराए गए २० हजार रूपए सहित अन्य कागजी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिया।


कांग्रेस के नव नियुक्त कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का हुआ भव्य स्वागत



लगन मेहनत और ईमानदारी का प्रतिफल मिला सिद्धार्थ को - बिसाहूलाल ङ्क्षसह
अनूपपुर। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सिद्धार्थ शिव सिंह को कांग्रेस पार्टी का जिला कार्यवाह अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई, वहीं कार्यवाह जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह के प्रथम जिला आगमन पर गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया। जो पूरे स्वागत रैली में लोगो द्वारा शुभकामनाएं दी गई। स्वागत रैली मुख्य बाजार से होते हुए बस स्टैण्ड एवं बस स्टैण्ड से स्टेट बैंक मार्ग होते हुए सभा स्थल पहुंची। जहां कांग्रेसी नेता अपने-अपने विचार व्यक्त कर कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किए।
भाजपा कर रही छलावा, कांग्रेस ने किया कार्य
सभा के दौरान पूर्व मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो विकास है उसके अलावा भाजपा के १५ वर्ष के शासनकाल में कोई विकास नही किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल पड़ी हुई है। अगर मुख्यमंत्री ने जिले का विकास किए है तो चौराहों में उन कार्यो की सूची बोर्ड लगाकर दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर भाजपा शासन में मांदर, ढोलक, गुदुम, नगाडा बजाकर आदिवासी समाज के हमारे भाईयों को नचाया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री के नाचने रहने से प्रदेश का विकास नही होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री २ करोड़ के रथ में जनदर्शन यात्रा करें और हमारे आदिवसी भाई सडकों पर नाचे, यह हमारे समाज के साथ घोर अन्याय है। बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मेरे पीडब्ल्यूडी मंत्री रहने पर नेशनल हाईवें ४३ का मेरे द्वारा कार्य स्वीकृत कराया गया था, जो अब हो रहा है।
प्रदेश में दुष्कर्म का बढ़ा ग्राफ


कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष सुनील सराफ ने कहा कि मध्यप्रदेश विकास, सुरक्षा, संपन्नता से भटक कर अब दुष्कर्म के मामलों में आगे हो गया है। श्री सराफ ने दिल्ली के निर्भया कांड को याद करते हुए कहा कि उस तरह के दुष्कर्म और कांड अब म.प्र. में रोज देखने को मिल रहे हैं और मुख्यमंत्री अपने आपको बहन, बेटियों का मामा और भाई बताकर असुरक्षित कर दिए हैं। आमसभा का आयोजन रेलवे कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने कार्यक्रम का बेहतर संचालन कर सभी अतिथियों का स्वागत कराया और दूर-दराज से आए सभी कांग्रेस जनों को प्रमुख स्थान दिया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहूलाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, प्रेमकुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, गीता सिंह, भगवती शुक्ला, यशोदा सिंह, राकेश गुप्ता बबलू, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, मोहित पटेल, पृथ्वीराज सिंह, शिव कुमार गुप्ता, शिव प्रसाद सोनी, कोतमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गर्ग, धर्मेंद्र सिंह, जयंतराव, पुरूषोत्तम चौधरी, निरंजन यादव, बाबा खान, रेखा द्विवेदी, रेहाना बानो, तेजभान सिंह, मो. रियाज राजू, रहीस खान, सुमन दीपक शुक्ला, योगेंद्र राय, राजेश द्विवेदी, वीरेंद्र सोनी लालू, महेंद्र त्रिपाठी के साथ अमरकंटक, पुष्पराजगढ़, अमलाई, चचाई,अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, पसान, कोतमा, फुनगा,बदरा, बिजुरी, राजनगर के अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी का कलेक्ट्रर ने छीना वित्तिय प्रभार



भौतिक व गुणवत्ता सत्यापन के बिना छात्रावास आश्रमों के लिए खरीदी सामग्री
अनूपपुर। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर की वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 के दौरान शासकीय मंद से आदिवासी विकास विभाग के लिए आवंटित हुई विभिन्न मदों की 692.17 लाख की वित्तीय अनिमितताओं के मामले में 7 अगस्त को कलेक्टर पी अनुग्रह ने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग पीएन चतुर्वेदी से वित्तीय अधिकारी छींनते हुए स्थगित कर दी है। इस दौरान अनियमितताओं की जांच तक कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग की वित्त एवं लेखा सम्बंधी नस्तियां सहायक कोषालय अधिकारी के परीक्षण उपरांत जिपं सीईओ के माध्यम से अनुमोदन के उपरांत क्रियान्वित की जाएगी। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर में होने वाले वित्तीय आहरण व संवितरण तथा प्रशासकीय अधिकारी जिपं सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना को सौंपा है। बताया जाता है कि वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 में छात्रावास आश्रमों के लिए सामग्री प्रतिपूर्ति मद में उपलब्ध कराए गए बजट 692.17 लाख रूपए बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किए, तथा सामग्री खरीदने, भौतिक सत्यापन, गुणवत्ता सत्यापन एवं बिना क्रय समिति गठित कराए, राशि छात्रावास आश्रमों के पालक शिक्षक संघ के खाते में नियम विरूद्ध तरीके से प्रदाय किए जाने के कारण तथा बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय एवं साप्ताहिक समय सीमा की बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहने, जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत बैगा महिलाओं के पोषण आहार सहायता की राशि समय पर नहीं देने व सर्वेक्षण नहीं कराए जाने और शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-कार्यक्रमों का तत्परतापूर्वक समय-सीमा में क्रियान्वयन नहीं कराए जाने के कारण पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के वित्तीय अधिकार को स्थगित कर दिया। वहीं कलेक्टर ने मप्र. वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2012 भाग एक में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विभाग की सभी वित्तीय अधिकार व आहरण सवितरण तथा प्रशासनिक अधिकारी जिपं सीईओ को सौंप दिया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान विभागीय वित्तीय एवं लेखा सम्बंधी नस्तियां सहायक कोषालय अधिकारी के परीक्षण के उपरांत ही जिपं सीईओ के माध्यम से अनुमोदित होगी।

लापता सांसद का मिला पता जबलपुर-सांतरागाछी के ठहराव के लिये रेल राज्यमंत्री को सौपा पत्र



छग नेता प्रतिपक्ष के पत्र के बाद टूटी सांसद की नींद
अनूपपुर। पूर्व में घोषित जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर ट्रेन लम्बे के इंतजार के बाद पटरी पर 1 अगस्त को आई जिसे चलने से पहले विवादास्पद बना दिया गया। ट्रेन की घोषित समय सारणी में इस ट्रेन का अनूपपुर जंक्शन पर ठहराव दिया गया था। लेकिन हाल के दिनों में जबलपुर से सांतरागाछी के लिए ट्रेन प्रारंभ की गई तो अनूपपुर का ठहराव समाप्त कर शहडोल में कर दिया गया। जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष नेता टीएस सिंह देव ने तत्काल रेल मंत्री को पत्र लिखकर नाराजगी जताते हुए ट्रेन का स्टॉपेज अनूपपुर किए जाने तथा मांग जल्द पूरी नहीं होने पर रेल रोकने की चेतावनी दी थी। यहीं नहीं इसके बाद मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से कांग्रेस नेताओ ने पत्र लिखा कर अपना विरोध रेल मंत्री के पास दर्ज कराया। अब शहडोल संसदीय क्षेत्र के लापता सांसद ज्ञान सिंह की नींद खुली तो उन्होने अपने सिपहसलाहकारो के साथ दिल्ली कूच कर अपने ही गृह जिला मुख्यालय उमरिया के साथ हमसफर के ठहराव के लिये अनूपपुर का नाम नहीं होने पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर ठहराव के लिये कड़ी आपत्ति जाहिर की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता के अनुसार आपत्ति कितनी असर करारक होगी यह तो समय बतायेगा। श्री गुप्ता के अनुसार हमसफर एक्सप्रेस के अनूपपुर एवं उमरिया में ठहराव को लेकर जोरदार वकालत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष नेता टीएस सिंह देव के दोहराया और कहां कि अनूपपुर जंक्शन जिला मुख्यालय है। जहां से छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया, बैकुंठपुर, सूरजपुर, रामानुजगंज, सरगुजा, बलरामपुर तथा जसपुर जिलो के लिए अनूपपुर जंक्शन ही कनेक्टिंग स्टेशन है। जिन्हें जबलपुर एवं सांतरागाछी यात्रा के लिए अनूपपुर जंक्शन से ही ट्रेन उपलब्ध होती है। रेलवे ने पूर्व में अनूपपुर जंक्शन घोषित किया था, लेकिन अन्य कारणों से स्टॉपेज समाप्त कर दिया जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि उमरिया रेलवे स्टेशन जिला मुख्यालय का प्रमुख स्टेशन है नेशनल पार्क बांधवगढ़ जाने के लिए उमरिया स्टेशन पर ही उतरना पड़ता है जिसके लिए उमरिया में भी स्टॉपेज देना अति आवश्यक है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। 

जीप और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़...